https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 28 फ़रवरी 2018

ग्राम डिडवापानी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृहद विधिक सेवा शिविर संपन्न

८ दिव्यांगजनों को ट्राय सायकल,११ किसानों को कपिलधारा योजना का लाभ 
अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आज जैतहरी जनपद पंचायत के आदिवासी बाहुल्य ग्राम डिडवापानी में वृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से संपन्न हुआ। शिविर की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायधीश रवि कुमार नायक ने की। शिविर के मुख्य अतिथि कलेक्टर अजय शर्मा रहे। शिविर में पुलिस अधीक्षक सुनील जैन, अपर जिला न्यायाधीश कोतमा शरद कुमार भामकर, अपर जिला न्यायाधीश वारीन्द्र तिवारी, जिला बार एशोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गेश पाण्डेय विशिष्ट अतिथि थे। शिविर में जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी तथा आसपास के ग्रामों के लोग ब$डी संख्या में उपस्थित थे।

वृहद विधिक सेवा शिविर में अतिथियों द्वारा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौके पर दिया गया। सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा ८ दिव्यांगजनों को ट्राय सायकल, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ११ हितग्राहियों को कपिलधारा योजना, ग्राम ताराडांड की मुन्नी बाई को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत २० हजार रु.की आर्थिक सहायता, ४ हितग्राहियों को भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल योजना,२९ हितग्राहियों को वृद्घावस्था पेंशन, ४ लाडलियों को क्रमश: सायना सिंह, खुशी कुशवाहा, चिंकी कुशवाहा एवं मान्सी सिंह को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ तथा ग्राम जमु$डी की अम्बेश्वरी देवी को उज्जवला योजना का लाभ दिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...