https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 26 फ़रवरी 2018

230 लीटर शराब सहित चार पहिया वाहन जब्त, एक गिरफ्तार


होली पर्व में अवैध बिक्री के लिए लाई जा रही शराब

अनूपपुरआगामी होली के त्यौहार पर अवैध रूप से बिक्री के लिए चार पहिया वाहन में 19 पेटी अनुमानित कीमत लगभग 82 हजार 920 रूपए की अवैध शराब लोड कर अनूपपुर बिक्री के लाने की सूचना मुखबिर द्वारा दी गई। जिसके बाद एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग के निर्देशन में कोतवाली द्वारा २६ फरवरी की शाम संयुक्त कलेक्ट्रेट के पास घेराबंदी कर चार पहिया वाहन को रोक जांच की गई। जिसमें वाहन के अंदर 19 पेटी अवैध तरीके से शराब पाए जाने पर उसे जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कोतवाली प्रभारी विभेन्द्रु वेंकट टांडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पीले रंग की चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 65 टी 0695 में ओपीएम अमलाई से अनूपपुर में बबलू खेमका को अवैध रूप से विक्रय करने के लिए लाया जा रहा था। सूचना के तत्काल बाद कोतवाली निरीक्षक विभेन्द्रु वेंकट टांडिया, उप निरीक्षक एपी सिंह सूर्यवंशी, प्रधान आरक्षक अजीत सिंह, आरक्षक अब्दुल कलीम, शैलेंद्र दुबे,नरेंद्र प्रसाद, अशोक वर्मन ने सोन नदी पुल के पास पहुंच घेराबंदी कर वाहन को रोक जांच की। जिसमें 10 पेटी में 78 लीटर बियर तथा 9 पेटी अंग्रेजी शराब 154 लीटर 200 ग्राम सहित वाहन को भी जप्त करते हुए आरोपी वाहन चालक राजेंद्र प्रसाद सोनी पिता स्व.रामसेवक सोनी उम्र 50 वर्ष निवासी ओपीएम कान्वेंट स्कूल के सामने को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत धारा 34 (2) के तहत कार्यवाही की गई। वहीं पुलिस एक आरोपी बबलू खेमका को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...