https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 31 जुलाई 2018

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव 2 अगस्त को मिलेगे विधायक के दावेदारो से

जिले की तीनो विधानसभा के रणबाकुरो से सीधे होगे रूबरू 


अनूपपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं म.प्र. कांग्रेस संगठन सहप्रभारी एवं महाकौशल जोन प्रभारी हर्ष वर्धन सपकाल विधायक एवं संभाग प्रभारी अब्दुल हन्नान का अनूपपुर जिले में आगमन 2 अगस्त 18 को प्रातः 9 बजे राजेन्द्रग्राम रेस्टहाउस मे पुष्पराजगढ़ विधानसभा एवं दोपहर 12 बजे से अनूपपुर उच्च विश्रामगृह मे अनूपपुर एवं कोतमा विधानसभा क्षेत्र के टिकट के दावेदार कांग्रेस प्रत्याशीयो से मुलाकात करेंगे। समस्त दावेदार कांग्रेस प्रत्याशी कांग्रेस हित में किये गये कार्यों धरना प्रदर्शन रैली एवं संगठनों मे पदों पर रहते हुए किये गये कार्यों की संपूर्ण जानकारी पेपर कटिंग फोटोग्राफ आदि के साथ आवश्यक रूप से उपस्थित रहे।किसी भी प्रकार की शक्ति प्रर्दशन नारे बाजी अनुशासनहीनता के दायरे में है। केवल प्रत्याशी व्यक्ति गत चर्चा कर अपना पक्ष रखे।
    

शिव क्या हुआ तेरा वादा, जनता से आशीर्वाद लेने निकले शिव

 खरी-खरी 

राजेश शुक्ला
सावन के महीने महाकाल जनता का हालचाल जानने व दर्शन देने के लिए निकल कर आते है।ऐसा ही कुछ प्रदेश के मुखिया नाम के शिव जनता से आशीर्वाद लेने प्रदेश का दौरा कर रहे है, प्रशासन सफल बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे है।यह भी परखा जा रहा है कि मुखिया की अबतक हुई घोषणा कितनी पूर्ण हुई।अभी तक के आंकड़ो के अनुसार 90% पूर्ण होना बताया गया है फिर चाहे मुख्यमंत्री के उडन खटोला से उतरकर अभी बन रही सड़क से सभा स्थल जाना हो।या ऐसा कहे कि आने की सूचना के बाद तीन दिन मे सड़क बनी हो। किन्तु उन घोषणाओ का कोई जिक्र नही जो जनता से सीधे संबंध रखता है।
शिव की सवारी बुधवार को अनूपपुर जिले मे पहुच रही सूत्रो के अनुसार शिव अनूपपुर जिले मे पहुंच कर पहले माँ नर्मदा के दर्शन को जायेगे इसके बाद शुरू होगी वोट आर्शीवाद यात्रा 4 बार सरकार बनाने की कवायद जनता से मिल अपनी योजनाओ को बता अपने पक्ष मे करने का प्रयास करेगे। शिव ने जिले के लिये पहले कई घोषणाये कर चुके है जो अब तक पूरी नही हो सकी जिसका हिसाब देना होगा इसके साथ ही नई समस्याओ के लिए भी करना पडेगा। पहले की घोषणा में सबसे बड़ा फ्लाईओवर  का होगा जो अब तक अधूरा पड़ा है इसके लिए शिव के गण ने अनशन भी करने का प्रपंच किया किन्तु अफसोस की पूरा नही करा सके बल्कि अतिउत्साह मे सत्ता और संगठन से दूरिया जरूर बढ़ गई।
 इसके साथ जिला मुख्यालय मे अपनी जमीन की लडाई लड रहे भूमि अधिग्रहण के बदले भूमि को लेकर उनकी समस्याओ का समाधान अबतक नही हो सका जिला चिकित्सालय के लिए भूमि अधिग्रहण किया गया जिसके बदले प्रभावितो को भूमि देने की बात तत्कालीन कलेक्टर ने कही जिस पर अबतक कोई निर्माण नही हो सका और न जनता को चिकित्सालय का लाभ मिल सका।शिक्षा के क्षेत्र मे भी राजनीति शून्यता के कारण लोगो अच्छी शिक्षा नही मिल रही। अनूपपुर को जिला बने 14 वर्ष होने को है पर एक अदद केन्द्रीय विद्यालय के लिए हम मोहताज है मुख्यालय मे अबतक कोई भी केन्द्रीय विद्यालय न होने से यहा पर अधिकारी आना नही चाहता। इसके लिए प्रशासनिक प्रयास पत्रकारो के कारण हुआ राजनीतिक शून्यता के कारण मामला ठंडे बस्ते मे है।शिक्षा और स्वास्थ्य के मे राजनीति अडंगे भी कारण है।इसके अलावा आज की सबसे बड़ी समस्या बाईपास की है आज नगर के मध्य से भारी वाहन निकल रहे है किन्तु तथाकथित जनप्रतिनिधियो ने अबतक इस ओर नही झांका की यह भी एक आमजन को है इसके लिए कभी अनशन नही हुआ प्रर्दशन नही हुआ और न किसी राजनीतिक ने ज्ञापन सौंपा। नगर के लोगो के लिए आज सबसे बडा मुद्दा बाईपास या रिंगरोड जो शहर के भीतर आने वाले भारी वाहन बहर निकल जाये।छत्तीसगढ को जोडने वाली यह सड़क शहर के बीचोंबीच निकलती जिससे हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।
जिले मे न्याय व्यवस्था के लिए भी कई बार अश्वासन मिलता रहा किन्तु ढाक के तीन पांत ही रहा आजतक न्यायालय के लिए भूमि का चयन नही हो सका कि कहा हमारी न्याय व्यवस्था होगी कभी यह कहा जाता है कि जहाॅ है वही आसपास ही व्यवस्थित करे तो कभी अन्यत्र बनाने की बात कही जाती है।इससे राजनीतिक अदूरदर्शि दिखाई देती है। आज का जनप्रतिनिधि काम मे रोडे अटकाने का कार्य करते है कि हमारे लोगो को ठेका नही मिला तो उस कार्य को किसी न किसी कारण रोक लगा दो फिर चाहे जिले का विकास हो या न हो। जब विकास की सोच रखने वाला जनप्रतिनिधि नही होगा तब तक विकास की सोच रखना बेमानी होगी।

मां नर्मदा के चरणों मे स्तुती रत यह अनुपम नगरी अनूपपुर की व्यथा की व्याथा अजय धुप्पड़ की कलम से

मां नर्मदा के चरणों मे स्तुती रत यह अनुपम नगरी
" अनूपपुर " एक आंशिक किन्तु सार्थक संघर्ष उपरांत लगभग पंद्रह वर्ष पूर्व जिला मुख्यालय के स्वरूप मे आया है , जिला बनाने मे प्रयास राजनैतिक स्तर पर भी हुए साथ साथ सामाजिक स्तर पर भी हुए ।
वर्तमान मे इस्थित जिले की सभी विधान सभा छेत्रो से जनसमर्थन , राजनैतिक समर्थन प्राप्त हुआ था । जिला बनाने की सफल मुहिम मे तत्कालीन विधायक व राज्य शासन मे कैबिनेट मंत्री रहे श्री बिशाहूलाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही । हो सकता है उनकी परिकल्पना मे जिला मुख्यालय के स्वरूप को लेकर कोई तस्वीर रही होगी किन्तु इस छेत्र का दुर्भाग्य कहै या कुछ औऱ वह अवसर राजनैतिक कारणों से उनके हाथ नही आया ।
वर्तमान मे जिला मुख्यालय का जो भी हाल है वह आम जनमानस के सामने खुली किताब की तरह है ।
                   लगभग पन्द्रह वर्ष पूर्व किसी नवजात शिशु की तरह जनमे इस जिले को कुपोषित का दर्जा देना उचित होगा , न ही सही टीकाकरण हुआ , न ही पोलियो की बूंद पिलाई गई जिससे जिला मुख्यालय की विकलांगता आज जग जाहिर है ।
                      पन्द्रह वार्ड का यह मुख्यालय रेलवे लाइन के कारण लगभग दो बराबर भागों मे  भौगोलिक रूप से बंटा हुआ है , यह बंटवारा प्रायः राजनैतिक रूप  से बंटने मे भी लोकल नेताओ को काफी हद तक अनुकूल प्रतीत होता है , एक तरीके से लोकल नेतागिरी मे छेत्रवाद को जन्म देता है ।
     कई ज्वलंत समस्याओ को अपने अंदर समेटे यह जिला मुख्यालय अपनी दुर्दशा और चुने हुए नेताओं की अकर्मण्यता पर आंशु बहा रहा है । यहां की जनता ने केन्द्र व राज्य दोनो जगह बड़ी आशा के साथ भा ज पा के प्रतिनिधियों को चुनकर भेजा था किन्तु अधिकांश बातों पर निराशा हाथ लगी ।
                                 बात की जाए लोकसभा उप चुनाव की इस चुनाव मे प्रदेश के मुखिया ने नगर की ज्वलंत समस्या रेलवे ओवर ब्रिज पर जनता को किस तरह से बेवकूफ बनाया इसका उदाहरण आज़ाद हिंदुस्तान मैं शायद ही कंही देखने को मिले ।  
जनता को कैसे बेबकूफ बना कर वोट हासिल किया जाता है अनूपपुर का " रेलवे ओवर ब्रिज पुराण " देश के अन्य नेताओं के लिये अनुकरणीय उदहारण है ।
               प्रधान सेवक जी कहते है " अटकाना , लटकाना , भटकाना " यह कांग्रेस की नीति रही है किंतु अनूपपुर जिला मुख्यालाय की बात करे तो भा ज पा के जनप्रतिनिधियों ने मोदी जी  के इस अटकाने , लटकाने , भटकाने वाले आरोप को अपने आचरण से स्वयंमेव हेतु सिद्ध कर दिया है कि यह कॉंग्रेस की नही अपितु भा ज पा की नीति है ।
                     रेलवे ओवर ब्रिज ,  जिला अस्पताल , बस स्टैंड , जैसे ज्वलंत मुद्दे राजनैतिक अखाड़े के दावँ पेंच साबित हो रहें है  हर छुटभैया " तुम कौन कि मैं खा म खां " वाला दृष्टिकोण लिये टांग अड़ाना चाहता है ।
                           समय रहते हालात नही सुधरे तो लगता है जनता भी इस बार " जनआशीर्वाद " को पूर्णतः तैयार है ।

बहेराबांध कोयला खदान के सर्वे कार्यालय में चोरो का धाबा, लाखो की मशीन हुई चोरी



बिजुरी। बिजुरी थाना अंतर्गत 7 किमी दूर स्थित बहेराबांध कोयला खदान के सर्वे ऑफिस में 30 जुलाई की दरमियान रात अज्ञात चोरो द्वारा कार्यालय के छत की टीन को काट लाखो की थ्रोडो लाईट की गई मशीन की चोरी कर ले गए। जिसकी शिकायत कॉलरी प्रबंधन द्वारा थाने में दर्ज कराई गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। वहंी उक्त घटना से कॉलरी के सुरक्षा गार्डो की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्र चिन्ह खड़ा हो गया है। जहां रात्रि के समय कॉलरी परिसर में सुरक्षा गार्डो की ड्यूटी नही लगाई गई थी।

मुख्यमंत्री की जन आर्शिवाद यात्रा का आगवन 01 अगस्त को



अनूपपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  की जन आर्शिवाद यात्रा का आगवन आज अनूपपुर जिले में होगा। मुख्यमंत्री प्रात:10.30 बजे राजेंद्रग्राम आएँगे। राजेंद्रग्राम में जनता से आर्शिवाद लेकर आमसभा को सम्बोधित करेगे इसके बाद अनूपपुर में आमसभा को सम्बोधित कर रथ से फुनगा होते हुये कोतमा पहुंच स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे, शाम में शहडोल के लिए प्रस्थान करेंगे।

दुकान में घुस चोरी करने वाले आरोपी को भालूमाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार



आरोपी के खिलाफ कई थाने मे लूट व चोरी के मामले है दर्ज
भालूमाडाथाना भालूमाडा क्षेत्र में बढत रही चोरी की घटनाओं में जून व जुलाई माह में दो दुकानो के ताला टूटने पर व्यापारियों ने आक्रोशित होते हुए चोरी की रोकथाम के लिए थाने पहुंच ज्ञापन सौंपा गया था। वहीं क्षेत्र में हुई चोरियों पर पुलिस ने संदेही गुड्डा उर्फ शिव शंकर शर्मा पिता हीरालाल शर्मा उम्र 39 वर्ष निवासी नीमटोला चुकान ने दो दुकानो में चोरी करना स्वीकार किया। थाना प्रभारी भालूमाडा आर.के. वैश्य ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 जून को मनोज गुप्ता पिता मोतीलाल गुप्ता ने थाने पहुंच शिकायत कर बताया कि 27 जून की दरम्यिानी रात अज्ञात चोरो द्वारा उसकी दुकान के छत की सीट काटकर किराना सामग्री व नगद रूपए चोरी कर लिए गया, वहीं 16 जुलाई को वार्ड क्रमांक 10 निवासी युसूफ अंसारी पिता इब्राहिम अंसारी ने भी शिकायत कर बताया कि उसकी इलेक्ट्रॉनिक दुकान से भी अज्ञात चोरो द्वारा छत की सीट काटकर इलेक्ट्रॉनिक सामग्री चोरी कर ली है। जिस पर पुलिस ने दोनो ही मामलो में अज्ञात के खिलाफ धारा 457,380 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए मामले की विवेचना प्रारंभ की गई। जिसमें एसडीओपी कोतमा एस.एन. प्रसाद के निर्देशन में टीम गठित करते हुए संदेही गुड्डा उर्फ शिव शंकर शर्मा को अभिरक्षा में लेते हुए सख्ती से की गई पूछताछ पर दोनो दुकानो में चोरी करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से पुलिस ने किराना दुकान से चोरी की गई घी, साबून सहित नगद 5 हजार एवं इलेक्ट्रॉनिक दुकान से चोरी की गई 6 नग मोबाइल, 2 मेमोरी कार्ड, 2 पेन ड्राइव, एक होम थियेटर कुल 46 हजार रूपए जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। थाना प्रभारी आर.के. वैश्य ने बताया कि आरोपी शिव शंकर शर्मा उर्फ गुड्डा के खिलाफ जिले के रामनगर, राजेन्द्रग्राम, कोतमा सहित छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, मनेन्द्रगढ़ व चिरमिरी में अपराधिक प्रकरण दर्ज है एवं दो माह पूर्व लूट के मामले में 3 वर्ष की सजा काट कर बिलासपुर जेल से छूट कर आया है, इसके विरूद्ध वर्तमान में रामनगर एवं राजेन्द्रग्राम थाने में स्थाई वारंट भी जारी है।

ईट से मारकर घायल करने वाले आरोपी को कारावास



अनूपपुर/ जिला सत्र न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राजेश सिंह ने 30 जुलाई को धारा 323 में आरोपी राजेन्द्र कोल पिता चमरू कोल को 6 माह के सश्रम कारावास एवं १ हजार रूपए के अर्थदंड से दंडिया किया है। मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली अनूपपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमुनिहाटोला में 23 मार्च 16 की रात 9 बजे फरियादी और उसके बडे भाई चमरू कोल से जमीन के हिस्से बांट को लेकर पूर्व से विवाद था, इसी बात को लेकर 23 मार्च 16 को आरोपी फरियादी से अपशब्दो का प्रयोग करते हुए ईंट से फरियादी के सर मार दिया। जिससे उसके सर से खून बहने लगा, वहीं गांव के विनोद, राजकुमार एवं उदय द्वारा बीच बचाव किया गया एवं घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई जहां एएसआई पी.डी. अंधवान द्वारा विवेचना के पश्चात न्यायालय में पेश किया था, जहां पर अभियोजन अधिकारी हेमंत अग्रवाल द्वारा शासन की ओर से पैरवी की गई तथा अभियोजन द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज एवं साक्ष्य को प्रमाणित मानते हुए न्यायालय ने फैसला सुनाया।

उपजिलाध्यक्ष ने किया आवेदकों की समस्याओं का किया त्वरित निदान



अनूपपुर। आवेदकों की समस्याओं को शांतिपूर्वक सुनने मात्र से ही आवेदकों का दर्द आधा हो जाता है। जनसुनवाई लोगों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निदान का माध्यम है। जनसुनवाई में उपजिलाध्यक्ष ऋषि कुमार सिंघई ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा कर उनका त्वरित निदान किया। ग्राम फुनगा अनूूपपुर निवासी प्रमिला सिंह ने शासकीय भूमि का  कब्जा, ऋण पुस्तिका देने के संबंध में, वार्ड क्र ०९ अनूूपपुर निवासी जनार्दन प्रसाद तिवारी ने घर के सामने वाली रोड व नाली में किये गये अतिक्रमण को हटवाने,ग्राम मनौरा जैतहरी अनूपपुर निवासी आनंदराम चौधरी निवासी इलाज हेतु सहायता रािश दिलाने के संबंध में,अनूपपुर निवासी रवि नामदेव ने अपनी भूमि से रास्ता दिलाये जाने के संबंध में, ग्राम झिरिया टोला रेउन्दा निवासी मोहनदास चौधरी ने शौचालय निर्माण का पैसा न मिलने के संबंध में आदि सम्बंध में आवेदन प्राप्त हुए।

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, ४ घायल



अनूपपुर। अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत जलेश्वर के पास कार पलटने से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के 4 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे आसपास के लोगो सहित राहगीरो ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के छात्र अपने दोस्त रजनीश तिवारी का जन्मदिन मनाने अमरकंटक जा रहे थे, जहां जलेश्वर के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं घायलो में नितिन मिश्रा, सिद्धांत पाठक, विक्रांत तिवारी, हरीश कुशवाहा है जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो छात्र विक्रांत तिवारी और सिद्धांत पाठक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरो ने उन्हे बिलासपुर रेफर कर दिया गया।

महिला सशक्तिकरण अधिकारी अस्पताल पहुंच नवजात के स्वास्थ्य की ली जानकारी



अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत 23 जुलाई को गोविंदा कॉलरी नर्सरी मे अज्ञात नवजात के मिलने पर जहां आसपास के लोगो ने उसे तत्काल कोतमा अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरो द्वारा नवजात का प्राथमिक उपचार कर उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था, जहां ३१ जुलाई को जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा ने नवजात को स्वस्थ्य का निरीक्षण किया जहां नवजात के स्वास्थ्य में सुधार होते देख उसे जिला बाल संरक्षण इकाई को सौपे जाने की कार्यवाही की गई। मंजूषा शर्मा ने बताया कि नवजात को बाल गृह शहडोल भेजा जाएगा जहां उसका पालन पोषण बेहतर ढग़ से हो सकेगा। वहीं अब तक जिले के 7 नवजातो को जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा शिशु गृह शहडोल भेजा जा चुका है, जिसमें कई नवजातो को मालदा, भोपाल, बैंगलोर एवं पूने के लोगो ने गोद लेते हुए अपने साथ ले गए है।

विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त तक, कार्यशाला में दी गई गतिविधियों की जानकारी

अनूपपुर। विश्व स्तनपान सप्ताह 2018 अंतर्गत जिला मुख्यालय के कलेक्टर सभागार कक्ष में 30 जुलाई को जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजूलता सिंह महिला एवं बाल विकास अनूपपुर एवं स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर एस.बी. चौधरी डीएमसीएचओ, अमोली सहायक संचालक, परियोजना अधिकारी श्रीमती आठिया, विकास खंड चिकित्सा अधिकारी कोतमा, जैतहरी एवं पुष्पराजगढ, बीपीएम, बीसीएम, तथा बीईई एवं नर्सिगं स्टॉफ की उपस्थिति में आईवाईसीएफ के व्यवहारो का क्रियान्वयन कराने हेतु आईवाईसीएफ उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा स्तनपान सप्ताह के उद्देश्य, स्तनपान सप्ताह की थीम, स्तनपान के लिए जागरूकता लाने के संबंध में जानकारी दी। सप्ताह अंतर्गत आंगनवाडी केन्द्र स्तर पर भी 1 से 7 अगस्त तक की जाने वाली गतिविधियो की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई जिसमें चिन्हित गर्भवती, धात्री माताओ को स्तनपान शिशु का बेहतर पोषण, 6 माह तक केवल स्तनपान की समझाईश, शंका समाधान परिवारो को सपथ दिलाना, रैली, नुक्कड नाटक का आयोजन कर गांव में प्रचार प्रसार कर जनचेतना लाई जाएगी। डॉ. श्री चौधरी ने बताया कि गॉव में अज्ञानता के कारण जन्म के 1 घंटे के अंदर स्तनपान कराने का महत्व नही समझ पाते है जिसके लिए विभाग द्वारा निरतंर समझाईस की आवश्यकता है। मॉ का पहला गाढा-पीला दूध बच्चे के लिए पहला टीकाकरण है यह पीलिया, निमोनिया, शरीर ठंठा पडना, दस्त आदि से सुरक्षा करता है 6 माह तक केवल मॉ दूध एक सम्पूर्ण आहार है जो कुदरती शक्ति देता है, पानी, शहद, घुट्रटी उपरी दूध आदि की बिल्कुल आवश्यकता नही है। आईवाईसीएफ अंतर्गत व्यवहारो का क्रियान्वयन कराने हेतु विभिन्न पहलुओ पर प्रोजेक्टर के माध्यम से गरिमा श्रीवास्तव एफडी पोषण पुर्नवास केन्द्र जैतहरी द्वारा जानकारी दी गई।

सोमवार, 30 जुलाई 2018

हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय,मंदिरो में हुआ विशेष पूजा-अर्चना

अनूपपुर। भगवान भोलेनाथ की आस्थाओं से जुड़े पवित्रनगरी अमरकंटक, जालेश्वर धाम में श्रावण मास के प्रथम सोमवारी में सुबह से ही महादेव के जयघोष से गुंजायमान रहा। गुरू पूर्णिमा से ही गुरूओं के आशीवार्द प्राप्त करने तथा उसके बाद पडऩे वाली प्रथम सोमवारी में मॉ नर्मदा दर्शन और पूजन अर्चन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के साथ महादेव भोलेनाथ के भक्त कांवडिय़ों का भी जत्था कवर्धा छत्तीसगढ़ से अमरकंटक पहुंचा, जहां नर्मदा नदी स्नान कर मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की। वहीं कांवडिय़ों ने नर्मदा जल भरकर जालेश्वर धाम पहुंचकर महादेव को जलाभिषेक किए। श्रावण मास में सोमवार को नर्मदा में स्नान कर गीले वस्त्र में ही दांये हाथे से जल पात्र में नर्मदा जल लेकर पैदल जालेश्वर महादेव मंदिर पहुंच फूल व बेलपत्र के साथ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर जालेश्वर एवं लोढेश्वर महादेव व कोटेश्वर महादेव के दर्शन प्राप्त किए। इस अवसर पर दोनों ही धार्मिक स्थानों पर कांवडिय़ों व श्रद्धालुओं का मंदिरों में पूजन अर्चन के लिए तांता लगा रहा। कांवडिय़ों के अनुसार जालेश्वर में जल चढ़ाकर पुन:अमरकंटक नर्मदा मंदिर पहुंचेंगे, जहां जलभर कर कर्वधा स्थित बूढा महादेव मंदिर के लिए रवाना होंगे। श्रावणी मास के आरम्भ होने पर जिले का प्रत्येक शिवालय फूल, बेलपत्र एंव धतुरा सहित दूध की जलधारा से समर्पित होता रहा और भक्तों की जयघोष में रमता रहा। सुबह से ही मुख्यालय स्थित रामजानकी मंदिर, दुर्गा माता मढिय़ा मंदिर, तिपाननदी शिवमंदिर, बस्ती मार्ग स्थित शिवमंदिर सहित अन्य मंदिरों पर भक्तों की कतार लगी रही। इनमें खासकर महिलाओं के साथ किशोरियों व युवतियों ने भी पूजन अर्चन कर ईष्टदेव से मनोकामना पूर्ण का आशीर्वाद लिया।
कोतमा में महादेव के जयघोष रहा गुजांयमान

कोतमा में भी नगर के शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा जल चढाने एंव भोले शंकर को मनाने की होड़ लगी रही। पूजन अर्चन के पूर्व तथा बाद शिवालय हर-हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान होता रहा। पहली सोमवारी होने के कारण आज मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा फूल, बेल पत्ती एंव धतुरा अर्पित कर विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। विदित रहे कि सावन मास में नगर से अनेकेोंं श्रद्धालुओं का जत्था बाबा बैजनाथ धाम जाकर भी जल चढाते है। मान्यता है कि सावन के सोमवार को व्रत रखने से मनवंछित फल की प्राप्ति होती है। इस दौरान नगर के धर्मशाला मंदिर, बस स्टैंड गौरी शंकर मंदिर, बस्ती शंकर मंदिर, ठाकुर बाबा धाम, लहसुई कैम्प मंदिर, गोविन्दा कॉलरी मंदिर, विकास नगर मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भक्तो की भीड उमड़ी रही। इसके अलावा भालूमाड़ा नगर के अघोरी बाबा मंदिर में सोमवार से २४ घंटे का जप आरम्भ हो गया। वहीं अमन चौक हनुमान मंदिर शिवलहरा धाम, पुरानी नगरपालिका के शिव मंदिरों में विधि विधान से जलाभिषेक कर भगवान भोले की पूजा अर्चना की गई और नगरवासियों द्वारा प्रसाद भंडारा का आयोजन किया गया। 

केवई नदी का अस्तित्व संकट में, धड़ल्ले से जारी है रेत का अवैध उत्खनन

कोतमा। नगर की जीवनदायनी केवई नदी सहित नालो से माफियाओं द्वारा नियम विरूद्ध तरीके से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने में लगे हुए है। वहीं एक ओर जिला प्रशासन द्वारा मानसूत्र में १ अगस्त १ अक्टूबर तक जिले के नदी, नालो से रेत का उत्खनन पर रोक लगा दी गई थी। बावजूद इसके केवई नदी से लगातार दर्जनो वाहनो के माध्यम से माफिया रेत का उत्खनन कर उसका परिवहन धडल्ले से किया जा रहा है। वहीं खनिज विभाग इस पूरे मामले में पूरी तरह से उदासीनता बरते हुए है। जहां खनिज विभाग दिखावे की कार्यवाही करते हुए एकाद वाहनो को पकड़ कर कार्यवाही कर माफियाओं को खुली छूट दे रखे है। जिसके कारण माफिया धड़ल्ले से नदी, नालो से रेत का अवैध उत्खनन करने के साथ उसका परिवहन करने में लगे हुए है। वहीं दूसरी ओर रेत माफिया द्वारा लगातार नदियों के बीच से कर रहे रेत के उत्खनन से जहां नदियो का स्वरूप बिगडता जा रहा है, वहीं खनिज विभाग सहित जिला प्रशासन इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दे रही है। 

एक शाम रफी के नाम कार्यक्रम का आयोजन आज

भालूमाडा। संगीत के दुनिया के बादशाह सुरों के सरताज स्व. मो रफी साहब की 38 वीं  पुण्यतिथि के अवसर पर संगीतमयी प्रस्तुती जमुना कॉलरी सामुदायिक भवन में एक शाम रफी साहब के नाम गीत संगीत कार्यक्रम 31 जुलाई रात 8 बजे से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मो रफी की याद मे रफी साहब द्वारा गाय गए गीतों को स्थानीय एवं मेहमान कलाकारों द्वारा गाया जाएगा। आयोजक मंडल में नगर पालिका पसान के अध्यक्षपति राजू गुप्ता, सुखविन्दर सिंह, नरेश शर्मा, लालबहादुर जायसवाल, जसबीर सिंह, राजेन्द्र राम, सुखदेव सिंह, राजेश शर्मा, जानकी सिंह, संजय सिंह, सुरेश पोद्दार, शशिधर शर्मा, गायक सुजय सराफ, हसमत खान सहित संगीत प्रेमियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने और अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की हैं। 

कंप्यूटर कौशल प्राप्त कर डिजीटल इंडिया के सपने को करे साकार

इंगांराजवि में पांच दिवसीय कंप्यूटर कौशल विकास कार्यक्रम संपन्न

अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के हिंदी प्रकोष्ठ और कंप्यूट्रोनिक्स संकाय के तत्वावधान में पांच दिवसीय नि:शुल्क कंप्यूटर कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक गांवों के 69 ग्रामीणों ने कंप्यूटर कौशल प्राप्त किया। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने ग्रामीणों से कंप्यूटर कौशल प्राप्त कर डिजीटल इंडिया के सपने को साकार करने आह्वान किया।प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो. टी.वी. कटटीमनी ने कार्यक्रम को बहु-उपयोगी बताते हुए युवाओं को कंप्यूटर संबंधी कार्य करने में काफी मदद मिलेगी जिससे वे अपनी जीविका को बढ़ाने के साथ ही समाज के अन्य वर्गों को भी सहायता प्रदान कर सकते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कंप्यूटर के प्रारंभिक उपयोग, इंटरनेट और नेटवर्किंग, यूनिकोड, एमएस ऑफिस, एक्सल, पावर प्वाइंट, सोशल नेटवर्किंग और साइबर सिक्योरिटी जैसे ज्वलंत विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। इसमें कंप्यूटर साइंस विभाग के डॉ. एन.पी. भोंसले, डॉ. अभिषेक बंसल, सुदेश कुमार, पवन सिंह, डॉ. एस.ए. खान ने प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम में कुलसचिव पी. सिलूवेनाथन, परीक्षा नियंत्रक प्रो. बसवराज पी. डोनूर, डॉ. विकास सिंह आदि ने भी प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवद्र्धन किया। हिंदी अधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरणा प्रदान करने पर प्रो. कट्टीमनी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है जिसे देखते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम नियमित आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अब तक इस प्रकार के कार्यक्रमो की मदद से लगभग 210 ग्रामीणों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जिसके बाद उन्होंने कम्प्यूटर पर कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। प्रशिक्षण के बाद स्किल टेस्ट में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत करके उनको प्रोत्साहित किया जाएगा। पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजेंद्रग्राम, हर्राटोला, रैतवार, भरनी, दोनिया, बहपुर, पोड़की, बेलगवां, भेजरी, लालपुर सहित दो दर्जन गांवों के 69 प्रशिक्षणार्थियों ने कंप्यूटर कौशल प्राप्त किया।

सड़क निर्माण में वन विभाग बना रोड़ा,क्षमता से अधिक से बिगड़े हालात

अनूपपुर। जनपद अनूपपुर के ग्राम पंचायत दैखल में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क का निर्माण पांच साल पहले श्रीराम कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया गया था, जो रख-रखाव और मरम्मत के अभाव में पूरी तरह टूट चुकी है। सड़क मरम्मत के लिए विभाग सुध नहीं ले रहा। 9 लाख की लागत से सड़क बनाया गया था, जो पांच वर्ष बाद दम तोड़ दी है। सड़क की मरम्मत न होने से जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं। लोगों को बड़ी मुश्किल से सड़क से निकलना पड़ रहा है। वहीं राहगीर आवागमन के लिए वन विभाग के भूमि से पगडंडी रास्ते के सहारे आवागमन करते हैं। दैखल से हरद व बांकाटोला की ओर बाली सड़क का प्रतिदिन सैकड़ों राहगीर एनएच-43 मुख्य मार्ग तक पहुंचते हैं। बताया गया कि हरद में दो किमी व दैखल में 3 किमी की सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। पीएमजीएसवाई ने पांच वर्ष पूर्व 2012-13 में बनाई गई थी, वन विभाग तब किसी भी प्रकार की आपत्ति जाहिर नहीं की गई थी, किंतु पांच वर्ष बाद सड़क मरम्मत करने आए संबंधित ठेकेदार को वन विभाग की भूमि से लगे सड़क पर मरम्मत नहीं करने दिया गया था, जिस वजह से आज तक मरम्मत का कार्य नही हो पाया, जिसके लिए विभागीय पत्राचार किया गया किंतु स्थिति ज्यों कि त्यों बनी हुई है। ग्रामीण सड़क मरम्मत न होने से काफी रोषित हैं।
यह सड़क पूर्व में अच्छी रही किंतु बीते दिनो एनएच-43 सड़क निर्माण के दौरान संबंधित ठेकेदार द्वारा बंद पडें खदान से पानी की निकासी की वजह से दिन-रात भारी वाहनों का प्रवेश होता रहा। जिससे पूरी तरह परखच्चे उड़ गए। गांव के नागरिकों द्वारा इस कार्य के लिए उन्हे रोका गया किंतु विभागीय अनुमति के कारण उनका आना-जाना नहीं रूक सका और भारी वाहनो की क्षमता को यह सड़क संभाल न सकी और जर्जर हो गई। सड़क की जर्जर स्थिति की वजह से राहगीरों को चलना मुश्किल हो ही गया है, साथ ही गहरे गड्ढे होने की वजह से कई बार दुर्घटनाएं भी घट चुकी हैं। जिसे लेकर विभाग उदासीन नजर आ रहा है।
इनका कहना है
सड़क मरम्मत के लिए वनविभाग द्वारा अनुमति दे दी गई है। दुर्गा पंडाल से जोरा तलबा मार्ग का परमीशन पूर्व में ही दिया जा चुका है। बस स्टैण्ड से हरद मार्ग की भी अनुमति वनविभाग द्वारा दिया जा चुका है।
आर एस त्रिपाठी प्रभारी रेंजर कोतमा

वन विभाग से अनुमति मिल गई है, ठेकेदार को मरम्मत कार्य के लिए कहा जाएगा और जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू कर दिए जाएगा, जिससे होने वाली असुविधाओं से निजात मिल पाएगी
ए के सिंह उपयंत्री पीएमजीएसवाई विभाग अनूपपुर

एक जननी एक्सप्रेस के भारोसे जिला चिकित्सालय

ईंधन के अभाव में वाहनो के पहिए थमे
अनूपपुर। जिला चिकित्सालय में दो जननी एक्सप्रेस हैं जिसमें से एक पिछले डेढ़ माह से बिगडऩे के कारण बंद है, एक जो चल रही है वह भी ईंधन के अभाव में पिछले 3 दिनों से नहीं चल रही। जननी एक्सप्रेस वाहन गुरुवार से हितग्राहियों को अस्पताल से घर तथा घर से अस्पताल नहीं पहुंचा रहे, जिससे प्रसूताधारी महिलाओं को वाहन की समस्या उठानी पड़ रही है। शासन ने गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए जननी एक्सप्रेस का संचालन किया हुआ है। यह कार्य जिगित्सा हेल्थ कंपनी को मिला हुआ है। बताया गया दो दिनों से ईंधन के अभाव में वाहनो के पहिए थमे हुए हैं।
शनिवार को बच्चे के जन्म के बाद दो प्रसूता महिला को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर जाना था।  सुबह करीब 11 बजे हितग्राही की आशा कार्यकर्ता ने कॉल सेंटर में फोन किया, लेकिन घंटों रूकने के बाद भी वाहन की सुविधा नहीं मिली। तब निजी वाहन कर हितग्राही को घर जाना पड़ा। अगरियानार गांव की हितग्राही अर्चना नामदेव को छुट्टी कराकर आशा कार्यकर्ता सेमवती सिंह जब चालक से बात की तो बताया गया वाहन में ईंधन नहीं है। इसी तरह धिरौल गांव की हितग्राही सिलोचना सिंह को भी वाहन नहीं मिला। बताया गया कंपनी ने ईंधन के लिए वेंडर नियुक्त किए हैं जो वाहनो में पेट्रोल व डीजल की व्यवस्था कराते हैं। शुक्रवार से वेंडर ईंधन वाहनों में नहीं भरवा पा रहे। जिगित्सा हेल्थ कंपनी ने पेटी कांट्रेक्ट में रीवा के एक व्यक्ति को फयूल भराने का ठेका दिया हुआ है। अनूपपुर में एक ओमनी कार जननी एक्सप्रेस वाहन के तौर पर दौड़ाई जा रही है। जिला अस्पताल में हर रोज 8 से 10 महिलाओं की डिलेवरी हो रही है। ग्रामीण अंचल से महिलाएं जिला अस्पताल प्रसव हेतु लाई जाती हैं।
शासन ने ऐसी महिलाओं को अस्पताल लाने और घर छोडऩे परिवहन सेवा के लिए जननी एक्सप्रेस का संचालन किया हुआ है, लेकिन आदिवासी बाहुल्य अनूपपुर जिले में शासन-प्रशासन की उदासीनता और लापरवाही के चलते प्रसूताओं को जननी एक्सप्रेस वाहन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। एक वाहन होने की वजह से चालक को हर रोज 10 हितग्राहियों को छोडऩे के साथ ही काल सेंटर से आए सूचना पर हितग्राही को लेने जाने में समस्या आ रही है। कई बार एक से अधिक केस आ जाते हैं उस दशा में वाहन कहीं दूसरी जगह होता। बताया गया अस्पताल में जचकी कराने आए महिलाओं को वाहन सुविधा नहीं मिल पा रही है। हितग्राही के परिजन वाहन न मिलने पर खुद खर्च वहन कर आना-जाना कर रहे हैं। जबकि जिला अस्पताल में 3 जननी एक्सप्रेस वाहन होने चाहिए। इस बात की जानकारी चिकित्सा विभाग के अधिकारियों एवं विधायक सहित अन्य प्रतिनिधियों को है लेकिन वे कोई ध्यान नहीं दे रहे।
इनका कहना है
वेंडर को जिम्मेदारी दी गई है कि वे जननी एक्सप्रेस के संचालन को बिना किसी अवरोध के जारी रखें। यदि संबंधित वेंडर के कारण वाहन नहीं चल रहा तो शिकायत सही होने पर हटाने की कार्यवाही की जाएगी
नरेश मालवीय प्रभारी जिगित्सा हेल्थकेयर कंपनी अनूपपुर 

रविवार, 29 जुलाई 2018

भ्रष्टाचार की कार्यवाही से परेशान पंचायत प्रतिनिधि

जन आशीर्वाद यात्रा में फूट सकता है गुबार
राजेश शुक्ला
अनूपपुर। आगामी 1 अगस्त को मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ जिले के पुष्पराजगढ विकासखण्ड से प्रारंभ होकर जिला मुख्यालय अनूपपुर से कोतमा और फिर शहडोल जिले में प्रवेश करेगी। जब से जिले में नये जिलाधिकारी की तैनाती हुई है तब से भ्रष्टाचारियों पर लगाम कसी जा रही है। जिसे लेकर पंचायत प्रतिनिधि व जनपद के लोग इससे खासे परेशान हैं। अब तक हो रहे भ्रष्टाचारों पर अधिकारी की तिरछी नजर के कारण पुराने भ्रष्टाचार उजागर हो रहे हैं और इस पर पंचायत प्रतिनिधि सचिव पर कार्यवाही भी हुई है। जिसमें पंचायत सचिवों की सेवा समाप्त व सरपंचों को पद से पृथक किया गया है। अबतक दर्जन भर लोगो पर कार्यवाही की गई,जिसमें एक पूर्व सरपंच को जेल भी भेजा गया है। जिसे लेकर पंचायत प्रतिनिधि लामबंद होकर मुख्यमंत्री से इस आशय की शिकायत करेंगे। सूत्रों की मानें तो 1 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्पराजगढ से यात्रा प्रारंभ करेंगे, इसी का फायदा उठाकर सरपंच, पंच, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक सहित जनपद के अधिकारी शामिल होकर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को हटाने की मांग करेंगे। इसमें पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ११९ पंचायतों के सभी पंचायत प्रतिनिधि, सचिव व अन्य शामिल होकर अपनी मांग मनवाने के लिए मुख्यमंत्री को बाध्य करने का विचार कर रहे हैं। अगर यह सत्य है तो मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा में बिघ्र पडता दिखाई दे रहा है, जिसे लेकर प्रशासन अभी से सजग है।

एक ओर सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई लड रही है तो वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार में लिप्त प्रतिनिधि व अधिकारी इसका विरोध कर रहे हैं। अब मुख्यमंत्री को यह तय करना है कि जिले को भ्रष्टाचार से मुक्त करना है या आंदोलनकारियों का साथ देना है। वैसे भी जिले में पुष्पराजगढ विकासखण्ड में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है, प्रत्येक पंचायतों में भ्रष्टाचार की नई-नई कहानियां उजागर हो रही है। इतना ही नहीं विकासखण्ड मुख्यालय भी इससे अछूता नहीं है। ऐसा तो कोई शासकीय सेवक नहीं जो इसमें डुबकी न लगाई हो। सूत्रों की मानें तो इसमें सबसे बड़ा रोल विभाग के उपयंत्री व जनपद के मुखिया का होता है। अब जब ईमानदार जिले के अधिकारी इस पर लगाम लगाने का प्रयास किया तो भ्रष्टाचारियों में हाहाकार मच गया। ताबडतोड कार्यवाही से नाराज अधिकारी पंचायत प्रतिनिधि मुख्यमंत्री से अपना दुखडा रोयेंगे। वैसे आमजन इस कार्यवाही से प्रसन्न हैं कि अब शासन की योजनाओं का लाभ सीधे हितग्राहियों तक पहुंच रहा है। इसका श्रेय इन नवागत अधिकारियों को जाता है, जिन्होंने इस पर लगाम कस आमजन को लाभ दिलाने में सहायक बनी हैं।

15 वर्षीय नाबालिग ने अपने ही 3 वर्षीय चचेरे भाई की कि हत्या

मृतक की मॉ ने मारा इसलिए बदला लेने कर दी हत्या
अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम। थाना करनपठार क्षेत्र अंतर्गत 29 जुलाई को ग्राम उफरी र्खुद में 3 वर्षीय बच्चे के सर पर पत्थर पटक निर्मम हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है, जहां मृतक के पिता ने हत्या की आशंका अपने ही चचेरा भाई के 15 वर्षीय पुत्र पर जताई, जहंा पुलिस ने शंका के आधार पर 15 वर्षीय नाबालिग से पूछताछ की गई तो उसने हत्या करना स्वीकार किया गया। वहीं आरोपी पंकज कुशराम ने बताया कि 3 वर्षीय बालक ही हत्या उसने सिर्फ इसलिए कर दी कि एक सप्ताह पहले उसकी मॉ ने उसे किसी बात को लेकर तीन से चार झापड मार दी थी, जिसका बदला उसने उसके पुत्र की हत्या कर लिया।
यह है मामला
थाना करनपठार अंतर्गत ग्राम उफरी कला में निवास करने वाले बलराम कुशराम ने 29 जुलाई को थाने पहुंच बताया कि उसके ३ वर्षीय पुत्र पंकज कुशराम की हत्या कर दी गई है। जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया जहां पर शव को खेत में गड्ढा खोद कर छिपाने का प्रयास किया गया था, लेकिन गड्ढा ज्यादा गहरा नही होने के कारण मृतक का सर और पैर बाहर ही निकला रहा। जिस पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार कर शव को गड्ढे से बाहर निकाल पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया।
पिता ने हत्या की जताई थी आशंका
मृतक के पिता ने अपने पुत्र की हत्या की आशंका चचेरा भाई के पुत्र पर जताते हुए बताया कि 28 जुलाई को वह अपने ३ वर्षीय पुत्र चंद्रप्रताप कुशराम को घर में अकेला छोड खेत में काम करने गए हुए थे, जहां सुबह 11 बजे पंकज कुशराम पिता राम अवतार कुशराम उम्र 15 वर्ष ने मेरे पुत्र को घर के बगल से सटे अपने खेत में मूली खिलाने के नाम से ले गया, जो फिर घर वापस नही आया, वहीं परिजनो द्वारा रात भर चंद्रप्रताप की खोजबीन की गई लेकिन वह कहीं नही मिला और जब सुबह फिर से अपने पुत्र की खोजबीन करने खेत के पास पहुंचे जहां खेत में ही एक गड्डे में उसका शव मिला, जिससे दफनाने का प्रयास किया गया था लेकिन गड्ढा ज्यादा गहरा नही होने के कारण उसका पैर और सर बाहर ही निकला रहा।
१५ वर्षीय पंकज ने कबूला अपना जुर्म
मृतक के पिता द्वारा अपने चचेरा भाई के 15 वर्षीय पुत्र पंकज कुशराम पर हत्या की आशंका जताई जिस पर थाना प्रभारी अरविंद साहू ने पंकज कुशराम से पूछताछ की गई। जिस पर उसने हत्या करना कबूला और उसे बताया कि एक सप्ताह पहले मृतक की मॉ तितरी बाई ने उसे मारा था जिसका बदला लेने उसने उसके 3 वर्षीय पुत्र को अपने खेत में बुलाकर खेत पर पडे बडे पत्थर से उसके सर पर पटककर उसकी हत्या कर दी तथा लाश छिपाने के लिए उसने खेत में लकडी से गड्ढा खोद उसमे छिपाने का प्रयास किया गया, लेकिन गड्ढा ज्यादा गहरा नही होने के कारण उसका सर और पैर बाहर ही निकला रहा और वह वहां से भाग निकला। जिसके बाद पुलिस ने पंकज कुशराम पिता राम अवतार कुशराम के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला पंजीबद्घ कर गिरफ्तार किया।


लेट लतीफ कॉवरिया संघ बिजुरी बैजनाथ के लिए रवाना

बिजुरी। बिजुरी नगर के भक्त बीते 19 वर्षो से बोलबम कॉवरियां संघ द्वारा भोलेनाथ को जल चढाने बैजनाथ पहुंच जलाभिषेक करता हैं। इसी तारतम्य में 29 जुलाई रविवार की शाम बिजुरी लेट लतीफ कॉवरियां संघ द्वारा नगर में स्थापित मंदिरों में पूजा-अर्चना बाद जत्था देवघर के लिए रवाना हो गया। जत्थे में रामबाबू शुक्ला, मुकेश शर्मा, श्रीकांत द्विवेदी, विनोद द्विवेदी, शिवलखन शुक्ला, जे. एल. गुप्ता,लवकुश मिश्रा, लखन श्रीवास्तव, अवधेश केशरवानी, लवकुश गुप्ता, नरेश पांडेय, रितेश सिंह, अनिल सिंह सहित दर्जनों वाहन के साथ सैकड़ों कावरिया शिव भक्त शिव दरबार में हाजिरी लगानें रवाना हो गए। नगरवासियों ने कॉवरियों के यात्रा को सफल बनाने भगवान शिव से प्रार्थना कर उनके श्रद्वा भक्ति को नमन किया है।

पुष्पराजगढ विधायक के प्रयास से स्वीकृत हुए विकास कार्य

राजेन्द्रग्राम। विधानसभा पुष्पराजगढ के विधायक फुंदे लाल ङ्क्षसह मार्को के प्रयासो से क्षेत्र में कई विकास कार्यो को स्वीकृति मिली है। जिसमें पवित्र नगरी अमरकंटक में नर्मदा रिवर ब्रिज, ग्राम किरगी में आजीविका भवन निर्माण सहित पुष्पराजग$ढ क्षेत्रो की सडको में स्वीकृति मिली है। जिसमें प्रधानमंत्री सडक योजना के तहत ३८ गांवों को मुख्य मार्गों से जो$डने का निर्माण कार्य की स्वीकृति, अमरकंटक मुख्य मार्ग से लालपुर, पोंडी, पठैती, धरहर कला, पिपरहा, सुनहरा, मोहा$डी, हर्रई, सरवाही, घुई दादर, लीलाटोला, देवरा, भमरहा, बरटोला, विचारपुर, पटना-बडी तुममी से नोगई मार्ग, बेरागी, घाटा, पडरी खार, धुम्मा, खरसोल, धुराधर, खालेदूधी, इटौर, गुगुआ कापा, कुम्हनी से दलदली दबनियाँ, डोंडिया, नगपनचुहा से चचानाडीह, धुर्वा टोला, चौरादादर सडक निर्माण के अतिरिक्त खजुरवार एवं भगनिभावर ग्राम पंचायत के मध्य पुलिया निर्माण की स्वीकृति मिली है।

स्टैंट बैंक कोतमा कॉलरी के कैशियर ने महिला से की अभद्रता, हुई शिकायत

भालूमाड़ा। थाना भालूमाड़ा में निवास करने वाली भारतीय स्टेट बैंक कोतमा कॉलरी के कैशियर डी.साहू द्वारा महिला से अभद्रता किए जाने पर इसकी लिखित शिकायत मीना पांडेय पति सुरेश पांडेय ने एसडीओपी कोतमा एवं थाना प्रभारी कोतमा से करते हुए बताया कि २७ जुलाई को वह अपने पति के साथ बैंक गई हुइ थी, जहां लंबी कतार मे ख$डे होने के बाद अपना नंबर आने पर वह कैश काउंटर पहुंची और चेक व प्रस्ताव कागज कैशियर डी. साहू को दिया गया जिस पर भ$डक गए और चेक पर हस्ताक्षर की जगह पर नाम लिखने के साथ-साथ अनपढ, गवार जैसे शब्दो का प्रयोग अपमानित व अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया गया एवं मेरा चेक एवं प्रस्ताव के कागज को फेंक दिया गया। प्राथी ने बताया की वह शासकीय विद्यालय भालूमाडा ३ नंबर पर मध्यान्ह भोजन संचलित करती है एवं किराना व्यापारियों का पैसा चेक देकर कैश निकालने गई थी। इतना ही २६ जुलाई को भी कैशियर डी. साहू द्वारा अभद्रता पूर्वक बात की गई थी। मीना पांडेय ने बताया कि वह लंबी लाईन लग कर घंटो इंतजार के बाद अपना नंबर पर पहुंची लेकिन बैंको में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा बिना लाईन के ही उनका कार्य किया जाता है। वहीं बैंक दलालो का बैंक में कब्जा होने के कारण खाता धारको से बैंक के कर्मचारी आए दिन उन्हे परेशान करते हुए अनावश्यक चक्कर लगवाते हुए अभद्रता की जाती है।

लायंस क्लब अनूपपुर टाउन ने किया वृक्षारोपण

अनूपपुर। विगत कई वर्षो की भांति इस वर्ष भी लायंस क्लब अनूपपुर टाउन द्वारा पॉलेटेक्निक महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां क्लब के अध्यक्ष दीपक सोनी के नेतृत्व में लायंस क्लब के सचिव उमेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अमरदीप सिंह, रीजन चैयरमैन चंद्रकांत पटेल, दुर्गेन्द्र भदौरिया, मुकेश ठाकुर, कौशलेन्द्र सिंह, एम.के.दीक्षित,राजेन्द्रकुमार केशरवानी, मोहित तोमर, लायन तृप्ती ठाकुर, सरला भदौरिया, लक्ष्मी गुप्ता सहित अन्य सदस्यो ने पॉलेटेक्निक महाविद्यालय के उप संचालक कीर्ति किरण एक्का के सहयोग से 30 वृक्षो का रोपण किया। जिसमें बिही, नीम, जामुन, गुडहल, नीबू, आवला के पौधे रहे। इन रोपित पौधो को संरक्षित करने के लिए महाविद्यालय के उप संचालक कीर्ति किरण एक्का ने लायस क्लब के अध्यक्ष दीपक सोनी को दिया, जहां अध्यक्ष ने समय-समय पर महाविद्यालय परिसर पहुंच क्लब द्वारा रोपित पौधो की मॉनिटरिंग करने का संकल्प लिया।

शनिवार, 28 जुलाई 2018

लिपिक कर्मचारियों की छठवें दिन भी हड़ताल जारी, कलेक्टर ने एफआईआर दर्ज करने के दिये निर्देश

संघ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। लिपिक कर्मचारियों की हड़ताल छठवें दिन भी जारी रही, आंदोलन में उतरे कर्मचारियों पर सख्ती से कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कलेक्टर ने 28 जुलाई 18 को निर्देश जारी किए गए हैं कि मध्यप्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ 23 जुलाई 18 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। विभिन्न माध्यमों से ज्ञात हुआ है कि कुछ कार्यालयों के अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारियों द्वारा अपने प्रभार की शाखाओं के कक्ष आलमारी की चाबियां कार्यालय में जमा नहीं कराई गई है। उन्होंने लिखा है कि आपके कार्यालय अंतर्गत ऐसे कर्मचारियों के विरूद्ध अपने समीप पुलिस थाना में एफआईआर की कार्यवाही कर कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें। ज्ञातव्य है जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने शासन में किए गऐ विकास को लेकर आम जनता के पास जन आशीर्वाद लेने जा रहे हैं, वहीं प्रदेश भर के लिपिक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर गये हैं, जिसके चलते प्रशासनिक कार्यव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। इसके पूर्व कंागे्रस से पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह ने अनशन स्थल पर पहुंच कर समस्याओं को जाना वही लिपिक कर्मचारी संघ ने विधायक को अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा।
मध्यप्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज बाजपेयी के निर्देशानुसार विगत चार दिनों से जिले भर के कर्मचारी अनूपपुर इंदिरा तिराहे में भरी बरसात के समय टेंट लगाकर अपनी मांग मनाने में शासन, प्रशासन से लगे हैं, लेकिन इनका सुनने को कोई तैयार नहीं है, जिसे लेकर आंदोलन कारियों में दिनोंदिन आक्रोश का माहौल बनते जा रहा है। लोगों का कहना है कि जिले भर के बाबुओं के अनिश्चतकालीन हडताल में जाने से समस्त कार्यालयों की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, कारण कि मध्यप्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के बैनर तले सभी विभाग के बाबू अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर विगत 6 दिन से बैठे हुए हैं। विगत वर्षों से लिपिक वर्ग अपनी मांगों को लेकर अडा हुआ है, लेकिन शासन, प्रशासन व विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की नींद नहीं खुल रही, जिसके चलते उन्हें स्वयं का हक नहीं मिल पा रहा।

जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 1 अगस्त 18 को अनूपपुर आगमन हो रहा है, जिसकी तैयारी कार्यकर्ता सम्मेलन के प्रदेश शासन के शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह पहुंचे थे। जहां मध्यप्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। अपनी मांग को लेकर धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष आरबी कोल के साथ अजय मिश्रा, रवि परस्ते, महेंद्र द्विवेदी, सुरेश चंद्र शर्मा, संतोष तिवारी, सुरेंद्र सिंह, महेश कुमार दीक्षित, जितेंद्र पटेल, राकेश कुमार सोनी, शंभू कोल, कौशलेश वर्मा, मदन सिंह आर्मों, विनय कुमार मौर्य, रामचंद्र प्रजापति, प्रेमलाल रौतेल, दीपक वर्मा, कावेरी सिन्हा, शिवम पाठक, जेएल वर्मा, कौशल प्रसाद केवट, आर के यादव, शशिबाला धुर्वे, मालती श्याम, मीरा सिंह, विमला सिंह, संतोषी राठौर के साथ जिले के राजेंद्रग्राम, जैतहरी, कोतमा, अनूपपुर अंतर्गत समस्त विभाग के लिपिक कर्मचारी धरना स्थल पर बैठे हुए हैं।

नशे में वाहन चलाने पर ८ चालको के लायसेंस होगे निरस्त, १०८ का वाहन चालक भी शामिल

राजेन्द्रग्राम। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के निर्देशन में करनपठार पुलिस ने २० जुलाई से लगातार वाहनो का जांच अभियान चलाते हुए बिना लायसेंस, बिना हेलमेट, बिना इंशोरेंस, माल वाहक वाहनो में यात्री को लोने एवं नशे में वाहन चलाने पर ४३ वाहनो पर कार्यवाही की जा चुकी है। जिनमें ८ चालको के लायसेंस निरस्त करने परिवहन कार्यालय भेजा जा चुका है जिसमें एक चालक जिला मुख्यालय के १०८ एम्बुलेंस वाहन का भी है। २८ जुलाई को करनपठार थाना प्रभारी अरविंद सेन द्वारा इस अभियान के तहत १३ वाहनो पर कार्यवाही की गई। जिसमें बिना इंशोरेंस के १० बाइक, १ कार

शामिल है को जब्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर जब्त करते हुए थाने में खड़ा कराया गया। इसके साथ ही बिना नंबर की ४०७ माल वाहक वाहन में यात्री को ढोते पाए जाने पर भी वाहन को जब्त कर थाने के सुपुर्द खडा करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट की धारा १४६/१९६ के तहत कार्यवाही कर जब्त किया गया है।

नवोदय विद्यालय अमरकंटक में लक्की वंशकार का चयन

राजेन्द्रग्राम। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत किरगी के सबसे पिछडी जाति वंशकार (बसोर) परिवार के लक्की वंशकार पिता कैलाश वंशकार का चयन नवोदय विद्यालय अमरकंटक में हुआ है। जिससे वंशकार समाज सहित पूरे राजेन्द्रग्राम में खुशी की लहर छाई हुई है। जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता परीक्षा में कक्षा 6 के लिए 88 बच्चों का चयन हुआ है। जिसमें शासकीय विद्यालय किरगी में अध्ययनरत लक्की वशंकार ने 49 वी रैंक प्राप्त किया। जानकारी के अनुसार लक्की वंशकार का परिवार रोटी, कपड़ा और मकान के साथ शासन की योजनाओं से अछुता है। वहीं मुलभूत सुविधाओं के आभाव में जीवन यापन करने के बाद भी लक्की वंशकार का चयन नवोदय विद्यालय अमरकंटक में होने की सूचना पर वंशकार परिवार पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिग्राम से मिलने उनके आवास पहुंचे, जहां सुदामा सिंह सिग्राम एवं उनकी पत्नी इन्द्राणी सिंह सिग्राम ने बच्चे को मिठाई खिलाकर उसके उज्जवल भविष्य कि कामना की।

पुष्पराजगढ़ में ईवीएम एवं वीवीपीएटी से आमजनो को कराया जा रहा है अवगत

अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी के आदेश के पालन में पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीनों का प्रदर्शन किया जा रहा है। एक मोबाइल वाहन के माध्यम से लोगो को क्षेत्र की जनता को मतदान के लिए प्रेरित करने के साथ साथ ईवीएम और उससे जुड़ी हुई नवीन वीवीपीएटी मशीन का प्रदर्शन नोडल अधिकारियो के माध्यम से किया जा रहा है। जागरूकता अभियान २३ जुलाई से ३ अगस्त तक कुल १२ दिवस तक चलेगा। नायब तहसीलदार शशांक शेंडे ने बताया कि मतदाता जागरूकता वाहन २५ जुलाई को सोनियामार से वाहन प्रचार करते हुए हर्राटोला कोहका किरगी बघर्रा बाघामार बसनिया धरहरकला ग$ढीदादर सल्हारो पठैति पिपरहा उमनिया बेलगवां बहपुर गौरेला पगना  खोलाइयाँ जाकर विस्तृत प्रचार प्रसार किया । २७ जुलाई  को वाहन नागुला देवरीदादर विचारपुर पिपरहा बरटोला उफरीखुर्द मेडाखार करपा लमसरई सालार गोंदी   सरईपतेरा  बीजापुरी जरही घाटा लीलाटोला पहुंचा । इसी क्रम में २८ जुलाई को अचलपुर मंझगवा पटना शिवरीचंदास हवेली नौगाई धनपुरी नौगांवा भमरहा चंदनिया दुधमनिया लेधरा गोंदा गोंदी का कार्यक्रम निर्धारित है।

कार्यक्रम अनुसार मतदाता जागरूकता वाहन २९ जुलाई को वाहन अमरकंटक क्षेत्र में मुंडाकोना से बोदा तक २३ ग्रामो में प्रचार करेगा। ३० जुलाई  को वाहन कांकरिया से घाटा तक २३ ग्रामो में प्रचार करेगा। ३१ जुलाई को वाहन पिपरखुटा से कछराटोला तक २३ ग्रामो में प्रचार करेगा। १ अगस्त को वाहन लालपुर से पगारी तक २३ ग्रामो में प्रचार करेगा। २ अगस्त को वाहन सरई से बड़ीतुम्मी तक २२ ग्रामो में प्रचार करेगा एवं  ३ अगस्त को वाहन बड़ीतुम्मी से खमरौद तक २२ ग्रामो में प्रचार करेगा। तहसीलदार पुष्पराजगढ़ व सहा०निर्वा०रजि०अधिकारी पंकज नयन तिवारी द्वारा उक्त प्रचार कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में बीआरसी हरप्रसाद तिवारी को नियुक्त किया गया है। जबकि प्रतिदिवस वाहन में नोडल अधिकारी के रूप में सुशील मिश्रा,रामप्रसाद बंजारा,आर एल बर्मन, अंकिता गौतम,आदेश कुमार गुप्ता,संजय गवले, शशि दीक्षित, मदन साहू, आशीष पद्माकर की नियुक्ति की गई है। 

सर्प काटने से 6 लोग गंभीर

अनूपपुर। विगत शुक्रवार-शनिवार को जिले के अलग-अलग स्थानों में जहरीले सर्प काटने से 6 लोग को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरो द्वारा उनका उपचार किया जा रहा हैं। वहीं सर्पदंश से घायलो में ग्राम सोनमौहरी निवासी बल्लू बाई पिता भगवानदीन, कलेक्ट्रेट कॉलोनी अनूपपुर निवासी मोना पति वीरेंद्र केवट उम्र 26 वर्ष, वार्ड क्रमांक 2 पटौराटोला निवासी विजय पिता श्रीराम केवट उम्र 13 वर्ष, ग्राम सकरा निवासी ऋषि कुमार पिता स्व. दल्लू पटेल उम्र ५० वर्ष एवं ग्राम बिजौडी (अमरकंटक) के सरहाकोना निवासी सुखलाल पिता सम्हारू बैगा उम्र ३० वर्ष है।


तेंदुआ ने किया बैल का शिकार

अनूपपुर। वन परिक्षेत्र अनूपपुर के बीट पोंडी जंगल निवासी खेलन कुमार पिता बिशाली चर्मकार का 7 वर्षीय बैल को हिंसक वन्यप्राणी तेंदुआ द्वारा 26 जुलाई की रात हमला कर घायल कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं पशु मालिक द्वारा अपने मवेशी के घर न पहुंचने पर खोजबीन की गई, जहां शनिवार २८ जुलाई की दोपहर मृत मिला। जिसकी सूचना वन विभाग को दिए जाने पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं पशु चिकित्सक सहित सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल मौके में पहुंचकर मृत बैल के शव का पंचनामा एवं शव परीक्षण कर घटना प्रारंभ की गई। 

मुख्यमंत्री जनदर्शन यात्रा कार्यक्रम की बैठक संपन्न

राजेन्द्रग्राम। जनपद पुष्पराजगढ़ के राजेंद्रग्राम में १ अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित जनदर्शन यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने व कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था को पूर्ण किए जाने के संबंध में जन दर्शन यात्रा कार्यक्रम के प्रभारियों की बैठक स्थानीय विश्राम गृह में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मध्य प्रदेश अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नरेंद्र मरावी ने कहा कि मुख्यमंत्री की जनदर्शन यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी को अपनी जिम्मेदारी का भाली-भांति निर्वहन कर अपनी सहभागिता निभानी होगी। बैठक में पूर्व विधायक सुदामा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जनदर्शन यात्रा कार्यक्रम के प्रभारी प्रशासन के साथ बैठकर सफल कार्यक्रम करे तथा सभी ग्रामों मे वाहन व्यवस्था  करे ग्राम केन्द्र के पालक संयोजकों को बूथ स्तर की जिम्मेदारी दी जाए, जिससे सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में आ सके। जनदर्शन कार्यक्रम के प्रभारी नवल नायक ने बैठक में कहा कि सभी प्रभारी अपनी अपनी जिम्मेदारी संभाल ले और आज से ही कार्य में लग जाएं ग्राम पंचायतों में यात्रा प्रभारी बनाकर सभी मंडल अध्यक्ष उनको जिम्मेदारी सौपे।  भजपा संगठन मंत्री पुष्पराजगढ इन्द्रेश जी उपस्थित रहे। पुष्पराजगढ़ विधानसभा मुख्यमंत्री जनदर्शन यात्रा के प्रभारी जो प्रदेश स्तर से नियुक्त किए गए हैं  सभा प्रभारी रज्जू सिंह नेताम, स्वागत सभा प्रभारी केशव सिंह, स्वागत स्थल प्रभारी उमेश पाठक, उप यात्रा प्रभारी हीरा सिंहए, वाहन व्यवस्था प्रभारी धर्मेन्द्र जायसवाल, उप यात्रा सह प्रभारी बाबूलाल मार्को, भोजन व्यवस्था प्रभारी नर्मदा सिंह, प्रशासनिक समन्वयक रुपमती सिंहए, सामाजिक संगठन सहभागिता राकेश शुक्ला, रथ व्यवस्था विनोद सिंह, प्रचार प्रसार ईश्वर नायक, आवास यात्रा चेतन अग्रवाल, प्रमोद सिंह, विजय राठौर, फग्गू नायकए , राजेंद्र चतुर्वेदी, हरी भूषण शुक्ला, जितेंद्र तिवारीए, प्यारेलाल कुशवाहा, ईश्वर नायक, कन्नाना नायकए, इंद्रजीत सिंह, कमला सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

बलात्कार के आरोपी को १५ वर्ष का सश्रम कारावास एवं पचास हजार का अर्थदंड

अनूपपुर। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश वारीन्द्र कुमार तिवारी ने अपने आदेश २८ जुलाई को आरोपी रोहित गोयल पिता सतानंद गोयल निवासी ग्राम बेनीबारी थाना करनपठार को भादवि की धारा ३२३ में ५ माह एवं ५०० रूपए का जुर्माना, धारा ३४२ में १ वर्ष एवं १ हजार की जुर्माना , धारा ५०६ बी १ वर्ष एवं १५०० का जुर्माना, धारा ३६६ में ७ वर्ष एवं धारा ३७६ (२)एन में १५ वर्ष की सश्रम कारावास की सजा एवं ५० हजार रूपए के अर्थदंड में फरियादी को अपील उपरांत दिलाए जाने का आदेश पारित किया गया है। विशेष लोक अभियोजक दुर्गेन्द्र ङ्क्षसह भदौरिया एवं मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि घटना ६ मार्च २०१६ को फरियादी अपनी बहन के घर शोभापुर से आरोपी के साथ मोटर साईकिल में बैठकर गाडासरई गई थी लेकिन आरोपी गाड़ासरई न लेजाकर किराए के मकान बेनीबारी ले गया तथा शादी का झांसा दकर उसके साथ दो बार गलत काम काम करते हुए उसके साथ मारपीट की गई तािा अगले दिन ७ मार्च २०१६ को आरोपी ने फरियादी को बेनीबारी से बस में बैठाकर अमलाई उसके घर भेज दिया जहां पर फरियादी ने घटना की बात अपने भाई व पिता को बताई तथा घटना की रिर्पोट करने करनपठार जाने पर में अपराध क्रमांक १६३/१६ पंजीबद्ध कर विवेचना तत्कालीन एसडीओपी अरविंद तिवारी द्वारा की जाकर धारा ३२३, ३४२, ५०६ (२), ३६६, ३७६ (२) एन एवं ३ (२)५ का अपराध प्रमाणित पाए जाने पर आरोपी रोहित गोयल, संतोष टांडिया, राजा नायक के विरूद्ध चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां पर न्यायालय द्वारा उभयपक्षो को सुनने के बाद आरोपी संतोष टांडिया एवं राजा नायक को दोषमुक्त करते हुए आरोपी रोहित गोयल को सजा सुनाई गई।


सगे भाईयों द्वारा मारपीट करने पर १ वर्ष का सश्रम कारावास

अनूपपुर। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनूपपुर ज्योति राजपूत ने २० जुलाई को निर्णय सुनाते हुये दो सगे भाईयों कमलेश प्रसाद राठौर पिता कमला प्रसाद एवं बहादुर प्रसाद राठौर पिता कमला प्रसाद को १-१ वर्ष का सश्रम कारावास एवं २५००-२५०० रूपए के अर्थदंड से दंडित किया है। मामले में मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि जैतहरी से आधा किमी दूर नानसाय की बाडी का है जहां २६ सितम्बर २०१० को आरोपियों ने उदयभान राठौर एवं नानसाय को पैनारी मारकर घायल कर फूलबाई को डंडे से मारपीट की गई। प्रकरण में अभियोजन की ओर से शशि धुर्वे, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने शासन का पक्ष रख २६ सितम्बर २०१० को फरियादी उदयभान राठौर सुबह ८.३० बजे कमलेश तथा चिलकु अपना हल एवं बैल लेकर उनकी बाडी में जोताई करने पहुंचे। जहां फरियादी द्वारा मना करने पर आरोपी कमलेश ने उदयभान एवं बचाने आए फरियादी के माता पिता के साथ लाठी से मारपीट की तथा बाडी में जान से मारने की धमकी दी। जिस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनूपपुर ने प्रकरण में आरोपीगण द्वारा प्रस्तुत पूर्व के जमानत मुचलके निरस्त करते हुए अरोपीगण को अभिरक्षा में लिया जाकर कारावास का दंडादेश पारित किया गया। 

सप्ताह का श्रेष्ठ कर्मी पर एसआई फूलमती हुई स्वीकृत

अनूपपुर। जिले के प्रत्येक थानो में पदस्थ पुलिस कर्मचारियों द्वारा माह जुलाई २०१८ के तृतीय सप्ताह १५ जुलाई से २१ जुलाई की अवधि में उनके द्वारा किए गए कार्यो की समीक्षा में सप्ताह का श्रेष्ठ कर्मी के रूप में १९ जुलाई को रात्रि गश्त के दौरान कार से परिवहन कर रहे ३६ लीटर देशी प्लेन मदिया अनुमानित कीमत लगभग १० हजार को पकडने के सराहनीय कार्य के लिए थाना रामनगर में पदस्थ उप निरीक्षक फुलमती अहिरवार पर पुलिस अधीक्षक ने उन्हे ५०० रूपए नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया। 

अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र अब बनेगा विद्यालयो से

राजेन्द्रग्राम। पुष्पराजगढ़ एसडीएम बालागुरू के ने विद्यालय के अध्ययनतर छात्र-छात्राओं की जाति प्रमाण पत्र बनवाने में छात्र-छात्राओं को कार्यालयों के चक्कर काटने से बचाने हेतु छात्र-छात्राओं के आवेदन प्रचार्य अपने अधिनस्त कर्मचारियों के माध्यम से सहायक दस्तावेजों के साथ संकलित कर एवं संकलित दस्तावेजों को अनिवार्य रूप से लोकसेवा केंद्र में जमा करने के साथ ही लोकसेवा केन्द्र से पावती प्राप्त कर आगे जारी होने वाले प्रमाणपत्र को लोकसेवा केंद्र से संकलित कर विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं को वितरित करें। जाति प्रमाणपत्र नि:शुल्क है अत: विद्यार्थियों से कोई भी शुल्क नही लिया जाएगा यदि विद्यालय में आवेदक छात्र-छात्राओं के भाई बहन का प्रमाणपत्र पहले से जारी है तो उसकी प्रति संलग्न कर दस्तावेज प्रमाणित किया जाएगा,संलग्न किए जाने वाले दस्तावेजो की सूची प्राचार्य अपने कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रेक मेंटनरो का शोषण मजदूर कांग्रेस नही करेगा बर्दाश्त- कृष्ण कुमार

रेलवे मजदूर कांग्रेस ने डीटीएम के एक पक्षीय निर्णय के विरोध में ज्ञापन सौंप किया आमसभा

अनूपपुर। साउथ ईस्टर्न रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के आह्वान पर सहायक मंडल अभियंता मनेंद्रगढ़ के समक्ष डीटीएम विलय करने के एक पक्षीय निर्णय के विरोध एवं 14 सूत्री मांगों को लेकर मजदूर कांग्रेस ने 27 जुलाई को सहायक मंडल अभियंता कार्यालय मनेन्द्रग्रढ़ के सामने आमसभा कर धरना प्रदर्शन किया। आयोजन में साउथ ईस्टर्न रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा शाखा सचिव अनूपपुर रामदास राठौर के नेतृत्व में मौहरी, कोतमा, धु्ररवासिन, अनूपपुर, छुल्हा, जैतहरी, वेंकटनगर एवं बिजुरी सहित अन्य डीटीएम के कर्मचारी एवं मजदूर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे प्रशासन के नाम ज्ञापन सहायक मंडल अभियंता मनेन्द्रगढ़ को सौपा। ज्ञापन में १४ प्रमुख मांगो जिनमें डीटीएम विलय करने के एकपक्षीय निर्णय को वापस लिए जाने, नई पेंशन योजना को रद्द करने, ट्रेक मेनटेंनर को ३० प्रतिशत हार्ड ड्यूटी भत्ता देने, सभी ग्रुप डी व ग्रुप सी कर्मचारियों को दस हजार यूनिफार्म भत्ता देने, रेलवे में निजीकरण, आउट सोर्सिंग को बंद करने, ७वें सीपीसी में न्यूनतम वेतन २१ हजार करना, ट्रैक मेंटेनर के वेतन में बढ़ोत्तरी करना, १० प्रतिशत इंटेक कोटा प्रतिवर्ष देना, सभी ट्रेक मेंनटेनर, गेटकीपरों व अन्य कर्मचारियों को १२ घंटे की जगह ८ घंटे के रोस्टर का निर्धारण करना, इंटर जोनल स्थानांतरण व इंटर डिविजन स्थानांतरण को तुरंत लागू करने, बडे स्टेशन यार्ड में एक के जगह दो की-मैन की ड्यूटी पर नियुक्ति करना, सभी डीटीएमएस एवं घाट सेक्शन में शौचालय सहित रेस्ट रूम बनाने संबंधित मांगो को लेकर सौंपा गया। वहीं धरने में साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस के मंडल समन्वयक कृष्ण कुमार सीआईसी प्रभारी लक्ष्मण राव जोनल प्रवक्ता, महेश, राजेश खोबरागड़े रामदास राठौर, रवि शंकर दुबे, आर्यन राम, अभिलाष कुमार, प्यारे लाल राजवाड़े, वासुदेव प्रसाद, अलका सिंह सहित भारी संख्या में मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। 

गुरु के बिना लक्ष्य प्राप्ति कठिन - अनुपम मिश्रा

संघ का समर्पण पर्व संपन्न्           

अनूपपुर। जिला मुख्यालय स्थित स्वसहायता भवन मे शुक्रवार 27 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों का समर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अनुपम मिश्रा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु सार तत्व बतलाने वाले,मार्ग दिखलाने वाले, अध्यात्म की जानकारी देने वाले होते है। ब्रम्हाण्ड मे चर अचर के प्रति व्यवहार कैसा होना चाहिए, राष्ट्र के प्रति हमारा कर्तव्य क्या हैं ,यह बतलाने वाले गुरु होते है। व्यक्ति के विचार समय,काल, परिस्थितियों के अनुरुप बदलते हैं। वह पूर्ण नही होता। भगवा ध्वज गुरु है,यह पराक्रम का - शौर्य का प्रतीक है। आदिकाल से भारत ज्ञान, शौर्य, वीरता के मामले मे अग्रणी माना जाता रहा है। भारत ने विश्व मे धर्म की पताका लहराई है। यह समर्पण का प्रतीक है। गुरु पूर्णिमा का पर्व गुरु के चरणों मे सब कुछ समर्पित करने का अवसर है। वह हमारे जीवन के अन्धकार को दूर कर प्रकाश मार्ग मे अग्रसर करते हैं। भगवा ध्वज हमारे परम गुरु हैं। हम स्वयंसेवकों का कार्य राष्ट्र के प्रति समर्पण है। भारत विकास परिषद के विंध्य प्रांत के संगठन मंत्री डा देवेन्द्र तिवारी, सामाजिक समरसता विभाग प्रमुख राजेन्द्र तिवारी, शारीरिक सह विभाग प्रमुख, नगर संघ चालक विवेक बियाणी, जिला सह कार्यवाह पुष्पेन्द्र मिश्रा, नगर तहसील प्रचारक छत्रपाल के साथ अन्य लोगों की  उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम मे ध्वज वन्दना के साथ समूह गायन,एकल गीत, अमृत वचन का कार्यक्रम भी हुआ। ध्वज वन्दना कर स्वयंसेवकों ने समर्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...