https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018

बाल हृदय उपचार के बाद अनीता को मिली नई डगर

अनूपपुर ग्रापं जमुडी के ग्राम डिडवापानी निवासी सुरतान सिंह गोंड की ११ वर्षीय पुत्री अनीता वर्ष २०१४ में हृदय में छेद होने के कारण गंभीर रूप से बीमार रही है जो चलने-फिरने में असमर्थ रही। जिसकी जानकारी सरपंच भद्दू सिंह ने सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल दी। इसके बाद अनीता को जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन डॉ.एस.आर.परस्ते से परीक्षण कराकर तत्कालीन कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी  डॉ.आर.पी.श्रीवास्तव के द्वारा भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में भेजकर हृदयरोग का नि:शुल्क उपचार एवं ऑपरेशन कराया जिसके बाद से अनीता पूरी तरह स्वस्थ्य होकर वर्तमान समय हाईस्कूल सकरा में कक्षा ९वीं में अध्ययनरत रहकर पूरी सक्रियता से कार्य कर रही है व ६ कि.मी. दूर अपने  घर से साईकिल से स्कूल आ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...