https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 30 अक्तूबर 2021

शिक्षको के के डिजिटल परिचय-पत्र स्केवन करने पर एक ही जानकारी, सैम्पल क्यूआर कोर्ड कापी पेस्ट से बना सभी का कार्ड

अनूपपुर। शासन द्वारा जिले के शिक्षकों के लिए क्यूआर कार्डयुक्त डिजिटल परिचय-पत्र बनाए जाने के दिए निर्देश जिला शिक्षा समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान अनूपपुर द्वारा 900 से अधिक शिक्षकों की त्रुटिपूण परिचय पत्र बनाने का मामला सामने आया है। जिसमें सम्बंधित शिक्षकों की क्यूआर कोड परिचय-पत्र स्कैन करने पर शिक्षक की जगह किसी अन्य व्यक्ति की व्यक्तिगत जानकारी सामने आ रही है। यहीं नहीं ऐसे त्रुटिपूण डिजिटल कार्ड को विभागीय अधिकारी द्वारा शिक्षकों के बीच वितरित करवा दिया गया है, जिसके बाद शिक्षकों की असमंजस्यता बढ़ गई है। वहीं विभाग की दलील है कि परिचय-पत्र के सामने शिक्षकों की उनकी जानकारी है, क्यूआर कोर्ड में ज्यादा जानकारी नहीं होती है।लेकिन आश्चकश्चजर्य है कि जब शिक्षकों की व्यक्तिगत जानकारी त्रुटिपूर्ण ही प्रदर्शित की जानी थी। तो इन डिजिटल परिचय-पत्र के बनवाने का औचित्यकता क्या था। वहीं विभाग द्वारा दूसरी लॉट में बनाए गए लगभग 2 हजार परिचय-पत्र में सुधार कर अन्य शिक्षकों के बीच वितरण कराया गया है। लेकिन शेष 9 सैकड़ा से अधिक शिक्षक अब भी त्रुटिपूर्ण युक्त परिचय-पत्र अपने गले में लटकाए फिर रहे हैं। बताया जाता है कि शिक्षा विभाग संचालनालय द्वारा जिले के शिक्षकों के लिए क्यूआर कोर्ड आधारित डिजिटल परिचय-पत्र बनाए जाने के निर्देश दिए गए। जिसमें जिला शिक्षा समन्वयक शिक्षा अभियान (डीपीसी) और जिला शिक्षा विभाग कार्यलय शामिल हैं। इनमें जिला शिक्षा समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान विभाग ने शासन द्वारा जारी निर्देशों की अनदेखी करते हुए प्रथम चरण के 900 शिक्षकों की त्रुटिपूर्ण क्यूआर कोर्ड आधारित परिचय-पत्र बनवा दिए। ऐसा भी नहीं है कि अधिकारियों के जानकारी में न हो। इसके बाद भी कार्यवाई नहीं हुई जानकारी के अनुसार शिक्षकों के परिचय-पत्र बनवाए जाने के दिए निदेश में विभाग को प्रोग्रामर द्वार पोटल पर दिए गए प्रक्रियाओं के तहत क्यूआर कोर्ड आधारित परिचय-पत्र बनाया जाना था। इसके लिए शासन ने प्रति शिक्षक कार्ड बनाने 50 रूपए का खर्च के भी प्रावधान रखे थे, जो सीधे शिक्षक के खाते में देय था। लेकिन विभाग ने यहां बैंडर के माध्यम से यूनिक आईडी की जगह पोटल पर सैम्पल के लिए भेजे गए क्यूआर कोर्ड परिचय-पत्र को ही कॉपी कर शिक्षकों के लिए बन रहे परिचय-पत्र पर पेस्ट कर दिया, जिसमें सम्बंधित शिक्षक के सामने नामों की जानकारी के बाद पीछे क्यूआरकोर्ड परिचय-पत्र स्कैन करने पर अन्य शिक्षक की जानकारी शो करता है। ऐसे में जरूरत के समय शिक्षक की वास्तविक पहचान करना मुश्किल हो जाएगा। विभागीय सूत्रों के अनुसार शिक्षक के लिए बनाए जाने वाले परिचय-पत्र के लिए सम्बंधित विभागीय अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर अनिवार्य था, इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी का हस्ताक्षर भी अनिवार्य हैं। लेकिन यहां विभागी अधिकारी ने अपने डिजिटल हस्ताक्षर की जगह स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर क्यूआरकोर्ड आधारित परिचय-पत्र पर कर दिया, जबकि जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर को गौण कर शिक्षकों को परिचय-पत्र बांट दिया गया है। जानकारी के अनुसार कक्षा 1 से कक्षा 8वीं ढ्ढ तक के लिए लगभग 3 हजार परिचय-पत्र बनाए गए हैं, जिनमें 900 कार्डो में त्रुटियां पाई गई हैं। इस सम्बं ध में डीपीसी हेमंत खैरवाल ने बताया कि त्रुटि सुधार के लिए शिक्षकों को जानकारी भेजी गई है, जल्द ही उनमें सुधार करवा दिया जाएगा।

खाद्य मंत्री को बताया मोहरा ,भ्रष्टाचार की वसूली करने अनूपपुर के तत्कालीन डीएसओ एवं मिलर का ऑडियों वॉयरल

खाद्य मंत्री गृह जिले में जमा किए गए अमानक व गुणवत्ता विहीन सीएमआर चावल से जुड़ा मामला अनूपपुर। खाद्य मंत्री के गृह जिले में उनके ही विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार व प्रदेश शासन द्वारा उपार्जित की गई धान की मिलिंग करने वाले मिलरों द्वारा अमानक व गुणवत्ता विहीन सीएमआर चावल वेयर हाउस में जमा कर शासकीय दुकानों के माध्यम से गरीबो को वितरण किए जाने के खेल में अनूपपुर के तत्कालीन जिला खाद्य अधिकारी एवं देवास जिले के सहायक आपूर्ति अधिकारी अम्भोज श्रीवास्तव एवं अनूपपुर राईस मिल एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता के भाई रावेन्द्र गुप्ता उर्फ भूरा का फोन में हुए बातचीत का ऑडियों सोशल मीडिया में जमकर वॉयरल हो रहा है, जहां खाद्य विभाग के इस खेल में हो रहे भ्रष्टाचार तथा भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए अधिकारी द्वारा अपना हिसाब किताब मांगने तथा जिले के अन्य मिलरों से उनके द्वारा जमा किए गए सीएमआर चावल के प्रत्येक लॉट के हिसाब से वसूली की मांग की गई है। जिसमें रावेन्द्र गुप्ता उर्फ भूरा को जिले के अन्य मिलरों से वसूली करने के बाद वे देवास जिले से अनूपपुर पहुंचने की बात कर रहे है। ज्ञात हो कि जिला खाद्य अधिकारी एवं देवास जिले के सहायक आपूर्ति अधिकारी अम्भोज श्रीवास्तव 1 सितम्बर को लोकायुक्त रीवा द्वारा उज्जवला योजना के तहत 18 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था, जहां अभी लोकायुक्त की कार्यवाही को 28 दिन भी नही बीता की उनके द्वारा सीएमआर चावल में किए गए भ्रष्टाचार का हिसाब किताब कर वसूली के लिए हुई बातचीत का ऑडियों सोशल मीडिया में जमकर वॉयरल हुआ है। अमानक व गुणवत्ता विहीन सीएमआर चावल जमा कर अधिकारी उसे अमानक चावल को गरीबो तक पहुंचाकर बकायदे मिलरो से कमीशन ले रहे है। जिसका प्रतिनिधित्व भी अनूपपुर राईस मिल एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता के भाई रावेन्द्र गुप्ता उर्फ भूरा द्वारा किया जा रहा है। इतना ही नहीं रावेन्द्र गुप्ता द्वारा तत्कालीन जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अम्भोज श्रीवास्तव को लोकायुक्त की कार्यवाही पर ढढ़ास बांधने का प्रतिनिधित्व करते हुए मंत्री, प्रशासन और जनता को दो तीन महीने के बाद रिश्वत लेने की कार्यवाही को भूल जाने और उसके बाद दूसरा गेम प्लान तैयार करने की बात कही गई है। खाद्य मंत्री बिसाहूलाल तो सिर्फ मोहरा है सीएमआर चावल में जिले में चल रहे भ्रष्टाचार के पूरे खेल में अमलाई नरेश रावेन्द्र गुप्ता उर्फ भूरा खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह को राजेन्द्र शुक्ला और नरोत्तम मिश्रा जैसे दबंग नही मानते है। उनका कहना है कि राजेन्द्र शुक्ला और नरोत्तम मिश्रा अपने क्षेत्र के दबंग है और वो अपने क्षेत्र में जो चाहते है वहीं होता है। ऑडियों में भ्रष्टाचार करने के बाद मंत्री की जगह भोपाल में बैठे अधिकारियों को पकड़कर अपना काम निकलवाने की समझाईश दे रहे है। प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह को सिर्फ मोहरा का नाम दिया गया है। राईस मिलर रावेन्द्र गुप्ता ने खाद्य मंत्री को दी गई उपाधि का ऑडियों वॉयरल होने के बाद चर्चा का विषय बना हुआ है।

बिक्री के लिए रखे कोरेक्स कफ सिरप की 370 शीशी 40 हजार की जप्तर,आरोपित गिरफ्तार

कोरेक्स के विरुद्ध अनूपपुर पुलिस की अब तक की सबसे बडी कार्यवाही अनूपपुर। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्रतिबंधित कफ सिरप विनसिरेक्स की 370 शीशी रविशंकर पाण्डे निवासी वार्ड नं0 11 अनूपपुर के घर से बरामद किया हैं। जिसकी कीमत 40 हजार 700 रुपये आंकीगई हैं। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात मुखबिर ने रविशंकर पाण्डे के घर में कोरेक्स कफ सिरप बड़ी मात्रा में बिक्री के लिए रखी हैं। सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली को जांच हेतु निर्देषित किया। थाना प्रभारी टीम के साथ रविषंकर पाण्डे निवासी जिला रीवा हाल निवासी वार्ड नं0 11 किराये के घर में निरिक्षण में पाया कि घर के पीछे के कमरे में बोरी में 200 मिली की कफ सिरप की 370 शीशी रखी है। जिसकी कीमत लगभग 40,700/- रुपये को जप्त कर आरोपित को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8बी, 21, 22 एवं म.प्र.ड्रग नियंत्रण अधि. की धारा 5/13 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्दशन, अति0 पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा, उनि. प्रवीण साहू, सउनि.सुरेष अहिरवार एवं विषेष टीम शामिल रहीं।

गुरुवार, 28 अक्तूबर 2021

कार को ओव्हरटेक कर लूटेरों ने 10 हजार नगद सहित लाखो के जेवरात की लूट,हुए फरार

अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कदमसरा रानी तालाब के पास 28 अक्टूबर की शाम 3 बजे अज्ञात बदमाशों द्वारा जीप वाहन से रायपुर से बुढ़ार की ओर जा रही कार को ओव्हरटेक कर रोकते हुए हॉकी से कार में तोडफ़ोड कर कार में बैठे चालक सहित तीन अन्य लोगो को बंदूक की नोक पर नगद 10 हजार सहित सोने एवं चांदी के जेवरात की लूट की घटना को अंजाम देने लगे, जहां आसपास के लेागो ने घटना को देखते हुए आरोपियों को पकडऩे की कोशिश की गई, लेकिन आरोपी अपने अपने वाहन में बैठ कर मौके से भाग निकले। जिसकी शिकायत वेंकटनगर चौकी में र्स्वेण व्या पारी गौरव जैन पिता कमलेश जैन निवासी बुढार ने दर्ज कराई, सूचना मिलते ही जैतहरी थाना प्रभारी के.के. त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर लूट वाहन की पतासाजी के लिए आसपास के गांवों में पता करते हुए छ.ग. के गौरेला थाना पहुंच वहां संदिग्ध लोगो की जानकारी एकत्रित करने में जुटे हुए है। जानकारी के अनुसार संभावना जताई जा रही है कि लूट की घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी ने कार का पीछा पेण्ड्रा व गौरेला से किया गया था, जहां ग्राम कदमसरा रानी तालाब के पास उन्होने कार को रोकते हुए लूट की घटना को अंजाम देते हुए कार में रखे बैग जिसमें चांदी के 6 बेल्ट, चांदी के 2 थाली, चांदी का 4 लोटा और 50 ग्राम सोने की 2 चुडी, चांदी का अरती थाली और लगभग 10 नग सोने की अंगुठी, सोने की 1 ग्राम चैन के टुकडे, सोने की कान का झुमका सहित बैग में रखे 10 हजार रूपए नगद को लूट ले गए है। वहीं मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है। अतरिक्त पुलिस अधिक्षक अभिषक राजन ने बताया कि रायपुर बुढार जा रहीं कार में मारपीट के बाद सोने चादी का थैला अज्ञात लोगों ने लूट लिया हैं, घटना की जानकारी के बाद जांच के लिए टीम को लगाई गई हैं।फरियादी के बयान व साइबर सेल की मदद से प्रकरण के निराकरण पर लगें हैं।

महिला की हत्या, तीन संदिग्धों को पकडक़र पुलिस कर रही पूछताछ

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बम्हनी में 28 अक्टूबर को महिला का शव देखे जाने की जानकारी आसपास के ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल सहित शव का निरीक्षण किया गया, जहां महिला के सर पर चोट के निशान मिले है। जिसके बाद पुलिस ने महिला की हत्या किए जाने पर आसपास के लोगो से पूछताछ करते हुए तीन संदिग्धों को पकडक़र पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय भगवती चर्मकार की 27 अक्टूबर की रात को अज्ञात आरोपियों ने महिला की हत्या कर दी थी, उसका शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर ग्रामीणों द्वारा देखा गया था। महिला का पति पेशे से ड्राइवर है जो अक्सर बाहर ही रहता था। मामले में पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव के पोस्टैमार्टम लिए चिकित्साुलय भेजा गया, वहीं पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए तीन संदिग्धों को पकडक़र पूछताछ कर रही है।

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोतमा कार्यालय में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

पिकअप वाहन सहित चोरी का सामान पुलिस ने किया जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोतमा के कार्यालय में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने गुरूवार को खुलासा करते हुए पिकअप वाहन में लदा चोरी का सामान को जब्त करने के साथ ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोतमा के प्रबंधक मोहन लाल द्विवेदी ने कोतमा थाना में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि 25-26 अक्टूबर के दरम्यिानी रात अज्ञात चोरो द्वारा सहकारिता समिति के कार्यालय का ताला तोडक़र बाउंड्री के अंदर रखें दो लोहे के गाटर एवं लोहे का कल्टीवेटर, मिट्टी तेल का टैंकर, लोहे का अस्थाई प्रसाधन केन्द्र कुल कीमती 1 लाख 2 हजार रुपए चोरी कर लिया गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ की। मुखबिर से सूचना पर पिकअप क्रमांक एमपी 18 जी 4922 से कुछ लोग कबाड़ भर कर जाने के फिराक में है, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर 3 आरोपियों 28 वर्षीय पप्पू चौधरी पिता राम सुंदर चौधरी निवासी कोतमा, 19 वर्षीय लक्ष्मण चौधरी पिता दसरू चौधरी निवासी ग्राम बेला थाना गोहपारू एवं 28 वर्षीय उत्तम चौधरी पिता गोरेलाल चौधरी ग्राम नवा टोला थाना गोहपारू जिला शहडोल को गिरफ्तार किया गया, वहीं दो आरोपित अंकित चौधरी पिता राम सुंदर चौधरी निवासी कोतमा एवं राजेंद्र पिता सुकरू चौधरी फरार है। जिनकी पुलिस पतासाजी में जुटी हुई है। इस कार्यवाई में एसआई बृजेश कुमार पांडेय, प्रधान आरक्षक अरविंद राय, संजय द्विवेदी, अजय शर्मा, नत्थू लाल चौधरी शामिल रहे।

सीतापुर रेत खदान में अवैध खनन में पोकलेन मशीन जप्तीर को लेकर पुलिस और खनिज विभाग आमने - सामने

पुलिस ने दिया सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना बताई, खनिज विभाग ने नवीन दिशा निर्देश में खनन को सही बताया अनूपपुर। जिला मुख्यालय में सोन नदी सीतापुर रेत खदान से 26 अक्टूबर की रात कोतवाली पुलिस द्वारा जब्त किए गए पोकलेन मशीन की कार्रवाई में पुलिस खनिज विभाग आमने - सामने आ गये हैं। पुलिस अवैध खनन का मामला चालक और पोकलेन स्वामी के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए सुप्रीम कोर्ट के जारी निर्देशों की अवहेलना बताते हुए पूरी कार्यवाई की हैं। तो खनिज विभाग से रेत खनन को सही ठहराते हुए सम्बंधित स्थल को स्वीकृत रेत खदान का स्थल बताया है, साथ ही मशीन द्वारा रास्ता निर्माण के लिए रैम्प तैयार किया जा रहा था रहा हैं। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने बताया कि पोकलेन मशीन को नदी में उतार गाइडलाइन की अनदेखी की है। सम्बंधित स्थल रेत खदान का था लेकिन यहां पोकलेन मशीन को नदी में उतार कर रेत का खनन किया जा रहा था, रेत से वाहन लोड थे। शासन ने गाइडलाइन के अनुसार खनन के लिए सेमी मैकिनाइज की अनुमति अवश्य दी है, लेकिन यहां नदी में उतर कर रास्ता बनाकर रेत का अवैध खनन कर चोरी करने की अनुमति नहीं दी है। जिसमें सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के विरूद्ध खनन पर यह कार्रवाई करते हुए मशीन को जब्त किया गया है। अभी जांच की जाएगी, खदान संचालक के दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा। इस प्रकरण में पुलिस ने नदी रेत का अवैध उत्खनन और चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस की कार्रवाई के बाद जिला खनिज विभाग अमला जांच के लिए रेत खदान पहुंचा। जहां मौके पर पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई में मौका स्थल का निरीक्षण करते हुए जांच प्रतिवेदन तैयार किया। साथ ही मौके पर मौजूद लोगों की उपस्थिति में पंचनामा भी किया है। जांच अधिकारियों ने बताया कि जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को जांच प्रतिवेदन सौंपा जाएगा, जिसपर प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिला खनिज अधिकारी आशालता वैद्य ने बताया कि पुलिस द्वारा जब्त किए गए पोकलेन मशीन की कार्रवाई के बाद रात के समय ही कलेक्टर ने मामले की जांच कर प्रतिवेदन सौंपने के निर्देश दिए थे। जिसमें खनिज निरीक्षक के साथ विभागीय अमला रेत खदान स्थल पर पहुंचते हुए मौका मुआयाना कार्रवाई की, लगभग घंटा भर चले जांच प्रकरण और पुलिस की निशानेदही स्थल का निरिक्षण करते हुए प्रतिवेदन तैयार किया है। विभाग की दलील है कि सम्बंधित स्थल को स्वीकृत रेत खदान का स्थल बताया है, साथ ही मशीन द्वारा रास्ता निर्माण के लिए रैम्प तैयार किया जा रहा था, सीतापुर रेत खदान 5 हेक्टेयर रकबे से कम 4.33 हेक्टेयर है, जिस पर रेत खनन के जारी नवीन दिशा निर्देश में सीतापुर रेत खदान से सेमी मैकिनाइज के तहत मशीनरी के उपयोग के प्रावधान है। टीपी मामले में ठेकेदार ने सौंपा जवाब विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बकही खदान की टीपी पर सीतापुर रेत खदान से रेत परिवहन मामले में खनिज विभाग द्वारा पकड़े गए वाहन मामले में तीसरे दिन गुरूवार को रेत ठेकेदार ने विभाग को जवाब सौंपा दिया। जिसमें अब विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जिले में 36 पैसे की वृद्धि के साथ पेट्रोल 120.40 रुपए, डीजल 109.50 रुपए प्रति लीटर, लगातार बढती कीमतों से टूटा मध्यधवर्गीय

अनूपपुर। देश में पेट्रोल डीजल पर लगातार हो रही वृद्धि में पिछले 24 घंटे में अनूपपुर में पेट्रोल की कीमत में 36 पैसे प्रति लीटर की, जबकि डीजल की कीमत में 33 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई। जिससे गुरूवार को जिले में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 120.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 109.50 रुपए प्रति लीटर हो गई। राय पेट्रोल पंप संचालक ने बताया कि पिछले 24 घंटे में भारत पेट्रोलियम में पेट्रोल और डीजल में 35-35 पैसें की वृद्धि हुई,। इस तरह अलग-अलग पेट्रोल पंपों में 36 पैसे प्रति लीटर तक एवं डीजल की कीमत में 33 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई। वहीं बुधवार को पेट्रोल 120.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल 109.17 रुपए प्रति लीटर बिका था। एक अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक मात्र 28 दिनों में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में 21 बार वृद्धि हुई है। अनूपपुर जिले में लगातार पेट्रोल डीजल के दाम पर वृद्धि 20 अक्टूेबर को पेट्रोल 36 पैसा, 21 अक्टूपबर को पेट्रोल 36 पैसा डीजल 37.65, 22 अक्टूूबर को पेट्रोल 37 पैसा डीजल 38 पैसा,23 अक्टूऔबर को पेट्रोल 36 पैसा डीजल 36 पैसा, 24 अक्टूकबर को पेट्रोल 36 पैसा डीजल 37 पैसा,27 अक्टूकबर को पेट्रोल 36 पैसा डीजल 37 पैसा, 28 अक्टूकबर को अनूपपुर जिले के कोयलां के पेट्रोल पंतों में 120.55 पैसा और डीजल 109.63 पैसा पहुंच चुका है।

मंगलवार, 26 अक्तूबर 2021

सोन नदी के बीच धार में पोकलेन मशीन उतारकर रेत की चोरी पुलिस ने किया जप्त

अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर सिटी सीतापुर खदान से बाकी की डीपी पर रेत परिवहन जांच अभी पूरी नहीं हुई थी की 26 अक्टूबर की रात सोन नदी के बीच धार में पोकलेन मशीन उतारकर रेत का अवैध उत्खनन और चोरी करने पर पुलिस ने मशीन को जब टी की कार्यवाही की। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी अमर वर्मा दल बल के साथ मौके पर रेत खनन कर रहे पोकलेन मशीन पुलिस ने कार्रवाई करती देख मशीन चालक नदी की धार में छलांग लगा दी चालक को भागता देख पुलिस ने उसे दबोचा जिस के बाद मशीन को नदी से निकालते हुए पुलिस लाइन में खड़ा कराया गया मामले में फिलहाल पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्यवाही की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने बताया कि शाम को सूचना मिलने पर कारवाही के लिए टीम को भेजा गया नदी के धार में पोकलेन मशीन के माध्यम से रेत का उत्खनन और चोरी के मामले में मशीन की गई है बुधवार को क्षेत्र का निरीक्षण कर मशीन संचालक सहित अन्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी फिलहाल जांच चल रही है। ज्ञात हो कि सीतापुर ग्राम से बागी की डीपी पर रेत के परिवहन में जिला खनिज विभाग द्वारा की गई कार्यवाही और मांगे गए जवाब में जारी नोटिस में रेत ठेकेदार ने 2 दिनों बाद भी कोई जवाब नहीं दिया है बुधवार को जवाब पेश की की आखिरी तिथि होगी इसके बाद विभाग द्वारा आगे कार्रवाई की जाएगी।

पति ने पत्नी के ऊपर फेंका कीटनाशक दवाई, बुरी तरह झुलसी पत्नी

अनूपपुर। अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 में 23 अक्टूबर को पति अपनी पत्नी के ऊपर गुस्से में आकर फसलो में डालने वाला कीटनाशक दवाई फेंक दी, जिससे 50 वर्षीय सत्याबाई धुर्वे का शरीर बुरी तरह से झुलस गया, शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पति जगतराम धुर्वे पिता गरीबा धुर्वे के खिलाफ धारा 498ए, 324, 326, 326ए के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए 26 अक्टूबर को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार सत्याबाई धुर्वे ने बयान में बताया कि उसके 2 बच्चे थे, जिनमें सुदर्शन धुर्वे 22 वर्ष में तथा 2 वर्ष छोटा बेटा गोलू की मृत्यु हो गई थी, जिस बात को लेकर उसके पति जगतराम धुर्वे आए दिन उसको प्रताडि़त करता था, जहां इसी बात को लेकर 23 अक्टूबर को खेत के पास जगतराम ने अपनी पत्नी सत्याबाई के साथ विवाद करते हुए उसके ऊपर फसलो में डालने वाला कीटनाशक दवाई फेंक दिया, जिससें सत्याबाई का शरीर कीटनाशक दवाई के कारण आंख, नाक, गर्दन, पीठ झुलस गई, गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज जारी हैं। पत्नी की शिकायत पर पति जगतराम धुर्वे के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

शनिवार, 23 अक्तूबर 2021

सीतापुर रेत खदान से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते खनिज विभाग ने वाहन किया जब्त

सीतापुर खदान की जगह रॉयल्टी निकली बकही चाका घाट की,विभाग ने जब्त वाहन को छोड़ा अनूपपुर। जिले में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को लेकर हमेशा सुर्खियों मे रहा है,जहां स्वयं खनिज विभाग ही रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में संल्पित देखा गया। मामला 22 अक्टूबर की शाम का है जहां सीतापुर रेत खदान से लोड़ हो रहे वाहन को ठेकेदार द्वारा फर्जी तरीके से बकही चाका घाट की रॉयल्टी पर्ची काटे जाने की शिकायत पर खनिज विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी खदान पर पहुंचकर रेत लोड हो चुके वाहन की रॉयल्टी चेक की गई, जिस पर उक्त वाहन की रॉयल्टी बकही खदान की निकलने पर वाहन को खनिज विभाग द्वारा जब्त करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा कराया गया, वाहन जब्ती की कार्यवाही के कुछ देर बाद ही रेत ठेकेदार खनिज विभाग पहुंचे और कुछ देर बाद खनिज विभाग द्वारा उक्त वाहन को उसके चालक के सुपुर्द कर मामला रफा-दफा कर दिया गया। रेत खदान सीतापुर रॉयल्टी पर्ची बकही की जानकारी के अनुसार सीतापुर रेत खदान से ठेकेदार द्वारा रेत लोड़ वाहनो को रॉयल्टी पर्ची बकही चाका घाट की दिए जाने पर खनिज विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी पहुंचे, जहां जांच के दौरान सीतापुर रेत खदान से लोड हुए वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 1956 की रॉयल्टी पर्ची की जांच मौके पर की गई। जहां वाहन में 5 घन मीटर लोड था तथा रॉयल्टी पर्ची सीतापुर की जगह बकही चाका घाट की मिली, जानकारी के अनुसार रेत ठेकेदार के.जी. डेवलपर्स अनूपपुर के जीएम सुशील सिंह एवं मानेन्द्र सिंह द्वारा मिलीभगत कर सीतापुर रेत खदान से लोड़ होने वाले अधिकतर वाहनों को बकही की रॉयल्टी पर्ची देकर धोखाधड़ी की जा रही है। कलेक्ट्रेट परिसर से जब्त वाहन को विभाग ने छोड़ा सीतापुर रेत खदान में जांच करने पहुंचे खनिज विभाग द्वारा वहां से लोड हुए वाहन की रॉयल्टी पर्ची किसी और खदान की मिलने पर वाहन को जब्त कर कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा करा दिया गया, जिसके बाद रेत कंपनी के जीएम सुशील सिंह एवं मानेन्द्र सिंह ने तत्काल खनिज विभाग पहुंच गए और खनिज अधिकारी से चर्चा कर जब्त वाहन को उसके चालक के नाम सुपुर्द कर दिया गया, जबकि पूरे मामले में सीतापुर रेत खदान से पकड़ी गई रेत से लोड़ मेटाडोर वाहन में रॉयल्टी किसी और खदान की मिलने पर ठेकेदार सहित वाहन मालिक और चालक के खिलाफ रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन का प्रकरण दर्ज करते हुए खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की जानी चाहिए थी। खनिज निरीक्षक को कार्यवाही की नही जानकारी पूरे मामले में खनिज निरीक्षक ईशा वर्मा से जब पूरे मामले की जानकारी चाही गई तो उन्होने इस पूरी कार्यवाही से अपना हाथ खिंचते हुए कहा की मुझे इस कार्यवाही की कोई भी जानकारी नही है, जबकि कलेक्ट्रेट परिसर में जब्त वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 1956 के चालक संतोष कोल पिता सुंदर कोल को सुुपुर्द खनिज निरीक्षक ईशा वर्मा द्वारा किया गया, जहां सुपुर्दगी नामा में बकायदे खनिज निरीक्षक के हस्ताक्षर है। पूरे मामले में अब खनिज विभाग ही कटघरे मे खड़ा हो चुका है, जहां उन्होने रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कार्यवाही न कर उसमें शामिल होने का आरोप साफ दिखाई पड़ता है। जानकारी न देने खनिज अधिकारी ने बना लिया बहाना सीतापुर खदान से रेत लोड होने वाले वाहनों को ठेकेदार द्वारा रॉयल्टी पर्ची बकही चाका घाट की दिए जाने का मामला सामने आने और खनिज विभाग द्वारा मौके पर ही एक वाहन को जब्त करने और बाद से ठेकेदार से सांठगांठ कर रेत लोड वाहन की सुपुर्दगी चालक को ही दिए जाने के बाद जब शाम लगभग 6.45 पर जानकारी लेने खनिज कार्यालय अनूपपुर पहुंच खनिज अधिकारी आशातला वेद्य से ली गई तो उन्होने ऑफिस बंद हो जाने के समय की बात कह कर जानकारी देने से मना कर दिया गया जबकि खनिज विभाग का कार्यालय खुला हुआ था और उसके साथ ही कई कर्मचारी भी उपस्थित होकर ऑफिस का कार्यालयीन कार्य संचालित था। इनका कहना है कलेक्ट सोनिया मीना कहा आपके द्वारा मामला को संज्ञान में लाया गया है, तत्काल ही खनिज अधिकारी से जानकारी लेकर कार्यवाही की जाएगी।

पुराने विवाद में झूठा मामला दर्ज कराने आटो चालक ने सजिश रच खुद को लगाई आग

3 युवको पर लगाया अरोप,पुलिस ने सीसीटीवी फुटेश किया जारी अनूपपुर। थाना जैतहरी परिसर के अंदर आग की लपटो से जलता हुआ अधेड़ दौडकर थाने की ओर चिल्लाते पहुंचने की घटना ने जिले को हिला दिया, जिसके बाद पीडि़त ने तीन युवको पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप लगाया, जहां पुलिस द्वारा आग को बुझाते बुरी तरह से झुलसे हुए मुरारी शिवहरे को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराते हुए मामले की जांच की गई, जहां थाना परिसर में लगे सीसी टीवी की जांच में मुरारी शिवहरे ने पुराने विवाद को लेकर तीन युवको को फंसाने के लिए अपने ही ऊपर आग लगाने की घटना कैद हो चुकी गई। मामले की जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन परिसर अनूपपुर में 6 सित बर को मुरारीलाल शिवहरे और उनका पुत्र आकाश शिवहरे ने तीन युवकों शिवम उपाध्याय, दुर्गेश चौधरी और प्रकाश शुक्ला के किसी बात को लेकर मारपीट की थी। जिसका वीडियों सोशल मीडिया में वॉयरल हुआ, जिसके बाद इसकी शिकायत आजाक थाना सहित 9 सित बर को पुलिस अधीक्षक से भी की गई। इसी दौरान 13 सित बर को आकाश शिवहरे ऑटो लेकर जैतहरी जा रहा था, जहां बेलिया फाटक राजा पेट्रोल पंप के पास शिवम उपाध्याय, दुर्गेश चौधरी और प्रकाश शुक्ला ने अपना बदला लेने ऑटो रोककर मारपीट की गई, जहां आकाश शिवहरे की शिकायत पर जैतहरी थाने में तीनों युवकों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया। लेकिन आकाश के पिता मुरारीलाल शिवहरे द्वारा तीन युवको पर जबरन लूट का फर्जी मामला दर्ज करने पुलिस पर दवाब डाला गया, जहां पुलिस की जांच में लूट की घटना सामने नही आई, जिसके बाद 23 अक्टूबर की सुबह लगभग 9.30 बजे मुरारी लाल शिवहरे पिता द्वारिका शिवहरे निवासी पटौराटोला अनूपपुर ने जैतहरी थाना परिसर में अपने ऑटो से पहुंचा और ऑटो के अंदर बैठकर आग लगा ली और उसपर आग लगाए जाने का आरोप तीनों युवको पर डाल दिया गया। जिसके बाद जैतहरी थाना में घटित हुई घटना के बाद तत्काल पुलिस कर्मचारियों द्वारा आग बुझाते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय तथा वहां से शहडोल के लिए रेफर कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस व डॉक्टरों ने आग से बुरी तरह झुलसे मुरारीलाल शिवहरे का बयान लिया गया, जहां उसने बताया कि वह सुबह सवारी लेने जैतहरी आ रहा था, जहां अमन होटल से पहले पेट्रोल पंप के पास तीन लोग दुर्गेश चौधरी, शिवम उपाध्याय, प्रकाश शुक्ला ने ऑटो रोका अपशब्दो का प्रयोग करते हुए जबरन अपने साथ थाना परिसर लेकर आए और वहां मेरे उपर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया और भाग गए। थाना प्रभारी जैतहरी ने बताया कि थाना परिसर में सीसीटीवी लगे हुए हैं, जहां घटना की जांच में सीसीटीवी फुटेज देखने पर प्रतीत हुआ कि ऑटो चालक मुरारी लाल शिवहरे ऑटो लेकर थाना परिसर के मु य गेट से प्रवेश करता है और कुछ दूर ऑटो को परिसर में खड़ा कर खुदी ही आग लगाकर ऑटो से उतरकर थाना की दौड़ता है। जिसे पुलिसकर्मियों द्वारा पकडक़र आग बुझाया गया है और उपचार के लिए भेजा गया है। ऑटो जांच में चालक के सीट के पीछे बोतल जिससे पेट्रोल की गंध और तिली जली पाई गई है।

गुरुवार, 21 अक्तूबर 2021

मुंडन संस्कार कर मैहर से लौट रहे मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर पलटा,1 की मौत 22 घायल

ीप पलटने से युवती की मौत, सवार अन्य 22 यात्री घायल चालक को झपकी लगने से अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई जीप अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कौदैली गांव के पास हाईवें में 21 अक्टूबर की सुबह जैतहरी की ओर जा रही यात्रियों से भरी पिकअप वाहन अचानक पलट गई। जिसमें सवार 16 वर्षीय कीर्ति पटेल पिता कामता प्रसाद पटेल निवासी ग्राम कोदैली की मौत हो गई एवं 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगो सहित राहगीरों ने सूचना पुलिस सहित 108 एम्बुलेंस को दी। जिसके बाद सभी घायलों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जहां दो लोगो के गंभीर घायल होने पर उनका प्राथमिक उपचार कर शहडोल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जैतहरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनगवां में निवासी पटेल समाज द्वारा अपने 4 बच्चों के मुंडन कराने के लिए पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 2299 से 25 लोग 19 अक्टूबर की शाम को मैहर के लिए निकले थे। मुंडन संस्कार से वापस आते समय 21 अक्टूबर की सुबह ग्राम कोदैली के पास हाईवे में चालक को झपकी लगने पर वाहन अनियंत्रित होकर सडक़ के किनारे धान के खेत मे पलट गई। जिसमें सवार 22 लोगो जिनमें रीतू पटेल पिता राजकुमार 19 वर्ष, शांति पटेल पति बलदेव 40 वर्ष दोनो निवासी पसला, सत्यभामा पति कृष्णमती पटेल 45, अशोक पटेल पिता सुरेश 44 वर्ष, सरला पटेल पति भोला पटेल 50 वर्ष, गीता बाई पति रामचरण पटेल 30 वर्ष, कृष्णमनी पिता शिवप्रसाद 52 वर्ष, रामचरण पटेल पिता राम प्रसाद 30 वर्ष, गौरी पटेल पिता अशोक उम्र 18 वर्ष सभी निवासी धनगवां, चिल्ला पटेल पिता स्व.देवलाल पटेल 40 वर्ष, विद्या पटेल पति राजेश पटेल उम्र 35 वर्ष, राजकली पटेल 40 वर्ष, विमला पटेल पति लल्लू प्रसाद 45 वर्ष सभी निवासी साखी जैतपुर, रामलली पटेल पति कृपा शंकर पटेल 40 वर्ष, महिमा राठौर पिता नंदलाल राठौर 13 वर्ष दोनो निवासी पटौराटोला अनूपपुर, माधुरी पटेल पति हरीश लाल 50 वर्ष, राजनंदनी पिता रामावतार पटेल उम्र 12 वर्ष दोनो निवासी धनपुरी फुनगा, लक्ष्मी पटेल पति सोमदेव 22 वर्ष, संदीप पटेल पिता सोहनलाल 23 वर्ष, सोमदेव पटेल पिता सोहन 25 वर्ष निवासी ब हनी गंभीर रूप से घायल हो गए है। कीर्ति पटेल की मौत हो जाने पर पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस स्मृति दिवस पर रक्तदान शिविर में रिकार्ड हुआ रक्तदान, 250 से अधिक ने किया स्वेच्छा से दान

पुण्यस्मृति में पुलिस जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, परेड का हुआ आयोजन अनूपपुर। पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर न्यू पुलिस लाईन परिसर बरबसपुर में 21 अक्टूबर को वीरगति को प्राप्त हुए पुलिस जवानों की पुण्यस्मृति में पुलिस जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों, ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यों एवं जिले के समस्त थाना क्षेत्रों से आये आमजनों के द्वारा 250 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। पुलिस शहीद स्मृति दिवस के आयोजन में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने उद्धबोधन में पुलिस स्मृति दिवस की रुपरेखा एवं इतिहास की जानकारी दी, एवं 01नवम्बर 2020 से 31अगस्त 2021 तक कर्तव्य के दौरान अदम्य साहस एवं कर्तव्य परायणता का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए पुलिस जवानों की पुण्यस्मृति में पुलिस जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से देशभक्ति एवं जनसेवा की भावना से सदैव अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित रहने की बात कहीं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने अब तक कर्तव्य की वेदी पर शहीद हुए 377 पुलिसकर्मियों के नामावली का वाचन किया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रत्नेश कुमार सिंह बिसेन, जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीणा, सीईओ जिला पंचायत अनूपपुर हर्षल पंचोली, एडीजे भूभास्कर यादव, एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल, कोतमा शिवेन्द्र सिंह, पुष्पराजगढ़ आशीष भराडे, रक्षित निरीक्षक वीरेन्द्र कुमरे एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी ने शहीद पुलिसकर्मियों के प्रति भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
पुलिस शहीद स्मृति दिवस पुलिस अधीक्षक की पहल पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ जिला एवं सत्र न्यायाधीश रत्नेश कुमार सिंह बिसेन, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, सीएमएचओ डां.एचसीराय ने किया। इस दौरान पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों, ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यों एवं जिले के समस्त थाना क्षेत्रों से आये आमजनों के द्वारा स्वैच्छिक रुप से रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्देश्य जिला चिकित्सालय अनूपपुर में रक्त की कमी के कारण मरीजों को हो रही समस्याओं को दूर करते करने रक्त की पूर्ति उपलब्ध कराना था। पुलिस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में शाम तक 250 व्यक्तियों न स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान शिविर स्वैच्छिक रक्तदान की श्रेणी में सर्वाधिक रक्तदान आयोजित किया जाने वाला शिविर है। रक्तदान शिविर के संचालन में सीएचएमओ. डॉ.एस.सी.राय, डॉ.एस.आर.पी.द्विवेदी, डॉ.आर.पी.श्रीवास्तव एवं जिला चिकित्सालय के समस्त लैब टेक्नीशियन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

अनूपपुर: फायर ब्रिगेड वाहन खरीदने नव-गठित नगरीय निकाय डोला एवं डूमरकछार के लिए राशि आवंटित

जैतहरी को छोटा फायर ब्रिगेड खरीदने मिला 18 लाख रुपयें अनूपपुर। संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा प्रदेश की 6 नव-गठित नगरीय निकायों को फायर ब्रिग्रेड खरीदने के लिये एक करोड़ 10 लाख 91 हजार 480 रुपये आवंटित किये गये हैं। साथ ही 4 नगरीय निकायों में पुराने फायर ब्रिगेड वाहन खराब हो जाने के कारण नए फायर ब्रिगेड खरीदने के लिये भी 70 लाख 33 हजार 520 रुपये आवंटित किये गये हैं। वहीं अनूपपुर जिले की दो नगरीय निकाय शामिल हैं। वहीं जैतहरी नगर परिषद के लिए छोटा फायर ब्रिगेड खरीदने राशि अवांटित की गई हैं। जिले की नव-गठित नगरीय निकाय डोला एवं डूमरकछार को एक-एक नग नवीन फायर ब्रिग्रेड खरीदने के लिये प्रत्येक को 18 लाख 75 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं। भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार फायर वाहनों की आयु 10 वर्ष निर्धारित की गई है। इस मापदण्ड के अनुसार 4 नगरीय निकाय, जहाँ के फायर वाहन 10 वर्ष पूर्व के थे, उन्हें नये वाहन क्रय करने के लिये राशि आवंटित की गई है। जिसमें जिले की जैतहरी नगर परिषद को छोटे फायर ब्रिगेड खरीदने के लिये 18 लाख 75 हजार रुपये आवंटित किया गया हैं।

बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

अनूपपुर: राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य करते हैं भारतीय पर्व

राष्ट्रीयस्वयंसेवक संघ का पथ संचलन संपन्न अनूपपुर। भारतीय सनातन धर्म के पर्व राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने का कार्य करते हैं। चैत्र मास का नूतन संवत्सर, गुरु पूर्णिमा,वीर शिवाजी का हिन्दू राज्याभिषेक, रक्षा बंधन, विजयादशमी एवं मकर संक्रांति 6 प्रमुख पर्व हैं। जिनके माध्यम से देश सांस्कृतिक रुप से एक सूत्र में बंध जाता है। 20 अक्टूबर को अनूपपुर नगर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्ण गणवेशधारी, अनुशासित स्वयंसेवकों का पथ संचलन संपन्न होने के पश्चात संघ कार्यालय परिसर में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए वाल्मीकि तिवारी ने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि कोई राष्ट्र केवल शास्त्र से बलशाली नहीं होता। राष्ट्र को ताकतवर बनाने के लिये शस्त्र धारण करना आवश्यक है। शस्त्रों का उपयोग कब,कहां, क्यों करना है, इसके लिये शास्त्रों से तर्क सम्मत निर्णय क्षमता हमें प्राप्त होती है। यही कारण है कि सनातन धर्म में शस्त्र और शास्त्र दोनों का समान महत्व है। हमारे सभी देवी देवताओं ने समय आने पर दुष्टों के संहार के लिये शस्त्र धारण किया है। शस्त्र हमें मजबूत बनाते हैं। यदि आप मजबूत हैं तो समाज भी साथ खड़ा होता है। आज भारत मजबूत है ,तो दुनिया भर के बड़े देश साथ खड़े दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि शक्ति से हममें समाज के कल्याण का भाव आता है। नवरात्रि के नौ दिन की उपासना से शक्ति की प्राप्ति होती है। विजयादशमी का पावन पर्व दसों दिशाओं से विजय की सूचना का पर्व है। इसी दिन आद्य सरसंघ चालक परमपूज्य डा हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की गयी थी। विजयादशमी के पावन उपलक्ष्य पर अनूपपुर नगर के स्वयंसेवकों ने बुधवार की सुबह संघ कार्यालय से पथ संचलन किया। कोरोना के कारण संघ के स्वयंसेवकों की भौतिक गतिविधियां सिर्फ कोरोना प्रभावितों की सेवा तक ही सीमित थीं। दो वर्ष बाद नगर में गणवेशधारी अनुशासित स्वयंसेवकों का यह पहला पथ संचलन था। जिला प्रचारक नीतेशजी के मार्ग दर्शन में स्वयंसेवकों ने संघ कार्यालय से इंदिरा चौक, शंकर मन्दिर चौराहा, सांई मन्दिर चौक,रेलवे फाटक होते हुए पथ संचलन वापस संघ कार्यालय पहुंच कर पूर्ण हुआ। इस आयोजन में नगर संघ चालक विवेक बियाणी, रामलाल रौतेल, मनोज द्विवेदी, राजेन्द्र तिवारी, दुर्गेशजी, पु़ष्पेन्द्र मिश्रा, राकेश अग्रवाल सहित साथ बहु संख्या में स्वयंसेवकों शामिल हुए।

अनूपपुर: जातिगत आरक्षण को समाप्त कर आर्थिक व्यवस्था लागू करने की मांग लेकर ब्राम्ह समाज ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। जातिगत आरक्षण को समाप्त कर जन कल्याण का दृष्टिकोण स्थापित करते हुये आर्थिक आरक्षण की व्यवस्था को लागू किये जाने की मांग को लेकर अखंड ब्राम्हण सभा न्यास के बैनर तले ब्रम्ह समाज बुधवार को एक दिवसीय उपवास रख कर अपनी पांच सूत्रीय मांगो का ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर प्रतिनिधी नायब तहसीलदार प्रदीप तिवारी को सौंपा। ब्रम्ह समाज द्वारा दिये गये ज्ञापन में कहा हैं कि आज हमारे देश और प्रदेश में सामान्य वर्ग को शासन द्वारा मतदान के अलावा किसी योजनाओं में बराबर का अधिकार नहीं दिया जा रहा हैं। देश,प्रदेश में सामान्य वर्ग के नागरिक माने जाते है लेकिन शासन की योजनाओं में हम लोग चौथे पायदान में हैं। देश में लगभग 40-50 वर्षों से सामान्य वर्ग के लोगों को शासन के द्वारा पूर्ण रूप से अपमानित करते हुये योजनाओं से वंचित किया जाता है। आने वाले समय में वर्ग व्यवस्था और अधिक घातक होने वाली हैं। इसलिये अब शासन व्यवस्था को सुधारना अति आवश्यक हो गया है। आजादी को पश्चात आरक्षण व्यवस्था को कुछ वर्षों के लिए लागू किया गया था लेकिन सत्ताधारी दलों द्वारा अपनी राजनीतिक के लिए इसे निरंतर बढ़ावा देकर सत्ता पाते रहें हैं। वर्तमान स्थिति में वर्ग आरक्षण के स्वरूप में परिवर्तन होना चाहिये इसे जातिगत न रखकर आर्थिक स्वरूप प्रदान करना चाहिए। शिक्षा क्षेत्र में आर्थिक दृष्टिकोण बनाते हुये,जातिगत आरक्षण समाप्त कर योग्यता के आधार पर दिये जाने की मांग की गई हैं। ब्रम्ह समाज ने पांच सूत्रीय ज्ञापन के माध्यम मांग की हैं कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एक्ट खत्म करनें, पवित्र नगरी अमरकंटक में आवासीय सर्वसुविधायुक्त संस्कृत विद्यालय खोला जाये। मप्र के सभी महाविद्यालयों में सामान्य वर्ग के छात्र/छात्रओं को भी आवासीय सुविधा एवं छात्रवृत्ति की सुविधा सामान रूप से देने, कर्मचारी / अधिकारियों को योग्यता के अनुसार चयन व पदोन्नति करने मांग की हैं।

सोमवार, 18 अक्तूबर 2021

अनूपपुर: इंगाराजवि प्रो.राकेश सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएसयूआई ने पुलिस महानिरीक्षक को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) जिलाध्यक्ष संजय सोनी के नेतृत्व में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के प्रो.राकेश सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक शहडोल के नाम पुलिस अधिक्षक शहडोल को ज्ञापन सौंपा। संजय सोनी ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के प्रोफेसर राकेश सिंह के ऊपर शोध छात्रा ने शहडोल महिला थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया हैं। जिस पर आज तक गिरफ्तारी नहीं होने से प्रोफेसर अपने धनबल पहुंच के दम पर पीडि़ता को आज भी परेशान कर रहा है। जिसे लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन प्रोफेसर की गिरफ्तारी की मांग की हैं। ज्ञापन सौंपने में इंगाराजवि एनएसयूआई अध्यक्ष रोहित मरावी, मोहन मीणा, सौरभ तिवारी, आशीष द्विवेदी, अनिरुद्ध सिंह, कान्हा यादव, प्रमोद पटेल, मयंक सिंह सहित अन्य उपस्थित रहें।

शनिवार, 16 अक्तूबर 2021

ट्रेन में चोरी में यात्री का पर्स चुराने वाली महिला बिजुरी स्‍टेशन से गिरफ्तार,डेढ़ लाख के जेवर जप्त

अनूपपुर। ट्रेन में चोरी व अन्य अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण रखने के लिए रेल वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त रेसुब मण्डल बिलासपुर द्वारा दो टास्क टीम तैयार की गठित जिसमे टीओपीबी टास्क टीम 2 ने शनिवार को बजुरी स्टेशन में घूम रही महिला को संदेह पर पकडक़र पूछतांछ करने पर गाड़ी संख्या 08749 मे यात्रा कर रही महिला का पर्स बिजुरी स्टेशन में चोरी बताया जिससे 1 लाख 50 हजार के जेवरों की जप्ती की गई। टीम नंबर दो के प्रभारी व उपनिरीक्षक सागर ठाकरे, आरक्षक सोनू सिंह,हरवीर सिंह,आईबी मौर्य,एसके शर्मा एवं मनेंद्रगढ़ रेसुब पोस्ट सहायक उप निरीक्षक नैना सिंह एवं एवं आरएस मरकाम एवं जीआरपी कीसंयुक्त चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक महिला बिजुरी स्टेशन में घूम रही है जो प्लेटफॉर्म में पुलिस को देख भागने के प्रयास करने लगी। जिसपर संदेह होने पर जीआरपी चौकी अनूपपुर में पूछताछ के दौरान 40 वर्षीय दीनू बसोर पति नर्मत प्रसाद बसोर निवासी वार्ड नंबर 14 लोहसरा,बिजुरी बताया। महिला ने बताया कि 7-8 दिन पूर्व गाड़ी संख्या 08749 मे एक महिला यात्री से पर्स बिजुरी स्टेशन में चोरी किया था। जिसे अरोपित महिला के घर से बरामद किया जिसमे दो तोले का एक सोने मंगलसूत्र जिसकी कीमत 90000, एक सोने का चैन लॉकेट लगा हुआ 20000, दो सोने के लॉकेट कीमत 6000, एक सोने की अंगूठी कीमत 20000,एक नग चांदी का पायल कीमत 10000 एवं एक जोड़ी हाथ की मेहंदी चांदी की जिसकी कीमत 4000 आंकी गई कुल अनुमानित कीमत 1 लाख 50 हतार बताई गई। जिस पर जो धारा 379 आईपीसी में अपराध पंजीबद्ध किया गया। सत हो कि अरापित महिला पूर्व के अपराध में संलग्न रहीं हैं।

सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

कोहरे की आशंका को लेकर सारनाथ एक्सप्रेस दिसंबर से फरवरी तक रद

अनूपपुर। सर्दियों में घने कोहरे का अनुमान लगाकर रेलवे बोर्ड ने दुर्ग से छपरा के बीच चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को दो दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द किया जाएगा। वहीं, छपरा से आने वाली ट्रेन एक दिसंबर से 26 फरवरी तक रद्द रहेगी। इससे उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। उन्हें अन्य साधन से वहां जाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। जानकारी अनुसार देश भर की विभिन्न रूट की कई ट्रेनों को कोहरे के अनुमान पर रद्द किया गया है। इसमें रायपुर से चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को अभी स्पेशल के तौर पर चलाया जा रहा है। छपरा से दुर्ग जाने वाली ट्रेन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को दिसंबर, जनवरी और फरवरी महीने में नहीं चलेगी। इसी तरह दुर्ग से छपरा जाने वाली सारनाथ मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दिसंबर, जनवरी और फरवरी में रद्द रहेगी। इसके अलावा अभी और किसी अन्य स्पेशल ट्रेन को रद्द करने की घोषणा नहीं की गई है। उप्र-बिहार जाने वाले यात्रियों को होगी परेशानी सारनाथ एक्सप्रेस से बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्री शामिल रहते हैं। दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर अनूपपुर,शहडोल,उमरिया समेत अन्य शहरों से यात्री अपने गृहग्राम जाते हैं। सारनाथ एक्सप्रेस के बंद होने से उप्र, बिहार जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे हालात में विवश होकर यात्रियों को अपने साधन या फिर यात्री बस से सफर करने को विवश होना पड़ेगा।

रविवार, 10 अक्तूबर 2021

अनूपपुर: ज्ञापन सौपने के लिए एसडीएम से लेनी होगी अनुमति,कलेक्ट्रेट परिसर में धारा 144 लागू

अपर जिला दंडाधिकारी ने जारी किया आदेश अनूपपुर। कलेक्टर कार्यालय में आए दिन जुलूस आमसभा नारेबाजी एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग से कार्यालयीन एवं न्यायालयीन कार्य प्रभावित होने एवं परीशांति भंग होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए दो माह के लिए अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दंडाधिकारी सरोधन सिंह ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। रविवार को जारी में आदेश कहा हैं कि कलेक्टर कार्यालय परिसर को ध्वनि विस्तारक यंत्र पर रोक लगाने हेतु प्रतिबंधात्मक क्षेत्र घोषित किया गया है, कोई भी राजनीतिक दल सामाजिक संगठन अथवा कोई भी आंदोलनकारी व्यक्ति इस परिसर में प्रतिबंधित रहेंगे। ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग परिसर एवं उससे लगे हुए 100 मीटर की परिधि में प्रतिबंधित किया गया है। ज्ञापन सौपे जाने हेतु कलेक्टर कार्यालय परिसर के मुख्य द्वार पर ही शांतिपूर्ण ढंग से कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए व्यक्ति ,संगठन कार्यकर्ताओ द्वारा अधिकृत अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा कोई भी दल, संगठन, आंदोलनकारी व्यक्ति, जुलूस, आमसभा या नारेबाजी ज्ञापन आदि सौपे जाने से 3 दिन पूर्व अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर से विधिवत लिखित में अनुमति प्राप्त करेगा और निर्धारित स्थल पर ही उक्त गतिविधियां करेंगे। आदेश में उल्लेखित किया गया है कि आदेश की तामील समय एवं पक्षों को करना संभव न होने के कारण एक पक्षी रूप से तामील के निर्देश दिए गए हैं। आदेश का उल्लंघन किए जाने पर संबंधितओं के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत अभियोजन की कार्रवाई की जाएगी यह आदेश 2 माह तक की अवधि के लिए प्रभाव सील किया गया है।

शनिवार, 9 अक्तूबर 2021

रिजर्वेशन कराकर ट्रेन में करता था मोबाइल चोरी, गिरफ्तार

एक लाख 23 हजार कीमत के 10 मोबाइल बरामद अनूपपुर। रेलवे सुरक्षा बल टीम नंबर दो ने एक युवक को 10 मोबाइल के साथ अनूपपुर रेलवे स्टेशन में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में हैरान करने की बात सामने आई। किसी को संदेह न हो इसलिए ट्रेन में बकायदा रिजर्वेशन कराता था। मौका देखकर हाथ भी साफ कर लेता था। आरोपित को गिरफ्तार कर जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया है। जब्त मोबाइल की कीमत एक लाख 23 हजार रुपये हैं। ट्रेन में चोरी व अन्य अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण रखने के लिए ही आरपीएफ ने दो टास्क टीम तैयार की है। यह टीम पूरे समय ट्रेन व स्टेशनों में नजर रखती है। इसी के तहत टीम नंबर दो के प्रभारी व उपनिरीक्षक सागर ठाकरे हमराह बल सदस्य आरक्षक सोनू सिंह , हरवीर सिंह, आईबी मौर्य, एसके शर्मा जांच कर रहे थे। इस दौरान अनूपपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एमएल यादव एवं जीआरपी प्रभारी दिलीप बडई भी थे। वर्तमान में नवरात्र पर्व के कारण ट्रेनों में भीड़ भी है। जांच के दौरान ही मुखबिर से सूचना मिली एक व्यक्ति प्लेटफार्म तीन व चार में फुट ओवरब्रिज के पास मोबाइल बेचने के लिए किसी ग्राहक इंतजार कर रहा है। इस पर टीम सतर्क हो गई और उसे घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वह आरपीएफ व पुलिस को देखकर भागने लगा। पर भागने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अमित श्रीवास्तव पिता विजय बहादुर श्रीवास्तव निवासी वार्ड नंबर 35 त्रिलोकी नगर डोमनहिल चिरमिरी जिला कोरिया बताया। भागने की वजह पूछने पर उससे संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर जीआरपी चौकी में पूछताछ की गई, उसने बताया कि 22-23 दिन पहले एक यात्री का मोबाइल अंबिकापुर- दुर्ग एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के एसी कोच से चोरी किया था। यात्री उस समय सो रहे थे। इसके बाद सिम को निकालकर फेंक दिया। संबंधित प्रार्थी यात्री ने मोबाइल चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। मोबाइल की कीमत 40 हजार रुपये है। अन्य घटनाओं को लेकर उससे पूछताछ की गई तब वह कई और चोरी का आरोपित निकला। इस पर उसके घर पर दबिश दी गई। जहां से चोरी के नौ मोबाइल बरामद हुए। यह बात भी सामने आई कि आरोपित ट्रेन में सफर करने से पहले रिजर्वेशन करा रहा था। ताकि किसी को संदेह न हो। यात्री बनकर यात्रियों का मोबाइल पार देता था। इसके बाद बीच किसी स्टेशन में उतर जाता था। टीटीई को बोलकर कोच व बर्थ में बदल लेता था आरोपित मोबाइल चोरी की घटना को बड़ी सफाई से अंजाम देता था। जिस कोच में उसका रिजर्वेशन रहता था। उसे टीटीई को बोलकर इधर- उधर के कोच में बदला लेता था। ताकि उसकी पहचान न हो सके। केवल एक ही ट्रेन में करता था चोरी आरोपित चोरी केवल दुर्ग- अंबिकापुर या अंबिकापुर- दुर्ग एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन करता था। हालांकि इसके पीछे वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पर बताया जा रहा है कि इसके परिचालन समय के कारण वह इसी ट्रेन के ही यात्रियों को निशाना बनाता था। चोरी अनूपपुर से बिजुरी के बीच ही करता था।

शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2021

सीएमएचओ ने स्वास्थ्य केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण,अमरकंटक को मिली नई एम्बुलेंस

अनूपपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एससी राय ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरकंटक एवं समुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुष्पराजगढ़ का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। औचक निरीक्षण में डॉ. मुकेश शर्मा सहित अन्य स्टॉफ उपस्थित था। डॉ. राय ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरकंटक में निरिक्षण के दौरान साफ सफाई सहित अन्य व्यावास्था सहीं पाई गई। स्वास्थ्य केन्द्र में लगा जनरेटर खराब था जिसे सुधारवाने के निर्देश दिये गये हैं। इस दौरान अमरकंटक में खराब एम्बुलेंस होने से अपातकालीन मरीजों को ले जाने में परेशानी पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला चिकित्सालय में आई नये चिकित्सा वाहन को अमरकंटक स्वास्थ्य केन्द्र को सौंपा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुष्पराजगढ़ में व्यावास्थाओ के निरिक्षण के दौरान भर्ती वार्डों का जायजा लेते हुए मरीजों एवं उनके परिजनों से स्वास्थ्य लाभ व व्यवस्थाओं की जानकारी ली। दवा केन्द्र का भी अवलोकन कर दवाईयों की उपलब्धता व वितरण की जानकारी ली गई।

अनूपपुर: जिला दण्डाधिकारी ने कोरोना कफ्र्यू के प्रतिबंधों के संबंध में जारी किए नवीन दिशा-निर्देश

अनूपपुर। मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग द्वारा दिए गए नवीन दिशा निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट सोनिया मीना ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु कोरोना कफ्र्यू के प्रतिबंधों के संबंध में पूर्व में जारी आदेशों को अधिक्रमित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (1) एवं मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71(1), 72(2) के तहत संपूर्ण अनूपपुर जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 7 अक्टूबर को प्रात: 1 बजे से आगामी आदेश तक प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिया है। जारी आदेशनुसार सभी सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन, मेले, धार्मिक चल समारोह आदि जिनमें जनसमूह एकत्र होता है, प्रतिबंधित रहेंगे। कोचिंग संस्थान एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम हॉल की क्षमता के 50 प्रतिशत,15 अक्टूबर से 100 प्रतिशत की क्षमता पर कोचिंग संस्थान एवं प्रशिक्षण संस्थान संचालित होगे। कोरोना नियमों का पालन आयोजक को कराना बंधनकारी होगा। समस्त धार्मिक/पूजा स्थल की क्षमता के 50 प्रतिशत की सीमा तक श्रद्घालु/अनुयायी उपस्थित होगे। सिनेमा घर एवं थियेटर क्षमता के 50 प्रतिशत तक संचालित किये जा सकेंगे। समस्त प्रकार की दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, निजी कार्यालय, शॉपिंग मॉल, जिम अपने नियत समय तक खुलेगें। खेलकूद के स्टेडियम एवं स्वीमिंग पूल खुल तथा खेल आयोजनों में स्टेडियम/दर्शक दीर्घा में क्षमता के 50 प्रतिशत तक दर्शक शामिल होगें। विवाह आयोजनों में दोनों पक्षों के मिलाकर अधिकतम 300 अतिथि/व्यक्ति तथा अंतिम संस्कार अधिकतम 200 व्यक्तियों की उपस्थिति में की अनुमति होगी। रावण दहन के पूर्व परम्परागत श्रीराम के चल समारोह प्रतिकात्मक रूप से अनुमत्य होगा। रामलीला तथा रावण दहन के कार्यक्रम खुले मैदान में फेस मास्क तथा सोशल डिस्टेसिंग की शर्त पर आयोजन समिति द्वारा संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की पूर्वानुमति प्राप्त कर ५० प्रतिशत क्षमता से दर्शक शामिल हो सकेंगे। मेले की अनुमति नहीं होगी। गरबा मोहल्ला वासियों, कॉलोनी वासियों की आयोजन समिति द्वारा आयोजन स्थल की क्षमता के 50 प्रतिशत की क्षमता तक की उपस्थिति में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को सूचित कर आयोजित किया जा सकेगा। व्यावसायिक स्तर पर अनुमति नहीं होगी। जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में रात्रि 11 बजे से प्रात: 6 बजे तक नाईट कफ्र्यू रहेगा। अनुमत्य आयोजनों / समारोहों में डी.जे./बैण्डबाजे की सर्वाेच्च न्यायालय के जारी आदेशों के अधीन रात्रि 10 बजे तक उपयोग की अनुमति रहेगी। उक्त निर्देशों उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्घ भा.द.स. की धारा 188, 269, 270, 271 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 तथा अन्य सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी।

बुधवार, 6 अक्तूबर 2021

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने मां नर्मदा की उतारी आरती,कल्याण दास बाबा से धर्म पर की चर्चा

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल 6 अक्टूबर को अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार डिडौंरी से शाम को पवित्र नगरी अमरकंटक पहुंच कर कल्याण सेवा आश्रम मेें आश्रम के महंत कल्याण दास बाबा से 10 मिनट सौजन्य मुलाकात कर अन्य जानकारी ली। इसके बाद नर्मदा मंदिर में मां नर्मदा के दर्शन कर आरती में शामिल हुए। राज्यपाल मंगूभाई पटेल बुधवार को अपने पूर्व कार्यक्रम अनुसार पहले कल्याण सेवा आश्रम में पहुंचे जहां राज्यपाल का मंत्रोच्चारण के बीच पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। आश्रम मेें महंत कल्याण दास बाबा से 10 मिनट सौजन्य मुलाकात कर अध्यात्म और धर्म पर चर्चा की। यहा से मां नर्मदा मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना कर मां नर्मदा की आरती में शामिल होकर आरती की।
ज्ञात हो कि राज्यपाल अनूपपुर के अमरकंटक में दो दिवसीय प्रवास पर पहले दिन बुधवार को नर्मदा की आरती के बाद रात्रि विश्राम करेंगे। गुरूवार को प्रात: नर्मदा उद्गम सहित विभिन्न मंदिरों के दर्शन कर पूजा पश्चात 11 बजे इंद्रिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर १:१५ बजे हेलीकप्टर से जबलपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होगें। इस दौरान कलेक्टर शहडोल संभाग संभागायुक्त राजीव शर्मा, एडीजी शहडोल डीसी सागर, कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल उपस्थित रहें।

सोमवार, 4 अक्तूबर 2021

हमारा विंध्य हमें लौटा दो के साथ जन जागरण यात्रा रैली में अनूपपुर पहुंचे नारायण त्रिपाठी

कहा पिकनिक मनाते हुए विंध्य के लिए कर रहें जागरूक अनूपपुर। विंध्य पुनर्निर्माण मंच द्वारा हमारा विंध्य हमें लौटा दो की शुरूआत 2अक्टूबर शनिवार को विधायक नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व मैहर से मां शारदा के पूजन कर जन जागरण यात्रा रैली के लिए रवाना हुई। जो शहडोल और रीवा संभाग के सभी जिलों की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में दौरे है। 4 अक्टूबर को अनूपपुर जिले अमरंकटक में मॉ नर्मदा के दर्शन कर राजेंद्रग्राम, जैतहरी से दोपहर 3 बजे अनूपपुर पहुंचे, जहां उन्होने इंदिरा तिराहे के पास पत्रकारो से चर्चा की। नारायण त्रिपाठी ने कहा कि देश की आजादी के बाद 4 अप्रैल 1948 को विंध्य प्रदेश एक अलग राज्य के रूप में स्थापित हुआ था, हमें उसी तरह नए विंध्य प्रदेश राज्य की स्थापना करनी है, विंध्य के हमारे मुखिया व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के निर्देश से पूरे विंध्य में जागरूकता अभियान चलाने 2 से 13 अक्टूबर तक पूरे विंध्य का भ्रमण करूंगा। हम पिकनिक मनाते हुए लोगो को जागरूक कर रहें हैं। उन्होंने कहां हमारे साथ धोखा और छलकपट कर विंध्य का विलय कर दिया गया, आज विंध्य के भाजपा के निर्वाचित विधायक और सांसद यदि चाह ले तो 6 माह में विंध्य प्रदेश बन सकता है। विंध्य प्रदेश में जिन शर्तो में विलय किया गया था वह नहीं मिला। अटल जी ने कहा था कि छोटे राज्य बनेगें, राज्य का विकास होगा। जब भाजपा में आया तो मुझे लगा था कि विंध्य प्रदेश आसानी से बन जाएगा क्योकि अटल जी का सपना था और मोदी जी उस सपने को खत्म नही करेंगे। उन्होने कहा कि नेता बेचारे हो चुके है, अपने धंधा और व्यापार में लिप्त है, नेताओं को दल और टिकट की चिंता है, पत्रकारो ने सवाल पर कहा कि 2023 तक मेरे भविष्य को भूल जाईयें। मुझे तीन बार अलग-अलग दल से विधायक बनाया और चौथी बार भाजपा से विधायक बनाया। मै किसी दल में निवेदन करके नही गया, दोनो दल इसके प्रमाण है कि नारायण त्रिपाठी जो बात किया वो अपने लिया कामधंधा, खदान, व्यापार नही मांगा, अपने लिए विंध्य को चाहता हॅू इसलिए राजनीति का कुर्बानी देता हॅू। उन्होने कहा कि मप्र में कोई धंधा व्यापार की राजनीति नही करता है इसलिए सरकार को भी चुनौती देता हॅू न उनके टिकट, दल और न ही सरकार मेरा कुछ कर सकती है, सरकार से लडऩे के लिए मानसिक रूप से अपनी राजनीति को न्यौछावर करके राजनीति करूंगा और विंध्य पुर्नानिर्माण करूंगा। अगर लोग जागरूक नही होते, विंध्य का पुर्नानिर्माण नही होता तो दो चार सालो तक राजनीति से सन्यास ले लूंगा और इस आंदोलन को युवाओं के हवाले कर जाऊंगा।

अनूपपुर एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना हेतु मांग हुई बुलंद

अजजा आयोग के पूर्व अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने की राज्यपाल भेंट कर सौंपा मांगपत्र अनूपपुर। 2003 में शहडोल से अलग होकर अनूपपुर जिला निर्माण को दो दशक होने को आ रहे हैं लेकिन आज तक आदिवासी विकास परियोजना का कार्य शहडोल से ही हो रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए अनूपपुर के पूर्व विधायक एवं अजजा आयोग के पूर्व अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने राज्यपाल से सौजन्य भेंट कर अनूपपुर आदिवासी विकास परियोजना हेतु मांग बुलंद की। पूर्व अध्यक्ष से दूरभाष पर बताया कि राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल से सोमवार, 4 अक्टूबर को भोपाल में सौजन्य भेंट कर राज्यपाल को पत्र सौंपकर मांग की है कि मप्र के अंतिम छोर पर अनूपपुर आदिवासी बाहुल्य, पिछड़ा संवेदनशील जिला है। जिले का निर्माण हुए लगभग 17 वर्ष हो गये हैं। यह जिला आज भी सोहागपुर आदिवासी विकास परियोजना के तहत आता है। इस परियोजना में शहडोल जिले के सोहागपुर, गोहपारु,बुढ़ार शामिल होने से अनूपपुर जिले का हिस्सा भी इन विकासखंडों में बंट जाता है। योजनाओं की स्वीकृति में भी अधिक समय लगता है। अनूपपुर जिला आदिवासी विकास परियोजना का प्रस्ताव पूर्व में ही राज्य सरकार के माध्यम से केन्द्र को भेजा जा चुका है। अनूपपुर पिछड़ा जनजातीय बाहुल्य जिला होने से यहाँ अभी भी बहुत से विकास कार्य कराये जाने की जरुरत है। रौतेल ने राज्यपाल से आग्रह किया है कि अतिशीघ्र अनूपपुर एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना की स्वीकृति करने की कृपा करें।

लखीमपुर की घटना पर कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

<अनूपपुर। जिला कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी घटना को लेकर जिलाध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को के सोमवार को राज्यपाल के नाम कलेक्टर अनूपपुर को सौंपा कर घटनाकारित वाले व्यक्तियों प्रकरण पंजीबद्ध कर कड़ी कार्यवाही की मांग की हैं। जिलाध्यक्ष फुन्देलाल सिंह ने कहा कि 3 अक्टूबर को उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना पर कड़ी भर्त्सना करते हुए कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। जिसके माध्यम से मांग की गई हैं कि घटनाकारित वाले व्यक्तियों प्रकरण पंजीबद्ध कर कड़ी कार्यवाही की जाए। लखीमपुर खीरी में किसानों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र द्वारा गाड़ी चढ़ाकर हत्या किए जाने के विरोध में उनके विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जायें एवं घटना स्थल पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रियंका वाड्रा के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन अभद्रता करने एवं घटना स्थल पर जाने से रोकने पर पुलिस प्रशासन के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की करने की मांग हैं।

शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2021

घूसखोरी करते पाये गये तो निलम्बन नहीं बल्कि पद से पृथक किये जाने की कार्यवाही होगी -खाद्य मंत्री

लोकायुक्त की कार्यवाई पर जानकारी न देने पर अनूपपुर जिला प्रशासन पर उठायें सवाल अनूपपुर। गैस एजेंसी संचालकों द्वारा जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने कार्यक्रम के नाम पर की गई वसूली के दौरान रीवा लोकायुक्त की टीम ने 18 हजार रूपयें नगद लेते रंगे हाथ गिरफ्तारी पर प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री ने जिला प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा हैं कि जिला कार्यालय जहाँ कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी आमजनता तक शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करते हैं, उसी कार्यालय में नाक के नीचे घूसखोरी जैसे अपराध की नंगा खेल पनप रहा है। इससे जिला प्रशासन की कार्यशैली पर आमजनता का विश्वास कैसे कायम रह सकता हैं। कलेक्टर कार्यालय जनता को इस बात का आशा और विश्वास है कि हमें सस्ता एवं उचित न्याय मिलेगा। उन्हीं के आधीनस्थ कर्मचारी अगर खुले आम घूस लेते पकड़े जाते हैं तो जिला प्रशासन के कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह उत्पन्न होना स्वाभाविक है। इस बात जानकारी न होना गंभीर विषय है। मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा जानकारी प्राप्त होते ही खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव को तत्काल निलम्बित कर दोषी अधिकारी को मुख्यालय में संलग्न करने का आदेश दिया। वहीं जिला प्रशासन पर अरोप लगाते हुए कहा कि जिलाधिकारियों ने इस सम्बध में मुझ तक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई, यह गंभीर विषय है। उन्होंने बताया कि जिला पन्ना में भी पेट्रोल पम्प संचालक द्वारा घूस लेते हुए जिला खाद्य अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर मुख्यालय में संलग्न किया गया। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग गरीब कल्याण विभाग है, इस विभाग के माध्यम से गरीब किसानो का अन्न वितरण एवं उपार्जन का कार्य किया जाता है। अगर इस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी किसी तरह का घूसखोरी तथा भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जाते है, तो निलम्बन नहीं बल्कि सेवा से पृथक किया जा सकता है।

अनूपपुर: गैस एजेंसी संचालकों से आयोजन में खर्च की राशि की मांगने पर रीवा लोकायुक्त की कार्यवाई, दो गिरफ्तार

उज्जवला योजना आयोजन में खर्च के नाम पर की मांग की शिकायत अनूपपुर। 18 सितम्बर को अनूपपुर में उज्जवला योजना 2 कार्यक्रम आयोजन में खर्च की मांग जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी द्वारा गैस एजेंसी संचालकों से की गई। जिसकी शिकायत गत दिनों उद्देश्य गैस एजेंसी जैतहरी के संचालक अनिल प्रजापति ने लोकायुक्त रीवा की जिस पर लोकायुक्त की टीम ने 1 अक्टूबर को 18000 रुपयें लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा सर्विस इंजीनियर अनिरुद्घ केवट को जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी कार्यालय में गिरफ्तार किया। जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा राजेंद्र कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय में 18 सितम्बर को उज्जवला योजना 2 कार्यक्रम आयोजन में हुए खर्च की मांग जिले के गैस संचालको से जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी अम्बोज श्रीवास्तव ने की। जिसमे कई संचालको ने दिया भी हैं,वहीं उद्देश्य गैस एजेंसी जैतहरी संचालक अनिल प्रजापति से भी 20 हजार रुपयें की मांग की गई। जिसमे तय हुआ 18000 रुपये में जिसे देने के लिए 1 अक्टूबर शुक्रवार को जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी कार्यालय में अनिल प्रजापति ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को दिया। जिसे अधिकारी ने मेज की दराज में रखा किन्तु जब अनिल प्रजापति को फोन से कहते सुना की आ जाओ जिसे सुन कर शंका होने पर यर राशि सर्विस इंजीनियर अनिरुद्घ केवट देते हुए चले जाने को कहा और बाहर निकल कर जाने लगे इसी बीच लोकायुक्त रीवा की टीम ने दोनो को 18000 नगद के साथ उनके कार्यालय में ही गिरफ्तार किया। निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार एवं 15 सदस्यीय दल के द्वारा कार्यवाही में जारी है।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...