https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 30 सितंबर 2021

अनूपपुर: सच्चे राष्ट्र के साधक प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक मजबूती - मनीषा सिंह

भाजपा सेवा संपर्क अभियान के तहत प्रबुद्धजन सम्मेलन संपन्न अनूपपुर। नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में आए बदलाव अत्यंत प्रभावी रहे हैं। उनके व्यक्तित्व, कृतित्व, सबका साथ-सबका विकास की विचारधारा के साथ देश के प्रत्येक वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिये आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय पोषण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, अटल बीमा जैसी कल्याणकारी योजना का कुशल क्रियान्वित किया। राष्ट्रीय राजमार्ग के तीव्र निर्माण के साथ सीमाओं की सुरक्षा चाक चौबन्द करने और सेना को मजबूत करने का ऐतिहासिक कार्य किया है। सर्जिकल अटैक और गलवान जैसे मजबूत जवाब के साथ आतंकवादियों और विस्तारवाद को कड़ा संदेश दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा संपर्क अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर द्वारा 30 सितंबर को प्रबुद्ध जन सम्मेलन में प्रदेश भाजपा मंत्री एवं जैतपुर विधायक मनीषा सिंह ने बुद्धिजीवियों,गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक स्तर पर देश को मजबूती प्रदान की है। वह विश्व के चुनिंदा प्रभावशाली नेताओं में से एक ऐसे नेता हैं, जिनकी बातें दुनिया गंभीरता से सुनती है। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल, मनोज द्विवेदी, अखिलेश द्विवेदी, राजकुमार कोहली, जितेन्द्र सोनी, गजेन्द्र सिंह , हनुमान गर्ग ने नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व ,कृतित्व पर अपने विचार रखे। प्रदीप जैन के निधन पर शोक व्यक्त वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप जैन का विगत 3 दिन पूर्व निधन हो गया था जिसे लेकर कार्यक्रम के दौरान अतिथि एवं उपस्थित लोगों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर शोक श्रद्धांजलि अर्पित किए और मृत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किए है। कार्यक्रम में सह प्रभारी रोशन बारसी, इरसाद अहमद, गजेंद्र सिंह ,विजय पांडे, मुकेश जैन, भूपेंद्र महरा,राज किशोर तिवारी, मनोज मिश्रा,अरविंद मिश्रा , मीना तनवर,शिवरतन वरमा,अरुण सिंह, रमा मिश्रा, ज्योति शर्मा ,रश्मि खरे , सुनीता सिंह, रावेन्द्र सिंह भदौरिया,पुष्पा पटेल, गुडिय़ा रौतेल, दुर्गा पटेल, पुष्पेंद्र जैन, दीपक शर्मा, जनार्दन मिश्रा,नितिन सिरौतिया,राजेश वर्मा,दिनेश राठौर, आनंद अग्रवाल,राजेश मिश्रा,विनोद तिवारी,रवि तिवारी, मनीष गोयनका, यदुराज पनिका,दीपक मौर्य,सुनील उपाध्याय, प्रवीण पाँडेय,वेद शर्मा सहित जिले भर से पार्टी कार्यकर्ता, समाजसेवी, उपस्थित रहे।

मंगलवार, 28 सितंबर 2021

अनूपपुर और जैतहरी पुलिस की कार्यवाई163 लीटर अंग्रेजी एवं 130 लीटर महुआ लहान जब्त,8 गिरफ्तार

अनूपपुर। जिले में सूदखोरी के विरुद्ध चलाएं अभियान की सफलता के बाद लम्बे समय से जिले में संचालित शराब के अवैध कारोबार के विरुद्ध जिले के दो थानों में 28 सितम्बर को अनूपपुर कोतवाली के ग्राम बर्री एवं जैतहरी थाना के कल्याणपुर में अवैध शराब निर्माण की सूचना पर छापामारी करते हुए 163 लीटर अंग्रेजी एवं 130 लीटर महुआ लहान जब्त करते हुए 8 आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली अंर्तगत 28 सितम्बर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम बर्री निवासी रामरतन राठौर के घर को चिन्हित कर छापामार कार्यवाही की गई। पुलिस टीम को देखकर रामरतन राठौर भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। घर की तलाशी लेने पर 52 लीटर अंग्रेजी शराब कीमत 42हजार 532 रूपए, 12 लीटर बियर कीमत 2 हजार 760 रूपए, 10 लीटर क‘ची महुआ शराब कीमत 1 हजार एवं 15 लीटर देशी शराब कीमत 6 हजार 915 रूपए कुल 89 लीटर अवैध शराब कुल कीमत 53 हजार 207 रूपए जप्त करते हुए आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 34(1)ज, 42, 44 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुये आरोपित रामरतन राठौर को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में ठेकेदार सुमित जयसवाल द्वारा बिक्री करवाया जाना बताया ,जिस पर पुलिस ने सुमित जायसवाल के विरुद्ध भी प्रकरण पंजीबद्ध किया। थाना जैतहरी की पुलिस द्वारा 28 सितम्बर को ग्राम कल्याणपुर के चिन्हित स्थानों पर कार्यवाही करते हुए 6 प्रकरणों में 74 लीटर अवैध कच्ची शराब व 130 किग्रा. महुआ लहान जप्त किया गया, जिसमें बेचू साहू के घर से 20 लीटर शराब एवं 19.5 किग्रा. महुआ लहान, भैयालाल साहू के घर से 10 लीटर कच्ची शराब एवं 26 किग्रा. महुआ लहान, हरिशचन्द्र साहू के घर से 10 लीटर शराब एवं 19.5 किग्रा. महुआ लहान, सियाराम साहू के घर से 12 लीटर कच्ची शराब एवं 19.5 किग्रा. महुआ लहान, बद्री साहू के घर से 12 लीटर कच्ची शराब एवं 13 किग्रा. महुआ लहान एवं नर्बदा साहू के घर से 10 लीटर कच्ची शराब एवं 32.5 किग्रा. महुआ लहान जप्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 हजार रूपए आंकी गई है। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुये सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देशन में कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा व उनकी टीम एवं थाना प्रभारी जैतहरी निरीक्षक के.के. त्रिपाठी व उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

लक्ष्य पाने रात के अंधेरे में टॉर्च जलाकर किया टीकाकरण, फिर भी लक्ष्य से रहें दूर

टीकाकरण केन्द्र में फैली अव्यवस्थाओं पर चुप्पी, रात में महिला कर्मियों की सुरक्षा पर नही ध्यान अनूपपुर। जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बड़े-बड़े दावे किए किन्तु सोमवार को शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य का पाने में सफल नहीं हो सकें। किन्तु इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को अव्यवस्थाओं के बीच द्वारा अंधेरे में मोबाईल की रोशनी में देर रात तक टीका लगाया गया। जानकारी अनुसार 27 सितम्बर को टीकाकरण महा अभियान 4.0 के तहत कोतमा वार्ड क्रमांक 1 चौपाटी में बनाए गए टीकाकरण केन्द्र में अंधेरा होते हुए रात लगभग 8.30 बजे तक मोबाइल की रोशनी में स्वास्थ्य कर्मी लोगो को कोरोना टीकाकरण लगाते देखा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वॉयरल हुआ। टीकाकरण केन्द्र में प्रशासन द्वारा न तो विद्युत की व्यवस्था की गई और न ही टीका लगवाने आने वाले लोगो के लिए बैठाने के साथ पेयजल की व्यवस्था नही की गई। वहीं प्रशासन द्वारा शत प्रतिशत लक्ष्य को पाने के लिए लगातार टीकाकरण के लिए दवाब देते हुए रात तक कार्य करवाकर खुद की वाहवाही लूटने का प्रयास किया गया। वहीं सुबह से टीका लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों जिनमें वेरीफायर, एएनएम, सुपरवाईजर एवं आशा कार्यकर्ता व सहायिका रात 9 बजे तक लगातार 200 लोगो का टीकाकरण किए। अंधेरे में भी हुआ वैक्सीनेशन, प्रशासन उदासीन टीकाकरण केन्द्र में व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी नगर पालिका सीएमओं, जनपद सीईओ एवं बीएमओं की रही है। लेकिन उनकी उदासीनता के कारण इस सेंटर में किसी तरह की व्यवस्थाओं पर ध्यान नही दिया गया, जिसके कारण स्वास्थ्य कर्मी रात के अंधेरे में बिना बिजली के भी लोगो को कोविड़ का टीकाकरण लगाते हुए देखे गए। वहीं टीकाकरण के बाद लोगो के बैठने व्यवस्था तो दूर स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के लिए अंधेरा में ही कार्य करने छोड़ दिया गया। इतना ही नही सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक लगातार कार्य करने के बाद महिला कर्मियों को सुरक्षित घर तक छोड़ा नहीं गया। इनका कहना है नपा सीएमओं, जनपद सीईओ एवं मेरे द्वारा टीकाकरण केन्द्र का चयन किया गया था, वार्ड क्रमांक 1 कोतमा में बनाए गए सेंटर पर व्यवस्था करने की जिम्मेदारी नपा की थी। लेकिन नपा कोतमा द्वारा व्यवस्था नही की गई और स्वास्थ्य कर्मियों को अंधेरे में टीकाकरण करना पड़ा। डॉ.के.एल. दीवान, बीएमओं कोतमा

जनसुनवाई में अनुपस्थित 8 जिला अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी

कलेक्टर ने जताई नाराजगी अनूपपुर। आम जनों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने प्रत्येक मंगलवार को सभी जिलों जनसुनवाई करने के निर्देश दिये हैं, जिसमे सभी अधिकारी एक जगह बैठकर लोगों की समस्या सुन समाधान करेंगे। किन्तु अधिकारियों को आमजनों की समस्याओं से कोई सरोकार दिखाई नहीं देता। जिस पर कलेक्टर सोनिया मीना ने प्रात: ११ बजे से अपरान्ह १ बजे तक सभी जिला विभाग प्रमुखों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। 28 सितम्बर को साप्ताहिक जनसुनवाई में 8 जिलाधिकारी अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया हैं। जानकारी अनुसार कलेक्टर ने अधिकारियों के अनुपस्थित पर नारजगी जताते हुए 8 अधिकारियों नोटिश जारी किया हैं जिसमे जिला आबकारी अधिकारी विकास मण्डलोई, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आरएस चिकवा,जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आरएस डाबर, जिला आयुष अधिकारी डॉ. कोकिलारानी सारीवान, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री जेडी माझी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनूपपुर विकास चन्द्र मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विनोद परस्ते, अग्रणी जिला प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक ऑफ रॉय संजीत कुमार अनुपस्थित रहने पर संबंधितों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिनों में जबाब मांगा हैं।

सोमवार, 27 सितंबर 2021

मलेरिया विभाग में फर्जी भर्ती एवं सीएचओं के नियम विरूद्ध स्थानांतरण पर तीन निलंबित

उप जिला विस्तार अधिकारी केपी सिंह, मुख्य लिपिक चंदू एवं लेखापाल एमके दीक्षित निलंबित अनूपपुर। मलेरिया विभाग में 14 लोगो फर्जी नियुक्ति एवं एनएचएम की गाईड लाइन के विपरीत जाकर सीएचओ के स्थानांतरण के मामले में तत्कालीन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीडी सोनवानी के बाद 27 सितम्बर को क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें रीवा द्वारा कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यलय में पदस्थ उप जिला माध्यम विस्तार अधिकारी के.पी. सिंह, लेखापाल एम.के. दीक्षित एवं मुख्य लिपिक चंदू पाव को निलंबित कर दिया गया है। मलेरिया विभाग में फर्जी तरीके से 14 लोगो की ार्ती किए जाने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी गाइड लाईन के विपरीत जाकर सीएचओं के स्थानांतरण किए जाने के मामले में कलेक्टर सोनिया मीना के द्वारा प्रेषित किए पत्र के आधार पर क्षेत्रीय संचालक रीवा द्वारा निलंबित किया गया है। जानकारी के अनुसार उप जिला माध्यम विस्तार अधिकारी केपी सिंह एवं मुख्य लिपिक चंदू पाव द्वारा मलेरिया विभाग में विभिन्न पदों की भर्ती प्रक्रिया की शिकायत होने पर नियमानुसार जांच दल गठित की जाकर प्रकरण की जांच कराई गई। जिसमें केपी सिंह की संलिप्ता पाए जाने पर प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए तथा उन्होने अपने पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं हठधर्मिता करते हुए म.प्र. भर्ती नियम 1986 में दिए गए प्रावधानों के विरूद्ध भर्ती प्रक्रिया की गई। जांच प्रतिवेदन 1 दिसम्बर 2020 को अपर संचालक संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें म.प्र. भोपाल द्वारा क्षेत्रीय संचालक को निर्देश दिए गए थे, जिस पर संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें भोपाल के निर्देशानुसार एवं म.प्र.सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के भाग चार के नियम 9 (1) के अनुसार उप जिला माध्यम विस्तार अधिकारी को तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया गया है। वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी गाइड लाईन के विपरीत जाकर लेखापाल एमके दीक्षित ने स्थापना शाखा का कार्य संपादित करते हुए सीएचओं के स्थानांतरण हेतु कलेक्टर एवं प्रभारी मंत्री के समक्ष भ्रामक जानकारी प्रस्तुत कर सीएचओं की अनियमित तरीके से स्थानांतरण आदेश जारी किया गया था। जिस पर तत्कालीन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बीडी सोनवानी एवं लिपिक व लेखापाल एमके दीक्षित दोषी पाए गए थे। कलेक्टर सोनिया मीना ने संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें भोपाल को पत्र प्रेषित कर तृतीय श्रेणी कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किया गया, संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें भोपाल ने पत्र के माध्यम से क्षेत्रीय संचालक को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। क्षेत्रीय संचालक रीवा द्वारा कार्यालय लेखापाल एम.के. दीक्षित को अपने पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं हठधार्मिता कर विभाग के नियमों की अनदेखी कर एनएचएम की गाइड लाइन के विपरीत सीएचओं के स्थानंातरण आदेश जारी कर म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम (3) के तहत दोषी पाया गया, जिस पर लेखापाल एम.के. दीक्षित को क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य रीवा द्वारा निलंबित कर दिया गया है।

कोरोना केलिए अधिकारियों ने दी घर-घर दस्तक के बाद भी लक्ष्य से दूर टीकाकरण

8 बजे तक 44.75 प्रतिशत हुआ टीकाकरण अनूपपुर। कोरोना से सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन आज के लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास कर रहा हैं किन्तु शासन के दिये गये लक्ष्य 24 हजार 630 पाने के लिए पूरे जिले के अधिकारियों को मैदान में उतारने के बाद भी पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा हैं। सोमवार को टीकाकरण महाअभियान 4.0 के तहत जिले में 129 टीकाकरण केन्द्रों व 70 मोबाइल टीमों द्वारा प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाने जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सघन अभियान चलाया गया। सायं 8 बजे तक 10 हजार 973 लोगो को टीका लगाया जा चुका हैं। घर-घर अधिकारियों व मैदानी अमले ने दी दस्तक टीकाकरण महाअभियान 4.0 के तहत अब कोई ना छूटे लक्ष्य के अंतर्गत प्रथम डोज से वंचित लोगों तथा द्वितीय डोज की समयावधि पूर्ण होने के बाद भी द्वितीय डोज नहीं लगवा पाने वाले लोगों को चिन्हित कर घर-घर दस्तक देकर प्रेरित करने ग्रामीण क्षेत्रों 21 व शहरी क्षेत्र के 7 कलस्टर बनाकर 28 जिला स्तरीय अधिकारियों को मैदानी क्षेत्र की जिम्मेदारी देकर शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के सतत प्रयास के तहत सोमवार को महाअभियान के दिन सुबह से ही जिला स्तरीय से नियुक्त नोडल अधिकारी तथा विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी व स्वसहायता समूह की महिलाएं, स्वयंसेवी संगठनों के लोग तथा जनअभियान परिषद के वालंटियर्स, जनप्रतिनिधिगण, महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी, स्वास्थ्य विभाग की एएनएम, आशा कार्यकर्ता, महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहयोगी व ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक के साथ ही शिक्षक, पुलिस कर्मी ने लोगों को प्रेरित कर टीकाकरण केन्द्र पहुंचाने तथा मोबाइल टीम के माध्यम से टीकाकरण कराने में सक्रिय भूमिका निभाते दिखे। टीकाकरण के लिए टीम को समझाने तथा टीकाकरण से वंचित लोगों को प्रेरित करने के लिए अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया, एसडीएम कोतमा ऋषि सिंघई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एससी राय, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर पालिकाओं के मुख्य नगरपालिका अधिकारी अपने टीम के साथ सतत क्षेत्र भ्रमण कर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयासरत देखे गए। अधिकारियों ने टीकाकरण से वंचित लोगों को अपने वाहन से टीकाकरण केन्द्र तक पहुंचाने व वापस घर तक छो$डने एवं ऐसे लोग जो टीकाकरण केन्द्र तक आने में सक्षम नहीं थे, उन्हें उनके घर पर मोबाइल टीम ले जाकर टीकाकरण कराया। लक्ष्य साधने महिला अधिकारियों ने निभाई भूमिका महाअभियान के तहत अब कोई छूटे ना के तहत महिला अधिकारियों महिला बाल विकास विभाग की सहायक संचालक मंजूषा शर्मा, खनिज अधिकारी आशालता वैद्य, लोक सेवा प्रबंधन की जिला प्रबंधक सोनू सिंह राजपूत ने सक्रिय भूमिका निभाकर कोविड टीका के हितग्राहियों को टीकाकृत करने मैदानी क्षेत्रों में मोर्चा संभाल रखा था। महिला अधिकारियों ने महिलाओं को प्रेरित कर टीकाकरण कराने में अपना योगदान दिया। कलेक्टर ने दी घर-घर दस्तक, अफवाहों से दूर रह अच्छी सेहत के लिए टीका लगाने किया प्रेरित टीकाकरण महाअभियान आयोजित वृहद टीकाकरण सत्र में छूटे लोगों को प्रेरित करने कलेक्टर सोनिया मीना ने जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत सिवनी, ठोड़ीपानी एवं जिला मुख्यालय स्थित जिला जेल का भ्रमण किया। साथ ही टीकाकरण से वंचित चिन्हांकित लोगों के घर- घर दस्तक दी। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एससी राय, एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया, जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहें। कलेक्टर ने टीका से छूटे लोगों को समझाईश देते हुए कहा कि महामारी को रोकने के लिए सभी पात्र १८ वर्ष से ऊपर के लोगों को टीकाकृत करने पर ही कोरोना महामारी से जीत हासिल की जा सकती है। अच्छी सेहत से इंसान बेहतर रह सकता है। महामारी से निजात दिलाने के लिए संजीवनी निरूपित करते हुए कहा कि जब सभी लोग वैक्सीन लगाकर स्वास्थ्य सुरक्षा कवच अपना लेंगे तो हमारे जिले के लोग कोरोना के विरुद्घ जंग जीत जाएंगे। उन्होंने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। टीका वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित है इससे कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। कलेक्टर ने विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मैदानी अमले को समझाईस दी। मोबाइल टीम ने वृद्घ दिव्यांग तथा युवाओं को लगाए टीके अब कोई ना छूटे लक्ष्य के तहत महाअभियान के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एससी राय के नेतृत्व में मोबाइल टीम द्वारा 27 सितम्बर को जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत पटनाकला में दिव्यांग सुधिया पटेल तथा ग्राम पंचायत धिरौल की 92 वर्षीय प्रेमवती बाई को समझाईश देते हुए टीकाकरण के लिए राजी कर उनके घर पर जाकर मोबाइल टीम के माध्यम से टीकाकरण किया गया। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र धिरौल के टीकाकरण से वंचित युवक संजय रैदास को रास्ते में ही मोबाइल टीम ने रोककर टीका लगा स्वास्थ्य सुरक्षा कवच दिया गया।

आजीविका मिशन के नाम ठगी कर निकाला 4 लाख का लोन पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

एसपी ने सुनी शिकायतें निराकरण के लिए संबंधित थाना प्रभारियों को दिए निर्देश अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल की सक्रियता एवं जिले में अवैध कार्यो सहित अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने पर कई फरियादी अब जिले के थानों व चौकी को छोडक़र सीधे पुलिस अधीक्षक से अपनी शिकायत दर्ज करवा रहे है। 27 सितम्बर को जिले में कई आवेदको ने अपनी शिकायत दी। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने आवेदको की समस्याओं प्रमुखता के सुनते हुए तत्काल आवेदको की समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित थाना प्रभारियों को कार्यवाही के लिए मौके पर ही निर्देश दिए। शिकायतों में मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की संगठन के नाम से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर हस्ताक्षर करा लेने एवं धोखाधड़ी करते हुए समूह की राशि को फर्जी तरीके से आहरित किए जाने, सेंदुरी रेत खदान से नगदहा रेत स्टॉक में लगी गाडिय़ों व डीजल प्रदाय का भुगतान कराए जाने, धोखाधड़ी कर राशि आहरण किए जाने के साथ मारपीट करने पर रामनगर थाने में पुलिस द्वारा कार्यवाही नही किए जाने के आवेदन शामिल रहे। संकल्प ग्राम संगठन की अध्यक्ष भागवती केवट पति रतन केवट ग्राम रेउंदा थाना रामनगर एवं अन्य महिला सदस्यों ने शिकायत देते हुए बताया कि लगभग 2 वर्ष पहले सुलोचना अहिरवार जो अपने आप को मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की नोडल अधिकारी बताते हुए गांव की 14 महिलाओं को एकत्र कर समूह बनवाते हुए हम लोगो का अंगूठा व हस्ताक्षर करवाते हुए ग्रामीण बैंक आमाडांड में खाता खुलवाया गया, जिसके बाद वर्ष 2020 में उनके द्वारा एक मशीन देकर चली गई, बाद में फोन उठाना बंद कर दिया। जब बैंक के अधिकारियों द्वारा लोन चुकाने की बात कही तो पता चला कि हमारे नाम 4 लाख के लोन हैं, जिस पर कानूनी कार्यवाही किए जाने की बात कहीं। इसी तरह मोहन राठौर, मो. सिराज सहित अन्य आधा दर्जन से अधिक लोगो ने के.जी. डेवल्पर्स कंपनी द्वारा उनके गाडिय़ों को भाड़े में लगाकर 9 लाख 99 हजार 200 रूपए का बकाया बिल नही दिए जाने जिसमें संतोष सिंह (पेट्रोल पंप आस्था फिलिंग स्टेशन जैतहरी) की राशि 6 लाख 11 हजार, मो. सिराज का 1 लाख 2 हजार, मोहन सिंह राठौर का 60 हजार, आकाश तिवारी का 49 हजार 200, प्रफुल्ल कुमार मेहता का 12 हजार, बिजेन्द्र राय का 30 हजार, कमलेश जायसवाल का 1 लाख 8 हजार एवं अजीत दुबे का 27 हजार रूपए नही दिए जाने की शिकायत, भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दैखल के जय सिंह पिता स्व. सोनसाय सिंह ने मनधारी सहीस पिता रूपदास सहीस निवासी दैखल द्वारा धोखाधड़ी कर स्टेट बैंक शाखा जमुना कोतमा से 5 सितम्बर 2019 से 5 फरवरी 2020 तक अनवरत राशि का आहरण किया गया, जानकारी होने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पर 5 लाख का चेक दिया गया जिसमें राशि नही थी जिस पर कार्यवाही किए जाने तथा ललिता केवट पति संतोष केवट निवासी ग्राम पिपरहा तहसील कोतमा द्वारा 26 सितम्बर की दोपहर को मूलचंद केवट द्वारा पुराने जमीनी विवाद को लेकर डंडा से मारपीट करते हुए अश्लील शब्दो का प्रयोग करने एवं शिकायत थाना रामनगर में दर्ज कराने के बाद भी कार्यवाही नही किए जाने की शिकायत दर्ज करवाई।

इंगांराजवि में पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर ऑन लाइन व्याख्यान पर चला अश्लील विडियो,कार्यवाई नहीं

अनूपपुर। अमरकंटक विश्वविद्यालय में 25 सितम्बर को सुबह 9 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर ऑनलाइन व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दो विश्वविद्यालय के कुलपति सहित प्रोफेसर, महिला प्रोफेसर सहित बड़ी संख्या में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अधिकारी-कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन हुए, वैसे ही कार्यक्रम में अश्लील वीडियों जो लगभग 25 मिनट तक चलता रहा, जिसको लेकर कुलपति सहित महिला प्रोफेसर द्वारा आपत्ति जताते हुए अश्लील वीडियों को बंद करने की अपील की जाती रही, लेकिन कार्यक्रम संचालन के दौरान अश्लील वीडियों के चालू होने की आपत्ति पर ध्यान न देते हुए उक्त वीडियों 25 मिनट तक लगातार चालू रहा, इस बीच ऑनलॉइन व्याख्यान कार्यक्रम में जुड़े हुए कई प्रोफेसर, महिला प्रोफेसरों सहित शैक्षणिक अधिकारी-कर्मचारियों ने बीच में ही उक्त आयोजन से अपनी दूरी बनान उचित समझे। वहीं इस घटना की जानकारी विश्वविद्यालय प्रबंधन से छुपाने का प्रयास किया। यह है मामला इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती समारोहपूर्वक कार्यक्रम का गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि एवं आमंत्रित वक्ता अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के कुलपति प्रो. एडीएन बाजपेई एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी तथा कार्यक्रम के संयोजक प्रो. आलोक श्रोत्रिय (अधिष्ठाता अकादमिक) थे। पूरे ऑनलाईन कार्यक्रम में पं. दीनदयाल को नमन करते हुए उनकी राष्ट्रवादी सांस्कृतिक विचारधारा को रेखांकित करने के लिए उपनिषद से लेकर शास्त्रों के उद्धरणों सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का अर्थ स्पष्ट किया जा रहा था, वहीं दूसरी तरफ अश्लील वीडियों चलती रही। सूत्रों की माने तो इस पर अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के कुलपति प्रो. एडीएन बाजपेई ने नाराजगी भी व्यक्त की गई। वहीं नाम न छापने की शर्त पर बताया कि तकनीकी गड़बडिय़ो सुधार कर दोबारा चालू किया गया था। विश्वविद्यालय ने मामले में नही लिया संज्ञान गूगल मीट के माध्यम चलाए गए इस ऑनलाईन कार्यक्रम में अश्लील वीडियों ऑनलाईन चलने पर विश्वविद्यालय द्वारा संबंधित के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई। अमरकंटक विश्वविद्यालय के ऑनलाईन कार्यक्रम में इतनी बड़ी चूक पर न हो एफआईआर दर्ज कराई गई। इंगाराजवि के जनसम्पर्क अधिकारी विजय दीक्षित ने कहा कि 3 मिनट का विडियो चला था जिसे तुरंत संज्ञान में लेते हुए बंद कर दिया गया था। इसकी शिकायत साइबर सुरक्षा सहित सुरक्षा के सभी मानको को दी गई हैं,जांच के बाद कार्यवाई की जायेगीं।

इतिहास सभी पढ़ते हैं, लेकिन इतिहास बनाने वाले कुछ ही होते है- शीला त्रिपाठी

डूब रहे बालक को बचाने में सोनू ने दिखाई बहादुरी पर किया सम्मानित अनूपपुर। साहस और प्रतिभा का उम्र से कोई लेना-देना नहीं होता। उमर तो कच्ची है, लेकिन हिम्मत एकदम पक्की है। यह कहावत तब सच साबित हो गई जब घनघोर बारिश के दौरान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक और पोडक़ी के मध्य पुल डूब गया था जिसमें दो बच्चे भी पानी की तेज धारा में बह गए थे जिसमें से एक बच्चा इस दुनिया में नहीं रहा। पोडक़ी हायर सेकेंडरी स्कूल का विद्यार्थी 16 वर्षीय सोनू बंजारा ने जान की परवाह न करते हुए 11 वर्षीय सूर्यदेव सिंह को बचाकर नया जीवन प्रदान किया। इस बचाव प्रयास में सोनू बंजारा खुद पानी की तेज धारा में समा गया था। उसने अदम्य साहस का परिचय देते हुए न सिर्फ स्वयं को बचाया बल्कि अपने से 5 वर्ष छोटे सूर्यदेव सिंह को भी बचा लिया। इस घटना से प्रेरित होकर जनजातीय विकास एवं सामाजिक चेतना को बढ़ावा देने वाले श्रीशील मण्डल द्वारा इस अदम्य साहस के लिए सोमवार को सोनू बंजारा को एक सादे समारोह में शीला त्रिपाठी एवं मण्डल के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। सोनू बंजारा को पाठ्य पुस्तकें, बस्ता, शाल,साइकिल एवं प्रशस्ति-पत्र दिए गया। इस अवसर पर शीला त्रिपाठी ने कहां कि हम में से अधिकतर इतिहास पढ़ते हैं, लेकिन कुछ ही होते हैं जो इतिहास बनाते हैं, सोनू बंजारा ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए खुद का नाम इस अदम्य साहस के लिए इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से दर्ज करा लिया है। आज जरूरत है ऐसे साहसी बच्चों की पहचान को जन-जन तक पहुँचाने की ताकि आने वाली पीढिय़ां इनसे शिक्षा ले सकें और दूसरों की मदद करने में आगे आए। इनकी पहचान को सुनिश्चित करने के लिए श्रीशील मंडल प्रतिबद्ध है। जिससे सामाजिक चेतना को बढ़ावा मिल सके।

शनिवार, 25 सितंबर 2021

अनूपपुर: जिले के थानो में पुलिस अधिक्षक ने की सर्जरी, अनूपपुर में अमर और रामनगर में अजय ने लिया प्रभार

अनूपपुर। पुलिस अधिक्षक अखिल पटेल ने जिले के थानों में अधिक समय से जमें पुलिस अधिकारियों को फेर बदल करते हुए 28 की नई पदस्थापना की हैं। जिसमें 6 निरिक्षक, 10 उप निरिक्षक,4 सहायक उपनिक्षिक,5 प्रधान आरक्षक एवं तीन आरक्षको में एक महिला आरक्षक शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा शनिवार शाम जारी किए गए स्थानांतरण सूची में निरिक्षक अजय सिंह पवांर को प्रभारी अपराध शाखा अनूपपुर,जालम सिंह प्रभारी नियंत्रण कक्ष अनूपपुर, जोधन सिंह थाना प्रभारी भालूमाड़ा, अजय कुमार भाई बैगा थाना प्रभारी रामनगर, अमर वर्मा थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर, मनोहर प्रजापति को पुलिस लाइन अनूपपुर भेजा गया हैं। उप निरीक्षकों में हरिशंकर शुक्ला अपराध शाखा अनूपपुर, उदित नारायण मिश्रा यथावत चचाई, सुमित कौशिक चौकी प्रभारी फुनगा, पूरन लिलहारे रामनगर, सुमित गुप्ता कोतवाली अनूपपुर, फूलवती अहिरवार चचाई, त्रिलोक सिंह बिजुरी, धर्म सिंह मरावी कोतमा, मंगला दुबे राजेंद्रग्राम, विपुल शुक्ला भालूमाड़ा स्थनांतरित किया गया हैं। सहायक उपनिरीक्षकों में कमलेश प्रताप सिंह चचाई, संतोष पट्टा बिजुरी, सुखीनंद यादव रामनगर, धर्मेंद्र महोबिया रामनगर। इसी प्रकार प्रधान आरक्षक जागेश्वर प्रधान रामनगर, योगेंद्र मिश्रा रामनगर, विवेक त्रिपाठी रामनगर, अजीत सिंह पुलिस सहायता केंद्र देवहारा, राकेश शर्मा महिला थाना अनूपपुर, आरक्षक कमलेश चौधरी देवहारा, जितेंद्र उइके देवहरा एवं महिला आरक्षक वर्षा तिवारी को महिला थाना अनूपपुर भेजा गया हैं।

शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

डेढ़ साल बाद बिलासपुर- कटनी मैमू ट्रेन का परिचालन 28 सितम्बर से

ट्रेनों के पुन: संचालन को लेकर सांसद हिमाद्री सिंह ने की थी रेल मंत्री से भेंट अनूपपुर। कोरोना लाकडाउन प्रथम के दौरान लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व बंद हुई चिरमिरी- रीवा, बिलासपुर - कटनी ट्रेन अतिशीघ्र पटरियों पर सरपट दौडऩे को तैयार है। सांसद हिमाद्री सिंह ने ट्रेनों के पुन: संचालन और पूर्ववत सभी तय स्टेशनों पर स्टापेज की मांग को लेकर रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से मुलाकात की थी। अब इस बात के संकेत हैं कि अतिशीघ्र रीवा - चिरमिरी ट्रेन तथा आगामी 28 सितंबर से बिलासपुर - कटनी मैमू का संचालन शुरु हो जाएगा। शुक्रवार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रबंधक द्वारा जारी पत्र के अनुसार आगामी 28 सितंबर से बिलासपुर- कटनी मैमू ट्रेन का परिचालन प्रारंभ हो जाएगा। इससे इस क्षेत्र के हजारों यात्रियों के लिये बड़ी राहत की खबर है। इसी प्रकार से वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे जबलपुर का एक पत्र लोगों द्वारा शेयर किया गया है। जिसमें 1 अक्टूबर से ट्रेनों के नये टाईम टेबल का उल्लेख है। यद्यपि चिरमिरी- रीवा ट्रेन के पुन: चालन का कोई स्पष्ट आदेश सामने नहीं आया है। लेकिन यह उम्मीद है कि अक्टूबर में किसी भी समय चिरमिरी- रीवा ट्रेन पुन: शुरु हो सकती है। उल्लेखनीय है कि कोरोना लाकडाउन के कारण बहुत सी ट्रेनों के लंबे समय से बंद होने के कारण इस क्षेत्र के हजारों यात्रियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन ट्रेनों के पुन: संचालन की खबरों से लोगों में बड़ा हर्ष है। वहीं दूसरी ओर संसदीय क्षेत्र के चंदिया, पाली, अमलई, बुढ़ार, जैतहरी, वेंकटनगर जैसे बहुत से स्टेशनों में लाकडाउन के बाद संचालित विशेष ट्रेनों का स्टापेज ना होने से इस क्षेत्र के यात्रियों को प्रतिदिन परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है। जनता की दिक्कतों को महसूस करते हुए सांसद हिमाद्री सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सभी रेलवे स्टेशनों में रेल स्टोपेज एवं रेल परिचालन के संबन्ध में ध्यानाकर्षण किया। सांसद ने शहडोल - अनूपपुर से होकर मुम्बई, नागपुर के लिये सीधी रेल सेवा की मांग की तथा बिलासपुर- कटनी , चिरमिरी- रीवा ट्रेनों को पुन: परिचालन की मांग की थी।

रेल उपभोक्ता सलाहकार बैठक में नागपुर तक सीधी ट्रेन, रींवा-चिरमिरी के परिचालन की उठी मांग

अनूपपुर। मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक 24 सितम्बर को मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समिति के सचिव एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (समन्वय), पुलकित सिंघल एवं शाखाधिकारियों सहित मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति अनूपपुर से गजेन्द्र सिंह एवं रामदास पुरी सहित कुल 25 सदस्यों शामिल हुए। रामदास पुरी ने रामदास पुरी ने हरद रेलवे स्टेशन के पास रोडओवर ब्रिज का निर्माण करने, रींवा-चिरमिरी पैसेंजर का परिचालन सहित 11 सूत्रीय मांगों पर ध्यानाकर्षण कराया। गजेन्द्र सिंह ने अनूपपुर स्टेशन के सरकुलेटिंग क्षेत्र में सुलभ शौचालय बनाने तथा नागपुर तक सीधी ट्रेन की सुविधा की बात रखी। रेल सुविधाओं के विस्तार हेतु रामदास पुरी ने वाणिज्य प्रबंधक कों बैठक उपरांत 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। जिसमे अनूपपुर रेलवे स्टेशन में प्लेट फार्म 2-3 में फर्शीकरण एवं शेड विस्तार,हरद रेलवे स्टेशन में ओव्हर ब्रिज का निर्माण कराया जाए। रीवा -चिरमिरी ट्रेन का परिचालन पुन: प्रारंभ, अनूपपुर रेलवे फाटक से सब स्टेशन तक सीसी रोड बनाया जाए। मेडियारास अंडरब्रिज से चकेठी मार्ग निर्माण कराने, धुरवासिन रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म और शेड निर्माण, जैतहरी स्टेशन मे उत्कल,नर्मदा एक्सप्रेस का स्टापेज करने, अनूपपुर- जैतहरी के मध्य हर्री ,बर्री,भगतबांध के लोगों के लिये अंडरब्रिज बनाने, जैतहरी में हाईवे सब लिमिटेड संकरा है। उसे सही कर अंडर ब्रिजों से जल निकासी व्यवस्था करने की मांग की। पुरी बताया कि रेल प्रंबंधन से सुविधाओं के विस्तार पर गंभीरता से विचार करने की बात कहीं।

गुरुवार, 23 सितंबर 2021

अमरकंटक रीवा मार्ग प्रारभ्भ होने तें लगेंगा समय, कार्य की धीमी गति

किरर घाट के ऊपर बने बांध के कारण पड़ी थी दरार अनूपपुर। स्टेट हाइवे रीवा-अमरकंटक मुख्य मार्ग एवं जिला मुख्यालय से राजेंद्रग्राम होकर पर्यटन स्थल अमरकंटक जाने वाला रास्ता बीते 3 माह से किरर घाटी में ऊपर बने बांध के कारण पहाड़ में दरार पडऩे के बाद आवागमन के लिए सडक़ मरम्मत कार्य के लिए अवरुद्ध है। रास्ता बंद हो जाने से यात्रियोंं को लंबी दूरी और अधिक किराया वहन करना पड़ रहा है। वहीं कार्य प्रारभ्भा हैं जिसमे करीब 1 किलोमीटर की सडक़, तीन स्थानों पर रिटर्निंग वॉल और करीब 1 किलोमीटर की नाली का निर्माण किया जाना है। जिसमे दो रिटर्निंग वॉल का कार्य पूर्ण हो चुका हैं तीसरे का काम आधा हैं। उम्मीद हैं कि नवम्बर तक सडक़ चालू हो जायेगी। ज्ञात हो कि 27 जुलाई को भारी बारिश के कारण घाटी के ऊपर बने बांध के कारण पहाड़ में दरार पडऩे से सडक़ 3 जगहों पर धसक गई और पत्थर गिरने से नाली और सडक़ को नुकसान पहुंचा था।
मप्र सडक़ विकाश प्राधिकरण 2 करोड़ की लागत से सडक़ की मरम्मत और पहाड़ी में दरार को रोकने क्षतिग्रस्त हिस्सों में रिटर्निंग बाल का निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है लेकिन कार्य की धीमी गति को लेकर राजनीतिक दल रोज ज्ञापन सौंपकर शीध्र कार्य करायें जाने की बात कह रहें हैं। वही विभाग का कहना हैं कि कार्य पूरा होने में करीब 3 माह लगेगा। करीब 1 किलोमीटर की सडक़ और नाली सहित तीन स्थानों पर रिटर्निंग वॉल का निर्माण किया जाना है। नीचे करीब 35 मीटर ऊंची रिटर्निंगवाल बनाई जा रही है। 3 स्टेप में रिटेनिंग वॉल की दीवार खड़ी की जानी है जिस पर अभी तक केवल 2 स्टेप का हीं काम हो पाया है। तीसरे रिटर्निंग वाल का काम अभी आध हो चुका है। नए सिरे से सडक़ और नाली बनाने का काम भी अधर में पड़ा है। जहां दो राजमिस्त्री और चार मजदूर ही काम पर रखे गए हैं। अधिकारी और ठेकेदार भी नियमित नहीं आने कार्य की मानीटरिंग नही हो पा रही। ज्ञात हो कि इस कार्य का ठेका तिरुपति बिल्डकॉन कंपनी को मिला हुआ है। ठेकेदार जैसा काम चाह रहा है वैसा विभाग के अधिकारी करने को मजबूर दिख रहे हैं। अनूपपुर से राजेंद्र ग्राम की दूरी करीब 25 किलोमीटर है, रास्ता बंद हो जाने के बाद अब लोगों को 45 किलोमीटर तय करनी पड़ रही है। समय के साथ लोगों का धन न असुरक्षित बनी घाट पर यात्रा करते समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता। आवागमन बंद होने से ग्रामीण, व्यापारी, पर्यटक सभी प्रभावित हैं। मप्र सडक़ विकाश प्राधिकरण के एसडीओ मुकेश बेले ने बताया कि दो रिटर्निंग वॉल बनाई जा चुकी हैं। तीसरे पर कार्य प्रारभ्भ हैं। सडक़ और नाली का काम किया जाना है। नवंबर तक रास्ता प्रारभ्भ होने की उम्मीद हैं।

बुधवार, 22 सितंबर 2021

अनूपपुर: गया जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, 6 गभ्भीर 28 घायल

बैहार घाट के मोड़ में बाईक सवार को बचाने हुआ हादसा अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बैहार घाट में बिलासपुर से पितरों के तर्पण के लिए बिहार के गया जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस 22 सितम्बर की दोपहर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार लगभग 28 लोग घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम, तहसीलदार जैतहरी व राजेन्द्रग्राम,आरटीओ पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस व निजी वाहनों के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में भर्ती कराया गया, जिसमें 6 यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उनका प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय के भेजा गया। जहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार 21 सितम्बर को बस क्रमांक सीजी 11 डीबी 1822 जो की बिलासपुर से गया के लिए निकली थी, 22 सितम्बर की सुबह अमरकंटक में सभी तीर्थयात्रियों सहित मैहर के लिए रवाना हुई। तभी बैहरघाट के पास मोड़ से नीचे उतरने के दौरान सामने से आ रही बाइक को बचाने में बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, तेज रफ्तार से दौड़ रही बस अचानक बीच सडक़ पर पलट गई। इस घटना में बाइक सवार तो बाल-बाल बच गया, लेकिन बस में सवार २८ से अधिक तीर्थयात्री घायल हो गए। इसमें चालक को भी चोंटे आई, जबकि खलासी बाल बाल बच गया। बस के पलटते ही अंदर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने किसी प्रकार बस के सामने और खिडक़ी का कांच तोड़ते हुए घायलों को बाहर निकाला। इस दौरान बस पलटने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा जैतहरी पुलिस थाना सहित राजेन्द्रग्राम और एसडीएम को दी गई। जिसमे गंभीर घायलो में 55 वर्षीय भूरी बाई यादव पति झिंगुर यादव निवासी बम्हनीडीह, 85 वर्षीय नारद प्रसाद पिता भैयाराम कश्यप निवासी बेलरा थाना बेलरा जिला जांजगीर चापा, 41 वर्षीय घनश्याम मरावी पिता रणवीर सिंह मरावी निवासी कोटेतारा, 50 वर्षीय सुरवारी बाई पति नोहर सिंह पटेल निवासी दिमानी, 61 वर्षीय रामेश्वरी मरावी पति गेंद सिंह निवासी कोटेतरा, 65 वर्षीय गेंद सिंह मरावी पिता स्व. नटवर सिंह मरावी निवासी कोटेतरा एवं 35 वर्षीय कौशिल्या मरावी पति घनश्याम सिंह मरावी वर्ष को गंभीर चोटे आई है। जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। ज्ञात हो कि अनूपपुर से अमरकंटक मार्ग के किरर घाट में भूस्खलन होने के कारण पूर्णत: बंद कर दिया गया है तथा वैकल्पिक व्यवस्था में जैतहरी के बैहार घाट होकर अमरकंटक जाना पड़ रहा है। पूर्व में भी बैहरघाट मार्ग से बहाल किए गए यातायात व्यवस्था में 22 सितम्बर को जैतहरी के बैहरघाट पर दूसरी बार बस पलटने की घटना घटी। जिसमें कई यात्री गंभीर घायल हुए थे साथ ही बस का कंडेक्टर की बस में दबकर मौत हो गई थी। बस पलटने की सूचना पर दोनों थाना क्षेत्रों के साथ पुष्पराजगढ़ एसडीएम अभिषेक चौधरी,जैतहरी विजय डेहरिया,तहसीलदार टीआर नाग, जैतहरी भावना डेहरिया सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वहीं जैतहरी थाना प्रभारी केके त्रिपाठी ने बस पलटने की सूचना पर तत्काल मोजरबियर पावर प्लांट जैतहरी की एम्बुलेंस वाहन सहित सीएचसी जैतहरी की एम्बुलेंस, जननी एक्सप्रेस वाहन को मौके पर भेजा। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा निजी वाहनों की भी सहायता लेते हुए सभी घायल को सीएचसी जैतहरी में भर्ती कराया।

जिले में कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य को प्राप्त करने मे 21 हजार कदम शेष

अब तक 5 लाख 32 हजार से अधिक व्यक्तियों ने लगवाया कोविड टीका अनूपपुर। जिले में कोरोना टीकाकरण की कुल लक्ष्य में 20 हजार 901 लोगो को लगना शेष हैं। इसमें 18 से 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं तथा शिशुवती महिलाओं को टीका लगाया जा रहा है। जिसमे 5 लाख 53 हजार 48 लोगों को लगाने का लक्ष्य रखा गया। जहां अब तक 5 लाख 32 हजार 147 व्यक्तियों द्वारा कोविड-19 टीके की प्रथम और द्वितीय डोज लगवाई जा चुकी है। इसमें 4 लाख 47 हजार 14 व्यक्तियों ने प्रथम व 85 हजार 133 व्यक्तियों ने द्वितीय डोज लगवाई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एससी राय ने बताया कि जिले में अब तक 4 हजार 514 हेल्थ केयर वर्करों को प्रथम व 3 हजार 509 हेल्थ को द्वितीय, 2 हजार 734 फ्रंट लाईन वर्करों को प्रथम डोज व 2 हजार 66 को द्वितीय, 18 से 44 वर्ष के 2 लाख 80 हजार 363 व्यक्तियों को प्रथम तथा 33 हजार 517 व्यक्तियों को द्वितीय, 45 से 59 वर्ष के 1 लाख 6 हजार 843 व्यक्तियों को प्रथम व 29 हजार 780 व्यक्तियों को द्वितीय, 60 वर्ष से अधिक आयु के 48 हजार 764 व्यक्तियों को प्रथम और 15 हजार 944 व्यक्तियों को द्वितीय, 2 हजार 903 गर्भवती महिलाओं को प्रथम एवं 290 गर्भवती महिलाओं को द्वितीय, 893 शिशुवती महिलाओं को प्रथम एवं 27 शिशुवती महिलाओं को कोविड-19 का द्वितीय डोज लगाया जा चुका है।

मंगलवार, 21 सितंबर 2021

गणेश प्रतिमा निर्धारित मापदंड से न रखने पर दो समिति को नोटिस जारी

अनूपपुर। जिले में गणेश उत्सव से पूर्व शांति समिति में आयोजकों को दी गई सूचनाओं के आधार पर प्रतिमा स्थापित किए के दिए निर्देश के उल्लंघन में कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को दो समिति को नोटिस थमाया है। जिसमें दोनों पूजा समिति वरदायनी गणेश समिति स्टेट बैंक रोड और सदभावना गणेश उत्सव समिति रामजानकी मंदिर मार्ग संस्थाओं को दो दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। नोटिस में बताया गया है कि शांति समिति के दौरान कोविड गाइडलाइन के सम्बंध में जानकारी दी गई थी। लेकिन इसके बाद भी गाइडलाइन का पालन न करते हुए समिति के पंडाल में गणेश प्रतिमा निर्धारित मापदंड से अधिक रखते हुए गणेश प्रतिमा का शासन को सूचना दिए बगैर स्थापना किया है, जो गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन है।

मंडी उडऩदस्ता टीम द्वारा पकड़े गए चावल को न्यायालय ने जब्त करने का दिया आदेश

अनूपपुर मंडी में 499 बोरी चावल को अनूपपुर मंडी में सुरक्षार्थ रखाया गया अनूपपुर। मंडी बोर्ड की उडऩदस्ता टीम द्वारा 12 सितम्बर सीधी से रायपुर जा रहे चावल से भरें ट्रक क्रमांक एमपी 18 एच 5241 की जांच के दौरान बिल संदेहास्पद पाए जाने पर मंडी द्वारा वाहन को जब्ती कर अमलाई थाना में खड़ा कराते हुए प्रकरण बनाकर न्यायालय में पेश किया गया था। जिसपर न्यायालय ने चावल को जब्त करने के निर्देश दिए गए। मंडी द्वारा सुविधानुसार चावल को अनूपपुर मंडी के गोदाम में सुरक्षार्थ रखा है। मंडी बोर्ड के उडऩदस्ता प्रभारी राजेन्द्र चौधरी ने 21 सितम्बर को बताया कि 12 अगस्त को संदेह के आधार पर ट्रक को रोककर जांच की गई, जिसमें 499 बोरी चावल सीधी से रायपुर जा रहा था। जिसकी जांच मे बिल संदेहास्पद लगा और बिल की कॉपी मांगी गई जिस पर दो दिन का समय भी दिया गया, लेकिन बिल की कॉपी उपलब्ध नही करा पाने के कारण ट्रक को जब्त करते हुए प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया। जहां चावल उ.प्र. से खरीदे जाने का प्रमाण कोर्ट में पेश किया गया, वह भी फर्जी निकला, जो अब जांच का विषय बना हुआ है। न्यायालय द्वारा चावल को जब्त करने तथा उसे सुरक्षार्थ रूप से रखने के आदेश दिए गए। जिस पर सुविधानुसार अनूपपुर मंडी गोदाम में उक्त चावल को सुरक्षार्थ रखा गया है। उन्होने बताया की जो बिल मिले उसमें हिमाशु ट्रेडर्स के है, जो फर्जी है। वहीं मामले की जांच की जा रही है, न्यायालय के निर्देश का पालन करते हुए आगे की कार्यवाही की जाएगी।

दुर्ग एवं निजामुद्दीन के बीच अन्य द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस का परिचालन 28 सितम्बर से

अनूपपुर। त्योहारों की भीड़ नियंत्रित करने व लोगों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा दुर्ग निजामुद्दीन के बीच रेल यात्रियो नई गाड़ी का परिचालन 28 सितम्बर को दुर्ग से एवं 29 सितम्बर से निजामुद्दीन से होगा। दुर्ग से निजामुद्दीन संख्या 08223 के लिए गाड़ी द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को 28 सितम्बर से चलेगी। जो दुर्ग से 11.10 छूटकर उसलापुर 13.50 बजे अनूपपुर 16.15 कटनी मुडवारा 19.30 बजेके बाद दमोह,सागर, झांसी, ग्वालियर,आगरा,मथुरा से 5.55 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08224 निजामुद्दीन-दुर्ग स्पेशल 29 सितम्बर से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चलेगी। जो निजामुद्दीन से 11.25 बजे छूटकर मथुरा,आगरा, ग्वालियर, झांसी, सागर, दमोह से कटनी रात 23.30 उमरिया शहडोल अनूपपुर 3.5 बजे और दुर्ग सुबह 9.5 बजे पहुंचेगी। गाड़ी में 14 एसी थ्री, 02 पावरकार तथा पेंट्रीकार सहित कुल 17 कोचों के साथ चलेगी। इसमे केवल कंफर्म टिकट रेल यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी एवं कोविड के सभी नियमो का कड़ाई से पालन होगा।

आजादी के 75 वर्ष बाद भी बिमार व्यक्ति को पालना में पक्की सडक़ तक ले जाने विवस ग्रमीण

आपातकालीन सेवा के वाहन भी पहुंचने से करते हैं इंकार अनूपपुर। गांधी का भारत गांवों में बसता हैं। आजादी के सात दशक के बाद भी गांधी गांवों तक विकाश की किरण से अछूता हैं। आज भी सडक़ के अभाव में ग्रमीण बिमारी से ग्रसित व्यक्ति को चारपाई का पालना बना गांव से चार किलोमीटर दूर पक्की सडक़ तक ले जाने के लिए विवस हैं। सरकारें आई और गई सत्ता के जनप्रतिनिधियों ने अपने विकाश को ही विकाश समझा इससे ग्रमीणों को आज भी विकास की अर्थी को कंधो ढोने को मजबूर हैं। जिले के आदिवासी विकाशखण्ड़ पुष्पराजगढ़ के ग्राम खाल्हे धबई गांव जहां सडक़ के आभाव मे ग्रामीण कीचड़ युक्त सडक़ों पर आवाजाही कर रहे है। किसी के बीमार होने पर खाट मे लिटा चार किमी. पैदल चल पक्की सडक़ जाते है। इतना ही नही 100, 108 सहित आपातकालीन सेवा के वाहन भी नही पहुंचते। पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत अमदरी खाल्हे धबई टोला में 742 मतदाता है। जिसमें 370 पुरुष, 372 महिला व 259 अवयस्क हैं। जहां के लोग 4 किलोमीटर पक्की सडक़ की समस्या से जूझ रहें है। सडक़ के अभाव में आपातकालीन सेवाएं तक गांव में प्रवेश से मनाही कर देती है, जिससे परेशान ग्रामीणों को घर के बीमार मरीजों को खाट पर लादकर ४ किलोमीटर का फासला तय करते हुए मुख्य मार्ग तक पहुंच रहे हैं। ऐसा नहीं कि यह आज की समस्या है, पूर्व में भी सडक़ की मांग लेकर सांसद और विधायक को भी पत्र सौंपा गया, आश्वासन मिले, लेकिन राजस्व के दर्ज रिकार्ड के फेर में विभागीय अधिकारियों ने इसका निर्माण नहीं कराया, जिसका खामियाजा आज यहां के ग्रामीणों को भुगताना पड़ रहा है। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत अमदरी का राजस्व ग्राम धबई 2 मोहल्ले मे बसा हुआ है। दोनों मोहल्ले के बीच की दूरी लगभग 4 किमी है। जिनका नाम टिकरा धबई व खाल्हे धबई है। टिकरा धबई तक पहुंच मार्ग बना हुआ है। लेकिन खाल्हे धबई राजस्व ग्राम नहीं होने की वजह से मुख्य मार्ग से नहीं जुड़ सका है। खाल्हे धबई ग्राम की महिला चम्पी बाई पति रूप सिंह की तबियत 18 सितम्बर को अचानक खराब हो गई, परिजनों ने पंचायत की सरपंच उर्मिला मार्को को घटना की सूचना देते हुए एम्बुलेंस वाहन 108 को डायल किया गया। सरपंच पति राम मिलन सिंह ने 108 पर फोन लगाया, उधर से लोकेसन पूछे जाने पर अमदरी पंचायत धबई ग्राम के खाल्हे धबई मोहल्ला होना बताया गया, तब आपातकालीन सेवा 108 से बात कर रहे भोपाल कंट्रोल रुम से कहा गया कि आपके द्वारा दी गई लोकेशन तक 108 वाहन नहीं पहुंचाया जा सकता। जिसके बाद विवश होकर ग्रामीणों ने बीमार महिला को खाट पर लिटा कर कंधों पर रख पैदल 4 किमी दूरी तय करते हुए मुख्य मार्ग पर ऑटो से बेनीबारी उपस्वास्थ केन्द्र पहुंचे। सांसद विधायक के आश्वासन बाद भी नहीं निर्माण ग्रमीणों ने बताया कि इसके लिए सांसद विधायक सहित जिले के अधिकारियों से सिर्फ आश्वासन मिला हैं। 6 अक्टूबर 2019 को पंचायत ने सडक़ की मांग करते हुए प्रस्ताव पारित किया और जनपद व सांसद को दिया। 21 नवम्बर 2020 को ग्राम पंचायत अमदरी द्वारा सांसद व स्थानीय विधायक को पुन: पत्र लिखा गया। पुन: 15 अगस्त 2019 को सरपंच उर्मिला मार्को की अध्यक्षता मे पंचायत ने सर्वसम्मति से मार्ग निर्माण का प्रस्ताव परित कर जनपद पंचायत को दिया। कलेक्टर को 5 नव बर 2019 को ज्ञापन ग्रामीणों द्वारा सौंपा गया। इतना ही नहीं पूर्व में 5 अक्टूबर 2014 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुष्पराजगढ़ आगमन पर तात्कालीन सरपंच राम मिलन सिंह मार्को के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर सडक़ निर्माण की मांग की गई थी। अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी ने बताया कि यह गांव पहाड़ के दोनों ओर बसा हुआ है, जिसकी दूरी लगभग 4 किमी है मेरे संज्ञान मे यह बात आई है जल्द ही सडक़ निर्माण के लिये उच्च अधिकारी से चर्चा कर निर्माण कराया जायेगा।

सोमवार, 20 सितंबर 2021

चंदे के पैसे और अन्य एएसआई द्वारा की गई मारपीट मामले में एएसआई बागरी लाईन हाजिर

अनूपपुर। 17 सितंबर की रात कोतमा वार्ड क्रमांक 3 आजाद चौक के गणेश पंडाल में भंडारा के बाद बर्तन सफाई कर रहे कमेटी के युवक नीलेश सोनी द्वारा थाने में पदस्थ एएसआई से मांगे गए चंदे के पैसे और अन्य एएसआई द्वारा की गई मारपीट मामले में 20 सितम्बर को पुलिस अधीक्षक ने एएसआई बागरी को लाइन अटैच कर दिया है। बताया जाता है कि ड्यूटी के बाद अपने घर जा रहे एएसआई तिवारी से युवक ने चंदे की मांग किया था, जिसमें एएसआई तिवारी ने अगले दिन देने की बात कही थी। लेकिन चंदा देने की बात कहकर अपनी बाइक स्टार्ट कर आगे बढऩे का प्रयास किया तो नीलेश सोनी ने बाइक की चाबी बंद कर दी। इतने में पीछे से पहुंचे एएसआई बागरी ने युवक के साथ अभ्रदता करते हुए पिटाई कर दी। और युवक का मोबाइल छीनकर थाने ले गया। घटना के बाद युवक ने 18 सितंबर को कोतमा थाना एवं पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर को लिखित में शिकायत किया। जिसपर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने गणेश पंडाल में पहुंचकर सुनवाई का भरोसा दिया था। 18 सितंबर को कोतमा दौरे पर पहुंचीं कलेक्टर सोनिया मीणा व पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल आजाद चौक गणेश पंडाल पहुंचे व युवक से बात की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीओपी युवक के घर पहुंचे कर एएसआई बागरी द्वारा छीना गया मोबाइल वापस किया। वहीं सोमवार को एएसआई बागरी को लाइन हाजिर किया। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शिवेंन्द्र सिंह बधेल ने बताया कि गणेश पूजा पंडाल में एएसआई द्वारा अभद्रता की शिकायत पर पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर लाईन में भेज दिया गया हैं।

मुख्यमंत्री ने अनूपपुर पुलिस के कार्यो की प्रंशसा,कहा कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा के साथ किया

16 को सूदखोरो के विरूध 20 प्रकरण हुए थे दर्ज अनूपपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 20 सितम्बर को कमिश्नर-कलेक्टर कांफ्रेंस के पूर्व में अनूपपुर जिले में सूदखोरों के विरुद्घ की गई प्रभावी कार्यवाही की सराहना करते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक द्वारा सूदखोर रैकेट का भंडाफोड़ करने की कार्यवाही उल्लेखनीय है। मुख्यमंत्री ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा के साथ किया है। इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलों में भी सूदखोरों एवं अपराध माफिया के विरुद्घ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि जिले के कोयलाचंल क्षेत्र कोतमा, भालूमाड़ा एवं बिजुरी में सूदखोरी के विरूध 24 अगस्त को एक ही समय पर 10 ठीकानों पर दबिश देते 10 प्रकरण में 8 आरोपी को गिरफ्तार किया गया था जिनके कब्जे से 500 से अधिक परिवारों के लगभग 55 लाख रूपए नगद, 160 चेकबुक, 710 ब्लैंक चेक, 225 पासबुक, 73 एटीएम कार्ड, 48 पेनकार्ड, 66 आधार कार्ड, 50 शपथ पत्र, 80 अंकसूची, 25 ऋण पुस्तिका सहित सैकड़ों कोरे हस्ताक्षरित दस्तावेज, कोरे नोटराईज्ड दस्तावेज एवं अन्य दस्तावेज जप्त किये गए है। दूसरी कार्यवाई 11 सितम्बर को 10 प्रकरण में 8 आरोपी को गिरफ्तार किया जिनसे 115 पासबुक, 147 हस्ताक्षर युक्त खालीचेक, 377 एलआईसी बांड, 47 चेकबुक, 68 शपथ पत्र, 51 आधार कार्ड, 30 खालीचेक, 28 एटीएम कार्ड, 22 पेनकार्ड, 12 स्टांप, 14 इकरार नामा एवं कई अंक सूची, ऋण पुस्तिका सहित अन्य दस्तावेज जिनमें रजिस्ट्रिी एवं सैकड़ो कोरे हस्ताक्षरित दस्तावेज जप्त किया गया है।

शनिवार, 18 सितंबर 2021

सभ्भागीय प्रभारी के आश्वाशन बाद उपूर्व विधायक का उपवास कार्यक्रम स्थगित

फ्लाईओवर निर्माण को लेकर 5 दिनों हो रहा था उपवास, कार्य का हुआ श्रीगणेश अनूपपुर। कार्य की मंजूरी के बाद भी फ्लाईओवर निर्माण न होने को लेकर नाराज पूर्व विधायक अनूपपुर रामलाल रौतेल द्वारा 13 सितम्बर से प्रारभ्भ किया गया अनिश्चितकालीन उपवार 17 सितम्बर की रात समाप्त हो गया। वहीं 18 सितम्बर को विभाग ने कार्य प्रारभ्भ करा दिया। अनुसूचित जनजाति मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रभारी व पूर्व अनूपपुर विधायक के पिछले पांच दिनों से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठे होने की सूचना और सत्ता व प्रशासन के खिलाफ विरोध की सभ्भावना को देखते हुए 17 सितम्बर की रात 10 बजे प्रदेश महामंत्री व पार्टी सभ्भागीय प्रभारी हरिशंकर खटीक अनूपपुर पहुंचे, जहां घंटो पूर्व विधायक व पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उपवास समाप्त करने के लिए मनाया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री ने कलेक्टर व पुल निगम अधिकारियों से कार्य प्रारभ्भ नहीं होने के स बंध में जानकारी ली। जिसमें भोपाल से पुल के डिजाइन अप्रवूल न होने की जानकारी देते हुए शुरूआत रूप में कार्य प्रारभ्भ कर दिए जाने की बात कही। वहीं कलेक्टर द्वारा इन प्रक्रियाओं में 18 सितम्बर से कार्य प्रारभ्भ होने का आश्वासन दिया गया। जिसपर प्रदेश महामंत्री ने संतोष जाहिर करते हुए पूर्व विधायक से अपना उपवास समाप्त करने का आग्रह किया। इस मौके पर प्रेसवार्ता आयोजित कर प्रदेश महामंत्री ने उपवास समाप्त होने की जानकारी दी।
वहीं पूर्व विधायक ने कहा कि सभ्भागीय प्रभारी की बात रखते हुए अपना उपवास स्थगित करता हूं किन्तु कार्य प्रारभ्भ नहीं हुआ तो पूर्व में दिये गये पत्र पर खड़ा हूं। ज्ञात हो कि 17 सितम्बर को मुख्यमंत्री को दिये पत्र में कहा था कि कार्य शुरू नहीं हुआ तो 23 सितम्बर से अन्न-जल का त्याग करूंगा। सेतु निगम ने 18 सितम्बर की शाम से बनने वाली सडक़ की खुदाई का कार्य प्रारभ्भ कर दिया हैं। इस दौरान एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी ने ठेकेदार के लोगो को निदेशित किया कि रविवार से पूरी मशीनरी के साथ कार्य करें। अब कार्य में देरी नहीं होनी चाहिए। अभी बिजली के खभ्भों,पानी के पाईप लाईन के स्थनांतरण कार्य होगा। नक्से की मंजूरी के बाद फ्लाईओवर के कार्य में गति आयेंगी। इस दौरान पुल निगम के एसडीओ उपयंत्री सहित पूरा अमला मौजूद रहा।

शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

फ्लाईओवर निर्माण कार्य देरी को लेकर पूर्व विधायक नें अन्न जल त्यागने की दी चेतवनी

मुख्यमंत्री को लिखा पत्र अनूपपुर। रेल्वे फाटक अनूपपुर पर प्रस्तावित फ्लाईओवर निर्माण कार्य स्वीकृत के बाद कार्य नहीं करायें जाने से नराज अनूपपुर के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल 13 सितम्बर से क्रमिक अनशन (उपवास) के पांचवे दिन 17 सितम्बर को भी जारी हैं। ज्ञात हो कि 14 सितम्बर को संभागायुक्त की फटकार के बाद पुल निगम शहडोल के एसडीओ डीएस मरकाम ने उपवास स्थल पर पहुंचकर 16 सितम्बर से कार्य प्रारभ्भ किए जाने का आश्वासन पूर्व विधायक को देते हुए उपवास समाप्त की अपील की गई थी। लेकिन दिए गए आश्वासन पर 16 सितम्बर को कार्य प्रारभ्भ नहीं होने पर पूर्व विधायक ने नाराजगी जताते हुए आज कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिये पत्र में कहा हैं कि प्रशासकीय व विभागीय स्तर की इस उपेक्षा के वजह से मैं बाध्य होकर 23 सितम्बर से कार्य प्रारभ्भ होने तक अन्न त्याग (अमरण अनशन)कर दूंगा। मुख्यमंत्री के नाम लिखे गए पत्र में पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने कहा हैं कि जिला मुख्यालय अनूपपुर में आपने बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवरब्रिज स्वीकृत कराया गया है, विभाग ने प्रशासकीय स्वीकृति 14 दिसम्बर 2016 को तथा तकनीकि स्वीकृति 27 सितम्बर 2016 व कार्यादेश 8 मई 2017 को जारी किया है। इन सारी प्रक्रियाओं के बाद भी प्रशासन और विभाग द्वारा अब तक कार्य प्रारभ्भ नहीं किया गया है। पूर्व सूचनाओं के आधार पर निर्माण कार्य प्रारभ्भ कराए जाने मैं 13 सितम्बर से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठा हूं। लेकिन यहां प्रशासन और विभाग ने आज तक मुझसे चर्चा करना उचित नहीं समझा है, वजह चाहे जो भी हो। प्रशासकीय व विभागीय स्तर की इस उपेक्षा के वजह से मैं बाध्य होकर 23 सितम्बर से कार्य प्रारभ्भ होने तक अन्न त्याग कर दूंगा।

गुरुवार, 16 सितंबर 2021

नाती निकला नाना का हत्यारा, पैसों के लिए की हत्या

पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर सुलझाई अन्धी हत्या की गुत्थी थाना रामनगर क्षेत्रांतर्गत16 सितंबर की रात्रि एसईसीएल के रिजनल वर्कशॉप शांतिनगर के पास एसईसीएल सिक्योरिटी गार्ड रमेश केवट 58 वर्षीय का शव चारदिवारी के अन्दर संदिग्ध अवस्था में मिला। घटना की प्रकृति हत्या की थी। इस गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और पूछताछ प्रारंभ की गई। अनुसंधान की वैज्ञानिक पद्धति का सहारा लेते हुए पुलिस के द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटनास्थल के निरीक्षण से यह स्पष्ट होता था कि घटना का उद्देश्य चोरी नहीं मृतक की हत्या है। ऐसे में पुलिस के द्वारा इस बिन्दु पर अनुसंधान प्रारंभ किया गया, कि मृतक की हत्या से किस व्यक्ति को लाभ हो सकता है। इस संबंध में मृतक के परिजनों से पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में मृतक का नाती पुष्पेन्द्र केवट जो घटना दिनांक को मृतक के साथ सोया था, उससे भी सघन पूछताछ की गई। बयानों में विरोधाभास को देखते हुए पुलिस के द्वारा गंभीरता से एवं विभिन्न कडि़यांे को जोड़ते हुए पूछताछ प्रारंभ की गई। मृतक के नाती पुष्पेन्द्र केवट के साथ तथ्यों को घटनास्थल पर जा कर वेरीफाई किया गया तो उसमें विरोधाभास प्रदर्षित हुआ। पुष्पेन्द्र केवट से बिन्दुवार पूछताछ करने के उपरांत उसके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार कर लिया गया। आरोपी के द्वारा घटनास्थल जा कर सम्पूर्ण घटनाक्रम बताया एवं घटना में प्रयुक्त किये गये हथियारों को भी जप्त कराया। आरोपी के द्वारा यह बताया गया कि मृतक उसका नाना था। जो उसके साथ गाली गलौज करता था, एवं उसके साथ मारपीट करता था और उसको पैसे भी नहीं देता था। आरोपी को इस बात की जानकारी थी, कि वह घर का एकमात्र पुरुष सदस्य है जो अपने नान की मृत्यु के बाद मिलने वाले सारे पैसों का एकमात्र मालिक होगा। इस कारण घटना दिनांक को उसके द्वारा रात्रि में चोरों के आने की झूठी बात कहते हुए मृतक रमेश केवट को वर्कशॉप की तरफ ले जाते हुए पीछे से राड़ एवं डण्डे से वार किया गया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। और बाद में पूरी घटना को छुपाते हुए वह घर चला गया। इस प्रकार रीजनल वर्कशॉप में सुरक्षाकर्मी की हत्या होना बहुत गंभीर व सनसनीखेज घटना थीं। जिस पर पुलिस के द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देशन में अति0पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन,एसडीओपी कोतमा शिवेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी रामनगर प्रजापति, प्रआर. सनत द्विवेदी, आर. अमित पटेल, सायबर सेल के आर. राजेन्द्र अहिरवार व पंकज मिश्रा की इस अन्धी हत्या को सुलझाने में प्रमुख भूमिका रही। 24 घण्टे की भीतर पुलिस के द्वारा हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई।

एसईसीएल रीजनल वर्कशॉप में तैनात सुरक्षा प्रहरी की धारदार हथियार से हत्या

काबड़ चोरो पर हत्या करने की आशंका, पुलिस जुटी जांच में अनूपपुर। एसईसीएल हसदेव क्षेत्र अंतर्गत राजनगर आरओ उप क्षेत्र के न्यू राजनगर साइडिंग स्थित रीजनल वर्कशॉप में कार्यरत 58 वर्षीय सुरक्षा गार्ड रमेश केवट पिता श्यामलाल केवट की बीती धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्या कबाड़ चोरी द्वारा किए जाने की आशंका जताई जा रही है। वहीं पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर पुछतांछ कर रहीं हैं। गुरूवार को पुलिस अधिक्षक अखिल पटेल एवं अतरिक्त पुलिस अधिक्षक अभिषेक राजन ने मौका निरिक्षण किया। जहां उन्होंने स्थानिय पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जानकारी के अनुसार रमेश केवट दोनों पैरों से विकलांग था, जिसकी ड्यूटी रीजनल वर्कशॉप में रात्रि पाली में सुरक्षाकर्मी के रूप में लगाई गई थी। वह अपने 18 वर्षीय नाती पुष्पेंद्र केवट को लेकर मुख्य गेट पर दरवानी करता था। मृतक के नाती पुष्पेंद्र केवट ने बताया कि गत रात्रि लगभग 1 से 2 के बीच मुझे स्टोर के पीछे से आवाज आने पर मैने नाना को बताया, जिसके बाद नाना रमेश केवट स्टोर की पीछे की तरफ गए और वापस आने लगे तभी नाना को 4 लोगों ने पकड़ रखा था, जिसे देखकर मैं पीछे के रास्ते से भाग गया और इसकी सूचना जाकर कॉलरी के सुरक्षा विभाग को दी, जब सुरक्षा टीम स्टोर पहुंची तो रमेश केवट की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। सुरक्षा विभाग द्वारा सूचना पुलिस को दी। सूचनस पर रामनगर पुलिस सहित एसडीओपी कोतमा मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। जिसके बाद पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौप दिया गया। लोगो ने आशंका जताते हुए बताया कि क्षेत्र में कबाड़ का धंधा जोरों पर है, जिसे मनेंद्रगढ़ एवं कोतमा के कबाडिय़ों द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिनके द्वारा कॉलरी में कबाड़ चोरी से संबंधित कई घटनाएं को पूर्व में भी अंजाम दिया जा चुका है, जिसकी शिकायत प्रबंधन द्वारा रामनगर पुलिस को की गई हैं। पुलिस अधिक्षक अखिल पटेल ने बताया कि हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में हैं,पूछतांछ जारी हैं। जांच सभी बिन्दुओं पर होगी। शीध्र खुलासा होगा।

टीकाकरण महाअभियान 121 केंद्रो में 24 हजार का लक्षय

अनूपपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर 17 सितम्बर को आयोजित कोविड टीकाकरण महा अभियान के तहत जिले में 121 कोरोना टीकाकरण केन्द्र में 24 हजार लोगों को प्रथम एवं द्वितीय डोज के लिए लक्ष्य दिया गया है। जिसके लिए लगभग 3 हजार अधिकारी कर्मचारियों की तैनाती की गई हैं। जिल के कोरोना टीकाकरण प्रभारी डां. एससी राय ने बताया कि शुक्रवार को कोविड टीकाकरण महा अभियान के लिए अनूपपुर जिले के चारो विकासखण्डो में 121 कोरोना टीकाकरण केन्द्र में नये लक्ष्य में 24 हजार लोगों को प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाने का दिया गया है। जिसके लिए 3 हजार अधिकारी कर्मचारियों की तैनाती की गई हैं। ज्ञात हो कि टीकाकरण के लिए शासन अनूपपुर जिले के लिए 20 हजार लोगो को टीकाकरण करने का लक्ष्य र्निधारित किया था किन्तु गुरूवार शाम को इसे बढ़ा कर 24 हजार किया गया हैं। वहीं इसके लिए 25 हजार 100 डोज रखी गई हैं। विकासखण्ड अनूपपुर में 40, जैतहरी में 26,कोतमा में 32 तथा पुष्पराजगढ़ में 23 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। इन टीकाकरण केन्द्रों में प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण कार्य किया जाएगा। टीकाकरण के तहत जिलेभर के 121 निर्धारित केन्द्रों में कोविशील्ड पात्र लोगों को लगाई जाएगी। इसके लिए पूरी तैयारी की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि अनूपपुर जिले में अबतक 5 लाख 53 हजार 47 लोगों को टीकाकरण लगाया जा चुका है। जिसमे 4 लाख 20 हजार 24 को प्रथम डोज तथा 70 हजार 263 लोगों को द्वितीय डोज का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच दिया गया है।

धान मिलिंग के लिए बिजली बनी ढाल,चेतवनी के बाद भी 6.50 में 1.37 लाख क्विंटल धान का उठाव

19 फीसदी चावल का हुआ भंडारण, 81 फीसदी के लिए डेढ़ माह अनूपपुर। जिले के ओपन कैप सहित गोदामों में भंडारित धान की मिलिंग में मिलर के साथ विभाग भी गम्भीर नहीं दिख रहा है। कलेक्टर द्वारा 30 अक्टूबर तक जिले की सभी धान की बोरियों का उठाव करते हुए मिलिंग की दी गई चेतावनी के बाद भी मिलिंग में रफ्तार नहीं बढ़ी, वहीं विभागीय आंकड़ों में भी अनुबंध उठाव और मिलरों द्वारा उठाई जा रही बोरियों में खेल खेला जा रहा है। जिसके कारण अब अक्टूबर माह के अंत तक धान की मिलिंग कार्य पूरा करने पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं। मिलिंग की धीमी रफ्तार से अब तक गोदाम में मात्र 19 फीसदी चावल का भंडारण हुआ है। इससे द्वार प्रदाय योजना के तहत राशन की दुकानों तक आवंटन होने वाले खाद्यान्न प्रभावित हो रहा हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार जिले में 65737 एमटी धान का मिलिंग कार्य किया जाना है। जिसमें हाल के दिनों नई नीतियों में जिले के 13 मिलर ने एग्रीमेंट करते हुए धान का उठाव आरम्भ किया है। एग्रीमेंट में 2 लाख 64 हजार क्विंटल धान का मिलिंग होना प्रस्तावित है। लेकिन अब तक मिलरों द्वारा मात्र 1 लाख 37 हजार क्विंटल धान का उठाव किया गया है। जबकि विभाग द्वारा डीओ के रूप में 1 लाख 53 हजार क्विंटल के बनाए गए हैं। इसमें विभाग को 92000 क्विंटल चावल चाहिए। लेकिन मिलरों द्वारा मात्र 83000 क्विंटल चावल का भंडारण किया गया है, यानि किए गए धान उठाव में चावल की मात्रा 9000 क्विंटल कम है। जो निर्धारित एग्रीमेंट का 19 फीसदी चावल है। मिलर बिजली समस्या बनी ढाल, निर्धारित मात्रा में भी कम उठाव धान की मिलिंग में अब मिलरों ने बिजली कटौती की समस्या को ढाल बनाते हुए कम बिजली आपूर्ति के कारण मिलिंग कार्य प्रभावित बताया है। यह कुछ हद तक सही भी हैं। जिले में इन दिनों विद्युत व्यवास्था चरमराई हैं खास कर ग्रमीण क्षेत्रों में जहां बिजली का आने-जाने का समय निधारित नहीं हैं। वहीं समझौता पत्र के तहत मिलरों को अब तक 2 लाख 64 हजार क्विंटल धान का उठाव करना था, लेकिन मात्र 1 लाख 37 हजार क्विंटल किया है, जो 50 फीसदी है। जबकि कलेक्टर ने इससे पूर्व अगस्त माह में आयोजित विभागीय अधिकारियों, मिलरों की बैठक में बिजली विभाग को बिजली की आपूर्ति बनाते हुए मिलरों से इस मामले में कोई कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए थे। लेकिन कलेक्टर के बार-बार चेतवनी के बाद भी मिलर व विभाग ने इसमें गम्भीरता नहीं दिखाई। जिसमें अब कलेक्टर ने फिर नाराजगी जताते हुए विभाग से निर्धारित समय में पूरी मिलिंग प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। तो मिलरों से वसूली के साथ ब्लैक लिस्ट की होगी कार्रवाई समझौता पत्र और धान मिलिंग की नई नीति के तहत कलेक्टर द्वारा जारी चेतावनी पत्र में अगर मिलरों ने सभी धान का मिलिंग कार्य पूरा नहीं किया तो सम्भव है कि ऐसे मिलरों पर बचे पर धान के तहत नुकसान के रूप में वसूली की कार्रवाई और काली सूची में डालने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं नागरिक आपूर्ति विभाग और जिला खाद्य आपूर्ति विभागीय अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सुस्त गति से धान के उठाव और मिलिंग पर दोनों विभागों के माथे पर चिंता की लकीर खींची हुई है।

अनूपपुर: जंगली जानवरो से बचाने फैलायें गए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत,एक गंभीर

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनगवां के मौहारटोला स्थित खेत में जनवरों से फसलो की सुरक्षा के लिए फैलायें गए करंट की चपेट में आने से 15 सितम्बर की देर रात 30 वर्षीय युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक गंभीर घायल हो गया। गुरूवार को पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव का पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार मौहारटोला निवासी शंभूलाल पिता गुलजारी पटेल ने अपने खेत में लगी फसलों को जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु खेत में जीआई तार के माध्यम से करंट का जला बिछाया था, बीती रात लगभग 1 बजे रमेश लोनी अपने साथी सोमनाथ साहू के साथ शंभूलाल पटेल के घर और खेत से 500 मीटर पहले बाइक खड़ा कर चोरी करने की नियत से शंभूलाल के खेत की फेंसिंग वॉयर पार कर घुस गए, जहां खेत के अंदर फैले करंट के जाल में फंस गए। और करंट की चपेट में आने से सोमनाथ हल्ला करने पर खेत का मालिक जाग गया और 100 डॉयल के माध्यम से सूचना देते हुए करंट से घायल व्यक्ति को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा दिया गया, वहीं गुरूवार की सुबह शोभनाथ अपने खेत में गया तो वहां रमेश लोनी पिता मस्तराम लोनी निवासी ग्राम छिल्पा बरटोला मृत अवस्था पड़ा मिला, जिसकी सूचना सरपंच पति अमोल शाह को दी,अमोल शाह ने अन्य साथियों के साथ घटनास्थल पहुंचकर सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थल निरीक्षण किया, जहां काटे गये दो लोहे के एग्गल सहित टॉर्च, प्लास सहित अन्य औजार मिले, जिसे बरामद करते हुए पंचनामा तैयार किया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

मंगलवार, 14 सितंबर 2021

कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण हेतु कलेक्टर ने दिए नवीन निर्देश

अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना ने जिले में कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक एवं समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देशित किया हैं। विदित हो कि जिले में विगत सप्ताह कोरोना के 5 नये संक्रिमत प्राप्त हुए, जिनमें कोतमा नगर में 2, अनूपपुर नगर में 1 एवं जैतहरी ब्लॉक के ग्राम टकहुली में 2 संक्रमित शामिल हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मीना ने मंगलवार को जारी नवीन आदेश में निर्देशित किया हैं कि जिले में प्रभावशील दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 का सख्ती से पालन करा जनसमूह के एकत्रित होने वाली गतिविधियों को नियंत्रित किया जाए, जिससे संक्रमण ना फैले। कोरोना के प्रारंभिक रोकथाम हेतु मास्क पहनना एवं सोशल डिस्टेंशिंग का पालन कराना आवश्यक है, इसके लिए सभी कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी पूर्व की तरह बाजारों, चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बिना मास्क कव्हर के व्यक्तियों, दुकानदारों पर अर्थदण्ड अधिरोपित कर उन पर दाण्डिक कार्यवाही कर प्रतिदिन रिपोर्ट देना देने की बात कहीं। जिले की अन्तर्राज्यीय सीमाओं अमरकंटक, वेंकटनगर एवं मनेन्द्रगढ़ रोड पर राज्य की सीमा में चेक पोस्ट स्थापित कर आवागमन को नियंत्रित किया जाने एवं आवागमन करने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की कार्यवाही की जाए।

मालभाड़ा वृद्घि को लेकर ट्रक एसोसिएशन 16 से रोड सेल का परिवहन करेंगा बंद

अनूपपुर। एसईसीएल जमुना कोतमा सहित हसदेव क्षेत्र के समस्त कोयला खदानों से रोड सेल परिवहन भाड़ा बढ़ाये जाने को लेकर 16 सितम्बर से क्षेत्रीय ट्रक ऑनर्स ने अनिश्चितकालीन परिवहन बंद कर आंदोलन की सूचना कलेक्टर एवं पुलिस अधिक्षक सहित अन्य को दी। क्षेत्रीय ट्रक ऑनर्स ने पत्र में लिखा कि विगत कुछ माह से डीजल पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर लगभग 30 रुपये की कीमत की वृद्धि हुई है जबकि कोल परिवहन भाड़ा में कोई भी वृद्धि फैक्ट्री मालिक व ट्रांसपोर्टरो द्वारा नहीं की गई जिससे ट्रक मालिकों को ट्रक संचालन करना कठिन हो रहा है। क्षेत्रीय ट्रक ऑनर्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी व ट्रांसपोर्टरों के बीच 18 अगस्त को भाड़ा विधि की मांग को लेकर बैठक की गई थी जिस पर ट्रांस्पोटरों द्वारा 10 सितम्बर से भाड़ा बृद्धि का आश्वासन दिया गया था लेकिन आश्वासन सिर्फ दिखावा बन कर रह गया। 10 सितम्बर की बैठक में कहते हुए मना कर दिया कि कोयला लेने वाली फैक्ट्रियां प्रतिष्ठान भाड़ा वृद्धि के पक्ष में नहीं हैं। जिसे लेकर ट्रक एसोसिएशन मांग पूरी नहीं होने तक 16 सितंबर से आंदोलन अनिश्चितकालीन परिवहन बंद करने की बात कहीं हैं।

रविवार, 12 सितंबर 2021

पूरी ऊर्जा के साथ करना होगा कार्य तभी सफलता हासिल होगी -हरिशंकर खटीक

भाजपा की जिला कामकाजी बैठक संपन्न अनूपपुर। पूरी ऊर्जा के साथ कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को काम करना है तभी सफलता हासिल होगी भाजपा भारत की जनता की पार्टी है और अपनी विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रही हैं। अंतिम छोर के व्यक्ति की चिंता करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनहित के अनेक योजनाएं लागू की हैं जिसका लाभ जनता को मिल रहा हैं। आज दुनिया के अंदर देश के प्रधानमंत्री की महान नेताओं में गिनती हो रही हैं, उसके पीछे देश के अंदर किए जा रहे विकास तथा अन्य कार्यों का प्रतिफल हैं। 12 सितंबर रविवार को भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर जिला कार्यालय में जिले की कामकाजी बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं शहडोल संभाग के प्रभारी हरिशंकर खटीक ने कहीं। संभाग के प्रभारी ने प्रत्येक मंडल अध्यक्षों से बिंदुवार चर्चा कर आ रही कठिनाइयों को समझने का प्रयास किया। जिला प्रभारी डॉ राजेश मिश्रा ने भी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों का बोध कराते हुए बूथ स्तर पर अपनी पैठ मजबूत करने के साथ सेवा और समर्पण अभियान के तहत आगामी समय में चलने वाले सभी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की। भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने आगामी कार्य योजना की विस्तृत जानकारी रखते हुए सभी मंडल अध्यक्षों से उस पर काम करने का आग्रह किया 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण अभियान के माध्यम से पार्टी बूथ स्तर पर घर-घर दस्तक देने का कार्य कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के करने की बात कहीं। इस दौरान शहडोल जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, पूर्व विधायक रामलाल रौतेल, सुदामा सिंह,रामदास पुरी, जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री इरशाद अहमद,जिला महामंत्री अखिलेश द्विवेदी, जितेंद्र सोनी, हीरा सिंह श्याम,जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह सहित सभी जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहें।

शनिवार, 11 सितंबर 2021

अनूपपुर: नपा कर्मचारी संगठनो को वेतन न मिलने सहित अन्य मांगो को लेकर बैंठे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

अनूपपुर। नगर पालिका अनूपपुर में दैनिक वेतनभोगी एवं स्वाच्छता कर्मचारियों सहित अन्य सभी कर्मियों ने कई माह से वेतन न मिलने सहित अन्य मांगों को लेकर शनिवार से नगर पलिका कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गयें हैं। ज्ञात हो कि शुक्रवार को नपा के सभी संगठनों ने पालिका प्रशासक कलेक्टर को सौंपे गये मांग पत्र में पूरा न करने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल बैठने की बात कहीं थी। नगर पालिका के सभी कर्मचारियों ने तीन प्रमुख मांगो को लेकर 11 सितम्बर से पलिका कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गयें हैं। जिसमे सभी कर्मीयों को कई माह से वेतन नहीं मिलने से जीवन यापन करने में कठिनाईया का सामना करना पड़ रहा हैं। साथ ही संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन के आदेशानुसार विनिमियतीकरण उपरांत स्थाई कर्मियों के रिक्त चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियमित किये जाने एवं वर्ष 2011 में हुई नियमित पदों की जानकारी प्रस्तुत करने की मांग की गई हैं।

जिले में दो नये मिले कोरोना संक्रमित,संख्या बढक़र हुई पांच

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के आहट के बीच अनूपपुर जिले में कोरोना के शनिवार को दो नये संक्रमितों के बाद संख्या बढक़र 5 हो गई हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां.बीडी सोनवानी ने पुष्टि करते हुए बताया कि जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम टकोहली में पति पत्नी दोनों की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ग्राम टकहोली की पति-पत्नि को पिछले 3 दिनों से बुखार की शिकायत पर आरटी पीसीआर जांच कराने पर कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। दोनों संक्रमितों की कोई भी बाहर से आने की जानकारी नहीं हैं। यह दोनों संक्रमित काफी दिनों से अपने घर पर ही रहे, कहीं गए नहीं थे। दोनों की हालत स्थिर है और उन्हें उनके घरों में ही रखकर ईलाज किया जा रहा हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढक़र 5 हो गई हैं।

अनूपपुर: राष्ट्रीय लोक अदालत: जिले की तीन न्यायालयों में 3937 प्रकरणों में 239 प्रकरण निराकरण

प्रीलिटिगेशन के 1012 मामलों में 31 का निराकरण, 1 करोड़ 37 लाख से अधिक का हुआ अवार्ड अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित कोतमा व राजेन्द्रग्राम तहसील स्तरीय न्यायालय में 11 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत में 15 खंडपीठों में 239 प्रकरणों का निराकरण सम्भव हो सका। वहीं 1 करोड़ 37 लाख से अधिक राशि का अवार्ड हुआ। इसके पूर्व प्रधान जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर रत्नेश चन्द्र सिंह बिसेन,कलेक्टर सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर न्यायाधीश भू-भास्कर यादव,राजेश कुमार अग्रवाल, भूपेन्द्र नकवाल, राजेन्द्र प्रसाद सेवतिया, रामाअवतार पटेल, आरती सिंह,शिवानी असाटी, जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रदीप सिंह सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित कोतमा व राजेन्द्रग्राम तहसील स्तरीय न्यायालय में 11 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में जिले के तीनों न्यायालय के लिए कुल 15 खंडपीठों का गठन कर दाण्डिक, शमनीय प्रकरण, चेक अनादरण प्रकरण, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, सिविल प्रकरण एवं बिजली व पानी के बिल से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिला मुख्यालय अनूपपुर, तहसील कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम में लंबित प्रकरणों मेें से 3937 प्रकरणों को लोक अदालत में रेफर किया गया था, जिनमें कुल 239 प्रकरणों का निराकरण सम्भव हो सका। जबकि प्रीलिटिगेशन के 1012 प्रकरण में से 31 प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से हुआ। आयोजित लोक अदालत में कुल 1 करोड़ 37 लाख 61 हजार 650 राशि, वहीं प्रीलिटिगेशन में 13 लाख 84 हजार 925 की राशि अवार्ड पारित हुआ। पति-पत्नि के बीच हुआ समझौता लोक अदालत में पति पत्नी के विवाद पर प्रधान जिला न्यायाधीश अनूपपुर रत्नेश चन्द्र सिंह बिसेन की समझाइश के बाद दोनों साथ में रहने को राजी हो गये। इसी तरह एक अन्य मामले में पति पत्नी के विवाद पर राजीनामा कराया गया।

अनूपपुर: सूदखोरों पर फिर कसा शिंकजा 10 प्रकरण में 8 गिरफ्तार

पासबुक,एलआईसी बांड,चेक बुक सहित अन्य दस्तावेज जब्त अनूपपुर। कोतमा अनुभाग में सूदखोरी के विरूद्ध चलाए गए अभियान में अनूपपुर पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्यवाही 11 सितम्बर शुक्रवार को छापामार कार्यवाही करते हुए 10 प्रकरण में 8 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिनसे 115 पासबुक, 147 हस्ताक्षर युक्त खालीचेक, 377 एलआईसी बांड, 47 चेकबुक, 68 शपथ पत्र, 51 आधार कार्ड, 30 खालीचेक, 28 एटीएम कार्ड, 22 पेनकार्ड, 12 स्टांप, 14 इकरार नामा एवं कई अंक सूची, ऋण पुस्तिका सहित अन्य दस्तावेज जिनमें रजिस्ट्रिी एवं सैकड़ो कोरे हस्ताक्षरित दस्तावेज जप्त किया गया है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों में हंश कुमार, अनुज मिश्रा, चंचल सिंह,राजकुमार पांडेय, दीपक नागवानी, लियाकत अली, सम्पति जैन, फूलमती केवट को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने बताया कि कोयलांचल में आदिवासियों एवं अन्य कॉलरी कर्मचारियों की मजबूरी का फायदा उठाकर दोगुने ब्याज पर ऋण एवं जरूरतमंदो को उनका लोन पास करवाकर फर्जी तरीके से राशि अपने खातों में आहरित किए जाने की शिकायत पर 11 सितम्बर को 10 पुलिस टीम गठित कर सूदखोरों के खिलाफ छापामारी कार्यवाही करते हुए 10 प्रकरण में 8 आरोपितों को गिरफ्तार किया है,जिनसे 115 पासबुक, 147 हस्ताक्षर युक्त खालीचेक, 377 एलआईसी बांड, 47 चेकबुक, 68 शपथ पत्र, 51 आधार कार्ड, 30 खाली चेक, 28 एटीएम कार्ड, 22 पेनकार्ड, 12 स्टाम्प, 14 इकरार नामा एवं कई अंक सूची, ऋण पुस्तिका सहित अन्य दस्तावेज जिनमें रजिस्ट्रिी एवं सैकड़ो कोरे हस्ताक्षरित दस्तावेज जप्त किया गया है। वहीं दो आरोपित परवेज एवं हरजीत फरार बताए जा रहे हैं। जिसकी गिरफ्तारी हेतु विषेष टीम गठित की गई है। अरोपितों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 386, 120बी, 506 बी, 3(2)5 एससीएसटी एक्ट एवं 3,4 म.प्र. ऋणियों से संरक्षण अधिनियम 1937 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं हिरासत में लिये गये 8 आरोपियों से से पुलिस की पूछताछ जारी है, जिसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। ज्ञात हो कि इसके पूर्व 24 अगस्त को सूदखोरी के मामले में पुलिस ने लगभग 55 लाख रूपये नगद, 160 चेकबुक, 710 ब्लैंक चेक, 225 पासबुक, 73 एटीएम कार्ड, 48 पेनकार्ड, 66 आधार कार्ड, 50 शपथ पत्र, 80 अंकसूची, 25 ऋण पुस्तिका सहित अन्य दस्तावेजए जब्त कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन की देखरेख में एसडीओपी अनूपपुर, पुष्पराजगढ़, कोतमा सहित रक्षित निरीक्षक अमिता सिंह, निरीक्षक केके त्रिपाठी, मनोज दीक्षित, अजय सिंह पवार, जालम सिंह ठाकुर, जोधन सिंह, राकेश बैस, एमबी प्रजापति, सूबेदार वीरेन्द्र कुमरे, उप निरीक्षक त्रिलोक बल्लारे, सुमित कौशिक के साथ अन्य शामिल रहें।

शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

अनूपपुर: पेड़ के नीचे छिपे दो युवक पर गिरी आकाशीय बिजली, दोनो की मौत

अनूपपुर। कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पौड़ी के सगराटोला तालाब के पास पेड़ के नीचे छिपे दो युवक पर आकाशीय बिजली गिरने दोनो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी अनुसार कोतवाली अनूपपुर के ग्राम पौड़ी के सगराटोला तालाब के पास शुक्रवार की दोपहर ईट भट्टा में काम कर रहे 2 मजदूर अचानक बारिश होने से बचने के लिए पास के महुआ पेड़ के नीचे आ गए, इस दौरान बारिश और तूफान के साथ आकाशीय बिजली महुआ के पेड़ में गिरी जहा नीचे छिपे 21 वर्षीय खेमकरण उर्फ सोनू पिता अमर सिंह गौड़ एवं 19 वर्षीय रूप सिंह पिता गोपाल सिंह दोनों निवासी ग्राम खाड़ा की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस दल मौके में पहुंचकर मृतकों के शव का पंचनामा एवं शव परीक्षण कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा। पुलिस जांच में जुट गई है।

नपा दैनिक वेतनभोगियों सहित अन्य कर्मचारियों को वेतन न मिलने पर कलेक्टर से की शिकायत

नापधिकारी को अनिश्चित कालीन हड़ताल की दी चेतावनी अनूपपुर। नगर पालिका अनूपपुर में दैनिक वेतनभोगी एवं स्वाच्छता कर्मचारियों को दो माह से वेतन न मिलने पर शुक्रवार को कलेक्टर एवं नपाधिकारी को चेतावनी पत्र सौंपते हुए शीध्र वेतन देने की मांग की हैं। अगर आज ही इसका समाधान नहीं होता तो शनिवार से कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठने की बात कहीं हैं। दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं नपाधिकारी को सौंपे गये पत्र में कहा हैं कि नगर पालिका अनूपपुर के कर्मचारियों का दो माह से वेतन नहीं मिला हैं। जिससे जीवन यापन करने में कठिनाईया का सामना करना पड़ रहा हैं। पत्र में कहा गया हैं कि समस्या के समाधान हेतु पूर्व में भी पत्र लिख कर निवेदन किया जा चुका हैं किन्तु आज तक हमारी समस्या का समाधान न कराया गया है। जिससे 11 सितम्बर शनिवार से कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन हड़ताल बैठेगें। किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना यदि किसी कर्मचारी के साथ घटती है उसकी संपूर्ण जवाबदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी।

नगर में यातायात व्यवस्था की बैठक में पुलिस एवं प्रशासन ने लिए गये कई निर्णय

अनूपपुर। जिला मुख्यालय में यातायात व्यवास्था को और अधिक सुदृढ़ करने एवं अव्यवस्था को दूर करने की दिशा में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देश पर यातायात जागरूकता हेतु बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल, तहसीलदार भगीरथ लहरे, थाना प्रभारी कोतवाली खेमसिंह पेंद्रो,व्यापारी वर्ग, जनप्रतिनिधि सहित अन्य जन उपस्थित रहे। बैठक में यातायात की अव्यवस्थाओं को दूर करने के संबंध में सुझावों में मुख्य रूप पार्किंग की समस्या,ऑटो स्टैण्ड व पार्किंग की समस्या दूर करने हेतु पार्किंग के लिए ऑटो स्टैण्ड, ऑटों किराया की दर एवं वर्दी निर्धारण, प्रीपेड पार्किंग की व्यवस्था, रेस्टहाउस के सामने अतिक्रमण मुक्त कर हॉकर जोन बनाने,बैंको व अन्य संस्थाओं के सामने अव्यवस्थित पार्किंग कों व्यवस्थित करनें पर चर्चा की गई। चेतना नगर के शंकर मंदिर तिराहा एवं सेन्ट्रल बैंक तिराहे के पास टैफिक जाम की स्थिति निर्मित होती है। जहॉ यातायात पुलिस की तैनाती कराने को लेकर अपने विचार रखें। बिना नम्बर के वाहनों पर चलानी कार्यवाई के पूर्व नम्बर प्लेट पर मौके पर लिखवाया जाए एवं हेलमेट चालान के स्थान पर दसी राशि से हेलमेट देने का नवाचार के सुझाव मिले। बैठक में सुझावो पर पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऑटो पार्किंग एवं प्रीपेड पार्किंग व्यवस्था को लेकर पुलिस, राजस्व एवं नगर पालिका की एक संयुक्त टीम क्षेत्र का भ्रमण कर स्थान चिन्हित करेगी। पार्किंग एवं अतिक्रमण समस्या को दूर करने के लिए पुलिस पहले लोगों को समझाईश देगी, तत्पश्चात उनके विरुद्ध नियम का पालन न करने की स्थिति में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में पीली लाइन व सफेद लाइन का भी पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। जिससे वाहन पार्किंग व्यवस्था बनी रहे। यातायात से संबंधित नवीन नवाचार कराये जाएगें। ट्रैफिक जाम वाले स्थान को चिन्हित कर यातायात पुलिस यातायात पुलिस की तैनाती एवं संस्थागत संस्थानों एवं बैंके के कारण पार्किंग की समस्या के संबंध में शीघ्र बैठक कर समस्या के निदान की बात कहीं।

अनूपपुर और कोतमा में प्रात: 8 से रात्रि 10 बजे तक रहेंगा भारी वाहनो का प्रवेश निषेध

अनूपपुर। भारी वाहनों के आवागमन के संबंध में बताया किजिले में यातायात का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे दुर्घटना घटित होने की संभावना निरंतर बनी रहती है। जिले के कोयलाचल क्षेत्र में कोयले का परिवहन भारी वाहनों से अन्य जिलों एवं राज्यों में होता है। जिससे दुर्घटना घटित होती है एवं कानून व्यवस्था की स्थिति भी निर्मित होती है। जनसामान्य की जीवन की सुरक्षा के लिए सुविधा व सुगम आवागमन सुनिश्चित करने भारी वाहनों के आवागमन से मार्ग बाधित होने की समस्या से निजात के लिए अनूपपुर एवं कोतमा नगर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रात: 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रतिबंधित करने जिला दण्डाधिकारी को भेजे प्रस्ताव को संज्ञान में लेते हुए जिला दण्डाधिकारी के आदेश पर इस समय अवधि में 6 पहिया व इससे अधिक क्षमता वाले भारी वाहनों का तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है। जिसमें अनूपपुर में सोन नदी से लेकर इंदिरा तिराहा तक एवं सामतपुर से अण्डरब्रिज होते हुए सॉई मंदिर तिपान नदी तक प्रतिबंधित किया गया हैं। कोतमा नगर में यातायात को व्यावास्थित करने के लिए बनिया टोला से बस स्टैण्ड,मुखर्जी चौक से बाजार,चैपाटी से गांधी चौक, अण्डरब्रिज से गांधी चौक एवं उत्कृष्ट विद्यालय से गोविन्दा कॉलोनी तक प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया हैं। इस दौरान स्कूल, कालेजों के वाहनों, एम्बुलेेंस को प्रतिबंधित से मुक्त रखा गया हैं। वहीं आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत संचालित वाहन पूर्व अनुमति एवं शर्तों के साथ संचालित होगें। इस अवधि में भारी वाहन सडक़ पर रहेंगे उन्हें अनुमति पत्रक जिला प्रशासन से लेना होगा।

गुरुवार, 9 सितंबर 2021

अनूपपुर: मंत्री बिसाहूलाल के प्रयास से जिले में पांच निर्माण कार्यो को मिली स्वीकृति

बर्री रेल ओव्हर ब्रिज, अनूपपुर बॉयपास सहित तीन अन्य कार्य शामिल अनूपपुर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जिले में विकास कार्यो की नये 5 विकास कार्यो की स्वीकृत दिलाई है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह ने बताया कि स्वीकृत हुए विकास कार्यो में अनूपपुर-बिलासपुर रेलवे लाईन बर्री में ओव्हरब्रिज का निर्माण 200 करोड़, अनूपपुर सामतपुर हर्री मार्ग तिपान नदी पर पुल निर्माण 3 करोड़ 10 लाख, ग्राम चोलना पड़ोर मार्ग के किमी 5/2 में सोन नदी पहुंच मार्ग सहित उच्चस्तरीय पुल का निर्माण 14 करोड़ 96 लाख, सामतपुर हर्री मार्ग 2 करोड़ 60 लाख एवं अनूपपुर शहर के जैतहरी के लिए बायपास मार्ग 21 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत दिलाई हैं। जिनका कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा। जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह ने बताया कि इन पांचो निर्माण कार्यो को लेकर लगातार मांग की जा रही थी, जिसमें भारी वाहन के लिए बायपास बनने पर सडक़ में दवाब कम होगा और लोगो को आवागमन करने में आसानी होगी। वहीं बर्री रेल ओव्हर ब्रिज बन जाने से हर्री-बर्री से सटे कई ग्रामों के ग्रामीणों को भी आवागमन में सुविधा मिल सकेगी।

बुधवार, 8 सितंबर 2021

अनूपपुर: पूर्व विधायक की चेतवनी कर असर, शुरू हुआ रेल्वे फ्लाईओवर का कार्य

सडक़ पर दिखे अधिकारी और ठेकेदार के लोग अनूपपुर। पूर्व विधायक अनूपपुर के पूर्व विधायक, अजजा आयोग के पूर्व अध्यक्ष,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रामलाल रौतेल ने अनिश्चितकालीन उपवास की चेतवनी के बाद 8 सितम्बर को पुल निगम शहडोल का अमला सडक़ पर उतरते हुए फाटक के दोनों छोर खड़े किए जाने वाले खभ्भों के लिए स्थानों को चिह्नित करते हुए सडक़ की चौड़ाई का परिमाप किया है। पुल निगम के के साथ ठेकेदार के कर्मचारियों परिमाप किया। जिसमे खभ्भे के लिए अनुमानित स्थल पर निशान लगाए, जहां अब पिलर की खुदाई का काम किया जाएगा। फाटक के दोनों ओर 10 खभ्भे होगे। कोतवाली थाना की ओर से ६ पिलर, जबकि जिला अस्पताल की दिशा से 4 पिलर को खड़ा किया जाएगा। वहीं दोनों छोर पर 50-50 मीटर ल बी बीबीसी का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही 3-3 मीटर की चौड़ी सर्विस रोड का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। इससे पूर्व पुल निगम द्वारा ओवरब्रिज निर्माण के लिए दो बार स्वाइल टेस्टिंग का कार्य पूरा कराया जा चुका है। लेकिन रेलवे द्वारा तीसरी लाइन की कार्ययोजनाओं में स्पॉन निर्माण की डिजाइन में बार बार बदले गए डिजाइन से निर्माण कार्य ल बे समय तक अटका रहा। लेकिन अब रेलवे के साथ शासन की हरी झंडी के बाद पुल निगम द्वारा कार्य आर भ कर दिया गया है। जिसमें बिजुरी की कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा 12.01 करोड़ की लागत से लगभग 519.44 मीटर ल बी रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। ज्ञात हो कि रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण में हो रही देरी से नाराज पूर्व विधायक अनूपपुर के पूर्व विधायक, अजजा आयोग के पूर्व अध्यक्ष,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रामलाल रौतेल ने अनिश्चितकालीन उपवास की बात कहीं थी। जिसमें उन्होंने ओव्हर ब्रिज स्वीकृत और राशि आवंटित, वर्षों पहले लोगों को करोड़ो रुपये मुआवजा वितरण, टेंडर स्वीकृत होने के बावजूद ब्रिज आज तक कार्य शुरु ना होने से 13 सितंबर से अनिश्चित कालीन उपवास पर बैठेंने की चेतवनी के बाद का असर दिखा हैं।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...