https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 26 फ़रवरी 2018

ग्राम डिडवापानी में वृहद विधिक सेवा शिविर 28 फरवरी को

अनूपपुर। कलेक्टर अजय शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में बताया कि जिले के ग्राम डि$डवापानी के नवीन खेल मैदान में वृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन 28 फरवरी को मध्यान्ह 12 बजे से किया गया है। शिविर में केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जन सामान्य को जागरूक किए जाने के साथ-साथ उन्हें लाभांवित किया जाएगा। शिविर का मूल उद्देश्य जागरूकता से सशक्तिकरण है। आपने समस्त विभागीय अधिकारियों को आवश्यक तैयारियों के संबंध निर्देशित किया। आपने महिला बाल विकास, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, उद्यानिकी, स्वास्थ्य, जनजातीय कार्य एवं आदिवासी कल्याण, विद्युत,पशुपालन, लोक स्वा.यांत्रिकी, उद्योग, एनआरएलएम, एलडीएम एवं जनसम्पर्क विभाग को विभागीय विकास पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाने की तैयारियां करने के निर्देश दिए। आपने यह भी बताया कि शिविर में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितलाभों का वितरण भी किया जाएगा। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वारीन्द्र तिवारी एवं जिला विधिक सहायक अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...