अधिकारी व
ठेकेदार के विरुद्ध मुख्यमंत्री से की कार्यवाही की मांग
अनूपपुर। आये दिन ठेकेदारो की करास्थानी आम जनता के साथ जनप्रतिनिधीयों और विभागिय
अधिकारियो को सुनना पड़ता है। जिला मुख्यालय के एक ठेकेदार ने फर्जीवाडा कर
करोड़ों का ठेका हथियने और कार्यों की गुणवत्ता को लेकर पहले भी कई शिकायतें की गई
हैं। किन्तु कोई कार्यवाही नही होने से और मामले के खुलासे के बाद भारतीय जनता
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष,अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष
तथा अनूपपुर के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को
पत्र लिखकर ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। कार्यवाही ना होने पर 18
जुलाई को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यालय के सामने धरने की चेतावनी दी
है।

उल्लेखनीय है
कि ठेकेदार भाजपा पदाधिकारी हैं तथा भाजपा जिलाध्यक्ष का करीबी हैं। कार्यपालन
यंत्री को नियमानुसार निविदा निरस्त कर ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करना चाहिये,
किन्तु
नहीं किया। जबकि इन्ही के द्वारा निविदा आमंत्रित व खोली गई। शेष अन्य स्वीकृत
कार्यों को एक ही अनुभव प्रमाण पत्र पर कार्यादेश जारी किया गया है। पूर्व विधायक
ने भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के नियम कायदों की धज्जियां उड़ाने वाले अधिकारी
के विरुद्ध जांच कर दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।