https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 31 मई 2021

अनूपपुर अनलॉक: प्रात:6 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेगा बाजार, अनूपपुर बाजार ए और बी क्रम से खुलेगा

 जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु नए सिरे से प्रतिबंधात्मक आदेश लागू

अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना ने अनलॉक की प्रक्रिया के तहत जिले में कोरोना संक्रमण के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु धारा 144 (1) एवं मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71(1), 72(2) के तहत संपूर्ण अनूपपुर जिले में 1 जून की प्रात: 6 बजे से 15 जून की रात्रि 12 बजे तक के लिए नए सिरे से प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिया है। जिसमें सम्पूर्ण नगर पालिका पसान क्षेत्र एवं अनूपपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत परासी तथा जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत किरगी में कोरोना कफ्र्यू पूर्ववत प्रभावशील रहेगा। किसी भी व्यक्ति के घर से निकलने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। दो पहिया /चार पहिया वाहन भी बंद रहेंगे।

नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिबंधित गतिविधियां

कलेक्टर ने सभी सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन, मेले आदि जिनमें जनसमूह एकत्र होता है,स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान बन्द रख केवल ऑनलाईन कक्षाएं होगी। सिनेमा घर, शॉपिंग मॉल, स्वीमिंग पूल थियेटर पिकनिक स्पॉट, ऑडिटोरियम, सभागृह बन्द रहेंगे। धार्मिक-पूजा स्थल पर एक समय में 4 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रह सकेंगे। अत्यावश्यक सेवाएं देने का कार्य करने वाले कार्यालयों को छोडक़र शेष कार्यालय 100 प्रतिशत अधिकारियों एवं 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ संचालित किये जायेगें। अत्यावश्यक सेवाओं में जिला कलेक्ट्रेट, पुलिस, आपदा प्रबंधन, फायर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, जेल, राजस्व, पेयजल आपूर्ति, नगरीय प्रशासन, ग्रामीण विकास, विद्युत प्रदाय, परिवहन, कोषालय, पंजीयन, श्रम आदि सम्मिलित है। अधिकतम 10 लोगों के साथ अंतिम संस्कार की अनुमति रहेगी, विवाह में दोनों पक्षों को मिलाकर अधिकतम 20 लोगों की अनुमति होगी। वैवाहिक कार्यक्रम प्रात: 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा। इस प्रयोजन के लिए आयोजक को संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को अतिथियों के नाम की सूची आयोजन के पूर्व प्रदाय करना अनिवार्य होगा।

संपूर्ण जिले में प्रत्येक रविवार जनता कफ्र्यू रहेगा, जो कि शनिवार रात्रि 10 बजे से सोमवार प्रात: 06 बजे तक प्रभावशील रहेगा। संपूर्ण जिले में रात्रि 10 बजे से प्रात: 06 बजे तक प्रतिदिन नाईट कफ्र्यू प्रभावी रहेगा। रूल आफ सिक्स-अनुमत्य गतिविधियों के अलावा किसी भी स्थान पर 06 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। जिले की समस्त साप्ताहिक हाट बाजारें पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी। 

प्रतिबंध से मुक्त गतिविधियां

समस्त प्रकार के उद्योग एवं औद्योगिक गतिविधियां चालू रह सकेगी। इस कार्य हेतु उद्योग से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमिकों को वैध आई कार्ड के साथ जाने की अनुमति रहेगी। उद्योगों के कच्चा माल, तैयार माल के आवागमन पर किसी प्रकार की रोक नहीं होगी। केमिस्ट, अस्पताल,नर्सिंग होम, क्लीनिक मेडिकल इन्श्योरेंस कम्पनीज,अन्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं, पशु चिकित्सा चालू रहेगें, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानें पूर्ववत शासन के निर्देशानुसार संचालित रहेंगी, किराना दुकानें, फल और सब्जियां, डेयरी एवं दुग्ध, आटा चक्की, पशु आहार आदि की दुकाने पूरे दिन के लिए खुली रखी जा सकेंगी। किराना दुकानों के विक्रेता मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग अनुसार विक्रय करेंगे। किराना दुकानों के विक्रेता दुकान में आने वाले ग्राहकों को मास्क होने पर ही सामग्री का विक्रय करेंगे, पेट्रोल, डीजल पम्प, गैस स्टेशन, रसोई गैस सेवाएं पूरी तरह से चालू रहेंगे। सभी कृषि गतिविधियों की अनुमति होगी। कृषि उपज मण्डी, खाद, बीज, कृषि यंत्र की दुकाने खुल सकेगी। बैंक, बीमा कार्यालय एवं एटीएम प्रारंभ रहेगें। प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा केबल आपरेशन्स की अनुमति रहेगी, बैंक, इन्श्योरेंस, से जुड़े संस्थानों के कैश मैनेजमेन्ट एजेन्सी संचालन एवं आवागमन की अनुमति रहेगी, सभी प्रकार के सामानों और माल की आवाजाही बिना किसी रोक टोक के जारी रहेगी, सार्वजनिक परिवहन, निजी बसों, ट्रेनों के माध्यम से कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अन्तर्गत अनुमति रहेगी, आटो, ई-रिक्शा में दो सवारी, टैक्सी तथा निजी चार पहिया वाहनों में ड्राइवर तथा दो पैसेजरों को (मास्क के साथ) यात्रा करने की अनुमति होगी, मोहल्लों, कॉलोनियों, ग्रामों में एकल दुकानें निर्धारित समय में खुली रखी जा सकेंगी, कोल्ड स्टोरेज एवं वेयर हाउसिंग की सर्विसेज की अनुमति होगी, सम्पूर्ण जिले में ई-कॉमर्स कम्पनियों से तथा अत्यावश्यक वस्तुओं की दुकानों से होम डिलीवरी की अनुमति निर्धारित समय सीमा के भीतर रहेगी, येलो एवं ग्रीन जोन के ग्रामों में समस्त मनरेगा कार्य, ग्रामीण विकास कार्य एवं अन्य विभागों के निर्माण कार्य तथा तेंदूपत्ता संग्रहण के कार्य कोविङ-19 महाभारी की रोकथाम के का पालन करते हुए जारी रखे जा सकेंगे, जिला स्तर पर परम्परागत रूप से कोविड प्रोटोकॉल पालन की शर्त पर चालू रह सकेंगे।

नगर निकाय द्वारा श्रम विभाग के सहयोग से किया जाएगा, वर्तमान में संचालित थोक, फुटकर सब्जियां, फल, फूल के बाजार यथावत स्थान पर संचालित रहेंगे। थोक एवं कृषक सब्जी मण्डी पूर्व में निर्धारित स्थल में ही संचालित होगी, इसके अतिरिक्त शहर के भीतर अन्य किसी स्थान पर सब्जी मण्डी संचालित नहीं होगी, एम्बूलेंस, ऑक्सीजन टैकर्स का जिले में आवागमन निर्बाध रहेगा, अस्पताल, नर्सिंग होम और टीकाकरण हेतु आवागमन कर रहे नागरिकों, कर्मियों को छूट रहेगी, मेन्टेनेन्स सर्विस देने वाले तथा इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, कारपेंटर, मोटर मैकेनिक, आई.टी. सर्विस प्रोवाईडर आदि के आवागमन पर रोक नहीं होगी, परीक्षा केन्द्र आने एवं जाने वाले परीक्षार्थी तथा परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा आयोजन से जु?े कर्मी, अधिकारीगण के आवागमन पर छूट रहेगी। उपार्जन गतिविधियों पर कोई रोक नहीं होगी तथा सतत् रूप से उपार्जन संचालित किया जावेगा, निजी सुरक्षा सेवाओं की अनुमति रहेगी, घरेलू सेवा देने वाले तथा धोबी, ड्राइवर, हाऊस हेल्प, मेड, कुक आदि के आवागमन पर रोक नहीं होगी, फायर बिग्रेड, टेली कम्यूनिकेशन, विद्युत प्रदाय, रसोई गैस पेट्रोल, डीजल, केरोसीन टैंकर, होम डिलेवरी सेवाएं दूध एकत्रीकरण, वितरण, फल-सब्जी के परिवहन, डाक एवं कोरियर सेवाओं के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगी, जिले में देशी, विदेशी मदिरा दुकानें, आबकारी विभाग, शासन के निर्देशानुसार संचालित होंगी, विक्रेता दुकान के सामने कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार गोल घेरा बनाकर एवं सोशल डिस्टेंशिंग के साथ मास्क का उपयोग करते हुए दुकानें संचालित करेंगे।

कोतमा नगर में पूर्ववत थोक सब्जी मण्डी के विक्रेता 03: से 06 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व कोतमा द्वारा निर्धारित स्थल पर फुटकर विक्रेता, थोक विक्रेता से सब्जियां कय कर हाथ ठेला या रिक्शा या अन्य साधनों से नगर में सायं 6 बजे तक विक्रय कर सकेंगे।

जिला आपदा प्रबंधन समिति द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार किराना, अन्य दुकानों के व्यापारी बिना मास्क कव्हर के सामग्री विक्रय करते पाये जाने पर 500 रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया जायेगा एवं दुकान को भी सील किया जायेगा। दुकानों में पंखे, वेंटीलेशन एवं साफ-सफाई बनाए रखना सभी दुकानदार सुनिश्चित करेंगे, उपरोक्त उद्देश्यों को छोडक़र कोई भी आम नागरिक उद्देश्यहीन आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इसके अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी के आदेश में अन्य शर्तों को समाहित करते हुए उनका पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

अनूपपुर अनुविभाग में बाजार ए और बी क्रम से खुलेगा

एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी ने बताया कि अनूपपुर नगर सहित शहरी क्षेत्र में दुकान जो सडक़ के बाएं ओर है वह ए लेन है तथा जो दायीं ओर है वह बी लेन है कल 1 जून को ए की दुकानें खुलेगीं। 2 जून को बी लेन की खुलेंगी। इसी प्रकार सब्जी थोक और फुटकर को 6 बजे से 12 बजे का समय निश्चित किया गया है। वही गांव की एकल दुकान खुलेंगी ,सब्जी ,फल, दूध,मेडिकल, यथावत खुलेंगी।

अनूपपुर: कोराना संक्रमण से 79 ने जीती जंग,12 नये की पुष्टि

अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण राहत की खबर हैं जिसमें लगातार गिरावट हो रहीं हैं। सोमवार को स्वास्थ्य होने की संख्या 79 रहीं,संक्रमण की चपेट में 12 आये। वहीं कोरोना से मरने वालों की सुख्या तीन हैं।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को प्राप्त 778 की रिपोर्ट में 12 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित कर सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क आये लोगों के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले के 9144 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 339 है। 79 व्यक्ति स्वस्थ हो जंग जीती। अब तक 8704 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो रवाना हुए। वहीं अबतक 101 लोग ने अपने प्राण गवाएं।

तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट किशोर की मौत, दो घायल

तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट किशोर की मौत, दो घायल

अनूपपुर। फुनगा चैकी क्षेत्र अंतर्गत सरैहाटोला के पास &1 मई को तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार 17 वर्षीय पारस केवट पिता चेतलाल केवट निवासी सरैहा की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई, वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी अनुसार 17 वर्षीय पारस केवट पिता चेतलाल, 1& वर्षीय पुष्पेन्द्र पिता कोमल केवट एवं साहिल केवट तीनों निवासी सरईटोला जो कि सुबह देवगवां गए हुए थे, घर वापस आने के लिए रास्ते में ट्रैक्टर में बैठ गए। जहां ट्रैक्टर चालक चालक नत्थू द्विवेदी सरईटोला नदी के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर चलाने से अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमे पारस केवट की ट्रैक्टर में दबने से मौत हो गई। वहीं कोमल केवट एवं साहिल केवट गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घटना सूचना आसपास के लोगो एवं राहगीरों द्वारा पुलिस को देते हुए घायलो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। फुनगा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर के नीचे दब शव को बाहर निकाल पंचनामा तैयार करते हुए शव का पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

मप्रराक संघ ने कारोना से बचाव के लिए कलेक्टर को सौंपा ऑक्सीमीटर सहित अन्य उपयोगी समग्री

मप्रराक संघ ने कारोना से बचाव के लिए कलेक्टर को सौंपा ऑक्सीमीटर सहित अन्य उपयोगी समग्री

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर ने लोगों से मदद की अपील के बाद मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ अनूपपुर ने सोमवार को जिला प्रशासन के माध्यम से जिला चिकित्सालय को ऑक्सीमीटर, सेनेटाइजर और मास्क सौंपा।

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के श्रीनिवास तिवारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए शासन आमजन सभी इस रोकथाम एवं एवं उपचार हेतु प्रयासरत हैं शासन प्रशासन के अतिरिक्त कई संगठनों ने इस महामारी के रोकथाम के लिए सहयोग स्वरूप राशि, चिकित्सा उपकरण, आवश्यक सामग्री, प्रदाय कर अपनी अपनी सहभागिता निभाने का प्रयास किया है। जिस पर 31 मई को मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कर्मचारियों के सहयोग से 21 ऑक्सीमीटर, 100 मास्क एवं सैनिटाइजर कलेक्टर सोनिया मीणा के माध्यम से जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां.एससी राय एवं कोरोना प्रभारी डां.एसआरपी द्विवेदी को सौंपा।

मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की इस पहल की सराहना करतें हुए कलेक्टर ने कहा कि हम अपेक्षा करते हैं कि आगे भी कर्मचारी सहयोग करते रहेंगे। इस दौरान राज्य कर्मचारी संघ से अवध राज सोलंकी, बीपी तिवारी, सीपी तिवारी अभिलाष शुक्ला संजय मिश्रा, दिनेश प्रजापति, सविता जयसवाल,पूनम तिवारी सहित जिला चिकित्सालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

 

कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता नहीं होगी बर्दाश्त-कलेक्टर

अधिकारी अपने कत्र्तव्यों का तत्परता,मेहनत एवं निष्ठा से निर्वहन करने की दी सलाह

अनूपपुर। अपने विभागीय कत्र्तव्यों का तत्परता से मेहनत, लगन और निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। कार्य में कहीं कोई चुनौती है, तो बताएं, मेरा पूरा सहयोग मिलेगा। लेकिन कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोमवार को जिला अधिकारियों से परिचयात्मक बैठक में कलेक्टर सोनिया मीना ने कहीं। बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें अधिकारियों से अच्छे कार्यों की दरकार है। अगर कहीं चलेंज है, तो उन्हें बताने में संकोच न करें, इसमें उन्हें उनका पूरा सहयोग मिलेगा। परन्तु कार्यों के निष्पादन में किसी भी प्रकार की लापरवाही, गैर जिम्मेदारी, एवं उदासीनता बरतने के कृत्य को गंभीरता से लिया जाएगा और ऐसे अधिकारियों के विरुद्घ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने में कलेक्टर की शक्तियों का इस्तेमाल करने में तनिक भी नहीं हिचकिचाया जाएगा।

कलेक्टर ने कहा कि मैं टीम भावना से काम करना पसंद करती हूँ। इसलिए सभी अधिकारी टीम भावना से बेहतर से बेहतर काम करने की कोशिश करें। कोरोना संक्रमण से निपटना प्राथमिकता होगी। लेकिन साथ में अन्य सामयिक कार्यों को भी निष्पादित किया जाएगा। जिला अधिकारी स्वयं क्षेत्रों में भ्रमण कर कार्यों की मानीटरिंग करें तथा अपने मैदानी अमले को अच्छे से अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करें। कार्यालयों में आने वाला स्टाफ और अन्य लोग मास्क लगाकर ही आएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

लायंस क्लब अनूपपुर टाउन नई कार्यकारणी गठित, अध्यक्ष नीरूपमा पटेल,सचिव तृप्ती ठाकुर

लायंस क्लब अनूपपुर टाउन नई कार्यकारणी गठित, अध्यक्ष नीरूपमा पटेल,सचिव तृप्ती ठाकुर 

अनूपपुर। लायंस क्लब अनूपपुर टाउन नई कार्यकारणी में देश की आधी आबादी को को जिम्मेदारी देते हुए महिला सशक्तिकरण उदारण प्रस्तुत किया हैं। निर्वाचन के बाद नई कार्यकारणी के गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से नीरूपमा पटेल को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। 3 उपाध्यक्ष सहित जम्बो कार्यकारणी की घोषण की गई हैं। लायंस क्लब अनूपपुर टाउन का निर्वाचन सोमवार को वर्चुलअल ढग़ से हुआ जिसमें वर्ष 2021-2022 के लिए सर्वसम्मति से नीरूपमा पटेल को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। वहीं सचिव की जिम्मेदारी तृप्ती ठाकुर को दी गई। कार्यकारणी में तीन उपाध्यक्ष बनाये गयें हैं जिसमें प्रथम उमेश गुप्ता,द्वितिय राजेन्द्र वियाणी एवं तृतीय अमरदीप सिंह,सचिव का दायित्व तृप्ती ठाकुर,सह सचिव लायन सरला भदौरिया, लक्ष्मी गुप्ता को कोषाध्यक्ष, सरोज वियाणी सह कोषाध्यक्ष, साबिर अली टेमर,राकेश गौतम ट्वेल ट्वीस्टर, रीतू सोनी पीआरओ, पीएस रावतराय चेयरमैन मेम्बरशिप, अशोक शर्मा एलसीआई एफ कोडिनेटर, डां. असीम मुखर्जी क्लब सर्विस चेयरपर्सन, दीपक सोनी  क्लब माकेटिंग चेयरपर्सन निवार्चित किया गया हैं। साथ ही वरिष्ठ लायन चन्द्रकांत पटेल,संतोष अग्रवाल,शिवकुमार गुप्ता, मुकेश ठाकुर, अन्नपूर्णा शर्मा, डा.एससी राय एंव मो. इलियास मंसूरी को डायरेक्टर निर्वाचित किया गया। सभी निर्वाचित पदाधिकारीयों को निवर्तमान अध्यक्ष लायन अन्नपूर्णा शर्मा ने बधाई देते हुए आने वाले सत्र हेतु शुभकामनाए दी।

रविवार, 30 मई 2021

अमरकंटक के अतिक्रमण क्षेत्र का संयुक्त टीम ने दौरा कर थमाया नोटिश

अनूपपुर। अमरकंटक में किसी को आश्रम, विद्यालय, खेती, घर बनाने के लिए भूमि की आवश्कता हैं जिस कारण पिछले 2 वर्षों के लॉकडाउन के दौरान हजारों पेड़ों को काट कर मैदान बनाया जा रहा हैं। हरे-भरे पेड़ों का काटकर लोग अपनी इच्छा पूर्ती कर रहें हैं। माफिया अमरकंटक के जंगलों को सफाया कर रहा हैं और जिम्मेदार प्रशासन गहरी निंद्र में सोया हैं। कट रहें पेड़ों से जहां पर्यावरण को क्षति पहुंचाई जा रही है। वहीं माफिया समतल भूमि में बाबा बनकर कब्जा कर अपना अशियाना बना रहें हैं। लगातार हो रहीं पेड़ों की कटाई से पर्यावरण के साथ मां नर्मदा के उद्गम के जलस्रोत्र में संकट हो सकता हैं। रविवार को वन,राजस्व एवं स्थानिय प्रशासन ने संयुक्त टीम बनाकर जमुनादादर का दौराकर जमीनी हकीकतों को देखा।

 टीम ने पेड़ों की कटाई के बाद ठूठ और कई पेड़ों में काटे जाने के निशान देखा और लोगों को नोटिश भी थमाया। टीम ने बताया कि अमरकंटक के प्राकृतिक वातावरण से प्रभावित होकर लोग आते हैं फिर आदिवासियों को काम के बहाने उनकी जमीन में घर बना धीरें-धीरें कब्जा कर लेते हैं। इस तरह से घर जंगल में घर बना लेते हैं,और जंगली जानवरों से बचाओ के लिए करेंट लगाकर डराता जिससे जानवर जंगल से भाग जातें हैं। इसके बाद अमरकंटक के प्राकृतिक वातावरण को क्षति पहुंचाने का पेड़ काटकर सीमा बढ़ा ली जाती हैं। टीम ने बताया कि 15 जून के बाद अतिक्रमण अभियान चलाकर क्षेत्र की भूमि अतिक्रमण हटानें की कार्यवाई की जायेगी। अमरकंटक में जल, जंगल, जमीन बचाने के लिए एक निष्पक्ष समिति बने जो अमरकंटक के पर्यावरण को क्षति पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाई कर सकें।


 

अनूपपुर: कोराना से तीन ने गवाए प्राण, 120 ने जीती जंग,15 नये की पुष्टि

अनूपपुर: कोराना से तीन ने गवाए प्राण, 120 ने जीती जंग,15 नये की पुष्टि

अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण राहत की खबर हैं जिसमें लगातार गिरावट हो रहीं हैं। रविवार को स्वास्थ्य होने की संख्या 120 रहीं,संक्रमण की चपेट में 15 आये। वहीं कोरोना से मरने वालों की सुख्या तीन हैं।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को प्राप्त 581 की रिपोर्ट में 15 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित कर सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क आये लोगों के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले के 9132 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 406 है। 120 व्यक्ति स्वस्थ हो जंग जीती। अब तक 8625 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो रवाना हुए। वहीं अबतक 101 लोग ने अपने प्राण गवाएं।

1 जून अनलाक: दुकानदारों को टीकाकरण, बगैर मास्क के सामान देने पर दुकानें होंगी सील

1 जून अनलाक: दुकानदारों को टीकाकरण, बगैर मास्क के सामान देने पर दुकानें होंगी सील

अनूपपुर। 1 जून से प्रदेश में आरंभ होने जा रही अनलॉक की प्रक्रिया पर जिले में अमल के लिए दुकानें, शासन की गाइडलाइन अनुसार 50 फीसद दुकानों को खोलने के किस क्रम को अपनाया जाए। इसके लिए पूरी तैयारी करने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को कलेक्टर सोनिया मीना ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में अनलॉक के संबंध में अपर जिला दण्डाधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,अनुविभागीय दण्डाधिकारियों, मुख्य नगरपालिका अधिकारियों से चर्चा कर रही थीं।

कलेक्टर ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी लोगों से बात कर शहरी क्षेत्र में 50 फीसद दुकानें खोलने का निर्धारण करें। दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाने का पालन कराना सुनिश्चित किया जाए। दुकानदार स्वयं भी मास्क लगाएं और उन ग्राहकों को सामान दें, जो मास्क लगाए हों। बगैर मास्क के आने वाले ग्राहकों को सामान देने वाले दुकानदारों की दुकानें सील कर दी जाएं। दुकानदारों को वैक्सीन लगवाने के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहरी क्षेत्र में टीकाकरण शुरु कराना सुनिश्चित करें। खण्ड चिकित्सा अधिकारी शिविर लगाकर शत प्रतिशत दुकानदारों का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। रेड जोन अथवा जहां ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं, उन क्षेत्रों में गाइडलाइन के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए। ऐसे क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही बंद रखने के निर्देश दिए।

शनिवार, 29 मई 2021

अनूपपुर: 755 कोरोना संक्रमण की जांच में 22 नये की पुष्टि, 96 ने जीती जंग, दो ने हारी जिंदगी

अनूपपुर: 755 कोरोना संक्रमण की जांच में 22 नये की पुष्टि, 96 ने जीती जंग, दो ने हारी जिंदगी

अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण राहत की खबर हैं जिसमें लगातार गिरावट हो रहीं हैं। शनिवार को स्वास्थ्य होने की संख्या 96 रहीं,संक्रमण की चपेट में 22 आये। वहीं कोरोना ने दो की जान ली।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को प्राप्त 755 की रिपोर्ट में 22 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित कर सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क आये लोगों के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले के 9117 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 514 है। 96 व्यक्ति स्वस्थ हो जंग जीती। अब तक 8505 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो रवाना हुए। वहीं अबतक 98 लोग ने अपने प्राण गवाएं।

ट्रेलर वाहन का नंबर बदल कर रहे थे कोयला का अवैध परिवहन, तीन गिरफ्तार

8 आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्घ,रैकी में लगी पिकअप भी जब्त

अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरहरा रेलवे क्रासिंग के पास 29 मई को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कोयला का अवैध परिवहन करते एआर कोल कंपनी के ट्रेलर वाहन एवं रैकी कर रहे पिकअप वाहन को जब्त करते हुए 8 लोगो के खिलाफ धारा 379, 414, 467, 468, 471, 120 बी एवं 4/2 खान खनिज अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्घ कर तीन लोगो जिसमें ट्रेलर चालक 20 वर्षीय राजकुमार यादव पिता कमलेश यदव निवासी बरहाटोला,उम्र 46 वर्षीय संजय मिश्रा पिता बाबू लाल मिश्रा निवासी पसान एवं उम्र २१ वर्षीय यशचंन्द्रा पिता मनोज चंद्रा निवासी बिलासपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से ट्रेलर वाहन सहित 32.770 टन से भरा कोयला व पिकअप वाहन को जब्त किया गया है।


जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि धनपुरी ओसीएम डी-सेक्टर के बुम्म बेरियर से ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 10 एव्ही 9592 अवैध कोयला लोड कर बिलासपुर की तरफ जाने वाले है। इसके साथ ही ट्रैलर वाहन का नंबर फर्जी है जिसपर कूटरचना करते हुए बदला गया है। जबकि वाहन का सही नंबर सीजी 10 एव्ही 9894 है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेलवे क्रासिंग देवहरा के पास रेड कार्यवाही करते हुए उक्त कोयले से लदा ट्रेलर वाहन एवं रैकी कर रहे पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 10 एएल 7002 को रोका गया तथा चालक राजकुमार यादव से ट्रेलर वाहन में लोड कोयले से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई, जहां चालक ने मौके पर किसी तरह का दस्तावेज नही दिखा गया। वहीं रैकी कर रही पिकअप वाहन से संयज मिश्रा एवं बाबूलाल मिश्रा तथा यशचंन्द्रा पिता मनोज चंद्रा को पकड़ कर पूछताछ की गई। जहां उन्होने उक्त ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 एव्ही 9594 के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसे सीजी 10 एव्ही 9892 में बदल कर धनपुरी ओसीएम डी-सेक्टर से कोयला चोरी कर बिलासपुर ले जाना कबूल किए। जिसके बाद चचाई पुलिस ने चालक राजकुमार यादव, संजय मिश्रा, यशचंद्रा सहित मैनेजर गज्जू सिंह उर्फ गजेन्द्र सिंह, ट्रेलर वाहन मालिक,धनपुरी ओसीएम डी-सेक्टर का बुम्म बैरियर का व्यक्ति, कांटा घर में कार्यरत कर्मचारी, टायरेक्स लोडिंग ऑपरेटर के खिलाफ मामला पंजीबद्घ किया गया है। इस कार्यवाई में थाना प्रभारी चचाई बीएन प्रजापति सहित उपनिरीक्षक संजय खल्को, सहायक उपनिरीक्षक महिपाल प्रजापति, सुखीनंद यादव, प्रधान आरक्षक विनय त्रिपाठी, आरक्षक शेख रसीद रहें।

शुक्रवार, 28 मई 2021

अनूपपुर: 800 कोरोना संक्रमण की जांच में 25 नये की पुष्टि, 74 ने जीती जंग

अनूपपुर: 800 कोरोना संक्रमण की जांच में 25 नये की पुष्टि, 74 ने जीती जंग

अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण राहत की खबर रहीं जिसमें लगातार गिरावट हो रहीं हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य होने की संख्या 74 रहीं,संक्रमण की चपेट में 25 आये।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्राप्त 912 की रिपोर्ट में 30 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित कर सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क आये लोगों के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले के 9095 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 590 है। 74 व्यक्ति स्वस्थ हो जंग जीती। अब तक 8409 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो रवाना हुए। वहीं अबतक 96 लोग ने अपने प्राण गवाएं।

अमरकंटक में शासकीय भूमि पर कब्जा जमा बाड़ बना फैलाया करेंट

नागरिकों ने की शिकायत

अनूपपुर। अमरकंटक के वार्ड नं 6 गुम्माघाटी में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा 10 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण कर तार की फेंसिंग कर बिजली का करेंट दौड़ाकर जगली जानवरों सहित अन्य लोगों को मारने की अंशका को देखते हुए स्थानिय नागरिको ने को मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमरकंटक को शिकायती पत्र सौंप कर भूिम अतिक्रमण मुक्त करानें की मांग की हैं।

स्थानिय नागरिको ने सौंपे गयें शिकायती पत्र में कहा हैं कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा वार्ड नं 6 गुम्माघाटी एवं शंभूधारा जाने वाले मार्ग में मैगजीन कहे जाने वाले जगह पर भी लगभग 10 एकड़ भूमि कब्जा किया गया है। जहां कभी हिंडाल्को माइंस के बारूद रखी जाती थी। हालांकि हिंडालको में बने हुए अधिकतर मकानों को नहीं तोड़ा है अभी भी यहां बहुत से मकान है। जिस अज्ञात वयक्ति द्वारा 10 एकड़ भूमि पर कब्जा जमा चारों तरफ तार की फेंसिंग करा बिजली का करेंट दौड़ाया हैं जिससे जंगली जानवरों के साथ मानव जीवन को खतरा हैं।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमणकारी व्यक्ति बंगाल का हैं जो यहां आकर स्थानिय ग्रमीणों की सहायत कर अपने पक्ष में कर लिया हैं। नोटिस दिया गया हैं। कोविड के कारण 15 जून के बाद अतिक्रमण हटायें जाने की कार्यवाई की जायेगी।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...