८
दिव्यांगजनों को ट्राय सायकल,११
किसानों को कपिलधारा योजना का लाभ

वृहद विधिक
सेवा शिविर में अतिथियों द्वारा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौके
पर दिया गया। सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा ८ दिव्यांगजनों को ट्राय सायकल, ग्रामीण विकास विभाग
द्वारा ११ हितग्राहियों को कपिलधारा योजना,
ग्राम ताराडांड की मुन्नी बाई को राष्ट्रीय परिवार सहायता
योजना के तहत २० हजार रु.की आर्थिक सहायता,
४ हितग्राहियों को भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल योजना,२९ हितग्राहियों को
वृद्घावस्था पेंशन, ४
लाडलियों को क्रमश: सायना सिंह, खुशी
कुशवाहा, चिंकी
कुशवाहा एवं मान्सी सिंह को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ तथा ग्राम जमु$डी की अम्बेश्वरी
देवी को उज्जवला योजना का लाभ दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें