https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 26 मार्च 2021

कोयला उद्योग के निजीकरण के खिलाफ एटक एवं सीटू ने किया विरोध प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर
। भारत सरकार द्वारा लाए गए चारो लेबर कोड बिल के खिलाफ,कोयला उद्योग के निजीकरण के खिलाफ 11वें वेतन समझौता के लिए जेबीसीसीआई-का गठन करने, किसानों के लिए लाए गए तीनों कृषि कानून के खिलाफ,बढ़ती हुई महंगाई पर विराम लगाने, कर्मचारियों को 30 वर्ष की सेवा या 50 वर्ष की उम्र के बाद जबरन सेवानिवृत्ति करने के फैसले के खिलाफ, ठेका मजदूरों के लिए कोल इंडिया की हाई पावर कमेटी द्वारा निर्धारित बढ़ा हुआ वेतन लागू करने के लिए, बैंक एवं बीमा के निजीकरण पर रोक लगाने आदि मांगो को लेकर देश के 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियन ने संयुक्त निर्णय पर 26 मार्च पूरे देश सहित राजनगर में विरोध प्रदर्शन किया।

एटक एसईसीएल के महासचिव एवं एसईसीएल संचालन समिति के सदस्य कामरेड हरिद्वार सिंह के नेतृत्व में राजनगर में शहीद भगत सिंह चौक पर एटक एवं सीटू यूनियन ने संयुक्त रूप से भारत सरकार के मजदूर विरोधी, उद्योग विरोधी, किसान विरोधी आदि नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर क्षेत्रीय महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एटक यूनियन के क्षेत्रीय सचिव कन्हैया सिंह,अध्यक्ष यूके पाठक,सीटू क्षेत्रीय अध्यक्ष बघेला सिंह, सचिव देवेन्द्र निराला उपस्थित रहे।

मध्यप्रदेश राज्य एटक के अध्यक्ष हरिद्वार सिंह ने कहा कि आज देश का हर वर्ग आंदोलन कर रहा है। देश के किसानों को तीन महीने से ऊपर हो गए आंदोलन करते हुए लेकिन सरकार को उनकी सुध नहीं है। महंगाई चरम सीमा पर है, पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर से ऊपर है, खाने का तेल 150 के ऊपर है। बेरोजगारी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, हर वर्ग परेशान है। बैंक का भी निजीकरण को लेकर बैंककर्मी भी हड़ताल पर हैं। देश के नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है। लाखों लोगों ने अपनी नौकरी खो दी है। सरकार रोजगार देने में पूर्णत: असफल है। देश की अर्थव्यवस्था नीचे आ गई है। यह सरकार पूंजीपतियों एवं मालिकों की सरकार है यह आम जनता, मजदूर, किसान की सरकार नहीं है। भारत सरकार ने 44 श्रम कानून को समाप्त कर 4 लेबर कोड पारित किया है जो की पूर्णत: मज़दूर विरोधी है। औद्योगिक संबंध नियम विधेयक 2020 में सरकार ने श्रमिकों के हड़ताल करने के अधिकारों को सीमित कर दिया है। साथ ही कंपनियों को भर्ती और छंटनी को लेकर ज्यादा अधिकार दिए हैं। जब कोयला खदानें निजी मालिकों के हाथों में थी तब कोयला मजदूरों की सुरक्षा पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जाता था। कोयला मजदूरों को कई कानून और सुविधाएं उनके पक्ष में मिले लेकिन अब यह सरकार पुन: कोयला उद्योग को निजी मालिकों के हाथ में सौपना चाहती है। किसानों को जमीन के बदले रोजगार देना बंद कर दिया गया है।

जिला न्यायालय परिसर में मास्क वितरित कर पहनने का किया आग्रह


कोविड से बचाव के लिये स्वंमसेवी संगठनों ने चलाया जागरूकता अभियान

अनूपपुर। कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ती संख्या को लेकर सरकार में जनता की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी है। अनूपपुर जिले में भी लोग अभी कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीर नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपील तथा जिला प्रशासन के प्रयत्नों का थोड़ा-बहुत असर लोगों हुआ है। इसके बावजूद लोग मास्क लगाने,शरीरिक दूरी का पालन करने से परहेज कर रहे हैं। मानो लोगों में कोरोना का जरा भी भय नहीं है। लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता लाने के लिये विभिन्न समाजसेवी संगठनों ने पिछले चार - पांच दिन से विभिन्न चौराहों में मास्क वितरण कर लोगों से इसे लगाए रहने का अनुरोध कर रहे हैं।

जिला सत्र न्यायालय परिसर में शुक्रवार को भाजपा नेता और समाजिक कार्यकर्ता मनोज द्विवेदी के नेतृत्व में अरविन्द बियाणी,राजेश शुक्ला,अजीत मिश्रा, राजन कुमार, सुधाकर मिश्रा,शासकीय अधिवक्ता दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया , रीडर राजेश द्विवेदी तथा छात्र शौर्य द्विवेदी ने अधिवक्ताओं और पक्षकारों को मास्क पहनाकर सार्वजनिक स्थलों में  हमेशा पहनने की अपील की। इस दौरान समस्त न्यायधीशों ने इसे अच्छी पहल बताते हुए सभी से कोरोना नियमो का पालन करने व मास्क इसे सार्वजनिक स्थानों पर लगाए रहने की अपील की। वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी मास्क वितरण पर लोगो को साधूवाद देते हुए इसे लगाए रखने की अपील इस पहल का स्वागत् किया।

उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय में जन अभियान परिषद, केशव माधव सेवा संस्थान, शुभम सेवा संस्थान प्रतिदिन रोको -टोको अभियान के तहत विभिन्न चौराहों पर नि:शुल्क मास्क वितरित किया कर लोगों को समझाईश दी जा रही है और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सार्वजनिक स्थानों पर हमेशा मास्क लगाने का सर्वश्रेष्ठ बतातें हैं। टीका लगा हो या ना लगा हो, सभी लोगों को मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंशिंग बनाए रखने तथा हमेशा साबुन से हाथ धोते रहने की जरुरत बताई।

कोरोना संक्रमित की सख्या बढ़ कर हुई 27


अनूपपुर में 4
नये मिले कोरोना संक्रमित, सख्या बढ़ कर हुई 27 

अनूपपुर। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 181 प्राप्त रिपोर्ट में 4 व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 2115 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय 27 है। अब तक 2073 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा 15 की मृत्यु हो चुकी है।

 

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला जेल में लगाया स्वास्थ्य शिविर,308 का परिक्षण कर दी दवा


अनूपपुर
। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर 26 अप्रैल को जिला जेल अनूपपुर में बंदियों के स्वास्थ्य परिक्षण का विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओ बच्चों सहित 308 लोगो का स्वास्थ्य परिक्षण कर दवा वितरण किया गया। 

 इसके पूर्व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अतिरिक्त जिला न्यायाधीश भूभास्कर यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वयं प्रकाश दुबे,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एससी राय, डा.श्वेता भारती, जेल अधीक्षक राघवेश अग्निहोत्री, अधिवक्ता पुष्पेन्द्र मिश्रा ने मां सरस्वती चित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। जेल में बंदियों का रक्त परीक्षण,शुगर, ब्लड प्रेशर सहित अन्य बीमारियों का भी परीक्षण किया गया। जिसमे 15 महिला, 3 बच्चे एवं 290 पुरुष बंदियों की जांच कर आवश्यकता अनुसार दवाई, वितरित की गयी। इस दौरान डॉक्टर स्वेता भारती, डॉ.डीआर सिंह, डॉ केबी प्रजापति डॉ. एमपी मांझी, डॉ.विजय भान सिंह व स्वास्थ्य कर्मी रजनीकांत मुरलीधरन, प्रभा सिंह राठौर, सरिता तिवारी,भाई लाल पटेल, कविता गुप्ता ने बंदियों का स्वास्थ्य परिक्षण किया। प्राधिकरण से ऋषि पांडेय,दीपक डायरिया ने सहयोग किया।


गुरुवार, 25 मार्च 2021

अनूपपुर में कोरोना विस्फोट एक दिन में मिले 16 ,सक्रिय 23


अनूपपुर
। बदलते मौसम में कोरोना अपना असर दिखा रहा हैं। गत वर्ष की रफ्तार पकडऩे को बेताब नजर आ रहा हैं। लोगों की लापरवाही होली त्योहार का रंग फीका कर सकता हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को 170 प्राप्त रिपोर्ट में 16 व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 2111 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय 23 है। अब तक 2073 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा 15 की मृत्यु हो चुकी है।

ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार डीजीआरसी के सदस्य मनोनीत


अनूपपुर। किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मध्यप्रदेश के आदेश अनुसार फसल बीमा की संबंधित गाइडलाइन में योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं स्थानीय स्तर पर शिकायतों के निराकरण हेतु 12
सदस्यी डीजीआरसी का गठन किया गया है। जिसके अध्यक्ष कलेक्टर अनूपपुर एवं कृषक प्रतिनिधि ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार को सदस्य मनोनीत किया गया है।

जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति कलेक्टर अनूपपुर अध्यक्ष,उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास अनूपपुर को सचिव बनाया गया है, समिति के सदस्यों में सहायक संचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण लीड बैंक मैनेजर, अनूपपुर जिला विकास प्रबंधक, महाप्रबंधक सेंट्रल बैंक को ऑपरेटिव बैंक,बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक, बीमा कंपनी के तहसील स्तर के प्रतिनिधि के साथ ज्ञानेंद्र सिंह परिहार के साथ एक अन्य को सदस्य मनोनीत किया गया है। समिति शिकायतों का निराकरण अधिकतम 15 दिवस में करेगी।

सोमवार, 22 मार्च 2021

मेरा मास्क मेरी सुरक्षा,मेरी होली मेरे घर जनजागरण अभियान 23 मार्च से


जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश

अनूपपुर। जिले में कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क का उपयोग करने और इसके टीकाकरण के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए 23 मार्च से मेरा मास्क मेरी सुरक्षा जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। एवं मेरी होली मेरे घर  लागू करने पर जोर दिये जाने होली पर्व पर लोगों को होली का आयोजन घर पर ही करने को कहा जाए। अभियान की सभी व्यवस्थाएंओं के लिए कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने सोमवार को समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान के तहत जिले में 23 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे और शाम 7 बजे सायरन बजने पर सभी लोग दो मिनट कार्य रोककर मास्क पहनें और अन्य लोगों को भी मास्क के उपयोग के लिए ना सिर्फ प्रेरित करें, बल्कि जो व्यक्ति मास्क ना लगाए हों, उन्हें मास्क लगवाए जाएं। उन लोगों को रोकें-टोकें, जिन्होंने मास्क नहीं लगाए हैं। दुकानों के आगे गोले लगवाने और दफ्तरों एवं शासकीय उचित मूल्य दुकानों के बाहर भी गोला बनवाए जाने, जनजागरूकता अभियान के तहत मुख्य स्थान चिन्हित कर विधायकों, जनप्रतिनिधियों एवं नगर पालिका अध्यक्ष आदि को आमंत्रित कर उनके माध्यम से आम लोगों को मास्क की उपयोगिता समझाई जाए।

कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 से सुरक्षा के लिए लोगों को मास्क लगाने के महत्व एवं सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व के बारे में जागरूक किया जाए। इसके तहत मेरी होली मेरे घर के नारे को लागू करने पर जोर दिया और कहा कि होली पर्व पर लोगों को होली का आयोजन घर पर ही करने को कहा जाए। नगरपालिका अधिकारियों से लिंक कर के गौशालाएं बनाई गई है। जिन नगरपालिका क्षेत्रों में गौवंश हैं, उन्हें गौ शालाओं में भिजवाया जाए। सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों का तत्परता से निस्तारण करने और शिकायतों को रोजाना चेक करें और उनकी संख्या को कम करना सुनिश्चित करें।

जनसेवा और उपलब्धियों से भरा रहा भाजपा सरकार का एक वर्ष - विधायक मनीषा सिंह


प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर पत्रवर्ता

अनूपपुर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर ने सोमवार को प्रदेश संबठन मंत्री एवं जैतपुर विधायक मनीषा सिंह ने पत्रवर्ता कर सरकार की उपलब्धियों का बखान किया।

विधायक मनीषा सिंह ने कहा यह एक वर्ष जनसेवा और उपलब्धियों से भरा हुआ है। सरकार ने समाज के हर तबके और हर वर्ग के लिए न सिर्फ हितकारी निर्णय लिए बल्कि भूमाफिया,मिलावट खोरो, खनन माफियाओं एवं महिलाओं व बेटियों के विरूद्ध अपराध करने वालो पर सख्त कार्यवाही की है। कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 16 महीनों में प्रदेश को विकास के मामले में पीछे धकेल दिया था। जिसे शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में एक साल के भीतर विकास की ओर आगे बढ़ा है। गेहूं उपार्जन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना, मनरेगा के अंतर्गत श्रमिकों को रोजगार, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ,स्व सहायता समूह,पीएम निधि योजना, जल जीवन मिशन कोविड-19 का करण अभियान से लेकर तमाम क्षेत्रों में प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि लगातार 15 वर्षों तक प्रदेश को विकसित प्रदेश की श्रेणी में लाकर खड़ा किया था। लेकिन इस विकसित प्रदेश को गर्त की ओर ले जाने का काम किया अल्प समय के लिए आई कमलनाथ सरकार ने किया। तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के कार्यकर्ताओं पर झूठे केस भी दर्ज करवाए। राजनीतिक विद्वेष के चलते भाजपा सरकार के समय शुरू की गई, सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर गरीबों से उनका हक छीन लिया था। 16 माह झूठ, फरेब, भ्रष्टाचार और भय से भरे हुए थे। इसीलिए कमलनाथ सरकार गिरी और जनआकांक्षाओं के अनुरूप भाजपा सरकार बनी।

पत्रवर्ता में शामिल भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि प्रदेश में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार तब कोविड संकट था, विपरीत परिस्थितियों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्य किया और प्रदेश को आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने की दिशा में निर्णय लिये। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की जो संकल्पना की है, उसे मुख्यमंत्री आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रूप में साकार कर रहे हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें कहती थी उनके पास पैसा नहीं है। लेकिन हमें गर्व है कि कोरोना संकट के बावजूद सरकार ने किसानों, स्ट्रीट वेंडर्स और अन्य हितग्राहियों के खातों में 1 लाख, 18 हजार करोड़ रूपए की राशि डालकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के लिए पात्र किसानों की सूची तक केंद्र को नहीं भेज रही थी। इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह की उपस्थिति रहें।

खतरों के प्रति सजग रहने मीडिया को उत्तरदायी समाजिक भूमिका निभानी चाहिए - कुलपति


इगांराजवि में दृश्य मीडिया एवं भारतीय लोकतंत्र पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित

अनूपपुर। मीडिया विशेषकर दृश्य मीडिया के प्रभाव और लोकतंत्र को सबल बनाने में दृश्य संप्रेषण साधनों के महत्व और उनकी भूमिका,आधुनिक युग में इसके संभावित दुरुपयोग और खतरों के प्रति सजग रहने तथा मीडिया को एक उत्तरदायी समाजिक भूमिका निभाने पर बल देते हुए कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने सोमवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जातीय विश्वविद्यालय में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधार परिषद द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन पर कहीं।

विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. राकेश सिंह ,प्रो. आशीष जोशी माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल प्रो. रोहितारव दुबे, प्रो.विनोद कुमार शर्मा एवं मीडिया के प्रतिनिधि के सहारा इंडिया के सह संपादक अनिल सिंह उपस्थित रहे।

प्रो. जोशी ने कहा कि दृश्य मीडिया चाहे वह किसी भी रूप में हो अपने समय के सामाजिक व राजनैतिक जीवन का दर्पण है इसकी भूमिका पर समाज की प्रतिक्रिया निर्भर करती है। आई वॉल कॉन्टैक्ट एवं सामाजिक व राजनैतिक जीवन के उदाहरणों के द्वारा मीडिया की भूमिका के निष्पक्षता की बात कही।

प्रो. दुबे ने मीडिया की स्वतंत्रता के पक्ष में बात करते हुए कहा लोकमत और निर्वाचन प्रक्रिया में बढ़ते महत्व को देखते हुए मीडिया से उत्तरदायी भूमिका निभानी चाहिए।

प्रो.विनोद कुमार ने राजनैतिक संस्थाओं और राजनैतिक प्रकियाओं में मीडिया की बढ़ती प्रभावपूर्ण भूमिका को स्पष्ट करते हुए लोकतंत्र पर दृश्य मीडिया के सकारात्मक प्रभाव को व्यक्त किया।

प्रो. राकेश सिंह ने मीडिया और पत्रकार में अंतर बताते हुए आज मीडिया के सम्मुख जो पक्ष प्रश्न उपस्थित हैं उनके संबंध में दो दिवसीय संगोष्ठी में गहन मनन और चिंतन पर बल देते हुए विभिन्न वक्ताओं से उनके संबंध में विचार और सुझाव प्रस्तुत करने का आग्रह किया। अनिल सिंह शाही ने मीडिया पर दवावों और प्रभावों को स्पष्ट किया तथा मीडिया की निश्पक्षता मीडिया का राजनीतिकरण और व्यवसायीकरण हुआ है। अत: मीडिया और पत्रकार दोनो को आत्मावलोकन की आवश्यकता है। संगोष्ठी में प्रो. घनश्याव शर्मा, प्रो.अनुपम शर्मा सहित अन्य शामिल रहें।

रविवार, 21 मार्च 2021

सुप्रिया की मौत पर सीबीआई जांच के लिए को लेकर खाद्य मंत्री ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र


बताया अनूपपुर जिले की जनता में अत्यंत रोष व्याप्त

अनूपपुर। जिले की बिजुरी की बेटी सुप्रिया तिवारी पिता राम किशोर 2 मार्च को सोमनाथ एक्सप्रेस भोपाल के रवाना हुई थी जो रास्ते में गायब होने बाद दूसरें दिन शव लिमखेड़ा तहसील (गुजरात) के मोरैया गांव में ओव्हर ब्रिज के निकट संदेहास्यापद रूप से पाया गया। जिस पर खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सीबीआई जांच करायें जाने की मांग की हैं।

ज्ञात हो कि 6 मार्च को अनूपपुर दौरे पर परिवार जनों ने खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह से मिलकर बेटी के गायब होने से लेकर शव मिलने तक की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी।

खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया हैं कि सुप्रिया तिवारी आत्मजा राम किशोर तिवारी, निवासी बिजुरी 02 मार्च 2021 को सोमनाथ एक्सप्रेस के एसी 3 श्रेणी में अहमदाबाद से भोपाल के लिये रवाना हुई थी। रात्रि लगभग 10 बजे गोधरा स्टेशन के पास अपने मोबाईल सहित अन्य सामग्री छोडक़र शौचालय का उपयोग करने गई किन्तु वह पुन अपनी आरक्षित सीट पर वापिस नहीं आई। उनके परिजन के अनुसार जब उनके मोबाईल से सम्पर्क नहीं हो सका तो किसी अप्रिय घटना की आशंका को लेकर रेल विभाग को शिकायत दर्ज कराई गई। 03 मार्च 2021 को उनका शव लिमखेड़ा तहसील (गुजरात) के मोरैया गांव में ओव्हर ब्रिज के निकट संदेहास्यापद रूप से पाया गया।

उन्होंने लिखा कि सुप्रिया की संदेहास्यापद मृत्यु से अनूपपुर जिले की जनता में अत्यंत रोष व्याप्त अत: सुप्रिया की संदेहास्यपद मृत्यु की सीबीआई जांच कराये जाने हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दे।

 

सौ बोरी अवैध कोयला टै्रक्टर सहित जप्त, एक गिरफ्तार दो फरार


अनूपपुर
। कोतमा क्षेत्र में लगातार हो रहें अवैध कोयला परिवहन की शिकायत पर पुलिस ने मुखबिर की सहायता से बीती रात तहसुई ब्रिज के पास से बिना नम्बर ट्रैक्टर अवैध कोयला से लोड़ पकड़ा गया जिसमे सौ बोरी कोयला कीमत लगभग 50,000 रुपये आकी गई। चालक मो.रुस्तम खान पिता मो.सतार खान निवासी सारंगगढ़ थाना कोतमा के कब्जे से जप्त करते हुए गिरफ्तार कर तीन पर अपराध पंजीबद्घ किया गया। एक अन्य आरोपी मौके का फायदा उठाते हुए भाग निकला और ट्रैक्टर मालिक की तलाश रही हैं।

थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक आरके बैस ने रविवार को बताया कि कोतमा में अवैध कोयला परिवहन की शिकायत पर शनिवार-रविवार की रात मुखबिर की सूचना पर तहसुई ब्रिज के पास से बिना नम्बर ट्रैक्टर जिसमें सौ बोरी कोयला से भरा था जिसकी कीमत लगभग 50,000 रुपये बताई गई। चालक मो. रुस्तम खान पिता मो.सतार खान निवासी सांरंगगढ़ थाना कोतमा से पुछतांछ में कोई दस्तावेज नही बताया जिसके बाद टै्रक्टर सहित कोयले को जप्त किया वहीं ट्रेक्टर में बैठा शुभम कुशवाहा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। अवैध कोयला परिवहन पर कार्यवाही करते हुए खनिज अधिनियम का अपराध पंजीबद्घ किया गया कर चालक रूस्तम खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य शुभम कुशवाहा और ट्रैक्टर मालिक सिन्धू गौतम फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। कार्यवाई थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक आरके बैस के नेतृत्व में सउनि रामेश्वरसिह बैस,अजय शर्मा, प्रदीप यादव, शुभम तिवारी द्वारा की गई।

कोरोना संक्रमण: मास्क नही लगाने पर भरना 15 को भरना पड़ा जुर्माना


अनूपपुर
। पवित्र नगरी अमरकंटक में लोग मां नर्मदा के दर्शन व भ्रमण हेतु आते है, साथ ही क्षेत्र व ग्राम के लोग भी बिना मास्क के आवागमन करते है जिसमे लोग मास्क लगाना उचित नही समझते, कोरोना संक्रमण के पुन: तेजी से फैलने की वजह को देखते हुए थाना अमरकंटक दो दिनों से मास्क चेकिंग अभियान चलाकर लोगो को मास्क लगाने के लिए समझाईस दी और वाहन चालकों का चालान काटा।

थाना प्रभारी अमरकंटक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि टीम के साथ थाना के सामने वाहन से आने जाने वालों को बिना मास्क के पाये जाने पर उनका चालान काटा जा रहा है, दो दिवसीय अभियान के दूसरे दिन रविवार को चेकिंग जारी रहीं। इस दौरान 15 लोगों से 1500 रुपएं की चालानी कार्यवाई कर समझाइस भी दी गई है कि सभी लोग मास्क का उपयोग अवश्य करे। थाना प्रभारी ने बताया कि मास्क की चेकिंग बीच बीच में अभियान चला कर होता रहेगा।

उत्कृष्ठ, मॉडल और संस्कृत आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा सम्पन्न


पांचों केन्द्र 997
में 817 विद्यार्थी हुए सम्मिलित

अनूपपुर। उत्कृष्ठ, मॉडल और संस्कृत आवासीय स्कूल में प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ। इसके लिए पांच केंद्र बनाए गए थे। जहां पांचों केन्द्र पर दर्ज 997 परीक्षार्थियों में 817 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जबकि 180 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 

जानकारी के अनुसार शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय जैतहरी में दर्ज 113 परीक्षार्थियों में 96 उपस्थित 17 अनुपस्थित रहे। जबकि शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में उत्कृष्ठ और मॉडल के लिए 600 दर्ज परीक्षार्थी में 487 उपस्थित तथा 113 अनुपस्थित रहे। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दर्ज 215 विद्यार्थी में 181 उपस्थित तथा 34 अनुपस्थित रहे। वहीं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोतमा में दर्ज 27 परीक्षार्थियों में 20 उपस्थित 7 अनुपस्थित रहे। जबकि शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखौरा में दर्ज 41 बच्चों में 32 उपस्थित तथा 9 अनुपस्थित रहे। वहीं संस्कृत आवासीय स्कूल के लिए मात्र 1 परीक्षार्थी दर्ज और सम्मिलित हुए।

कोल प्रबंधन पर लोडिंग के नाम पर अवैध वसूली के आरोप में ट्रक आनर्स एसोसिएशन की हड़ताल


एसोसिएशन ने खान प्रबंधक महिला सदस्य अभद्रता का भी अरोप

अनूपपुर। खदानों से रोड सेल के द्वारा होने वाले कोयला परिवहन में ट्रक आनर्स एसोसिएशन ने रविवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दी है। जिसमें एसोसिएशन ने प्रबंधन पर वाहनों से लोडिंग के नाम पर अवैध वसूली किए जाने के आरोप लगाया है। साथ ही पूर्व में इस मामले में की गई शिकायत पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं होने की बात कही है। हड़ताल से रविवार को कोयला का परिवहन प्रभावित रहा। वहीं एसोसिएशन द्वारा कार्रवाई की मांग को लेकर आमाडांड कॉलरी मुख्य गेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया। पूर्व में की गई शिकायत में यह आरोप लगाया गया था कि कॉलरी प्रबंधन लोडिंग के नाम पर प्रति ट्रिप 4 हजार रुपए की अवैध वसूली वाहन मालिकों से कर रहा है। जिससे वाहन मालिक परेशान हो चुके हैं।


एसोसिएशन ने रविवार को थाना रामनगर में एसोसिएशन की महिला सदस्य के द्वारा खान प्रबंधक उदय प्रताप सिंह द्वारा अभद्रता किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। साथ ही खान प्रबंधक के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की मांग की। शिकायत में बताया कि रविवार को जब अपनी मांगों को लेकर एसोसिएशन के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था तभी कॉलरी के सुरक्षा अधिकारी के द्वारा बातचीत के लिए अपने कार्यालय उन्हें बुलाया गया तथा बातचीत के दौरान महिला सदस्य से अभद्रता करते हुए झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/  राजेश शुक्ला

 

बुधवार, 17 मार्च 2021

बालगृह में अज्ञात छोड़ा नवजात शिशु,डॉ बताय मृत्यु


अनूपपुर
। जिला मुख्यालय स्थित ममता बालगृह के बाहर एक नवजात को बुधवार को किसी अज्ञात द्वारा लावारिस छोड़ दिया गया। बालगृह के कर्मचारियों द्वारा जानकारी होने पर नवजात को जिला चिकित्सालय लाया गया है जहां डॉक्टर द्वारा परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया गया। कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा मामले को जांच में लिया गया है।

जानकारी अनुसार बुधवार को कलेक्ट्रेट मार्ग स्थित बगल स्थित संचालित ममता बालगृह के बाहर लगें झूला में रखा दोपहर में पाया गया है किसी अज्ञात द्वारा नवजात शिशु को छोड़ दिया गया। बालगृह का चपरासी कवेद्र पाल बाहर निकला तो झूले में एक नवजात को देखा। बालगृह की अधीक्षिका सुनीता सोनी ने महिला सशक्तिकरण विभाग अधिकारी मंजूषा शर्मा को सूचना दी और तत्काल नवजात को जिला चिकित्सालय लेकर गई।  शिशु विशेषज्ञ डॉ संजय सिंह ने एसएनसीयू में परीक्षण किया तो शिशु की सांस नहीं चल रही है, और फिर नवजात को मृत घोषित कर दिया गया। चिकित्सालय पुलिस को सूचना दी गई शव विच्छेदन गृह के मरचुरी में रखवाया गया है। इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई जिन्होंने विवेचना प्रारभ्भ कर दी।

बताया गया बुधवार की दोपहर को ममता बालगृह के बाहर झूले में कोई भी नवजात नहीं था। अंदेशा लगाया गया किसी अज्ञात द्वारा चुपचाप नवजात को लाकर वहां छोड़ दिया गया। उक्त शिशु को एक चादर में लपेट कर झूले में रख दिया गया था। शिशु विशेषज्ञ डॉक्टर ने बताया कि बच्चा अपने निर्धारित समय पर जन्म लिया है जो कि करीब 1 दिन का है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नवजात की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा और इधर पुलिस भी बैंक के लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से नवजात को छोडक़र जाने वालों की पहचान में जुट गई है।

तेज गति से अनियंत्रित होकर मालवाहक वाहन पलटा , 4 गंभीर


अनूपपुर
। राजेंद्रग्राम थाने से 30 किलोमीटर दूर ग्राम सब्जी व्यापारियों को सप्ताहिक बाजार ग्राम लीला टोला लेकर जा रहा ओवरलोड मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में सवार करीब 20 से 25 लोग सवार थे जिसमें से 12 को चोट आई है, और चार की हालत गंभीर बताई गई है। घटना बुधवार दोपहर की है। गाड़ी में व्यापारी सवार थे जो ग्राम सलैया,सलपुरी, गुट्टी पारा व अन्य गांव के हैं। घटना लीला से 2 किलोमीटर पहले की हैं। घटना की जानकारी मिलते ही राजेंद्रग्राम पुलिस पहुंची और राहत का कार्य शुरू किया।

बुधवार को साप्ताहिक बाजार लीला जा रहें तेज गति से जा रहा मालवाहक वाहन नंबर एमपी 65 जीए 2137 ग्राम पंचायत क्योंटार के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी जिस पर एंबुलेंस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम भेजा है। बताया गया कि वाहन मालिक स्वयं दलबीर सिंह ग्राम सलैया सनपुरी चला रहें थें। जो तेज रफ्तार गति होने से हादस हुई है। पुष्पराजगढ़ में आए दिन घटना हो रही है और आरटीओ व पुलिस विभाग के उदासीनता के कारण लोगों की जान जा रही है या फिर वह अपंगता का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि भीड़ भाड़ होती है वहां छोटे वाहनों सहित चार चक्का मालिक भी भीड देख गाडिय़ों को धीमी गति से लेकर नहीं गुजरते और कहीं न कहीं इस तरह का हादसा सामने देखने को मिल जाता है।

एसडीएम की जांच में नशे की हालत में मिला शिक्षक, कार्यवाही हेतु लिखा पत्र


अपूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र की जांच प्रतिवेदन सीईओं जिला पंचायत को सौंपा जायेगा

अनूपपुर। जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत कांसा के ग्रमीणों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के अपूर्ण निर्माण और प्राथमिक विद्यालय छटनटोला के शिक्षक नशे की हालत में विद्यालय में आने की शिकायत की थी जिस पर 17 मार्च को एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया दोनो जगह मौके में पहुंचकर निरिक्षण में सही पाया जिस पर पंचायत सचिव के विरूध जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भवन पूर्ण कराने और संरपच,सचिव से राशि वसूलने व सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को शिक्षक को निलंबित करने का पत्र लिखकर अवगत करायेगें। जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत कांसा के ग्राम छोटन टोला में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन 4 वर्ष पूर्व स्वीकृत हुआ और अभी भी अपूर्ण है जिसकी 95 राशि प्रतिशत सरपंच सचिव द्वारा उपयोग कर लिया गया है।

बुधवार को एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया ने अपूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र का मौके का निरिक्षण किया जिसमें बाउंड्रीवाल, गेट और छपाई का कार्य नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने जांच एवं जल्द ही कार्यवाही की मांग की जिस पर एसडीएम ने कार्यवई का आश्वासन दिया।

शिक्षक मिला नशे के हालत में कार्यवाई हेतु लिखा पत्र

शिकायत की जांच पर एसडीएम ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय केनिरिक्षण के दौरान पाया कि बच्चों को अध्यापन करा रहे शिक्षक कमलेश सिंह शराब के नशे के हालत में  हैं तो बात नहीं कर पा रहे थे और ना ही चलने फिरने में सक्षम थे। अधिकारी के सामने ही पैंट में लधुशंका भी कर दिया। इस कृत्य से नाराज अधिकारी डाट पिलाते हुए कहा कि इस तरह के शिक्षक बच्चों के भविष्य को अंधकारमय करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और इस हालत उन्होंने ग्रामीणों की उपस्थिति में मौका पंचनामा बनाकर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया है।

एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया ने बताया कि मौके पर जांच के लिए पहुंचने पर आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण अपूर्ण पाया गया वर्तमान समय सचिव निलंबित हैं। वहीं विद्यालय में पढ़ा रहें शिक्षक नशे की हालत में मिला। दोनो ही मामले में विभागिया अधिकारियों को कार्यवाई के लिए पत्र लिखा जा रहा हैं।

सडक़ किनारें खड़े वाहन से 233 किलो गांजा 11. 65 लाख का वाहन सहित जप्त


अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
,
पकडऩे के लिए टीम गठित

अनूपपुर। नशे के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अनूपपुर पुलिस निरन्तर अभियान चला रही है। मुखबिर की सूचना पर कोतमा थाना में बुधवार को 233 किलो गांजा सहित कार को जप्त किया गया।


जानकारी के अनुसार विषेष टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर ने कुछ अज्ञात व्यक्ति कार में अवैध गांजा लेकर आने की सूचना दी जिस पर थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक राकेश कुमार बैस के नेतृत्व में विषेश टीम गठित की गई। टीम द्वारा बुधवार की दोपहर पथरौड़ी ग्राम के समीप हाईवे के किनारे एक अज्ञात कार क्रमांक सीजी 05 यू 5214 संदिग्ध हालत में खड़ी मिली। तलासी लेने पर 233 गांजा किलो मिला। अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख 65 हजार रुपये आंकी गई। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट तहत अपराध  पंजीबद्ध  कर 233 किलो गांजा एवं तस्करी में प्रयुक्त कार जिसकी अनुमानित कीमत 09 लाख रुपये को जप्त किया गया।

आरोपियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी  द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतमा राकेष कुमार बैस के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एवं गांजे के स्त्रोत की जानकारी के संबंध में विषेष टीम गठित की गई। टीम पूर्व अपराधों की कार्यप्रणाली एवं वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करेगी। कार्यवाई में थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक राकेश कुमार बैस सहित उपनिरीक्षक टीपी मिश्रा, सउनि रामेश्वर बैस, प्रआर अरविंद राय, आर. तिलक सिंह, संजय द्विवेदी, भानूप्रताप, चालक दिनेष किराडे शमिल रहें।

मप्र लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने 11 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर
। मध्य प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर बुधवार को अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

अध्यक्ष आरबी कोल ने बताया कि लंबित बिसंगतियों व समस्याओं को आकृष्ट करने प्रदेश के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा हैं। जिसमे सहायक ग्रेड-3 संवर्ग की ग्रेड पे/ वेतनमान समानकार्य/ समान योग्यता के आधार पर डाटाइन्ट्री आपरेटर के समतुल्य करने,समयमान वेतन मान की कंडिका 04 को विलोपित करते हुए वन विभाग/लोकनिर्माण विभाग/ लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में कार्यरत लिपिकों को द्वितीय एवं तृतीय समयमान वेतन मान पात्रता दिनांक से प्रदाय करने,अनुकंपा नियुक्ति के माध्यम से भर्ती हुए सहायक ग्रेड-3 को चार वर्ष के भीतर सी0पी0सी0टी0 उर्तीण न करने पर सेवा पृथक करने संबंधी प्रावधान निरस्त करने, पांच वर्ष से बंद पदोन्नतियों का वैकल्पिक समाधान, प्रदेश के समस्त लिपिकों की एकसमान भर्ती नियम एवं  समयमान वेतनमान लागू हो,समस्त लिपिकों के चार स्तरीय रचना क्रम को लागू कर सीधी भर्ती से नियुक्त कर्मचारियों को तीन वर्ष तक 70 प्रतिशत/80 प्रतिशत/90 प्रतिशत स्टाईपेड देने संबंधी असमानतापूर्ण एवं शोषणकारी आदेश तत्काल निरस्त किया जायें। शेष महगाई भत्ता एवं वेतनवृद्धि रिलीज करने,रमेश चंद्र शर्मा समिति के प्रतिवेदन मे निहित 23 लिपिक हितैषी अनुशंसाए लागू हो,विवेका नंद श्रीवास्तव सहायक ग्रेड-3,अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोतमा का तत्काल निलंबन से बहल करने सहित जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठके नियमानुसार नियमित आयोजित करने की मांग की हैं।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...