https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 21 फ़रवरी 2018

यातायात प्रभारी ने हेलमेट पहनने अभियान पर 2 दर्जन वहनो से छ: हजार का वसूला जुर्माना

अनूपपुर बुघवार को पुलिस अधीक्षक सुनील जैन के निर्देशन मे यातायात प्रभारी बृजेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व मे वाहन निरिक्षण अभियान बसखली तिराहे कोतमा पर चलाते हुए 2 दर्जन चालको के खिलाफ 6000 रू. का जुर्माना वसूली कीे कार्यवाही की। निरिक्षण के दौरान वाहनो दो पहिया चालक वाहन के कागज दिखाने की जगह हाथ जोड कर माफी मांगते नजर आये और हेलमेट पहनने के लिए चलाया साथ ही कई वाहनो चालको को समझाईस भी दी गई। यातायात प्रभारी बृजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि यातायात द्वारा कार्रवाई के दौरान वाहन चालको को हेलमेट पहनकर वाहन चालाना, गाडी के दस्तावेज वाहन मे रहे, तीन सवारी बैठकर वाहन ना चलाने, शराब पीकर गाडी ना चलाये सहित नबालिग बच्चो को वाहन ना देने जैसी समझाईस दी गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...