https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 17 फ़रवरी 2018

शहर की स्वच्छता में कौन लगा रहा है ग्रहण



कचरा पेटी में आग लगा कर अभियान को बना रहे असफल

अनूपपुर शहर को स्वच्छ रखने के लिये नगर पालिका ने शहर के आधे हिस्सो में कचरा पेटी लगाया कि नागरिक कचरा इन कचरा पेटी में डाले किन्तु सरकार के इस स्वच्छता का नगर के लोगो को कोई फर्क नही पडता। इस अभियान में कुछ लोग रोडा बन अभियान को सफल नहीं होने देना चाहते। हाल ही में नगर आधे हिस्सो मे लगे कचडा एकत्रित करने के लिए दो तरह की पेटी लगाई गई थी जिसमें एक मे सूखा तो दूसरे में गिला कचडा डाला था लेकिन सब्जी मंडी में लगी कचरा पेटी को कुछ शरारती तत्वो ने आग लगाकर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दे डाला। नगर पालिका स्वच्छता के लिए निरन्तर अभियान चला रहा है घर- घर गाडी भेजकर कचरा एकत्रित करने का कार्य कर रहा है और सडकों पर कचरा नहीं तो इसके लिए स्वच्छता पेटी लगवा रही है लेकिन कुछ लोगो के कारण अभियान की सफलता पर प्रश्न चिन्ह लगाता नजर आ रहा है। स्वच्छता पेटी में आग लगाकर काम तमान कर रहे हैं। पुलिस ने पूरे शहर में सी.टी.व्ही. कैमरे लगाई है जरूरत है कि देखा जाए कि आग लगाने वाले हाथ कौन से हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संजीवनी अस्पताल में डेंगू से युवक की मौत,डेंगू के 5 मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती

चार मरीज हैदराबाद से तो दो मरीज पुणे से लौटे थे वापस  अनूपपुर। जिला चिकित्सापलय अनूपपुर में डेंगू के 5 केस सामने आ चुके हैं। जिसमें 1 डेंगू ...