https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024

कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा स्थानांतरित, अरविंद जैन कोतवाली प्रभारी

पुलिस अधीक्षक ने चार थाना प्रभारियों का किया तबादला

अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार ने गुरुवार की रात जिले के चार थाना प्रभारी का प्रभार बदलते हुए अदला बदली की है। जिसमें लंबे समय तक अनूपपुर कोतवाली में पदस्थ रहें कार्यवाहक निरीक्षक अमर वर्मा को रामनगर का प्रभारी बनाया है। इसी तरह निरीक्षक अरविंद जैन को अनूपपुर कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी है।


कार्यवाहक निरीक्षक राकेश उईके को बिजुरी से भालूमाडा एवं पुलिस लाइन से विकास सिंह को बिजली थाने का प्रभार मिला है।

आमने-सामने दो बाइक की टक्कर पति-पत्नी की मौत, दो घायल

अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए थे, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई। इसके बाद मृतकों के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने तथा गलत इलाज की वजह से मौत होने के आरोप लगाए गए। घटना की सूचना मिलने पर कोतमा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जहां परिजनों को शांत करने का प्रयास किया।

कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढानपुर निवासी 45 वर्षीय भूषण चौधरी एवं पत्नी बुनटी चौधरी घर बुढ़ानपुर से लतार दो पहिया वाहन से ससुराल जाने के दौरान गुरूवार की रात अनूपपुर रोड पर जंगल चौकी के पास आमने-सामने दो पहिया वाहन से दुर्घटना ग्रस्त हो गए, जिसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गए। प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में लाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा था, जिस पर दोनों पति-पत्नी को इंजेक्शन दिया गया। इंजेक्शन के 15 से 20 मिनट बाद दोनों की मौत हो गई। इसके साथ ही दो अन्य लोग इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। शुक्रवार को जिला चिकित्सालय अनूपपुर की चिकित्साकों की टीम पोस्टमार्डम के लिए कोतमा गई है।

परिजनों ने चिकित्सालय का घेराव कर किया हंगामा

पति-पत्नी दोनों की ही अचानक हुई मौत की खबर पाकर गांव के परिजन एवं आसपास के लोग अस्पताल को घेर लिये और आरोप लगाए कि डॉक्टर के इंजेक्शन देने से भूषण चौधरी एवं बंटू चौधरी की मौत हो गई। घटना की खबर पुलिस को लगते ही थाना प्रभारी सुंदेश सिंह पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं।

राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल पहुंचे चिकित्सालय

घटना की सूचना मिलने पर कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा पहुंच कर परिजनों से भेंट करते हुए घटना पर दुख जताया। इसके साथ ही सहायता के लिए विभागीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए आवश्‍यक निर्देश दिए।



बुधवार, 28 फ़रवरी 2024

गलत इरादे से नाबालिग का अपहरण के 3 आरोपियों को कारावास

अनूपपुर। द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश की न्‍यायालय ने थाना चचाई के अपराध की धारा 363366 क भादवि नाबालिग का अपहरण के आरोपी 22 वर्षीय रामनाथ चौधरी पुत्र सियाराम चौधरी निवासी नवाटोला पकरिहा थाना कोतमा अनूपपुर 25 वर्षीय पूरनदास चौधरी पुत्र मुडरा चौधरी निवासी पतेराटोलाबुढानपुर थाना कोतमा एवं 26 वर्षीय रोहितदास पुत्र कमलेश चौधरी निवासी ग्राम श्रमिकनगर बस स्‍टेण्‍ड के पास कोतमा को अधिकतम 7-7 वर्ष के सश्रम कारावास एवं कुल 6-6 हजार रू. अर्थदण्‍ड की सजा सुनाई। पैरवी लोक अभियोजक पुष्‍पेन्‍द्र कुमार मिश्रा ने की।  

लोक अभियोजक ने बताया कि 12 जनवरी 2021 को थाना चचाई के अन्तर्गत संजय नगर में निवासी की नाबालिग पु़त्री रात को घर से बिना बताये कहीं चले जाने के संबंध में पता-साजी करने के उपरान्त न मिलने पर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायीजिस पर पुलिस ने गुमशुदगी कायम कर धारा 363 भादवि में अपराध पंजीबद्ध करते हुए गुमशुदगी के संबंध में शिकायतकर्ता व अन्य साक्षियों के कथन अंकित कर ममला विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान पीडिता के दस्तयाब होने पर आरोपितों द्वारा पीडिता के साथ अपराध कारित किये जाने पर गिरफ्तार करते हुए सम्पूर्ण विवेचना पश्चात अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कियाजहां न्‍यायालय ने आरोपितो पर दोषी पाते हुए सजा सुनाई।



मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024

स्कूल में खेलने के दौरान हुआ हादसा, घड़ी की बैटरी ब्लास्ट दो बच्चे गंभीर



अनूपपुर। स्कूल में खेलने के दौरान घड़ी की बैटरी फटने से दो छात्र घायल हो गये जिन्हें स्थानिय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दोनों छात्रों का इलाज जारी है।

जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दोनिया के ग्राम मिर्चादादर में घड़ी में लगने वाली बैटरी से खेल रहे दो बच्चे सेल के फूटने से इसकी चपेट में आकर के गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए राजेंद्रग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

जानकारी अनुसार मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय मिर्चादादर में स्कूल पहुंचने पर सभी बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान विद्यालय के ही 8 वर्षीय छात्र संजय सिंह और 8 वर्षीय यशराज सिंह दोनों दीवार घड़ी में लगने वाली पुरानी बैटरी से खेल रहे थे। दोनों बैटरी को पत्थर से तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान सेल ब्लास्ट हो गया और इसकी चपेट में आने से संजय सिंह के पैर में और यशराज के हाथ तथा सिर में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम में भर्ती कराया गया हैजहां इलाज चल रहा है।


सोमवार, 26 फ़रवरी 2024

सर्व शिक्षा अभियान के उपयंत्री पर 15 प्रतिशत कमीशन वसूली का आरोप, कलेक्टर से शिकायत

मामला: खनिज मद से स्वीकृत हुए विद्यालयों के नवीन भवन निर्माण में रिश्वतखोरी का, 8 विद्यालयों मैनेजमेंट कमेटी ने दर्ज कराई थी शिकायत 


 \
अनूपपुर। जिला शिक्षा केन्द्र एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है। इस बार मामला सर्व शिक्षा अभियान के उपयंत्री सुभाष मिश्रा पर नवीन विद्यालय भवन, अतिरिक्त कक्ष एवं विद्यालयों के मेंटनेंस के नाम पर 15 प्रतिशत कमीशन जिला स्तर के अधिकारियों के नाम पर वसूला जा रहा है। रिश्वतखोरी वा भ्रष्टाचार के इस मामले में जिला परियोजना समन्वयक पर भी तलवार लटक गई है। जिन्होने उपयंत्री सुभाष मिश्रा को ज्यादा काम दिलवाने के लिए कलेक्टर को भ्रमित कर नए भवनों को भी जीर्णशीर्ण दिखाकर भ्रामक जानकारी प्रस्तुत करते हुए कार्य स्वीकृत कराने के आरोप है।

सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के लिए नवीन भवन, अतिरिक्त कक्ष एवं भवनों के मेंटनेंस के नाम से कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने खनिज मद से 69 कार्यो को स्वीकृत किया था, जिसमें पुष्पराजगढ़ जनपद में 55 कार्य शामिल है तथा 37 कार्य अकेले उपयंत्री सुभाष मिश्रा के पास है। प्रत्येक कार्य के लिए 14 लाख 60 हजार रूपए स्वीकृत हुए थे। लेकिन उपयंत्री द्वारा उक्त निर्माण कार्य के लिए जिला स्तर के अधिकारियों को 15 प्रतिशत हिस्सा देने के नाम से वसूली की जा रही है। इतना ही नही वर्ष 2017 में भी खनिज मद से पुष्पराजगढ़ में कई कार्य स्वीकृत हुए थे, जो बीते 7 वर्षो बाद भी आज दिनाक तक पूर्ण नही हो सके है। 

15 प्रतिशत कमीशन मांगने पर हुई शिकायत

जनपद पुष्पराजगढ़ में नवीन विद्यालय भवन निर्माण कार्य, अतिरिक्त कक्ष एवं विद्यालय भवन के मेंटनेंस के नाम पर सर्व शिक्षा अभियान के उपयंत्री सुभाष मिश्रा द्वारा 15 प्रतिशत कमीशन की मांग किए जाने का आरोप लगाते हुए जिला पंचायत सदस्य भुवनेश्वरी सिंह ने कलेक्टर से करते हुए उपयंत्री के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने एवं एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है। शिकायत में बताया गया कि उपयंत्री द्वारा उक्त कार्यो की अगली किश्त जारी करने के लिए जिला स्तर के अधिकारियों को हिस्सा पहुंचाये जाने एवं हिस्सा नही देने पर अगली किश्त जारी होने की धमकी देते हुए शिक्षकों से पैसा लिया गया है। इसके साथ ही उपयंत्री द्वारा सामग्री परीक्षण के नाम पर भी सभी विद्यालयों से 10-10 हजार रूपए लिए है। इन विद्यालयों से वसूले रिश्वत के पैसे पूरे मामले में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) के अध्यक्ष वा सचिव द्वारा भवन निर्माण कार्य में अनियमित तरीके से पैसा वसूली किए जाने की लिखित शिकायत जिला शिक्षा केन्द्र अनूपपुर के जिला परियोजना समन्वयक हेमंत खैरवार से की गई थी, जिसमें उपयंत्री सुभाष मिश्रा पर 15 प्रतिशत की दर से पैसा मांगने तथा धमकी देकर प्रथम किश्त का रूपए लिए जाने का आरोप लगाये थे, जिसमें उपयंत्री सुभाष मिश्रा द्वारा प्राथमिक विद्यालय बालक दमेहड़ी से 10 अगस्त 2023 को चेक क्रमांक 319608 के माध्यम से 40 हजार, चेक क्रमांक 319609 से 20 हजार कुल 60 हजार, प्राथमिक विद्यालय नर्मदाटोला नंबर 2 से 29 अगस्त 2023 को चेक क्रमांक 303842 से 40 हजार, चेक क्रमांक 303841 से 20 हजार कुल 60 हजार, प्राथमिक विद्यालय गुट्टीपारा से 10 अगस्त 2023 को चेक क्रमांक 360867 से 40 हजार एवं चेक क्रमांक 360868 से 40 हजार तथा 5 हजार कुल 65 हजार, प्राथमिक विद्यालय लमसरई से चेक क्रमांक 785052 से 40 हजार, चेक क्रमांक 785053 में 20 हजार, चेक क्रमांक 785062 से 60 हजार कुल 1 लाख 20 हजार रूपए इसी तरह से प्राथमिक विद्यालय ठाढ़पाथर  से कुल 1 लाख 21 हजार एवं प्राथमिक विद्यालय घोचवानटोला से 6 सितम्बर 2023 को 35 हजार रूपए लिया गया है।  किस फाईल में डीपीसी ने दबा दी एसएमसी कमेटी की शिकायत भ्रष्टाचार वा रिश्वतखोरी के मामले में 8 विद्यालयों के स्कूल मैनेजमेंट कमेटी द्वारा विद्यालय के नवीन भवन निर्माण में उपयंत्री सुभाष मिश्रा द्वारा कमीशन के नाम पर 4 लाख से अधिक की राशि वसूली करने की शिकायत जिला शिक्षा केन्द्र अनूपपुर के जिला परियोजना समन्वयक हेमंत खैरवार से की थी, लेकिन पूरे मामले को जिला परियोजना समन्वयक ने नजरअंदाज कर दिया गया और उक्त शिकायत की फाइल को ऐसी जगह दबा दी, जिससे फाइल बाहर ही नही निकल सके। जिस शिकायत को माध्यम बनाकर जिला पंचायत सदस्य भुवनेश्वरी सिंह ने कलेक्टर से करते हुए जांच की मांग की गई है। 

भ्रष्टाचार के कंठ तक डूबा है डीपीसी कार्यालय पूरे मामले में जहां जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय अनूपपुर (डीपीसी) के नए नए मामले सामने आते रहे है। वहीं अब इस कार्यालय में भ्रष्टाचार वा रिश्वतखोरी का मामला भी जुड़ गया है। लेकिन इस कार्यालय से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए जिला परियोजना समन्वयक हेमंत खैरवार को कलेक्टर द्वारा कई बार फटकार तक लगाई है, लेकिन जिला परियोजना अधिकारी हेमंत खैरवार द्वारा अपने पूरे कार्यालय को भ्रष्टाचार के कंठ तक डूबो कर बेड़ागर्ग करते हुए अपना बेड़ापार लगाने में लगे हुए है।

इनका कहना है

पूरे मामले की जांच संयुक्त कलेक्टर को दी गई है, जांच प्रक्रिया चल रही है।

तन्मय वशिष्ठ शर्मा, सीईओ जिला पंचायत अनूपपुर 

अनूपपुर स्टेशन में 16.54 करोड़, बिजुरी स्टेशन 8.71 करोड़ रुपए से होगा आधुनिकीकरण कार्य का प्रधानमंत्री ने किया वर्चुअल शिलान्यास


बिजुरी कार्यक्रम में सांसद हुई शामिल  

अनूपपुर। अमृत भारत स्टेशन योजनांतर्गत 41 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार 26 फरवरी को देश के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शुभारंभ एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज अण्डर पास का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया। जिसमें जिला मुख्यालय अनूपपुर में अमृत भारत स्टेशन योजनांतर्गत रोड ओवर ब्रिज (एलसी नम्बर-बीके 61) तथा अनूपपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य के लिए अनूपपुर स्टेशन में 16.54 करोड़, बिजुरी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया गया। बिजुरी स्टेशन में 8.71 करोड़ रुपए की लागत से उन्नयन तथा आधुनिकीकरण के कार्य किए जाएँगे। 2.5 करोड़ रुपए से जैतहरी फाटक में बने आरयूबी का लोकार्पण, 27.22 करोड़ रुपए से अमरकंटक रोड फाटक में आरओबी, निर्माण कार्यों का शिलान्यास हुआ।

बिजुरी स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में सांसद हिमाद्री सिंह, नगरपालिका बिजुरी की अध्यक्ष शहबिन पनिका सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा अनूपपुर स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत की अध्यक्ष प्रीति सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य गजेन्द्र सिंह, पाषर्द रेनू विनोद सोनी, लोकतंत्र सेनानी घनश्‍याम दास गुप्ता, रेलवे के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी अंशुमन मिश्रा, जयंतोदास गुप्ता, वासुदेव चटर्जी रामदास राठौर, मनोज द्विवेदी, लक्ष्मण राव, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, रेलवे के अधिकारी तथा नागरिक उपस्थित रहें। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम को देखने एवं सुनने के लिए एलईडी की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पौधे भेंटकर किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी तथा विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी स्कूली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारतीय रेलवे में सुविधाओं के विस्तार के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किए जा रहे हैं। जिससे निकट समय में परिवर्तन परिलक्षित होगा। उन्होंने कहा कि दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। नई रेलवे लाईन बिछाने की गति दो गुनी हुई है। जिससे आने वाले समय में विभिन्न क्षेत्रों में रेल लाईन का विस्तार कर जनसुविधाओं का विकास होगा।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेलवे प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास के अंतर्गत कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि इटली और फ्रांस के बराबर के कार्य पिछले 10 सालों में भारतीय रेलवे के विकास के लिए होगा। उन्होंने बताया कि वर्चुअल माध्यम से 2021 स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में 40 लाख लोग शिरकत कर रहे हैं। 

शनिवार, 24 फ़रवरी 2024

महिला को प्रताडि़त कर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित पर 5 आरोपियों पर मामला दर्ज, 3 गिरफ्तार

 


मामला अवैध संबंध का महिला के प्राईवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डालकर किया प्रताडि़त, 3 गिरफ्तार

अनूपपुर। रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर में अवैध संबंधों के कारण 27 वर्षीय महिला के साथ मारपीट करते हुए प्राइवेट पार्ट पर पिसी लाल मिर्च पाउडर डालते हुए प्रताडि़त कर अपमानित करने पर महिला द्वारा 22 फरवरी को अपने घर में फांसी लगातार आत्महत्या कर ली थी, मामले में पुलिस ने आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित किए जाने वाले 5 आरोपियों के खिलाफ धारा 306, 458, 323, 294, 34 भारतीय दंड विधान एवं 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

जानकारी के अनुसार 22 फरवरी की शाम लगभग 7 से 8 बजे के बीच 27 वर्षीय महिला एकता महरा द्वारा अपने घर में फांसी लगातार आत्महत्या कर लिए जाने की सूचना मृतिका के पति रूकमणी प्रसाद महरा उर्फ लाल पिता शिवप्रसाद महरा निवासी क्वार्टर नंबर 168 कमलनगर राजनगर की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह के निर्देशन में रामनगर पुलिस द्वारा मामले की जांच की गई। 

थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान फर्श में कटे हुए लंबे बाल और टूटी चुडिय़ों के टुकडे तथा पिसी लाल मिर्च फैली मिली थी, जिसे जब्त किया गया। शव निरीक्षण में मृतिका एकता महरा के शरीर पर गले में लिगेचर मार्क का निशान पाया गया एवं दाये गाल पर हल्का खरोच का निशान एवं मृतिका के प्राइवेट पार्ट के आसपास पिसी लाल मिर्ची होना पाया गया। जहां मृतिका का पीएम के बाद डॉक्टरों ने महिला की मृत्यु का कारण फांसी लगने से होना बताया है। मर्ग जांच के दौरान पता चला कि मृतिका एकता महरा के साथ रामनरेश कुशवाहा के बीच विगत 2- 3 वर्षो से अवैध शारीरिक संबंध थे, जिसका पता रामनरेश कुशवाहा की पत्नी, भाई एवं भाभी को पता चल गया था। 22 फरवरी की शाम मनोहर कुशवाहा, सुनीता कुशवाहा, सविता कुशवाहा, ललिता कुशवाहा के द्वारा एक राय होकर मृतिका के घर जाकर अवैध संबंधों का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की गई एवं सामाज में मुंह दिखाने लायक न रहे इसलिए उसके सिर के बाल काट दिये एवं उसके प्राईवेट पार्ट में पिसी लाल मिर्च डालकर बुरी तरह से प्रताडि़त किया गया। जहां इस घटना के कुछ देर बाद ही महिला नें अपने आप को अपमानित पाते हुए कमरे के दोनो दरवाजे अंदर से बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।  जिसके बाद पुलिस ने 5 आरोपियों जिनमें मनोहर कुशवाहा पिता रामस्वरूप, सुनीता कुशवाहा पति रामनरेश, सविता कुशवाहा पति पप्पू कुमार उम्र 30 वर्ष, ललिता कुशवाहा पति मनोहर, रामनरेश कुशवाहा पिता रामस्वरूप उम्र 42 वर्ष सभी निवासी राजनगर के विरूद्ध धारा 306, 458, 323, 294, 34 एवं 3 (2) 5 एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए 3 आरोपियो जिनमें रामनरेश कुशवाहा, सुनीता कुशवाहा, सविता कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया है।  

पुलिस रामनरेश कुशवाहा और मृतिका एकता महरा के बीच मोबाइल पर होने वाली बातो के सबूत के लिये मोबाइल नंबरों की सीडीआर प्राप्त की जाकर जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा पूछताछ पर आरोपी रामनरेश कुशवाहा नें उसकी खटाल (दूध डेरी) में काम करने वाले लाला उर्फ रूकमणी प्रसाद महरा की पत्नी से विगत 2-3 वर्षो से शारीरिक संबंध होना स्वीकार किया है। वहीं महिला के साथ मारपीट कर उसे अपमानित करते हुए आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने के मामले का खुलासा करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी रामनगर अरविंद जैन सहित उपनिरीक्षक श्याम लाल मरावी, विपुल शुक्ला, प्रधान आरक्षक सनत द्विवेदी, श्याम शुक्ला, आरक्षक मनोज उपाध्याय शामिल रहें।  

 

 

रेस्क्यू टीम ने नाले के पास किया जंगली हाथी को बेहोश, होश में आने पर जंगल में छिप

बांधवगढ़ के गौतम और लक्ष्मण दिन भर किया प्रयास, रविवार को 3 हाथियों के साथ फिर शुरू होगा रेस्क्यू

अनूपपुर। जिले के वन क्षेत्र जैतहरी अंतर्गत गोबरी गांव में हाथी के कुचलने से हुई ग्रामीण की मौत के बाद ग्रामीणों और पुलिस एवं वन विभाग की टीम के मध्य हुए विवाद में दो ग्रामीणों को गोली लगने से घायल हो गये थे जिसके बाद शुक्रवार शाम को हाथी का रेस्क्यू करने के लिए बांधवगढ़ नेशनल पार्क उमरिया एवं संजय गांधी नेशनल पार्क सीधी से 35 सदस्यीय टीम द्वारा शनिवार सुबह से रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया गया। शाम तक काफी प्रयासों के बावजूद हाथी का रेस्क्यू नहीं किया जा सका। वहीं रेस्क्यू टीम में रविवार को एक और हाथी बांधवगढ़ नेशनल पार्क से आने के बाद जंगली हाथी को ढूढ़ने में मदद मिलेगी। रात्रि में भी प्रयास रहेंगा।

अनूपपुर वन मंडल अंतर्गत जैतहरी तथा अनूपपुर वन परिक्षेत्र में बीते डेढ़ महीने से छत्तीसगढ़ से भटककर आए 30 वर्षीय नर हाथी त्रिदेव द्वारा विचरण किया जा रहा था। ज्ञात हो कि एक फरवरी को इसके साथ ही हाथी की करंट लगाकर मौत के घाट उतार दिए जाने के बाद से यह हाथी दुखी और गुस्से में है, जिसका नतीजा गोबरी में  ग्रामीणों द्वारा भगाये जाने से नाराज हाथी ने ग्रमीण ज्ञान सिंह को कुचलकर हाथी ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद बांधवगढ़ से दो हाथी गौतम और लक्ष्मण को अनूपपुर त्रिदेव हाथी के रेस्क्यू करने के लिए लाया गया है, जो गोबरी के जंगल में सुबह 10 बजे से रेस्क्यू अभियान प्रारंभ किया और दोपहर 12 बजे ढूंढ लिया गया, जिसे लगभग 2 बजे एक डॉट (हाथी को बेहोश करने का इंजेक्शन) दिया गया। इसके पश्चात यह समीप स्थित नाले के पास जाकर बेहोश हो गया। नाले के समीप जंगल के बीच रेस्क्यू किया जाना संभव नहीं हो पाया।

हाथी के बेहोशी की हालत में होने के बावजूद जंगल में पिंजरा सहित हाइवे वाहन को ले जाना मुमकिन न होने पर त्रिदेव हाथी को होश में लाने के लिए रेस्क्यू टीम के द्वारा एंटीड़ोस दिया गया। बेहोशी की दवा दिए जाने के कारण घबराहट होने के कारण त्रिदेव हाथी तेजी से भागने लगा, जिसका कई किलोमीटर तक पीछा करने के बावजूद कोई पता नहीं चल पाया।

रेस्क्यू टीम को देखने के पश्चात हाथी काफी सतर्क हो चुका है, जो तेजी से भागते हुए गोबरी बीट के घने जंगलों में छिपकर बैठा हुआ है, जिसे शाम के 6 बजे तक लगभग चार घंटे तक रेस्क्यू टीम के साथ आए हुए गौतम तथा लक्ष्मण हाथियों के द्वारा ढूंढने का प्रयास किया गया, लेकिन खबर लिखे जाने तक वह नहीं मिल पाया।

हाथी का रेस्क्यू किए जाने के लिए शहडोल संभागायुक्त के साथ ही मुख्य वन संरक्षक शहडोल एलएल उईके, कलेक्टर आशीष वशिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार वन मंडल अधिकारी श्रद्धा पंद्रे, डॉ. नितिन गुप्ता, डॉक्टर सेंगर, संजय गांधी नेशनल पार्क सीधी के डायरेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, सहित एसडीएम तथा एसडीओपी एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा वन्य जीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल उपस्थित रहे। हाथी के रेस्क्यू के लिए पहुंचे वन विभाग के टीम तथा गौतम और लक्ष्मण हाथी को देखने के लिए गोबरी गांव में आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में लोग एकजुट हो गए, जिन्हें हटाने में पुलिस प्रशासन और वन विभाग की टीम को परेशानी का सामना करना पड़ा।

कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने बताया कि सुबह से बांधवगढ़ नेशनल पार्क से आये दो हाथियो के साथ 35 सदस्यीय दल दोपहर में सफलता जंगली हाथी को ढूढ़ कर हाथी को बेहोश करने का इंजेक्शन लगाया था लेकिन नाले के पास गिरने से वहां से उठाना मुश्किल हो रहा था जिसके बाद हाथी को होश में लाया गया जिसके बाद वह डर कर कहीं जंगल में छुप गया हैं। बांधगढ़ से एक और बड़े हाथी बुलाया गया हैं रविवार को उसके साथ पुन: ढूढ़ने का प्रयास किया जायेंगा।


समाधान आपके द्वार योजना में 29383 प्रकरणों में हुआ समझौता, 639530 रुपयें की राशि हुई प्राप्त

अनूपपुर। समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत लोक अदालत शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में सिविल न्यायालय, कुटुम्ब न्यायालय, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग, विद्युत विभाग, नगरीय निकाय विभागसमस्त विभागों एवं न्यायालयों से प्रीलिटिगेशन के 31179 प्रकरणों में 29383 प्रकरणों में समझौता हुआ एवं 639530 रुपयें की राशि प्राप्त हुई। इसी प्रकार समस्त विभागों एवं न्यायालयों में पैंडिंग प्रकरणों में 659124 प्रकरणों में से 65317 प्रकरणों में समझौता हुआ जिसमें कुल राशि 209834 रूपये प्राप्त हुई।

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के अध्यक्ष/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविन्दर सिंह के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय अनूपपुर में समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत लोक अदालत शिविर का आयोजन 24 फरवरी 2024 को किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूपपुर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत लोक अदालत शिविर का शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रधान न्यायाधीश ने लोक अदालत की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समस्त न्यायाधीशों एवं अधिवक्ता अधिक से अधिक प्रकरणों में समझौता करवाने का प्रयास करें।   

शिविर में प्रतिभा साठवणे, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालीय अनूपपुर, विवेक शुक्ला सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंकज जायसवाल, प्रथम जिला न्यायाधीश अनूपपुर, आर.पी. सेवेतिया, द्वितीय जिला न्यायाधीश अनूपपुर, चैनवती ताराम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर, रामअवतार पटेल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनूपपुर, अंजली शाह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनूपपुर, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह परिहार एवं न्यायाधीश तथा समस्त न्यायालयीन अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहें।


लोकसभा चुनाव के टिकट के लिए भाजपा में लंबी कतार, कांग्रेस से फुन्‍देलाल सिंह का नाम तय



अनूपपुर। विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली बंपर जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है। अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा और 'मोदी की गारंटीजैसे कई मुद्दे भगवा दल के लिए लोकसभा चुनाव में जीत की राह तैयार करने वाले बड़े आधार हैं। जीत की आसान राह देखकर जबलपुर संसदीय सीट से भाजपा का टिकट पाने के लिए एक सैकड़ा दावेदार तैयार हैं। टिकट मांगने वालों का उत्साह और भीड़ देखकर पार्टी भी हैरान है। टिकट के लिए न सिर्फ पार्टी महिलाओं की आस बंधी शहडोल संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी की तलाश की कवायद आरंभ हो चुकी है। वहीं कांग्रेस के पास लोकसभा चुनाव के लिए उम्‍मीदवारों का टोटा बना हैं कोई कांग्रेस के टिकिट से लड़ने को तैयार नहीं हैं।

भाजपा की रायशुमारी में 2 नाम आए हैंजिसमें पूर्व विधायक एवं कोल विकाश प्राधिकरण के अध्‍यक्ष रामलाल रौतेलपूर्व सांसद ज्ञान सिंह शामिल हैं। इसके बाद अधिकांश नेता दिल्ली में सीधे बायोडाटा पहुंचाकर दांव.ठोंक रहे हैं। टिकट के दावेदारों में सांसद हिमान्‍द्री सिंह सहित सांसद पति नरेंन्‍द्र सिंह मरावीपूर्व विधायक प्रमिला सिंह के साथ पति आईएएस अधिकारी अमरपाल सिंह अपनी- अपनी जुगत लगा रहें हैं।

शहडोल लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को उम्‍मीदवारों का टोटा बना हैं कोई भी लड़ने को तैयार नहीं हैं। पार्टी ने पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्‍देलाल सिंह मार्को का एकमात्र नाम की बात कहीं जा रहीं हैं। पार्टी सूत्रों की माने तो विधायक फुन्‍देलाल सिंह मार्को का नाम तय माना जा रहा हैं।


शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024

लोकसभा चुनाव से पहले रेलवे ने दी बड़ी राहत, घटाया किराया, अब 10 रुपए में होगी 50 किमी यात्रा

अनूपपुर। लोकसभा चुनाव से पहले रेलवे बोर्ड ने समान्‍य टिकट का किराया कम कर दिया है। अब अनूपपुर से शहडोल की समान्‍य टिकट लेकर 50 किलोमीटर सफर करने के लिए मात्र 10 रुपए किराया देना होगा, यह पहले 30 रुपए था रेलवे बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से आदेश जारी कर दिया हैं। कोरोना काल तक यही किराया था लेकिन इसके बाद जब ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया तो रेलवे ने किराया बढ़ाकर 10 से 30 रुपए कर दिया गया। रेलवे बोर्ड ने यूटीएस सिस्टम और यूटीएस एप में बदलाव करने एवं लोकल टिकट बुकिंग करने वाले आईआरसीटीसी के सॉफ्टवेयर में भी बदलाव आदेश जारी कर दिए गए है।

अब मेमू एवं पैसेंजर ट्रेन का किराया कम से कम 10 रुपए होगा। जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया। पूर्व में एक स्टेशन भी जाना होता था तो कम से कम किराया 30 रुपए था। चाहे यात्री मेमू में सफर करें या एक्सप्रेस में किराया दोनों में बराबर था। लेकिन अब भारत सरकार रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधाए बहाल करते हुए यात्री हित में निर्णय लेने लगी है। शीघ्र ही अन्य जो सुविधाए बुजुर्गों को एवं अन्य वर्गों को कंसेशन की मिलती थी वह भी शीघ्र ही बहाल होगी। ज्ञात हो कि उड़ीसा प्रांत में पहले से ही सुविधाए बहाल थी। वहां के डीआरएम ने ट्वीट कर नगर के जागरूक नागरिक अरविंद बियानी को जानकारी दी थी। जहां की समान्‍य ट्रेन का किराया कम से कम 10 रुपए था एवं एक्सप्रेस ट्रेन का किराया 30 रुपए था।

दैनिक यात्रियों और मजदूरों को बड़ा लाभ

दैनिक रेल यात्रा में तीन गुना पैसा चुका रहे मजदूरों और दैनिक यात्रियों को भारतीय रेलवे बोर्ड के इस फैसले से बड़ा लाभ होगा। अब 50 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लोग मात्र 10 रुपए में आवाजाही कर सकेंगे, फिर चाहे देश के किसी भी क्षेत्र के रेलयात्री हो। रेलवे अधिकारी ने बताया कि 50 से हर 10 से 15 किलोमीटर तक यात्रा करने पर 5 रुपए बढ़ जाता है, इसका मतलब यह कि अब 30 रुपए में यात्री 90 किलोमीटर तक की यात्रा कर पाएंगे।

लोकल ट्रेनों को बना दिया था एक्सप्रेस

रेलवे ने कोरोना काल में लोकल ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में नामित कर दिया था. सामान्य ट्रेनों का संचालन भी बंद कर दिया गया था, इसके कारण इनका किराया 10 रुपए से बढ़कर 30 रुपए हो गया था. एक्सप्रेस ट्रेनों का सबसे कम किराया 30 रुपए है अब फिर से इसे सामान्य कर दिया है तो यह किराया कम हो गया है, इससे देश के लाखों दैनिक यात्रियों को लाभ होने जा रहा है। ट्रेनों की श्रेणी बदलने से अन्य यात्रियों को भी लाभ हो सकता है। रेलवे की दोहरी मानसिकता की शिकायतें भी हुई लेकिन कान में जू तक नहीं रेगी। लेकिन अब जाकर रेलवे ने पूरे भारत में स्पेशल किराया हटाते हुए सामान्य किराया जो कोरोना पूर्व लगता था उसे पूरी तरह से बहाल कर दिया एवं टिकट भी प्राप्त होने लगी।

अपडेट: मृतक के परिजनो से मिले राज्यमंत्री बंधाया ढ़ाढास, एक पुत्र को नौकरी देने की कहीं बात

कलेक्टर ने दिये न्यायिक जांच के आदेश, शनिवार को बांधवगढ़ की रेस्क्यू टीम हाथी को ले जायेगी अपने साथ

अनूपपुर। जिले के जैतहरी वन परिक्षेत्र गोबरी के जंगल में हाथी ने 50 वर्षीय ग्रामीण को कुचल दिया। जिसकी मौत हो से नाराज ग्रमीणों एवं परिजनों वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया जिसमे दो पुलिसकर्मी घायल हैं। जिसके पर पुलिस ने ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी। इससे दो लोगों को गोली लगी है, स्थिति नियंत्रण में बताई जा रहीं हैं। गोली चालन को लेकर कलेक्टर ने न्यायिक जांच के आदेश दिये हैं। जिसकी जांच संयुक्‍त कलेक्टर दिलीप पांडेय कर एक सप्‍ताह में जांच कर रिर्पोट सौपेगें। शुक्रवार की दोपहर मृतक ज्ञानचंद गौड़ का अंतिम संस्कार कर दिया गया, इस दौरान प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल डीसी सागर, कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधिक्षक जितेंद्र सिंह पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहें।

जिले के जैतहरी वन परिक्षेत्र गोबरी के जंगल में हाथी ने ज्ञानचंद गौड़ को कुचल दिया। जिसकी मौत हो गई थी नाराज ग्रमीणों एवं परिजनों वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया जिसके पर पुलिस फायरिंग में दो लोगों को गोली लगने से घायल हो गये। ठेंगरहा निवासी रामप्रसाद पुत्र गोरेलाल सिंह एवं मृतक ज्ञान सिंह का 17 वर्षीय पुत्र केशू सिंह घायल हुए जिन्हे देर रात जैतहरी, अनूपपुर से शहडोल एवं जबलपुर के अस्पतालों में उपचार हेतु भेजा, आक्रोशित भीड़ ने वन परीक्षेत्र अधिकारी जैतहरी के शासकीय वाहन में तोड़फोड़ की    

शुक्रवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेंश सिंह, जनपद पंचायत जैतहरी अध्यक्ष राजीव सिंह मृतक के घर पहुंच कर प्रशासन के समक्ष मृतक को नियमानुसार मुआवजा राशि दिए जाने, गोली चलाने वाले पुलिसकर्मी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने, मृतक के एक आश्रित को नौकरी दिए जाने एवं एक वर्ष से अधिक समय से गोबरी, पगना, दुधमनिया, कांशा सहित अन्य ग्रामीण अंचलों के किसानों एवं ग्रामीण के खेतों में लगी विभिन्न प्रकार के अनाजों, घरों को तोड़ने जैसे अन्य को नुकसान पर वर्तमान समय तक हर स्तर पर जानकारी दिए जाने के बाद भी उचित मुआवजा नहीं मिलने पर दिए जाने के साथ, हाथी के निरंतर विचरण पर रेस्क्यू हेतु दल से रेस्क्यू करा कर अन्य स्थान पर ले जाए जाने के साथ अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर प्रशासन को मांग पूरी करने की बात करते हुए लिखित आवेदन कलेक्टर को सौपा।

जिस पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने लिखित समझौते बाद परिवार के एक व्‍यक्ति का वन विभाग में भृत्‍य की नौकरी देने में सहमति बनी। प्रदेश राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल मृतक ज्ञान सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होकर शोकग्रस्त परिजनों एवं रिश्तेदारों के समक्ष शोक व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा तथा गोली चलाये जाने की घटना पर न्यायिक जांच हेतु आदेशित करने, प्रावधान अनुसार जनहानि प्रकरण के तहत 8 लाख की आर्थिक सहायता के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा घटना पर दुख व्यक्त करते हुए दो लाख की सहायता राशि दिए जाने, हाथी के निरंतर विचरण एवं आक्रोश की स्थिति उत्पन्न होने पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के रेस्क्यू दल से आज ही गोबरी पहुंचने पर हाथी का रेस्क्यू कर अन्य जगह ले जाने, प्रभावित परिवार की किसी एक सदस्य को शासकीय सेवा में रखने या अन्य व्यवसाय करने पर सहायता किए जाने, निरंतर विचरण कर रहे हाथियों के समूह द्वारा अब तक किए गए विभिन्न तरह के नुकसान का अलग से समिति बनाते हुए नुकसानी का आंकलन कर शीघ्र ही भुगतान कराए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान पगना गांव पुलिस छावनी बन गई। वहीं हाथी शुक्रवार की सुबह गोबरी गांव के ठाकुरबाबा के पास खेत में लगे गेहूं को खाता हुआ गोबरी बीट के जंगल में विश्राम करने चला गया। वन मंडलाधिकारी अनूपपुर श्रद्धा पन्र्दे ने ग्रामीणों को हाथी से दूर रहने, आज ही हाथी का रेस्क्यू कराए जाने के संबंध में जानकारी दी।

 

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...