https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 26 फ़रवरी 2018

राजकोट में पत्रकार सुनील कुमार चौरसिया हुए सम्मानित

अनूपपुर।  फोरम फॉर फास्ट जस्टीस सोसायटी फॉर फ़ास्ट जस्टीस का संयुक्त सेमिनार बीते 24 एवम 25 फरवरी को एनएफडी
डीसी हॉल सौराष्ट्र विष्वविद्यालय परिसर, राजकोट गुजरात में आयोजित किया गया। जिसमें देश भर के विभिन्न  प्रान्तों से आयें अधिवक्ता, आरटीआई कार्यकर्ताओं सहित स्वमसेवी संगठनों  ने भाग लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. कौशिक सी रावल, संचालक स्कूल ऑफ लॉ गुजरात विष्वविद्यालय अहमदाबाद, विषिष्ट अतिथि प्रो. राज कचरू, अध्यक्ष राष्ट्रीय संघ सोसायटीज फॉर फास्ट जस्टीस नई दिल्ली ने भाग लिया  न्यायिक तंत्र में सुधार सहित एवम कई विषयो पर चर्चा किया गया इस कार्यक्रम में कई अनुभवी  कार्यकर्ताओं को सम्बोधन करने का मौका प्रदाय किया,उलेखनीय कार्यो के लिए कई कार्यकर्ताओ को  सम्मानित भी किया गया। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश से अनूपपुर जिले के आरटीआई कार्यकर्ता सुनील कुमार चौरसिया को राष्ट्रीय सम्मेलन न्यायिक सुधार कार्यक्रम में सम्मानित किया गया,सेमीनार में श्री चौरसिया ने अपने सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त  अनुभवों को , सफल कहानियों को साझा करते हुए कहा कि सूचना के अधिकार के तहत् आज कई गंभीर मामलों में आमजनो को राहत मिल रहा है, आरटीआई कानून का सभी लोगों को सद्पयोग करना चाहिए जिससे भ्रष्टाचार का खात्मा हो सके। श्री चौरसिया के सम्मानित होने पर एवं इस कार्यक्रम के माधयम से अनूपपुर जिले का नाम रोशन करने पर राजेश सिंह,सतीश गुप्ता, अमित चौरसिया ,भानू प्रताप साहू, संजीत सोनवानी, संतोष चौरसिया, समर बहादुर सिंह, सुमीता शर्मा मनोज सिह विजय तिवारी, नीरज गुप्ता, वीरेन्द्र राठौर, जीवन यादव, देवानंद विष्वकर्मा, विमलेष पटेल, अंकित मिश्रा आदि पत्रकारों सहित सभी मित्रो ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्री चौरसिया को बधाई दिया और  उज्जल भविष्य कीकामना करते हुये  शुभकामनाये दी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...