https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018

बलबहरा रेत खदान ग्राम पंचायत को सौंपी गयी



अनूपपुर। प्रदेश में रेत खनन नीति २०१७ के तहत कलेक्टर  अजय शर्मा ने  जैतहरी तहसील की बलबहरा रेत खदान को ग्राम पंचायत के आधिपत्य में हस्तांरित करने संवंधी आदेश जारी किये हैं। यह रेत खदान ग्राम पंचायत बलबहरा के आ० ख० नं० ७६७ रकवा ५.०० है० में स्थित है। इस संवंध में जिला खनिज अधिकारी ने बतााय कि लोग अपनी आवश्यकतानुसार १२५ रु० प्रति घन मी० की दर से आन लाइन रायल्टी जमा करके खदान में रसीद प्रस्तुत कर रेत प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति म०प्र०शासन के खनिज साधन विभाग की पोर्टल ई-खनिज में दर्ज कर बुकिंग,व्यापारी बुकिंग तथा निर्माण विभाग के ठेकेदार के विकल्प चयन किये जा सकते हैं। विस्तृत जानकारी जिला खनिज कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...