https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

अनूपपुर में 239 नये कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 211 हुए स्वस्थ,7 ने खोया जीवन


अनूपपुर में  239 नये कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 211 हुए स्वस्थ,7 ने खोया जीवन

अनूपपुर। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्राप्त 649 की रिपोर्ट में से 239 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने/ होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक कांटैक्ट के सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है।       

             उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में से जिले में 5640 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 865 है। शुक्रवार को 211 व्यक्ति स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। इस प्रकार अब तक 4726 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। कोरोना से 7 अपनी जिंदगी हार गए। वहीं अबतक कुल 49 लोग कोरोना से जिंदगी को हार गए।

संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक कोने मे स्वास्थ्य सुविधाओं का होगा विस्तार - हिमाद्री सिंह


आक्सीजन सपोर्टेड 300
बेड विस्तार के लिये सांसद ने की पहल

अनूपपुर। संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक कोने में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिये हर संभव कोशिश की जा रहीं हैं। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आक्सीजन सपोर्टेड बेड्स की संख्या बढ़ाए जाने की बहुत जरुरत है,जिसके लिये सांसद हिमाद्री सिंह ने सार्थक पहल की है।

वैश्विक महामारी कोरोना-19 के बढ़ते प्रकोप से पीडि़त मरीजों के इलाज के लिये संसदीय क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएँ मुहैया करवाने के लिये सांसद हिमाद्री सिंह ने नई पहल करते हुए 30 अप्रैल को शहडोल, अनूपपुर, उमरिया कलेक्टरों को पत्र लिख कर संबधित क्षेत्रों में आक्सीजन युक्त बेड्स संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये हैं।

भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने बताया कि सांसद ने तीनों जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिख कर कहा है कि अनूपपुर जिला चिकित्सालय में 40, कोतमा, जैतहरी, फुनगा, करपा में 10-10, परासी एवं पुष्पराजगढ़ में 15 -15, शहडोल जिला चिकित्सालय में 100, जयसिंहनगर, धनपुरी, झींकबिजुरी, बुढ़ार में 10-10, उमरिया जिला चिकित्सालय में 16 एवं पाली 15,चंदिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 10 ऑक्सीजन स्पोर्टेड बेड विकसित करने व सुविधायुक्त बनाने के लिए की स्वीकृति प्रदान कर बजट आबंटित हुआ है। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पत्र में उल्लेखित स्थानों पर आक्सीजन सुविधा युक्त बेड सुविधा शीघ्र उपलब्ध करवाई जाए। सांसद ने स्पष्ट कहा है कि संसदीय क्षेत्र का कोई कोना सुविधा विहीन नहीं रहेगा। समय पर सुविधाओं के विस्तार के लिये हर संभव प्रयास किया जा रहा है। संसदीय क्षेत्र में लगभग 300 आक्सीजन युक्त बेड्स की सुविधा विस्तार से क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिलने वाली है।


वैक्सीन न मिलने से रूका 18 से 44 वर्ष की आयु के नागरिको का टीकाकरण


जिले के साढ़े तीन लाख युवाओं को लगेगा कोरोना का टीका

अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमण से आम नागरिकों को बचाने 16 जनवरी से आरम्भ हुई कोरोना वैक्सीन के अभियान में 45 से 59 और 60 से उपर के आयु वाले नागरिकों का प्रथम और द्वितीय डोज में वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। जो जारी रहेंगा। वहीं तीसरे चरण की तैयारी लगभग पूरी हो गई हैं किन्तु प्रदेश को समय से वैक्सीन उपलब्ध न होने पर अभी स्थगित कर दिया गया हैं। सभ्भावना हैं कि 3 मई के बाद डोज मिलनें पर टीकाकरण शासन के निर्देश में 18 वर्ष की आयु से लेकर 44 वर्ष की आयु के नागरिको को टीका लगाया जायेंगा। इसके लिए विभिन्न एप्स के माध्यम से आवेदकों से आवेदन भरने के विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। जिसमें जिलेभर के लगभग साढ़े तीन लाख नागरिकों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जहां एक केंद्र में रोजाना 150 बेनेफेशरी का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि वर्तमान में 45 से 59 और 60 से उपर के आयु वाले नागरिकों का प्रथम और द्वितीय डोज में  प्ररभ्भ है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री के निर्देश पर 18 वर्ष की आयु से लेकर 44 वर्ष की आयु तक के नागरिकों को टीकाकरण के लिए वैक्सीन की डोज मिलने के बाद वैक्सीनेशन के लिए निर्णय लिया जायेंगा।

अबतक 259049 में 66293 टीकाकरण

बेनेफेशरी लक्ष्य प्रथम डोज प्रतिशत द्वितीय डोज प्रतिशत

हेल्थकेयर वर्कर 5053 4215 88.42 2973 70.53

फ्रंटलाइन वर्कर 2848 2428 85.00 1543 63.55

45-59 वर्ष 193053 30211 15.65 909 3.01

60 प्लस 58100 22480 38.69 1534 6.82

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि शासन के निर्देश में फिलहाल 1 मई से 18 वर्ष की आयु से लेकर 44 वर्ष की आयु तक के नागरिकों को टीकाकरण नहीं होगा। वैक्सीन की डोज मिलने के बाद वैक्सीनेशन के लिए निर्णय लिया जायेंगा।

अमरकंटक के 9 में 3 सरोवर के कार्य पूर्ण,समय पूर्व होगा कार्य


स्थानिय जनों पुष्कर से कम गाद निकालने का लगाया अरोप

अनूपपुर। अमरकंटक में नर्मदा कुंड के बाद नर्मदा का प्रवाह बना रहे और नर्मदा नदी कल कल बहती बढ़ती चली जाए इस हेतु नर्मदा के प्रारंभिक बांधों का जीर्णोद्धार हो रहा है। जिसे अमरकंटक विकास प्राधिकरण की देखरेख में शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए फंड से हो रहा है। इसके साथ ही पूर्व में जनभागीदारी मद से पुष्कर सरोवर का गहरीकरण किया गया। जानकारी अनुसार 9 मे से 3 जलाशयों का गहरीकरण कार्य लगभग पूरा होने की स्थिति पर है शेष अन्य पर कार्य प्रारंभ है। इन दिनों लक्ष्मी, माधव और सावित्री सरोवर का गहरीकरण तेज गति से हो रहा है यहां खुदाई कर मिट्टी गाद निकाली जा रही है जिससे कि पानी का भराव बेहतर तरीके से हो सके। अमरकंटक में मां नर्मदा पर बने पहले बांध पुष्कर का डीपीआर में 2 फीट गहरी करण किया जाना था लेकिन यहां 3 फिट तक गाद निकाली गई। पुष्कर बांध में घाट का नए सिरे से निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

नर्मदा उद्गम स्थली के बाद जो भी सरोवर हैं के साथ-साथ अन्य सरोंवरों का गहरीकरण व जीर्णोद्धार के लिए गाद निकाली जा रही है,नए घाट बनाए जा रहे हैं। प्रशासन की देखरेख में चल रहें कार्य को बरसात के पूर्व पूरा करने पर पूरा जोर है।


जानकारी अनुसार माधव बांध जो पिछले वर्ष पूरी तरह से टूट गया था का मरम्मत कार्य करा दिया गया है। यहां 3.30 मीटर की चौड़ाई तक गहरीकरण का कार्य किया गया है पिचिंग भी की जा चुकी है। वहीं चल रहे कार्य पर पुजारियों और अन्य लोगों को गुणवत्ता और गाद निकालने की गहराई को लेकर आपत्ति भी है,आरोप लगाए जा रहे हैं कि पुष्कर बांध से गाद 3 फीट और निकाली जानी चाहिए थी किंतु ऐसा नहीं किया गया है। कार्य में गुणवत्ता भी नहीं रखी जा रही है। ठेकेदार मनमानी पूर्वक काम को अंजाम दे रहा है। अटकलें लगाई गई की धीमी गति से चल रहे कार्य से एक माह के अंदर सभी नौ बांध का जीर्णोद्धार कैसे हो पाएगा। मई माह तक यदि कार्य पूरा ना हुआ तो जून माह में बरसात शुरू हो जाएगी। ऐसे में जो लक्ष्य अमरकंटक के सभी सरोवरों के गहरीकरण का रखा गया है वह फिर अधर में रह जाएगा। मई माह में कार्य पूराकरा पाना प्रशासन के समक्ष एक चुनौती भी है। अमरकंटक में जून माह में मानसून आहट दे देता है और बारिश की शुरुआत हुई तो मिट्टी से जुड़े कार्य दोबारा शुरू कर पाना संभव नहीं होगा।

इस कार्य की देखरेख एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी ने बताया कि जो कार्य योजना बनाई गई है उससे अधिक का गाद निकला गया हैं। 9 में 3 सरोवरों का कार्य पूरा हो चुका हैं। बाकी के समय पूर्व कार्य होने की बात कहीं हैं।

गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निधन पर जिला अनूपपुर कांग्रेस ने जताया शोक

सेवादल, युवा कांग्रेस एनएसयूआई, महिला कांग्रेस,कमलनाथ फोरम के पदाधिकारियों ने भी जताया शोक



अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक फुन्देलाल सिंह एवं प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रेमकुमार त्रिपाठी ने शुक्रवार को संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष मांडवी चौहान के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। इनके निधन को कांग्रेस पार्टी के लिए अपूरर्णीय क्षति बताई।

कोरोना महामारी से प्रदेश ही नहीं देश को जिस दुखद घड़ी से गुजरना पड़ रहा है उसकी कल्पना किसी ने नहीं किया था एक - एक कर अपने कई करीबी परिजन व समाज के अच्छे व्यक्तित्व सांसारिक दुनिया को छोड़ कर देवलोक सिधार रहे है। सरकार को आड़े हाथो लेते हुए नेता द्वय कहा कि इस विपदा की घड़ी में प्रदेश व देश की सरकार को आंकड़े बाजी की राजनीति से परे हटकर कार्य करते हुए लोगों के स्वास्थ्य सुविधा व जीवन यापन के लिए  व्यवस्था  करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अनूपपुर जिले में भी जिस तरह से कोरोना का कहर बढ़ा है वह दुखद है। प्रशासन को जनता के हित में कार्य करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं को शीघ्र बढ़ाने की व्यवस्था करनी चाहिए,  साथ ही लॉकडाउन से गरीब वर्ग परेशान व प्रताडि़त हो रहे हैं उनके जीवन यापन की व्यवस्था निष्पक्षता के साथ करनी चाहिए, कोरोना को अवसर न बनाया जाए।

कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव के साथ ही जिला कांग्रेस सेवादल, युवा कांग्रेस एनएसयूआई जिला महिला कांग्रेस कमलनाथ फोरम के पदाधिकारियों ने भी महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मांडवी चौहान के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए परमात्मा से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करने प्रार्थना की है।

बिना मास्क घूमने पर 119 के कटे चालान, कोतवाली पुलिस एवं जिला यातायात की कार्यवाई


अनूपपुर। शहर में बिना मास्क व अनावाश्यक सडक़ों पर निकलने वाले लोगों के खिलाफ गुरूवार को कोतवाली पुलिस एवं जिला यातायात अलग-अलग स्थानों में 119 पर चालानी कार्रवाई करते हुए 11900 रूपए का चालान काटा गया। इस दौरान लोगों को चेतावनी देते हुए कोरोना संक्रमण से अपने और परिवार के बचाव में मास्क पहनने की अपील की।

बिना मास्क घरों से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों के खिलाफ जिला यातायात पुलिस अमला ने गुरूवार को कार्रवाई करते हुए 44 लोगो पर चालानी कार्यवाई करतें हुए पर मास्क न पहननें पर वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई कर 4400 रुपएं का समन शुल्क वसूल किया। जिला यातायात प्रभारी वीरेन्द्र कुमरे ने बताया कि जिला मुख्यालय की सडक़ो पर बिना मास्क के घूमने पर राजस्व वसूला गया।      

थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने बताया कि गुरूवार को विभिन्न स्थानों पर चेकिंग प्वाईंट लगाए गए थे। जहां लोगों के खिलाफ 75 चालानी कार्रवाई करते हुए 7500 रूपए का चालान काटा गया।

अनूपपुर में 166 ने दी मात,109 मिलें नये कोरोना संक्रमित,5 की मौत


अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर प्रसाशन ने सक्ति दिखाई हैं। वहीं गुरूवार को 109
नये संक्रमित मिलें वहीं 166 ने इसे मात देकर वापस घरों को लौट गयें। वहीं दो की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को प्राप्त 446 रिपोर्ट में 109 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 5401 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 166 स्वस्थ होकर रवाना हुए। वर्तमान में सक्रिय 842 है। अब तक 4517 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं बुधवार को दो की मौत हो गई। वहीं आज 5 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। अबतक कोरोना से 42 लोगों ने अपनी जान गंवा दी हैं।

जिले को जल्द मिलेगी सिटी स्कैन की सुविधा,खाद्य मंत्री से जिला प्रशासन ने की थी मांग


प्रमुख सचिव से भी कराया गया था अवगत

अनूपपुर। कोरोना संक्रमितो के इलाज में सिटी स्कैन का अभाव जिला चिकित्सालय अनूपपुर में खल रहा था। यहा के मरीजों को जांच के लिए शहडोल के लिए लग रहे चक्कर से अब राहत मिलने के आसार नजर आने लगे हैं। जिला चिकित्सालय प्रबंधन की ओर से लगातार सिटी स्कैन मशीन की जा रही मांग और प्रशासन द्वारा भेजे गए डिमांड में शासन ने इसकी मंजूरी दे रही है। सिटी स्कैन के लिए प्रदेश भर के लिए बनी सूची में अब अनूपपुर पीएस द्वारा अनूपपुर जिला चिकित्सालय के भ्रमण के दौरान सिटी स्कैन की असुविधा से अवगत कराया गया था,जिसमें तत्काल उपकरण नहीं लगने की बात कहते हुए ऐसे मरीजों को शहडोल मेडिकल कॉलेज से जांच कराते हुए इलाज के निर्देश दिए गए थे, साथ ही पीएस ने जल्द ही इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इस के दौरान कोविड प्रभारी व प्रदेश खाद्य मंत्री व अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह के साथ बैठक में कलेक्टर द्वारा इस मामले को रखते हुए मशीन। जिले का नाम भी शामिल कर लिया में गया है। सम्भावना है कि जल्द ही अनूपपुर जिला चिकित्सालय में सिटी स्कैन मशीन उपलब्ध हो जाएंगे।

सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने का बताया कि कोविड तैयारियों के लिए पूर्व में प्रदेश कोविड प्रभारी व खनिज की मांग की गई थी। खुद प्रदेश खाद्य मंत्री ने जिला चिकित्सालय निरीक्षण में मरीजों से बातचीत कर मशीन की आवश्यकता बताते हुए आश्वासन दिया था। जिसके बाद अब शासन द्वारा अनूपपुर जिले के नाम को सूची में शामिल किया है। जल्द ही जिला चिकित्सालय में सिटी स्कैन मशीन उपलब्ध हो जाएंगे। जिससे मरीजों को अब अन्य जिले की ओर रूख नहीं करना होगा।


 

आम व्यक्तियों की आवश्यकता अनुसार सहयोग करें - न्यायाधीश

विधिक सेवा प्राधिकरण ने महामारी में सहायता हेतु पैरा लीगल वालेंटियर्स को दिया प्रशिक्षण 

अनूपपुर वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बिगड़ती स्थिति के बीच लोगों की सहायता कैसे करना है। इसे लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने गुरूवार को जिले पैरा लीगल वालेंटियर्स को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया। जिसमें अनूपपुर, राजेंद्रग्राम, कोतमा, अमरकंटक सहित अन्य स्थानों के 27 पैरा लीगल वॉलेंटियर सम्मिलित हुए।

प्रशिक्षण में प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश भूभास्कर यादव पैरा लीगल वॉलेंटियर से आग्रह किया है कि आम लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक करें, मास्क पहनने, बार- बार हाथ धोने के अलावा टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करनें के साथ ही रजिस्ट्रेशन में सहयोग, अगर कोई टीकाकरण केंद्र तक जाने में असमर्थ हो तो उन्हें पहुंचाकर सहयोग प्रदान की बात कहीं।

न्यायाधीश ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्रशासन व पुलिस के निर्देशों का पालन करते हुए, सामंजस्य से आम व्यक्तियों की आवश्यकता अनुसार सहयोग करें, कोई भूखा, दवाई,बाजार से कोई सामान लाना हैं तो उन्हें सहयोग करें। कोरोना संक्रमित की मृत्यु हो जाने पर शेष बचे परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए, उसके घरों को सेनेटाईज कराने, स्वयं को बचाते हुए मृतक के अंतिम संस्कार कराने के विषय में भी का प्रशिक्षण भी दिया गया।

 

बुधवार, 28 अप्रैल 2021

अनूपपुर में 185 मिलें नये कोरोना संक्रमित, 149 ने दी मात, दो की मौत


अनूपपुर
। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण का प्रभाव नगर होते हुए अब ग्रामों की तरफ बढ़ रहा हैं। 185 नये संक्रमित मिलें वहीं 149 ने इसे मात देकर वापस घरों को लौट गयें। वहीं दो की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को प्राप्त 512 रिपोर्ट में 185 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 5292 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 149 स्वस्थ होकर रवाना हुए। वर्तमान में सक्रिय 904 है। अब तक 4351 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं बुधवार को दो की मौत हो गई। अबतक कोरोना से 37 लोगों ने अपनी जान गंवा दी हैं।

विवाह/अंतिम संस्कार में 10 व्यक्ति से ज्यादा लोगों नहीं होगे शामिल,कलेक्टर ने जारी किया नया आदेश


अनूपपुर। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार की रोकथाम एवं बचाव के लिए चन्द्रमोहन ठाकुर कलेक्टर एवं जिलादण्डधिकरी ने जिले में कोरोना कर्पयू में संसोधन किया हैं। जिसमे विवाह/अंतिम संस्कार में अधिकतम 10
ेव्यक्ति से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर रोक लगा दी हैं।

जिलादण्डधिकरी ने आदेश में कहा कि मप्र शासन, गृह विभाग,के पत्र संदर्भ में मंत्री खाद्य की अध्यक्षता में गतदिनों जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में विचार-विमर्श उपरांत प्राप्त सुझावों के अनुसार एवं वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए, आमजन की सुरक्षा एवं कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने अनूपपुर जिले में सम्पूर्ण लॉकडाउन/ कोरोना कर्पयू लागू किया गया है, जो वर्तमान में प्रभावशील है। 28 अप्रैल को कलेक्टर एवं जिलादण्डधिकरी ने समिति के सदस्यों से चर्चा उपरांत  लॉकडाउन/ कोरोना कर्पयू प्रतिबंध में संशोधन किया हैं। जिसमे अब विवाह/अंतिम संस्कार में अधिकतम 10 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। एक ग्राम/नगर से दूसरे ग्राम/नगर में आवागमन हेतु संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति लेनी होगी। बिना अनुमति आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी सार्वजनिक स्थल, दुकान, अथवा खान-पान के स्थल पर एक साथ 5 व्यक्तियों से ज्यादा लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध रहेगा। अन्य शर्ते यथावत रहेंगी। आदेश का उल्लंघन पर भा.द.सं. की धारा 188, 269, 270, 271 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 तथा अन्य सशंगत प्रावधानों अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी।

अनूपपुर। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार की रोकथाम एवं बचाव के लिए चन्द्रमोहन ठाकुर कलेक्टर एवं जिलादण्डधिकरी ने जिले में कोरोना कर्पयू में संसोधन किया हैं। जिसमे विवाह/अंतिम संस्कार में अधिकतम 10
व्यक्ति से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर रोक लगा दी हैं।

जिलादण्डधिकरी ने आदेश में कहा कि मप्र शासन, गृह विभाग,के पत्र संदर्भ में मंत्री खाद्य की अध्यक्षता में गतदिनों जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में विचार-विमर्श उपरांत प्राप्त सुझावों के अनुसार एवं वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए, आमजन की सुरक्षा एवं कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने अनूपपुर जिले में सम्पूर्ण लॉकडाउन/ कोरोना कर्पयू लागू किया गया है, जो वर्तमान में प्रभावशील है। 28 अप्रैल को कलेक्टर एवं जिलादण्डधिकरी ने समिति के सदस्यों से चर्चा उपरांत  लॉकडाउन/ कोरोना कर्पयू प्रतिबंध में संशोधन किया हैं। जिसमे अब विवाह/अंतिम संस्कार में अधिकतम 10 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। एक ग्राम/नगर से दूसरे ग्राम/नगर में आवागमन हेतु संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति लेनी होगी। बिना अनुमति आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी सार्वजनिक स्थल, दुकान, अथवा खान-पान के स्थल पर एक साथ 5 व्यक्तियों से ज्यादा लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध रहेगा। अन्य शर्ते यथावत रहेंगी। आदेश का उल्लंघन पर भा.द.सं. की धारा 188, 269, 270, 271 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 तथा अन्य सशंगत प्रावधानों अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी।

कोरोना नियमों के उल्लघंन पर बिजुरी में 4 दुकानें तीन दिन के लिए सील,मास्क न पहनने पर 28 से वसूला जुर्मना


अनूपपुर
। कोरोना नियमों के उल्लंघन पर बुधवार को कोतमा एसडीएम ने बिजुरी नगर में छापामार कार्यवाई करते हुए 4 दुकानों  पर दुकान खोलकर ग्रहको भीड़ जमा करने पर तीन दिनों लिए सील कर दिया। वहीं मास्क न पहनने  पर 280 लोगो की चलानी कार्यवाई की।

एसडीएम ऋषि सिंघई ने बताया कि बुधवार को छापामारी करते हुए बिजुरी नगर में 4 दुकानों में कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक दुकान तथा जनरल स्टोर के संचालकों द्वारा कोरोना नियमों के पालन न करने, दुकानों में लोगो की भीड़ एकत्रित होने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर कार्यवाई करतें हुए 3 दिन के लिए सील किया गया, साथ ही जुर्माना भी लगाया गया। इस दौरान प्रशासनिक टीम ने सडक़ों बेवजह घूमने और मास्क न लगाने पर 28 लोंगो पर कार्यवाई करतें हुए 2800 जुर्मना वसूल किया गया। इस दौरान प्रशासनिक, पुलिस सहित नगरपालिका की टीम शमिल रहीं।

 

राजनगर में 1 मई से कार्य करेंगा कोविड केयर सेंटर,एसडीएम ने तैयारियों का लिया जायजा


अनूपपुर
। बढ़ते कोरोना संक्रमण और चिकित्सालयों में बढ़ती भीड़ से आमजनों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा हैं। जिसे देखते हुए जिलें के प्रवेश द्वार कहें जाने वाली 3 नगर परिषद की बैंठक बुधवार को राजनगर में हुई जिसमे राजनगर के खेल ग्राम में 25 बिस्तर का कोविड केयर एवं जांच केंद्र खोलने को लेकर एसडीएम कोतमा के नेतृत्व में चर्चा की गई। कालरी प्रबंधन ने बताया कि जिसकी तैयारी जिला प्रशासन और कालरी प्रबंधन तेज गति से कर रहा है। सभ्भावना हैं कि केंद्र 1 मई से कार्य करने लगेंगा। ज्ञात हो कि बनगवाँ (राजनगर) सहित डोला, डुमरकछार नगर परिषद हैं।

कोविड केयर एवं जांच केंद्र खुलले से लोगों को स्वास्थ्य केंद्र कोतमा, बिजुरी सहित जिला मुख्यालय अनूपपुर में राहत होगी। बैंठक उपरांत अनुविभागीय दंडाधिकारी कोतमा ऋषि सिघई, खंड चिकित्सा अधिकारी कोतमा, एवं एसईसीएल प्रबंधक हसदेव क्षेत्र के अधिकारीयो ने खेलग्राम के कोविड वार्डो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि 1 मई से कोविड केयर एवं जांच केंद्र कार्य प्रारभ्भ करने की सभ्भावना हैं। इस कार्य में कोल प्रबंधन पूरा सहयोग कर रहा हैं। बैठक में तहसीलदार कोतमा मनीष शुक्ला, राजनगर सब एरिया मैनेजर उदय राजू, खंड चिकित्सा अधिकारी बीएल दीवान, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेंद्र कुशवाहा, कार्मिक प्रबंधक सहित अन्य उपस्थित रहे।

बोकारो से 6.50 टन,छग से उम्मीद से कम मिली ऑक्सीजन


ऑक्सीजन प्लांट से
953
सिलेंडर की रिफिलिंग के बाद शेष नहीं

अनूपपुर। जैतहरी ऑक्सीजन प्लांट के बंद होने के बाद ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे अनूपपुर जिला अस्पताल के लिए 27 अप्रैल की रात राहत की मरहम साबित हुआ। बोकारो स्टील प्लांट से शहडोल के लिए आई ऑक्सीजन कैंटेनर से 6.50 टन ऑक्सीजन का जैतहरी ऑक्सीजन प्लांट में भंडारण किया गया है। जिससे 953 जम्बो सिलेंडर की रिफिलिंग की जा चुकी हैं। इससे कुछ दिनों के लिए राहत मिलेंगी।

जानकारी अनुसार ऑक्सीजन टैंकर रात में शहडोल से अनूपपुर पहुंचा जहां सुबह 3 बजे जैतहरी ऑक्सीजन प्लांट में खाली किया गया। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी। एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी के साथ नायब तहसीलदार शेशांक शेंडे सहित जिला खाद्य आपूर्ति विभाग कनिष्ठ निरीक्षक प्रदीप द्विवेदी सहित स्थानीय पुलिस अमला मौजूद रहे।

सूत्रों की जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा दो दिन पूर्व 250 सिलेंडर को सूरजपुर और सिंगरौली ऑक्सीजन प्लांट भेजा गया था। जिसमें सूरजपुर (छत्तीसगढ़) में रोजाना छत्तीसगढ़ सरकार की अपनी मांग में अनूपपुर प्रशासन की मांग की पूर्ति कम होने लगी। बताया जाता है कि सूरजपुर ऑक्सीजन प्लांट में छत्तीसगढ़ की आपूर्ति में दो दिनों के बाद मात्र 37 सिलेंडर ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई थी। जिसके बाद ऑक्सीजन की कमी को लेकर प्रशासन की धडक़ने अधिक बढ़ गई थी। विदित हो कि जैतहरी ऑक्सीजन प्लांट के बंद होने के बाद शहडोल से आपूर्ति होने वाली ऑक्सीजन पर प्रबंधन ने हाथ खड़े कर दिए थे।

16 टन एलएमओ मिलने की जगी आशा

जैतहरी के ग्राम खूटाटोला में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट महर्षि एयर सॉल्यूशन 20केएल क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट है। जहां प्रतिदिन 500 ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग की जा सकती है। लेेकिन यह प्लांट एक सप्ताह से ऑक्सीजन रिफिलिंग में उपयोग होने वाले एलएमओ (लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन) के अभाव में बंद पड़ा है। इससे पूर्व प्लांट संचालक भिलाई, नागपुर, उड़ीसा तथा गुजरात के केमिकल्स सप्लायर से इसकी आपूर्ति कर लेता था। लेकिन गुजरात से 6 माह पूर्व मांगी गई एलएमओ में अबतक डिमांड पूरी नहीं हो पाई है। जबकि लिक्विड टैंकर के लिए ऑक्सीजन कंपनी के द्वारा गुजरात की सुपर क्रायोनिक सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को अक्टूबर माह में निर्धारित राशि जमा करते हुए इसे प्रदान करने की मांग की गई थी। वहीं अब कंपनी ने 16 टन एलएमओ को उड़ीसा से मंगवाया है।

बढ़ी ऑक्सीजन की खपत

जिला चिकित्सालय के कोविड आइसोलेशन वार्ड, वन स्टॉप सेंटर और कोविड केयर सहित सीएचसी सेंटरों पर अब ऑक्सीजन की खपत अधिक बढ़ गई है। हालांकि वर्तमान में 45 गम्भीर मरीज हैं, जिनमें 15 अतिगम्भीर मरीज है। वहीं 925 होम आइसोलेट हैं। गम्भीर मरीजों पर रोजाना 70-80 जैंबो सिलेंडर की खपत है। 25 अप्रैल को 90 सिलेंडर की खपत हुई थी। सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि पूर्व में प्रशासन द्वारा सिंगरौली और सूरजपुर भेजे गए 250 सिलेंडर विलम्ब से मिले लेकिन पूरे मिल गए हैं।

सीएमएचओ डॉ. एससी राय का कहना हैं कि सिलेंडर की कम आवक से एक दिन पूर्व ऑक्सीजन की कमी बन गई थी, लेकिन रात में टैंकर से 6.50 टन ऑक्सीजन को भंडारित कराया गया है। जिससे 953 जम्बो सिलेंडर की रिफिलिंग की जा चुकी हैं। इससे कुछ दिनों के लिए राहत होगीं।

क्षमता40 की,भर्ती 52, वन स्टॉप सेंटर बना कोविड उपचार केंद्र


पल्स ऑक्सीमीटर भी ले गए परिजन,
वार्ड व्बॉय की नहीं हो पाई नियुक्ति

अनूपपुर कोरोना ने सभी व्यावास्थाएं पर सोचने को विवस कर दिया हैं। सभी चिकित्सालय भरें हुए हैं बिमार जमीन में लेटकर इलाज करा रहें हैं। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में ट्रामा सेंटर को कोराना चिकित्सालय में बदल दिया गया है। 40 बिस्तरों की क्षमता वाले इस वार्ड में 28 अप्रैल को 52 मरीज भर्ती हैं। नवनिर्मित वन स्टॉप सेंटर भवन को भी 10 बिस्तरों वाले कोविड वार्ड के रूप में विकसित किया जा रहा है। बावजूद इसके जमीन पर लिटा कर ही मरीजों को उपचार दिया जा रहा है लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या के कारण स्वास्थ्य महकमे के हाथ पैर भी फूल रहे हैं। मरीजों में ऑक्सीजन लेवल की कमी की समस्या बढ़ती जा रही है, कोविड वार्ड में वार्ड व्बॉय की नियुक्ति अब तक नहीं हो पाई है जिसकी वजह से सफाई कर्मचारियों से ही ऑक्सीजन सिलेंडर ढुलवाने और बदलवाने का कार्य करवाया जा रहा है।

पल्स ऑक्सीमीटर ले गए परिजन

लगातार बढ़ रहे संक्रमण और संसाधनों की कमी के बीच स्वास्थ्य महकमे को मरीजों के परिजनों की हरकत भी परेशान कर रही है। कोविड वार्ड में इलाजरत मरीजों के परिजनों के द्वारा उपचार सामग्री भी चोरी कर ली जा रही है। कोविड वार्ड से अब तक एक दर्जन से ज्यादा पल्स ऑक्सीमीटर चोरी हो चुके है। जिसके बाद अब वार्ड में सीसी कैमरे लगाए जाने की मांग भी की जा रही है। कोविड वार्ड में सुरक्षा के नाम पर सिर्फ सफाई कर्मचारी ही मौजूद रहते हैं। ना तो जिला चिकित्सालय के द्वारा यहां गार्ड तैनात किए गए हैं और ना ही पुलिसकर्मी ही मौजूद रहते हैं।

सीढिय़ों पर विश्राम

लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या और स्टाफ की कमी के कारण स्टाफ नर्सों पर कार्य का दबाव बढ़ता जा रहा है। कोविड वार्ड की सीढिय़ों पर पीपीई किट पहनकर विश्राम करती 3 स्टाफ नर्स की फोटो भी सामने आई। वार्ड में बैठने की जगह नहीं होने के कारण वह मरीजों के पास सीढिय़ों पर ही बैठी रही।

सीएमएचओ डॉ. एससी राय का कहना है कि स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है शीघ्र ही सभी पदों पर नियुक्ति हो जाएगी।


मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

कोरोना नियमों के उल्लघंन पर 5 दुकानें तीन दिन के लिए सील

कोरोना नियमों के उल्लघंन पर 5 दुकानें तीन दिन के लिए सील


अनूपपुर। कोरोना नियमों के उल्लंघन पर मंगलवार को कोतमा एसडीएम ने छापामार कार्यवाई करते हुए 5 दुकानों  पर दुकान खोलकर ग्रहको भीड़ जमा करने पर तीन दिनों लिए सील कर दिया। 

एसडीएम ऋषि सिंघई ने बताया कि मंगलवार को छापामारी करते हुए कपड़ा, डेयरी, फर्नीचर सहित दो अन्य दुकान संचालकों द्वारा कोरोना नियमों के पालन न करने, दुकानों में लोगो की भीड़ एकत्रित होने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर कार्यवाई करतें हुए 3 दिन के लिए सील कर दिया है। इस दौरान तहसीलदार मनीष शुक्ला, थाना प्रभारी आरके बैस, पटवारी राजीव द्विवेदी एवं दीपक मिश्रा सहित नगरपालिका की टीम शमिल रहीं।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...