https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 31 अगस्त 2021

300 एकड़ भूमि की फर्जी रजिस्ट्री मामले पर प्रदीप कुमार मित्तल सहित 5 अरोपितों पर मामला दर्ज


5 प्रकरण में ओजस्वी माइनिंग कटनी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध

अनूपपुर। अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देशन पर ओजस्वी माइनिंग कटनी के विरुद्ध धोखाधड़ी कर फर्जी रजिस्ट्री करने के संबंध में 5 प्रकरण 6 अरोपितों प्रदीप कुमार मित्तल, जेपी अग्रवाल, विनोद कुमार चैधरी, तत्कालीन पटवारी शहजाद खान एवं साक्षी सोनू पाण्डेय, सावन कुमार मिश्रा के विरूध मामला पंजीबद्ध किया गया है।

जानकारी अनुसार वर्ष 2014 में सीताराम निवासी ग्राम बोडरी की रिपोर्ट पर धारा 420, 467, 468, 120बी भा.द.वि. का प्रकरण 0.304 हेक्टेयर फर्जी रजिस्ट्री का पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा समीक्षा करने पर यह पाया गया कि ओजस्वी माइनिंग द्वारा अन्य व्यक्तियों से भी धोखाधड़ी कर फर्जी रजिस्ट्री कराई गई है। जिसमें किसान गोविन्द पिता बाबूराम कलार की 1.485 हेक्टेयर भूमि, बब्बी पिता धर्मदास जोगी 1.456 हेक्टेयर भूमि, बलराम पिता पंचम दास कलार 2.699 हेक्टेयर, मि_ू जैसवाल पिता भोन्दू जैसवाल 0.709 हेक्टेयर भूमि सभी निवासी खोडऱी नं. 01 एवं लल्ली बेवा संता कलार की 3.104 हेक्टेयर भूमि निवासी जर्राटोला थाना कोतमा की भूमि फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री करायी गई। इस प्रकार कुल 23.63 एकड़ भूमि ओजस्वी माइनिंग के द्वारा षडय़ंत्र पूर्वक कूटरचित दस्तावेज के माध्यम से रजिस्ट्री कराई है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 36 लाख रुपयें हैं।

फरियादियों की शिकायत पर ओजस्वी माइनिंग के प्रदीप कुमार मित्तल, जेपी अग्रवाल, विनोद कुमार चैधरी, तत्कालीन पटवारी शहजाद खान एवं साक्षी सोनू पाण्डेय, सावन कुमार मिश्रा के विरुद्ध षडय़ंत्र पूर्वक जमीन का विक्रय पत्र तैयार करने का अपराध पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। ओजस्वी माइनिंग द्वारा कूटरचना एवं धोखाधड़ी कर करीब 60 रजिस्ट्रियों के माध्यम से 300 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करायी गई है। जिसमें 6 फरियादियों की रिपोर्ट पर एफआई आर दर्ज की जा चुकी है। शेष फरियादियों के ज्ञात कर प्रकरण पंजीबद्ध कराये जा रहे है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विषेष टीम गठित की गई है।

पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने फर्जी रजिस्ट्री के प्रकरण चिन्हाकिंत कर भू-माफियाओं के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाई के लिए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया हैं।

 

 

अनूपपुर: एसआई पर लगा 40 हजार रूपए लेने का आरोप,एसपी ने सुनी शिकायतें


नही देने पर फर्जी प्रकरण कर दिया दर्ज

अनूपपुर। विभिन्न थाना क्षेत्रों से अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु 31 अगस्त को अपनी शिकायते लेकर लोग पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल से अपनी समस्याओं को बताया जिसे उन्होने सुन मौके पर ही संबंधित थाना प्रभारी को निराकरण करने के आदेश दिए। मौके पर 14 आवेदक अपनी शिकायतों से संबंधित आवेदन पुलिस अधीक्षक को दिए। जिसमें ओम प्रकाश गुप्ता पिता स्व. अभरीलाल गुप्ता निवासी वार्ड क्रमांक 6 कोतमा ने कोतमा थाना प्रभारी एवं सहायक उपनिरीक्षक द्वारा झूठा मुकदमा कर्ज एक्ट 3/4 में फंसाए जाने का आवेदन दिया। जहां उसने बताया कि मुरली सोनी, मेरे भाई संजय कुमार गुप्ता द्वारा महिन्द्रा वाहन एमपी 65 जीए 2076 को कोटेशन रेट के अनुसार 15 जून को रजिस्टर्ड अनुबंध पत्र द्वारा 5 लाख 40 हजार में बिना ब्याज के वाहन क्रय किया था। मुरली सोनी ने भुगतान की राशि 30 हजार 750 नही दिया। बिना फिटनेस के वाहन का उपयोग किया, वाहन के दुर्घटना होने के बाद मेरे घर के बाहर वाहन को छोड़ कर चला गया, जिसके बाद मुरली सोनी ने मुझे 27 मई को 41 हजार 500 का चेक दिया लेकिन खाते में पैसे न होने के कारण चेक बाउंस हो गया। जिसकी शिकायत मैने कोतमा थाना में 5 जून को एवं 28 जून को अनुविभागीय अधिकारी कोतमा में दर्ज कराई। वहीं मुरली सोनी ने भी झूठी शिकायत 16 जून को किया गया। जिस पर एसआई ब्रजेश पांडेय द्वारा हम दोनो भाईयों को मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताडि़त किया गयाएवं रिश्वत में 40 हजार रूपए की मांग की गई, रिश्वत नही देने पर दोनो भाईयों के ऊपर कर्जा एक्ट 3/4 लगा दिया गया पूछने पर एसआई बृजेश पंाडेय ने कहा कि क्रय मूल्य ऋण विक्रय मूल्य बराबर ब्याज होता है इस कारण तुम्हारे ऊपर एक्ट लगा दिया गया है।

इसके साथ ही लल्लू सिंह राठौर निवासी ग्राम क्योंटार थाना जैतहरी द्वारा मिश्रा धातु निगम लिमिटेड मिधानी कंचन बाग हैदराबाद के थर्मो सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वर्ष 2019-21 में श्रमिकों की बकाया राशि का भुगतान बैंक खाते के माध्यम से कराए जाने, प्रेमिया बाई पति बाल कृष्ण पटेल निवासी ग्राम दुलहरा द्वारा धोखाधड़ी कर भूमि विक्रय करने एवं संपूर्ण राशि खयानत कर पट्टा एवं बैंक पास बुक नही दिए जाने सहित अन्य आवेदको ने शिकायत पुलिस अधीक्षक को सौंपी।

अनूपपुर: 8 लाख 43 हजार से अधिक विद्युत बिल बकाया होने पर नपा अनूपपुर की बिजली गुल,जल आपूर्ती ठप्प


एक फिल्टर प्लांट सहित 4 पंप हाउस अंधेरे में

अनूपपुर। नगर पालिका अनूपपुर 38 विद्युत कनेक्शन में  8 लाख 43 हजार से अधिक विद्युत बिल बकाया होने पर मंगलवार 31 अगस्त को विद्युत विभाग ने जलप्रदाय योजना अंतर्गत फिल्टर प्लांट सहित चार पंप हाउस के विद्युत कनेक्शन काट दिया है। जिसके कारण जिला मुख्यालय में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प हो गई।

नगर पालिका के 15 वार्डो में पेयजल की आपूर्ति के लिए एक फिल्टर प्लांट सहित 7 पंप हाउस है। जिससे नगर में पेयजल की आपूर्ति होती है,नपा द्वारा विद्युत बिल जमा नही करने के कारण विद्युत विभाग ने एक एचटी लाइन के तिपान फिल्टर प्लांट, नपा प्रांगण स्थित पंप हाउस, सामतपुर पंप हाउस, पुराना कॉलेज पंप हाउस एवं सोन नदी पंप हाउस की विद्युत लाईन को काट दिया है। जिसमें लगभग 5 लाख रूपए का विद्युत बिल बकाया है। वहीं तिपान फिल्टर प्लांट में एचटी लाईन व निकाय के पंप हाउस में एलटी लाईन के तहत विद्युत कनेक्शन है।

नपा में लगे 38 कनेक्शनों में बकाया है राशि

नपा में लगे 36 विद्युत कनेक्शन में 17 स्ट्रीट लाईन कनेक्शन, 8 जल प्रदाय पेयजल संधारण, 7 भवन एवं नपा कम्प्यूनिटी हाल, सुलभ कॉम्पलेक्स हॉस्पीटल, सुलभ कॉम्पलेक्स मंडी, बस स्टैण्ड सुलभ एवं मछली बाजार शामिल है। जिनमें विद्युत विभाग के 8 लाख 43 हजार 404 रूपए का विद्युत बिल बकाया है। जिसे नपा ने  समय से जमा नही किया हैं।

वहीं तिपान फिल्टर प्लांट एवं चार पंप हाउस का विद्युत कनेक्शन काट दिए जाने के कारण पूरे नगर की जल आपूर्ति बाधित हो गई है। वार्डो में पेयजल की संकट गहरा गया हैं। विद्युत विभाग ने विद्युत कनेक्शन विच्छेद किए जाने के बाद 2 अगस्त को विद्युत देयको का भुगतान किए जाने का पत्राचार किया गया है। लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा विद्युत देयक जमा होने के पश्चात ही कनेक्शन जोड़े जाने की बात कही गई हैं। इसके बाद नपा ने विद्युत विभाग से पत्राचार करने में जुट गई है। इसे लेकर ठीकरा दोनो विभाग एक दूसरे के ऊपर फोडऩे में लगे हुए है।

नपाधिकारियों का कहना है कि तत्कालीन सीएमओं के सेवानिवृत्त के पश्चात सीएमओं की पदस्थापना नही होने पर कोतमा को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। जिसमें बैंक कर्मचारियों की मेकर आईडी न बन पाने व सीएमओं का डिजिटल सिग्रेचर बैंक में न होने वेरीफाई से यह स्थिति उत्पन्न हुई हैं। 1 अगस्त को सिग्रेचर मैप का कार्य पूर्ण हो जाएगा एवं 2 अगस्त को विद्युत देयको का भुगतान करने की बात कहीं हैं।

प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया कि नपा अनूपपुर का अतिरिक्त प्रभार मिलने के बाद बैंक की कुछ प्रक्रिया पूर्ण नही हो पाई थी, आज रात या कल सुबह विद्युत देयको का भुगतान कर दिया जाएगा।

म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यपालन यंत्री बीके द्विवेदी का कहना है कि अनूपपुर नपा का दो माह का विद्युत बल बकाया है, हमारे पास मंथली टॉरगेट होता है। नपा के पास फंड होने तथा शुक्रवार को ही सीएमओं के डिजिटल सिग्रेचर होने के बाद हमें 31 अगस्त तक भुगतान किए जाने का आश्वसन दिया गया था, भुगतान नही करने पर विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया है।

सोमवार, 30 अगस्त 2021

सेवानिवृत 3 लाख 40 हजार के बदले ऐठ लिए 20 लाख 500

सेवानिवृत 3 लाख 40 हजार के बदले ऐठ लिए 20 लाख 500 कोतमा। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा सूदखोरी के खिलाफ चलाए अभियान में एक और सूदखोर के खिलाफ कोतमा थाना में है। जिसमें सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मचारी (retired collierywद्वारा लिए गए 3 लाख 40 हजार का कर्ज के बदले 25 लरूपए का हिसाब देकर मारपीट का भय दिखाते हुए चेक व फोन पे के माध्यम से 20 लाख 500 रूपए ले चुका है, जिसके बाद अब सूदखोर अब और पैसे की मांग की जा रही है। जिससे परेशान होकर सेवा निवृत्त कॉलरी कर्मचारी के पुत्र ने शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर कोतमा पुलिस ने सूदखोर इकरामुद्दीन पिता सहाबुद्दीन निवासी गेट दफाई भालूमाड़ा के खिलाफ धारा 420, 386 एवं म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1973 की धारा 3 एवं 4 के तहत कार्यवाही की गई। मामले की जानकारी के अनुसार मोतीलाल पिता रामप्रसाद (Motilal Father Ramprasad) उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम मनमारी ने कोतमा थाना पहुंच लिखित शिकायत दर्ज कराई कि मेरे पिता रामप्रसाद विश्वकर्मा मीरा कोल माइंस लहसुई (Mira Coal Mines lahsui) में लोडर के पद पर कार्यरत थे, जो दिनांक 30 सितम्बर को कॉलरी से सेवानिवृत्त हो चुके है। मेरे पिता ने अपनी ड्यूटी के दौरान रूपयों की आवश्यकता पडऩे पर 21 अगस्त 2017 को 3 लाख 40 हजार रूपए गेट दफाई भालूमाड़ा निवासी इकरामुद्दीन (ikramuddin) से लिए थे। जिस पर इकरामुद्दीन 100 रूपए के स्टॉप पेपर पर मेरे पिता रामप्रसाद से लिखापढ़ी करवाया था, पिताजी से लिखापढ़ी करवाने उपरांत 25 हजार रूपए (25 thousand rupees) मासिक ब्याज (monthly interest) लेता रहा। 30 सितम्बर 2020 को पिताजी रिटायर्ड होकर घर आ गये। जिसके बाद इकरामुद्दीन मारपीट का भय दिखाकर ब्याज (interest) सहित 25 लाख रूपए (25 lakhs) का हिसाब बना दिया। जिसके बाद पिताजी एवं मेरे द्वारा चेक एवं मोबईल पे फोन के माध्यम से 20 लाख 500 रूपए (20 lakh 500 rupees) दे देने के बाद भी इकरामुद्दीन द्वारा पैसों की मांग की जा रही है। जिसके भय के कारण मेरे पिता जी बीमार रहने लगे है। शिकायत पर फरियादी ने इकरामुद्दीन द्वारा लिए गए ब्याज सहित पैसे दिलाये जाने की मांग की गई। जिस पर कोतमा पुलिस ने आरोपी इकरामुद्दीन के खिलाफ 420, 386 व 3,4 कर्जा एक्ट कायम कर मामले की विवेचना में जुट गई है।

रविवार, 29 अगस्त 2021

अनूपपुर: जैतहरी पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

प्रेमिका की पिटाई से नाराज प्रेमी ने पति की कर दी हत्या अनूपपुर। जैतहरी पुलिस ने अंधी हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। जहां हत्या का कारण मृतक की पत्नी का प्रेम संबंध होना पाया गया, जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता और मृतक अपनी पत्नी पर शंका कर उसके साथ मारपीट करता, जिस बात को लेकर मृतक की पत्नी के प्रेमी व उसके एक अन्य साथ ने भीमसेन कोल की हत्या कर दी और उसे उसके घर से लगभग 20 मीटर की दूरी पर स्थित गड्ढे में शव को फेंक कर घर से फावड़ा लाकर उसमें मिट्टी डाल दिया गया। जानकारी अनुसार जैतहरी थाना क्षेत्र के ग्राम बगवाकछार में सडक़ किनारे 9 अगस्त को मिट्टी में दबे शव का हाथ बाहर निकले देखे जाने की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए शव की शिनाख्त 34 वर्षीय भीमसेन रौतेल पिता सुखनंदन रौतेल निवासी ग्राम क्योंटार हाल निवास बगवाकछार के रूप में की गई। 9 अगस्त को मृतक की पत्नी ने अपने पति भीमसेन रौतेल की 6 अगस्त से गुमशुदगी दर्ज कराई। निरीक्षक के दौरान पुलिस को मृतक भीमसेन रौतेल का शव मिट्टी में दबे होने तथा उसके सिर पर गंभीर चोट होने पर हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच में जुट गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी जैतहरी को जल्द ही जांच कर हत्या का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया। जांच के दौरान आसपास पूछताछ करने पर 45 वर्षीय तीरथ राठौर पिता रम्मू राठौर एवं 22 वर्षीय किशन राठौर पिता दुर्गा राठौर दोनो निवासी जैतहरी पर संदेह हुआ, जो घटना दिनांक से फरार थे। पुलिस ने संदेह के आधार पर दो आरोपियों जिनमें तीरथ राठौर एवं किशन राठौर को मुखबिर की सूचना पर ग्राम धनौली जिला पेड्रा-गौरेला-मरवाही छ.ग. से पकड़ा जहां दोनो से पूछताछ की गई। दोनो आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार किया गया। तीरथ राठौर ने बताया कि मृतक भीमसेन के घर आना जाना था, जहां उसकी पत्नी के साथ उसका प्रेम संबंध हो गया। जिस पर मृतक भीमसेन अपनी को शंका पर आए दिन मारपीट करता था, जिसकी जानकारी मृतक की पत्नी अपने प्रेमी तीरथ राठौर को बताती थी। घटना 6 अगस्त की दोपहर भी भीमसेन अपनी पत्नी को शंका होने पर उसके साथ जमकर मारपीट किया, जिससे पत्नी घर छोडक़र अपने मायके कदमटोला भालूमाड़ा चली गई और जैतहरी बस स्टैण्ड में अपने प्रेमी को पूरी घटना बताई। जिससे नाराज होकर तीरथ राठौर अपने साथी किशन राठौर के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। मामले में आरोपी तीरथ राठौर से मृतक की पत्नी के साथ शक होने पर उससे भी कहासुनी होती रहती, वहीं मृतक की पत्नी भी अपने पति के मारपीट की पूरी जानकारी तीरथ राठौर को बताती थी, उसी दिन अपने मायके चली गई। रात लगभग 10 बजे मृतक भीमसेन अपने घर जाते देख तीरथ राठौर और किशन राठौर ने उसका पीछा किया और उसके घर के पास ही किशन राठौर ने भीमसेन के सिर पर ईंट से वार कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। जिसके बाद दोनो ने भीमसेन को घर से 20 मीटर दूर लाये और भीमसेन ने पहले उसका गला दबाया और सिर पर डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी और पास ही बने गड्ढे में उसे डालते हुए घर से फावड़ा लाकर उसके ऊपर मिट्टी और झाडिय़ा से ढक़ कर शव को छिपा दिया। इस खुलासे में थाना प्रभारी जैतहरी के.के. त्रिपाठी एवं सायबर सेल के आरक्षक राजेन्द्र अहिरवार व पंकज मिश्रा द्वारा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल टीम को 10 हजार रूपए ईनाम देने की घोषणा की है।

अरोपित ने नोटिस तमीली पर किया मना,उपनिरीक्षक से की अभद्रता का फाड़ा नोटिस

अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना में दर्ज प्रकरण में नोटिस तामील करने पहुंची पुलिस के साथ आरोपी चुनचुन सिंह ने अपशब्दो का प्रयोग करते हुए अभद्रता की और नोटिस लेने से मना कर दिया और घर के दीवार में नोटिस चस्पा करने पर आरोपी अपशब्दो का प्रयोग करते हुए नोटिस को फाड़ दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 353, 294, 506 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। जानकारी के अनुसार भालूमाड़ा थाना में दर्ज अपराध पर धारा 294, 506 के आरोपी चुनचुन सिंह पिता शिवानंद सिंह को नोटिस तामील कराने सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद वर्मा 29 अगस्त की दोपहर उसके घर पहुंचा, जहां आरोपित ने नोटिस तामील करने से मना कर दिया, जिसके बाद सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद वर्मा ने नोटिस घर में चस्पा करने लगा, जिस पर चुनचुन घर से बाहर निकलकर अपशब्दो का प्रयोग करते हुए अभद्रता की और नोटिस को फाड़ दिया। जिसकी सूचना सहायक उपनिरीक्षक ने तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जहां अधिकारियों के निर्देशन में आरोपित के विरूध शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने सहित अन्य धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

अनूपपुर: दो आरोपित के हथकड़ी सहित फरार होने के मामले में प्राआ निलंबित, सैनिक वापस बुलाया गया

अनूपपुर। राजेंद्रग्राम बस स्टैंड से न्यायालय में पेशी कर जेल जाले समय अमरकंटक थाना के दो आरोपित पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गए। जिसके बाद 29 अगस्त को पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने प्रधान आरक्षक संत कुमार पंड़वार को निलंबित कर दिया। वहीं सैनिक लाल सिंह को मुख्यालय अटैच करने जिला कमांडेंट होम गार्ड को पत्र लिखने के बाद मुख्यालय वापस बुला लिया गया। ्रजानकारी के अनुसार अमरकंटक थाना क्षेत्र में गिरफ्तार दो आरोपी 20 वर्षीय जोगीराम कोल पिता जगदीश कोल एवं 18 वर्षीय तेर कोल पिता जगदीश कोल दोनो निवासी वार्ड क्रमांक 2 बराती को अमरकंटक पुलिस द्वारा 28 अगस्त को राजेन्द्रग्राम न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायाल ने दोनो वारंटियों को जिला जेल भेजने के आदेश दिए। जिसे अमरकंटक थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक संत कुमार पंड़वार व सैनिक लाल सिंह ने दोनो आरोपितों को हथकड़ी लगाकर शाम बस स्टैण्ड राजेन्द्रग्राम से जिला जेल अनूपपुर के लिए बैठे। इस बीच दोनो वारंटी प्रधान आरक्षक व सैनिक को चकमा देते हुए हथकड़ी सहित भाग निकले, जहां पुलिस ने दोनो आरोपियों का पीछा किया, लेकिन दोनो बघर्रा के जंगल में घुस गए और फरार हो गए। पुलिस अधिक्षक अखिल पटेल ने बताया कि अरोपितों को ढुढऩे के लिए विषेश टीम बलाई गई हैं। जिसकी तलाश की जा रहीं हैं। प्रधान अराक्षक को निलंबित किया गया हैं। सैनिक को वापस बुला लिया गया।

शनिवार, 28 अगस्त 2021

अनूपपुर: हथकड़ी सहित दो मुजरिम पुलिस गिरफ्त से हुए फरार, राजेन्द्रग्राम बस स्टैंड का मामला

अनूपपुर। राजेंद्रग्राम बस स्टैंड से राजेन्द्रग्राम न्यायालय में पेशी के लिए आए 2 आरोपित शाम 4 बजे हथकड़ी सहित फरार हो गए। अमरकंटक पुलिस दोनों आरोपी को न्यायालय लेकर आई थी। आरोपियों पर अमरकंटक थाना में धारा 223, 337, 506, 34 के तहत मामला दर्ज है। जिसमे पहले गिरफ्तारी वारंट जारी गया हुआ था, लेकिन बाद में न्यायालय वारंट जारी किया गया था। राजेन्द्रग्राम न्यायालय में पेशी के बाद शाम को 2 जवानों के संरक्षण में दोनों आरोपी को जेल दाखिल के लिए राजेन्द्रग्राम बस स्टैंड लाया गया था, जहाँ से जेल लाया जाता। लेकिन शनिवार की शाम 4 बजे हथकड़ी समेत राजेन्द्रग्राम बस स्टैंड से दोनों भाग गए। मिली जानकारी अनुसार दोनो ही आरोपी रिश्ते में भाई हैं जो काफी दिनों से न्यायलय में उपस्थित नही हुए थे। तब गिरफ्तारी वारेंट में थाना पुलिस अमरकंटक द्वारा राजेन्द्रग्राम न्यायलय में पेश किया। गया। राजेन्द्रग्राम बस स्टैंड में बस का इंतजार करने लगे तभी मौका देखकर दोनो आरोपी फरार हो गए जिनकी पतातलासी में पुलिस दल जुटा हुआ है। एसडीओपी राजेन्द्रग्राम आशीष भराडे का कहना हैं कि दोनों आरोपी बस स्टैंड से भागे हैं। दोनों की राजेन्द्रग्राम में पेशी थी। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

मंगलवार, 24 अगस्त 2021

अनूपपुर: जिले में सूदखोर को खिलाफ बड़ी कार्यवाई,10 प्रकरण में 8 गिरफ्तार

नगद,चेकबुक, ब्लैंक चेक,पासबुक, एटीएम कार्ड, पेनकार्ड,आधार कार्ड, शपथ पत्र, अंकसूची, ऋण पुस्तिका सहित सैकड़ों हस्ताक्षरित दस्तावेज बरामद अनूपपुर। कोयलांचल में लगातार सूदखोरी की लगातार शिकायतों पर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देशन में 24 अगस्त को 10 टीमों में लगभग 200 से अधिक पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शामिल कर एक ही समय पर 10 ठीकानों पर दबिश देते हुए कार्यवाई की गई। जिसमें10 प्रकरण में 8 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया वहीं दो आरोपी फरार है। आरोपितों के कब्जे से 500 से अधिक परिवारों के लगभग 55 लाख रूपए नगद, 160 चेकबुक, 710 खाली चेक, 225 पासबुक, 73 एटीएम कार्ड, 48 पेनकार्ड, 66 आधार कार्ड, 50 शपथ पत्र, 80 अंकसूची, 25 ऋण पुस्तिका सहित सैकड़ों कोरे हस्ताक्षरित दस्तावेज, कोरे नोटराई’ड दस्तावेज सहित अन्य दस्तावेज जप्त किये गए है। कार्यवाही के पहले सूदखोरो को किया गया चिन्हित पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने बताया कि विगत समय से कोतमा अनुभाग में सूदखोरों द्वारा कोयलांचल क्षेत्र के आदिवासी एवं अन्य कॉलरी कर्मचारियों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए अधिक ब्याज पर ऋण देने एवं उनका लोन पास करवाकर रूपए अपने खाते में आहरण कर लिए जाने की शिकायत मिलने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना भालूमाड़ा, कोतमा एवं रामनगर से सूदखोरों की सूचना एकत्रित करते हुए उन्हे चिन्हित कर कार्यवाही की गई। जिसमें 10 टीमों को गठित कर 200 पुलिस अधिकारी -कर्मचारियों को सम्मिलित रहें। इसमें 8 आरोपितों जिनमें मो.अफजल, बृजकिशोर मिश्रा, योगेन्द्र शर्मा, ओमान साहू, लतीफ, सुरेश गौतम, अजय सिंह एवं मनोज गुप्ता को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया वहीं दो आरोपी रामचरण केवट एवं वीरन राय फरार बताए जा रहे है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु विषेष टीम गठित की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420 एवं 3,4 म.प्र. ऋणियों से संरक्षण अधिनियम 1937 के तहत प्रकरण दर्ज किया जा गया है। कैंप लगाकर शिकायतों का किया जाएगा निराकरण पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने बताया कि इस कार्यवाही से करीब 500 परिवार जिनका एटीएम कार्ड, ब्लैंक चेक, पासबुक, ऋण पुस्तिका, चेकबुक और अन्य दस्तावेज सूदखारों के कब्जे में थे। उन्होने बताया कि क्षेत्र में सूदखोरी के विरूद्ध अभियान की श्रृंखला में यह पहली कार्यवाही है। आगामी समय में शिविर लगाकर शिकायतों को सुनकर लोगो को सूदखोरो के चंगुल से बचाया जाएगा, जिससे सूदखोरी जड़ से समाप्त हो सके।

गुरुवार, 19 अगस्त 2021

जनपद कोतमा के 7 ग्राम पंचायतों में फर्जी फर्म को किया गया 21 लाख का भुगतान

संचालक बना मजदूर, दुकान का पता नही कोतमा। जनपद कोतमा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतो में विकास कार्यो एवं कल्याणकारी योजनाओं के नाम पर भर्रेशाही मची हुई है। इन योजनाओं के नाम पर अधिकारी, कर्मचारियों सहित प्रधान व सचिव मिलीभगत कर शासकीय रूपयों की बंदरबांट करने में लगे हुए है। मामला जनपद पंचायत कोतमा के 7 ग्राम पंचायतों का है, जहां फर्जी फर्म और जीएसटी नंबर के सहारे 21 लाख का भुगतान किया गया है और सबसे बड़ी बात फर्म संचालक का नाम जॉब कार्ड में जोड़ कर उसे मजदूर बनाते हुए उसे मजदूरी का भुगतान भी किया गया है। फर्जी फर्म और जीएसटी के सहारे भुगतान जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत सिलपुर, सारंगगढ़, बेलियाछोट, विचारपुर, उरतान, गोडारू में मटेरियल सप्लायर गिट्टी, सीमेंट, रेत, रॉड, ईंट, मुरूम एवं अन्य सामग्री खरीदी के नाम पर ग्राम पंचायत के प्रधान और सचिव ने मिली भगत कर बिलों में जीएसटी नंबर के साथ छेड़छाड़ कर एक ही जीएसटी नंबर के सहारे उमेश शर्मा ग्राम पंचायत गोडारू निवासी द्वारा सातों ग्राम पंचायतों में फर्जी फर्म उमेश ट्रेडर्स का जीएसटी नंबर जय माता दी ट्रेडर्स में उपयोग कर लाखो रुपए का भुगतान प्राप्त किया गया। जिसमें उक्त ग्राम पंचायतों के सचिवों की मिलीभगत स्पष्ट दिख रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उमेश ट्रेडर्स और जय माता जी ट्रेडर्स के नाम की बिल में अंकित पते पर कोई भी दुकान या फर्म ही संचालित नही है। फर्जी फर्म को किया गया 21 लाख का भुगतान जनपद कोतमा के ग्राम पंचायत सिलपुर में वर्ष 2021 में लगभग 60,890 रूपए, सारंगगढ़ में लगभग 66,470, बेलियाछोट में 8,98,800, विचारपुर में 5,63,695, उरतान में 79,510, गोडारू में 4,70,300 रूपए का भुगतान मे. जय माता दी ट्रेडर्स एवं उमेश ट्रेडर्स फर्म के नाम से कुल 21,39,666 रुपए बीते 6 महीनो में भुगतान सचिवों ने अपने चहेते फर्म का करते हुए शासकीय पैसे का बंदरबांट किया गया जिसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को होने के बावजूद उन्होने मौन स्वीकृति धारण किए हुए है। फर्म संचालक बना मजदूर ग्राम पंचायत गोडारू निवासी उमेश शर्मा के साथ सचिव ने सांठगांठ कर अपने ग्राम पंचायत गोडारू में पहले जॉब कार्ड क्रमांक एमपी-46-001-012-001/137 बनवाकर लगभग 10 हजार रुपए का मजदूरी भुगतान भी ले लिया गया है। उसके पश्चात 7 ग्राम पंचायतों से मटेरियल सप्लायर के 2 फर्म का एक ही जीएसटी नंबर के सहारे लगभग 21 लाख रुपए का भुगतान ग्राम पंचायतों से अपने खाते पर निर्माण सामग्री सप्लायर के नाम पर कराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ ग्राम पंचायतों में इनके द्वारा ठेकेदारी भी की जा रही हैं और कागजों में निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत बनी हुई है। राजेंद्र त्रिपाठी, सीईओ जनपद कोतमा जानकारी मिली है, मैं सातों ग्राम पंचायत में उक्त दोनो फर्म के जीएसटी नंबर और बिलो की जांच कर दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जायेंगी।

सीएमएचओं ने नियम विरूध किया संविदा सीएचओं का स्थानांतरण

प्रभारी मंत्री को अंधेरे में रख कराया अनुमोदन अनूपपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा हाल ही में 6 स्वास्थ्य कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया। जिनमें 3 सीएचओं (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) का स्थानांतरण भी शामिल है। गौरतलब है कि एनएचएम अंतर्गत कार्यरत संविदा सीएचओं का स्थानांतरण केवल मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अनुमोदन उपरांत ही किया जा सकता है। सीएमएचओं डॉ. बीडी सोनवानी प्रभारी मंत्री को अंधेरें में रखकर 6 अगस्त को अनुशंसा करा स्वयं के व्यय पर बिना राज्य कार्यालय के अनुमोदन के स्थानांतरण कर दिया। जिसमें संविदा सीएचओं विमला मरावी को उप स्वास्थ्य केन्द्र टिट्ही जैतहरी से कोहका बेलडोंगरी पुष्परजगढ़ एवं आकांक्षा गुप्ता उप स्वास्थ्य केन्द्र देवरी अनूपपुर से नंदगांव क
ोतमा के लिए किया गया है। स्थानांतरण नीति का आड़ में किया गया आदेश मप्र शासन, सामान्य विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के जिस पत्र का उल्लेख सीएमएचओं अनूपपुर द्वारा स्थानांतरण आदेश में किया गया है, वह केवल नियमित कर्मचारियों के स्थानांतरण के लिए है। जबकि संविदा कर्मचारियों के स्थानांतरण के लिए पृथक से एनएचएम की मानव संसाधन नीति 2021 लागू है। जिसके अनुसार संविदा कर्मचारियों का स्थानांतरण हेतु मिशन संचालक एनएचएम या फिर राज्य कार्यालय से उनके द्वारा नामांकित प्रतिनिधि से अनुमोदित कराया जाना आवश्यक था, जिस प्रक्रिया का पालन नही किया गया। नियमित के साथ संविदा का भी स्थानांतरण सीएमएचओं ने स्थानांतरण आदेश में 4 नियमित कर्मचारियों के साथ 2 संविदा कर्मचारियों को भी शामिल कर दिया गया है। जबकि दोनो के स्थानांतरण के लिए पृथक-पृथक नियमावली बनी हुई है। इसके पूर्व भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा अपने आदेश के माध्यम से कोरोना के लिए अस्थाई रूप से दो पदों की भर्ती के साथ संविदा जिला कोल्ड चैन टैक्रीशियन की दोबारा भर्ती निकाल दी गई थी। जिसका खुलासा होते ही दो निविदाएं निरस्त करना पड़ा था। मिशन संचालक को नही दी गई जानकारी आदेश में मिशन संचालक, अपर मिशन संचालक, संचालक नर्सिंग संवर्ग, उप संचालक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल को प्रतिलिपि तक देना जरूरी नही समझा गया है। जिसके कारण संविदा सीएचओं के स्थानंातरण पश्चात एनआईएन आईडी के परिवर्तन पर प्रश्र चिन्ह लग गया है। प्रदेश के समस्त सीएचओं को एनएचएम कार्यालय भोपाल द्वारा एनआईएन आईडी व पासवर्ड प्रदाय किया गया है। जिसमें सीएचओं के द्वारा राज्य कार्यालय से पदस्थापित स्वास्थ्य केन्द्र पर ही स्वास्थ्य संबंधित सभी सूचकांको जिनमें प्रतिदिन ओपीडी, आईपीडी मरीजो की जांच, गैर संचारी रोग, टीबी जांच सहित अन्य स्वास्थ्य परीक्षण की इंट्री करने सहित टेली मेडीसिन योजना शामिल है। लेकिन उक्त स्थानांतरण के पश्चात स्वास्थ्य केन्द्र परिवर्तन के फलस्वरूप एनआईएन आईडी में इंट्री किस प्रकार की जाएगी एवं सीएचओं को कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि का वितरण किस प्रकार किया जाएगा?। सीएमएचओं डॉ. बी.डी. सोनवानी ने कहा कि मै बाहर हूं आदेश देख कर ही कुछ बता पाउंगा।

उपार्जित धान का समय-सीमा में मिलिंग नहीं होने पर समीक्षा बैंठक में कलेक्टर ने लगाई फटकार

अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना ने गुरूवार को सहकारिता, नागरिक आपूर्ति,खाद्य,वेयर हाउस ,सहकारी बैंक सहित अन्य विभागी बैठक में उपार्जित धान की मिलिंग की धीमी गति पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिलिन्द कुमार नागदेवे, जिला आपूर्ति अधिकारी अम्भोज श्रीवास्तव, सहकारिता, नागरिक आपूर्ति, सहकारी बैंक, वेयर हाउस, विद्युत विभाग के साथ ही मिलर उपस्थित रहें। कलेक्टर ने कहा कि समय-सीमा में मिलिंग नहीं होने पर मिलर तथा संबंधित अधिकारियों के विरुद्घ कार्यवाही की जाएगी। जिन मिलरों द्वारा अनुबंध के अनुरूप मिलिंग का कार्य व उठाव नहीं किया गया है उनके विरुद्घ कारण बताओं नोटिस जारी कर आवश्यक प्रावधानित कार्यवाही करें। उपार्जित धान की मिलिंग कार्य की मॉनीटरिंग हेतु राजस्व अधिकारियों की तैनाती के निर्देश दिए। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य कर उपार्जन, मिलिंग, स्टोरेज, वेयर हाउस संबंधी छोटी-छोटी दिक्कतों को अपने स्तर से निराकृत करने की बात कहीं। उपार्जन के लिए स्टोरेज क्षमता बढ़ाने उपयुक्त जमीनों का चिन्हांकन कर अस्थायी रूप से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी स्कीम के तहत चबूतरा निर्माण व विभागीय मद से चैन लिंक बनाकर सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए। नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक द्वारा अनूपपुर की सभी प्राथमिक साख सहकारी समितियों से संबंधित पीडीएस की दुकानों से द्वार प्रदाय योजना अंतर्गत भुगतान लेना शेष बताया। जिसके संबंध में उपार्जन के कमीशन, प्रासंगिक व्यय, बारदानों की राशि के संबंध में मिलान की कार्यवाही कर उपरोक्त राशि का भुगतान करनें व उपार्जन स्टोरेज, मिलिंग, परिवहन, उठाव आदि कार्य में बेहतर प्रदर्शन कर समय पर उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

व्यवसायी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी को दिया सर्व सुविधायुक्त प्रसुति कक्ष,जनता को किया सर्मपित

अनूपपुर। बिजुरी नगर के प्रसिद्व व्यवसायी व समाजसेवी अजीत अग्रवाल (टीटू भैया) जैतहरी वाले ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी को सर्व सुविधायुक्त 6 बिस्तरों वाला प्रसुति कक्ष बनावाकर 19 अगस्त को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सौंपा। समाजसेवी अजीत अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल के दौरान बिजुरी स्वास्थ्य केन्द्र में प्रतिदिन सैकड़ो मरीजो को सुविधा न मिलने से परेशान रहते थे और निजी चिकित्सालयों में जाने को मजबूर होते थे। जिस देखकर विचार आया कि बिजुरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सर्व सुविधायुक्त कक्ष बनाया जायें जिससे मरीजो को भटकना न पड़े। इस बारे में स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी के प्रभारी डा. मनोज सिंह व बीएमओं डा. दिवान से भी चर्चा कर गुरूवार को माता गुलाब बाई अग्रवाल के हाथों शुभारंभ करा 6 बेड का सम्पूर्ण सुविधायुक्त कक्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को समार्पित किया। अजीत अग्रवाल ने नगर के समाजसेवियों व व्यवसाईयो से भी अनुरोध किया कि नगर के हितो को देखते हुये अपनी स्वेच्छा से कुछ काम करें कि नगर के विकास के साथ साथ लोगो का भी हित हो सके। लोकार्पण समारोह में तहसीलदार मनीष शुक्ला व बीएमओं डा. दिवान ने कहा जनभागीदारी समिति का गठन कर स्वेच्छा से अस्पताल को सुविधा युक्त बनाने में सहभागिता दें। तहसीलदार ने अजीत अग्रवाल को बधाई देते हुये कहा कि अग्रवाल परिवार बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। प्रसुति कक्ष बन जाने से महिलाओं को परेशान नही होना पड़ेगा। नगर के समाजसेवियो को आगे आना चाहिये और नगर हित में कार्य करना चाहिये।इस दौरान अग्रवाल परिवार के परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहें।

गायत्री मंत्रों अभिव्यक्त भाइयों की कलाई में सजेगी गोबर की राखियां

जिले में बनी गोबर की राखियों की मांग बढ़ी अनूपपुर। प्रधानमंत्री से प्रभावित संस्था ने लोकल फार वोकल से रक्षाबंधन के त्यौहार में भाइयों की कलाई पर इस बार विदेशी नहीं बल्कि शुद्ध देशी राखियों से बहनें भाईयों की कलाईयों को सजायेगी, यह राखियां पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल (इको फ्रेंडली) भी है। जिले के जैतहरी तहसील क्षेत्र के ग्राम अंजनी में प्रज्ञा मंडल और स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गोबर एवं पवित्र वस्तुओं द्वारा राखी बनाई गई है जिले के बाजारों में स्वदेशी राखियां पहुंच गई हैं और लोगों के द्वारा पसंद भी खूब की जा रही हैं। चीनी राखियों के बंद होने के बाद अब देश में बनी ही राखी बाजार में पहुंच रही हैं। जिससे राखी बनाने वाले मजदूरों को रोजगार मिल रहा है और राखी बनाने वाले लोग आत्मनिर्भर हो रहे हैं। जैतहरी तहसील क्षेत्र के ग्राम अंजनी स्थित है प्रज्ञा मंडल गौशाला संस्था की पहल पर यहां की गंगा अजीविका स्व सहायता समूह द्वारा इस वर्ष गोबर की राखियां बनाने का काम शुरू किया गया है। इन राखियों की अच्छी मांग भी बनी हुई है। प्रज्ञा मंडल के संचालक भारत राठौर ने बताया कि संस्था गायत्री परिवार से संबंधित है और गोशाला का संचालन करती है। गाय की हर वस्तु पवित्र और उपयोगी है। गाय के गोबर से राखियां बनाने का नवाचार शुरू किया गया। गंगा अजीविका स्व सहायता समूह की पांच महिला सदस्यों द्वारा इन राखियों का निर्माण किया जा रहा है। जुलाई माह से राखी बनाने का कार्य शुरू किया गया है। विभिन्ना डिजाइन में यह राखियां तैयार की गई है। राखी बनाने में गोबर, तुलसी, गंगाजल, मौली धागा और हल्के रंगों का इस्तेमाल किया गया है ताकि राखी आकर्षक नजर आए। राखी निर्माण के दौरान गायत्री मंत्र से इन्हें अभिव्यक्त भी किया गया है। स्व सहायता समूह के दो सदस्य इंद्रावती राठौर और शालिनी राठौर ने नागपुर गायत्री परिवार से राखी बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया और अब यह महिलाएं स्थानीय स्तर पर स्वदेशी राखियों का निर्माण कर रही हैं। संस्था का पहला वर्ष और पहला प्रयास है। करीब 4 हजार राखियां बनाई गई हैं। गोबर से बनी राखियों की बात करें तो बाजार में उपलब्ध अन्य राखियों की तुलना में इनके दाम भी कम है। 10 से 20 रुपए गोबर से बनी राखी का मूल्य रखा गया है। बता दे यह संस्था पर्यावरण को देखते हुए पूरी तरह इको फ्रेंडली राखियां तैयार की है। अनूपपुर जिले सहित आसपास के जिलों के साथ छत्तीसगढ़ के बाजार में राखियां उपलब्ध कराई गई हैं।

बुधवार, 18 अगस्त 2021

पटवारी संघ के धरने पर पहुंच विधायक ने दिया समर्थन,नौवें दिन जारी भी हड़ताल

अनूपपुर। प्रांतीय पटवारी संघ के आवाहन पर अपनी तीन सूत्रीय मांगो को लेकर जिले भर में पटवारीयों ने अपना बस्ता जमा कर कलम बंद हड़ताल पर हैं। जिला मुख्यालय में लगातार 9वे दिन 18 अगस्त को इदिरा तिराहे पर प्रर्दशन कर सरकार कि खिलाफ नारेबाजी की। पुष्पराजगढ़ विधायक तहसील परिसर राजेंद्रग्राम में पहुंचकर धरना दे रहें पटवारी को अपना समर्थन दिया हैं। अपनी तीन मांगों को लेकर पटवारी संध राजेंद्रग्राम तहसील के सामने हड़ताल हैं। जिसमें संवर्ग का ग्रेड पे 2800 करनें,स्थानांतरण गृह जिले में एवं सीपीटीसी की अनिवार्यता को समाप्त किया की मांगो को पूरा कराने तक पटवारी संघ हड़ताल पर रहेंने की बात पर अडिग हैं। शुक्रवार को पुष्पराजगढ़ विधायक फुंन्देलाल सिंह मार्को धरने स्थल पर पहुंच कर अपना समर्थन जताया। अवसर पर पटवारी संघ की तहसील इकाई ने 3 सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। इस पर विधायक ने कहा कि इन मांगों को विधान सभा पटल पर रखूंगा।

सोमवार, 16 अगस्त 2021

अनूपपुर: अमरकंटक हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक

15 अगस्त को सडक़ दुर्घटना में एक ही परिवार से तीन लोगो की हुई थी मौत अनूपपुर। 15 अगस्त को मां नर्मदा के दर्शन के लिए रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत ग्राम पूर्वा निवासी सोनी परिवार अमरकंटक जाते हुए सडक़ दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दुख जताया हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सोमवार की दोपहर ट्वीट कर लिखा की रीवा से अमरकंटक जाते समय सडक़ दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के निधन का समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रर्थना की हैं। हादसे अमरकंटक से तीन किमी पहले तेज गति में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराने से हुआ। जहां मौंके में एक एवं सही समय से ईलाज न मिलने से दो की मौत हो गई इसमे 4 घायल हुए हैं।

रविवार, 15 अगस्त 2021

प्रत्येक व्यक्ति 20 पौधे अपनी देखरेख में लगायें- पुलिस अधीक्षक


पुलिस कॉलोनियों का किया निरिक्षण

अनूपपुर। स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने जिला मुख्यालय की तीनो पुलिस कॉलोनियों का निरिक्षण कर आवासी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नवीन पुलिस कॉलोनी परिसर में पार्क निर्माण,छाया व फलदार पौधे लगाने की बात कहीं। कॉलोनी में बाउंड्री वॉल निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने को निर्देशित किया।

पुलिस अधीक्षक ने रविवार को पुलिस कॉलोनियों के निरिक्षण के दौरान कॉलोनी में लाइटिंग की समुचित व्यवस्था, कचरे की पेटी एवं ड्रेनेज की व्यवस्था के संबंध में कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। पुरानी बस्ती पुलिस कॉलोनी में मार्ग व्यवस्था हेतु कलेक्टर से चर्चा की बात कहीं। पुलिस अधीक्षक ने कॉलोनी में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 20 पेड़ पौधे की देखरेख की लगाने जिम्मेदारी देने एवं प्रत्येक कॉलोनी में एक समिति बना कर नियमित बैठक में कॉलोनी की समस्याओं को इंगित करते हुए उसका त्वरित निराकरण के निर्देश दियें। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, रक्षित निरीक्षक एवं सूबेदार साथ रहें।


पुलिस अधीक्षक ने जिला जेल का किया औचक निरिक्षण

अनूपपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल रविवार को जिला जेल का औचक में बैरकों का निरीक्षण के साथ संपूर्ण व्यवस्था का आंकलन किया।

पुलिस अधीक्षक जेल निरिक्षण में सीसीटीवी कैमरा,  कैदियों के बारे में जानकारी लेते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का भ्रमण कर उसकी कार्यप्रणाली के संबंध में जाना। जेल में आने वाले मुलाकातियों, रिकॉर्ड संधारण की जानकारी ली। उन्होंने कुछ चिन्हित स्थानों सीसीटीवी कैमरे लगाने जान, मुलाकातियों के डेटा वेरीफाई करने एवं पेशियां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनिश्चित करने की बात कहीं।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों के नियमित भ्रमण से जेल संबंधित अन्य ऐसी जानकारियां जो पुलिस के लिए सहयोगी हो सकती हैं इसके संबंध में भी जेल अधीक्षक से चर्चा की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, जेल अधीक्षक अग्निहोत्री, एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल एवं थाना प्रभारी कोतवाली साथ रहें।


अपडेट: अमरकंटक सडक़ हदसा में मृतको की संख्या हुई 3, घायल 4


अनूपपुर। मां नर्मदा के दर्शन के लिए रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत ग्राम पूर्वा निवासी सोनी परिवार किराये के वाहन से अमरकंटक के लिए रवाना हुए
,जहां  अमरकंटक से तीन किमी पहले अनियंत्रित होकर वाहन पेड़ से जा टकराई। तीन की मौत 4 घायल हुए।

जानकारी अनुसार रीवा जिले के ग्राम पूर्वा निवासी सोनी परिवार मां नर्मदा के दर्शन के लिए अमरकंटक आ रहें थे जहा पहुंचने से तीन किमी पहले वाहन तेज गति के कारण चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन पेड़ से जा टकराया मौके में 45 वर्षीय संतकुमार सोनी की मौत हो गई घायलो को अमरकंटक स्वास्थ केन्द्र में भेजा गया जहां डाक्टर के अभाव में जिला चिकित्सालय भेजा गया न्तिु यहा भी डाक्टर न मिलने से इलाज के अभाव में मृतक की पत्नी 40 वर्षीय अल्का सोनी और 10 वर्षीय पुत्री पलक सोनी की मृत्यु हो गई। घायल में  43 वर्षीय जयप्रकाश सोनी, 3 वर्षीय पूर्व सोनी, 8 वर्षीय दिव्यांश सोनी एवं 37 वर्षीय प्रवीण सोनी गंभीर रूप से घायल हैं।

परिजनों के अनुसार घटना के लगभग 2 घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची थी, जहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरंकटक ले जाया गया, जहां ईलाज के लिए डाक्टर का घंटो इंतजार करना पड़ा, जिसके बाद जिला चिकित्सालय लाया गया, यहां भी डाक्टरों का इंतजार मंहगा पड़ा और दो की मौत हो गई। परिजनों ने भी जिला चिकित्सालय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर को ईलाज और मदद करनी चाहिए तो वह पुलिस बुलाती रही, पुलिस बुलाकर परिजनो के सामने खड़ा कर दिया और ईलाज नही दिया गया।

 

 

श्रद्धालु का वाहन अंनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया एक की मौत 6 घायल


अनूपपुर। रीवा से अमरकंटक आ रहे श्रद्धालु का वाहन तेज गति के कारण अंनियंत्रित हो गया और पेड़ से टकराया जिसमें एक की घटना स्थल पर मौत हो गई। 6 अन्य घायल हो गये।

जानकारी अनुसार मां नर्मदा के दर्शन करने रीवा से परिवार सहित श्रद्धालु अपने वाहन जीप क्र. एमपी 17 बी ए 1608 से आ रहा था। जहा अमरकंटक पहुंचने से पहले रविवार की सुबह क्रीड़ा परिसर तिराहा के समीप वाहन तेज गति होने से नियंत्रण खो दिया जिससे सडक़ को छोड़ते हुए पेड़ से जा टकराई जिसमे चालक के दूसरी ओर बैठे व्यक्ति की मौत हो गई। 6 अन्य को प्राथमिक स्वास्थ्य  केंद्र अमरकंटक में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेज दिया गया। स्थानीय लोगो ने बताया कि वाहन गति तेज थी जिससे अंनियंत्रित हो कर सीधे पेड़ जा टकराई इससे चालक के बगल का हिस्सा पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया है और सामने बैठे ही व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

शनिवार, 14 अगस्त 2021

जातिगत जनगणना हेतु यादव महासभा ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर। आगामी जनगणना को जातिगत आधार पर कराने के लिए यादव महासभा का प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को प्रधानमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया हैं कि देश में आखिरी बार जातिगत जनगणना 1931 में की गई थी, जिसके आधार पर पिछड़ा वर्ग की संख्या एवं स्वरूप को माना जा रहा हैं।  90 वर्षों में ओबीसी की संख्या का स्वरूप बहुत बदलाव हुआ है जिसमें सैकड़ों नई जातियों को इसमें शामिल किया गया  हैं। पिछड़ा वर्ग की भलाई के लिए केंद्र सरकार एवं अन्य राज्य सरकारों द्वारा पिछड़ा वर्ग के लिए बनाई जाने वाली योजनाओं के सही ढंग से क्रियान्वयन एवं जनसंख्या के आधार पर समाज की राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए जातिगत जनगणना की आवश्यकता हैं।

महासभा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निरंजन यादव ने बताया कि पिछड़ा वर्ग राजनीतिक क्षेत्र में एक प्रमुख स्तंभ और राजनीतिक क्षेत्र में एक प्रखर आवाज हैं। यादव महासभा प्रधानमंत्री से अपेक्षा करती है कि भारत सरकार जनगणना 2022 को जातिगत आधारित करवायें। साथ ही यादव महासभा ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में ऑल इंडिया कोटे में पिछड़ा वर्ग आरक्षण लागू करवाने के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद किया। पिछड़ा वर्ग कमीशन को संवैधानिक दर्जा, मेडिकल प्रवेश,नीट परीक्षा में आरक्षण के साथ केंद्रीय विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट,एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्तियों में समाज के छात्रों के लिए नए नियम बनाए गए, जिससे समाज के होनहार छात्रों को फायदा होगा।

ज्ञापन सौंपने में यादव महासभा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निरंजन यादव,संभाग प्रभारी गोवर्धन यादव, युवा जिला अध्यक्ष मोहन यादव, जिला उपाध्यक्ष सुरेश यादव, चंद्रशेखर यादव, भूरा यादव, कुंभलाल यादव, शकुंतला यादव, सुरेश यादव, शिवदयाल यादव, संतोष यादव, शीतल यादव,तेजभान यादव, छोटेलाल यादव, लालदास यादव,नरेश यादव, श्यामकरण यादव, केशव यादव, सुनील यादव,रमेश यादव,अमर लाल यादव,अश्विनी यादव, हरि यादव सहित समाज के अन्य जन शामिल रहें।

गांजे रखने और परिवहन करने वाले दो आरोपितों को 12 वर्ष कारावास एवं 1 लाख रूपये जुर्माना


अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस अनूपपुर की न्यायालय ने थाना भालूमाडा के दो आरोपितो 39 वर्षीय सत्येन्द्र पटेल पिता रामचरण पटेल एवं 60 वर्षीय रामचरण पटेल पिता मोहनलाल पटेल दोनो निवासी ग्राम छिलपा थाना भालूमाडा पर गांजा रखने व परिवहन करने के लिये दोषी पाते हुए 12-12 वर्ष का सश्रम कारावास और 1-1 लाख रूपये जुर्माने की सजा सुनाई है। पैरवी अपर लोक अभियोजक सुधा शर्मा की।

अभियोजन मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने शनिवार को बताया कि घटना 17 जून 2014 की है। थाना भालूमाडा में पदस्थ थाना प्रभारी एलडी सिह को मुखबिर से सूचना मिली कि सत्येन्द्र पटेल निवासी छिल्पा द्वारा वाहन क्र. एमपी 65 टी 0449 में गांजा भरकर ले जा रहा है जो वाहन घर के सामने खड़ा हैं। सूचना वाहन खड़ा पाया गया अंधेरा होने से वाहन को अभिरक्षा में लेकर सुबह तलाशी ली गई जिसमे 69 पैकटो में कुल वजन 130 किलो 800 ग्राम पाया गया। जिसकी जब्ती बना अरोपितों की तलाशी प्रारंभ की गई 23 जुलाई 2014 को आरोपित सत्येन्द्र पटेल को गिरफ्तार करते हुए संपूर्ण विवेचना पश्चात् आरोपित के विरूद्व न्यायालय में चालान पेश किया गया। दूसरे आरोपित रामचरण को प्रकरण में बाद में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपितों को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।



बाउन्डी से गिरने पर राजमिस्त्री की उपचार दौरान मौत


अनूपपुर। देवहरा चौकी अंतर्गत ग्राम धिरौल में शनिवार की दोपहर संतोष सिंह के घर पर राजमिस्त्री 45 वर्षीय धनाराम पिता भगवानदीन वर्मा निवासी ग्राम केल्हौरी थाना चचाई बाउंड्री वाल मे चढ़ कर छपाई करने के दौरान अचानक चक्कर आने पर जमीन में गिरने से बेहोश हो गए उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाए जाने पर उपचार दौरान मृत्यु हो गई। डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा मृतक के शव का पंचनामा बना साथियों से कथन लिए गए तथा मृतक के शव का अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया।

साथ में काम कर रहें राजमिस्त्री बद्री चौधरी ने बताया कि वह साथी रवि,रज्जन के साथ ग्राम धिरौल में संतोष सिंह के यहां छपाई हेतु बांस की सीढ़ी बना रहे थे तथा पास में 5 फीट ऊंची बाउंड्री वाल में धनाराम रस्सी दे रहा था तभी अचानक चक्कर आने पर जमीन में गिर गया जिससे वह बेहोश हो गया, जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां उपचार दौरान मृत्यु हो गई।  

 



शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

जिला पंचायत सीईओ की लापरवाही से जनपद पंचायतों के लगभग 5 करोड़ का बजट हुआ लैप्स

अनूपपुर। शासन सभी कार्यो के लिए बजट आवंटित करती हैं जिसे समय सीमा में खर्च कर शासन को अवगत कराया जाता हैं। अनूपपुर जिले में मनरेगा के तहत लगभग 5 करोड़ का बजट समय पर खर्च नहीं होने पर वापस शासन के खाते में जमा कराना पड़ा। वहीं अधिकारी का कहना हैं कि कुछ तकनीकी समस्या हैं जिसे दूर कर शीध्र राशि वापस आयेंगी।

जानकारी अनुसार जिला पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की लापरवाही और मनमानी के कारण लगभग 5 करोड़ का बजट पर पानी फिर गया। जिले के अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायतों में कराए गए तमाम कार्यों के भुगतान हेतु प्रदेश शासन से प्राप्त लगभग 5 करोड़ के बजट को सही समय पर भुगतान के लिए जारी न किए जाने के कारण लैप्स हो गया।

जानकारी के बाद प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल ने दूरभाष से जिला पंचायत सीईओ को बजट जारी करने का निर्देश हेतु निर्देशित किया जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ आनन-फानन में 12 अगस्त को सभी जनपद पंचायत के सीईओ को बजट की स्वीकृति हेतु पत्र जारी किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और अब भुगतान किए जाने के दौरान शासन के पोटल में बजट लैप्स होना दिखा रहा हैं। जिस बजट को जिला पंचायत सीईओ को पहले ही जारी करना था उसमें विलंब के कारण जिले भर में मनरेगा के तहत हुए करोड़ों रुपए के कार्य में संलग्न मजदूर एवं निर्माण एजेंसियां परेशान हैं।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिलिंद नागदेवे ने बताया कि राशि लैप्स नहीं होती कभी-कभी अधिक उपयोग करने पर रोक लगा दी जाती हैं। इसके लिए उच्चधिकारियो से चर्चा की गई हैं पुन:अवटंन के लिए पत्र लिखकर मांग की जायेंगी।

चिन्हांकन प्रक्रिया में लापरवाही बरतने पर प्रभारी निलंबित,जिपं सीईओ को कारण बताओ नोटिस


अनूपपुर। संचालक मध्यप्रदेश स्टेट सामाजिक संपरीक्षा भोपाल के निर्देशानुसार ग्राम सामाजिक एनीमेटर(वीएसए) की चिन्हांकित प्रक्रिया की लिखित परीक्षा में पारदर्शीता नही बरतने अभ्यर्थीयों के प्राप्तांक में कमी, वृद्घि करके अपात्र लोगो का चिन्हांकन की शिकायत की जॉच हेतु गठित समिति के जॉच प्रतिवेदन पर जिला पंचायत अनूपपुर के सामाजिक अंकेक्षण के प्रभारी जिला समन्वयक दीपेन्द्र विश्वास द्वारा लपरवाही, कुटरचित दस्तावेज से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के माध्यम से जिला प्रशासन को गुमराह करने पर दीपेन्द्र विश्वास के विरूद्घ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को कलेक्टर सोनिया मीना ने निलंबित कर दिया हैं।। साथ ही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस के अन्दर जवाब चाहा मांगा है।

कलेक्टर सोनिया मीना ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ग्राम सामाजिक एनिमेटर के चिन्हांकन की प्रक्रिया जिला स्तर से कराए जाने एवं पूर्व में हुए भर्ती प्रक्रिया के प्रभारी अंकेक्षण अधिकारी डी.एन. विश्वास के द्वारा अनियमितता किए जाने के कारण उनके स्थान पर अन्य किसी सक्षम कर्मचारी को प्रभार देते हुए नए सिरे से चयन प्रक्रिया आयोजित कर चिन्हांकित एवं प्रशिक्षित ग्राम सामाजिक एनिमेटर से अंकेक्षण का कार्य कराने के निर्देश दिए हैं

भूमि मुआवजा सम्बंधित फाइल के गुम पर कलेक्टर के निर्देश में रीडर पर 420 का मामला दर्ज


अनूपपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के निर्माण के दौरान कोतमा से डोला व आसपास के गांवों में प्रशासन द्वारा लिए गए भूमि और प्रभावित परिवारों के बीच होने वाले मुआवजा के वितरण में तत्कालीन अधिकारी द्वारा की गई अनियमितताओं में कोतमा तहसील से गायब फाइल पर शुक्रवार को कलेक्टर के निर्देश में एसडीएम ने प्रवाचक विवेकानंद श्रीवास्तव के खिलाफ थाने में धारा 420 का मामला दर्ज किया है। इससे पूर्व भी प्रवाचक के खिलाफ तत्कालीन कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने फाइल उपलब्धता नहीं कराने पर निलम्बित कर दिया था।

अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने बताया कि कोतमा नेशनल हाइवे निर्माण के दौरान सडक़ किनारे बसे शासकीय भूमि और निजी भूमि के परिवारों को हटाकर सडक़ का निर्माण कराया गया था। जिसमें उन्हें शासन द्वारा लगभग 29 प्रभावित परिवारों के लिए लगभग 2 करोड़ 21 लाख का अवार्ड निर्धारित किया था। जिसमें 5 गांव शामिल थे। लेकिन भू-प्रभावित किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिल पाया है। इस सम्बंध में पूर्व में जब फाइल की मांग कोतमा तहसील से की गई थी तो रीडर ने फाइल गायब होना बताया था। जिसपर शासकीय फाइल के लापता होने पर कलेक्टर ने निलंबित कर जांच के निर्देश दिए थे। लेकिन इसके बाद भी जांच में फाइक का कोई सुराग नहंी मिल पाया है। जिसे देखते हुए अब कार्रवाई की गई है।

एसडीएम कोतमा ऋषि सिंघई ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर प्रवाचक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वायरल हुआ ऑडियो: रेत का मामला चुटकियों में थाने में दर्ज कराने की ठेकेदार प्रतिनिधि दे रहा धमकी


पुलिस अधीक्षक ने कहा- जांच कर की जाएगी कार्रवाई

अनूपपुर। सोशल मीडिया में रेत ठेका कंपनी के प्रतिनिधि तथा इस कारोबार से जुडे अन्य एक युवक के बीच हुई बातचीत का ऑडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें रेत ठेका कंपनी के प्रतिनिधि विजय पांडे तथा रवि नाम के व्यक्ति के बीच बातचीत हो रही है। जिसमें रवि यह शिकायत करते हुए नजर आ रहा है कि उसे ना देते हुए संतु नाम के किसी व्यक्ति को रेत का काम दे दिया गया। जिसमें उसे नुकसान हो गया है। इसके अलावा दो अन्य व्यक्तियों का नाम लेते हुए उसे भी नुकसान और बकाया पैसा दिलाने की बात कही जा रही है। जिसके बाद विजय पांडे रवि को अपना रसूख बतलाते हुए चुटकियों में रेत के अवैध भंडारण पर मामला दर्ज कराने की बात कह रहा है। बातचीत के दौरान दोनों व्यक्तियों के बीच रेत के कारोबार से जुड़े हुए मानेंद्र नाम के व्यक्ति का जिक्र भी हो रहा है। जिसके कहने पर रवि को काम ना देकर संतु नाम के व्यक्ति को दे दिया गया।

करोड़ों का हिसाब बतला रहा विजय

बातचीत के दौरान ही विजय पांडे से रवि उसके काम के 21 लाख रुपए दिए जाने की बात कह रहा है। जिस पर विजय पांडे यह कह रहा है कि सभी से बात करने के बाद ही भुगतान हो पाएगा। इसके साथ ही करोड़ों रुपए बकाया होने की भी बात दोनों के बीच हो रही है। जिसे आपस में मिल बैठकर सुलझाने की सलाह भी दी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने बताया कि ऑडियों की जांच करवा लेता हूं, जिसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

गुरुवार, 12 अगस्त 2021

अनूपपुर: लाखौरा नाला के पास महिला का मिला शव, पुलिस जुटी जांच में


अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थाना के बेनीबारी मार्ग स्थित बसनिहा तिराहा के पास लाखौरा नाला पुल के नीचे 12 अगस्त गुरूवार को 45 वर्षीय अज्ञात महिला का शव ग्रामीणों द्वारा देखा गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए शव की शिनाख्त कराई गई। शव की पहचान ग्राम बसनिहा निवासी रामकली बाई गोंड पति मनराखन सिंह के रूप में की गई। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव का पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार मृतिका रामबाई के परिजनों ने बताया की वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी,11 अगस्त की देर रात 12 बजे बिना किसी को बताए की चली गई थी, जिसे ढूंढने का बहुत प्रयास किया गया, लेकिन वह कहीं नही मिला तथा सुबह शव लखौरा नाला के पास मिलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा मिली। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाने की बात कही है, जबकि पुलिस हर पहलु से मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

विलुप्त वन्यजीव गोह सहित 6 अरोपित गिरफ्तार, 2 बाईक सहित समान जप्त


अनूपपुर। बिजुरी वनपरिक्षेत्र के आणी बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक टीए 561 के लोहा डूंगरी गांव में बुधवार 11 अगस्त की दोपहर वनविभाग ने मुखबिर की सूचना पर गोड के शिकार में छह शिकारियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें मौके से एक गोह, सब्बल तथा दो बाइक को भी जब्त किया है। गिरफ्तार सभी शिकारी खंडवा जिले के बताए जा रहे हैं। वनविभाग ने आरोपियों के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर गुरूवार को कोतमा न्यायालय में प्रस्तुत किया है। साथ ही न्यायालय के निर्देश पर पकड़े गए गोह को उसके वासस्थल क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। वहीं वनविभाग आरोपियों के अन्य सगी संबंधियों के बने डेरे बिजुरी क्रमांक 14 में लगे टेंट में डॉग स्क्वायड की मदद से जांच पड़ताल कर रहा हैं।

वन उपमंडलाधिकारी मान सिंह मरावी ने बताया कि गोह जिसे विलुप्त वन्य प्राणी माना जाता है और यह अनुसूची वन की श्रेणी में शामिल जीव है। बुधवार को मुखबिर की सूचना मिली कि दो बाइक सवार कुछ लोग गोह का शिकार कर ले जा रहे हैं। जिसके बाद वनरक्षक विनय कुमार पांडे मौके पर पहुंचकर 6 संदेहियों जो दो बाइक पर सवार थे से पूछताछ कर पास में रखें बोरी का परीक्षण किया। जिसमें एक गोह पाया गया। सभी छह आरोपियों को वन परिक्षेत्र कार्यालय बिजुरी लाया गया।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...