https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 30 नवंबर 2022

वाहन चालक अपना भुगतान मांगने पर अपर कलेक्टर ने जेल भेजने की दी धमकी, कलेक्टर से हुई शिकायत

अनूपपुर। कलेक्ट्रेट अनूपपुर में निजी वाहन चालक को लगातार गलत तरीके से शासकीय मद का पैसा भुगतान किये जाने तथा पूर्व में दिये गये आवेदन के संबंध में जानकारी चाहने पर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह द्वारा आवेदक से अभद्रता करते हुये जेल भेजने की धमकी दिये जाने की लिखित शिकायत आवेदक नसीरूद्दीन द्वारा 30 नवम्बर को कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से की है। आवेदक ने बताया कि निजी वाहन चालक विजय तिवारी को शासकीय मद से पैसा भुगतान किया जा रहा है। जिस संबंध में शिकायत उन्होने कलेक्टर अनूपपुर से की थी, जिसकी जांच हेतु कलेक्टर ने अपर कलेक्टर को को आदेशित किया था। लेकिन अपर कलेक्टर से जानकारी चाहने पर उनके द्वारा दो बार अभद्रता कर जेल भेजने की धमकी दी गई है। यह है मामला आवेदक नसीरूद्दीन ने बताया कि प्राइवेट वाहन चालक विजय तिवारी द्वारा जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र अनूपपुर से अपने को कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक का वाहन चालक बताकर शासकीय राशि का आहरण किये जाने की शिकायत 20 जुलाई को की गई थी। जिस संबंध में आवेदक नसीरूद्दीन ने 30 नवम्बर को अपनी शिकायत पर हुई जांच के संबंध जानकारी लेने अपर कलेक्टर के पास पहुंचे थे। जहां उन्होने अभद्रता करते हुये जेल भेजने की धमकी देते हुये भगा दिया गया। 3 से 4 लाख रूपये का कर दिया गया भुगतान शिकायतकर्ता का आरोप है कि प्राइवेट वाहन चालक विजय तिवारी को परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र अनूपपुर को गलत जानकारी देकर विभाग से लगभग 3 से 4 लाख रूपये का आहरण करा दिया गया है। उन्होने आरोप लगाया है कि चालक विजय तिवारी अपने आप को जिला मिशन संचालक का वाहन चालक बतारकर शासकीय राशि का आहरण फर्जी तरीके से प्राप्त किया है। जबकि किसी भी अधिकारी द्वारा विजय तिवारी को आदेशित नही किया गया है और न ही विजय तिवारी किसी भी शासकीय वाहन का संचालन किये है। अपर कलेक्टर के रीडर के है सगे संबंधी नसीरूद्दीन ने 20 जुलाई को कलेक्टर से की शिकायत पर आरोप लगाया है कि विजय तिवारी प्राइवेट वाहन चालक है जो की कार्यालय अपर कलेक्टर अनूपपुर के रीडर संतोष तिवारी के सगे संबंधी है। जिसमें कारण उन्हे फर्जी तरीके से जिला शिक्षा केन्द्र अनूपपुर के माध्यम से 3 से 4 लाख रूपये की राशि का भुगतान कराया गया है। वहीं आवेदक नसीरूद्दीन ने उक्त दस्तावेज की जांच कर उचित कार्यवाही करते हुये शासकीय वाहन से चालक पद से तत्काल हटाये जाने की मांग की है।

नाबालिगों ने चुराए थे 5 लाख के सोने-चांदी के जेवर,रामनगर पुलिस ने चोरी का किया खुलासा

अनूपपुर। रामनगर पुलिस ने 5 लाख के सोने-चांदी के जेवर चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि नाबालिग चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया था। चोरी गये सभी समान बरामद कर लिया गया हैं। वार्ड क्रमांक 10 आरटीओ चेक पोस्ट के पीछे रामनगर सेवानिर्वत कालरी कर्मचारी 73 वर्षीय गिरीश तिवारी ने थाना रामनगर में 19 नवंबर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि वह अपने घर गांव झारखंड चले गए थे। बेटा राहुल तिवारी इंदौर में था। 12 नवंबर की रात उनके घर से कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात चुराकर ले गया। जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अपराध
पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए रामनगर थाना प्रभारी राकेश वैश्यो ने बताया कि 30 नवंबर को एक नाबालिग किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ पर चोरी की घटना को करना स्वीकार किया, उसके घर से चोरी की गई एक सोने की चैन (वजन करीब 13 ग्राम),एक सोने की हसुली (वजन करीब 5 ग्राम), एक सोने की चैन (वजन 1.5 ग्राम), 1 जोड़ी सोने के टाप्स (वजन करीब 5 ग्राम), 1 सोने का मंगलसूत्र (वजन करीब 4 ग्राम), 2 नग सोने की अंगूठी (वजन करीब 5 ग्राम), 1 जोडी कान की कन्नी (वजन करीब 0.78 ग्राम), 1 सोने की लाकेट (वजन करीब 0.37 ग्राम), 1 चांदी की कर्धन (वजन करीब 192 ग्राम), 2 जोड़ी चांदी की पायल वजन क्रमशः 163 व 52 ग्राम, 04 नग चांदी की बिछिया कुल वजन 8 ग्राम कुल कीमती करीब 5 लाख रुपए को जब्त किया गया। नाबालिग किशोर को किशोर न्याय बोर्ड अनूपपुर पेश किया गया। दर्ज कर जांच शुरू की थी।

नवागत पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार ने सम्हाली अनूपपुर की कमान

यातायात व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ करने दिए निर्देश अनूपपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। पुलिस कप्तान विहिन अनूपपुर जिले में 22 दिनों से खाली पुलिस अधीक्षक का पद गुरूवार की दोपहर नवागत पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार (भा.पु.से.) ने पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर का प्रभार दिया। गृह विभाग द्वारा 26 नवंबर को जारी ने आदेश में खरगोन जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पंवार को अनूपपुर पुलिस अधिक्षक बनाया गया। जिसके बाद 30 नवंबर को पदभार ग्रहण किया। नवागत पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार इसके पूर्व एसडीओपी हरदा, मण्डलेश्वर, शाजापुर, बालाघाट, अति0पुलिस अधीक्षक रेल, अति0पुलिस अधीक्षक नीमच, सहायक पुलिस महानिरीक्षक सी.आई.डी. भोपाल के पद पर रहें। पदभार ग्रहण करने के पूर्व अति0पुलिस अधीक्षक खरगौन के पद पर पदस्थ रहें। नवागत पुलिस अधीक्षक के पदभार ग्रहण के दौरान एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल, रक्षित निरीक्षक अनूपपुर, थाना प्रभारी कोतवाली, यातायात प्रभारी उपस्थित रहें। पुलिस अधीक्षक पदभार ग्रहण के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखाओं का भ्रमण कर अधिकारी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर कार्य कर रहें शाखा के कार्यो की जानकारी ली। इस दौरान नवागत पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों के साथ शालीनता के साथ व्यवहार करने, त्वरित एफआईआर कर कार्यवाही करने, कानून व्यवस्था के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने, पुलिस बल के आचरण एवं व्यवहार में अनुशासन रखने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंथने जिले की भौगोलिक स्थिति के अनुसार कार्यावाही करने एवं यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के संबंध में निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शीघ्र ही समस्त थाना प्रभारियों की बैठक लेकर अपराध की समीक्षा की बात कहीं। ज्ञात हो कि विवादो में रहने पर 8 नवंबर को पुलिस अधिक्षक अखिल पटेल को हटा का पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ करते हुए एआईजी बनाया गया हैं। बताया गया कि प्रशासनिक स्तर पर तालमेल नहीं होने के कारण कई बार टकराव की स्थिति हुई। इसी के चलते पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण किया गया था।

पुजारियों ने एसडीएम को पत्र लिख नर्मदा मंदिर अमरकंटक में चल रहे निर्माण कार्य को रोकने की मांग

मप्र टूरिज्म विभाग कर रहा एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन, हटाये गये वृक्षों का रोपड़ हुआ रामघाट में, बनाया जायेगा सुन्दीर
अनूपपुर। नर्मदा मंदिर अमरकंटक के पुजारियों ने बुधवार को पुष्पराजगढ़ एसडीएम को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री द्वारा रोपे गए रुद्राक्ष के पौधो को मध्य प्रदेश टूरिज्म विभाग नये निर्माण के नाम पर उन्हेंडने को उखाड़ दिया जो एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन हैं। जिसेलेकर पुजारियों ने कार्रवाई की मांग करते हुए निर्माण कार्य को रोकने की मांग की हैं। नर्मदा मंदिर के पुजारी सुनील प्रसाद द्विवेदी सहित अन्य पुजारियों ने पत्र में उल्लेख है कि मां नर्मदा मंदिर परिसर के सामने प्रांगण में मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सनातन धर्म का प्रधान रुद्राक्ष वृक्ष के पौधे को दस वर्ष पूर्व रोपित किया था। इसने विशाल वृक्ष का रूप धारण कर लिया था। जिसे मप्र पर्यटन के अधिकारियों की गलत योजना के कारण 3 वृक्ष धराशायी कर दिए गए, और कॉन्क्रीट की रचना का शेड का निर्माण किया जा रहा है। यह सनातन धर्म और मुख्यमंत्री शिवराज के संकल्पों का मजाक उड़ाया जा रहा है। वैसे ही एनजीटी आदेशानुसार 100 मीटर तक सरकारी गैर सरकारी निर्माण पर रोक है। पुजारियों संतों महात्माओं के विरोध के बावजूद सनातन धर्मालंबियों को आहत कर रहा है। जिस राज्य में मुख्यमंत्री के संकल्प को तोड़ा जा सकता है। वहां सनातन धर्म सुरक्षित रहना मुश्किल है। तत्काल उक्त निर्माण पर रोक लगाकर रुद्राक्ष के पौधा पुनः रोपित कर और दोषी अधिकारियों को दंडित करने की मांग की हैं। एसडीएम पुष्पहराजगढ़ केव्हीत विकाश ने बताया कि प्रसादम योजना के तहत मंदिर के सामने श्रद्धालुओं के लिए प्रतिक्षालय बनाया जा रहा हैं। जो वृक्ष वहां से हटाये गयें हैं उन्हेंक रामघाट पुन: स्था पित कर दिया गया हैं। इस योजना के तहत अमरकंटक में कई कार्य कराये जा रहें हैं।

नाबालिग को बहलाकर दुष्कोर्म करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012) अनूपपुर की न्यायालय ने थाना रामनगर के अपराध की धारा 363, 366ए, 376(आई)(एन), 342 भादवि, 3,4,5एल, 6 पॉक्सोत एक्ट एवं 3)2)(व्ही ) एससी एसटी के आरोपी 27 वर्षीय अमित सेन पुत्र रामबली सेन निवासी ग्राम रामपुर थाना गोहपारू जिला शहडोल को धारा 363 भादवि में 05 वर्ष सश्रम कारावास व 1000 रू. जुर्माना, धारा 366 भादवि में 05 वर्ष एवं 1000 रू. जुर्माना, धारा 368 भादवि में 05 वर्ष एवं 1000 रू. जुर्माना, धारा 376(3) भादवि में 20 वर्ष एवं 1000 रू. जुर्माना, धारा 5(ठ)/6 पॉक्सों एक्ट में 20 वर्ष व 1000 रू. जुर्माना तथा धारा 3(2)(व्हीए) एससी एसटी एक्ट में आजीवन कारावास व 1000 रू. जुमाने की सजा सुना ईहैं। किया है। जेल की सभी सजाएं एक साथ चलने के कारण आरोपी को आजीवन का कारावास एवं 6000/- रूपये अर्थदण्डई की सजा सुनाई गई हैं। पैरवी जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि ने की। जिला अभियोजन अधिकारी ने बुधवार को बताया कि कक्षा 9वीं में पढ़ रही पीडिता पैसे निकालने सेन्ट्रल बैंक की राजनगर शाखा में पहुंची जहां पर अमित सेन उसे मिला, और बातचीत करते हुए पहचान बनाई और शादी करने की बात करते हुए पीडिता को (आरोपित अमित सेन वर्ष 2018 में जगन्नाथ साहू के मकान में किराये से रहता था) अपने साथ ले जाकर उसकी मर्जी के बिना गलत काम किया, पीडिता मना करने पर आरोपित ने कहा कि उससे शादी कर लेगा, यह कहते हुए 19 मई 2018 को पीडिता को पुनः अपने घर बुलाया, और पीडिता के मना करने के बाद भी गलत काम किया। उसी दौरान पीडिता को तलाशते हुए उसके माता-पिता और परिजन आरोपित के घर पहुंचे तब आरोपित ने पीडिता से कहा कि घटना के बारे में किसी को नहीं बताना। जिसके बाद पीडि़ता अपने घर वापस आ गयी। इस संबंध में पीडिता ने अपने घटना की जानकारी परिजन को दी और थाने शिकायत दर्ज कराई। थाना रामनगर में पीडिता की शिकायत पर अपराध कायम कर धारा 363,366(ए),376 (2)(जे),376 (2)(एन),376, 342 भादवि एवं 3,4,5एल,6 पॉक्सो एक्ट एवं धारा 3(2)अ एस.सी.एस.टी. एक्ट का पंजीबघ्दए कर उपरांत पीड़िता का मेडिकल व न्यायालीन कथन पुलिस द्वारा विधिक सम्मत तरीके से करा प्रकरण की विवेचना करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर पूंछताछ कर विवेचना पश्चाकत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत कराया गया जहां न्यायालय ने आरोपी को सजा सुनाई।

मंगलवार, 29 नवंबर 2022

स्कूल के छात्रों द्वारा जनसुनवाई में दिए गए आवेदन पर कलेक्टर ने लिया संज्ञान

सहायक आयुक्त, बीईओ, संकुल प्राचार्य व प्राचार्य को ज़िप.सीईओ ने जारी किया गया शोकॉज नोटिस
अनूपपुर। मंगलवार 29 नवम्बर को जनसुनवाई में शा.उ.मा.वि. धनगवां पूर्वी के छात्रों कलेक्टर सोनिया मीना से विद्यालय में अव्यवस्था व भृत्य के संबंध में दिये गये आवेदन पर तत्वरित कार्यवाई करते हुए सहायक आयुक्त, बीईओ, संकुल प्राचार्य व प्राचार्य को ज़िप.सीईओ ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही शिक्षा विभाग के अव्यवस्था पर नाराजगी जताई तथा छात्रों को कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए उन्हें मन लगाकर अपनी पढ़ाई करने की समझाईश भी दी। जनसुनवाई में कलेक्टर सोनिया मीना ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत आवेदन का संज्ञान लेते हुए तत्काल ही इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व पदेन अपर संचालक शिक्षा अभय सिंह ओहरिया को विद्यालय की अव्यवस्था के संबंध में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जैतहरी, संबंधित संकुल प्राचार्य व शा.उ.मा.वि. धनगवां पूर्वी के प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अव्यवस्था पर नाराजगी जताई तथा छात्रों को कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए उन्हें मन लगाकर अपनी पढ़ाई करने की समझाईश भी दी गई। संबंधित जिम्मेदारों को मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 के नियम 3 के तहत कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 3 दिवस में संबंधितों से समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। समय अवधि में संतोषप्रद उत्तर प्राप्त न होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात कहीं हैं। जनसुनवाई में आए 42 आवेदन साप्ताहिक जनसुनवाई में कलेक्टर सोनिया मीना के नेतृत्व में जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 42 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए, आवेदनों को दर्ज कर संबंधित विभागों को आवेदनों के निराकृत करने हेतु प्रेशित किया गया है। जनसुनवाई में तहसील कोतमा के ठोड़हा निवासी इन्दिरा चौधरी पति स्व. सोहन प्रसाद चौधरी ने भूमि खाता शिकस्त होने पर भी पूर्व भूमि स्वामी का नाम विलोपित करने तथा प्रार्थी को मालिकाना हक दिलाए जाने, वन परिक्षेत्र कार्यालय बिजुरी के सहा. ग्रेड-03 लोमश कुमार सहरिया ने 6 माह का वेतन दिलाए जाने, ग्राम सरई के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की जांच कराने, ग्राम पंचायत लपटा के सरपंच ने विद्युत पोल लगवाए जाने, ग्राम पंचायत पोंड़ी मानपुर के लखन लाल ने खराब स्टॉप डेम के मरम्मत व प्रधानमंत्री आवास प्रदान करने, ग्राम बरबसपुर के भीमसेन महरा ने वास स्थान दखलकार अधिनियम के तहत भूमि स्वामी अधिकार प्रदाय किए जाने, शा.उ.मा.वि. देवगवां के अतिथि शिक्षक आंचल मिश्रा ने मानदेय का भुगतान कराने, ग्राम देवगवां के उदित प्रसाद गुप्ता ने बेदखल जमीन पर कब्जा दिलाए जाने, ग्राम छिल्पा के मुकेश कुमार तिवारी ने खेत में विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाए जाने, ग्राम बम्हनी निवासी सोहनलाल पटेल ने अवैध भूमि कब्जा को हटाकर भूमि पर कब्जा दिलाए जाने, निजी सुरक्षा संस्था कैम्प चचाई में कार्य के एवज में वेतन भुगतान के संबंध में अनिल गुप्ता एवं अन्य जनों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया। इसी तरह ग्राम लतार निवासी मोहन दास चौधरी ने शासकीय आराजी के व्यवस्थापन की जमीन भू-माफियाओं द्वारा बेचने, ग्राम बेलियाबड़ी निवासी श्री शिवकांत मिश्रा ने पिपरिया जलाशय में भूमि अधिग्रहण का मुआवजा दिलाए जाने तथा जिला डिण्डौरी के तहसील बजाग थाना गाड़ासरई के ग्राम भलखुआ निवासी समरतिन बाई ने फर्जी जाति प्रमाण-पत्र के संबंध में कानूनी कार्यवाही किए जाने बावत् व शा.उ.मा.वि. धनगवां पूर्वी के छात्रों द्वारा विद्यालय में भृत्य की व्यवस्था कराए जाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए गए। जनसुनवाई में 17 ऑनलाईन व 25 आफलाईन आवेदन प्राप्त हुए।

नगरीय निकाय जैतहरी के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही संपन्न

4 मुक्त, 2 अनुसूचित जनजाति, 2 अनुसूचित, 4अनारक्षित महिला एवं 3 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित
अनूपपुर। अनूपपुर जिले के नगर परिषद जैतहरी के होने वाले निर्वाचन के लिए वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में मंगलवार 29 नवम्बर को नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के प्रायोजन से मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 29 की उपधारा (1) एवं मध्यप्रदेश नगरपालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं) का आरक्षण नियम 1994 के तहत आयोजित की गई। जिसमें 4 मुक्ति, 2 अनुसूचित जनजाति, 2 अनुसूचित, 4अनारक्षित महिला एवं 3 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुआ हैं। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सोनिया मीना के दिशानिर्देशन में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह व अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, कक्ष प्रभारी महेन्द्र मिश्रा के द्वारा सम्पन्न की गई। आरक्षण कार्यवाही के दौरान संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण और नागरिक उपस्थित रहें। नगर परिषद जैतहरी का वार्ड क्र. 01 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 02 अनुसूचित जाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 03 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, वार्ड क्रमांक 04 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 05 मुक्त, वार्ड क्रमांक 06 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 07 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 08 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक 09 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 10 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 11 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक 12 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 13 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 14 अनुसूचित जनजाति महिला तथा वार्ड क्रमांक 15 अनारक्षित महिला है।

जिला चिकित्सालय से प्रीमैच्योर शिशु का शव गायब, नाराज परिजनों ने किया हंगामा

मौके पर पहुंचे एसडीएम सीसीटीबी में नहीं दिखी घटना, दोषी पर कार्यवाई एवं 10 हजार रुपयें की आर्थिक सहायता पर धरना समाप्त
अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर से अविकसित भूण चोरी होने का मामला सामने आया है। सोमवार की रात अविकसित मृत नवजात शिशु जन्म लिया जिसे जिला चिकित्सालय में मौजूद नर्स के पास रखाकर दूसरे दिन नेनेबात कह कर चले गयें। दूसरे दिन मंगलवार को जब परिजनों ने 6 माह के बच्चे का भ्रूण की मांग की तो नहीं मिला जिसके बाद नवजात बच्चे का भ्रूण नहीं मिलने पर परिजन जिला चिकित्सालय के सामने ही धरने पर बैठ गए। चोरी होने का मामला सामने आया है। वहीं एसडीएम के अश्वािसन व आर्थिक सहायता के बाद धरना समाप्ती हो गया। मोहम्मद हमीफ ने बताया कि मैं अपनी पत्नी के लेबर पेन होने पर 28 नवंबर को जिला चिकित्सालय लेकर आया था। लेकिन, जिला चिकित्सालय के गेट पर ही मेरी पत्नी ने 6 माह के मृत नवजात को जन्म दिया। चूंकि रात अधिक हो गई थी, इसलिए बच्चे को ले जाने की व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में हमने चिकित्सालय की ही नर्स को मृत नवजात शिशु को सौंप दिया, और जब आज मंगलवार को सुबह नवजात शिशु का शव लेने गए तो हमसे कहा गया कि हम आपको दे चुके हैं। इसके बाद भूखे प्यासे परिजन अपने नवजात बच्चे का शव लेने के गुहार लगाते रहे। आखिरकार वे थक हारकर जिला चिकित्सालय के सामने धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे सिविल सर्जन के सामने ही परिजन सिविल सर्जन के खिलाफ और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी एवं पुलिस पहुंच कर जिला चिकित्सालय के सीसीटी खंगाली जा रहीं हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसडीएम कमलेश पुरी ने बताया कि परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय के सामने धरने पर बैठने की सूचना पर मौंके पर पहुंच जिला चिकित्सालय में लगे सीसीटीबी की जांच की जांच में बताई घटना नहीं दिख रहीं हैं। परिजनों की मांग पर जांच करा दोषी पर कार्यवाई करने की बात पर धरना समाप्त हो गया। एवं रेडक्रास से 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का आश्वकसन दिया गया हैं। एसडीएम ने बताया कि यह परिवार एक निजी चिकित्सालय से इलाज के बाद जिला चिकित्सालय आया था जहां को अवि‍कसित नवजात शिशु मृत पैदा हुआ था।

नाजायज संबंधों को लेकर महिला की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास

अनूपपुर। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश अनूपपुर आर.पी. सेवेतिया की न्यायालय ने थाना चचाई के अपराध की धारा 302, 201, 376(2)एन भादवि में आरोपी 49 वर्षीय जगदीश सिंह गोंड पुत्र स्वा.गज्जूा सिंह गोंड निवासी ग्राम बरहा टोला को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 2000 जुर्माना, धारा 376(2)एन भादवि में 20 वर्ष सश्रम कारावास एवं 2000 जुर्माना तथा धारा 202 भादवि में 07 वर्ष सश्रम कारावास एवं 1000 रू. जुर्माने की सजा सुनाई हैं। जेल की सभी सजाएं एक साथ चलने के कारण आरोपी को आजीवन का कारावास एवं कुल 5000/- रूपये अर्थदण्डई की सजा सुनाई गई हैं। पैरवी जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि ने की। अभियोजन अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 30 मार्च 2019 को ग्राम पटना व बेम्हौरी के समीप एक महिला मृत अवस्था में पड़ी होने की सूचना पुलिस थाना चचाई को प्राप्त होने पर पुलिस मौके पहुंच कर देखा कि मौके पर लगभग 25 वर्षीय अज्ञात महिला की अर्धनग्न लहूलुहान शव पड़ा हैं वहां उपस्थित ग्राम बेम्हौरी के सरपंच नत्थू लाल बैगा की सूचना पर मौके पर ही धारा 174 जा.फौ. के तहत देहाती मर्ग एवं अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि के तहत देहाती नालसी ली गई। घटना स्थल से रक्त रंजित चाकू सहित अन्यम समान जप्त किए गए, शव का पंचायतनामा कार्यवाही उपरांत धारा 302 कायम किया गया। दौरान विवेचना मृतिका की पहचान 25 वर्षीय थाना अमलाई जिला शहडोल के रूप में की गई तथा मृतिका का पोस्टमार्टम चिकित्सकों की टीम द्वारा जिला अस्पताल अनूपपुर से कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सकों ने मृतिका की मृत्यु की प्रकृति हत्यात्मक होना बताया। निरीक्षण घटना स्थल, शव पंचायतनामा, राय पंचान, कथन साक्षी एवं परिजन तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर प्रथम दृष्टया अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध प्रमाणित पाया गया। परिवार से मिली जानकारी एवं मृतिका के मोबाईल से जिस मोबाईल पर बात हुई थी उस मो. नं. के धारक लक्ष्मण ढीमर से पूछताछ पर साक्षी ने बताया कि इस मो. नं. से मेरी बात बरहाटोला के रहने वाले राज मिस्त्री जगदीश सिंह गोंड से हुई थी, दौरान विवेचना इस बात की पुष्टि हुई कि मृतिका अपने अंतिम समय में जगदीश सिंह गोंड के साथ थी, बतौर संदेही जगदीश सिंह गोंड की पता तलाश कर संदेही जगदीश सिंह गोंड को बुढ़ार थाना क्षेत्र से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह मृतिका के साथ विगत एक वर्ष से उसके नाजायज संबंध थे जो मृतिका द्वारा पैसों की लगातार मांग से परेशान होकर उसने योजना बनाकर चाकू से उसकी हत्या कर दी। जिस पर आरोपी के खिलाफ धारा 302,376(2)एन, 201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना पश्चा त़ अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। ज्ञात हो कि इस वर्ष अनूपपुर जिले में नियमित कैडर के अधिकारी/अभियोजन अधिकारियों द्वारा माह जनवरी 2022 से लेकर अभी तक कुल 14 सनसनीखेज चिन्हित प्रकरणों में आरोपी को न्यायालय द्वारा दोषसिद्ध कराकर दण्डित कराया है। यह सभी मामले शासन द्वारा गठित समिति से जघन्यो अपराध की श्रेणी में रखे जाकर चिन्हित किये गए थे।

सोमवार, 28 नवंबर 2022

नपाधिकारी और पीआईसी के संदस्यो के बीच कहा सुनी के बाद नपा अनूपपुर की प्रेशिडेण्ट इन काउंसिल भंग

अनूपपुर। नगर पालिका अनूपपुर की प्रेशिडेण्ट इन काउंसिल को नपाधिकारी एवं नपाध्यतक्ष ने रविवार को भंग कर दी गई हैं। ज्ञात हो कि पीआईसी की बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी और संदस्यो के बीच कहा सुनी के बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने दो पार्षदों को आयोग्य करने का पत्र लिखा था। 8 वर्षों बाद पुनः नगर पलिका के चुनाव के बाद वार्ड नंबर 1 के पार्षद अंजुलिका शैलेंद्र सिंह के अध्यक्ष बनी जिसके बाद अध्यक्ष ने पीआईसी का गठन किया था और अभी कुछ माह ही बीते है कि पीआईसी की कार्यप्रणाली विवादों में आ गई जिसके बाद पीआईसी के दो संदस्यो वार्ड नंबर 9 के पार्षद अनिल पटेल और वार्ड नंबर 11 के वरिष्ठ पार्षद प्रवीण सिंह को अयोग्य घोषित करने मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कलेक्टर सोनिया मीना को पत्र लिखा। यह विवाद इतना बढ़ गया था कि कर्मचारियों और पार्षदों के बीच एक विवाद की लकीर खिंच गई थी। जिसके बाद सोमवार को अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने नगर पालिका परिषद की पीआईसी को भंग कर दिया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी व नपाध्यनक्ष अंजुलिका सिंह के संयुक्ता हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा हैं कि 17 अगस्तर 2022 के द्वारा म.प्र. नगर पालिका अधिनियम की धारा 70 (2) के तहत् प्रेसीडेण्ट इन कांउसील के सदस्यों का गठन किया गया था। जिसे अपरिहार्य कारणों से म.प्र. नगर पालिका (मेयर इन काउसिल/प्रेसीडेण्ट इन काउंसिल के कामकाज का संचालन तथा प्राधिकारियों की शक्तियां एवं कर्तव्य) नियम 1998 के उपनियम 4 ( 2 ) एवं म.प्र. अधिनियम की धारा 70 (3) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये कार्यालय द्वारा जारी आदेश को निरस्त किया जाता है।

सूने घर का ताला तोड़ अज्ञात चोरो ने की सोने-चांदी के जेवरात सहित 6 लाख रुपयें के समान लेकर चंपत,जांच में जुटी पुलिस

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 8 मस्जिद मोहल्ला मे निवास करने वाली सावित्री चैरासिया पति स्व. विश्राम चैरासिया के सूने घर में अज्ञात चोरो द्वारा ताला तोड़ते हुये कीमती गहने सहित अन्यच सामान जिसकी कीमत लगभग 6 लाख बताई जा रहीं हैं। पुलिस ने चोरी पर अज्ञात आरोपितो के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर चोरो की पतासाजी में जुटी हुई है। मामले की जानकारी के अनुसार 28 नवम्बर को 75 वर्षीय सावित्री चैरासिया पति स्व. विश्राम चैरासिया निवासी वार्ड 8 मस्जिद रोड ने कोतवाली में पहुंच शिकायत दर्ज कराई कि मै अपनी लड़की उर्मिला के साथ रहती हॅू। जिसके साथ मै अपने भाई के यहां 20 नवम्बर को नौरोजाबाद शादी में चले गये थे। 28 नवम्बर की मेरा लड़का ओमप्रकाश चैरासिया ने मुझे फोन कर घर का ताला टूटा होने की सूचना दी। जिसके बाद मै अपनी पुत्री के साथ घर पहुंचकर घर के अंदर देखी तो कमरे में रखा सभी सामान बिखरा हुआ मिला। देखा तो घर के अंदर तीन पेटी का ताला टूटा हुआ था पेटी में कोई सामान नही था। घर में रखे चांदी के दोनो पैर का कड़ा, एक पुरानी सोने की चैन, पुराने चांदी के सिक्के पांच, चांदी की ताबीज, कुछ पुराने पैसे एवं मेरी लड़की की एक जोड़ी सोने की कान की झुमकी, दो जोड़ी छोटे-छोटे लटकन, सोने की पुरानी दो अंगूठी दो नग, पायल एक जोड़ी, एक चांदी को छोटी पुरानी थाली, दो-तीन इस्तमाली साड़ी को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

दस्तक अभियान में अनूपपुर जिले का रहा सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन, स्वास्थ्य मंत्री सीएमएचओ सहित 4 को करेंगे पुरस्कृत

अनूपपुर।प्रदेश भर के जिलों में चलाए गए दस्तक अभियान का ओ.आर.एस. वितरण पर बेहतर प्रर्दशन में अनूपपुर जिला प्रथम मिला हैं। मुख्यालय स्तर पर की गई समीक्षा के बाद अनूपपुर को अच्छे प्रर्दशन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित 4 अन्य शामिल हैं। जिन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेंगा। यह पुरस्कार 01 दिसंबर को भोपाल के एक होटल में दिया जायेगा। ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग के दस्तक अभियान को 18 जुलाई से 31 अगस्त 2022 तक सभी जिलों में चलाया गया था। इसके बाद विभाग ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत करने की योजना बनाई। जिसमें अनूपपुर जिले से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. एस.सी.राय.,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.बी.चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुनील नेमा, आर.आई. डाटा मैनेजर जयकुमार कहार एवं प्रभारी जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर नेहा मिश्रा शामिल है। जिला अनूपपुर ‘‘दस्तक‘‘ अभियांन अतर्गत ओ.आर.एस. वितरण में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इंगाराजविवि में बिना परमीशन छात्रावास में घुसने पर छात्रों ने किया बवाल, छात्रों ने पुलिसवालों को बनाया बंधक माफीनामे के बाद छोड़ा

अनूपपुर। अमरकंटक पुलिस जांच के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के गुरु गोविंद बालक छात्रावास पहुंची तो पुलिस को देख बेकाबू होते हुए पुलिस को ही बंधक बना लिया। पुलिस अपना बचाव करते हुए माफीनामा लिखते हुए पढ़ना पड़ेगा। जिसमे लिखा कि बिना परमिशन विश्वविद्यालय में आने पर माफीनामा उसके बाद छात्रों ने पुलिस वालों को छोड़ा। जानकारी अनुसार इंगाराजविवि के गुरु गोविंद बालक छात्रावास में रहने वाले छात्र ने मारपीट की शिकायत अमरकंटक थाने में की थी। अमरकंटक पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 506 बी के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस रविवार की शाम घटनास्थल पहुंच कर छात्र से पूछताछ करने के लिए विश्वविद्यालय के छात्रावास पहुंची थी। छात्रावास के छात्रों ने पुलिस को देखा तो घेर लिया। विश्वविद्यालय प्रबंधन के अनुमति के आने पर पुलिस से बहस होने लगी। जिसके बाद छात्रों के दबाव में आकर पुलिस दल के साथ आए सब इंस्पेक्टर बीएल गौलिया ने इसे अपनी भूल मानते हुए उन्होंने उपस्थित छात्रों से लिखित माफी मांगी। इस बात का आश्वासन भी दिया कि भविष्य में विश्वविद्यालय प्रबंधन से अनुमति लेकर ही आएंगे। पुलिस के माफीनामा के बाद ही गेट खोल कर बाहर जाने दिया। सब इंस्पेक्टर ने परिपक्वता से सुलझाया मामला छात्रों का दबाव इतना अधिक था कि अमरकंटक पुलिस बिना मामले की जांच किए ही लौट गई। वीडियो में अमरकंटक थाने के सब इंस्पेक्टर बीएल गौरिया लिखित माफीनामा पढ़कर छात्रों को सुना रहे हैं। इस दौरान छात्र शोर मचाकर और ताली बजाते हुए अपनी जीत की खुशी मना रहे हैं। सब इंस्पेक्टर ने माफीनामा पढ़कर मामले को परिपक्वता से सुलझा लिया।

नाशिक राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में पति- पत्नि ने अपने नाम किये 5 पदक

पति कांस्यक और सिल्वर, पत्नि 3 सिल्वर मेडल लेकर विश्व स्तरीय एथलीट के लिये किया क्वालिफाई अनूपपुर। जिले के आदिवासी विकाशखड़ पुष्पराजगढ़ निवासी संग्राम सिंह व उनकी पत्नी शर्मिला सिंह ने मास्टर राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता नाशिक में हिस्सा लेकर एथलीट के 5 विधा के मेडल अपने नाम कर जिले को गौरवान्वित किया है, अर्जित मेडलों में संग्राम सिंह को दो मेडल वहीं एथलीट का गुण सीख रही पत्नी शर्मिला सिंह ने 3 मेडल अपने नाम कर विश्व स्तरीय प्रतियोगिता के लिये खुद को क्वालिफाई कर लिया है। संग्राम सिंह इस क्षेत्र के लिये पहचान के मोहताज नही है शायद ही कोई एैसी विधा हो जिसमें इन्हे पारंगत हासिल न हो, 49 की उम्र में 22, 25 वर्ष के धावकों का न केवल मुकाबला करते हैं बल्कि मेडल हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने से भी पीछे नही हैं। बेंगलुरू संग्राम में जीत के बाद नाशिक में भी अपनी उपलब्धियां जारी रखते हुये दो मेडल अपने नाम कर लिये हैं वहीं पत्नी शर्मिला सिंह ने पति संग्राम सिंह से एथलीट के गुण सीखते हुये राष्ट्रीय खेल में 3 मेडल जीतने में सफल रहीं। संग्राम सिह ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा गृह ग्राम खेतगांव में हासिल कर आगे की शिक्षा के लिए अमरकंटक क्रीड़ा परिसर में की जहां खेल के बारिकियां सीखी, फिर लखौरा स्कूल में 12वीं के पढ़ाई के दौरान लगातार गतिविधियों में हिस्सा लेते रहें। कालेज अध्ययन पुष्पराजगढ़ में पूरी की। जहां संभाग की बॉलीबाल टीम के कप्तान रहें। आज छ.ग. पुलिस सेवा में सेवारत हैं। जहां पुलिस की सेवा करते हुए तीन बार आउट ऑफ टर्म प्रमोशन लेते हुये वीरता पुरस्कार से सम्मानित हुये, बेंगलुरू में प्रतियोगिता के बाद नाशिक में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में व्यक्तिगत विधा की 10 हजार मीटर दौड़ में कास्य पदक तो 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल से सम्मानित होकर विश्व चेंपियनशिप के लिये खुद को तैयार कर लिये हैं। शर्मिला सिंह ने जीते मेडल पत्नि शर्मिला सिंह धुर्वे शिक्षिका के साथ दो बच्चों की मां हैं बताती हैं कि प्रारंभिक जीवन में खेलकूद से नाता नही रहा किन्तु विवाह उपरांत संग्राम सिंह की खेल भावना के प्रति समर्पण व खुद को लगातार मिल रही प्रेरणा से इनके साथ अभ्यास करने लगी और संग्राम सिंह के संपर्क में आकर राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन में एक कदम आगे निकलते हुये 3 मेडल हासिल की। अब विश्व स्तरीय एथलीट के लिये क्वालिफाई कर चुकी हैं, इन्होने 5 हजार व 800 एवं 400 मीटर दौड़ में सिल्वर पदक अपने नाम किया हैं। स्वागत की तैयारी में क्षेत्र संग्राम सिंह व शर्मिला सिंह धुर्वे द्वारा अर्जित की हुई सफलता से पुष्पराजगढ़ अंचलवासियों का बधाई दे रहें हैं। संग्राम सिंह ने बताया कि 29 नवम्बर को वे गृह ग्राम खेतगांव सपत्निक आयेंगे। इस खबर से खेलप्रेमी व जानने वाले भव्य स्वागत की तैयारी में जुट गये हैं।

नो एंट्री के बाद भी दिनभर नगर की सड़कों पर दौड़ रहे भारी वाहन, हादसों का अंदेशा

अनूपपुर। जिला मुख्यालय में जैतहरी मार्ग पर कोयला सहित फ्लाई एस वाहनों की आवाजाही के लिए रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक समय निर्धारित है। वहीं सतादल के नेताओं के आग्रह पर राखड से भरे हाईवा वाहनों के लिए दो घंटे पूर्व रात 8 बजे से ही नो एंट्री की छूट हैं। जबकि शहर का एक मात्र मार्ग जैतहरी अमरकंटक मार्ग में इन दिनों सुबह से देर रात तक व्यस्ततम मार्ग होने की कारण ऐसे वाहनों के लिए जिला मुख्यालय की मुख्य सड़क को नो एंट्री में छूट से दुधर्टना का अंदेशा बना हुआ हैं। इसके बाद भी पूरे दिन भारी वाहनों की आवाजाहीं बनी रहती हैं। यातायात अमला शहर के चिन्हित स्थाधनों में नहीं होता बल्कि अपनी एंट्री पॉइंट रहकर खर्चो की पूर्ती करते हैं। जिला मुख्यालय होने के कारण अनूपपुर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। जहां अमरकंटक तिराहे से तुलसी महाविद्यालय तक दर्जनों शासकीय कार्यालय इस मार्ग पर स्थित है। साथ ही शैक्षणिक संस्थान होने के कारण यहां मार्ग अधिक व्यस्त रहता है। ऐसे में इन बड़े वाहनों के प्रवेश से आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बीते सप्ताह जिला मुख्यालय में तहसील मार्ग पर रात्रि के समय अज्ञात ट्रेलर वाहन ने स्टेशन से अपने घर की ओर जा रहे भाई-बहनों को टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था। जिसके बाद से इन मार्गों पर यातायात स्थिति को सुधारने की मांग लोग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर यातायात अमले की अनदेखी के कारण अब दिन के समय भी भारी वाहन इस मार्ग से गुजर रहे हैं।

रविवार, 27 नवंबर 2022

अखिल भारतीय साहित्य अकादमी, मप्र पुरस्कार प्रो. मनीषा शर्मा को

अनूपपुर। साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, प्रदेश शासन द्वारा श्रेष्ठ कृतियों पर वर्ष 2019 के अखिल भारतीय एवं प्रादेशिक पुरुस्कारों की घोषणा रविवार को की गई हैं। इन पुरुस्कारों मे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय,अमरकंटक के मीडिया विभाग की संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. मनीषा शर्मा को उनके उपन्यास 'ये इश्क़' के लिए अखिल भारतीय राजा वीरसिंह देव पुरस्कार हेतु चुना गया। साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, द्वारा श्रेष्ठ कृतियों पर अखिल भारतीय एवं प्रादेशिक पुरुस्कारों की घोषणा हुई। ज्ञात हो कि प्रो. मनीषा शर्मा द्वारा लिखित दस पुस्तकों में से मीडिया पर छ: पुस्तकें और चार पुस्तके अन्य विधाओं पर लिखी गई है। पुरुस्कृत उपन्यास 'ये इश्क' युवा वर्ग पर केंद्रित है। इसी के साथ उनके पैंसठ से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके है। साथ ही विभिन्न समाचार पत्रों में समसामयिक विषयों पर आलेख के साथ ही कहानिया, कविताएं, प्रकाशित होती रहती है। इसके पूर्व भी प्रो. मनीषा शिक्षण एवं साहित्य लेखन हेतु विभिन्न पुरुस्कारों अटल गौरव सम्मान, साहित्य समीक्षा सम्मान,शब्द निष्ठा पुरुस्कार,अचला सम्मान आदि से सम्मानित की जा चुकी है। इस सम्मान में प्रो मनीषा को एक लाख रूपये की राशि के साथ, प्रशस्ति पत्र,शाल एवं स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

देशी कट्टा लहराते आरोपित गिरफ्तार, मामला दर्ज

अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम शिवरीचंदास के करौंदी तिराहे परबल्लू उर्फ शैलेष शर्मा पुत्र पुरूषोत्तम शर्मा निवासी शिवरीचंदास को देशी कट्टा हवा लहराते हुए आने जाने वाले राहगीरों को धमका रहा था। पकड़ने पर देशी कट्टा रखने का कोई वैध लायसेन्स नही होना बताया। जिस पर आरोपित के कब्जे से एक लोहे का बना देशी कट्टा जिसकी बैरेल में एक नग जिंदा कारतूस लगा हुआ था। आरोपित को गिरफ्तार कर थाना राजेन्द्रग्राम में अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। नगर निरिक्षक राजेन्द्रग्राम नरेन्द्र पाल ने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि बल्लू उर्फ शैलेष शर्मा आने जाने वाले लोग डरा घमका रहा हैं जिससे जोग निकल नही पा रहे हैं। जिस पर पुलिस मौंके पर पहुंच कर एक व्यक्ति हाथ में कट्टा लिये हुये लहरा रहा था, जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जो 21 वर्षीय बल्लू उर्फ शैलेष शर्मा पुत्र पुरूषोत्तम शर्मा निवासी शिवरीचंदास का अपने हाथ में देशी कट्टा लेकर हवा में चमका कर आने जाने वाले राहगीरों को चमका धमका रहा है। जिससे लोग डर के कारण निकल नही रहे हैं। पूछतांछ पर देशी कट्टा रखने का कोई वैध लायसेन्स नही होना बताया। आरोपित के कब्जे से एक लोहे का बना देशी कट्टा जिसकी बैरेल में एक नग जिंदा कारतूस लगा हुआ था। आरोपित को गिरफ्तार कर थाना राजेन्द्रग्राम में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्यवाई में राजेन्द्रग्राम निरीक्षक नरेन्द्र पाल सहित उपनिरी. प्रवीण कुमार साहू, आर. छोटेलाल साहू, चा.आर. रामेश्वर खोड़े शामिल रहें।

एनसीसी स्थापना दिवस पर कैडेट्स ने केक काट व अमरकंटक में नदियों को स्वच्छ रखने का संदेश दे मनाई खुशियां

अनूपपुर। 27 नवंबर को एनसीसी स्थापना दिवस के अवसर जिला मुख्यालय सहित जिले भर में एनसीसी दिवस मनाया गया। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के साथ तुलसी महाविद्यालय, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वतविद्लय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के कैडेट्स ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर केक काटकर व अमरकंटक में नर्मदा मंदिर प्रांगण एवं रामघाट पर फैले कचरे को साफ कर लोगों को नदियों को स्वच्छ रखने की अपील कर मनाई। ज्ञात हो कि एनसीसी दिवस समारोह नवंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता हैं। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर, के एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य आरके वाधवा, मनोज पटेल एवं एनसीसी अधिकारी यूपी सिंह, एनसीसी कैडेट्स की उपस्थिति में एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी अधिकारी यूपी सिंह के साथ मिलकर केक काटा एक दूसरे को बधाई दी। एनसीसी अधिकारी ने यूपी सिंह द्वारा एनसीसी के बारे में विस्तार से बताया। प्रभारी प्राचार्य आरके वाधवा एवं मनोज पटेल ने भी संबोधित किया। अंत में एनसीसी गीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
मां नर्मदा मंदिर में स्वच्छता अभियान अमरकंटक में एनसीसी दिवस पर एनसीसी के कैडेट्स ने मां नर्मदा उद्गम स्थल के रामघाट पर किया गया। अभियान में एनसीसी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वेविद्लय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के 244 कैडेट्स शामिल हुए। जवाहर नवोदय विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा नदी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 7 मध्य प्रदेश (ई) एनसीसी शहडोल के कमान अधिकारी कर्नल शरद पाठक के आदेश एवं विद्यालय की प्राचार्य कविता सिंह के निर्देश में विद्यालय के एनसीसी अधिकारी महेश्वर द्विवेदी, विद्या सोनी एवं शहडोल के यूनिट से हवलदार अरविंद सिंह, एसयूओ मयंक सिंह, धन सिंह, संस्कार सोनी, सीएसएम चंद्रवीर के साथ कैडेट्स ने अमरकंटक स्थित नर्मदा मंदिर प्रांगण एवं रामघाट पर फैले पॉलिथीन, कचरा आदि को साफ कर लोगों को नदियों को स्वच्छ रखने की अपील की। संजय श्रीवास अमरकंटक

शनिवार, 26 नवंबर 2022

गला घोटकर हत्या करने व शव छिपाने पर दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कोतमा स्वायं प्रकाश दुबे की न्या यालय ने थाना भालूमाडा के अपराध की धारा 302,201,34 भादवि में, आरोपि 38 वर्षीय रामलाल कोल पुत्र मोहन कोल निवासी ग्राम लतार को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 10000 जुर्माना एवं 28 वर्षीय कमलेश कोला पुत्र पूरन कोल निवासी छुलहा थाना कोतवाली अनूपपुर को धारा 201 में 05 साल का कारावास एवं 5000रू के जुर्माने की सजा सुनाई हैं। पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी राजगौरव तिवारी ने की। जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि ने शनिवार को बताया कि थाना भालूमाडा में 03 जुलाई 18 को रामलाल कोल ने और मृतिका के बीच पत्नीव बनाकर रखने की बात को लेकर झगडा हुआ, तब रामलाल ने उसे बहलाते हुए अपने घर पीपर टोला तलार ले जाकर अपने मकान में रखा एवं और शाम को खाना पीना खाने के बाद उससे छुटकारा पाने के लिए रात दुपट्टे से उसका गला घोटकर हत्याव कर दी और उसका शव अपने साले कमलेश कोल के साथ ले जाकर गोबर खाद में छुपा दिया। फिर देर रात कमलेश के साथ मिलकर मृतिका का शव वाले बोरा में भरकर साईकिल से गडयी जंगल में ले जाकर दफन कर दिया। मृतिका के न मिलने पर थाना भालूमाडा में थानू यादव ने गुम इंसान दर्ज कराया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनो आरोपित से पूछताछ करने पर घटना की जानकारी मिलने पर कार्यपालक मजिस्टेिट की उपस्थिति में शव उत्खआनन करा मृतिका के परिवार व परिचित ने सडी गली लाश व उसके दुपट्टे से शव को पहचान की गई। आरोपितों द्वारा घटना में प्रयुक्ता हथियार एवं औजार जब्तग किया गया। प्रकरण गंभीर प्रवृति का होने से शासन द्वारा गठित समिति ने उसे जघन्यक अपराध की श्रेणी में चिन्हित किया जिसकी सतत् निगरानी डी.एम./एस.पी. व डी.पी.ओ. अनूपपुर द्वारा की गई।

कप्तान विहिन अनूपपुर जिले को मिला नया कप्तान, जितेंद्र सिंह पंवार होगे जिले के नये एसपी

अनूपपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। 18 दिनों से पुलिस कप्तान विहिन अनूपपुर जिले में शनिवार को शासन ने नए कप्तान जितेंद्र सिंह पंवार के पदस्थपना के आदेश जारी कर दिये हैं। ज्ञात हो कि विवादो में रहने पर 8 नवंबर को पुलिस अधिक्षक अखिल पटेल को हटा का पुलिस मुख्यायलय भोपाल में पदस्थ किया गया था। जितेंद्र सिंह पंवार खरगोन जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ हैं। गृह विभाग द्वारा जारी ने आदेश में जितेंद्र सिंह पंवार खरगोन जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद से अनूपपुर पुलिस अधिक्षक बनाया गया हैं। ज्ञात हो कि विवादो में रहने पर 8 नवंबर को पुलिस अधिक्षक अखिल पटेल को हटा का पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ करते हुए एआईजी बनाया गया हैं। बताया गया कि प्रशासनिक स्तर पर तालमेल नहीं होने के कारण कई बार टकराव की स्थिति हुई। इसी के चलते पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण किया गया था।

शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

रोक हटते ही नदी की धार रोक आवागमन के लिए बनाया रैंप, भारी मशीनों से कर रहे रेत उत्खनन

अनूपपुर। जिले के कोतमा जनपद के ग्राम चंगेरी में केवई नदी स्थित रेत खदान पर नदी के स्वरूप को परिवर्तित करते हुए ठेकेदार द्वारा मनमाना रेत उत्खनन किया जा रहा है। इस मामले पर स्थानीय प्रशासन के साथ ही खनिज विभाग ठेकेदार की मनमानी के आगे चुप्पी साधे हुए है। ठेकेदार ने केवई नदी की धार को रोकते हुए नदी के मध्य तक वाहनों की आवाजाही के लिए रैंप का निर्माण नदी के भीतर किया है। जिसके कारण नदी का बहाव पूरी तरह से बंद हो गया है। बीते 1 सप्ताह से इसी तरह से ठेकेदार की मनमानी रेत खदान में जारी है। जिसके कारण नदी की जलधारा के स्वरूप में परिवर्तन होने के कारण नदी का बहाव इससे प्रभावित हुआ है। इसके साथ ही नदी पर आश्रित मवेशियों सहित आमजन का निस्तार भी प्रभावित हो रहा है। रेत ठेकेदार द्वारा नदी के एक किनारे से रेत उत्खनन करने की बजाय नदी के मध्य में मशीन लगाकर उत्खनन का कार्य किया जा रहा है। केवई नदी अब किसी नाले की तरह एक किनारे से बह रही है। ठेकेदार के द्वारा ज्यादा मात्रा में रेत उत्खनन की चाहत रखने की वजह से नदी के स्वरूप में छेड़छाड़ करते हुए पानी के बहाव को एक तरफ करते हुए अत्यधिक मात्रा में रेत निकाली जा रही है। उत्खनन से गहरे हुए घाट, डूबने का बना रहता है खतरा अनूपपुर में सोन नदी पर स्थित रेत खदान घाट में डूबने से हुई मौत के बाद प्रशासन ने रेत खदान के समीप बैरीकेडिंग करने तथा सुरक्षा को देखते हुए आवश्यक सूचना बोर्ड लगाए जाने के निर्देश पूर्व में दिए थे। लेकिन यहां पर ठेकेदार द्वारा न तो रेत खदान सीमा स्थल की बैरीकेडिंग कराई गई है और न ही स्नान सहित अन्य कार्यों के लिए पहुंचने वाले ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए आवश्यक सूचना बोर्ड नदी की गहराई को देखते हुए लगाया गया है। जिसके कारण उक्त स्थल पर एक दिन पूर्व लापता हुए 11 वर्षीय बालक का शव नदी में पाया गया था। वहीं खनन पर लगा प्रतिबंध हटते ही केजी डेवलपर्स ने सोन नद में उतारी मशीनें, शासन को रायल्टी का पैसा जमा नहीं कराने को लेकर प्रतिबंध की मार झेल रही जिले की रेत ठेका कंपनी के.जी. डेवलपर्स ने खनन की छूट मिलते ही एक बार फिर प्रकृति, नदियों के स्वरूप तथा रेत के खनन को लेकर बने शासन के नियमों को तोडऩा शुरू कर दिया है। तस्वीर सामने आई है सोन नद के सिद्ध बाबा घाट की, जिसमें मशीनों के जरिये पानी के अंदर से रेत निकालते साफ नजर आ रहा है। जबकि नदियों से रेत खनन को लेकर प्रदेश सरकार का स्पष्ट नियम है कि नदी में पानी है तो पानी के अंदर से रेत नहीं निकाली जाएगी। ठेकेदार नदी किनारे तट पर जमा रेत ही निकाल सकता है। लेकिन सरकार के इस नियम का यहा पालन होता नजर नहीं आया।

हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास

आरोपी मवेशी चरा रहें मिहीलाल पर अचानक पीछे से टांगी से मारकर की थी हत्या
अनूपपुर। अपर सत्र न्यायाधीश राजेन्द्रग्राम अविनाश शर्मा की न्यायालय ने थाना करनपठार के अपराध की धारा 302 भादवि आरोपी 28 वर्षीय विपिन बैगा पुत्र स्व0 भुगबल बैगा निवासी ग्राम करनपठार को आजीवन कारावास एवं 5,000/- रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई। प्रकरण में पैरवी शशि धुर्वे एडीपीओ एवं अति.लोक अभियोक हेमंत अग्रवाल द्वारा अंतिम तर्क प्रस्तु्त किया गया। जिला अभियोजन अधिकारी अनूपपुर रामनरेश गिरि ने शुक्रवार को बताया कि घटना 20 जुलाई 2019 को मृतक मिहीलाल मवेशी चराने जंगल तरफ जा रहा था और उसका भाई सुरेश कुमार ढीमर खेतों में जुताई के लिए हल चलाने बैलों को लेकर मिहीलाल के पीछे-पीछे जा रहा था, जैसे ही मिहीलाल पुराना थाना भवन के पीछे मैदान के पास पहुचा, उसी समय आरोपित विपिन बैगा एवं दारन सिंह गोंड़ की खेत की तरफ से हाथ में टांगी लेकर आया और मिहीलाल पर अचानक से टंगिया से प्रहार कर दिया जिससे वह जमीन में गिर गया उसके बाद आरोपित ने मिहीलाल पर कई वार लगातार प्रहार किया और जब उसका भाई बीच बचाव करने आया तो आरोपित नगमला के जंगल की तरफ भाग गया एवं उसकी चप्पल वहीं घटना स्थल पर रह गई। हल्ला करने पर आस-पास लोग इक्ट्ठे हो गए और 100 डायल को फोन के द्वारा घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर आवश्येक साक्ष्य संकलन करते हुए संपूर्ण कार्यवाही की कर मामला न्यायालय के समक्ष विचारण हेतु रखा। प्रकरण हत्या से संबंधित होकर अत्यंत गंभीर प्रकृति का था जिसे जिला समिति द्वारा चिंहित किया गया था प्रकरण में रामनरेश गिरि, जिला लोक अभियोजन अधिकारी, शशि धुर्वे अपर लोक अभियोजक, हेमंत अग्रवाल अपर लोक अभियोजक/एडीपीओ उक्त, सभी अधिकारियों के समन्वतय में डी.एम./एस.पी. के मार्गदर्शन से प्रकरण के आरोपी को न्याोयालय द्वारा दोषित ठहराते हुए सजा सुनाई।

गुरुवार, 24 नवंबर 2022

नाबालिग को बहला कर दुष्कर्म के आरोपी आजीवन कारावास

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) अनूपपुर की न्यायालय ने थाना जैतहरी के अपराध पर धारा 363, 366ए, 376(2) एन भादवि एवं 5(ठ)/6 पॉक्सों एक्ट के आरोपी 26 वर्षीय अमित केशरवानी पुत्र गोपाल केशरवानी निवासी लवनरोड गायत्री मंदिर के सामने बलौदा बाजार थाना बलौदा बाजार (भाटापारा) जिला बलौदा बाजार (छ.ग.) को 5अलग-अलग घाराओं में आजीवन का कारावास एवं कुल 5000/- रूपये अर्थदण्डज की सजा सुनाई गई हैं। जिसमें धारा 363, 366ए भादवि में 5-5 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 1-1 हजार रू. का अर्थदण्ड , धारा 376(2)(एन) भादवि में 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1 हजार रू. अर्थदण्ड , धारा 5(ठ)/6 पॉक्सो् एक्ट में 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1 हजार रू. अर्थदण्डा तथा धारा 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में आजीवन कारावास एवं 1 हजार रू. के अर्थदण्ड से दण्डित किया है। जेल की सभी सजाएं एक साथ चलने के कारण कुल मिलाकर 20 वर्ष के करावास की सजा हुई हैं। पैरवी विशेष लोक अभियोजक/जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि ने की। जिला अभियोजन अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि फरियादी ने अपनी पत्नी के साथ थाने में मौखिक रिपोर्ट 01 जून 18 को बताया कि मेरी लडकी घर से कहकर निकली कि मैं स्मार्ट कार्ड बनवाने जैतहरी जा रही हूं इसके बाद घर वापस नही आई शाम को फोन में आया कि आपकी लडकी बिलासपुर स्टेशन में है तब रात्रि के जैतहरी थाना में मौखिक सूचना दे, लडकी का पता करने के लिये जैतहरी और अनूपपुर रेल्वे स्टेशन गया वहां रेल्वे पुलिस में उक्त घटना की सूचना दिया। रात्रि 2 बजे फिर उक्त नंबर से काल आया कि आपकी लडकी अनूपपुर स्टेशन में है कुछ देर बाद फोन आया कि आपकी लडकी पेण्ड्रा स्टेशन में है बिलासपुर जा रही है उक्त नंबर पता करने पर पता चला कि नंबर अमित केशरवानी का है जिसका ननिहाल मेरे गांव का ही सोनू गुप्ता के यहां पाटन में हैं। 02 जून 18 को मेरे घर सोनू गुप्ता आकर बताया कि आपकी लडकी बीमार है वह बिलासपुर के रेल्वे स्टेशन में है अमित और उसके मां बाप उसके साथ में उसे रोक कर रखें है। 03 जून 18 की रात्रि सोनू गुप्ता व अमित केशरवानी के पिता मेरी लडकी को मेरे घऱ चार पहिया वाहन से पहुंचाये। मेरी लडकी बताया की 01 जून 18 को अमित केशरवानी मुझे फोन कर जैतहरी बुलया था फिर जैतहरी से बिलासपुर लेकर गया था। उसी दिन 2-3 बजे दिन (पीडिता की बुआ का लडका) के साथ घर के पास टंकी मे नहाने के लिये गई थी वह उसको बोली कि तुम नहाओ तब तक मै आती हूँ कहकर चली गई फिर (पीडिता की बुआ का लडका) घर मे आकर बताया कि पीडिता फ्रेश होने के लिये मुझे बताकर चली गई है। परिवार के लोग पीडिता को ढूंढने चले गये जो कोई पता नही चला। आरोपित इस घटना के पूर्व भी पीडिता को अमरकंटक घुमाने के नाम से ले गया था और वहां जंगल में ले जाकर उसके साथ गलत काम किया था। रिपोर्ट पर अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। सम्पूर्ण विवेचना पश्चाेत अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया जहां न्या यालय ने सजा सुनाई।

सड़क दुर्घटना में हुए भाई-बहन को वाहन से कुचलने वाला आरोपित चालक गिरफ्तार, वाहन जप्त

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 14-15 नवम्बर की रात तहसील कार्यालय अनूपपुर के सामने जैतहरी-अनूपपुर मुख्य मार्ग पर पैदल जा रहे भाई-बहन को टेलर वाहन ने कुचल दिया था, जिससे दोनो की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया था। घटना के बाद आमजन मानस में काफी आक्रोष रहा और अज्ञात वाहन सहित चालक को गिरफ्तार करने की मांग राजनैतिक दलों द्वारा की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 23 नवम्बर को टेलर वाहन क्रमांक सीजी 04 एनयू 2923 को जब्त करते हुये चालक मनोज साकेत पिता जोहन साकेत निवासी बरहा टोला खमरिया थाना चचाई को गिरफ्तार करते हुये उसके खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने गुरूवार को बताया कि अनूपपुर नगर के वार्ड क्रमांक 9 तहसील मुख्य मार्ग में सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि मृतिका 33 वर्षीय भागवती पति स्व. गोवर्धन सिंह धुर्वे अपने भाई धन सिंह पुत्र 31 वर्षीय हीरालाल सिंह मसराम निवासी ग्राम अंजनी थाना जैतहरी के साथ सीधी जिला में वन विभाग मिली सहायक वर्ग 3 के अनुकंपा नियुक्ति मे अपनी पदस्थापना की उपस्थिति के बाद वापस अनूपपुर आकर देर रात दोनो भाई-बहन पैदल अनूपपुर के वार्ड नंबर 9 मे अपने रिश्तेदार हीरालाल के यहां जा रहे थे। तभी इंदिरा चौक से जैतहरी की ओर जा रहे अज्ञात वाहन ने दोनों को ठोकर मारते हुए बुरी तरह कुचल कर भाग गया। जहां दूसरे दिन मृतकों के पास रखें बैग तथा थैला के परीक्षण पर आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज मिलने पर उनकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी गई। देर रात होने के कारण मुख्य मार्ग पर अन्य कोई व्यक्ति के ना होने से अज्ञात वाहन की जानकारी नहीं मिल सकी। जिसके बाद अज्ञात वाहन की पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के जरिये लगातार तलाश में जुटी रहीं। कार्यवाही में एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल के नेतृत्व में कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा, सहायक उप निरीक्षक पी.एस. बघेल, नागेष सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सुखीनंद यादव, आरक्षक प्रकाष तिवारी, गोपाल यादव एवं सायबर सेल के पंकज मिश्रा शामिल रहें।

बुधवार, 23 नवंबर 2022

नपाधिकारी के साथ पीआईसी की बैठक में हुई अभद्रता पर सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, ज्ञापन सौंप दोनो पार्षदो पर कार्यवाही की मांग

महिला अधिकारी के साथ पार्षदों की अभद्रता को अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष ने बताया अशोभनीय
हेंमत को पुनः कार्य में रखे वापस, नही तो दूंगी धरना - मुन्नी बाई पार्षद अनूपपुर। नगर पालिका अनूपपुर में प्रेसीडेंट इन कांउसिल की बैठक में अन्य व्यक्ति की ओर से विधिक कार्यवाही में परिषद के विरूद् कार्य करने एवं अशोभनीय आचरण पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनूपपुर ज्योति सिंह ने 22 नवम्बर सोमवार को वार्ड 9 के पार्षद प्रवीण सिंह एवं वार्ड 11 के पार्षद अनिल पटेल को पार्षद पद से आयोग्य किये जाने का पत्र कलेक्टर को प्रेषित किया। वहीं 23 नवम्बर बुधवार को नपा के सफाई कर्मचारियों द्वारा सीएमओं ज्योति सिंह के साथ हुई अभद्रता का विरोध करते हुये दोनो पार्षदों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर सफाई प्रभारी (दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी) हेमंत गौतम के नेतृत्व में नपा के सफाई कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का ज्ञापन नपाध्यक्ष अंजूलिका सिंह व उपाध्यक्ष सोनाली तिवारी को सौंपा और एक सप्ताह के अंदर दोनो पार्षदों के खिलाफ कार्यवाही नही होने पर अनिश्चित कॉलीन हड़ताल पर जाने की बात कही गई। यह है मामला नपा अनूपपुर में 22 नवम्बर को प्रेसीडेन्ट इन काउन्सिल की बैठक में पूर्व से निर्धारित एजेण्डा नियत था, जिसकी सूचना प्रेसीडेन्ट इन काउन्सिल के सदस्यों को दी गई थी। बैठक प्रारंभ होते ही वार्ड 11 के पार्षद प्रवीण सिंह एवं वार्ड 9 के पार्षद अनिल पटेल आ पहुंचे और अतिरिक्त एजेण्डा सहायक लेखाधिकारी को निलंबित करने एवं कर्मचारियों के प्रभार में फेरबदल करने तथा सहायक राजस्व निरीक्षक गजाला परवीन जिन्हें अनाधिकृत व्यक्ति राजबलि साहू से राजस्व का कार्य कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों से राशि लेने, अवैध भवन निर्माण में सम्पत्तिकर की राशि ज्यादा लेकर कम राशि की रसीद काटने, राजनीतिक गतिविधियों में संलग्न रहने तथा भवन निर्माण में अवैध रूप से मनमाने हेतु राशि लेने के आरोप में निलंबित किया गया था, जिसका दोनो पार्षदों द्वारा पक्ष लेकर अपशब्दो का प्रयोग करने तथा टेबल ठोक कर विरोध करने लगे। जहां सीएमओं ने दोनो ही पार्षदों पर अभद्रता पूर्वक अशोभनीय आचरण प्रदर्शित करने का आरोप लगाया गया। इसी प्रकार हेमन्त गौतम सफाई प्रभारी (दैनिक वेतन) के विरूद्ध बिना आरोप के सेवा समाप्त हेतु लड़ाई झगड़ा करने लगे, जिसके कारण सीएमओं बैठक को बीच में ही छोड़कर चली गई और कार्यालयीन कार्य में बाधा डालने एवं परिषद विरूद्ध कार्य करने तथा अशोभनीय आचरण के कारण पार्षद वार्ड क्रमांक 11 प्रवीण सिंह एवं पार्षद वार्ड 9 अनिल पटेल के विरूद्ध म.प्र. नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 41 (02) के तहत् पार्षद पद से अयोग्य करते हुये वैधानिक कार्यवाही की मांग की गई है। पीआईसी की बैठक में पार्षदो के व्यवहार उचित नही - नपाध्यक्ष
नपाध्यक्ष अंजुलिका शैलेन्द्र सिंह इस मामले मामले में हा कि मुझे सफाई कर्मचारियों द्वारा ज्ञापन दिया गया है, पूरे मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही पीआईसी की बैठक में पार्षदों का व्यवहार को उचित नहीं था, पार्षदों को सिर्फ अपनी बातें रखनी चाहियें थी। पीआईसी बैठक में इस तरह की असामान्य परिस्थितियां निर्मित नहीं होनी चाहिए।
महिला अधिकारी के साथ अभद्रता उचित नही - नपा उपाध्यक्ष मुझे कर्मचारियों ने आवेदन दिया है मैने अभी दोनो पक्ष की बात नही सुनी है। मुझे नपाधिकारी के साथ की गई अभद्रता की शिकायत नपा के सफाई कर्मचारियों द्वारा अपना आवेदन दिया, मेरे बात दोनो पक्षों से नही हुई है। आवेदन में सीएमओं मैडम महिला है उनके खिलाफ की गई अभद्रता बर्दास्त नही की जायेगी। इसके साथ ही पार्षदों के व्यवहार पर टिप्पणी करते हुए कहा आए दिन कर्मचारियों के साथ भी अभद्रता की जाती है। वह पहली बार पार्षद एवं उपाध्यक्ष बनी उन्हें पता नहीं था कि पीआईसी की बैठक में मैं नहीं बैठ सकती। मेरे साथ भी पूर्व में वार्ड 11 के पार्षद ने अभद्र व्यवहार किया था, उन्होंने इस बात की निंदा की। महिला अधिकारी के साथ अभद्रता उचित नहीं है यह शोभनीय कार्य नहीं है। जनप्रतिनिधियों व नपाधिकारी में सामंजस्य से होगा विकास - पार्षद डॉ. प्रवीण त्रिपाठी
नगर पालिका वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद डॉ. प्रवीण त्रिपाठी ने कहा कि नपा चुनाव में जनता ने नगर के प्रत्येक वार्डो से अपने अपने जनप्रतिनिधियों को चुना है, जिससे नगर का विकास हो सके। लेकिन इन दिनों नगर पालिका में नपा के अधिकारियों कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधियों में ही समांजस्य बन पा रहा है। जिसके कारण वार्डो में बढ़ती समस्याओं का खमियाजा नगर की जनता को उठाना पड़ रहा है। उन्होने कहां कि प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक मे सामान्य सी बात को लेकर नगर पालिका परिसर में हंगामा का मुख्य कारण मुख्य नपाधिकारी और जनप्रतिनिधियों बीच समांजस्य स्थापित नही हो पाना है। जिसका खमिया शहर की जनता को उठाना पड़ रहा हैं। शहर का विकास बुरी तरह से प्रभावित होगा। पार्षदो अपनी समस्याओं को शालीनता से अवगत कराकर अपनी समस्याओं को नपाधिकारियों के पास रख उनका निराकरण नियमानुसार कराया जा सकता है। व्यगतिगत हितों और अहम से दूर हो कर नगर के विकास की ओर ध्यान देते उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना ही जनप्रतिनिधि का पहला फर्ज है। हेंमत को पुनः कार्य में रखे वापस, नही तो मै स्वयं दूंगी धरना - पार्षद मुन्नी बाई
पूरे मामले में वार्ड क्रमांक 10 की पार्षद मुन्नीबाई कोल ने मुख्य नपाधिकारी के नाम पत्र लिखते हुये स्वच्छता प्रभारी हेमंत गौतम को वापस नौकरी से बहाल किये जाने का आवेदन दिया गया। जिसमें उन्होने बताया कि 22 नवम्बर को प्रेसीडेन्ट इन काउन्सिल की बैठक में मुझे अंधेरे में रखकर हेमंत गौतम के खिलाफ कार्यवाही की गई जो की बिल्कुल गलत है। हेमंत गौतम अपना कार्य पूरी लगन से करते है मै खुद स्वच्छता विभाग की सभापति हॅूं मुझे अंधेरे में रखकर मुझसे हस्ताक्षर कराये गये है। जिस पर हेमंत गौतम को पुनः कार्य में वापस रखे अन्यथा मै स्वयं अपने समर्थको के साथ धरना दूंगी।

अपडेट: कोतमा विधायक को किनारे कर आगे बढ़ने का राहुल गांधी ने किया इसारा गए, वायरल वीडियो पर विधायक ने बताया विरोधियों और मिडिया की उपज

भाजपा ने कहा राहुल ने किया किनारा,सर्मथको ने बताया अपमान
अनूपपुर। केरल के कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने बुधवार को मध्यप्रदेश में प्रवेश किया। जहां मंच पर राहुल गांधी से प्रदेश कांग्रेस के नेताओं सहित विधायको का परिचय कांग्रेस के प्रदेशाध्येक्ष कमलनाथ करा रहें थे तभी अनूपपुर जिले के कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ राहुल गांधी का अभिवादन कर रहे थे,परिचय प्राप्त कर शायद कोतमा विधायक सुनील सराफ साथ में फोटो लेने के लिए कहा तो राहुल गांधी ने को किनारे कर जाने का इसारा किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। वायरल विडियों पर भाजपा समर्थक युवा मोर्चा कोतमा के मंडल अध्यक्ष अतुल ब्योहार ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए तंज कसा है कि कोतमा विधायक को कमलनाथ और राहुल गांधी ने अनदेखा किया। वहीं विधायक के समर्थकों ने लिखा कि किसी भी पार्टी के बड़े नेताओं द्वारा अपने विधायकों को अनदेखा करना बहुत गलत हैं। कोतमा कांग्रेस विधायक के साथ ऐसा व्यवहार निंदनीय है, हम इसकी घोर निंदा करते हैं। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों हुए विवाद को लेकर राहुल गांधी ने सुनील सराफ को अनदेखा किया हो। ज्ञात हो कि रेवांचल एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला ने कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा और सुनील सराफ पर अभद्रता का आरोप लगाया था। महिला की शिकायत पर दोनों विधायकों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था। वहीं राजनैतिक लोगो का कहना हैं कि राहुल गांधी रेवांचल एक्सप्रेस का मामले को लेकर नाराज हैं इसका असर आगामी विधानसभा सुनाव में देखने को मिलेगा। वहीं कोतमा विधायक राहुल गांधी के साथ यात्रा में होने के कारण कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी हैं।
विरोधियों और मिडिया की उपज-विधायक सुनील सराफ कोतमा विधायक सुनील सराफ ने वायरल विडियों पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि यह सब विरोधियों और मिडिया की उपज हैं,जैसा कहा जा रहा हैं वह सहीं नहीं हैं। हम 5 विधायक एक साथ रहें मैं मंच पर आ गया और कमलनाथ राहुल गांधी से परिचय कराया, इसके बाद भोपाल विधायक आरिफ मसूद नीचे रह गयें थें जिन्हें मंच पर बुला रहा था तब राहुल गांधी ने बगल में आने का इसारा किया। जबकि में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ चल रहा हूं और गुरूवार को सबेरे उन्हीं के साथ चलूगा।

बहन को जान से मारने की घमकी दे नाबालिग से अपहण कर दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष का कारावास

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश (पॉक्सोक) न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा 363, 366ए, 506, 376(3) भादवि एवं 3/4 पॉक्सों एक्टन के आरोपी 30 वर्षीय मनोज कुमार राठौर पुत्र स्वा. संतोष कुमार राठौर निवासी ग्राम बेला को धारा 363, 366 भादवि में 5-5 वर्ष कारावास तथा 1-1 हजार रू. का अर्थदण्डष, धारा 342 भादवि में 01 वर्ष का कारावास तथा 1 हजार रू. अर्थदण्डव, धारा 376(3) भादवि में 20 वर्ष का कारावास एवं 1 हजार रू. अर्थदण्ड तथा धारा 3/4 पॉक्सो एक्ट में 20 वर्ष का कारावास एवं 1 हजार रू. अर्थदण्ड, जेल की सभी सजाएं एक साथ चलने के कारण कुल आरोपी को 20 वर्ष का कारावास एवं कुल 5000/- रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई हैं, पैरवी विशेष लोक अभियोजक/जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि ने की। जिला अभियोजन अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पीडिता के पिता 06 सितंबर 2018 को रिपोर्ट लेख कराया कि पुत्री कक्षा 11वीं की विद्यालय में पढ़ाई करती है, जो 02 सितंबर 2018 की रात्रि घर में सोई थी और दूसरे दिन प्रातः से लापता थी तथा आरोपित मनोज राठौर पर पुत्री के अपहरण किये जाने का संदेह व्यक्त किया था। रिपोर्ट पर अपराध धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण एवं फरियादी एवं उसकी पत्नी के पुत्र के कथन लेख किया गया तथा 07 सितंबर 2018 को पीडिता की दस्तयाबी मनोज राठौर के निवास से किया गया। पूछताछ उपरान्त पिता को सुपुर्द किया गया। वहीं 8 सितंबर को पीडिता पिता परिजनों के साथ थाना में धारा 164 जा.फौ. के तहत न्यायालयीन कथन लेख कराया गया जिसमें पीडिता ने अपनी उम्र 15 वर्ष बताई तथा एक वर्ष पूर्व से रास्ते में आरोपी मनोज राठौर ने निवासी बेला पीडिता से मिलता था और धमकियां देता था और साथ यहां वहां चलने तथा न जाने पर भाई को मार देने की धमकी देता था जिससे डर कर वह आरोपित के कहे अनुसार उसके साथ चली जाती थी, आरोपी के भय से जानकारी माता पिता को नहीं बताती थी। 01 नवंबर 2018 को जब विद्यालय जा रही थी तुलसी कॉलेज के पास मनोज राठौर ने बाईक में शहडोल चलने को कहा और घुमा फिराकर तुलसी कॉलेज अनूपपुर के पास छोड़ा जहां से वह घर वापस आई। फिर उसी रात्रि जब सोने बाथरूम के लिये बाहर निकली तभी आरोपी ने पीडिता की बहन को मरवा देने की धमकियों के साथ जबरन अपने घर ले गया और घर मे रखे रहा दो दिन बाद रात्रि में कोई दवाई खिलाया जिससे वह सुबह आठ बजे सोकर उठी और सोते समय आरोपी ने पीडिता के साथ क्या किया की जानकारी नहीं होना बताई। पीडिता ने बताया कि मनोज राठौर पांच दिन तक अपने घर में रखे रहा फिर पीडिता का भाई पुलिस के साथ पहुंचा और पीडिता को दस्तयाब किया। पीडिता के कथन पर आरोपित मनोज राठौर के विरूद्ध प्रथम दृष्टया अपराध धारा 363 भादवि के साथ ही धारा 366क 342, 506बी का अपराध घटित होना पाए जाने पर प्रकरण में शेष उक्त धाराएं पुलिस द्वारा बढाई गई।

मंगलवार, 22 नवंबर 2022

छोटे भाई ने जताई हत्या की आशंका,पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने चिता से उठाया शव

अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम जमुनिया से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मंगलवार की शाम श्मशान पर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के द्वारा शव को ले जाया गया था। इसी दौरान मृतक के छोटे भाई ने हत्यान की आशंका जताते हुए इसकी सूचना कोतमा थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चिता पर रखे शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा भेजा। जहां बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी अनुसार 22 नवंबर को थाना अंतर्गत जमुनिहा गांव में 48 वर्षीय राजभान की मौत हो गई थी। मृतक के परिजन उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, इसी बीच मृतक के भाई चंद्रभान सिंह ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उसका भाई 49 वर्षीय राजभान सिंह गोड़ की मृत्यु हो गई है। परिवार के लोग उसका अंतिम संस्कार करने के लिए ले जा रहे हैं। उसके भाई की मौत संदिग्ध लग रही है, उसका पोस्टमार्टम करवाया जाए। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मुक्तिधाम से शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए कोतमा अस्पताल भिजवाया। जहां बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी एवं एक भाई का कहना है कि उसके भाई को दशहरा के समय लकवा लग गया था, जिसके कारण वह बीमार रहता था, उसको दोबारा लकवा की शिकायत हो गई थी, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो पाएगा। मृतक के छोटे भाई का आरोप है कि जमीन के लिए बड़े भाई ने हत्या की गई है।

परिषद के विरूद् कार्य करने एवं अशोभनीय आचरण पर नपाधिकारी ने दो पार्षदों को आयोग्य् घोषित करने कलेक्ट्र को लिखा पत्र

अनूपपुर। प्रेसीडेंट इन कांउसिल की बैठक में अन्यप व्याक्ति की ओर से विधिक कार्यवाही में परिषद के विरूद् कार्य करने एवं अशोभनीय आचरण के कारण मुख्यी नगर पालिका अधिकारी अनूपपुर ज्यो)ति सिंह ने 22 नवम्बवर सोमवार को वार्ड 09 एवं 11 के पार्षद को म.प्र.अधिनियम 1961 की धारा 41 (02) के तहत् पार्षद पद से आयोग्या घोषित करने कलेक्टर के नाम पत्र लिखा है। पत्र मंगलवार को सोशल मिडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने पत्र के माध्याम से बताया कि 22 नवम्बर को प्रेसीडेन्ट इन काउन्सिल की बैठक में पूर्व से एजेण्डा नियत था, जिसकी सूचना प्रेसीडेन्ट इन काउन्सिल के सदस्यों को दी गई थी। बैठक प्रारम्भ होते ही वार्ड 11 के पार्षद प्रवीण सिंह एवं वार्ड 9 के पार्षद अनिल पटेल द्वारा अतिरिक्त एजेण्डा सहायक लेखाधिकारी को निलंबित करने एवं कर्मचारियों के प्रभार में फेरबदल करने तथा सहायक राजस्व निरीक्षक गजाला परवीन जिन्हें अनाधिकृत व्यक्ति राजबलि साहू से राजस्व का कार्य कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों से राशि लेने, अवैध भवन निर्माण में सम्पत्तिकर की राशि ज्यादा लेकर कम राशि की रसीद काटने, राजनीतिक गतिविधियों में संलग्न रहने तथा भवन निर्माण में अवैध रूप से मनमाने हेतु राशि लेने के आरोप में निलंबित किया गया था, जिसका दोनो पार्षदों द्वारा पक्ष लेकर अपशब्दोस का प्रयोग करने तथा टेबल ठोक कर विरोध करने लगे। उन्होिने बताया कि मै नगर पालिका अनूपपुर में महिला नपाधिकारी के पद पर हूं तथा दोनो पार्षदों ने अभद्रता पूर्वक अशोभनीय आचरण प्रदर्शित किया है। मेरे द्वारा स्पष्ट बताया गया कि, कर्मचारियों को प्रभार देना मुख्य नपाधिकारी का दायित्व होता है, जो कि सहायक लेखा अधिकारी राजकुमार गुप्ता है। म०प्र० नगर पालिका लेखा एवं वित्त सेवा के कर्मचारी है। जिनके विरूद्ध कार्यवाही करना राज्य शासन में नियत है। जिसके लिये सर्व प्रथम कारण बताओं सूचना जारी की जायेगी एवं आरोप सिद्ध होने पर कार्यवाही हेतु शासन को प्रस्तावित किया जायेगा। इसी प्रकार हेमन्त गौतम सफाई प्रभारी (दैनिक वेतन) के विरूद्ध बिना आरोप के सेवा समाप्त हेतु लड़ाई झगड़ा करने लगे, जिससे मुझे बैठक को बीच में ही छोड़कर उठना पड़ा। अतः कार्यालयीन कार्य में बाधा डालने एवं परिषद विरूद्ध कार्य करने तथा अशोभनीय आचरण के कारण पार्षद वार्ड क्रमांक 11 प्रवीण सिंह एवं पार्षद वार्ड 9 अनिल पटेल के विरूद्ध म०प्र० नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 41 (02) के तहत् पार्षद पद से अयोग्य करते हुये वैधानिक कार्यवाही की मांग की गई है।

खरीफ 2018 में बीमा क्लेम की लंबित राशि का निराकरण की मांग को ग्रमीण पहुंचे कलेक्ट्रेट

जनसुनवाई में एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया ने सुनी लोगों की समस्याम अनूपपुर। खरीफ 2018 की बीमा क्लेम की लंबित राशि का निराकरण कराये जाने की मांग को लेकर मंगलवार की जनसुनवाई में जैतहरी विकासखंड के कृषको ने एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया को आवेदन पत्र दिया। जिसमें कृषको ने बताया कि खरीफ वर्ष 2018 में फसल ऋण लिया जाकर समिति अनूपपुर से बीमा किये जाने हेतु बीमा प्रीमियम की राशि का भुगतान किया जाकर बीमा कराया गया था, किन्तु समिति के पोर्टल सूचि व बीमा कंपनी द्वारा जारी क्लेम सूची विसंगति पूर्ण होने के कारण हम किसानों को बीमा दावा राशि अप्राप्त है एवं कुछ किसानो को कम मिला है। जिसमें सूरज प्रसाद पटेल रकवा 1.500 हेक्टेयर पिपरिया जिनका जमीन ग्राम परिवर्तन होने के कारण बीमा दावा राशि अप्राप्त, रामनाथ पटेल रकवा 1.700 हेक्टेयर परसवार जमीन ग्राम गलत दर्ज के कारण कम दावा राशि प्राप्त, ताराडांड, कृष्णपाल पटेल रकवा 1.600 हेक्टेयर परसवार जमीन ग्राम अनूपपुर दर्ज के कारण बीमा राशि अप्राप्त, सोहनलाल पटेल रकवा 4.700 हेक्टेयर मौहरी जमीन ग्राम मेड़ियारास दर्ज के कारण कम दावा राशि पर कार्यवाही कर राशि भुगतान कराने, सुमित्रा पटेल रकवा 2.700 हेक्टेयर मौहरी बीमा क्लेम राशि खाते में अप्राप्त एवं जमीन ग्राम परिवत्रन के संबंध में, तीरथ प्रसाद पटेल रकवा 1.500 हेक्टेयर परसवार क्लेम राशि कंपनी से प्राप्त कृषक के खाते में आज दिनांक तक अप्राप्त, राकेश पटेल रकवा 0.900 हेक्टेयर मौहरी बीमा दावा क्लेम राशि अप्राप्त पर कार्यवाही करने, अजय पटेल रकवा 1.100 हेक्टेयर परसवार बीमा प्रीमियम की राशि का भुगतान किन्तु संस्था द्वारा बीमा न किये जाने से लाभ से वंचित एवं सतीश पटेल रकवा 0.429 मेड़ियारास जो की जमीन ग्राम अनूपपुर पोर्टल में दर्ज के कारण लाभ से वंचित है। जिस पर सभी कृषको ने बीमा दावा क्लेम की राशि का निराकरण कराया जाकर संबंधित संस्था व बीमा कंपनी से कृषकों को वास्तवित लाभ दिलाये जाने की मांग की है। एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया के लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान जनसुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 31 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए, आवेदनों को दर्ज कर संबंधित विभागों को आवेदनों के निराकृत करने हेतु प्रेषित किया गया है। जिनमें तहसील अनूपपुर के ग्राम चिल्हारी निवासी रामनाथ कोल ने ग्राम पंचायत चिल्हारी में पुलिया निर्माण कार्य में किए गए मजदूरी कार्य का भुगतान किए जाने, ग्राम पंचायत ताराडांड़ के ग्राम कर्राटोला निवासी मनोज साहू ने ताराडांड़ में निर्मित नहर का मरम्मत कार्य व नहर में आम जन के आवागमन हेतु रास्ते की सफाई कराने, ग्राम हिन्डालको बराती अमरकंटक वार्ड नं. 3 के दिव्यांग रामलाल पनिका ने बैटरी से चलने वाली मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदाय करने, तहसील अनूपपुर के ग्राम पिपरिया निवासी सूरज पटेल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा दावा क्लेम राषि का भुगतान कराने के संबंध में आवेदन दिए। भू अधिग्रहण कर रोजगार की सूची में कर दिया गया अपात्र एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के कुरजा उपक्षेत्र द्वारा प्रार्थिया को विधि विरूद्ध तरीके से भू अधिग्रहण के एवज में रोजगार की सूची में अपात्र किये जाने के संबंध में बिजुरी के वार्ड 11 निवासी उमा शुक्ला पति विनय शुक्ला ने कलेक्टर से लिखित शिकायत की है। जिसमें उन्होने बताया कि ग्राम कुरजा स्थित आराजी खसरा नं. 262/1/छए रकवा 0.405 को कुरजा भूमिगत खदान हेतु भारत सरकार द्वारा गजट नोटिफिकेशन एसओ क्रमांक 1441 दिनांक 5 मर्ह 2014 को अधिग्रहित कर लिया गया है। उक्त भूूमि का प्रार्थिया के नाम पर एवार्ड पारित किया जाकर प्रार्थिया को भूमि पर अधिपत्य भी प्राप्त कर लिया गया है। प्रार्थिया को अपने सगे भाई शशिधर पांडेय से आपसी हिस्सा बांट के जरिया तहसीलदार कोतमा के माध्यम से प्राप्त हुई है। उक्त बंटवारा नामांतरण पर आज तक किसी के द्वारा कोई आपत्ति आक्षेप नही की गई है और न ही किसी वरिष्ठ न्यायालय द्वारा निरस्त किया गया है, आज भी उक्त बंटवारा नामांतरण आदेश प्रभावशील है। उक्त बंटवारा आदेश के मुताबिक राजस्व अभिलेखों में प्रार्थिया का नाम बतौर भू-स्वामी दर्ज है। कॉलरी प्रबंधक द्वारा रंजीशन, द्धेषवश, विधि विरूद्ध उक्त अधिग्रहित भूमि के बदले रोजगार प्रदान करने वाली पात्रता सूची में प्रार्थिया को आपात्र कर दिया गया है तथा प्रार्थिया को अवैधानिक तरीके से रोजगार के एवज में नगर मुआवजा राशि से वंचित किया जा रहा है एवं उसके रोजगार के मौलिक अधिकारों को हनन किया जा रहा है। जबकि प्रार्थिया अधिग्रहित भूमि के बदले रोजगार प्राप्त करना चाहती है जिसकी वह अधिकारी है। जिस पर रोजगार की पात्रता सूचनी में प्रार्थिया को नाम जोड़ा जाकर रोजगार दिलवाये जाने की मांग की गइ है।

3 दिन से लापता नाबालिग का शव मिला केवाई नदी में तैरता

अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत केवाई नदी में मंगलवार को 11 वर्षीय बालक का शव पानी में तैरता मिला है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। मृतक की पहचान दुर्गेश नट के तौर पर की गई है। थाना अंतर्गत चंगेरी खदान के पास दुर्गेश नट पिता राजू नट का शव पानी में तैरता मिला है। मृतक के पिता ने बताया कि दुर्गेट 19 नवंबर को किसी की गाड़ी में बैठकर कोतमा बाजार करने गया था, जिसके बाद वह लौट कर नहीं आया। जिसकी गुमशुदगी की शिकायत कोतमा थाने में की गई थी। 3 दिन बाद आज शव केवाई नदी में तैरता मिला है। पुलिस ने बताया कि दुर्गेंश नामक बालक का शव मिला है। जो 19 नवंबर से लापता था। पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया हैं। वहीं जांच हर तरीके से की जा रही है।

सांसद के निज निवास की चोरी का पर्दाफाश: नौकर निकला चोर 5.50 लाख के जेवर जप्त, आरोपित भेजा गया जेल

अनूपपुर। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह के घर राजेन्द्रग्राम से 7-8 माह पहले सोने व चांदी के जेवरात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने सोमवार को 5.50 लाख के जेवर को जप्त करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यालयलय में पेश किया,जहां से जेल भेज दिया गया। अतिरिक्तह पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने मंगलवार को बताया कि शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह के घर राजेन्द्रग्राम से 7-8 माह पहले सोने व चांदी के जेवरात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी की शिकायत रविवार को पति नरेन्द्र मरावी द्वारा थाना राजेन्द्रग्राम दर्ज कराते हुए बताया था कि सांसद निजी निवास राजेन्द्रग्राम घर से 7-8 माह पहले सोने व चांदी के जेवरात किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया। जिस पर थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम के नेतृत्व में विषेश टीम गठित कर सायबर सेल के माध्यम से वैज्ञानिक पद्धिति का सहारा लेते हुए कुछ संदेहियों से पूछताछ की गयी, प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर ज्ञात हुआ कि सांसद के घर में रहने वाला 28 वर्षीय रजत रंजन सिंह पुत्र रोहणी रजत सिंह निवासी मदनपुर थाना तेंदूखेड़ा जिला नरसिंहपुर जो विगत 3-4 माह पूर्व सांसद के घर से चला गया था। सायबर सेल की मदद से संदेही रजत रंजन को हिरासत में ले कर पूछताछ के दौरान आरोपित रजत रंजन सिंह द्वारा चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया गया व आरोपित के कब्जे से 02 सोने का हार, 02 सोने की चैन, 02 सोने की अंगूठी, एक टाईटन की घड़ी, 01 सोने का लाकेट, एवं कुछ चांदी के जेवर जिसकी कुल कीमत लगभग 5.50 जप्त किया गया। कार्यवाही में एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम निरी.नरेन्द्र पाल, उनि. प्रवीण साहू, सउनि. दीपचन्द्र वर्मन, प्रआर. राजेन्द्र यादव, आर. राजेष कंवर एवं सायबर सेल प्रभारी आर. राजेन्द्र अहिरवार, पंकज मिश्रा शामिल रहें।

सोमवार, 21 नवंबर 2022

आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने पर जिपं. सीईओ ने ग्रापं भेजरी के पीसीओ, सचिव को किया निलंबित

रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी अनूपपुर। एसडीएम पुष्पराजगढ़ विवेक के.व्ही. 19 नवम्बर को ग्राम पंचायत भेजरी में भ्रमण के दौरान पंचायत समन्वयक अधिकारी जवाहर लाल प्रजापति, सचिव महेन्द्र सिंह तथा ग्राम रोजगार सहायक सुनील सिंह गहरवार अनुपस्थित पाए गए। जिस पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने सोमवार को म.प्र. सिविल सेवा अधिनियम 1966 के नियम-9 के तहत ग्राम पंचायत भेजरी के पंचायत समन्वयक अधिकारी तथा म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999, भाग-2, नियम-4 के तहत सचिव को निलम्बित व ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। जानकारी अनुसार कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर एसडीएम पुष्पराजगढ़ विवेक के.व्ही. 19 नवम्बर को ग्राम पंचायत भेजरी में विषेश कैम्प लगाकर पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए थे। किन्तु 19 नवम्बर को एसडीएम पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत भेजरी में भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत में अनुपस्थित रहें। जिस पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने सोमवार को आदेशों-निर्देशों की अवहेलना करने म.प्र. सिविल सेवा अधिनियम 1966 के नियम-9 के तहत ग्राम पंचायत भेजरी के पंचायत समन्वयक अधिकारी प्रजापति तथा म.प्र. पंचायत सेवा (अनुषासन तथा अपील) नियम 1999, भाग-2, नियम-4 के तहत सचिव को निलम्बित व ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। साथ ही जिला पंचायत शासन द्वारा संचालित सभी कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 69 (1) के तहत ग्राम पंचायत लालपुर पूर्व के सचिव मुकेष चन्द्रवंषी को अपने कार्य के साथ-साथ ग्राम पंचायत भेजरी का सचिवीय अधिकार अग्रिम आदेश तक अस्थायी रूप से सौंपा है। उन्होंने आदेश में कहा है कि निलंबन अवधि में पंचायत समन्वयक अधिकारी व सचिव को जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

बीमार बुजुर्ग महिला को उपचार के लिए डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल

अनूपपुर। थाना बिजुरी के अंतर्गत हर्रा टोला मे 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला का अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर डायल-100 ने घटना स्थल पर पहुँचकर पीड़ित बुजुर्ग महिला को परिजन के साथ एफ.आर.व्ही. वाहन से बिजुरी अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहाँ पीड़ित बुजुर्ग महिला का उपचार किया जा रहा है। जानकारी अनुसार थाना बिजुरी के अंतर्गत हर्रा टोला मे 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला का अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर महिला को अस्पताल ले जाने का अन्य कोई साधन नहीं मिलने पर पुलिस सहायता हेतु सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में 21 नवंबर को प्राप्त होने पर तत्काल बिजुरी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया। जहां डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात पुलिस स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर पीड़ित बुजुर्ग महिला को परिजन के साथ एफ.आर.व्ही. वाहन से बिजुरी अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहाँ पीड़ित बुजुर्ग महिला का उपचार किया जा रहा है। वहीं कार्यवाई थाने द्वारा की जा रही है।

रविवार, 20 नवंबर 2022

घर का कार्य कर रही महिला की चिकित्सालय पहुंचने के पूर्व हुई मौत

अनूपपुर। अमरकंटक थाना अंतर्गत केकरिया गांव की एक 40 वर्षीय महिला की गत रात्रि घर पर काम करते समय अचानक जमीन पर गिरने से जिला चिकित्सालय लाने के पूर्व मौत हो गई। पुलिस ने कार्यवाही प्रारंभ कर दी हैं। जानकारी अनुसार अमरकंटक थाना अंतर्गत केकरिया गांव निवासी लालदास पानिका की 40 वर्षीय पत्नी बबली बाई रविवार की रात घर के घरेलू कार्य कर रही थी तभी अचानक चक्कर आने, मुंह से सफेद झाग निकलने पर बेहोश हो गई, परिजनों द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा परीक्षण के बाद बताया कि पहुंचने के पूर्व ही मौत हो गई। जिला अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने सोमवार की सुबह मृतिका के परिजनों के समक्ष पंचनामा कर शव परीक्षण कराने बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की।

सांसद हिमाद्री सिंह के घर चोरी, सोने के जेवर और चांदी के बर्तन पर चोरो ने किया हाथ साफ

अनूपपुर। बीती रात शहडोत संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह के गृह ग्राम राजेंद्रग्राम स्थित घर से चोरो ने चांदी के बर्तन व सोने के जेवर चुरा ले गए। सांसद इस समय दिल्ली प्रवास पर थी। पुलिस को जानकारी सांसद पति ने दी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार सांसद पति नरेंद्र मरावी ने थाने में बताया कि एक माह से सांसद हिमाद्रि सिंह दिल्ली प्रवास पर थी। राजेंद्रग्राम स्थित घर पर कोई नहीं था। दिल्ली प्रवास से लौटने पर 19-20 नवंबर की रात को राजेंद्रग्राम पहुंचे। जहां घर में रखी अलमारी खुली मिली। उसमें रखे गहनों के डब्बे से सोने-चांदी के जेवर और सोने-चांदी के बर्तन नहीं मिले। इसके बाद रविवार को थाने में मामला दर्ज करवाया है। सांसद के पति नरेंद्र मरावी ने बताया कि सांसद के दिल्ली प्रवास के दौरान वह भी भालूमाड़ा स्थित आवास पर थे। इस दौरान उनका राजेंद्रग्राम स्थित घर पर जाना नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि दिल्ली जाते समय सांसद अलमारी का ताला खुला छोड़ गई थी चोरी गए सामान में चांदी की एक कटोरी, चांदी का एक गिलास, चांदी का चम्मच, चांदी के चेन, सोने का लॉकेट, सोने की अंगूठी 3, सोने के दो हार, सोने की दो चेन, एक घड़ी सहित कुल 10 तोले सोने का सामान चोरी गया है। इसकी कुल कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रुपए की होगी। एसआई थाना राजेन्द्रग्राम दयावती मरावी का कहना हैं कि सांसद की पति के द्वारा शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

नपा की महिला आरआई ने अनूपपुर सीएमओ पति पर लगाए गंभीर आरोप

पुलिस अधीक्षक से की शिकायत, पति-पत्नी से बतलाया जान का खतरा
अनूपपुर। नगर पालिका परिषद अनूपपुर बीते 5 साल से हमेशा से ही सुर्खियों में रही है। वर्ष 2019 में एनयूएलएम में समूहों के नाम पर फर्जीवाड़े को लेकर दो तत्कालीन सीएमओ के विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। वहीं अब एक बार फिर नगर पालिका कार्यालय अधिकारी और कर्मचारी के बीच अखाड़ा बनता जा रहा है। गत दिनों को सीएमओ के द्वारा सहायक राजस्व निरीक्षक गजाला परवीन को कार्यों में लापरवाही बरतने को लेकर निलंबित किया गया था जिसके बाद शनिवार को गजाला परवीन के द्वारा पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देते हुए सीएमओ एवं उनके पति पर आरोप लगाते हुए जान का खतरा बतलाया। पूरे मामले में जांच एवं कार्रवाई की मांग भी महिला आरएसआई के द्वारा की गई है। महिला आरएसआई ने पुलिस अधीक्षक को की गई शिकायत में लिखा है कि नगर पालिका की सीएमओ ज्योति सिंह एवं उनके पति एसके सिंह जो कि किसी भी पद में नहीं हैं अवैध रूप से अपनी पत्नी के पद का दुरुपयोग करते मुझे मानसिक रूप से प्रताडि़त करत रहे हैं। 14 नवंबर को सीएमओ के पति के द्वारा मुझ पर जातिगत टिप्पगणी करते हुए जान से मरवा देने तक की धमकी दी गई थी। इतना ही नहीं रात्रि के समय किसी भी व्यक्ति से हमला करवाने एवं अपनी पहुंच का हवाला देकर नौकरी से निलंबित करवाने एवं मेरी नौकरी खत्म करवाने की धमकी भी देते रहते हैं क्योंकि मैं महिला कर्मचारी हूं इसलिए मुझे कार्यालय के अंदर का प्रसाधन भी उपयोग नहीं करने दिया जा रहा है, मुझे बाहर के प्रसाधन के उपयोग के लिए कहा जाता है। अपनी शिकायत में महिला कर्मचारी ने सीएमओ के पति एसके सिंह से अपने परिवारजनों की जान पर खतरा भी बतलाया है। शिकायत में स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया गया है कि यदि मुझे और मेरे परिवार को कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार सीएमओ तथा उनके पति होंगे। अतरिक्त। पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है। पूरे मामले की जांच डीएसपी आजाद से कराई जा रही है।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...