https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 21 फ़रवरी 2018

बजट के विरोध में भारतीय ठेका मजदूर संघ ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन

अनूपपुर भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर केन्द्रीय बजट के विरोध में मप्र विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ शाखा चचाई व भारतीय ठेका मजदूर संघ चचाई के पदाधिकारियों-कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान रैली निकालकर बजट के विरोध में नारेबाजी भी की। जिसमें न्यूनतम वेतनमान 18 हजार रुपए मासिक करने, इनकम टैक्स में 5 लाख रूपए तक की आय को टैक्स से बाहर रखने, सेस को समाप्त करने, ठेका व संविदा पर कार्य कर रहे कर्मियों को समान कार्य के लिए समान वेतन व सामाजिक सुरक्षा के साथ नियमितीकरण करने, फिक्स टर्म एम्प्लॉयमेंट पर रोक लगाने की मांग की। इस दौरान आमसभा को संबोधित कर उत्पादन कंपनी के प्रदेश महामंत्री श्रीनिवास मिश्रा ने कहा सभी कर्मचारी-श्रमिक अपने कार्यस्थल पर आज काली पट्टी लगाकर अपने कार्य का निष्पादन करेंगे और मांग नहीं माने जाने पर 27 फरवरी को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगे।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...