https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 7 फ़रवरी 2018

कालरी की सडके हुई जानलेवा, आए दिन हो रहा हादसा

भालूमाडा।  कॉलरी प्रबंधन द्वारा जमुना-कोतमा एवं भालूमाडा -कोतमा तक बनाई गई थी, जहां कॉलरी प्रबंधन द्वारा भारी वाहनो के आवाजाही के कारण गड्ढो में तब्दील हो गए है। जिसके आए दिन दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है। जिसके बाद कई बार श्रमिको द्वारा प्रबंधन से सड़क की मरम्मत की मांग की गई है। कोतमा कॉलेज तिराहा एवं जमुना तिराहे सहित मार्ग मे सडके दम तोड चुकी है, वहीं लहसुई कैम्प पुल के पास भी वर्षो से पूर्व निर्मित सडके कंडम हो गई, जिस पर कॉलरी प्रबंधन द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बस और ऑटो भिड़ंत 3 मृत 5 घायल, मृतक एक ही गांव के, बस चालक गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ...