https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 26 फ़रवरी 2018

दूषित व गंदा पानी पीने को मजबूर नगरवासी

 कोतमा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 स्टेशन चौक से लेकर पुराने हास्पिटल तक बिछाई गई पाईप लाईन मे से पिछले कई माह से नाली का गंदा एवं दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है, जिसके पीने से वार्डवासी संक्रमित हो रहे है। वार्ड के राजेन्द्र जैन, सुमत जैन, प्रशांत जैन, जमसेद अली, संदीप जैन, मो. परवेज, विकास बरसैया, मुकेश मिश्रा सहित अन्य लोगो ने बताया कि नगरपालिका द्वारा बिछाई गई वर्षो पुरानी पाईप लाईन जर्जर हो चुकी है, जिसमे से लगातार गंदा एवं बदबूदार पानी नलो में आ रहा है, जिसको लेकर कई बार नपाध्यक्ष एवं सीएमओ तक से शिकायत कर समस्या के निराकरण की मांग की गई। लेकिन इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया गया। जिसके कारण वार्डवासी नलो से आने वाले गंदा पानी पीने को मजबूर है।
इनका कहना है
नलो से गंदा पानी आने की शिकायत मिली है, जल्द ही क्षेत्र में नई पाईप लाई बिछाने का कार्य किया जा रहा है।

मोहिनी वर्मा, नपाध्यक्ष कोतमा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...