https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018

ठंड में गरीबों को पटेल परिवार दे रहे नि:शुल्क जलाऊ लकड़ी

अनूपपुर। जिला मुख्यालय में गरीब परिवारो को ठंड से बचाने के लिए जहां समाज सेवियों द्वारा कम्बल वितरण किया गया, वहीं नगर के वरिष्ठ नागरिक भाईलाल पटेल व उनके परिवार के लोगों द्वारा अपने लकडी के टाल से गरीबों को १०० रूपए मूल्य की मुफ्त जलाऊ लकड़ी दी जा रही है, इस संबंध में गिरीश पटेल ने बताया कि दो दिनो में हुई बारिश के कारण जहां फिर से ठंड बढ गई है, जिसके लिए लोगो को ठंड से राहत प्रदान करने के लिए गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को जलाऊ लकड़ी दी जा रही है। वहीं नगर के लोगो द्वारा इस लकडी को लेने के लिए गरीबी रेखा कार्ड लाना अनिवार्य बताया गया है। नगर के लोगो ने पटेल परिवार व्दारा किये जा रहे पुनित कार्य की सराहना कि है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

देर रात घर आने पर मां ने डाटा आवेश में दत्तक पुत्र ने सिर पर कुल्हाड़ी मार की हत्या , फरार

  अनूपपुर। बिजुरी थाना अंतगर्त सोमवार को गलिया टोला में अज्ञात महिला के शव झाडि़यों होने की सूचना पर पुलिस मौका निरिक्षण करने पर ज्ञात हुआ क...