
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि जिले
में संचालित योजनाओं के कार्य मॉडल तरीके से किए जांय, जिससे जिले की
स्थिति आदर्श बन सके। आपने अधिकारियों को स्वीकृत कार्यों को बेहतर ढंग से
निष्पादित करने तथा कार्यों की क$डाई
से मॉनीटरिंग करने को कहा। आपने कहा कि जनता के विकास कार्यों में कोताही बर्दाश्त
नहीं की जाएगी। आपने जिले में संचालित कार्यों की समीक्षा करते हुए अच्छे कार्यों
की सराहना की। आपने आगामी ग्रीष्मऋतु को दृष्टिगत रख पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित
करने के निर्देश संबंधितों को दिए। आपने इसी तरह ऊर्जा विभाग के सौभाग्य योजना के
तहत पात्र हितग्राहियों को लक्ष्य अनुरूप लाभान्वित करने को कहा है।
बैठक में विधायक रामलाल रौतेल, पूर्व विधायक सुदामा
सिंह,आधाराम
वैश्य ने पेयजल स्त्रोत, प्रधानमंत्री
आवास की समस्याओं के संदर्भ में सदन का ध्यान आकृष्ट कराया। बैठक में कलेक्टर अजय
शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति के संबंध में जानकारी रखी।
आपने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वित्तीय वर्ष २०१८-१९ के लक्ष्य तथा ऑनलाईन
रजिस्ट्रेशन व जियोटैगिंग व स्वीकृत आवासों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। आपने
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के भौतिक एवं वित्तीय प्रगति
की जानकारी भी बैठक में रखी। अंत में कलेक्टर अजय शर्मा ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें