https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 30 जनवरी 2022

अनूपपुर: दूसरे दौर कोरोना संक्रमण में 65 हुए स्वास्थ, 49 मिले नये संक्रमित

अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में रविवार को जिले में 49 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 271 हो गई है। सीएमएचओ डॉ.एससी राय ने बताया कि रविवार को मिली 960 जांच रिपोर्ट में 911 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई, जबकि 49 व्यक्तियों की रिपोर्ट सक्रमित आई हैं। इस प्रकार जिले में कुल 271 सक्रिय प्रकरण हो गए हैं। सभी संक्रमित होम आइसोलेट किए गए हैं। संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों व परिजनों की सैंपलिंग कराई जा रही है। वहीं 65 स्वास्थ हुए।

बुधवार, 26 जनवरी 2022

अनूपपुर: नये कोरोना संक्रमित मिले 43 नये प्रकरण,17 हुए स्वास्थ

अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को जिले में 43 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 380 हो गई है। सीएमएचओ डॉ.एससी राय ने बताया कि बुधवार को मिली 851 जांच रिपोर्ट में 808 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई, जबकि 43 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। इनमें इस प्रकार जिले में कुल 380 सक्रिय प्रकरण हो गए हैं। सभी संक्रमित होम आइसोलेट किए गए हैं। संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों व परिजनों की सैंपलिंग कराई जा रही है। वहीं 17 स्वास्थ हुए।

सोमवार, 24 जनवरी 2022

अनूपपुर: दूसरे दौर के कोरोना संक्रमण 95 नये संक्रमित अबतक का सबसे बड़ा विस्फोटट

अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते मामले में दूसरे दौर में अबतक का सबसे बड़ा विस्फोपट हुआ हैं। सोमवार को जिले में 95 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 383 हो गई है। सीएमएचओ डॉ.एससी राय ने बताया कि रविवार को मिली 860 जांच रिपोर्ट में 765 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई, जबकि 95 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। इनमें इस प्रकार जिले में कुल 383 सक्रिय प्रकरण हो गए हैं। सभी संक्रमित होम आइसोलेट किए गए हैं। संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों व परिजनों की सैंपलिंग कराई जा रही है। वहीं 74 स्वास्थ हुए।

अंतरिक्ष (स्पेस) वैज्ञानिक बनकर देश को नई उपलब्धियां देने का मेरा लक्ष्य - राष्ट्री य बाल पुरस्कार विजेता बनीता

पुरस्कार से मिली 20 प्रतिशत राशि जरूरतमंद बालिकाओं के हित में छात्रा बनीता दास को प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीिय राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किया अनूपपुर। अंतरिक्ष (स्पेस) वैज्ञानिक बनकर देश को नई उपलब्धियां देने का मेरा लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे आदर्श हैं और उन्होंने हमें सपना दिखाया है कि मोटिवेशन कीजिए आगे बढ़िए, देश को आगे बढ़ाइए जब आप सफल होते हैं तो समाज और देश सफल होता है। प्रधानमंत्री जी से संवाद नहीं हो पाया इससे मेरा उत्साह कम नहीं हुआ। अब मैं अपने काम की बदौलत भविष्य में जरूर मिलूंगी और बात करूंगी। सोमवार को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयनित देशभर के 29 छात्रों से प्रधानमंत्री का संवाद कार्यक्रम था।पुरस्कार के साथ प्रधानमंत्री से चर्चा का गौरव अनूपपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में विज्ञान विषय से कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा बनीता दास को मिला था। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्य म से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयनित बच्चों से मिले, समय अभाव के कारण छात्रा बनीता दास व अन्य राज्यों के बच्चों से बातचीत नहीं हो सकी। अनूपपुर कलेक्ट्रेट के एनआइसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग का कार्यक्रम रखा गया था इस दौरान छात्रा बनीता के पिता बीबी दास, मां तृप्तिरानी और छोटा भाई अमर दास, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह मौजूद रहे। राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित छात्रा बनीता ने कहा कि पुरस्कार स्वरूप मिले एक लाख रुपये की राशि का 20 प्रतिशत शिक्षा के क्षेत्र में कमजोर वर्ग की लड़कियों के हित में उपयोग में लाऊंगी। इस राशि में शेष राशि अपने रिसर्च के लिए खर्च करेंगी। वह बड़ी होकर रिसर्च के जरिए एलियंस के सारे तथ्य खोजेंगी जो आज भी विज्ञान के लिए एक रहस्य बना हुआ है। छात्रा बनीता ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति एवं वैज्ञानिक डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम उनके आदर्श हैं। बचपन से ही विज्ञान से जुड़े कई बातों को पूरी तरह से जानने की जिज्ञासा रहे यही जिज्ञासा ने उन्हें वैज्ञानिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया है और लक्ष्य यही है कि वैज्ञानिक बनकर सवालों का जवाब तलाशू।छात्रा बनीता को नवाचार श्रेणी के तहत यह राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिला जो उड़ीसा राज्य की मूलत: निवासी है अमरकंटक जवाहर नवोदय विद्यालय में पिता शिक्षक है बनीता भी यहीं अध्ययनरत हैं। बचपन से विज्ञान विषय में रुझान होने वाली बनीता ने एक क्षुद्र ग्रह की खोज की है। इस क्षुद्र ग्रह का नाम उनके ही नाम से रखा जाएगा। छात्रा मूल रूप से ओडिशा की निवासी हैं। देश में नई तकनीकों को बढ़ावा देने शैक्षणिक, खेल, कला, संस्कृति, सामाजिक सेवा और बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण क्षमता और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बच्चों को प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया जाता है। राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में अध्ययनरत छात्रा बनीता दास का चयन हुआ था। नर्मदा की स्वच्छता और प्लास्टिक के उपयोग को रोकने बनीता कर रही है काम: जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक की छात्रा बनीता दास विज्ञान के प्रति आगृही है और इसे ही अपना करियर बनाना चाहती हैं। उन्हें भारत सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित इंस्पायर मानक अवार्ड प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों के लिए एक सैनिटाइजर स्कूल बैग का निर्माण, जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बायो प्लास्टिक का प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने पर पुरस्कृत किया गया था। बनीता भारत सरकार के द्वारा बेस्ट टू वेल्थ मिशन में राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता सारथी समाज में स्वच्छता के प्रति सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने के लिए तथा नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक में स्वच्छता बनाए रखने के लिए कार्य कर रही हैं। बनीता दास को उड़ीसा के कल्चर और जगन्नाथ पुरी से जुड़े पारंपरिक चित्रकला से बेहद लगाव है। ओडिसी नृत्य आसाम के लोक नृत्य बिहू का प्रदर्शन उन्हें अच्छा लगता है। बनीता भविष्य में वैज्ञानिक होकर देश के लिए काम करना चाहती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्री य बाल पुरस्का र विजेताओं से बातचीत की। इंदौर, मध्यसप्रदेश के अवि शर्मा से बातचीत में प्रधानमंत्री जी ने पूछा कि आप तो लेखक हैं, बालमुखी रामायण लिखी है...आपका बचपन बचा है या खत्मी हो गया? जवाब में शर्मा ने कहा कि उन्हेंे पौराणिक कथाओं से प्रेरणा मिलती है।

आलू की आड़ में ले अवैध गांजा का परिवहन, 200 किलो गांजा वाहन सहित दो गिरफ्तार

पिकअप वाहन सहित 20 लाख का 2 क्विंटल गांजा जब्त अनूपपुर। गांजा तस्करी के मामले में जैतहरी पुलिस ने मोजर वेयर तिरहा के पास आलू से भरे पिकअप वाहन को रोक कर जांच की जिस पर 9 बोरी आलू के नीचे 6 बोरी गांजा को दबा पाया। पुलिस ने मौके से दो लोगो को गिरफ्तार करते हुए मालवाहक वाहन सहित गांजा का जब्त करते हुए कार्यवाही की गई। जानकारी के अनुसार 23 जनवरी की रात मुखबिर से सूचना पर छत्तीसगढ़ की ओर से कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मालवहक वाहन के माध्यम से गांजा का परिवहन कर अनूपपुर की ओर आ रहे है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देशन में जैतहरी पुलिस द्वारा टीम गठित कर मोजरवेयर तिराहा जैतहरी के पास बिना नंबर की मालवाहक वाहन को संदिग्ध हालत में खड़ा पाया गया। जांच के दौरान वाहन में आलू की बोरियां भरी थी। जिस पर आलू के नीचे गांजा की 6 बोरी में 200 पैकेट गांजा वजन लगभग 2 क्विंटल अनुमानित कीमत 20 लाख को दबा कर रखा गया था। पुलिस ने वाहन सहित गांजा को जब्त करते हुए मौके पर ही वाहन में बैठे शिवम मिश्रा पिता राजेश मिश्रा 22 वर्ष निवासी छुला कछार थाना पपौध एवं प्रभांशू चौधरी पिता बाबूलाल चौधरी 25 वर्ष निवासी घरौला महोल्ला वार्ड क्रमांक 17 शहडोल को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी जैतहरी के.के. त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक शिवाकांत शुक्ला सहित थाना जैतहरी की विशेष टीम शामिल रहीं।

लावण्या को न्याय दिलाने अभाविप ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। तमिलनाडु के मिशनरी स्कूलों में जबरन मत परिवर्तन के खतरे से निपटने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अनूपपुर ने सोमवार को लावण्या को न्याय दिलाने के लिए राज्यपाल के नाम अनुविभागिया अधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी को ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने बताया कि सेक्रेड हार्ट्स हाई स्कूल, तंजावुर, तमिलनाडु के छात्र एम लावण्या की आत्महत्या से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और देश का युवा सदमे और पीड़ा में है। यह हमें क्रोध दिलाता है कि लावण्या को ईसाई मत में जबरन मतांतरण के प्रयास के कारण हुई भयावहता के कारण अपना जीवन समाप्त करना पड़ा, जिसे उसने सचेत अवस्था में रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में गवाही दी थी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस ने दोषियों को न्याय दिलाने के लिए सक्रिय रूप से काम नहीं किया है। देश भर में कई मिशनरी स्कूलों के तत्वावधान में चल रहे बड़े पैमाने पर मतांतरण का संज्ञान लेते हुए, एबीवीपी मांग करती है कि सभी ईसाई मिशनरी स्कूलों में संस्थागत इंजीलवाद का अंत किया जाना चाहिए। चर्चों और मस्जिदों को स्कूलों से अलग करने के लिए एक उचित नियामक ढांचे को सख्ती से लागू किया करनें, जबरन धर्मांतरण को एक दंडनीय अपराध बनाया जाने की और मतांतरण विरोधी कानून की बना कर पूरे देश में समय पर लागू करने, लावण्या और दोषी शिक्षकों पर हो रही क्रूरता की पारदर्शी जांच की अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड वाले आईपीएस अधिकारी को से करानेकी मांग की हैं। साथ ही छात्रों की सुरक्षा और सुरक्षा प्रदान करने वाले शैक्षिक वातावरण की स्थापित करें। जिससे लावण्या को न्याय मिले। ज्ञापन में सौंपने में नितिन मिश्रा, कार्तिकेय तिवारी,विजय ताम्बे,अनुज तिवारी,अतुल अग्निहोत्री,सुजल दुबे,मानस गौतम, भानु गौतम, दीपांशु मित्रा, आदित्य प्रताप सिंह,लवकुश रौतेल,बालेंद्र साहू,आदित्य प्रताप सिंह,ओंकार सिंह धुर्वे उपस्थित रहे।

रविवार, 23 जनवरी 2022

अनूपपुर: कोरोना संक्रमित में बढ़ोत्तमरी मिले 65 नये प्रकरण

अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को जिले में 65 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 362 हो गई है। सीएमएचओ डॉ.एससी राय ने बताया कि रविवार को मिली 846 जांच रिपोर्ट में 781 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई, जबकि 65 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। इनमें इस प्रकार जिले में कुल 362 सक्रिय प्रकरण हो गए हैं। सभी संक्रमित होम आइसोलेट किए गए हैं। संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों व परिजनों की सैंपलिंग कराई जा रही है। वहीं 86 स्वास्थ हुए।

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयनित हुई अमरकंटक नवोदय विद्यालय की छात्रा बनीता दास

प्रधानमंत्री 24 जनवरी को वीसी के माध्यम से करेंगे संवाद अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनना लक्ष्य है बनीता दास का अनूपपुर। देश में नई तकनीकों को बढ़ावा देने शैक्षणिक, खेल, कला, संस्कृति, सामाजिक सेवा और बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण क्षमता और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बच्चों को प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया जाता है इस वर्ष जिन बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा उनमें अनूपपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में अध्ययनरत मूलत: उड़ीसा निवासी बनीता दास भी शामिल है। विज्ञान के प्रति बचपन से रुझान होने से बनीता दास ने इसे ही अपना भविष्य बनाने का फैसला लिया है। नासा द्वारा स्पेस फाउंडेशन और अंतरराष्ट्रीय खगोल शाला द्वारा मिशन 2021 जनवरी में एक क्षुद्र ग्रह की खोज बनीता द्वारा की गई है, इस क्षुद्र ग्रह का नाम उनके ही नाम से रखा जाएगा बनीता दास की इस उपलब्धि से उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने देश का नाम रोशन करने का मौका मिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 24 जनवरी को प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से बात करने के कार्यक्रम जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक की छात्रा बनीता दास से भी बात करेंगे। राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयनित होने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने का अवसर जिले के लिए गौरवपूर्ण है।
विभिन्न मंचों में सम्मानित हुई है बनीता दास छात्रा बनीता दास ने बताया कि विज्ञान के प्रति आगृही है और इसे ही अपना कैरियर बनाना चाहती हैं, भारत सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित इंस्पायर मानक अवार्ड प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों के लिए एक सैनिटाइजर स्कूल बैग का निर्माण जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बायो प्लास्टिक का प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने पर पुरस्कृत किया गया हैं। बनीता ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा बेस्ट टू वेल्थ मिशन में राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता सारथी समाज में स्वच्छता के प्रति सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने के लिए तथा नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक में स्वच्छता बनाए रखने के लिए कार्य कर रही हैं। उड़ीसा के कल्चर और जगन्नाथ पुरी से जुड़े पारंपरिक चित्रकला से बेहद लगाव है ओडीसी नृत्य आसाम के लोक नृत्य बिहू का प्रदर्शन अच्छा लगता है बनीता ने भविष्य के बारे में कहा कि अंतरिक्ष वैज्ञानिक होकर देश के लिए काम करना चाहती हैं। वहीं रविवार को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से प्रधानमंत्री के संवाद को दृष्टिगत रख कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में संवाद से संबंधित पूर्वाभ्याबस किया गया।

शनिवार, 22 जनवरी 2022

कोरोना संक्रमित में बढ़ोत्तीरी मिले 27 नये प्रकरण

अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को जिले में 27 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 399 हो गई है। सीएमएचओ डॉ.एससी राय ने बताया कि शनिवार को मिली 1148 जांच रिपोर्ट में 1121 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई, जबकि 27 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। इनमें इस प्रकार जिले में कुल 383 सक्रिय प्रकरण हो गए हैं। सभी संक्रमित होम आइसोलेट किए गए हैं। संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों व परिजनों की सैंपलिंग कराई जा रही है। वहीं 43 स्वास्थ हुए।

शुक्रवार, 21 जनवरी 2022

कोरोना संक्रमित में बढ़ोत्तीरी मिले 72 नये प्रकरण, अब तक 399 व्यक्ति

अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को जिले में 72 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 399 हो गई है। सीएमएचओ डॉ.एससी राय ने बताया कि शुक्रवार को मिली 1010 जांच रिपोर्ट में 938 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई, जबकि 72 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। इनमें इस प्रकार जिले में कुल 399 सक्रिय प्रकरण हो गए हैं। सभी संक्रमित होम आइसोलेट किए गए हैं। संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों व परिजनों की सैंपलिंग कराई जा रही है। वहीं 22 स्वास्थ हुए।

खाद्य मंत्री दो दिन में उप स्वास्थ्य केन्द्र सहित ढाई करोड़ से अधिक के विकाश कार्यो की रखेंगे अधारशिला

अनूपपुर। प्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह 23 एवं 24 जिले के तीन ग्राम पंचायतों में डेढ़ करोड़ के तीन उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन एवं नगर परिषद जैतहरी में एक करोड़ से अधिक के विकाश कार्यो का भूमि पूजन व लोकार्पण करेंगे। 25 जनवरी को प्रभार के जिले मण्डला के लिए प्रस्थाकन कर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। जानकारी अनुसार प्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह 23 एवं 24 जिले में कई विकाश कार्यो की अधारशिला रखेंगे। जिसमें ग्राम धुरवासिन एवं ग्राम सोनमौहरी में 43.88- 43.88 लाख रुपये की लागत से बनने वालेअस्पताल भवन एवं ग्राम पिपरिया में 43.88 लाख की लागत के उप स्वास्थ्य केन्द्र सीएचओ रेसीडेन्स का भूमिपूजन करेंगे। नगर परिषद जैतहरी में 50 लाख की लागत से वार्ड क्र. 01 में सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 10 में 3 लाख की लागत से निर्मित आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड क्र. 5 में 32 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे। वार्ड क्र. 3 में 8 लाख रुपये की लागत से सिद्ध बाबा डोंगरिया में आरसीसी शेड का निर्माण एवं वार्ड क्र. 01 में सिद्दीकी के घर से खिन्ना नाला तक रुपये 8 लाख की लागत से निर्मित सीसी रोड का भूमि पूजन करेंगे। 25 जनवरी को मण्डला जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

गुरुवार, 20 जनवरी 2022

संदिग्ध शिकारियों से वाहन, राइफल सहित अन्य सामग्री जप्त,तीन गिरफ्तार

अनूपपुर। वन परिक्षेत्र अनूपपुर के जमुड़ी बीट अंतर्गत शहडोल अमरकंटक मार्ग के मध्य कक्ष क्रमांक आर,एफ, 380 के वनक्षेत्र में 18-19 जनवरी की रात्रि गश्त के दौरान अनूपपुर मंडल अधिकारी डॉ,एए अंसारी ने कार वाहन क्रमांक सीजी 13 यूसी 7304 के साथ तीन व्यक्तियों को संदिग्ध स्थिति में देखकर वन अमले को सूचित कर पूछताछ के लिए पकड़ा जिसमे शिकार के प्रयास के संदिग्ध तीन आरोपियों के पास से एक राइफल,25 जिंदा कारतूस एवं एक खाली कारतूस दो चाकू,एक गडासा एवं एक बैग जिसमें खून लगा था को बरामद किया। 20 जनवरी को चिकित्सकीय जांच पश्चात न्यायालय में पेश किया गया। वन मंड़लाधिकारी ने बताया कि बुधवार- गुरुवार की मध्यज रात्रि को गस्तत के दौरान वन परिक्षेत्र अनूपपुर के जमुड़ी बीट अंतर्गत शहडोल अमरकंटक मार्ग के मध्य कक्ष क्रमांक आर,एफ, 380 के वनक्षेत्र में एक वाहन के साथ तीन व्य क्ति खड़े हैं जो संदिग्ध लग रहें थे जिस के बाद वन अमले को सूचित किया। वाहन की तलाशी लेने पर एक राइफल, 25 जिंदा कारतूस एवं एक खाली कारतूस दो चाकू,एक गडासा एवं एक एयर बैग जिसमें खून लगा था, जिसे जप्त कर तीनों को बरामद कर 32 वर्षीय सोहराव फिरदौसी पिता अबरार अहमद, 33 वर्षीय वकील पिता मोहम्मद हुसैन फिरदौसी, 35 वर्षीय आरिफ पिता कासिम फिरदौसी सभी निवासी नवागढ़ थाना अंबिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर वन्यप्राणी संरक्षण अधि,1972 की धारा 2, 9,16.(ए)(बी) 50 एवं 51 के तहत कार्यवाही की गई। वन मंड़लाधिकारी ने बताया कि पकड़े गए संदिग्ध आरोपियों के और अन्य अपराधों में सम्मिलित होने की आंशका पर डॉग स्कॉट शहडोल की मदद से वन क्षेत्र का परीक्षण कराया जा रहा है, आरोपियों की चिकित्सकीय जांच पश्चात न्यायालय में पेश किया गया,जहां से जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाई में उप वन मंडलाअधिकारी केबी सिंह, वन परिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर पंकज कुमार शर्मा,परिक्षेत्र सहायक किरर रिचर्ड रेगीराव, परिक्षेत्र सहायक अनूपपुर संतोष श्रीवास्तव, वन चौकी किरर प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा,वनरक्षक नर्मदा प्रसाद पटेल, बाल सिंह, राजमणि सिंह, हरिनारायण पटेल, रोहित उपाध्याय, रामेश्वर पटेल, हरिशंकर महरा, सुरेश प्रजापति, रईस खान दिनेश रौतेल एवं राकेश रौतेल शामिल रहें।

नकामी छुपाने कांग्रेस जिलाध्य क्ष ने पद छोड़ने की जताई मंशा,दोनो गुटो में सघर्ष पर जताया दुख

अनूपपुर: भोपाल में मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनूपपुर सहित प्रदेशभर की जिला मोर्चा प्रकोष्ठ अध्यक्ष को बुलाया गया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सभी को एकता का पाठ पढ़ाते हुए पंचायत चुनाव में कार्य करने के तरीके और एकता के साथ कांग्रेस को जिताने की बात कही। इसके सभी पदाधिकारी बुधवार को वापस अनूपपुर स्टेशन पर उतरते ही जिलाध्यक्ष फुंदेलाल मार्को तथा विधायक सुनील सराफ के समर्थक आपस में भिड़ गए। धक्का-मुक्की शुरू हो गई स्थानीय लोगों के बीच बचाव करने के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे को जान से मारने की धमकी तथा जातिगत आधारित अभद्रता करने का आरोप लगाए और मामला अनूपपुर कोतवाली में दर्ज हुआ। वही गुरुवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष फुंदेलाला मार्को ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि वह इस घटना से व्यथित है और जिला अध्यक्ष छोड़ने को भी तैयार हैं। देश सहित पूरे प्रदेश में कांग्रेस हासिये पर हैं इसके बाद भी नेता सबक नहीं ले रहें हैं आपसी खींचतान से और गर्त में डाल रहें हैं। कब कौन कार्यकर्ता पदाधिकारी विधायक क्या कर जाये किसी को पता नही,हालात इतने बद्तर हो चले है कि अब तो पार्टी के पदाधिकारी स्वयं एक दूसरे पर आपराधिक मामला कायम कराने लगे है और अगर यही हाल रहा तो बची कुची कांग्रेस को सिमटने में समय नही लगेगा। गुरूवार विडियो जारी कर कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह ने लगातार कांग्रेस में मची खींचतान को शायद रोक पाने में अपने को असफल बताते हुए जिलाध्य क्ष से हटने की बात कहीं हैं। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से जिला अध्यक्ष की कमान किसी और को सौंपने की मांग की हैं। वही जानकारो की माने तो यह सब दिनों दिन बिगड़ रहे हालात पर मीडिया का तड़का लगा अपनी नाकामयाबी छुपा अध्यकक्षी से तौबा कर विधायकी बचाई जा सकें। फुन्देलाल सिंह जब से जिला अध्यक्ष बने है कांग्रेस संगठन पूरी तरह चरमरा गया है यहां तक कि पार्टी के कार्यकर्ता तक उनकी बातों को नही सुनते और नहीं इन्होंपने संगठन के लिए कोई कार्य किया जिससे जिले में संगठन खड़ा हो सकें चिंता रही तो बस अपनी विधायकी की यह भर बचा रहें जिससे अपनी कमाई जारी रहें। संगठन इन्हेंद हटाये उससे पहले मीडिया के माध्य म से कह दिया कि में खुद पद त्या ग करना चाहता हूं। मिडिया के सामने घडियाली आशू बहा प्रदेश नेतृत्वर के समाने सहानभूती बटोरी जा सकें।सूत्रों की माने तो प्रदेश नेतृत्वि ने हटाने का मन बना लिया हैं। जारी विडियो संदेश में जिलाध्यक्ष फुन्देलाल लाल सिंह मार्को ने कहा कि जिले में सोमवार और मंगलवार को हुए घटना क्रम में भोपाल से लेकर अनूपपुर रेलवे स्टेशन में कांग्रेसियो की लड़ाई से सड़क पर होने से काफी दुःखी और व्यथित हूं मैं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से निवेदन करूँगा की मुझे अनूपपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद से मुक्त कर किसी योग्य कार्यकर्ता को इस पद पर नियुक्ति करें। ज्ञात हो कि बुधवार को कांग्रेस पार्टी की आपसी की सघर्ष की चर्चा दिनभर रहीं। दो अलग -अलग गुटों ने कोतवाली अनूपपुर और टीटी नगर थाना भोपाल में शिकायत दर्ज कराई थी। अनूपपुर कोतवाली में दो अलग अलग मामले में मारपीट गाली गलौज और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ हैं।

बुधवार, 19 जनवरी 2022

कांगेस की गुटबाजी निचते स्तंर पर, सड़क में मारपीट गाली गलौज,दोनो पक्ष के नेताओ दर्ज कराई शिकायत

भाजापा ने ने ली चुटकी कहा कुछ तो जाएंगे जेल,कुछ जाएंगे अस्पताल, कांग्रेस का जिले से ऐसे होगा सफाया अनूपपुर।
नर्मदा एक्सप्रेस से भोपाल से लौटते हुए कांग्रेसियों के दो गुटों में आपस में झड़प हो गई एक गुट का नेतृत्व कांग्रेसी नेता राजकुमार शुक्ला और अनूपपुर जनपद की अध्यक्ष ममता सिंह कर रही थी तो दूसरे गुट का नेतृत्व किसान कांग्रेस के अध्यक्ष और सुनील सराफ के नजदीकी धर्मेंद्र सोनी और उनके कार्यकर्ता कर रहे थे भोपाल में हुई घटना को लेकर दोनों में कहासुनी के बाद हाथापाई गाली गलौज और मारपीट के बाद मामला कोतवाली तक पहुंच गया जहां दोनो ही तरफ से मामला दर्ज कराया गया। कांग्रेस के दो गुटो की आससी विवाद पर भाजपा जिलाध्ययक्ष बृजेश गौतम ने चुटकी लेते हुए अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि कुछ तो जाएंगे जेल,कुछ जाएंगे अस्पताल, कांग्रेस का जिले से ऐसे होगा सफाया। जानकारी अनुसार कांग्रेस प्रदेश आलाकमान के बुलावे पर भोपाल से लौटते के बाद बुधवार को अनूपपुर स्टेतशन के बाहर आते ही दोनो गुट के नेताओं में कहासुनी के बाद हाथापाई गाली गलौज और मारपीट तक पहुंच गई जिसके बाद दोनो गुटों के नेताओं ने कोतवाली अनूपपुर में अपनी- अपनी शिकायते दर्ज कराई। जिसमें आईपीसी की धारा 294 323 34 506 बी और एससी एसटी एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत मामला कोतवाली थाने में दर्ज हुआ। पहले मामले में जनपद अध्यक्ष ममता सिंह की रिपोर्ट पर किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी संजय सोनी और जितेन सोनी पर अपराधिक मामला दर्ज हुआ तो वही एनएसयूआई पूर्व जिला महासचिव अविष्कार की रिपोर्ट पर कांग्रेस नेता राज कुमार शुक्ला उनके पुत्र दिलीप शुक्ला ट्रांसपोर्टेशन के अध्यक्ष रिंकू मिश्रा और इंटक के अध्ययन दल के नेता विक्रमा सिंह पर आईपीसी की धारा 294 323 34 506 बी और एससी एसटी एक्ट के विभिन्न धाराओं पर मामला पंजीबद्ध किया हुआ।
कुछ तो जाएंगे जेल,कुछ जाएंगे अस्पताल,कांग्रेस का जिले से ऐसे होगा सफाया - भाजपा जिला अध्यक्ष कांग्रेस के दो गुटो की आससी विवाद पर भाजपा जिलाध्यिक्ष बृजेश गौतम ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि इस जिले में कांग्रेस में चल रही गुत्थम गुत्थी में कल से जो हालात बने है वो बड़े भयावह होते जा रहे है एक तरफ जहां कोतमा विधायक सुनील सराफ पर कल भोपाल के टीटी नगर में कोतमा विधानसभा के कांग्रेसी नेताओं ने ही हमला कराने की शिकायत दर्ज कराई। भोपाल से अनूपपुर पहुंचते पहुंचते झगड़ा जिले के नेताओं तक पहुंच गया और अनूपपुर स्टेशन के बाहर झगड़ा इस कदर बढ़ा की एक दूसरे के साथ मारपीट के बाद शिकायत कोतवाली अनूपपुर में हुई। अब कांग्रेस के हालात इतने बदतर हो गए है कि कांग्रेसी एक दूसरे की हत्यात करने पर आमादा हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष ने झगड़े को कांग्रेस का चरित्र बताया है कहा कि ये कांग्रेस के चरित्र में है और जो भाजपा कहती है कि कांग्रेस का सफाया होगा तो अनूपपुर जिले में भी कांग्रेस अपने सफाये की तैयारी में है और आने वाले समय मे कांग्रेसी कुछ तो जेल में होंगे और कुछ अस्पताल में पर जिले के लिए ये अच्छा नही है जिस तरह प्रदेश से लेकर जिला मुख्यालय तक कांग्रेसी हुड़दंग कर रहे है अनूपपुर की छवि खराब कर रहे हैं।

मंगलवार, 18 जनवरी 2022

कोरोना संक्रमित में बढ़ोत्तईरी मिले 76 नये प्रकरण, 329 व्यक्ति

अनूपपुर। देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले में 15 जनवरी को अनूपपुर जिले में 76 नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति आये है। इसके साथ ही जिले में अब कोरोना संक्रमित कुल 329 व्यक्ति हो गए हैं। सीएमएचओ डॉ.एससी राय ने बताया कि मंगलवार को मिले 976 जांच रिपोर्ट में 900 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई,जबकि 76 व्यक्तियों की रिपोर्ट संक्रमित आई है। इनमें इस प्रकार जिले में कुल 329 सक्रिय प्रकरण हो गए हैं। सभी संक्रमित होम आइसोलेट किए गए हैं। संक्रमित व्यक्तियों के सम्प र्क में आने वाले व्यक्तियों व परिजनों की सैंपलिंग कराई जा रही है। वहीं 7 स्वासस्थ् हुए।

निगौरा- जैतहरी-छुलहा सेक्शन में तीसरी लाइन को जोड़ने का कार्य के कारण 19 गाड़ियों का परिचालन नहीं होगा

अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत जैतहरी-छुलहा सेक्शन को तीसरीलाइन से जोडने का कार्य 23 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप 19 यात्री गाड़िया पूरी तरह से बंद रहेंगी। दक्षिण- पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत निगौरा-जैतहरी-छुलहा सेक्शन में तीसरी लाइन को जोड़ने का कार्य 23 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जायेगा। इसके फलस्वरूप 19 यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसमें 26 जनवरी को रानी कमलापति(हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी तरह 27 जनवरी को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 22 व 29 जनवरी को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 23 व 30 जनवरी को शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस। 23 जनवरी से 31 जनवरी तक बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 22 जनवरी से 30 जनवरी तक भोपाल से रवाना होने वाली भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 23, 25 व 30 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस तथा 24, 26 व 31 जनवरी को कानपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 20 व 27 जनवरी को वलसाड़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22909 वलसाड़-पुरी एक्सप्रेस तथा 23 व 30 जनवरी को पुरी से रवाना होने वाली पुरी-वलसाड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 25 व 28 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस तथा 26 व 29 जनवरी को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 21, 26 व 28 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस और 23, 28 व 30 जनवरी को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 23 व 30 जनवरी को बीकानेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस तथा 26 जनवरी व 02 फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 23 जनवरी से 31 जनवरी तक गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस तथा 22 से 30 जनवरी तक रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 23 जनवरी से 31 जनवरी तक बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

भू-अर्जन और मुआवजा वितरण में की गई गड़बड़ी पर तत्कालीन एसडीएम मिलिंद नागदेवे को मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान किया निलंबित

संभागायुक्त को विस्तृत जांच कर रिपोर्ट सौंपने और अन्य दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश अनूपपुर। भू-अर्जन और मुआवजा वितरण में की गई गड़बड़ी मामले में समाधान योजना की समीक्षा के दौरान 18 जनवरी को मुख्यरमंत्री ने तत्कालीन एसडीएम कोतमा वर्तमान में संभागायुक्त रीवा में उपायुक्त राजस्व मिलिंद नागदेवे को निलंबित कर दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने शहडोल संभागायुक्त राजीव शर्मा को विस्तृत जांच कर रिपोर्ट सौंपने और अन्यि दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ज्ञात हो कि कटनी से चांडिल्य तक बनाए गए राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के निर्माण के दौरान कोतमा और उससे सटे आसपास के ग्रामों के 31 किसानों की भूमि के भू-अर्जन में नया खुलासा सामने आया था, जिसमें अपर कलेक्टर द्वारा की जा रही जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि भू-अर्जन के दौरान तत्कालीन अधिकारियों ने बिना किसी नक्शा तरमीम, और सीमांकन कार्य कराए मुआवजा राशि की सूची में किसानों के नाम शामिल कर दिए। जिसमें एक ही भूखंड में शामिल कई बटांक में शामिल किसानों में किसके नाम की जमीन भूअर्जित की गई है और किसके नाम मुआवजा की राशि वितरित होगी, कोई जानकारी नहीं है। यहां तक कि अधिकारियों द्वारा किए गए भू-अर्जन प्रक्रिया में किसानों से ली गई जमीनों का सडक़ के हिस्से में बिना शामिल किए सडक़ निर्माण का कार्य पूरा करवा दिया। हालात अब तक यह बने हुए है कि किसानों से ली गई जमीन और बनी सडक़ के नक्शे में सम्बंधित जमीन का सीमांकन तक शामिल नहीं किया गया है। जिसे देखते हुए अपर कलेक्टर ने राजस्व विभाग और एमपीआरडीसी विभाग को नोटिस जारी कर भू-अर्जन में बरती गई त्रुटि को सुधार का उसकी रिपोर्ट मांगी है। जिसमें विभागीय अधिकारियों द्वारा जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने बताया कि यह त्रुटि वर्ष 2016 से अब तक भू-अर्जन की प्रक्रिया में खामी बनी हुई है। जिसके कारण किसान वर्ष 2018 से ही शिकायत कर रहे हैं कि सिर्फ 2 किसानों को ही अवार्ड का भुगतान किया गया है, शेष 29 को भटकाया जा रहा है। विदित हो कि 2015-16 के दौरान कटनी से चांडिल्य तक सीसी सडक़ राष्ट्रीय राजमार्ग 43 का निर्माण कार्य कराया गया, जहां शासन द्वारा सडक़ किनारे आने वाले कुछ किसानों से भू-अर्जन की प्रक्रिया पूरी कराते हुए मुआवजा वितरण कर सडक़ बनाया गया। लेकिन इस दौरान अधिकारियों ने कोतमा एवं उससे सटे क्षेत्र में बिना जमीनों को सीमांकन, नक्शा मिलान और वास्तविक किसानों की सूची तैयार किए मुआवजा राशि की सूची तैयार कर दी। इसमें लगभग 2 करोड़ 32 लाख रूपए का मुआवजा भी आवंटन हुआ। लेकिन अब तक मात्र 2 किसानों के नाम मुआवजा की राशि वितरित हुई, शेष मुआवजा से वंचित रह गए। किसानों की शिकायत के बाद इस मामले में जब प्रशासन द्वारा खोजबीन आरंभ की गई तो पता चला की एसडीएम कोतमा कार्यालय से फाइल गुम हो गई है। इस मामले में तत्कालीन कलेक्टर द्वारा एसडीएम कोतमा के रीडर को निलंबित कर दिया गया था। कलेक्टर कार्यालय से पहले एसडीएम के रीडर को नोटिस जारी हुई तो उन्होंने बताया कि फाइल मिली ही नहीं। इस मामले में 5 पटवारियों को नोटिस जारी की गई थी। जिसमें 2 पटवारियों ने कहा कि उनके द्वारा एसडीम कार्यालय में दस्तावेज जमा किए गए थे। कृषि भूमि संबंधी दस्तावेज एसडीएम कार्यालय में उपलब्ध ही नहीं है जिसके आधार पर प्रभावित किसको को अवार्ड का भुगतान किया जाना है। 3 साल से मुआवजा के लिए परेशान किसान इस पूरे प्रकरण में जहां अधिकारियों की लापरवही में किसान परेशान है, वहीं उनके मुआवजा का वितरण भी अटका पड़ा है। वर्ष 2018 से अब तक किसान मुआवजा राशि के लिए विभागीय कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन मुआवजा सम्बंधित फाइल के अभाव में वितरण का कार्य बंद है। वहीं अब अपर कलेक्टर द्वारा मामले की जांच आरंभ कर जानकारी संभागायुक्त को भेजा है।

शनिवार, 15 जनवरी 2022

कोरोना संक्रमित में बढ़ोत्त री मिले 43 नये प्रकरण, सबसे अधिक कोतमा में 25 कुल 148 व्यक्ति

अनूपपुर। देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले में 15 जनवरी को अनूपपुर जिले में 43 नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति आये है। इसके साथ ही जिले में अब कोरोना संक्रमित कुल 148 व्यक्ति हो गए हैं। सीएमएचओ डॉ.एससी राय ने बताया कि शनिवार को मिले 952 जांच रिपोर्ट में 909 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई, जबकि 43 व्यक्तियों की रिपोर्ट संक्रमित आई है। इनमें अनूपपुर में 12 कोतमा 25 संक्रमित, जैतहरी 2 एवं पुष्पराजगढ़ में 4 संक्रमित व्यक्ति हैं। जहां शहरी क्षेत्र में 28 ग्रमीण में 15 मिलें हैं। इस प्रकार जिले में कुल 148 सक्रिय प्रकरण हो गए हैं। सभी संक्रमित होम आइसोलेट किए गए हैं। संक्रमित व्यक्तियों के सम्पमर्क में आने वाले व्यक्तियों व परिजनों की सैंपलिंग कराई जा रही है।

समूह निविदा से नराज ठेकेदारों ने मुख्यममंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

आदिवासी कन्या एवं बालक सीनियर छात्रावास की निविदा समाप्त करने की मांग अनूपपुर। मुख्यनमंत्री की मंशा अनुरूप निविदा न कराये जाने एवं आदिवासी कन्या एवं बालक सीनियर छात्रावास के नवीन भवन निर्माण की समूह में निविदा कराये जाने से नाराज जिले के ठेकेदारों ने जारी निविदाओं को निरस्त किये जाने को लेकर 15 जनवरी को जिले के समस्त ठेकेदार द्वारा परियोजना संचालक पीआईयू के नाम संभागीय परिजयोना यंत्री अनूपपुर को 5 सूत्री मांगो का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से ठेकेदारों ने बताया कि अधीनस्था संभागीय परियोजना यंत्री कार्यालयों में भवन निर्माण की निविदायें जारी की गई है जिस में कुछ जिलों में अलग-अलग कार्यो हेतु अलग-अलग भवनों का निविदा आमंत्रित की गई है परंतु अतिरिक्त परियोजना संचालक रीवा के अंतर्गत निर्माण कार्यो का समूह बनाकर निविदा आमंत्रित की गई, जिसका समूह में निविदा कराये जाने का औचित्य नही है। जारी की गई निविदाओं में छात्रावास भवनों को (तीन या चार) जोड़कर लगाई जा रही है जिसमें विभाग के अधिकांश पंजीकृत ठेकेदार निविदा में सम्िं छत नही हो पा रहे है यदि निविदाओं के कार्य को कार्य स्थल के अनुरूप अलग-अलग रूप से कार्य आवंटित किया जाए तो सभी पंजीकृत ठेकेदारों सहित जुडे अन्य समान्य वर्ग के लोगो को कोविड-19 के अवधि में रोजगार उपलब्ध होगा। निविदा के अलग-अलग दर आने से शासन को भी राजस्व का फायदा होगा। ज्ञापन में कहा कि कोविड के कारण पूर्व से ही ठेकेदारों की दशा अत्यंत दयनीय स्थिति में है ऐसी महामारी की दशा से उबरने के लिए प्रदेश मुखिया द्वारा प्रधानमंत्री के द्वारा अर्थव्यवस्था में गति प्रदान करने हेतु अथक प्रयास किया जा रहा है इसके बावजूद भी प्रदेश के कुछ विभागों में अधीनस्त उच्चाधिकारियों के द्वारा जो निविदायें जारी की जा रही है उसमें भाई-भतीजावाद सा महसूस हो रहा है और अन्य ठेकेदार अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। अधिनस्थ कार्यालयों से जारी निविदाओं में एक ही टेंडर नंबर में कई कार्य को सम्लित कर लिया गया है जिससे बड़े निविदाकार उक्त कार्य को लेने में सफल हो जाते है और छोटे निविदाकार एवं उनसे जुड़े अन्य कर्मचारी एवं मजदूर वर्ग कार्य करने से वंचित हो जाते है। जिससे छोटे ठेकेदार एवं अन्य उसके साथ कार्य करने वाले कर्मचारी एवं अन्य श्रमिक वर्ग के ऊपर रोजीरोटी का संकट आ खड़ा हुआ हैं। इससे 90 प्रतिशत पंजीकृत ठेकेदार प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के पात्र नही होगें। आरोप लगाते हुए ठेकेदारों ने कहा कि एक या दो ऐसे रसूकदार या अन्य सगे संबंधी या शासन में सेवारत ऐसे कई अधिकारी है जिनके सगे संबंधी उक्त बड़े स्तर या ए श्रेणी के ठेकेदारों को कार्य मिलता है और छोटे अन्य ठेकेदार उक्त शासकीय कार्य करने से वंचित रह जाते है। अगर इस प्रकार की निविदा प्रणाली लागू की जाती है तो बड़े ठेकेदार का एकाधिकार हो जायेगा जिससे निविदा की लागत बढ़ जायेगी जो की शासन के राजस्व की हानि होगी तथा मुख्यएमंत्री के द्वारा बेरोजगारी समाप्त करने हेतु ठेकोदारों का पंजीयन कर रोजगार प्रदान करने की मंशा के विपरित कार्य होगा। जिले के समस्त ठेकेदारों ने मुख्यहमंत्री की मंशा एवं पंजीकृत ठेकेदारों को ध्यान रखते हुए शीघ्र जारी की गई निविदाओं को निरस्त करने एवं समस्त कार्यो की अलग-अलग निविदा कराये जाने की मांग की हैं।

मंगलवार, 11 जनवरी 2022

अनूपपुर में मिले 7 नये कोरोना संक्रमित, कुल 72 व्यक्ति

अनूपपुर। देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढते मामले में मंगलवार 11 जनवरी को अनूपपुर जिले में 7 नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति आये है। इसके साथ ही जिले में अब कोरोना संक्रमित कुल 72 व्यक्ति हो गए हैं। सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि मंगलवार को मिले 829 जांच रिपोर्ट में 397 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई, जबकि 7 व्यक्तियों की रिपोर्ट संक्रमित आई है। इनमें कोतमा में 2 संक्रमित, जैतहरी में 2 और पुष्पराजगढ़ में 1 संक्रमित व्यक्ति हैं। इस प्रकार जिले में कुल 72 एक्टिव प्रकरण हो गए हैं। जिसमें वर्तमान में एक जिला अस्पताल में भर्ती है, शेष संक्रमित होम आइसोलेट किए गए हैं। संक्रमित व्यक्तियों के सम्पजर्क में आने वाले व्यक्तियों व परिजनों की सैंपलिंग कराई जा रही है। हेल्थ केयर, फ्रंटलाइन वर्कर व 60 वर्ष से अधिक उम्र के रोग ग्रस्त वरिष्ठ नागरिकों को 10 जनवरी से प्रिकॉशन डोज लगाई जा रहीं हैं। जिसमें मंगलवार को 370 हेल्थ केयर वर्कर्रो को कुल 1480 लोगो को केरोना टीका लगाया गया।

लापरवाही: कोरोना की तीसरी लहर में पहली मौत, दाह संस्कार के बाद आई संक्रमित रिपोर्ट

अनूपपुर। जिले में कोरोना महामारी की तीसरी लहर में मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, जिससे जिले के हालत चिंताजनक होते जा रहे है। 11 जनवरी को एक व्यक्ति की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई हैं। कोरोना से मौत हुई व्यक्ति का परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार कर दिए जाने के बाद उसकी उसकी जांच रिपोर्ट संक्रमित आई है। जिससे संक्रमण फैलने की आंशका बनी हुई है। जानकारी के अनुसार वेंकटनगर निवासी 75 वर्षीय जमुना प्रसाद सोनी पिता स्व. काशी प्रसाद सोनी की 9 जनवरी को अचानक सांस लेने में परेशानी होने लगी, जिस तबीयत बिगडऩे पर परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ते देख उसी दिन मेडिकल शहडोल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान 11 जनवरी की सुबह उनकी मौत हो गई। परिजनों द्वारा जमुना प्रसाद सोनी के शहडोल मेडिकल में मौत हो जाने के बाद उनके अंतिम संस्कार के लिए वेंकटनगर ले गये है। जहां 11 बजे परिजनों द्वारा उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। जिसके बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना संक्रमित की आई। स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने पूरे मामले में कोरोना आपातकाल में भीषण रूप रही है। जिसे रोकने के लिए विभाग कितना संजिदा है कि इस एक घटना से लगाया जा सकता है। जहां कोविड़ से हुई मौत पर अंतिम संस्कार के समय न तो किसी तरह के कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन किया गया और ना ही स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम वहां पहुंचकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगो की सूची के संबंध में कोई जानकारी लेना उचित समझा गया। वहीं जिला चिकित्सालय में उपचार कराने पहुंचे मरीजों का कोरोना सेंपल तक लेना उचित नही समझा गया और मरीज को शहडोल मेडिकल रेफर कर दिया गया था। सीएमएचओं डॉ.एस.सी.राय का कहना है कि कोरोना से वेंकटनगर में एक मौत हुई है, कोरोना रिपोर्ट आने तक उनका अंतिम संस्कार हो चुका था।

संसोधन: चचाई: बोगियों में ब्रेक न होने से माना जा रहा हादसा, इंजन से बोगियों को रोकने पर गई चालक की जान

अनूपपुर। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में लगी लोको पायलट ट्रेन मंगलवार को हादसे का शिकार हो गई। घटना में लोको पायलट की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और अधीनस्थ कर्मचारी को गंभीर चोटें होने से शहडोल चिकित्सा लय में भेजा गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई पावर प्लांट के संगवा साइडिंग लोको लेकर लोको पायलट एनयु हक कोयला लेने गया था। जहां कोयला लोड लोको अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के हार्पर में बोगी खड़ी कर इंजन लेकर आगे की ओर चला गया। मजदूर बोगी खाली कर रहे थे तभी देखा गया की 6-7 बोगी का ब्रेक फेल हो गया और एक नंबर गेट की तरफ बोगी लुढ़कते हुए जा रही तब लोको पायलट के द्वारा दूसरी ओर से इंजन लेकर बोगियों को रोक रहा था, खाली बोगी होने से रफ्तार में थी जिससे वह इंजन के ऊपर चढ़ गई जिससे लोको पायलट एनयु हक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, और सहयोगी अनवर खान को गंभीर चोटे आई जिसे शहडोल चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि एयर प्रेशर सिस्टम के तहत लोको इंजन सहित प्रत्येक बोगियों में ब्रेक होना चाहिए और बोगियों में एयर प्रेशर ब्रेक सिस्टम का ठेका भी 2 वर्ष पूर्व हुआ है लेकिन अभी तक किसी भी बोगी में ब्रेक सिस्टम नहीं लगा था। जो प्रबंधन की लापरवाही दर्शाता है। जिस प्रकार ट्रेनों में इंजन सहित प्रत्येक बोगियों में ब्रेक सिस्टम होता है वैसा ही सिस्टम यहां भी होना चाहिए था लेकिन चचाई में एयर प्रेशर ब्रेक सिस्टम मात्र लोको इंजन भर में था बाकी बोगियों में ऐसी व्यवस्थाएं नहीं थी। पूर्व में भी लोको विवेक नगर के पास भी यही हादसा हुआ था जिससे विवेक नगर में घर में घुसते घुसते बचा था। वहीं अधिकारी जांच की बात कह रहें हैं। मुख्य अभियंता अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई एएच रिजवी ने बताया कि दुर्घटना के कारण लोको पायलट की मौत हो गई हमारी संवेदना मृतक के परिवारों के प्रति है और जो उचित मुआवजा होगा वह मृतक के परिवार वालों को दिलाया जायेगा।

अनूपपुर: अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में कोयले से लदी ट्रेन हादसे का हुई शिकार, लोको पायलट की मौत

अनूपपुर। जिले के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में लगी लोको पायलट ट्रेन मंगलवार को हादसे का शिकार हो गई। घटना में लोको पायलट की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, आज सुबह जब ये ट्रेन कोयला लेकर प्लांट पहुंच रही थी, तभी मेन गेट के पास ड्राइवर ने जैसे ही गाड़ी का ब्रेक लगाया तो इंजन के पीछे का हिस्सा अनियंत्रित होकर इंजन के ऊपर चढ़ गया। इस हादसे में 65 वर्षीय लोको पायलट एन.यू.हक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। फिलहाल, मामला सामने आने के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने जांच शुरु कर दी है। लेकिन, घटना के कारणों को अभी अज्ञात बताया जा रहा है। वहीं, तस्वीरों में देख कर नजर आ रहा है कि, बैगन का अगला पहिया का कपलर टूट जाने के चलते ये हादसा घटित हुआ होगा। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ड्राइवर के द्वारा जैसे ही ब्रेक लगाया गया तो इंजन का ब्रेक तो लगा, लेकिन बैगन का ब्रेक नहीं लग सका, जिसके चलते ये हादसा हुआ है। हालांकि, हादसे के स्पष्ट कारण का खुलासा तो जांच के बाद ही हो सकेगा।

सोमवार, 10 जनवरी 2022

सोमवार को प्राप्त 1322 की रिपोर्ट में से 17 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 65 सक्रिय

अब तक प्राप्त कोरोना संकमितों की संख्या 9339 अनूपपुर। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को प्राप्त 1322 की रिपोर्ट में से 17 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने/ होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक कांटैक्ट के सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में से जिले में 9339 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 65 है। इस प्रकार अब तक 9155 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने पर घर भेंजे जा चुके हैं।

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बच्चे हुए सम्मनित

अनूपपुर। 29वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने वाले जिले के 15 बच्चोंर सहित मेंटर शिक्षक, व विद्यालय को कलेक्टर सोनिया मीना ने सोमवार को सभाकक्ष में सम्मानित किया। डीपीसी हेमंत खैरवाल ने बताया कि बाल विज्ञान कांग्रेस के आयोजन में अनूपपुर जिले के विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रोजेक्ट तैयार कर प्रस्तुत किया गया। जिसमें भारत ज्योति अनूपपुर से प्रथा पांडेय, ऋचा सिंह, वर्षा राठौर,कनिष्ठ वर्ग से अनन्या शुक्ला स्किल पब्लिक स्कूल, पारुल विश्वकर्मा एवं डोमिनिक टोप्पो माध्यमिक शाला पिपरिया व करुणा यादव माध्यमिक शाला जमुना दफाई सहित अन्य विद्यालयों के 15 छात्र छात्राओं एवं उनके मार्गदर्शी शिक्षकों शामिल हुए। जिन्हेंत कलेक्टार ने राज्य स्तरीय प्रसस्ति पत्र प्राप्त होने पर छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। वहीं जिला स्तर पर आयोजन हेतु नोडल डीपीसी हेमंत खैरवाल एवं एपीसी अकादेमिक संतोष तिवारी को प्रसस्ति पत्र कलेक्टर द्वारा प्रदान किया गया।

उपार्जन केन्द्रो में जगह न होने के साथ बारिश व बारदाने की कमी बना कारण,जिले मे धान खरीदी के सभी केंद्र बंद

2 लाख 16 हजार क्विंटल बारिश में भींगी, जिले में भंडारण की नही व्यवस्था,खाद्य मंत्री के गृह जिले में प्रशासनिक कार्यक्षमता पर उठे सवाल अनूपपुर। खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के गृह जिले में किसान और गरीब दोनो ही परेशान है। एक तरफ जिले के 30 धान खरीरी केन्द्र में किसानो की धान खरीदी बंद पड़ी है, तो जिले के पुष्पराजगढ़ व जैतहरी विकासखंड में गरीबों को राशन नही मिलना बंद हो गया है। मामले में या तो कलेक्टर की उदासीनता या फिर प्रशासनिक अधिकारियों की कर्यक्षमता पर सवाल खड़े कर दिए है। दोनो ही योजनाओं में ग्रहण लगने का कारण जिला उपार्जन समिति की निष्क्रियता व कार्यालयों में बैठकर मैदानी स्तर के कार्यो को देखने ना जाना भारी पड़ गया है। प्रशासन द्वारा धान उपार्जन के पहले बनाई गई हर रणनीति व कार्ययोजना फेल हो गई है, दोनो ही योजनाओं में बची कुची कसर बारिश ने पूरा कर दिया, जिससे खरीदी केन्द्रों में रखे हजारो क्विंटल धान अव्यावास्थाी की भेट चढ़ गई। लेकिन प्रशासनिक अमला आंख बंद करते हुए किसानों को धान बेचने की परेशानी में और गरीबों को भूखा रहने के लिए छोड़ दिया है। उपार्जन केन्द्र में बंद पड़ी धान की खरीदी जिले में बनाये गए 30 धान उपार्जन केन्द्रों में 10 जनवरी से धान के भंडारण की व्यवस्था व खरीदी केन्द्रों में जगह का ना होना तथा बारिश के कारण जमीन पूरी तरह से गिली हो जाने के कारण खरीदी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। 5 लाख 23 हजार 743 क्विंटल की हो चुकी खरीदी जिले में 9 लाख क्विंटल लक्ष्य के अनुरूप अब तक 5 लाख 23 हजार 743 क्विंटल की खरीदी की जा चुकी है। लेकिन अब जिले में धान के भंडारण की कोई व्यवस्था नही होने पर जिले के सभी उपार्जन केन्द्र किसानों की धान से भर चुके है। जहां उपार्जन केन्द्र में जगह की कमी के कारण धान खरीदी प्रभारियों द्वारा मजबूर होकर किसानों को अपनी धान न लाने की बात कहते हुए खरीदी ही बंद कर दिया गया है। 2 लाख 16 हजार क्विंटल बारिश में भींगी जिले में धान के भंडारण की व्यवस्था न होने के कारण उपार्जन केन्द्रों में खुले आसमानों के नीचे पड़ी लगभग 2 लाख 16 हजार क्विंटल धान पूरी तरह से भींग गई है। वहीं धान की सुरक्षा के लिए जहां समितियों द्वारा लाखों की त्रिपाल क्रय कर उसे बचाने की कोशिश भी की गई। इतना ही नही धान के भंडारण के लिए प्रशासन ने कच्चे स्टेक भी बनवाये है, लेकिन बारिश के कारण कच्चे स्टेक में धान रखने की योजना भी पूरी तरह से फेल हो चुकी है। बारदानें की कमी से जूझ रहा वेंकटनगर व धनगवां केन्द्र बारिश व भंडारण की व्यवस्था में नाकाम प्रशासन के कारण जहां वेंकटनगर व धनगवां खरीदी केन्द्रों में बीते 3 तीनों से बारदाने तक की व्यवस्था नही कर पाई है। जिसके कारण दोनो ही केन्द्रों ने बारदाने की कमी के कारण किसानो की धान को खरीदने से मना कर दिया गया है। इतना ही नही खूंटाटोला में 60 ईंट के कच्चे बनाया जाने का ठेका दिया गया, लेकिन ठेकेदार द्वारा अब तक मात्र 38 कच्चे कैंप बनाकर उसे छोड़ दिया गया है। जहां तेजी से चल रही धान खरीदी पर 38 कैंप भर चुके है। जबकि जिला उपार्जन समिति जिसमें स्वयं कलेक्टर अध्यक्ष व डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया नोडल अधिकारी के साथ साथ खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, नागरिक आपूर्ति विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, भू-अभिलेख विभाग के अधिकारी शामिल इसके बाद भी ऐसी स्थिति बनना जिला प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नध चिन्हख खड़ा होता हैं।

दुष्कर्म के आरोपित इंगाराजवि के प्रोफेसर की अग्रिम जमानत याचिका उच्च न्यायालय जबलपुर ने किया निरस्त

अनूपपुर। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक में इतिहास विभाग के प्रोफेसर राकेश सिंह के द्वारा हमेशा विश्वविद्यालय के छवि को धूमिल किया गया। प्रोफेसर राकेश सिंह विरुद्ध गत दिनों उनके ही विभाग की शोध छात्रा ने बलात्कार के आरोप में महिला थाना, शहडोल में भादवि 1860 की धारा 376, 376 (2F), 376 (2N), 506 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कराया था। इसके बाद अरोपित प्रोफेसर पुलिस के अनुसार फरार हो गयें। इस दौरान प्रोफेसर ने पहले शहडोल न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी परंतु न्यायालय द्वारा आपराधिक इतिहास और आरोपों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अग्रिम जमानत की याचिका को निरस्त कर दिया था। फरार रहते हुए आरोपी प्रोफेसर ने अग्रिम जमानत के लिए उच्च न्यायालय, जबलपुर की शरण लिया और एमसीआरसी 55250/2021 के तहत अग्रिम जमानत याचिका दायर किया परंतु उच्च न्यायालय ने भी उच्चतम न्यायालय के द्वारा स्टेट रिप्रसेन्टेड थ्रू सीबीआई विरुद्ध अनिल शर्मा (1997) प्रकरण में दिए गए आदेश का हवाला देते हुए आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका को निरस्त कर दिया। ज्ञात हो कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में छात्रा के साथ विवि के प्रोफेसर द्वारा पत्नी बनाने के झांसे में बलात्कार करने का मामले 5 अक्टूबर 2021 को छात्रा द्वारा शहडोल महिला थाना ने 11 बिन्दूओं में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसमें पीएचडी कर रही छात्रा ने बताया कि मार्च 2020 में जब कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन शुरू हुआ तब मेरे ही कॉलेज के प्रोफेसर मेरे रूम में आए और सामान्य बातचीत करते हुए मेरे साथ मेरी इच्छा के विरूद्ध मेरे साथ दुष्कर्म किया। पुलिस के कार्य प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह फिलहाल आरोपित प्रोफेसर अभी भी फरार है और शहडोल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जो शहडोल पुलिस के ऊपर सवालिया निशान कर रहे है। सूत्रों की माने तो प्रोफेसर जनजातीय विश्वविद्यालय अमाकंटक के शिक्षकों और अधिकारियों से लगातार फोन और अन्य माध्यमों से संपर्क में है। ऐसी परिस्थिति में भी शहडोल पुलिस द्वारा आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार न कर पाना उसे सवाल के घेरे में खड़ा करती है। विवादो से पुराना नाता प्रोफेसर राकेश सिंह का विवादो से पुराना नाता रहा हैं इस प्रकरण के पूर्व 7 मई 2021 को फेसबुक पर भगवान को जूता मारने जैसी अभद्र टिप्पणी करके हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उपरांत उसके विरुद्ध थाना अमरकंटक में धारा 151 (A), 505 (2), 295(A) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध हुआ था जिसमे अमरकंटक पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार न करते हुए शिथिलता दिखाई थी जिससे मनोबल बलात्कर जैसे अपराध को अंजाम देने के लिए बढ़ गया था।

रविवार, 9 जनवरी 2022

डॉ. राज तिवारी का किसान कांग्रेस कार्यवाहक जिलाध्यक्ष पद से स्तीफा

अनूपपुर। जिला किसान कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष डॉ.राज तिवारी ने 9 जनवरी को अपने पद से स्तीफा दे दिया है। उन्होने अपना स्तीफा किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गुर्जर को देते हुए बताया कि वे अपने निजी कारणों से किसान कांग्रेस के कार्यवाहक पद से स्तीफा दे रहे है। उन्होने बताया की मै कांग्रेस का समर्पित कार्यकर्ता हॅू और आगे भी रहूंगा। जानकारी के अनुसार 9 जनवरी को ही किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गुर्जर एवं कोतमा विधायक सुनील सराफ की अनुशंसा पर धर्मेंद्र सोनी को अनूपपुर किसान कांग्रेस का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिसके बाद अचानक डॉ. राज तिवारी ने किसान कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष से स्तीफा दे दिया। जिसके बाद जिले में तरह-तरह की चर्चा बनी हुई है।

डीपीएम सुनील नेमा ने मूल पदस्थापना में जाने से पहले दिया लैपटॉप खरीदी कांड को अंजाम

सीएचओं के खाते में अग्रिम राशि 71500 करने थी जारी अनूपपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर्स कार्यक्रम अंतर्गत अनूपपुर जिले में पदस्थ 70 कयुनिटी हेल्थ ऑफिसर को डिजिटल टैबलेट, प्रिंटर एवं लैपटॉप प्रदय किए जाने का मामला सुर्खियों में है। पूरे मामले में जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) सुनील नेमा ने कमीशन के फेर तथा अपने मूल पदस्थापना स्थल कुंडम का कार्यभार ग्रहण करने से पहले ही पूरा खेल खेला गया है। वहीं इस मामले में मुख्य स्वास्थ्य एवं जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.सी. राय पर भी आरोप लगे हैं। 8 जनवरी शनिवार को डीपीएम सुनील नेमा ने एनएचएम के डाटा मैनेजर जय कुमार को फोन कर बस स्टैण्ड में रखे लैपटॉप का स्पेसीफिकेशन चेक करने हेतु भेजा गया था। डीपीएम नेमा के आदेश पर बस स्टैण्ड पहुंचा और उक्त एक मात्र लैपटॉप का स्पेसीफिकेशन चेक कर रहा था। वहीं पहले से ही लगभग 8 सीएचओं पहले से मौजूद रहें। उनसे पूछने पर उन्होने बताया कि सीएचओं ने बताया कि उन्हे डीपीएम सुनील नेमा के निर्देश पर वॉट्सएप समूह के माध्यम से सीएचओं को बस स्टैण्ड में लैपटॉप लेने जाने की सूचना दी थी। वहीं पूरे मामले में सीएमएचओं व डीपीएम की भूमिका संदिग्ध हैं जहां डीपीएम अपने मूल पदस्थपना जाने से पहले तीनों उपकरण की खरीदी में कमीशन का खेल खेला गया। मूल पदस्थापना ग्रहण करने से पहले डीपीएम ने खेला खेल जानकारी के अनुसार हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर्स कार्यक्रम अंतर्गत आरोग्यम उप स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ संवीदा कयुनिटी हैल्थ ऑफिसर्स (सीएचओ) को डिजिटल टैबलेट, प्रिंटर्स एवं लैपटॉप खरीदने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने अपने पत्र क्रमांक/एनएचएम/एचडबल्यूसी/353 27 सितम्बपर 2021 को 71 हजार 500 रूपए प्रति सीएचओं को अग्रिम भुगतान किया जाने का आदेश मुख्याल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को लिखा गया था। जिसे सभी राशि सीएचओं के खाते में डालने की बजाय उन्हे उक्त सामग्री की कमीशन बाजी के चक्कर में खरीद कर देने का खेल खेला गया। जिले में पदस्थ 70 सीएचओं को देना था लैपटॉप, प्रिंटर व टैबलेट हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर्स कार्यक्रम के तहत आरोग्य उप स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ जिले की लगभग 70 सीएचओं को लैपटॉप अधिकतम रूपए 50 हजार, प्रिंटर 9 हजार 500 एवं डिजिटल टैबलेट क्रय राशि 11 हजार 500 रूपए प्रति सीएचओं था। जहां पूर्व में जिले के 45 सीएचओं को जेम पोर्टल के माध्यम से उक्त सामग्री क्रय की जानी थी, जिसमें 45 सीएचओं को जैम पोर्टल के माध्यम से उक्त तीनों सामग्री क्रय कर वितरित की गई थी। आदेश को दिया गया परिववर्तन पूर्व में जिले के 45 सीएचओं को जैम पोर्टल के माध्यम से लैपटॉन, डिजिटल टैब तथा प्रिंटर दिया गया, जिसमें उक्त गतिविधियों के क्रियान्वयन में विलंब होने, वेंडर अनुपलब्धता होने, उपकरण स्पेसीफिकेशन में भिन्नता होने तथा समय सीमा क्रय न हो पाने और अभियान की आवश्यकता के क्रम में क्रय प्रक्रिया में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने परिवर्तन कर नया आदेश जारी किया था। जिसमें 15 दिवस के अंदर उक्त तीनों उपकरण की खरीदी के लिए 25 सीएचओं के खाते में अग्रिम राशि 71 हजार 500 रूपए डालना था। सीएमएचओं एवं डीपीएम की भूमिका संदिग्ध जहां पूर्व में ही सीएमएचओं डॉ.एस.सी. राय तथा डीपीएम सुनील नेमा का एैसा मोह देखने को मिला था, जहां सीएमएचओं डॉ. एस.सी. राय ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी किए गए आदेश क्रमांक/एनएचएम/एचआर/ एचआरएम /2021/2071, दिनांक 7.12.2021 के आदेश में पूर्व डीपीएम की नियुक्त आदेश को निरस्त कर उन्हे कार्यमुक्त करते हुए उनके मूल पदस्थापना पर भेजा जाना था, लेकिन सीएमएचओं डॉ. एस.सी. राय ने उल्टा ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल के मिशन संचालक को अपने पत्र क्रमांक /एनएचएम /2021-22/2319 अनूपपुर, दिनांक 9 दिसम्बकर 2021 को जारी किया गया, जिसमें उन्होने शिवेन्द्र द्विवेदी समन्वयक कुष्ठ विभाग पर आरोप लगाया था कि पूर्व में इनके द्वारा जिला प्रबंधक के कार्यभार, दायित्व एवं विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नही है, इनके कार्यकाल में जिले की प्रगति प्रत्येक कार्यक्रम में निम्नकस्तर की रही है। लगातार लगे आरोपो के बाद मोह हुआ था भंग सीएमएचओं द्वारा डीपीएम सुनील नेमा को उनके मूल पद स्थापना पर कार्यमुक्त नही करने व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आदेशों को न मानने की लगातार खबरों के बाद सीएमएचओं का मोह भंग हुआ और उन्होने पत्र क्रमांक/एनएचएम/2021-22/29 अनूपपुर दिनांक 03/01/2022 के माध्यम से डीपीएम सुनील नेमा को अपने मूल पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने तथा आगामी 2 कार्य दिवस में शिवेन्द्र द्विवेदी जिला कुष्ठ समन्वयक को जिला कार्यक्रम प्रबंधक का प्रभार सौंप कर सूचित करने का आदेश जारी किया गया। लेकिन एक सप्ताह बीतने को है अब तक डीपीएम सुनील नेमा ने शिवेन्द्र द्विवेदी को कार्यभार नही सौंपा है।

रविवार का कोरोना महा विस्फोट जिले में 31 नये संक्रमित मिले, किल कोरोना सर्वे दल घर-घर जाकर करेंगे निरिक्षण

अनूपपुर। जिले में माह भर बाद कोरोना ने फिर दस्तक दी है। रविवार को यहां 31 नये संक्रमितों मिलने से प्रशासन सकते में हैं। अब जिले में संक्रमितों की संख्यास 48 हो गई हैं। सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि लगातार कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ रही हैं रविवार को 880 लोगो की जांच में 31 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। उन्होंने बताया कि सभी का स्वास्थ्य सामान्य है जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। आज मिले संक्रमित के परिवार की जांच सोमवार को कराई जायेंगी। 31 नये संक्रमितों के मिलने के बाद अबतक संक्रमितों व्यक्तियों की संख्या 9322 हो गई है। वहीं नये संक्रमितों के मिलने के बाद अब जांच की संख्या बढ़ाई गई है। आज मिले संक्रमितों में अनूपपुर के वार्ड नं.9,ग्राम डिडवापानी, अमलाई, खोली में 1-1 एवं चचाई 6, जैतहरी के ग्राम खूटाटोला में 1, पुष्‍पराजगढ़ में इंगाराजविवि अमरकंटक में 2, कोतमा के वार्ड नं. 3 में 2 वार्ड नं. 7 में 3 वार्ड नं.4 में 1, कोतमा स्टेट बैंक एवं नगर में 1-1 राजनगर में 4, हरद रेल्वे कालोनी में 4,भालूमाड़ा में 1 संक्रमित मिले हैं। कोरोना के बढ़ते प्रकरण को देखते हुए कलेक्टर सोनिया मीना ने नगरीय निकाय एवं ब्लॉक स्तरीय किल कोरोना सर्वे दल गठित कर घर-घर जाकर लक्षण एवं बिना लक्षण वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने व लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों को होम आइसोलेट करने के साथ ही ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर की मॉनिटरिंग अनुसार मेडिकल किट का प्रदाय करने एवं ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत भवन को कोरेनटाइन, आइसोलेशन केंद्र के रूप में तैयार कर बिजली पानी अन्य आवश्यक सुविधा तथा खाने की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए हैं।

पंचायत चुनाव की घोषणा हो गई थी तो कांग्रेस को व्यवधान डालने की क्या आवश्यकता थी - सुरेश सोनी

भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रबुद्ध जनों की संगोष्ठी संपन्न अनूपपुर। कांग्रेस का भरोसा समाज को बांटने और राज करने की नीति पर है कांग्रेस नहीं चाहती कि पिछड़ा वर्ग समाज आगे बढ़े और इसी मानसिकता को लेकर कांग्रेस ने पंचायत चुनाव में हस्तक्षेप करते हुए पिछड़ा वर्ग समाज को चुनाव से बाहर रखने का षड्यंत्र रचा और न्यायालय की शरण में पहुंचकर व्यवधान उत्पन्न किया। यदि पंचायत चुनाव हुए होते तो 51% आबादी वाला पिछड़ा वर्ग समाज लगभग 70 हजार से अधिक जनप्रतिनिधि चुनकर पिछड़ा वर्ग मोर्चा से समाज का नेतृत्व करते यह बात कांग्रेस को रास नहीं आया और वह चुनाव में जो व्यवधान उत्पन्न करते हुए चुनाव को रोकने का प्रयास किया। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास चाहती है यही कारण है कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पंचायत चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ हो इसी उद्देश्य को लेकर कैबिनेट की बैठक बुलाई और अध्यादेश को वापस ले लिया साथ ही प्रस्ताव को मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेजा जिसके बाद चुनाव निरस्त हुए। पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश सोनी ने 9 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में अनूपपुर भाजपा जिला कार्यालय में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रबुद्ध जनों की संगोष्ठी का आयोजन में कहीं। संगोष्ठी में पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा षडयंत्र पूर्वक जिस तरह से पंचायत चुनाव को प्रभावित किया गया है उसको लेकर प्रबुद्ध जनों के बीच चर्चा की गई। पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस हमेशा पिछड़ा वर्ग के लोगों की उपेक्षा करती रही है कांग्रेस का भी नहीं चाहती कि समाज के लोग आगे बढ़े पूर्व में कमलनाथ की सरकार ने आरक्षण के नाम पर पिछड़ा वर्ग समाज को धोखा देने का काम किया 70 सालों तक शासन करने वाली कांग्रेस को पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण देने से किसने रोका था इसका जवाब किसी कांग्रेसी नेता के पास नहीं है कांग्रेस ने सदैव पिछड़ा वर्ग के लोगों का शोषण किया और केवल वोट की राजनीति लेकिन अब इनकी मानसिकता उजागर हो चुकी है और पिछड़ा वर्ग समाज कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा। आज केवल मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में पिछड़ा वर्ग समाज के सामने षड्यंत्र की कलई खुल गई है और इसका परिणाम कांग्रेस को आने वाले चुनाव में उठाना पड़ेगा। भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि प्रदेश के अंदर पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेसी नेताओं की भूमिका क्या थी और किस तरह से पिछड़ा वर्ग के पीठ पर छुरा भोंकने का कांग्रेस जो प्लान तैयार किया था उसके मंसूबे सफल नहीं हुए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तंखा इस तरह से न्यायालय की शरण में गए और उन्होंने पिछड़ा वर्ग मोर्चा को चुनाव प्रक्रिया से बाहर करने का किस तरह षड्यंत्र रचा उसका पर्दाफाश हो चुका है यदि कांग्रेस को पिछड़ा वर्ग की चिंता होती तो वह न्यायालय में अपने दायर याचिका को वापस ले लेती लेकिन कांग्रेसी नेता पिछड़ा वर्ग समाज को नीचा दिखाने का कार्य किया और चुनाव प्रक्रिया से बाहर करने का पूरा प्लान तैयार किया। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने अपने विचार रखते हुए कांग्रेस की मानसिकता को सभी लोगों के बीच रखा। संगोष्ठी में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राम दास पुरी,जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी, जिला उपाध्यक्ष गया बोध मिश्रा, राजू जायसवाल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महामंत्री अनिल पटेल, अशोक सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा, अनूपपुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, जिला मीडिया प्रभारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा भूपेंद्र पटेल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, जिला मंत्री अभिषेक सोनी, कोषाध्यक्ष केशव यादव, मंडल अध्यक्ष सुनील पटेल, राजेंद्र पटेल, सूरज पटेल तथा जिले भर के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रबुद्ध जन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

धर्मेंद्र सोनी किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नियुक्त, लोगो ने दी बधाई

अनूपपुर। किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने कोतमा विधायक सुनील सराफ, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, विश्वनाथ सिंह की अनुशंसा पर किसान नेता धर्मेंद्र सोनी को अनूपपुर जिला किसान कांग्रेस का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। किसान कांग्रेस अपने संगठन को किसानो के बीच पकड़ मजबूत करने के उद्देश्यग से अनूपपुर जिले में रिक्ती पड़े किसान कांग्रेस का जिलाध्यक्ष पर रविवार को किसान नेता धर्मेंद्र सोनी को जिलाध्यक्ष का नियुक्त पत्र किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गुर्जर, कोतमा विधायक सुनील सराफ ने सौंपा। इस दौरान, पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, विश्वनाथ सिंह सहित अन्यक कांग्रेस नेता मौजूद रहें। धर्मेंद्र सोनी नियुक्ति पर कोतमा विधायक सुनील सराफ, फुंदेलाल सिंह विधायक, करतार सिंह ,प्रेमकुमार त्रिपाठी, संतोष अग्रवाल, भगवती प्रसाद शुक्ला,राज तिवारी, गुड्डू मिश्रा, वेदक पटेल, शैलेंद्र सिंह, रामलाल पटेल, संजय सोनी, जितेंद्र सोनी, निरंजन यादव, एहसान अली, मयंक त्रिपाठी, मनोज सराफ, मनोज सोनी, शिवकुमार गुप्ता, चंद्रकांत पटेल, अखिलेश सिंह, उदय सिंह चंदेल, मुन्ना सिंह, राघवेंद्र पटेल, सुरेंद्र पट्टा, सुनील पटेल, बहादुर पटेल, अशोक पटेल, रामखेलावन राठौर, गुलाब पटेल,दीपक शुक्ला, गौरी शंकर चौधरी, उमेश राय, रियाज खान, चंद्रशेखर यादव, अजय यादव, आशीष त्रिपाठी, सूरज सोनी, विनयकांत प्रजापति, कृष्णा राठौर, आशीष वर्मा, सचिन पटेल, सौरभ लोधी, अभिनेष सिंह, राजू चौधरी, करण सिंह, मिंटू राठौर, हर्षित तिवारी, संतोष गुप्ता, आबिद खान, विकास सिंह, आनंद मिश्रा, राहुल सिंह चंदेल, प्रशांत सोनी, पुष्पेंद्र सोनी, अनिल सोनी, राजन राठौर, विवेक यादव, विजय यादव, राजेश बुनकर, नवीन पांडे, दिलीप सोनी, अमन सिंह परिहार,ऋषि सोनी,सूर्यकुमार पटेल, अनूप सिंह, राजूराम पटेल, महिधर मिश्रा, दीपक गुप्ता, अतुल शुक्ला, शेखर शुक्ला सहित अन्यन कांग्रेसजनों के बधाई दी हैं।

शनिवार, 8 जनवरी 2022

गुरू गोविंद सिंहजी की जयंती पूर्व निकाली गई शोभायात्रा

अनूपपुर। सिख धर्म के दसवें गुरू और खालसा पंथ के संस्थातपक गुरू गोविंद सिंहजी की जयंती 9 जनवरी को हैं। अनूपपुर में दो दिवसीय प्रकाश पर्व महोत्सवव की शुरूआत एक दिन पूर्व 8 जनवरी को नगर में शोभायात्रा निकाली गई। जो गुरूव्दाीरा साहिब में समाप्त हुई।
सिख समुदाय के लोगो ने गुरू गोविंद सिंहजी की जयंती 9 जनवरी को मना रहें हैं,जहां दो दिवसीय प्रकाश पर्व महोत्सरव की शुरूआत शनिवार को शोभायात्रा से हुई। शोभायात्रा सामतपुर के निजी होटल शुरू हुई जहां सड़को को समाज के लोग सफाई करते हुए शोभायात्रा के लिए मार्ग बना रहें थे। गुरूग्रांथ साहिब के वाहन के सामने पंचप्याकरे चल रहें थे। बस स्टैंड में समाज के लोगो ने कई तरह के करतब दिखायें। पूरी सड़को पर फूलों की बारिश होती रहीं। शोभायात्रा मुख्यफ मार्गो से होते हुए गुरूव्दातरा सहिब में समाप्तर हुई। रविवार को गुरु पाठ की समाप्तिन के बाद लंगर का आयोजन होगा।

चौथे दिन कोरोना विस्फो़ट एक साथ 10 नये संक्रमित मिले, अबतक 17

अनूपपुर। जिले में माह भर बाद कोरोना ने फिर दस्तक दी है। चौथे दिन 8 जनवरी को 10 नये संक्रमितों मिलने से प्रशासन सकते में हैं। अब जिले में संक्रमितों की संख्यास 17 हो गई हैं। सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि लगातार कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ रही हैं शनिवार को 950 लोगो की जांच में 10 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। उन्होंहने बताया कि सभी का स्वास्थ्य सामान्य है एवं सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। आज मिले संक्रमित के परिवार की जांच रविवार को कराई जायेंगी। 10 नये संक्रमितों के मिलने के बाद अबतक संक्रमितों व्यक्तियों की संख्या 9291 हो गई है। वहीं नये संक्रमितों के मिलने के बाद अब जांच की संख्या बढ़ाई गई हैं।

शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

खबर का असर: सोशल मिडिया में किसान से पैसा लेते का विडियो वायरल होने के बाद उपार्जन प्रभारी व भृत्य निलंबित

अनूपपुर। धान उपार्जन केन्द्र में समर्थन मूल्य पर अपनी धान बेचने पहुंच रहे किसानो से खरीदी प्रभारी तथा अन्य कर्मचारियों द्वारा रूपये लिए जाने का वीडियो 5 जनवरी को जमकर सोशल मीडिया में वॉयरल होने की खबर हलचल अनूपपुर में प्रकाशन के बाद 7 जनवरी को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अनूपपुर के समिति प्रबंधक द्वारा केंद्र प्रभारी नीलेश कुमार गुप्ता तथा भृत्य विनय कुमार पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है संबंधितों को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता प्रदाय किया जाएगा। इनका मुख्यालय समिति कार्यालय नियत किया गया है। ज्ञात हो कि 5 जनवरी को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अनूपपुर कृषि उपज मंडी परिसर में खरीदी प्रभारी नीलेश गुप्ता एवं एक अन्य कर्मचारी विनय पटेल द्वारा किसान सुभाष राठौर निवासी ग्राम बर्री ने कलेक्टर व जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अनूपपुर में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम बर्री 4 जनवरी को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अनूपपुर कृषि उपज मंडी में अपनी धान लेकर गया था, जहां खरीदी प्रभारी नीलेश गुप्ता द्वारा बारदाने देने के एवज में 500 रूपयें की मांग की गई जहां परेशान कृषक ने उसे 400 रूपयें दिए तब उसे बारदाना दिया गया। एफएक्यू करने के नाम पर फिर से खरीदी प्रभारी ने 500 की मांग की गई, जिस पर परेशान किसान 200 रूपये दिए तब जाकर धान का एफएक्यू किया गया। वहीं धान से भरी बोरियों की गिनाने के लिए उपार्जन केन्द्र के एक कर्मचारी विनय पटेल ने गिनने के लिए भी पैसों की मांग की गई। नहीं देने पर धान रिजेक्ट बताकर वापस ले जाने तक की धमकी देने लगा, जिसके बाद 100 रूपयें दिया गया। दोनो के विडियो सोशल मिडिया में वायल होने के बाद आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अनूपपुर के समिति प्रबंधक का शुक्रवार शाम जारी आदेश में अनूपपुर कृषि उपज मंडी केंद्र क्रमांक 2 में उपार्जन कार्य में अनियमितता के वायरल वीडियो के संज्ञान में लेते हुए केंद्र प्रभारी नीलेश कुमार गुप्ता तथा भृत्य विनय कुमार पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता प्रदाय किया जाएगा। इनका मुख्यालय समिति कार्यालय नियत किया गया है।

अंतिम संस्कार में अधिकतम 50 लोगों को ही अनुमति, 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे स्कूल

कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु कलेक्टर ने जारी किए नवीन दिशानिर्देश अनूपपुर। कोरोना वायरस (ओमिक्रान वेरियंट) संक्रमण की बढ़ोत्तरी तथा सीमावर्ती राज्यों में संक्रमितों तथा सक्रिय प्रकरणों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी के बाद प्रदेश सरकार ने आमजन की सुरक्षा हेतु 5 जनवरी को जारी अतिरिक्त नवीन दिशा-निर्देशानुसार के दो दिन बाद 7 जनवरी को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव हेतु आमजन की सुरक्षा हेतु जारी अतिरिक्त नवीन दिशा-निर्देशानुसार म.प्र. पब्लिक हेल्थ अधिनियम 1949, महामारी रोग अधिनियम 1984 एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत तथा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों को उपयोग में लाते हुए सम्पूर्ण अनूपपुर जिले में आगामी आदेश तक अतिरिक्त नवीन दिशा-निर्देश व प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि सम्पूर्ण जिले में सभी प्रकार के मेले जिनमें जनसमूह एकत्रित होता है, प्रतिबंधित रहेंगे। विवाह आयोजनों में दोनो पक्षों को मिलाकर अधिकतम 250 लोगों की उपस्थिति की अनुमति रहेगी। आयोजन के दौरान मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनेटाईजर के उपयोग का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। अंतिम संस्कार/उठावना में अधिकतम 50 लोगों को ही अनुमति संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा दी जायेगी। समस्त सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का उपयोग किया जाना बंधनकारी होगा। जिले में ऐसे क्षेत्रों को, जहां संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक होगा, ऐसे क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर आवश्योक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जायेगी। आदेश में कहा गया है कि चूंकि यह आदेश आम जनता को संबोधित है तथा वर्तमान में मेरे समक्ष ऐसी परिस्थितियां नहीं है और न ही यह संभव है कि प्रत्येक व्यक्ति की व्यक्तिश: सुनवाई कर इस आदेश की पूर्व सूचना प्रत्येक व्यक्ति संबंधित व्यक्ति को दी जावे। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270, 271 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 तथा अन्य सशंगत प्रावधानों अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी। 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे स्कूल कोविड संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मप्र स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए निर्देश तथा कलेक्टर द्वारा दिए गए अनुमोदन के पश्चामत जिले के कक्षा 1 से 12 तक के समस्त विद्यालयों का संचालन 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ किया जाएगा। जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के संस्था प्रमुखों को विद्यालय का संचालन 50 प्रतिशत की क्षमता से करने के निर्देश दिए हैं। सभी छात्र-छात्राओं को मास्क का उपयोग तथा कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना आवश्यघक होगा। यदि किसी भी संस्था में 50 प्रतिशत से अधिक क्षमता से स्कूल का संचालन किया जाना पाया गया तो संबंधित संस्था प्रमुख के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। अशासकीय संस्थाओं की मान्यता पर पुनर्विचार करने हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेशित किया जायेगा।

तीसरे दिन भी 2 नये मिले कोरोना संक्रमित, संख्या हुई सात

अनूपपुर। जिले में माह भर बाद कोरोना ने फिर दस्तक दी है। तीसरे दिन 7 जनवरी को दो नये संक्रमितों की पुष्टिर होने के बाद अब जिले में संक्रमितों की संख्या 7 हो गई हैं। लगातार संक्रमित मिलने के बाद कोरोना की तीसरी लहर की आशंका मानी जानी लगी है। सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि लगातार कोरोना संक्रमितो की संख्याा बढ़ रही हैं जिले में 7 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। उन्होंखने बताया कि सभी का स्वास्थ्य सामान्य है एवं सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। आज मिले संक्रमित के परिवार की जांच शनिवार को कराई जायेंगी। वहीं जिले में शुक्रवार को 1156 की कोरोना संक्रमण की जांच में दो नये संक्रमित मिले जिससे अबतक संक्रमितों व्यक्तियों की संख्या 9281 हो गई है। विदित हो कि इससे पूर्व नवम्बर व दिसम्बर माह में कोरोना संक्रमित सामने आए थे,जिनका स्वास्थ्य अब बेहतर हो चुका है। नये संक्रमितों के मिलने के बाद अब जांच की संख्या बढ़ाई गई हैं।

जैतहरी-छुलहा सेक्शन में तीसरी लाइन को जोड़ने का कार्य के कारण 19 गाड़िया 11 जनवरी से 16 जनवरी पूरी तरह से बंद रहेंगी,

अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत जैतहरी-छुलहा सेक्शन को तीसरीलाइन से जोडने का कार्य 11 जनवरी से 16 जनवरी तक किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप 19 यात्री गाड़िया पूरी तरह से बंद रहेंगी। जानकारी अनुसार प्रभावित/रद्द होने वाली गाड़ियों में 12 जनवरी को रानी कमलापति(हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति(हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस,13 जनवरी को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस,15 जनवरी को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार,16 जनवरी को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस,11 जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस,10 जनवरी से 15 जनवरी तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 11 व 16 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस,12 व 17 जनवरी 2022 को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 13 जनवरी को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी,16 जनवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी तरह से 11 व 14 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12 व 15 जनवरी को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस,12 व 14 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस,14 व 16 जनवरी को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस,09 व 16 जनवरी को बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस,12 व 19 जनवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस,11 जनवरी से 16 जनवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द,10 जनवरी 2022 से 15 जनवरी तक रींवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस एवं 11 जनवरी से 16 जनवरी तक गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

गुरुवार, 6 जनवरी 2022

भाजपाई ने किया रोष पूर्ण प्रर्दशन कर निकाला मशाल जुलूश,पंजाब के मुख्यमंत्री का फुंका पुतला

अनूपपुर। पंजाब के भटिडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए गुरूवार को भाजपाइयों ने रोषपूर्ण विरोध प्रदर्शन करते हुए मशाल जुलूस में भाजपाई कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। भाजपा नेताओं ने कहा कि कानून व्यवस्था सुनिश्चित नहीं करने वाली सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यालय से मशाल जुलूस निकाल कर शहर के विभिन्नप सड़को से होते हुए स्टे्शन चौंक में पंजाब के मुख्येमंत्री का पुतला दहन किया। भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि पंजाब सरकार को इस गंभीर चूक के लिए जवाबदेही तय कर कठोर कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पुलिस को प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होने से रोकने के लिए निर्देश दिया था। पुलिस महानिदेशक ने फिरोजपुर सड़क मार्ग से यात्रा करने की स्वीकृति दी थी। बावजूद इस तरह की परिस्थितियां उत्पन्न की गयी। सरकार की सहमति व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की संलिप्त्ता के बिना कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री के काफिले के नजदीक आने का साहस नहीं कर सकता। जिला महासचिव जितेन्द्रे सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई इस चूक में कांग्रेस के षड्यंत्र के लिए पंजाब की जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी। उन्होने पंचाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब की कांग्रेस सरकार से सवाल किया कि राज्य की पुलिस ने क्या जानबूझकर प्रधानमंत्री के सुरक्षा दस्ते को झूठा आश्वासन दिया। प्रदर्शनकारी उनके काफिले तक पहुंचे और जब सुरक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री कार्यालय से बात करने की कोशिश की और न कोई संवाद नहीं किया। घटना के बाद से ही भाजपा कार्यकर्ताओं में पंजाब सरकार के खिलाफ रोष है।
जिले के सभी मंडलो में युवा मोर्चा ने फुका पुतला पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक की घटना को साजिश करार देते हुए गुरुवार को कोतमा के स्थल गांधी चौक में युवा मोर्चा मंडलध्यक्ष दीपक यादव के नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पंजाब सरकार का पुतला दहन किया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बार-बार जनता द्वारा कांग्रेस को अस्वीकार करने पर कांग्रेस बौखला गई है। इस दौरान महामंत्री नितेंद्र सिंह बरगाही, महामंत्री अरुण जोशी, मोहम्मद इम्तियाज, एडवोकेट विपिन मिश्रा, कपिल राज जैन, कम्मू जैन, पुनीत कुमार सेन, अटल व्यवहार, अंकित सोनी, टिंकू सिंह, आकाश रजक, रवि सोनी, सौरभ पांडेय, किशन सोनी आदि मौजूद रहे।

कोविड की तीसरी लहर की आशंका,चिकित्साकों की कमी से कैसे लड़ेगे कोरोना से

क्याड संसाधनों के भरोसे होगा के इलाज अनूपपुर। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए नई बंदिसे लागू की जा रही है। जिला चिकित्सालय से लेकर विकासखंड स्तर तक संसाधनो की व्या वास्थादयें बना ली गई हैं। निजी चिकित्सालयों में कोरोना संक्रमित के लिए बिस्तर आरक्षित कराए गए हैं। कोविड-19 तीसरी लहर की आशंका बढ़ रही है यात्रा कर लौटने वाले लोगों में कोरोना संक्रमित आ रहे हैं गुरुवार को ही जिले में चार लोगों की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना की रोकथाम के लिए रोजाना जांच की संख्या बढ़ा दी गई है। साथ ही पूरे जिले में व्यवस्थाओं का पुन: निरीक्षण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस सी राय ने बताया कि व्यवस्थाएं जिले भर में व्यवस्थाएं बना ली गई हैं। जिले के सभी 576 गांवों के ग्राम आरोग्य केन्द्र, ग्राम स्वास्थ्य तदर्थ समिति, आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगी के साथ ही जिले के 4 नर्सिंग होम व एसईसीएल के एक स्वास्थ्य केन्द्र को आवश्यसक स्वास्थ्य सुविधाएं तथा परामर्श व क्षेत्र में लगातार निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। जिला चिकित्सालय के अलावा 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के 18, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 187 एसएचसी, ब्लड बैंक व ब्लड स्टोरेज की संख्या 02 है। पद अनुरूप चिकित्सगकों बहुत कम जिले में प्रथम श्रेणी चिकित्सक 144 में कार्यरत 59 रिक्त् 85 हैं। जिला चिकित्सालय में प्रथम श्रेणी के 26 में 3 चिकित्सक व द्वितीय श्रेणी 23 में 14 चिकित्सक हैं। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रथम श्रेणी चिकित्सक के 28 पद स्वीकृत किन्तु् किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में एक भी चिकित्सक नहीं हैं। द्वितीय श्रेणी के 19 चिकित्सकों में 12, कार्य कर रहें हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो की स्थिति कुछ बेहतर कह सकतें हैं। जहां द्वितीय श्रेणी के 23 में 13 चिकित्सक चिकित्सा अधिकारी पदस्थ हैं। एनएचएम 25 में 17 पदस्थय हैं। पैरामेडिकल स्टाफ में 180 में 154 स्टाफ नर्स नियमित, संविदा स्टाफ नर्स 74 में 47, सीएचओ (नियमित एवं संविदा) 74 में 67 व 190 एएनएम नियमित, 93 एएनएम संविदा, 15 फार्मासिष्ट/कम्पाउंडर (नियमित), 16 फार्मासिष्ट (संविदा), 14 लैब टेक्निशियन (नियमित), 17 लैब टेक्निशियन (संविदा), 59 एएनएम (नियमित) पदस्थ हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा कोविड-19 के रोकथाम हेतु 89 दिवस के लिए 21 मेडिकल ऑफीसर्स/आयुष मेडिकल ऑफीसर्स, 17 स्टाफ नर्स, 12 लैब टेक्निशियन, 2 आक्सीजन टेक्निशियन, 1 फार्मासिस्ट, 2 पीएसए टेक्निसियन एवं 4 कम्प्यूटर ऑपरेटर कार्यरत हैं। जिला चिकित्सालय में उपलब्ध बेडों की स्थिति सीएमएचओ डॅा.एससी राय ने बताया है कि कोविड के तीसरी लहर की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर में 240 बेड एवं जिले के अन्यह स्वा्स्य् संस्था्ओं में 65 बेड सुरक्षित है। जिसमें जिला चिकित्सालय अनूपपुर में 9 आईसीयू बेड, एनआरसी में 70 ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड, 43 आईसोलेशन बेड, 2 म्यूकर माईकोशिस वार्ड,वन स्टाआप सेन्टिर में 15,एचडीयू में10,समान्यस 161 बनाए गए हैं। जिले के अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं में उपलब्ध बेडों की स्थिति के संबंध में बताया कि कन्या शिक्षा परिसर में 200 आक्सीजन सर्पोट बेड, सीसीसी कोतमा, जैतहरी, पुष्पराजगढ़,फुनगा, बेंकटनगर में 10-10 बेड वहीं परासी में 15 बेड सुरक्षित हैं। इनमें ऑक्सीजन सर्पोटेड 575 हैं। इसके साथ ही निजी चिकित्सामलय में 15 बेड सुरक्षित किया गया हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एम्बुलेंस व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि जिले में शासन से प्राप्त 19 एम्बुलेंसों में 15 संचालित हैं। इसी तरह 108 एम्बुलेंस सर्विस के तहत 21 वाहन केयर ग्रुप के द्वारा 5 वाहन आरबीएस के तहत 7 वाहन, कोविड वैक्सीन टेस्ट एवं महाअभियान के लिए 12 वाहनों का संचालन किया जा रहा है। औषधियों की है पर्याप्त उपलब्धता जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए जिले में पर्याप्त औषधियों की उपलब्धता है। उक्ताषय की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया है कि औषधियों की आपूर्ति मांग अनुसार उपलब्ध कराए जाने के भी सतत प्रयास किए जाते रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रचलित औषधियों की पर्याप्त उपलब्धता है। ऑक्सी जन की उपलब्धता आपातकालीन सेवाओं को दृष्टिगत रख जिले में 253 डी टाईप ऑक्सीजन सिलेण्डर तथा 90 बी टाईप ऑक्सी जन सिलेण्डर की उपलब्धता है। बताया गया है कि जिले में 288 ऑक्सीिजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है। जिले में 8 वेंटिलेटर मशीनें,2 सीपीएपी मषीन,100 डिस्पोजल वेंटिलेटर की उपलब्धता के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुष्पराजगढ़ में 300 एलपीएम का ऑक्सीनजन प्लांट संचालित है। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में अजीम प्रेमजी संस्थान द्वारा 500 एलपीएम का प्लांट शीघ्र प्रारंभ कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। कोविड वैक्सीनेशन एक नजर में जिले में अब तक 5 लाख 32 हजार 970 लोगों ने कोरोना टीका की पहली डोज लगवा ली है। 4 लाख 91 हजार 262 लोगों ने दोनो डोज लगवाए हैं। 95.3 प्रतिशत लोगों का प्रथम डोज का तथा 92.2 प्रतिशत लोगों का द्वितीय डोज का कोविड वैक्सीनेषन जिले में हो चुका है। 3 जनवरी 2022 से अब तक मिशन 15-18 के तहत 13 हजार 968 किशोर-किशोरियों को कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई है। कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन सुनिश्चित करें जिलावासी-कलेक्टर कोविड संक्रमण में हो रही वृद्धि को दृष्टिगत रख कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना ने जिलेवासियों से कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन सुनिश्चित करने की अपील की है।उन्होंिने कोविड संक्रमण के लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत जांच नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में करायें तथा आवश्याक चिकित्सा परामर्श का पालन सुनिश्चित करें। मिशन 15-18 के तहत किशोर-किशोरियों के लिए जारी टीकाकरण अभियान का लाभ उठाते हुए अभिभावकों से बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा को दृष्टिगत रख निकटतम टीकाकरण केन्द्र में जाकर टीकाकरण कराने की अपील की है।

जिले में कोरोना की वापसी: गुरूवार को 1 और संक्रमित मिलने से संख्याक हुई पांच

अनूपपुर। जिले में माह भर बाद कोरोना ने फिर दस्तक दी है। जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित कोतमा और अमरकंटक स्थित केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर में संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद अब जिले में एक साथ 4 मरीजों की पुष्टि बुधवार को हुई। वहीं गुरूवार को 1 और संक्रमित मिलने के बाद कोरोना की तीसरी लहर की आशंका मानी जानी लगी है। सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि 5 जनवरी को ही जिले में 4 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि के बाद 6 जनवरी को एक और संक्रमित मिलने से जिले में संक्रमितों की संख्या 5 हो गई हैं। उन्होंरने बताया कि सभी का स्वास्थ्य सामान्य है एवं सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। आज मिले संक्रमित के परिवार की जांच शुक्रवार को कराई जायेंगी। वहीं जिले में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 9279 हो चुकी है। विदित हो कि इससे पूर्व नवम्बर व दिसम्बर माह में कोरोना संक्रमित सामने आए थे,जिनका स्वास्थ्य अब बेहतर हो चुका है। नये संक्रमितों के मिलने के बाद अब जांच की संख्या बढ़ाई गई हैं।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...