https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 31 मई 2023

धर्मांतरण के आरोप पर कुलपति का जबाब: हिम्मत हो तो नाम बताएं, स्वयं जांच कर कार्रवाई करेंगें

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने अमरकंटक प्रवास पर इंगाराजवि के प्रोफेसरों पर धर्मांतरण कराने का लगाया था आरोप
अनूपपुर। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष के धर्मांतरण के आरोपों को चैलेंज देते आज बुधवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष के पास कोई भी सबूत हो तो विश्वविद्यालय के सामने रखें। हम पुलिस को कहकर जांच कर कार्रवाई करेंगे। मप्र के अनूपपुर जिला मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान बात कही। ज्ञात हो कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन गुरुवार 1 जून से होगा। यूथ 20 कंसल्टेशन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित क्लाइमेट चेंज डिजास्टर रिस्क रिडक्शन, सस्टनेबिलिटी एवं ऑफ लाइफ विषय पर होगी है। इसकी जानकारी देने के लिए एसके तिवारी डायरेक्टर पीआईबी एवं विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रकाश मणि त्रिपाठी ने प्रेसवार्ता की। यहां विवि में धर्मांतरण के आरोपों पर कुलपति ने इसके सबूत दिखाने की बात कही। बाल आयोग के अध्यक्ष ने विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसरों पर लगाए थे आरोप राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो 26 मई को जिले के अमरकंटक में सर्किट हाउस सभागार में बाल संरक्षण की शिविर लगाकर बाल अधिकारों के हनन व संरक्षण के संबंध में शिकायत की सुनवाई की थी। उसी बीच राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा था कि भ्रमण के दौरान हमें नाम न बताने की शर्त पर कुछ स्थानीय लोगों ने धर्मांतरण से जुड़ी शिकायत की हैं, जो जांच का विषय है। उन्होंने कहा था कि अमरकंटक से (पेंड्रा) छत्तीसगढ़ ले जाकर धर्मांतरण कराया जाता है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों की इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त होना जो बच्चों को उनके पहचान के अधिकार से विमुक्त करती है। हम सब इन बातों का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करेंगे। कुलपति ने कहा हिम्मत है तो नाम बताइए विश्वविद्यालय के कुलपति श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने बाल आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष को चैलेंज करते हुए कहा कि पहले भी एक लड़के के द्वारा धर्मांतरण आरोप लगाए गए थे। उसकी जांच हुई उसमें कितनी सत्यता है। यह सब आपके सामने है। धर्मांतरण कौन कराता है एक विशेष समुदाय। आरोप किस पर लग रहे हैं। प्रोफेसर पर, जो आरोप लगे हैं, उस पर आप हिम्मत तो करिए, नाम तो बताइए। विश्वविद्यालय धर्मांतरण नहीं करता। प्रोफेसर पर आक्षेप हैं, तो नाम बताइए, जो आरोप लग रहे हैं, नाम के साथ हों। उन्होंने कहा कि जो आरोप लगे प्रमाण के साथ लगे। विश्वविद्यालय को इसकी जानकारी होनी चाहिए। जानकारी होगी तो अवश्य ही विश्वविद्यालय जांच कर कार्रवाई करेगा। विश्वविद्यालय धर्मांतरण नही कराता, आरोप प्रोफेसर पर हैं। बहुत महत्वपूर्ण व्यक्ति की सूचना हैं, वह स्वयं इसकी जांच कर कार्रवाई करें।

नाबालिग को घर से भगा कर 6 माह दुष्कर्म करने पर आरोपी को 20 वर्ष सश्रम कारावास

अनूपपुर। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश अनूपपुर आर.पी.सेवेतिया की न्यायालय ने थाना जैतहरी के अपराध की धारा 363, 366, 376(2)(N) भादवि 3/4, 5L,6 पॉक्सो अधिनियम के आरोपी 24 वर्षीय अनिल उर्फ गोविंद कुमार केवट पुत्र राजकुमार केवट, निवासी ग्राम धनगवां को दोषी पाते हुए अधिकतम 20 वर्ष सश्रम कारावास एवं कुल 5000 रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई। वहीं न्यायालय ने पीडिता को चार लाख रूपये प्रतिकर दिये जाने का आदेश दिया हैं। पैरवी शाशि धुर्वे सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने की। वहीं सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने बुधवार को बताया कि 02 फरवरी 2019 को रात में नाबालिग पीड़िता के घर से बिना बताये चले जाने पर उसके परिजन द्वारा गुमशुदगी की शिकायत की गई, जिस पर पुलिस द्वारा प्रथम सूचना प्रतिवेदन लेखबद्ध करते हुए मामले को विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान पीडिता को 26 अगस्त 2019 को बरामद कर पीडिता ने बताया कि आरोपित अनिल उर्फ गोविंद केवट घर से भगा ले गया था लगभग 06 माह तक अपने साथ रखा तथा संबंध बनाने से 05 माह का गर्भ हैं। पीड़िता व पिता की सहमति प्राप्त कर चिकित्सीय परीक्षण करा अनुसंधान में लेकर कर अनुसंधान समाप्ति पर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने आरोपित को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

बैल को बचाने बेकाबू हुई पिकअप घर में घुसी, एक की मौत 10 घायल

अनूपपुर। शहडोल जिले के ब्यौपहारी से एक पिकअप में सवार होकर कुदरगढ़ मन्दिर जा रहें 16 से 20 लोगों सवार थे, राष्ट्रीय राज्य मार्ग में डोला मोड में रेलवे फाटक के पहले अनियंत्रित हो कर सडक किनारे बने घर में घुस गई। जिसके पलटने से एक व्यक्ति की मौके हो गई, घायल हो गयें। तीन व्यक्तियों को चोट ज्यादा होने पर के कारण जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर किया गया हैं। इसके बाद सभी लोग अपने ग्राम रवाना हो गयें।
थाना रामनगर से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह एक पिकअप में सवार शहडोल जिले के ब्यौहारी से कुदरगढ़ मन्दिर जा रहें थें तभी राष्ट्रीय राज्य मार्ग के डोला मोड में रेलवे फाटक के पहले अनियंत्रित हो कर घर में घुस गई। तभी सामने एक बैल आ गया। जिसे बचाने के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर जगदीश केवट के घर से जा टकराई, जिससे वाहन के ऊपर बने केबिन में बैठे 27 वर्षीय अरविंद उर्फ छोटू पुत्र गोविंद कोल की घर पर लगे टीन सीट गले में लगते ही गला कटने से मौका स्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से थाना रामनगर के 100 डायल पुलिस द्वारा बिजुरी अस्पताल ले जाया गया हैं। अन्य 10 लोगों को मामूली चोटें आई हैं जिनका प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य बिजुरी में करने के बाद वापसअपने ग्राम चले गयें। घायलों में घायलों में 35 वर्षीय मोले प्रजापति निवासी ग्राम भमरहा, 38 वर्षीय रामसेवक पटेल ग्राम सकला, 31 वर्षीय मनोज कोल, 50 वर्षीय रामनरेश पटेल, 40 वर्षीय प्रमोद पटेल, 21 वर्षीय पुष्पराज सिंह पटेल, 35 वर्षीय राजकुमार पटेल, 28 वर्षीय भोले पटेल, चालक राजेश पटेल, रामज्ञान पटेल सभी एक शहडोल जिले के ब्यौहारी तहसील के ग्राम अखेतपुर निवासी हैं।

मंगलवार, 30 मई 2023

नर्मदा मंदिर के पीछे दीवार गिरने से हुआ घमाका, कलेक्टर ने दिये जांच के आदेश

अनूपपुर। मॉ नर्मदा मंदिर परिसर अमरकंटक में मंगलवार की दोपहर अचानक तेज आवाज होने के साथ मंदिर हिलने का अहसास हुआ, आसपास के लोगों ने समझा भूकंप या आस-पास कोई ब्लास्टिंग की गई है ऐसा महसूस होने पर मंदिर से बाहर आ गए। मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। श्रद्धालु जो मंदिर के अंदर थे। सभी बाहर निकल आए। मंदिर परिसर में इतने तेज आवाज के साथ धमाके को सभी ने सुना। घटना की सूचना पर पुष्पराजगढ़ एसडीएम एवं एसडीओपी सहित नगर परिषद अमरकंटक का दल-बल मौके पर पहुंच गया। वहीं इस पूरे मामले में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जांच के आदेश दिये हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आवाज इतनी तेज थी कि आसपास ब्लास्ट होने जैसा प्रतीत हुआ। वही जब मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि मॉ नर्मदा मंदिर परिसर के पीछे बर्फानी आश्रम में बाउंड्री वाल का निर्माण हो रहा था। जो ट्रैक्टर की ठोकर की वजह से दीवार गायत्री- सावित्री के संगम में जा गिरा जिसकी वजह से जोरदार धमाका हुआ हैं। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वही नगर परिषद अमरकंटक के द्वारा बर्फानी आश्रम को नोटिस जारी किया जा रहा है। बर्फानी आश्रम द्वारा बिना अनुमति के निर्माण कराया जा रहा था। अब देखने वाली बात होगी कि नगर परिषद अमरकंटक द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है। गनीमत रही कि जोरदार धमाके के बाद किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित नहीं हुई। मंदिर परिसर के पास स्थित कुंड के बीचो- बीच ब्लास्ट होने जैसा आवाज सुनाई दिया। इस जोरदार धमाके के बाद मंदिर को भी नुकसान हो सकता था। इस पूरे मामले में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जांच के आदेश दिये हैं। सीएमओ, नगर परिषद अमरकंटक चैन सिंह परस्ते ने बताया कि बर्फानी आश्रम के द्वारा निर्माण के दौरान दीवार ढहने से जोरदार धमाका हुआ। बर्फानी आश्रम द्वारा बिना अनुमति के निर्माण किया जा रहा था नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी।

डॉक्टर सोनी बने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

अनूपपुर। जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर और सुचारु रूप से चलाने के लिए कलेक्टर ने डॉक्टर आरपी सोनी को नया मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया है। जानकारी अनुसार कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने मंगलवार को अपने आदेश में कहा हैं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर डॉक्टर एससी राय बिना अवकाश स्वीकृत मुख्यालय से बाहर होने के फलस्वरुप मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय के आदेश पर मंगलवार 30 मई से डॉक्टर आरपी सोनी को जिला स्वास्थ्य अधिकारी- दो अनूपपुर को आगामी आदेश तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर का प्रभार सौंपा जाता है।

पत्नी के गले में फंदा लगाकर हत्या करने वाले आरोपी बुजुर्ग पति को आजीवन कारावास की सजा

अनूपपुर। अपर सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र ग्राम पवन शंखवार की न्यायालय ने थाना करनपठार के अपराध की धारा 302, 201 भादवि के आरोपी 60 वर्षीय जगत पुत्र झलरिहा बैगा निवासी ग्राम घोघरी थाना करनपठार को अलग-अलग धाराओं में आजीवन कारावास एवं 3000 रूपये के अर्थदण्डं के दण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी अपर लोक अभियोजक/सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने की। अपर लोक अभियोजक ने बताया कि बताया कि 12 जुलाई 2019 को रात्रि को वीर सिंह ने थाना करनपठार में इस आशय की सूचना लेख कराया कि घर में अपने मवेशियों को बांध रहा था। शाम को रिश्ते का मामा जियालाल बैगा ने बताया कि उसका फुआ खत्म हो गई हैं चलकर देख लो, तब अपनी पत्नी सोहागवती, मॉ तिजियाबाई के साथ बाजारटोला घोघरी में जगत बैगा के घर जाकर देखा तो फुआ लमियाबाई घर के अंदर मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी हुई थी, फुआ की मृत्यु कैसे हुई, उसे नहीं मालूम दोनों लड़के बाहर काम करने गये हैं। फूफा घर में अकेला है, इसलिये रिपोर्ट करने आया है। सूचना पर थाना करनपठार में धारा 174 दं0प्र0सं0 के अंतर्गत मर्ग दर्ज करते हुए संदेही जगत बैगा से पूछताछ कर बयान लिया गया। जिसमें बताया कि लमियाबाई के गले में रस्सी फंसाकर उसे जमीन पर गिराकर उसके बाये कनपटी में पैर रखकर रस्सी खींचकर हत्या किया और रस्सी व लाठी को घर के कमरे के कोने में छिपाकर रखा हैं। जिसके आधार पर आरोपित के विरूद्ध में अपराध की धारा 302,201भा0दं0सं0पंजीबद्ध कर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध की गई। समस्त विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां न्यायायल द्वारा अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 2000 रूपये अर्थदण्ड, धारा 201 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये के अर्थदण्ड का आदेश दिया। कुल मिलाकर आरोपी को आजीवन कारावास एवं 3000 रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई।

राजेन्द्रग्राम न्यायालय का फैसला: रात के अंधेरे में घर में घुसकर दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष की सजा

अनूपपुर। अपर सत्र न्यायाधीश राजेन्द्रग्राम पवन शंखवार की न्यायालय ने थाना राजेन्द्रग्राम के अपराध की धारा 457, 376, 376-सी भादवि एवं 3/4 पॉकसों एक्ट के आरोपी 28 वर्षीय बालकृष्ण ऊर्फ कृष्ण पुत्र बलराम सिंह गोंड वर्ष निवासी ग्राम कोहका को अलग-अलग धाराओं में 10 वर्ष की सश्रम कारावास एवं सजा 12000 रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी अपर लोक अभियोजक/सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी नारेन्द्र दास महरा ने की। अपर लोक अभियोजक ने मंगलवार को बताया कि 25 जनवरी 2019 को पीडिता की मां व पिता शाम को ग्राम खेतगांव चले गए थे। घर में पीडिता तथा उसकी छोटी बहन थी। रात में खाना-पीना खाकर सो गई तथा उसकी छोटी बहन बगल वाले कमरे में सोई थी। रात्रि करीब 11 बजे घर के पीछे के दरवाजे को धक्का मारकर खोलते हुए आरोपित बालकृष्णा गोंड कमरे के अंदर घुस आया और पीडिता का मुंह दबाकर जबरजस्ती उसके साथ गलत काम किया, पीडिता जब चिल्लाई तो उसकी छोटी बहन आई, तब तक आरोपित भाग गया, जिसे उसकी छोटी बहन ने देखा था, पीडिता ने घटना बहन को बताई तब तक माता-पिता आए, तब घटना की बात उन्हें बताई। अगले दिन 26 जनवारी 2019 को पीडिता माता-पिता एवं बहन के साथ थाना राजेन्द्रग्राम में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडिता की रिपोर्ट के आधार पर आरोपित के विरूद् धारा 457, 376, 376-सी भादवि एवं 3/4 पॉकसों एक्ट का अपराध दर्ज किया गया। मामले की समस्तव विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां न्यायायल ने अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी को धारा 450 भादवि में 07 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000 अर्थदण्ड, धारा 376 भादवि में 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 रूपये अर्थदण्ड एवं धारा 3/4 पॉक्सों एक्टअ में 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 रूपये के अर्थदण्ड का आदेश दिया। कुल मिलाकर आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 12000 रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई।

विशेष न्यायालय का फैसला: दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास, सहयोगी को किया दोषमुक्त

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याहचार निवारण्‍) अधिनियम एस.एस.परमार अनूपपुर की न्यायालय ने थाना भालूमाडा के अपराध की धारा 376 34 भादवि एवं 3(2)(5)3(1)(डब्यू्रस )(सेकेण्ड) एस.सी.एस.टी. एक्ट के आरोपी 42 वर्षीय शिवकुमार साहू पुत्र पप्पू निवासी ग्राम छिल्पा को दस वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000 रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। वहीं प्रकरण की सह अभियुक्ता सोन बाई पाव को दोषमुक्त कर दिया हैं। पैरवी लोक अभियोजक दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया ने की। न्यायालयीन निर्णय की जानकारी देते हुए मंगलवार को लोक अभियोजक ने बताया कि 07 सितंबर 2021 को पीडिता अपने पति के साथ थाना भालूमाडा में लिखित रिपोर्ट में बताया कि वह 26 अगस्त 2021 को मजदूरी कर मिस्त्री शिव प्रसाद साहू उर्फ पप्पू की बाईक से गांव की सोनबाई पाव के साथ वापस घर आ रही थी। तभी शाम 7 बजे शिव प्रसाद साहू ने जंगल के पास अपनी बाईक अचानक रोककर पीडिता के साथ जबरजस्ती करने लगा। पीडिता ने विरोध किन्तु शिवप्रसाद व सोन बाई ने जबरन उसे पकडकर सडक किनारे जंगल के अंदर ले गये जहां शिव प्रसाद ने उसके साथ (बलात्कार) दुष्कर्म किया। पीडिता ने सोनबाई से मदद मांगी तो वह सिर्फ देखती रही और कुछ नहीं कही। इसके बाद दोनों ने बाईक में जबरजस्ती बैठाकर गांव के समीप छोडकर चले गए। पीडिता ने आत्मग्लानि के कारण घर में रखी डीपी की गोली खा ली थी जिससे उसका स्वाथ्य बिगडने पर पीडिता के परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र में भर्ती कराया, स्वाथ्य सुधरने पर घर वालों के पूछे जाने पर 26 अगस्त 2021 को घटना की पूरी बात बताई तब 07 सितंबर 2021 को घटना की रिपोर्ट थाना भालूमाडा में कराई जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपितों को गिरफ्तार कर विवेचना पूर्ण करते हुए आरोपितों के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाये जाने पर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां न्यायालय ने विचारण उपरान्त आरोपी को सजा सुनाई।

सोमवार, 29 मई 2023

हादसा: चालक को समझ न आया मोड़, अनियंत्रित होकर खाई जा गिरी कार तीन गंभीर

कोतमा विधायक ने घायलों को पहुंचाया चिकित्सालय
अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना अंतर्गत केवई नदी के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार तीन लोगों को गंभीर चोट आई हैं जिन्हें 108 वाहन व कोतमा विधायक की मदद से घायलों को उपचार के लिए कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां दो की हालत गंभीर होने पर शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
कोतमा नगर निरिक्षक अजय बैंगा ने बताया कि सोमवार- मंगलवार की रात कार क्रमांक एमपी 65 सी 5566 से चंद्रिका निवासी धनौली, राजेश सारथी निवासी बैकुंठपुर, रेवाराम निवासी धनौली रामनगर से कोतमा आ रहें थे तभी केवई नदी के पास चालक को मोड़ समझ में न आने पर अनियंत्रित होकर खाई जा गिरी जिससे बैठें तीनों को गंभीर चोट आई। इसी दौरान वहां से कोतमा विधायक सुनील सराफ निकल रहें थे घटना देख कर उन्होंीने घायलों की तत्काल मदद करते हुए उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया। जहां से दो की हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है।

तिपान नदी की रेत में दबा मिला बालक का कंकाल, हत्या की अशंका पर जांच में जुटी पुलिस

अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर के ग्राम बेला एवं नगदहा के बीच तिफान नदी में एक बालक के शव का कंकाल मिला हैं प्रथम दृष्टया देखने में लगता हैं कि किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मार कर एक सप्ताह से अधिक समय के पूर्व रेत में गाड़ दिया रहा हो, पुलिस ने सोमवार की रात नर कंकाल को बरामद कर मृतक बालक की हत्या की जांच में जुटी हुई है। वहीं देर रात तक पुलिस अधीक्षक सहित विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का मौके का निरीक्षण करने पहुंचे। बालक की हत्या कर शव को नदी की रेत में गाड़ देने के संबंध में स्पष्ट जानकारी प्रारंभिक रूप से नहीं चल सकी। वहीं आज मंगलवार को को शव का पोस्ट मार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरिया के बेला गांव एवं ग्राम पंचायत छुलहा के नगदहा गांव के मध्य से गुजरने वाली तिफान नदी में सोमवार की दोपहर बेला गांव में दशगत्र कार्यक्रम में आया एक व्यक्ति दिशा मैदान के लिए नदी गया तब वह नदी के बीच कुत्तों को कुछ नाचते-खाते देखकर स्थल पर जाकर देखा तो एक नर कंकाल जिसका शरीर का सड़ा हुआ आधा भाग रेत के बाहर दिखाई दे रहा था को देखने के बाद अपने एक साथी को जानकारी दी। जिसके बाद घटना की जानकारी एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल एवं कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखे कि अज्ञात व्यक्ति का नर कंकाल रेत के अंदर गड़ा हुआ है जिसका कुछ भाग रेत से बाहर दिखाई दे रहा है जिसे आसपास के लोगों से बातचीत करने, रेत के अंदर से दिखाई दे रहे लोवर पेंट, टार्च एवं जूता को दिखाएं जाने पर मृतक की पहचान ग्राम बेला निवासी 16 वर्षीय राजकुमार पिता स्व. बिरझू कोल के रूप में हुई, जो विगत 10- 15 दिनों से घर से निकला रहा, परिजन ने समझा कि कहीं काम करने चला गया होगा यह सोच कर रिस्तेदारी में भी पता कर रहे थे। घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल, कोतवाली थाना निरीक्षक अमर वर्मा, तहसीलदार आदित्य द्विवेदी दी गई। जिसके बाद डॉग स्कॉट एवं एसएसएल टीम द्वारा परीक्षण किया जा रहा हैं। वहीं पुलिस मृतक बालक जिसके परिवार में छोटा भाई सागर एवं मां एवं परिजनों से पूछताछ में जुटी हुई हैं पुलिस के द्वारा मृतक के कंकाल को संग्रहित कर स्थल से कुछ दूर पर पड़े सिर के हिस्से को जप्त कर मौका पंचनामा बनाते हुए मंगलवार को शव का पोस्टंमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया।

महाकाल लोक में खंडित मूर्तियों के स्था‍न में धातु या पाषाण की मूर्तियां लगाई जायें- रमेश सिंह

मूर्तियों के खंडित होने पर कांग्रेस लगाया भ्रष्टाचार का आरोप,जांच कर कार्यवाई की मांग
अनूपपुर। उज्जैन स्थित महाकाल लोक देश और दुनिया के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। छह महीने पहले 750 करोड़ की लागत से बनाए गए महाकाल लोक में रविवार को आए आंधी के चलते कई मूर्तियों के खंडित होने के बाद अब शिवराज सरकार भ्रष्टाचार के आरोपों से घिर गई है। करोड़ों की लागत से बने महाकाल लोक का उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर 2022 को भव्य कार्यक्रम में किया था। उस समय कांग्रेस ने महाकाल लोक के निर्माण साथ इसके भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठा था। लाल पत्थर और रेनफोर्स प्लास्टिक से बनी मूर्तियों की गुणवत्ता के साथ धार्मिक महत्वा को लेकर भी सवाल उठाया था। जिसमे प्लास्टिक की प्रतिमाएं हिंदू धर्म स्थानों पर नहीं लगती। महाकाल लोक में धातु की प्रतिमा या पाषाण की मूर्तियां ही लगाई जाना चाहिए थी। इसके बाद भी महाकाल लोक में रेनफोर्स प्लास्टिक से बनी मूर्तियों को लगाया गया और अब मात्र 30 किलोमीटर की रफ्तार से चली आंधी ने सरकार के दावे और भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी। अनूपपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह ने सोमवार को महाकाल लोक में मूर्तियों के खंडित होने को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उज्जैन में महाकाल लोक में रविवार को पोल खुल गई जब एक आंधी ने महाकाल लोक में लगी सप्तऋषि की 7 मूर्तियों में 6 मूर्तियां गिर कर खंडित हो गई। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलमनाथ ने मामले की जांच के लिए सात सदस्यों की कमेटी का गठन किया है। जो महाकाल लोक पहुंचकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जनता के सामने रखेगी। वहीं निर्माण में गंभीर अनियमितता की जांच की मांगकरते हुए एवं दोषियों पर कार्यवाई की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने जब उज्जैन में महाकाल मंदिर परिसर का भव्य निर्माण करने का संकल्प लिया था तब इस बात की कल्पना नहीं की थी कि बाद की सरकार महाकाल लोक के निर्माण में भी गंभीर अनियमितता करेगी। सरकार से मांग की है कि महाकाल लोक में जो प्रतिमाएं खंडित हुई हैं उनके स्था न में अब धातु की प्रतिमा या पाषाण की मूर्तियां ही लगाई जायें।

दुष्कर्म के आरापियों 20 -20 वर्ष का सश्रम कारावास

अनूपपुर। प्रधान सत्र न्यायाधीश एस.एस. परमार अनूपपुर की न्यायालय ने थाना जैतहरी की धारा 366,342,376 (2) (एन) 506 भाग-2 34 भादवि के आरोपितो 34 वर्षीय मनोज राठौर पुत्र सीताराम राठौर निवासी ग्राम बंजारी टोला जैतहरी, 33 वर्षीय राजू राठौर पुत्र नेमसाह राठौर निवासी ग्राम रामपुर डोगरी टोला, थाना अमलाई जिला शहडोल,वर्तमान पता ग्राम जैतहरी आई.टी.आई. के पास एवं 44 वर्षीय कृष्णा उर्फ कृष्ण कुमार राठौर पुत्र स्वामीदीन निवासी ग्राम सिवनी थाना जैतहरी को अधिकतक 20-20 वर्ष सश्रम कारावास की सजा एवं 11000 रू. के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी लोक अभियोजक दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया ने की। लोक अभियोजक ने बताया कि 26 मई 2019 की देर रात में पीडिता लघुशंका करने बाहर निकली उसी समय मनोज एवं राजू राठौर ने उसे जबरजस्ती उठाकर अपनी दो पहिया वाहन में बैठाकर अपने मामा कृष्णा राठौर के घर ले जाकर कमरे में बंद कर दिया। दूसरे दिन मनोज राठौर ने उसके साथ उसकी मर्जी व सहमति के बिना शरीरिक संबंध बनाते हुए दुष्कर्म किया। इसके बाद पीडिता को मनोज व राजू ने तालाब के पास छोड़कर उसे जान से मारने की धमकी देकर चले गए, उसी दौरान उसका भाई व परिजन उसे ढूंढ़ते हुए वहां पहुंचे और पीडिता को घर लेकर आये जहां पीडिता ने परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए थाने में आकर शिकायत दर्ज की। थाना जैतहरी में अपराध पंजीबद्ध किया गया था, जिस पर न्यायालय ने विचारण उपरान्त आरोपियों सजा सुनाई।

हत्या के दो अलग-अलग प्रकरणों में आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

अनूपपुर। प्रधान सत्र न्यायाधीश एस.एस. परमार अनूपपुर की न्यायालय ने थाना जैतहरी के अपराध की धारा 302 भादवि एवं 3(2)(5) एस.सी.एस.टी. एक्ट के आरोपी 37 वर्षीय रमाकांत यादव पुत्र सीताराम यादव, पिंकी यादव पति रमाकांत यादव एवं घनश्याम उर्फ पिंटू यादव सभी निवासी टकहुली थाना जैतहरी को आजीवन कारावास की सजा एवं 2000-2000 रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। दूसरे प्रकरण में इसी न्यायालय ने थाना कोतमा के अपराध की धारा 302 भादवि एवं 3(2)(5) एस.सी.एस.टी. एक्ट के आरोपी 32 वर्षीय केमला यादव पुत्र चैतू यादव निवासी बगैहा टोला थाना कोतमा को आजीवन कारावास की सजा एवं 3000 रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।दोनो ही प्रकरण में पैरवी लोक अभियोजक दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा की गई। थाना जैतहरी के प्रकरण में लोक अभियोजक ने बताया कि मृतक देवेन्द्र जायसवाल पुत्र कबीरदीन निवासी चाका के साथ आरोपितों द्वारा मारपीट करने के कारण मृतक की मृत्यु हो गई थी जिस पर थाना जैतहरी द्वारा उक्त अपराध पंजीबद्ध किया गया था जिस पर न्यायालय द्वारा विचारण उपरान्त उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया गया है। थाना कोतमा के प्रकरण में लोक अभियोजक ने बताया कि मृतक 35 वर्षीय सुखलाल पाव पुत्र भद्दू पाव साकिन डोंगरा टोला थाना कोतमा का आरोपी की पत्नी से अवैध संबंध होने के कारण उसकी हत्या कर दी। जिस पर थाना कोतमा द्वारा उक्त अपराध पंजीबद्ध किया गया था, जिस पर न्यायालय ने विचारण उपरान्त सजा सुनाई।

रविवार, 28 मई 2023

अपडेट: ईट भट्ठों में देने के लिए बंद खदान से कोयला निकाल रहीं 2 महिलाओं की मिट्टी में दबने से हुई मौत

अनूपपुर। राजनगर क्षेत्र में बंद पड़ी कोयला खदान से कोयला चोरी का अवैध कारोबार लंबे समय से संचालित है। जहां क्षेत्र में संचालित सैकड़ों की संख्या में ईट भट्ठा में चोरी किए गए कोयले की आपूर्ति की जाती है। जिसमें स्थानीय लोगों को मजदूरी राशि देकर उनसे चोरी कराया जाता हैं। ठिकाने तक कोयले को पहुंचाने की भी जिम्मेदारी मजदूरों की ही होती है। रविवार की सुबह 11.30 बजे थाना रामनगर में प्रेमनगर साइडिंग के बंद पड़ी खदान में कोयले का अवैध उत्खनन करते समय दो महिलाओं की मौत हो गई हैं। वहीं पुलिस मर्ग कायम कर जांच की बात कहीं हैं। रविवार की सुबह 11.30 बजे थाना रामनगर में प्रेमनगर साइडिंग में खदान से निकाली गई मिट्टी के ढेर से दो महिलायें अवैंघ ढ़ग से कोयला निकाल रही थी इसी दौरान मिट्टी धसकने लगी दोनो महिलाओं वहां से निकलने से नाकाम रहीं और उसकी चपेट में आने से 48 वर्षीय कौशल्या पति नागेंद्र पनिका वार्ड नंबर 14 प्रेम नगर एवं 48 वर्षीय इंद्र कली पति बिकम मेहरा इंद्रनगर वार्ड नंबर 13 दबने से मौत हो गई। राजनगर पुलिस ने और किसी के दबने की आशंका पर बचाव कार्य दोपहर बाद तक किया किन्तुश वहीं कोई नहीं मिला। दोनों महिलाओं को बिजुरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार ईश्वर प्रधान तथा एसडीओपी कोतमा कीर्ति बघेल ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मामले की जानकारी प्राप्त की गई। इसके साथ ही घटनास्थल का भी मुआयना किया गया।
कोयला चोरी करने के दौरान हुआ हादसा जिले में बंद पड़ी कोयला खदान से कोयला चोरी का अवैध कारोबार लंबे समय से संचालित है। क्षेत्र में संचालित सैकड़ों की संख्या में ईट भट्ठा में चोरी किए गए कोयले की आपूर्ति की जाती है। जिसमें स्थानीय लोगों को मजदूरी राशि देकर उनसे चोरी कराया जाता है साथी ठिकाने तक कोयले को पहुंचाने की भी जिम्मेदारी मजदूरों की ही होती है। इससे पूर्व भी हरद बंद ओशियम में तेज लाल प्रजापति तथा दद्दू चौधरी निवासी भरा टोला की मौत हो चुकी है। कोयला बेचकर मजदूर चलाते हैं जीविका रामनगर में कोयले का अवैध उत्खनन चरम पर है। जहां आसपास के ग्रामीणों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर बंद पड़े कोल साइडिंग सहित कोयला खदानों से कोयला चोरी कर तस्करों को बेचते है। जानकारी के अनुसार आसपास के ग्रामीणों द्वारा कोयले को मात्र 2.50 रुपये प्रति किलो की दर से तस्करों के हाथों बेच कर अपनी जीविका चलाते हैं और तस्कर सस्ते कोयले को खरीदकर पांच रुपये की दर से बड़े व्यापारी को बेचते हैं। क्षेत्र में इस तरह की घटना को पुलिस द्वारा भी नजर अंदाज कर दिया जाता है। चोरी और भंडारण बदस्तूर जारी एक तरफ कोयला तस्करों द्वारा ग्रामीणों से कोयले का अवैध उत्खनन कराया जाता है, वहीं आसपास के ग्रामीण भी इसे अपनी आजीविका समझ कर कोल तस्करों के झांसे में आ जाते है और अपनी जान जोखिम में डालकर कोयले को अवैध उत्खनन कर उसे एक जगह एकत्रित करते है। वही दूसरी ओर कोल साइडिंग से कोयले की चोरी कर तस्करों के हाथ बेचने वाले गिरोह रामनगर क्षेत्र में फल-फुल रहा हैं, कोल माफियाओं की जानकारी रामनगर पुलिस को होने के बावजूद भी उन पर हाथ डालने से पुलिस बचते आते आई है। एसडीओपी कोतमा कीर्ति बघेल ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच में लिया गया हैं। वहीं ईट भट्ठा में चोरी के कोयले की खपत की जानकारी ली जायेगी, साथ ही कोल प्रबंधन से मिलकर क्षेत्र में जागरूकता चला कर लोगो इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी जायेंगी।

छात्रा ने सहायक प्राध्यापक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप,थाने में की शिकायत

अनूपपुर। महाविद्यालय की छात्रा ने अपने ही सहायक अध्यापक पर छेडछाड का अरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई हैं। छात्रा ने आरोप लगाया हैं कि सहायक अध्यापक कमलेश कुमार चावला पकड़कर सुनसान कमरे में ले जाकर उसके सीने एवं अन्य जगह पर हाथ लगाए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच कर कर रही है। महाविद्यालीन छात्रों ने इसकी शिकायत पहले अपने महाविद्यालय के प्राचार्य से की। छात्रा ने रविवार को शिकायत में बताया कि वह शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में बीकॉम सेकंड ईयर की नियमित छात्रा है। 27 मई को महाविद्यालय में अपना रोल नंबर देखकर परीक्षा देने परीक्षा कक्ष में जा रही थी तभी सहायक प्राध्यापक कमलेश कुमार चावला ने जबरन उसका हाथ पकड़ कर सुनसान कमरे में खींच कर ले जाने लगें और शरीर के निजी हिस्सोंव को छूने की कोशिश करने लगे। सीने में भी हाथ लगाया जब छात्रा ने इसका विरोध कर चिल्लाने लगी तभी उसी महाविद्यालय में पढ़ने वाले एक छात्र उसके बचाव में आया जब वह वहां पहुंचा तो सहायक प्राध्यापक पीड़ित का हाथ पकड़ा हुआ था। जिसके बाद छात्र ने सहायक अध्यापक से छात्रा को बचाया। छात्रा ने अपनी शिकायत में यह भी बताएं कि इससे पूर्व भी सहायक अध्यापक छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करते रहे हैं मुझ पर बीते 2 महीनों में बुरी नजर रखते थे। सड़क पर मुझे आते जाते देख लिफ्ट देने की बात करते थे। साथ ही किसी न किसी बहाने से छात्र के पास आकर छात्र के शरीर को छूने की कोशिश करते थे। छात्रा ने बताया कि इस घटना के बाद वह काफी आहत है भविष्य में भी ऐसी कोई घटना न हो जिसके लिए उसने कोतवाली अनूपपुर में शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की हैं।

ब्रेकिंग: - बंद पड़ी खदान में कोयले का उत्खनन करते दो महिलाओं की मौत

अनूपपुर। जिले के रामनगर थाना के बनगंवा नगर परिषद क्षेत्र में अवैध उत्खनन करते रविवार की सुबह 2 महिलाओं की जान चली गई। थाना रामनगर में प्रेमनगर साइडिंग के बंद खदान में हुआ हादसा, जंहा बंद पड़ी खदान में कोयले का अवैध उत्खनन करते समय दो महिलाओं की मौत हो गई हैं। मृतक की पहचान कौशल्या पति नागेंद्र पनिका 48 वर्ष वार्ड नंबर 14 प्रेम नगर, इंद्र कली पति बिकम मेहरा 48 वर्ष इंद्रनगर वार्ड नंबर 13 बताया जा रहा है। फिलहाल राजनगर पुलिस द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है। अब तक 2 महिलाओं की मृत होने की खबर आई है वही पुलिस द्वारा अन्य किसी के मलबे में दबे होने की आशंका पर रेस्क्यू कर रही है। दोनों महिलाओं को बिजुरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है जहां उन्हें मृत घोषित किया गया।

शनिवार, 27 मई 2023

प्रदेश में भाजपा की 18 वर्षो की भ्रष्ट सरकार के कार्यकाल में महिला उत्पीड़न मामलों में अव्वल- प्रियंका किरार

भारत को विकसित बनाने महिलाओं का योगदान परंतु उनके अधिकारों का किया जाता है हनन- रमेश सिंह
अनूपपुर कांग्रेस महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अनूपपुर। मध्यप्रदेश में पिछले 18 वर्षों से लगातार महिलाओं पर अत्याचार बढ़ते क्रम में है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में लिए संकल्प के तहत प्रदेश में कहीं भी महिलाओं पर किसी भी तरह से अत्याचार होता है, तो हम और हमारी पूरी टीम वहां पहुंचकर उनकी लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं। आज तक प्रदेश में महिलाओं के साथ जिस जिले में अत्याचार व दुराचार हुआ है। हमारी महिला कांग्रेस उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ के पदाधिकारी वहां पहुंचकर महिलाओं के पक्ष में एफआईआर, मेडिकल ट्रीटमेंट और उनकी यथा उचित मदद करने का काम कर रहें हैं। स्वयं को मध्यप्रदेश की बहनों का भाई बोलने का ढोंग करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के 18 वर्षो की भ्रष्ट सरकार के कार्यकाल में प्रदेश अब महिला उत्पीड़न मामलों में अव्वल नंबर में पहुंच चुका है। शनिवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष प्रियंका किरार अनूपपुर राजीव भवन में आयोजित कांग्रेस महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ की बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के भविष्य को मजबूत करने के लिए हम सब की यह नैतिक जिम्मेदारी हैं। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में कमलनाथ के हाथ को मजबूत करें और जनता के बीच जाकर कांग्रेस पार्टी के विधायक को जीत दिलाकर सरकार बनाने में अपनी सहभागिता दें। जिससे प्रदेश की महिलाओं को नारी सम्मान योजना के तहत 500 रूपये में प्रतिमाह सिलेंडर उपलब्ध कराया जा सके। प्रत्येक महिलाओं को 1500 महीने दिलाया जा सके। साथ ही प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल सके, बेटियां सुरक्षित हों सकें। उन्होंने जिले की महिला पदाधिकारियों से आवाहन किया कि 12 जून को जबलपुर पहुंचकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के हो रहे शंखनाद कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करायें। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि आज का युग ऐसा युग है जिसमें महिलाओं को संविधान में कई अधिकार दिए गए हैं। आज महिलाएं विकासशील भारत को विकसित बनाने के लिए अपना योगदान देती है परंतु उन्हें कई बार अलग-अलग रूपों में प्रताड़ित किया जाता है तथा उनके अधिकारों का हनन किया जाता है। कार्यक्रम में कांग्रेस महिला उत्पीड़न की जिलाध्यक्ष सरिता सोनी, सावित्री त्रिपाठी, धर्मेंद्र सोनी, संजय सोनी ने भी महिला उत्पीड़न को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में रीवा जिलाध्यक्ष सत्या दिवेदी, शहडोल जिलाध्यक्ष नेहा खान,सचिव रेखा सिंह, लक्ष्मी सिंह,सविता राणेर, सुमन सिंह, पूजा सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अनूपपुर कुंती सिंह, जैतहरी दुर्गा राठौर, कोतमा रूपा गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पाराजगढ़ नीलम सिंह, वरिष्ट उपाध्यक्षा यशोदा पारले, गंगोत्री सिंह, नीता पटेल, निक्की मिश्रा, पूजा राम, पुष्पा सिंह मूर्ती सिंह, राधा तिवारी, दुर्गा रौतेल, सहित दीपक पांडे, पार्षद रियाज अहमद, विनोद सोनी, मुन्ना सिंह, संजीव द्विवेदी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजन राठौर, गणपम ज़ीत सिंह, गणपत सिंह, राठौर फौजी, सत्येंद्र दुबे एवं महिला प्रकोष्ठ की विभिन्न पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रही।

पंडित नेहरू की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने दो स्थानों पर दी श्रद्धांजलि

पंडित नेहरू द्वारा खड़ी की गई संपत्ति को बेच कर भाजपा पूंजीपति मित्रों को कर रहीं मालामाल - कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह x पंडित नेहरू बच्चों के थे चाचा नेहरू -प्रेम कुमार त्रिपाठी
अनूपपुर। कांग्रेस ने दो अलग-अलग जगहों में पंडित नेहरू की पुण्यतिथि मनाई जहां पंडित नेहरू को याद कर श्रद्धांजलि दी गई। जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन अनूपपुर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह, कांग्रेस महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका किरार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। वहीं कांग्रेस कार्यालय से चंद कदम दूरी पर पूर्व नपाध्यकक्ष व प्रदेश सचिव प्रेम कुमार त्रिपाठी ने कुछ कांग्रेस जनों के साथ स्वतन्त्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री एवं स्वतंत्रता सेनानी पण्डित जवाहर लाल नेहरू को को श्रध्दा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू दूर दृष्टि वाले प्रधानमंत्री थे। जब उन्होंने देश की भागडोर संभाली थी, उस समय देश के सामने कई तरह की चुनौतियां थीं, जिसका सामना करते हुए उन्होंने देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया। उन्हों ने भाजपा को आड़े हाथो लेते हुए कहां कि आज जवाहर लाल नेहरू की बुराई करने कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं। पंडित नेहरू द्वारा देश में खड़ी की गई संपत्ति को बेच-बेच कर अपने पूंजीपति मित्रों को मालामाल कर रहें है और देश के युवाओं को नफरत के कुएं में धकेल रहे हैं। कांग्रेस महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका किरार ने कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री के कार्यकाल में देश शिक्षा, सुरक्षा और उत्पादन के रूप में सबसे पिछड़ा था। इन अभावों को दूर करने के लिए अनाज उत्पादन के क्षेत्र में पूरे भारत में सिंचाई क्रांति के लिए हर गांव के नहरों से जोड़ा गया। भाखड़ा नांगल बांध विद्युत परियोजनाओं का निर्माण और संचालन शिक्षा के लिए पूरे भारत में स्कूल विश्वविद्यालयों के बढ़ावा शिक्षा क्रांति की शुरूआत हुई जो भारत के आत्म निर्भरता के लिए आज मिल का पत्थर साबित हुआ। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष राजन राठौर ने कहा कि पंडित नेहरू एक युग थे, जिन्होंने नए भारत की नींव रखी थी। आज के हीं दिन 27 मई 1964 को नहरू जी सदा के लिए इस दुनियां को छोड़ कर चले गए थे। उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के सभी सदस्यों की ओर से चाचा नेहरु को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया गया।
पंडित नेहरू बच्चों के थे चाचा नेहरू -प्रेम कुमार त्रिपाठी पूर्व नपाध्ययक्ष व कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रेम कुमार त्रिपाठी ने अपने कार्यालय में नेहरू को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वतन्त्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री एवं स्वतंत्रता सेनानी पण्डित जवाहर लाल नेहरू को बच्चों को बहुत प्यार था इसीलिए बच्चे चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। उन्होंने कहा कि 27 मई 1964 को इनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हो गई थी जो मृत्युपर्यन्त प्रधानमंत्री रहें। नेहरू अपने राजनीतिक जीवन में कुल 9 बार जेल गए। 1916 में होमरूल लीग की स्थापना के अगले वर्ष 1917 में ही नेहरू लीग में शामिल हो गए और 1919 ई. में वह गाँधी जी के संपर्क में आये और यहीं से इनको एक राजनीतिक मार्गदर्शक मिला। 1920 में इन्होंने गाँधी के असहयोग आंदोलन में भी हिस्सा बने और इसी दौरान ये पहली बार गिरफ्तार किये गए और कुछ महीनो के लिए जेल गए। 1926 से 1928 तक इन्होने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव के रूप में कार्य किया। 1929 में हुए कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में इन्हें अध्यक्ष चुना गया और इसी सत्र में देश के लिए पूर्ण स्वराज की मांग की गयी। 26 जनवरी 1930 को नेहरू ने लाहौर में भारत का झंडा फहराया और इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की यही कारण है कि आजादी के बाद चर्ष 1950 में इसी दिन संविधान को लागू कर गणतंत्र की स्थापना की गयी। 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किया गया था और 1945 में रिहा कर दिया गया। 1944 में इन्होंने “भारत एक खोज” नामक प्रसिद्ध पुस्तक लिखी।15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिलने के बाद पंडित जवाहर लाल नेहरू को स्वतंत्र भारत का प्रथम प्रधानमंत्री बनाया गया। जो 16 वर्ष 9 माह और 13 दिन तक भारत के प्रधानमंत्री रहे जो कि प्रधानमंत्री के तौर अब तक का सबसे लम्बा कार्यकाल है। उस समय देश के आगे सबसे बड़ी चुनौती थी देशी रियासतों को भारत में सम्मलित करना जो की अंग्रेजो की नीतियों के कारण स्वतंत्र हो गयी थी। उस समय देश में कुल 562 रियासतें थी। नेहरू सरकार के विरुद्ध पहली बार अविश्वास प्रस्ताव चीन युद्ध के समय लाया गया। 1955 ई. में भारत रत्न से सम्मानित किया गया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यालय में वासुदेव चटर्जी, पार्षद रियाज खान, दीपक पांडे, सत्येंद्र स्वरूप दुबे, धर्मेंद्र सोनी, विनोद उर्फ गुड्डा सोनी, तोहिद खान बाबा, संजू द्विवेदी, पार्षद दीपक शुक्ला, रामाधार बैगा, संजय सोनी सरिता सोनी, दीपा सिंह, यशोदा पाटिल सहित अन्यत एवं दूसरे जगह जिलाध्यक्ष कांग्रेस पिछड़ा वर्ग रजन राठौर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आशीष त्रिपाठी, पार्षद दीपक शुक्ला, पार्षद मोहम्मद रियाज अहमद, रामाधार बैगा वरिष्ठ कांग्रेस नेता तौहीद बाबा खान, एडवोकेट संजीव द्विवेदी, संदीप गर्ग पत्रकार चैतन्य मिश्रा, हिमांशु बियानी सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहें।

लव जिहाद: दलित किशोरी से 3 वर्ष तक शारीरिक शोषण कर बनाया वीडियो,शादी के लिए बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव

अनूपपुर। कोतमा थाने पुलिस ने शुक्रवार को लव जिहाद का मामला पंजीबद्ध हुआ है। भालूमाड़ा थाना अंतर्गत निवास करने वाली दलित छात्रा तीन वर्ष पूर्व जब 11वीं अध्यनरत थी तब मुस्लिम युवक ने शारीरिक शोषण कर उसका वीडियो बना लिया है। वह तीन वर्ष से ब्लैकमेल कर रहा है। और धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बना रहा है। जिस पर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर धारा 354 (डी), 376(2), 506 भा.द.वि. 3(2)व्ही, 3 (1) (डब्ल्यू) (आईआई) एससी एसटी एक्ट और 5/6 धार्मिक स्वतंत्रता अधियिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। दलित युवती ने अहमद हुसैन पुत्र कादिर हुसैन 2 के विरुद्ध लिखित शिकायत में बताया कि आरोपित युवक के द्वारा अपने प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक शोषण कर ब्लेकमेल करने के साथ ही धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव डाल रहा है। पीड़िता ने बताया कि अभी एक कॉलेज में पढ़ रही हूं। मैं कक्षा 11वीं की छात्रा थी। आरोपी अहमद भी मेरे साथ ही पढ़ता था। अहमद ने मुझे प्रपोज किया था। मैंने उसको मना कर दिया, उसके बाद भी वह पीछे पड़ा रहा। मैं स्कूल जाती थी या आती थी, तब वह मेरा पीछा किया करता था। मैंने परेशान होकर उससे दोस्ती कर ली। उसके बाद दोनों की बातचीत होने लगी और मिलना जुलना भी होने लगा। सेकेंड ईयर में पढ़ाई कर रही थी, तो अहमद मिलने के लिए कॉलेज आता था। वह शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाब डालने लगा। मैंने मना कर दिया, तो वह धमकी देने लगा। उसने कहा कि तुम मेरी गर्लफ्रेंड हो यह बात तेरे घर पर बता दूंगा। 25 जून 2020 को अहमद ने जबरन पहली बार शारीरिक संबंध बनाए। उसने इसके फोटो और वीडियो भी बना लिए थे। मैं 3 वर्ष तक जैसे-तैसे सब कुछ सहन करती रही। समय के साथ अहमद का अत्याचार भी बढ़ने लगा। और कहता था कि तुम धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम बन जाओ, उसके बाद मैं तुमसे शादी कर लूंगा। 25 मई को मैं कॉलेज गई थी, तब एक बार फिर अहमद वहां पहुंचा। उसने धर्म परिवर्तन करने की बात कही। मैंने मना करने दिया, तो वह अश्लील वीडियो और फोटो को वायरल करने की धमकी देने लगा। उसने मुझे जान से मारने की भी धमकी दी। वह समाज में बदनाम कर देने की बात कहने लगा। मैंने परेशान होकर थाने की शरण ली है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म एवं धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

बिना सहमति के के अपने पास रख दुष्कर्म करने के आरोपी को 20 वर्ष सश्रम कारावास

अनूपपुर। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश अनूपपुर आर.पी. सेवेतिया की न्यायालय ने थाना चचाई के अपराध की धारा 363, 366ए, 368, 120, 376, 376(2)(आई)(एन) भादवि 3/4, 5एल/6 पॉक्सोड अधिनियम के आरोपी 19 वर्षीय अजय कुमार राजभर पुत्र स्व . किशन राजभर निवासी खटगी थाना सिकंदरपुर जिला बलिया उ.प्र. हाल निवासी गांधीनगर सोडा फैक्ट्री वार्ड नं; 08 बरगवां थाना चचाई, को दोषी पाते हुए आरोपी को अधिकतम 20 वर्ष सश्रम कारावास एवं 5000 रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई। तथा प्रकरण के एक अन्य आरोपित 23 वर्षीय राकेश केवट पुत्र स्व . चैतूराम केवट को न्यायालय द्वारा फरार घोषित किया गया। पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने की। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि घटना 10 नवंबर 2016 को अजय राजभर द्वारा राकेश केवट के साथ मिलकर पीड़िता को उसके माता-पिता के सहमति के बिना व्यपहरित कर ग्राम बरगंवा में अपने पास रखकर उसके साथ उसकी मर्जी के बिना दुष्कर्म किया। पुलिस ने 21 जुलाई 2018 को आरोपित के घर से 09 माह की बच्ची सहित बरामद करते हुए चिकित्सीय परीक्षण करा विवेचना करते हुए पीड़िता व अन्य साक्षियों के कथन लेते हुए आरोपित अजय राजभर को गिरफ्तार कर आरोपित द्वारा अपराध किये जाने की परिस्थिति पाये जाने पर उनके विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाये जाने पर अनुसंधान समाप्ति पश्चात् अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां न्यायालय सजा सुनाई।

घर में रख नाबालिग से दुष्कर्म करने पर आरोपी को 20 वर्ष सश्रम कारावास

अनूपपुर। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश अनूपपुर आर.पी. सेवेतिया की न्यायालय ने थाना चचाई के अपराध की धारा 363, 366A, 343, 376(2)(N) भादवि 5L, 6 पॉक्सो अधिनियम के आरोपी 25 वर्षीय सूरज बैगा पुत्र पन्चू बैगा निवासी ग्राम तुम्मीवार को दोषी पाते हुए अधिकतम 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 4500 रू. के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने की। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने शनिवार को बताया कि घटना 22 अप्रैल 2019 को पीडिता अनूपपुर जाने को कहकर घर से निकली थी, परंतु घर वापस न आने पर उसकी तलाश किये जाने पर न मिलने पर पीडिता के परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज थाना चचाई में कराई। पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध करते हुए मामला विवेचना में लिया तब जानकारी मिली कि पीड़िता के सूरज बैगा के घर पर हैं पुलिस ने मौके पर जाकर पीड़िता को गवाहों के समक्ष दस्तयाब करते हुए परिजन को सूचना दी, पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। विवेचना के दौरान पीड़िता एवं परिजनों तथा अन्य साक्षियों के कथन के अनुसार आरोपित को अभिरक्षा में लिया गया। अनुसंधान समाप्ति पर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने आरोपित को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

शुक्रवार, 26 मई 2023

वृद्ध महिला की हत्या पर 30 हजार का इनाम घोषित

अनूपपुर। थाना भालूमाडा अंतर्गत वृद्ध महिला की परासी के जंगल तरफ धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई। अपराध की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल द्वारा अज्ञात आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु ₹30000 नगद इनाम की उद्घोषणा की है। पुलिस की जानकारी के अनुसार थाना भालूमाडा में 26 मई को फरियादी रामायण दास पुत्र स्वर्गीय बालकरण चौधरी निवासी छलका टोला छोहरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इसकी मां जमंत्रु बाई की परासी के जंगल तरफ धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने अपराध की धारा 302 भारतीय दंड विधान के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। वही अपराध की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल डी.सी.सागर ने अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ₹30000 नगद इनाम की घोषणा की है।

एस्पान ग्रेनाइट खदान में पत्थर काटते बिजली की तार के चपेट में आने से एक मजदूर की मौत

अनूपपुर। जिले के ग्राम चाटुआ में संचालित हो ग्रेनाइट खदान में 26 मई की शाम ग्रेनाइट काटते समय बिजली की तार की चपेट में आ जाने से एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस की जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 8 किमी की दूरी पर ग्राम चटुआ में संचालित एस्पान ग्रेनाइट खदान में ग्रेनाइट पत्थर की कटिंग के दौरान काटे जा रहे तार के टूट जाने के चलते मजदूर 34 वर्षीय राकेश बर्मन पुत्र प्यारे लाल निवासी जिला कटनी स्लीमनाबाद थाना के जुझाबल ग्राम पंचायत के ग्राम तिलहरी तार की चपेट में आ गया जिसके उसकी मौत हो गई है। राकेश बर्मन के साथ काम कर रहे हैं अन्य लोगों ने बताया कि काम के दौरान यह हादसा हुआ है जिसमें राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई रात्रि होने कारण शव को सुरक्षित रखवाया गया है, शनिवार को परिजनों की आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है सुबह तक सभी आ जाएंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने इंगाराजवि पर लगाया धर्मांतरण का आरोप, बाल अधिकारों संबंधी मामलों की सुनवाई

आकांक्षी ब्लाक में आयोग के शिविर लगाने की अमरकंटक से हुई शुरुआत, आयोग ने 320 से अधिक मामलों की की सुनवाई, 126 मौके पर हुआ निराकरण अनूपपुर। देश में आकांक्षी ब्लॉ क में बच्चो से जुडी शिकायतों के निवारण किया गया। यहाँ पर धर्मांतरण की भी शिकायत मिली हैं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के कुछ प्रोफेसरो के भी नाम आये है जिन पर जांच कर करेंगे। 421 आंगनबाड़ी केंद्रों में पीने के पानी बिजली शौचालय की व्यवस्था नही हैं। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने तय किया है कि सरकार के द्वारा लाए जाने वाली शिकायतों के अलावा देश के सभी आकांक्षी ब्लाकों में शिविर लगाकर शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। शुक्रवार 26 मई से पवित्र नगरी मां नर्मदा के उद्गम अमरकंटक से देश के 500 आकांक्षी ब्लाको में लगाए जाने वाले शिविर की शुरुआत की जा रही है। उक्ताशय की जानकारी राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने अमरकंटक स्थित सर्किट हाऊस के सभागार में बाल अधिकारों के उल्लंघन, संरक्षण संबंधी प्रकरणों के निराकरण संबंधित मामलों की सुनवाई करते हुए दी। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा अमरकंटक में आयोजित शिविर में 320 से अधिक पंजीयन हुए, जिनकी सुनवाई की गई। जिनमें 126 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष शिकायतों के संबंध में अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि भ्रमण के दौरान स्था निय लोगो नाम न बताने की शर्त पर बताया गया हैं कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में कुछ प्रोफेसरो द्वारा धर्मांतरण कराने के लिए बच्चोंव को छग के पेंन्ड्रा ले जाकर धर्मांतरण कराया कराया जाता हैं। इस बात को संज्ञान लिया गया हैं। आगे की कार्यवाई की जायेंगी। इस अवसर पर हितलाभ संबंधित प्रमाण पत्र, दिव्यांगों को व्हील चेयर का वितरण भी किया गया। कैम्प लगाकर आधार कार्ड बनाए गए तथा बैंक खाते खोले गए। आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा कि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से पीड़ितों को हितलाभ दिए जाने का कार्य आयोग द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ ही महिलाओं के मामलों को भी सुनकर उन्हें हितलाभ दिलाए जाने के कार्य किए जाने के संबंध में निर्देशित किया जा रहा है। उन्होंने बाल श्रम पर विधिसंगत कार्यवाही की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों किशोर बाल न्याय की कार्यवाही भी की जा सकती है। इस संबंध में मामलों को आयोग के संज्ञान में भी लाया जाए, जिसकी समुचित कार्यवाही की जा सके। आयोग द्वारा गांव के बच्चों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली मूलभूत सुविधाएं स्कूल, आंगनबाड़ी आदि के संबंध में भी समीक्षा कर समक्ष में सुनकर संबंधित पक्षकारों को हितलाभ प्रदाय करने के संबंधित विभागों को निर्देशित करने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ओंकार सिंह, अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे, संयुक्त कलेक्टर अजीत तिर्की, महिला बाल विकास की सहायक संचालक मंजूषा शर्मा, जिला बाल कल्याण समिति अनूपपुर के अध्यक्ष कुमार ध्रुव, सदस्य विद्यानंद शुक्ला, मोहन पटेल, सीमा यादव सहित स्वास्थ्य, जनजातीय कार्य विभाग, वन, शिक्षा, आजीविका मिशन आदि के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहें। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के बयान पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के जनसम्प र्क अधिकारी डॉ. विजय दीक्षित ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं हैं। मै इसकी जानकारी लेकर बताता हूं।

पति को आजीवन कारावास, पत्नी के ससुराल जाने से इंकार पर की थी हत्या

के अनूपपुर। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश अनूपपुर आर.पी. सेवेतिया की न्यायालय ने थाना जैतहरी की धारा 302 भादवि के आरोपी 35 वर्षीय छोटेलाल बैगा पुत्र समयलाल बैगा निवासी लखनपुर अनूपपुर को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 5000 रू.अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी जिला अभियोजन अधिकारी ने की। जिला अभियोजन अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि लखनपुर निवासी बहोरी लाल की छोटी पुत्री दुवसिया बाई (मृतिका) का पति/आरोपित से विवाद होने के कारण दुवसिया बाई पिता/बहोरीलाल के घर आयी गई। 29 जनवरी 2020 को आरोपित उसे लेने के लिए आया था, किन्तु दुवसिया बाई ने जाने से मना कर दिया इसी बात को लेकर 31 जनवारी 2020 को जब दुवसिया बाई खाना बना रही थी उसी समय आरोपित आया और उसके साथ विवाद करते हुए अपने हाथ में रखी कुल्हाडी से प्रहार कर दुवसिया बाई के गर्दन में पीछे तथा हाथ पैर में चोट आई, आवाज सुनकर मां (पुनिया बाई) व बच्चे मौके पर आये जिसे देखकर आरोपित मौके से भागने लगा तथा पुनिया बाई द्वारा पकडने पर कुल्हाडी मौके पर फेंक धक्का देकर भाग निकला, उसी समय बहोरी लाल घर में आया और दुवसिया बाई की स्थिति को देख एम्बूलेंस को दुवसिया बाई के जीवित न होने की जानकारी दी, जिस पर कहा गया कि थाने में शिकायत करो, जिसके पश्चांत बहोरीलाल ने थाने में घटना की मौखिक शिकायत दर्ज कराई। जैतहरी पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम करा विवेचना में लेते हुए मौंका निरिक्षण कर साक्षियों के कथन लेखबद्ध करते हुए सबूत जप्त कर आरोपित को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाये जाने पर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां विचारण उपरान्त न्यायालय ने आरोपित को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

गुरुवार, 25 मई 2023

प्रदेश में हाई स्कूल की प्रवीण्य सूची में महक नौंवा स्थावन पर, 12वीं में अमन चौंथे व भूमि छठवें स्थान पर

निराशा जनक परिणाम हाई स्कूल 72.69 प्रतिशत एवं हायर सेकेंडरी 66.95 प्रतिशत रहा गत वर्ष से 10वीं में एक प्रतिशत, 12वीं में 14 प्रतिशत की गिरावट, प्रदेश में जिला दोनों ही कक्षाओं में टाप 10 में
अनूपपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल द्वारा जिले में आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणामों की घोषणा 25 मई की दोपहर कर दी गई है। जिसमें जिले की कक्षा 10वीं और 12वीं के आए परिणाम अन्य वर्षो की अपेक्षा संतोषजनक नजर आए है। लेकिन दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर से जिले की छात्राओं ने बाजी मारते हुए छात्रों को पीछे छोड़ दिया है। वहीं प्रदेश स्तर की प्रवीण्य सूची में टॉप 10 में हाई स्कूल में एक और हायर सेकेंडरी स्कूल में जिले के दो छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए जिले का नाम रोशन किया है। बोर्ड की घोषित परीक्षा परिणामों में कक्षा 10वीं का परिणाम 72.69 प्रतिशत रही तो वहीं कक्षा 12वीं का परिणाम भी 66.95 प्रतिशत रहा। गत वर्ष 2021-2022 में कक्षा 10वीं का परिणाम 73.97 प्रतिशत वहीं कक्षा 12वीं में 81.49 प्रतिशत रहा जो इस वर्ष के परिणाम में एक प्रतिशत की गिरावट रहीं एवं कक्षा 12वीं में 14 प्रतिशत की कम रही। वहीं प्रदेश में अनूपपुर जिला कक्षा 10वीं में 7वें स्थान पर हैं वहीं कक्षा 12वीं में 2 स्थान पर हैं। इसके साथ ही शहडोल संभाग में प्रथम में लगातार 5 वर्षो से अपना दबदबा कायम करने में सफल हैं। छात्राओं ने मारी बाजी, दोनों कक्षाओं के परिणाम में रहा दबदबा बोर्ड की घोषिण परिणामों को देखा जाए तो कक्षा 10वीं के लिए वर्ष 2022-23 की माशिमं की परीक्षा में नियमित 3610 बालक और 4434 बालिका सहित 8044 परीक्षार्थियों के आवेदन दर्ज हुए थे, जिसमें परीक्षा के दौरान 3571 छात्र और 4410 छात्राएं सहित कुल 8044 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुई। इसमें 63 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिसमें प्रथम श्रेणी में 1124 बालक और 1178 छात्राएं सहित 2302 परीक्षार्थी पास हुए। वहीं द्वितीय श्रेणी में 27 बालक और 41 बालिका सहित 68 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। पूरक परीक्षा में 359 बालक और 438 बालिका रहीं। कुल परीक्षा परिणामों में फेल होने वाले बालकों की संख्या 710 तो 672 बालिका सहित 1382 परीक्षार्थी रहें। यहां बालकों की उत्तीर्ण प्रतिशत 70.06 प्रतिशत तो बालिकाओं की 74.82 रही और जिले का परिणाम 72.69 फीसदी रहा। वहीं कक्षा 12वीं के लिए वर्ष 2022-23 की माशिमं की परीक्षा में 2989 बालक और 3912 बालिका सहित 6901 परीक्षार्थियों के आवेदन दर्ज हुए थे, जिसमें परीक्षा के दौरान 2956 छात्र और 3882 छात्राएं सहित कुल 6844 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुएं। इसमें 57 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। घोषित परिणामों में 6843 वहीं एक परीक्षार्थी का परिणाम रोका गया हैं। जिसमें 1131 बालक प्रथम श्रेणी में 1687 बालिका कुल 2818 वहीं द्वितीय श्रेणी में 807 बालक और 952 बालिका सहित 1759 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि तृतीय श्रेणी में 4 बालक और 1 बालिका सहित 5 रहे। सप्लीमेंट्री परीक्षा में 395 बालक और 546 बालिका कुल 941 सम्मिलित हुई। कुल परीक्षा परिणामों में फेल होने वाले बालकों की संख्या 624 तो 696 बालिका सहित कुल 1320 परीक्षार्थी रहे। यहां बालकों की उत्तीर्ण का प्रतिशत 65.58 प्रतिशत तो बालिकाओं की 68 प्रतिशत रहा और जिले का परिणाम 66.95 फीसदी रहा। प्रदेश सूची में हाईस्कूल की छात्रा महक तो 12वीं में अमन व भूमि शामिल बोर्ड के जारी परीक्षा परिणामों में इस वर्ष प्रदेश की प्रवीण्य सूची के टॉप 10 स्थानों में अनूपपुर जिले के सरस्वलती शिशु मंदिर जैतहरी की छात्रा महक शिवहरे पिता शुभम शिवहरे ने नौंवा स्थान पर रहीं है। महक शिवहरे ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास करते हुए कुल प्राप्तांक 500 में से 486 अंक अर्जित किए हैं। महक ने इस सफलता पर अपने स्कूल के शिक्षकों के साथ संस्था के सभी छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इसके पीछे माता पिता के आशीर्वाद को भी बताया है। महक नेकलो फील्ड में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती हैं पिता छोटी सी दुकान में कपड़े का व्यवसाय करते हैं। महक बताती हैं कि बोर्ड परीक्षा के दौरान अधिक समय तक ध्यान लगाकर पढऩे और शिक्षकों द्वारा बताए टिप्स से परीक्षा के दौरान उसे सटीक उत्तर लिखना आसान हुआ। वहीं कक्षा 12वीं में अमन पनिका पिता सुनील कुमार पनिका शा.उ.मा.वि अमलाई ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास करते हुए 484 अंक अर्जित कर प्रदेश में चौंथा स्थान प्राप्त किया है। अमन ने गणित समूह में यह सफलता हासिल की है। अमन अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और स्कूल के शिक्षकों को दिया है। इनके पिता मजदूरी करते हैं। अमन रोजना 7 से 8 की पढ़ाई कर सफलता हासिल की हैं। अमन ने आगे के लिए सरकार से छात्रवृत्ति की हैं जिससे पढ़ाई जारी रखी जा सकें। वहीं जीव विज्ञान में भूमि गुप्ता प्रदेश की प्रवीण सूची में छठवां स्था न प्राप्त किया हैं। वर्तमान समय भोपाल में हैं पिता अनिल गुप्ता कोतमा न्यायालय में अधिवक्ता हैं।
जिले की प्रवीण्य सूची में हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी में 6-6 छात्र-छात्राएं रहें अव्वल कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणामों में जहां हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी में टॉप 3 में 6-6 छात्र-छात्रओं स्थान बनाया। कक्षा 10वीं में दिव्या सिंह बदरा ने 484 अंक लेकर प्रथम स्थान रहीं दूसरे स्थान पर 1 छात्र 2 छात्रा जिसमें अमित कुमार सोनी एवं कीर्ति जैन दोनो कोतमा के 479 अंक समान रहें। तीसरे स्थान पर 1 छात्र 2 छात्राओं ने सफलता हासिल की जिसमें साक्षी मौर्य कोतमा, देववती बिजुरी एवं नीतीश गुप्ता अनूपपुर को 476 अंक मिले।
वहीं कक्षा 12वीं में जिले की प्रवीण्य सूची में पहले स्थान पर छात्रा सताक्षी शर्मा अनूपपुर एवं छात्र आदर्श शुक्ला कोतमा दोनों ने 95% अंक लेकर जिले की प्रवीण सूची में प्रथम स्थान बनाने में सफल हुए। दूसरे स्थान पर छात्र राजमोहन जयसवाल बिजुरी, छात्रा साक्षी गुप्ता जैतहरी ने दोनो ने 93.80 प्रतिशत प्राप्त किया एवं तीसरे स्थान पर छात्र गगन चौरसिया चचाई एवं आदर्श कुमार द्विवेदी बिजुरी दोनों ने ही 93.20 प्रतिशत लेकर जिले के प्रवीण्य सूची में अपना स्थान बनाया हैं।

बुधवार, 24 मई 2023

संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता की मौत,पुलिस जुटी जांच में

अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम मानपुर में बुधवार को 20 वर्षीय नव विवाहिता की जिला चिकित्सालय पहुंचने के पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच में नव विवाहिता की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतिका का लगभग एक वर्ष पूर्व प्रेम विवाह हुआ रहा है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर के ग्राम मानपुर निवासी भारत कोल की 20 वर्षीय पत्नी माया कोल को पति एवं परिजनों द्वारा बेहोश स्थिति में उपचार हेतु बुधवार की सुबह 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां परीक्षण दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने कार्यपालिक दंडाधिकारी अनूपपुर एमडी चक्रवर्ती की उपस्थिति में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत पर जांच प्रारंभ की गई। इस दौरान एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल, कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों के साथ मृतिका के पति एवं परिजनों से पूछताछ कर जांच की जा रही हैं। प्रारंभिक में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका हैं। पुलिस व डॉक्टर टीम के परीक्षण कराने बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया।

सोशल मिडियों पर ब्राम्हण समाज पर आपत्तिजनक पोष्ट पर नाराजगी, ज्ञापन सौंपकर कार्यवाई की मांग

अनूपपुर। बीते दिवस सोशल मीडिया पर थानगांव पंचायत निवासी तेजभान सिंह द्वारा ब्राम्हण समाज के कुछ लोगों‌ के विरूध्द आपत्तिजनक पोष्ट पर समाज ने आपत्ति दर्ज कराते हुयें बुधवार को बिजुरी थाना में ज्ञापन सौंप कर पोष्टकर्ता के विरुद्ध कार्यवाई का मांग की है। साथ ही कार्यवाही नही होने पर आंदोलन की चेतवनी दी हैं। सोशल मीडिया पर ब्राम्हण समाज के कुछ लोगों‌ के विरूध्द थानगांव पंचायत निवासी तेजभान सिंह द्वारा आपत्तिजनक पोष्ट पर समाज ने नराजगी व्य क्तक करते हुए आज 24 मई को बिजुरी थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर पोष्टकर्ता के विरुद्ध कार्यवाई का मांग करते हुए आंदोलन की बात कहीं हैं। ज्ञापन में कहा हैं कि तेजभान सिंह परिहार पुत्र लल्लू सिंह निवासी डोंगरीटोला ग्राम पं. थानगाँव जिला अनूपपुर द्वारा सोशल मीडिया पर लिखा हैं कि पण्डितों के द्वारा तीस साल से भ्रष्टाचार किए हो, पंण्डित हो खण्डित जिस दिन छापना शुरू करूंगा भूत उत्तर जाएगा, जैसे अपमान जनक शब्दों का इस्तेमाल कर ब्राम्हणों के स्वाभिमान पर ठेंस पहुंचाया गया है। जिससे आहत होकर ब्राम्हण समाज ने थाना प्रभारी बिजुरी से तेजभान सिंह के ऊपर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है।

मंगलवार, 23 मई 2023

मवेशी चराने के पुराने विवाद पर बुजुर्ग की घात लगाकर आरोपितों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर की हत्या

अनूपपुर। कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम लोढ़ी में हुए मवेशी चराने के पुराने विवाद को लेकर के चलते 59 वर्षीय बारेलाल की हत्या कर दी। बताया जाता है कि मवेशी चराने को लेकर बारेलाल और गांव के ही कांसी और रामदयाल के बीच विवाद चल रहा था। जिसके चलते कांसी और रामदयाल ने बारेलाल को लाठी, डंडे और राड से पीटा जिससे अधिक खून निकलने के कारण अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। कोतमा पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार की शाम कोतमा थाना के ग्राम पंचायत लोढ़ी निवासी बारेलाल पाव का कांसी पाव और रामदयाल पाव निवासी भोड़ाकछार से खेत में मवेशी चराने को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था। बारेलाल मंगलवार को अपने साली को सांप डंसने पर देखने भोड़ा कछार गया हुआ था। जहां आरोपितों ने भोड़ाकछार गांव के स्कूल के पास घात लगाकर बारेलाल को जमकर लाठी-डंडों और राड से पीटा। हमले में बारेलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने आरोपी कांसी पाव और रामदयाल पाव निवासी भोड़ाकछार के खिलाफ धारा 302, 34 भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं। खेत में मवेशी से फसल चराने का था विवाद फरियादी रामपाल पाव ग्राम भोड़ाकछार ने बताया कि जीजा बारेलाल ग्राम लोढ़ी थाना कोतमा क्षेत्र के निवासी है। हमारे गांव से करीब एक किमी दूरी पर है। ग्राम लोढ़ी में जीजा बारेलाल के घर के पास हमारे गांव के कांसी पाव का खेत हैं। जो पूर्व में कांसी पाव के खेत में जीजा के मवेशी खेत की फसल चराने की बात पर विवाद हुआ था। तब से कांसी पाव का बारेलाल पाव से विवाद चला आ रहा हैं। इसी विवाद में कांसी पाव एवं रामदयाल पाव ने बारेलाल हमला कर दिया।

भारतीय विदेश सेवा में जाना चाहती हैं साक्षी मिश्रा, यूपीएससी में चयन मिली 299वीं रैंक

अनूपपुर। आज यूपीएससी परीक्षा के परिणाम में साक्षी मिश्रा ने 299 रैंक लाकर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया है इस सफलता के श्रेय वह अपनी मां को बताती हैं। काफी संघर्षों के बाद यह मुकाम को हासिल करने वाली साक्षी मिश्रा आने वाले समय में अपनी पढ़ाई जारी रखने की बात कह रही हैं। साक्षी ने भारतीय विदेश सेवा में काम करने की इच्छा भी जाहिर की हैं। हालांकि इसके लिए अभी उन्हें और तैयारी करने की जरूरत है। अनूपपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय में पदस्थ प्राचार्य प्रीति मिश्रा ने बताया कि नौकरी में रहने के कारण साक्षी की प्रारंभिक शिक्षा अलग-अलग स्थापनों पर हुई हैं वही 12वीं की पढ़ाई शहडोल से की और फाइनल करने उन्हें दिल्ली जाना पड़ा वहीं जनरल नॉलेज के लिए अलग से कोचिंग की शुरुआत की और अपना लक्ष्य साधते हुए वर्ष 2022 में पहले ही पायदान पर यूपीएससी की परीक्षा में 299 रैंक हासिल की।
यूपीएससी में 299 रैंन आने के बाद अपनी जीत का मंत्र भी बताते हुए साक्षी ने कहा कि अच्छी पढ़ाई के लिए समय का कोई निर्धारण नहीं होता पढ़ाई अगर आपको अच्छीत नहीं लग रही है तो आप खेलकूद वह फिल्में या कार्टून का भी सहारा ले सकते हैं। साक्षी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहती हैं कि हमारे साथ हमारे 5 दोस्तों का भी चयन होनेसे बहुत खुश हूं।

भाजपा जिला महामंत्री का पद और पार्टी से त्यागपत्र, कहा: पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं का हो रहा तिरस्कार और अपमान

पार्टी में जमीनी कार्यकर्ताओं की अहमियत नहीं; निष्ठा और काम की जगह अब चापलूसी और धन जरूरी
अनूपपुर। मप्र विधानसाभ का समय जैसे- जैसे करीब आ रहा हैं वैसे-वैसे राजनैतिक दलों के नेताओं में नराजगी बढ़ती जा रहीं हैं। पार्टीओं में गुटबाजी समाने आने के साथ सड़को पर दिखाई दे रहीं हैं। जहां सोमवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अनूपपुर में पार्टी की बैठक करते हैं जहां वहां कार्यकर्ताओं से मेल-मुलाकात की और इसके साथ ही पार्टी को संगठित करने और मजबूत करने का मंत्र भी दिया। वहां पार्टी के सभी पदाधिकारियों को उपस्थित रहना था किन्तुि भाजपा जिला महामंत्री की अनुपस्थित होने से चर्चा का विषय बनता हैं और प्रदेश अध्यक्ष के निकलते ही मंगलवार को जिला महामंत्री पार्टी की उपेक्षा से आहत कई अरोप लगाते हुए त्यागपत्र प्रदेश अध्यक्ष भेज देते हैं। त्याग पत्र में उन्होंने पार्टी में चापलूसी और धन को तवज्जो दिए जाने का आरोप लगाया है। उनके इस्तीफे की जिला अध्यक्ष ने पुष्टि कर की है। वह भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर के दो कार्यकाल में लगभग 7 साल महामंत्री के पद में रहें। भाजपा महामंत्री अखिलेश कुमार द्विवेदी ने पार्टी पर खुलकर आरोप लगाए और कहा कि अब पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं का तिरस्कार और अपमान हो रहा है और उसकी जगह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, धन और चापलूसी को तवज्जो दी जा रही है। अपने त्यागपत्र में जिला महामंत्री ने लिखा कि मैं अखिलेश कुमार द्विवेदी भारतीय जनता पार्टी में बाल्य काल से बूथ में चुनाव अभिकर्ता से लेकर जिला महामंत्री के साथ-साथ पार्टी के द्वारा दिए गए दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने का प्रयास करता रहा हूं। सदैव पार्टी को अपने परिवार एवं अपने व्यवसाय के ऊपर प्राथमिकता दिया है, किंतु आज भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश से लेकर जिला तक पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति उपेक्षा, तिरस्कार व अपमानित करने का क्रम लगातार चल रहा है। आज पार्टी में निष्ठा और कार्य का स्थान ABVP का प्रमाण पत्र, चापलूसी एवं धन होने ने ले लिया है। आज पार्टी में रहने के लिए उपरोक्त गुणों का होना आवश्यक है। चाहे उनके द्वारा कितनी ही बार पार्टी से विश्वासघात क्यों न किया गया हो, उन्हें पार्टी में सम्मान मिलेगा और उनकी बात सुनी जाएगी। इस सब में मैं अपने आप को असहज महसूस करता हूं। इन कारणों से भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा संयोजक, जिला महामंत्री के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देता हूं। आरोप तो लगते रहते हैं जिला मीडिया प्रभारी भाजपा राजेश सिंह ने बताया कि उन्होंने इस्तीफा दिया है। प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष दोनों को उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा है। पार्टी पर आरोप तो लगते रहते हैं।

सोमवार, 22 मई 2023

प्रदेश की दिशा और दशा तय करने बिना किसी चेहरे और राजनीतिक दल के आधार पर चुनाव करें- कमलनाथ

अनूपपुर में जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित जन आक्रोश रैली को किया संबोधित
अनूपपुर। हमने 2018 में आपके वोटों से सरकार बनाई थी भाजपा ने 2020 में नोटों की सरकार बनाई मैं भी सौदा कर सकता था, कुर्सी के लिए गए अनैतिक कदम उठा सकता था लेकिन ऐसा नहीं किया। 15 माह मेरे सामने कौन सी चुनौतियां नहीं थी। मध्यप्रदेश की हालत खराब थी महिलाओं पर अत्याचार हो रहे थे, माफिया राज जड़े जमाया हुआ था ऐसा कौन सा क्षेत्र नहीं था जहां अराजकता नहीं थी। अनूपपुर एक धनी जिला है यहां की सब्सिडी से प्रदेश के विकास को बढ़ावा मिलता है लेकिन आज अनूपपुर कि स्थिति किसी से छिपी नहीं है। यहां का नौजवान भटक रहा है भविष्य अंधेरे में है। 15 माह में मैंने प्रदेश की दशा सुधारने के लिए क्या नहीं किए विकास और निवेश के लिए काम किया माफिया के खिलाफ मुहिम चलाई मिलावट खोरों को कुचलने के लिए कड़े कदम उठाए। 22 मई को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ अनूपपुर के उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहीं। इसके पूर्व उन्होंने सेक्टर मंडलम की बैठक में कार्याकताओं को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि मैंने कौन सा पाप किया कि 100 रूपए में 100 यूनिट बिजली दी, किसानों का कर्जा माफ किया, सामूहिक विवाह के लिए पैसा दिया, पेंशन बढ़ाया। शिवराज सिंह की सरकार ने घोटालों को बढ़ावा दिया महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ाई, कोरोना से मौत दी, घर-घर शराब दी। यह सब आपके सामने हैं। सरकार बनने के साथ ही हमने कृषि क्रांति के लिए काम किया प्रदेश में 27 लाख किसानों का कर्जा पहली किस्त में माफ किया। अनूपपुर जिले में ही 22 हजार किसानों को लाभ दिलाया गया, यह एक शुरुआत थी। प्रदेश में निवेश आए और विकास के कदम बढ़े। आज प्रदेश सरकार पर निवेशकों को कोई भरोसा नहीं है। पंजाब,हरियाणा की तरफ लोग जा रहे हैं भ्रष्टाचार के रूप में प्रदेश की पहचान बनी हुई है। शिवराज सिंह किसी भी मंच पर आमने सामने आए और अपने 18 माह का हिसाब दें और मैं 15 माह का दूंगा। 18 साल में शिवराज सिंह ने अनूपपुर की कोई चिंता नहीं की चाहे अमरकंटक हो या नर्मदा या फिर उद्योग धंधे व कोयला खदान। मुख्यमंत्री केवल घोषणा करते रहें 18 साल में 1800 घोटाले किए गए। 30 लाख 30 करोड़ का कर्जा शिवराज सिंह ने लिया है यह कैसे पटाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने नौजवानों,अतिथि शिक्षकों, आशा- उषा, आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए आखिर क्या किया। पिछले 13- 14 माह में बड़े-बड़े ठेके दिए गए और इनसे मिले कमीशन से जेब भरी गई, आपको प्रदेश की दशा और दिशा तय करनी है बिना किसी चेहरे और राजनीतिक दल के आधार पर चुनाव करें। चुनाव को चार माह रह गए हैं ऐसे में शिवराज को बहनों, किसानों, कर्मचारियों की याद आ रही है। शिवराज सरकार ने हर वर्ग के लिए पाप किया है, हर कोई परेशान है। इनकी सच्चाई को आप अच्छी तरह पहचान लें। शिवराज को भटकते नौजवान की पुकार सुनाई नहीं देती। आंख और कान नहीं चलते केवल मुंह चलता है आज नौजवान बिना काम के हैं, किसान बिना दाम के और शिवराज आज किसी काम के नहीं हैं। जन आक्रोश रैली को जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने भी शिवराज की भाजपा सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि गैर- जिम्मेदार, निरकुंश और भ्रटाचारी सरकार को बदलना जरूरी हैं। पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, कोतमा विधायक सुनील सराफ, डिडौंरी विधायक ओमकार सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह, अनूपपुर जिला कांग्रेस प्रभारी राजेंद्र मिश्रा, संगठन मंत्री मनोज मिश्रा, पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल, पार्षद प्रवीण त्रिपाठी, पार्षद रीनू, पार्षद दीपक शुक्ला, पार्षद रियाज खान, सोनी, रेलवे मजदूर कांग्रेस के महामंत्री लक्ष्मण राव, , गणेश चटर्जी, भगवती शुक्ला, शिव कुमार गुप्ता, जेपी अग्रवाल, चंद्रकांत पटेल, राजकुमार शुक्ला, रामाधार बैगा, यादवेंद्र सिंह, आशीष त्रिपाठी, अजय दास, चन्दन प्रताप सिंह, मेनन खलील बक्श, आदि उपस्थित रहें।
जिला अध्यक्ष ने जताया आभार मध्य प्रदेश के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के सफल बनाने पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने कार्यकर्ताओं व आमजनों का आभार जताते हुए कहां कि कार्यकर्ताओं की बदौलत थी अनूपपुर में आयोजित कार्यक्रम सफल हो पाया है, जिलेभर कोने-कोने से कांग्रेसी कार्यकर्ता आमजन को लेकर अनूपपुर पहुंचे, जहां कमलनाथ के मुख्य अतिथि पर जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित जन आक्रोश रैली सफल रही, साथ ही मंडलम और सेक्टर अध्यक्षों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने कार्यकर्ता बैठक सफलतापूर्वक संपन्न कराई।

परिजनों की डांट से नराज युवक कुएं में लगाई छंलाग, डूबने से मौत

बिजुरी। बिजुरी थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 भालूगडार में रविवार- सोमवार की रात्रि घर में स्थित कुएं में डूबने की वजह से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक 20 वर्षीय मोनू सिंह गौड़ पुत्र रामजी रविवार- सोमवार की रात घर लौटा था जिस पर परिजनों ने इतनी देर तक घूमने के संबंध में पूछताछ की जिससे नाराज होकर युवक ने गुस्से में आकर घर के बाड़ी में स्थित कुएं में छलांग लगा दी जिसमें डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने कुएं की तरफ से डूबने की आवाज आने पर जाकर बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। सोमवार को बिजुरी नगर पालिका के स्वच्छता कर्मचारियों की मदद से पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकालते हुए पंचनामा तथा पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर जांच प्रारंभ कर दी।

बारात से लौट रहे युवक की बाईक विद्युत पोल से टकराई, मौत

बिजुरी। बिजुरी थाना अंतर्गत रविवार- सोमवार रात्रि बारात से लौट रहें 35 वर्षीय युवक कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित विद्युत पोल से टकराने से मौंके पर ही मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया गया कि मृतका अवधेश यादव पुत्र भीमसेन यादव निवासी ग्राम पचखुरा बारात में शामिल होने के लिए गया हुआ था जहां से वापस लौटते समय रविवार- सोमवार रात्रि बिजुरी थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 भवानीहां टोला के समीप दोपहिया वाहन क्रमांक एमपी18 जी 7862 तेज रफ्तार होने की वजह से मोड में वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित विद्युत पोल से टकरा गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने मृतक को देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जहां पुलिस ने शव का पंचनामा तथा पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराते हुए सोमवार को परिजनों को शव सौंप दिया।

नाबालिग से छेड-छाड: दो अलग-अलग प्रकरणों में दो आरोपीयों को सश्रम कारावास

अनूपपुर। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश अनूपपुर आर.पी. सेवेतिया की न्यायालय ने थाना चचाई में दर्ज अपराध की धारा 354, 354(क), 323, 394, 506 भाग-दो भादवि 7, 8 पॉक्सो अधिनियम के आरोपी 24 वर्षीय महेन्द्र प्रसाद रौतेल पुत्र देवलाल रौतेल, निवासी ग्राम ग्राम भमहा को दोषी पाते हुए आरोपी को अधिकतम 10 वर्ष सश्रम कारावास एवं 4500 रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। इसी न्यायालय के एक अन्य फैसले में थाना राजेन्द्रग्राम में दर्ज अपराध की धारा 458, 324, 341, 354(ख), 506 भादवि 7, 8 पॉक्सो अधिनियम एवं धारा 3(1)(डब्यूराम ), 3(2)(व्हीअए) एससी एसटी एक्टर के आरोपी 26 वर्षीय मुरली यादव पुत्र कन्हैया यादव, निवासी ग्राम धरमदास को दोषी पाते हुए अधिकतम 05 वर्ष सश्रम कारावास एवं 5000 रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। दोनों मामलों में पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने की। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने सोमवार को थाना चचाई के प्रकरण के बारे में बताया कि 18 नवंबर 2019 को आरोपित ने पीड़िता को बुरी नियत से पकड़ते हुए पीडिता से मिलने को बोलते हुए उसका मोबाइल छुड़ाते हुए जान से मारने की धमकी दी, जिसके संबंध में पीड़िता ने थाने में मौखिक शिकायत की जिस पर पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध करते हुए पीडि़ता को चिकित्सकीय परीक्षण हेतु भेजकर मामले को विवेचना में लिया। पीडिता के धारा 164 दं.प्र.सं. के न्यायालयीन कथन एवं अन्य साक्षियों के कथन के आधार पर आरोपित द्वारा अपराध करने की परिस्थिति पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर अनुसंधान समाप्ति पर विचारण हेतु अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां न्यायालय ने आरोपी को दोषी पाते हुए सजा सुनाई है। दूसरे प्रकरण थाना राजेन्द्रग्राम के फैसले की जानकारी देते हुए सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि 30 मार्च 2019 को पीड़िता रोज की तरह पढ़ाई कर रही थी, उसी समय आरोपित दरवाजा खुलवाकर अन्दर आया जिस पर पीडिता बोली कि घर में अभी कोई नहीं हैं तुम यहां से चले जाओं तब आरोपित घर के अंदर घुस आया और बुरी नियत से उसका हाथ पकडकर छेड-छाड करने लगा, पीडिता के चिल्लाने पर गांव के दो लोग आये तब आरोपित ने जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया, घटना के संबंध में पीडिता ने अपने परिजन को जानकारी देते हुए थाने में लिखित शिकायत प्रस्तुत की जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर प्रथम सूचना प्रतिवेदन लेखबद्ध करते हुए मामले को विवेचना में लिया, पीडिता को अस्पताल भेजकर चिकित्सकीय परीक्षण उपरांत विवेचना में लिया। पीड़िता के धारा 164 दं.प्र.सं. के तहत संबंधित न्यायालय में कथन कराते हुए उसके एवं अन्य साक्षियों का कथन लिया गया, जिसके अधार पर आरोपित द्वारा अपराध करने की परिस्थिति पाये जाने पर गिरफ्तार कर अनुसंधान समाप्ति पर विचारण हेतु अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां न्यायालय द्वारा आरोपी को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मीडिया पर झुंझलाहट शर्मनाक -मनोज द्विवेदी

पत्रकारों के उठाए अवैध कांग्रेस जिला कार्यालय पर सवाल वाजिब
अनूपपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अनूपपुर के पत्रकारों से जो बर्ताव किया गया वो अत्यंत दुखद और शर्मनाक है। यदि जिले के वरिष्ठ पत्रकारों ने अवैध कांग्रेस जिला कार्यालय पर सवाल पूछे थे तो उन्हे उसका सही -सही जवाब देना चाहिए था, ना कि भाजपा की वकालत करने का आरोप लगा देना था। भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने कमलनाथ के पत्रकारों के साथ व्यवहार को गैर वाजिब और अस्वीकार्य बतलाया है। कमलनाथ सोमवार को अनूपपुर प्रवास पर आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने जिला कांग्रेस कार्यालय के नये भवन का शुभारंभ किया। कांग्रेस भवन निर्माण की कोई अनुमति नगरपालिका से नहीं ली गयी है। इसलिए कांग्रेस भवन को नियम विरुद्ध और अवैध बतलाया जा रहा है। भाजपा नेता ने कहा है कि कांग्रेस गैर जिम्मेदार पार्टी हैं, उनके नेता नियम कायदों से परे जा कर कार्य करते रहे हैं। वह स्वयं को इससे ऊपर मानते हैं। अनूपपुर के पत्रकारों ने कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से बहुत ही वाजिब तरीके से इसकी वैधता पर सवाल पूछे थे। यदि भवन निर्माण की अनुमति नहीं ली गयी तो जबरन भवन क्यों बना लिया गया? पूर्व मुख्यमंत्री की संविधान और नियम कायदों के प्रति निष्ठा होनी चाहिए। जो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से इस मामले मे दिखी नहीं। गुटबाजी में आकंठ डूबे जिला कांग्रेस के नेताओं ने महज अपनी झांकी बनाने के लिये इस विवाद में कमलनाथ को भी घसीट लिया। कमलनाथ से पत्रकारों ने सीधा सवाल पूछा था तो उसका जवाब ना देकर उल्टे भाजपा की तरफदारी करने का आरोप मढते हुए यह तक कह दिया कि मीडिया को सब जानते हैं। उनका यह बयान मीडिया के प्रति उनकी गलत और अपमानजनक मानसिकता को उजागर करता है। पत्रकारों के साथ उनका व्यवहार अत्यंत निंदनीय है,जिसकी कडे शब्दों में मैं निंदा करता हूँ। श्री द्विवेदी ने जिले के वरिष्ठ पत्रकारों की प्रशंसा करते हुए कहा है कि अनूपपुर के पत्रकार बन्धुओं की साहसिक पत्रकारिता का एक बडा मजबूत इतिहास है। इसे कोई भी गैर जिम्मेदार व्यक्ति चैलेंज ना करे तो ही बेहतर होगा।

वीडी शर्मा के बयान पर कमलनाथ का पलटवार: 84 के दंगों के आरोप पर बोले- मेरे खिलाफ कोई एफआईआर नहीं, अपने काले कारनामे छुपाने बोल रहें

जिला कांग्रेस भवन के सवाल पर भड़के कमलनाथ व विधायक कहां आप उनके तरफ से आयें हैं
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वीडी शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 1984 में दंगे हुए। मेरे खिलाफ 84 क्या 85, 86 में भी कार्रवाई नहीं हुई। वीडी शर्मा खुद के काले कारनामे छुपाने के लिए ये बातें कर रहे है। मेरे खिलाफ इनके पास कोई सबूत नहीं है। भाजपा प्रदेश अध्य क्ष द्वारा लगाये गये आरोपो पर कहा कि भाजपा के पास मेंरे खिलाफ कुछ नहीं बचा हैं आरोप लगाने को अभी तक कोई आरोप मेरे विरुध नहीं हैं। मेरी 45 साल की राजनीति में मेरे पर किसी ने उंगली नहीं उठाई। 1984 में दंगे हुए। वहां जो भी घटना हुई मेरे खिलाफ कोई एफआईआर नहीं हुई। 84 क्या 85 86 में भी मेरे पर एफआईआर नहीं हुई। इसके बाद बीजेपी ने एक आयोग भी बनाया था। उस आयोग ने भी कहा है कि मैं बेकसूर हूं। तो किसी ने उंगली नहीं उठाई, कोई एफआईआर नहीं हुई। वीडी शर्मा ने खुद जो दो नंबर के काम किए है, उन पर पर्दा डालने के लिए वो इस तरह की बात कर रहे है। जिला कांग्रेस भवन के सवाल पर भड़के कमलनाथ व विधायक कहां आप उनके तरफ से आयें हैं पत्रकारवार्ता के दौरान पत्रकारों ने कमलनाथ से अनूपपुर में नवनिर्मित कांग्रेस कार्यालय बनने की नगरपालिका की अनुमति नहीं मिलने पर भी भवन बनायें जाने के सवाल पर भड़क गये और कहा कि आप लोग भाजपा की वकालत करनें आयें हैं तो कर लीजियें, मीडिया क्या हैं सब जानते हैं आप क्या समझते हैं मै समझता नहीं हूं। इस बीच पुष्प राजगढ़ विधायक भड़ते हुए कहा कि यह सब आप लोगों का किया धरा हैं। इस बीच पत्रकारो के पास आकर विधायक ने जतकर तू- तू मैं हुई। इसके बाद कमलनाथ कांग्रेस के नवीन कार्यालय भवन का लोकार्पण करने अनूपपुर पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस कार्यालय का निरीक्षण भी किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। वीडी शर्मा ने कहा था रविवार को कटनी व शहडोल में में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर 1984 के दंगों का आरोपी बताया था। उन्होंने कहा कि कमलनाथ के हाथ 84 के दंगों के खून से सने हुए हैं। उन पर एजेंसियां जल्द ही आरोप तय करेंगी। वीडी शर्मा ने कहा था कि 84 सिख दंगों में कई हजार लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। इस दंगे की जांच के लिए एक कमीशन बना था। दंगे के आरोप में सज्जन कुमार जेल के अंदर हैं, इन पर दंगे को भड़काने का आरोप था। दूसरे जगदीश टाइटलर, जो लोग नेता कम गुंडों की भूमिका में ज्यादा हैं। सीबीआई ने कल उनके खिलाफ चार्जशीट पेश की है, जल्द ही जेल में होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का हाथ 84 के दंगों के खून में सने होने का आरोप है।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...