https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

4588 में 3843 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, 745 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित



राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा सम्पन्न
अनूपपुर। राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 18 फरवरी को दो पालियों में क्रमश: सुबह 10 से 12 तथा दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक संपन्न हुई। लोक सेवा आयोग की परीक्षा में कुल 4588 परीक्षार्थी दर्ज थे, जिनमे से 3843 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, वहीं 745 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा हेतु जिले में ७ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें प्रथम पाली में 1923 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 371 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे एवं द्वितीय पाली में 1920 परीक्षार्थी उपस्थित व 374 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्र तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में प्रथम पाली में 500 परीक्षार्थी में से 421 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली में 500 परीक्षार्थी में से 423 परीक्षार्थी, परीक्षा केन्द्र शा. उत्कृष्ट उ. मा.विद्या. अनूपपुर में प्रथम पाली में 244 परीक्षार्थी में से 204 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली में 244 परीक्षार्थी में से 204 परीक्षार्थी, परीक्षा केन्द्र कन्या उमा विद्यालय अनूपपुर में दोनो पालियों में 1000 परीक्षार्थी में से 826 परीक्षार्थी, शा. बालक उ.मा.वि. अमरकंटक रोड अनूपपुर में दोनो पालियों में 400 परीक्षार्थी में से 331 परीक्षार्थी, परीक्षा केन्द्र शा. माडल उ.मा.वि. सामतपुर अनूपपुर में दोनो पालियों में 400 परीक्षार्थी में से 326 परीक्षार्थी, परीक्षा केन्द्र शा. आईटीआई जैतहरी रोड अनूपपुर में दोनो पालियों में 400 परीक्षार्थी में से 344 परीक्षार्थी एवं शासकीय एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय अनूपपुर में 900 परीक्षार्थी में से 764 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी केव्ही.एस. चौधरी, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी, नोडल अधिकारी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा, अनु. अधि. पुलिस एवं अन्य अधिकारी परीक्षा संचालन पर भ्रमण करते नजर आए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...