https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 17 फ़रवरी 2018

शहनाज के गीतो की मची धूम



कोतमा। देवी गीत गायिका शहनाज अख्तर व टीम द्वारा १४ फरवरी को बस स्टैंड परिसर मे देवी जागरण किया गया। जिसमे उनके मधुर गीतो को सुनकर श्रोता जमकर आनंद उठाते हुए मंत्र मुग्ध हो गये। आयोजन शमिति श्रीगौरी शंकर मंदिर के द्वारा प्रबंध किया गया था जिसका उपास्थित लोगो ने देर रात तक झूमते रहे। जबलपुर की गायिका द्वारा मैया पंाव पैजानिया,भोला नही माने, शंकर चौरा जैसे मनमोहक गीतो की प्रस्तुति देकर सभी को आकर्शित किया। साथ ही सहयोगी प्रतीक यादव द्वारा जग गणेश-जय महादेवा गीत से सभी के बीच अपनी अमिट छाप छोडी। कार्यक्रम मे जनप्रतिनिधि, व्यापारी, समाजसेवी, विघुत मंडल परिवार एंव भारी संख्या मे भीड उमडी रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

2.29 करोड के गवन के मामलें में उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता निलंबित

अग्रिम जमानत आवेदन भी हो चुका हैं खारिज  अनूपपुर। तत्काीलीन उपसंचालक कृषि व परियोजना संचालक किसान कल्यातण विभाग अनूपपुर नारायण दास गुप्ता के...