https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 31 मार्च 2018

प्रशासन के आश्वासन पर किसानों ने इरादा बदला आत्मदाह का इरादा, प्रशासन प्रभावितों के साथ करेगी चर्चा

हाईकोर्ट के निर्देशित दो बिन्दूओं पर समीक्षा के उपरांत किसानों को दिलाया जाएगा न्याय
अनूपपुर एसईसीएल द्वारा जनपद पंचायत कोतमा के आमाडांड, निमहा, कुहका के किसानों की 1729  एकड़ भू-अर्जन तथा प्रभावित किसानों को प्रावधानों के अनुसार अबतक नौकरी और मुआवजे से वंचित रखने में आधा दर्जन किसानों द्वारा 31 मार्च को आत्मदाह की दी गई चेतावनी में शुक्रवार 30 मार्च को एस.डी.एम. मिलिन्द नागदबे एवं नगर निरिक्षक(पुलिस) कोतमा के साथ पीडि़त किसानों की बुलाई गई बैठक उपरांत किसानों ने अब आत्मदाह का इरादा बदल दिया है। कोतमा एस.डी.एम. मिलिन्द नागदबे ने बताया कि रविवार 1 अप्रैल को कलेक्टर अजय कुमार शर्मा, कॉलरी प्रबंधन तथा प्रभावित भू-स्वामियों के बीच एसईसीएल रेस्ट हाउस भालूमाड़ा में बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें हाईकोर्ट के निर्देश में जारी दो बिन्दूओं पर प्रभावित किसानों की समस्याओं की समीक्षा कर उन्हें न्याय दिलाए जाने की रणनीति तैयार की जाएगी। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में 568 किसानों की नियुक्तियों को लेकर आदेश दिया। जिसमें कलेक्टर की निगरानी में नियुक्तियों की रिव्यू करते हुए प्रभावितों को लाभ पहुंचाया जाना है। हालंाकि अबतक जमीनी मामलों में प्रावधानों के अनुरूप किसानों और कॉलरी प्रशासन द्वारा निराकरण करने में बनी असमजस्यता तथा कॉलरी प्रशासन द्वारा २ सैकड़ा से अधिक किसानों को नौकरी से वंचित रखने के मामले में पिछले सात माह से किसानों द्वारा अनशन जारी रखते हुए दो बार आत्मदाह का प्रयास किया गया था। कोतमा एस.डी.एम. ने बताया मामला 7-8 साल से हाईकोर्ट में चल रहे थे, जिसपर कोर्ट के निर्देश में दो बिन्दूओं जिसमें कॉलरी द्वारा ऐसे किसानों को नौकरियां नहीं दी जा रही है या हटाया गया है को कारण बताते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगने की बात कही है। वहीं भू-अधिग्रहण में जमीनों के आधार पर तय मापदंडों के आधार पर उसका मूल्यांकन कर किसानों को उनका मुआवजा प्रदान कराए का निर्देश शामिल। उनके अनुसार यह सारी कार्रवाई कॉलरी को ही करनी है लेकिन जिला प्रशासन निष्पक्षता के साथ निगरानी कर किसानों की समस्याओं को सुलझाने में साथ रहेगी, ताकि कॉलरी द्वारा गलत लोगों को लाभ नहीं पहुंचाया जा सके। बताया जाता है कि 30 मार्च को भालूमाडा विश्राम ग्रह में कॉलरी प्रबंधन, स्थानीय प्रशासन, किसानों एंव नोडल अधिकारी के साथ चर्चा की गई। जिसमे से किसानो के नौकरी संबधित एंव न्यायालय के द्वारा जारी आदेशो के संबंध में जानकारी दी गई थी। बैठक में एसडीएम मिलंद नांगदेवे, जीएम एसईसीएल, डिप्टी जीएम, राजनगर थाना प्रभारी, किसान यूूनियन अशोक त्रिपाठी, अनिल शर्मा, रामईच्छा पांडे, नरेश सिंह, रामकुमार एंव गरुण सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे। इससे पूर्व कॉलरी द्वारा 899 नौकरी देने की घोषणा की गई थी। जिसमें हाईकोर्ट के नए आदेश में स्कूटनी तथा नौकरी से वंचित किसानो के अधूरे दस्तावेजों को जल्द पूरा कराया जाने की बात कही गई है। 
इनका कहना है
कल शाम मेरे व नगर निरिक्षक(पुलिस) कोतमा के बीच मामलों को लेकर चर्चा की गई थी, जिससे सहमत जताकर किसानों ने आत्मदाह का इरादा बदल दिया है। कल भी बैठक होगी, जिसमें बिन्दूओं पर समीक्षा कर किसानों को लाभ प्रदान किया जाएगा। 

मिलिन्द नागदबे एस.डी.एम कोतमा। 

धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव का पर्व, मंदिरों में हुए विशेष पूजा अर्चना

विशाल भंडारे, श्रीराम के जयघोष के साथ हनुमान के लगे जयकारे



अनूपपुर चैत शुक्ल पूर्णिमा शनिवार 31 मार्च को जिलेभर में हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व मनाया गया। जिसमें अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी, राजनगर, रामनगर, बिजुरी, चचाई, पसान सहित अमरकंटक स्थित हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के साथ दोपहर में भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर अनूपपुर मुख्यालय के मारूति मंदिर, तिपान नदी स्थित हनुमान मंदिर सहित पुरानी बस्ती वार्ड नम्बर १३ स्थित केशनीनंदन मंदिर अमहाई तालाब मंदिरों सहित अनूपपुर रेलवे स्टेशन परिसर शीतला माई बाल हनुमान मंदिर में सुबह से ही भजन कीर्तन व रामायाण पाठ के पूर्ण के साथ धूमधाम से हनुमान का जन्मोत्सव मनाया गया। जबकि बस्ती स्थित केशरीनंदन मंदिर से दोपहर शोभायात्रा निकाली गई, जो केशरीनंदन मंदिर से रजहा होते हुए दुलहा के हनुमान एवं बूढी माई मंदिर होते हुए वापस केशरीनंदन मंदिर में समाप्त हुई। शोभायात्रा के उपरांत हनुमान का पूजन अभिषेक, भव्य संगीतमय आरती, तथा दोपहर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं शाम 7 बजे भजन संध्या आयोजित हुई। इसके अलावा इंदिरा तिराहा छोटी हनुमान मंदिर पर अखंड रामायण पाठ के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जबकि आर्दश रेलवे कॉलोनी स्थित शीतला माई सिद्ध बाल हनुमान मंदिर में भव्य पूजन अर्चन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें सुबह रामायाण पाठ के साथ पूजा हवन और आरती विधि विधान के साथ पूरे किए। वहीं दोपहर के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर मंगलकर्ता हनुमान की जय-जयकार लगाए। हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर जैतहरी में भी देवाधि देव हनुमान का जन्मोत्सव मनाया गया। नगर के खाक चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, बस्ती श्रीराम मंदिर, मैन बाजार हनुमान मंदिर, धनगवां दुर्गा मंदिर, लाइनपार सिद्ध बाबा रेलवे स्टेशन जैतहरी में हनुमान मंदिरों में भक्तों ने विशेष पूजन अर्चन की तथा भंडारे का आयोजन किया। 

कोतमा-मंगलवार को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में धूम-धाम एंव हर्षोल्लास के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। सुबह से नगर एंव ग्रामीण क्षेत्रों के हनुमान मंदिरों में विधि-विधान से पूजा अर्चन की गई। जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन दिनभर चलता रहा। साथ ही भंडारे का भी आयोजन हुआ। नगर के जकीडा चौक, ठाकुर बाबा, शारदा मंदिर, स्टेशन चौक पंचमुखी हनुमान, लहसुई कॉलरी, धर्मशाला मंदिर, थाना परिसर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी हनुमान जंयती भव्य रुप से मनाई गई। शारदा मंदिर एंव ठाकुर बाबा धाम में अखंड मानस पाठ उपरांत हवन एंव भंडारा किया गया। थाना परिसर में सुन्दर कांड का पाठ किया गया एंव प्रसाद वितरण किया गया। इस बार जन्मोत्सव शनिवार को पडने के कारण शुभ संयोग माना गया। जिससे भक्तो में आस्था व उल्लास बनी रही। क्षेत्र भर के मंदिरो में सुबह से जय हनुमान ज्ञान गुण सागर सहित बजरंगबली की आरती होती रही।  

राजेन्द्रग्राम में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती

                   
असुतोष सिंह
राजेन्द्रग्राम हनुमान जयंती के उपलक्ष में राजेन्द्रग्राम के जोहिला नदी तट पर स्थापित हनुमान मंदिर में चौबीस घंटे रामायण भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। सुबह पूजा अर्चना के साथ हनुमान जी की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई दोपहर 2 बजे भगवान हनुमान जी की शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली गई जो मुख्य बाजार होते हुए गायत्री मंदिर तक पहुंची तथा शोभायात्रा का समापन हनुमान मंदिर में हुआ,जहां विशाल भंडारे के आयोजन में श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ बाजार एवं तहसील स्थित हनुमान मंदिरो में भी भंडारे के आयोजन किया गया। शोभायात्रा संचालन में प्रमुख रूप से बजरंग दल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ग्रामीण जन व स्वयंसेवी संस्थाएं के लोग प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे शोभायात्रा में प्रमुख रूप से बाबा हरिदास,अमन त्रिवेदी,बल्लू जायसवाल, बाल्मीक जायसवाल, हिमांशु सोनी,राकेश जायसवाल,योगेश्वर जयसवाल,राम बचन सेन,लाला चौहान,बच्चू ताम्रकार, कान्हा हलवाई, योगेश हलवाई,श्रद्धा कुशवाहा,पूजा कुशवाहा सहित बडी सख्ंया में श्रद्धालु रहे।  

ग्रामीणों ने बचाई नर चीतल की जान

अनूपपुरवनपरिक्षेत्र अनूपपुर के ग्राम पगना निवासी सुदामा सिंह पिता स्व.रामलाल सिंह गोंड के खेत में शनिवार की तडके नर चीतल प्रजाति का वन्यप्राणी भटकते हुए आने पर कुत्तों द्वारा पकडने का प्रयास किया जा रहा था, इसी बीच खेत में तकवारी कर रहे  कृषक सुदामा सिंह तथा आस-पडोस के लोगों ने कुत्तों को भगा कर चीतल को अपनी अभिरक्षा में रख कर वन विभाग को सूचना दिये जाने पर वनरक्षक/ दुधमनिया बाल सिंह परस्ते, वन्यप्राणी प्रेमी शशिधर अग्रवाल,बीट प्रभारी ठेही शोभनाथ राठौर मौके में पहुंचकर 2-3 वर्ष के लगभग उम्र के नर चीतल को ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर में रखकर घने जंगल में छोडा। ज्ञातव्य है कि विगत दिनों वन परिक्षेत्र अनूपपुर एवं जैतहरी के जंगल में भीषण आग लगने के कारण आग से परेशान वन्यप्राणी जंगल की ओर से अपनी जान बचाने के लिए ग्रामीण अंचलों में पहुंच रहे हैं, जहां पहुंचते ही पालतू कुत्ते उन्हें परेशान करते हैं। 

मूलभूत सुविधाओ को तरह रही संरक्षित बैगा जनजाति

अनूपपुरकोतमा तहसील अतंर्गत दो हजार से अधिक संख्या मे निवास करने वाली सरंक्षित बैगा जनजाति के लोगो को समाज की मुख्य धारा मे जोडने के लिए शासन द्वारा कई योजनाओ के माध्यम से उन्हे सुविधाएं प्रदान करने करने विशेष प्रयास कर रही है, लेकिन अधिकारियो की मनमनी एवं, भ्रष्टाचार के कारण आज भी ग्राम रेउला, सांरगगढ, रेउसा, उरतान, राजनगर मे में निवास करने वाले बैगा जनजाति मूलभूत सुविधा के लिए मोहताज है। शासन द्वारा इनके विकास के लिए भूमि, अवास, कृषि कार्य उपकरण सहित रोजगार के लिए  बैल जोडी का वितरण किया गया था, लेकिन शासकीय सेवको एंव जनप्रतिनिधियो द्वारा उक्त योजनाओ मे फर्जीवाडा कर उन्हे लाभ प्रदान नही किया गया। जिसमें ग्राम दैवगवां व मुडधवा पंचायत मे बैगाओ को बैल जोडी खरीदने हेतु राशि अंवाटित की गई लेकिन लैम्पस प्रबंधक एवं पंचायत द्वारा राशि का बंदरबाट कर आदिवासियो की राशि को हडप लिया गया तथा मामले के खुलासे के बाद मामला पंजीबद्ध कर आरोपियो को जेल भेजा गया।
अंधेरे मे जीने को विवश बैगा जनजाति
जनपद पंचायत के ग्राम रेउला, उरतान, सारंगगढ, राजनगर सहित अन्य पंचायतो मे आज भी बैगा बस्ती मे बिजली के पोल नही लगे, जिसके कारण उन्हे अंधेरे मे रहने को मजबूर होना पड रहा है। वहीं पीने के पानी के लिए गांवो में लगे हैण्ड पंप से लाल व प्रदूषित पानी का उपयोग करना पड़ रहा है। लेकिन इस ओर जिला प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। वहीं आवागमन केलिए यहां सड़क तक की व्यवस्था नही है, जिसके कारण उबड-खाबड रास्तो को बीच सफर करने को मजबूर है।
इनका कहना है
शासन की योजना का लाभ दिलाने हरसंभव प्रयास किए जाते है। जिसके लिए विशेष मद जिला प्रशासन के निर्देशन मे खर्च किए जाते है।

व्हीएम मिश्रा, प्रभारी सीईओ कोतमा  

ज्यादती कर हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास

अनूपपुरजयसिंहनगर से अमरकंटक धूमाने के बहाने कपिलधारा के जंगल में युवती के साथ ज्यादती करने तथा  युवती द्वारा परिजनों को बताकर आरोपी को फंसाने की दी गई धमकी में युवक द्वारा किशोरी की ही दुपट्टा से गला घोंटकर उसकी हत्या करने के मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवि कुमार नायक ने ३१ मार्च को दर्ज मामले में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जिला अभियोजन मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पांडेय के अनुसार घटना 2 दिसम्बर 2016 की है। जहां आरोपी मोबीन उर्फ अतहर शाह ने युवती को जयसिंह नगर से अमरकंटक धूमाने के बहाने लाया था। जहां कपिलधारा की जंगल में उसने युवती के साथ ज्यादती की। मामले में थाना अमरकंटक प्रभारी डीके दाहिया ने विवेचना उपरांत प्रकरण को न्यायालय में प्रस्तुत किया था। जिसमें राज्य की ओर से जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरी एवं विशेष लोक अभियोजक दुर्गेश सिंह भदौरिया ने पैरवी की थी। 

सट्टा पर्ची काटते आरोपी गिरफ्तार

कोतमा। कोतमा थानांतर्गत स्टेशन चौक से आजाद के बीच 30 मार्च को पुलिस ने घूम-घूम कर सट्टा पर्ची काटते एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपी ४५ वर्षीय मनोज सोनी उर्फ  मिन्टू निवासी आजांद चौक को सट्टा चार्ट, पर्ची, पेन एंव नगदी के साथ रंगे हाथों पकडा। पूछताछ में आरोपी ने बाल्मीक पाठक के लिए कमीशन पर काम करना बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियो के खिलाफ धारा 4 (क), 109 सार्वजनिक जुआं अधिनियम के मामला दर्ज किया।  

ट्रक को काट रहे दो आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

कोतमा। थाना क्षेत्र के चंगेरी गांव में ग्रामीण रामवती के बाड़े में रात के अंधेरे मे संदिग्ध व्यक्ति द्वारा ट्रक को काटे जाने की सूचना पर 30 मार्च को थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने टीम बनाकर घेराबंदी करते हुए दो आरोपियो को मौके से आक्सीजन सिलेंडर, घरेलू गैस एंव गैस कटर मशीन के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में २३ वर्षीय शाहिल अली पिता हामिद अली निवासी वार्ड 8 टैक्सी स्टेंड एंव २२ वर्षीय अलाउद्ीन खां पिता रज्जाक खान निवासी वार्ड 13 लहसुई कैम्प कोतमा शामिल है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय प्रस्तुत किया है। पुलिस के अनुसार ट्रक को शिवप्रसाद साहू द्वारा कटवाया जा रहा था। वाहन एमपी 18 जीए 1250 जो शिवचरण सिंह के नाम पंजीयन है, वर्ष 2008 में श्रीराम फायनेंस कम्पनी के माध्यम से फायनेंस करवाया गया था तथा इसकी कई किस्त बकाया भी है। 

देवी जागरण मे देर रात तक झूमते रहे श्रोता


देवेश शर्मा एवं जूनियर लख्खा ने बांधा समा
कोतमा। नगर के देवी गीत कलाकर मनोज सोनी एवं सदीप शिवहरे द्वारा शनिवार को हनुमान मंदिर तिराहा मे जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे छत्तीसगढ के कलाकर देवश शर्मा एवं सतना से अरुणमणि त्रिपाठी (जूनियर लख्खा) द्वारा एक से बढकर एक देवी गाीेतो की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरूआत मॉ दुर्गा की प्रतिमा के सामने ज्योति जलाते हुए चुनरी अर्पित कर की गई। आयोजन में सर्वप्रथम श्री गणेश का आहवान के साथ गायन शुरु हुआ। देवेश शर्मा एवं छोटे लख्खा द्वारा एक से बढकर एक धर्मिक गीतो की प्रस्तुति दी। जागरन के दौरान राजस्थान से आए कलाकारो द्वारा सजीव झांकी का चित्रण भी किया गया जिसमे महाकाल, मॉ काली, अम्बे, राम-सीता, बजरंग बली सहित अन्य आकर्षक झाकियो को भक्तो के सामने पेश किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक मनोज अग्रवाल एवं नपाध्यक्ष मोहनी धर्मेन्द्र वर्मा ने कलाकारो का सम्मान किया।



शुक्रवार, 30 मार्च 2018

4 गाँव 17 किसानो ने नौकरी और मुआवजा नहीं मिलने से नाराज मांगा इच्छामृत्यु की अनुमति



राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री तथा उ.न्या. के मुख्य न्यायधीश को लिख पत्र
अनूपपुर एसईसीएल जमुना-कोतमा के ग्राम आमाडांड, निमहा, कुहका के किसानों की 1729 एकड़ भू-अर्जन तथा प्रभावित किसानों को प्रावधानों के अनुसार अबतक नौकरी और मुआवजे से वंचित रखने में आधा दर्जन किसानों द्वारा 31 मार्च को आत्मदाह की दी गई चेतावनी के बाद अब हसदेव क्षेत्र अंतर्गत कुरजा उपक्षेत्र के 4 गावों ग्राम कुरजा, पडरीपानी, दलदल एवं  रेऊदा के 231 किसानों की 314.78 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण और प्रावधानों के अनुसार अबतक नौकरी और मुआवजा नहीं मिलने से नाराज १७ किसानों ने अपनी इच्छामृत्यु की अनुमति मांग शासन और प्रशासन के आंखों की नींद उड़ा दी है।
कोल प्रबंधन पर लगाया वादा खिलाफी
प्रभावित किसानो में रामसिंह, शिव कुमार संवाले, लखन ङ्क्षसह गोंड, मुनेश्वर ङ्क्षसह गोंड़, रामलाल पाव, बब्बू पाव, गेंदलाल पाव, धनकुमार कोल, गोविंद ङ्क्षसह गोंड़, मोती लाल गोड़, श्यामाबाई गोंड़, रामदयाल गोंड़, फूल कुंवर गोंड़, मुलकों बाई गोंड़, दुआसा बाई, केशर सिंह ने 18-23 मार्च तक देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायधीश को लिखे गए पत्र में अपनी व्यथा बताते हुए इच्छा मृत्यु दिए जाने की याचना की है। वहीं देश के शीर्ष तीनों पदों के लिए लिखे गए पत्र में प्रभावित किसानों ने कोल प्रबंधन पर एसईसीएल के कुरजा उपक्षेत्र के द्वारा वर्ष 2006 से  चोरी छिपे भूमिगत खदान चलाने तथा किसानों की जमीनों को खोखला करने का आरोप लगाया है। किसानों का कहना है कि भू-अधिग्रहण के दौरान कॉलरी प्रशासन ने प्रावधानों के अनुसार उन्हें रोजगार व मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया था, जहां बार बार किसानों द्वारा रोजगार और मुआवजा के नहीं मिलने पर विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों के लिए आवाज उठाई गई। लेकिन अब कॉलरी प्रबंधन उन खोखली जमीनों को पुन: किसानों को वापस करने की बात कह रही है साथ ही जमीनों को किसानों को वापस देने संबंधी सलाह वरिष्ठ अधिकारियों से मांगी गई है, जिनका फैसला होने के बाद ही रोजगार व मुआवजे का निर्णय की बात कह रही है।
किसी ने नही सुनी समस्या
किसानों के अनुसार कोल प्रबंधन पिछले 5 वर्षो से उनकी जमीनों पर भूमिगत खदान संचालित कर कोयला  निकाल रही है। लेकिन अब उनके द्वारा जमीनों को नहीं लेने की बात कही जा रही है। जबकि वर्ष 2013 में धारा 7(1) के तहत अधिसूचना जारी कर जमीनें लिए जाने का करारनामा है, जिससे अब कालरी प्रबंधन अपने वादे से मुकर रहा है। इस मामले में किसानों के द्वारा कोयला मंत्रालय में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिस पर 22 मार्च को अपर सचिव आरएस सरोज के द्वारा सीएमडी से हो रहे विलंब की जानकारी मांगी। वहीं राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में की गई शिकायत पर 23 मार्च को कलेक्टर तथा सीएमडी को पत्र जारी कर इस संबंध में जवाब सहायक निदेशक के द्वारा मांगा गया है। लेकिन अब तक इन किसानों को यह जानकारी नहीं दी जा रही है कि उनकी जमीनों को वापस किया जाएगा या फिर रोजगार व मुआवजा दिए जाएंगे।
मंत्रीयो ने भी दिखाई उदासीनता
नौकरी और मुआवजे को लेकर मई 2017 में किसानों ने 17 दिनों तक आमरण अनशन करते हुए 25 मई 2017 को मप्र. कृषि मंत्री गौरीशंकर विसेन को ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्याओं के समाधान की अपील की थी। जबकि 6 जून 2017 को जिले के प्रभारी मंत्री सत्येन्द्र संजय पाठक ने भी किसानों की समस्याओं पर नाराजगी जताते हुए उसे निर्धारित तिथि में सुलझाने का आश्वासन दिया था। लेकिन किसानों को प्रभारी मंत्री द्वारा तीन बार बैठक के लिए दिए गए तिथि पर आजतक न तो मंत्री द्वारा कोई बैठक आयोजित कराई जा सकी और ना ही कॉलरी प्रबंधन द्वारा रोजगार और मुआवजा प्रदान कराया गया। 
इनका कहना है
इस सम्बंध में पूर्व में हमारे द्वारा मामले को लेकर पूरी जानकारी बिलासपुर मुख्यालय भेजी जा चुकी है। इस सम्बंध में निर्णय बिलासपुर मुख्यालय द्वारा लिया जाएगा। 
अजय नामजोशी, उपक्षेत्रीय प्रबंधक कुरजा

तीन वर्षो में सबसे ज्यादा चालानी कार्यवाही, 14 लाख से अधिक के वसूले समन शुल्क



यातायात थाने का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
अनूपपुर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने 30 मार्च की सुबह यातायात थाना पहुंच यातायात विभाग के अधिकारी-कर्मचारियो की परेड निरीक्षण लिया गया, जिसके बाद कार्यालय निरीक्षण, दस्तावेजो के संधारण सहित समूहिक बैठक कर कर्मचारियो से चर्चा कर समस्याएं सुनी। वहीं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओ में लगातार हो रही घटनाओ को कम करने के संबंध में यातायात प्रभारी विजेन्द्र मिश्रा सहित अन्य कर्मचारियो से चर्चा की गई। जिसमें नियमित अभियान चलाकर यातायात नियमो के पालन न करने वाले चालको के खिलाफ सख्ती के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। वहीं पुलिस अधीक्षक ने यातायात विभाग सहित अन्य थानो में पदस्थ पुलिस कर्मियो द्वारा भी दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट के उपयोग करने के सख्त निर्देश दिए गए, वहीं किसी भी पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियो को बिना हेलमेट पाए जाने पर भी चालानी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। उन्होने बताया कि सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं नेशनल हाईवे में हो रही है, जहां पर भी अभियान चलाकर हाइवे में दोनो ओर बैरिकेट लगा कर वाहनो की जांच करे तथा रात्रि १० बजे तक यातायात विभाग के कर्मचारियो द्वारा तथा १० बजे के बाद कोतवाली अनूपपुर के कर्मचारियो द्वारा सामांजस्य बनाकर इंदिरा तिराहे, सामतपुर तिराहे तथा रेलवे अंडर ब्रिज के पास निगरानी रखे जिससे रात्रि गश्त के समय होने वाले अपराधो व अपराधियो पर अंकुश लगाया जा सके। इसके साथ ही उन्होने यातायात विभाग में पदस्थ कर्मचारियो से उनकी व्यक्तिगत समस्याओ को भी सुना जल्द ही उनके निराकरण की बात कही गई। पुलिस अधीक्षक ने यातायात प्रभारी बिजेन्द्र को निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्रो के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में भी दुर्घटनाओ में बढ़ोत्तरी हुई है, जिस पर वे ग्रामीण क्षेत्रो में भी अभियान चलाकर कार्यवाही करने की बात कही गई। वहीं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने मोटर व्हीकल एक्ट में यातायात थाना द्वारा की गई तीन वर्षो की तुलनात्म कार्यवाही देखे जिसमें 1 मार्च 2015 से 29 फरवरी 2016 तक 2 हजार 14 वाहनो से 9 लाख 13 हजार 50 तथा 1 मार्च 2016 से 28 फरवरी 2017 तक 2 हजार 95 वाहनो से 10 लाख 80 हजार रूपए की चालानी कार्यवाही की गई थी, जिसमें पुलिस अधीक्षक ने यातायात प्रभारी बिजेन्द्र मिश्रा तथा उनके स्टॉफ द्वारा 1 मार्च 2017 से 28 फरवरी 2017 तक 3 हजार 597 वाहनो से 14 लाख २३ हजार 50 रूपए की चालानी कार्यवाही किए जाने पर सराहना की गई।

सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने किया लाखों की आभूषण व सामग्री की पार



अनूपपुर फुनगा चौकी अंतर्गत गांव दैखल के मौहारटोला में गुरूवार-शुक्रवार 29-20 मार्च की दरमियानी रात को प्रकाश पनिका पिता सुंदरलाल पनिका के सूने घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर उसके अंदर रखे लाखों के आभूषण और नगदी सहित अन्य सामान चुरा ले गए। बताया जाता है कि प्रकाश पनिका गोंविदा कॉलरी के मीरा खदान में कार्यरत है तथा वहीं कॉलरी की आवासीय क्र्वाटर में एक सप्ताह से निवासरत था। जहां गांव का घर सूना पड़ा था, इसका फायदा चोरों ने उठाते हुए ताला तोड़कर घर से मंगलसूत्र, चांदी का करधन, 7 हजार नगदी सहित अन्य सामाग्री व चुरा ले गए। चोरों ने घर से पेटी उठाकर घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर उसे तोड़कर उसमें से सामग्री निकाल ली। जबकि चोरी के दौरान टिल्लू पम्प के पाईप को भी चुराने का प्रयास किया। लेकिन असफल रहे। गृहस्वामी के चोरी में लगभग डेढ़ लाख रूपए के सामान चोरी होना अनुमानित किया गया है। परिजनों ने घटना की सूचना चौकी में दर्ज कराई है, जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सेवा प्रदाय मे उत्कृष्ट सुधार के लिए मुख्यमंत्री ने किया गया सम्मानित



अनूपपुर। प्रदेशों एवं जिलो मे शासकीय सेवाओं एवं कायो के अंकेक्षण के लिए सर्वे का कार्य किया जाता है। इस सर्वे मे विभिन्न विभागों एवं पहलुओं पर अध्यनन करके रिपोर्ट तैयार की जाती है। इस वर्ष स्टेट ऑफ स्टेट कोनक्लैव का आयोजन भोपाल मे 29 मार्च को किया गया। स्टेट ऑफ स्टेट सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर अनूपपुर जिले को सेवा प्रदाय मे उत्कृष्ट सुधार के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया गया। जिले के लिए यह पुरुस्कार तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं वर्तमान कलेक्टर कटनी केवीएस चौधरी द्वारा लिया गया। कलेक्टर अजय शर्मा जिले के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कार्य मे निरंतर उत्कृष्टता बनाया रखने के लिए कहा है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव १ को अनूपपुर में, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ से होगे रूबरू



अनूपपुर। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ संगठन को मजबूती हेतु १ अप्रैल को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव एवं म.प्र. सह प्रभारी जुबेर खान अनूपपुर मुख्यालय पहुंच स्व-सहायता भवन में कांग्रेस पदाधिकारियों, सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, स्थानीय निकाय में कांग्रेस पक्ष के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगे। जिस पर सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित होने की अपील की गई। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष सिद्वार्थ शिव सिंह, जिला महामंत्री जयंत राव, नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौर, संतोष अग्रवाल, भगवती शुक्ला, नगर कांग्रस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष सतेन्द्र स्वरूप दुबे, रियाज अहमद, योगेन्द्र राय, तौहिद बाबा खान, दीपक शुक्ला, सुनील दुबे सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सट्टा पट्टी काटते १२९० रूपए नगद के साथ राजू गिरफ्तार



अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार सट्टा पट्टा काटे जाने की शिकायतो के बाद पुलिस ने एक आरोपी को नगद १२९० रूपए के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार २९ मार्च को बस स्टैण्ड अनूपपुर में सट्टा पट्टी काटे जाने की सूचना मुखबिर से मिली, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राजू खान पिता गुल मोहम्मद खान निवासी बस स्टैण्ड को सट्टा पट्टी काटते रंगे हाथो गिरफ्तार करते हुए उसके पास से १२९० रूपए नगद, सट्टा-पट्टी पर्ची जब्त करते हुए गिरफ्तार कर सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

गंभीर हालत में उपचार के लिए लाई गई महिला की मौत



अनूपपुर। भालूमाडा थाना अंतर्गत ग्राम दारसागर में निवास करने वाली प्रतिमा सिंह पति मुकेश सिंह उम्र २८ वर्ष को गंभीर हालत में परिजनो द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया था, जहां उपचार के दौरान २९ मार्च की सुबह उसकी मौत हो गई। परिजनो ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला का कुछ दिनो पूर्व प्रसव हुआ था, जहां प्रसव के दौरान उसकी अचानक तबियत बिगडने लगी जहां उसका उपचार परिजनो द्वारा स्थानीय डॉक्टरो से करवाया गया, वहीं अचानक महिला की हालत गंभीर होते देख परिजनो ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।

जहर खुरानी में दो गंभीर



अनूपपुर। अलग-अलग मामलो में जहर खुरानी से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे परिजनो द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार २९ मार्च को रेखा पति रामाकांत उम्र ३० वर्ष निवासी ग्राम धनगवां तथा रश्मि गुप्ता पिता शिव कुमार गुप्ता उम्र १९ वर्ष निवासी रामपुर जिन्होने अज्ञात कारणो से जहर का सेवन कर लिया, वहीं परिजनो द्वारा हालत बिगडते देख उन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरो द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।

भालू के हमले से ६० वर्षीय वृद्ध घायल, गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर



अनूपपुर। वन परिक्षेत्र जैतहरी के बीट गढिया टोला अंतर्गत ग्राम मुण्डा के चुहिरा टोला में निवास करने वाले ६० वर्षीय प्रेमलाल राठौर पिता जागेश्वर राठौर के ऊपर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार प्रेमलाल राठौर २९ मार्च गुरूवार की रात लगभग 9 बजे अपने घर के पीछे बाडी के पास गया था, जहां भालू ने अचानक उस पर हमला घायल ने हल्ला मचाना प्रारंभ किया जिसके बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए तथा घायल प्रेमलाल को तत्काल जैतहरी अस्पताल तथा वहां से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरो ने घायल वृद्ध को उच्च चिकित्सा संस्थान हेतु बिलासपुर रेफर कर दिया। इस दौरान परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर जगदीश मरावी, सर्पप्रहरी अनूपपुर शशिधर अग्रवाल, वनरक्षक बेसाहन सिंह आर्मों ने प्राथमिक उपचार बाद उपचार हेतु शासन के नियमानुसार घायल के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की।

पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने किया जहर का सेवन, मौत



अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसवार के ठकुरान टोला में निवास करने वाले नत्थू कोल पिता टेकराम कोल उम्र 19 वर्ष ने २९ मार्च गुरूवार की दोपहर पत्नी के अचानक मायके चले जाने से नाराज होकर जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया, जहां युवक की हालत बिगडते देख परिजनो ने उसे तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं अस्पतालीय तहरीर पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुए शव का पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए भेजा गया जहां पीएम के बाद शव परिजनो को सौंप दी गई। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच किसी बात की नाराजगी को लेकर पत्नी अपने मायके चली गई। जहां मृतक अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था, लेकिन पत्नी ने साथ वापस आने से मना कर देने पर युवक ने व्यथित होकर घर पहुुंच जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।   

बुधवार, 28 मार्च 2018

भू अधिग्रहण के बाद गरीबी से परेशान किसान मथुरा प्रजापति ने दी आत्महत्या की चेतावनी

अनूपपुर  एसईसीएल प्रबंधन द्वारा क्षेत्र के आमाडांड सहित आसपास के किसानो की भूमि अधिग्रहित करने के बाद उन्हो मुआवजा व नौकरी नही मिलने के साथ गरीबी से परेशान होकर आमांडाड कॉलरी से प्रभावित किसान मथुरा प्रजापति द्वारा कालरी प्रबंधन की तानाशाही के कारण नौकरी से वंचित एवं उसके मकान के चारो गड्ढा खोदे जाने के विरोध मे 31 मार्च को आत्मदाह की चेतावनी लिखित रूप से कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, कॉलरी प्रबंधन को दी गई है, जिसमें पीडित किसान मथुरा प्रजापति ने बताया है कि पूर्व मे किए जा रहे अमरण अनशन के दौरान अश्वासन दिया गया था कि आपकी समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा। जिस कारण आमरण अनशन को क्रमिक अनशन मे बदल दिया गया लेकिन आमाडांड खुली खदान प्रबंधन द्वारा कोई निष्कर्ष नही निकाला गया साथ ही मकान के चारो ओर खदान की शुरूआत कर दी गई, जिससे आवागमन सहित निस्तार बंद कर दिया गया है। किसान ने बताया कि एसईसीएल के नियमानुसार वर्ष 2010 मे रोजगार हेतु दस्तावेज जमा किए गए थे, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही की गई और नौकरी देने के नाम से टाल मटोल किया जाता रहा जिसके कारण प्रार्थी की जमीन अधिग्रहित होने से परिवार सहित जीवनयापन पर गंभीर संकट आ गया। 30 मार्च तक दो एकड पैकेज डील के अनुसार रोजगार स्वीकृत न कराने और घर के चारो ओर हो रहे उत्खनन को बंद न करने की दशा मे 11 मार्च को आत्मदाह करने की चेतावनी दी गई। जिसकी जवाबदारी कॉलरी प्रबंधन की होगी।

अंर्तराज्यीय बैंक लूट मामले में पूछताछ करने पहुंच एटीएस, एसटीएफ सहित दिल्ली, उत्तराखंड टीम

अनूपपुर  देश के बार प्रदेशो में बैंक व एटीएम मशीन काट कर ले जाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन आरोपियो सादिक खान उम्र 36 वर्ष, फईम खान उम्र 40 वर्ष एवं मो. सलीम उम्र 37 वर्ष सभी निवासी ककराल जिला बदायू को सेंट्रल बैंक शाखा बिजुरी में लूट की योजना बनाते हुए थाना प्रभारी बिजुरी महेन्द्र सिंह चौहान व उनकी टीम द्वारा 20 मार्च की रात गिरफ्तार किया गया था, जहां तीनो आरोपियो के खिलाफ धारा 399, 402 भादवि तथा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्धकर न्यायालय में पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमांड लेकर डिंडौरी पुलिस द्वारा आरोपियो को अपने साथ पूछताछ करने ले गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि पकडे गए तीनो आरोपियो से प्रदेश की एटीएस एवं एसटीएफ टीम द्वारा तीनो आरोपियो से पूछताछ कर रही है साथ ही दिल्ली से कार चोरी मामले मे भी पुलिस टीम पहुंची है। इसके साथ ही पडोसी राज्य छत्तीसगढ के बरंगवा मे घटित चोरी, लूट की घटना मामले में अम्बिकापुर जिले से भी पुलिस टीम आकर आरोपियो के हुलिया एवं नाम पता ले गई है।


संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...