https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 28 अप्रैल 2022

छात्रा के स्थान पर छात्र हल कर रहा था प्रश्नसपत्र, मामला दर्ज

बीएस द्वितीय वर्ष के राजनीतिशास्त्र प्रथम की दे रहा था परीक्षा अनूपपुर। तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में 26 अप्रैल को बीएस द्वितीय वर्ष की राजनीतिशास्त्र प्रथम प्रश्रपत्र की परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में तैनात वीक्षक ने छात्रा के स्थान पर छात्र को परीक्षा देते हुए पकड़ा जिस पर उत्तरपुस्तिका को जब्त करते हुये सूचना कॉलेज में बनाये गये कंट्रोल रूम सहित पुलिस को दी गई, वहीं छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने 27 अप्रैल को फर्जी छात्र रमाशंकर गुप्ता पिता ईश्वर गुप्ता निवासी पड़ोर के खिलाफ धारा 419, 420 एवं म.प्र. मान्यता प्राप्त परीक्षायें अधिनियम 1937 में 3डी/ 4 के तहत कार्यवाही की गई। पुलिस से गुरूवार को मिली जानकारी के अनुसार तुलसी महाविद्यालय में 26 अप्रैल को बीएण् द्वितीय वर्ष की राजनीतिशास्त्र प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा के दौरान छात्रा प्रभा तिवारी पिता शारदा तिवारी निवासी पड़ौर के स्थान पर छात्र रमाशंकर गुप्ता पिता ईश्व कुमार गुप्ता परीक्षा देते कक्ष में तैनात वीक्षक राजेश्वरी तिवारी ने पकड़ा गया। छात्रा के स्थान पर छात्र को परीक्षा देने की सूचना कंट्रोल रूम सहित प्राचार्य को दी गई। जहां प्राचार्य सहित अन्य प्रोफेसरों द्वारा तत्काल ही मौके पर पहुंच छात्र से उत्तर पुस्तिका जब्त कर सूचना पुलिस सहित अपर निदेशक रीवा को भेजा गया। वहीं पूछताछ के दौरान फर्जी परीक्षार्थी रमाशंकर गुप्ता ने बताया कि वह भी इस महाविद्यालय का बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है तथा छात्रा प्रभा तिवारी उसकी दोस्त है। जो 12वीं तक की पढ़ाई साथ मे किये है। रमाशंकर ने बताया कि उसकी दोस्त प्रभा तिवारी की अचानक तबियत खराब हो गई थी, जिसके कारण उसकी जगह वह परीक्षा में शामिल हो गया तथा छात्रा उसके कमरे बिहारी कॉलोनी में ही है। जिसके बाद परीक्षार्थी को पुलिस को हवाले कर दिया गया था। पुलिस उसके खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

बाल विवाह रोकने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मिली धमकी, मामला दर्ज

अनूपपुर। जिले में बाल विवाह न करने व रोकने हेतु जन जागरूकता लाने अभियान चलाया जा रहा है। अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत रूदीटोला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को गांव में बाल विवाह रोकने पर गांव के चार लोगो द्वारा रास्ते में रोककर बाल विवाह रोकने संबंधी गांव में दोबारा बैठक करने पर जान से मारने तथा 376 के मामले में लड़के को फंसाने की धमकी दी गई है। शिकायत पर पुलिस ने चारो आरोपियों के खिलाफ धारा 186, 109, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। जानकारी के अनुसार 28 अप्रैल को रूदीटोला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सोनबाई बांधव पति धनीराम बांधव 45 वर्ष निवासी वार्ड 13 खोलटोला ग्राम मोहन्दी ने अमरकंटक थाने में शिकायत दर्ज करवाई की 28 अप्रैल की दोपहर बाल विवाह संबंधी बैंठक समाप्त कर सभी सहायिकाओं, गांव वालो के साथ आ रही थी, तभी रास्ते में हीरालाल बांधव, उर्मिला बाधव, मिथिलेश बाधव और फुंदेलाल बनावल मेरा रास्ता रोककर गांव मे बाल विवाह रोकने के लिए दोबारा बैंठक करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए 376 के मामले में मुझे व मेरे लड़के को फंसा देने की धमकी देते हुये अभद्रता की गई। जिसकी शिकायत पर मेरे द्वारा तत्काल 100 डॉयल के माध्यम से पुलिस को बुलाई, तो चारो लोगो द्वारा पुलिस को भी जांच करने आने पर 376 के मामले में फंसा देने की धमकी दी गई है। जिस पर पुलिस ने चारो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

मंगलवार, 26 अप्रैल 2022

अमरकंटक के जंगल में लगी आग लाखो रुपयें कि लकड़ी जलकर खाक,कीमती वन औषधी भी चपेट में

आग पर अबतक नहीं आई काबू में, वन अमला लगा प्रयास में अनूपपुर। वन परिक्षेत्र अमरकंटक क्षेत्र अंतर्गत पीएफ 235 बीट अमरकंटक व कपिलधारा में लगे नीलगिरी के पेड़ सहित वन विभाग द्वारा काटे गये नीलगिरी की बल्लियों व लकड़ी में अचानक 26 अप्रैल की सुबह आग लग गई। जिसमें कई नीलगिरी के पेड़ सहित कटी हुई बल्लियें व लकड़ी में आग पकड़ ली। जिसके कारण लाखों रूपयें की नीलगिरी की बल्लियां सहित लकड़ी जलकर खाक हो गई। सूचना पर मौके पर एसडीओ राजेन्द्रग्राम मान सिंह व अमरकंटक रेंजर मिथुन सिसोदिया सहित बीट गार्ड ने पहुंचकर निरीक्षण करते हुये आग को बुझाने के प्रयास में जुटे हुये है। समाचार लिखे जाने तक आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया हैं। इस आग से अमरकंटक क्षेत्र में बहुउपयोगी वनस्पेति को भी नुकशान होगा।
जानकारी के अनुसार बीट अमरकंटक व कपिलधारा में कटे हुये लाखों रूपये के नीलगिरी की बल्लियां व लकड़ी को वन विभाग द्वारा अमरकंटक वन डिपो में ट्रांसपोर्टिंग कर शिफ्टिग किया जा रहा था। इस बीच सुबह अचानक आग लगने से लाखों रूपयें की नीलगिरी की कटी हुई बल्लियां व लकड़ी जल गई है। वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा आग को बढऩे से रोकने के लिये आग को फैलने से रोकने में जुटे हुये है। एसडीओं राजेन्द्रग्राम मान सिंह ने बताया कि देर शाम तक आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, संभावना जताई जा रही है कि किसी अज्ञात द्वारा जानबूझकर आग लगाई गई है। आग बूझने के बाद ही सर्वे कर आग में जलने से हुई नुकसान का आकलन हो सकेगा। जिसमें तीन से चार दिन का सामय लग सकता है। आग लगने से नीलगिरी सहित अन्य हरे भरे पौधों के साथ ही कटी हुई रखी नीलगिरी की बल्लियां व लकड़ी में आग पकड़ ली है।

जनपद सीईओ पुष्प राजगढ़ ने 8 ग्रापं के 7 सचिव 6 रोजगार सहायको को थमाया कारण बताओ नोटिस

अनूपपुर। ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण के दौरान आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के सचिव व रोजगार सहायक पंचायत से नदारत मिलने व शासन द्वारा संचालित योजनाओं के कार्य प्रभावित होने लगातार ग्रामीणों की सीएम हेल्पलाइन सहित लिखित शिकायतें प्राप्त होने पर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र त्रिपाठी ने मंगलवार को जनपद के 8 ग्राम पंचायतों के 7 सचिव एवं 6 रोजगार सहायक को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए कहा हैं कि माह अप्रैल में सात दिवस का अवैतनिक स्वीकृत करते हुए चौबीस घंटे के भीतर सभी अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से उपलब्ध कराए। समय सीमा में जवाब प्रस्तुत नही किया गया तो एक तरफा कार्यवाही निलबंन, सेवा समाप्ति की भी कार्यवाही की जायेगी। जारी नोटिस में कहा हैं कि लगभग एक दर्जन ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के सचिव व रोजगार सहायक पंचायत से नदारत रहें। शासन द्वारा संचालित योजना पेंसन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), शौचालय, समग्र आईडी, संबल योजना, कर्मकार योजना,खाद्यान्न जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होने से ग्रमीणों की कार्यालय, सीएम हेल्पलाइन एवं लिखित शिकायतें प्राप्त होने पर बार- बार लिखित व मौखिक रूप से निर्देशित किया जा रहा था, इसके बाद भी ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार सहायक के द्वारा लापरवाही बरती जा रही थी, जिस कारण कार्य प्रभावित एवं ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण समय पर नही हो होने पर नोटिस जारी किया हैं। जिसमें ग्राम पंचायत सरई के सचिव सुरेश पाठक तथा रोजगार सहायक गोमती परस्ते, ग्रापं पडरीखार सचिव अर्जुन सिंह तथा रोजगार सहायक संजय जायसवाल, ग्रापं बेलडोगरी की रोजगार सहायक अर्चना परस्ते, ग्रापं कोहका के सचिव अरुणा संत, ग्रापं देवरा के सचिव कमलेश संत तथा रोजगार सहायक कपूर सिंह, ग्रापं बम्हनी सचिव जयशंकर पांडये तथा रोजगार सहायक क्रान्ति धुर्वे, ग्रापं लखौरा सचिव दिनेश बनवासी तथा रोजगार सहायक विजय सिंह एवं ग्रामपंचायत कछराटोला सचिव अनसुई सोनवानी शामिल हैं। जिन्हेर समय सीमा में जवाब प्रस्तुत करने न‍हीं करने पर एक तरफा कार्यवाही में निलबंन, सेवा समाप्ति की बात कहीं हैं।

वापस लौट रहा तीन हाथियों का समूह, राजेंद्रग्राम से जैतहरी के बैहार गांव में डाला डेरा

अनूपपुर। छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से 26 दिन पूर्व आए तीन दंतैल हाथियों का समूह अनूपपुर जिले के वन परीक्षेत्र जैतहरी,राजेंद्रग्राम, अहिरगवा एवं शहडोल जिले के वन परिक्षेत्र बुढार के वन क्षेत्रों एवं ग्रामों में निरंतर वितरण करते हुए 26 अप्रैल की सुबह वन परिक्षेत्र जैतहरी के बैहार बीट के गूझी के जंगल में 24 दिन बाद वापस लौट आया है जो छत्तीसगढ़ राज्य वापसी की ओर अपना रुख कर रहा हैं। हाथियों का समूह छ,ग,राज्य के मरवाही से 1 अप्रैल कि सुबह वन परिक्षेत्र जैतहरी के कदमसरा,जरेली बैहार होते हुए वन परीक्षेत्र राजेंद्रगाम, अहिरगवा से शहडोल जिले की बुढार क्षेत्र के वन एवं ग्रामीण अंचलों में निरंतर वितरण करते हुए पांच 6 दिन पूर्व पुन: अहिरगवा, राजेंद्रगाम होते हुए सोमवार की सुबह वन परिक्षेत राजेन्दगाम कें नादपुर गांव के जंगल में पूरे दिन रुकने बाद देर शाम नादपुर में रामचरण सिंह का घर तोड़फोड़ करने पर ग्रामीणों के हो-हल्ला पर बड़ा लखौरा गांव पहुंचकर चैन सिंह की कच्चे घर को तोड़-फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। लगभग 25 से 30 किलोमीटर की दूरी तय कर शहडोल-अमरकंटक मुख्य मार्ग एवं जोहिला नदी पार करते हुए धरमदास-गिरवी गांव मे दो घरो को नुकसान कर वन परीक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत बैहार बीट के गूंझी गांव से लगे जंगल में मंगलवार की सुबह पहुंचें जहां आराम कर रहें हैं। इस बीच हाथियों के समूह द्वारा अनेकों गांव जो जंगलो से लगे हुये है या आस-पास है में अनेको लोगों के घरों पर कहर बरपाते हुए घरों मे तोड-फोड कर अंदर रखें खाद्य सामग्री धान,गेहूं,कोदो,अरहर आदि को अपना आहार बनाया। साथ ही खेत बाडी में लगे केला,कटहल, आम व अन्य तरह की फसलों को अपना आहार बना नुकशान करते हुए निरन्तर जिस रास्ते से गये रहे उसी रास्ते से तेजी से निरंतर विचरण करते वापस आते जा रहे हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि हाथियों का समूह जल्द ही मध्यप्रदेश राज्य से विदा होकर छत्तीसगढ़ राज्य में अपने अन्य साथियो के साथ मिल जाएगा। हाथियों के निरंतर विचरण के कारण वन विभाग का पूरा अमला इनके विचरण पर नजर बनाए रखते हुए, ग्रामीणों को आगाह व सतर्क करती रही हैं। वहीं पुलिस व प्रशासन के लोग भी निरंतर निगरानी बनाए हुए रहे हैं। हाथियों द्वारा किए गए घरो व खेत बाडियो का नुकसान का राजस्व विभाग द्वारा सर्वेक्षण कर मुआवजा प्रकरण तैयार किया जा रहा हैं। मंगलवार की शाम हाथियों का समूह किस ओर रुख करेगा यह देर शाम तब पता चल सकेगा। हाथियों के समूह के निरंतर विवरण के बाद भी अब तक एक भी जनघायल या जनहानि की घटना नहीं हुई जो वन विभाग व प्रशासन के लिए राहत की बात है।

नपाध्यक्ष बिजुरी के फर्जी हस्ताक्षर कर शासकीय राशि के गबन मामले में थाने में हुई शिकायत

सीएमओं मीना कोरी पर एफआईआर दर्ज वैधानिक कार्यवाही की मांग अनूपपुर। नगर पालिका बिजुरी की मुख्यी नपाधिकारी पर नपाध्यक्ष बिजुरी सहित वार्ड कुछ पार्षदों द्वारा संपूर्ण परिषद के साथ धोखाधड़ी करते हुये सित बर 2021 से आज दिनांक तक नपाध्यक्ष के फर्जी हस्ताक्षर कर शासकीय राशि का गबन करने का आरोप लगाते हुये 26 अप्रैल को बिजुरी थाने में सीएमओं मीना कोरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के माध्यम से नपाध्यक्ष बिजुरी पुरूषोत्तम सिंह ने आरोप लगाया है कि सीएमओं मीना कोरी अपने कुछ लोगो के साथ मिलकर षड्यंत्र पूर्वक नगर पालिका के निर्माण कार्यो, डीजल क्रय एवं जेम के माध्यम से क्रय की गई सामग्रियों की नस्ती, बिल बाउचर में मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर करोड़ों रूपये आहरण कर लिया गया है। नगर पालिका बिजुरी में पदस्थ लिपित रामबिहारी मिश्रा एवं लेखापाल भी ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कई नस्तियों में किये गये है, जिसमें जनरेटर क्रय की नस्ती में रामबिहारी मिश्रा के फर्जी हस्ताक्षर है। सितम्बमर 2021 से आज तक मुझे पीआईसी रजिस्टर नही दिखाया गया है, मुझे आशंका है कि मनमानी पूर्ण तरीके से पीआईसी रजिस्टर भी लिख लिया गया होगा और उसमें भी मेरे फर्जी हस्ताक्षर किये गये होगें। जेम पोर्टल की आईडी कार्यालय के कम्यू लियटर से संचालित नही की जाती है उसके स्थान पर किसी निजी व्यक्ति द्वारा सीएमओं के निवास और अन्य स्थानों से उक्त आईडी का संचालन किया जाता है, जेम पोर्टल में बिड तथा एड टू कार्ट करने में मेरे हस्ताक्षर लगते है उन दस्तावेजों में भी क प्यूटर से मेरे हस्ताक्षर की कॉपी, पेस्ट करके पोर्टल में अपलोड किये गये है। मुझ सोशल मीडिया से ज्ञात हुआ की मीना कोरी द्वारा वॉलपुट्टी क्रय एवं भुगतान किया गया उक्त फाईल भी बगैर मेरी जानकारी तथा बगैर मेरे हस्ताक्षर के भुगतान/आहरण कर लिया गया है। जबकि नियुमानुसार निकाय द्वारा किये गये समस्त भुगतान सैप के माध्यम से होना चाहिये परंतु मीना कोरी द्वारा किये गये उक्त गबन एवं भ्रष्टाचार को छिपाने के उद्देश्य से आज दिनांक तक भुगतान सैप में नही चढ़ाया गया है यहां तक कि उक्त भुगतान कैश बुक में इंद्राज नही कराये गये है बल्कि उक्त भुगतान की समस्त नस्तियां अपने घर ले गई है जिसकी शिकायत लेखापाल शिवनरेश धनवार द्वारा लिखत रूप से की गई है। जिस पर नपाध्यक्ष बिजुरी पुरूषोत्तम सिंह ने मीना कोरी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करते हुये विधिवत जांच कर दोषी जनों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की गई है।

सोमवार, 25 अप्रैल 2022

यात्री ट्रेनों के परिचालन को लेकर सांसद असहाय,रेल मंत्री से लेकर अधिकारी नहीं सुनते

यात्री ट्रेनों के बंद होने से हजारों यात्रियों में हाहाकार, आन्दोकलन की राह पर लोग अनूपपुर। अंबिकापुर - जबलपुर, अंबिकापुर - बिलासपुर लाईन की सभी यात्री ट्रेनों को मनमाने तरीके से बंद किये जाने के विरोध में बिजुरी रेल संघर्ष समिति ने 30 अप्रैल को आन्दोालन बिजुरी स्टेेशन परिसर में धरना धरना प्रर्दशन व रेल रोको आन्दोलन की घोषणा करते हुए इसकी सोमवार को सूचना अधिकारियों को दे ही दी। रेल संघर्ष समिति ने बताया कि क्षेत्र से प्रतिदिन इलाज, शिक्षा, रोजगार, व्यवसाय के लिये यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को इससे बेवजह भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों के बंद होने से मजबूरी में लोगों को अधिक पैसे व्यय करके,ज्यादा समय,शक्ति बर्बाद करके सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिये बाध्य होना पड़ रहा है। महीनों से ट्रेन सेवा बहाल करने की मांग कोतमा, बिजुरी, अनूपपुर के लोग कर रहे हैं। हर माध्यम से ध्यानाकर्षण कराया जा रहा हैं किन्तुम रेल प्रशासन बहरा बना हुआ हैं। सांसद हिमाद्री सिंह ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्विन वैष्णव, चेयरमैन, जीएम से मिल कर इस बावत एक से अधिक बार चर्चा की। बिजुरी रेल संघर्ष समिति, कोतमा विकास मंच के सदस्यों ने सांसद से भेंट कर उन्हे पत्र सौंपकर ट्रेनों को शीघ्र परिचालन की मांग की। जिस पर उन्होंने मौके पर ही डीआरएम बिलासपुर से बात कर इस हेतु विभाग को अवगत कराने को कहा था। लेकिन इसके बावजूद ट्रेनों का संचालन शुरु नहीं किया गया। इससे नाराज जनता ने रेल रोको आन्दोलन की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि कोरोना लाक डाउन के बाद क्षेत्र में रेल सेवाओं के बंद होने के बाद सेआज तक अंबिकापुर - बिजुरी- कोतमा-अनूपपुर- जबलपुर एवं बिलासपुर रेल खंड के यात्रियों के लिये ट्रेनों का संचालन शुरु नहीं किया गया है। कुछ समय के लिये सेवाएं बहाल की गयी थीं लेकिन फिर इंटरलाकिंग कार्य को लेकर ट्रेनों को रोक दिया गया है। कोयलांचल और क्षेत्र के लोग रेल सेवा बहाल कराने के लिये निरंतर प्रयासरत हैं। बंद ट्रेनों को पुन: शुरु करना तो दूर , विगत कुछ सप्ताह से इंटरलाकिंग कार्य के बहाने अन्य ट्रेनों को भी बंद कर देने से इस क्षेत्र के हजारों यात्रियों को समय, शक्ति, धन का अपव्यय करना पड़ रहा है। गरीब व्यक्ति, ट्रेनों पर आश्रित लोग मजबूरी में बसों, टैक्सियों या अन्य गाड़ियों की मंहगी यात्रा करने को बाध्य हैं। इसके कारण लोगों मे जन प्रतिनिधियों, सरकार के प्रति आक्रोश बढता ही जा रहा है। कोतमा विकास मंच एवं बिजुरी रेल संघर्ष समिति के सदस्यों ने सांसद को ज्ञापन पत्र सौंप कर अंबिकापुर-चिरिमिरी अनुपपूर रेल खंड में विगत दो वर्षों से बंद रेल परिचालन को पुनः प्रारंभ करने की मांग की थी। सांसद से मांग की गयी कि उक्त रेलगाड़ियों का परिचालन पुन: यथा शीघ्र प्रारंभ किया जाए जिससे क्षेत्र की आम जनता को होने वाली समस्या से निजात मिल सके। कोई ठोस कार्यवाही ना होने से छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती संवेदनशील क्षेत्र के लोगों में गुस्सा फूट पड़ा है। लोग टिप्पणी कर रहे हैं कि ऐसा लगता है कि जैसे रेल विभाग स्वयं आम जनता को आन्दोलित करने की योजना बनाए बैठा है। डीआरएम बिलासपुर से स्थानीय युवाओं की झड़प और उनकी नाराजगी का वीडियो सभी ने देखा है। अधिकारियों की मनमानी और स्वेच्छाचारी रवैया के कारण हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेल रोको आन्दोलन की लिखित सूचना तक दी जा चुकी है। अच्छा होगा कि अतिशीघ्र ट्रेनों का संचालन समय रहते प्रारंभ कर दिया जाए।

रविवार, 24 अप्रैल 2022

अपने मकान में आग लगा मेरे मकान को जलाने रचा था षड्यंत्र, थाने में दर्ज कराई शिकायत

मामला: जमीनी विवाद पर पुरानी रंजिश अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लतार में विनोद कुमार त्रिपाठी के निवास पर बने गौशाला में 22 अप्रैल की बीती रात लगभग 1.45 बजे आग लग गई। जहां आग लगने की सूचना तत्काल नपा पसान व कोतमा के फायर ब्रिगेड को दिया गया। जिनके माध्यम से आग पर काबू पाया गया है। जिसके बाद 23 अप्रैल को घटना की शिकायत विनोद कुमार त्रिपाठी द्वारा थाना भालूमाडा में दर्ज कराते हुए लतार निवासी धीरज प्रसाद तिवारी पर आरोप लगाया है की पुरानी रंजिश को लेकर उनके द्वारा आग लगाई गई है। इस पूरे मामले में भी विनोद त्रिपाठी पिता स्व. जगदीश प्रसाद तिवारी ने 23 अप्रैल को भालूमाड़ा में विनोद त्रिपाठी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होने आरोप लगाया है कि विनोद त्रिपाठी पिता दशरथ त्रिपाठी, अभिनव त्रिपाठी उर्फ सोनू पिता अनिल त्रिपाठी द्वारा स्वयं अपने मकान के अंश भाग में आग लगाकर मेरे संपूर्ण मकान को नष्ट किये जाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग उल्टा ही उनके गौशाला में पहुंच गई। शिकायत में धीरज तिवारी ने बताया कि विनोद त्रिपाठी पिता दशरथ प्रसाद त्रिपाठी का मकान मेरे मकान से जुड़ा हुआ है साथ ही हम दोनो एक ही परिवार के है। लेकिन दोनो परिवारों के बीच जमीनी विवाद चल रहा है, जो उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। जमीनी विवाद को लेकर उनका परिवार हमारे परिवार के साथ रंजिश रखते है तथा आये दिन झूठी शिकायत थाना व तहसील कार्यालय में करते रहते है। मेरे संपूर्ण मकान को जलाने की थी साजिश शिकायत कर्ता धीरज तिवारी ने बताया कि 22 अप्रैल की रात्रि जब मै अपने घर में सो रहा था तब विनोद त्रिपाठी व उसके भतीजे अभिनव त्रिपाठी उर्फ सोनू द्वारा अपने घर के अंश भाग में आग लगाकर मेरे संपूर्ण घर को आग लगाने की कोशिश की गई है। जहां समय रहते ही मेरे व कुछ गांव वालो की मदद से आग पर काबू पाया गया जिसमें पुलिस प्रशासन व फायर ब्रिगेड भी शामिल रहे। समय रहते आग पर काबू पाया गया नही तो मेरे संपूर्ण घर आग की चपेट में आ जाता। धीरज तिवारी ने शिकायत में बताया कि मेरे परिवार के लोग जमीन विवाद को लेकर रंजिश रखते है तथा आये दिन मेरे खिलाफ झूठी शिकायत कर मुझे व मेरे परिवार के लोगो को मानसिक रूप से प्रताडि़त करते है। जिस पर मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुये उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये।

अमरकंटक में कोई नया निर्माण कार्य नहीं होगा,हरियाली अमावस्या पर होगा वृहद पौधरोपण

मुख्यमंत्री ने नर्मदा पुनर्जीवन कार्यक्रम की समीक्षा में कहा नर्मदा मध्यप्रदेश की जीवन रेखा, नर्मदा है तो मध्यप्रदेश है अनूपपुर। अमरकंटक में अब कोई भी नया निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा, कोई नई आश्रम एवं संस्था नहीं बनेगी। पर्यटकों की सुविधा के लिए कोई स्थान चाहिए तो पर्वत की नीचे नया निर्माण कार्य हो जैसे कि रेस्टोरेंट होटल इत्यादि बनाया जाना। हरियाली अमावस्या पर्व पर अमरकंटक क्षेत्र में वृहद स्तर पर पौधरोपण कराया जाएगा। नर्मदा नदी मध्य प्रदेश की जीवन रेखा है। नर्मदा नदी मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु गुजरात, महाराष्ट्र एवं राजस्थान भी अपने समृद्धि के लिए बहुत हद तक इसमें निर्भर हैं। नर्मदा नदी हमारे आस्था एवं श्रद्धा का केंद्र है। लेकिन भौतिक रूप से अगर कोई मध्यप्रदेश को देखें तो सिंचाई का पानी, पीने का पानी, बिजली इत्यादि जो कुछ भी देती हैं हमें नर्मदा नदी ही देती हैं। नर्मदा हैं तो मध्यप्रदेश है। नर्मदा सेवा मिशन बनाकर कई काम मध्य प्रदेश सरकार ने नर्मदा झर झर कल कल बहती रहे, निरंतर प्रवाह मान रहे तथा हमें जीवन देती रहे, इसके लिए कई काम किए गए हैं तथा आगे भी कई काम किए जाएंगे। रविवार को अमरकंटक में नर्मदा पुनर्जीवन कार्यक्रम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की अध्यक्षता करते प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहीं। बैठक में केन्द्रीय पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह, जनजातीय कार्य विभाग तथा अनूपपुर जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह मांडवे, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार भारत देश में गंगा जी का नाम है, उसी पर पूरे मध्यप्रदेश में नर्मदा का नाम है। प्रधानमंत्री का जिस प्रकार गंगा मिशन एक मिशन है, उसी प्रकार मध्यप्रदेश में नर्मदा है, उसी मिशन के तहत नर्मदा मिशन भी बने। अमरकंटक कोई साधारण जगह नहीं है, यह कई ऋषि-मुनियों तथा तपस्वियों की भूमि है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नर्मदा नदी के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु नर्मदा सेवा यात्रा प्रारंभ की जाएगी। नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान जो योजना बनाई थी, उस समय फलों की खेती, वृक्षारोपण का बृहद स्तर पर अभियान शुरू किया था। वृक्षारोपण अभियान में 16 विभागों का जोड़ा जाएगा तथा इसके क्रियान्वयन समाज की अहम भूमिका रही है। प्रदेश का बड़ा सौभाग्य का दिन है कि केंद्रीय एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव तथा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल अमरकंटक इसलिए आए हैं कि नर्मदा के प्रवाह को श्रद्धा और आस्था के कारण और प्रदेश जैसे राज्य नर्मदा की कृपा से लगातार समृद्ध रहे, इसके लिए लिए भी या उपस्थित हुए हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि नर्मदा नदी को संरक्षित एवं संवर्धित करने के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा। 1 मई को नर्मदा सेवा अभियान से जुड़े हुए लोग जुड़ कर जन जागरण अभियान का शुभारंभ करेंगे तथा 5 जून को पर्यावरण दिवस है। पर्यावरण दिवस के दिन संकल्प लेने की किस किस स्थान पर कहां-कहां, कौन-कौन से वृक्ष लगाए जाएंगे तथा ऐसे वृक्ष लगाए जाएंगे जो यहां की इकोसिस्टम के अनुरूप हैं। प्रधानमंत्री ने आजादी के अमृत 75वें वर्ष में अमृत मान सरोवर बनाने का आह्वान किया है। इसके अंतर्गत नर्मदा को दो चीजों की आवश्यकता है, एक वृक्ष, जिसके जड़ों से नर्मदा नदी का जल निकलता है तथा वह वृक्ष स्थानीय हो जो यहां के इको फ्रेंडली सिस्टम से जुड़ा हुआ हो तथा दूसरा अलग-अलग जन संरचनाएं चाहिए जो अमृत सरोवर के रूप में नर्मदा तट पर स्थित हो। उन्होंने कहा कि नर्मदा जी के 41 सहायक नदियों के तट पर भी अमृत सरोवर का निर्माण किया जाएगा, जिससे नर्मदा नदी और अधिक विस्तृत एवं विशाल हो सके एवं हर जगह से पानी नर्मदा नदी पर आता रहे। केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि नर्मदा नदी के संरक्षण और संवर्धन के लिए आज नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में बैठक ली जा रही है। उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी मध्यप्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक जीवन की आधारषिला है। उन्होंने कहा कि नर्मदा के संरक्षण और संवर्धन से ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों का विकास होगा। उन्हों।ने कहा कि नर्मदा नदी भारत की सबसे महत्वपूर्ण नदी है, जिसे बचाने के लिए बेहतर कार्य योजना की आवश्यकता है। मुझे इस बात की बड़ी खुशी है कि 2018 में जो नर्मदा सेवा क्षेत्र का विकास कार्य प्रारंभ किया गया था, उसे और आगे बढ़ाने हेतु बैठक में विस्तृत चर्चा की जा रही है। अमरकंटक, धार्मिक, पारंपारिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक रूप से हमारे पूर्वजों का अनंत काल से निवास स्थान रहा है। यहां से निकलने वाली नर्मदा का जल को संरक्षित एवं संवर्धित करना यह हम सब का कर्तव्य है। नर्मदा को सुरक्षित रखने के लिए सभी पक्षों को रखकर कार्यप्रणाली तैयार किया जाएगा। बैठक में केन्द्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल, वन मंत्री विजय शाह, पर्यावरण विद सुरेश सोनी ने भी नर्मदा के संरक्षण और संवर्धन के लिए सुझाव दिए। बैठक में कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीना ने नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक में जल संरक्षण एवं सौन्दर्यीकरण के लिए कराए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में प्रमुख सचिव वन अशोक वर्णवाल, संभागायुक्त शहडोल राजीव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक डी.सी. सागर, मुख्य वन संरक्षक पी.के. वर्मा एवं केन्द्र सरकार के अधिकारी उपस्थित रहे।

शनिवार, 23 अप्रैल 2022

केंद्रीय वन मंत्री, जल शक्ति राज्य मंत्री एवं प्रदेश वन मंत्री ने मां नर्मदा का पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की

अनूपपुर। दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार की सुबह केंद्रीय वन मंत्री, केंद्रीय जल शक्ति राज मंत्री एवं प्रदेश वन मंत्री ने मां नर्मदा का पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। इसके पूर्व मंत्रियों ने अमरकंटक के विभिन्नर क्षेत्रों का भ्रमण किया। भारत सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री भूपेन्द्र यादव तथा केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल एवं प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने अमरकंटक प्रवास के दूसरे दिन 24 अप्रैल की सुबह अमरकंटक में मां नर्मदा के उद्गम मंदिर में पहुंचकर मां नर्मदा के दर्शन कर पूजा अर्चना किया। मंत्रियों ने मां नर्मदा से देश एवं प्रदेश के नागरिकों के सुख समृद्धि हेतु मंगल कामना की। ज्ञात हो कि प्रदेश के मुखिया सहित केंद्रीय वन मंत्री,केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री सहित प्रदेश के वन मंत्री के साथ 24 अप्रैल को अमरकंटक में मप्र में नर्मदा सेवा मिशन की प्रगति की समीक्षा बैठक में शामिल होगे।

मप्र में नर्मदा सेवा मिशन की प्रगति की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री रविवार को अमरकंटक में

केंद्रीय मंत्री सहित राज्यज मंत्री होगे शामिल अनूपपुर। प्रदेश के मुखिया सहित केंद्रीय वन मंत्री,केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री सहित प्रदेश के वन मंत्री के साथ 24 अप्रैल को अमरकंटक में मप्र में नर्मदा सेवा मिशन की प्रगति की समीक्षा बैठक में शामिल होगे। जानकारी अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनूपपुर‌ जिले के अमरकंटक में मप्र में नर्मदा सेवा मिशन की प्रगति की समीक्षा बैठक में शामिल होने 24 अप्रैल को शामिल होगे। बैठक में केंद्रीय पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह तथा केंद्र एवं प्रदेश शासन के वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। ज्ञात हो कि सभी मंत्री सहित प्रसिध्द चिंतक एवं विचारक सुरेश सोनी शनिवार को अमरकंटक पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री अमरकंटक प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री जबलपुर एयरपोर्ट से प्रातः 9:55 बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक पोड़की पहुंचेंगे। दोपहर 2 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक से प्रस्थान करेगें।

प्रदेश में किए जा रहे वन विकास कार्यों की केंद्रीय वन मंत्री ने की समीक्षा

केंद्र एवं राज्य शासन के वरिष्ठ वन अधिकारी रहे मौजूद अनूपपुर। केंद्रीय पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने 23 अप्रैल को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में वन विभाग के अंतर्गत मध्य प्रदेश में किए जा रहे वन विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, मध्य प्रदेश शासन के वन मंत्री विजय शाह तथा केंद्र एवं प्रदेश शासन के वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहें। समीक्षा बैठक में मध्य प्रदेश में वनों की कार्य योजना उद्देश आधारित प्रबंधन, संरक्षण, पुनरुत्थान, पुनर्स्थापना, अतिव्यापी के संबंध मंय जानकारी केंद्रीय वन मंत्री से साझा की गई। बैठक में कार्ययोजना के क्रियान्वयन अधोसंरचना का सुदृढ़ीकरण तथा वर्ष 2021 22 एवं 23 की जानकारी का प्रस्तुतीकरण किया गया। रात 8 बजे तक चली मैराथन बैठक में प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव वन अशोक वर्णवाल तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने वन पुनर्स्थापना, वित्तपोषण, विभागीय बजट की स्थिति के साथ ही कास्ट एवं बांस इमारती कास्ट, जलाऊ चट्टे, बांस उत्पादन, औसत वार्षिक राजस्व वार्षिक रोजगार, निस्तार वितरण, संयुक्त वन प्रबंधन समितियों, वन सुरक्षा समितियों, ग्राम वन समिति, इको विकास समिति, सामुदायिक भागीदारी से किए गए सार्थक प्रयासों के संबंध में जानकारी रखी गई। केंद्रीय वन मंत्री को राज्य शासन के वन अधिकारियों ने ग्रीन इंडिया मिशन, जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के संबंध में बिंदुवार जानकारी का प्रस्तुतीकरण किया गया। बैठक में वानकी आधारित गतिविधि की जानकारी के साथ ही अनुसंधान विस्तार एवं लोकवानकी, जैविक खाद निर्माण यूनिट, आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत किए गए विभागीय कार्यों जैव विविधता संरक्षित वन क्षेत्र, वन्य प्राणी संरक्षण, ग्राम पुनर्वास, भारत सरकार सहायत योजना, लघु वनोपज प्रबंधन, मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम के जंगलों का विकास उद्देश्य, मध्य प्रदेश राज्य बांस मिशन, इको पर्यटन, मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड, राज्य वन अनुसंधान आत्मनिर्भर योजना के संबंध में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने प्रदेश में संचालित वन योजनाओं के संबंध में अधिकारियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रदेश के वन मंत्री विजय साह ने भी सुझाव रखें केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी मध्य प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में वन विकास के कार्यों के संबंध में सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक के अंत में प्रदेश में वन विकास पर सामुदायिक आधारित किए गए कार्यों के संबंध में वीडियो फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाला समाज तालाब और गड्ढे खोदकर मटमैला पीने के पानी को मजबूर

जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम मलरमट्टा और कुम्हनी के लोगों तक नहीं पहुंचा विकाश अनूपपुर। बिन पानी सब सून यह कहावत जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत के सुदूर गांव में बसे लोगों के ऊपर सटीक बैठती है। जल जीवन मिशन जैसी पेयजल योजना सरकार लागू की हुई हैं, लेकिन जिले के दूरस्थ गांव में योजना कागजों में संचालित है। पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत अहिरगवां का मलरमट्टा और कुम्हनी पंचायत का टंगरी टोला एवं डोंगरिया गांव के लोग पानी की समस्या से जूझ रहें हैं। भीषण गर्मी में पानी का जतन जिस तरह ग्रामीण कर रहे हैं वहां जाकर समझा जा सकता हैं कि पानी का मोल यहां के देने वाले लोगों के लिए कितना महत्व रखता है। नगर और तहसील मुख्यालय क्षेत्र के गांव में बुनियादी सुविधाओं में पेयजल बड़ी समस्या नजर ना आती हो लेकिन सबसे बड़ी समस्याल गांव में है जहां के हालात बद से बद्त्तहर स्थिति में है। शासन -प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण आदिवासी ग्रामीण बूंद बूंद पानी के लिए मोहताज हैं। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले तालाब और गड्ढे खोदकर तलहटी में मटमैला पीने के पानी को मजबूर हैं।
तहसील मुख्यालय पुष्पराजगढ़ से लगभग 60 किलोमीटर दूर शहडोल के सीमावर्ती ग्राम पंचायत अहिरगंवा और कुम्हनी दोनों के पोषक गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। ग्राम पंचायत के सरपंच- सचिव या फिर यहां के जनप्रतिनिधि सभी गांव में व्याप्त जल समस्या को दूर करने कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। दोनों पंचायत के नजदीक ही जिला पंचायत अध्यक्ष का गांव चटुआ भी है फिर भी यहां के आदिवासी बहुल गांव के लोग पानी के लिए हर दिन जूझ रहे हैं। जानकारी अनुसार अहिरगवां का मलरमटका गांव और कुम्हनी पंचायत का टंगरी टोला, डोंगरिया ,नटेना,बुलहूपानी ऐसे गांव हैं जहां विलुप्त जनजाति बैगा समुदाय के लोग अधिकाधिक संख्या में रहते हैं। इसी तरह गोंड समाज के भी कई परिवार हैं। जनपद और जिले के अधिकारी कभी नहीं पहुंचते, चुनाव के समय नेताओं के चरण जरूर पड़ जाते हैं। गांव के लोग कई बार पानी की समस्या दूर करने के लिए पंचायत में गुहार लगाई किन्तुन सुनवाई नहीं हुई। गांव पानी के लिए आज भी जद्दोजहद कर रहा है। सरकार द्वारा डिजिटल भारत की जो बात कही जा रही है इन गांव में पानी की भयावहता देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुदूर गांव में लोगों की समस्या से सरकार और जनप्रतिनिधियों का कोई सरोकार नहीं रह गया है। तालाब के किनारे गड्ढा खोदकर खोजा जाता पानीः ग्राम पंचायत अहिरगवां के मलरमट्ठा गांव जहां सैकड़ों परिवार बैगा जनजाति का है। सूखने की कगार पर झटुआ तालाब में गांव की महिलाएं किनारे पानी के लिए बनाए गए गड्ढे में उतर कर कटोरी से पानी एक- एक बूंद बर्तन में एकत्र करती हैं। घंटों की मेहनत का पानी भी मटमैला रहता है लेकिन प्यास बुझाने और भोजन बनाने के लिए यही पानी उपयोग में करते हैं। महिलाओं के सामने समस्या यह है कि कुछ ही दिन में गड्ढे का पानी पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। वहीं तालाब में ठहरे हुए पानी का भी इस्तेमाल घरेलू कार्य के लिए करतें हैं। ग्रामीण कन्हई सिंह ने बताया कि टिकरा में उनका गांव है कुछ लोग मलरमट्टा से 2 किलोमीटर से अधिक दूरी तरेरा नाला से दोपहर को पानी लाते हैं। गांव के लोगों का अधिकांश समय पानी में ही व्यतीत हो जाता है। यहां पानी के लिए एक हैंडपंप है जो कि जलस्तर गिरने और खराबी के चलते पिछले 2 वर्ष से बंद पड़ा हुआ है। सरपंच सचिव को जानकारी है फिर भी सुधार नहीं कराया गया। टंगरीटोला और डोंगरिया की प्यास जोहिला भी नहीं बुझा पा रहीः कुम्हनी ग्राम पंचायत भी पानी की समस्या से घिरा हुआ है। यहां के टंगरी टोला,डोंगरिया, कछरा टोला, आमपानी, बुलहूपानी के लोग मलरमट्टा की तरह पानी के लिए परेशान है। छोटे-छोटे झिरिया से पानी लाया जाता है। टंगरीटोला गांव मलरमट्टा से जुड़ा हुआ है यहां के तालाब भी सूख गए हैं और हैंडपंप नहीं है। नजदीक ही डोंगरिया टोला गांव है जो जोहिला नदी से भी पानी की पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं नदी में पानी कुछ-कुछ जगह पर है नदी सूखी हुई है। लोग रोज पानी के लिए उमडते हैं अप्रैल माह में ही पानी की किल्लत हो गई है ग्रामीण परेशान है कि मई और जून के माह में क्या हालत होगी पानी कहां से मिलेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ आर पी त्रिपाठी का कहना हैं कि इन गांव में टीम भेजी जा रही है जो यहां के पेयजल समस्या की स्थिति का आंकलन करेगी। इंजीनियर पंचायत सचिव के माध्यम से जानकारी लेकर पेयजल व्यवस्था बनाई जाएगी। अध्यक्ष जिला पंचायत अनूपपुर रूपमती सिंह का कहना हैं कि मेरे गृह क्षेत्र के इन गांवों में पानी की बड़ी समस्या है। जोहिला नदी में स्टॉप डेम बनवा कर पानी रोकने की पहल अच्छी रहेगी और पिपरहा गांव जहां का जलस्तर अच्छा है वहां से पेयजल समस्या वाले गांव में पानी पहुंचाने का कार्य किया जा सकता है। जिला पंचायत की बैठक में क्षेत्र की पेयजल समस्या को रख चुकी हूं फिर से प्रयास करूंगी कि जल्द से जल्द यहां कोई प्रस्ताव तैयार हो।

राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित अन्या वनपक्षियों के शिकार के प्रयास करते तीन आरोपित गिरफ्तार,भेजे गये जेल

अनूपपुर। राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार के लिए शिकारियों द्वारा जाल बिछाने का प्रयास के दौरान बीटगार्ड पोडी व वन विभाग के अधिकारियों की जूझ-बूझ से शिकार होने से पहले ही तीन शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एक अरापित मौका देखकर फरार हो गया। वहीं गिफ्तार अरापितों को न्यायालय के समझ पेश किया गया। जानकारी अनुसार 22 अप्रैल की दोपहर वनपरिक्षेत्र अनूपपुर के बीट पोडी के कक्ष क्रमांक- पीएफ-405 में बीटगार्ड पोडी व उनके सहयोगी द्वारा गस्ती के दौरान जंगल के तिनधरिया बैरपानी नामक स्थान पर केशरत पिता मोहन प्रसाद बैगा 29 वर्ष झाडियों का झाला बनाकर तथा छिपकर बैठा हुआ मिला, जिसके नजदीक ही नाले में पानी के स्थान पर दो अलग-अलग जगहो पर जाल (फंदा) लगाया हुआ था। वन विभाग की टीम द्वारा केशरत को पकडने के बाद उससे पूछताछ करने पर उसके साथी हंसनाल पिता मोहन प्रसाद बैगा, रामकृपाल पिता भोला प्रसाद महरा, मुन्ना पिता सुकुल पाव सभी निवासी ग्राम भोलगढ की संलिप्पता बताई एवं जाल व फंदा वनपक्षी मोर एवं अन्य वनपक्षियों के लिये लगाया गया है। एक शिकारी मौका पाकर भाग गया। प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय अनूपपुर में प्रस्तुयत किया जहां से जेल भेज दिया गया। कार्यवाही में रमेश प्रसाद पटेल परिक्षेत्र सहायक फुनगा, एस.के.श्रीवास्तव परिक्षेत्र सहायक अनूपपुर, बीटगार्ड पोंडी राजीव कुमार पटेल, बीरगार्ड दैखन (पश्चिम) राजमणी सिंह, बीरगार्ड भोलगढ दिनेश रौतेल, बीटगार्ड फुनगा राकेश रौतेल एवं सुरक्षा श्रमिक शामिल रहे।

शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022

ईटीपी में भिन्नता व रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते मिनी डंफर जब्त

अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गढ़ी निगवानी रोड मिनी बांध में पास रेत का अवैध परिवहन करते मिनी डंफर को ग्रामीणों द्वारा रोक कर पुलिस के हवाले किया। कोतमा पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुये चालक धरमदास सिंह गोड़ निवासी बसखली एवं वाहन मालिक के विरूद्ध धारा 379, 414 एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। थाना प्रभारी कोतमा अजय कुमार बैगा ने बताया कि रेत के अवैध भंडारण एवं परिवहन को लेकर निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। 22 अप्रैल को रेत से भरा मिनी डंफर क्रमांक एमपी 65 जीए 2182 को ग्रामीणों द्वारा रोकने की मुखबिर सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक धरम सिंह सिंह पिता भोला सिंह 28 वर्ष निवासी बसखली से वाहन में भरे रेत के संबंध में पूछताछ की गई। चालक द्वारा बताया गया कि रेता पचखुरा घाट केवई नदी से भर कर कोतमा ले जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर ही मोबाइल के माध्यम से ईटीपी की जांच की गई। ईटीपी में 21 अप्रैल की जारी होना दिखाया गया। ईटीपी विवरण में रेत कोतमा स्टॉक से कोतमा बुढ़ानपुर होते हुये अनूपपुर तक लाया जाना प्रिंट है। पुलिस को वाहन में लोड़ रेत एवं ईटीपी में भिन्नता पाये जाने पर संदेह हुआ। उक्त रेत को उत्खनन कर परिवहन करते पाये जाने पर आरोपी चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

कार्यशाला के माध्ययम से राजमिस्त्री एवं ठेकेदारों को जेके सुपर सीमेंट की गुणवत्ता से कराया अवगत

अनूपपुर। निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाला जेके सुपर सीमेंट ने शुक्रवार को अनूपपुर और शहडोल में राजमिस्त्री एवं ठेकेदारों की कार्यशाला में सीमेंट की गुणवत्ता अवगत कराया एवं पुरस्कार वितरण किया। वहीं शुक्रवार को हीरो के शहर पन्ना से जेके सुपर सीमेंट की पहली खेप शहडोल और अनूपपुर जिले के कई स्थानों पर दी गई। जेके सुपर सीमेंट के एरिया सेल्स मैनेजर चेतन मिश्रा ने राजमिस्त्री एवं ठेकेदारों को जेके सुपर सीमेंट के उपयोग के तरीको के बारे में जानकारी दी। उन्होंिने भवन निर्माण के दौरान जहां सीमेंट उपयोग हुआ हैं वहां पानी की सिचाई कैसे करें,छत बनाते समय इाईब्रेटर का उपयोग की जानकारी दी। साथ ही छत की ढलाई के समय सीमेंट के साथ अन्यो सामग्री कैसे और कितनी मात्रा में मिला कर बनाने के बारेमें अवगत कराया। इस अवसर पर जेके सुपर सीमेंट के रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव मैनेजर आकाश सिंह तिवारी, सेल्स अधिकारी प्रसून मिश्रा, योगेश गुप्ता, विवेक त्रिपाठी, राहुल सोलंकी, गणमान्य नागरिक एवं डीलर बंधु सहित एवं कंपनी के अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

गुरुवार, 21 अप्रैल 2022

23 नग मवेशियों सहित ट्रक जब्त,बिक्री व खरीददार पर मामला दर्ज

अनूपपुर। अपराधों के धरपकड़ अभियान में बुधवार-गुरूवार की रात फुनगा पुलिस ने अवैध रूप से 23 नग मवेशियों का परिवहन कर कत्लखाने ले जा रहें वाहन क्रमांक यूपी 79 बी 6557 को पकड़ कर वाहन चालक तथा वाहन मालिक मोहसिन अब्बास पिता मोहम्मद बन्ने 28 वर्ष निवासी करारी जिला कौशांबी उत्तर प्रदेश एवं विक्रय करने वाले उरा निवासी लखन गुप्ता के विरुद्ध धारा 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम एवं मध्यप्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4,6 एवं 429 के साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 तथा 66 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की विवेचना की जा रही है। पुलिस पशु विक्रय करने वाले उरा निवासी लखन गुप्ता की भी तलाश कर रहीं हैं।
फुनगा चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि फुनगा पुलिस ने बुधवार-गुरूवार की रात रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम उरा से भैंस तथा पड़े लेकर के वाहन के आने की सूचना मुखबिर से मिलने पर घेराबंदी कर वाहन चालक बैरिकेट्स को तोड़कर भागने लगा। जिसे ग्राम ठूठी के समीप पकड़ते हुए वाहन चालक को मौके से गिरफ्तार किया गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 23 नग मवेशी मिले। जिसमें 7 भैंस तथा 16 नग पड़ा था। जिसमें से एक पड़े की क्रूरता पूर्वक ले जाने की वजह से वाहन में ही मौत हो गई थी। कार्यवाही में चौकी प्रभारी फुनगा सुमित कौशिक, सूर्यभान सिंह, मोतीराम,उमेश केवट, अजीत एवं कोतवाली थाने के चक्रधर तिवारी, रावेन्द्र तिवारी, संतोष पांडे, देवेंद्र तिवारी शामिल रहें।

बुधवार, 20 अप्रैल 2022

पिकअप में बूचड़ खाने ले जा रहे 6 नग पड़ा जब्त, तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम बेनीबारी होते हुये जबलपुर की ओर बूचड़ खाने ले जा रहे पिकअप में 6 नग पड़ा को ले जाते हुये पुलिस ने जब्त कर पिकअप चालक साजिद मुसलमान को मौके से पकड़ लिया वहीं रामकुमार साहू पिता रामसहाय साहू निवासी छुलहा, अब्बास खान उर्फ सहबान पिता नजीर निवासी कोठी रोड सतना रात में अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। जिस पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 6, 6क, ख, 9/10 पशु परिरक्षण अधिनियम एवं 11घ, पशु क्रूरता अधिनियम 1960 व 66/192, 3/181, 130(3)/177, 146/196 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल की सुबह 4 बजे मुखबिर से सूचना पर पिकअप क्रमांक एमपी 19 जीए 4874 में भैंस व पड़ा जैतहरी तरफ से लोडकर राजेन्द्रग्राम बेनीबारी होते हुये जबलपुर बूचड़ खाना जा रहे हैं। जिस पर गिरवी पुलिया के जैतहरी की ओर से आ रही पिकअप में बैठे रामकुमार साहू, अब्बास उर्फ बेटा खान उर्फ सहबान मौके देखकर भाग निकले। वहीं पुलिस ने वाहन चालक साजिद खान को गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान पिकअप वाहन में 6 नग पड़ा लोड़ थे। जिसके बाद पुलिस ने जप्तसुदा जानवरों को कांजी हाउस न होने के कारण कौशल पनिका निवासी गिरवी के सुपुर्द किया गया है।

विवादित जमीन की बिक्री कर रहे पटवारी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 10 पुरानी बस्ती उजीर बगीचा के पास के पास स्थित विवादित जमीन को बिक्री करने हेतु तहसील जैतहरी के अमगवां हल्का पटवारी द्वारा अपशब्दो का प्रयोग करते हुये मारपीट किये जाने के मामले में पुलिस ने बुधवार को पटवारी रमेश सिंह के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार मन्नुलाल सोनी पिता स्व.श्यामलाल सोनी 38 वर्ष निवासी वार्ड 10 पुरानी बस्ती ने थाना पहुंच शिकायत दर्ज करवाई की 20 अप्रैल की दोपहर पटवारी रमेश सिंह मेरे घर के पास बस्ती रोड उजीर बगीचा के पास दो-तीन लोग को साथ में लेकर आये और जमीन के लेन देन की बात कर रहे थे। मेरे द्वारा लोगों को बताया कि उक्त जमीन विवादित है और मामला न्यामयालय में चल रहा है। इतना कहने पर पटवारी रमेश सिंह अपशब्दो का प्रयोग करते हुये मारपीट की और जान से मारने तथा हरिजन एक्ट में फंसा देने की धमकी दी। जिसके बाद आसपास के लोगो द्वारा आकर बीच बचाव किया गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पटवारी रमेश सिंह के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022

जिले के एक गांव ऐसा भी,जहां लोग आज भी पी रहे झिरिया का पानी

अनूपपुर। तमाम सरकारी योजनाओं के बावजूद जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील का ग्राम डोंगरी टोला के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाया है। यहां रहने वाले 50 परिवार आज भी झिरिया का पानी पीने को विवश हैं। पुष्पराजगढ़ तहसील का आदिवासी बाहुल्य ग्राम डोंगरी टोला के लोग मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं। यहां के ग्रामीण रोजाना दो किलोमीटर दूर जाकर खेत में बने झिरिया का पानी घर तक लाते हैं। बोंदा ग्राम पंचायत के डोंगरी टोला गांव में हर परिवार के लोगों के सामने सुबह उठते ही सबसे पहले पानी का इंतजाम करना पड़ता है। घर के सभी सदस्य बर्तन लेकर गांव से दूर खेत में एक बने कुआंनुमा झिरिया तक सफर तय करते हैं फिर यहां करीब 20 फीट गहरे झिरिया कुआं में नीचे उतरकर छोटे बर्तन से बड़े बर्तन में पानी भरते हैं और ऊपर खड़े लोग रस्सी के सहारे पानी लेते हैं। झिरिया के कुंड में पर्याप्त पानी भी नहीं है। जलस्तर घटने के कारण कई बार कुछ समय पानी रिसकर आने का इंतजार भी करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि यह सिर्फ गर्मी के मौसम का हाल नहीं अपितु अन्य मौसम में भी पीने के पानी के लिए कसरत करनी पड़ती है। इस संबंध में कई बार सरपंच सचिव को भी अवगत कराया गया, पर कोई ठोस व्यवस्था पेयजल हेतु नहीं बनाई गई है। गांव में 2 हैंडपंप है लेकिन मटमैला पानी देते हैं।

गुरुवार, 14 अप्रैल 2022

17 हजार किलो अष्टधातु के कमल पर 24 हजार किलो के विराजे भगवान महावीर

मंदिर करीब 4 एकड़ में बन रहा, इसकी कुल ऊंचाई 151 फीट, 125 फीट चौड़ाई और 490 फीट लम्बी होगी अनूपपुर। मां नर्मदा के उद्गम स्थ्ल अमरकंटक में शांति और अहिंसा के प्रतीक जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर की स्मृति में निर्माणाधीन सर्वोदय जैन मंदिर भारत ही नहीं एशिया महाद्वीप के बड़े अष्टधातु के मंदिरों में एक माना जा रहा है। जहां भगवान आदिनाथ की 24 फीट ऊंची प्रतिमा 24 हजार किलोग्राम वजन के अष्टधातु से ढली है। यह 17 हजार किलोग्राम अष्टधातु की कमल आसनी पर विराजमान है। यहां पर कुल 41 हजार किलोग्राम अष्टधातु की भगवान महावीर की पूर्ण प्रतिमा स्थापित की गई है। इसका निर्माण वर्ष 2000 से प्रारभं हुआ,2003 में आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज की प्रेरणा से कानपुर (उन्नाव) में ढली अष्टधातु से निर्मित 24000 किलोग्राम वजनी संसार की सबसे वजनदार भगवान श्री आदिनाथ की पद्मासन प्रतिमा विराजित की गई। जिन्हें सनातन सम्प्रदाय में भी आदिब्रह्मा के नाम से जाना जाता है। 6 नवम्बर 2006 को आचार्य श्री विद्यासागरजी ने मान स्तं्भ का विधि-विधान से स्थापति किया था। हालांकि वर्तमान में मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। यह देखने पर गुजरात के अक्षरधाम मंदिर की स्वरूप से मिलता जुलता है, जो चार एकड़ भूमि में फैला है। यह मंदिर जैन समाज की अब तक की सबसे बड़ी परियोजना है, जिसके निर्माण पर 20 करोड़ से ज्यादा राशि खर्च किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके डिजाइन और निर्माण में 300 कारीगर लगे हैं। बताया जाता है कि मंदिर को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के लिए प्रस्तावित हैं। इसके निर्माण की कोई समय-सीमा तय नहीं हैं किन्तुत जानकारों का मानना हैं कि 2025 में पूरी तरह बन कर तैयार हो जायेंगा। यह होगा मंदिर का आकार जानकारों के अनुसार मंदिर के गुंबद की ऊंचाई 144 फीट है। जबकि मंदिर का सिंहद्वार 51 फीट ऊंचा 42 फीट लम्बा तैयार किया जा रहा है। इसके निर्माण में राजस्थान की गुलाबी रंग के बलुआ पत्थर का इस्तेमाल किया गया है। इस मंदिर को बनाने में सीमेंट और लोहे का इस्तेमाल नहीं किया गया है। जानकारों के अनुसार मंदिर का निर्माण कार्य 2015 तक पूरा हो जाना तय किया गया था लेकिन अब तक मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। मंदिर और मूर्ति की खासियत मंदिर में भगवान आदिनाथ की 24 फीट ऊंची प्रतिमा अष्टधातु के बने कमल सिंहासन पर विराजमान तथा गर्भगृह में भगवान आदिनाथ विराजित हैं, के साथ परम्परानुसार अष्टमंगल चिह्न भी उत्कीर्ण किए गए हैं। प्रतिमा का आभामंडल विशाल है। दाएं-बाएं चंवरधारिणी तथा इनके ऊपर मंगल कलश स्थापित हैं। द्वार शाखाओं एवं सिरदल पर कमल पुष्पांकन हैं। प्रतिमा के वक्ष स्थल पर जैन प्रतिमा लांछन श्री वत्स बना हुआ है। 24 हजार किलोग्राम वजनी अष्टधातु की प्रतिमा की ढलाई उन्नाव कानपुर में की गयी है जबकि 17 हजार किलोग्राम वजनी अष्टधातु कमल आसन को अहमदाबाद में ढाला गया है। निर्माण योजना के अनुसार मंदिर की ऊंचाई 151 फीट, चौड़ाई 125 फीट तथा लम्बाई 490 फीट रखी है। जब मंदिर निर्माण की योजना बनी थी तब इसकी अनुमानित लागत लगभग 60 करोड़ रुपये आंकी गई थी लेकिन बढ़ती हुई मंहगाई में कई गुनी हो गई है। तत्कालीन उपराष्ट्र्रपति शेखवत ने किया था शिलान्यास अमरकंटक में अक्षरधाम मंदिर के स्वरूप में बनाए जाने वाले सर्वोदय जैन मंदिर का गत 23 अप्रैल 2007 को भारत के तत्कालीन उपराष्ट्रपति स्व.भैरोंसिंह शेखावत ने शिलान्यास किया था। इस कार्यक्रम में मप्र के तत्कालीन राज्यपाल स्व. डॉ. बलराम जाखड़, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह भी उपस्थित थे।

जिले में मनाया गया चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मो त्सैव, निकाली गई शोभायात्रा

अनूपपुर। चैत्र महीने की शुक्ल-त्रयोदशी को जिले भर में जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2621वां जन्म कल्याणक “श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। जिसमें समुदाय के सदस्यों ने महावीर का विशेष पूजन अर्चन कर उसके बताए आर्दशों पर चलने संकल्प लिया। प्रातः पूजन अभिषेक व शांतिधारा कर विश्व कल्याण की कामना की, भगवान महावीर जिन्होंने दुनिया को सत्य और अहिंसा का मार्ग बताया “जियो और जीने दो” का संदेश विश्व को दिया। कोतमा एवं बिजुरी में भगवान महावीर की शोभायात्रा निकाली गई, नगर भ्रमण में जैन समुदाय के लोगों द्वारा भजन आरती ढोल नगाड़े और सैला नृत्य के साथ शाम को मंदिर में भजन एवं आरती कर भगवान महावीर का गुणगान किया गया। कोतमा में भगवान महावीर की जयंती पर दिगंबर और श्वेतांबर जैन समाज ने मिलकर शोभायात्रा निकाली। रथ में भगवान महावीर की प्रतिमा रख समाज के लोगों ने केसरिया ध्वज फहराया। शोभायात्रा महावीर मार्ग जैन मंदिर से शुरू होकर विभिन्नह मार्गो से होते हुए मंदिर पहुंची जहां श्रीजी का अभिषेक और आकर्षक झांकी सजाई गई। वहीं बिजुरी में 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की शोभायात्रा जैन धर्मावलंबियों द्वारा निकाली गई, नगर भ्रमण में जैन समुदाय के लोगों द्वारा भजन आरती ढोल नगाड़े और सैला नृत्य के साथ उत्साह पूर्वक शोभा यात्रा नगर में निकाली साथ ही शाम को मंदिर में भजन एवं आरती कर भगवान महावीर का गुणगान किया गया। बिजुरी जैन समाज के अध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि भगवान महावीर जिन्होंने संपूर्ण जगत को सत्य अहिंसा से ही विश्व शांति का संदेश दिया आज उनके जन्म कल्याणक के अवसर पर भगवान महावीर के सिद्धांत जो दुनिया में प्रतिपादित हैं ‘अहिंसा परमो धर्मा’ जैसी परंपरा का निर्वहन जैन समाज करता रहा है और सारी दुनिया में विश्व कल्याण की भावना से विश्व शांति की कामना सत्य और अहिंसा के मार्ग से ही संभव है।

नशे की हालत में रात डैम में नहाने उतरा युवक का दूसरे दिन मिला शव

एनडीआरएफ की टीम की दो दिन मेहनत, युवक पास के गांव से आया था बैंड बजाने अनूपपुर। वेंकटनगर चौकी अंतर्गत कदमसरा ग्राम पंचायत के डोंगरीटोला डैम में 14-15 अप्रैल की देर रात डैम में उतरे 38 वर्षीय संतलाल चौधरी पिता छोटेलाल चौधरी निवासी लपटा लापता हो गया है। घटना की सूचना मृतक के साथ रहे चचेरे भाई ने स्थानीय ग्रामीणों सहित परिजनों को दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने 15 अप्रैल की सुबह वेंकटनगर पुलिस चौकी को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से खोजबीन आरंभ की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद जिला मुख्यालय अनूपपुर से आपदा प्रबंधन की विशेष टीम मौके पर पहुंचकर गोताखोरों ने शव ढूढने रेस्क्यू किया। किन्तुे सफलता हाथ नहीं लगी। दूसरे दिन गुरूवार की दोपहर एनडीआरएफ होमगार्ड के गोताखोरों ने शव को बांध के गहरे पानी के बीच फंसा मिला, जिसके बाद शव का पंचनामा कर जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द में पोस्टोमार्टम उपरांत परिजनों को सौप दिया गया। वेंकटनगर चौकी प्रभारी रविन्द्र शुक्ला ने बताया कि संतलाल चौधरी बैंडपार्टी में रहकर बाजा बजाने का काम करता था। 13 अप्रैल को ग्राम लपटा से वह कदमसरा गांव निवासी सीता सिंह गोंड के यहा बाजा बजाने आया था। जहां शाम को जवारा विसर्जन कार्यक्रम करने के उपरांत कदमसरा में ही खाया-पीया। शराब पीने के कारण वह नशे की हालत में हो गया, जहां रात 1 बजे करीब वह अपने चचेरे भाई के साथ डैम आया था। यहां आते ही वह डैम में उतर गया, उसे बचाने के लिए चचेरा भाई भी दौड़ा, लेकिन तब तक वह पानी में समा गया था। यहां से चचेरा भाई वापस लौट कर घटना की सूचना ग्रामीणों को परिजनों को दिया। रात में ही ग्रामीणों द्वारा खोजबीन की गई। इसके बाद सुबह से रेस्क्यू टीम, पुलिस और गोताखोरो द्वारा खोजबीन की जा रही है। लेकिन शव का कुछ पता नहीं चल पाया है। गुरूवार को फिर से खोजबीन पर दोपहर संतलाल चौधरी का शव बांध के गहरे पानी के बीच से फसा मिला।

सोमवार, 11 अप्रैल 2022

रेत खदानो की सुरक्षा एवं पेट्रोलिंग कर रहे के.जी.डेवलपर्स के कर्मचारियों के साथ मारपीट

वाहन में की गई तोडफ़ोड़, तीन के खिलाफ मामला दर्ज अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोधन में जैतहरी क्षेत्र की नदी नालो की रेत खदानों की सुरक्षा के लिये रखे के.जी. डेवलपर्स के कर्मचारियों के साथ अभद्रता करते हुये मारपीट किये जाने तथा बोलेरों वाहन में तोडफ़ोड़ किये जाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों राहुल सिंह गोड़ पिता नर्बदा सिंह गोड़, नर्बदा सिंह एवं लखन सिंह गोड़ सभी निवासी ग्राम लपटा के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 427, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार फरियादी सुभाष सिंह पिता श्रीराम प्रकाश सिंह 42 निवासी गेट दफाई भालूमाड़ा ने 10 अप्रैल को शिकायत में बताया कि 9 अप्रैल की रात चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 18 बीबी 1832 के चालक देवा विश्वकर्मा सहित अन्य साथियों के साथ के.जी. डेवलपर्स कंपनी रेत ठेकेदार की गोधन रेत खदान से ग्राम जरेली तरफ खदानो की सुरक्षा एवं पेट्रोलिंग करने जा रहे थे, जहां रास्ते मे जरेली पुल नाला के पास रोड मे ट्रैक्टर ट्राली नंबर सीजी 10 एएल 0954 मे रेत लोड कर चालक राहुल सिंह गोंड मिला। जिसके बाद मै और मेरे साथियों द्वारा ट्रैक्टर ट्राली को रूकवा कर चालक से रेत का रयल्टी के संबंध में पूछा, जिसके बाद राहुल ङ्क्षसह गोंड ने फोन लगाकर अपने पिता नर्बद सिहं सिंह एवं लखन सिंह गोंड को बुला लिया और तीनो लोगो ने मुझे एवं मेरे साथियो के साथ अपशब्दों का प्रयोग करते हुये मारपीट की गई तथा रेल्वे पटरी की गिट्टी उठा मेरे बोलेरा वाहन क्रमांक एमपी 18 बीबी 1832 मे मारने लगे, जिससे वाहन के आगे एवं पीछे का कांच टूट गया। जिसके बाद मै और मेरे साथी वहां से भाग गये।

फर्जी शिक्षक, आरक्षक, कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती सहित नगर परिषद् में हुये फर्जी संविलियन भर्ती पर युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

कलेक्ट्रट परिसर के बाहर सीएम का फूंका पतला, बढ़ती महंगाई पर की गई नारबाजी अनूपपुर। म.प्र. में हुये व्यापम शिक्षक भर्ती घोटाला, पुलिस आरक्षक भर्ती घोटाला, कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती घोटाला, जिले के नवगठित नगर परिषद् बनगवां, डोला, डूमरकछार में हुये भर्ती संविलियन घोटाले सहित बढ़ती महंगाई को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस अनूपपुर द्वारा 11 अप्रैल को इंदिरा तिराहे से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई, जहां संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर मुख्यमंत्री का पुतला दहन करते हुये कलेक्टर पहुंच राज्यपाल के नाम अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में भारतीय युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान ने बताया कि म.प्र. में भाजपा की पिछली सरकार में हुये व्यापमं घाटोला पार्ट 1 में प्रदेश के ना जाने कितने शिक्षित बेरोजगार युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है, इसके पहले भी सरकार के व्यापमं घोटाले को भूला भी नही था कि म.प्र. एक बार पुन: व्यापमं 2.0 (पीईबी) घोटाला उजागर हुआ, जिसकी बुनियाद भाजपा सरकार के केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के कॉलेज से हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इशारे पर उनके ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम के मोबाइल फोन से ही प्रदेश में शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा प्रारंभ होने के पहले ही पेपर और उत्तरपुस्तिका की स्क्रीन शॉट वायरल कर दिये जाते है, जहां अपनी योग्यता से परीक्षा में पास होने वाले 13 लाख युवाओं का भविष्य दांव पर लगा दिया जाता है। दूसरा घोटाला व्यापमं पार्ट 2.0 का फर्जीवाड़ा में प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष बी.डी. शर्मा भी शामिल है। कृषि विस्तार अधिकारी की परीक्षा में जिन ऑप 10 उम्मीदवारों के नाम घोषित हुये है वह एक ही है, एक ही जाति, क्षेत्र के कॉलेज के है और उन सबकी गलतियां भी एक समान है ही है। सभी घोषित 10 टॉप उम्मीदवारों की तस्वीरें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ देखी जा सकती है। इसकी तरह म.प्र. में पुलिस आरक्षकों की भर्ती में भी बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा हुआ है और आरक्षक भर्ती परीक्षा में जिन प्रतिभागियों को पहले योग्य घोषित कर दिया गया, बाद में उन्ही को आयोग्य घोषित कर दिया जाता है। यह आरक्षक परीक्षा 8 हजार पदों के लिये वर्ष 2020 में व्यापमं के माध्यम से ऑनलाईन करवाई गई थी। उन्होने बताया कि म.प्र. में सरकारी आंकड़े बताते है कि 35 लाख युवा बेरोजगार के रूप में पंजीकृत है यह आंकड़ा अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक है। फर्जीवाड़े के कारण प्रदेश में 50-70 लाख युवा बेरोजगार है तथा बेतहाशा बढ़ती महंगाई के कारण आमजन का भी जीवन अस्त व्यस्त है और माध्यम व गरीब वर्ग के लोगो का जीवन दूभर हो गया है। इसके साथ जिले के नवगठित नगर परिषद् बनगवां, डोला, डूमरकछार में हुये फर्जी संविलियन भर्ती के खिलाफ युवा कांगेस पिछले एक वर्ष से सड़को पर उतरकर लड़ाई लड़ रही हे और संविलियन घोटाले को उजागर किया है, लेकिन प्रशासन द्वारा कार्यवाही के नाम पर मात्र खानापूर्ति की जा रही है। षड्यंत्र पूर्वक अपराधिक कृत्य कारित कर फर्जी संविलियन भर्ती को अंजाम देने वाले सचिव, सरपंच एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारी खुलेआम घूम रहे है। जिनके विरूद्ध अपराधिक मामला पंजीबद्ध कर कठोर कार्यवाही नही की जा रही है। जिस पर युवा कांग्रेस ने प्रदेश में हुये सभी फर्जीवाड़े में दोषियों के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही तथा प्रदेश में बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने की मांग की है।

ट्रेन के परिचालन को लेकर बिजुरी नगर वासियों ने दपूम रेलवे के महाप्रबंधक के नाम सौंपा ज्ञापन,दी आंदोलन की चेतावनी

अनूपपुर। कोरोना के बाद से ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से प्रारंभ नहीं होने से नाराज सैकड़ों बिजुरी नगर वासियों ने ट्रेनों के परिचालन को सामान्य तरीके से पुन: प्रारंभ कराने के लिए सोमवार की दोपहर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक बिलासपुर के नाम ज्ञापन सौंपा हैं। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी हैं। ज्ञात हो कि 3 मई तक सभी गाडि़यो का परिचान बंद हैं। बिजुरी नगर वासियों ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक को दिये गये ज्ञापन में मांग की है अंबिकापुर-चिरमिरी-अनूपपुर रेलखंड में कोरोना के पहले चिरिमिरी-कटनी-चिरिमिरी पैसेंजर, मनेंद्रगढ़-बिजुरी-अंबिकापुर, अंबिकापुर-अनूपपुर-अंबिकापुर, अंबिकापुर-जबलपुर, चिरिमिरी-चंदिया, अंबिकापुर-शहडोल, चिरिमिरी-अनूपपुर,चिरिमिरी-रीवा का परिचालन होता था। कोरोना के बाद जबलपुर-अंबिकापुर, अंबिकापुर- अनूपपुर एवं शहडोल-अंबिकापुर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया गया था,लेकिन रेलवे द्वारा बिलासपुर मंडल में तीसरी लाइन के काम की वजह से जबलपुर-अंबिकापुर को 37 दिनों के लिए बंद कर दिया गया हैं। ट्रेनों का परिचालन बंद होने से आम व्यक्तियों, छात्रों,व्यापारियों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। कोतमा, बिजुरी, रामनगर से छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए अनूपपुर,शहडोल जाते हैं। अभी महाविद्यालय कि परीक्षाएं भी चल रही हैं। जिससे छात्रों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। व्यापारियों ने बताया कि दुकान के सामान की खरीदी के लिए कटनी जाना पड़ता हैं। ट्रेन नहीं चलने से व्यापारियों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ट्रेनों के परिचालन बंद होने से पहले भी कोतमा के विधायक सुनील सराफ ने आंदोलन की चेतावनी दी थी। आज बिजुरी के नगर वासियों ने रेलवे को चेताया कि 1 सप्ताह के अन्दोर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ नहीं होता तो धरना प्रदर्शन, आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

रविवार, 10 अप्रैल 2022

रविवार को अनूपपुर का तापमान समान्य से 5.7°C अधिक 44.4°C रहा

प्रदेश में भिंड के गोहद के बाद अनूपपुर का रहा तापमान अनूपपुर। मध्य प्रदेश भी इस बार राजस्थान की तरह तप रहा है, अप्रैल के पहले सप्ताह में पड़ रही गर्मी ने 122 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है, अनूपपुर में रविवार के दिन का तापमान 44.4 डिग्री पार कर गया, देश के 10 सबसे ज्यादा गर्म शहरों में अनूपपुर नगर दूसरे स्थांन में है। वहीं अभी तक रात राहत भरी रहीं हैं। गर्म इतना की पौधों में लगे फूल जल रहें हैं। मौसम विशेषज्ञों की माने तो पाकिस्तान से आने वाली हवाएं 12 दिन के अंतर से आई जिसके चलते मार्च से ही तेज गर्मी शुरु हो गई, 122 वर्ष के इतिहास में अप्रैल में पहली बार इतनी अधिक गर्मी पड़ रही है, अब पश्चिमी विक्षोभ के कारण ऐसे हालात बने है कि आग बरस रही है, अभी यह ईरान व अफगानिस्तान के ऊपर है, जिसके चलते हवाएं अरब सागर से नमी नही ले पा रही है, यही कारण है कि पश्चिमी हवाओं को गर्म हवाओं का अतिरिक्त बल मिला है, अभी गर्मी से राहत के कोई आसार नहीं है, पहले सप्ताह में प्रदेश के कुछ शहरों में तापमान 44 डिग्री के पार कर गया है, अगर ऐसा ही रहा तो अप्रैल में ही पारा आग उगलेगा। यह पहला मौका है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में पारा 44 पार हो गया. इस बार अप्रेल व मई के तापमान में बड़ अंतर होने के आसार है। रात तो राहत भरी रह सकती है। रविवार को अनूपपुर में आसमान ने आग उगला हैं। जहां शहर का तापमान 44.4°C, समान्य से 5.7°C अधिक रहा। वहीं न्यू नतम 25°C रिकार्ड दर्ज किया गया। उप संचालक उद्यान व्ही .डी नायर ने बताया कि तापमान 40°C से अधिक होने पर सब्जीन की फसल का उत्पा।दन कम हो जाता हैं,लगातार बढ़ रहें तापमान में फूल सहित सब्जीय की फसल को नुकसान हैं। आज के तापमान की जारी सूची में भिंड जिले का गोहद 45.3°C, समान्य से 6.9°C अधिक रहा, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा तपा वहीं दूसरे स्थाान में अनूपपुर (शहर) - 44.4°C, रहा। शिवपुरी (करैरा) - 44.3°C, समान्य से 6.1°C अधिक, अशोकनगर (ईसागढ़) - 44.2°C, समान्य से 6.2°C अधिक, छतरपुर (नौगांव) - 44.2°C, समान्य से 6.6°C अधिक, खजुराहो - 44.2°C, समान्य से 5.6°C अधिक,राजगढ़ (सिटी) - 44.0, °C, समान्य से 6.4°C अधिक, विदिशा (कुरवाई) - 43.7°C, समान्य से 6.1°C अधिक,कटनी (पिपरौंध) - 43.7°C, समान्य से 5.8°C अधिक, दमोह (सिटी) - 43.5°C, समान्य से 5.9°C अधिक,शहडोल (कल्याणपुर) - 43.4°C, समान्य से 5.6°C अधिक, सिंगरौली (देवरा) - 43.2°C, समान्य से 4.9°C अधिक रहा।

मंडी अनुज्ञा व जीएसटी ई-वे बिल बचाने शीतगृह में फर्जी किसानो के नाम पर जमा हुआ महुआ

विक्रेता की छिपाई गई पहचान,मंडी प्रशासन पर प्रश्रचिन्ह अनूपपुर। जिले में वनोपज महुआफूल ग्रामीणों के अतिरिक्त आय का जरिया बना हुआ है। ग्रामीण सुबह से ही महुआ फूल एकत्रित कर बाजार में व्यापारियों को बेच रहे है। जिले में प्रत्येक वर्ष महुआफूल का लगभग 2 लाख क्विंटल से अधिक का उत्पादन होता है। जिले में संचालित दो शीतगृह (कोल्डस्टोरेज) में 1 लाख 20 हजार क्विंटल के आसपास महुआफूल भंडारण होने तथा शेष महुआ ट्रको के माध्यम से छत्तीसगढ़ के लिये अवैध तरीके से परिवहन कर दिया जाता है। इतना ही नही कोल्डस्टोरेज के संचालको द्वारा फर्जी किसानों के नाम से महुआफूल का अवैध भंडारण कराया गया है। जिसके कारण शासन को मंडी अनुज्ञा व जीएसटी की चोरी करते हुये करोड़ो रूपयें की राजस्व क्षति पहुंचाई जा रही है। आंकड़ों के अनुसार शहडोल संभाग में संचालित 6 शीतगृह के संचालको द्वारा इस खेल को अंजाम देते हुये मंडी अनुज्ञा, जीएसटी ई-वे बिल की लगभग 20 करोड़ रूपये की क्षति पहुंचाई जा रही है। शीतगृह व कोल्ड स्टोर में आयकर की चोरी जिले में संचालित कृष्णा कोल्डस्टोरेज मेडिय़ारास व एस.के.शीतगृह अनूपपुर के संचालको द्वारा वनोपज महुआफूल को किसानो के नाम पर फर्जी तरके से भंडारण कराकर अवैध करोबार करते हुये मंडी अनुज्ञा, जीएसटी व आयकर की चोरी करते हुये शासन को लगभग 7 करोड़ के आसपास की प्रत्येक सीजन क्षति पहुंचाई जा रही है। जिसमें कोल्डस्टोरेज के संचालक और कृषि उपज मंडी के अधिकारियों की मिलीभगत की बाते सामने आ रही है। जिसके कारण शासन को करोड़ो का नुकसान उठाना पड़ रहा है। लेकिन पूरे मामले में मंडी प्रशासन शिकायतों के बाद भी चुप्पी साधे हुये है। जहां शीतगृह के संचालक और मंडी प्रशासन द्वारा म.प्र. कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धारा 19 (2) को गलत ढंग से परिभाषित कर पूरे फर्जीवाड़े को छिपाने की कोशिश की गई है। जहां विक्रेता के नाम फर्जी और क्रेता को जानबूझकर छिपाया जा रहा है। फर्जी किसानो के नाम पर भंडारण पूरे मामले में कृष्णा शीतगृह व एस.के. शीतगृह के संचालको द्वारा फर्जी किसानो के नाम से महुआफूल का भंडारण कर कालाबाजारी का खेल खेला जा रहा है। प्रतिदिन व्यापारियों का महुआफूल से लोड़ वाहन कोल्ड स्टोरेज बिना अनुज्ञा व जीएसटी बीच के पहुंचती है और भंडारण के समय कोल्डस्टोरेज के संचालको द्वारा उसे फर्जी किसानो के नाम पर भंडारण कराकर मंडी अनुज्ञा 1.5 प्रतिशत व जीएसटी 5 प्रतिशत की राशि का चोरी किया जा रहा है। जहां मंडी सचिव से लगातार शिकायत के बाद भी इस ओर किसी तरह की कार्यवाही नही की जा रही है। इस पूरे खेल में कोल्डस्टोरेज के संचालको द्वारा किसानो के नाम से जमा महुआ कर महुआफूल के असली व्यापारियों का नाम छिपाकर रखते है। मंडी प्रशासन पर उठे सवाल पूरे मामले में जब मंडी सचिव अनूपपुर रविन्द्र सिंह से पूछा गया तो पहले उन्होने भ्रमित करने वाले जवाब दिये गये की कोल्डस्टोरेज में किसानो द्वारा वनोपज महुआफूल भंडारण किया जा रहा है, और किसानो के लिये मंडी की अनुज्ञा व जीएसटी नही लगती है। लेकिन जब पूरे जिले के पंजीकृत महुआफूल के किसानो के संबंध में जानकारी चाही गई तो उन्होने एैसा कोई रिकार्ड नही होने की बात पल्ला झाड़ लिया गया। इतना ही नही दोनो कोल्डस्टोरेज में महुआ जमा किये गये किसानो के सत्यापन संबंधी दस्तावेजो की बात कही गई तो उन्होने पूरे मामले में जवाब न देना ही उचित समझा। पूरे शहडोल संभाग में नही है महुआ फूल के किसान कोल्ड स्टोरेज में जमा होने वाले महुआ फूल के अवैध भंडारण व सत्यापित किसानो के नामो पर पूरा विभाग शांत हो गया है। जबकि नियमानुसार किसानो के नाम महुआ के परिवहन व भंडारण पर भी नि:शुल्क मंडी अनुज्ञा जारी होता है। इसके साथ ही महुआफूल के सत्यापित किसानो को उनके निजी भूमि का खसरा व रकवा में महुआ के पेड़ो की संख्या दर्ज होने से संबंधित दस्तावेज के बाद ही उन्हे महुआफूल के कृषक रूप में माना जाता है। लेकिन कोल्डस्टोरेज में किसानो के नाम से जमा महुआ पर संचालक द्वारा न तो किसानो का आधार कार्ड दर्ज किया गया है और ना ही अन्य दस्तावेज जिससे वे महुआ के कृषक के रूप में पहचान हो सके। प्रशासन व मंडी अधिकारियों से सबसे बड़ा सवाल वनोपज महुआफूल की कालाबाजारी के मामले में प्रशासन व मंडीअधिकारियों से सबसे बड़े सवाल बनते है, जिनसे पूछे जाने पर वह अपना पल्ला छुड़ा रहे। सवालो में महुआफूल की खेती नही की जा सकती तो भंडारण कर्ताओं को किसान क्यो माना गया? कोल्डस्टोरेज के संचालको द्वारा जब खरीदी नही की गई तो स्वयं के नाम पर नगद मंडी फीस की राशि क्यो जमा की गई? महुआफूल के असली मालिको से मंडी फीस क्यो जमा नही कराया गया? कोल्डस्टोरेज के संचालको द्वारा स्वयं के नाम लगभग 5 से 10 लाख मंडी फीस प्रतिवर्ष जमा किया तो, इसका जिक्र आयकर रिटर्न में क्यो नही किया गया और जीएसटी जमा क्यो नही की गई? मंडी अधिनियम के किस प्रावधान के तहत तथाकथित किसानो की सूची लगाकर महुआफूल की मंडी फीस, कोल्डस्टोरेज के संचालको द्वारा स्वयं के नाम जमा की गई? इनका कहना है कोल्डस्टोरेज में किसानो के नाम से जमा महुआ पर किसानो की सूची मांगकर उनका सत्यापन कर कृषक की पहचान की जायेगी। अगर किसानो के नाम पर फर्जी भंडारण किया गया है तो नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में मंडी सचिव से भंडारित महुआ के किसानो और व्यापारियों की सूची मांगी गई है। सोनिया मीना, कलेक्टर अनूपपुर इनका कहना है वनोपज महुआ की कालाबाजारी व उसके अवैध परिवहन पर अंकुश लगाया जायेगा। अखिल पटेल, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022

कार्य में लापरवाही पर सीएमएचों ने 10 अधिकारियों सहित 137 एएनएम की एक माह का वेतन वृद्धि रोकी

अनूपपुर। मातृत्व स्वास्थ्य घटक, मॉडरेट एनीमिया, सीवियर एनीमिया, पीआईएच जांच, उपचार एवं प्रबंधन, डिलेवरी अपडेशन, जीएसवाई तथा पीएसवाई का पेमेन्ट लक्ष्यानुरूप एनमोल/आरसीएच पोर्टल पर एन्ट्री न किए जाने के कारण राज्य स्तर पर रैन्किंग कम परिलक्षित होने के कारण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय ने 147 अधिकारी-कर्मचारियों का मानदेय/वेतनमान रोकने के आदेश जारी किए हैं। जिसमें 10 अधिकारी एवं 137 एएनएम शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय ने ने शुक्रवार शाम को जारी आदेश में कहा हैं कि जिले में मातृत्व स्वास्थ्य घटक, मॉडरेट एनीमिया, सीवियर एनीमिया, पीआईएच जांच, उपचार एवं प्रबंधन, डिलेवरी अपडेशन, जीएसवाई तथा पीएसवाई का पेमेन्ट लक्ष्यानुरूप एनमोल/आरसीएच पोर्टल पर एन्ट्री न किए जाने के एवं राज्य स्तर पर रैन्किंग सुधार न होने के कारण जिले प्रभारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी चारों विकासखंड के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, डीपीएम सहित 4 अन्यए अधिकारी सहित विकासखंड के अनूपपुर के 29, विकासखंड कोतमा के 35, विकासखंड जैतहरी के 27 एवं पुष्पराजगढ़ के 48 एएनएम की आगामी एक माह का वेतन वृद्धि रोकी गई है। सूची में मातृत्व स्वास्थ्य के प्रभारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी क्रमांक 01 डॉ. आर.पी.सोनी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी अनूपपुर प्रवीण शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी जैतहरी डॉ. मोहन सिंह, खण्ड चिकित्सा अधिकारी कोतमा डॉ. के.एल. दीवान, खण्ड चिकित्सा अधिकारी पुष्पराजगढ़ डॉ. सुरेंद्र सिंह, एनएचएम के डीपीएम सुनील कुमार नेमा, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक अनूपपुर नेहा मिश्रा, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक जैतहरी अखिलेश्वर पांडेय, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक कोतमा अजय कुमार सोनी, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक पुष्पराजगढ़ सरला सिंह एवं 137 एएनएम है।

नव गठित नगर परिषदों में भाजपा के नेताओं के सगे संबधियों के फर्जी भर्ती व संविलियन की युवक कांग्रेस और इंटक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जारी की सूची

अनूपपुर। जिले की नवगठित नगर परिषद डोला, डूमरकछार व बनगवां में हुए फर्जी भर्ती व संविलियन घोटाले के विरोध में युवक कांग्रेसी व इंटक कांग्रेसी ने 8 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भर्ती में भारतीय जनता पार्टी के रिश्तेदार और करीबियों की सूची जारी करते हुए आरोप लगाया है कि पूरे फर्जी भर्ती घोटाले पर सत्ता पक्ष के नेताओं, जनप्रतिनिधियों के रिश्तेदारों की भर्ती होना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने जैसा ही है। फर्जी भर्ती घोटाले को शुरुआत में आरटीआई के तहत जानकारी मांग कर उजागर किया गया। युवक कांग्रेस के जिलाध्यीक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में निरंतर शिकायती पत्रों, धरना प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट घेराव और नवगठित नगर परिषद का घेराव कर उजागर किया गया। इसके अलावा नगर परिषद बनगवां के तत्कालीन सीएमओ राजेंद्र कुशवाहा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने हेतु थाना रामनगर में थाना प्रभारी को आवेदन भी सौंपा हैं। भाजपाई नेताओं के रिश्तेदार कर रहे हैं नगर परिषदों में नौकरी युवा कांग्रेस के जिलाध्याक्ष गुड्डू चौहान, इंटक नेता जेपी श्रीवास्तव, एनएसयूआई के जिलाध्यकक्ष मोहम्मद रफ़ी एवं संतोष यादव ने सयुक्त रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के रिश्तेदारों का ही संविलियन में नाम लिखा गया है। सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा जांच प्रभावित करने हेतु दबाव बनाया जा रहा है। अगर इनके रिश्तेदार और उनके करीबियों की भर्ती घोटाले में नहीं है, तो यह लोग हमारे खिलाफ मानहानि भी कर सकते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी सूची में भाजपा जिलाध्याक्ष अनूपपुर बृजेश गौतम के भाई राजेश गौतम का पुत्र हर्ष गौतम नगर परिषद डूमर कछार, अनिल गुप्ता पूर्व उपाध्यक्ष विंध्य विकास प्राधिकरण भाजपा नेता की पुत्री आकांक्षा गुप्ता नगर परिषद बनगवां, पूर्व जिलाध्यधक्ष भाजपा आधाराम वैश्य की पुत्री प्रियंका गुप्ता नगर परिषद बनगवां, पूर्व जिलाध्य्क्ष भाजपा आधाराम वैश्य के पुत्र धर्मेंद्र वैश्य नगर परिषद डोला, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजनगर राजेश कलशा के पुत्र राज कलशा नगर परिषद बनगवां व जय कलसा नगर परिषद डूमर कछार एवं भाई मुकेश कलशा की पत्नी मालती कलसा नगर परिषद बनगवां, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजनगर सुरेश प्रसाद गौतम कर पुत्री शिखा गौतम नगर परिषद बनगवां, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजनगर राजेंद्र कुमार त्रिपाठी की पुत्री मिताली त्रिपाठी नगर परिषद बनगवां, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजनगर के एन शर्मा के पुत्र दीप कुमार शर्मा नगर परिषद डूमर कछार,पूर्व सह संयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ भाजपा म.प्र. बृजमोहन सिंह के भाई मनमोहन सिंह का पुत्र जय किशन सिंह नगर परिषद डोला, सांसद प्रतिनिधि हसदेव क्षेत्र प्रेमचंद यादव के रिश्तेदार अशर्फीलाल यादव का मनोज कुमार यादव नगर परिषद डोला, इंदु चौरसिया नगर परिषद डूमर कछार सुनील चौरसिया भाजपा सांसद प्रतिनिधि के भाई विक्रमादित्य चौरसिया पूर्व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राजनगर की पत्नी, हर्ष गिनी खत्री नगर परिषद बनगवां संजीव खत्री की पत्नी रिश्तेदार सुनील चौरसिया भाजपा सांसद प्रतिनिधि, आदर्श शुक्ला नगर परिषद बनगवां पुत्र अरुण शुक्ला पूर्व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राजनगर मंडल, अजीत कुमार शुक्ला नगर परिषद डूमर कछार पुत्र अरुण शुक्ला भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राज नगर मंडल सहित अन्यि शामिल है।
सीएमओ राजेंद्र कुशवाहा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने दिया आवेदन युवक कांग्रेस के जिलाध्येक्ष, इंटक नेता जेपी श्रीवास्तव, एनएसयूआई जिलाध्ययक्ष मोहम्मद रफी सहित सैकड़ों युवक कांग्रेसियों द्वारा मुख्य नपाधिकारी राजेंद्र कुशवाहा के खिलाफ दो अलग-अलग आवेदन रामनगर थाना प्रभारी के समक्ष पेश करते हुए प्रकरण दर्ज कराने की मांग की है। शिकायत में मुख्य नपाधिकारी राजेंद्र कुशवाहा ने आंदोलनकारियों को और जागरूक नागरिकों द्वारा समय-समय पर भर्ती प्रक्रिया की जानकारी मांगी गई, किंतु सीएमओ ने झूठी जानकारी पेश की गई। दूसरे आवेदन में राजेंद्र कुशवाहा द्वारा फर्जी भर्ती घोटाले में कर्मचारियों समेत तत्कालीन सरपंच, सचिव के खिलाफ षडयंत्र करने व कूट रचना कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाई है। जिस पर उनके खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई। इनका कहना है फर्जी भर्ती संविलियन घोटाले के संबंध में आवेदक गुड्डू चौहान के द्वारा लिखित शिकायत प्राप्त हुई है, जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। आर के वैश्य, थाना प्रभारी रामनगर

न्यू गुरूनानक स्वीट्स अमलाई पर 4 एवं जनगुरू फूड कम्पनी उद्योग विहार रीवा के संचालक पर 11 हजार का जुर्माना

अनूपपुर। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं नियम 2011 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए न्याय निर्णायक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सरोधन सिंह ने माँ दुर्गा मंदिर चौक अमलाई, स्थित फर्म न्यू गुरूनानक स्वीट्स अमलाई के संचालक सुनील ओटवानी पर 4 हजार रुपये तथा जनगुरू फूड कम्पनी उद्योग विहार रीवा पर 11 हजार रुपये के जुर्माने का आदेश दिया हैं। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सरोधन सिंह ने शुक्रवार को जारी आदेश में कहा हैं कि निरिक्षण के दौरान माँ दुर्गा मंदिर चौक अमलाई, स्थित फर्म न्यू गुरूनानक स्वीट्स अमलाई के संचालक सुनील ओटवानी तथा जनगुरू फूड कम्पनी उद्योग विहार रीवा के खाद्य पदार्थो की गुणवत्ताक सही नहीं पाई गई, जिस पर सुरक्षा एवं मानक अधिनियम प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दोनों अभियुक्तों को 30 दिवस के भीतर 0210 मेजर हेड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा अनूपपुर में ट्रेजरी चालान के माध्यम से उक्त राशि जमा करने एवं चालान की मूल प्रति न्यायालय न्याय निर्णायक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अनूपपुर में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि यदि दोनों अभियुक्तों द्वारा शास्ति जमा नहीं की जाती है तो उक्त अधिनियम की धारा 96 में वर्णित उपबंधों के अनुसार उक्त राशि भू-राजस्व बकाया के रूप में वसूल किया जायेंगा।

बुधवार, 6 अप्रैल 2022

गहरी नींद में सो रहे पति के सिर व गर्दन में कुल्हाड़ी से वारकर उतारा मौत के घाट

आरोपी पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लपटा के बंधवा टोला में पति-पत्नी के बीच हुये आपसी विवाद पर पत्नी ने अपने पति परमेश्वर सिंह गोड़ पिता स्व. अइतू सिंह गोड 52 वर्ष के गहरी निंद में सोते समय सिर व गर्दन में कुल्हाड़ी से मारकर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने 5 अप्रैल को आरोपी पत्नी रामकली सिंह गोड़ के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। 6 अप्रैल को पुलिस ने आरोपी पत्नी रामकली को गिरफ्तार कर लिया गया है। जैतहरी थाना प्रभारी के.के. त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के दामाद भूपेद्र सिंह धुर्वे पिता अर्जुन सिंह धुर्वे उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम कनई टोला पडरिया ने थाना पहुंच शिकायत करते हुये बताया कि 5 अप्रैल की सुबह लगभग 8.30 बजे मेरी बहन विमला बाई पति बबलू सिंह गोड़ निवासी लपटा बंधवा टोला ने मुझे फोन से सूचना दी की तुम्हारी सास रामकली एवं ससुर परमेश्वर सिंह के बीच लडाई झगडा हुआ है और तुम्हारी सास रामकली ने तुम्हारे ससुर के सिर, गर्दन मे कुल्हाडी से मारकर उसकी हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही मै अपनी पत्नी भोगवती के साथ सुबह 10 बजे अपने ससुराल ग्राम लपटा बंधवा टोला पहुंचा, जहां कमरे में मेरे ससुर परमेश्वर सिंह गोड़ मच्छरदानी के अंदर जमीन पर बिस्तर खून से लथपथ बिस्तर में पड़ा था। पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था विवाद पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी पत्नी ने बताया कि उसके पति परमेश्वर सिंह गोड़ के साथ हमेशा से अनबन रही है। आये दिन पति उसके साथ मारपीट करते रहता था। जहां 4 की सुबह और रात मे भी दोनो के बीच विवाद हो गया, जहां पति ने उसे मार डालने की बात कही और बाद में सोने चला गया, जहां पति परमेश्वर सिंह गोड़ के गहरी नींद में सो जाने के बाद पत्नी रामकली ङ्क्षसह गोड़ ने घर में रखे कुल्हाड़ी से उसके सिर व गर्दन में मारकर हत्या कर दी।

सीएम हेल्पलाईन की शिकायत को बंद कराने के नाम पर 40 हजार की मांग, मामला दर्ज

मामला ग्राम दोनिया में संचालित सरस्वती मिनरल्स स्टोन क्रेशर का अनूपपुर। सीएम हेल्पलाईन में की गई शिकायत को बंद कराने के नाम पर 40 हजार के रिश्वत की मांग एवं राशि न देने पर बार-बार सीएम हेल्पलाईन में शिकायत दर्ज कर परेशान किये जाने के मामले में एसडीओपी पुष्पराजगढ़ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर अमरकंटक पुलिस ने बुधवार को आरोपी मनीष कुमार मिश्रा के खिलाफ धारा 385, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी अनुसार ग्राम दोनिया में संचालित मेसर्स सरस्वती मिनरल्स स्टोन क्रेशर में बाउंड्रीवॉल न होने, तीन परत में पौधा न लगे होने से संबंधित शिकायत मनीष मिश्रा द्वारा सीएम हेल्पलाईन में 19 नवम्बलर 2021 एवं 18 जनवरी 2022 को दर्ज करवाई गई थी। जिसकी जांच पर्यावरण विभाग शहडोल द्वारा किया गया। जिसके बाद क्रेशर संचालक घनश्याम तिवारी पिता स्व. शंकर प्रसाद तिवारी छ.ग. द्वारा मनीष मिश्रा से फोन में बात कर क्रेशर के खिलाफ सीएम हेल्पलाईन में की गई शिकायत को बंद करने की बात कही। जिस पर मनीष मिश्रा ने शिकायत बंद करने के नाम पर 40 हजार रूपये की मांग की गई। जिसकी लिखित शिकायत शिकायत घनश्याम तिवारी द्वारा पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल से की गई। पुलिस अधीक्षक ने जांच पुष्पराजगढ़ एसडीओपी को सौंपी गई। एसडीओपी पुष्पराजगढ़ एवं जांचकर्ता आशीष भराडे ने बताया कि आवेदक घनश्याम तिवारी के बयान लिये गये, जिसमें उन्होने बताया कि मनीष कुमार मिश्रा निवासी शहडोल द्वारा जो अपने आपको पत्रकार एवं पर्यावरण मंडल का सदस्य बताना व सीएम हेल्पलाईन में झूठी शिकायत कर पैसे की मांग किये जाने की फोन रिकार्डिंग सौंपी गई थी। जिसके बाद म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहडोल क्षेत्रीय कार्यालय के कनिष्ट वैज्ञानिक बृजमोहन पटेल पिता वंशपति पटेल 52 वर्ष के कथन में बताया कि मैं सीएम हेल्प लाईन निराकरण हेतु एल 1 अधिकारी हॅू। 19 नवम्ब र 2021 को प्राप्त शिकायत क्रमांक 15890896 एवं 18 जनवरी 2022 को शिकायत पत्र क्रमांक 16457774 के शिकायत कर्ता मनीष कुमार मिश्रा निवासी शहडोल द्वारा बार बार मेसर्स सरस्वती मिनरल्श स्टोन क्रेशर संचालिक घनश्याम तिवारी ग्राम दोनिया के विरूद्ध शिकायत किया गया था। शिकायत जांच के दौरान शिकायत के निराकरण हेतु आवेदक को बार-बार बुलाने पर असमर्थ व्यक्त करता था साथ ही शिकायतकर्ता हमेशा स्टोन क्रेशर के संचालक से व्यवस्था कराने की बात कहता था तथा व्यवस्था न कराने पर ऐसी ही फर्जी शिकायत करते रहने की बात कही थी। मनीष कुमार मिश्रा ने सीएम हेल्पलाईन की शिकायत बंद करने के लिए घनश्याम तिवारी से 40 हजार रूपये की मांग की जा रही थी। जिसके बाद शिकायत के संबंध में मनीष कुमार मिश्रा को फोन के माध्यम से अपना पक्ष रखने एवं कथन देने हेतु कई बार बुलाया गया, लेकिन आवेदक उपस्थित नही हुआ। जांच में मनीष कुमार मिश्रा ने क्रेशर संचालक को सीएम हेल्पलाईन में की गई शिकायत को बंद कराने के नाम पर 40 हजार रूपये देने के लिए विवश करना व राशि न देने पर बार- बार शिकायत करने की धमकी देना पाया गया था।

रेल्वे सिंग्नल केबल चोरी मामले में अनूपपुर आरपीएफ के हत्थे चढ़े 8 आरोपी

अनूपपुर। रेल्वे निर्माण विभाग के स्टोर से रेल्वे सिंगल केबल को चोरी करने वाले चोरों के गिरोह को आरपीएफ अनूपपुर ने शहडोल जिले के विभिन्न स्थानों पर छापा मारी कार्यवाही करते हुये 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ पोस्ट अनूपपुर प्रभारी एम.एल. यादव ने बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ए.एन. सिंहा के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर ऋषि कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में बुधवार को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अनूपपुर के अधिकारियों एवं बल सदस्यों को मुखबीर से सूचना पर छादा रेलवे स्टेशन के उत्तर दिशा में बने रेलवे निर्माण विभाग के स्टोर से रात्रि के समय रेलवे का सिंगनल केबल चोरी करने वालो पर कार्यवाही करते हुए 2 अलग-अलग मामलो में कुल 6 व्यक्तियों को तथा एक खरीददार को रेलवे सिंगनल केबल के साथ पकड़ा गया तथा उनके विरूद्ध रेलवे सपंत्ति अवैध कब्जा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। पहले मामले में पकड़े गए तीन आरोपियों जिनमें अनिल ढीमर उर्फ बंटी पिता बबलू ढीमर 21 वर्ष, निवासी वार्ड 11 बरतरा थान खैरहा, उदय सिंह पिता सुखदेव सिंह 37 निवासी वार्ड 17 चौराडीह थाना खैरहाए एवं कबाड़ी फहीम खॉन पिता स्व. शहीद 41 निवासी ईदगाह रोड़ भूतही टोला बुढ़ार वार्ड 11 व प्रमोद बैगा उर्फ धनपत बैगा पिता संजू बैगा 26 वर्ष निवासी वार्ड 8 बरतरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आरोपियों के कब्जे से कुल 6 हजार की रेल संपत्ति बरामद की गई है। इसी मामले में 2 अन्य फरार आरापियों की तलाश जारी है। दूसरे मामले में 3 आरोपियों को रेलवे का सिंगनल केबल के साथ पकड़ा गया, जिनमें रिंकू चौधरी पिता बलराम चौधरी 20 निवासी वार्ड 11 कुदरीटोला बरतरा, सूरज चौधरी पिता लीला करन चौधरी 23 निवासी वार्ड 12 ग्राम व पोस्ट बरतरा, एवं तीरथ कोरी पिता पुरूषोतम कोरी 19 वर्ष निवासी वार्ड 12 बरतरा थाना खैरहा है। मामले में कुल 3 हजार 600 रूपये की रेल संपत्ति बरामद की गई है। कार्यवाही में रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर के प्रभारी निरीक्षक एम.एल. यादव, उप निरीक्षक बिशन सिंह, सागर ठाकरे, प्रधान आरक्षक ए.के. दुबे, एस. मिं, आरक्षक ए.बी. सिंह, सत्यपाल सिंह एवं मनोज सिंह शामिल रहें।

अनमोल स्वीट्स के संचालक पर दो मामलों में 15 हजार रुपयें का जुर्माना

अनूपपुर। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं नियम 2011 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए न्याय निर्णायक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सरोधन सिंह ने इन्दिरा चौक अनूपपुर स्थित अनमोल स्वीट्स के संचालक हरिलाल केशरवानी पर धारा 51 के तहत 10 हजार रुपये तथा एक अन्य मामले में 5 हजार रुपये दण्ड अधिरोपित किया है। न्याय निर्णायक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी बुधवार को जारी आदेश में कहा हैं कि निरिक्षण के दौरान अनमोल स्वीट्स में खाद्य पदार्थो की गुणवत्ताक सही नहीं पाई गई, जिस पर सुरक्षा एवं मानक अधिनियम प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अभियुक्त हरिलाल केशरवानी को 30 दिवस के भीतर 0210 मेजर हेड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा अनूपपुर में ट्रेजरी चालान के माध्यम से उक्त राशि जमा करने एवं चालान की मूल प्रति न्यायालय न्याय निर्णायक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अनूपपुर में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि यदि अभियुक्त द्वारा शास्ति जमा नहीं की जाती है तो अधिनियम की धारा 96 में वर्णित उपबंधों के अनुसार अभियुक्त से उक्त राशि भू-राजस्व बकाया के रूप में वसूल किया जायेंगा।

मंगलवार, 5 अप्रैल 2022

डीएनए परिक्षण से बचने मॉ ने ही अपने बच्चे का गला दबाकर कर दी हत्या

संदेहवश बच्चे को अपना पुत्र नही मानता था पिता, बच्चे का डीएनए परीक्षण कराने की कही थी बात अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 4 माइनस कॉलोनी में डेढ़ वर्षीय मासूम अविनाश की संदिग्ध कारणों से हुई मौत के मामले में पुलिस ने जांच व परिजनों बयानों के उपरांत 5 अप्रैल को मासूम की मॉ पुष्पा देवी पिता संजीत पंडित द्वारा बच्चे का डीएनए करवाने से बचने के लिये मासूम की हत्या किया जाना पाये जाने पर मॉ को गिरफ्तार करते हुये उसके खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार डेढ़ वर्षीय बालक की 3 अप्रैल की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस ने अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ की गई। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के दादा हरिहर पंडित पिता जद्दू पंडित 66 वर्ष मृतक के पिता संजीत कुमार पिता हरिहर 30 वर्ष निवासी ग्राम सहाजी पट्टी थाना बसंतपुर जिला शिवान बिहार हाल निवास वार्ड क्रमांक 4 माइनस कॉलोनी मैरटोला रोड बिजुरी से पूछताछ पर बताया कि डेढ़ वर्षीय मासूम की मॉ पुष्पा देवी 3 अप्रैल को अपने बच्चे के साथ अलग कमरे में दरवाजा बंद कर सो गई थी। रात लगभग 12 बजे लगभग पुष्पा देवी अचानक रोते हुये चिल्लाई और बच्चे के दूध न पीने तथा मासूम के गले में चोट व मुंह से खून निकलना पाया गया था। पिता मासूम को नही मानता था अपना पुत्र पूछताछ के दौरान मृतक के पिता संजीत कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी पुष्पा देवी द्वारा मायके में रहते वक्त चार माह बाद गर्भवती होने की जानकारी देने के कारण संदेहवश मासूम अविनाश को अपना पुत्र नही मानना तथा 14 अप्रैल को गृह ग्राम बिहार जाने पर बच्चे का डीएनए परिक्षण कराने की बात कही थी। डीएनए परिक्षण से बचने मासूम की कर दी हत्या मासूम के पोस्टबमार्टम रिपोर्ट आने पर उसका गला दबा कर हत्या होने के साथ ही बच्चे के डीएनए कराने से बचने के लिये उसकी मॉ पुष्पादेवी पर शंका गई। जिस पर पुलिस ने पुष्पा देवी को अपने ही डेढ़ वर्षीय पुत्र का गला व नाक दबाकर हत्या किया जाना जांच में पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने जांच उपरांत 5 अप्रैल को गिरफ्तार करते हुये पुष्पा देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...