https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 30 जून 2020

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक के घर में घुस कर की मारपीट, पांच डॉक्टरों पर आरोप

अधिकारी-कर्मचारी संघ ने कलेक्टर-एसपी को सौंपा ज्ञापन,कार्यवाही की मांग

अनूपपुर। डॉक्टरों को भगवान के रूप में मानते है, लेकिन अनूपपुर में डॉक्टरों का एक अलग ही रूप देखा गया है,  जिला चिकित्सालय के पांच डॉक्टरों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए 27 जून को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अनूपपुर जिला कार्यक्रम प्रबंधक के निवास में जबरन घुस कर उनके साथ अपशब्दो का प्रयोग करते हुए मारपीट की साथ अत्याचार निवारण अधिनियम में फंसा देने की धमकी दी। पांच डॉक्टरों द्वारा की गई मारपीट पर 30 जून को संविदा स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी संघ अनूपपुर ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए चिकित्सकों द्वारा किए जानेलेवा हमला करने के विरूद्घ कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन मे बताया गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत संविदा जिला कार्यक्रम अधिकारी जवाहर विश्वकर्मा पर 27 जून की दोपहर जिला चिकित्सालय के डॉ.हेमेन्द्र चौहान, डॉ.केबी प्रजापति, डॉ.अविनाश कुमार, डॉ. राजकुमार गोड़ एवं डॉ.एनपी मांझी द्वारा विभागीय प्रशिक्षण में भोपाल जाने हेतु वाहन को लेकर उनके निज निवास मकान में जबरन घुसकर अपशब्दो का प्रयोग करने लगे तथा मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

संविदा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्घ इस तरह के अवैधानिक कृत्यों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही के साथ ही भविष्य में ऐसे कृत्यों की पुनरावृत्ति न हो इस संबंध में आश्वासन चाहते है तथा संविदा में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों को बिना किसी डर एवं भय मुक्त वातावरण में शासकीय कार्य संपादित करने हेतु उचित वातावरण देने की मांग कर दोषी पांचो चिकित्सको के विरूद्घ कार्यवाही की मांग की है। कार्यवाही नही होने की स्थिति में संघ आदोलन की बात कही है।

23 हजार क्विं चावल मामले में नान प्रबंधक सतना ने अनूपपुर कोतवाली में एफआईआर के लिए लिखा पत्र

अबतक नहीं मिला कोई पत्र
,
एक दूसरे पर पाले में डाल रहे गेंद

अनूपपुर। सजहा वेयरहाउस से वर्ष 2016-17 के दौरान चोरी हुए लगभग 23 हजार क्विंटल चावल मामले में मप्र स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल (एससीएससी) प्रबंध संचालक द्वारा मई माह में आरएम सतना जारी किए गए नोटिस के बाद आरएम सतना ने जून माह में अनूपपुर कोतवाली थाने में कार्रवाई के लिए शिकायत दर्ज कराया है। जिसमें भोपाल द्वारा जारी पत्र के आधार पर ही कॉर्पोरेशन के केन्द्र प्रभारी रज्जू कोल तथा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के शाखा प्रबंधक वायपी त्रिपाठी तथा सम्बंधित मिलर्स के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने की बात कही गई है। आरएम सतना(क्षेत्रीय प्रबंधक, मप्र. स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पो. लिमि.)रवि सिंह ने बताया कि मई माह में भोपाल मुख्यालय से आए पत्र के बाद जून के प्रथम सप्ताह में अनूपपुर कोतवाली थाना में आवेदन किया गया है। जिसमें आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। मिलर्स में नामों को शामिल नहीं किया गया है। रवि सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपियों में कॉर्पोरेशन के केन्द्र प्रभारी रज्जू कोल तथा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के शाखा प्रबंधक वायपी त्रिपाठी ही है। हालंाकि वेयरहाउस ने सजहा गोदाम का इसी चावल प्रकरण में पिछला भुगतान रोक रखा है। लेकिन इसके विपरीत अनूपपुर थाना कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र पॉल ने सतना आरएम द्वारा दिए गए आवेदन में अबतक इस सम्बंध में कोई शिकायत नहीं मिलने की जानकारी दी है। उनका कहना है कि अगर डाक द्वारा भी भेजा गया होगा तो कलतक कोई कार्रवाई सम्बंधित शिकायत पत्र नहीं मिले हैं। जिसके बाद अब कार्रवाई को लेकर मामला दबता नजर आने लगा है। जहां एक ओर आरएम सतना आवेदन देने की बात कह रहे है वहीं थाना प्रभारी ने कोई पत्र नहीं मिलने की बात कह एक दूसरे के पाले में गेंद डाल दिया है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016-17 के दौरान सजहा वेयरहाउस अनूपपुर में कूटरचित दस्तावेजों से 22573.12 क्विंटल चावल खुर्दबुर्द किया गया था। जिसमें शासन को 6,04,08, 826 रूपए आर्थिक क्षति हुई है। इस पूरे प्रकरण में एससीएससी (मप्र स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भोपाल) प्रबंध संचालक अभिजीत अग्रवाल ने सतना आरएम रवि सिंह को पत्र लिखते हुए आर्थिक क्षति की राशि 6 करोड़ 4 लाख 8 हजार 826 रूपए वसूली केन्द्र प्रभारी रज्जू कोल, तथा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन शाखा प्रबंधक वायपी त्रिपाठी तथा सम्बंधित मिलर्स से करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रबंध संचालक ने केन्द्र प्रभारी रज्जू कोल तथा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के शाखा प्रबंधक वायपी त्रिपाठी और सम्बंधित मिलर्स के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने तथा उन्हें सेवा से पृथक किए जाने के लिए नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई करने निर्देशित किया है। वसूली और कार्रवाई को लेकर राज्य शासन की ओर से जारी 26 सितम्बर 2019, एसीएससी प्रबंध संचालक भोपाल से 6 दिसम्बर 2019, 27 जनवरी 2020, 7 फरवरी 2020 तथा 12 मार्च 2020 को पत्र जारी किया जा चुका है।

क्षेत्रीय प्रबंधक मप्र स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सतना रवि सिंह ने बताया मेरे द्वारा जून के प्रथम सप्ताह में ही अनूपपुर कोतवाली में कार्रवाई सम्बंधित दस्तावेज शिकायत दिए गए हैं। इसमें मुख्य आरोपी विभागीय अधिकारी और मिलर्स है।

थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर नरेन्द्र पॉल ने बताया कि इस सम्बंध में मुझे कोई शिकायती पत्र नही मिला हैं।  मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा से पिछड़ी कांग्रेस,प्रत्याशी को लेकर नहीं बन पा रही बात

विधानसभा उपचुनाव:-

भाजपा के लिए असान नही,दोनो कर रहे जीत का दावा

अनूपपुर। कांग्रेस को छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले अनूपपुर विधायक को विधानसभा से त्यागपत्र देकर एक बार फिर जनता के बीच जाकर पहले कांग्रेस के लिए अब भाजपा के लिए मतदाताओं से वोट मांगेगे। वहीं कांग्रेस ने आरोप लगया है कि पैसों की खातिर बिसाहूलाल सिंह ने जनता के वोट को बेच दिया।

मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दल सक्रिय हो चुके हैं, जिन 24 सीटों को लेकर सियासी दलों के बीच सियासी कश्मकश मची हुई है, उन पर इस बार रोचक मुकबला होने वाला है। सिंधिया समर्थकों की बगावत के बाद इन सीटों पर भाजपा के लिए टिकट वितरण और रूठों का मनाना बेहद कठिन साबित होता नजर आ रहा है। जिसमें अनूपपुर भी शामिल है,जहां उपचुनाव के चलत सियासी सरगर्मी जोरों पर है।

उपचुनाव में भाजपा इस सीट से कांग्रेस से भाजपा में आये बिसाहूलाल सिंह को उम्मीदवार लगभग तय है, जबकि कांग्रेस भी ऐसे उम्मीदवार की तलाश में हो जो बीजेपी के सपनों को चकनाचूर कर सके। कांग्रेस ने बिसाहूलाल सिंह पर क्षेत्र की जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया और चुनाव में जीत का दावा कर रही है, एक तरफ जहां कांग्रेस इस सीट पर जीत का दावा कर रही है तो वहीं भाजपा का दावा है कि वो इस सीट पर जीत दर्ज करेगी। प्रदेश की सियासत में अनूपपुर विधानसभा सीट का  सियात में अपना अलग महत्व रखती है, कारण मध्य प्रदेश उपचुनाव की दिशा और दशा यहीं से बनी है। अनूपपुर विधानसभा सीट से जीत कर कांग्रेस के पूर्व विधायक बिसाहूलाल ने सबसे पहले कांग्रेस से इस्तीफा देकर कांग्रेस की जड़े खोखली कर दी थीं, जिसके बाद सिंधिया समर्थक 21 विधायकों ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और भाजपा के साथ जाकर सरकार बना दी।

बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस पर अपनी उपेछा का ओरोप लगाते हुए भाजपा का दामन थाम लिया था, लेकिन एक बार फिर उन्हें चुनाव जीतने की चुनौती रहेगी,भाजपा उम्मीदवार बिसाहूलाल चुनाव मैदान में अपनी चालेचल रहे है। वहीं कांग्रेस की तरफ से रमेश सिंह,बिसाहूलाल कुल्हड़, मामता सिंह, विश्वनाथ सिंह,नर्मदा सिंह जैसे कईयों ने उम्मीद पाल रखी है। हालांकि कांग्रेस में दावेदारों की फेहरिस्त लंबी है, ऐसे में राजनीतिक जानकारों का मनना है कि ये चुनाव चेहरों पर नहीं विकास के मुद्दे पर ही लड़ा जाएगा सभी दलों पर विश्वास करने वाली अनूपपुर की जनता ने चुनावी इतिहास में किसी एक दल पर भरोसा नहीं किया और वो भाजपा-कांग्रेस के अलावा दूसरे दलों पर भी विश्वास नही किया है। यही वजह है कि इस सीट पर हर बार रूपरेखा बदलती है, हालांकि इस बार भाजपा-कांग्रेस दोनों के सामने चुनौती है। कांग्रेस में प्रत्याशी को लेकर विरोध के सुर तेज हो गए हैं, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन इस सीट पर बाजी मारता है। अभी सीट पर कांग्रेस का रहा दबदबा रहा है।

अनूपपुर विधानसभा सीट 1977 में अस्तित्व में आई जिसके बाद से 2018 तक 10 चुनाव हुए सबसे पहले इस सीट पर जुगल किशोर गुप्ता जनता पार्टी से चुनाव जीतकर विधायक बने थे जबकि 6 बार कांग्रेस से बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर सीट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. एक बार लक्ष्मी आर्मो एवं दो बार भाजपा की तरफ से रामलाल रौतेल विधायक चुने जा चुके हैं।

जैतहरी के विकाश में बाधा न बन जाये रेलवे अंडर ब्रिज - अनिल गुप्ता

अनूपपुर
। रेलवे द्वारा जैतहरी में अंडर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है लेकिन इसके निर्माण को लेकर आने वाले समय में जनता को परेशानियों के अलावा कुछ हासिल नही होने वाला है भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल गुप्ता ने अनूपपुर कलेक्टर और रेलवे के उच्च अधिकारियों को  लिखे पत्र में कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे के जैतहरी-अनूपपुर रेल सेक्शन में जैतहरी रेलवे फाटक(समपार)बंद कर यातायात हेतु निश्चित ऊचाई सब वे (एल.एच.एस.) का निर्माण किया जा रहा है जो सिंगल बॉक्स का है जिससे यातायात संभव नहीं है अत्यंत संकीर्ण होने से पूर्णत: अनुपयुक्त है जैतहरी रेलवे फाटक से प्रतिदिन हजारों वाहन फोर व्हील-टू व्हील का होता है यह कि एलएचएस निर्मित होने के बाद 24 घंट यातायात पुलिस वन वे ट्राफिक संचालन के लिये नियुक्त करना होगा तथा एम्बुलेंस भी तैनात रखना जरूरी होगा। जैतहरी में निर्माणाधी एलएचएस बॉक्स को डबल लगवाने या आरओबी का निर्माण कराये जाने की बात कहीं है। वर्तमान में निर्माणाधीन एलएचएस रेलवे के धन की बर्बादी तथा जनता के लिये अभिशाप बन जायेगा अनिल गुप्ता ने इस पूरे मामले को लेकर रेलवे विभाग के डीआरएम से दूरभाष पर चर्चा की और पत्र लिखकर भी अवगत कराया है कि समय रहते इस अंडर ब्रिज को सही तरीके से निर्माण कराया जाए जिससे कि आने वाले समय में आवागमन की व्यवस्था शुरू से संचालित हो सके।

संघर्षो से भरा राजनीतिज्ञ जीवन में देखे कई उतार-चढ़ाव, अब उप चुनाव की अग्नि परीक्षा

पूर्व विधायक राम रौतेल जन्म दिवस विषेश:-

अनूपपुर। चिरप्रतिद्वंदी एक ही पार्टी में साथ -साथ हैं बल्कि पूर्व विधायक के कंधों पर बिसाहूलाल को जिताने का दारोमदार है। जिनका जन्म दिवस 1 जुलाई को ५३ वर्ष पूर्ण कर ५४वें वर्ष में प्रवेश करेगें। जिन्होने अपने जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव देखे है। जैतहरी के समीप ग्राम चोरभठी में स्व. सोनई राम रौतेल के घर 1 जुलाई 1967 को जन्मे रामलाल रौतेल का प्रारंभिक जीवन अत्यंत गरीबी तथा संघर्षमय तरीके से बीता। खेती - मजदूरी करने वाले सोनई राम के अन्य बच्चों से अलग रामलाल को पढऩे, साफ - सुथरे कपड़े पहनने तथा गाँव की समस्याओं को लेकर संघर्ष करना बहुत पसंद था। तब के अशासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में पढ़ते हुए उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा और हार गये। संभवत: यह उनका पहला बड़ा चुनावी अनुभव था। उसके पहले वार्ड सदस्य (1988) निर्वाचित हुए थे। 1992 से 2000 तक वे भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री, मंडल अध्यक्ष, जिलामंत्री भाजयुमो एवं मंडल अध्यक्ष, जिला मंत्री भाजपा रहे। 2002 से 2006 तक वे प्रदेश अजजा मोर्चा के प्रदेश मंत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, 2010 - 13 तक मप्र अजजा आयोग अध्यक्ष, 2014 मे राष्ट्रीय महामंत्री अजजा मोर्चा, एवं 2016 से अभी तक प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा हैं। 2003 व 2013 में वे विधायक रहे। 1998, 2003, 2008, 2013, 2018 में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी रहे हैं। इन सभी चुनावों में उनका मुख्य मुकाबला बिसाहूलाल सिंह से ही रहा।

अनूपपुर के उप चुनाव जीतने के लिये चुनाव संचालक बनने दो विपरीत धुवों के साथ आ जाने से सब कुछ ठीक होगा यह समय बतायेगा। 1980 से धुर - कांग्रेसी रहे बिसाहूलाल के भाजपाई अवतार से ना केवल कांग्रेस में उनके कट्टर समर्थक रहे लोगों मे भारी नाराजगी है बल्कि स्वत: भाजपा का एक खेमा, जो लगातार बिसाहूलाल तथा उनके समर्थकों के निशाने पर रहा है, वह हतप्रभ है। इन दोनों वर्गों को एक मंच पर लाए बिना बिसाहूलाल की राह आसान नहीं है। भाजपा शीर्ष नेतृत्व को यह तय करना होगा कि बिसाहूलाल की कीमत पर रामलाल एवं उनके समर्थकों के हितों की बलि नहीं चढ़ाई जाएगी। यह थोथा आश्वासन ना होकर, धरातल पर प्रत्यक्ष दिखलाए बगैर भाजपा के मूल सदस्यों को संतुष्ट नहीं किया जा सकता। इसके साथ यह भी तय है कि भाजपा के जमीनी कार्यकर्ताओं को संतुष्ट किये बिना चुनाव जीतने की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उप चुनाव में कड़ी परीक्षा रामलाल की भी है। यह चुनाव 2023 या उससे पहले होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी जमीन मजबूत करने का उनके लिये सुनहरा अवसर होगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ,संगठन महामंत्री सुहास भगत ने राजेन्द्र शुक्ला, संजय पाठक को अनूपपुर चुनाव प्रभारी बना कर सामान्य मतदाताओं के पिछले गुस्से पर मरहम लगाने की कोशिश की है। 22 सदस्यीय प्रबंध समिति के गठन मे रामलाल को जिस तरह से फ्री हैण्ड दिया गया है, वह भी पार्टी की रणनीति का संकेत दे रहा है।

एनएसयूआई के जिला महासचिव की हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री का जला पुतला

अनूपपुर
। मंडला जिले के एनएसयूआई के जिला महासचिव सोनू परोचिया की निर्मम हत्या गोली मारकर के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने अनूपपुर में मंगलवार को इंदिरा तिराहा में भारी पुलिस की छीना छपटी के बीच शिवराज सिंह का पुतला दहन किया।

प्रदेश सचिव संजय सोनी ने बताया मध्यप्रदेश में गुंडाराज होने से अपराध बढ़े है। 27 जून को मंडला जिले के एनएसयूआई के जिला महासचिव की निर्मम गोली मारकर हत्या कर दी गई। जब प्रदेश में कमलनाथ की सरकार के दौरान माफिया और गुंडाराज पूरी तरह से खत्म हो गया था, प्रदेश में अमन शांति थी। किन्तु सत्ता लोभी बहरूपिया शिवराज विधायकों की खरीद फरोख्त कर कमलनाथ सरकार गिराया और प्रदेश में फिर से गुंडाराज चरम सीमा पर है।

प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग लक्ष्मण दास महराज ने कहा प्रदेश में कमलनाथ की लोकतांत्रिक सरकार को गिराने  100 दिन हुए जिसे कांग्रेस लोकतंत्र का प्रदेश में काला दिवस मना रही है। इस दौरान जिलाध्यक्ष कांग्रेस जयप्रकाश अग्रवाल, धर्मेन्द्र सोनी,विनय कांत प्रजापति, जितेंद्र सोनी, रामलाल पटेल, अशोक पटेल, रवि पांडेय, वेदक पटेल, विक्रम महोबिया, शिवम् नामदेव, सागर सिंह पट्टावी, सूरज महरा,ऋषि वंशकार, आशीष वर्मा, राघवेन्द्र पटेल, शिवम् नामदेव, प्रकाश रजक, राजूराम पटेल,रहमान,सूर्य प्रकाश, चरणदास राठौर,जगत सिंह, राजकुमार सिंह,प्रभाव सिंह,अजय सिंह, बहादुर पटेल,गुलाब पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सोमवार, 29 जून 2020

अभियोजन मीडिया शहडोल संभाग में अनूपपुर प्रथम

संचालक लोक अभियोजन ने वीडियो कान्फेंसिंग से की समीक्षा

अनूपपुर। संचालक लोक अभियोजन मध्य प्रदेश पुरषोत्तम शर्मा के द्वारा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में कार्यरत लोक अभियोजन बिभाग के मीडिया शाखा की समीक्षा बैठक वीडियो कान्फेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करते हुए कहा न्यालयलो से हुए अधिक से अधिक निर्णयों के प्रकाशन कराये जाने से समाज में कानून के प्रति लोगो मे जागरुकता ओर कानून पालन की प्रेणना के साथ कानून के आपलन के प्रति भय उत्पन होता है। उन्होने अनूपपुर लोक अभियोजन को बताया कि शहडोल संभाग के तीनो जिलों, शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर में माह जून में कराये गए प्रकाशन पर अनूपपुर जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होने जिले की मीडिया जगत से बेहतर समन्वय के लिए सराहना की इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पांडेय और सहायक मीडिया प्रभारी विशाल खरे समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे।

इस उपलब्धि पर नव नियुक्त प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी हेमंत अग्रवाल ने अभियोजन मीडिया शाखा पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए यह कहा संचालक के निर्देशानुसार अधिक से अधिक निर्णयों,आदेश का प्रकाशन कराया जाएगा और जिले के मीडिया शाखा को कार्य मे आ रही सभी परेशानियों को दूर किया जाएगा।

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामो को लेकर युवक कांग्रेस ने आटो को रस्सी से खींच जाताय विरोध

अनूपपुर
। देशभर में लगातार बढ़ते डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों के विरोध में भारतीय युवक कांग्रेस के निर्देश पर सोमवार को पसान नगर पालिका क्षेत्र में युवक कांग्रेस ने आटो को रस्सी से खींचा और बाईक को पैदल चलाकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए बढ़े दामो को कम करने के लिए सरकार से मांग की।

नगर पालिका पसान में जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व मे आटो एवं मोटरसाईक को धक्का लगाते हुए आटो को रस्सी से खींचा और बाईक को पैदल चलाया लोगों का ध्यान आकर्षण कराने और पेट्रोल डीजल के दामो को कम करने रैली निकाली कर पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर चम्मच चौक में समाप्त किया। रैली के दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के मुर्दाबाद के नारे लगते हुए पेट्रोल डीजल के दामो को कम करने की मांग की। इस दौरान मानवेंद्र मिश्रा, रफी अहमद, आशीष मिश्रा, अमित सिंह, चंदन सिंह, अमित सिंह टोनू,  चरकु मिश्रा, अंकित सोनी, बिलाल खान, बिलाल हुसैन, शिरीष मिश्रा, बलराम केवट, जितेंद्र निषाद, ऋषि कांत,जाहिद सोहेल, विनय शुक्ला,  इब्राहिम खान, अनिल कहार सहित युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता शमिल रहे।

सजहा वेयरहाउस से 23 हजार क्विंटल चावल चोरी, वसूली और कार्रवाई के लिए आरएम को भेजा नोटिस

राइस मिलर,वेयरहाउस और अधिकारियों की रही मिली भगत, वर्ष 2016-17 में वेयरहाउस से हुई थी चोरी

अनूपपुर। सजहा वेयरहाउस अनूपपुर खाद्यान्न माफियाओं का ठिकाना बन गया है। जिसमें वेयरहाउस प्रबंधक, विभागीय अधिकारी व मिलर्स की सांठगांठ में अबतक खाद्यान्नों के सड़ाने तथा राशन की दुकानों तक जाने वाली खेपों में गड़बडियों को लेकर सुर्खियों में छाया रहा। लेकिन अब वेयरहाउस सजहा से 23 हजार क्विंटल चावल लगभग 6 करोड़ 4 लाख से अधिक की चोरी के मामले में वेयरहाउस, विभागीय अधिकारी और मिलर की सहभागिता सामने आई है।

मामला वर्ष 2016-17 के दौरान का बताया जा रहा है। जिसमें वेयरहाउस से 23 हजार क्विंटल चावल चोरी हो गई। जिसे लेकर अब एससीएससी (मप्र स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भोपाल) प्रबंध संचालक अभिजीत अग्रवाल ने सतना आरएम रवि सिंह को पत्र लिखते हुए आर्थिक क्षति की राशि 6 करोड़ 4 लाख 8 हजार 826 रूपए वसूली केन्द्र प्रभारी रज्जू कोल, तथा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन शाखा प्रबंधक वायपी त्रिपाठी तथा सम्बंधित मिलर्स से करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रबंध संचालक ने केन्द्र प्रभारी रज्जू कोल तथा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के शाखा प्रबंधक वायपी त्रिपाठी और सम्बंधित मिलर्स के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने तथा उन्हें सेवा से पृथक किए जाने के लिए नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई करने निर्देशित किया है। 26 मई को प्रबंधक संचालक भोपाल ने अपने पत्र में पांच अन्य पत्रों का हवाला देते हुए आजतक सम्बंधित दोषियों के विरूद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं किए जाने की बात और ना ही इस सम्बंध में कॉर्पोरेशन मुख्यालय को अवगत कराने की बात कही है। इसके तहत शासन के निर्देशों के अनुरूप निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन करने के दोषी कॉर्पोरेशन के सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। कार्रवाई शीघ्र कर मुख्यालय को अवगत कराने के भी निर्देश दिए हैं।

पत्र में बताया गया है कि अनूपपुर में कूटरचित दस्तावेजों से 22573.12 क्विंटल चावल खुर्दबुर्द किया गया। इसमें शासन को 6, 04, 08, 826 रूपए आर्थिक क्षति हुई है। जिसमें वसूली और कार्रवाई को लेकर राज्य शासन की ओर से जारी 26 सितम्बर 2019, प्रबंधक संचालक भोपाल से 6 दिसम्बर 2019, 27 जनवरी 2020, 7 फरवरी 2020 तथा 12 मार्च 2020 को पत्र जारी किया जा चुका है।

मिलिंग की नहीं हुई मॉनीटरिंग

बताया जाता है कि वर्ष 2016-17 के दौरान धान की हुई उपज के उपरांत चावल के लिए मिलर्स को आवंटन दिए गए। जिसमें मिलर्र्स ने विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत में औने पौने कागजों पर धान का उठाव किया। लेकिन उठाए गए धान के बदले चावल की खेप को गोदामों तक नहीं पहुंचाया। इसे लेकर कभी विभागीय अधिकारी भी मॉनीटरिंग नहीं की। जबकि प्रावधानों के अनुसार जिला कलेक्टर सहित जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी(जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक) ने कभी मिलों का निरीक्षण नहीं किया और ना ही गोदामों तक पहुंचने वाले चावल की खेपों का मिलान किया। यहीं नहीं विभाग ने मिलिंग और ट्रांसपोटिंग का भी पूरा भुगतान कर दिया।

समझे गणित

बताया जाता है कि खाद्यान्न थम्ब इम्प्रेशन मशीन से पूर्व खाद्यान्नों के वितरण में राईस मिलर्स, वेयरहाउस और विभागीय अधिकारियों ने खूब बंदरबांट किए। इसमें गोदामों से धान मिलर्स के पास जाते थे, जिसमें मिलर्स धान के बदले तत्काल बाहर से कम मात्रा में चावल का आवंटन करता था। यहां से राशन की प्रत्येक दुकानों पर जाने वाले खेपों में प्रत्येक खेप से 10-10 क्विंटल कम भेजे जाते थे। इन चावल को दो नम्बर बता दिया जाता था। जिले में 312 दुकानों के एवज में एक बार में यह मात्रा 3120 क्विंटल हो जाता था, जिसे दूसरी खेप में इन्हीं चावल को राशन की दुकान पर भेजकर इसके बदले धान की मात्रा चुरा जाते थे। इस प्रकार के खेल में बिना चावल का खेप मिल से गोदाम पहुंचे कागजों में पूरा दर्शा दिया जाता था। लेकिन इनमें शामिल रहे डीएसओ आज भी जिले में पदस्थ हैं।

एनएसयूआई महासचिव की हत्या के विरोध में अनूपपुर ने का पुतला फूंका

अनूपपुर। एनएसयूआई एवं युवक कांग्रेस कोतमा द्वारा सोमवार को मंडला जिले के महासचिव सोनू पचोरिया की हत्या के विरोध में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया। 

मंडला जिले के एनएसयूआई महासचिव सोनू पचोरिया की हत्या के विरोध में एनएसयूआई एवं युवक कांग्रेस के नेताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर हत्या के अरोपियो को शीध्र गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान  एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद, युवा कांग्रेस मंडल अध्यक्ष शिवम सराफ, एनएसयूआई नगर अध्यक्ष आशुतोष ताम्रकार,सानिल जैन, जिला महासचिव सिफद मंसूरी, अंकित सोनी,सहवाग हुसैन, सिंबू राहुल साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एमबी पावर अनुबंध के बाद नौकरी नही देने पर युवक ने हाथ कटवाए जाने कलेक्टर से मांगी अनुमति

अनूपपुर। मोजर बेयर पावर प्लांट प्लांट जैतहरी के द्वारा कराए गए अनुबंध एवं म.प्र. आदर्श पुनर्वास नीति 2020 की शर्तो के अनुसार प्रभावित खातेदार के सदस्य भीमसेन केवट पिता छोटेलाल केवट निवासी ग्राम क्योंटार को नौकरी नही दिए जाने के कारण पढे-लिखे होने के बावजूद बेरोजगार व बेकारी की हालत पर दोनो हाथ कटवाए जाने की कलेक्टर अनूपपुर को शिकायत पत्र सौपतें हुए अनुमति मांगी है। भीमसेन ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि वह मोजर वेयर प्लांट जैतहरी का प्रभावित खातेदार है जिसका खाता क्रमांक 20 एवं खाता से म.प्र. आदर्श पुनर्वास नीति 2020 एवं अनुबंध 25 मार्च 2010 के शर्तो के अनुसार नौकरी हेतु नामित सदस्य हैं जहां उसकी योग्यता बीएससी एवं वेल्डर ट्रेड से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जैतहरी से डिप्लोमा किये हुए है।

मोजर वेयर पावर प्लांट के ठेकेदार शिव शक्ति पावर सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड में 11 फरवरी 2015 से 30 अप्रैल 2018 तक एवं प्रेसीजन के नियोजन में 11 जुलाई 2018 से 15 फरवरी 2020तक कार्य अनुभवन प्राप्त किया है। 25 फरवरी 2020 को नियोजक प्रेसीजन के द्वारा अचानक बिना कोई कारण बताए काम से हटा दिया, जिसके संबंध में मोजर वेयर प्लांट के प्रबंधन को समय-समय पर काम से हटाए जाने की सूचना देकर काम की मांग करता रहा, लेकिन आज तक काम नही दिया गया, जिसके कारण बेरोजगारी की हालत में दयनीय जिंदगी जीने को मजबूर है।

पावर प्लांट के प्रबंधन द्वारा आवेदक को आदर्श पुनर्वास नीति 2002 के शर्त क्रमांक 1.8 एवं अनुबंध दिनांक के शर्त क्रमांक 10(11)(25) के मुताबिक योग्यता के अनुसार नौकरी लिए जाने का प्रावधान है का उल्लंघन करते हुए आवेदक को नौकरी नही दिया जा रहा है, नौकरी के नाम पर कंपनी द्वारा ठेकेदार प्रथा पर काम उपलब्ध करा दिया जाता है और बाद में काम से हटा दिया जाता है। जिसके कारण वह शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त हो रहा है। जिसकी शिकायत भी 29 मई 2018 को पुलिस अधीक्षक कर कार्यवाही किए जाने का आवेदन दिया था किन्तु उक्त शिकायत पर आज तक कोई कार्यवाही नही हो सकी है।

भीमसेन केवट ने प्रशासन पर भी आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश आदर्श पुनर्वास नीति के अनुबंध के शर्तो के अनुरूप योग्यता रखते हुए भी आवेदक को काम नही दिया जा रहा है, क्योंकि प्रशासन उपरोक्त शर्तो का पालन करवाए जाने के संबंध में कोई कार्यवाही नही कर रहा है। आवेदक ने बताया की वह अपने परिवार का एकमात्र जिम्मेदार सदस्य है और उसके पिता लकवा ग्रस्त है ऐसी हालत में आवेदक के ऊपर पारिवारिक जिम्मेदारी का बोझ है, जहां कानूनी पक्ष मजबूत रखते हुए भी प्रशासनिक सुनवाई के अभाव में उसके हाथ अब बेकार हो चले है। जिस पर आवेदक ने बेकार प$डे दोनो हाथ कटवाए जाने हेतु अनुमति प्रदान किए जाने की मांग की है।

कार्यकर्ताओं में उत्साह निश्चित ही कांग्रेस की जीत सुनिश्चित होगी- पर्यवेक्षक

कांग्रेस सेवादल का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

अनूपपुर। उपचुनाव के घोषण के पूर्व दोनो ही दलो के नेताओं की बैठको का दौर चल रहा है,सभी अपनी जीत का दावा कर रहे है। कांग्रेस लगातार हर एक विंग की बैठकर संगठन को तैयार कर रहे है। २९ जून को पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री राजेन्द्र मिश्रा की मौजूदगी में कांग्रेस सेवादल की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह, कोतमा विधायक सुनील सराफ एवं जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल शामिल रहे।

पर्यवेक्षक ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए रामायण की पंक्तियों का उदाहरण देते हुए कहा सत्य एवं असत्य की जीत सत्य के साथ रहने से जीत सुनिश्चित होती है,राम के साथ जटायू व विभिषण जैसे समर्पित सत्य की मार्ग पर चलने वाले रहें और जिस तरह से कार्यकर्ताओं में उत्साह है निश्चित ही कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है।

पुष्पराजगढ़ विधायक ने कहा बिसाहूलाल सिंह को कांग्रेस ने मंत्री बनाया जो कहते है हमने जिला बनाया कोई जेब से नही बनाया कांग्रेस का शासन था,कांग्रेस के प्रतिनिधि थे आज जिले में जो विकास की बात करके जो वोट लेना चाहते है वह कांग्रेस की देन है कांग्रेस ने बिसाहूलाल को पहचान दी परासी से भोपाल तक पहुंचाया।

उन्होने कहा क्या बात थी जो पार्टी छोड़ते समय अपने खास कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता से धोखा करते समय नही बताया। जनचर्चा है कि भाजपा से मोटी रकम लेकर बिसाहूलाल ने हर एक मतदाता के साथ छल किया है। गांव में चर्चा है की दुबारा चुनाव क्यों हो रहा है हमने तो पंजा को वोट दिया था लेकिन यह क्या हो गया है।

कोतमा विधायक कांग्रेस सेवादल को कांग्रेस की रीढ़ हड्डी बताते हुए कहा सेवादल लगातार अच्छी भूमिका निभाती आई है और आज सभी से कांग्रेस को जिताने के लिए आग्रह करता हूं, कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी निर्भिक होकर कार्य करें हम हर कार्यकर्ता के साथ मजबूती के साथ खड़े रहेगें।

इसके पूर्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं सेवादल के संस्थापक एन.एस.हार्डिकर के छायाचित्र पर पुष्पांजली अर्पित करते हुए वंदेमातरम् गान के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस दौरान डा. विमल पाण्डेय,सेवादल प्रदेश प्रशिक्षक डा. एहसान अली अंसारी, जिला अध्यक्ष जौहर अली, महिला कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष संध्या वर्मा,प्रदीप मिश्रा,प्रवीण मिश्रा,जितेन्द्र सोनी,अनील तिवारी मंजू मिश्रा, नरेश शर्मा, रमेश चौधरी, करतार सिंह, राज तिवारी, राजेश द्विवेदी, मयंक त्रिपाठी, संतोंष पाण्डेय, वीरू ताम्बोली, संजय सोनी, धर्मेन्द्र सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता शमिल रहे।


रविवार, 28 जून 2020

अनूपपुर चुनाव जीतना हमारा मुख्य उद्देश्य - रामलाल रौतेल

भाजपा विधानसभा चुनाव प्रबंध समिति गठित
,
प्रथम बैठक संपन्न

अनूपपुर। हमारा मुख्य उद्देश्य अनूपपुर विधानसभा उप चुनाव जीतना है। पार्टी निरंतर मजबूत हुई है। हम एकजुटता के साथ चुनाव जीतने के लिये तैयार है। रविवार को विधानसभा स्तरीय चुनाव प्रबंध समति की घोषणा करते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चुनाव संचालक रामलाल रौतेल ने कहीं। रौतेल ने कहा कि उप चुनाव में हम लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत द्वारा अनूपपुर विधानसभा चुनाव में विजय प्राप्त करने के लिये पूर्व मंत्री द्वय राजेन्द्र शुक्ला एवं संजय पाठक को प्रभारी तथा प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल चुनाव संचालक, रामदास पुरी संयोजक तथा सिद्धार्थ शिव सिंह को सह संयोजक नियुक्त किया गया है। मंत्री द्वय का प्रथक - प्रथक अनूपपुर प्रवास के बाद केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के मुख्य आतिथ्य में जमुना में कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमे भाजपा के जीत के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की बात कही गई।

रविवार के बैठक की जानकारी देते हुए विधानसभा मीडिया प्रभारी मनोज द्विवेदी ने बताया कि चुनाव संचालन को मजबूती से गति प्रदान करने के लिये 22 सदस्यीय विधानसभा प्रबंध समिति का गठन किया गया गया, जिसकी पहली बैठक 28 जून को संपन्न हुई। विधानसभा संचालक रौतेल ने प्रबन्ध समिति की घोषणा की  जिसमे कार्यालय प्रभारी अशोक लाल, चुनाव आयोग से संबंधित कार्य एडवोकेट जगदीश पाण्डेय,चुनाव लेखा कार्य राजेश पटेल, वर्चुअल रैली,वीडियो कॉन्फ्रेंस चण्डीकांत झा, आमसभा, रैली व्यवस्था राम अवध सिंह, प्रचार अभियान व्यवस्था अनिल पटेल, सामग्री वितरण व्यवस्था अभय पाण्डेय, आवास एवं भोजन व्यवस्था चंद्रिका द्विवेदी, वाहन व्यवस्था ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार, मीडिया प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मनोज द्विवेदी, सोशल मीडिया मनोज दुबे, व्हाट्स एप समूह निर्माण,संचालन रवि राठौर, काल सेंटर भूपेन्द्र सिंह, संकल्प पत्र/ घोषणा पत्र गजेन्द्र सिंह, विधानसभा स्तरीय प्रदेश से आए कार्यक्रम उमेश मिश्रा, कार्यकर्ता समन्वय अनिल गुप्ता, प्रचार हेतु पार्टी नेताओं की सूची रामनारायण उर्मलिया,कार्यक्रम रिपोर्टिंग राजेश सिंह, परिवार, सामाजिक, धार्मिक,स्वयंसेवी संगठन संपर्क लालबहादुर जायसवाल, केन्द्र एवं प्रदेश की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार भागीरथी पटेल, प्रशासनिक समन्वय- अनुमति महेन्द्र पटेल, बूथ प्रबंधन उदय प्रताप सिंह को दायित्व सौंपा गया है।

चुनाव संचालक रौतेल ने प्रबंध समिति के सदस्यों को उनके कार्य - दायित्व की विस्तार से जानकारी देते हुए एक जुटता से विजय प्राप्त करने का संकल्प लेकर मैदान में उतरने की अपील की। जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम ने बैठक ने कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की।

केंद्रीय मंत्री रहते चीन को फयदा पहुंचाने के विरोध में भाजपाईओं फुका कमलनाथ का पुतला

सुबह से लेकर शाम तक चला कार्यक्रम
,
चीनी सामानो का किया बहिष्कार

अनूपपुर। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री के रूप में कमलनाथ ने चीन के माल के आयात शुल्क पर भारी कटौती करके भारतीय कुटीर लघु उद्योगों और व्यापार को चौपट करने का अपराध कमलनाथ ने किया है। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री रहते मध्यप्रदेश में कई टेंडर चीन की कंपनी को दिए जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के आवाहन पर समूचे प्रदेश के साथ रविवार को अनूपपुर जिले में सुबह से लेकर शाम अलग-अलग समय में सभी 15 मंडलो के प्रमुख गांवो में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन कर चीनी समान का बहिष्कार किया।

अनूपपुर जिले के सभी मंडलो पर 28 जून को भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती लेकर चीन का दलाल कमलनाथ, चीन का दलाल- कमलनाथ देश का गद्दार, मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जिला मुख्यालय में इंदिरा तिराहे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया।

इसी तरह से अनूपपुर ग्रमीण,पसान,कोतमा,कोतमा ग्रमीण, राजनगर, राजनगर ग्रमीण, फुनगा, बिजुरी, जैतहरी, वैंकटनगर, अमरकंटक, बेनीबारी, करपा एवं राजेन्द्रग्राम मेंभाजपा मण्डल के पदाधिकारी व कार्यकत्ताओं ने पार्टी द्वारा निधारित समय पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया।

फुनगा में पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास पुरी,मण्डल के अध्यक्ष मुकेश पटेल, सुनील पटेल,उमेश अग्रवाल,विपिन मिश्रा,  अभिषेक पटेल, संदीप गुप्ता, गंगाराम यादव, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, उदय भान सिंह, पवन गुप्ता, तीरथ पुरी, संतोष साहू,विनय सिंह एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।

उप चुनाव की रणनीति बनाने युवक कांग्रेस की बैठक सम्पन्न

अनूपपुर। युवक कांग्रेस की जिला स्तरिय बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय अनूपपुर में रविवार को युवक कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को एवं कोतमा विधायक सुनील सराफ एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल उपस्थित रहे। बैठक में विधानसभा उपचुनाव मे कांग्रेस को विजय बनाने व संगठन को मजबूत करने के लिए चुनावी रणनीति बनाई गई। बैठक में जिलेभर से आए सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र से जुड़ी समस्या और पूर्व विधायक बिकाऊ लाल सिंह के द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को दिये गये धोखा से पीडि़त लोगों ने अपनी पीड़ा रखी। धर्मेंद्र सोनी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि किस तरह से हम इस विपरीत परिस्थिति में समय की चुनौती को अवसर में बदलें बिकाऊ लाल ने ना सिर्फ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का विश्वास तोड़ा है बल्कि विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ विश्वाघात किया है।

बैठक में सभी मण्डलम एवं सेक्टर,बूथ स्तर में युवक कांग्रेस के गठन को लेकर रूपरेखा बनाई गई। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन का उद्बोधन मोबाइल के माध्यम से हुआ। बैठक में वासुदेव चटर्जी, संतोष पांडे, मयंक त्रिपाठी, ऋषि तिवारी, जितेंद्र सोनी, रामलाल पटेल, संजय सोनी, राजीव सिंह, राघवेंद्र पटेल,मानवेंद्र मिश्रा, आशुतोष सिंह, दिवाकर गुप्ता, राजू राम पटेल, भगवान दास पटेल, विनय कांत प्रजापति, सुनील पटेल, बहादुर पटेल, राज तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...