https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 28 फ़रवरी 2018

सप्ताह के श्रेष्ठ पुलिसकर्मी शैलेन्द्र दुबे बने

अनूपपुर। जिले के प्रत्येक थानों में पदस्थ पुलिस कर्मियों द्वारा माह फरवरी २०१८ में उनके द्वारा किए गए कार्यो की समीक्षा में फरवरी माह में सप्ताह का श्रेष्ठकर्मी के रूप में आरक्षक शैलेन्द्र दुबे थाना कोतवाली का चयन हुआ। जिसे पुलिस अधीक्षक द्वारा २०० रूपए नगद पुरूस्कार प्रदान किया गया। बताया जाता है कि दो केसों में आरोपियों को पकडऩे में शैलेन्द्र दुबे ने यह पुरूस्कार प्राप्त किया है। इनमें फर्जी तरीके से एटीएम कार्ड  के माध्यम से लोगों को ठगने वाले आरोपी अनिल मिश्रा की गिरफ्तारी तथा दो दिन पूर्व अमलार्ई से अनूपपुर आ रही ८२ हजार रूपए की १९ पेटी शराब का प्रकरण शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

15 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा ने ग्रापं सचिव को पकड़ा रंगे हाथो पकड़ा

पुलिया निर्माण के लिए मांगी 20 हजार की रिश्वत, दूसरी किस्तह ले रहा था    अनूपपुर। जिले के बदरा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चुकान में पुलिया नि...