https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 31 मई 2018

बरगद के पेड में लगी आग, पेड हुआ क्षतिग्रस्त


अनूपपुर। नगर पालिका अनूपपुर अंतर्ग वार्ड क्रमांक 14 बस्ती रोड स्थित जीएम बंगले के पास 31 मई की रात लगभग 8.15 बजे अचानक सड़क के किनारे लगे बरगद व नीलगिरी के पेड में आग लग गई। जिसकी सूचना आसपास के लोगो ने नपा अनूपपुर को दी, जहां सूचना मिलते ही फायर ब्रिग्रेड मौके पर पहुंच आग को बुझाया गया। जानकारी के अनुसार जीएम बंगले के पास सुबह पेड के नीचे कचडे को एकत्रित कर आग लगा दिया गया था, जहां आग धीरे-धीरे पूरे पेड पर लग गई, जिसके के कारण पेड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर गिरने के कगार पर है। जिससे किसी तरह की दुर्घटना की आंशका बनी हुई है।

म.प्र. विधानसभा के उपाध्यक्ष ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ की ली बैठक

अनशनकारियो के पास पहुंच दिया समर्थन, बदलाव की जताई इच्छा
अनूपपुर  म.प्र. विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह 31 मई गुरुवार की शाम ४ बजे जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में जिले के सभी कांग्रेसजनो, सहयोगी संगठन के पदाधिकारियों, कर्मचारी संगठन, श्रमिक संगठनों एवं अधिवक्ताओं, व्यापारी संगठन के प्रतिनिधियों से मिल कर चुनावी घोषणा पत्र की तैयारी के संबंध में चर्चा की गई, बैठक में उपस्थित जनो से अपनी बातो को रखा, म.प्र. विधानसभा के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने बताया कि कांग्रेस पहली बार भोपाल में न बैठ कर जमीनी स्तर मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रो पर पहुंच कर की जा रही है, जिसमें कांग्रेस की जनताओ की अपेक्षाओ व इ'छाओ को जान कर घोषणा पत्र में सम्मिलित करने की बात कही गई तथा दो माह बाद यह घोषणा पत्र चुनाव के दो माह पूर्व जनता के बीच में पहुंचाया जाएगा। यह घोषणा पत्र चुनाव जीतने के लिए नही बल्कि सरकार के कार्यो का दर्पण होगा। वही बैठक में विधायक कोतमा मनोज अग्रवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल, नपाध्यक्ष अनूपपुर राम खेलावन राठौर, जिला उपाध्यक्ष सिद्वार्थ शिव सिंह, जिला पंचातय उपाध्यक्ष राम सिंह, संतोष अग्रवाल, वासूदेव चटर्जी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, अनूपपुर सेक्टर अध्यक्ष रियाज अहमद, जिला महामंत्री जयंत राव, मोहित पटेल, जिला पंचायत सदस्य विश्वनाथ सिंह, अखिलेश सिंह, अशोक सिंह, गीता सिंह, पुरूषोत्तम चौधरी, शिव कुमार गुप्ता, सुधा शर्मा, सत्येन्द्र स्वरूप दुबे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान म.प्र. विधानसभा के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने इंदिरा तिराहे के पास ह$डताल पर बैठे म.प्र. वन कर्मचारी संघ एवं कर्मचारी तथा ग्रामीण विकास कृषि विस्तार अधिकारी संघ के धरना प्रदर्शन स्थल पहुंच उनकी समस्यओ को सुन अपने चुनावी घोषणा पत्र में सम्मिलित करने की बात कही तथा उनका समर्थन किया साथ ही आगामी चुनाव में इस बदलाव के लिए संकल्प लेने की बात कही। 








कुपोषण,डायरिया,निमोनिया रोकने हेतु ए.एन.एम./एल. एच . व्ही. का प्रशिक्षण सम्पन्न

अनूपपुर। जिले में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा १४ जून से ३१ जुलाई २०१८ तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा। दस्तक अभियान की सफलता हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा एएनएम/एलएचव्ही का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। दस्तक अभियान के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान में आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं एएनएम संयुक्त रूप से घर-घर जा कर ०५ वर्ष से कम आयु के बच्चों की जानकारी प्राप्त कर विभिन्न प्रकार की बीमारियों की पहचान एवं उपचार का कार्य करेंगी। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गंभीरता से काम करने के निर्देश दिये। महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वित कार्ययोजना तैयार कर कुपोषण बच्चों का चिन्हाकन कर उनके उचित इलाज की व्यवस्था होगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि ०५ वर्ष से कम उम्र के गम्भीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान रेफरल एवं प्रबंधन, ०६ माह से ०५ वर्ष तक के बच्चों में गम्भीर एनीमिया की पहचान कर उनका प्रबंधन, बच्चों में दस्त रोग के नियंत्रण के लिए ओ.आर.एस. की उपयोगिता के लिए सामुदायिक जागरूकता बढाने के लिए आशा एवं ऑगनबाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा गृह भेंट कर समझाइस देना। अभियान के अंतर्गत की जानेवाली गतिविधियों के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एस.बी.चौधरी, जिला आई.ई.सी. सलाहकार मो.साजिद खान एवं जिला समन्वयक यूनीसेफ याघवेन्द्र द्वारा जानकारी दी गई। 

विश्व तम्बाखू निषेध दिवस पर कार्यशाला सम्पन्न

रैली निकाल  कर किया जागरूक
अनूपपुर। डी.पी.एम.यू. सभाकक्ष में गुरूवार को तम्बाखू निषेध दिवस पर कार्यशाला का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। तम्बाखू निषेध दिवस पर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० आर०पी० श्रीवास्तव ने कहां कि तम्बाखू का सेवन मानव जीवन के लिये नुकसानदेय हैें। समाज में ऐसे व्यक्तियों को अच्छी नजरों से नहीं देखा जाता हैं। जन जागरूकता के माध्यम से तम्बाखू से होने वाले नुकसानों

को बता कर नवयुवक पी$ढ़ी को इसके सेवन से रोकना होगा। डॉ. शिवेन्द्र द्विवेदी ने बताया की तम्बाखू के सेवन से कैंसर जैसी लाईलाज बीमारी होती हैं। बीड़ी, सिगरेट के सेवन से फेफडें नष्ट होते हैं। हम सबको मिलकर तम्बाखू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारें में लोगों को जागरूक बनाना चाहियें। तम्बाखू सेवन की लत, आदत घर से शुरू होती है घर का नादान बच्चा जब अपने वरिष्टजनों को नशा करते देखता है तो वह भी नकल करके नशा करना शुरू कर देता हैं। अधिवक्ता  ब्रजेन्द्र सोनी कहां कि हमे यह संकल्प करना है कि हम न तो व्यसन करेगें न समाज में किसी को करने देेंगें तभी तम्बाखू निषेध दिवस की सार्थकता पूरी होगी। तम्बाखू के सेवन पर प्रतिबंध ही एक अच्छा विकल्प होगा जिससे हमारी भावी पी$ढी इससे बच सकेगी।  जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.बी.चौधरी ने अपने वक्तव्य में बताया की भारत वर्ष पूरे विश्व में सबसे ज्यादा तम्बाखू सेवन करने वाला देश हैं। यहा ३० प्रतिशत लोग इसका सेवन करते है। जो हमारे समाज एंव स्वास्थ्य विभाग के लिये चिंता का विषय हैं। जिसमें मुख का कैंसर, फेफडें व लीवर का कैंसर प्रमुख हैं। कार्यशाला के पूर्व ए.एन.एम.टी.सी. छात्राओं के सहयोग से विभाग द्वारा जनजागरूकता हेतु रैली का आयोजन किया गया। तम्बाकू छोडने के संबंध में शपथ दिलाई गई तथा कोटपा एक्ट के संबंध में जानकारी दी गई।
संगोष्ठी एवं रैली निकालकर किया जागरूक
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जन अभियान परिषद कोतमा द्वारा कटकोना ग्राम में नशामुक्ति एवं स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के पंच ,आशा कार्यकर्त्ता ,सी एम सी एल डी पी के छात्र ध्छात्राओं एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही। विकासखंड समन्वयक के द्वारा नशे के विपरीत प्रभावों एवं नशे से होने वाले बीमारिओं के बारे में चर्चा की गई तथा वर्तमान में युवा पी$ढी को नशे की लत से बचाव पर, सामाजिक परिवेश और नशा, गांव में ब$ढती नशे की प्रवृत्ति ,नशा एक अभिशाप विषयों पर आपके एवं उपस्थित सदस्यो द्वारा विचार व्यक्त किए गए। संगोष्ठी में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत खुले में शौच में मुक्तिष् के विषय को भी रखा गया। जिसमे महिलाओ के द्वारा इस विषय पर पूर्ण सहमति प्रदान की गई।

शौचालय का निर्माण बस नहीं उसका उपयोग भी सुनिश्चित करना है - कलेक्ट्रर

जिला एवं विकासखंड अधिकारियों को किया गया प्रशिक्षित


अनूपपुर। जिले को खुले में शौच मुक्त करने हेतु सिर्फ शौचालयों का निर्माण पर्याप्त नहीं है। वरन् उसका उपयोग सुनिश्चित कर खुले मे शौच से होने वाले दुष्परिणामों से सुरक्षा प्राप्त कर सही मायने में स्वच्छता की अवधारणा को मूल रूप प्रदान करना है। भौतिक लक्ष्य को प्राप्त करने के साथ विचारधारा में परिवर्तन लाने के लिए गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार एवं जिला पंचायत में समुदाय व्यवहार परिवर्तन संचार के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला स्तरीय एवं खंड स्तरीय अधिकारियों को समुदाय के व्यवहार में परिवर्तन कैसे लाया जाए इस बारे में बताया गया। यूनिसेफ के रिसोर्स पर्सन एवं फीडबैक फाउंडेशन के सदस्य राहुल द्वारा सम्पूर्ण भारत में स्वच्छता एवं शौचालयों के उपयोग के संबंध मे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के निवासियों को कैसे प्रेरित किया जाए इस बारे मे विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यशाला मे महिला बाल विकास, स्वास्थ्य, नगरपालिका, कृषि, मत्स्य, उद्योग, उद्यानिकी, विद्युत, नगरीय प्रशासन,आपूर्ति विभाग आदि के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यशाला मे समस्त विभागो से विस्तृत चर्चा कर उनके विभाग समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी जिले को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने मे किस तरह से योगदान दे सकते हैं, आदि की जानकारी ली गयी। प्राप्त जानकारी के आधार पर कार्ययोजना का निर्माण किया गया एवं संबधित अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों के बारे मे बताया गया। जिले को स्वच्छ बनाने हेतु आगामी दिवसो मे विविध गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। क्षेत्रीय युवाओं को इस अभियान से जो$डकर इसे स्वच्छता के आंदोलन का स्वरूप प्रदान किया जाएगा। लोगो को जागरूक करने के साथ शौचालय निर्माण मे आ रही समस्याओं को दूर कर लक्ष्य की प्राप्ति की जाएगी। हर ग्राम पंचायत के लिए बनाए जाएंगे नोडल अधिकारी, मैदानी कार्यकर्ताओं एवं प्रेरकों को मिलाकर स्वच्छता टीम का गठन किया जाएगा। घर घर जाकर  स्वच्छता का महत्व एवं खुले मे शौच के दुष्परिणाम को बताया जाएगा।

8 दिनो से हडताल पर बैठे वन कर्मचारियों से मिलने पहुंचे डीएफओ

अपनी मांग को मनमाने 5 कर्मचारियों ने प्रारंभ किया भूख हडताल

अनूपपुर मध्यप्रदेश वन अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा अपनी १९ सूत्रीय मांगों को लेकर बीते ८ दिवस से जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा तिराहे के पास अनशन पर बैठे है, वहीं जिले भर वन अधिकारियो एवं कर्मचारियो के हडताल पर बैठे होने के कारण वन विभाग के विभिन्न कार्य पूरी तरह प्रभावित है जिनमें वनों की सुरक्षा, तेंदुपत्ता संग्र्रहण, वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा एवं शिकार की घटनाओं की संभावना बढी हुई है। जहां 8 वें दिन वन मंडलाधिकारी जाम सिंह भार्गव ने 30 मई बुधवार की दोपहर अनशन स्थल पर पहुंच वन कर्मचारियों के साथ बैठ उनकी जायज मांगों को सरकार तक शीघ्र भेजे जाने का आश्वसन दिया। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष ए.के. निगम के साथ वनमंडल के परिक्षेत्र अधिकारी/सहायक परिक्षेत्र अधिकारी, वनपाल एवं वनरक्षक उपस्थित रहे। वही मांगो को पूरा नही किए जाने पर संघ के पदाधिकारियों जिसमें जिलाध्यक्ष सुरेश बहादुर सिंह, एस.के.तिवारी, प्रदीप उपाध्याय, नफीस अंसारी एवं रामनरेशन पटेल ने 31 मई गुरुवार से अनसन स्थल पर भूख हडताल प्रारम्भ कर दी है। 

अचानक हुई तेज बारिश ने दी गर्मी से राहत, तेज हवा से गिरा पेड

अनूपपुर  जिले में अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ, जहां तेज हवा के साथ हल्की सी हुई बारिश की फुहार से लोगो को भीषण गर्मी में राहत मिली, वहीं तेज हवा के कारण स$डकों के किनारे लगे पेड की टहनी भी टूट कर स$डको पर गिर पडी रही। वहीं तेज हवा व आंधी के कारण नपा पसान अंतर्गत गेस्ट हाऊस तिराहे के पास लगे आम का पे$ड की टहनी अचानक टूटकर बिजली तार के खंभे पर गिर गई, जिसके कारण घंटो मार्ग अवरूद्घ रहा। वहीं बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। 

बाइक से बीच सडक में फेंकी शराब, बॉटल बीनने लोगो में मची होड

अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत 30 मई की अमलाई से कोतमा की ओर मोटर साईकिल में अवैध रूप से 2 पेटी शराब ले जाते समय नगर के वार्ड क्रमांक 1 स्थित अजीज $ढाबा के पास पुलिस का पीछे किए जाने की आशंका पर अज्ञात मोटर साईकिल चालक द्वारा बचने के लिए रात लगभग 10 बजे बीच सडक पर झोला व बैग में रखे दो पेटी शराब को फेंक भाग निकले, जहां सडक पर शराब की बोतल फेंके जाने पर पूरी सडक बॉटल कॉच फैल गया वहीं कई बॉटल शराब फूट कर फैल गई। इतना नही सडक पर फेके गए शराब की अ'छी बॉटल को बीनने के लिए आसपास के लोगो का मजमा लग गया, जिसे लोगो ने उठाकर वहां से निकल जाना ठीक समझा। वहीं कोतमा की ओर से आ रही 100 डॉयल भी भीड को देखकर रूक गई जहां लोग शराब की बॉटल को उठाकर ले जाते देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार तेज रफ्तार मोटर साईकिल के पीछे एक चार पहिया वाहन लगी हुई थी जहां पर मोटर साईकिल चालको द्वारा पुलिस की आशंका पर मोटर साईकिल में रखे एक झोला व एक बैगा को बीच स$डक पर फेक वहां से भाग निकले। इस घटना से एक बात साफ हुई की जिले में अब भी अवैध शराब का परिवहन जमकर किया जा रहा है। जिसे रोक पाने में आबकारी व पुलिस विभाग पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। जिसका फायदा उठाते हुए शराब माफिया जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रो में शराब परोस रहे है। वहीं अगर सामतपुर तिराहे शिव मारूति मंदिर के पास लगे सीसी टीवी कैमरे की जांच की जाए तो मोटर साईकिल में परिवहन कर रहे अवैध शराब के आरोपी को पहचाना जा सकता है। 

जनपद सभागार में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न

अनूपपुर। जनपद पुष्पराजगढ के सभागार में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित जनो को मतदाता सूची प्रकाशन ३० मई को नगर परिषद एवं ग्राम पंचायतों में बीएलओ के द्वारा किया गया है। उक्त सूची विधानसभा के आधार पर तैयार किया गया है, जिसमे ३० मई से ८ जून तक नाम काटने और जो$डने का काम किया जाएगा। जो भी व्यक्तियों का १ जनवरी २०१८ को १८ वर्ष पूर्ण कर लिए हो उनका नाम जो$डा जाएगा एवं जो समान्यत: निवास नही कर रहे हो या एक ही व्यक्ति का नाम अन्यत्र कही और जु$डा हुआ होगा उन व्यक्तियों का सर्वे कराकर दावा आपत्ति लेकर एवं भारत निर्वाचन आयोग सॉफ्टवेयर द्वारा तैयार डुप्लीकेट सूची के आधार पर नाम काटने का काम किया जाएगा। परंतु एक व्यक्ति एक ही नाम पर दावा आपत्ति कर उसको कटवा सकता है जिसमे नगर परिषद अमरकंटक में पांच बीएलओ एवं पांच अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है। जिस पर मसराम द्वारा नगर परिषद के सभी पार्षदों एवम अध्यक्ष उपाध्यक्ष से अपील की गई। इस अभियान में अपने अपने वार्डो जाकर कर्मचारियों का सहयोग कर इस अभियान को सफल बनाए। जिस पर हीरा सिंह द्वारा नगर परिषद सीमा में कुछ गांवों के नाम जुडे होने की विसंगति को बताया गया जिस पर नायब तहसीलदार द्वारा इस विसंगति को दूर करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से जनपद पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम, नगर परिषद अध्यक्ष प्रभा पनाणिया, उपाध्यक्ष नगर परिषद अमरकंटक रामगोपाल द्विवेदी, वनवाशी विकास परिषद अध्यक्ष सौरभ श्याम, नपा अमरकंटक के पार्षद अंजना कटारे, रेखा द्विवेदी, वंदना मिश्र, उपयंत्री अंकिता गौतम, ग्राम पंचायत किरगी सरपंच अहिल्या बाई, डिस्ट्रिक मास्टर ट्रेनर भूपेंद्र मसराम, नायब तहसीलदार सशांक सेन्डे, पंचायत इस्पेक्टर जाग्रत सिंह, पुष्पेंद्र रजक सहित सरपंच सचिव व जनप्रीतनिधि उपस्थित रहे। 

जबरन घर में घुस महिला से बिजुरी पुलिस ने की अभद्रता, एसपी से शिकायत

अनूपपुर थाना बिजुरी अंतर्गत ग्राम डोगरिया में निवास करने वाली महिला ऊषा बाई केवट पति राजेन्द्र प्रसाद केवट ने 29 मई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच लिखित शिकायत करते हुए बताया कि 28 मई की दोपहर लगभग 3 बजे 28 मई की दोपहर लगभग 3 बजे बिजुरी थाने से 7-8 पुलिसवाले में घर आए और अपशब्दो का प्रयोग करते हुए राजेन्द्र को पूछने लगे तथा मेरे मना करने के बाद एक पुलिस वाले ने मुझे झूठ बोलने की बात कह गाली देने लगा और सभी लोग घर में घुस कर कमरे की तलाशी लेने लगे तथा पूरे कमरे का समान अस्त व्यस्त कर दिया। जिस पर महिला ने आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को आवेदन के माध्यम से बताया कि मेरे शरीर में बहुत कम पकडे थे फिर भी पुलिस वालो ने मेरे कमरे में जबरजस्ती घुसकर तलाशी लेते रहे तथा मना करने पर अपशब्दो का प्रयोग करते रहे। वहीं मेरे पति के नही मिलने पर वे मेरे पति राजेन्द्र प्रसाद केवट को टीआई बिजुरी ने बुलाया जिसे कल 10 बजे थाना भेज देना यदि वह नही आया तो उसका हाथ पैर तोड देगे और एक कागज देकर चले गए। मेरे बार-बार पूछे जाने पर उन्होने मेरे पति को थाने बुलाने का कोई कारण नही बताया। महिला ने बताया कि थाना प्रभारी बिजुरी महेन्द्र सिंह चौहान द्वारा पहले भी मेरे पति को बिना किसी अपराध के थाना बुलाकर धारा १५१ में गिरफ्तार किया गया था। महिला ने आरोप लगाया गया है की मेरे पति राजेन्द्र प्रसाद केवट द्वारा डोंगरिया में चल रहे गिट्टी, पत्थर का अवैध खदानो का विरोध किया जाता रहा है तथा सीएम हेल्पलाईन व अन्य जगहो पर शिकायत भी दर्ज कराई गई है। जिससे थाना प्रभारी बिजुरी की अवैध कमाई प्रभावित हुई है। जिस पर थाना प्रभारी पुलिस का डर दिखाकर विरोध न करने तथा धारा 151 की कार्यवाही की गई थी। जिस पर महिला ऊषा बाई केवट ने पुलिस अधीक्षक से मेरे अनुमति के मेरी बिना अनुमति के बिना जबरन घुसने व अपशब्दो का प्रयोग करने वाले पुलिस कर्मचारियो पर कार्यवाही करने की मांग तथा थाना प्रभारी बिजुरी महेन्द्र सिंह चौहान द्वारा मेरे पति को जबरन प्रताडित किए जाने से बचाने की मांग की है।

बुधवार, 30 मई 2018

बाल भारती स्कूल के दसवीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत



अनूपपर। केन्द्रिय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10 वीं कक्षा की परीक्षा में एमबी पावर बाल भारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साहवर्धक प्रदर्शन किया। इस परीक्षा में स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 10 वीं कक्षा का पहला बैच होने तथा अमूल्या अग्रवाल ने 92.60 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं 90.20 प्रतिशत अंक के साथ प्रियांशु गुप्ता ने दूसरा और 86 प्रतिशत अंक के साथ अदिति गुप्ता ने तीसरा स्थान हासिल किया है। उत्तीर्ण विद्यार्थियों में परियोजना प्रभावित परिवारों के बच्चो की संख्या अधिक है। इस परीक्षा में अमूल्या अग्रवाल ने हिंदी और विज्ञान दोनों विषयों में 98 प्रतिशत अंक हासिल कर अपनी मेधा का परिचय दिया, वहीं अदिति गुप्ता ने सोशल साइंस में 98 प्रतिशत अंक, अंग्रेजी में विशेष रूचि रखने वाले प्रियांशु ने इस विषय में 91 प्रतिशत अंक हासिल किया है। बाल भारती के प्राचार्य हितेश तिवारी ने बताया कि दसवीं कक्षा का यह पहला बैच था। जहां पहले ही प्रयास में हमने सौ फीसदी परिणाम हासिल किया है। यह हमारे विद्यार्थियों, शिक्षको, कंपनी प्रबंधन और अभिभावकों के समर्पण का परिणाम है। 

भारतीय मजदूर संघ व म.प्र. बिजली कर्मचारी महासंघ ने कर्मचारियो की समस्याओ को लेकर सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर म.प्र. पॉवर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक अनूप कुमार नंदा के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई  के आगमन पर भारतीय मजदूर संघ व म.प्र. बिजली कर्मचारी महासंघ से संबद्ध म.प्र. विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री श्रीनिवास मिश्रा व महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामभद्र त्रिपाठी ने स्वागत कर बिजली कर्मचारियो की समस्यायों का ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में प्रस्तावित 660 मेगावाट की नई इकाई की स्थापना कराने, कंपनी के आवासों पर से अवैध अतिक्रमण हटाने, आवासों की मरम्मत के बाद ही रंगाई व पोताई का कार्य कराए जाने, राष्ट्रीय त्यौहार के दिन किए गए कार्य का भुगतान सातवें वेतनमान की दर से करने, म.प्र. शासन कारखाना अधिनियम के तहत अतिकाल, ओवर टाईम की सीमा 25 घंटे प्रतिमाह, 75 घंटे प्रति तीन माह से बढाकर 42 घंटे प्रतिमाह, 125 घंटे प्रति तीन माह करने, मूल वेतन में आवास किराया का 7.50 प्रतिशत को जोडकर आयकर की गणना न करने, कॉलोनी के आवासों में लाईट कनेक्शन जोडने व काटने में लगने वाला शुल्क समाप्त करने, कंपनी कैडर के कर्मचारियों को भी बिजली बिल में 50 प्रतिशत की छूट देने, डिप्लोमा पास संयंत्र सहायको को कनिष्ठ अभियंता के पद पर पदस्थ करने, कर्मचारियों के पदोन्नतिक्रम को पुन: चालू कर मेंटिनेंस ऑफिसर, सेक्शन ऑफिसर के पद पर पदोन्नत करने, ठेका के माध्यम से हो रहे कार्यो को क्लब कर बडी कंपनी के माध्यम से काम कराने, चिकित्सालय में स्टॉफ की कमी और दवाइयों की कमी को दूर करने, भिन्न-भिन्न जगह पर लग रहे कार्यालयों का एकीकरण कर पर्सनल सेक्शन का क्रियान्यवन करने, इंडियन कॉफी हॉउस जैसी बडी फर्म को कैंटीन का संचालन देने जैसी मांगो रखी गई। इस अवसर पर अमरकंटक ताप विद्युत गृह के मुख्य अभियंता आर. के. गुप्ता, संघ के सचिव रमाकान्त मिश्रा, अध्यक्ष के.बी. सिंह, वीरेन्द्र हुमनेकर, पुष्पेन्द्र पाल सहित कई अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

पीएम आवास योजना की दूसरी किश्त पाने भटक रहा हितग्राही

अनूपपुर नगर पालिका प्रषासन की लापरवाही के कारण जहां नगर के वार्ड क्रमांक 15 पुरानी बस्ती ने निवास करने वाले हीरालाल कहार पिता गणेष कहार प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत होने के बाद जहां जनवरी 2017 में प्रथम किष्त के दी गई। जिसके बाद से अब तक डेढ वर्ष बीत जाने के बाद दूसरी किष्त उसके खाते में नही आने के कारण हितग्राही लगातार नगर पालिका के चक्कर काट परेशान हो रहा है। जहां हितग्राही हीरालाल कहार ने बताया कि पीएम आवास योजना के द्धितीय किश्त के लिए वह नपा के कर्मचारियो से संपर्क करता आ रहा है। जहां उसे सिर्फ बजट नही आने की बात कह वापस कर दिया जाता है। वहीं हितग्राही ने पीएम आवास स्वीकृत के बाद अपना कच्चा मकान तोड दिया था जिसके बाद से अब पीएम आवास योजना की दूसरी किष्त नही मिल पाने के कारण वह झोपडी बनाकर अपने परिवार के साथ निवास कर रहा है, जहां कुछ दिनो पहले झोपडी में सोते समय उसकी पत्नी को सर्प ने काट लिया था, जिसके बाद उपचार के लिए उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। वहीं हितग्राही लगातार दूसरी किष्त पाने के चक्कर में नगर पालिका के चक्कर काट रहा है, जहां से उसे सिफ निराषा ही हाथ लग रही है। वहीं हितग्राही हीरालाल ने जिला प्रशासन से बरसात के पूर्व ही पीएम आवास योजना की दूसरी किष्त जल्द दिलाए जाने की मांग की है।

म.प्र. विधानसभा के उपाध्यक्ष आज अनूपपुर नगर में

अनूपपर। म.प्र. विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह का आगमन 31 मई गुरुवार की शाम ४ बजे अनूपपुर नगर हो रहा हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि श्री सिंह उच्च विश्राम गृह मे जिले के सभी कांग्रेस जनों, सहयोगी संगठन के पदाधिकारियों, कर्मचारी संगठन, श्रमिक संगठनों एवं अधिवक्ताओं, व्यापारी संगठन के प्रतिनिधियों से मिल कर घोषणा पत्र के सम्बंध में चर्चा करेंगे। 

शासकीय अध्यापक संगठन ने अध्यापको का संविलयन किए जाने पर दी बधाई

अनूपपुर। शासकीय अध्यापक संगठन अनूपपुर के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं उनके कैबेनिट के सभी मंत्रियो को अध्यापक संगठन ने अध्यापको को संविलियन की मंजूरी दिए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है। जिलाध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी ने बताया कि म.प्र. सरकार ने अध्यापको की बहुप्रशिक्षित मांग को पूरा किया है। जिस पर अध्यापक संगठन में हर्ष व्याप्त है साथ ही सभी अध्यापको ने मांग पूरी होने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी है। 

19 सूत्रीय मांगो को लेकर सांतवे दिन भी जारी रही म.प्र. वन कर्मचारी संघ की हड़ताल

अनूपपुर  मध्यप्रदेष वन कर्मचारी संघ अनूपपुर द्वारा अपनी 19 सूत्रीय मांगो को लेकर 24 दिन से जिले के 175 अधिकारी एवं कर्मचारी जिला मुख्यालय के इंदिरा तिराहे के पास अनिष्चित कॉलीन हडताल पर बैठे हुए है। जहां सातवे दिन भी वन अधिकारियों एवं कर्मचारियो के हड़ताल पर बैठे होने के कारण वन विभाग के कई महत्वपूर्ण कार्य पूरी तरह से प्रभावित है। वहीं मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश बहादुर सिंह ने बताया कि उनकी मंागो में मध्यप्रदेष वन विभाग में कार्यरत कर्मचारियो को राजस्व/पुलिस के समान वेतनमान एवं 13 महा का वेतन प्रदान किए जावे, वन कर्मचारियो को सशस्त्र-बल घोषित करने हेतु आईपीसी एवं सीआरपीसी में संषोधन कर न्यायिक मजिस्ट्रेट के अधिकार प्रदान किए जाने, वनरक्षक से लेकर प्रधान मुख्य वन संरक्षक स्तर तक के सभी अधिकारियो/कर्मचारियो को वर्दी अनिवार्य की जाए तथा अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 45 की उन्मुक्ति प्रदान किए जाने, समस्त वनरक्षको को नियुक्ति दिनांक से 5680 ग्रेड पे 1900 का लाभ दिया जाए एवं जिन्हे लाभ प्राप्त हो गया है उनकी वसूली पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार रोक लगाई जाए, वनरक्षक को नियुक्ति दिनांक से 10,20,30 वर्ष के बाद समयमान वेतनमान प्रदान किया जाए, सिाईकर्मी केा चुतर्थ श्रेणी में म.प्र. शासन के आदेषानुसार समायोजित कर सातवां वेतनमान, अनुकंपा नियुक्ति एवं वर्दी प्रदान की जाए, वन कर्मचारियो को महाराष्ट्र सरकार की तर्ज पर 5 हजार रूपए वर्दी भत्ता, वन कर्मचारी वनरक्षक, वनपाल, उपवन क्षेत्रपाल के निवासी को सर्व सुविधायुक्त बनाया जा कर परिवार के निवास हेतु तहसील एवं जिला स्तर पर भवन आवंटित किया जाए, वन कर्मचारियो को 13 माह का वेतन, पोष्टिक भत्ता, नक्सलाइड क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारियो को नक्सलाइड भत्ता एवं टाइगर रिजर्व की बीटों में 2 वन रक्षक की पदस्थिति की जाए, म.प्र. वन विभाग में कार्यरत लिपिकीय कर्मचारियो को पुलिस के समान कार्यपालिक पदनाम, वेतनमान, देय भत्ता एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाए साथ ही वन विभाग में उच्च/वरिष्ठ अधिकारियो की भांति स्वीकृत कार्यपालिक एवं लिपिकीय अमले में वृद्वि किए बिना पदो का अपग्रेडेषन किया जाकर वर्षो से पदस्थ एक ही वर्ग में कार्यरत अपग्रेडेड वन मंडलो में वन संरक्षक कार्यालयो के समान लिपिकीय अमला पदस्थ किया जाए, वन विभाग में कार्यरत लघुवेतन कर्मचारियो की पदोन्नति 10 वर्षो में की जाना सुनिष्चित की जाए एवं पदोन्नति का कोटा 50 प्रतिषत किया जाए, वन विभाग के कर्मचारियों की सेवा को तकनीकी सेवा घोषित की जाए एवं कर्मचारियो को विश्राम समय प्रदान किया जाकर 12 घंटे की ड्यूटी तय की जाए, वन सेवा के दौरान दिवंगत कर्मचारियो को वन शहीद का दर्जा दिया जाए एवं वन शहीद स्मारक का निर्माण करवाया जाए, वन अपराध के दौरान हुई वन हानि की वसूली वन कर्मचारियो से बंद की जाए। ठूंठो की गणना 1 गर्थ क्लास कम करके की जाए एवं डिपो में परिवहन की गई वनोपज का मिलान 1 महा में किया जाए इसके पष्चात वनोपज कमी को अमान्य किया जाए, वन कर्मचारियो को मेडीक्लेम से जोडकर उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवा का लाभ दिलवाया जाए, 10 वर्ष पूर्व से नियुक्त वन विभाग में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर को संविदा नियुक्ति दी जाए एवं मुख्यालय के समान प्रदेष के समस्त कम्प्यूटर ऑपरेटरों को समान वेतन दिया जाए, तेन्दुपत्ता प्रबंधको को न्यूनतम 15 हजार रूपए मानदेय प्रदान किए जाने सहित वन विभाग के मानचित्रकारो को छत्तीसगढ़ राज्य की भांति पदनाम परिवर्तित करते हुए नवीन मानचित्र का ग्रेड पे पूर्व ग्रेड पे के अनुसार संषोधन एवं मानचित्रकार के पद में 1 एसडीओ कोटे से पदोन्नति दी जाए संबंधी मांगो को लेकर अनिष्चित कॉलीन हड़ताल पर बैठे हुए है। 

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निगवानी के ड्रेसर ने खोला अवैध क्लिनिक, ग्रामीणो का कर रहा उपचार

अनूपपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओ को बेहतर बनाने जहां प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लगातार प्रयासरत है, वहीं कोतमा क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की लचर व्यवस्था व बेहतर उपचार न होने पर परेशान मरीज क्षेत्र में मक्कडजाल की तरह फैले झोलाछाप डॉक्टरो के क्लिनिंक जाने विवश है। जिसका प्रमुख कारण ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो की अज्ञानता प्रमुख है। वहीं ग्राम पंचायत निगवानी में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के ड्रेसर द्वारा ग्राम पंचायत निगवानी सहित आसपास के ग्रामीणो का बकायदा उपचार किया जा रहा है। वहीं इसके लिए ड्रेसर द्वारा  अपने ही घर में बकायदते क्लिनिंक चलाकर मरीजो का उपचार  कर उनकी जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोला छाप डॉक्टरो के खिलाफ कार्यवाही करने न तो किसी प्रकार का अभियान चलाया जा रहा है, जिसके कारण   नगर सहित ग्रामीण अंचल में इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसका प्रमुख कारण शासकीय अस्पतालो मे लोगो को गुणवत्ता पूर्ण उपचार न मिलना है। जहां मरीज झोलाछाप डॉक्टरो  के पास पहुंच उपचार करा रहे है। इसके लिए बकादा ड्रेसर द्वारा   अपनी क्लिनिक में दवाईयों के साथ बॉटल चढाने की व्यवस्था भी की है तथा उपचार के नाम पर मरीजो को मोटी रकम वसूली जाती है। 

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षक


उपलब्ध संसाधनो से ही बेहतर उपचार के डॉक्टरो को दिए निर्देश

अनूपपुर जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की मनमानी तथा संसाधनों की समस्या से परेशान मरीजो को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए कलेक्टर पी अनुग्रह ने ३० मई बुधवार की शाम ४ बजे जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। जिसमें सीएमएचओ सहित सीएस व डॉक्टरों की टीम उपस्थित रही। औचक निरीक्षण में कलेक्टर ने ट्रामा सेंटर भवन में बने पोषण पुनर्वास केन्द्र में कुपोषित बच्चों की संख्या में कमी पाई गई, जहां निर्धारित सीटों के अनुसार बच्चों को भर्ती कराने के निर्देश दिए। साथ ही जिले के पोषण पुर्नावास केन्द्रो पर बच्चों को सुपोषित कराने निर्देशित किया गया। जिसके बाद कलेक्टर ने अस्पताल में भर्ती बच्चों की माताओं से मिलकर उनकी खान-पान संबंधी जानकारी ली तथा ट्रामा सेंटर के लिए उपलब्ध कराए गए सफाई स्टाफों के संबंध में जानकारी लेकर सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। औचक निरीक्षक में कलेक्टर ने ब्लड बैंक की जानकारी ली, जिसमें सीएमएचओ ने वर्तमान में ३४ यूनिट ब्लड का स्टॉक होना बताया। कलेक्टर ने एसएनसीयू वार्ड, डायलसिस यूनिट, प्रसव वार्ड सहित सिविल सर्जन कार्यालय का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर पी अनुग्रह ने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओ के लिए वर्तमान में उपलब्ध संसाधन के हिसाब से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ प्रदान कराने के लिए डॉक्टरो को निर्देशित किया गया। वहीं लगातार जिला चिकित्सालय में मरीजो को बेहतर उपचार नही मिलने की शिकायत पर कलेक्टर ने स्वयं ही अस्पताल का निरीक्षण को नियमित रूप में स्वयं करने का आश्वासन दिया है। 

रेत, गिट्टी व पत्थर के अवैध परिवहन पर ३ वाहन जप्त

अनूपपुर पुष्पराजगढ़ अंचल में लगातार पत्थरो व रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन की शिकायतो के बाद खनिज विभाग द्वारा २९ मई को तीन वाहनो को अवैध उत्खनन व परिवहन करते पाए जाने पर वाहन को जब्त करते हुए कार्यवाही की गई। खनिज निरीक्षक सुरेन्द्र पटले ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार शिकायत के बाद पुष्पराजगढ़ भ्रमण के दौरान तीन वाहनो पर कार्यवाही की गई है, जिसमें लांघाटोला में रेत का अवैध परिवहन करते ट्रक क्रमांक एमपी ६५ जीए ०२४८, ग्राम लेढऱा में गिट्टी का अवैध परिवहन करते वाहन क्रमांक एमपी ६५ एच ०२१८ तथा बरटोला में पत्थर के अवैध उत्खनन के दौरान ट्रैक्टर क्रमांक एमपी १८ एए ३५५० को जब्त कर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। 

कार्यालयीन समय पर गहरी नींद पर उपायुक्त सहकारिता

अनूपपुर संयुक्त कलेक्ट्रेट अनूपपुर में संचालित २५ विभागो में कई विभाग ऐसे है जहां पर विभाग प्रमुख द्वारा कार्यालयीन समय पर अपने कक्ष का दरवाजा बंद कर एसी व कूलर की हवा मे सोते नजर आ रहे है, इसके साथ ही भृत्य को अपने कक्ष में बिना किसी आदेश के कक्ष में प्रवेश करने से मना कर दिया जाता है। जिसमें ३० मई बुधवार को कलेक्ट्रेट में उपायुक्त सहकारिता विभाग के उपायुक्त सी.पी. भदौरिया अपने कक्ष में गहरी निंद में देखे गए। वहीं जहां कार्यालय में समूहो की कई महिलाओ को अपने-अपने पंजीयन कराने के आवेदन लिए परेशान देखी गई। वहीं कार्यालय के दैनिक कार्य की प्रगति क्या होगी इनके नींद से पता चल सकता है। वहीं उपायुक्त सहकारिता सीपी भदौरिया के अपने कक्ष में गहरी नींद में रहने की फोटो कैमरे में कैद हो गई। जिसकी जानकारी भी इन्हे नही लगी। जिसके बाद सूचना तत्काल कलेक्टर अनुग्रह पी को दी गई, जहां उन्होने तत्काल इस संबंध में जानकारी लेकर कार्यलयीन समय पर उपायुक्त सहकारिता के सोने का कारण कारण पूछा जाने की बात कही गई। 

जिले भर के बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर, रैली निकाल जताया विरोध

अनूपपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अवार्ड स्टॉफ एम्पलाईज यूनियन भोपाल सर्कल अनूपपुर द्वारा 30 मई बुधवार को राष्ट्रीयकृत बैंक अधिकारी-कर्मचारियों ने वेतन पुर्नरीक्षण समझौता लागू नहीं होने पर भारतीय बैंक संघ की अनदेखी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए। जिसमें सुबह से शाम तक जिले के समस्त बैंको में ताले लटके रहे। वहीं जिला मुख्यालय में बैंको के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने सामूहिक रूप में  नगर में रैली निकाल भ्रमण करते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के नकारात्मक रवैए के खिलाफ नारेबाजी की गई। देशव्यापी दो दिवसीय बैंक हड़ताल में तीन निजी बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखाएं दूर रही। निजी बैंकों में एचडीएफसी, एक्सिस तथा आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। शहडोल सम्भागीय सचिव कृष्ण कुमार अग्निहोत्री का कहना है कि इससे पूर्व ९ मई को हमने अंशकालिक विरोध प्रदर्शन कर चेतावनी दी थी कि सरकार हमारी मांगों को अगर नजर अंदाज करती है तो आगामी 30 व ३१ मई को दो दिवसीय हड़ताल के लिए मजबूर होगी। बैंक पदाधिकारियो ने बताया कि वेतन पुर्नरीक्षण १ नवम्बर २०१७ से आईबीए एवं सरकार के पास लंबित है। जिसमें भारतीय बैंक संघ (आईबीए) द्वारा मात्र २ प्रतिशत की वेतनवृद्धि का प्रस्ताव दे रही है। जिसका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अवार्ड स्टाफ एम्पलाईज यूनियन बैंककर्मी विरोध कर रहा हैं। वहीं बैंक की हड़ताल होने पर जिले भर के व्यापारिक लेन-देन सहित अन्य कारोबार प्रभावित होने के साथ आमजीवन प्रभावित रहा। वहीं हड़ताल की जानकारी नही होने पर कई ग्रामीण बैंक पहुंच बिना कार्य हुए मजबूर वापस लौटे। 

मंगलवार, 29 मई 2018

जादू टोना की आशंका पर पडोसी ने की वृद्धा की हत्या



घर में सो रही वृद्धा के सर पर घन से वार कर उतारा मौत के घाट
इंट्रो- आदिवासी अंचल पुष्पराजगढ़ में जादू टोना किए जाने की आशंका पर ७० वर्षीय वृद्धा के सर पर हथौडा (घन) से वार कर २९ दिसम्बर २०१७ को मौत के घाट उतार दिया, जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने प्रेसवर्ता के दौरान पांच माह बाद २९ मई को एसडीओपी कार्यालय में किया। जिसमें आरोपी ने वर्ष २००९ में जादू टोला से उसकी एक बच्ची के खत्म होने तथा वर्ष २०१७ में गाय का दूध लगाते समय ७० वर्षीय वृद्धा के देख लिए जाने के बाद से गाय व बछड़ा खून की लेट्रिंग करने व गाय का दूध सूख जाने का कारण उसने वृद्धा की हत्या कर दी।
अनूपपुर। थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बेंदी  जीराटोला में निवास करने वाली ७० वर्षीय वृद्धा जगोतिन बाई पति हजारी सिंह की हत्या २९ दिसम्बर २०१७ की रात सोते समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा किए जाने की सूचना १ जनवरी २०१८ को नेपाल सिंह पिता जगह सिंह गोंड उम्र ३१ वर्ष ने थाने थाने पहुंच कर की। जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने  घटना स्थल का निरीक्षण किया जहां मृतिका के सर पर गंभीर चोट आने से उसकी मौत का कारण होना पाया तथा अज्ञात अपराधी के खिलाफ धारा ३०२, २०१ के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुट गई।
नाबालिग बच्ची की वीडियो से पुलिस हुई गुमराह
विवेचना के दौरान जहां पुलिस को एक वीडियो मिला, जिसमें पडोस में रहने वाली नाबालिग बच्ची ने इस हत्या का आरोप अपने पिता एवं उनके एक साथी पर लगाते देखा गया। जिस पर पुलिस ने नाबालिग के पिता व उसके एक साथी को पकड पूछताछ की गई, लेकिन पूछताछ दोनो निर्दोष पाए गए। जिसके बाद पुलिस इस वीडियो को बनाने वाले के बारे में पता किया, जहां वीडियो आरोपी के १० वर्षीय पुत्र द्वारा बनाया जाना पाया गया, जिसमें बच्चे ने खेल खेल में बच्ची से यह बोलवाकर वीडियो रिकार्डिंग की गई थी।
जादू टोना की शंका पर जान से मारने बनाई थी योजना
नाबालिग बच्ची से वीडियो बनाने वाले का पता चलने के बाद   पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा के निर्देशन एवं एसडीओपी पुष्पराजगए़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम रामनाथ आर्मो सहित पुलिस टीम बनाई गई, जहां पुलिस को हत्या की आशंका बच्चे के पिता नाहर बैगा पिता बजरू बैगा उम्र ५० वर्ष पर गई, जिसके बाद पुलिस ने नाहर बैगा को गिरफ्तार कर सख्ती के साथ पूछताछ की गई। जिस पर नोहर बैगा ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि जागोतिन बाई सोधन थी जो जादू टोना करती थी।  जिसके कारण मेरी एक बच्ची की मौत तथा जगोतिया बाई के देखने पर उसकी गाय एवं बछडा खूल की लेट्रिंग करने लगे तथा गाय का दूध सूख गया। जहां उसने जगोतिया बाई को जान से खत्म करने की मन बना लिया था।
लोहे के घन से सर पर वार कर की हत्या
आरोपी नाहर बैगा पिता बजरू बैगा ने बताया कि २९ दिसम्बर २०१७ की रात्रि लगभग १२ व १ बजे के बीच अपने घर से लोहे का घन लेकर जगोतिन बाई के मकान की परछी के पीछें निर्माण के लिए रखे ईट का सहारा चढ़कर परछी तक पहुंचा जहां जगोतिन बाई परछी में ही सो रही थी। जिसके बाद मैने उसके सर पर लोहे की घन से उसके सर पर वार हत्या कर दी तथा घर पहुंचकर लोहे का घन अपने घर पहुंच छिपा दिया था। जिसे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए लोहे की घन जब्त किया गया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने पर थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम रामनाथ आर्मो, उप निरीक्षएक एमबी प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक अकबर खान, जयबली सिंह कुशराम, प्रधान आरक्षक भैरव सिंह की भूमिका सराहनीय रही।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...