https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

स्वरोजगार मेला मे बैगा युवक और युवतियों ने खोजा रोजगार



पुष्पराजगढ में विशेष जनजाति बैगा युवाओं के लिए स्वरोजगार मेला

अनूपपुर। म.प्र.दीनदयाल अन्त्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखंड पुष्पराजगढ द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से विशेष जनजातियों के युवाओ के स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए जिले के पुष्पराजगढ विकासखंड मे स्व-सहायता समूह भवन मे विशेष जनजाति बैगा स्वरोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयेाजन कलेक्टर अजय शर्मा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के.व्ही.एस. चौधरी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में दीन दयाल अन्त्योदय योजना, मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला अनूपपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत पुष्पराजगढ के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह श्याम, विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष संतोष कुमार पाडेय उपस्थित रहे। संतोष पान्डेय जनपद उपाध्यक्ष द्वारा बताया गय कि बैगा युवाओ को स्वरोजगार मेले का लाभ निश्चित रूप से मिलेगा। हीरा सिह श्याम जनपद अध्यक्ष द्वारा बैगाओ को चलने वाली योजनाओ के सम्बन्ध मे जानकारी दी। कार्यक्रम मे जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन शशांक प्रताप सिह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजग$ढ राजेन्द्र त्रिपाठी, जिला प्रबंधक मूल्यांकन एवं अनुश्रवण आनंद शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम मे कुल २४८ बैगा युवक युवतियों का पंजीयन विभिन्न योजनाओ के माध्यम से स्वरोजगार करने हेतु अपना पंजीयन कराया। कार्यक्रम में पशुपालन,जिला व्यापार एवं उद्येाग केन्द्र, उद्यानकी, मछलीपालन, बैगा विकास पुष्पराजगढ के विभागीय प्रतिनिधियो के साथ-साथ, बैगा युवाओं केा नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर उनको स्वरोजगार के सम्बन्ध में बताया गया। स्वरोजगार मेले मे आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक दशरथ झारिया, मंगलेश्वर सिह ब्लाक प्रबंधक, ब्लाक सदस्य मो. तारिक, अर्चना बाजपेयी, रश्मि खान, तारादास साहू, सुरेश कारपेंटर, पंकज बाबू अग्रवाल उपस्थित रह कर सहयोग कर स्वरोजगार मेले केा सफल बनाये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...