https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

टांगी के हमले से एक की मौत, आरोपी महिला गिरफ्तार



धान के विवाद को लेकर पड़ोसियों के बीच खून संघर्ष
अनूपपुर जिले के थाना करनपठार के ग्राम पंचायत कोहका के गांव बेलडोंगरी में रविवार की शाम दो पड़ोसियों के बीच धान कम को लेकर हुए विवाद में महिला गणपतिया बाई गोंड २८ वर्षीय ने अपनी पड़ोसी महिला भूरी बाई जायसवाल ४८ वर्षीय पर टांगी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। हमले के बाद मृतक की बहु कमलेश्वरी जायसवाल द्वारा अपनी घायल सास को उठाकर ले जाने लगी तो हत्यारिन महिला ने उसके सिर पर भी टांगी टांगी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।  महिला की चीख पुकार पर आसपास के लोगों ने उसे बचाते हुए घटना की सूचना पुलिस और १०० डायल को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर आरोपी महिला गणपतिया बाई कोल को गिरफ्तार कर उसके पास से टांगी जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा ३०२, ३०७ के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय प्रस्तुत किया। वहीं घायल कमलेश्वरी जायसवाल का उपचार राजेन्द्रग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के अनुसार घटना १८ फरवरी की शाम ७ बजे की है, जहां धान को लेकर हुए विवाद में गणपतिया ने महिला के गर्दन पर टांगी से वार कर मौत के घाट उतार शव को घसीट पैरा में छिपा दिया और महिला ने उसकी बहु कमलेश्वरी को उसकी सास के गिर जाने की जानकारी पहुंचवाई जिसके बाद कमलेश्वरी अपनी सास को लेने आरोपी महिला के घर पहुंची। इसी दौरान आरोपी महिला गणपतिया ने उसपर भी टांगी से वार किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नेशनल लोक अदालत: बुजुर्ग दंपत्ति एक साथ रहने को हुए राजी, गाँव का छह वर्षा पुरान विवाद सुलझा

800 प्रकरणों का हुआ निराकरण 1.85 करोड की राशि का अवार्ड पारित  अनूपपुर। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान ज...