https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 18 फ़रवरी 2018

देश हित में कार्य करेगा जय भारत मंच -- मनोज द्विवेदी

जय भारत मंच के तहसील, नगर ,महाविद्यालय प्रभारी नियुक्त

 अनूपपुर। जय भारत मंच जिले मे समाज व देश हित में कार्य करेगा। इसके सभी पदाधिकारी, सदस्य आने वाले समय मे समाज को नयी दिशा देने को तैयार हैं। जय भारत मंच के नगर,तहसील, महाविद्यालय प्रभारियों की घोषणा करते हुए उपरोक्त विचार जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने व्यक्त किये।जिले  में जय भारत मंच की गतिविधियों को विस्तार देने के लिये सभी तहसील,नगर एवं महाविद्यालय प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गयी है। जय भारत मंच के प्रदेश अध्यक्ष तरुण जी बियाणी, संगठन मंत्री अर्जुन मेवाडा की सहमति से जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने जिले की सभी तहसील, नगरपालिका एवं महाविद्यालयों में प्रभारी नियुक्त किये हैं। वहीं बिजुरी के अरविन्द द्विवेदी को युवा विंग का अध्यक्ष बनाया गया है। मीडिया प्रभारी सुधाकर मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील ईकाई में
१. कोतमा- दीपक तिवारी ,
२. अनूपपुर- एड खेमनदास राठोर ,
३. पुष्पराजगढ- हरिवल्लभ शुक्ला  ,
 ४.जैतहरी- रमाकांत तिवारी । नगर प्रभारी --
१. अनूपपुर- एड.प्रवीण सिंह ,
२.कोतमा- विकास बरसानिया,
३.जैतहरी- पुरुषोत्तम प्रजापति,
४.बिजुरी- दीपक सिंह,
५.अमरकंटक- गिरिजाशंकर पाण्डेय ,
६.पसान- सतीश प्रताप सिंह,
७.डोला- अवधेश राय,
८. बनगंवा- मनोज सिंह,
९.डूमरकछार- अशोक वर्मा ।
महाविद्यालयीन प्रभारी--
१. कोतमा- आकाश रजक,
२. अनूपपुर- मानेन्द्र तिवारी,
३. राजेन्द्रग्राम- प्रियंका तिवारी,
४. बिजुरी- रमेश रजक,
५. अमरकंटक- आस्था मिश्रा ,
६.बेनीबारी- शुभम चॊकसे,
७.व्यंकटनगर- नरेश सिंह भैना को तथा युवा विंग प्रभारी
अरविन्द द्विवेदी, बिजुरी को बनाया गया है। सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को मनोज द्विवेदी, गणेश शर्मा, श्रीमती राम रीना रॊतेल, सुदामा सिंह, प्रेमचन्द्र यादव, शंभू प्रसाद शर्मा, परशुराम केवट, गोविन्द राठोर, हरिशंकर वर्मा, राजेश पयासी, बुद्ध सेन प्रजापति, राम अवतार गुप्ता, राजेन्द्र तिवारी, कैलाश कोल , तुलसी पाठक, देवेन्द्र जायसवाल, म्रगेन्द्र सिंह, राकेश तोमर, दिलीप शर्मा, हेतराम वर्मा, फूलमती केवट, राजेन्द्र गुप्ता, सुधाकर मिश्रा, आचार्य वैद्य नाथ शुक्ला ने बधाई, शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए समाज,देश,संगठन हित में कार्य करने की अपेक्षा की गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संजीवनी अस्पताल में डेंगू से युवक की मौत,डेंगू के 5 मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती

चार मरीज हैदराबाद से तो दो मरीज पुणे से लौटे थे वापस  अनूपपुर। जिला चिकित्सापलय अनूपपुर में डेंगू के 5 केस सामने आ चुके हैं। जिसमें 1 डेंगू ...