https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 30 नवंबर 2023

दो अलग– अलग मामलो में ट्रक और जीप की भिड़ंत, जीप चालक की मौत

अनूपपुर। जिले के थाना क्षेत्र में ट्रक और जीप की भिड़ंत, जीप चालक की मौत हो गई। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत केशवाही चौराहे पर गुरुवार की शाम राष्ट्रीय राज्य मार्ग 43 कोतमा से बिजुरी जा रहें तेज रफ्तार ट्रक ने पिपरिया से कोतमा की ओर जा रहें जीप वाहन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे जीप चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के पश्चात मामले की सूचना मिलने पर आक्रोशित परिजनों ने हाईवे पर हंगामा किया। पुलिस के मार्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी हैं।

दूसरे मामले में थाना राजेंद्रग्राम क्षेत्र अंतर्गत में कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। जिसकी शिकायत ट्रक मलिक के द्वारा राजेंद्रग्राम थाने में दर्ज कराई गई है जिस पर पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।

कोतमा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया निवासी 30 वर्षीय दीप नारायण शर्मा पिता रामगोपाल शर्मा अपनी जीप एमपी 65 सी 4874 से पिपरिया से कोतमा की तरफ जा रहें थें राष्ट्रीय राज्य मार्ग 43 में कोतमा की तरफ से बिजुरी की ओर जा रहें ट्रक क्रमांक सीजी 15 डी एक्स 1866 के चालक ने समीप केसवाही चौराहे मोड पर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे जीप वाहन चालक दीप नारायण शर्मा की दुर्घटना में घटना स्थल पर मृत्यु हो गई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा के चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

दुर्घटना के पश्चात मामले की सूचना मिलने पर आक्रोशित परिजनों ने हाईवे पर हंगामा किया, लेकिन ट्रक वाहन चालक मौके से फरार हो गया था जिसके कारण कोई बड़ी घटना नहीं हो पाई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत करते हुए सड़क पर खड़े वाहनों को किनारे कराया गया। थाना प्रभारी सुन्द्रेश सिंह ने बताया कि मार्ग कायम कर धारा 304ए का सहित मोटर व्हीकल में मामला दर्ज किया जायेगा।

खड़े ट्रक से जा टकराई जीप

थाना राजेंद्रग्राम क्षेत्र अंतर्गत बोलेरो चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए खड़े ट्रक वाहन को टक्कर मार दी। जिसकी शिकायत ट्रक मलिक के द्वारा राजेंद्र ग्राम थाने में दर्ज कराई गई है जिस पर पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।

शिकायतकर्ता सीताराम पिता देवी लाल सिंह नायक निवासी शेखूपुर थाना शमशाबाद जिला आगरा की शिकायत में बताया कि अपने ट्रक वाहन क्रमांक यूपी80 एफटी 3728 को लेकर लखनऊ से डिंडोरी जा रहा था रात्रि अधिक होने के कारण राजेंद्रग्राम में प्रज्ञा होटल के सामने रोड किनारे अपना वाहन खड़ा कर गाड़ी के अंदर आराम कर रहा था। जहां जीप क्रमांक एमपी 65 टी 1203 के चालक के द्वारा अमरकंटक की तरफ से काफी तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क किनारे खड़े वहां में टक्कर मार कर एक्सीडेंट कर दिया जिससे ट्रक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। शिकायत पर पुलिस ने बोलेरो वाहन चालक के विरुद्ध धारा 279 का अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

बाइक से जप्त गांजा प्रकरण का ऑडियो वॉयरल, पुलिस पर लगे लेनदेन के आरोप


पकड़ा 30 किलो गांजा, जप्त दिखाया 2 किलो, जांच जारी

अनूपपुर। कोतमा थाना में 24 नवम्बर को बाइक से बरामद किये गये 2 किलो गांजा के प्रकरण पर कोतमा पुलिस पर कई सवाल खड़े हो गये। जिसमें मामले की रफादफा करने के लिये अरोपित की पत्नी तथा पुलिस वाहन के निजी चालक के बीच 1 लाख 10 हजार रूपये में सेटलमेंट का ऑडियों 30 नवंबर को सोशल मीडिया में जमकर वॉयरल हुआ। जिसमें आरोपी की पत्नीं से 14 हजार रूपये लिया जा चुका था। ऑडियों में बाइक से जप्त 30 किलो गांजा की जगह पुलिस ने कार्यवाही के दौरान मात्र 2 किलो गांजा का प्रकरण बनया है। सोशल मीडिया में वॉयरल ऑडियों की पुष्टि हम नही करते है। वहीं ऑडियों के वॉयरल होने के बाद कोतमा एसडीओपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुये महिला सहित अन्य का बयान दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

गांजा प्रकरण में वायरल ऑडियो से पुलिस पर उठे सवाल

वॉयरल ऑडियों में कोतमा थाने में पदस्थ निजी वाहन चालक आरोपी की पत्नी से बातचीत कर रहा हैं। आरोपी की पत्नी ने वाहन चालक से कहा की मैंने पहले ही 14 हजार हजार रुपए आपको दिया था। तभी वाहन चालक कहता है कि आपने जो पैसा दिया था, वह केस कम करने के लिए दिया था। आगे वाहन चालक कहता है कि अगर 30 किलो गांजा का केस बनाते तो उसमें आपके पति का जमानत नहीं होती। अब 2 किलो गांजा में आपके पति का आसानी से जमानत हो जाएगा। मैंने आपके पैसे से केस को कम कर दिया हैं। अब आगे जो भी बात होगी, वह सर करेंगे। सर लोग अपने मोबाइल से भी बात नहीं करते, जो भी बात करते ड्राइवर करते हैं। आप 1 लाख 10 हजार रुपए दे देंगे, तो पुलिस 3 दिन के अंदर ही चालान पेश कर देंगी। वैसे में चालान 90 दिन के बाद पेश होता है। तब महिला कहती कि पुलिस वाले को पैसा देना तो वाहन चालक कहता है कि जो आपके पास बैठे थे उन्हें ही पैसा देना हैं। इस पूरे प्रकरण में अब गांजे की कार्यवाही करने एवं आरोपी को गांजा सहित पकड़ने वाले सहायक उपनिरीक्षक अरविंद राय एवं आरक्षक कृपाल सिंह की भूमिका संदिग्ध है। ऑडियों वॉयरल होने के बाद जिले में पुलिस की छवि के साथ ही उनकी कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो गये है।

क्यास था मामला

24 नवंबर को कोतमा पुलिस ने दो पहिया वाहन से गांजा की तस्करी करते आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 2 किलो गांजा जप्त किया गया है। कार्यवाही के संबंध में पुलिस द्वारा बताया गया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर केशवाही कोतमा रोड गोडारू नदी के पास दो पहिया वाहन क्रमांक एमपी 65 एमबी 2349 से आरोपी सूर्यकांत सोनी पिता देवेंद्र दिन सोनी उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम रजबांध चौरा केशवाही के द्वारा मोटरसाइकिल में 2 किलो गांजा कीमत 30 हजार रुपए को जप्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया था।

एसडीओपी कोतमा विरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि वॉयरल ऑडियों को संज्ञान में लेते हुये जांच की जा रही है, जिसमें आरोपी की पत्नी सहित अन्य से बयान लिये गये है।


बुधवार, 29 नवंबर 2023

बिस्तर पर मिला वृद्धा का शव, परिजनों ने लगाया हत्या के आरोप

 


पीएम रिपोर्ट के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा

अनूपपुर। कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम बुढ़ानपुर के पतेरा टोला में 28 नवम्बरर मंगलवार-बुधवार की रात घर में सो रहीं 75 वर्षीय वृद्धा की गला दबकार हत्या किये जाने मामला सामने आया, वहीं परिजनों का आरोप है कि अज्ञात द्वारा वृद्धा फूलझड़ी चौधरी पति स्व. जवालिया चौधरी की गला दबाकर हत्या कर पहने हुए सोने चांदी के जेवरात उतार कर मौके से फरार हो गया। सूचना मृतिका के नाती रामसुभाष चौधरी ने बुधवार की सुबह सरपंच मिठाईलाल चौधरी, उप सरपंच केके सोनी के माध्यम से पुलिस को सूचना दी, मौके पर पुलिस ने घटना स्थील का निरीक्षण करते हुये मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी गई है।

कोतमा थाना प्रभारी सुन्द्रेश मरावी ने बताया कि वृद्धा फूलझड़ चौधरी पति स्व. जवालिया चौधरी नाती के साथ रहती थी। रामसुभाष चौधरी के अनुसार 28-29 नवम्बूर की रात जब उसकी नींद खुली तो वृद्धा के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था, अंदर जाकर देखने पर वृद्धा फूलझड़ी चौधरी मृत अवस्थाध में पड़ी थी, जिसकी सूचना पर 29 नवम्बर की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस सहित एफएसएल की टीम ने घटना स्थल सहित शव का निरीक्षण किया गया।

थाना प्रभारी ने बताया की परिजनों के अनुसार वृद्धा की मौत के बाद उसके शरीर से सोने एवं चांदी के जेवरात नही थे। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कमरे में रखे तीन पेटी जिसमें ताला लगा हुआ था, जिससे किसी तरह का छेड़छाड़ नही किया गया है और ना बिस्तर अस्त व्यस्ता पाये गये है। जिस पर पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुये शव को पीएम के लिये भेजते हुये मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।पोस्टमार्डम रिर्पोट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकता है।


कोहरा बना दुधर्टना का कारण: मैजिक वाहन खड़े ट्रक से टकराया, महिला सहित तीन की मौत, पांच घायल


इलाहाबाद से बिलासपुर जा रही दुर्घटनाग्रस्त यात्री सुरक्षित

अनूपपुर। जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के घने कोहरे में एक मैजिक वाहन खड़े ट्रक में घुस गया। इसमें मैजिक वाहन में सवार एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा वेंकटनगर-जैतहरी मुख्य मार्ग पर हुआ। वहीं घने कोहरे से इलाहाबाद से बिलासपुर जा रही प्रयाग बस क्र. MP 18 P 8199 वेंकटनगर पेंड्रा मुख्य मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बस में यात्री भी सवार थे, जिन्हें कोई चोटे नही आई है।

जैतहरी थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के घने कोहरे में ग्राम लपटा के पास एक मैजिक वाहन खड़े ट्रक में घुस गया। इस भीषण सड़क हादसे में दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया था, जबकि महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। पांच घायलों को अनूपपुर जिला अस्पताल रेफर किया है। वेंकटनगर की ओर से जा रहा मैजिक वाहन MP-65-GA-2764 (छोटा हाथी), ट्रक MP-65-H-0296 से भिड़ंत हो गई। घटनास्थल पर 45 वर्षीय प्रवीण मिश्रा उर्फ श्यामजी पिता शालिग्राम मिश्रा,50 वर्षीय मोहम्मद सलीम दोनों निवासी जैतहरी की मौत हो गई। साथ ही महिला सहित छह घायल हुए थे। सभी को जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उपचार के दौरान 59 वर्षीय मुन्नी बाई राठौर की मौत हो गई। घायलों में गया प्रसाद राठौर, अनिल सोनी, निलेश नामदेव, लीलावती,इंद्रावती सभी निवासी जैतहरी घायल हैं।

मृतक प्रवीण अग्निहोत्री छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा से बाजार कर जैतहरी लौट रहें थे। भिलाई छत्तीसगढ़ से लोहा भर कर ट्रक भी जैतहरी आ रहा था। कोहरे की वजह से चार पहिया वाहन को ट्रक दिखाई नहीं दिया। इसकी वजह से टक्कर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जैतहरी थाना प्रभारी प्रकाशचंद्र कोल एवं वेंकटनगर चौकी प्रधान आरक्षक सतीश मिश्रा सहित डायल 100 के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जांच में जुटी हुई है।

हादसा इतना भीषण था कि मुख्य मार्ग पर करीब आधा घंटे तक जाम लगा रहा। इसके बाद वाहन से दोनों शवों को बाहर निकाल कर डायल 100 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी भेजा गया।

जानकारी अनुसार हादसे में प्राण गंवाने वाले प्रवीण के पिता शालिग्राम खाट पर कपड़ा बेचते थे। प्रवीण के घर में पत्नी एक बेटी और 6 वर्षीय का बेटा है। प्रवीण अकेले अपने घर का भरण पोषण करने वाले थे। कपड़ा बेचने के लिए रोज अलग-अलग जगह के बाजार में दुकान लगाते थे।

वेंकटनगर में प्रयाग बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

दूसरी घटना में वेंकटनगर में मंगलवार- बुधवार की रात इलाहाबाद से बिलासपुर जा रही प्रयाग बस क्र एमपी 18 पी 8199 वेंकटनगर पेंड्रा मुख्य मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बस में यात्री भी सवार थे, जिन्हें कोई चोटे नही आई है। बस चालक ने बताया कि बस वेंकटनगर के पास मोड़ पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर की वजह से अनियंत्रित होकर बस ड्राइवर ने बस को रोड से नीचे उतार दिया। जिससे गंभीर हादसा होने से बच गया। बस में बैठे सभी यात्री सुरक्षित है, जिन्हें पीछे से आ रही अन्य बस में बैठा कर रवाना किया।

मंगलवार, 28 नवंबर 2023

बुधवार से जिले भर की स्कूलों में के समय में किया गया बदलाव



प्रातः 9 बजे से कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक के बच्चे जाएंगे स्कूल

अनूपपुर। बदलते मौसम से जिले में बारिश और बढ़ती ठंड को देखते हुए बच्चों को राहत दी गई है। कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर ने मंगलवार को आदेश जारी कर नर्सरी से 8वीं कक्षा तक की सभी शालाओं का संचालन 9 बजे के बाद करने का आदेश दिया गया है।



नवंबर महीना खत्म होने से पहले मध्य प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है। कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई। अनूपपुर में लगातार तापमान गिर रहा है और इसकी वजह से स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ सकता है। बढ़ते ठंड को देखते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर ने जिले में संचालित सभी स्कूलों की समय सारिणी में बदलाव करते हुए बुधवार 29 नवंबर से प्रातः 9 बजे से स्कूल संचालक  दिए गए हैं।

सोमवार, 27 नवंबर 2023

किराना व्यापारी के घर में शसस्त्र लूटेरों ने बोला धावा, बेटे ने दिखई बहादुरी तो पिस्टल छोड़ भागे

 


अनूपपुर। जिले में पुलिस की निष्क्रियता से अपराधियों और लुटेरे के हौसले बुलंद होते जा रहें हैं। कोतमा नगर में दो-तीन माह से लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा हैं। पुलिस को पकड़ने में सफलता नहीं मिल रही हैं। कोतमा में रविवार- सोमवार की रात्रि वार्ड क्रमांक 6 में किराना व्यापारी मोहम्मद सफी अहमद के आवास में अज्ञात लुटेरों ने बंदूक की नोक पर लूटने का असफल प्रयास किया। लुटेरे और पुत्र मोहम्मद उमर के बीच हाथापाई करते हुए उमर बाहर आकर पुलिस को सूचना दी, इस दौरान पीछे के रास्ते घर से भाग गयें।वहीं कोतमा में हो रहीं चोरी तथा व्यापारियों के साथ की जा रही ठगी के मामले से परेशान व्यापारियों ने सोमवार को व्यापारी संघ कोतमा ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की है।

जानकारी अनुसार थाना कोतमा मुख्यालय में रविवार- सोमवार की रात्रि किराना व्यापारी मोहम्मद सफी अहमद के आवास में घुसकर अज्ञात चार लुटेरों ने बंदूक की नोक पर लूटने का असफल प्रयास किया। मोहम्मद सफी के पुत्र मोहम्मद उमर ने बताया कि पिता शादी के मामले में घर से बाहर गए हुए थे। घर पर मैं और मेरी पत्नी एवं बहन घर में सो रहे थे तभी रात्रि के 1:45 बजे पर दो अज्ञात लुटेरे बंदूक मेरे सीने पर अडा कर पिताजी के कमरे की चाबी मांगने लगे उन्हें चाबी देने के लिए आगे बढ़ा और मौका पाते ही लुटेरे पर हमला कर दिया और हम सब बाहर की ओर भाग कर घटना की सूचना आस-पड़ोस के लोगो सहित पुलिस को दी। इस दौरान लुटेरे पीछे के रास्ते घर से भाग गयें। पुलिस रात्रि में ही घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना किया, जहां लुटेरो द्वारा पिस्टल एवं जूते छोड़कर भाग गए। घटना को लेकर नगर के व्यापारियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

कोतमा में व्यापारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

कोतमा नगर में लगातार व्यापारियों के दुकानों में हो रही चोरी तथा व्यापारियों के साथ की जा रही ठगी के मामले से परेशान व्यापारियों के द्वारा सोमवार को व्यापारी संघ कोतमा के द्वारा थाना प्रभारी कोतमा को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की गई है।

ज्ञापन में उल्लेखित करते हुए आदर्श किराना व्यापारी समिति कोतमा के द्वारा ज्ञापन में उल्लेखित कर बताया गया कि बीते महीने बिग मार्ट मैं चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया जिसका सीसीटीवी फुटेज भी होने के बावजूद कोई कार्यवाही पुलिस के द्वारा इस मामले पर नहीं की गई। इसी तरह कोतमा नगर के जनता प्रोविजन स्टोर में कर्मचारियों के द्वारा की गई चोरी के मामले में आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। कोतमा में तीन दिन पूर्व फूलचंद अग्रवाल के यहां30 हजार की ठगी अज्ञात आरोपी के द्वारा कर ली गई इसके बावजूद इस मामले पर शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। 27 नवंबर को शालीमार किराना स्टोर के संचालक सफीक भाई के यहां डकैती का प्रयास किया गया इस पर भी अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं।

कार्यवाही नहीं हुई तो होगा आंदोलन

आदर्श किराना व्यापारी समिति कोतमा के द्वारा ज्ञापन में उल्लेखित करते हुए यह बताया गया है कि यदि व्यापारियों के यहां हो रही चोरी पर जल्द ही कोतमा पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई तो कोतमा के व्यापारी संघ के द्वारा बाजार बंद कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। व्यापारियों ने यह भी बताया कि लगातार हो रही आपराधिक गतिविधियों की वजह से व्यापारी वर्ग में भय व्याप्त है।

 

जानकारी अनुसार थाना कोतमा मुख्यालय में रविवार- सोमवार की रात्रि किराना व्यापारी मोहम्मद सफी अहमद के आवास में घुसकर अज्ञात चार लुटेरों ने बंदूक की नोक पर लूटने का असफल प्रयास किया। मोहम्मद सफी के पुत्र मोहम्मद उमर ने बताया कि पिता शादी के मामले में घर से बाहर गए हुए थे। घर पर मैं और मेरी पत्नी एवं बहन घर में सो रहे थे तभी रात्रि के 1:45 बजे पर दो अज्ञात लुटेरे बंदूक मेरे सीने पर अडा कर पिताजी के कमरे की चाबी मांगने लगे उन्हें चाबी देने के लिए आगे बढ़ा और मौका पाते ही लुटेरे पर हमला कर दिया और हम सब बाहर की ओर भाग कर घटना की सूचना आस-पड़ोस के लोगो सहित पुलिस को दी। इस दौरान लुटेरे पीछे के रास्ते घर से भाग गयें। पुलिस रात्रि में ही घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना किया, जहां लुटेरो द्वारा पिस्टल एवं जूते छोड़कर भाग गए। घटना को लेकर नगर के व्यापारियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

 

कार्तिक पूर्णिमा में श्रद्धालुओं ने नर्मदा, सोन सहित सरोबरों में लगाई डुबकी, किया दीप दान


गुरु नानक देव के 554वां जन्मोत्सव पर गुरुद्वारों में की गई शबद कीर्तन और अरदास

अनूपपुर। सनातन धर्म में हर महीने पड़ने वाली पूर्णिमा का महत्व होता है, लेकिन कार्तिक मास की पूर्णिमा विशेष मानी जाती है, यह मास भगवान विष्णु की उपासना करने के लिए कार्तिक मास को उत्तम बताया गया है। मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान और दान करने से बड़े-बड़े यज्ञों को करने के बराबर फल की प्राप्ति होती है। कार्तिक मास के अंतिम दिवस कार्तिक पूर्णिमा पर अनूपपुर जिले के अमरकंटक के नर्मदा उद्गम सहित जिले भर की नदियों सोन, तिपान, चंदास, केवई सहित अन्‍य नदियों सरोबरों पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर दीप दान भी किए, साथ ही मंदिरों में दर्शन कर दान किया। वहीं एक मास तक चलने वाले कार्तिक माह का समापन मंगलवार को हो गया।


इसी पूर्णिमा के दिन सिखों के पहले गुरु नानक जी का जन्म हुआ था, जिसे विश्वभर में गुरु नानक जयंती के नाम से मनाया जाता है। इस जयंती को गुरु पर्व और प्रकाश पर्व भी कहते हैं। कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरी पूर्णिमा और गंगा स्नान की पूर्णिमा भी कहते हैं। बताया जाता है कि इस दिन भगवान शिव ने राक्षस त्रिपुरासुर का वध किया था। इसी वजह से इसे त्रिपुरी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। इसी के साथ कार्तिक पूर्णिमा की शाम भगवान विष्णु का मत्स्य अवतार उत्पन्न हुए थे।


कल्‍याण आश्राम के प्रमुख हिमान्द्री मुनी महाराज ने बताया कि कार्तिक मास में आने वाली पूर्णिमा के दिन कार्तिक पूर्णिमा मनाई जाती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा और व्रत करने से घर में यश और कीर्ति की प्राप्ति होती है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन दीपदान और पवित्र नदियों स्नान का महत्व है। साथ ही गंगा सहित नर्मदा,सोन जैसी पवित्र नदियों में स्नान के बाद किनारे दीपदान करने से दस यज्ञों के बराबर पुण्य मिलता है। कार्तिक मास की पूर्णिमा को दीप जलाने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा मिलती है। घर में धन, यश और कीर्ति आती है। इसीलिए इस दिन लोग विष्णु जी का ध्यान करते हुए मंदिर, पीपल, चौराहे या फिर नदी किनारे दियें जलाते हैं। दीप विशेष रूप से मंदिरों से जलाए जाते हैं। इस दिन मंदिर दीयों की रोशनी से जगमगा उठता है। दीपदान मिट्टी के दीयों में घी या तिल का तेल डालकर करतें हैं।

अमरकंटक के रामघाट सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्‍था की डुबकी

कार्तिक पूर्णिमा के अंतिम दिवस पर अमरकंटक के नर्मदा उद्गम सहित जिले भर की नदियों सोन, तिपान, चंदास, केवई सहित अन्‍य नदियों सरोबरों पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर दीप दान भी किए, साथ ही मंदिरों में दर्शन कर दान किया। इस अवसर पर छग के श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहीं। छत्तीसगढ़ के रतनपुर के स्कूली बच्चों ने मॉ नर्मदा स्नान कर दर्शन किया वापस नर्मदा गेट पर सेल्फीली। वहीं एक मास तक चलने वाले कार्तिक माह का समापन मंगलवार को हो गया। श्रद्धालुओं ने ने शिवालयों में पूजा अर्चना कर दीप जालायें, नदियों में दीपदान किया।

जिला मुख्‍यालय अनूपपुर में लोग सोन नदी सहित अन्‍य नदियों में कार्तिक पूर्णिमा पर स्‍नान किया। वहीं आज के दिन घाटों पर स्नान करने और दीप दान करने का काफी ज्यादा महत्त्व माना गया है। इसलिए इस दिन लोगों ने दान कर घाटों पर दीप दान भी किए गए। बता दे, कार्तिक पूर्णिमा से पहले बैकुंठ चतुर्दशी के दिन सिद्धवट घाट पर हजारों भक्तों ने स्नान किया था। साथ ही सिद्धवट पर दूध भी अर्पित किया गया।

गुरु नानक देव का 554वां जन्मोत्सव

अनूपपुर में नगरपालिका वार्ड नंबर 3 स्थित गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में गुरु नानक देव की 554वां जन्मोत्सव शबद कीर्तन और अरदास के साथ आरम्भ हुआ। जिसमें नगर के सिक्ख और सिंधी सम्प्रदाय के लोगों ने गुरूद्वारा पहुंचकर कर गुरू की याद में गुरु सिंहसभा के सामने मत्था टेका साथ ही गुरूवाणी के साथ शबद कीर्तन और अरदास किया। अरदास प्रसाद वितरण व गुरू का लंगर लिया।


कार्तिक पूर्णिमा पर सोमवार की शाम मॉ नर्मदा उद्गम कुंड के चारो तरफ दीपमाला सजा कर दीप दान किया गया। पुजारियों ने नर्मदा उद्गम कुंड में मॉ की आरती उतारी।

छाया चित्र श्रवण उपाध्‍याय अमरकंटक

शनिवार, 25 नवंबर 2023

दोस्ती बदली प्रेम में, अब जीवन भर साथ निभाने की खाई कसम

 


अनोखी शादी: नेत्रहीन युवक-युवती ने किया विवाह

अनूपपुर। कब प्रेम विवाह में बदला और साथ रहने का संकल्प ले नेत्रहीन युवक-युवती शनिवार को परिणय सूत्र में बंधते हुए जीवन भर साथ रहने का वचन लिया। इस विवाह में कन्यादान करने वालों से लेकर बारात में नाचने वाले भी कई लोग नेत्रहीन ही रहें। वहीं वर-वधु को आशीर्वाद देने आए लोग अपने आपको अन्य से बेहतर बताया।

साथ रहने का संकल्प ले नेत्रहीन युवक अनूपपुर निवासी प्रतीक गुप्ता ने आज नेत्रहीन युवती दिल्ली निवासी काजल से प्रेम विवाह कर समाज के सामने मिसाल पेश की हैं। प्रतीक गुप्ता और काजल की मुलाकात दिल्ली में एक पारिवारिक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। जहां से दोनों में दोस्ती प्रेम में बदल गई और जीवन भर साथ निभाने का वादा कर लिया। वर प्रतीक स्टेट बैंक में कार्यरत है, वहीं वधु काजल अब प्रतीक की जीवन साथी बनकर दोनो साथ निभाने की कसमें खाई। विवाह में कन्यादान करने वालों से लेकर बारात में नाचने वाले भी कई लोग नेत्रहीन ही रहें। वर-वधु से लेकर को आशीर्वाद देने वाले लोग नेत्रहीनों ने अपने- आपको अन्य से बेहतर बताते हुए कहा कि यदि एक दिव्यांग हो और दूसरा भी दिव्यांग हो तो कहीं ना कहीं एक दूसरे से आपसी प्रेम भाव भी बना रहता है। जब दोनों एक जैसे हो तो यह प्यार और भी मजबूत होता है। एक दूसरे के तालमेल बनाकर यह अपना सुखमय वैवाहिक जीवन व्यतीत करते हैं। इन दोनों के बीच में प्रेम था और इन दोनों ने आपस में सामंजस्य बना यह विवाह किया है।

सारनाथ एक्सप्रेस एवं अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल दिसंबर से फरबरी के बीच तीन माह रहेगी रद्द

 


अनूपपुर। कोहरे की अग्रिम आशंका के कारण अनूपपुर होकर जाने वाली छपरा-दुर्गछपरा सारनाथ एक्सप्रेस 78 दिन एवं निज़ामुद्दीनअम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल 05 दिसम्बर से 27 फरवरी तक रदद रहेगी। उत्तर पूर्व रेलवे की ओर से सारनाथ एक्सप्रेस को 2 दिसंबर से 29 फरवरी के बीच के कारण रद करने की घोषणा की है।

15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को दिसम्बर माह में दिनांक 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16,  18, 20, 23, 25, 27 एवं 30  दिसम्बर, 2023 को, जनवरी माह में 01, 03, 06, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 एवं 31 जनवरी, 2024 को एवं फरवरी माह में 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26 एवं 28 फरवरी, 2024 को रद्द रहेगी।

15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को दिसम्बर माह में दिनांक 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 एवं 31 दिसम्बर, 2023 को, जनवरी माह में 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 जनवरी, 2024 को एवं फरवरी माह में 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 फरवरी, 2024 को रद्द रहेगी।

निज़ामुद्दीन अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल

निज़ामुद्दीनअम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल को 05 दिसम्बर से 29 फरवरी तक इस गाड़ी को कोहरे के अग्रिम आशंका के कारण रद्द किया गया हैं। 

04044 निज़ामुद्दीनअम्बिकापुर साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 05 दिसम्बर, 2023 से 27 फरवरी, 2024 तक रद्द रहेगी।

04043 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 07 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक रद्द रहेगी।

गुरुवार, 23 नवंबर 2023

वनों में कूप मार्किंग में अनियमितता पायें जाने पर रेंजर, डिप्टी रेंजर एवं वनपाल निलंबित


अनूपपुर। वनों में कूप की गलत मार्किंग व अनियमितताओं के कारण वनों की कटाई में हुई परेशानी के बाद जांच में गलत पाए जाने पर सीसीएफ शहडोल ने रेंजर को एवं वनमंडलाधिकारी अनूपपुर ने डिप्टी रेंजर एवं वनपाल को निलंबित कर दिया है।

वनमंडलाधिकारी एस के प्रजापति ने बताया कि वर्ष 2021-22 में वनो के कूप में कटाई के लिए मार्किंग करने का कार्य रेंजर पियूष त्रिपाठी के नेतृत्व में डिप्टी रेंजर रमेश चंद्र द्विवेदी एवं वनपाल भूपेंद्र मांझी बीट बम्हनी की देखरेख में कराई गई, जो जांच के दौरान गलत पाए जाने व अनियमितता पाई गई। जिस पर सीसीएफ शहडोल ने रेंजर पियूष त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय शहडोल नियत किया है। वहीं डिप्टी रेंजर रमेश चंद्र द्विवेदी एवं वनपाल भूपेंद्र मांझी को वनमंडलाधिकारी ने निलंबित करते हुए मुख्यालय अनूपपुर वनमंडलाधिकारी कार्यालय नियत किया है।

कलेक्टर के औचक निरिक्षण पर अनुपस्थित 36 शासकीय सेवकों को कारण बताओ नोटिस, 2 निलंबित

अनूपपुर। कलेक्ट्रेट कार्यालय अनूपपुर में संचालित विभिन्न विभागों का गत 21 एवं 22 नवम्बर को कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने आकस्मिक निरिक्षण किया इस दौरान कार्यालय में अनुपस्थित मिलने पर 36 शासकीय सेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 24 घण्टे के अन्दर जबाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं, साथ ही समयावधि में जवाब प्रस्तुत न करने पर नियमानुसार एकपक्षीय कार्यवाही की बात कहीं हैं। वहीं कलेक्टर ने 2 शासकीय सेवकों को किया निलंबित करते हुए मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर नियत किया है।

जानकारी अनुसार कलेक्टर आषीष वशिष्ठ ने 21 एवं 22 नवम्बर को कलेक्ट्रेट कार्यालय अनूपपुर में संचालित विभिन्न विभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया इस दौरान 36 शासकीय सेवक अपने कार्यालयों में बिना पूर्व सूचना/अवकाश स्वीकृति के कार्यालय से अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 24 घण्टे के अन्दर जबाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। वहीं 2 शासकीय सेवकों को किया निलंबित करते हुए मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर नियत किया है। अनुपस्थित शासकीय सेवकों में उप संचालक कृषि एन.डी. गुप्ता, जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते तथा सहायक संचालक मंजूषा शर्मा, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सहायक संचालक मंजुला सेन्द्रे, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक मधुर खर्द, परियोजना अधिकारी (आत्मा) निशा सिन्हा, सर्व शिक्षा अभियान के ए.पी.सी. संतोष कुमार मिश्रा, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय, श्रम निरीक्षक स्नेहा जायसवाल, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की निरीक्षक निकिता भलावी, जिला शहरी विकास अभिकरण अनूपपुर के सिटी मैनेजर राजन श्रीवास्तव, कृषि विभाग के आर.ए.ई.ओ. मुंशीराम सिंह, भारत सिंह, पूरन सिंह, सहायक ग्रेड 03 रंजना चौधरी, जितेन्द्र प्रजापति, कम्प्यूटर ऑपरेटर संजय कुमार, आबकारी विभाग के सहायक ग्रेड-03 भानु प्रताप सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर पूर्णिमा रात्रे, जिला शहरी विकास अभिकरण के सहा. ग्रेड-03 सुदामा पाण्डेय, जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग के भृत्य शिवलाल, कार्यालय परियोजना अधिकारी (आत्मा) के लेखापाल मुकेश सोनी, सहकारिता विभाग के वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक अनुज कुमार ओहदार, महिला एवं बाल विकास विभाग के डी.पी.ए. निलेश नायक, सी.पी.ओ. अशोक कुमार तिवारी, पर्यवेक्षक पी.एस. धुर्वे, सहा. ग्रेड-03 विनय रौतेल, सहायक ग्रेड-03 आर.पी. मार्को, जिला आपूर्ति विभाग के अनिरूद्ध केवट, भृत्य पृथ्वीराज सिंह, सर्व शिक्षा अभियान के लेखापाल अमित कुमार सक्सेना, कम्प्यूटर ऑपरेटर दिनेश राठौर, उद्यान विभाग के सहा. ग्रेड-03 आलोक सिंह सोलंकी, जन अभियान परिषद के कम्प्यूटर ऑपरेटर बृजेन्द्र मिश्रा, नागरिक आपूर्ति निगम के वाहन चालक राम प्रकाश शामिल हैं। साथ ही निरीक्षण के दौरान बिना पूर्व सूचना/अवकाश स्वीकृति के कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए महिला बाल विकास विभाग के सहायक ग्रेड-03 दीपेन्द्र कुमार त्रिपाठी व उद्यान कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 भीषम सिंह धुर्वे को स्वेच्छाचारिता एवं आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की श्रेणी का मानते हुए मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विरूद्ध दण्डनीय होने पर म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर होगा। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

नोटिस में कहा हैं कि मध्यप्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए 9 अक्टूबर 2023 से आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के कारण जिले के समस्त जिला अधिकारियों/शासकीय सेवकों को मुख्यालय में रहने हेतु आदेशित किया गया था। परन्तु निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने पर उक्त कार्यवाही की गई है। 

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...