https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 31 अगस्त 2020

छोटे भाई के साथ नहाने गया 7 वर्षीय मासूम की नहर में डूबने से मौत



अनूपपुर वेंकटनगर चौकी के ग्राम सिंहपुर (खैरीटोला) में स्थित नहर में 7 वर्षीय मासूम की डूबने से मौत हो गई। रविवार की दोपहर से लापता मासूम की खोजबीन परिजनों ने पूरी रात की सोमवार की सुबह मृतक के 4 वर्षीय छोटे भाई ने नहर के पास होने की बात परिजनो को बताई, परिजनों ने नहर में मासूम का शव देखा।जानकारी के अनुसार 7 वर्षीय महावीर सिंह पिता प्रहलाद सिंह गोड़ निवासी सिंहपुर 30 अगस्त की दोपहर अपने 4 वर्षीय छोटे भाई के साथ घर से कुछ दूरी पर बने निर्माणाधीन सिंहपुर डायवर्सन नहर में नहाने गया था, जहां नहाते समय वह पानी में डूब गया और उसका छोटा भाई घर वापस चला गया। दोपहर से लापता महावीर सिंह की तलाश उसके परिजनों ने पूरी रात की लेकिन महावीर का पता नही चला और सोमवार की सुबह जब फिर से परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन करने लगे और उसके 4 वर्षीय छोटे भाई से पूछा गया, तो उसने बताया कि भईया नहर में है। परिजनों सहित ग्रामीणो ने जब नहर के पास पहुंचे तो उसका शव नहर के पानी में तैरता मिला। जिसकी सूचना वेंकटनगर पुलिस को दी गई,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकलवाते हुए पंचनामा तैयार को शव का पोस्टमार्टम उपरांत परिवार जनो को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।

सर्वाधिक मतों से जीतने का रिकार्ड बनाएगें बिसाहूलाल - राजेन्द्र शुक्ला


फोटो और नाम न छपने पर मंत्री के सामने बुर्जुग नेता ने खोया आपा,मीडिया प्रभारियों को कहा पिल्ला

भाजपा के सेक्टर प्रभारी,सह प्रभारियों की बैठक संपन्न

अनूपपुर। मध्यप्रदेश को कमलनाथ के कुशासन से मुक्ति दिलाने वाले अनूपपुर के पूर्व विधायक एवं मप्र सरकार के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रदेश को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह नेतृत्व का लाभ फिर से मिलना शुरु हो गया है। प्रदेश पुन: विकास के मार्ग पर अग्रसर है। विधानसभा उप चुनाव में बिसाहूलाल सिंह प्रदेश में सर्वाधिक मतों से जीतने का रिकार्ड बनाने जा रहे हैं। सोमवार को विधानसभा अनूपपुर चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने भाजपा की सेक्टर प्रभारी, सह प्रभारी, मंडल अध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। 
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष चुनाव रामलाल रौतेल, बृजेश गौतम, रामदास पुरी, सुदामा सिंह, सिद्धार्थ शिव सिंह, विधानसभा निर्वाचन मीडिया प्रभारी मनोज द्विवेदी, तेजभान सिंह, रामनारायण उर्मलिया, चंद्रिका द्विवेदी के साथ अन्य पदाधिकारियों उपस्थित रहे। 
विधानसभा चुनाव संचालक रामलाल रौतेल ने कहा कि भाजपा की संगठनात्मक गतिविधि पूरे वर्ष भर चलती रहती है। सेक्टर प्रभारी,सह सेक्टर प्रभारियों की घोषणा कर दी गई है। आगामी 10 सितंबर तक सेक्टर सम्मेलन तथा 25 सितंबर तक बूथ स्तर के सम्मेलन आयोजित किये जाएगें। उन्होनें कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनाए रखने, कार्यकर्ताओं का स्वाभिमान- सम्मान बनाए रखने के लिये अनूपपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा की विजय के लिये हमें जमीनी स्तर पर तन, मन, धन लगाकर एकजुटता से कार्य करना होगा।
जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि शत् प्रतिशत कार्य करना होगा। चुनाव के लिये मोर्चा प्रभारी नियुक्त किये गये। 2 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अनूपपुर आगमन हो रहा है। जिसकी व्यापक तैयारी की पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
फोटो और नाम न छपने पर मंत्री के सामने बुर्जुग नेता ने खोया आपा,मीडिया प्रभारियों को कहा पिल्ला
भाजपा में  नेताओं की भाषाई मर्यादा खोने का ताजा मामला प्रकाश में आया है। पार्टी के सूत्रों के अनुसार सोमवार को नगर पालिका अनूपपुर के एक अधेड़ नेता ने मंत्री खाद्य बिसाहूलाल सिंह, जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में अपना आपा खोते हुए सोशल मीडिया प्रभारी एवं जिला मीडिया प्रभारी को पिल्ला कहते हुए अपशब्दों की बरसात कर दी।
सोमवार को विधानसभा अनूपपुर चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने भाजपा की सेक्टर प्रभारी, सह प्रभारी, मंडल अध्यक्षों की बैठक की खबर में सोशल मिडिया सहित स्थानीय पोटलो में लगी जिसे देखकर वह भड़क गये कि मेंरी फोटो और नाम नही छपा। मंच पर कोने मे बैठे इस नेता की तस्वीर कट गई। इससे उन्हे जिले की राजनीति में अपना अस्तित्व खतरे में लगने लगा। वो इतना आग बबूला हुए कि सोशल मीडिया प्रभारी एवं जिला मीडिया प्रभारी को पिल्ला कहते हुए कल की राजनीति में आए नव सिखिये कहते हुए अपशब्दों की बौछार कर दी। दुखद,शर्मनाक बात यह थी कि अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के बचाव में मंत्री, जिलाध्यक्ष सहित एक भी नेता ने कुछ न कहते हुए दूरी बना ली। इसे लेकर कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है।
इस सम्बध में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने इसे गलत बताते हुए कहा ऐसा नही है,अभी मै बैठक में हूँ।

कांग्रेस शासन में स्थानांतरण और दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई की गई- मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते



गरीबी रेखा में नाम जोडऩे तथा उनको राशन पहुंचाने का संकल्प - खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री
अपमान बिसाहूलाल सिंह का नहीं जनता का करते थे-राजेंद्र शुक्ला
अनूपपुर भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमेशा विकास का एक मॉडल सामने रखकर काम करती है जिसके आधार पर जन हितैषी कार्य किए जाते हैं केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में शिवराज सरकार ने मिलकर जो काम किया है वह ऐतिहासिक काम किया है, अन्य प्रदेश के लोग मप्र. के कामों से सीखने का प्रयास करते हैं और उसी मॉडल के आधार पर अन्य प्रदेश के लोग भी काम करते हैं। 15 महीने की कांग्रेस शासन काल में केवल अधिकारियों कर्मचारियों के स्थानांतरण और दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई की गई जिस कारण से प्रदेश के अंदर हाहाकार मच गया यदि सरकार कुछ दिन और रह जाती तो प्रदेश का बंटाधार हो जाता। यह बात भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने रविवार को अनूपपुर विधानसभा में उपचुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर कहीं।
सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के मंत्री बिसाहूलाल सिंह जब भी आते हैं तो विकास की सौगात लेकर आते हैं अभी तक कई सौ करोड़ रुपये की सौगात अनूपपुर जिला जिले को दिलाने में अपनी भूमिका निभाई है।
गरीबी रेखा में नाम जोडऩे तथा उनको राशन पहुंचाने का संकल्प - खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उन्हें मंत्री पद से नवाजा है साथ ही उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी है कि प्रदेश के अंदर कोई भी गरीब भूखा ना रहे इसके लिए एक कार्य योजना तैयार करने की का जिम्मा हमें मिला जिस पर हम ने प्रदेश भर में 37 लाख लोगों का सर्वे कराकर गरीबी रेखा के माध्यम से नाम जोडऩे तथा उनको राशन पहुंचाने का संकल्प 1 सितंबर से लिया है सूची में 25 हजार लोग अनूपपुर जिले से भी सम्मिलित किए गए हैं जिन्हें 1 सितंबर से गरीबी रेखा के तहत राशन उपलब्ध कराया जाएगा इतना ही नहीं हमने पहली बार मध्य प्रदेश के अंदर किसानों का 129 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीद कर इतिहास रचा है हर क्षेत्र में शिवराज सरकार जन हितैषी कार्य कर रही है जिसका लाभ सीधे तौर पर जनता को मिल रहा है मुख्यमंत्री का आगमन शीघ्र अनूपपुर जिले में होगा और 300 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का भूमि पूजन किया जाएगा।
जनविरोधी थी कमलनाथ की सरकार-राजेंद्र शुक्ला
प्रदेश के पूर्व मंत्री अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी राजेंद्र शुक्ला ने कहा पूर्व की कमलनाथ सरकार जनविरोधी थी और यदि यह सरकार पूरे 5 साल रह जाती तो प्रदेश की स्थिति बदहाल हो जाती कमलनाथ ने जनता के साथ वादाखिलाफी किया तो अपने नेताओं का भी अपमान किया कमलनाथ ने बिसाहूलाल सिंह का अपमान नहीं किया, बल्कि अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता का अपमान किया। नाराज विधायको ने भाजपा का साथ देते हुए प्रदेश में एक अच्छी सरकार को काम करने का मौका दिया विकास का मॉडल सामने रखकर काम किया।
इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल,मंडला के विधायक देव सिंह, जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम,पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल, सुदामा सिंह, उपचुनाव सह प्रभारी रामदास पुरी, सिद्घार्थ शिव सिंह के अलावा पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पोस्टर में सांसद की फोटो नही होने से रही चर्चा
अनूपपुर विधानसभा में उपचुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर कार्यालय में लगे पोस्टर पर सांसद हिमान्द्री सिंह की फोटो नही होने पर कार्यकत्ताओं और नेताओं के बीच चर्चा का विषय बना रहा।

रविवार, 30 अगस्त 2020

तालाब में डूबने से 3 वर्षीय मासूम बालक की मौत, चरवाहे ने बच्चों की आवाज सुनकर निकाला शव



अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र के कुदरीटोला गांव में खेत तालाब योजना से रम्भू सिंह गोंड के खेत में बनी तालाब में 30 अगस्त की दोपहर खेलते हुए 3 वर्षीय मासूम बालक सौरभ पिता श्यामलाल सिंह गोंड गहरे पानी में डूब गया। बालक के डूबते ही उसके साथ आए 2-3 अन्य मासूम बालकों ने शोर मचाया। जिसपर पास मवेशी चरा रहे भान सिंह ने बच्चों की आवाज सुनकर तालाब की ओर दौड़ लगाई। बच्चों ने इशारे देकर पानी में सौरभ के डूबने की बात कही। जिसपर चरवाहे ने पानी में घुसकर डूबे बालक सौरभ को बाहर निकाला और परिजनों के पास लेकर पहुंचा। परिजनों ने तत्काल उपचार के लिए 108 के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचे। लेकिन यहां डॉक्टरों द्वारा किए जा रहे प्राथमिक इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस सहायता केन्द्र जिला अस्पताल ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। बताया जाता है कि दोपहर सौरभ अपने उम्र के 2-3 अन्य बच्चों के साथ खेलते खेलते आधा किलोमीटर दूर खेत में बने तालाब के पास पहुंच गया, जिसमें लगभग 4 फीट मोटा पानी भरा था। तालाब में खेलते खेलते नहाने लगा और गहरे पानी में उतर गया। जिसमें सौरभ डूब गया। सौरभ के डूबने पर अन्य बच्चे चीख पुकार मचाने लगे।

सड़क किनारे खेल रही 3 वर्षीय मासूम की मेटाडोर की ठोकर से मौत

अनूपपुर। देवहरा चौकी अंतर्गत खम्हरिया गांव में 30 अगस्त की सुबह मुख्य मार्ग से सटे घर के बाहर सड़क किनारे खेल रही 3 वर्षीय मासूम अस्था पिता शिवलाल नायक की मौत मेटाडोर की ठोकर में हो गई। घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने तत्काल परिजनों को देते हुए पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। वहीं ग्रामीणों ने घटना के बाद वाहन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि सड़क के किनारे घर होने के कारण सुबह बच्ची खेलने के दौरान सड़क के पास आ गई थी, जहां तेज रफ्तार की आ रही मेटाडोर ने बच्ची को ठोकर मार दी, जिसमें मासूम बच्ची की मौत मौके पर ही हो गई।


वृक्ष पूजन कर लोगो ने पर्यावरण रक्षा का लिया संकल्प



हिन्दू आध्यात्मिक सेवा फाउन्डेशन के आह्वान पर वृहद् कार्यक्रम संपन्न
अनूपपुर हिन्दू आध्यात्मिक सेवा फाउंडेशन के आह्वान पर रविवार को पर्यावरण संरक्षण के लिये हजारों परिवारों ने अपने - अपने घरों में वृक्ष पूजन कर प्रकृति का वंदन किया। प्रात: दस बजे से ग्यारह बजे तक तय कार्यक्रम के अनुसार लोगों ने वृक्ष का पूजन किया।
जिले में सांसद हिमाद्री नरेन्द्र मरावी, प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल, पूर्व विधायक सुदामा सिंह, दिलीप जायसवाल, मनोज द्विवेदी, राजेन्द्र तिवारी, देवेन्द्र तिवारी, विवेक बियाणी, चंद्रिका द्विवेदी के साथ हजारों लोगों ने प्रकृति का वंदन कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डा.मोहन भागवत का आनलाईन संबोधन को भी सुना।

जिसमें उन्होनें कहा भारतीय सनातन संस्कृति में प्रकृति पूजन के द्वारा पर्यावरण संरक्षण की हजारों साल पुरानी परंपरा है। इसमें पौधे, वृक्ष, नदी, जल,अग्नि,मृदा, आकाश, वायु, सूर्य, चन्द्र,पर्वत, जीव - जन्तुओं में ईश्वर का वास मानकर पूजा की जाती है। यह प्रकृति से मानव जीवन को सीधा जोडऩे एक - दूसरे को संरक्षित रखने की निरापद विधा है। यह सनातन धर्म ही है जो सर्वधर्म समभाव की भावना का समर्थक है। सनातन धर्मावलंबी जीवन के प्रत्येक संस्कार को प्रकृति से जोड़ कर हमेशा से उसका पालन करता रहा है।
जीव एवं पर्यावरण संरक्षण को संस्कृति से जोडऩे वाले बहुत से आयोजन विभिन्न हिन्दूवादी सामाजिक संगठन करते रहे हैं। हिंदू आध्यात्मिक और सेवा फाउंडेशन (एचएसएसएफ) और पर्यावरण संरक्षण गतिविधि संस्था द्वारा 30 अगस्त  को लोगों द्वारा अपने -अपने घर में सपरिवार वृक्ष या गमले के पौधे की पूजा करने का आव्हान किया गया था। प्रकृति संरक्षण के इस महाआयोजन को लेकर व्यापक उत्साह देखा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला 

मुख्यमंत्री का अनूपपुर आगमन स्थगित,विकास कार्यों पर लगा ब्रेक



अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ३० अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा की जाने वाली विकासी योजनाओं से लोगों को मिलनी वाली राहत पर पर एक बार फिर ग्रहण लग गया है। प्रस्तावित मुख्यमंत्री का अनूपपुर आगमन आगामी तिथि तक के लिए स्थगित कर दी गई है। जिसके साथ 297.21 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम थम गया है। इसके साथ जिला मुख्यालय को मिलने वाली 200 विस्तर वाली क्षमता के नवीन जिला अस्पताल भवन, रेलवे ओवरब्रिज, एकलव्य स्कूल में आधुनिक सुविधायुक्त आडिटोरियम सहित अन्य 112.74 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात लोगों को नसीब नहीं हो पाएगा।
अनूपपुर नगरवासी दशको से अनूपपुर रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज और नवीन जिला अस्पताल भवन की मांग कर रहे हैं। जिसपर वर्ष 2018 में ही रेलवे ओवरब्रिज पर शासन द्वारा निर्माण की हरी झंडी मिल गई थी, लेकिन रेलवे द्वारा बार बार स्पॉन को लेकर बदली गई डिजाइन में यह निर्माण कार्य आजतक नहीं हो सका है। वहीं जिला अस्पताल के लिए चंदास नदी के पास प्रस्तावित निर्माण जमीनी विवाद में अटका पड़ा है। इसपर भी नए भवन के निर्माण के लिए वर्ष 2017 में स्वीकृति शासन स्तर पर मिली। लेकिन निर्माण  कार्य नही हो सके। इसके बाद वर्तमान जिला अस्पताल परिसर में ही नए भवन का प्रस्ताव तैयार कराया गया। विभागीय जानकारी के अनुसार 17.29 करोड़ लागत से 200 बिस्तर क्षमता वाली नए अस्पताल भवन का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। वहीं 12.01 करोड़ की लागत से रेलवे ओवर ब्रिज एवं 1.09 करोड़ की लागत से एकलव्य स्कूल में आधुनिक सुविधायुक्त ऑडिटोरीयम निर्माण कार्य का भूमिपूजन प्रस्तावित था।
ग्रामीण क्षेत्र भी हुए वंचित
12 ग्रामों में 12.1 करोड़ की लागत से नल जल योजना में बीड़, बकही, धिरोल, चोलना, पड़रिया, फुनगा, पटनाकला, दैखल, कुशियारा, कदमटोला, छिल्पा, बेंदी गांवों को लाभ मिलता। इसके अलावा धनपुरी एवं चोलना में 20 करोड़ 59 लाख लागत की सिंचाई परियोजना, ग्राम कुकरगोड़ा एवं हर्री में गौशाला भवन, सोनमौहरी में नर्सरी निर्माण के साथ 48 करोड़ 39 लाख लागत से एमआरएल 5-एनएच 43 से बम्हनी तथा जैतहरी-महुदा-परासी-जमुना सड़क निर्माण कार्य की सौगात अनूपपुर को प्राप्त होती। 

एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को मौखिक आदेश से भेजा लाइन,कहा बड़ी बात नही



एडीजीपी शहडोल कर रहे मामले की जांच
अनूपपुर। बुधवार की रात धर्म विशेष को लेकर की गई टिप्पणी के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही में अनूपपुर नगर में दो दिनों तक बिगड़े हालात में शनिवार को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने कोतवाली थाना के दो पुलिसकर्मियों को मौखिक आदेश में लाइन अटैच कर दिया है। यह मौखिक आदेश दो दिनों बाद दिए गए हैं। इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने दोनों पुलिस कर्मियों के लिए लाइन अटैच में कोई लिखित आदेश जारी नहीं किया है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने मामले में जांच को प्रभावित नहीं होने का हवाला देते हुए दोनों को थाना से अलग होने की बात कही है। लेकिन उन्होंने इसे कोई बड़ी बात नहीं है, पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था में वैकल्पिक रूप में अपनाए जाने की दलील दी है। दोनों के खिलाफ शिकायत होने की बात कही गई है। जबकि इस पूरे मामले की जांच शहडोल एडीजीपी जी जर्नादन द्वारा कराई जा रही है। मामले में अबतक एडीजीपी ने जांच जारी की बात कही है।
विदित हो कि घटना के विरोध में गुरूवार युवाओं ने नवीन सर्किट हाउस में प्रदेश खाद्य आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए मामले में दो पुलिस कर्मियों पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए घटनाक्रम में पहले पक्ष का समर्थन देने की बात कही थी। जिसपर मंत्री ने तत्काल दोनों के खिलाफ आवेदन देने की बात कहते हुए शहडोल एडीजीपी जी जर्नादन को जांच की जिम्मेदारी सौंपते हुए तीन दिनों में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे। साथ ही कहा था कि जांच पर दोषी व्यक्तियों व पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन पुलिस अधीक्षक ने इस गम्भीर मामले में चल रही जांच के दौरान आरोप में बिना लिखित आदेश मौखिक निर्देश में दोनों पुलिसकर्मियों को थाना से दूर कर दिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक के इस मौखिक आदेश की बाजार में चर्चाएं बनी रही। लोगों का कहना है कि भले ही उनकी दलील केस को प्रभावित न हो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। लेकिन युवाओं ने तो कोतवाली थाना प्रभारी के खिलाफ भी नारेबाजी करते हुए हटाने की मांग की थी। और जब तीन दिनों में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किया जाना था तो अचानक दोनों को हटाने का औचित्य समझ से पड़े हैं। पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई तो तत्काल करते हुए घटना के दूसरे दिन ही कर देना चाहिए था।
पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी ने बताया कि लिखित आदेश में दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच नहीं किया गया है। लेकिन जांच प्रभावित न हो दोनों को मौखिक निर्देश में थाने से अलग रखा गया है।

राजेन्द्रग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में श्वान और जानवरों का डेरा



पूर्व की घटनाओं से नही लिया सबक
अनूपपुर। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे मरीजों के साथ सामान्य बीमारियों व प्रसव पीडि़त माताओं के लिए राजेन्द्रग्राम मुख्यालय की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र असुरक्षित बन गया है। जहां मरीजों के साथ चिकित्सालय परिसर के अंदर मवेशी और श्वानों ने अपना डेरा बना लिया है। यह स्थिति तो रात के समय और खतरनाक बन जाती है जब गाय या अन्य मवेशी मरीजों के वार्ड तक पहुंच जाते हैं और श्वान प्रसव वार्ड तक। ऐसे में परिजनों की थोड़ी से चूक में श्वान नवजातों या इलाजरत माताओं को नुकसान पहुंचा सकता है। बावजूद स्वास्थ्य केन्द्र इस खतरे से अंजान बने हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पूर्व इसी सामुदायिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम से एक नवजात की चोरी का मामला सामने आया था, जिसमें एक महिला प्रसव वार्ड से एक नवजात को चुरा ले गए थे। जबकि कुछ आवारा श्वानों ने प्रसव वार्ड से एक नवजात को उठाकर उसे नोंच खाया था। लेकिन इन घटनाओं के बाद भी प्रबंधन नहंी चेता। हालांकि इस घटना के बाद स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में सीसीटीवी लगाए थे और सुरक्षाकर्मी तैनात की गई थी। बावजूद वर्तमान में स्वास्थ्य केन्द्र अब फिर से भगवान भरोसे नजर आने लगा है। 
रात के समय लापरवाह हुए सुरक्षाकर्मी और स्टाफ
तस्वीरों को देखा जाए तो यह डरवाना मंजर प्रतीत होता, जहां मवेशी इलाजरत मरीज पर हमला कर उसे घायल या मौत के नींद सुला सकता है। वहीं आवारा श्वान मरीजों के साथ प्रसव वार्ड के प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर नवजातों व माताओं को नुकसान पहुंचा सकता है। लेकिन आश्चर्य यहां सुरक्षा में तैनात कर्मचारी के बाद मवेशी केन्द्र के अंदर आसानी से घुस रहे है। वहीं ड्यूटी पर कार्यरत स्टाफ नर्स या चिकित्सक की भी लापरवाही मानी जा सकती है। बताया जाता है कि यहां मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाएं भी भगवान भरोसे है। भर्ती मरीजों को समय पर इलाज, भोजन की गुणवत्ता और असामाजिक तत्वों का प्रवेश रात के समय बना रहता है। चिकित्सकों व स्टाफो की मनमानी ड्यूटी के कारण मरीजों को इलाज के लिए तरसना पड़ता है। 
बीएमओ पुष्पराजगढ़ डॉ.एसके सिंह कहना है कि अगर ऐसी लापरवाही बरती गई है तो सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर डयूटी में तैनात कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मारपीट करने वाले आरोपियों की जमानत याचिका खारिज



पालतू मवेशियों के खेत में चरने से हुआ था विवाद
अनूपपुर। खेत में मवेशी के चरने पर हुए विवाद में प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश ने आरोपी सूबेलाल, विजय कुमार, सोनू केवट सभी निवासी ग्राम बकेली की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। आरोपीगणों के विरूद्ध थाना कोतवाली में विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज है। प्रकरण में अभियोजन की ओर से जमानत याचिका का विरोध अतिरिक्त लोक अभियोजक सुधा शर्मा द्वारा किया गया। मीडिया प्रभारी राकेश पांडेय ने बताया कि घटना 13 अगस्त की रात 9 बजे की है, जहां विवेक केवट की दादी जोनवती केवट की गाय पडोस के सोनू केवट के खेत में चली गई। तब सोनू केवट गाली गलौच करते उसके सिर पर डंडा से प्रहार कर दिया। बीच-बचाव में पिता के साथ मारपीट की। अभियोजन की ओर सुधा शर्मा द्वारा तर्क प्रस्तुत किया गया कि आहत के चोट की एक्से रिपोर्ट आना शेष है। खेत में मवेशी घुसने से विवाद एवं मारपीट अपराध गंभीर है।

कीचडय़ुक्त सड़क बनी ग्रामीणों की मुसीबत, आश्वासन बाद भी नही बन सकी सड़क

ग्राम पंचायत द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के बाद भी प्रशासन ने आजतक नहीं ली सुध
अनूपपुर। जिला मुख्यालय से महज 6 किलोमीटर दूर दुलहरा ग्राम पंचायत के ग्राम सकरिया निवासी कीचडय़ुक्त सड़क से त्रस्त हैं। पिछले तीन माह से लगातार बारिश के कारण चंदास नदी से सकरिया गांव तक के लिए बनी कच्ची सड़क कीचड़ में तब्दील हैं। जिसके निर्माण के लिए पूर्व में ग्राम पंचायत द्वारा भेजे गए ५ किलोमीटर लम्बी सड़क के प्रस्ताव पर अबतक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है।
जिसके कारण दशकों से ग्राम सकरिया के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। जबकि जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत दुलहरा के सकरिया गांव में लगभग 200 घरों की आबादी है। इन ग्रामवासियों को अपने गांव से बाहर जाने के लिए आजतक सड़क नहीं बनी है। आज भी ग्रामीण कच्चे मार्ग से ही आवागमन करते हैं। गांव के बच्चे, बुजुर्ग, महिला, पुरुष को यदि गांव से बाहर स्कूल, अस्पताल, जिला मुख्यालय या कहीं भी जाना है तो इन्हें गांव की कच्ची सड़क से गुजरना होता है। दो माह पूर्व जैतहरी सीईओ ने जानकारी लेकर सड़क निर्माण के प्रति आश्वस्त किया था। लेकिन अबतक प्रशासनिक स्तर पर कोई पहल नहीं की जा सकी है। 5 किलोमीटर लम्बा कच्चा मार्ग जगह-जगह दलदलनुमा जमे पानी के साथ कीचडय़ुक्त बना रहता है। जिसपर पैदल चलना भी मुश्किल होता है।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सकरिया से मुख्य मार्ग चंदास नदी मोहार टोला तक की दूरी लगभग 5 किलोमीटर है। इसके बाद सीमेंट की सड़क और फिर मुख्य मार्ग है। इस 5 किलोमीटर सड़क का निर्माण आज तक नहीं होने से ग्रामवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश में मार्ग की हालत इतनी खराब हो जाती है कि लोग अपना जरूरी काम करने के लिए भी गांव से बाहर नहीं जा पाते। ग्राम पंचायत द्वारा सड़क को लेकर कई बार प्रस्ताव जिला पंचायत, जनपद पंचायत कार्यालय भेजा गया है। लेकिन इसके बाद आजतक निर्माण सम्बंधी प्रस्ताव नहीं आए। इसमें कुछ स्थानीय राजनीति दबाव भी हावी रही, जो टेंडर लेकर निर्माण की बात कह इसके निर्माण कराने में बाधा बने। जिसके कारण सड़क आजतक नहीं बन सकी।

जेईई एवं नीट परीक्षा स्थगित करने और फीस माफी की मांग को लेकर एनएसयूआई की भूख हड़ताल



अनूपपुर कोविड 19 वैश्विक महामारी के चलते जेईई एवं नीट की परीक्षा स्थगित करने और 6 महीने की फीस माफी की मांग को लेकर शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन  जिलाध्यक्ष संजय सोनी के नेतृत्व में एक दिवसीय भूख हड़ताल कर छात्र सत्याग्रह आंदोलन अनूपपुर के शासकीय तुलसी महाविद्यालय में गांधीजी की प्रतिमा के सामने किया।
संजय सोनी ने बताया कि आज देश में करोना महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है इसके बाद भी दौरान जेईई एवं नीट की परीक्षा कराए जाने का निर्णय गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है यदि परीक्षा के दौरान छात्रों को करोना हुआ तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी, साथ ही पूरे देश में यातायात पूरी तरह बंद है छात्र अपने घर पर फंसे हुए है,बड़े-बड़े शहरों में परीक्षा का सेंटर बनाया गया है यदि परीक्षा होगी तो छात्र अपने गांव से शहरों तक कैसे पहुंचेगा। छात्रों की जिंदगी सरकार खतरे में डालकर छात्रों की परीक्षा लेना चाहती है भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन पूरे देश में आज छात्रों की आवाज बनकर सत्याग्रह आंदोलन कर रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन पिछले 3 दिनों से दिल्ली में भूख हड़ताल पर बैठे हैं और उनका स्वास्थ्य भी खराब हो गया है इसके बाद भी आंदोलन में डटे हुए है। इस दौरान ऋषि बंशकार, जितेंद्र सिंह, विक्रम महोबिया, युवराज राठौर, शैलेंद्र पटेल, लवकुश पटेल, जितेंद्र चतुर्वेदी, प्रदीप गुप्ता, राजू चौधरी, आदित्य राठौर, रविकांत प्रजापति, कृष्णा राठौर, सचिन राठौर, भगवान दास पटेल, ऋषि सोनी, लकी सोनी,आशीष राजपूत सहित अन्य कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

दो समुदायों के बीच बने तनाव के तीसरे दिन स्थिति रही सामान्य, जगह-जगह पुलिस रही तैनात



कोतमा में सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर युवक गिरफ्तार
अनूपपुर नगरपालिका क्षेत्र अनूपपुर में दो समुदायों के बीच बने तनाव के तीसरे दिन 28 अगस्त नगर की सुरक्षा में पुलिस वाहनों का सायरन दिनभर गूंजता रहा। नगर के सभी चौक-चौराहों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस का विशेष पहरा रहा। शुक्रवार को जुमे की नवाज के कारण दोपहर जिला मुख्यालय की बड़ी मस्जिद के आसपास विशेष सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। वहीं बीच बीच में पुलिस की मोबाइल वाहन गश्त कर बाजार सहित नगरीय क्षेत्र का जायजा लेती रही।
हालांकि 28 अगस्त को बाजार पूर्व की भांति सामान्य रूप से खुले रहे और नगर का जनजीवन सामान्य रहा। सड़कों पर लोगों की आवाजाही बनी रही। लेकिन आगामी 30 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान के जिला मुख्यालय में प्रस्तावित कार्यक्रम और नगर मे बने  तनाव की स्थिति के बाद दोबारा ऐसे हालात न उपजे पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अब पुलिस इस प्रकार के विवाद में कोई चूक नहीं करना चाहती है। इसके लिए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए अन्य जिलों से बुलाए गए विशेष बलों को भी नगर की सुरक्षा में तैनात कराया गया है। फिलहाल नगर में शांति का माहौल बना हुआ है।
अनूपपुर एसडीओपी कीर्ति बघेल ने बताया कि मामले से जुड़े मुख्य आरोपी सहित १२ नामजद आरोपियों में 10 की गिरफ्तारी की गई है। दो अन्य को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि प्रदेश खाद्य आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा जांच की सौंपी गई जिम्मेदारी में डीआईजी शहडोल जांच विवेचना में जुट गए हैं। जांच रिपोर्ट तीन दिनों में सौंपा जाना है।
कोतमा के आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल
बुधवार की रात अनूपपुर के बाद गुरुवार को कोतमा के लहसुई गांव के एक युवक द्वारा धर्म विशेष पर पोस्ट शेयर कर दिया। जिसके बाद नाराज युवाओं द्वारा थाने का घेराव करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ गिरफ्तारी की मांग की गई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक समीर मंसूरी के खिलाफ  मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। पूरे मामले को लेकर 2 घंटे तक थाने का घेराव के साथ नारेबाजी होती रही। हंगामे पर जनप्रतिनिधियों के साथ सामाजिक लोगों ने पहुंचकर समझाइश दी और रात 1 बजे मामला शांत हुआ। 28 अगस्त को आरोपी को कोतमा न्यायालय पेश किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया गया।

फर्जी कंपनी के प्रोपाराईटर की द्वितीय जमानत याचिका खारिज



अनूपपुर जिले के शहरी और ग्रामीण लोगों को दोगुने-तिगुने ब्याज का लालच देकर लाखों रूपए के निवेश कराने के मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्णकांत शर्मा ने आरोपी नारायण सिंह तिलगाम की जमानत याचिका निरस्त कर दी है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज है। प्रकरण में अभियोजन की ओर से जमानत याचिका का विरोध जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि द्वारा किया गया।
मीडिया प्रभारी राकेश पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी द्वारा फर्जी कम्पनी सांईराम रियलटेक लिमिटेड कंपनी की ब्रांच अनूपपुर में खोलकर खुद को कंपनी का प्रोपाईटर एवं मुख्य एजेंट बताता था। और दुगुने-तिगुने ब्याज का लालच देकर कई लाख रूपयों का निवेश अपनी कंपनी में कराया था, जिसे बाद में कंपनी बंद कर भाग गया था। अभियोजन की ओर से जमानत आवेदन का विरोध इस आधार पर किया गया कि आरोपी द्वारा किया गया अपराध विशेष श्रेणी का अपराध है। उसके द्वारा कई लोगों को झूठा प्रलोभन देकर 4195090 रूपयों का निवेश अपनी कंपनी में कराया गया है। यदि आरोपी को जमानत का लाभ दिया जाता है तो उसके फरार होने एवं प्रकरण के साक्ष्यों एवं संबंधित हितग्राहियों को प्रभावित करने की पूर्ण संभावना है जो न्यायहित में नहीं होगा।

कोरोना के 11 नये संक्रमण की पुष्टि, 36 घर रवाना



अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 366, सक्रिय प्रकरण 160
अनूपपुर टेस्टिंग लैब एवं ट्रूनाट जाँच से प्राप्त 196 रिपोर्ट में से 11 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में 6 पुरूष, 3 महिलाएँ एवं 2 बालिकाएँ शामिल हैं। जैतहरी में 8 संक्रमितो में 5 पुरूष, 1 महिला, 2 बालिकाएँ,अनूपपुर  में 2 संक्रमित महिलाएँ तथा 1 संक्रमित पुरूष पसला का निवासी है। 36 कोरोना विजेताओं अपने घरों के लिए रवाना हो गये।
शुक्रवार को टेस्टिंग लैब एवं ट्रूनाट जाँच से प्राप्त 196 रिपोर्ट में से 11 में संक्रमण की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने / होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।
जिले में अब तक प्राप्त संक्रमितों की कुल संख्या 366 हो गई। वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 160 है। अब तक 205 स्वस्थ होकरअपने घर जा चुके हैं तथा 1 संक्रमित की मृत्यु हो चुकी है।
36 कोरोना विजेताओं अपने घरों के लिए रवाना
कोरोना की हार लगातार जारी है। शुक्रवार को 36 कोरोना विजेताओं का नाम और जुड़ गए। अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 205 हो गई है। सभी कोरोना विजेताओं को शुभकामनाओं के साथ गृह क्षेत्रों हेतु भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार सभी अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...