https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

महिला बाल विकास एवं पुलिस की टीम ने समझाइश देकर रुकवाया बाल विवाह

बिजुरी थाना के कनई टोला में नाबालिग लड़के व साजाटोला में नाबालिग लड़की का हो रहा था विवाह
अनूपपुर। महिला बाल विकास एवं पुलिस की टीम ने सोमवार को बिजुरी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मामले में दो नाबालिग 20 वर्षीय लड़के और 17 वर्षीय लड़की के हो रहें बाल विवाह को परिजनों को समझाइश देकर बाल विवाह को रुकवाया। परियोजना अधिकारी कोतमा निर्मला शर्मा ने बताया कि सोमवार को बिजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलगांव के कनई टोला निवासी जगधारी सिंह अपने नाबालिग बेटे का बाल विवाह कराने की सूचना मिलने पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाइश देने का प्रयास किया। किन्तुप परिजन मानने के लिए तैयार नहीं थे। जिसकी सूचना पुलिस बल को दी गई। जहां बिजुरी पुलिस के सहयोग से बाल विवाह को रोकने के साथ ही परिजनों को समझाइश दी गई। जिसके बाद परिजन नाबालिग बेटे का बाल विवाह न करने को माने। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की निर्मला शर्मा, सरपंच माया सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहें। दूसरे मामले बिजुरी के ही ग्राम साजाटोला का है। जहां एक 17 वर्षीय लड़की का बाल विवाह हो रहा था। जिसे रुकवाया गया।

सोमवार, 27 फ़रवरी 2023

बिना घर वालों को बतायें इंदौर घूमने जा रहीं 4 बालिकाओं को अनूपपुर में उतारकर किया चाईल्ड लाइन के सुपुर्द

अनूपपुर। मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से 27 फरवरी को सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 18234 नर्मदा एक्स में 04 बालिकाएं अपने घर वालों को बिना बताएं जा रही हैं। जिसे गाड़ी के आने पर खोज़बीन करने पर पीछे के जनरल कोच में सफ़र करते पाई गई जिन्हें उतारकर पूछताछ करने पर कोरबा छत्तीसगढ की बताते हुए सभी बिना घर वालों को बतायें इंदौर घूमने जाने की बात कहीं। उनके घर वालों को मोबाइल से ख़बर कर चाईल्ड लाइन अनूपपुर को नाबालिक बालिकाओं के संरक्षक एवं बालिक लड़की को वन स्टाफ सेंटर को आगे की कार्यवाही हेतू सुपुर्द कर दिया गया। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एमएल यादव ने बताया कि मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से 27 फरवरी को सूचना मिली कि कोरबा से 04 बालिकाएं अपने घर वालों को बिना बताएं जा रही हैं। जिसके बाद आरपीएफ पोस्ट प्रभारी के नेतृत्व में आरपीएफ ने रेल मदद के अनुपालन में गाड़ी संख्या 18234 नर्मदा एक्स में अनूपपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर समय दोपहर 3.50 बजे पर गाड़ीके प्रवेश करते ही चाईल्ड लाइन अनूपपुर के साथ गाड़ी में खोज़बीन करने पर पीछे के जनरल कोच में सफ़र करते पाई 04 बालिकाएं मिली जिन्हें ट्रेन से उतारकर आरपीएफ पोस्ट लाकर पूछताछ करने पर अपना नाम पता बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ के कोरबा जिले से सहेलियों के साथ बिना घर वालों को बतायें इंदौर घूमने जा रहीं हैं। आरपीएफ ने सभी के घर वालों को सूचना देकर कर चाईल्ड लाइन अनूपपुर को नाबालिक बालिकाओं के संरक्षक एवं बालिक को वन स्टाफ सेंटर को आगे की कार्यवाही के लिए सुपुर्द किया गया।

हड़ताल का दूसरा दिन: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने आंगनवाड़ी बंद कर सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। परिवारों का भरण-पोषण आसानी से हो पाए इसके लिए न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए करने सहित 26 सूत्रीय मांगों को लेकर आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन 26 फरवरी से भूख हड़ताल पर हैं। दूसरे दिन सोमवार 27 फरवरी को आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रख कर धरना स्थ ल इंदिरा तिराहे से तहसील कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकरमुख्य मंत्री के नाम तहसीलदार भागीरथी लहरें को ज्ञापन सौंप कर मांगों पूरा करने की बात कहीं हैं। आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका ने मजदूर विरोधी श्रम संहिताओं को वापस लेने एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को शासकीय कर्मचारी की श्रेणी में शामिल कर सहायिकाओं को न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए दिये जाने, आंगनवाड़ी केन्द्रों का भवन किराया कहीं 1 वर्ष से कही 5-6 माह से भुगतान नहीं हुआ हैं। जिसके कारण मकान मालिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को किराया तत्काल भुगतान करने व आंगनवाड़ी केंद्र खाली करने के लिए परेशान कर रहे हैं। आगनबाड़ी भवन किराया तत्काल भुगतान करने,पर्यवेक्षक के रिक्त 100 प्रतिशत पदों को योग्य आंगनवाड़ी कर्मियों एवं कार्यकर्ताओं के रिक्त 100% पदों को योग्य सहायिकाओं के पद भरा जाए। 10 वर्ष वरिष्ठता के स्थान पर 5 वर्ष वरिष्ठता की जाए। कोरोना काल में आगनबाड़ी कर्मियों को 10 हजार रुपए अतिरिक्त राशि देने की मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी। जो आज तक प्राप्त नहीं हुई तत्काल भुगतान करने की प्रमुख मांग की हैं।

दोपहिया वाहन चोरो के कब्जे से 17 दोपहिया 10 लाख कीमत के वाहन जप्त,4 आरोपित गिरफ्तार

पकड़ने वाली टीम होगी पुरुस्कृत
अनूपपुर। थाना कोतमा सहित जिले के अन्य स्थानों से चोरी हुए मुखबिर की सहायता से रविवार को गठित टीम कर 4 आरोपितों से 17 दोपहिया वाहनों को जप्ता किया हैं। जिसकी कुल कीमत ₹10 लाख बताई गई हैं। आरोपित चोरी के पहले वाहनों की रैकी कर डुप्लीकेट चाबी के माध्यम से वाहनों की चोरी दिन में की जाती थी एवं चोरी के वाहनों को अपने रिश्तेवदारों के यहा पैसे की आवश्याकता बोलकर रिश्तेोदार के घर वाहन गिरवी रख देते थे। आरोपितों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जहां से सभी आरोपितों को पुलिस रिमांड लिया गया हैं। पुलिस अधीक्षक ने इस कार्यवाही में करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को यथायोग्य इनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की हैं। एसडीओपी अनूपपुर / कोतमा कीर्ति बघेल ने सोमवार को बताया कि थाना कोतमा में मुखबिर से वाहन चोरी के एक संदेही के बारे में सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी कोतमा थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक अजय बैगा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर संदेह के आधार पर संदेहियों से पूछताछ पर जानकारी मिली कि माह सितंबर 22 से जनवरी 23 के मध्य थाना कोतमा एवं जिले के अन्य स्थानों से चोरी हुए 17 दोपहिया वाहनों को 04 आरोपितों 30 वर्षीय विद्यासागर चौधरी पुत्र रामाधार चौधरी निवासी बुढ़ानपुर थाना कोतमा, 23 वर्षीय धु्रवदास चौधरी पुत्र बाबूराम चौधरी निवासी धनहर थाना मरवाही छ.ग., 32 वर्षीय रणधीर चौधरी पुत्र रामाधार चौधरी निवासी रडगा थाना मरवारी छ.ग. एवं 32 वर्षीय राकेश सिंह भरपच्ची पुत्र संतोष सिंह निवासी थाना मरवाही छ.ग. द्वारा चोरी किया जाना स्वीकार किया गया। विशेष टीम ने चोरी के 17 दोपहिया वाहनो को जप्त किया गया। जिसकी कुल कीमत ₹10 लाख आंकी हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वाहनों की रैकी कर डुप्लीकेट चाबी के माध्यम से वाहनों की चोरी दिन में की जाती थी एवं चोरी के वाहनों को अपने रिश्तेकदारों के यहा पैसे की आवश्य्कता बोलकर वाहन रिश्तेमदार के घर पर गिरवी रख देते थे। जप्त वाहनों में 06 कोतमा थाना के एवं 11 वाहन जिले के अन्य थानों के होने की संभावना हैं। चोरी के अन्य वाहनों के बरामद होने की संभावना पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जीतेंद्र सिंह पवार ने एसडीओपी कीर्ति बघेल के नेतृत्व में विषेश टीम गठित की हैं जो आरोपितों से पूछताछ कर चोरी के संबंध में जानकारी एवं प्राप्त साक्ष्य के अनुरुप अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध भी कार्यवाही के लिए अधिकृत किया हैं। आरोपितों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जहां से सभी आरोपितों को पुलिस रिमांड लिया गया हैं। जिसमें चोरी के वाहन अन्य किस स्थानों से चुराये गये व इनके अन्य साथी कौन है पता लगाया जाएगा। कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक अजय बैगा, उनि पुष्पराज सिंह, सलीम खान, सउनि चन्द्रहास, प्रआर राजाराम दहायत,आर. भानुप्रताप, शुभम तिवारी, मनुप्रताप, जितेंद्र मंडलोई, संजय द्विवेदी, आर.चालक दिनेश किराड़े एवं साइबर सेल के आरक्षक राजेंद्र अहिरवार व पंकज मिश्रा शामिल रहें।

रविवार, 26 फ़रवरी 2023

कार्यकर्ता के साथ अन्याय हुआ तो उनके लिए खड़ा रहूंगा भले ही इसके लिए किसी से भी टकरा पड़े- रामलाल रौतेल

कोल विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाने के बाद प्रथम नगर आगवन पर समर्थकों ने किया स्वागत
भाजपा ने साधा एक तीर से दो निशाने, पुराने नराज कार्यकर्ताओं पर खेला दांव अनूपपुर। पूर्व विधायक रामलाल रौतेल को मप्र राज्य स्तरीय कोल विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाने के साथ ही उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी प्राप्त हुआ हैं। रामलाल रौतेल लगातार पार्टी को मुसीबत में डालते रहे हैं। फ्लाईओवर निर्माण में ठेकेदार द्वारा किये की जा रहीं हीलाहवाली पर शीध्र निर्माण को लेकर अपने ही सरकार के खिलाफ अनशन भी बैठे चुके हैं। गत दिनों सतना में देश के गृह मंत्री अमित शाह कोल महाकुभं आयेजन के पूर्व रामलाल रौतेल को एक बड़ी जिम्मेदारी दे दी गई। वहीं पूरे आयोजन में अनूपपुर विधायक व प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहुलाल सिंह की अनुपस्थिति चर्चा का बिषय बनी रहीं।
कोल महाकुभं आयेजन के बाद रविवार को गृह नगर अनूपपुर पहुंचे रामलाल रौतेल का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत करते हुए रौतेल समर्थकों ने सीएमएचओ कार्यालय से अमरकंटक तिराहे होते हुए पूरे शहर में रैली निकाल कर अपना शक्ति प्रर्दशन किया। इस रैली में भाजपा के कई कार्यकर्ता शामिल हुए। रामलाल रौतेल कार्यकर्ताओं के साथ समातपुर तिराहे पर स्थित हनुमान मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना कर सैकड़ों के समर्थकों के साथ भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे। इसके पूर्व 26 फरवरी को अमरकंटक पहुंचे कर नर्मदा मां की पूजा अर्चना का अनूपपुर पहुंचे।
भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामलाल रौतेल ने कहा कि 20 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें आमंत्रित करते हुए यह जिम्मेदारी देते हुए कार्यकर्ताओं के बीच सेवा करने का अवसर प्रदान किया। आज कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर मैं हैरान रह गया, भाजपा के कार्यकर्ता अपने जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव को देखा हैं कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया है आज कार्यकर्ताओं के संघर्ष के दम पर भारतीय जनता पार्टी और हम इस मुकाम पर पहुंची हैं, कार्यकर्ताओं का संघर्ष बेकार नहीं जाएगा हम एक-एक कार्यकर्ता के लिए सदैव खड़े रहेंगे। एक भी कार्यकर्ता के साथ अन्याय हुआ तो रामलाल उनके लिए खड़ा रहेगा भले ही हमें इसके लिए किसी से भी टकरा ना पड़े। संगठन टिकट किसको विधानसभा का प्रदान करती है यह बाद का विषय है हम सभी को मिलकर संगठन के लिए काम करना हैं। उन्होंने कहा कि फोटो लगा देने से कोई नेता नहीं बन जाता हैं जमीनी स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता होती है और उसका प्रतिफल भी अच्छा होता है आज संगठन ने हमें जिम्मेदारी दी है उसका हम निर्वाहन निष्ठा पूर्वक करेंगे। ज्ञात हो कि रामलाल रौतेल को इस पद को आने वाले चुनाव से भी जोड़ा जा रहा हैं। भाजपा आदिवासियों को साधने की तैयारी में हैं। इससे पहले भी बिरसा मुंडा जयंती में शहडोल में राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू का कार्यक्रम आयोजित कर कई जिले के आदिवासी समाज के लोगों को बुलाया गया था। सतना में भी कोल सम्मेलन में अमित शाह के दौर के पहले कोल समाज के नेता का कद बढ़ाया गया। अनूपपुर के पूर्व विधायक रामलाल रौतेले को मप्र राज्य स्तरीय कोल विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया। रामलाल रौतेल के अध्यक्ष बनने के बाद पुराने भाजपा एक बार फिर अनूपपुर में जीवित होती दिखाई दे रही हैं। भाजपा के ऐसे कई कार्यकर्ता जो पिछले 3-4 सालों में गायब थे। वह आज इस रैली में शामिल हुए। इसके साथ ही जो अभी तक खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के साथ दिखाई देते थे। वह सभी आज रामलाल के समर्थन में खड़े हुए। खाद्य मंत्री के कई समर्थक इस रैली से दूरी बनाए हुए थे। आने वाले समय में रामलाल एवं बिसाहू लाल सिंह आमने-सामने होंगे। जो भाजपा के लिए एक बड़ी मुसीबत साबित होगी। अमित शाह के कार्यक्रम में भी मंत्री बिसाहूलाल सिंह नहीं पहुंचने पर लोगो बीच चर्चा का बिषय बना हुआ हैं। जो बताती है कि खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं संगठन के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा हैं। मुख्यमंत्री ने अपने पुराने कार्यकर्ता एवं पूर्व विधायक को एक जिम्मेदारी देकर यह इशारा दे दिया है कि वह अपने पुराने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर ही चुनाव में आगे बढ़ेंगे। भाजपा ने साधा एक तीर से दो निशाने, पुराने नराज कार्यकर्ताओं पर खेला दांव भाजपा सूत्रों की अगर मानें तो भाजपा ने एक तीर से दो निशाने साधते हुए भाजपा में आए विधायक बिसाहूलाल सिंह के पर कतरते हुए हाशिए पर चल रहे पूर्व विधायक रामलाल रौतेल को कोल विकास प्राधिकरण का नया अध्यक्ष नियुक्त कर अपने पुराने नेताओं को खुश करने की कोशिश मानी जा रहीं हैं। वहीं विधानसभा चुनाव के पूर्व पुराने चेहरों को बदलकर नए चेहरों के साथ पार्टी नराज कार्यकर्ताओं को मनाने की कवायत हैं। अनूपपुर विधानसभा सहित जिले की पुष्पराजगढ़ एवं कोतमा मैं नए चेहरों की तलाश जारी है या यूं कहें कि पार्टी ने दूसरी पंक्ति के नेताओं को मौका दे सकती है। जिसके लिए तैयारियां चल रही है। वर्तमान कई विधायकों को 2023 में विराम दिया जाएगा और संगठन सहित अन्य पदों पर नियुक्ति की जा सकती है। पार्टी 2023 में सरकार बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी इसके लिए चाहे मुख्यमंत्री का चेहरा ही क्यों ना हो उसे भी बदलने में गुरेज नहीं करेगी।

न्यूनतम वेतन सहित अन्यं मांगो को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका की एक दिवसीय भूख हड़ताल

सोमवार को बंद रहेंगा आंगनवाड़ी केंद्र
अनूपपुर। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए किया सहित 26 सूत्रीय मांगों को लेकर इंदिरा तिराहे के पास रविवार से एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे हैं। 27 फरवरी को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एक दिन के लिए केंद्र को बंद करने का निर्णय लिया हैं।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका ने मुख्यमंत्री पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए रविवार से भूख हड़ताल पर बैठ गयें हैं। वहीं 27 फरवरी को आंगनवाड़ी कार्यक्रम सहायिका केंद्र बंद रखेंगे। जिससे उनके परिवारों का भरण-पोषण आसानी से हो सकें। सेवानिवृत्त के बाद पेंशन एवं ग्रेजुएटी का लाभ नहीं मिलता हैं, जबकि 45 में भारतीय श्रम सम्मेलन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को कर्मचारी का दर्जा देकर न्यूनतम वेतन एवं सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत लाभ देने का निर्णय किया गया था, लेकिन सरकार इसे लागू नहीं कर रही हैं। 8 अप्रैल 2018 राज्य स्तरीय पोषण उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सेवा निवृत्ति पर कार्यकर्ता को एक लाख रुपए एवं सहायिकाओं को 75 हजार रुपए देने की घोषणा की थी, लेकिन इस घोषणा के 5 वर्ष पूरा होने के बाद भी सरकार इसे लागू नही कर रही है। इसी तरह 25 अप्रैल 2022 को सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश पारित कर आंगनवाड़ी कर्मियों की सेवा निवृत्ति पर ग्रेच्युटी का भुगतान का निर्णय दिए जाने के बाद भी विभाग में जमा किए ग्रेच्युटी के आवेदनों का निराकरण के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। लगातार बढ़ रही महंगाई जिसके असहनीय बोझ में आंगनवाड़ी कर्मियों के परिवार का जीवन बुरी तरह से प्रभावित है, लेकिन सरकार महंगाई के अनुरूप मानदेय में वृद्धि कर आंगनवाड़ी कर्मियों को न्यायपूर्ण वेतन दिए जाने की मांग पर कदम नहीं उठाया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका ने बताया कि श्रम सहिता को वापस लिया जाए एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को शासकीय कर्मचारी की श्रेणी में शामिल कर सहायिकों को न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए देने, आंगनवाड़ी केन्द्रों का भवन किराया कहीं 1 वर्ष से कही 5-6 माह से भुगतान नहीं हुआ हैं। जिसके कारण मकान मालिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को किराया तत्काल भुगतान करने व आंगनवाड़ी केन्द्र खाली करने के लिए परेशान कर रहे हैं। आगनवाड़ी भवन किराया तत्काल भुगतान किया जाए। पर्यवेक्षक के रिक्त 100 प्रतिशत पदों को योग्य आंगनवाड़ी कर्मियों एवं कार्यकर्ताओं के रिक्त 100% पदों को योग्य सहायिकाओं के पद भरा जाए। 10 वर्ष वरिष्ठता के स्थान पर 5 वर्ष वरिष्ठता की जाए। कोरोना काल में आंगनवाड़ी कर्मियों को 10 हजार रुपए अतिरिक्त राशि देने की मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी। जो आज तक प्राप्त नहीं हुई तत्काल भुगतान कराने की प्रमुख मांग हैं।

पदोन्नति क्रमोन्नति रैली निकाल आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने 12 सूत्रीय मांगो का सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ अनूपपुर ने 26 फरवरी को पुरानी पेंशन लागू करने सहित अन्य मांगो को लेकर पदोन्नति क्रमोन्नति रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को 12 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ अनूपपुर के जिलाध्यक्ष विश्वासराज शुक्ला ने बताया कि प्रांतीय संघठन के आवाहन रविवार को पुरानी पेंशन लागू करने सहित अन्यव मांगो को लेकर पदोन्नति क्रमोन्नति रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को 12 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया हैं। जिसमें पुरानी पेंशन बहाल करनें, 12 एवं 24 वर्ष पूर्ण कर चुके स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत अध्यापकों की समयमान वेतनमान के आदेश जारी करने, अध्यापक शिक्षक संवर्ग की वरिष्ठता सूची की अंतिम प्रकाशन कर उच्च पदों के लिए पात्र शिक्षकों की पदोन्नति, सितंबर 2022 की लंबित मांगों और समस्याओं के निराकरण के लिए की गई हड़ताल के दौरान निलंबन के बाद बहाल शिक्षकों की रोकी गई वेतन वृद्धि एवं वेतन को बहाल करने, विगत वर्षों में दिवंगत अध्यापक शिक्षक संवर्ग के आश्रित परिवार के सदस्यों को लंबित अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी करनें, सेवानिवृत्त अध्यापक शिक्षकों को ग्रेजुएटी का लाभ देने, 2006 और उसके बाद अध्यापक संवर्ग के छठे वेतनमान के निर्धारण में हुई विसंगति में सुधार करनें, गुरुजी की नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने, नवनियुक्त अध्यापक शिक्षकों को 100%मासिक वेतन भुगतान करने एवं प्रतिनियुक्ति पर आए अध्यापक, शिक्षकों को मर्ज करनें की मांग का ज्ञापन सौंपा।

मानसिक रूप से परेशान युवक ने खाया जहर, उपचार दौरान मौत

अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत पुरानी बस्ती अनूपपुर में 22 वर्षीय युवक ने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर स्थिति में परिजनों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान युवक की देर रात मौत पर होने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही प्रारंभ की गई है। जानकारी अनुसार कोतवाली अनूपपुर के पुरानीबस्ती वार्ड नंबर 14 निवासी 22 वर्षीय अंकित कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय मनोज कुशवाहा ने शनिवार की रात घर पर अज्ञात कारणों से परेशान होकर जहरीला पदार्थ (सल्फास) का सेवन कर लिया जिससे युवक की स्थिति गंभीर होने पर परिजनों ने जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया। जिसकी उपचार दौरान देर रात मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने रविवार को परिजनों की उपस्थिति में शव का पंचनामा व परीक्षण उपरांत अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ कर दी। परिजनों के अनुसार युवक अज्ञात कारणों से मानसिक रूप से परेशान होने के कारण जहरीला पदार्थ का सेवन की बात बताई हैं।

शनिवार, 25 फ़रवरी 2023

अनूपपुर रेल्वें कैंटीन पर गंदगी देख भड़के रेल मंडल प्रबंधक, लगाया 50 हजार का जुर्माना

अमृत भारत योजना में 15 करोड़ से अधिक की राशि का होगा व्यय जिला विकास मंच सहित नपा नपाध्यक्ष,उपाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन, मजदूर कांग्रेस ने रखी मांग
अनूपपुर। लगभग 3 वर्षों बाद बिलासपुर रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने अनूपपुर जंक्शन स्टेशन, परिसर एवं कॉलोनी का निरीक्षण करते हुए सफाई के लिए जम कर फटकार लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की। इतना ही नहीं कैंटीन की अव्यवस्था को देखकर भड़क उठे और कैंटीन पर 50 हजार रु. का जुर्माना भी ठोक दिया। निरीक्षण दौरे के बाद पत्रकारों, नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जिला विकास मंच से संयुक्त रूप से बैठक कर तमाम समस्याओं पर विचार विमर्श किया एवं अमृत भारत योजना के तहत होने वाले कार्यों पर जानकारी दी। जिसमें 15 करोड़ से अधिक की राशि का व्यय किया जायेंगा। इस अवसर पर रेल मंडल प्रबंधक प्रवीण पांडे, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास कश्यप के साथ ही विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह, पिंटू तिवारी, जिला विकास मंच के संयोजक वासुदेव चटर्जी एडवोकेट, पत्रकार अरविंद बियानी, राजेश शिवहरे, राजेश शुक्ला, चैतन्य मिश्रा, हिमांशु बियानी के साथ ही स्टेशन मास्टर अनूपपुर, आरपीएफ प्रभारी एम.एल.यादव के सहित अन्यश अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।
रेल मंडल प्रबंधक प्रवीण पांडे ने बताया कि लोगों की समस्याओं से वाकिफ हूं रेलवे कार्य भी कर रहा है। शहर से स्टेशन आने वाले रास्ता काफी सकरा हैं साथ ही पार्किंग व्यवस्था भी ठीक नहीं हैं इसका विस्तार किया जा रहा हैं। दक्षिण दिशा में एक नए प्लेटफार्म के साथ ही पार्किंग एवं अन्य सुविधाएं भी देने पर रेलवे कार्य योजना बना रही है। ट्रेनों के स्टॉपेज की समस्या कई स्टेशनों की हैं उस दिशा में भी रेलवे बोर्ड को अवगत कराया गया है। उस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत अनूपपुर को पहली प्राथमिकता में लिया गया है जिसमें काफी कार्य होने हैं। आने वाले समय में अनूपपुर जंक्शन स्टेशन एयरपोर्ट के लुक में नजर आएगा। अनूपपुर शहर दो हिस्सों में बटा हुआ हैं सेकंड एंट्री का प्लान भी बना है। अनूपपुर स्टेशन में यात्रियों को कम दर पर रुकने की व्यवस्था है 120 रुपए में रुकने की व्यवस्था की गई है। कम दर के होटल भी बनेंगे सर्वे कर लिया गया है। हाई स्पीड वाईफाई की सुविधा भी स्टेशन पर मिलेगी, अनूपपुर जंक्शन का स्टेशन ग्रीन लाइट से सुसज्जित होगा जिसका लुक एयरपोर्ट की तरह दिखेगा। उन्होंने कहा कि जन सुविधा बढ़ाना रेलवे का कार्य है इसके साथ ही मितव्ययिता पर ध्यान भी देना रेलवे का कार्य है। जिला विकास मंच ने सौंपा ज्ञापन
जिला विकास मंच के संयोजक एडवोकेट वासुदेव चटर्जी ने रेल मंडल प्रबंधक को समस्त विषयों पर जानकारी दी। साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष अंजुलिका सिंह, उपाध्यक्ष सोनाली तिवारी एवं जिला विकास मंच के संयोजक वासुदेव चटर्जी एडवोकेट ने अलग-अलग ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रमुख रूप से नगर पालिका द्वारा दिए गए ज्ञापन में प्लेटफॉर्म 1 से 4 होकर दक्षिण छोर तक आने वाले ब्रिज को तत्काल शुरु करें। उसे नष्ट ना किया जाए।रीवा-चिरमिरी ट्रेन सप्ताह में तीन दिन है। उसे नियमित प्रतिदिन किया जाए।सैकडों सब्जी विक्रेताओं और पैदल यात्रियों के लिये कोतवाली चौक का फुट ओव्हर ब्रिज बडी सहूलियत थी। उसे अवश्य शुरु किया जाए।दिव्यांग यात्रियों के लिये रैम्प और लिफ्ट की व्यवस्था हो।दक्षिण दिशा मे प्लेटफॉर्म और टिकट विंडो का निर्माण हो।अ मरकंटक चौक से प्लेटफॉर्म तक आने का मार्ग व्यवस्थित करवाएं। ट्रेनों के स्टॉपेज व विस्तार
ज्ञापन में अम्बिकापुर-दुर्ग 18242/18241 एक्सप्रेस का विस्तार नागपुर, इतवारी, कामठी,अंजनी स्टेशन तक, बरौनी-गोंदिया 15231/ 15232 एक्सप्रेस का विस्तार नागपुर, इतवारी, कामठी, अंजनी स्टेशन तक,पश्चिम मध्य जोनल मुख्यालय जबलपुर द्वारा चलायी जा रही जबलपुर संतरागाछी एवं हबीबगंज- संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस का अनूपपुर जंक्शन में ठहराव एवं तीन शयनयान बोगी लगाया जाना,पुरी-बलसाड़ 22909/22910 साप्ताहिक एक्सप्रेस का विस्तार बोरोवली तक एवं फेरे में वृद्धि अंचल को बड़े महानगरों से सीधे जोड़ने के तहत बिलासपुर-चेन्नई,बिलासपुर एरनाकुलम, विलासपुर- तिरुवेली, बिलासपुर- पूना एवं विलासपुर-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेसों का विस्तार कटनी तक चिरमिरी - बिलासपुर का नये तरीक से समय चक्र निर्धारित करते हुए दोनों दिशाओं में चिरमिरी से झारसुगड़ा एवं चिरमिरी से कटनी?मुड़वारा तक विस्तार जबलपुर- अम्बिकापुर का नये तरीके से समय चक्र निर्धारित करते हुए हबीबगंज तक विस्तार,चिरमिरी-अनूपपुर 51755 पैसेन्जर ट्रेन का विस्तार शहडोल तक,टाटानगर-बिलासपुर पैसेन्जर का विस्तार चिरमिरी तक,लखनऊ - रायपुर- लखनऊ 12535/12537 गरीबरथ में ए.सी. चेयरकार की दो बोगी लगाए जाने बाबत,जैतहरी में ट्रेनों का ठहराव नहीं है, अंचल से गुजरने वाली सभी गाडियों का ठहराव जैतहरी में किये जाने की जन अपेक्षा है।ट्रेन नम्बर 22895/ 22896 दुर्ग - फिरोजपुर - दुर्ग अन्त्योदय - एक्स्प्रेस पुनः प्रारम्भ किया जाए।ट्रेन नम्बर 14719 / 14720 विलासपुर-बीकानेर- बिलासपुर अंत्योदय एक्सप्रेस पुन: प्रारम्भ किया जाए।ट्रेन नम्बर 582211/58222 चिरमिरी - चंदिया ट्रेन जो पूर्व में चलती थी उसे प्रारम्भ किया जाए। वर्तमान में यह ट्रेन स्पेशल नम्बर से चिरमिरी- अनूपपुर के मध्य संचालित हो रही है इसका मनेन्द्रगढ़ में स्टापेज दिया जाए।ट्रेन नंबर 18756/18755 अम्बिकापुर - शहडोल ट्रेन का स्टापेज अमलाई में दिया जाए। छात्र छात्राओं की परेशानी को देखते हुए। इसके साथ ही पुरानी वेस्ट केबिन से अनूपपुर शहर को जोड़ने वाली सड़क जो रेल विभाग की है। उस सड़क को मरम्मत कराकर आरसीसी रोड या डामरीकृत किया जाये। मंडल रेल प्रबंधक ने चिरमिरी चंदिया ट्रेन की मांग पर यह संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से चर्चा की।
मजदूर कांग्रेस ने निम्नलिखित मांगे रखी रेलवे एनईआई अनूपपुर में सुविधाओं का विस्तार कर इंडोर जीम आवश्यक जीएम समाग्री उपलब्ध कराया जाए, अनूपपुर रेलवे कर्मचारियों के लिए बाइक स्टैंड का निर्माण किया जाए, मनेंद्रगढ़ फुटबॉल ग्राउंड में ड्रेस चेंजिंग रूम, टॉयलेट का निर्माण किया जाए, रेलवे कॉलोनी अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी, मौहरी और सभी स्टेशनों के रेल कॉलोनी के खराब सड़कों का निर्माण किया जाए, पानी समस्या दूर करने के लिए तिपान पम्प हाउस में शहरी फिडर से बिजली कनेक्शन दिया जाए, बुकिंग आफिस अनूपपुर में महिला, पुरुष टॉयलेट बनाया जाए, टिकट चैकिंग मुख्यालय वापस कर टीटी के पद पर नवीन पदस्थापना किया जाए आदि प्रमुख मांगों पर चर्चा की गई। डीआरएम बिलासपुर ने सभी मांगों प्रमुखता से विचार कर निराकरण करने का आश्वासन दिया। बैठक में उपस्थित अनूपपुर शाखा सचिव रामदास राठौर शाखा पदाधिकारी सर्वे जयंतो दास गुप्ता, विवेक राय , संतोष पनगरे, एस संजीव राव, सदाशिव पाण्डेय, पी व्यंकट राव, आदि उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023

शिकायत के बाद महालक्ष्मी सॉरटेक्स राईस मिल की कलेक्टर ने टीम बना कराई जांच

नॉन से पत्राचार कर मांगी गई धान व चावल के मात्रा की जानकारी,सोमवार को सौपी जायेगी रिर्पोट
अनूपपुर। जिले कोतमा तहसील अंतर्गत देवगवां में संचालित महालक्ष्मी सॉरटेक्स राईस मिल द्वारा मिलिंग नीति के विरूद्ध जाकर धान मिलिंग करने के खबर के बाद कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने एसडीएम कोतमा मायाराम कोल, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, तहसीलदार अनूपपुर भागीरथ लहरे एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कोतमा सीमा सिन्हा 24 फरवरी को महालक्ष्मी सॉरटेक्स राईस मिल पहुंच कर मिल परिसर में भंडारित धान व चावल के स्टॉको की जांच करते हुये पंचनामा तैयार किया। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिन्हा ने बताया कि जांच में मिल संचालक ने बताया कि उसने 170 लॉट धान का अनुबंध किया था, जिसमें 6 लॉट धान अभी कैसिंल कराया जाना हैं तथा 7 लाट धान का उठाव नही किया गया। जिसमें उसने 141 लॉट धान के विरूद्ध 102 लॉट चावल जमा किये जाने तथा मिल परिसर में 29 हजार 185 बोरी धान व 4 हजार 500 बोरी चावल भंडारित पाया गया। इसके अलावा लगभग 1 हजार बोरी किनकी पाई गई, जो धान की मिलिंग के दौरान वो मिल संचालक की मानी जाती है, जिसे लॉट में नही जोड़ा जाता है। वहीं नागरिक आपूर्ति विभाग अनूपपुर के जिला प्रबंधक मधुर खुर्द से जानकारी चाही गई। जिन्होने ऑनलाईन पोर्टल में दर्ज 151 लॉट चावल के डीओ जारी होने तथा उसके विरूद्ध 114 लॉट धान का उठाया गया जिसके बदले 100 लॉट चावल जमा किया गया है। वहीं पूरे मामले में नागरिक आपूर्ति विभाग अनूपपुर के पोर्टल में दर्ज लॉटों की संख्या व मिलर के बताये गये संख्या में भिन्नता होने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिन्हा ने नागरिक आपूर्ति विभाग अनूपपुर के डीएम मधुर खुर्द से पत्राचार करते हुये आज दिनांक 24 फरवरी तक महालक्ष्मी सॉरटेक्स राईस मिलर द्वारा जिले के विभिन्न गोदामों से अब तक उठाये गये धान व उसके विरूद्व जमा किये गये चावल के लॉटों की संख्या व मात्रा को पोर्टल में दर्ज कर उसे अपडेट करते हुये जानकारी चाही गई है। सीमा सिन्हा ने बताया कि उक्त मामले में नागरिक आपूर्ति विभाग से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जा सकेगी।
उठाव का तत्काल ऑनलाईन नही होता अपडेशन जिले में हुई उपार्जित धान का मिलर द्वारा मिलिंग के लिये किये गये उठाव व उसके विरूद्ध जमा किये जाने वाले चावल की मात्रा व लॉट संख्या का तत्काल नागरिक आपूर्ति विभाग के पोर्टल में ऑनलाइन अपडेशन होना चाहिये। लेकिन नॉन द्वारा डीओ जारी किये जाने के बाद मिलर द्वारा गोदाम से धान का उठाव तो कर लिया जाता है, लेकिन पोर्टल में ऑनलाईन अपडेशन दो से चार दिन होता है। जिसके कारण मिलर धान उठाव किये गये धान के उठाव व चावल जमा की वास्तवित स्थिति का पता नही चल पाता है। जिससे विभागीय अधिकारियों पर भी प्रश्न चिन्ह खड़े होते है और कालाबाजारी का बढ़ावा मिलता है। डीएम नॉन के गोदाम के संचालको पर लगाये आरोप मामले की जानकारी के अनुसार जब पूरे मामले में नागरिक आपूर्ति विभाग अनूपपुर के जिला प्रबंधक मधुर खुर्द से इस पूरे मामले में चर्चा की गई और अलग-अलग मात्रा व लॉटो के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो उन्होने बताया कि अगर कोई मिलर गोदाम से धान का उठाव व चावल जमा करता है और उसके दस्तावेज हमारे पास नही पहुंचते है जिसके कारण पोर्टल अपडेट नही हो पाता। इस संबंध में जानकारी गोदाम वाले ही दे सकते है कि उक्त मिलर वे कहां-कहां से धान उठाया। जब गोदम से धान व चावल के दस्तावेज प्राप्त होते है तो उसके बाद ही हमारे द्वारा पोर्टल में मिलरों द्वारा उठाव किये गये धान व चावल की ऑनलाईन अपडेशन की जाती है। प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर, कुंजाम सिंह का कहना हैं कि नागरिक आपूर्ति से पत्राचार कर पोर्टल में दर्ज ऑनलाईन अपडेट की जानकारी धान व चावल की सही मात्रा की जानकारी लेकर जांच कर प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपी जायेगी।

घरेलू व बीमारी से परेशान रेल्वे इंजीनियर ने की आत्महत्या

अनूपपुर। सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ अनूपपुर के अधीनस्थ मुख्य कार्यालय अधीक्षक 52 वर्षीय सुधीर कुमार इक्का पुत्र अमर इक्का निवासी जशपुर छग ने 24 फारवरी की सुबह 10 बजे अनूपपुर रेलवे स्टेशन के लाइन नंबर 3 पर मालगाड़ी के नीचे आकर आत्महत्या कर लिया है। रेल्वे पुलिस के अनुसार सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ अनूपपुर के अधीनस्थ मुख्य कार्यालय अधीक्षक 52 वर्षीय सुधीर कुमार इक्का ने अनूपपुर रेलवे स्टेशन के लाइन नंबर 3 पर 24 फारवरी की सुबह 10 बजे मालगाड़ी के नीचे आकर आत्महत्या कर अपना जीवन समाप्त कर लिया। रेलवे पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। वहीं पोस्ट मार्टम उपरांत शव को परिवार आने तक सुरक्षित रखा गया हैं। जानकारी अनुसार सुधीर कुमार इक्का को कुछ घरेलू व बीमारी से परेशान थे।

सीएम हेल्पलाईन के नॉट अटेण्डेड प्रकरणों पर कलेक्टर ने 10 अधिकारियों को थमाया सचेत पत्र

अनूपपुर। सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल में 01 से 31 जनवरी तक की स्थिति में प्रकरण नॉट अटेण्ड करने पर 10 एल-1 अधिकारियों को कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने 24 फरवरी को सचेत पत्र जारी किया हैं। साथ ही कहा हैं कि सीएम हेल्पलाईन पोर्टल का अवलोकन करने पर यदि प्रकरण नॉट अटेण्ड पाया गया तो संबंधित एल-1 अधिकारियों का एक दिन का वेतन कटौत्री कर राशि जिला रेडक्रास सोसायटी अनूपपुर के बैंक खाता में जमा कराए जाने की कार्यवाही की जाएगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित एल-1 अधिकारी की होगी। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने 24 फरवरी को सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल में 01 से 31 जनवरी तक की स्थिति में प्रकरण नॉट अटेण्ड करने पर 10 एल-1 अधिकारियों को सचेत पत्र जारी किया हैं। जिसमे ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ अभियंता जैतहरी आर.के. गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता बिजुरी रविशंकर त्रिपाठी, कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्रग्राम रामकिशोर गुप्त, कनिष्ठ अभियंता अमरकंटक विवेक चौहान, कनिष्ठ अभियंता कोतमा खीर सागर पटेल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी बनगवा (राजनगर) राजेन्द्र कुशवाहा, तहसीलदार अनूपपुर भागीरथी लहरे, तहसीलदार कोतमा ईश्वार प्रधान, लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री जितेन्द्र मिश्रा शामिल हैं। जारी आदेश में कहा हैं कि यदि सीएम हेल्पलाईन पोर्टल का अवलोकन करने पर यदि प्रकरण नाॅट अटेण्ड पाया गया तो संबंधित एल-1 अधिकारियों का एक दिन का वेतन कटौत्रा किया जाकर कटौत्रा राशि जिला रेडक्रास सोसायटी अनूपपुर के बैंक खाता में जमा कराए जाने की कार्यवाही की जाएगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित एल-1 अधिकारी की होगी।

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

छात्रावास का पैसा निजी कामों में उपयोग पर अधीक्षक निलंबित

कलेक्टर के निरीक्षण पर अनुपस्थित व बच्चों ने की थी कई शिकायतें
अनूपपुर। सीनियर आदिवासी उत्कृष्ट बालक छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण बुधवार को कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने निरीक्षण किया जहां छात्रावास अधीक्षक मनोज नट को अनुपस्थित पाए जाने पर गुरूवार को निलंबित कर दिया। जानकारी अनुसार सीनियर आदिवासी उत्कृष्ट बालक छात्रावास अनूपपुर का आकस्मिक निरीक्षण कलेक्टर किया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास अधीक्षक मनोज नोट अनुपस्थित रहें साथ ही छात्रावास में भी कई अनियमितताएं पाई गई। जहां बच्चोंा ने बताया था कि मेनू चार्ट के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा था। साथ ही जो भोजन दिया जा रहा था, वह पर्याप्त नहीं था, सब्जी कभी-कभी मिलती थी और रोटी नहीं दिया जाता था। बच्चों ने बताया था कि 10 जनवरी 2023 को छात्र बिना भोजन के विद्यालय गए थे। नाश्ता भी कभी-कभी दिया जाता था। स्टेशनरी का पैसा कुछ छात्रों को ही प्राप्त हुआ हैं। अधिकांश छात्रों का शेष था। अधीक्षक के द्वारा 14 छात्रों को बिस्तर सामग्री का राशि 155250.00 ले लिया गया था। लेकिन अभी तक छात्रों को बिस्तर सामग्री प्रदान नहीं की गई हैं। जिन छात्रों के खाते में बिस्तर सामग्री का पैसा आया था, अधीक्षक की ओर से उसे भी ले लिया गया था। बिना अधिकारिता के छात्रों के खाते से राशि निकालकर अपने निजी कामों में उपयोग करने एवं छात्रावास की साफ-सफाई छात्रों से करायें जाने की बात कहीं। साथ ही बिना अनुमति के छात्रावास से लगभग 40 छात्रों को बाहर कर दिया गया। इसकी सूचना प्राचार्य व सहायक आयुक्त को नहीं दिया गया था। जिसके कारण 40 छात्रों को बाहर किराए पर रहना पड़ता है, जो अत्यंत गंभीर अनियमितताएं थी। जारी आदेश में कहा गया हैं कि अधीक्षक मनोज नेट को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था, किन्तु जवाब संतोषजनक नहीं होने पर निलंबित कर दिया गया।

पंचायत प्रतिनिधियों की तरह उपसरपंच और पंचों का हो मानदेय निर्धारित,संघ ने सौंपा ज्ञापन

चार सूत्रीय मांग पूरी नहीं होने पर धरने पर बैठने की दी चेतावनी
अनूपपुर। उपसरपंच और पंच संघ ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर संघ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुमार पटेल के नेतृत्व में 23 फरवरी को अनूपपुर कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर अंजली द्विवेदी को ज्ञापन सौपा हैं। साथ ही उन्होंने चेतवनी देते हुए कहा कि अगर हमारे मांगों को 15 दिवस के अंदर समाधान नहीं किया गया तो हम धरने पर बैठेंगे। जिला मुख्यालय अनूपपुर में गुरूवार को सैकड़ों की संख्या में उपसरपंच और पंचों ने शासन से अपनी चसा सूत्रीय मांगों को लेकर अपर कलेक्टर अंजली द्विवेदी को ज्ञापन सौपा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुमार पटेल ज्ञापन ने बताया कि जिस प्रकार से शासन ने सरपंचों,जनपद अध्यक्ष,जनपद सदस्य और पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्यों का मानदेय निर्धारित किया है ठीक उसी प्रकार उपसरपंचो और पंचों का भी किए जाए। उन्होंने कहा की मप्र पंचायत अधिनियम नियम 1994 में यह स्पष्ट है कि सरपंच की अनुपस्थिति में सरपंच की शक्तियों का प्रयोग उपसरपंच द्वारा किया जाएगा। वर्तमान में प्रदेश के सरपंचों ने कलमबंद आंदोलन में हैं, जिससे ग्राम पंचायत के सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। मजदूरों की मजदूरी भुगतान आदि रुका पड़ा है, ऐसी स्थित में तत्काल उपसरपंचों के माध्यम से पंचायत के कार्यों को कराने का आदेश जारी हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं किया गया। कुछ पंचायतों में सरपंचों ने ग्राम पंचायत कार्यालय में ताला भी बंद कर दिया हैं और सरपंचों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि कोई भी शासकीय कार्यालय किसी जन प्रतिनिधी का निजी मकान नहीं है। ऐसे कृत्य धारी सरपंचों को तत्काल धारा 40 के तहत कार्रवाई की जाए। ग्राम पंचायतों के मस्टररोल में फर्जी लेवर अपने नाते रिश्तेदारों का नाम भरकर सरपंच सचिव की ओर से राशि निकाली जाती हैं। दुकानदार से मिलकर सामग्री के नाम से फर्जी बिलों में भुगतान किए जाने की शिकायत जिला प्रशासन के यहां कई पंचायतों की ओर से होती रहती है। इसलिए मुख्यमंत्री के ओर से आदेश जारी होनी चाहिए कि सभी प्रकार के भुगतान, बिल बाउचर व मस्टररोल में उपसरपंच व निर्माण समिति के 3 सदस्य के बिना हस्ताक्षर भुगतान पर रोक बनी रहनी चाहिए। इस नियम से पारदर्शिता आएगी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।

नाबालिग बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने पर आरोपी को आजीवन कारावास

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश लैगिक अपराध कोतमा रवीन्द्र कुमार शर्मा की न्यायालय ने थाना रामनगर के अपराध की धारा 342,323,377,506बी भादवि व 5/6 पाक्सों के प्रकरण के आरोपी को धारा 377 भादवि एवं पाक्सों एक्ट की धारा 6 में आजीवन कारावास एवं 1000/ का अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी विशेष लोक अभियोजक/सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी राजगौरव तिवारी ने की। वहीं न्यायालय ने पॉक्सों अधिनियम की धारा 33 एवं द0प्र0स0 की धारा 357ए एवं पीडित प्रतिकर योजना 2015 के अंतर्गत पीडित बालक के पुनर्वास हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से प्रतिकर राशि दिये जाने का आदेश दिया। अभियोजन मीडिया प्रभारी ने गुरुवार को बताया कि रामनगर थाना में पीडित अपने दोस्तों के साथ कमरे के पास खेल रहा था तभी आरोपित आया और पीडित के दोस्तो को मारकर भगा दिया और पीडित को पकडकर खाली क्वॉटर में ले गया, पीडित से कपडा उतारने के लिए कहा, पीडित ने मना किया, तो पीडित का मॅुह दबाकर उसको नग्न कर दिया और बाथरूम में ले जाकर उसके साथ गलत काम (अप्राकृतिक कृत्यत) किया और डण्डे से मारा तथा जान से मारने की धमकी देते हुए पीछे की गली में भाग गया, तब पीडित ने घर में घटना की जानकारी अपने मॉ, पिता और भाई को दी पीडित ने घटना की सूचना थाना रामनगर में दी, जिसपर आरोपित के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर संपूर्ण विवेचना के बाद मामला न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां न्यायालय ने विशेष लोक अभियोजक द्वारा साक्ष्य के दौरान 14 साक्षियों के साक्ष्य एवं 24 प्रदर्शो एवं एक आर्टिकल को चिन्हित कराया जिस पर न्यायालय ने प्रस्तुत किये गये तर्क के दौरान डीएनए तथा अन्य परिस्थितिजन्य साक्ष्यो से संतुष्ट होकर सजा सुनाई।

बुधवार, 22 फ़रवरी 2023

विकास यात्रा पर कांग्रेस जिलाध्यीक्ष का तंज: कहा भाजपा की विकास यात्रा नहीं निकास यात्रा है, जिसे जनता ने फजीहत यात्रा बना दिया

अनूपपुर। यह भाजपा की विकास यात्रा नही निकास यात्रा है, जिसे जनता ने फजीहत बना दिया है। भाजपा की तथाकथित विकास यात्रा को मध्यप्रदेश की जनता ने निकास यात्रा बना दिया है। प्रदेश के इतिहास में इससे ज्यादा असफल और धिक्कार पाने वाली यात्रा कोई ओर नही रही। कोई ऐसा जिला नही रहा, जहां भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्रा का जनता ने विरोध नहीं किया हो। 22 फरवरी को अनूपपुर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा की विकास यात्रा पर तंज कसते हुए कही। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि कहीं इस यात्रा को काले झंडे दिखाए गए, कही भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही भ्रष्टाचार की शिकायत की, कहीं अश्लील डांस कर भीड़ जुटाने की कोशिश की गयी, जगह-जगह जनता शिकायत कर रही है। बिजली नही है, पानी नही है। प्रधानमंत्री आवास का पैसा नही आया है। फसल बीमा नही मिला है, किसानों की हालत खराब है। सीधी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जब लोगो ने अपनी समस्या सुनाई तो उन पर लाठीचार्ज किया गया। उज्जैन में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में दिल्ली से आई एक महिला पत्रकार के साथ अशोभनीय व्यवहार किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और पूरी भारतीय जनता पार्टी से 10 बिन्दुओं पर सवाल पूछे है। वहीं 7 बिन्दुओं में उनकी असफलता भी गिनाई है। सवालों में 18 साल की भाजपा सरकार, 215 महीने भाजपा, 195 महीने से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जनता को हिसाब नही दे पा रहे है? जबकि कमलनाथ खुले मंच से चुनौती दे रहे है कि शिवराज मंच पर खड़े हो जाईये, आप अपने 18 साल का हिसाब दीजिये, मैं अपने 15 महीने का हिसाब दूंगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह रोज प्रश्न पूछने की नौटंकी कर रहे है। सरकार को जवाब देना चाहिया पर विपक्ष से सवाल कर जनता के साथ मजाक किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि 2018 में जनता का वोट 5 साल के लिये था, सरकार भाजपा ने गिराई, कांग्रेस के शेष वचन पूरे करने की जिम्मेदारी भाजपा की है। यदि कोई वचन छूट गया है, तो इन्होने 3 साल में भाजपा ने पूरा क्यो नही किया। गौशाला निर्माण क्यो बंद किया। 100 रूपयें में 100 यूनिट बिजली क्यो बंद, ऐसा व्यक्ति मुख्यमंत्री है, जो घोषणा मशीन, झूठ बोलने की मशीन, घोटालो की मशीन, भ्रष्टाचार की मशीन, जनता को गुमराह करने की मशीन है। प्रदेश को घोटालो का प्रदेश बना दिया गया है, जहां 150 से अधिक घोटाले जिसमें अजन्मे बच्चे के साथ आयुष्मान घोटाला, जन्मे बच्चे के साथ पोषण आहार घोटाला, भर्ती घोटाला, युवाओं के साथ व्यापम घोटाला, भगवान के साथ महाकाल लोक घोटाला, सिंहस्थ घोटाला, आमजन के साथ घोटाला, बिजली घोटाला, पेंशन घोटाला, महिला के साथ कन्यादान योजना टेंडर घोटाला, स्वास्थ्य घोटाला, वृक्षारोपण घोटाला, राशन घोटाला, नर्मदा परिक्रमा घोटाला, बलराम तालाब घोटाला, मजदूरों के साथ मनरेगा घोटाला, नलजल योजना घोटाला, स्मार्ट सिटी घोटाला है। इसके साथ ही भाजपा की असफलताओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, निवेश, उद्योग धंधे, रोजगार, महिला और बाल विकास के क्षेत्र में मध्यप्रदेश फिसड्डी तथा, महिला अपराध, बाल अपराध, आदिवासी अपराध में सबसे ऊपर है। किसान डिफाल्टर क्यो है, मध्यप्रदेश की सरकार इतने ज्यादे कर्ज क्यो ले रही है, प्रदेश में हर जगह हड़ताल और धरना प्रदर्शन क्यो हो रहा है। वहीं पत्रवर्ता में कांग्रेस पूर्व नपाध्यक्ष अनूपपुर प्रेम कुमार त्रिपाठी, एडवोकेट दीपक पांडेय, वासुदेव चटर्जी सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहें है।

बूचड़ खाने जा रहें 16 मवेशी जप्त,एक मिला मृत, 5 पर मामला दर्ज

चालक और मवेशी मालिक पुलिस को देख भागे
अनूपपुर। कोतमा थाना अंतगर्त ग्राम बसखला में कुछ लोग ट्रक में बड़ी संख्या में मवेशियों को भरकर बूचड़ खाने ले जाने की सूचना पर थाना प्रभारी कोतमा अजय कुमार बैगा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई। जहां ट्रक क्रमांक UP90T8920 में 16 मवेशी जिसमें से एक मृत पडा भरा पाया गया। इस दौरान ट्रक चालक और मवेशी मालिक पुलिस को देख कर भाग गये। पुलिस ने वाहन और मवेशियों को जप्त करते हुए प्रथम दृष्टया मवेशी संरक्षक राम किशोर साहू, मवेशी मालिक वाजीद खान, रामकुमार साहू एवं वाहन मालिक एवं चालक के विरूद्ध धारा 11घ, ड,ट, च पशु क्रूरता अधि. 6(क) ,10 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधि. एवं 429 भा.द.वि. के तहत दंडनीय अपराध पाये जाने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया हैं। जप्त मवेशियों की कीमत 03 लाख रूपये एवं ट्रक की कीमत करीब 20 लाख रूपये आंकी गई हैं। मवेशियों को सुरक्षार्थ कांजी हाउस कोतमा में एवं घटना में प्रयुक्त वाहन को थाना परिसर में खड़ा कराया गया है। मवेशियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। कोतमा नगर निरीक्षक अजय कुमार ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवांर ने थाना प्रभारी कोतमा के नेतृत्व में विशेष टीम ग्राम बसखला में दबिश देते हुए ट्रक क्रमांक UP90T8920 में 16 मवेशी जिसमें से एक मृत पडा पाया गया। जिस पर पुलिस ने मवेशी संरक्षक के रूप मे 42 वर्षीय राम किशोर साहू पुत्र गोपाल साहू निवासी ग्राम बसखला को लिखित नोटिस देकर जानकारी ली गई जो वाहन में भरे मवेशी वाजीद खान निवासी कोतमा एवं रामकुमार साहू निवासी ग्राम छुलहा का होना पाया गया इस दौरान ट्रक चालक और मवेशी मालिक पुलिस को देख कर भाग गये। प्रथम दृष्टया मवेशी संरक्षक राम किशोर साहू, मवेशी मालिक वाजीद खान, रामकुमार साहू, मालिक एवं चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। कार्यवाही में निरीक्षक अजय कुमार सहित उप निरी. रामेश्वर सिंह वैस, सउनि बृजेश कुमार पाण्डेय, आर.भानू प्रताप आर. चालक दिनेश किराडे शामिल रहीं।

पानी खींचते कुआं में गिरकर डूबने से महिला की मौत,पुलिस जुटी जांच में

अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम खाड़ा के कुदराटोला में 48 वर्षीय महिला मंगलवार की शाम पानी खींचते समय अचानक कुएं में गिरने व डूबने से मौत हो जाने की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए जिला चिकित्सालय में परीक्षण कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की कर दी। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर के ग्राम खाड़ा के कुदराटोला निवासी लल्लू सिंह गोड़ 48 वर्षीय पत्नी मुन्नीबाई को घर छोड़ लकड़ी लेने जंगल गया गया वापस आने पर पर पत्नी के न दिखने से बाड़ी में स्थित कुआं के पास देखा कि बाल्टी में पानी भरा रहा रखा हैं लेकिन आसपास कोई नहीं दिखा कुआं में झांका तो कुआं के अंदर पानी में रस्सी का एक हिस्सा दिखने पर संदेह होने पर पड़ोस के व्यक्तियों को बुलाकर कुएं में कांटा डालकर खोजबीन करने दौरान महिला का पैर दिखाई दिया जिसकी सूचना लल्लू सिंह द्वारा ग्राम पंचायत खाड़ा सरपंच कमला सिंह को दिए जाने बाद कोतवाली थाना में सूचना दर्ज कराई गई। बुधवार को पुलिस मौके में पहुंचकर ग्रामीण जनों की के सहयोग से मृतिका के शव को पानी के अंदर से कांटा डालकर खोजने बाद कुआं से बाहर निकला कर मौका पंचनामा एवं मृतिका के पति एवं अन्य गवाहो के कथन लेने बाद शव का जिला चिकित्सालय में परीक्षण कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की कर दी। घटनास्थल एवं गवाहो के कथन अनुसार मृतिका जो पूरे कपड़े पहने रही वह पानी भरने के लिए घर के वाड़ी में स्थित कुआं से पानी निकाल रही होगी तभी अचानक पैर फिसलने से कुआं के अंदर गिर गई जिससे वह डूबने से मृत हो गई रही होगी।

दो कारो तस्करी कर प्रयागराज जा रहा 188 किग्रा अवैध गांजा जप्त, 5 अरोपित गिरफ्तार

वाहन व गांजा की कीमत 53,20 लाख आंकी गई
अनूपपुर। थाना जैतहरी में पेन्ड्रा छ.ग. से अनूपपुर आने वाले मार्ग से कुछ अज्ञात व्यक्ति दो कारों से अवैध गांजा आने की सूचना पर मुण्डा तिराहे में घेराबंदी कर वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार- बुधवार की रात तेज रफ्तार से दो वाहन चालक पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसका पीछा करने पर ग्राम लपटा में सड़क किनारे घेराबंदी कर पकड़ा गया। दोनों वाहनों की चेकिंग करने पर कार क्रमांक यूपी 33 बीडब्ल्यू 1080 के कार की डिक्की में 15 पैकेट में 83 किग्रा अवैध गांज कीमत 12.45 लाख रुपये एवं कार क्रमांक सीजी 10 बीएच 1784 के कार की डिक्की में 19 पैकेट में 105 किग्रा अवैध गांज कीमत 15.75 लाख रुपये रखना पाया गया। कुल 188 किग्रा. गांजा एवं दोनों वाहनों को जप्त करते हुए अवैध गांजे की कुल कीमत 28.2 लाख रु. आंकी गई। जैतहरी पुलिस ने दोनो वाहनों में 5 लोगो को गिरफ्तार कर धारा 8,20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर ने बुधवार को बताया कि अवैध गांजा के परिवहन की निरंतर शिकयते मिल रही थी। मंगलवार- बुधवार की रात थाना जैतहरी में पेन्ड्रा छ.ग. से अनूपपुर आने वाले मार्ग से दो कारों से अवैध गांजा आने की सूचना मुखबिर से मिलने पर एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल एवं थाना प्रभारी जैतहरी उनि. शिवकुमार तिवारी के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित कर पेन्ड्रा छ.ग. से अनूपपुर आने वाले मार्ग में मुण्डा तिराहे में घेराबंदी कर वाहन चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार से दो वाहन चालक पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसका पीछा करने पर ग्राम लपटा में सड़क किनारे घेराबंदी कर पकड़ा गया। दोनों वाहनों की चेकिंग करने पर कार क्रमांक यूपी 33 बीडब्ल्यू 1080 के कार की डिक्की में 15 पैकेट में 83 किग्रा अवैध गांज कीमत 12.45 लाख रुपये एवं कार क्रमांक सीजी 10 बीएच 1784 के कार की डिक्की में 19 पैकेट में 105 किग्रा अवैध गांज कीमत 15.75 लाख रुपये रखना पाया गया। वाहनों में बैठे 5 व्यक्यिों को गिरफ्तार किया गया। जिसमे रितिक प्रताप सिंह पुत्र स्व.नागेन्द्र बहादुर सिंह निवासी नैनी प्रयागराज, सुरजीत कुमार कुशवाहा पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा निवासी टीकर कोरांव प्रयागराज, शनि दयाल सिंह पुत्र होसला सिहं निवासी घूरपुर प्रयागराज, नीलेश कुमार भारतिय पुत्र सुरेन्द्र कुमार भारतिय निवासी नैनी, प्रयागराज एवं शिवा यादव पुत्र गजेन्द्र कुमार यादव निवासी नैनी प्रयागराज को गिरफ्तार करते हुए पूछतांछ में बताया कि दोनों वाहनों का गांजा बिक्री हेतु प्रयागराज ले जा रहें थें। आरोपितों के कब्जे से कुल 188 किग्रा अवैध गांजा कीमत 28.2 लाख रु एवं गांजा तस्करी मे प्रयुक्त वाहन कीमत 10 लाख एवं दूसरे की कीमत 15 लाख रुपये कुल कुल 53,20,000/-रु. को जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियां को बुधवार को न्यायालय में किया गया। कार्यवाही में एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जैतहरी उनि. शिवकुमार तिवारी, उनि.रंगनाथ मिश्रा, सउनि. वीरेन्द्र कुमार तिवारी, प्रआर.शैलेन्द्र भट्ट, प्रआर. विजयनंद पाण्डेय, आर. नारेन्द्र परते, प्रआर.चालक दिनेश पाटिल एवं सायबर सेल के आर. पंकज मिश्रा शामिल रहें।

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023

संविदा एनएचएम कर्मचारी 23 को रहेंगा सामूहिक अवकाश पर, सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अनूपपुर ने अपनी तीन सूत्री मांगो को लेकर एक दिवसीय सामूहिक अवकाश की सूचना ज्ञापन मंगलवार 21 फरवरी को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर डॉ. सुरेश चंद्र राय को दिया। ज्ञापन में संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. शिवेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा लगातार अपनी तीन सूत्री मांगो व अधिकारों जिनमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियमित किये जाने, आउटसोर्स प्रथा में किये गए सपोर्ट स्टॉफ कर्मचारियों को पुनः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में मर्ज करने, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा 15 फरवरी से 3 जनवरी तक की गई अनिश्चितकॉलीन हड़ताल के दौरान जिन संविदा कर्मचारियों पर पुलिस प्रकरण दर्ज किये गये उन्हे तत्काल वापस लिये जाने की मांग शासन प्रशासन के समक्ष रखा जा रहा हैं लेकिन शासन द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है। जिसे लेकर कर्मचारियों में असंतोष है। शासन द्वारा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंकने बताया कि मांगो को लेकर 15 दिसम्बर से 3 जनवरी तक अनिश्चितकॉलीन हड़ताल पर रहे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य आयुक्त एवं मिशन संचालक के द्वारा 1 माह के अंदर मांगा को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था। जिस पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा हड़ताल को 1 माह के लिये स्थगित किया गया था, लेकिन शासन प्रशासन द्वारा 1 माह से अधिक समय होने के बावजूद मांगो को पूरा नही किया गया है। जिसके कारण संवदिा स्वास्थ्य कर्मचारियों में फिर हड़ताल पर जाने को मजबूर है। संविदा कर्मचारियों की मांगो के समर्थन में सभी एनएचएम संविदा कर्मचारियों द्वारा निर्णय लिया गया कि विरोध स्वरूप सभी संविदा कर्मचारी 23 फरवरी को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान सामान्य जन मानस को होने वाली असुविधा की समस्त जवाबदेही जिला प्रशासन एवं शासन को होगी। ज्ञापन सौंपने वालो में जिलाध्यक्ष सहित संरक्षक सुनील नेमा, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश शुक्ला, उपाध्यक्ष भाईलाल पटेल, कोषाध्यक्ष रामसेवक अहिरवार, अजय शर्मा, राजू बेलवाल सहित अन्य संविदा कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहें।

सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

सड़क हादसे में कालरी श्रमिक की मौत

अनूपपुर। जिले के चचाई थाना अंतर्गत रेस्क्यू कालोनी के समीप 20 फरवरी की रात 8 बजे एक बुलेट सवार कालरी कमर्चारी को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई, मामले की जानकरी लगते ही चचाई पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्ट्मार्टम के लिए भेजा। जानकारी अनुसार चचाई थानान्तर्गत रैस्क्यू कालोनी के समीप बुलेट में सवार को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी,जिससे बुलेट सवार की मौके पर ही मौत हो गई, म्रृतक के पास से उसका पहचान पत्र मिला है। जिसकी पहचान छत्तीसगढ़ सरगुजा के शेख रोशन के रूप में हुई है। बताया जा रहा हैं कि रोशन एसईसीएल के राजेंद्रा माईनस में जनरल मजदूर के पद पर कार्यरत था, शायद वह ड्यूटी कर वपास लौट रहा था, और सड़क हादसे का शिकार हो गया, मामले की जानकरी लगते ही चचाई पुलिस मौके पर पहुच कर शव को पोस्टामार्टम के लिए भेजा।

बिना फर्म के भुगतान पर बिसाहूलाल सिंह सहित 13 ग्रापं के पूर्व सरपंच एवं 13 सचिवो को नोटिस

अनूपपुर। जनपद पंचायत अनूपपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत पढौर में वर्ष 2017-18 अन्तर्गत स्वीकृत हैन्ड पम्प उत्खनन एवं प्रतिस्थापना की कार्यों की राशि किसी भी प्रकार की कोई फर्म व जीएसटी नम्बर न होने के बाद भी ईपीओ के माध्यम से राजकुमार शुक्ला के खाते में अंतरित करने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने इसमें संलिप्त 13 ग्राम पंचायतों के पूर्व सरपंच एवं 13 पूर्व सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर 28 फरवरी की दोपहर 02:00 बजे उपस्थित होकर जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही कहा हैं कि आपके द्वारा किया गया कृत्य म.प्र. पंचायत राज अधिनियम 1993 के विरुद्ध है, क्यों दण्डात्मक कार्यवाही की जाये?। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सोमवार को जारी आदेश में कहा हैं कि ग्राम पंचायत पढौर में कराये गये हैन्ड पम्प उत्खनन का भुगतान एवं प्रतिस्थापना की कार्यों की राशि किसी प्रकार की कोई फर्म व जीएसटी नम्बर न होने के बाद भी ईपीओ के माध्यम से राजकुमार शुक्ला के खाते में अंतरित करने पर जिला पंचायत के मुख्यि कार्यपालन अधिकारी ने इसमें संलिप्त् 13 पूर्व सरपंच एवं 13 पूर्व सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं। जिसमें ग्राम पंचायत पठौर पूर्व सरपंच उमाकांत सिंह, पूर्व सचिव शम्भू सिंह, ग्रापं मुडधोबा के पूर्व सरपंच पूरन एवं पूर्व सचिव मथुरा प्रसाद केवट, ग्राम पंचायत तितरी पोड़ी पूर्व सरपंच दुलारी, पूर्व सचिव विजय कुमार गुप्त, ग्राम पंचायत दैखल के पूर्व सरपंच पर्वती धुर्वे, पूर्व सचिव सीताराम पनिका,ग्राम पंचायत डूमरकछार के पूर्व सरपंच गीता, पूर्व सचिव रजनीश शुक्ला, ग्राम पंचायत रेउला के पूर्व सरपंच खेलनिया बाई, पूर्व सचिव सुष्मारानी पाण्डेय, ग्राम पंचायत डोला के पूर्व सरपंच शांतिबाई, पूर्व सचिव राजकिशोर शर्मा, ग्राम पंचायत आमाड़ाड के पूर्व सरपंच सुमीना बाई, पूर्व सचिव नेकराम केवट, ग्राम पंचायत पयारी नं.2 पूर्व सरपंच बत्तू बाई, पूर्व सचिव उत्तप पटेल, ग्राम पंचायत भाद की पूर्व सरपंच प्रेमवती, पूर्व सचिव बिसाहूलाल सिंह, ग्राम पंचायत फुलकोना की पूर्व सरपंच उमाबाई, पूर्व सचिव लल्लूराम केवट, ग्राम पंचायत बदरा की पूर्व सरपंच रूपादेवी, पूर्व सचिव खेलावन साहू एवं ग्राम पंचायत खोड़री नं.1 के पूर्व सरपंच स्वाचमीदीन पाव, पूर्व सचिव निरंजन जयसवाल को संबंध में पूर्ण दस्तावेज सहित अधोहस्ताक्षरी के समक्ष 28 फरवरी की दोपहर 02 बजे उपस्थित होकर जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। साथ कहा हैं कि अनुपस्थिति एवं जबाव समाधान कारक न पाये जाने की दशा में म०प्र० पंचायतराज एवं ग्रामस्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 की उपधारा (2) के तहत नियमानुसार एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिये आप स्वतः उत्तरदायी होगें।

पुलिस को देख दो पहिया वाहन छोड़ भागा, 17760 रूपये की अवैध शराब जप्त

अनूपपुर। थाना रामनगर में केरहा नाला के पास एक व्यक्ति बिना नम्बर की दो पहिया वाहन में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर घेराबन्दी करते हुए पकड़ा जिस पर वाहन चालक ने पुलिस को देखते ही वाहन व पिट्ठू बैंग को छोड़ मौके से भाग गया। तलाशी पर बैग में 17760 रूपये की अवैध शराब तथा दो पहिया वाहन को जप्त किया। थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक आरके बैस ने 20 फरवरी को बताया कि रविवार को मुखबिर की सूचना मिली कि केरहा नाला के पास एक व्यक्ति बिना नम्बर की दो पहिया वाहन में अवैध शराब बिक्री की हेतु बैहाटोला टोल प्लाजा तरफ से लेकर राजनगर तरफ आ रहा हैं। जिसे केरहा नाला के पास घेराबन्दी कर पकड़ा गया जिस पर वाहन चालक ने पुलिस को देख वाहन व बैंग को मौके पर छोडकर भाग गया। वाहन और बैंग की तलाशी पर डिक्की में कुल 100 पाव प्लेन मदिरा कुल 18 लीटर कीमती 6000 रूपये तथा बैंग में 12 बोतल अंग्रेजी शराब कुल 09 लीटर कीमती 11760 रूपये कुल कीमती शराब 17760 रूपये तथा बिना नम्बर की दो पहिया वाहन कीमती 50000/- को जप्त करते हुए दो पहिया वाहन चालक के विरूद्ध अपराध की धारा 34(ए) आबकारी एक्ट का कायम किया गया।

सीढ़ी से गिरने से उपचार दौरान महिला की मौत

अनूपपुर। घर पर सीढ़ी मैं चढ़कर सफाई एवं पुताई का काम कर रही 28 वर्षीय महिला की सीढ़ी से गिरने के कारण सिर में गंभीर चोट पर उपचार दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही प्रारंभ की गई। जानकारी अनुसार अनूपपुर जिले की सीमा से लगे अमलाई थाना अंतर्गत ग्राम बैरिहा (रामपुर) निवासी उपेंद्र यादव की 28 वर्षीय पत्नी गायत्री यादव सोमवार की सुबह घर पर सीढी में चढ़कर सफाई एवं पुताई का काम कर रही थी तभी अचानक सीढ़ी अनियंत्रित होने पर वह जमीन पर गिर गई, जिससे सिर के पिछले हिस्से में चोट आई, घटना पर पति एवं परिजनों द्वारा गंभीर रूप से घायल गायत्री को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां भर्ती कर उपचार प्रारंभ किया। दोपहर में उपचार के दौरान गायत्री की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मृतिका के शव का परिजनों के समक्ष शव पंचनामा कर पोस्ट मार्टम उपरांत अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ कर दी।

पत्नी की हत्यारा गिरफ्तार,भेजा गया जेल

लाठी-डंडे से पीटकर की थी हत्या
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केकरपानी में 18 फरवरी को शराब के नशे में पति ने अपनी पत्नी के साथ डंडे से मारपीट की जिससे पत्नी की मौत हो गई। जिसकी सूचना मृतिका के ससुर रामभजन गोड़ पिता भोला गोंड़ ने पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये ससुर रामभजन से पूछताछ की गई। जहां उसने अपने बेटे और बहु के बीच विवाद बेटे ने डंडे व लात घुसों से मारपीट करने पर बहु की मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने आरोपित बलदीर सिंह के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई। जहां 19 फरवरी को आरोपित पति को ग्राम केकरपानी से गिरफ्तार कर आज ही न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा ने बताया कि मौके पर पहुंच कर मृतिका के ससुर रामभजन गोड़ से पूछताछ पर उसने बताया कि 18 फरवरी की दोपहर लगभग 4 बजे बेटे बलदीर सिंह व बहु अनसिया को जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमड़िया स्थित देवस्थल जाना था। जहां बहु ने देवस्थल जाने के लिये तैयारियां नही की थी, जिससे बात से नाराज पति ने अपनी पत्नी पर ही डंडे व लात घुसों से मारपीट करने लगा। जिससे पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित पति 47 वर्षीय बलदीर सिंह पिता रामभजन गोंड के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर केकरपानी से गिरफ्तार किया गया। जहां पूछताछ के दौरान पति ने अपनी पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया।

रविवार, 19 फ़रवरी 2023

सोमवती अमावस्या पर पति की लम्बी आयु और सुख समृद्धि की कामना लिए महिलाओं ने पीपल की पूजा

नर्मदा नदी में श्रद्धालुओं ने स्नान कर मां नर्मदा के किए दर्शन लिया सुख-समृद्धि का आशीर्वाद
अनूपपुर। पति की लम्बी आयु एवं घर परिवार में सुख-सम्पदा की कामना लिए सोमवार 20 फरवरी को फल्गु न सोमवती अमावस्या का व्रत मनाया गया, जहां महिलाओं ने निर्जला व्रत कर पीपल वृक्ष के नीचे विशेष पूजा अर्चन की। घर में भी तुलसी पौधों के समक्ष पूजा पाठ कर सदा सुहागन का आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर अनूपपुर जिला मुख्यालय में महिलाओं ने नदी स्नान कर पीपल वक्षों के नीचे पूजा पाठ किया। वहीं पवित्र नगरीय अमरकंटक में सोमवती अमावस्या को लेकर श्रद्धालुओं ने नर्मदा कुंड में डुबकी लगाने और पूजा करने बड़ी संख्या में दूरस्थ स्थानों से श्रद्धालुओं का आगमन हुआ। जहां स्नान, ध्यान, दान, पुण्य के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान कर मां नर्मदा का दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की। सुबह ही महिलाएं स्नान ध्यान करते हुए 8 बजे से पूर्व ही अपनी पूजा कर धार्मिक परंपरा का निर्वहन किया। जिला मुख्यालय के इंदिरा तिराहा, दूरसंचार कार्यालय स्थित है पुलिस कॉलोनी, भालूमाड़ा नगर के अघोरी बाबा मंदिर धाम, राम जानकी मंदिर, शिव लहरा मंदिर घाट में स्थानीय महिलाओं ने जाकर पूजन कर पितरों की भी पूजा की गई और आशीर्वाद लिया गया।
माना जाता है कि यह दिन महिलाओं के लिए बहुत ही पवित्र और बड़ा पर्व का दिन होता है। जिसमें महिलाएं वासुदेव (पीपल का वृक्ष) को विष्णु स्वरूप मानकर 108 बार परिक्रमा लगाती है। जिनके घर नजदीक पीपल का वृक्ष नहीं है वह महिलाएं अपने ही घर में लगे तुलसी के पौधों के पास शालीग्राम रखकर पूजन अर्चन के पश्चात कोई भी प्रिय वस्तु या फल लेकर तुलसी की परिक्रमा करती है। माताएं अपने पति, पुत्र के दीर्घायु के लिए यह व्रत रहकर पीपल के वृक्ष व तुलसी के पौधे पर शालीग्राम रखकर फेरे लेती है। सोमवती अमावस्या को स्नान, दान और पूजा-पाठ से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। सोमवती अमावस्या पितरों को तर्पण करने के लिए भी बहुत शुभ मानी जाती है।

बाइक की भिड़ंत में 2 युवकों की मौके पर मौत, तीन घायल

अनूपपुर। जिले अमरकंटक थाना अंतगर्त से राजेंद्रग्राम-अनूपपुर मुख्य मार्ग में दो बाइक आपस में टकरा गई। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई। 3 गम्भीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज जारी है। जानकारी अनुसार रविवार की रात अमरकंटक से 4 किलोमीटर दूर राजेंद्रग्राम-अनूपपुर मुख्य मार्ग पर दो बाइक आपस में टकरा गई। दुर्घटना में दोनों बाइक के चालकों की मौत हो गई है। एक दो पहिया वाहन पर दो युवक तथा दूसरे में एक महिला समेत दो युवक सवार थे। 23 वर्षीय लालू पिता रामू बंजारा निवासी ग्राम लालपुर थाना राजेंद्रग्राम की घटनास्थल पर मौत हो गई। उसके साथ 23 वर्षीय प्रमोद निवासी लालपुर सवार था। वह गंभीर रूप से घायल हुआ है। दूसरे दो पहिया वाहन पर सवार तीन लोग ग्राम फररीसेमर थाना राजेंद्रग्राम से अमरकंटक की तरफ जा रहे थे। जलेश्वर शिवधाम के पहले सनराइज प्वाइंट के नजदीक दोनों गाड़ियों की टक्कर हो गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक में भर्ती कराया गया है।

विकास योजनाओं और उपलब्धियां को लेकर जनता के बीच जाने की आवश्यकता- भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी

जिला कार्यसमिति की बैठक में की गई पूर्व कार्यों की समीक्षा, आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा
अनूपपुर। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी तथा मंडल कार्यकारिणी की बैठक संगठन के नजरिए से महत्वपूर्ण होती हैं। भाजपा में कार्य करने वाले सभी लोगों ने राष्ट्र हित और समाज हित को प्राथमिकता दिया हैं। कार्यकर्ता का लक्ष्य होता है कि देश और समाज आगे बढ़े। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विकास की अनेक योजनाएं और उपलब्धियां हमारे पास हैं जिनको लेकर जनता के बीच जाने की आवश्यकता हैं। हम चुनाव की दहलीज पर खड़े हैं और तीनों विधानसभा में प्रचंड जीत हासिल हो इस लक्ष्य को लेकर आगामी समय में कार्य करना हैं। 19 फरवरी को भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई जिला कार्यसमिति की बैठक में नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने कहीं। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने आगामी कार्य योजना को लेकर कार्यकर्ताओं को दी जानकारी। बैठक में भाजपा जिला प्रभारी डॉ राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल, रामलाल रौतेल,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बृजेश गौतम, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री इरशाद अहमदशातिल रहें। अनूपपुर जिले के प्रभारी डॉ.राजेश मिश्रा ने कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को संगठन के आगामी कार्य योजना की जानकारी देते हुए बताया कि 21 एवं 22 फरवरी को मंडल की बैठक करनी है 23 जून 24 फरवरी को शक्ति केंद्र की बैठक करने के साथ ही प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को बूथ की बैठक करते हुए मन की बात कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करना है। बूथ सशक्तिकरण योजना दो को लेकर आगे कार्य करना हैं। उन्होंने 51% वोट को पार्टी के पक्ष में लाने के लक्ष्य को हासिल करने हेतु मार्गदर्शन दिया। पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने कार्यकर्ता,कार्यालय और कार्यक्रम भाजपा के कार्यों को आगे बढ़ाने में अहम हिस्सा बताते हुए सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान मिले इस बात पर जोर देते हुए पुराने कार्यकर्ताओं के संघर्ष को सामने रखा। तो वही पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल ने कहा कि चुनाव ही परीक्षा का समय होता हैं जहां पर संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की परीक्षा होती हैं और हम सभी को प्रयास करना हैं कि आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव की परीक्षा में मेरिट लिस्ट में नाम दर्ज कराएं। दूसरे दल में ताकत नहीं है कि भाजपा को मात दे सके। बूथ जीता चुनाव जीता, अपना बूथ सबसे मजबूत, पार्टी के दिशा निर्देश पर कार्य करने की आवश्यकता हैं। हर घर को हमारी सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है उसे चिन्हित कर बताने की जरूरत हैं।

शनिवार, 18 फ़रवरी 2023

शिवालय में गूंजे हर हर महादेव,शिव का हुआ जलाभिषेक, शिव की भक्ति मे लीन दिखे श्रद्धालु

नर्मदा उद्गम में श्रद्धालुओं ने लगाई अस्था की डुबकी, जगह-जगह लगे मेले
अनूपपुर/अमरकंटक। फाल्गुन कृष्ण पक्ष त्रयोदशी के मौके पर 18 फरवरी को जिलेभर में हर्षोउल्लास के साथ महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया। शिवालयों में सुबह से ही भक्तों ने भगवान शिव-पार्वती की विशेष पूजा अर्चना कर प्रसाद के भोग लगाए। इस मौके पर कुछ स्थानों पर विशेष भंडारे के साथ मेले का भी आयोजन किया गया। जबकि अमरकंटक के मां नर्मदा उद्गम कुंड (सरोवर) में हजारों शिवभक्तों ने डुबकी लगाकर हर हर महादेव का जयघोष से सारा वातावरण गुंजायमान कर दिया। देवालयो में लोग पूजा अर्चना, रुद्राभिषेक व जप करते देखे गये। मां नर्मदा उद्गम मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने उद्गम मंदिर में मां नर्मदा व भगवान शंकर के देवालयों में मत्था टेका तथा भक्ति में लीन नजर आये। नर्मदा तट में श्रद्धालुओं ने स्नान किया तथा भोलेनाथ की पिंडी में जल का अर्पण किया।
वहीं पवित्र नगरी अमरकंटक में 17 से 21 फरवरी तक आयोजित किए जाने वाले महाशिवरात्रि मेला सर्किट हाऊस ग्राउण्ड अमरकंटक में गुरूवार से प्रारम्भ हुआ। पांच दिवसीय मेला का शुभारंभ सांसद हिमाद्री सिंह ने 18 फरवरी को फीता काटकर किया। इस अवसर पर पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को कलेक्टर आशीष वशिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र सिंह पवार एसडीएम पुष्पराजगढ़ विवेक के व्ही.नगर पंचायत अमरकंटक की अध्यक्ष पार्वती उइके उपाध्यक्ष रज्जू सिंह नेताम नायब तहसीलदार निलेश धुर्वे नायब तहसीलदार दीपक तिवारी पूर्व उपाध्यक्ष राम गोपाल द्विवेदी सहित पार्षद गण जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु व दर्शनार्थी उपस्थित रहें। मेले के शुभारंभ के पश्चात मेले में लगाई गई विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी के स्टालों का फीता काटकर अतिथियों ने शुभारंभ किया गया व अवलोकन करते हुए विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
अमरकंटक में आयोजित महाशिवरात्रि मेले में मनोरंजक झूले के साथ ही विभिन्न सामग्रियों के विक्रय हेतु बाहर से आए दुकानदारों द्वारा दुकानें सुसज्जित ढंग से लगाई गई हैं। साथ ही विभागीय प्रदर्शनियों के स्टॉल भी लगाए गए हैं। मेले में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए आवश्येक व्यवस्थाएं की गई हैं। मां नर्मदा उद्गम मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए आवश्य क व्यवस्थाएं की गई हैं। आवश्य क पुलिस बल भी लगाए गए हैं। अधिकारियों द्वारा लगातार व्यवस्थाओं में चौकसी बरती जा रही है। वाहन पार्किंग के साथ ही यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने हेतु आवश्यतक दल लगाया गया है।महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर अमरकंटक में स्थित आश्रमों ने भंडारा तथा जगह-जगह भक्तो ने प्रसाद का वितरण किया। वहीं छग में पड़ने वाले अमरेश्व।र महादेव में लोगो की भीड़ सुबह से ही भगवान अमरेश्व्र महादेव की पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया।
महाशिवरात्रि मेला के सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए शनिवार की सुबह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डीसी सागर एवं अनूपपुर पुलिस अधीधक जितेन्द्र सिंह पवार व एसडीओपी सोनाली गुप्ता अमरकंटक मेला मैदान पहुंच कर मेले की सुरक्षा व्यवस्था को बारीकी से समीक्षा की।
अमरकंटक में महाशिवरात्रि का महत्व मां नर्मदा को शंकरी अर्थात भगवान शंकर की पुत्री कहा जाता है। अन्य नदियो से विपरीत नर्मदा से निकले हुए पत्थरों को शिव का रूप माना जाता है, ये स्वयं प्राण प्रतिष्ठित होते है अर्थात नर्मदा के पत्थरों को प्राण प्रतिष्ठित करने की आवश्यकता नहीं होती है, इसी कारण देश में ही नही विदेशों में भी नर्मदा से निकले हुए पत्थरो की शिवलिंग के रुप में सर्वाधित मान्यता है। जिसके कारण अमरकंटक में महाशिवरात्रि का बड़ा महत्व है। वहीं वेदों के अनुसार महाशिवरात्रि के मौके पर शिव की पूजा-अर्चना करने से मानव को मोक्ष की प्राप्ती होती है। मान्यता यह भी है कि सृष्टि का प्रारंभ इसी दिन से हुआ था। जबकि अन्य मान्यताओं में इसी दिन भगवान शिव का विवाह माता पार्वती के साथ हुआ था। इस मौके पर नर्मदा सरोवर में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर माता नर्मदा एवं शिव को जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि के साथ अपने परिजनों की मनोकामना पूरी होने का वर मांगा। बताया जाता है कि अमरकंटक में महाशिवरात्रि के मौके पर हजारों शिवभक्तों ने मां नर्मदा उद्गम कुंड में स्नानकर पूजा अर्चना की। इसके अलावा महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर जिला मुख्यालय अनूपपुर के शंकर मंदिर, तिपान शिव मंदिर, रामजानकी मंदिर, बुढ़ी माई मढिय़ा मंदिर, ठाकुरबाबा धाम मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की कतार लगी रही। सभी मंदिरो में भंडारा शाम तक बटता रहेंगा।
सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्थ् पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पंवार के मार्गदर्शन में अमरकंटक मेले में पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। प्रत्येक सेक्टर का प्रभारी राजपत्रित अधिकारी की नियुक्ति, सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन ने बताया कि एसडीओपी पुष्पराजगढ़, एसडीओपी अनूपपुर सहित 5 डीएसपी 250 का बल सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। इसके अतिरिक्त अन्यग टीम एवं पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा भी समस्त धार्मिक स्थानों एवं मेला क्षेत्र की चेकिंग कराई जा रहीं है। घाटों में मोटर बोट, लाईफ जैकेट एवं संकेतक की पर्याप्त व्यवस्था सहित नाईट पेट्रोलिंग की व्यवस्था भी की जा रहीं है। अस्थाई मेला कन्ट्रोल,पब्लिक अनाउन्समेंट सिस्टम के माध्यम से निरंतर मानीटरिंग की जा रही है। मंदिरों, मेला क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था सुनिष्चित रहे इसके लिए पृथक से पेट्रोलिंग व्यवस्था लगाई गई है।
शिवलहरा मेले पर उमड़ी भीड़ भालूमाड़ा के अघोरी बाबा, हनुमान मंदिर, राम-जानकी मंदिर, अमन चौक, लाइन दफाई सहित अनेक मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना किए। कुछ स्थानों पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। जबकि ऐतिहासिक पाडंवकालीन नागवंशी गुफाओं के लिए प्रसिद्ध केवई नदी तट स्थित शिवलहरा मंदिर धाम में दो दिवसीय मेला प्रारंभ हुआ, जहां सुबह से ही लोग केवई नदी में स्नान कर शिव को जल चढ़ाएं। यहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। दूरदराज से मेला में आने वाले लोगों ने भी दर्शन कर पूजा-अर्चना किए। मेले में सुरक्षा के लिए भालूमाड़ा पुलिस के साथ आसपास के थानों का बल व जिला प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा कोतमा नगर में भी महाशिवरात्रि पर्व की धूम रही। श्रद्वालुओं द्वारा भोले नाथ के मंदिरो में पहुंच बेल, फूल, धतूरा, बेर, मदार के फूल लेकर अर्पण कराया गया। इस दौरान जगह-जगह शिवजी का रुद्राभिषेक का आयोजन भी होता रहा। नगर के श्री गौरीशंकर मंदिर, बस स्टैंड परिसर, धर्मशाला मंदिर, विकास नगर, लहसुई कैम्प सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी भगवान भोले नाथ के जयकारो की गूंज बनी रही। इसी तरह जैतहरी के वार्ड 3 में स्थापित सिद्धबाबा डोंगरिया में भव्य मेला का आयोजन किया गया।

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023

मारपीट करने वाले आरोपी को दो वर्ष का कारावास

अनूपपुर। न्यायिक मजिर्स्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनूपपुर रामअवतार पटेल की न्यायालय ने थाना जैतहरी के अपराध की धारा 452, 323, 34 भादवि के आरोपी 42 वर्षीय मोहन सिंह गोंड पुत्र डोमारी सिंह गोंड निवासी ग्राम छाता पटपर,जुनहाटोला को दोषी पाते हुए दो वर्ष का कारावास तथा 2 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी शशि धुर्वे ने की। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि 20 मार्च 2017 को फरियादी डोंगर सिंह गोंड, दामाद रामप्रसाद एवं बेटी धिरजिया बाई घर पर थे तभी उसके भतीजे चरकू एवं मोहन उसके घर के अंदर आ कर गाली देते हुए कहने लगे कि तू अपने हिस्से की जमीन अपनी लडकी धिरजिया बाई के नाम क्योअ कर रहा है, तब उसने कहा कि जो मेरी सेवा करेगा उसे मैं अपने जमीन दूंगा, इसी बात पर दोनों मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी दी घर के बाहर गाली गलौच कर मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने लगे, हल्लाग गुहार करने पर रामप्रसाद और धिरजिया बाई ने बीच बचाव किया जिससे उनको भी चोटें आयीं। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना जैतहरी द्वारा अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया, आरोपितों को गिरफ्तार कर अन्वेुषण उपरान्ता विरूद्ध अंतिम प्रतिवेदन न्याोयालय में पेश किया, आरोपीत चरकू सिंह की विचारण के दौरान मृत्यु होने से आरोपी मोहन सिंह गोंड पुत्र डोमारी सिंह गोंड को सजा सुनाई गई।

चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य, शनिवार से होगा अनिश्चितकालीन बहिष्कार

अनूपपुर। मध्यप्रदेश चिकित्सक महासंघ के आवाहन पर म.प्र. चिकित्सा अधिकारी संघ शाखा अनूपपुर के शासकीय चिकित्सकों ने पुरानी पेंशन समेत लंबित मांगो के समर्थन में 17 फरवरी को काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए शनिवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की आंदोलन की सूचना कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दी। मप्र चिकित्सा अधिकारी संघ के जिलाध्येक्ष डॉ.जनक सारीवान ने बताया कि म.प्र. चिकित्सा महासंघ के आवाहन पर पुरानी पेंशन समेत लंबित मांगो को लेकर चिकित्सकों का विरोध प्रदेश भर में जारी हैं। अनूपपुर में चिकित्सकों ने पुरानी पेंशन समेत लंबित मांगो के समर्थन में 18 फरवरी से आंदोलन किये जाने का निर्णय लिया गया हैं। आज शुक्रवार को चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया गया हैं। शनिवार से चिकित्सकों ने मान्य मांगे नहीं माने जाने तक अनिश्चितकालीन कार्य का बहिष्कार किया जावेगा। जिलाध्यरक्ष डॉ. सारीवान ने बताया कि आंदोलन की पूर्व सूचना आज कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दे दी गई हैं। ज्ञापन सौंपने में डॉ. एसआरपी द्विवेदी, डॉ. आरपी सोनी, डॉ अलका तिवारी, डॉ. वीरेंद्र खेस, डॉ. सोशन खेस, एनपी माझी, डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. मुकेश वर्मा एवं डॉ. संजय सिंह शामिल रहें।

गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023

नाबालिग से छोड़छाड का अरोपित था मृतक, परिजनों ने थाना में दिया धरना

ज्ञापन सौंपकर कार्यवाई की मांग
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 6 सामतपुर में निवास करने वाले 20 वर्षीय युवक प्रांजल चैधरी पिता स्व. हरिलाल चैधरी ने 15 फरवरी को फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर लिया। जहां परिजनों ने पुलिस सहित तीन लोगो पर मारपीट व प्रताड़ना का आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग को लेकर पोस्टमार्टम करवाने से मना करते हुए दूसरे दिन 16 फरवरी गुरूवार को परिजनों सहित दो दर्जन लोगो ने कोतवाली थाना पहुंचकर पहले दोषियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर नही तक शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया गया। कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा की समझाईश तथा लिखित में जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही किये जाने के आश्वासन दिया गया। जिसके बाद मृतक की बहन रोशनी चैधरी व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहन के नेतृत्वह में एसडीओपी कीर्ति बघेल को ज्ञापन सौपते हुये निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की गई। जहां निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही के आश्वासन के बाद मृतक के परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक की बहन ने प्रताड़ना का लगाया आरोप मृतक की बहन रोशनी साकेत ने 16 फरवरी को अन्य लोगो के साथ कोतवाली थाना पहुंच कर लिखित शिकायत देते हुये अपने भाई प्राजंल चौधरी द्वारा प्रताड़ना से की गई आत्महत्या पर कार्यवाही की मांग की गई। जिस पर उसने आरोप लगाया कि मेरे भाई प्रांजल के साथ मारपीट कर जातिगत अपमानित करने पर पूर्व में शिकायत मौखिक व लिखित रूप से की गई थी। परंतु कोई जांच नही की गई। मृतक की बहन ने आरोप लगाया कि मेरे भाई ने न्याय नही मिलने व दोषियों पर कार्यवाही नही होने से आत्महत्या कर ली है। पूर्व में मृतक ने नाबालिग से किया था छोड़छाड़ जानकारी के अनुसार मृतक प्रांजल चौधरी ने 11 अक्टूबर 2022 को 16 वर्षीय नाबालिग से छेडछाड़ किये जाने तथा नाबालिग ने अपने पिता व भाई के साथ कोतवाली थाना पहुंच कर प्रांजल चौधरी के खिलाफ उसका पीछा करने, मेरे पास आने की बार-बार कोशिश करने के साथ ही 11 अक्टूबर को स्कूल से वापस अपने कॉलोनी पहुंचने पर मेरे साथ छेड़छाड़ की कोशिश करने पर मेरे द्वारा धक्का दिये जाने की शिकायत पर पुलिस ने प्रांजल के खिलाफ धारा 354 (घ) व 11, 12 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। इस बीच 11 अक्टूबर को नाबालिग की शिकायत पर हुई कार्यवाही पर उसने भी अरोपित ने भी 11 अक्टूबर को आजाक थाना अनूपपुर में नाबालिग के पिता, भाई व उसके दोस्तो के खिलाफ मारपीट किये जाने की लिखित शिकायत दी थी। प्रांजल के हरकतों से परेशान रहती थी नाबालिग नाबालिग ने शिकायत में बताई थी कि 6 वर्ष पूर्व जब वह कक्षा 5वीं में निजी स्कूल में पढ़ाई करती थी, तब 15 अगस्त कार्यक्रम में होने वाले डांस प्रोग्राम में मैने भाग लिया था। उस समय प्रांजल चौधरी की बहन प्रीति चैधरी स्कूल में डांस सिखाने के लिये आई थी, जहां उनसे मेरी पहचान हुई थी। उसके बाद उनसे डांस सिखने एक से दो बार मै उनके घर डांस सिखने गई थी। उसके बाद मेरा स्कूल बदल जाने के बाद मै उनसे कभी नही मिली। एक वर्ष पहले मै अपनी सहेली के घर से वापस आ रही थी, जहां मुझे प्रीति मैडम मिली और मेरा नंबर मुझसे ली। उसके बाद उसका भाई प्राजंल मुझे फोन करने लगा तो मै एकाद बार बात कर उसे फोन करने से मना किया, नही मानने पर मैने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था। लगातार पीछा करने से परेशान थी नाबालिग नाबालिग ने शिकायत में बताया था प्राजंल मेरी कॉलोनी में आकर मेरा पीछा करने, मेरे स्कूल बस स्टॉप के पर आकर खड़ा हो जाने तथा कई बार मेरे पास आने की कोशिश करने लगा था। जहां मेरे व मेरे भाई के समझाने के बाद भी नही मान रहा था। 11 अक्टूबर को जब मै लगभग 3 बजे स्कूल बस से अपने कॉलोनी के सामने उतर रही थी, तब भी वह वहीं पर खड़ा था, जिसके बाद मैने स्कूल बस के ड्राइवर से फोन लेकर अपने भाई को कॉलोनी के गेट तक बुलाई। इस बीच वह मेरे पास आने की कोशिश करने लगा तो मैने डर के उसे जोर से धक्का दे दिया और वह गिर गया था। इस पूरी घटना को कॉलोनी के चौकीदार व स्कूल बस के ड्राइवर भी देखे थे। छेडछाड़ का मामला दर्ज होने बाद चला शिकायतों का दौर नाबालिग से छेड़छाड़ करने की शिकायत पर 11 अक्टूबर को पुलिस ने आरोपी प्रांजल के खिलाफ छेड़छाड़ व पॉक्सो के तहत मामला दर्ज हुआ था। उसके बाद से प्रांजल द्वारा नाबालिग के परिजनों के खिलाफ मारपीट कर कार्यवाही किये जाने की शिकायत का दौर चला और नाबालिग के पिता व भाई को फंसा कर उनके खिलाफ एसटीएससी एक्ट तक तहत मामला दर्ज करवाने का षड्यंत्र प्रारंभ हुआ। जिस पर दोनो ही पक्ष लगातार एक दूसरे की शिकायत कर कार्यवाही की मांग करने लगे। लेकिन उसके बाद भी नाबालिग का पीछा करना बंद नही किया। नाबालिग के परिजनों द्वारा बार बार उसके घर के आसपास आने का कारण व कॉलोनी के पास खड़े होने पर आपत्ति जताने रहे। इस बीच उनके बीच धक्का मुक्की भी हुई थी। एसडीओपी कीर्ति बधेल ने कहा कि युवा कांग्रेस ने इस मामले में ज्ञापन सौंपा हैं दिये गये ज्ञापन में जांच करा विधी अनुसार कार्यवाई की जायेगी।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...