https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 25 फ़रवरी 2018

मिलने से किया इंकार तो तलवार से काटा गला,खुद झूला फासी में

4 दिन बाद पुलिस ने किया खुलासा
अनूपपुर पूजा हत्याकांड में पुलिस ने जहां एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही थी, वहीं २५ फरवरी को पूरे मामले में एक नया मोड का खुलासा पुलिस ने किया, जहां हत्या के दूसरे दिन ही ग्राम बगैहा निवासी युवक द्वारा फांसी लगा आत्महत्या किए जाने की सूचना के बाद मृतक विजय प्रजापति के जेब से मिले सोसाइट नोट में पूजा का जिक्र होने से पूरे मामले में नया मोड आ गया। जिसके बाद पुलिस सख्ते में आई और दोबारा पूरे मामले की नए तरीके से विवेचना प्रारंभ की गई। जिसमें मृतक विजय प्रजापति के घर की तलाशी में उसके अलमारी से चार पत्र तथा मोबाइल फोन मिले जिसके बाद पुलिस ने सायबर सेल की मदद से सीसीटीवी फुटेज जिसमें मोटरसाईकिल में बोरी पर तलवार छिपाकर ले जाते व अन्य साक्ष्य के आधार पर पूजा पनिका की हत्या विजय प्रजापति द्वारा किया जाना बताया।
    22 फरवरी को प्रयोगिक परीक्षा देने जा रही छात्रा पूजा पनिका को विद्यालय से महज 100 कदम की दूरी पर अज्ञात युवक ने तलवार से गर्दन काट हत्या किए जाने पर मौके पर ही मौत हो गई थी, जिसके बाद 17

वर्षीय छात्रा की हत्या की खबर सुनते ही पूरे नगर में सनसनी फैल गई। जिसके बाद पुलिस ने मृतिका के परिजनो के बयान के आधार पर बुल्ला उर्फ दिलीप साहू पिता मुन्ना साहू निवासी हर्रा गोदाम के पास को हत्या के संदेह पर हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ में लगी थी, इसी बीच रेउला पावर प्लांट के पीछे आम के पेड पर विजय प्रजापति निवासी बगैहा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली, जहां पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुट गई। विवेचना के दौरान युवक विजय प्रजापति की पहचान मृतिका पूजा पनिका से होने पर खुलासा हुआ।
वीडियो फुटेज पर तलवार साथ लिए दिखा मृतक
पूजा हत्याकांड में जहां पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  वैष्णव शर्मा ने नए तरीके से विवेचना करने नई टीम गठित कर मार्गदर्शन दिया गया। टीम में साइबल सेल एवं थाना प्रभारी करनपठार को भी पुलिस टीम में शामिल किया गया।  जिसके बाद सायबर सेल के माध्यम से वीडियो फुटेज खंगाले गए, जिसमें नगर पालिका में लगे फुटेज में विजय प्रजापति घटना के समय मोटर साईकिल पर बोरी में छिपा रखे तलवार की फुटेज भी प्राप्त हुई। वहीं मृतक के मोबाइल में मृतिका के साथ हुए चैट तथा अन्य सूक्ष्म पहलुओ पर नजर रखा गया और पूजा हत्याकांड के चौथे दिन ही पूजा के आरोपी का खुलासा किया गया।
मृतक के जेब से मिला था सोसाइट नोट
फांसी लगा आत्म हत्या किए युवक विजय प्रजापति द्वारा लिखा सोसाइट नोट भी पुलिस को मिला था, जिसमें मृतिका छात्रा पूजा पनिका का जिक्र भी था, जिसके बाद पुलिस ने मृतक के घर पहुंच जांच की जहां मृतक के अलमारी में पूजा के नाम लिखे दो पत्र तथा पूजा  ने लिखे दो पत्र सहित एक मोबाइल फोन जब्त किया। जिसके बाद पुलिस ने सायबर की मदद से मोबाइल फोन के कॉल डिटेल भी निकाले। जिसमें अन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने मृतिका के परिजनो द्वारा शंका के आधार पर गिरफ्तार किए गए बुल्ला उर्फ दिलीप साहू को  निर्दोष पाते हुए छोड दिया।
घर से तलवार ला की थी हत्या

पूरे मामले में विजय प्रजापति द्वारा छात्रा पूजा पनिका के मामा के लडके अंकित के साथ भी देखा गया, वहीं अंकित पूजा और विजय के लिए मेडिएटर का काम करता रहा, घटना के एक दिन अंकित ने पूजा की विजय से बात कराने के लिए बाइक से घुमते रहे, लेकिन पूजा ने विजय से बात करने से मना कर दिया, जिसके बाद विजय प्रजापति ने घर पहुंच बोरी में तलवार छिपा कर पहुंच उसके गले में वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...