https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 30 दिसंबर 2021

स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने जारी रहेंगे सतत प्रयास-खाद्य मंत्री श्री सिंह

जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन सेन्टर का खाद्य मंत्री ने किया शुभारंभ अनूपपुर। राज्य शासन द्वारा जरूरतमंद भर्ती मरीजों को कम कीमत पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में जनभागीदारी के तहत सीटी स्कैन सेंटर का शुभारंभ 30 दिसम्बजर को प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कर अनूपपुर की जनता को सौगात दी। श्रीजी हेल्थकेयर एण्ड डायग्नोस्टिक सेन्टर द्वारा लगाई गई सीटी स्कैन मशीन के शुभारंभ के पूर्व श्रीगणेश पूजा कर किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एससी राय, डॉ. एसआरपी. द्विवेदी, डॉ.आरपी सोनी, डीपीएम एनएचएम सुनील नेमा सहित अन्यी उपस्थित रहें। सीटी स्कैन सुविधा का शुभारंभ करते हुए खाद्य मंत्री ने कहा कि सीटी स्कैन सुविधा का लाभ प्रत्येक जरूरतमंदों को उपलब्ध होगी। कोरोना संक्रमण काल से लेकर अब तक जिला चिकित्सालय को संसाधनों एवं सुविधाओं को बढ़ाने का प्रयास सतत जारी हैं। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय सहित जिले की सभी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एससी राय ने बताया कि जिला चिकित्सालय में लगाई गई सीटी स्कैन सुविधा का लाभ जरूरतमंदों के साथ ही बीपीएल कार्डधारी, आयुष्मान कार्डधारी के साथ ही डॉक्टरों के द्वारा लिखे जाने पर सीटी स्कैन जांच कराने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि जनभागीदारी के तहत श्रीजी हेल्थकेयर द्वारा लगाई गई सीटी स्कैन मशीन के रिपोर्ट जांच के लिए ऑनलाईन माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों का भी परामर्श प्राप्त किया जा सकेगा। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मशीन सातों दिन, 24 घंटे एक्टिव मोड में रहेगी। जिससे जरूरतमंदों को तत्काल सुविधा प्राप्त होगी। वहीं पहले दिन तीन लोगो का सीटी स्कैन किया गया।

पीएम आवास व भूमि से बेदखल कर पीडि़त परिवार को कड़कड़ाती ठंड में किया गया बाहर

कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, मंत्री के प्रभाव में आकर फैसला देने का आरोप पीडि़त परिवार कलेक्ट्रेट परिसर में समान सहित डालेंगे डेरा अनूपपुर। खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के गृह ग्राम परासी में उनके पुत्र ओमप्रकाश सिंह द्वारा संतोष सिंह निवासी ग्राम परासी की भूमि पर बेदखली की कार्यवाही कराते हुए कड़कड़ाते ठंड में पीएम आवास योजना से बने मकान पर ताला जड़ते हुए उसे बेघर करने के मामले में 30 दिसम्बर को कांग्रेस द्वारा कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। साथ ही प्रशासन द्वारा 2 दिसम्बर को संतोष सिंह के परिवार को पीएम आवास में रहने नही दिया जाता तो 3 दिसम्बर की दोपहर 12.30 बजे संतोष सिंह व उनका परिवार कलेक्ट्रेट परिसर में डेरा डालकर निवास करेंगे। ज्ञापन सौपने में कोतमा विधायक सुनीन सराफ, प्रदेश महासचिव अन्य कांग्रेस जन शामिल रहें। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि ग्राम परासी में स्थित भूमि खसरा क्रमांक 321 रकवा 0.101 हेक्टेयर भूमि के जूज भाग रकवा 0.006 हेक्टेयर पर ग्रामीण संतोष सिंह के बने प्रधानमंत्री आवास पर मंत्री बिसाहूलाल सिंह के पुत्र ओमप्रकाश सिंह के आवेदन पर नायब तहसीलदार कार्यालय पसान द्वारा बेदखली की कार्यवाही की गई थी। जिसमें बेदखली कार्यवाही में संतोष सिंह को घर से बाहर निकाल कर ताला लगा दिया गया था। पीडि़त के पास रहने की अन्य कोई व्यवस्था नहीं होने पर वह सड़क पर ही सामान रखकर अपना गुजारा कर रहा है। इस मामले में पीडि़त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा मामले में वरिष्ठ कार्यालय में प्रकरण विचाराधीन होने के बावजूद खाद्य मंत्री के प्रभाव में आकर एकपक्षीय बेदखली की कार्यवाही की गई है। कांग्रेस ने दी चेतावनी, कार्यवाही नहीं हुई तो कलेक्ट्रेट में रहेगा पीडि़ता परिवार पूरे मामले में कांग्रेस ने 30 दिसम्बर को कलेक्टर को 7 सूत्री मांग पर ज्ञापन सौंपते हुए मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं पुत्रों द्वारा गरीब आदिवासी परिवार को कड़कड़ाती ठंड के मौसम में बेघर करने तथा प्रशासन द्वारा पीडि़त परिवार की शिकायत पर कोई सुनवाई न करने के आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही ज्ञापन में उल्लेखित कर बताया गया कि पीडि़त को उक्त भूमि 29 अप्रैल 2010 को रामवती द्वारा वसीयत से प्राप्त हुआ था। जिस पर न्यायालय द्वारा प्रकरण पर पीडि़त के पक्ष में फैसला भी वर्ष 2014 में दिया गया था। जिसके बाद बिसाहूलाल सिंह के विधायक बनने पर इस फैसले के विपरीत निर्णय दे दिया गया। जिसके बाद संभागायुक्ता कार्यालय में भी मामले की अपील पीडि़त द्वारा की गई थी। जिस पर भी मंत्री के प्रभाव में आकर उन्हीं के पक्ष में फैसला दिया गया।

ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर छात्र संगठन ने निजी महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर 30 दिसम्बर को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम निजी विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष संजय सोनी ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की प्रदेश सहित पूरे देश में मामले दिन बा दिन बढ़ते जा रहा हैं। जिसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। यदि परीक्षा सामान्य पद्धति से होगी तो महाविद्यालयों में छात्रों का जमावड़ा होगा, जिससे सामाजिक दूरी भी संभव नहीं हो सकेगी। परीक्षा के लिए छात्रों का जमावड़ा ओमीक्रोन के विस्तार का कारण बन सकता है अभी हम कोंरोना कि दूसरी लहर से अच्छी तरह उभरे भी नहीं फिर से इतना बड़ा खतरा मोल लेना उचित नहीं है। शासन पूर्व की भांति निर्णय ले और ओपन बुक प्रणाली के माध्यम से सुरक्षित परीक्षा कराएं। छात्र कोरोना के डर से किसी भी स्थिति में महाविद्यालय के परीक्षा केंद्रों पर एकत्रित नहीं होना चाहते। कोरोन के चलते महाविद्यालयों में पूर्णता कोर्स भी पूर्ण नहीं हो सका है। ज्ञापन सौंपने में एनएसयूआई जिला महासचिव सचिन पटेल, आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पट्टा, युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव धर्मेंद्र सोनी, आशीष वर्मा, बहादुर पटेल, सुनील पटेल, दुर्गेश राठौर, रामपाल सिंह, ब्रज कुमार रौतेल, देवमणि यादव, पुरुषोत्तम रैदास, आशा कोल, विराशा देवी, सुशीला देवी, अंजलि श्याम, चंद्र वती राठौर, राम भवन चंद्रवंशी आदि उपस्थित रहे।

बुधवार, 29 दिसंबर 2021

अपडेट: खाद्य मंत्री गुरुवार को जिले को समर्पित करेंगे सीटी स्कैन मशीन,चिकित्सालय में मिलेगी सुविधा

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री का 3 दिवसीय दौरा अनूपपुर। कोरोना संक्रमण काल के पूर्व से लेकर अब तक लगातार जिला चिकित्सालय को अपडेट करने के साथ ही संसाधनों और सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। जहां 2 ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के प्रयास के साथ ही अब सीटी स्कैन मशीन की सुविधाएं प्रारंभ की जा रही हैं। जिसमे जिला चिकित्साीलय में जरूरतमंद भर्ती मरीजों को कम कीमतों पर सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी। सीटी स्कैन सेंटर को संचालित करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एससी राय ने बताया है कि राज्य शासन के प्रयासों से जिला चिकित्सालय अनूपपुर में जन भागीदारी के तहत श्रीजी हेल्थ केयर एंड डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा स्थापित सीटी स्कैन सेंटर का शुभारंभ 30 दिसंबर गुरुवार को प्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि सीटी स्कैन सुविधा का लाभ जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को दिया जायेगा। वहीं ट्रामा सेंटर में आने वाले दुर्धटना प्रकरण में मरीज को यह सुविधा चिकित्सक की सलाह पर दी जाएगी। यह मशीन लेटेस्ट अपडेट वर्जन की है। उन्होंने बताया कि इंस्टालेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जनभागीदारी से चलने वाले सीटी स्कैन सेंटर को निजी सेंटर की तर्ज पर सर्व सुविधायुक्त बनाया गया है, जिसमें स्टॉफ की व्यवस्था रहेगी जो पूरे दायित्वों को संभालेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान सिटी स्कैन की कमी को महसूस करते हुए शासन द्वारा जिला चिकित्सालय को सीटी स्कैन मशीन की सौगात दी गई है। डॉ. एस.सी. राय ने बताया है कि जिला चिकित्सालय में लगाई गई सीटी स्कैन मशीन में एक दिन में 200 लोगों की जांच की जा सकेगी। पूरी तरह साउण्ड प्रूफ है। यह 24 घंटे एक्टिव मोड में रह सकती है। इसके तापमान को मैनटेन करने के लिए एसी लगाए गए हैं। वहीं जांच के दौरान पॉवर ऑफ होने पर भी मशीन को पॉवर सप्लाई के लिए यूपीएस लगाया गया है। यह यूपीएस करीब 3 से 4 घंटे बिजली सप्लाई से पांच लोगों की सीटी स्कैन कर सकेगा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री का 3 दिवसीय दौरा प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह 30 दिसंबर को 11 बजे कोतमा में आयोजित राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे,1 बजे संगठनात्मक बैठक में, अपराहन 2 बजे खूंटाटोला में जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। खाद्य मंत्री 31 दिसंबर को 12:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की विभागीय समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगे, परासी में रात्रि विश्राम करेंगे, 1 जनवरी को प्रातः 11:30 ग्राम संगवा पंचायत डोंगरा टोला में विधायक निधि से निर्मित पुल का लोकार्पण करेंगे, अपराहन 12 बजे तुममीवर में आदिवासी बस्ती मद से स्वीकृत पीसीसी सड़क भूमि पूजन कार्यक्रम में अपराहन 1:15 बजे अमिलिया में हाट बाजार शेड भूमि पूजन कार्यक्रम में व अपराहन 2:15 पर डोंगरा टोला के उमरिया टोला में खनिज प्रतिष्ठान मत से स्वीकृत नवीन पुल का भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

दूसरे दिन भी कोहरे के बाद बारिश से नहीं हुए सूर्य भगवान के दर्शन,कोहरे की ओट में नर्मदा मंदिर

झमाझम बारिश से धान खरीदी केन्द्रों पर पानी-पानी, 80 हजार क्विंटल धान की बोरियां भीगी अनूपपुर। दो दिन से बिगड़े मौसम के हालात अमरकंटक सहित पूरे अनूपपुर जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश बुधवार को मानो पूरा बादल अमरकंटक में उतर आया है चारों तरफ से बादल है बादल नजर आ रहे हैं और कड़ाके की ठंड में अमरकंटक से लोग बेहाल हैं। जिले में खराब मौसम का असर लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी हैं धार्मिक और पर्यटक नगरी अमरकंटक में सूर्य भगवान के दर्शन नहीं हुए वहीं मॉ नर्मदा मंदिर पूरी तरह कोहरे की आड़ में ढका हैं। ज्ञात हो कि 28 दिसम्बर को लगभग दर्जनभर से अधिक उपार्जन केन्द्रों पर भंडारित हजारों क्विंटल धान की बोरियां बारिश की बौछार में पानी पानी हो गई। यहां सोसायटी प्रबंधकों की लापरवाही में धान की लगी स्टैक को ढकने की सुविधा अधूरी रह गई। जहां पिछले दो दिनों से आसमान में उमड़-घूमड़ कर रहे काले बादलों के बावजूद विभागीय अधिकारी के निर्देश में सोसायटी प्रबंधकों ने धान ढकने की कोई व्यवस्था नहीं बनाई, मंगलवार की दोपहर अचानक आसमान से बूंदाबांदी के बाद तेज झमाझम बारिश में खरीदी केन्द्रों पर किसानों से उपार्जित की जा रही धान के साथ साथ पूर्व से स्टैक में लगी लगभग 70-80 हजार क्विंटल धान की बोरियां गीली हो गई। वहीं लगभग 70 हजार क्विंटल धान के असुरक्षित खुले आसमान के नीचे ही भंडारित होने पर उन पर भी बारिश और मौसम की मार का खतरा मंडरा रहा है। रात तक जारी बारिश में कई उपार्जन केन्द्रों पर बिना बेस के जमीन पर रखी गई बोरियों के नीचे से पानी की धार बह निकली। जिसमें आशंका है कि जमीन पर लगी बोरियां पानी में गीली होकर खराब हो जाएगी। वहीं दूसरे दिन बुधवार को भी आसमान में छाए काले बादलों से धान की बोरियों के खराब होने का खतरा भी बढ़ गया है। मौसम जानकारों का मानना है कि शहडोल संभाग में अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ तेज बारिश होगी, जिसमें कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। बताया जाता है कि जिले के 30 उपार्जन केन्द्र पर 6005 किसानों से की गई 278526.56 क्विंटल धान में विभाग द्वारा अब तक मात्र 191996.12 क्विंटल धान का ही परिवहन किया गया है। जबकि 76530.44 क्विंटल धान उपार्जन केन्द्रों पर खुले आसमान के नीचे असुरक्षित भंडारित हैं।
विभाग के निर्देशों के बाद भी जिम्मेदारों की लापरवाही, अब कार्रवाई की लटकी तलवार नागरिक आपूर्ति विभाग प्रबंधक एवं डिप्टी कलेक्टर विजय डहेरिया ने बताया कि मौसम में पिछले तीन दिनों से लगातार आये बदलाव को देखते हुए पूर्व में ही सभी सोसायटी प्रबंधकों को उपार्जित केन्द्रों पर भंडारित धान के सुरक्षित ढकने की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए थे। सोसायटी पर भंडारण के दौरान उनके सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी सोसायटी प्रबंधकों की होती है। लेकिन इसके बाद भी आज दर्जनों से अधिक केन्द्रों पर धान भींगने की सूचना मिली है। इसके लिए कलेक्टर को पत्राचार लिखते हुए इस लापरवाही पर कार्रवाई की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। क्योंकि यह जानबूझ कर बरती गई लापरवाही है, इससे इंकार नहीं किया जा सकता। वाहनों के अभाव में बिगड़े परिवहन का खेल उपार्जन केन्द्रों पर लगातार किसानों से हो रही खरीदी और लग रहे स्टेक पर खबरों से पूर्व में ही विभाग सहित प्रशासन का ध्यान इस ओर दिलाया था कि अगर बारिश होती है तो हजारों क्विंटल धान गीली हो जाएगी। जिसमें किसानों की मेहनतों पर थोड़ी से लापरवाही में पानी फिर जाएगा। जिसमें विभाग द्वारा प्रबंधकों को निर्देशित करने की बात कही गई। लेकिन जब बारिश हुई तो विभाग सहित सोसायटी जिम्मेदारों के आंखों के सामने कई हजार क्विंटल धान की बोरियां गीली हो गई और वह कुछ नहीं कर पाए। वहीं केन्द्रों पर स्टैक की जमती संख्या में परिवहन का अभाव भी माना जा रहा है। जहां वाहनों की कम संख्या और भंडारण के लिए अन्य जिलों के लिए दौड़ लगा रही वाहनों के कारण केन्द्रों से धान का परिवहन गोदामों या कैप तक नहीं हो सका। जबकि विभाग का कहना है कि जिले में भंडारण के लिए जगह ही नहीं है। कितनी खरीदी धान और परिवहन की मात्रा खरीदी की गई किसानों की संख्या- 6005 कुल खरीदी मात्रा- 278526.56 क्विंटल किसानों की देय राशि- 540341516.70 रूपए परिवहन के लिए तैयार धान- 258503.55 क्विंटल किसानों की संख्या जिनकी धान परिवहन की- 4082 कुल परिवहन मात्रा- 191996.12 क्विंटल- शेष मात्रा- 76530.44 क्विंटल परिवहन प्रतिशत- 74.27 नान प्रबंधक एवं डिप्टी कलेक्टर विजय डहेरिया का कहना हें कि खराब मौसम को देखते हुए पूर्व में ही सभी प्रबंधकों को निर्देशित किया गया था। आज बारिश में कई स्थानों पर धान गीली होने की सूचना मिली है। इस प्रकार की लापरवाही बरतने वाले प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा जाएगा, जिसके बाद पेनाल्टी की कार्रवाई की जाएगी।

जिला चिकित्सालय में 30 दिसम्बार से मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण काल के पूर्व से लेकर अब तक लगातार जिला चिकित्सालय को अपडेट करने के साथ ही संसाधनों और सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। जहां 2 ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के प्रयास के साथ ही अब सीटी स्कैन मशीन की सुविधाएं प्रारंभ की जा रही हैं। 30 दिसम्बर से जिला चिकित्साीलय में जरूरतमंद भर्ती मरीजों को कम कीमतों पर सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी। सीटी स्कैन सेंटर को संचालित करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। इसका संचालन जनभागीदारी से किया जाएगा। जिले में मिलने वाली सुविधा को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एससी राय ने बताया है कि सीटी स्कैन सेंटर का शुभारंभ 30 दिसम्बर को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना द्वारा किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि सीटी स्कैन सुविधा का लाभ जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को दिया जायेगा। वहीं ट्रामा सेंटर में आने वाले दुर्धटना प्रकरण में मरीज को यह सुविधा चिकित्सक की सलाह पर दी जाएगी। यह मशीन लेटेस्ट अपडेट वर्जन की है। उन्होंने बताया कि इंस्टालेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जनभागीदारी से चलने वाले सीटी स्कैन सेंटर को निजी सेंटर की तर्ज पर सर्व सुविधायुक्त बनाया गया है, जिसमें स्टॉफ की व्यवस्था रहेगी जो पूरे दायित्वों को संभालेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान सिटी स्कैन की कमी को महसूस करते हुए शासन द्वारा जिला चिकित्सालय को सीटी स्कैन मशीन की सौगात दी गई है। डॉ. एस.सी. राय ने बताया है कि जिला चिकित्सालय में लगाई गई सीटी स्कैन मशीन में एक दिन में 200 लोगों की जांच की जा सकेगी। पूरी तरह साउण्ड प्रूफ है। यह 24 घंटे एक्टिव मोड में रह सकती है। इसके तापमान को मैनटेन करने के लिए एसी लगाए गए हैं। वहीं जांच के दौरान पॉवर ऑफ होने पर भी मशीन को पॉवर सप्लाई के लिए यूपीएस लगाया गया है। यह यूपीएस करीब 3 से 4 घंटे बिजली सप्लाई से पांच लोगों की सीटी स्कैन कर सकेगा।

सोमवार, 27 दिसंबर 2021

महाविद्याल बिजुरी के छात्रों ने बस संचालन की मांग को लेकर नपा परिसर में किया विरोध प्रदर्शन

अनूपपुर। शासकीय महाविद्यालय बिजुरी के छात्र-छात्राओं द्वारा बस सुविधा की मांग को लेकर सोमवार 27 दिसम्बर को हनुमान मंदिर चौराहे से नपा कार्यालय तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुए बिजुरी नायब तहसीलदार आरके सिंह को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसके बाद नगर पालिका कार्यालय के सामने धरने पर बैठकर जल्द ही बस सुविधा प्रदान किए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया गया।
छात्रों ने बताया कि लंबे समय से बिजुरी से आने वाले दूर दराज के छात्र-छात्राओं को बस सुविधा की मांग पूर्व में नपा बिजुरी से की गई थी, जिस पर जल्द की बस का परिचानल करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक बस परिचालन नही किया गया है। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कक्षाओं का बहिष्कार कर नगर पालिका कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। छात्र-छात्राओं द्वारा बस सुविधा संचालित किए जाने में नगर पालिका द्वारा की जा रही देरी के संबंध में विरोध जताया। छात्र-छात्राओं का कहना है कि शैक्षणिक सत्र बीत रहा है लेकिन अब तक बस का संचालन नही किया जा सका है।

जंगल में मिला अधजली हालत में युवक का शव, पुलिस जुटी जांच में

हत्या की संभावना, पहचान छिपाने चेहरे को जलाया गया अनूपपुर। अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिलासपुर के जंगल में 27 दिसंबर की सुबह अधजली हालत में अज्ञात 30-35 वर्षीय अज्ञात शव देखे जाने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। जहां गांव के रक्षा समिति के सदस्यों द्वारा सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने घटना स्थल सहित शव का निरीक्षण किया गया। जिसमें शव के पैर बंधे हुए थे और उसके चेहरे पर कपड़ा रखकर जलाया गया था, जिससे शव की पहचान न हो सके। पूरे मामले मे पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टकमार्टम करा शव को सुरक्षित रखवा गया हें। पुलिस ने हल्याप का प्रकरण कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। थाना प्रभारी अमरकंटक मनोज दीक्षित ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। आरोपियों द्वारा युवक की हत्या कहीं और करने के बाद में अपराध छिपाने के उद्देश्य से शव को जंगल में लाकर फेंक दिया गया। वहीं शव की पहचान न हो सके इसलिए उसके चेहरे पर कपड़ा डालकर आग लगाया गया है। संभावना जताई जा रही है की युवक की हत्या एक दिन पहले ही गई होगी।

रविवार, 26 दिसंबर 2021

अपना फायदा देखने वालो के कारण पत्रकारों के प्रति लोगों का जो भरोसा उठने लगा, छोटे, मंछले और भाषाई अखबारों से ही पत्रकारिता कायम रहेगी

स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित राष्ट्रीय परिसंवाद में प्रेस क्लब आफ इंडिया के अध्यक्ष लखेडा ने कहा इंदौर। छोटे,मंछले और भाषाई अखबारों से ही पत्रकारिता कायम रहेगी। वर्तमान में देश में पत्रकारिता के समक्ष चुनौतियों का वह दौर आ गया है जो कि इससे पहले कभी नहीं रहा है। रविवार को स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय परिसंवाद में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली के अध्यक्ष उमाकांत लखेडा ने इन्दौेर में पत्रकारिता का वर्तमान दौर और चुनौतियां विषय पर कहीं। उन्होंने कहा कि इस समय देश की जनता को सारी उम्मीद है केवल और केवल पत्रकारों से है। हमें यह जान लेना चाहिए कि देश का संविधान सर्वोपरि है। यदि उसके खिलाफ जाकर कोई भी व्यक्ति कुछ कर रहा है, कुछ बोल रहा है तो उसे उजागर करना हमारा कर्तव्य है। हमारे देश के संविधान में सभी नागरिक एक समान है। इस समय देश में धर्म की परिभाषा नहीं जानने वाले लोगों ने धर्म और राष्ट्र को एक मान लिया है। हमारे देश की संस्कृति पूरे विश्व को परिवार मानने की रही है। हमारा संविधान देश के हर नागरिक को अभिव्यक्ति की आजादी देता है। वर्तमान में जिस तरह से नई तरह की बहस शुरू हुई है वह घातक है। पत्रकारों के प्रति लोगों का जो भरोसा उठने लगा और जो उनकी इज्जत कम हुई है तो उसके पीछे एक ही कारण है कि वह अपना फायदा देखने लगे। देश में पत्रकारिता कायम रहेगी तो छोटे मंछले और भाषाई अखबारों के माध्यम से। वरिष्ठ पत्रकार एवं राज्यसभा टीवी के पूर्व संपादक राजेश बादल ने कहा कि यह वक्त कठिन वक्त है। ऐसा दौर मैने पिछले 40 सालों में कभी नहीं देखा। पत्रकारिता में इंदौर के घराने का अपना महत्व है । आज जब यहां से पत्रकारिता के समक्ष मौजूद चुनौतियों पर बात होती है तो वह बात दूर तक जाएगी । आज हमारी साख पर सवाल उठ रहे हैं। पत्रकारिता की गाड़ी पटरी से उतर गई है। पहले अखबारों में संपादक हुआ करते थे लेकिन अब संपादक के नहीं होने से प्रबंधन का पूरा दबाव सीधे पत्रकार पर आता है । देश में आज हम बंट गए हैं आप हम किसी की भी सीधी और स्वस्थ आलोचना भी नहीं कर सकते हैं। बाजार के दबाव को दूर करना हमारे बस की बात नहीं है। वरिष्ठ पत्रकार जेपी दीवान ने कहा कि देश की आजादी में भी पत्रकारों का योगदान रहा है। आज देश में पत्रकारिता पर ही नहीं बल्कि देश के संविधान पर भी खतरा पैदा हो गया है। जिन लोगों का देश की आजादी से लेकर राष्ट्र के निर्माण में योगदान नहीं रहा , वह लोग आज संविधान की रीढ़ की हड्डी को कमजोर करने का काम कर रहे हैं। हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि खोजी पत्रकारिता कम हो रही है। ऐसा मेरा मानना है कि इससे लोकतंत्र कमजोर हो रहा है। वह भीड़ तंत्र के रूप में तब्दील हो रहा है। अब मीडिया कछुआ बन चुका है और संपादक मैनेजर बन गए हैं। अखबार अब इंडस्ट्री का रूप ले चुके हैं। नई दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि इससे ज्यादा जटिल दौर पत्रकारिता के सामने कभी नहीं आया। कोरोना काल में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपनी जान गवा देने वाले पत्रकारों के लिए जब श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई तो उस समय यह खुलासा हुआ कि कितनी बड़ी संख्या में पत्रकारों की इस अवधि में मौत हुई है। हाल ही में सरकार ने संसद में कहा है कि पिछले 3 साल में सरकार के द्वारा प्रिंट मीडिया से ज्यादा विज्ञापन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को दिए गए। देश के जनता का विश्वास प्रिंट मीडिया के साथ जुड़ा हुआ है। सोशल मीडिया मुख्य धारा की पत्रकारिता नहीं है। आज हम लोगों के समक्ष इस विश्वसनीयता को बचाने की चुनौती है। पिछले 2 साल से संसद में पत्रकारों के प्रवेश को भी रोका जा रहा है। देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भी खतरे में पड़ गई है । प्रारंभ में विषय का प्रवर्तन भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में गुरु शिष्य परंपरा समाप्त हो गई है। अब पत्रकारिता में डिग्री धारी लोग आ रहे हैं। इससे पत्रकारिता की गुणवत्ता पर फर्क पड़ा है। डिग्री धारियों के प्रशिक्षण के लिए समुचित व्यवस्था अब तक हमारे देश में नहीं है। मीडिया और पत्रकारिता में फर्क है। इस फर्क को हमें समझना होगा। पत्रकारिता एक भरोसे का नाम है। यहां सामने आने वाली चुनौती ही इसकी ताकत है। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत और उन्हें स्मृति चिन्ह प्रवीण कुमार खारीवाल , कमल कस्तूरी ,अजय भट्ट, विजय गुंजाल, प्रवीण धनोतिया, सोनाली यादव, मनोहर लिंबोदिया, राज टंडन ,अक्षय जैन, पंकज क्षीरसागर कृष्णकांत रोकड़े , अशोक शास्त्री, वीवान सिंह राजपूत, डॉक्टर रईस कुरैशी, अभिषेक बड़जात्या, संजीव आचार्य, मीना राणा शाह, दीपक दुग्गड, अनिल जैन, गिरीश मालवीय, पीयूष भट्ट, गोवर्धन लिंबोदिया, ताहिर कमाल सिद्धकी, चंद्रशेखर शर्मा, अजय शर्मा ने भेंट किए। प्रारंभ में स्वागत भाषण स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने दिया। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र जाखेटिया ने किया ।अंत में आभार प्रदर्शन नवनीत शुक्ला ने किया । इस कार्यक्रम में इंदौर उज्जैन संभाग के पत्रकारों सहित प्रबुद्ध जन शामिल हुए।

चार पहिया वाहन एवं स्कूटी के आमने सामने भिड़त, एक गंभीर घायल

अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा कुटी के पास 26 दिसम्बर की दोपहर चार पहिया वाहन ने स्कूटी के आमने सामने भिड़त हो गई। जिसमे स्कूटी में सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, आसपास के लोगो ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने चार पहिया वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 337 एवं 184 एमव्ही एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। जानकारी के अनुसार बाबा कुटी के पास ममता यादव पिता विनोद यादव निवासी वार्ड क्रमांक 12 अनूपपुर स्कूटी से रविवार की दोपहर अनूपपुर से अमलाई जा रही थी, जहां बाबा कुटी के पास सामने से आ रहा चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 20 सीएल 4773 का चालक ने तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए सामने से ठोकर मार दिया था, जिससे स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के साथ ही ममता यादव गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

ट्रक और बाइक की भिड़त में एक की मौत, एक गंभीर

अनूपपुर। थाना करनपठार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम श्यामदुआरी चौराहा में 26 दिसम्बर की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर साईकिल को पीछे से ठोकर मार कर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए लोगो ने तत्काल बेनीबारी चिकित्सा,लय में भर्ती कराते हुए घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगो से पूछताछ की गई। घटना के बारे में लोगो ने बताया कि गाड़ासरई की ओर से बाईक क्रमांक सीजी 10 ईएच 6832 में दो लोग सवार होकर आ रहे थे, उनके पीछे एक ट्रक लगा था। जो लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार ट्रक को चलाते हुए बाईक को पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे बाईक चालक धर्मेन्द्र विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा श्याम लाल दूर जा गिरा, ट्रक मौके से भाग निकला। घटना के बाद आसपास के लोगो ने तत्काल ट्रक का नंबर नोट कर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए बेनीबारी अस्पताल भेजा गया, पोस्टिमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंपते हुए ट्रक क्रमांक एमपी 18 एच 4949 के चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

कोल्ड स्टोरेज में खड़ी पिकअप वाहन को अज्ञात चोरो ने किया पार

सीसी टीवी फुटेज में वाहन चुराते कैद हुआ चोर, मामला दर्ज अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 2 पटौरा टोला में फलो के कोल्ड स्टोरेज में खड़ी पिकअप वाहन को चोरी कर ले जाने के मामले में पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज के आधार पर 26 दिसम्बर को रावेन्द्र कोल निवासी पटौराटोला के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार फरियादी पंकज भोजवानी पिता जितेन्द्र कुमार भोजवानी निवासी वार्ड क्रमांक 8 आदर्श मार्ग ने शिकायत में बताया कि वार्ड क्रमांक 2 पटौराटोला में मेरा फलो का कोल्ड स्टोरेज है, फलो की ढुलाई के लिए दो पिकअप वाहन काम खत्म होने के बाद 25 दिसम्बर की रात लगभग 10.30 बजे अपने कोल्ड स्टोरेज में खड़ा कर घर आ गया था। 26 दिसम्बर को जब कोल्ड स्टोरेज पहुंचा तो वहां वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 0980 कोल्ड स्टोरेज के बाहर खड़ा हुआ नही मिला। जिसके बाद आसपास के लोगो से पूछताछ की गई, लेकिन कोई जानकारी नही मिलने पर मैने अपने कोल्ड स्टोरेज में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की गई। जहां रात्रि लगभग 12.30 बजे कोल्ड स्टोरेज के पास ही रहने वाला रावेन्द्र कोल पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 0980 मे बैठकर वाहन को चोरी करते हुए उसे चलाकर ले गया है। जिसके बाद पुलिस ने रावेन्द्र कोल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी पतातलाश में जुटी हुई है।

पिछड़ा वर्ग आरक्षण की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने जिले भर में मुख्यमंत्री का फूका पुतला, लगाये मुर्दाबाद के नारे

अनूपपुर। पिछड़ा वर्ग को आरक्षण की मांग को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिले भर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया। युवा कांग्रेस नेताओं ने पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ मिलकर ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की है। इस दौरान नेताओं ने भाजपा सरकार पर पिछड़ा वर्ग को भ्रमित करने का भी आरोप लगाया। जिला मुख्‍यालय अनूपपुर में युवा कांग्रेस के नेताओं ने इंदिरा तिराहे पर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया। वहीं अमरकंटक में पिछड़ा वर्ग आरक्षण की मांग को लेकर नरेंद्र मोदी,शिवराज सिंह चौहान,भाजपा के मुर्दाबाद के नारो के साथ दीनदयाल चौक में पुतला दहन कर किया। पिछड़ा वर्ग विरोधी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दीनदयाल चौक पर पुतला दहन कर आरक्षण की मांग की इा दौरान युवा कांग्रेस के नेताओं ने प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन पर आरोप ल्गाते हुए कहा कि जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश के पिछडा वर्ग के लोगो को गुमराह करने का प्रयास कर, चुनाव से उनके आरक्षण को समाप्त करने का जो दुस्साहस किया है जिसका दुष्पारिणाम आने वाले चुनाव में देखने को मिलेगा। आज पूरे मध्य प्रदेश का पिछड़ा वर्ग समाज अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सबसे पहले पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने का काम किया रहा और भारतीय जनता पार्टी और उनके मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को समाप्त करने में लगे हैं। जिसके विरोध मे युवा कांग्रेस जिले के अनूपपुर, अमरकंटक सहित अन्यण नगरों में मुख्यरमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया गया। इस दौरान अमरकंटक में मंडलम अध्यक्ष शयाम लाल सेन, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बिरू तंबोली, विधान सभा महासचिव प्रकाश दिवे्दी, योगेश खत्री, विनायक दिवे्दी, अखिलेश दुबे, मनोज जैन, रवि परस्ते सहित युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थिति रहें।

शनिवार, 25 दिसंबर 2021

रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन पर ट्रैक्टर जप्त

अनूपपुर। रामनगर थानातंर्गत रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करने की सूचना पर खनिज विभाग निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर रेत से लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है। जिसे रामनगर थाना को सुपुर्द कर चालक के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि 25 दिसम्बर की दोपहर रेत कंपनी के कर्मचारियों द्वारा ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 एए 3643 को रोकते हुए वाहन में लोड रेत के कागजात की मांग की। जिस पर वाहन चालक द्वारा रेत से लोड वाहन के कोई भी दस्तावेज नहीं होने की बात कही। जिसके बाद कर्मचारियोंने खनिज विभाग को सूचना दी। खनिज निरीक्षक ईशा वर्मा ने मौके पर पहुंचकर वाहन को जब्त किया है।

प्रभु यीशु जन्म गिरजाघरों में आयोजित हुई विशेष प्रार्थना सभाएं

उपहार देकर मना क्रिसमस का त्योहार अनूपपुर। सृष्टि का कल्याण करने आधी रात को धरती पर पधारे प्रभू यीशु का जन्मोत्सव क्रिसमस शनिवार 25 दिसम्बर को धूमधाम से जिलेभर के विभिन्न गिरजाधरों में मनाया गया। अनूपपुर,जैतहरी,भालूमाड़ा,कोतमा, राजनगर, सहित अन्य स्थानों पर बने चर्च में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गई। प्रार्थना के बाद दिनभर चलने वाले सामूहिक कार्यक्रम के लिए सुबह से ही ईसाई धर्म के मानने वाले लोगों की आवाजाही गिरजाघरों की ओर बनी रही। जिला मुख्यालय स्थित भारत ज्योति स्कूल स्थित कैथोलिक चर्च में नए नए पोशाकों में सजे धजे परिवारों के सदस्यों ने सुबह 10 बजे फादर विपिन खलको एवं पुराने चर्च में फास्टर अनिल विक्टर सहित अन्य की अगुवाई में गिरजाघरों में एकत्रित होकर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इस दौरान प्रार्थना सभा में बाईबिल की पंक्तियों का वाचन करते हुए फास्टर ने विश्व कल्याण के साथ एक दूसरे साथ भाईचारा, तथा सबका पालनहारक 'गॉड को इंगित करते हुए अपने सद्गुणों से समाज कल्याण करने की बात कही। इस दौरान चर्च पधारे लोगों ने एक दूसरे को उपहार देकर हैप्पी क्रिसमस कहा।
इसके पूर्व 23 दिसम्बर की शाम से ही गिरजाघरों को संजाने के साथ मसीही समाज द्वारा ज्योति आराधना की गई और कैरोल गीत गाए गए। 24 दिसम्बर की मध्यरात्रि को प्रभू यीशु के आगमन पर सभी मसीही समाज ने कैंडल जलाकर उनके मार्ग को रोशन करते हुए एक दूसरे को बधाई दी। 25 दिसम्बर को धर्माम्बलंवियों ने गिरजाघर में एकत्रित होकर प्रभू के आगमन की खुशी में प्रार्थना किया और खुशियां मनाते हुए विशेष भोज का आयोजन किया। विदित हो कि क्रिसमस ईसाई समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार है, जो ईसा मसीह के जन्मदिन के रुप में मनाया जाता है। मान्यता है कि आज से हजारों साल पहले नासरत में ग्रेबियल नामक एक स्वर्गदूत ने मरियम को दर्शन दिया था और कहा था तू पवित्र आत्मा की ओर से गर्भवती होगी और एक पुत्र को जन्म देगी, जिसका नाम यीशु होगा। क्रिसमस पर तारे का भी बहुत महत्व है, क्योंकि इसी तारे ने ईश्वर के बेटे यीशु मसीह के धरती पर आगमन की सूचना दी थी। बताया जाता है कि त्योहार की तैयारी में चर्चो के साथ घरों के साज सज्जा करने की व्यवस्था एक माह से की जा रही थी। लोगो ने अपनें घरों के बाहर स्टार लगाए तथा उनकी छाया चित्र भी बनाई। यीशु के आने की खुशी में मसीही समाज के लोगों ने विशेष पकवान खासकर केक तैयार कर आपस में मिल बांट कर खाया। वहीं प्रार्थनाघरों में प्रभु यीशु के त्याग,बलिदान एंव दया के संदेशों का स्मरण किया गया तथा मसीही समाज ने मानव कल्याण के लिए प्रभु का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। बदरा-जमुना में आकर्षक सजावट ईसाई समुदाय का सबसे बड़ा पर्व क्रिसमस शुक्रवार को नगर एंव आस पास के कॉलरी क्षेत्रों में हर्षोउल्लास एंव उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गई। कोतमा के रेस्ट हाउस रोड स्थित चर्च बदरा-जमुना में आकर्षक सजावट के साथ सुबह के समय चर्चों में विशेष प्रार्थना आरम्भ हुई। प्रार्थना सभा के दौरान मसीही समुदाय के लोगों द्वारा पवित्र बाईबल पढ़ा गया। गिरजाघरों में दिनभर चले कार्यक्रम में प्रार्थनाओं के साथ कैरोल गीतों व दोपहर सामूहिक रूप में खाना पकाने तथा बांटकर खाने का भी सिलसिला चलता रहा। वहीं शाम के समय अन्य धर्म के लोगों ने क्रिसमस डे के मौके पर मसीह समाज के लोगों को उपहार प्रदान कर पर्व की बधाई दी।

उमरिया और डिंडौरी भेजी गई मानक धान हुई अमानक,एक ही कंपनी के सर्वेयर बना रहे मानक और अमानक

अनूपपुर। खरीफ विपणन खरीदी 2021-22 के लिए 9 लाख क्विंटल की खरीदी के लक्ष्य में जिले में बनाए गए 30 उपार्जन केन्द्रों पर धान की हुई खरीदी के बाद जगह के अभाव में जिले से बाहर भेजे गए लगभग 6 ट्रक धान अमानक पाए गए हैं। जहां सर्वेयर ने जांच के उपरांत वाहनों का वापस अनूपपुर लौटा दिया है। वापस लौटे वाहन उमरिया और डिंडौरी से वापस किए गए हैं। धान से लदे वाहनों की वापसी के बाद प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है। वहीं विभागीय अधिकारियों ने भी मामले में गंभीरता दिखाते हुए घटना के सम्बंध में एमडी भोपाल को जानकारी दी। जिसमें भोपाल एमडी ने पहले ट्रको की जांच करने की बात कही है। और गड़बड़ी ज्यादा नहीं पाए जाने पर सर्वेयर कंपनी के खिलाफ पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिए हैं। वहीं सूत्रों की माने उमरिया में एक वाहन ने सर्वेयर को 3 हजार रूपये दिये तो पूरे वाहन की धान मानक हो गई। नागरिक आपूर्ति प्रबंधक एवं डिप्टी कलेक्टर विजय डहेरिया ने बताया कि गोदामों में पूर्व से जगह नहीं होने के कारण और इस वर्ष किए जा रहे धान उपार्जन में भंडारण की कमी बन गई है। जिसे देखते हुए शासन को शॉटफॉल की जानकारी देते हुए पत्र लिखा गया था। जिसमें शासन ने 15 हजार एमटी धान को डिंडौरी और उमरिया में भंडारित कराने के निर्देश दिए थे। जिसमें 19 दिसम्बर को दोनों जिले में भंडारण के लिए धान का परिवहन आरम्भ किया गया था। लेकिन इन जिलों में धान के ट्रक पहुंचते ही सर्वेयर ने जांच में इसे अमानक बताते हुए वापस लौटा दिया। अब तक कुल 6 ट्रक धान रिजेक्ट कर वापस लौटाए गए हैं। एक ट्रक में लगभग 800 बोरी धान लोड होते हुए इस प्रकार 4800 बोरियां वापस की गई है। विदित हो कि शासन ने दो जिलों के लिए लगभग 15000 एमटी धान भंडारण के निर्देश दिए हैं। इनमें उमरिया में 5 हजार एमटी धान को भंडारण और 10 एमटी (लगभग 1 लाख क्विंटल) धान डिंडौरी के धामनपुर गांव स्थित कैप के लिए भेजा जाना है। लेकिन अब तक लगभग 15 से अधिक भेजे गए ट्रक में 6 की अमानकता के बाद विभाग में हडक़ंप मच गया है। एक ही कंपनी के सर्वेयर बना रहे मानक और अमानक धान सर्वेयर को लेकर धान खरीदी के शुरूआती समय से ही किसानों व सर्वेयर के बीच विवादों की स्थिति बनी रही है। जिसमें कई किसानों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामला शांत कराते हुए धान खरीदी का रास्ता बनाया। लेकिन हालात यह है कि सोयायटी द्वारा सर्वेयर की जांच के उपरांत किसानों से की जा रही धान की खरीदी में अन्य जिले में भंडारण के लिए जांच के लिए बैठे दूसरे सर्वेयर इसे अमानक बता रहे हैं। बताया जाता है कि प्रदेश स्तर पर कृष्णा सर्वेयर कंपनी के कर्मचारियों द्वारा धान उपार्जन केन्द्रों पर धान की मानकों का सर्वे किया जा रहा है। लेकिन आश्चर्य एक ही कंपनी के दो सर्वेयर अलग अलग क्षेत्रों में धान की मानकता पर अमानकता का प्रमाण दे रहे हैं। कुछ बोरियों में अमानक की जांच की बजाय पूरा ट्रक किया रिजेक्ट डिप्टी कलेक्टर एवं नान प्रबंधक अधिकारी ने बताया कि उमरिया और डिंडौरी में रिजेक्टर किए धान में सर्वेयर की लापरवाही सामने आई है। जिसमें सर्वेयर ने ट्रक की कुछ बोरियों की जांच के बाद पूरा ट्रक ही रिजेक्टर कर दिया। जबकि पूरी प्रावधानों के अनुसार ट्रक पर पाए जाने वाले अमानक धान को वापस लौटाया जाना था। वहीं उन्होंने बताया कि अब वापस लौटे धान की बोरियों को समिति के पास भेजा जाएगा, जहां अमानक बोरियों को हटाकर मानक लोड कर उन्हें भंडारण के लिए पुन: बाहर भेजा जाएगा। उन्होंने आश्चर्य जताया कि जब सर्वेयर के द्वारा धान की जांच कर उसे भेजा जा रहा तो यह अमानक कैसे पाया गया। विजय डहेरिया, प्रशासनिक नान प्रबंधक और डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि एक ही कंपनी के सर्वेयर अनूपपुर में धान को मानक जांच कर बाहर भेज रहे हैं, वहीं दूसरा सर्वेयर इसे रिजेक्टर कर वापस लौटा रहा है। इस सम्बंध में एमडी भोपाल को जानकारी दी गई है। जिसमें जांच के बाद गलत पाए जाने पर कंपनी के उपर पेनाल्टी लगाया जाएगा, जिसमें परिवहन में हुए खर्च की वसूली की जाएगी।

जिले भर के नगरिय निकायों में प्लॉग रन के तहत दिया गया स्वच्छता संदेश

जिला मुख्या लय के सामतपुर तालाब में जन सहभागिता से किया गया श्रमदान,दिलाई गया स्वच्छता संदेश अनूपपुर।स्वच्छता अभियान में जन-जन की सहभागिता करने के लिए 25 दिसम्बलर को पूरे मध्यप्रदेश में दौड़ेगा मध्यप्रदेश जीतेगा मध्यप्रदेश प्लॉग रन सह स्वच्छता श्रमदान का कार्यक्रम के तहत जिले भर की नगरिय निकायों अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा, बिजुरी, पसान, अमरकंटक, डोला, बनगवां में स्वच्छता रैली निकाली गई। और लोगो को समझाइश दी गई कि कचरा कूड़ेदान में ही डालें जिससे स्वच्छ व निरोग रहें।
इस दौरान जिला मुख्याॉलय अनूपपुर के वार्ड क्र. 1 में सामतपुर तालाब में श्रमदान अभियान चलाया गया। इस अभियान में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने पहुंचकर प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा शहरवासियों से स्वच्छता में सहयोग की अपील की। इसके साथ ही प्लॉग रन के तहत स्वच्छता का संदेश देने जन समूह ने सामतपुर तालाब से नगर पालिका अनूपपुर तक दौड़ का आयोजन हुआ। नगर परिषद अमरकंटक में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई। जो पंडित दीनदयाल चौक से पूरे नगर में भ्रमण करते हुए नर्मदा मंदिर तक गई। इस दौरान आसपास की साफ सफाई भी करते जा रहे थे। लोगों से स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया। अमरकंटक में बाहर से आने वाले यात्रियों को कचरा कूड़ेदान में ही डालने की समझाइश दी गई। जिससे अमरकंटक स्वच्छ व निरोग रहें।

शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

गिरदावरी कार्य में असुविधा,पंचवर्षीय लघु सिंचाई संगणना के पारिश्रमिक का भुगतान को लेकर पटवारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। राज्य शासन द्वारा वर्तमान रबी फसल गिरदावरी का कार्य जिओ फेंस तकनीक से करने के आदेश का जिले के पटवारियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसके विरोध स्वरूप शुक्रवार को प्रमुख सचिव राजस्व तथा आयुक्त भू-अभिलेख के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर सोनिया मीना को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया हैं कि वर्तमान समय में पटवारियों द्वारा पंचायत चुनाव टीकाकरण राजस्व पखवाड़ा, लघु सिंचाई, संगणना तथा आबादी सर्वे के कार्य संपादित किए जा रहे हैं। वेब जीआईएस का सर्वर ठीक तरीके से काम नहीं करने के कारण पटवारियों को रात-रात भर जाग कर काम करना पड़ रहा है। जिसके कारण जिओ फेंस तकनीक से गिरदावरी कार्य करने में अत्यधिक असुविधा होगी। इस संबंध में पूर्व में प्रदेश स्तर पर पटवारी संघ द्वारा ज्ञापन दिया गया था। पटवारी संघ ने बताया कि कि जियो फेंस तकनीक से गिरदावरी कार्य करने पर पटवारियों को यह आपत्ति है कि इसके लिए पर्याप्त समय और संसाधन जीपीएस युक्त मोबाइल शासन द्वारा नहीं दिया गया है। व्यवहारिक रूप से अन्य सभी कार्यों से पटवारियों को विरत नहीं रखा जाता है साथ ही सारा एप के जीपीएस में भी सुधार की आवश्यकता है तभी यह कार्य किया जाना संभव होगा अन्यथा की स्थिति में जिओ टेक को पृथक कर गिरदावरी कार्य कराए जाने पर शासन को विचार करना चाहिए। पारिश्रमिक का भुगतान कराया जाए पटवारी संघ ने आयुक्त भू-अभिलेख मध्यप्रदेश से पटवारियों ने मांग की है कि पंचवर्षीय लघु सिंचाई संगणना के पारिश्रमिक का भुगतान कराया जाए तथा वन भूमि के अंतर्गत आने वाले सिंचाई संसाधनों की गणना में पटवारियों के स्थान पर संबंधित विभाग से कराई जाए। इस अवसर पर मध्य प्रदेश पटवारी संघ के पदाधिकारी सहित जिले के पटवारी उपस्थित रहें।

हलचल अनूपपुर की खबर का असर: नरेश ट्रेवल्स रायपुर की बस पर आरटीओ ने की कार्यवाई

पर्यटन परमिट का उल्लंघन कर क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर नरेश ट्रेवल्स रायपुर की बस पर आरटीओ की कार्यवाई अनूपपुर। मध्य-प्रदेश व अन्य सीमावर्ती राज्यों से संचालित होने यात्री बसे पर्यटन परमिट का सहारा लेते हुए अवैध रूप से प्रतिदिन संचालन कर यात्रियों के जीवन से खिलवाड़ करने की खबरे हलचल अनूपपुर ने प्रकाशित किया था, जिस पर जिला परिवहन विभाग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पर्यटन परमिट के बसों की जांच 24 दिसंबर की सुबह लगभग 3 बजे अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट खूंटाटोला के पहले ही चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान नरेश ट्रेवल्स रायपुर की बस क्रमांक सीजी 08 एएन 9753 को रोककर जांच की गई। जिसमे क्षमता से अधिक सवारी बैठने तथा पर्यटन परमिट की शर्तो का उल्लंघन करते पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए बस को जैतहरी थाना में खड़ा कराया गया है। चेकपोस्ट पर खड़े हुए सवाल मामले में पर्यटन परमिट प्राप्त कर जगह-जगह यात्रियों को बैठाने तथा प्रतिदिन अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट खूंटाटोला को पार करने पर चेक पोस्ट प्रभारी आकाश सिरोले पर कई आरोप लगे है। जिसके बाद जिला परिवहन अधिकारी आरएस चिकवा ने लिपिक चंद्रभान सिंह के साथ जैतहरी से पुलिस बल लेकर छत्तीसगढ़ से आने वाली पर्यटन परमिट की बसों की जांच के लिए खूंटाटोला चेक पोस्ट के पहले की चेकिंग की गई। जहां अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट खूंटाटोला पार करते हुए नरेश ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 08 एएन 9753 को रोक लिया गया। पर्यटन परमिट के उल्लंघन पर जब्त की गई बस जांच के दौरान बस के अंदर क्षमता से अधिक सवारी मिलने तथा पर्यटन परमिट की शर्तो का उल्लंघन करते पाया गया। बस रायपुर से आयोध्याक जा रहीं थी, जिसमे कई यात्री रीवा, इलाहाबाद के मिले। जहां चालक बस को जगह-जगह रोकते हुए सवारियों को बैठाते हुए आ रहा था। जानकारी के अनुसार बस में बैठे कई लोग मजदूर थे, जो छत्तीसगढ़ से काम की तलाश में उत्तरप्रदेश सहित रीवा व इलाहाबाद जा रहे थे। प्रतिदिन करते है बस का संचालन नियम के अनुसार पर्यटक परमिट की कई बसे जो छत्तीसगढ़ होते हुए अंतर्राज्यीय परिवहन चेक पोस्ट खूंटाटोला को पार करते हुए रीवा होते हुए उत्तरप्रदेश व वापस उत्तरप्रदेश से छत्तीसगढ़ प्रतिदिन संचालन किए जाने की लगातार शिकायत स्टेज केरिज परमिट के संचालको द्वारा की गई। जिनमें रायपुर के नरेश ट्रेवल्स की चार यात्री बसे, राजधानी ट्रेवल्स बिलासपुर की चार बसे, रितिका बस सर्विस बिलासपुर की दो यात्री बसे, पुष्पराज बस सर्विस बिलासपुर की दो यात्री बसे, शताब्दी टे्रवल्स कानपुर की दो यात्री बसे है। जो नियमित रूप से रायपुर बस स्टैण्ड से एवं बिलासपुर बस स्टैण्ड से प्रतिदिन आना जाना कर रही है।

ट्रेन से कटे अधेड़ का जीआरपी और सामाजिक कार्यकर्ता किया अंतिम संस्कार

अनूपपुर। रेलवे स्टेशन कोतमा में 21 दिसंबर की शाम अज्ञात व्यसक्ति की कटकर मृत स्थिति में पड़े होने की सूचना पर जीआरपी अनूपपुर को मिली जिस पर मौके में जीआरपी प्रभारी पहुंचकर शव का देर रात पंचनामा कर 22 दिसम्बर को कोतमा शासकीय चिकित्सालय के चिकित्सक से पोस्टेमार्टम करा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में सुरक्षित रखा गया सुरक्षित रख परिजनों की तलाश की गई, नहीं मिलने पर 24 दिसंबर को जिला मुख्यालय के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी अनुसार जीआरपी थाना अनूपपुर अंतर्गत रेलवे स्टेशन कोतमा स्टेशन मास्टर द्वारा 22 दिसंबर की शाम इस आशय की सूचना दी कि रेलवे यार्ड के पास एक 40-45 वर्ष के लगभग का अज्ञात पुरुष कटकर मृत स्थिति में पड़ा है जिस पर जीआरपी प्रभारी अनूपपुर पीडी पयासी,आरक्षक वृंदावन सिंह मौके में पहुंचकर शव का देर रात पंचनामा कर, कोतमा शासकीय चिकित्सालय में दूसरे दिन पोस्टसमार्टम कराया गया, इस दौरान अज्ञात व्यक्ति की पहचान हेतु समस्त स्रोतों से जानकारी एकत्रित की गई किंतु पहचान न होने पर शव को जिला चिकित्सालय में सुरक्षित रखा गया। वारिसान न मिलने पर शुक्रवार को मुक्तिधाम अनूपपुर में सफाई कर्मचारियों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल, जीआरपी प्रभारी की उपस्थिति में पूरे हिंदू रीति रिवाज से मृतक के शव को दफना कर अंतिम संस्कार किया गया।

गुरुवार, 23 दिसंबर 2021

राजस्व, खाद्य व पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही, धान का अवैध परिवहन करते वाहन सहित 65.25 क्विंटल धान जब्त

अनूपपुर। धान का अवैध परिवहन किए जाने के मामले में 23 दिसम्बर को राजस्व, खाद्य व पुलिस की संयुक्त टीम ने बस स्टैण्ड के आगे कोतमा रोड़ में धान से लदी मिनी ट्रक को जब्त करते हुए वाहन को कोतवाली अनूपपुर के सुपुर्द किया गया है। जानकारी के अनुसार धान के अवैध भंडारण व परिवहन करने पर संबंधित व्यक्ति/दलालों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता तथा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने के निर्देश प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा दिए गए थे। जिस पर 23 दिसम्बर को डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी व पुलिस बल की संयुक्त टीम ने वाहन क्रमांक सीजी 10 सी 4904 में धान के अवैध परिवहन करने की सूचना पर कोतमा रोड़ अनूपपुर में रोका गया। जांच के दौरान मेटाडोर वाहन में 145 कट्टी वजन लगभग 65.25 क्विंटल धान का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर वाहन को जब्त कर अनूपपुर कोतवाली में खड़ा कराया गया है। वहीं चालक ने बताया कि उक्त धान अनूपपुर के व्यापारी संतोष गुप्ता के गोदाम से लोड़ कर कोतमा के व्यापारी सतेन्द्र जैन के यहां ले जाया जा रहा था।

नियम विरूद्ध तरीके से टूरिस्ट परमिट का सहारा लेकर प्रतिदिन छग से यूपी जा रही यात्री बसे

चेकपोस्ट में छूट, परिवहन विभाग व यातायात विभाग ने साधी चुप्पी, यात्रियों की सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल अनूपपुर। छत्तीसगढ़ से चलने वाली दर्जनों बसे अखिल भारतीय पर्यटक परमिट (टूरिस्ट परमिट) का सहारा लेते हुए रायपुर से रीवा वाया बिलासपुर शहडोल होकर नियमित संचालन करने के विरूद्ध बस संचालक नरेन्द्र कुमार तिवारी मालवीय नगर, दुर्ग ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के नाम 23 दिसम्बर को सौंपा गया है। उन्होने टूरिस्ट परमिट के बस संचालको पर नियम विरूद्ध तरीके से जगह-जगह बस रोकर यात्रियों को बैठाने एवं म.प्र. राज्य शासन के राजस्व की लाखों रूपयें की कर चोरी करने, अवैध रूप से दस्तावेजों का दुरूपयोग कर अनुचित लाभ प्राप्त करने का आरोप लगाते हुए वैधानिक कार्यवाही करने की शिकायर्त दर्ज कराई है। इन ट्रांसपोर्टरों द्वारा बसों का नियम विरूद्ध कर रहे संचालन शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया कि रायपुर के नरेश ट्रेवल्स की चार यात्री बसे, राजधानी ट्रेवल्स बिलासपुर की चार बसे, रितिका बस सर्विस बिलासपुर की दो यात्री बसे, पुष्पराज बस सर्विस बिलासपुर की दो यात्री बसे, शताब्दी टे्रवल्स कानपुर की दो यात्री बसे नियमित रूप से रायपुर बस स्टैण्ड से एवं बिलासपुर बस स्टैण्ड से प्रतिदिन अवैध रूप से संचालित हो रही है। उक्त बसों के चालक व परिचालक जगह-जगह सवारियों को बैठाते व उतारते है। जिससे वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है साथ ही टूरिस्ट व शादी व्याह का परमिट लेकर यह प्रतिदिन रायपुर रीवा वाया बिलासपुर शहडोल होकर संचालक कर रहे है। जबकि इनका परमिट 7 दिनों का होता है जिसमें तीर्थ यात्रियों को एक सप्ताह का टूर कराना होता है। टूरिस्ट परमिट का कर रहे उल्लंघन नियमों के अनुसार छत्तीसगढ़ से चल रहे उक्त यात्री बसे टूरिस्ट परमिट लेकर परमिट शर्तो का सीधा सीधा उल्लंघन कर रहे है। जबकि नियमानुसार टूरिस्ट परमिट की बसों में सवार यात्रियों के नाम सहित उनके पिता का नाम व पता की सूचि, उनका मोबाइल नंबर की तीन प्रति अनिवार्य रूप से रखने तथा इन बसों में किसी भी यात्रियों का टिकट नही काटे जाने की परमिशन होती है। इसके साथ ही सभी यात्रियों का नाम व पता की सूचि का सत्यापन बस संचालन के पूर्व ही परिवहन उपनिरीक्षक या यातायात उपनिरीक्षक द्वारा सत्यापन कराया जाना होता है। स्टेज केरिज बसों से आए दिन होता वाद-विवाद शिकायतकर्ता ने बताया कि अखिल भारतीय पर्यटक परमिट के नियम 85 में उल्लेख है कि उक्त परमिट की कोई भी बस बस स्टैण्ड से एवं ऑनलाईन रेड बस सर्विस की बेवसाइट में जगह-जगह का स्टॉपेज डालकर टिकट बुक करते है। इतना ही नही टूरिस्ट बस का परमिट रखकर बस के चालक व परिचालक जगह से सवारियों को बैठाने व उतारने पर स्टेज केरिज परमिट की बसों के समय चक्र के आगे पीछे होने पर आए दिन वाद विवाद निर्मित हो रहा है। लेकिन परिवहन विभाग द्वारा इस तरह की कोई कार्यवाही नही की जा रही है। विविद हो कि शहडोल परिवहन विभाग द्वारा 11 दिसम्बर को टूरिस्ट परमिट की तीन बसों जिनमें मनीष ट्रेवल्स दुर्ग, नरेश ट्रेवल्स भुण्डागांव छत्तीसगढ़ एवं पायल ट्रेवल्स दुर्ग के बसों को जब्त करते हुए टूरिस्ट परमिट का शर्तो का उल्लंघन पाया गया है, जहां जिला सत्र न्यायालय शहडोल द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए उक्त बसों कीसुपुर्दगी बस संचालको को देने से मना कर दिया गया। जिले के चेक पोस्ट पर खड़े हुए सवाल प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित अनूपपुर जिले में परिवहन विभाग के चेक पोस्ट जिनमें खूंटाटोला, झिरिया टोला व रामनगर है। इन चेक पोस्टों से टूरिस्ट परमिट बसों की जांच होती है, लेकिन इनके प्रतिदिन संचालन पर चेक पोस्ट के प्रभारियों द्वारा खुली छुट दे रखी गई है। टूरिस्ट परमिट की बसों को छत्तीसगढ़ से अनूपपुर में प्रवेश के दौरान बस संचालको द्वारा उन्हे बकायदा भेंट चढ़ाने का आरोप भी लगा है, जिसके कारण परिवहन चेक पोस्ट से टूरिस्ट परमिट की बसें आसानी से अनूपपुर होते हुए शहडोल की तरफ रवाना हो जाते है। जिला परिवहन अधिकारी आर.एस. चिकवा का कहना है कि मै स्वयं की उक्त बसों की जांच कर कार्यवाही करूंगा।

भालू शावक के शिकार के प्रयास में तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

अनूपपुर। वन मंडल अनूपपुर अंतर्गत वन परिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत धनगवा बीट के राजस्व क्षेत्र दर्री टोला के कक्ष क्रमांक पी,एफ,339 से 250 मीटर दूर पर जंगली जानवरों के शिकार के उद्देश्य एक्सीलेटर वायर से लगाए गए फंदे में 21 दिसंबर को एक नर भालू शावक फंदे में फसने पर आवाज करने की सूचना पर वन विभाग द्वारा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम बुलाकर रेस्क्यू किया गया तथा नर भालू शावक को उसके रहवास क्षेत्र में स्वतंत्र वितरण हेतु छोड़ा गया था। वन विभाग की डांग स्कार्ड द्वारा आरोपियों की पहचान तथा निशानदेही पर आरोपियों के यहां से एक बंडल जी आई तार,5 नग क्लच वायर का फंदा,2 नग गड़ासा एवं लकड़ी की पटिया के साथ अन्य ऐसी सामग्री जो शिकार के लिए उपयोग किया जाता है को बरामद किया गया था। साथ ही एक आरोपी 44 वर्षीय महेश सिंह पिता बाबूलाल सिंह निवासी ग्राम पचौहा थाना जैतहरी से पूछताछ पर शिकार के लिए दो अन्य सहयोगी की जानकारी दी। जिसमे 45 वर्षीय हीरालाल पिता चुट्टा सिंह गोड़ एवं 52 वर्षीय भवन सिंह पिता तेरसू सिंह गोड़ दोनों निवासी ग्राम पचौहा थाना जैतहरी को गिरफ्तार कर तीनों आरोपियों के विरुद्ध वन अपराध दर्ज कर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,9,39,50 एवं 51 के तहत कार्यवाही की गई।23 दिसबंर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

रीवा चिरमिरी के परिचालन व नागपुर ट्रेन सीधी रेल सेवा के लिए नीति आयोग के सदस्यर सांसद से मिल सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। रेल समस्यािओं को लेकर नीति आयोग के सदस्ये व अनूपपुर जिले के निवासी पीयूष कुमार सिंह 23 दिसबंर को क्षेत्रिय सांसद हिमान्द्री सिंह के दिल्ली निवास में मिलकर अवगत कराते हुए कोरोना काल से बंद गाडि़यों का परिचालन पुन: प्रारभ्भस कराने व नागपुर की सीधी रेल की मांग का ज्ञापन सौंपा। जिस पर सासंद ने रीवा चिरमिरी ट्रेन के लिए दूरभाष पर डीआरएम बिलासपुर और सीनियर डीसीएम जबलपुर से चर्चा जल्द चलाने की बात कहीं। ज्ञापन के माध्य्म से कहा गया हें कि मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर स्थित ज़िला सरगुजा, कोरिया, अनूपपुर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र आज़ादी के 70 वर्षों के बाद भी पिछड़ा हुआ हैं। शिक्षा, स्वास्थ सेवाओं सहित विकास के हर क्षेत्र में यह अधूरा हैं। जिसमे अंबिकापुर - अनूपपुर रेलखंड दशकों पीछे है, वर्तमान समय में इस पिछड़ेपन का सबसे प्रमुख कारण है यहाँ के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता एवं उनकी दलगत राजनीति जहां वर्षों से इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने अपने स्वार्थसिद्धि के लिए पूरे क्षेत्र में विकास की बलि चाढाई है और दुर्भाग्य से ये आज भी बदस्तूर जारी है। कोल इंडिया द्वारा संचालित कोयला खदानों में कई हजार कर्मचारी देश के उत्तर प्रदेश,बिहार, झारखण्ड, हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली के निवासी कार्यरत हैं, इसके बावजूद रेल खंड में यात्री सुविधाओं का अकाल है. जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। दशकों से चिकित्सा सुविधा के लिए इस क्षेत्र के लोग नागपुर के लिए सीधी रेल ट्रेन की मांग की जा रही हैं किन्तु इस ओर ध्या न नहीं दिया जा रहा हैं। इसके लिए गाड़ी संख्या 18241/18242 अंबिकापुर- दुर्ग एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 15231/15232 बरौनी- गोंदिया एक्सप्रेस को इतवारी (नागपुर) तक विस्तार करने की बात कहीं गई हैं। उल्लेखनीय है कि नागपुर पूरे मध्य भारत का मेडिकल हब है। देश के कोने कोने से लोग यहाँ इलाज करवाने एवं स्वास्थ सुविधाओ का लाभ लेने आते हैं परन्तु सीधी ट्रेन न होने के कारण इस रेल खंड की जनता को इन बेहतर स्वास्थ सेवाओं का लाभ नहीं मिल पाता है जिसके फलस्वरूप इस पूरे क्षेत्र में कुपोषण, शिशु मृत्यु दर काफी ज्यादा है। पर्याप्त स्वास्थ सुविधा न होने के कारण कई लोगों को हर साल अपनी जान गवानी पड़ती है, कई बार रेल मंत्रालय से इस ट्रेन के विस्तार की मांग की परन्तु अभी तक रेल मंत्रालय के संज्ञान में आने के बावजूद इस ट्रेन का विस्तार न किया जाना इस पूरे क्षेत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंेने कहा कि अगर उपरोक्त ट्रेनों का विस्तार किन्हीं कारणों से संभव न हो तो एक नई एक्सप्रेस ट्रेन अंबिकापुर जीवनदायिनी एक्सप्रेस के नाम से चलाये जाने की मांग की।

बुधवार, 22 दिसंबर 2021

20 हजार के बदले वसूले 6 लाख, अब भी 2 लाख रूपए की कर रहा था मांग, बिजुरी पुलिस ने मामला किया दर्ज

अनूपपुर। सूदखोरी से परेशान आवेदक की शिकायत के मामले में बिजुरी पुलिस ने एक और सूदखोर राजकुमार पटेल जो की 20 हजार रूपए 10 प्रतिशत ब्याज पर दिए जाने के बाद अब तक 6 लाख रूपए लिए जाने तथा अब भी 2 लाख रूपए मांगे जाने और नही दिए जाने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में सूदखोर के खिलाफ धारा 384, 3, 4 कर्जा एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है। जानकारी के अनुसार फरियादी राजकुमार पटेल पिता बुद्दसेन पटेल निवासी सथिनी रघुनाथगंज थाना मनगवां जिला रीवा हाल निवासी माइनस कालोनी बिजुरी ने थाना आवेदन देते हुए बताया कि हल्दीबाडी कॉलरी जिला कोरिया छग मे इलेक्ट्रीशियन के पद पर ड्युटी करता हॅू। मिरगी की बिमारी के ईलाज हेतु वर्ष 2006-2007 मे राजकुमार पटेल निवासी दुर्गा मंदिर के पीछे बिजुरी से 20 हजार रूपए 20 प्रतिशत ब्याज प्रति माह की दर से पैसा लिया था। राजकुमार पटेल ने मुझ से हस्ताक्षर करवाकर एसबीआई मनेन्द्रगढ का 2 चेक लिया था और पैसा लौटाने पर चेक वापस कर देने की बात कही गई। 2 माह बाद बोला कि 20 हजार रूपए अगर नही देते हो तो आपको 10 प्रतिशत प्रति माह की दर से ब्याज देना पडेगा। पैसा न होने पर 10 प्रतिशत प्रति माह के हिसाब से आज तक उसने 6 लाख रुपये दे चुका हू। राजकुमार पटेल ने मेरे हस्ताक्षर किये हुए चेक से वर्ष 2017 मे 2 लाख 92 हजार रूपए निकाल लिया था। और अभी भी मेरे नाम से 2 लाख रूपए का बकाया बता रहा। जिसके बदले एक और हस्ताक्षरयुक्त चेक की मांग करते हुए जान से खत्म कर देने की मांग की जिस पर मेरे द्वारा स्टेट बैंक मनेन्द्रगढ़ का चेक क्रमांक 893184 हस्ताक्षर कर ले लिया था। जहां शिकायत पर पुलिस ने सूदखोर राजकुमार पटेल निवासी दुर्गा मंदिर के पीछे बिजुरी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

खेलो और समाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने अनूपपुर में रेलवे इंस्टिट्यूट को मिली मंजूरी, पीएनएम की बैंठक में हुआ निर्णय

अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय, बिलासपुर में 21 एवं 22 दिसम्बर को जोनल स्तर पर दो दिवसीय पीएनएम (परमानेंट नेगोशियेशन मशीनरी) बैठक संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य रेलवे संगठन के मान्यता प्राप्त यूनियनों एवं एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों एवं प्रबंधन के मध्य विचार विमर्शों के द्वारा संगठन की उत्पादकता एवं कार्यप्रणाली में गुणात्मक सुधार लाना होता है। अध्यक्षता आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने की। बैठक में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी एवं समस्त प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ-साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मेन्स कांग्रेस यूनियन जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी, नागपुर मंडल समन्वयक पितांबर लक्ष्मी नारायण, बिलासपुर मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार, रायपुर मंडल समन्वयक डी विजय कुमार केंद्रीय कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार स्वाइन, केंद्रीय पदाधिकारी विजय अग्निहोत्री, रवि धल, अनूपपुर से लक्ष्मण राव, राजकुमार संडे, भीमराव बोदलकर, बीडी प्रसाद, रमेश पटनायक,एसएम पटनायक, इंदल दमाहे उपस्थित रहें। दो दिवसीय जोनल पीएनएम बैठक में अनूपपुर एवं कोरबा में रेलवे इंस्टिट्यूट को मान्यता देते हुए उसके विकास एवं सदस्यता अन्य अधिकार अब मंडल स्तर को दे दिए गया। अनूपपुर में रेलवे इंस्टिट्यूट की मंजूरी 2015 में मिली थी किन्तुर किन्हीं कारणों से नहीं हुआ था। बुधवार की बैठक में इसकी मंजूरी के बाद अब समाजिक, संस्कृत गतिविधियों के साथ रेल कर्मीर्यो के परिवारों की महिलाओं के लिए सिलाई कढ़ाई के साथ अन्यम गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। रेल कर्मचारी के हितों के लिए प्रमुख स्टेशनों में ओपन जिम लगाने हेतु स्वीकृत प्रदान कर दी गई है। रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर एनएफआईआर के प्रयास से विगत 9 नवंबर को जारी आदेश के तहत सभी रेलवे आवासों में नवीन वायरिंग के समय 3 ऐसी पॉइंट लगाए जाएंगे, रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर निर्मित कटनी टीटी रेस्ट हाउस का उद्घाटन 27 दिसंबर को किया जाएगा। बिलासपुर टीटी रेस्ट हाउस में एसी जल्दी से लगाए जाएंगे, झारसुगड़ा, राउरकेला के टीटी रेस्ट हाउस के व्यापक सुधार मंजूरी दी गई, 400 खाली पदों के लिए विभागिय परीक्षा (जीडीसी) की परीक्षा कार्यवाही तत्काल करने,साथ ही अनूपपुर सहित सभी रेल कॉलोनी के आवास मरम्मत के कार्य मजदूर कांग्रेस के सर्वे के आधार पर किए जाने पर सहमति बनी हैं।

मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

अमरकंटक दर्शन के लिए जा रही दशनार्थियों से भरी बस पलटी

अनूपपुर। अमरकंटक दर्शन के लिए दशनार्थियों से भरी बस 21 दिसम्बर की दोपहर 3 बजे के आसपास भुंडाकोना घाट मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार लगभग 15-16 यात्रियों को चोटे आई। इनमें चार दशनार्थियों को गंभीर चोटें आई, जिन्हें अमरकंटक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर किया गया है। जबकि अन्य यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। बताया कि पूना से अमरकंटक आ रही बस क्रमांक एमपी 13 पी 9527 भुंडाकोना घाट के मोड़ पर चढ़ाई के दौरान तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 40 यात्री सवार थे। इनमें लगभग डेढ़ दर्जन यात्रियों को चोटें आई है। अन्य को हल्की चोटे हैं। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरकंटक में भर्ती कराया गया है, जिनमें चार यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर अमरकंटक पुलिस की टीम ने सभी घायलों को अस्पताल भेजकर इलाज कराया है। मामले की जांच की जा रही है।

जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्र. 8, 9, 10, 11 हेतु संवीक्षा में 31 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य

अनूपपुर। विकासखण्ड पुष्पराजगढ में दूसरे चरण में मतदान के लिए 21 दिसम्बमर को जिला पंचायत त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य नाम निर्देशन अभ्यर्थिता की संवीक्षा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक पीके वर्मा की उपस्थिति में कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर सोनिया मीणा द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष में की गई। संवीक्षा के दौरान सहायक रिटर्निंग ऑफिसर भावना डेहरिया, नायब तहसीलदार दीपक तिवारी, डॉ. कौशलेन्द्र सिंह सहित अन्य अमला व नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थी उपस्थित रहें। विकासखण्ड पुष्पराजगढ के जिला पंचायत अनूपपुर के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 से सदस्य के निर्वाचन अभ्यर्थी के लिए पांच अभ्यर्थियों में इन्द्राणी सिंह सिंग्राम, हेमबती सिंह, मानवती, शकुंतला, ईश्वरी बाई के नाम विधिमान्य रहे तो निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 से 10 सदस्य इनमें राजेश कुमार सिंह, केशव, नर्मदा सिंह, अजय पाल, शीला, यशोदा सिंह पाटले, बृजेन्द्र, खेमराज सिंह धुर्वे, उर्मिला देवी, राम सिंह के नाम है। जबकि निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से 13 अभ्यर्थी इनमें आनंद, मनीषा सिंह, इन्द्रजीत सिंह, अनिल, आशुतोष कुमार सिंह, कोदू सिंह, दल सिंह, टोपी सिंह, अशोक कुमार मरावी, चंद्रवती मरावी, प्रीति, दशरथ सिंह, मोती और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 से निर्वाचन अभ्यर्थी में 3 नाम रूपमती, प्रियंका देवी और साधना बाई के नाम निर्देशन विधिमान्य पाए गए हैं।

पुन:शुरू हुई जनसुनवाई अपर कलेक्टर (विकास) ने सुनी समस्याि,अनुपस्थित रहने पर 9 अधिकारियों थमाया नोटिश

अनूपपुर। आमजनों की समस्याओं के निवारण हेतु जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषण के बाद जनसुनवाई स्थपगित कर दी गई थी। 21 दिसम्बर को पुन: प्रारभ्‍भ हुई। जिसमें अपर कलेक्टर (विकास) एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने दूरदराज से आए लोगों के आवेदन प्राप्त किए तथा संबंधितों के आवेदनों को आवश्यृक कार्यवाही हेतु दर्ज कर प्रकरण विभागीय अधिकारियों को प्रेषित किए गए हैं। वहीं जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने पर 09 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस थमाया हैं। जनसुनवाई में नगर पालिका क्षेत्र पसान के वार्ड क्र.6 निवासी दिव्यांग जावेद खान ने अपने किराना व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्य्क दस्तावेज के साथ आवेदन प्रस्तुत किया। ग्राम बिजौड़ी के लक्ष्मण अगरिया, भद्दू अगरिया, राजू कोल ने मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजनांतर्गत स्वीकृत ऋण राषि की शेष आधी किस्त एसबीआई अनूपपुर से दिलाए जाने संबंधी आवेदन, तहसील कोतमा थाना रामनगर के ग्राम जमुडी निवासी रेवा केवट, बेचनलाल केवट ने कृषि विभाग अंतर्गत कृषि कार्य हेतु ट्यूबवेल (नलकूप) का लाभ दिलाने, तहसील अनूपपुर के ग्राम बिजौड़ी निवासी रामरंजन पटेल ने मनरेगा जाब कार्ड से फर्जी एकाउंट लगाकर पैसे निकालने की जांच हेतु, कोतमा वार्ड क्र. 7 बनियाटोला निवासी ओमकरण सिंह मार्को ने अनूपपुर स्थित वार्ड क्र. 11 के आराजी खसरा नम्बर 688 में निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने बावत्, थाना भालूमाड़ा अंतर्गत ग्राम पड़ौर के समीप सोन नदी से अवैध रेत के उत्खनन एवं परिवहन के संबंध में प्रताप नारायण चौधरी ने आवेदन देकर रोक लगाने तथा जनपद जैतहरी के ग्राम चोरभठी के रमेश राठौर ने शासकीय दस्तावेज में फर्जी व कूटरचित तरीके से पद का दुरूपयोग कर विवाद उत्पन्न करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। अनुपस्थित रहने पर 09 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हर्षल पंचोली ने 21 दिसंबर को जिला स्तरीय जनसुनवाई में अनुपस्थित रहनें पर 09 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस को जारी किया हैं। जिसमें जिला परिवहन अधिकारी, उपसंचालक कृषि, सर्व शिक्षा अभियान डीपीसी, कार्यपालन यंत्री आरईएस,मुख्या नगर पालिका अधिकारी जैतहरी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, महाप्रबंधक उद्योग, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्‍थ्‍य अधिकारी, विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री शामिल हैं। जिला पंचायत सीईओं ने सभी संबंधितों को प्रति मंगलवार आयोजित जनसुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

काम करते समय इलेक्ट्रिक शॉक लगने से घायल हुई बुजुर्ग महिला, डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल

अनूपपुर। थाना अनूपपुर के अंतर्गत कोलमी गाँव में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को इलेक्ट्रिक शॉक लगने की सूचना पुलिस सहायता के लिए राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 21 दिसम्बर को मिली। सूचना प्राप्ति पर डायल-100 वाहन क्र. 06 को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया, जहां बुजुर्ग महिला को जिला चिकित्सा लय ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया। जानकारी अनुसार कोतवाली अनूपपुर के ग्राम कोलमी से पुलिस सहायता के लिए राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में महिला के बेटे ने 21 दिसम्बकर को सूचना दी कि मां को इलेक्ट्रिक शॉक लगने से गभ्भीचर हैं जिस पर अनूपपुर से ग्राम कोलमी के लिए डायल-100 वाहन क्र. 06 को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया। जिसमें तैनात प्रधान आरक्षक सिद्धू सिंह और पायलेट मनोज राठोर ने मौके पर पहुँचकर बताया कि घर में झाड़ू लगाते समय मीटर के पास बिजली के तार से स्प र्स होने से 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला रामबाती राठौर निवासी को करंट लग गया है,जिससे महिला घायल हो गई,जिससे महिला को जिला चिकित्सा लय अनूपपुर पहुँचाया।

केरल में पार्टी पदाधकारी की हत्याभ के विरोध में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने केरल के मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर किया विरोध प्रदर्शन

अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नेतृत्व में 21 दिसंबर को केरल में बिगडी कानून व्यापवास्था के विरोध में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पटेल के अगुवाई में अनूपपुर स्थित इंदिरा तिराहे पर केरल के मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के केरल प्रदेश के प्रदेश मंत्री एडवोकेट रंजीत श्रीनिवासन का अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी गई और केरल प्रदेश के सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया हैं केरल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है जिसके विरोध में आज केरल प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया गया एवं भाजपा नेता की हुई अज्ञात हत्या का जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश गौतम, जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी, महामंत्री अशोक सोनी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी भूपेंद्र पटेल, अनिल पटेल, उपाध्यक्ष अमर सिंह राठौर, अभिषेक सोनी, अनूपपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा, जैतहरी मंडल अध्यक्ष दिनेश राठौर चंद्रिका द्विवेदी, राजेंद्र सोनी, केशव यादव, संजय वर्मा, अंकित सैनी, बाल्मीकि राठौर, अक्षय पांडे, संग पटेल, प्रदीप मिश्रा, नीलमणि पटेल, संत लाल यादव, पुरुषोत्तम पटेल, धनु लाल पटेल सहित ैमोर्चा व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जिला पंचायत का एक, जनपद सदस्यर के 6 एवं पंच के 295 वार्ड में नहीं होगें मतदान

अनूपपुर। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित सीटों पर निर्वाचन रोक के बाद जिले में पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित जिला पंचायत में एक वार्ड जनपद पंचायत सदस्यों के 6 वार्ड एवं पंच के लिए 295 वार्डो में निर्वाचन की प्रक्रिया रोक दी गई हैं। वहीं सरपंच के लिए कोई पंचायत में ओबीसी आरक्षित नहीं था। ज्ञात हो कि जिले में जिला पंचायत के 11 सदस्य , 4 जनपद पंचायतों में 77 सदस्योंत, ग्राम पंचायतों 279 सरपंच एवं 4494 पंच के लिए निर्वाचन होना था। जिला निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत में एक वार्ड जो जनपद पंचायत अनूपपुर में वार्ड क्रमांक 2 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था। जनपद पंचायत अनूपपुर और पुष्पराजगढ़ में कोई भी वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित नहीं था। जनपद पंचायत जैतहरी में 4 वार्ड हैं जिसमें वार्ड क्रमांक 8,18,22 एवं 23 हैं। कोतमा जनपद पंचायत में 2 वार्ड जिसमें वार्डक्र मांक 1 और 6 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इन सभी निर्वाचन पर क्यों पर रोक लगा दी गई है।

सोमवार, 20 दिसंबर 2021

सर्द हवाओं ने लगातार दूसरे दिन अमरकंटक सहित पूरे जिले को कंपकंपाया , न्यूनतम पहुंचा तापमान, बर्फ की जमी चादर

रबी की फसलों पर मंडराया पाला का खतरा, अरहर, मटर सहित आलू की फसलें हो सकती है प्रभावित अनूपपुर। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में लगाकर हो रही बर्फबारी तथा सर्द के बनते माहौल में अब अमरकंटक का मैकाल पर्वतीय क्षेत्र लगातार तीसरे दिन 20 दिसम्बेर को भी ठंड की चपेट में रहा है। यह मौसम की जहां रविवार - सोमवार को सीजन की दूसरी रात पवित्र नगरी अमरकंटक का तापमान न्यूनतम स्तर पर रहा, जहां अमरकंटक के अनेक स्थानों पर अहले सुबह बर्फ की चादर बिछी रही। वहीं इस दौरान अमरकंटक सहित जिलेभर का सोमवार की शाम को भी जनजीवन कंपकंपाती ठंड से प्रभावित रहा। सम्भावना जताई जा रही है कि अमरकंटक की वादियों में आगामी एकाध सप्ताह इसी तरह की कंपकपाती ठंड का असर बना रहेगा और कुछ रातें और भी बर्फ जम सकती है। वहीं शीतलहर के आरंभिक चरण में अब जिले के 38 हजार हेक्टेयर में लगी दलहनी फसलों के साथ नगदी रूप में उगाई जाने वाली आलू, टमाटर, सब्जी की फसलों पर भी खतरा मंडराने लगा है। कृषि उपसंचालक अनूपपुर एनडी गुप्ता का कहना है कि रविवार और सोमवार को न्यूनतम तापमान पहुंचा है और गलनभरी सर्द हवाएं चली है। इससे रबी की फसलों को नुकसान नहीं पहुंचेगा, लेकिन यह स्थिति कुछ दिनों तक लगातार और बनी तो बर्फीली हवाओं में फसलों को अधिक नुकसान पहुंचेगा। इसमें अरहर, मटर, चना, मसूर सहित अन्य दलहनी फसलों के साथ नगदी फसलों में आलू, गोभी, टमाटर, मिर्च सहित अन्य सब्जी की फसलें प्रभावित हो सकती हैं। वहीं मृदा विशेषज्ञों ने भी मिट्टी के तत्व में पौष्टिकता के आधार पर यहां उगने वाली फसलों में नुकसान की बात कही है। विभागीय जानकारी के अनुसार जिले में इस वर्ष 38 हजार हेक्टेयर में दलहनी फसल के लक्ष्य रखा गया हैं। जिसमें चना 15.50हजार हेक्टेयर, मटर 3.50 हजार हेक्टेयर, मसूर 19 हजार हेक्टेयर में बोई गई है। वहीं जैतहरी, पुष्पराजगढ़, और अनूपपुर के किसानों द्वारा वृहद स्तर पर सब्जी की फसल को भी उगाया गया है। लेकिन अब इन फसलों पर शीतलहर का खतरा मंडराने लगा है। सिंचाई के साथ धुंआ कर बचाने की सलाह कृषि उपसंचालक एनडी गुप्ता ने बताया कि ठंड के मौसम में शीत लहर का प्रकोप फसलों को अधिक नुकसान पहुंचा सकता है। लेकिन शीतलहर के गिरते ही किसान उसके बचाव के लिए एतिहातन उपाय कर लें तो इससे फसलों को कम से कम नुकसान तक रोका जा सकता है। विभाग विकासखंड स्तर पर इसके लिए सलाह जारी भी करती है। कृषि अधिकारी ने बताया कि शीत के प्रकोप से बचाने किसान ऐसे फसलों की सिंचाई कर, मेढ पर खेत के खर-पतवार वाली कचरे का धुंआ, सल्फर डस्ट का छिडक़ाव या नेट शेड लगाकर फसलों को बचा सकते हैं। इससे खेत के आसपास वातावरण गर्म बना रहेगा और ठंड का असर फसलों पर नहीं बनेगा। पुष्पराजगढ़ और जैतहरी में टमाटर की सर्वाधिक खेती जिले का पुष्पराजगढ़ विकासखंड टमाटर की खेती के लिए उपयुक्त माना जाता है, जिसके कारण यहां जिले का सर्वाधिक टमाटर की खेती होती है। 10-15 हेक्टेयर में टमाटर की खेती है, इसके बाद पुष्पराजगढ़ से सटे क्षेत्र जैतहरी विकासखंड में टमाटर की फसल दूसरे स्थान में मानी जाती है। जिससे अनूपपुर जिले की बाजारों के अलावा बाहर भी सप्लाय किए जाते हैं। वहीं आलू कोतमा और अनूपपुर व जैतहरी विकासखंड में सर्वाधिक उपजाए जाते हैं। कंपकंपाती सर्द के बीच अमरकंटक में पर्यटकों का रूख सोमवार की शाम 5 बजे अमरकंटक का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 3 डिग्री सेल्सियस वहीं जिला मुख्यांलय अनूपपुर का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। फिलहाल अमरकंटक में ठिठुरती ठंड के बीच अमरकंटक की वादियों का लुफ्त उठाने सैलानियों का कारंवा भी अमरकंटक की रूख करने लगा है। जहां आगामी 25 दिसम्बर सहित नववर्ष 1 जनवरी के मौके पर खुशियां व पिकनिक मनाएंगे। जानकारों का कहना है कि अमरकंटक में प्रतिवर्ष अंतिम दिसम्बर या जनवरी माह की शुरूआती सप्ताह में तापमान न्यून स्तर पर पहुंचता है। इससे पूर्व 2020 में जनवरी माह के दौरान वर्फ की पहली चादर अमरकंटक में बिछी थी। उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता ने बताया कि विभाग मौसम में बदलाव हुआ, शीतलहर का प्रकोप जारी है। अभी फसलों को ज्यादा नुकसान की आशंका नहीं है, लेकिन आने वाले समय में पाला के कारण अधिक फसल प्रभावित हो सकती है।

समय- सीमा बैठक में प्रकरणों के लंबित होने पर कलेक्टर ने अधिकारियों को लगाई फटकार

अनूपपुर। राजस्व, सामान्य प्रशासन विभाग, खाद्य तथा नगरीय निकायों में सीएम हेल्पलाईन लंबित आवेदन प्रकरणों में अपेक्षित कार्यवाही नहीं होने पर 20 दिसम्बलर को समय-सीमा बैठक में कलेक्टर सोनिया मीना ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए निराकरण के सार्थक प्रयास कर विभागीय ग्रेडिंग सुधारने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। सीएम हेल्पलाईन, टीएल, जनसुनवाई तथा समाधान ऑनलाईन विशयक प्रकरणों की सघन समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर लंबित स्थिति से प्रदेश स्तर पर जिले की छवि को विपरीत स्थिति का सामना करना पड़ता है। प्रकरणवार विभागीय अधिकारियों को लंबित स्थिति का निराकरण करने, कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन सुनिश्चित कराने अधिकारियों को मैदानी क्षेत्र का सतत भ्रमण करने तथा भ्रमण के दौरान बिना मास्क वाले लोगों व दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही व जुर्माना लगाने के साथ ही सम्पूर्ण जिले में रोको-टोको अभियान के तहत लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर संभव आवश्यक उपाय का पालन जरूरी हो गया है। स्कूलों, कॉलेजों, खाद्यान्न हितग्राहियों को मास्क के अनिवार्य पालन के लिए प्रेरित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने समय-सीमा बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित नसबंदी शिविर में डॉक्टरों की समय पर उपलब्धता करने के तथा नसबंदी शिविर के हितग्राहियों के साथ संवेदनशीलता का व्यवहार रखने के निर्देश जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वर्मा को दियें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मीना ने सेक्टर अधिकारियों को आवंटित क्षेत्र का भ्रमण सुनिश्चित करने तथा लोगों से संवाद कर निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करने के साथ आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन कराने की बात कहीं। सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाहियां की जांए तथा जिले में लागू धारा 144 के उल्लंघन होने पर प्रकरण दर्ज कराया जाए।

1355 के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक, अवैध शराब पर 100 एवं 51 फरार वारंटी गिरफ्तार

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शांति रूप से संपन्न कराने पुलिस की कार्यवाईै अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन का मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होने व आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील होने के बाद से पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के उदे्श्यए से पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं जिले के समस्त थाना प्रभारियों को कार्यवाही के निर्देश के बाद अनूपपुर जिले की पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही में 1355 के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक, अवैध शराब पर 100 एवं 51 फरार वारंटी गिरफ्तार किया गया हैं। इस दौरान लोक शांति भंग करने की आशंका पर अशांति फैलाने वाले व्यक्तियों, आदतन आपराधियों, निगरानी बदमाशों, फरार वारंटियों, ऐसे लोग जो आदतन अपराधी है उनके विरुद्ध जिला बदर के प्रकरण तथा अवैध शराब बिक्री करने वालो एवं अवैध शस्त्र लेकर घुमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही जिले के समस्त शस्त्र लायसेंस निलंबन होने के उपरांत शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही थानास्तर पर की जा रही है। अतरिक्तस पुलिस अधिक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि जिले में अब तक लोक शांति भंग करने वाले 1325 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक, 95 आदतन आरोपियों के विरूद्ध धारा 110 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। शस्त्र निलंबन आदेश जारी होने के बाद अब तक 191 लायसेंसी शस्त्र थानों में जमा कराये जा चुके है। 3 आदतन व्यक्तियों के विरुद्ध जिला बदर के प्रकरण तैयार कर पेश किया गया है। अवैध शस्त्र लेकर घुमने वाले 5 व्यक्तियों के विरूद्ध आर्म्सा एक्ट की कार्यवाही की गई है। अवैध शराब की बिक्री करने वाले 100 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण बना 510.6 लीटर देशी शराब कीमत 57 हजार 245 रूपये एवं अंग्रेजी शराब 8.1 लीटर कीमत 5 हजार 60 रूपये की जप्त की गई तथा 51 फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अतरिक्ता पुलिस अधिक्षक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी को समस्त मतदान केन्द्रों के भ्रमण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था के निरीक्षण करने हेतु निर्देर्शित किया गया है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा राजेन्द्रग्राम अनुविभाग के पोलिंग बूथों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं स्ट्रांगरुम की सुरक्षा व्यवस्था का निरिक्षण किया गया।

जिला पंचायत सदस्य पद हेतु 24 नाम निर्देशन पत्र दाखिल

अनूपपुर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार अनूपपुर जिले में द्वितीय चरण के विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ में निर्वाचन होगा,जिसके लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल के अंतिम दिन से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु 24 लोगो ने पर्चा भरा। जानकारी अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतिम दिन विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु 24 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर थी।

रविवार, 19 दिसंबर 2021

दुकान के पीछे गोदाम में भंडारित 192 क्विंटल धान खाद्य विभाग ने किया जब्त

रात के समय धान की अवैध खरीदी कर उपार्जन केन्द्र में बेचने की सूचना पर कार्रवाई, अब तक 812 क्विंटल जब्त अनूपपुर। खरीफ उपार्जन के दौरान व्यापारियों द्वारा किसानों से कम कीमत पर धान खरीदी कर अवैध तरीके से उपार्जन केन्द्रों पर न बेचे जाने सख्त निगरानी हो रहीं है। जिसमें सभी उपार्जन केन्द्रों पर पंजीकृत किसानों के अलावा अन्य किसानों या व्यापारी के प्रवेश पर रोक के साथ उनकी धान भी खरीदी के नहीं निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए उपार्जन केन्द्र पर नोडल अधिकारी के साथ सीमाओं पर निगरानी टीम भी लगाई गई है। बावजूद व्यापारियों द्वारा रात के समय उपार्जन केन्द्रों पर कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर धान बेचने की शिकायत पर 19 दिसम्बर को जिला खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने धिरौल गांव के किराना व्यापारी के घर छापामारी कर लगभग 480 कट्टी करीब 192 क्विंटल धान जब्त करने की कार्रवाई की है। जिसमें विभाग ने जब्ती और पंचनामा तैयार कर व्यापारी को ही धान सुपुर्द कर जांच प्रतिवेदन कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया है। जिला खाद्य कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस सम्बंध में सूचना मिल रही थी कि धिरौल गांव के कुछ व्यापारी दिन में किसानों से धान खरीदी कर अपने यहां भंडारित करते हैं और रात के समय उपार्जन केन्द्रों पर उसे बेच रहे हैं। जिसमें 19 दिसम्बर को धिरौल गांव किराना व्यापारी लाला गुप्ता की दुकान के पीछे बने गोदाम में छापा मार कार्रवाई की गई। इस दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिन्हा ने गोदाम के भीतर पहुंचकर लगभग 480 कट्टी (192) क्विंटल धान अवैध रूप से भंडारित पाई। जिसे मौके पर जब्त किया गया। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी और सीमा सिन्हा ने बताया कि अभी कुछ और व्यापारी के नाम सामने आए हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जानी है। अब तक 812 क्विंटल अवैध धान जब्त विभाग द्वारा अब तक 812 क्विंटल अवैध धान को जब्त किया गया है। इसमें 10 दिसम्ब को जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने नगरपालिका अनूपपुर क्षेत्र में ही तीन स्थानों पर कार्रवाई कर 374.15 क्विंटल अवैध तरीके से भंडारित धान को जब्त किया था। जिसमें वार्ड क्रमांक 14 पुरानी बस्ती में द्वारिका प्रसाद गुप्ता की दुकान सह मकान से 881 कट्टी (396.45) क्विंटल धान पाया था। इनमें से 736 कट्टी (331.45) क्विंटल धान अवैध रूप से भंडारित था। वार्ड क्रमांक 14 बस्ती रोड में ही वाहन क्रमांक एमपी 65 एल 0128 जीप से चालक ऋषभ गुप्ता को 38 कट्टी (लगभग17.10) क्विंटल धान का अवैध परिवहन करते पाया था। जबकि वार्ड क्रमांक 11 बस्ती रोड किराना व्यापारी अनिल गुप्ता की दुकान सह मकान में भी 64 कट्टी (25.60) क्विंटल धान जब्त किया था। उससे पूर्व ग्राम छिल्पा में कमलेश साहू के यहां से 447.75 क्विंटल धान एवं अभिमन्यु साहू के यहां से 54 क्विंटल धान और 22 नवम्बर को कोतमा स्थित वार्ड क्रमांक 5 में राहुल अग्रवाल से 12.60 क्विंटल, 6 दिसम्बर को ग्राम फुनगा में विवेक पनिका के यहां से 58.95 क्विंटल धान तथा 7 दिसम्बर को ग्राम मनटोलिया में रमेश गुप्ता के यहां से 186.30 क्विंटल धान जब्त किए गए थे।

कॉमन सर्विस सेंटर की आड में बिना कर रहा था रिफलिंग,21 घरेलू सिलेंडर जब्त, 11 नग भरे हुए

बिना विस्फोटक लाइसेंस के अवैध तरीके से भंडारित गैस पर खाद्य विभाग ने की कार्रवाई अनूपपुर। जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर धिरौल गांव में शिवनाथ पटेल द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर की आड़ में बिना विस्फोटक लाइसेंस दस्तावेज के अवैध तरीके से गैस सिलेंडर भंडारित कर रिफलिंग की जा रही थी। रविवार को जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए 21 नग सिलेंडर जब्त किया है। जिसमें 11 नग सिलेंडर गैस से भरे हुए पाए गए, जबकि 1 गैस सिलेंडर आंशिक रूप से भरा हुआ था। वहीं 9 खाली सिलेंडर थे। सभी गैस सिलेंडर घरेलू उपयोग वाली गैस के थे। इस दौरान संचालक से प्रावधानों के विपरीत भंडारित अधिक मात्रा में गैस सिलेंडर पर दस्तावेज की मांग की गई, जहां कॉमन सर्विस सेंटर के ही दस्तावेज पाए जाने पर विभाग ने सभी सिलेंडर को जब्त करते हुए आवश्यकत वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में अवैध तरीके से गैस की बिक्री की जा रही है। जिसमें विभागीय कर्मचारी कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति सीमा सिन्हा के साथ 19 दिसम्बर को दुकान पर कार्रवाई की गई। अधिकारी ने बताया कि प्रावधानों के अनुसार कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में संचालक मात्र 7 सिलेंडर 100 किलो गैस तक का भंडारण कर सकता है। उससे अधिक के लिए विस्फोटक लाइसेंस लेना होता हैं। लेकिन यहां जांच के दौरान 151 किलो गैस पाए गए, वहीं 7 गैस सिलेंडर की जगह 11 भरे हुए थे। और अन्य खाली थे। जब्त हुए गैस सिलेंडर लगभग 41 हजार रूपए की आंकी गई है।

शीतलहर ने कंपकंपाया, अमरकंटक में तीन, अनूपपुर पांच डिग्री सुबह का तापमान

अनूपपुर। इस मौसम की पहली कड़ाके की ठंड रविवार सुबह रही। गुजरते साल के अंतिम दिनों में आखिरकार लोगों को कंडकडाती ठंड का अहसास होने लगा है। इस दौरान अनूपपुर का न्यूगनतम तापमान पांच और अमरकंटक का तीन डिग्री दर्ज किया गया। रविवार को जिले के अमरकंटक में सुबह तापमान तीन डिग्री दर्ज हुआ। यहां घास पर ओस जम गई थी जो पूरी तरह से सफेद नजर आई। पिछले 24 घंटे से बर्फीली हवाओं से पूरा जिला ठिठुर रहा है। शनिवार से गलन भरी ठंड ने लोगों को कंपकंपाने के लिए मजबूर कर दिया।
मौसम विभाग को कड़ाके की सर्दी आने वाले तीन दिनों तक रहने का अनुमान हैं। जिस तरह से मौसम है तापमान और नीचे जाने की संभावना है। ऐसे में मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच पलटकर आई कड़ाके की ठंड के दौरान लोगों को भारी ठंड का सितम झेलना पड़ सकता है और पवित्र नगरी अमरकंटक के मैकल पर्वत पर यहां तापमान शून्य डिग्री से नीचे जाने की संभावना बनी हुई है। रविवार सुबह नर्मदा तट रामघाट मैदान और शासकीय उद्यान में पौधों और घास पर जमी ओस बर्फ की तरह नजर आई। उत्तर-उत्तर- पूर्व से चल रही बर्फीली हवाओं की वजह से ठंड बढ़ी है। जिले का पुष्पराजगढ़ तहसील क्षेत्र सबसे अधिक ठंड से रविवार को प्रभावित रहा। यहां फसलों पर पाला पड़ने की भी संभावना बन गई है। ग्रामीण अंचल में सुबह धान के पैरा में खर्रा पड़ गया था। रविवार सुबह ठंड का आलम यह था कि लोग अलाव तापते नजर आए। सुबह धूप निकलने पर लोग दोपहर को भी घर के बाहर ठंड से राहत पाने का प्रयास करते रहे फिर भी शीतलहर परेशान करती रही।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...