https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

एप्को द्वारा किया गया पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन



अनूपपुर। पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) भेापाल के सहयोग से एस्ट्रोनॉमिका सांइस एक्टिविटी एंड एजुकेशन सोसायटी द्वारा अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत अमरकंटक के बाद शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित एकलव्य उमा आवासीय विद्यालय के खेल मैदान में खुली पोस्टर प्रदर्शनी लगाकर छात्र-छात्राओं के साथ स्त्रोत विद्वान उदय सिंह तोमर एवं भारत भूषण गांधी ने पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता पर संवाद किया। इस अवसर पर लोक कलाकारों में सुरेश पटेल, सचिन मेहरा एवं दीपक कुमार ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित लोकगीतों की प्रस्तुति दी। सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक मत्स्य विभाग उदयसिंह तोमर ने बच्चों को खाद्य श्रृंखला और पारिस्थिकी तंत्र को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि प्रकृति में सभी जीवों के बीच आपसी संबंध और निर्भरता है जो एक चेन सिस्टम में है, जिसकी किसी भी कड़ी का टूटना प्रकृति के लिए घातक है। जैव विविधता स्त्रोत विद्वान पत्रकार इंजीनियर गांधी ने पानी के संरक्षण और उसके प्रदूषण को रोकने के उपायों को बताया। कृषक परिवारों से आए छात्र छात्राओं को जैविक खेती करने के लिए प्रेरित किया। एकलव्य स्कूल के आवासीय छात्रावासों के छात्र छात्राओं ने प्रदर्शनी को उत्साह के साथ देखा और स्त्रोत विद्वानों को उनके द्वारा पूछे गए प्रश्रो के जवाब दिए और अपने विचार भी प्रस्तुत किए। बच्चों ने इस दौरान मराठी, छत्तीसगढ़ी, संस्कृत, पंजाबी भाषाओं लोकगीत एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। कक्षा 6 वीं के सुनील कुमार ने पर्यावरण पर विचार प्रस्तुत कर एप्को टीम का मन मोह लिया। इस अवसर पर प्रतिभावान बच्चों को एप्को द्वारा मेडल प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य पीएस पट्टावी, प्रधानाध्यापक बैजनाथ सिंह एवं एएस सिंह, व्याख्याता निष्ठा अग्रवाल, शिक्षक हरिशंकर वर्मा, अनिल प्रताप सिंह एवं लाइब्रेरियन संतोष शुक्ला उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...