https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018

बच्चो को दिलाई गई स्वच्छता की शपथ

भालूमाड़ा। मुख्य नगरपालिका अधिकारी अजय श्रीवास्तव के निर्देशन पर नगर में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए वार्ड नं 8 में श.प्राथमिक विद्यालय पसान में नपा के कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें बच्चों को बताया गया कि कचरे की डस्ट बीन में रखे बाहर नही फेके और अपने आस पास बैठने के जगह को स्वम साफ कर, स्वच्छता को लेकर और बाते बच्चों को बताई गई साथ मे स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, इस अभियान में पुरूषोत्तम अग्रवाल, योगेंद्र तिवारी,जितेंद्र त्रिपाठी, संजय, जयराम सिंह, फैयाज अहमद, चंद्रनाथ,स्वच्छता अभियान में शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...