https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 26 अगस्त 2019

नए बदलावों से कश्मीर का शेष भारत के साथ एकीककरण संभव होगा

इंगांराजविवि में धारा 370 पर राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित, कई पहलुओं पर चर्चा हुई
अनूपपुर, 26 अगस्त इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक  के तत्वावधान में राष्ट्र निर्माण और धारा 370 विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला सोमवार को आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रमुख शिक्षाविद् प्रो.अशोक कुमार कौल ने कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताते हुए कश्मीरियत के भारत से जुड़ाव की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को सभी के समक्ष रखा। अन्य वक्ताओं ने धारा 370 के हटने के बाद कश्मीर का भारत के साथ भौगोलिक और सांस्कृतिक एकीकरण संभव होगा और कश्मीर में विकास की एक नई बयार बहेगी।
प्रो.कौल ने कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि कश्मीर प्राचीनकाल से राष्ट्रीयता का एक प्रतीक बना हुआ है। शीतयुद्घ के दौरान जब अमेरिका ने पाकिस्तान को महत्व देना शुरू किया तो उसने कश्मीर मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उठाना शुरू कर दिया। इस दौरान कश्मीर में पहले भाषा को खत्म करने का प्रयास किया गया फिर हिंदू-मुस्लिम साझा संस्कृति को खत्म किया गया। जब वहां के मूल निवासी ही वहां नहीं रह पाए तो फिर किस कश्मीरियत का मुद्द उठाया जाता है। उन्होंने कहा कि नरसंहार 1990 में किया गया तब अंतर्राष्ट्रीय कौम क्यों चुप रही। उनका कहना था कि कश्मीर का भविष्य अब समृद्घ भारत के साथ है न कि असफल राष्ट्र के रूप में उभर रहे पाकिस्तान के साथ। उन्होंने कश्मीर की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और इसमें कश्मीरियत की भावना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
इंगांराजविवि के राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो.नरोत्तम गान ने कहा कि वर्तमान में कश्मीर के जिस इतिहास की बात की जा रही है वो 200 वर्ष ही पुराना है जबकि कश्मीर का भारत से जुड़ाव 5000 वर्ष से अधिक पुराना है। कश्मीर का नाम महर्षि कश्यप के नाम पर पड़ा। कश्मीर प्रारंभ से ही भारतीय ज्ञान और संस्कृति का केंद्र रहा है जिसे भारत का अविभाज्य अंग माना जाता है। ऐसे में धारा 370 का हटना कश्मीर को भारत के साथ सांस्कृतिक रूप से पुन: जुडऩे के लिए प्रेरित करेगा। कुलपति प्रो. टी.वी.कटटीमनी ने समसामयिक विषयों पर निरंतर कार्यशालाएं आयोजित करने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया। उनका कहना था कि संविधान रचियता डॉ.बी.आर.अंबेडकर ने दूरदर्शिता का परिचय देते हुए धारा 370 को अस्थायी रूप से संविधान का हिस्सा बनाया था जिसे वर्तमान में हटाकर कश्मीर को शेष राष्ट्र के साथ जोडऩे का सराहनीय प्रयास किया गया है। कार्यशाला में बड़ी संख्या में शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया। मूल रूप से कश्मीर के रहने वाले प्रो.कौल की कश्मीर पर कई किताबें और शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं। वह बनारस विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर रहे हैं।

राजेश शुक्ला

मंगलवार, 20 अगस्त 2019

314 एनकाउंटर करने वाला देश का पहला जाबांज पुलिस कर्मी, जिले का नाम किया रोशन

नक्सलियों से कई बार हुआ आमना-सामना,छग मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील के ग्राम खेतगांव के संग्रामसिंह धुर्वे देश का पहला ऐसा पुलिस जवान बन गया है, जिसने 314 एनकाउंटर कर छत्तीसगढ़ पुलिस का नाम देश भर में रोशन किया है। संग्राम सिंह की बहादुरी व वीरता पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल ने सम्मानित किया है। संग्रामसिंह इन दिनों राजनांदगांव में थानाप्रभारी के पद पर पदस्थ है।

अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ तहसील के ग्राम खेतगांव में जन्मे संग्रामसिंह पिता कुंवरसिंह धुर्वे 20 अगस्त 1997 में आरक्षक के पद पर पदस्थ हुआ, जिसकी पहली पोस्टिंग मप्र.सीधी में हुई थी। पहली पोस्टिंग में संग्रामसिह ने कुख्यात डकैत देवीसिंह यादव को दो नग पिष्टल के साथ अपनी जान का परवाह किये बिना जिंदा पकडने में सफलता हासिल की। इसके बाद वर्ष 2003 में मध्यप्रदेश से राज्य स्थानान्तरण के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश हो गया और पुलिस मुख्यालय में आमद देने के तुरन्त बाद जिला दन्तेवाड़ा स्थानांतरण कर दिया गया। जिला दन्तेवाड़ा में आमद के बाद जिले के सबसे खतरनाक थाना भेजी में पोष्टिंग की गई, जहां पर नागा बटालियन के 5 जवानों को नक्सली मुड़भेड़ में शहीद होते देखकर यह ठान लिया की अब नक्सलियों से लड़ाई लडऩा जरूरी है। भेजी थाना जिला मुख्यालय राजनांदगांव से दूर होने के कारण मेन रोड से लगभग 15/20 किलो मीटर पैदल चलना पड़ता था और आने जाने के दौरान हमेशा नक्सलियों से एन्काउन्टर होता था रहता था जो आदत में सुमार हो गया। नक्सलियों के हर गतिविधियों को ध्यान देना शुरु कर दिया शुरु कर दिया।
16 वर्ष 314 एनकाउंटर किए
बताया जाता है कि 2008 से 2018 तक आरक्षक होने के बाद भी वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में नक्सलियों के साथ लड़ाई का कमान खुद संभालकर और नक्सलियों के साथ लोहा लेने लगा बस्तर जिला दन्तेवाड़ा में 16 साल के तैनाती में कुल 313 एन्काउन्टर हुऐ जिससे में अलग,अलग पुलिस नक्सली मुड़भेड़ में 67 नक्सली शव बरामद करने में सफलता हासिल किया।
नक्सली कैम्प ध्वस्त किया
संग्रामसिंह की दन्तेवाड़ा से जिला राजनांदगांव स्थानांतरण के बाद बुकमरका पहाड़ में 4 नम्बर नक्सली कम्पनी के साथ मुड़भेड़ हुई,जहां पर नक्सलियों के कैम्प ध्वस्त करने में सफलता हासिल की। संग्रामसिंह की बहादुरी को देखते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने 4 प्रमोशन किए, जिसके चलते संग्रामसिंह आरक्षक से पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ हो गया।
नक्सलियों ने गोली मारी फिर भी लड़ता रहा
संग्राम सिंह ने छग के बस्तरसंभाग के सभीजिलों दन्तेवाड़ासुकमा,बीजापुर,नारायणपुर,कांकेर,कोण्डागांव और जगदलपुर में एनकाउंटर किए है, इस दौरान नक्सली बटालियननक्सली कम्पनी,नक्सली प्लाटून,नक्सली एलओएस,नक्सली एलजीएस और नक्सलियों के छोटे बड़े सभी संगठनों के साथ मुड़भेड़ हुई। नक्सलियों ने अपना निशाना भी बनाया, जिसमें संग्रामसिंह घायल हुआ, इसके बाद भी लड़ता रहा,यहां तक कि नक्सलियों के पीछा करने के दौरान नक्सलियों दवारा लगाऐ गऐ मूवीटेरेप में फंसने से लोहे के सरिया पैर से पार हो गया। 2 बार घायल होने के बाद जब 15 दिन रायपुर में ईलाज के भर्ती कराया गया।
उफनाती नदी में कूद गया था
छग के जिला दन्तेवाड़ा तैनाती के दौरान एक गोताखोर की अहम भूमिका भी निभाई है, जहां बाढ़ के दौरान उफनाती नदी में कूदकर चार लोगों के निकालकर लाया, इस दौरान चारों की मौत हो चुकी थी। इस बहादुरी के लिए एसपी दंतेवाड़ा ने संग्रामसिंह को सम्मानित किया।
किसान के बेटे की ऐसी हुई शिक्षा
अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील ग्राम खेतगांव के निवासी निरीक्षक संग्राम सिंह धुर्वे पिता कुंवर सिंह धुर्वे जो बचपन से ही काफी संघर्षशील रहा, एक गरीब परिवार में जन्म होने के कारण 8 वी तक की पढ़ाई गांव के स्कूल में की, इसके बाद क्रीड़ा परिसर अमरकंटक में 10 वी तक पढ़ाई फिर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखौरा में 12 वी पास कर पुष्पराजगढ़ कालेज में पढाई पूरी की। एक गरीब परिवार के होने के कारण होस्टल में रहता और किराये के लिए पैसा की व्यवस्था नही होने के कारण घर से ही 22 किलोमीटर दौड़ते हुऐ जंगल पहाडियों के रास्ते से स्कूल जाते थे।
मजदूरी कर काफी, किताब खरीदता रहा
गर्मियों के छुट्टियों में मजदूरी कर अपने लिए कापी किताब खरीदता रहा, जिससे पढ़ाई में किसी प्रकार की रुकावट न आ सके। इस तरह से संग्रामसिंह ने अपनी शिक्षा पूरी की और पुलिस आरक्षक के लिए प्रयास किए और सफलता प्राप्त की।
खिलाड़ी के रुप में कई गोल्ड मैडिल प्राप्त किए

जवान संग्रामसिंह ने एक खिलाड़ी के रुप में जब मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ एक हुआ करता था उस समय 400 मीटर,800 मीटर,1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर और मध्यप्रदेश चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया। छत्तीसगढ़ स्थानांतरण के बाद पुलिस मीट में कई बार 200मीटर,400 मीटर,800मीटर,1500 मीटर,3000 मीटर, 5000 मीटर, 10000 मीटर दौड रिले रेस एवं मैराथन दौड़ में भी मेडल जीता. एक खिलाड़ी के साथ, स्वयं गीत, लिखना गीत, गाना और स्वयं संगीत बनाने का कला भी है।

सोमवार, 19 अगस्त 2019

डॉक्टर राय बने जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन

अनूपपुर। जिला अस्पताल में आये दिन अव्यवस्थाओं की  शिकायत समाचार पत्र के माध्यम से एवं मरीजों के परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय की लापरवाही को लेकर कलेक्टर के पास तक शिकायतें पहुंचती है। जिसे लेकर जिले के लोकप्रिय कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर नें शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला अस्पताल अनूपपुर में पदस्थ सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ आर एस परस्ते को दायित्वों से मुक्त करते हुए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एससी राय को आगामी आदेश तक के लिए जिला अस्पताल अनूपपुर का सिविल सर्जन सह  अस्पताल अधीक्षक का दायित्व निर्वहन हेतु आदेशित किया है उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।

छात्रवृत्ति लापरवाही पर पयारी प्राचार्य निलंबित

अनूपपुर शैक्षणिक सत्र 2016-17 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित न करते हुए छात्रो को छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित करने के आरोप में शासकीय उमा. विद्यालय पयारी क्रमांक 1 के प्राचार्य मनोज तिवारी को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर को सोमवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी इस अवधि में कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर को नियत किया गया है। मामले की जानकारी के अनुसार सीएम हेल्प लाइन मे लंबित प्रकरण का निराकरण नही किए जाने पर लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर के पत्र के संबंध में कार्यवाही कर ऑफ लाइन देयक तैयार कर कोषालय में प्रस्तुत नही किया गया, जिसके कारण संबंधित छात्र को एवं उस संस्था के सभी पात्र छात्रो को सत्र 2016-17 एवं 17-18 के छात्रवृत्ति का भुगतान नही हुआ, छात्रवृत्ति का भुगतान न होने के कारण प्रकरण सीएम हेल्प लाइन के एल 4 पर लंबित है। प्राचार्य मनोज तिवारी की लापरवाही के कारण शासन द्वारा संचालित योजना अंतर्गत छात्रो को छात्रवृत्ति का लाभ नही मिला जिस पर म.प्र.सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरित है। 

नई वित्तीय व्यवस्था की जानकारी देने लगाई जायेगे ग्रामों मे शिविर -कलेक्टर

अनूपपुर। समय सीमा पत्र, जनसमस्या निवारण शिविर मे प्राप्त आवेदन,सीएम हेल्पलाईन, जनअधिकार कार्यक्रम की समीक्षा करते हुये कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय सीमा में आवेदनो का निराकरण सुनिश्चित किया जाये जिससे आमजनो को लाभ प्राप्त हो सके उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा लगातार ऐसे विषयों की समीक्षा आयोजित की जाती है। आवेदनो का लंबे समय तक निराकरण नही होने से प्रकरण उलझता है जिससे विभाग की छवि प्रभावित होती है ऐसी स्थिति न निर्मित हो अधिकारियो को समय सीमा मे कार्यवाही करना चाहिये 21 अगस्त को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत पोड़ी मे जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जायेगा। जिसके पूर्व सभी विभागो के अधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर विभागीय समस्याओ पर निराकरण सुनिश्चित करे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मिलावट की जॉच की कार्यवाही निरंतर जारी रखी जाये। दोषी पाये जाने पर संबधितो के विरूद्घ नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। स्वरोजगार मूलक एवं हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ जिले के सभी पात्र हितग्रहियो को प्रदान कर लाभान्वित करने के निर्देश दिये। वित्तीय समावेशन शिविरो का आयोजन ग्रामवार कर राज्य शासन द्वारा साहूकारो से आदिवासियो के साहूकारी ऋण से 15 अगस्त से मुक्त कर दिया है जिसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो ताकि कोई भी साहूकार आदिवासियो को साहूकारी ऋण के लिये दबाव न बना सके। राज्य शासन द्वारा नई ऋण वित्तीय व्यवस्था से आदिवासियो को अवगत कराने बैकर्स को निर्देश दिया।

सट्टा पट्टी काटते नगद के साथ आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर। रामनगर थाना क्षेत्र में लगातार सट्टा खिलाए जाने की सूचना के बाद 19 अगस्त को रामनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी रामनगर उप निरीक्षक बीएन प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक पुष्पराजढ़ सिंह, प्रधान आरक्षक रामप्रसाद प्रजापति ने मौके पर पहुंच कर सट्टा पट्टी काटते हुए आरोपी पुरूषोत्तम गुप्ता पिता रामकपूर गुप्ता उम्र 36 वर्ष निवासी रामनगर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 1050 रूपए नगद सहित सट्टा पट्टी पर्जी जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 4क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

14 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी चढ़ा पुलिस हत्थे

राजेन्द्रग्राम। थाना करनपठार क्षेत्र अंतर्गत 14 वर्षो से लगातार फरार चल रहे स्थाई वारंटी विश्वनाथ उर्फ बिस्सू गोड़ पिता ददन सिंह गोड़ निवासी शिवरी चंदास राजेन्द्रग्राम को करपठार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 19 अगस्त को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए करनपठार थाना प्रभारी सोने सिंह परस्ते ने बताया की आरोपी के खिलाफ वर्ष 2005 में मामला पंजीबद्ध था जिसका प्रकरण न्यायालय में चल रहा जहां आरोपी लगातार फरार चल रहा था, जिसकी सूचना मुखबिर से मिलते ही थाना प्रभारी सोने सिंह परस्ते, सहायक उप निरीक्षक आर.डी. धुर्वे, आरक्षक अंकित चतुर्वेदी, चरनु सिंह राजेश, माहेश्वरी मरावी ने आरोपी को उसके घर शिवरी चंदास से गिरफ्तार करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 19 अगस्त की सुबह लगभग 8 बजे बकान नदी के पास रेलवे ट्रेक मे ट्रेन की चपेट में आने से 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जिसकी सूचना ग्रामीणो द्वारा जीआरपी पुलिस को दी गई, मामला कोतवाली थाना क्षेत्र होने पर जीआरपी पुलिस ने कोतवाली मे सूचना दर्ज कराई,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थल का निरीक्षण करते हुए जहां मृतक के कपड़ो की तलाशी ली गई,जिसमें पुलिस को युवक का आधार कार्ड मिला जिससे पुलिस ने युवक की शिनाख्त आसिफ हुसैन पिता सादिक हुसैन उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 6 अंबिकापुर के रूप में हुई,मृतक के पास से मिले मोबाइल के आधार पर सूचना उनके परिजनो को देते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्डम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच मे जुटी हुई है। कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने बताया की मृतक आसिफ हुसैन पेण्ड्रा कॉलेज में पढ़ता था, संभवत: बकान पुल रेलवे ट्रैक के पास बैठा रहा होगा जहां किसी ट्रेन के इंजन के सामने आ गया, जिससे युवक घसीटते हुए रेलवे ट्रेक बकान नदी के पुल के बीच जा पहुंचा जहां उसकी मौत हो गई। युवक अनूपपुर किस कारणो से आया यह अब तक पता नही चल सका है। 

यातायात नियमो के उल्लंघन करते पाए जाने पर 11 वाहनो से वसूले गए 6 हजार सम्मन शुल्क

अनूपपुर  यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने एवं लगातार वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन करने लगातार यातायात विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें यातायात प्रभारी वृहस्पति साकेत ने 19 अगस्त सोमवार को चंदास नदी के ऊपर चचाई रोड में 11 वाहन चालको से ६ हजार एवं 18 अगस्त को इंदिरा तिराहे में अभियान चलाते हुए 34 वाहनो से 11 हजार 500 रूपए की चलानी कार्यवाही की गई। यातायात प्रभारी वृहस्पति साकेत ने बताया की यातायात के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाकर वाहन चालको को समझाईश दी जा रही है, जिसमें दो पहिया वाहन चालको को अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग किए जाने के साथ ही चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाए जाने के साथ ही यातायात नियमो का पालन करने की समझाईश दी जा रही है। वहीं लगातार समझाईश के बाद भी यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले चालको के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। जिस पर म.प्र.सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरित है। 

2 वर्षीय बालक की मौत पर शव लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे परिजन

                                ऑक्सीजन खत्म होने का लगाया आरोप,अपर कलेक्टर ने जांच के दिए निर्देश

अनूपपुर जिला चिकित्सालय में सुबह लगभग 11बजे उपचार के लिए भर्ती 2 वर्षीय बालक राम कृपाल केवट पिता कल्लू केवट निवासी जमुना की मौत हो जाने पर पिता रोते बिलखते हुए अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पिता ने आरोप लगाया की उसके पुत्र की मौत ऑक्सीजन सिलेण्डर के खत्म होने तथा डॉक्टर द्वारा उपचार के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाई गई, जिसके कारण उसकी मौत हुई है। 2 वर्षीय मासूम की मौत के बाद जहां पूरा अस्पताल परिसर गमगीन रहा वहीं घटना की जानकारी सिविल सर्जन डॉ. एसआर परस्ते को दी गई, मौके पर पहुंचे सिविल सर्जन ने अंतरिक परिस्थितियों में मौत होने की बात कह पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया। जिससे परिजनों में और भी नाराजगी बढ़ गई। घटना के बाद परिजनों ने जिला चिकित्सालय के प्रबंधन एवं डॉक्टरो के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर मासूम के शव को अपने गोद में रख ढ़ाई किलोमीटर पैदल चल संयुक्त कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां अपर कलेक्टर बी.डी. सिंह सहित एसडीएम अनूपपुर अमन मिश्रा ने परिजनों की शिकायतों सुनी। इस दौरान अपर कलेक्टर ने एसडीएम से परिजनों के लिखित बयान दर्ज कराते हुए जांच के निर्देश दिए। परिजनों ने बताया की उसके २ वर्षीय पुत्र रामकृपाल केवट को 19 अगस्त सोमवार की सुबह अचानक बुखार आया और उसकी तबियत खराब होने लगी, जिस पर उसने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परासी सुबह लगभग 9.30 बजे पहुंचे जहां डॉक्टर नही मिलने पर बीएमओ अनूपपुर डॉ. आर.के.वर्मा के जमुना स्थित निज आवास पहुंचे। जहां डॉक्टर वर्मा की पत्नी ने उनकी शहडोल मे होने की बात कहते हुए मासूम बच्चे की हालत को देखते हुए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परासी से एम्बुलेंस बुलवा कर बच्चे को जिला चिकित्सालय अनूपपुर उपचार के लिए भेजा। सुबह लगभग ११ बजे जिला चिकित्सालय पहुंचने पर पर्ची कटवाकर डॉ. बृजेश पटेल द्वारा भर्ती किया गया था। डॉक्टर ने पुत्र को भर्ती कर दवाई दी और ऑक्सीजन लगाया गया,कुछ देर में ऑक्सीजन खत्म हो गया और अस्पताल में दूसरा ऑक्सीजन सिलेण्डर नहीं था, ऑक्सीजन नहीं होने से स्टॉफ नर्स के द्वारा ड्रिप चढ़ा दी और दोबार बच्चे को देखने कोई डॉक्टर नही पहुंचा। बच्चे की हालत खराब होते ही डॉक्टर को फोन लगाया गया, लेकिन डॉक्टर के नही पहुंचे और लगभग 11.30 बजे बच्चे की मौत हो गई। वहीं इस पूरे मामले में बच्चे के पिता ने जिला चिकित्सालय में फैली अव्यवस्था एवं डॉक्टरो की लापरवाही के कारण बिना ऑक्सीजन के बच्चे के मौत की जानकारी विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह को फोन से दी, विधायक ने कलेक्टर से चर्चा कर तत्काल जांच कर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने तथा जिला चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं एवं डॉक्टरो द्वारा की जा रही लापरवाही पर तत्काल ही सख्त कार्यवाही करने की बात कही। 

रविवार, 18 अगस्त 2019

यातायात पुलिस ने चेक प्वाईंट पर की कार्रवाई, 11500 का वसूला समन शुल्क

अनूपपुर जिला मुख्यालय में इंदिरा तिराहे पर रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन में यातायात पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंधन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। जिसमें दोपहर लगाए गए चेक प्वाईंट पर 34 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 11500 रूपए का समन शुल्क वसूल किया। इस दौरान यातायात प्रभारी वृहस्पति साकेत ने चालानी कार्रवाई करते हुए बाइक चालकों से आगे से सुरक्षा इंतजामों व नियमों के पालन करते बाइक चलाने की हिदायद दी। जबकि चौराहे पर मौजूद अमले ने तीन सवारी नहीं बैठाने, हेलमेट का उपयोग करने, भीड़-भाड़ में धीरे से वाहन को चलाने, बारिश के दौरान सड़क के किनारे बने गड्ढों में उतर कर बाइक ओवरटेक नहीं करने, सामने से आ रही वाहनों को अपर-डीपर के माध्यम से सावधान करते हुए वाहन को चलाने की अपील की। जिला यातायात प्रभारी का कहना था कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार वाहनों की चेकिंग अभियान चलाना है। जिसमें नगरीय क्षेत्र सहित अन्य मुख्य स्थानों पर चेक प्वाईंट बनाकर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश है।

विधायक पुष्पराजगढ़ ने गौशाला का किया भूमि पूजन

अनूपपुर किसानों को गोबर खाद, दुग्ध व्यवसाय के साथ-साथ अन्य व्यवसायों में बढ़ोतरी हो इस हेतु शासन द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड में गौशाला निर्माण कराने के निर्देश दिये गये है। जिले के विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ के ग्राम पडरिया में गौशाला निर्माण के बाद विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने 17 अगस्त को भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होने कहा कि आम जनता की भावनाओं को देखते हुए शासन द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा,पेयजल, विद्युतीकरण, सिचाई, खाद्यान्न, कृषि ऋण माफी, पेंशन,नया सेवरा जैसे सैकड़ों योजनाएं संचालित की जा रही है पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं का पूरा लाभ लें। कार्यक्रम में उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ.वीपीएस चौहान समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पशुचिकित्सा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

छात्रावासों में अबतक नही सीसीटीवी कैमरे,छात्राओं की सुरक्षा से खिलवाड़

फाईले अधिकारियों के आलमारियों में दबी
अनूपपुर प्रदेश में स्कूली छात्र-छात्राओं के प्रति बढ़ रहे अपराध के मद्देनजर वर्ष 2017 में शासन ने समस्त छात्रावासों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश जारी किए थे। साथ ही समस्त छात्रावासों में कार्यरत अधीक्षकों व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति थम्ब इम्प्रेशन मशीन के माध्यम से दर्ज कराने की बात कही थी, ताकि छात्रावासों में उपस्थित छात्रों व कार्यरत अधीक्षकों की वास्तविक जानकारी विभाग को उपलब्ध हो सके। इसके अलावा किसी छात्रावास में घटित होने वाली घटना के सम्बंध में जरूरत के अनुसार उसकी मॉनीटरिंग भी किया जा सके। विभागीय उदासीनता और जिला प्रशासन की अनदेखी में जिले में संचालित 105 छात्रावास व आश्रमों में एक भी कैमरा लगाने की कार्रवाई नहीं हो सकी है। छात्रावास व आश्रमों में शिक्षारत्त छात्र-छात्राओं की सुरक्षा से आदिवासी विभाग खिलवाड़ कर रहा है। इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी के अधीनस्थ संचालित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल की चारो विकासखंड अनूपपुर, कोतमा,जैतहरी और पुष्पराजगढ़ के छात्रावासों में सीसीटीवी कैमरे तो लगाए गए है, लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा छात्रावास की वास्तविकताओं की आज तक जांच पड़ताल नहीं की। छात्रावास में उपस्थित अधीक्षकों व बच्चों की उपस्थिति का आजतक सही आंकलन विभाग द्वारा नहीं किया गया। सादे कागजों पर छात्रावास अधिक्षको द्वारा जो जानकारी भेजी गई, विभाग ने उसे ही सही मान कर बैठ जाता है। विभागीय जानकारी के अनुसार जिले में आदिवासी विभाग की अधीनस्थ 50 सीटर अनुसूचित जनजाति 30 आश्रम संचालित है। इसके अलावा अनुसूचित जनजाति की 50 सीटा की 9 जूनियर छात्रावास, अनुसूचित जनजाति उत्कृष्ट की 8 छात्रावास, अनुसूचित जनजाति सीनियर की 50 सीटों वाली 32 छात्रावास, अनुसूचित जनजाति महाविद्यालय स्तर की 50 सीटों वाली 4 छात्रावास, 210 सीटों वाली एकलव्य आवासीय की 2 छात्रावास, अनुसूचित जनजाति की 100-100 सीटो वाली दो क्रीड़ा परिसर छात्रावास, अनुसूचित जनजाति की 490 सीटों वाली तीन शिक्षा परिसर छात्रावास। जबकि अनुसूचित जाति की 50 सीटो वाली 5 जूनियर छात्रावास, अनुसूचित जाति की 50 सीटो वाली 8 सीनियर छात्रावास तथा अनुसूचित जाति महाविद्यालय की 50 सीटो वाली 2 छात्रावास संचालित हैं।
विभागीय जानकारो का मानना है कि इन छात्रावासों में दूर-दराज ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राएं अध्ययनरत होती है। जिनकी सुरक्षा और छात्रावास की गतिविधियों पर निगरानी के लिए शासन ने प्रत्येक छात्रावास के सामने और पिछले हिस्से में एक-एक सीसीटीवी कैमरा लगाने के आदेश जारी किए थे। इसके लिए शासन स्तर पर प्रत्येक छात्रावास के लिए 15 हजार रूपए की राशि भी प्रस्तावित की थी। जिसमें शुरूआती समय विभाग ने कम बजट की बात कह सीसीटीवी कैमरे लगाने से दूरी बना ली। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि सीसीटीवी कैमरे वर्तमान में छात्रावासों की गतिविधियों के लिए आवश्यक है। संचालित छात्रावासों में अधिकांश छात्रावासों में रात के समय महिला अधीक्षिकाएं उपस्थित नही होती, भृत्य या रसोईयां के भरोसे पूरा छात्रावास रहता है। कुछ छात्रावासों से लगातार खाना और अन्य गतिविधियों की शिकायतें भी मिलती है, लेकिन सीसीटीवी कैमरे की कमी और मॉनीटरिंग के अभाव में दोषी सीधे तौर पर बच निकलते हैं।
इनका कहना है
छात्रावासों से कुछ शिकायतें मिलती रहती है। सीसीटीवी कैमरे के प्रस्ताव के लिए जिपं सीईओ कार्यालय फाइल भेजी गई थी। कैमरे लगाने की प्रक्रिया में जुटा हूं।

डीएस राव, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग अनूपपुर।

ऑटो मे अवैध शराब के परिवहन पर पुलिस ने दी दबिश, 48 हजार की शराब जब्त


 अनूपपुर कोतवाली पुलिस ने रविवार की शाम 6 बजे सकरा तिराहा के पास राजेन्द्रग्राम से अनूपपुर ऑटो से आ रही अवैध शराब के खेप पर कार्रवाई करते हुए ऑटो सहित 48 हजार से अधिक के शराब जब्त करने में सफलता पाई है। थाना प्रभारी प्रफुल्ल राय के अनुसार शाम 6 बजे गश्त के दौरान अनूपपुर-राजेन्द्रग्राम मार्ग के सकरा तिराहा के पास गश्त में तैनात हवलदार अशोक कुमार गुप्ता ने राजेन्द्रग्राम से आ रही ऑटो में लोड कार्टूनों को देखते हुए शक के आधार पर उसे रोका तथा पूछताछ की। जहां चालक द्वारा कोई जानकारी नहीं दिए जाने तथा छानबीन में शराब की कार्टून नजर आने पर उसे जब्त किया और कोतवाली थाना परिसर को सुपुर्द किया। कार्टून से कुल 35 बोतलें जिनमें 750 मिली अंग्रेजी शराब और 95 पाव अंग्रेजी शराब की अतिरिक्त 180 मिली अंग्रेजी शराब भी पाए गए। सभी शराबों का अनुमानित कीमत लगभग 48 हजार 790 रूपए आंकी गई। पुलिस शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रही है। विदित हो कि इससे पूर्व भी ऑटो से अवैध शराब के परिवहन पर पुलिस ने लगभग 90 हजार रूपए के शराब जब्ती करने के साथ ऑटो चालक और शराब ला रहे आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया था। पुलिस फिलहाल शराब के मालिक की जानकारी में जुटी हुई है।

लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान को लेकर जिला प्रशासन कटघरे में

अनूपपुर मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस की सरकार ने इस वर्ष 15 अगस्त में मीसा बंदियों का सम्मान नहीं करने का फैसला लिया था और प्रदेश के अधिकांश जिलों में मीसा बंदियों को आमंत्रित नहीं किया गया था, जिसके परिणाम स्वरूप मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिला मुख्यालयों में भाजपा को लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान के लिए अधिकृत किया था, लेकिन अनूपपुर जिला मुख्यालय में विधिवत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के प्रमुख कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया गया। जिसे लेकर अनूपपुर जिला कटघरे में खड़ा हो गया। बताया गया कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की है कि जिनका सम्मान कांग्रेस नहीं करना चाहती थी उनका सम्मान क्यों किया गया। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री कमलनाथ तक पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार जिलेे में जिन लोकतंत्र सेनानियों में को सम्मानित किया गया उनमें जुगल किशोर गुप्ता, घनश्याम दास गुप्ता,चंद्रशेखर चतुर्वेदी,धन सिंह मरावी एवं एक अन्य  हैं। मध्य प्रदेश शासन के उप सचिव विकास मिश्रा ने 7 अगस्त को एक आदेश जारी कर कलेक्टर एवं कमिश्नर को निर्देशित किया था कि 7 अगस्त 2017 के आदेश में कतिपय संशोधन करते हुए मुख्य कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों एवं गणमान्य व्यक्तियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए। जबकि पूर्व में जो आदेश जारी होते थे उसमें जिले के सम्मानित मीसा बंदियों को भी आमंत्रित किया जाए का आदेश होता था।



मंगलवार, 13 अगस्त 2019

वीर शिरोमणि राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जयंती मनाई गई

राष्ट्रवीर दुर्गादास का बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान-बिसाहूलाल 
अनूपपुर देश के प्रति राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर का उल्लेखनीय योगदान रहा है जो कि कभी भुलाया नहीं जा सकता है अतः सभी स्वजातीय बंधुओं को उनके बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिए और उनके द्वारा किये गये बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए उक्त आशय का विचार विधायक पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 381वीं जयंती समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किये उन्होने राठौर समाज के कृतित्व पर प्रकाश डाला गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनूपपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जयंती समारोह में विषिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक  किरणलता केरकेट्टा, सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक बी.एस.राठौर, रायपुर से आई प्रोफेसर सुभद्रा सिंह राठौर, तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. परमानंद तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर उपस्थित रहे  अध्यक्षता नगरपालिका जैतहरी के पूर्व अध्यक्ष भीखम राठौर ने की कलेक्टर अनूपपुर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति संवेदनशील होना चाहिए और लगन मेहनत कर अपने समाज को आगे बढ़ाते हुए अपने नाम प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्र स्तर तक करना चाहिए। उन्होने कहा कि समाज के लोग खेती के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र में भी कार्य करे जिससे विकास हो सके पुलिस अधीक्षक किरणलता किरकेट्टा ने कहा कि हमें नशा मुक्त करने समाज को आगे लाना होगा/विभाग द्वारा नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है और उपस्थित लोगों को नशा छोड़ना होगा, क्योंकि नशा ही नास का कारण है
निकली विशाल शोभायात्रा
जयंती समारोह के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई जोकि पूरे नगर में भ्रमण किया  इसके अलावा युवाओं ने विशाल बाइक रैली भी निकाली, जिसमें हजारों की संख्या में राठौर समाज के लोग उपस्थित रहे।
इनकी रही उपस्थिति
जयंती समारोह में प्रमुख रूप से वीर दुर्गादास राठौर समिति के अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, विजय राठौर, जनक राठौर, नपा उपाध्यक्ष रवीन्द्र राठौर, जनपद सदस्य श्रीमती माया राठौर, जनपद उपाध्यक्ष मनोज राठौर, आषोक राठौर, विनोद राठौर, प्यारेलाल राठौर, ज्ञान सिंह राठौर, संतोष राठौर, ज्ञानेन्द्र राठौर, प्रभात राठौर, अमर सिंह राठौर, अनिल राठौर शेषनारायण राठौर, सियाराम राठौर, भगवानदास राठौर, मोहन सिंह राठौर सहित हजारो की संख्या में राठौर समाज के लोग उपस्थित रहे राठौर युवा संगठन अनूपपुर के द्वारा आज राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी की 381 जयंती के उपलक्ष्य में भव्य एवं जिले की ऐतिहासिक बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 700 मोटरसाइकिल में 60 गाँवो से 1500 से अधिक युवा भाग लिए रैली ग्राम बर्री स्थित शहीद शोभनाथ राठौर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण उपरांत शुरू किया गया उसके बाद सभी युवाओं द्वारा नगर भ्रमण करके लगन पैलेस सामाजिक समारोह में शामिल हुए
इस महारैली में इस बार युवाओं के साथ  युवतियों ने भी भाग लिया। रैली में प्रमुख रूप से जिन नवयुवकों ने नेतृत्व किया उनमें ज्ञानेंद्र सिंह राठौर, विजय राठौर,अजय राठौर, प्रभात राठौर, ओमप्रकाश राठौर,थानु राठौर, राघवेंद्र राठौर, बृजेश राठौर, मुकेश राठौर, अनिल राठौर, लल्लू राठौर,राहुल सिंह,देवेंद्र, जयदीप, धर्मेंद्र, अश्विनी, अखिलेश,मनोज, पोशन, शिवा राठौर, सोनू, राजेश, प्रदीप, करण, अर्जुन, शिवम, मोहन, दीपक, विनोद, कमल, अमर, संजय राठौर,प्रकाश, आदि युवा एवं किरण राठौर, पूनम राठौर ने युवतियों का नेतृत्व किया इस अवसर पर राठौर समाज के लोगों ने रक्त दान भी किया

नवोदय एवं ज्ञानोदय विद्यालय प्रारंभ करने के लिये करे आवश्यक तैयारी-कलेक्टर

समय सीमा बैठक मे लंबित प्रकरणों के निराकरण के दिये निर्देश
जिले में इंजीनिरिंग मेडिकल की पढ़ाई के लिये किया जाएगा नवाचार

अनूपपुर साप्ताहिक समय सीमा बैठक मे विभिन्न विभागों के समय-सीमा पत्रों, सीएम हेल्पलाइन, लोकसेवा गांरटी, तथा जनसमस्याओं के प्रकरणें पर त्वरित कार्यवाही कर शिकायतों के निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने दिये है उन्होने कहां कि संबंधित अधिकारी लंबित प्रकरणों का निराकरण तत्परता से कर आमजन के प्रति जिम्मेदारी का निर्वाहन सुनिश्चित करे आपने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कोतमा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पोड़ी चोड़ी में 21 अगस्त बुधवार को जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा शिविर आयोजन के पूर्व सभी अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर जनसमस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। जिले में शिक्षा के क्षेत्र मे किये जा रहे नवाचार के तहत इंजीनिरिंग, मेडिकल की कोचिंग के लिये छात्रों को चयन प्रक्रिया परीक्षा के माध्यम से सुनिश्चित करने के निर्देश एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद तथा बीईओ को दिये है। कलेक्टर ने बताया कि चयन प्रक्रिया के तहत परीक्षा केन्द्र संकुल अंतर्गत ही बनाये जाऐगे। जिनमें कक्षा 9 एवं 11 के जिले भर के सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के छात्र छात्रा सम्मिलित होगे। परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से होगी। विकासखण्डवार प्राचार्यो की बैठक आयोजित कर परीक्षा आयोजन तथा ओएमआर शीट की जानकारी से अवगत कराने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि जिले के ५० स्कूलों मे स्मार्ट क्लास की भी व्यवस्था बनाई जा रही है। कलेक्टर ने जिले मुख्यालय पर नवोदय एवं ज्ञानोदय विद्यालय को प्रारंभ करने के लिये आवश्यक तैयारी तथा पत्राचार की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये।

जनसुनवाई में अपर कलेक्टर के सामने 26 लोगों ने रखी अपनी समस्या

यथोचित निराकरण के विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश
अनूपपुरहर सप्ताह मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में अपर कलेक्टर बी.डी.सिंह ने 26 आवेदकों की समस्याओं को सुना एवं सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम पयारी नं. १ निवासी सुशीला बाई ने पेशन दिलाये जाने के संबंध में,राजनगर निवासी सीता बैगा ने ऑठवी कक्षा के रिजल्ट में पिता का नाम गलत अंकित किये जाने के संबंध में, शम्भू पाल ने वेतन में कटौती के संबंध में, ग्राम हर्रा दूधी पुष्पराजगढ़ क्षतिपूर्ति धान की राशि बीमा कम्पनी द्वारा न दिये जाने के संबंध में,जैतहरी निवासी रम्मू राठौर ने मोजर वेयर पावर प्लांट जैतहरी के द्वारा अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा राशि दिलाये जाने के संबंध में, ग्राम कोलमी के लालजी उपाध्याय ने प्रकृति आपदा राशि दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


आदिवासी दिवस पर जनपद सीईओ को अध्यक्ष ने चप्पल से मारने दी थी धमकी

शासकीय अधिकारी, कर्मचारी संगठन ने सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही नही होने पर कलम बंद करेगे आंदोलन

अनूपपुर म.प्र.संयुक्त शासकीय अधिकारी,कर्मचारी संगठन एवं म.प्र.पंचायत सचिव संगठन ने कोतमा जनपद अध्यक्ष मनीषा सिंह के द्वारा शासकीय कार्य मे बाधा डालने व अभद्र व्यवहार किए करने तथा धमकी देने के संबंध में मंगलवार 13 अगस्त को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नाम 7 सूत्री मांगो का ज्ञापन अपर कलेक्टर बी.डी सिंह को सौंपते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि आए दिन जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ विभिन्न जनप्रतिनिधियों, संगठनों व असामाजिक तत्वो के द्वारा अभद्रता करने एवं शासकीय कार्यो में बाधा डालने तथा अपशब्दो का प्रयोग कर धमकी देने की घटना आम हो चली है, जिससे अधिकारियों एवं कर्मचारियों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है तथा अधिकारी एवं कर्मचारी प्रताडि़त होने से आक्रोश मे है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि 9 अगस्त को लगभग 1.30 बजे खंड स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के दौरान मंगल भवन कोतमा में जनपद अध्यक्ष कोतमा मनीषा सिंह द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोतमा को हाथ ऊपर उंगली दिखाते हुए धमकी दी और बोली स्टेज फ्लैक्स में मेरी फोटो क्यो नही लगाए मै तुम्हे चप्पल उतार कर मारूंगी, तुमको अभी निपटा दूगीं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोतमा द्वारा यह समझाने पर कि शासन से जारी स्टेज फ्लैक्स में मुख्यमंत्री एवं मंत्री आदिम जाति कल्याण के फोटो लगाना था। आपने फोटोग्राफ्स दिया नही था, इसलिए फोटो फ्लैक्स पर नही लगाया गया, इसके पश्चात भी वह अभद्रता करती रही। अधिकारी कर्मचारी संगठन ने बताया की जिले के अन्य कार्यक्रमो में भी किसी जनपद अध्यक्ष का फ्लैक्स पर फोटो नही लगाया गया था। वहीं मनीषा ङ्क्षसह द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोतमा राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी के साथ इस प्रकार के किए गए अभद्रता को देखकर कोतमा विधायक सुनील सराफ, जिला पंचायत सदस्य मंगलदीन साहू, जनपद उपाध्यक्ष कोतमा अभिषेक सिंह, बीईओ व्ही.एम. मिश्रा, बीआरसी सुनील पांडेय, एसडीओपी आरईएस हेमराज कोष्टी, तहसीलदार कोतमा पंकज नयन तिवारी, नायब तहसीलदार कोतमा मनीष शुक्ला, जनपद कोतमा सहायक लेखा अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता, प्राचार्य कन्या उ.मा. विद्यालय कोतमा निर्मला द्विवेदी, छात्रावास अधीक्षिका कोतमा पार्वती ङ्क्षसह,पीसीओ जनपद कोतमा प्रेमचंद पनिका, पीसीओ दलपत सिंह श्याम, उपयंत्री अनिल कुमार भटनागर, उपयंत्री रवि शंकर डोंगरवाल, उपयंत्री दुर्गेश अग्रवाल, पंचायत साजाटोला सचिव दिलीप शर्मा, सचिव उमरदा जगदीश साहू,सचिव ठोड़हा ब्रजेश तिवारी, जीआरएस पंचायत पथरौडी गुलशन श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बीच-बचाव किए। विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम होने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन अपमानित होकर भी देर शाम तक उक्त कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराए। विगत सप्ताह ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोतमा को पदस्थ हुए हुआ है अध्यक्ष को ठीक से जानते भी नही थे पूर्व में कोई मन मुटाव व विवाद जैसी स्थिति नही थी दुर्भावना ग्रस्त होकर अध्यक्ष द्वारा अभद्रता किया जाना दुखद एवं निंदनीय है। उन्हे उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए ससम्मान आमंत्रित किया गया था। इतना ही नही मनीषा सिंह द्वारा शासकीय कार्यक्रम को १५ मिनट तक बाधित किया जाकर धमकी देना अत्यंत घ्रणित व अपराधिक कृत्य किया गया है। जो भविष्य में कोई भी षड्यंत्र कर किसी भी प्रकार के झूठे आरोप एवं कृत्यो को अनजाम दे सकती है। जिस पर अधिकारी संगठन ने जनपद कोतमा अध्यक्ष मनीषा सिंह के विरूद्ध म.प्र. पंचायत राज व ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 के नियम 40 व भारतीय दंड संहिता की धारा 186, 189353 के अंतर्गत अपराधिक प्रकरण दर्ज कराते हुए एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है, जहां कार्यवाही नही होने पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कलम बंद आंदोलन के लिए बाध्य होगे।

कोतमा सहित 41 स्टेशनों को मिली वाई-फाई की सुविधा की सौगात

लगभग 1000 लोग एक साथ कर सकते लॉग इन 
अनूपपुरदक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे एवं अनूपपुर जिले के कोलांयाचल के महत्वपूर्ण रेल्वे स्टेशन कोतमा को फ्री वाई -फाई की सुविधा मिली है। इसके साथ 41 स्टेशनों में इस संविधा का विस्तार रेल्वे ने किया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा स्टेशनों में दी गई सुविधा में 22 स्विच एवं 49 पोईण्ट से एक साथ 9800 लोग एक ही समय मे लॉगिन कर रहे है। प्लेटफार्म में उपस्थित सभी यात्री वाई-फाई का उपयोग कर सकते है। यात्री अपने व्यवसायी,पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी रेल सफर के दौरान सफलता पूर्वक पूरी कर सकते है।
इस सुविधा का विस्तार करते हुए अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अब 42 स्टेशनों पर हाई स्पीड वाई-फाई चरणबद् ढंग से लगाये जा चुके है जिनमें बिलासपुर मंडल के बिलासपुर, कोतमा, चांपा, रायगढ, उसलापुर में लागाई जा चुकी है तथा रायपुर मंडल के रायपुर, तिल्दा, दुर्ग, भिलाई पावर हाउस, मरोदा, रिसामा, गुंडेरदेही, लटाबोर, बालोद   स्टेशनों में लगाये जा चुके है। यह कार्य चरणबद् तरीके से किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ इस सुविधा का विस्तार करते हुए अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अतिरिक्त 166 स्टेशनों में हाई स्पीड वाई-फाई चरणबद्ध ढंग से लगाये जाने का कार्य प्रगति पर है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश


सोमवार, 12 अगस्त 2019

अल्लाताला के सजदे में झुके सिर,कुर्बानी का पर्व बकरीद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

गले मिल एक दूसरे को दी बधाईयां

अनूपपुर मुस्लिम समुदायों का ईद-उल-जुहा का पर्व सोमवार को जिले के 18 ईदगाहो में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय सहित जैतहरी, भालूमाड़ा, राजनगर, कोतमा, बिजुरी, रामनगर, चचाई, वेकटनगर सहित अन्य स्थानों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाहों में नमाज अता कर विभिन्न धर्मों के बीच शांति एवं भाईचारे बने रहने की कामना की। इस अवसर पर जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 2 स्थित चंदास नदी के पास बने ईदगाह पर बकरीद की नमाज अता की गई। इस नमाज में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह पर शामिल होते हुए अल्लाताला के सजदे में सिर नवाए। जहां सुबह ९ बजे से हाफिज मो.सलमान रजा मदीना जामा मस्जिद अनूपपुर द्वारा किया गया। जहां शांतिपूर्ण नमाज अदा के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। कुर्बानी के रूप में मनाए जाने वाले मुस्लिम समुदाय के इस पावन त्यौहार पर जिले के प्रशासनिक विभागों से नमाज अदाएगी के दौरान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जगह-जगह पर सुरक्षा व्यवस्था के लिये 150 स्थानिय बल तैनात किए गए थे साथ ही वाहनों के आवागमन को देखते हुए शहर के मुख्य मार्गो पर यातायात व्यवस्था को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से यातायात पुलिस तैनात की गई। नमाज के पश्चात मुस्लिम समुदाय के लोगों अतिथियों से गले मिलकर एक दूसरे को ईद-उल-जुहा की बधाई दी। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णो शर्मा,एसडीओपी प्रतिपाल सिंह महोबिया, अनुविभागीय अधिकारी अमन मिश्रा, नगर निरीक्षक प्रफुल्ल राय,यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत, एसआई  अभय राज सिंह,नायब तहसीलदार निलेश सिंह,एडवोकेट बासुदेव चटर्जी,पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी सहित नपा कर्मचारी उपस्थित रहे। 

शरद पुरी महाराज श्रीयंत्र मंदिर व स्वामी शुकदेवानंद के बने उत्तराधिकारी

साधु संतो और शिष्यो ने  लिया आर्शिवाद

अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकंटक के श्रीयंत्र मंदिर का बटेकृष्ण आश्रम के आचार्य महामंडलेश्वर 1008 स्वामी शुकदेवानंद महाराज गत 16 अगस्त 18 को ब्रम्हलीन हो गये। इसके बाद से गद्दी खली रही। गतदिनो स्वामी शुकदेवानंद महाराज की पूर्ण तिथि पर मढ़ी व पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ो के पंच परमेश्वरो ने आश्रम धारी साधु संत व देश विदेश से पहुंचे शिष्यो की उपस्थिती में स्वामी शरद पुरी महाराज को तिलक लगा और चादर ओढ़कर मंत्रोच्चार के बीच उत्तराधिकारी की गद्दी में बैठाया। इस अवसर पर साधु संतो और शिष्यो ने आर्शिवाद लिया।

19 वर्षो बाद एक साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन

भद्रा का साया न होने से सूर्योदय से शाम 5.58 तक रहेगा शुभ मुहूर्त
अनूपपुर। इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के साथ ही भाई-बहन के प्यार का पर्व मनाया जाएगा। ज्योतिषियों के अनुसार इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा नहीं है। इसलिए पूरा दिन राखी बांधने के लिए शुभ रहेगा। कई ऐसे संयोग बनेंगे, जिससे इस पर्व का महत्व और बढ़ जाएगा। चार दिन पहले 11 अगस्त को गुरू मार्गी होकर सीधी चाल चलेंगे। रक्षाबंधन पर लगभग 13 घंटे तक शुभ मुहूर्त रहेगा। जबकि दोपहर 1.43 से 4.20 तक राखी बांधने का विशेष फल मिलेगा। सावन माह में 15 अगस्त के दिन चंद्र प्रधान श्रवण नक्षत्र में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का संयोग एक साथ बन रहा है। इस बार बहनों को भाई की कलाई पर प्यार की डोर बांधने के लिए मुहूर्त का इंतजार नहीं करना पड़ेगा बल्कि राखी बांधने के लिए काफी लंबा मुहूर्त मिलेगा। 15 अगस्त की सुबह 5 बजकर 49 मिनट से शाम 6 बजकर 1 मिनट तक राखी बांध सकेंगी। राखी बांधने के लिए 12 घंटे 58 मिनट का समय मिलेगा। शुभ मुहूर्त दोपहर में साढ़े तीन घंटे रहेगा। 19 वर्ष बाद रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस एक साथ मनाया जाएगा। चंद्र प्रधान श्रवण नक्षत्र का संयोग बहुत खास रहेगा। सुबह से ही सिद्धि योग बनेगा जिसके चलते पर्व की महत्ता और अधिक बढ़ेगी। इसी दिन योगी अरविंद जयंती, मदर टेरेसा जयंती और संस्कृत दिवस भी मनाया जाएगा।
नहीं रहेगा भद्रा का साया
ज्योतिषाचार्य पं. संतोष शुक्ला के मुताबिक इस बार रक्षाबंधन भद्रा मुक्त रहेगी। भद्रा के समय कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है। इसलिए भद्रा काल में राखी नहीं बांधी जाती लेकिन, इस बार बहनें सूर्य अस्त होने तक किसी भी समय राखी बांध सकती हैं।
बनेंगे कई शुभ संयोग

ज्योतिषाचार्य पं. संतोष शुक्ला ने बताया कि रक्षा बंधन के 4 दिन पहले ही गुरु मार्गी होकर सीधी चाल चलने लगेंगे। श्रवण नक्षत्र, सौभाग्य योग, बव करण के साथ सूर्य कर्क राशि में और चंद्रमा मकर राशि में होंगे। ये सभी शुभ संयोग मिलकर इस बार रक्षाबंधन को खास बना रहे हैं। पं. संतोष शुक्ला ज्योतिषाचार्य ने कहा- लंबे समय बाद रक्षाबंधन पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं। इस बार भद्रा का साया नहीं होने से दिनभर राखी बांधने के लिए मुहूर्त रहेगा। रक्षाबंधन से ठीक चार दिन पहले गुरु मार्गी होकर सीधी चाल चलेंगे। साथ ही रक्षाबंधन पर श्रवण नक्षत्र, सौभाग्य योग, बव करण के साथ सूर्य कर्क राशि में और चंद्रमा मकर राशि में होने से रक्षाबंधन को बेहद खास बना रहे हैं।

सावन के अंतिम सोमवार पर महादेव के अभिषेक के लिये उमड़े श्रद्धालु

शिव भक्ति में डूबी रही पवित्र नगरी
अनूपपुर श्रावण माह के आखिरी सोमवार को जिलेभर के शिवालयों में शिव भक्तों ने पहुंचकर महादेव का अभिषेक किए। लोगों ने महादेव का जल एवं दुग्धाभिषेक कर उन्हें पुष्प, बेलपत्र, नैवेद्य, श्रीफल, धूप, मदार के पुष्प इत्यादि अर्पित किए। 12 अगस्त सावन का अंतिम सोमवार होने के विभिन्न शिव मंदिरों में दिन भर अनुष्ठान आयोजित किए तथा भजन कीर्तन का दौर दिन भर चलता रहा। मंदिरों में विशाल भंडारों का आयोजन किया गया,जहां लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इनमें पहला और दूसरा सोमवार कई महत्वपूर्ण योगो के साथ आया इसके साथ सावन के पहले और तीसरे सोमवार पर नागपंचमी को दुर्लभ संयोग बना। जिसके बाद सावन का अंतिम सोमवार भी एक विशेष संयोग के साथ समाप्त हुआ। जहां त्रयोदशी तिथि होने से सोम प्रदोष व्रत का संयोग बना रहा।
अमरंकटक में पहुंची श्रद्धालुओं की अपार भीड़
पवित्र नगरी अमरकंटक में हजारों श्रद्घालु अंतिम सावन सोमवार के दिन पहुंचे। जहां मॉ नर्मदा कुंड में स्नान कर पवित्र जल से मां नर्मदा उद्गम स्थल के सामने शिवलिंग पर जल चढ़ा बम-बम भोलेनाथ के जयघोष लगाए जिसके कारण पवित्र नगरी शिव जी की भक्ति में डूबा हुआ नजर आया। इसी दिन त्रयोदशी तिथि होने से सोम प्रदोष व्रत का संयोग भी बना। जिसके कारण मॉ नर्मदा मंदिर, शिवालयों, अनेको मंदिरो एवं आश्रमो में भारी संख्या में भक्तो की आस्था की लंबी कतार देखी गई। वहीं सोम प्रदोष व्रत होने के कारण मंदिरो में विशेष पूजन, अर्चन कर अनुष्ठान किए गए।
जालेश्वर धाम पहुंची कावडियो एवं भक्तो की भीड़
नर्मदा उद्गम अमरकंटक के जालेश्वर घाम में हजारों की सख्या में श्रद्धालु शिव जी का जलाभिषेक करने पहुंचे। जहां अंतिम सावन सोमवार होने के कारण 10 किलोमीटर दूर पैदल चलकर कांवरों में मॉ नर्मदा का जल भरकर श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक किए। जलाभिषेक के लिए म.प्र., छत्तीसगढ़,ओड़ीसा सहित अन्य राज्यों से कांवरिये और श्रद्धालु पहुंचे जो ब्रहममुहूर्त से ही जलाभिषेक करने का सिलसिला बना रहा।


संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...