https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 31 मार्च 2020

कालाबाजारी पर खाद्य एवं नापतौल की संयुक्त कार्यवाही,165 कट्टी राहल दाल जब्त

थोक व्यापारी अधिक कीमतों में कर रहा था विक्रय
अनूपपुर कोरोना महामारी में लॉकडाउन के देखते हुए कालाबाजारी रोकने के लिए जिले में गठित खाद्य एवं नापतौल विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को अनूपपुर बाजार में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता एवं उनकी कीमतों की जानकारी एकत्रित करने के दौरान थोक विक्रेताओं द्वारा लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए आवश्यक वस्तुओं की कीमतो में वृद्धि कर सामानो की कालाबाजारी किए जाने की जानकारी फुटकर विक्रेताओं के माध्यम से मिली। लॉकडाउन पर राहल दाल में 10 से 15 रूपये प्रति किलो और सरसो तेल पर 5 से 10 रूपये प्रति लीटर की वृद्वि कर दी गई है। जिसके कारण राहल दाल और सरसों तेल की फुटकर कीमतों में वृद्धि हुई है।

इस पर जांच दल ने सब्जीमंडी स्थित दाल के थोक व्यापारी मो. जफर मुमताल हुसैन की दुकान पर छापामार कार्यवाही करते हुए 165 कट्टी वजन 49.50 क्विंटल राहल दाल जब्त किया। इस दौरान थोक व्यापारी ने दाल विक्रय का कोई बिल बाउचर प्रस्तुत नही किया। जिस पर अधिकारियों की टीम ने कर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्यवाही की गई।
जांच टीम ने मेडिकल स्टोरो में मास्क और सैनिटाइजर की उपलब्धता व उनकी विक्रय कीमतों की भी जांच की। जहां मेडिकल स्टोर में मास्क का स्टॉक नही पाया गया।  कार्यवाही करने वाले में सहायक आपूर्ति अधिकारी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग वाई.एस. तिवारी, सहायक नियंत्रक नापतौल एस.एस.परिहार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप त्रिपाठी शामिल रहे।

सांसद की मांग पर रेलवे ने आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए ट्रेन का परिचालन 1 अप्रैल से

रीवा व अनूपपुर के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन का परिचालन

अनूपपुर कोरोना संक्रमण के कराण ट्रांसपोपोर्ट पूरी तरह बंद होने से दैनिक उपयोग की वस्तुओं जैसे सब्जी, फल, किराना, दवाई जैसी अन्य चीजे नही मिल पा रही है इस परेशानी को देखते हुए सांसद हिमाद्री सिंह ने सोमवार को कटनी से बिलासपुर के बीच अप-डाउन पार्सल ट्रेन चलाने के लिए मुख्य वाणिज्य प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर को पत्र लिखकर मांग थी, जिसपर सोमवार को  रेलवे द्वारा विशेष पार्सल ट्रेन के नाम से रीवा से अनूपपुर के मध्य 1 से 14 अप्रैल तक चलाई जा रही है। यह ट्रेन रीवा से उक्त अवधि तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व सोमवार को तथा अनूपपुर से प्रत्येक गुरुवार, शनिवार व मंगलवार को चलेगी इस गाड़ी का ठहराव सतना, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल स्टेशनों में दिया गया है। इसमे माध्यम से अतिआवश्यक वस्तुओं का ठहराव दिए गये स्टेशनों में परिवहन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इच्छुक पार्टियां पार्सल कार्यालयों में संपर्क कर अपना इंडेंट रजिस्टर कर सकते है। साथ ही मुख्यालय में 9752475973, बिलासपुर मंडल में 7869964376 नं में  भी संपर्क किया जा सकता।

शांति कुटि आश्रम ने तीर्थयात्री,परिक्रमावासियो को कराया भोजन

अमरकंटक। विश्व भर में चिंता का कारण बने कोरोना वायरस के खिलाफ पूरे देश में 21 दिवस का लाकडाउन घोषित किया गया है। इसके कारण जो भी देश में जंहा पर है वही ठहर गया है। इसका असर पवित्र नगरी अमरकंटक में भी देखने को मिला जहां तीर्थयात्री,परिक्रमावासी व गरीब मजदूर वर्ग को शांति कुटि आश्रम के श्रीमहंत स्वामी रामभूषण दासजी महाराज द्वारा पूरे नगर में जाकर भोजन वितरण कर गरीब असहाय लोगों को भोजन कराया। सहयोग में श्रवण उपाध्याय, उमाशंकर पाण्डेय सहित आश्रम के सेवकगण व नगर परिषद अमरकंटक के कर्मचारी उपस्थित रहे।

लॉकडाउन में अन्य प्रदेशों में फँसे समस्याग्रस्त लोगो के लिए प्रदेश वार नोडल अधिकारी नियुक्त

जिला प्रशासन से सम्पर्क पर सुनिश्चित कराएँगे जीवनोपयोगी सुविधाएँ
अनूपपुर जिले ऐसे निवासी जो अनूपपुर से बाहर अन्य राज्यों में हैं, समस्याग्रस्त हैं, वे घबरायें नहीं, उन्हें आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने इस हेतु प्रदेशवार नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। सम्बंधित नागरिक नि: संकोच सम्पर्क कर सकते हैं। नोडल अधिकारी आवंटित राज्यों में जिले के फंसे हुये समस्याग्रस्त श्रमिकों/नागरिकों से संपर्क स्थापित कर उनकी जानकारी प्राप्त कर उनके ठहरने,भोजन एवं चिकित्सकीय व्यवस्था सम्बंधी समस्याओं के निदान हेतु सम्बंधित जिला प्रशासन से संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेगें।

जम्मू एवं काश्मीर के लिए एस.बी. रावत, कार्यपालन यंत्री आरईएस (9424319746), आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना एस. के.साल्वे,कार्यपालन यंत्री पीएचई (9425333986), छत्तीसगढ़ के लिए सहायक संचालक मत्स्य एस.एस. परिहार (9301102243)महाराष्ट्र के लिए हेमंत खैरवार डीपीसी (9425344800),उत्तरप्रदेश के लिए डीएसराव जिला शिक्षा अधिकारी (9425889853), एनडी गुप्ता, उपसंचालक कृषि (9425147209) गुजरात, विकास मंडलोई, जिला आबकारी अधिकारी (7000369176) कर्नाटक एवं तमिलनाडु, बी.डी.नायर, सहायक संचालक उद्यानिकी (9424334051) को गोवा, वीपीएस चौहान, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा (9009243976) को हरियाणा एवं पंजाब,अनिल कुमार मिश्रा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग (9424777943)को दिल्ली में समस्याग्रस्त नागरिकों हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गए हैं। इसके साथ ही जीडी माँझी एसडीओ डबल्यूआरडी (8770173423) एवं पीपी.रॉय जिला खनिज अधिकारी (9424306124) रिजर्व अधिकारी रखे गए हैं। जिन राज्यों के नाम सूची में नहीं है अथवा प्रारम्भिक सम्पर्क में समस्या का समाधान नही हो रहा है, वे नागरिक डॉ.उमेश कुमार द्विवेदी उप संचालक सामाजिक न्याय (94246 70006) अथवा विनोद परस्ते डीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग (94258 90156) से सम्पर्क कर सकते हैं।

4 अप्रैल को पूर्णत: कर्फ्यू ,घर से निकलना प्रतिबंध, होगी कार्यवाही

अनूपपुरजिले में कोरोना संक्रमण रोकथाम व बचाव के लिए घोषित लॉकडाउन में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग में लाते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने 4 अप्रैल को प्रात: 1.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक के लिए सम्पूर्ण अनूपपुर जिले में कर्फ्यू  की घोषणा की है। कर्फ्यू दिवस के दौरान दो /चार पाहिया वाहन, राशन, सब्जी एवं आम नागरिक से संबंधित सभी प्रकार की अति आवश्यक सेवाएं बन्द रहेगी। इस दौरान किसी भी व्यक्ति को घर से निकलने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। कर्फ्यू के दौरान घर-घर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता सुबह 6 से 9 बजे तक प्रतिबंध से मुक्त होगे। जिले में संचालित समस्त मेडिकल स्टोर्स भी इस प्रतिबंध से मुक्त रहेगी।

उज्जवला लाभार्थियों को तीन महीने मिलेगा मुफ्त सिलेंडर

अनूपपुर भारत सरकार ने उज्ज्वला योजना के सभी उपभोक्ताओं के लिए अगले तीन महीने यानी 1 से 30 जून तक तीन मुफ्त रिफिल देने की घोषणा की है। जिसमे एक उज्ज्वला ग्राहक प्रति माह एक सिलेंडर का हकदार होगा,अंतिम रिफिल प्राप्त होने के 15 दिनों के बाद ही अगली रिफिल बुक करा सकते है। लिंक किए गए बैंक खाते में, मुफ्त एलपीजी सिलेंडर खरीदने के लिए एक रिफिल लागत की पूरी राशि 5 अप्रैल तक अग्रिम तौर पर हस्तांतरित की जाएगी। रिफिल की बुकिंग पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से अन्य माध्यम से की जा सकती है। रीफिल प्राप्ति के बाद उसके रजिस्टर्ड मोबईले नंबर पर प्राप्त ओटीपी एजेंसी को देना होगा।

इस सम्बध में बिक्री अधिकारी अशिलेश शुक्ला ने बताया कि सरकार के पास है पर्याप्त पेट्रोलियम प्रोडक्ट है  एलपीजी वितरक स्थानीय प्रशासनों की सलाह पर सामान्य रूप से काम कर रही हैं । लॉकडाउन अवधि के लिए पर्याप्त स्टॉक है और इसमें कोई कमी नहीं है। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे घबराएं नहीं और घबराहट में अधिक खरीदारी नहीं करें। रिफिल प्राप्त करने के लिए एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरी के शोरूम और गोदामों में नहीं जाने की जरूरत नही है। ऑनलाइन माध्यम से स्वयं एलपीजी रिफिल के लिए बुकिंग कर सकते हैं ।

धारा 144 का उलंघन पर 6 दुकानदारो के विरूद्ध कार्यवाही

पुलिस अधिक्षक की अपील निर्धारित समय खोलें दुकाने
अनूपपुर जिले में कोरोना संक्रमण रोकथाम व बचाव के लिए घोषित लॉकडाउन में धारा 144 का अनुपालन न करने व शासन के आदेशों की अवहेलना करने पर बंद के समय दुकान खोल कर भीड़ एकत्र करने पर धारा 188 एवं अन्य धाराओं के तहत विभिन्न थानो में 6 दुकानदारो के विरूध पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के निर्देश पर कार्यवाही की गई है। थाना कोतवाली अनूपपुर में मोहन लाल पाण्डेय पिता बद्री प्रसाद पाण्डेय,अनुपम सिंह पिता हीरा सिंह दोनो निवासी बरबसपुर, थाना कोतमा में मो. नसीर पिता अब्दुल जफर निवासी ग्राम लहसुई, थाना बिजुरी में अविनाश चैधरी पिता श्यामसुन्दर चैधरी निवासी कपिल धारा कालोनी बिजुरी,बैजनाथ मांझी पिता प्रेमलाल मांझी कपिल धारा कालोनी बिजुरी,मीनू कुवंर चवटेल पिता बिल्दू चवटेल निवासी सिविल राजनगर के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।
पुलिस अधिक्षक ने सभी दुकानदारो से अपील की है कि शासन द्वारा निर्धारित समय में ही दुकान खोलें एवं सोशल डिस्टेंसिंक का पूरा ध्यान रखें। स्वयं सुरक्षित रहें, अपने परिवार को सुरक्षित रख,समाज को सुरक्षित रखें।


कोरोना स्क्रीनिंग अब तक 5707 व्यक्तियो को किया गया होम क्वॉरंटीन,222508 की गई जांच

कोरोना स्क्रीनिंग अब तक 5707 व्यक्तियो को किया गया होम क्वॉरंटीन,222508 की गई जांच
अनूपपुर कोरोना स्क्रीनिंग का कार्य स्वास्थ्य दल घर-घर जाकर कर रहा है, इसके साथा ही जिला चिकित्सालय में बाहर से आये लोगो की स्क्रीनिंग की जा रही है। मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्थ अधिकारी बीडी सोनवानी ने बताया कि जिले में अब तक 222508 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुका है जिनमे 5707 व्यक्तियों को होम क्वॉरंटीन किया गया है। इसमे 30 मार्च तक अनूपपुर विकासखंड में 64902 व्यक्तियों की जाँच की गई, जिनमे से 921 व्यक्तियों को होम क्वॉरंटीन हेतु निर्देशित किया गया। विकासखंड में 423 व्यक्तियों में सर्दी, व्यक्तियों में 290 खाँसी, 132 व्यक्तियों में सर दर्द, 11 में साँस लेने में तकलीफ की शिकायत पाई गई। जैतहरी विकासखंड में 37023 व्यक्तियों की जाँच की गई, जिनमे से 554 व्यक्तियों को होम क्वॉरंटीन हेतु निर्देशित किया गया। 151 व्यक्तियों को सर्दी, 59 व्यक्तियों में खाँसी, 78 व्यक्तियों में सर दर्द, 1 में साँस लेने में तकलीफ की शिकायत रही। कोतमा विकासखंड में 6087 व्यक्तियों की जाँच के दौरान 1124 व्यक्तियों को होम क्वॉरंटीन 95 व्यक्तियों में सर्दी, 90 व्यक्तियों में खाँसी, 30 व्यक्तियों में सर दर्द, 10 में साँस लेने में तकलीफ रही। इसी प्रकार पुष्पराजगढ़ विकासखंड में 114046 व्यक्तियों की जाँच मे 3108 व्यक्तियों को होम क्वॉरंटीन हेतु निर्देशित किया गया। 660 व्यक्तियों में सर्दी, 519 व्यक्तियों में खाँसी, 233 व्यक्तियों में सर दर्द एवं 31 में साँस लेने में तकलीफ होने पर आवश्यक दवाई दी गई।
33 सेक्टर एवं ग्रामवार स्वास्थ्य दल का गठन
कोरोना संक्रमण नियंत्रण रोकथाम एवं बचाव, नोडल मेडिकल ऑफसर डॉ.आरपी श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य जाँच हेतु जिले में 33 सेक्टर दल एवं ग्रामवार दलों का गठन किया गया है। ग्रामवार दलों में आशा, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को भी शामिल किया गया है। स्वास्थ्य जाँच के साथ ये दल आमजनो में जागरूकता लाने एवं अपेक्षित आचरण को अपनाने हेतु प्रेरित करने एवं समझाइश देने का भी कार्य कर रहे हैं। दलों को स्वयं भी स्वास्थ्य मानको का अनिवार्य रूप से पालन करने हेतु निर्देश दिए गए हैं।



सोमवार, 30 मार्च 2020

जिला चिकित्सालय में गायब 10 चिकित्सको से निरिक्षक ने थमाया नोटिस

तीन दिनों में मांगा जबाव,वरिष्ठ अधिकारियों को पत्राचार करने दी चेतावनी
अनूपपुर वैश्विक महामारी कोरोना से जंग धरती के भगवान डॉक्टरों की टीम अमले के साथे प्रभावितों को नया जीवन दिलाने के विश्वास में जुटी है वहीं सोमवार को अनूपपुर जिला चिकित्सालय में चिकित्सको की लापरवाही सामने आई है। जिसमें चिकित्सकों को सामूहिक रूप में ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाया गया। इसपर गम्भीरता और चिंता जताते हुए सिविल सर्जन डॉ. एससी राय ने मंगलवार 31 मार्च को ड्यूटी में गायब दस चिकित्सकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस थमाते हुए तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा हैं। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर उनके जवाब संतोषप्रद नही हुए तो उनके खिलाफ अनुशासनात्क कार्रवाई करते हुए उच्च अधिकारियों को पत्राचार किया जाएगा। सिविल सर्जन द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस में कहा कि वर्तमान में पूरा देश कोरोना संक्रमण के कारण ग्रसित है, उनके द्वारा किया गया कार्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत है और कदाचार की श्रेणी में आता है। वहीं नोटिस के बाद भी मंगलवार को भी कई डाक्टर समय से जिला चिकित्सालय नही पहुंचे।
सिविल सर्जन डॉ. एससी राय ने बताया कि जिला चिकित्सालय निरीक्षण के दौरान सम्बंधित चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। जिसपर इसे लापरवाही मानते हुए सभी चिकित्सकों के खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। उन्होने बताया की अगर स्थिति नही सुधरी तो उच्चधिकारियो को लिख कार्यवाही की जाएगी।
सिविल सर्जन के अनुसार अनुपस्थित चिकित्सकों की सूची में निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. डीके कोरी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एसआर परस्ते, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एनए खान, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीआर सिंह, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. केबी प्रजापति, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. वीरेन्द्र खेस्स, चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनपी मांझी, चिकित्सा अधिकारी डॉ.हेमेन्द्र चौहान एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ.अंशुमन मिश्रा शामिल हैं। वहीं सिविल सर्जन के नोटिस के बाद कुछ चिकित्सकों ने चिकित्सालय परिसर में ही उपस्थित रहने की सफाई पेश की है, लेकिन सिविल सर्जन ने इस प्रकार की लापरवाही को भारी चूक बताया है। फिलहाल जिला चिकित्सालय में सामूहिक रूप में दस चिकित्सकों के खिलाफ जारी हुए कारण बताओ नोटिस के बाद हडकम्प मचा हुआ है। विदित हो कि जिला अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही का सिलसिला वर्षो से चला रहा है, जहां चिकित्सक अपनी मनमर्जी अनुसार अस्पताल परिसर में पहुंचकर मरीजों का इलाज करते रहे हैं। इनमें मरीजों के साथ साथ परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। हाल के दिनों में कायाकल्प में बदली गई चिकित्सालय की तस्वीर के बाद चिकित्सकों की कमी के बावजूद किसी प्रकार की कोई शिकायत सामने नहीं आई। लेकिन कोरोना वायरस के खौफ से सहमी दुनिया और प्रभावित होकर आने वाले मरीजों के इलाज में शासन और जिला प्रशासन द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों में सिविल सर्जन ने चिकित्सकों की लापरवाही पर सख्ती बरतते हुए सामूहिक रूप में ही नोटिस जारी कर दिया है।


कलेक्टर की पहल पर उपलब्ध हुआ राशन, ग्रामीणों ने जताया आभार

अनूपपुर। विकासखंड अनूपपुर के छुलहा, सड्डी, जमुनिहा, बम्हनी, छिल्पा की पीडीएस दुकानों में कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर के निर्देश पर राशन उपलब्ध कराया गया है। दो दिन पूर्व स्थानीय ग्रामीणों,जागरुक युवाओं ने इसकी सूचना पत्रकारो के माध्यम से कलेक्टर को दी थी। कोरोना लाकडाउन को देखते हुए कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को पीडीएस दुकानों में राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। सोमवार को राशन पहुंच चुका है। उसके वितरण की व्यवस्था मे सोशल डिस्टेशिंग का ध्यान रखा जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों नें जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया है।

जिले में 162797 लोगो की जांच, 4700 को घरो में रहने की सलाह

अनूपपुर प्रत्येक नागरिकों को कोरोना वाइरस से सुरक्षित रखने ऐसे स्वास्थ्य अमला 26 मार्च से लगातार स्वास्थ्य अमला घर-घर दस्तक देकर मरीजों की जांच पड़ताल कर रहा है। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय में दिन रात जांच टीम लोगो की जांच कर कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। 29 मार्च तक 162797 लोगो की जांच की गई है। 30 मार्च को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार 26 से 29 मार्च तक 162797 लोगो की जांच की गई जिसमे 4841 बाहर से आए व्यक्तियों, होम क्वॉरंटीन के लिए 4610 लोगों को निर्देशित किया गया है। 30 मार्च को जिला चिकित्सालय बाहर से आए 90 लोगो की जांच कर घर में रहने की सलाह दी गई है। इसमे अनूपपुर में 54422 जैतहरी 25665 कोतमा 2251 एवं पुष्पराजगढ़ में सबसे ज्यादा 80659 की जांच की गई।

पॉवर प्लांट से सहायता नही मिलने पर 34 प्रवासी मजदूरों पैदल निकाले गृह राज्य उप्र

बुढानपुर के ग्रामीणो ने कराया भोजन, प्रशासन ने सभी कराया स्वस्थ्य परीक्षण

अनूपपुर कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कर अन्य राज्यो से काम पर आए प्रवासी मजदूरों को वहीं रूकने के निर्देश दिए गए है, हिन्दुतान पॉवर प्लांट जैतहरी काम करने आए 34 प्रवासी मजदूरों के समूहो ने पावर प्लांट द्वारा किसी तरह का सहायता व मदद नही करने पर पैदल ही अपने घर जाने को निकल गए, जहां 30 मार्च को अनूपपुर जिले के कोतमा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढ़ानपुर में पैदल जाते देख लोगो ने पूछताछ पर मजदूरों ने कहा कि काम करने पावर प्लांट जैतहरी आए थे, लेकिन वहां पर लॉकडाउन के बीच किसी तरह के मदद नही मिलने पर वे पैदल ही अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश जा रहे है। इसकी सूचना एसडीएम सहित सीईओ जनपद कोतमा को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रशासन ने सभी मजदूरो का स्वास्थ्य परीक्षण कराया। ग्राम पंचायत के सरपंच हरिलाल कोल, रोजगार सहायक दीपक सोनी सहित ग्रामीण मनोज साहू, दिप्पू सोनी, पिंकू मिश्रा, दिलीप सोनी, शिवम सोनी ने सभी मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था करते हुए उन्हे भोजन कराया।

सांसद ने दपूमरे बिलासपुर को पत्र लिखकर पार्सल ट्रेन चलाने की मांग

दैनिक उपयोग की वस्तुओं की हो सके आवाजाही
अनूपपुरकोरोना संक्रमण के कराण ट्रांसपोपोर्ट पूरी तरह बंद होने से दैनिक उपयोग की वस्तुओं जैसे सब्जी, फल, किराना, दवाई जैसी अन्य चीजे नही मिल पा रही है इस परेशानी को देखते हुए सांसद हिमाद्री सिंह ने कटनी से बिलासपुर के बीच अप-डाउन पार्सल ट्रेन चलाने के लिए मुख्य वाणिज्य प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर को पत्र लिखकर मांग की है।

सोमवार को सांसद ने बताया कि पत्र के माध्यम से मुख्य वाणिज्य प्रबंधक बिलासपुर से कहा कि शहडोल लोकसभा आदिवासी व पिछड़ा क्षेत्र है, वैश्विक महामारी कोरोना वाइरस के कारण सड़क यातायात पूरी तरह रूक गया है औ र महंगा हो गया है। ऐसी स्थिति में  दैनिक उपयोग की वस्तुओं जैसे सब्जी, फल, किराना, दवाई जैसी अन्य चीजे नही मिल पा रही है, और इन सबका मुख्य थोक बाजार कटनी, जबलपुर एवं बिलासपुर होने के कारण समय व उचित दर पर मिलने में परेशानी हो रही है। उन्होने बताया कि मिनी पार्सल ट्र्रेन चलने से चंदिया,उमरिया, नौरोजाबाद, बिरसिंहपुर, शहडोल, बुढ़ार, अमलाई, अनूपपुर, जैतहरी, व्यंकटनगर, के साथ छतिसगढ़ के पेन्ड्रा, बिलासपुर के लोगो को सीधा फायदा होगा। इस स्थिति को देखते हुए एक मिनी पार्सल ट्रेन चलाई जाए, जिससे परेशानियो को कम किया जा सकता है। 

कोरोना से लडऩे के लिए सासंद के पत्र पर एसईसीएल ने तीन जिलो के लिए 75 लाख की दी स्वीकृति

अनूपपुर रविवार को शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने संसदीय क्षेत्र के तीन जिलो अनूपपुर, उमरिया एवं शहडोल में कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ सुविधाओं को और मजबूत करने के उद्देश्य से कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल बिलासपुर के सीएमडी और डायरेक्टर पत्र लिखकर 75 लाख रुपए की स्वीकृति मांग की थी जिस पर एसईसीएल के सीएसआर विभाग ने 30 मार्च को अनूपपुर के लिए महाप्रबंधक जमुना कोतमा को स्वीकृत पत्र लिख कर 25 लाख रुपए देने की बात कहीं है। इसी तरह से शहडोल के लिए सोहागपुर क्षेत्र और उमरिया के लिए जोहिला क्षेत्र के महाप्रबंधक को 25 -25 लाख रुपए का स्वीकृत पत्र दिया है।
 इसी तरह से शहडोल के लिए सोहागपुर क्षेत्र और उमरिया के लिए जोहिला क्षेत्र के महाप्रबंधक को 25-25 लाख रुपए का स्वीकृत पत्र दिया है। इस राशि से संसदीय क्षेत्र के समुदायिक स्वास्थ केंन्द्रो में नये बिस्तर एवं मरम्मत, आवश्यक कपड़े, मास्क, सेनेटाईजर एवं आवश्यक दवाईयों के लिये दस लाख रुपए, भोजन व्यवास्था के लिये दस लाख रुपए एवं पांच लाख रुपए जिलो के बाहर ले जाने के लिए एम्बुलेंस अबलिया जा सकेगा।
उन्होने कहा कि मुसीबत के दौर में भारत सरकार हर मोर्चे पर आगे बढ़कर कार्य कर रही है सरकार प्रत्येक नागरिक को के जान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है,सरकार के दिशा निर्देशों पालन करें और अपने घरों में सुरक्षित रह कर अपना और दूसरों का भी जीवन सुरक्षित करे। यदि कोई परेशानी हो तो वह कभी भी सांसद से संपर्क कर सकता है उसकी हर संभव मदद की जाएगी।


रविवार, 29 मार्च 2020

छत से कुंआ में गिरा युवक, मौत

आवाज सुनकर परिजनों ने की खोजबीन,काटा डालकर निकाला शव

अनूपपुर नगरपालिका अनूपपुर वार्ड क्रमांक 9 तहसील कार्यालय के पास 28-29 मार्च की रात छत से कुंआ में गिरने के कारण 19 वर्षीय युवक सागर पटेल पिता दिनेश पटेल की मौत हो गई। कुंआ में गिरने की आवाज सुनकर परिजनों के साथ आसपास के लोगों ने जानकारी चाही तो खोजबीन में सागर घर से लापता पाया। जिसके बाद परिजनों व पड़ोसियों ने रात के समय में ही कुंआ में कांटा डालकर युवक के शव को बाहर निकाला, जहां उपचार के लिए जिला अस्पताल में ले जाने पर ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर ने जांच में उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस सहायत केन्द्र जिला अस्पताल ने शव का पंचनामा तैयार कर 29 मार्च की सुबह पोस्टमार्डम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की आशंका है कि सम्भवत: रात के दौरान सागर टलहने के दौरान या छत के मुंडेर पर बैठने के दौरान अनियंत्रितत होकर नीचे आंगन में बने कुंए में सीधे जा गिरा होगा, जहां उंचाई से नीचे गिरने तथा चोट के कारण उसकी मौत हो गई होगी। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि मृतक के पिता दिनेश पटेल ग्वालियर में सेना में कार्यरत है।

संसदीय क्षेत्र के चारो जिलो मेंसांसद ने वेतन और निधि से दिया 1 करोड़ 41 लाख रुपए

एसईसीएल से तीन जिलो के लिए 75 लाख रुपए की स्वीकृति, उमरिया को 44 लाख अतरिक्त
सांसद हिमाद्री सिंह
अनूपपुरमुसीबत के इस दौर में भारत सरकार हर मोर्चे पर आगे बढ़कर कार्य कर रही है सरकार प्रत्येक नागरिक को के जान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है,और हर कीमत पर इस महामारी से सरकार योजनाबद्ध तरीके से विजय हासिल करने के प्रयास सरकार के दिशा निर्देशों का हम सभी मिलकर पालन करें और अपने घरों में सुरक्षित रह कर अपना और दूसरों का भी जीवन सुरक्षित करे। रविवार को शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने हलचल अनूपपुर  से बातचीत के दौरान बताया संसदीय क्षेत्र के तीन जिलो अनूपपुर, उमरिया एवं शहडोल में स्वास्थ सुविधाओं को और मजबूत करने के लिए कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल बिलासपुर के सीएमडी और डायरेक्टर बात कर 75 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कराई है। प्रत्येक जिलों में 25 - 25 लाख रुपए दिये जायेगें। इस राशि से संसदीय क्षेत्र के समुदायिक स्वास्थ केंन्द्रो में नये बिस्तर एवं मरम्मत, आवश्यक कपड़े, मास्क,सेनेटाईजर एवं आवश्यक दवाईयों के लिये दस लाख रुपए, भोजन व्यवास्था के लिये दस लाख रुपए एवं पांच लाख रुपए जिलो के बाहर ले जाने के लिए एम्बुलेंस लेने के लिए शीध्र एसईसीएल से स्वीकृत का अग्रह किया है।
उमरिया जिला चिकित्सालय को मरम्मत के लिए खनिज मद से 44 लाख 56 हजार 200 रुपए की स्वीकृति अलग से प्रदान कराई है। इससे कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए प्रयास होगा।
सांसद हिमाद्री सिंह ने बताया कि इसके अलावा अपना एक माह का वेतन एक लाख रुपए प्रधानमंत्री सहायता कोष में देने के लिए पत्र जारी किया जा चुका है। साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोष में सांसद निधि से एक करोड़ रुपए की राशि दी है, इसके पूर्व शहडोल, उमरिया, अनूपपुर एवं कटनी जिलो के चिकित्सालय में सुविधाओं के लिए दस दस लाख रुपए प्रदान अतरिक्त दिये जा चुके है। सांसद ने करोना महामारी से लडऩे के लिए एक करोड़ 41 लाख रुपए की राशि दी है।           सांसद ने बताया कि लाकडाउन के दौरान संसदीय क्षेत्र के लोग देश अलग-अलग प्रदेशो में है जिनका फोन निकालने के लिए लगातार आ रहा है। पुष्पराजगढ़ के लोग जम्मू कश्मीर से फोन में बताया कि खाने को नही है इसलिए यहा से बाहर निकालने में मदद करें, जिसपर उन्हे कहा कि वही रहे भोजन की व्यवास्था हो जायेगी, इसके बाद सांसद ने जम्मू जिले के कलेक्टर से सम्पर्क कर उनकी मदद की बात कही जिसपर कलेक्टर जम्मू ने उन तक राशन पहुंचवाया। इसी तरह छत्तीसगढ़,ओडिसा,तेलंगाना,आंध्रा प्रदेश, हरियाण जैसे कई प्रदेशो में संसदीय क्षेत्र के लोग काम की तलाश में गये थे जो अब लाकडाउन में फंस गये है। जिन्हे कहा गया है कि वही रहे भोजन की व्यवास्था वही कराई जायेगी।

शनिवार, 28 मार्च 2020

एक से 5 तक विद्यार्थियो को मिला गृहकार्य,राज्य शिक्षा केन्द्र ने पालकों से की अपेक्षा

अनूपपुर। विद्यार्थी अपनी हिंदी और अंग्रेजी की पुस्तक से प्रतिदिन, कम से कम 1 पेज पढ़े और लिखें। कक्षा 1 से 3 के विद्यार्थी स्लेट पर और 4 से 12 के विद्यार्थी पुरानी कॉपियों में लेखन कार्य कर सकतें हैं। इस दौरान कक्षा 3 से 5 के विद्यार्थी 15 तक के पहाड़े दुहरायें और याद करें। इसी प्रकार कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थी, न्यूनतम 20 तक के पहाड़ा कंठस्थ करने की बात राज्य शिक्षा केन्द्र की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने विद्यार्थियों के पालकों से अपेक्षा की है। उन्होने अध्ययन की निरंतरता की दृष्टि से लॉक डाउन की अवधि में विद्यार्थियों को घर पर नियमित अध्ययन हेतु प्रेरित करें। विद्यार्थी अपने अध्ययन के दौरान आने वाली कठिनाइयों को व्हाट्सएप्प या फोन पर, अपने शिक्षकों से साझा कर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। 
उन्होंने कहा लॉक डाउन और शाला अवकाश के दिनों में अध्ययन की निरंतरता के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा 1 अप्रैल से आकाशवाणी से एक शैक्षिक प्रसारण प्रारंभ किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सोमवार से शनिवार, रोजाना 11 बजे से 12 बजे अपरांह तक प्रसारित होगा। जिससे प्रदेश के विद्यार्थी रेडियो के माध्यम से घर पर भी नियमित अध्ययन कर सकेंगे। जिला शिक्षा केन्द्र अनूपपुर के मुखिया हेमंत खैरवार ने बताया यह शैक्षिक रेडियो कार्यक्रम आकाशवाणी के प्रदेश स्थित सभी प्राथमिक प्रसारण केंद्रों और विविध भारती केंद्रों से एक साथ प्रसारित होगा। इसके साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा, विद्यार्थियों तक समय समय पर, कक्षावार और विषयवार अन्य रोचक शैक्षिक सामग्री शिक्षकों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।

बेसहारा लोगों की मदद में आगे आया प्रशासन

प्रतिदिन लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है नि:शुल्क भोजन एवं राशन

अनूपपुर। ऐसे व्यक्ति जो आर्थिक रूप से कमजोर, जरूरतमंद लोगो को नगरीय क्षेत्र व अथवा ग्रामीण उन सभी को चिन्हित कर प्रशासन द्वारा उनके भोजन की व्यवस्था की जा रही है। नगर पालिका बिजुरी द्वारा खाने के पैकेट जरूरत मंदों में वितरित किए जा चुके हैं। नपा पसान क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 से 5 में जरूरतमंद गरीब व्यक्तियों को राशन की पैकेट जिसमें 2 किलो चावल, आधा किलो दाल, नमक एवं हल्दी का वितरण निकाय द्वारा कराया गया। नपा अनूपपुर द्वारा गरीब जरूरतमंद लोगों को 300 पैकेट वार्ड क्रमांक 06,07,10 तक नगर पालिका की टीम माध्यम से वितरण कराया गया है। सभी नागरिकों से अपेक्षित हैं कि अगर उन्हें किसी ऐसे व्यक्तियों की जानकारी है तो उसकी सूचना जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नम्बर 0765922263 में सम्पर्क कर सूचना दे सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा तुरंत सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।

गुमशुदा युवका का शव झाडिय़ो के बीच पेड़ पर लटका मिला ,जैतहरी में महिला ने लगाई फांसी

अनूपपुर दो अलग-अलग स्थनो में दो फांसी की घटना में जिला मुख्यालय के वार्ड क्र.2 में तीन दिनों से गुम युवक का शव शनिवार को अमरकंटक तिराहे के पास झाडिय़ो में पेड़ पर लटका हुआ मिला। इसी तरह जैतहरी थाना के ग्राम मुंड़ा 33 वर्षीय महिला ने मवेशी बांधने की जगह (सार) में सीलिंग फैन के हुक में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनो ही मामलो में पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमॉडम कर परिवार वालो को सुपुर्द कर दिया।
कोतवाली पुलिस के अनुसार नगर पालिका अनूपपुर में कार्यरत कर्मचारी पटौरा टोला निवासी बसंत बासिल का पुत्र 20 वर्षीय कमल बासिल 25 मार्च की दोपहर एक बजे से लापता था जिसकी सूचना 26 मार्च को कोतवाली में दी। सूचना पर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन का पता कर रहे थे मगर कुछ भी पता नही चल पाया। शनिवार को लोगो ने पेड़ पर शव लटके जाने की सूचना दी मौके पर पुलिस पहुँच कर पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमॉडम कर परिवार वालो को सुपुर्द कर दिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई।
जैतहरी में महिला ने लगाई फांसी
जैतहरी पुलिस के अनुसार ग्राम मुंडा निवासी 33 वर्षीय माया बाई राठौर पति संतोष राठौर ने घर में मवेशी बांधने की सार में सीलिंग फैन के हुक में साड़ी का फंदा बना फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति संतोष राठौर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉडम करा परिवार वालो को सुपुर्द कर दिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई।

भूखे जानवरो की चिंता बिजुरी पुलिस ने की मानवता की मिशाल,कराया भोजन का प्रबंध

विकास पाण्डेय

बिजुरी। कोरोना के कहर से लोगो को बचाने के लिए सामाजिक दूरी बनाने के लिए पूरे देश मे लाकडाउन में है आवश्यक चीजो के लिए बजार कुछ देर के लिए खोले जाते है। ऐसे मे सबसे बड़ी मुसीबत का सामना सड़क पर घूम घूम कर पेट भरने वाले जानवरो को करना पड़ रहा है। ऐसे में बिजुरी थाने के प्रभारी नगर निरीक्षक संजय पाठक ने इनका ख्याल रखा है जब पूरा लाकडाउन था और सड़को पर सन्नाटा पसरा था तब नगर निरीक्षक अपने दल बल के साथ  जगह-जगह घूम कर  लोगो को लाकडाउन के दौरान  कोई अपने घर में रहने की हिदायत दे रहे थे इसी दौरान  उनकी नजर सड़क पर बैठे हुए कुत्तो और गायो पर पड़ी  तो उन्होंने रोटी का इन्तजाम कर रोटी खिलाया। जहा एक ओर पुलिस की डांडा वाली छवि के विपरीत मानवता से लोगो ने बिजुरी पुलिस के कार्यो की प्रशंसा की।

लाकडाउन में छूट के दौरान सामाजिक दूरी का नही हो पाना रहा समुचित पालन

विकास पाण्डेय

बिजुरी। समुचित दूरी बनाना या बनवा पाना शासन-प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हो रही है। लाकडाउन मे छूट के दौरान सामाजिक दूरी ही कोरोना महामारी से बचने  और बचाने के लिए बहुत जरूरी है प्रशासन को इसके लिए जमकर जद्दोजहद करना पड़ रहा है। पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य और बिजुरी नपा के लोगो  द्वारा प्रयास किया जाता है। सोशल डिस्टेन्सिग का पालन नही हो पाने से कोरोना वायरस संक्रमण में सावधानी हटी दुर्धटना घटी वाली बात सटीक बैठती है। लोग समान लेने व दुकानदारो को अपने सामान बेचने की  इतनी जल्दबाजी होती है कि इस दौर मे सामाजिक दूरी का ख्याल नही रहता। लोगो को सबकुछ जानकारी होने के बाद भी मानने को तैयार नही तो शासन प्रशासन क्या कर सकता है। बावजूद इसके पुलिस और प्रशासनिक अमला कोरोना के कहर से लोगो को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। 

यातायात पुलिस का जागरूकता अभियान कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए बांटे साबुन

अनूपपुरकोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए अनूपपुर यातायात पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाकर संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है अपने हाथ साबुन से अच्छी तरह धोये इसके लिए अमरकंटक तिराहे में तैनात यातायात पुलिस कर्मीयो ने छूट के दौरान आने-जाने वालो को हाथ धोने का साबुन देकर कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के उपाय बताया।

प्रधानमंत्री राहत कोष में इगांराजविवि के शिक्षक और कर्मचारी देंगे एक दिन का वेतन

अनूपपुरप्रधानमंत्री के आह्वान के अनुरूप आचरण करने की आवश्यकता है। सतर्कता, संयम से ही बचाव संभव है। शासन का काम सबका होता है और इसमें सभी की सहभागिता की आवश्कता है। इसी के द्वारा इस वैश्विक संकट का मुकाबला किया जा सकता है और भारत को विद्यमान संकट से बचाया जा सकता है। इसमे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपने योगदान में मार्च माह के वेतन में से एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है। कुलपति प्रो. श्रीप्रकाष मणि त्रिपाठी ने कहा कि इस समय भारत समेत संपूर्ण दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है और भारत सरकार गरीबों, पीडि़तों, दिहाड़ी मजदूरों एवं जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद कर रही है। ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम देश हित में अपना योगदान दें। उन्होंने अपील की कि सभी लोग आगे आए और इस महामारी के उन्मूलन में अपने स्तर से, सक्रियता पूर्वक राष्ट्र के अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

अन्य जिलों राज्यों में समस्याओं में फँसे जिले नागरिकों के समाधान के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

अनूपपुर जिले के ऐसे निवासी जो मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में अथवा अन्य राज्यों में समस्याग्रस्त हैं, उनके सहयोग के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। कलेक्टर ने कहा जिले के नागरिक किसी भी जिले अथवा राज्य में जिला प्रशासन उनकी मदद करेगा। उन्होने कहा घबरायें नहीं उन्हें आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जाने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। सम्बंधित नागरिक नि: संकोच सम्पर्क कर सकते हैं। डॉ उमेश कुमार द्विवेदी के मो.9424670006 एवं विनोद परस्ते 94258  90156 इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नम्बर 0755-2411180 वाटएप नं. 8989011180 अथवा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नम्बर 07659-222563 एवं वाटएप नं.9479752407 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

शुक्रवार, 27 मार्च 2020

रायपुर से पैदल चले 51 श्रमिकों को जिला प्रशासन ने दिया सहारा

शहडोल,उमरिया के 39 यात्रियों को बस से किया रवाना
अनूपपुर। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु सम्पूर्ण देश में लगाए गए लॉकडाउन में फँसे कई नागरिक पैदल ही अपने घरों के लिए निकल पड़े हैं। अनूपपुर में ऐसे सभी आगंतुको को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशानुसार आश्रय देने के साथ-साथ भोजन एवं उनके गंतव्य तक पहुँचाने का प्रबंध किया जा रहा है। 27 मार्च दोपहर रेल्वे स्टेशन छूल्हा के समीप रायपुर से पैदल अपने घरों की ओर जा रहे 51 नागरिकों की सूचना जिला प्रशासन मिलने पर सभी लोगों को भोजन उपलब्ध करा प्रारम्भिक स्वास्थ्य जाँच की गई । इसके बाद 28 मार्च को सभी को उनके घर भेजा गया।

इसमे उमरिया जिले के 22 शहडोल के 17 लोगो को जिला प्रशासन ने बस से उनके घर तक छोडऩे की व्यवस्था की। साथ ही 12 लोग कटनी जिले के निवासी थे, उनके रुकने की व्यवस्था नगरपालिका अनूपपुर के रैनबसेरा में की गई। सभी को भोजन एवं उनके रुकने की व्यवस्था कराई गई। इस दौरान नगरपालिका प्रशासक रामखेलावन राठोर सहित प्रशासनिक, स्वास्थ्य विभाग, नपा अनूपपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सारी व्यवस्थाएँ उपलब्ध कराई। सभी लोगो को उनके घर कटनी पहुँचाने की व्यवस्था की गई। कलेक्टर ने आम नागरिकों से आह्वान किया है कि अगर ऐसे पलायन करने वाले बेसहारा लोगों की जानकारी मिले तो तुरंत जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के नम्बर 07659-22256 एवं वाटएप नम्बर 9479752407 पर सूचित करें।

सोशल डिस्टन्सिंग मानको के साथ राशन वितरण 10 से 5 बजे तक होगा

साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश
अनूपपुर। पीडीएस दुकानो में राशन वितरण का समय प्रात:10 बजे से  लेकर शाम 5 बजे तक करने कर आदेश कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर शनिवार को इस शर्त पर दिया कि दुकान पर अधिक उपभोक्ता एक साथ एकत्रित न हो तथा एक दूसरे के संपर्क मे न आएं। राशन वितरण करते समय हितग्राहियों के मध्य न्यूनतम 1 मीटर (3फुट) की दूरी बनाना सुनिश्चित किया जाए। यथासम्भव वृद्ध एवं बीमार हितग्राहियों को राशन प्राप्त करने न आना पड़े किन्तु, यदि ऐसें हितग्राही दुकान पर आते है तो राशन विवरण हेतु पृथक लाइन लगवाई जाए एवं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर राशन वितरण कराया जाए। पीओएस मशीन से बायोमैट्रिक सत्यापन के आधार पर प्रत्येक हितग्राही को राशन वितरण उपरांत मशीन के स्केनर को सेनेटाईजर से साफ कराया जाए उसके उपरांत दूसरे हितग्राही को राशन का वितरण किया जाए, इस हेतु पर्याप्त मात्रा में सेनेटाईजर दुकानों पर रखवाया जाए। उचित मूल्य दुकान के विक्रेता एवं सहयोगी द्वारा राशन वितरण के समय अपने लिए मास्क का उपयोग अवश्य करें एवं अपने हाथों को भी बार-बार सेनेटाईजर से साफ करने के निर्देश दिये।


अमरकंटक में गरीब असहायो को मृत्युंजय आश्रम ने भोजन पैकेट का किया वितरण

अनूपपुर। अमरकंटक में सेवाभाव का पर्याय बन चुके मृत्युंजय आश्रम इस वैश्विक महामारी कोरोना की चैन तोडऩे के लिए 21 दिन के लिए पूरे भारत में पूर्णताला बंदी के दौरान असहाय गरीब लोगो को भोजन व अन्य मदद कर सेवा में लगे है। अमरकंटक में जरूरतमंदो को भोजन पैकेट का वितरण किया गया। इस प्रयास में मृत्युंजय आश्रम द्वारा भोजन के पैकेट नगरपालिका को दिये गये जहा से नपा सीएमओ पवन साहू एवं सहायक कर्मचारियों के साथ मृत्युंजय आश्रम के व्यवास्थापक योगेश शर्मा ने जरूरत मंदो में वितरित किया। जिला प्रशासन इस सहयोग के लिए मृत्युंजय आश्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह मनवता की सबसे बड़ी सेवा है। साथ ही जागरूक नागरिकों से अपेक्षा करता है कि अगर वे किसी बेसहारा की जानकारी रखते हैं, जिसे भोजन पहुँचाना अत्यंत आवश्यक है, उसकी सूचना जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नम्बर पर दे सकते हैं।

रायपुर से पैदल चलकर आ रहे श्रमिकों को प्रशासन ने पहुँचाया घर

कलेक्टर ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को दिए प्रवासी जनो की सहायता के निर्देश
अनूपपुर। रायपुर से पैदल चलकर उमरिया जा रहे 6 नागरिकों (निजी कम्पनी में कार्यरत श्रमिक) को अनूपपुर जिला प्रशासन ने भोजन एवं वाहन व्यवस्था कर उमरिया के लिए उनके निवास स्थान भेज कर उमरिया जिला प्रशासन से बात कर शहडोल से उमरिया तक उनके गंतव्य तक पहुँचाने की भी व्यवस्था की गई है। समस्त 6 नागरिक ग्राम पंचायत लपटा में 26 मार्च रात को पहुँचे थे। जहाँ पंचायत द्वारा मानवीयता एवं सतर्कता के साथ जिला प्रशासन को सूचित किया गया। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत द्वारा इन 6 नागरिकों के रुकने एवं भोजन की व्यवस्था की गयी। इस दौरान सोशल डिस्टन्सिंग मानको का विशेष ध्यान रखा गया। जिला प्रशासन द्वारा सभी का स्वास्थ्य परिक्षण करा उनके गंतव्य तक पहुँचाने की व्यवस्था की गई। सभी 6 नागरिकों को शहडोल सीमा तक छोड़ा गया जहां जनपद पंचायत करकेली के द्वारा छह लोगों को रिसीव किया गया। कलेक्टर ने जनपद जैतहरी के ग्राम पंचायत लपटा की इस सक्रिय एवं मानवीय कार्य की सराहना की है। उन्होने सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिले में हमारे नागरिक अन्य प्रदेशों से आ रहे है और वे अन्य जिले के है तो उन्हें उक्त जिलों में भेजने हेतु समुचित व्यवस्था की जाय।

गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को दो माह का एडवांस देने पूर्व मंत्री के निर्देश

अनूपपुरगरीबी रेखा के नीचे रहने वाले को दो-दो माह का अग्रिम राशन व एडवांस में सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान कराने की बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशो का शहडोल संभाग के कलेक्टरों को निर्देशित किया है। बिसाहूलाल सिंह ने बैगा, पलीहा, भरिया, सेवता लोगों को 1000 रुपए माह के हिसाब से दो माह का एडवांस भुगतान करने की बात फोन से कलेक्ब्रो को दिया है। उन्होने कहा लागडाउन के दौरान किसी भी गरीब, असहाय,विधवा लोगों को किसी तरह की असुविधा ना हो। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी,सचिव, रोजगार सहायक अपना मुख्यालय नही छोडऩे की बात कहीं है। निर्देशों को कड़ाई से पालन करने अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है।
उन्होने कहा क्षेत्र की जनता से अपील की अगर ग्रामीण जनों को समय पर राशन एवं पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो सीधे ग्राम पंचायत सचिवों को अवगत करावे। सचिव द्वारा असमर्थता व्यक्त की जा रही है तो मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अवगत कराएं। अगर उनके द्वारा भी निराकरण नहीं किया जा रहा है तो जिले के कलेक्टर को जानकारी दें साथ ही किसी भी तरह की परेशानी हो तो मुझे भी अवगत कराये। पूर्व मंत्री ने कहा है कि मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं शहडोल संभाग में किसी भी गरीब को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी। उन्होंने  निवेदन भी किया है कि राष्ट्रीय लागडाउन के दौरान शासन प्रशासन का सहयोग दे ताकि आपकी व परिवार की जान सुरक्षित रह सकें। पूर्व मंत्री ने अपने 1 माह का वेतन सभी के कल्याणअर्थ मुख्यमंत्री राहत कोष में भी जमा करा दिया है।


संसदीय क्षेत्र के मजदूरो की चिंता में सांसद ने मुख्य सचिव और कलेक्टरो को लिखा पत्र

अनूपपुर शहडोल संसदीय के शहडोल, उमरिया, कटनी और अनूपपुर जिले के लोग भारी संख्या में देश के विभिन्न प्रांतों में कार्य करने के लिए गए हुए हैं ऐसे लोग जो कोरोना महामारी फैलने के बाद विभिन्न प्रांतों में फंसे  हैं घर वापसी से लेकर भोजन पानी की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके इसके लिए शुक्रवार को शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने समस्त जिलों के कलेक्टर तथा मुख्य सचिव मध्यप्रदेश को पत्र लिखकर ऐसे लोगों की मदद करने की मांग की है।
सांसद हिमाद्री सिंह ने अनूपपुर,उमरिया, शहडोल एवं कटनी जिलो के कलेक्टर से कहां है कि ग्राम पंचायत स्तर पर सूची बनाई जाए कि कितने मजदूर किन-किन राज्यों में कार्य करने के लिए गए हैं और उनकी क्या व्यवस्था है इसे लेकर चिंता करने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप कोई भी गरीब परिवार इस संकट की घड़ी में भूखा ना रहे इसकी चिंता सभी को मिलकर करनी है। सांसद ने पूरे संसदीय क्षेत्र के उन तमाम मजदूरों की चिंता करते हुए कहा है कि बाहर फंसे हुए सभी लोगों की रहने खाने की व्यवस्था बनाई जाए और जो घर लौटना चाहते हैं। यदि संभव हो तो उन्हें वापस लाया जा।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...