https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 28 सितंबर 2019

रपटा के ऊपर से बहते पानी प्रभारी मंत्री ने किया पार

जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही

अनूपपुर  जिले में हो रही लगातार बारिश से जहां आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। इस बारिश से जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल को भी दो चार होना पड़ा। 28 सितम्बर को जिले के प्रभारी मंत्री पवित्र नगरी अमरकंटक में मॉ नर्मदा दर्शन करने के बाद खनिज संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुबह जनपद पुष्पराजगढ़ के ग्राम बेनीबारी में आयोजित कार्यक्रम आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में शामिल होने निकले, सुबह से हो रही लगातार बारिश से ग्राम जिलंग के पास बने नाला में बने रपटा के ऊपर से पानी बह रहा था, जिसके कारण प्रभारी मंत्री का काफिला लगभग 20 मिनट नाले के पास रूक रहा।
दोनो तरफ जाम लगा रहा। इसके बाद भी जिला प्रशासन ने प्रभारी मंत्री को उनके वाहन से उतरते हुए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के वाहन में बैठाकर रपटा के ऊपर से बह रहे पानी के बावजूद उन्हे लापरवाही दिखाते हुए रपटा पार करवाया गया। जिससे बड़ी दुर्घटना भी घट सकती थी। जिसे पार करवाते हुए प्रभारी मंत्री बेनीबारी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। जानकारी के अनुसार जहां जिलंग नाले में रपटे के ऊपर से बह रहे पानी पर प्रभारी ने बच्चो से भरे स्कूल वैन को रपटा पार नही करने के निर्देश दिए।

रविवार, 15 सितंबर 2019

मप्र. शासकीय अध्यापक संगठन की बैठक में सातवां वेतनमान सहित लिये कई निर्णय

अनूपपुर। मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन जिला इकाई अनूपपुर की अति आवश्यक बैठक 15 सितम्बर को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में आयोजित की गई जिसमें मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांतीय सचिव संजीव त्रिपाठी, संभागीय अध्यक्ष श्याम नारायण पाठक, प्रांतीय संगठन मंत्री संतोष मिश्रा, प्रांतीय उपाध्यक्ष सीपी तिवारी,प्रांतीय प्रवक्ता डा.कौशलेंद्र सिंह,एवं जिला अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी,महिला मोर्चा की जिला संयोजक अलका यादव, जिला संयोजक धर्मराज शुक्ला, राजेश शुक्ल,राम कुमार राठौर,पीतांबर यादव,भूपेंद्र मिश्रा, राजेश नापित, सीलबंद तिवारी,पारस यादव,सुरेंद्र पांडे, गौरी शंकर मिश्रा,राघवेंद्र पाण्डेय एवं अवधराज सोलंकी सहित जिला कार्यकारिणी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में जिला स्तरीय समस्याओं के साथ-साथ अध्यापकों से जुड़ी अन्य समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गइ। जिसमें सातवां वेतनमान लगाने,छठवें वेतनमान की द्वितीय किस्त की एरियर्स की राशि,डीए एरियर्स की राशि निकलवाने तथा हमारे 208  साथी जिनका अभी तक ट्रेजरी कोड जारी नहीं हुआ है उनके ट्रेजरी कोड जारी कराने के संबंध में रणनीति बनाई गई। जिला एवं ब्लाक के संगठनात्मक विस्तार पर चर्चा की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ऐसे हमारे साथी जिनका स्थानांतरण जिले से बाहर हो गया है और वह जिला कार्यकारिणी अथवा ब्लाक कार्यकारिणी में सम्मिलित थे उनके स्थान पर अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाए। नए लोगों को जोड़ा जाए। पुष्पराजगढ़ ब्लॉक से आए अध्यापकों ने अपनी समस्या रखी तथा शीघ्र ही पुष्पराजगढ़ में बैठक की आवश्यकता बताई जिस पर जिला कार्यकारिणी ने निर्णय लिया कि आगामी 22 अक्टूबर को ब्लॉक स्तरीय बैठक की जाएगी,जिसमें संगठन के जिला कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहेंगे। इसमें ब्लॉक इकाई के गठन किया जायेगा। अगले चरण में जैतहरी, अनूपपुर एवं कोतमा ब्लॉक इकाई की संगठनात्मक कार्यकारिणी का गठन एवं विस्तार किया जाएगा। इसके बाद जिला कार्यकारिणी की संगठनात्मक विस्तार किया जाएगा। बैठक में अन्य मुद्दों के साथ-साथ पुरानी पेंशन योजना बहाली आन्दोलन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा इसकी आवश्यकता महसूस की गई। इस संबंध में पुरानी पेंशन बहाली संगठन के जिला संयोजक विद्या भूषण शर्मा ने प्रकाश डाला और अनूपपुर जिले में नई इकाई गठित करने की अपील की। इस संबंध में संगठन ने निर्णय लिया कि मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन अपने पूर्व की मांग 1994 वाला शिक्षा विभाग जस का तस लागू करने के साथ-साथ सातवां वेतनमान शीघ्र लगाए जाने की मांग पर कार्य करेगा। समानांतर रूप से पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा। बैठक में सर्व समिति से इसके लिए जिले के 2 सक्रिय सदस्यों को जिला संयोजक एवं जिला अध्यक्ष पद हेतु नामित किये जाने हेतू प्रस्ताव रखा गया जो इस आंदोलन के प्रांतीय पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित करेंगे तथा जिले में एक नई कार्यकारिणी गठित करने का निर्णय लिया गया है। 

शनिवार, 14 सितंबर 2019

अनूपपुर जैतहरी की बिजली आपूर्ति रहेगी रविवार को अवरूद्ध

अनूपपुर। लोक निर्माण विभाग द्वारा जैतहरी रोड के निर्माण कार्य, पोल शिफ्टिंग कार्य, एमपीआरडीसी विभाग द्वारा पोल शिफ्टिंग कार्य एवं सब स्टेशन व विद्युत लाइनों के रख रखाव के लिए १५ सितम्बर रविवार को कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया गया है। इसमें अनूपपुर उपकेन्द्र ३३/११ केवी के ११ केवी से जुड़े अनूपपुर शहर, परसवार फीडर में सुबह ८ बजे से ११ बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। जिसमें मॉडल स्कूल रोड, कोतमा रोड़, इंदिरा तिराहा, अमरकंटक-जैतहरी रोड, बिहारी कॉलोनी, बस्ती अनूपपुर, पटौराटोला परसवार तथा आसपास के क्षेत्र का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। वहीं ३३/११ केवी उपकेन्द्र जैतहरी के ११ केवी जैतहरी शहर, लपटा, अमगंवा व गोबरी फीडर के जैतहरी शहर, लपटा, महुदा, चांदपुर, अमगवां, गोबरी, भेलमा, एवं जैतहरी उपकेन्द्र से जुड़े सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। मेटनेंस कार्य में सुधार कार्य के अनुसार समयावधि घटाई बढ़ाई जा सकती है।

रविवार, 8 सितंबर 2019

बूचड़खाने ले जाते 23 पड़वा पुलिस ने किया जप्त

पशु तस्करो के साथ चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक की ग्रामीणो ने बताई संलिप्ता

अनूपपुर। फुनगा चौकी अंतर्गत लगातार पशु तस्करी की लगातार शिकायत के बाद मुखबिर की सूचना पर कोतमा एसडीओपी ने 8 सितम्बर की रात लगभग 10.30 बजे बूचड़ खाने ले जाने की तैयारी में लगे 23 नग पड़वा को जब्त किया, वहीं मौके से ही पशु तस्कर भाग निकले। पशु तस्करो को भागने में फुनगा चैकी में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक की महती भूमिका भी सामने आई है। मामले की जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की फुनगा चौकी अंतर्गत ग्राम बनगवां में युसूफ के बाड़े में बूचड़ खाने ले जाने के लिए 23 नग पड़वा को बांध कर रखा गया था और उन पशुओ की तस्करी करने योजना बनाई जा रही थी। जहां सूचना मिलते ही एसडीओपी कोतमा एस.एन. प्रसाद ग्राम बनगवां के लिए रवाना हो गए। इस बीच पशु तस्कर युसूफ एवं उसके छोटे भाई कल्लू के साथ प्रधान आरक्षक अरविंद राय के घुमने की चर्चा जोरो पर रही। जिसकी मौखिक शिकायत आसपास के ग्रामीणो ने कोतमा एसडीओपी से मौके पर की गई। जहां लोगो का आरोप था की प्रधान आरक्षक अरविंद राय द्वारा कोतमा एसडीओपी की गाड़ी देखते ही पशु तस्कर युसूफ को मौके से भगा दिया गया। जहां इस पूरे मामले में पशु तस्करी में प्रधान आरक्षक अरविंद राय की संलिप्तता भी सामने आई है। वहीं एसडीओपी कोतमा एस.एन. प्रसाद ने कहा की ग्राम बनगवां में संचालित राजेश गुप्ता के क्रेशर के पीछे युसूफ के बाड़े से सभी पशुओं को जब्त किया गया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं पुलिस देर रात सभी मवेशियों  को कांजी हाउस फुनगा में भेजा जा रहा है।

मंगलवार, 3 सितंबर 2019

दुकान में आग लगने से लाखो का समान जलकर राख

अनूपपुर जिला मुख्यालय चेतना नगर के इदिंरा तिराहे पर स्थित डेयरी एवं जनरल स्टोर में अचानक गैस से आग भड़कने से दुकान में रखे समान जल गया। मंगलवार रात 8.30 बजे लक्ष्मी डेयरी में गैस पर दूध पक रहा था तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई और देखते-देखते पूरी दुकान को चपेट में ले लिया। जिससे दुकान में रखे आइसक्रीम फ्रीजर,फोटो कापी मशीन सहित अन्य समान आग के चपेट में आ गये। आसपास के लोगो ने तत्काल पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया। जिससे जल्द आग से काबू पाया। इसी बीच फायरबिग्रेड मौके पर पहुंचा। अभी नुकसान का आंकलन नही हो पाया है।


संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...