https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

राष्ट्रीय जय आदिवासी युवा शक्ति कोर कमेठी का हुआ गठन



राजेन्द्रग्राम। आदिवासी बहुल्य क्षेत्र पुष्पराजगढ़ में आदिवासी विकास तथा युवाओं में नई सोच उत्पन्न करने राष्ट्रीय जय आदिवासी युवा शक्ति कोर कमेटी का विस्तार किया गया। जिसमें रविवार को जिला मुख्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय जय आदिवासी युवा शक्ति की जिला कोर कमेटी का गठन किया। कार्यक्रम में कोर कमेटी अध्यक्ष दिनेश सिंह श्याम, उपाध्यक्ष महेश सिंह करियाम, सचिव गंगा सिंह नेटी, सहसचिव रामकिशोर पाटले,कोषाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह धुर्वे, संगठनमंत्री हेमंत सिंह टेकाम सहित आदिवासी विकास संगठन के अध्यक्ष रघुवीर सिंह, रमेश कुमार सिंह व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संगठन विस्तार के दौरान मिशन 2018 संसद घेराव एवं 25 फरवरी को विशाल संवैधानिक सम्मेलन का आयोजन पुष्पराजगढ़ के खेल मैदान में आयोजित किए जाने की घोषणा की गई। कोर कमेटी अध्यक्ष दिनेश सिंह श्याम का कहना है कि आदिवासी समाज के प्रबुद्धजनों एवं बहुजन समाज को संविधान में विशेष अधिकार प्राप्त है जिसे 5वीं 6वीं अनुसूची को धरातल पर सरकार लागू नहीं कर रही है। जिसमें पूरे भारत में जहां 5वीं एवं 6वीं अनुसूची है लागू कराने संसद घेराव के लिए कूच किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...