https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 30 जून 2022

ऑपरेशन“आहट” के तहत 2 लड़कियों को मानव तस्करों के चंगुल से बचाने रेसुब को मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने किया प्रसंशा एवं प्रोत्साहन

अनूपपुर। ऑपरेशन “आहट” के तहत 2 लड़कियों को मानव तस्करों के चंगुल से बचाने वाली रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर के बल के सदस्यों द्वारा किए गए इस उत्कृष्ट कार्य के लिए महानिरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर ए.एन सिन्हाो ने गुरूवार को निरीक्षक एम.एल.यादव, सी.एस.कौशिक प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक मनोज सिंह तथा अन्य बल सदस्यो की प्रसंशा की गई तथा भविष्य मे और अच्छे कार्य करते रहने हेतु प्रोत्साहित किया। ज्ञात हो कि दिनांक 28 जून को गाड़ी सं. 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस के अनूपपुर रेलवे स्टेशन में रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा गाड़ी को चेक करने के दौरान दो नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले जाने तथा मानव तस्करी की घटना में लिप्त दो आरोपियों को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु रायगढ़ पुलिस के सुपुर्द किया गया था। रेलवे सुरक्षा बल आगे भी स्थानीय पुलिस के सहयोग से इस प्रकार के मानव तस्करी के मामलों को रोकने हेतु लगातार अभियान चलाएगी।

उदयपुर हत्याकांड के हत्यारे जिहादियो का विश्व हिन्दू परिषद ने फूंका पुतला,सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। राजस्था न के उदयपुर शहर में दिनदहाड़े हिंदू युवक की इस्लामिक जिहादीयों द्वारा दुकान में घुस कर की गई नृसंश हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद अनूपपुर ने 30 जून को इंदिरा तिराहे में धरना प्रदर्शन करते हुये दोनो हत्यारों का पुतला दहन कर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार अनूपपुर को 5 सूत्री मांगो का ज्ञापन सौंपा। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के जिला संयोजक अनूपपुर प्रीतम तिवारी ने बताया कि उदयपुर में दिनदहाड़े हिंदू युवक की नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर इस्लामिक जिहादियों ने दुकान में घुसकर नृशंस हत्या का वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री को धमकी देकर देश की संप्रभुता को चुनौती दी है, इस घटना से संपूर्ण राष्ट्र का हिन्दू समाज आहत हुआ है।
उन्होंने बताया कि मृतक कन्हैया को गत 7 दिनों से जान से मारने की धमकियां इस्लामिक जिहादियों द्वारा मिल रही थी, उसने संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस प्रशासन ने किसी भी प्रकार की सुरक्षा कन्हैया को उपलब्ध नही कराई। जिसके विरोध में विश्व हिन्दू परिषद 5 सूत्री मांगो में राजस्थान की गहलोत सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाने, कन्हैया लाल हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाकर हत्यारों को मृत्युदंड दिया जाने, आतंकवादी संगठन सिमी का अवतार कट्टरवादी इस्लामिक संगठन पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संपूर्ण देश में प्रतिबंध लगाये जाने, राजस्थान में रहने वाले राष्ट्रविरोधी असामजिक तत्वों की पहचान कर उन सब पर कानूनी कार्यवाही करने एवं मृतक के परिजनों को पांच करोड़ रूपये का मुआवजा राशि दिये जाने की मांग की हैं। ज्ञापन सौंपने में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक प्रीतम तिवारी, जिला उपाध्यक्ष महावीर वर्मा, विभग सह सेवा प्रमुख पकंज मिश्रा, जिला मंत्री बाल्मीकी जायसवाल, जिला सह मंत्री रविशंकर शर्मा, जिला सुरक्षा प्रमुख टुन्ना नायक, अनुज गौतम, विकास पटेल, आर्यन अग्रवाल, हीरेन्द्र तिवारी, भीमसेन यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

पंचायत चुनाव का द्वितीय चरण: विख जैतहरी के 260 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल सामग्री के साथ रवाना

अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार दूसरे चरण मतदान 1 जुलाई को जिले के जैतहरी विकासखण्ड में चुनाव के 260 मतदान केन्द्रों के लिए जनपद पंचायत जैतहरी के स्व-सहायता समूह भवन जैतहरी में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण केंद्र से गुरूवार को मतदान सामग्री का वितरण कर पार्टी को रवाना किया गया। जहां सामग्री प्राप्त करने के पश्चात सामग्री मिलान कार्य कर निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना स्वयं उपस्थित रहकर मतदान सामग्री वितरण कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करते व मार्गदर्शन देते हुए दिखी। इस अवसर पर जैतहरी विकासखंड पंचायत चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया तथा निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि सक्रिय रहें। वहीं मतदान दल सामग्री लेकर कुछ मतदान केंद्रो पहुंच चुकें हैं। वहीं मेंडियारास के मतदान केंद्र में मतदान दल के पहुंचने पर फुल मालाओं से स्वा्गत किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने गुरूवार को बताया कि द्वितीय चरण मतदान 1 जुलाई को जिले के जैतहरी विकासखण्ड में होगा, जिसके लिए आज सुबह से जनपद पंचायत जैतहरी के स्व-सहायता समूह भवन जैतहरी से मतदान दल, मतदान सामग्री के साथ अपने-अपने गंतव्य स्थानों के रवाना किया जा चुका है। उन्होंेने बताया कि जैतहरी विकासखण्ड के 260 मतदान केन्द्रो में एक लाख 43 हजार 734 मतदाता जिसमे 71 हजार 616 पुरुष तथा 72 हजार 152 महिला तथा 6 अन्य मतदाता लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी मत रूपी आहुति देंगे।
उन्होंने बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए जैतहरी विकासखण्ड के 260 मतदान केन्द्रों में 41 संवेदनशील व 27 अति संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित किया गया है। इसे 16 सेक्टरों में विभक्त करते हुए 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 02 सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रभारी नियुक्त किए हैं। 6 सेक्टर ऑफीसरों की ड्यिूटी रिजर्व के रूप में लगाई गई है। 156 शासकीय सेवक मतदान कार्मिक के रूप में तैनात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए जैतहरी विकासखण्ड के 260 मतदान केन्द्रों में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी क्र. 01, 02 एवं 03 की तैनातगी के रूप में 1040 तथा 10 प्रतिशत रिजर्व स्टाफ के रूप में 104 तथा ऐसे 12 मतदान केन्द्र जहां मतदाता संख्या 750 से अधिक हैं में पी2बी के नाम से 12 मतदान कार्मिकों को तैनात किया गया है। कुल 1156 शासकीय सेवकों की मतदान कार्मिक के रूप में तैनातगी की गई है।
404 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की तैनातगी जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र में चौकस पुलिस व्यवस्था के तहत पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के नेतृत्व में 06 उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी, 7 नगर निरीक्षक स्तर के अधिकारी, 15 उप निरीक्षक, 71 सहायक उप निरीक्षक के साथ ही 99 प्रधान आरक्षकों व 206 आरक्षकों की तैनातगी की गई है।

बुधवार, 29 जून 2022

भाजपा ने पार्टी उम्मीदवारों के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे 6 नगरीनिकाय के 19 लोगों को दिखाया बाहर का रास्ता

अनूपपुर। नगरीनिकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी उम्मीदवारों के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे पदाधिकारियों व कार्यकर्ता के खिलाफ बुधवार को प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कार्यवाही करते हुए अनूपपुर जिले की 6 नगरीनिकायों में अनूपपुर से 4, पासन में 5, अमरकंटक में दो, बनगंवा में 3, डूमरकछार में 3 एवं डोला में 2 के विरुध अनुशासनहीनता मानते हुए पार्टी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की सहमति से कार्यवाही करते हुए पार्टी प्राथमिक से 6 वर्ष के लिए लिए निष्काकशित कर दिया हैं। अनूपपुर नगर पालिका में वार्ड 14 से जिला भाजपा उपाध्य क्ष गजेन्द्र सिंह, वार्ड 11 से जिला उपाध्यलक्ष युवा मोर्चा दीपक पटेल, वार्ड 1 से मंडल अध्यिक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा छत्रपाल राठौर एवं वार्ड 11 से महिला मोर्चा की जिला उपाध्यरक्ष रमा मिश्रा शामिल हैं। ज्ञात हो कि रमा मिश्रा टिकट न मिलने पर मंत्री बिसाहूलाल सिंह और जिलाध्यलक्ष बृजेश गौतम को कई आरोप लगाते हुए स्तीयफा दे दिया था। नगर पालिका पासन से वार्ड 3 से भाजपा के जिला मिडिया प्रभारी राजेश सिंह,सिंह, वार्ड 9 से मंडल अध्याक्ष सिघ्दारर्थ त्रिवेदी, वार्ड 9 से शिवदत्त‍ त्रिवेदी, वार्ड 2 से मंडल मंत्री अजय यादव एवं वार्ड 18 से मंडल अध्य्क्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा इन्द्ररलाल केवट शामिल हैं। नगर परिषद अमरकंटक के वार्ड 4 से पूर्व नपाध्यरक्ष प्रभा पनारिया एवं एवंवार्ड 3 से पूर्व पार्षद कुसुम कुसुम कली। नगर परिषद बनगवां के वार्ड 4 से अरूण कुमार मिश्रा,मिश्रा,राजेश सोनी एवं एवं संतोष जयसवाल। नगर परिषद डूमर कछार के वार्ड शोभा तिवारी ,गीता गुप्तार एवं केशव यादव। नगर परिषद डोला डोला से अवधेश राय एवं अखिलेश खिलेश त्रिपाठी शामिल हैं।

मंगलवार, 28 जून 2022

लापता वृद्धा का कंकाल मिला पौराधार के मुक्तिधाम, 18 दिन पूर्व रात में घर से निकली थी

साड़ी के टुकडों से बेटे ने की मां के कंकाल की पुष्टि, 50 मीटर में फैली थी हड्डियां अनूपपुर। जिले के रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम पौराधार के मुक्तिधाम परिसर में 28 जून की सुबह बकरी चराने गए चरवाहे ने हड्डियों का कंकाल बिखरा पड़ा मिला। पास ही किसी महिला की साड़ी के टुकड़े भी मिले हैं। इसकी सूचना चरवाहे ने ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए मौके स्थल की ओर पहुंचे। इसी दौरान पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान गांव के एक युवक ने साड़ी की पहचान से अपनी मां के गुमशुदगी की बात कहते हुए शव की पहचान की। मृतिका की पहचान 59 वर्षीय वृद्धा रामकली बैगा पति स्व. जगतलाल बैगा पीपी लाइन बैगा दफाई राजनगर में रहने वाली के रूप में हुई है। युवक रामलाल बैगा ने बताया कि, उसकी मां 11 जून की रात लगभग 8 बजे घर से बिना बताए निकली थी। संभवत: शौच के लिए गई होगी। पूर्व में वह अकसर कहती थी, 'कहीं चली जाउंगी।' इसके बाद दो-चार खोजबीन करने पर नहीं मिली तो इसकी शिकायत रामनगर थाने में दर्ज कराई गई थी। और खोजबीन जारी रखी गई। लेकिन नहीं मिली थी। बताया जाता है कि, सुबह बकरी चराने गांव के चरवाहे मुक्तिधाम की ओर गए थे, जहां उसकी नजर पास किसी महिला के बाल बिखरे होने और कुछ हड्डियां बिखरी पड़ी थी। आस पास नजर दौड़ाने पर किसी कंकाल की ढेर सारी हड्डियां नजर आई और साड़ी भी। पुलिस परिजन का बयान दर्ज कर कंकाल को एकत्रित करने में जुटी है। ग्रामीणों के अनुसार, वृद्धा के घर से मुक्तिधाम की दूरी लगभग ढाई किलोमीटर है। गांव से मुक्तिधाम तक बैगाटोला से जाने के दौरान जंगल ही जंगल का क्षेत्र है। यहां वृद्धा कैसे पहुंची ये जांच का विषय बना हुआ है, जहां वृद्धा का नर-कंकाल पाया गया है। हड्डियों के बिखरे पड़े होने संभावना जताई जा रही है कि, शव को जंगली जानवरों ने नोंच-खसोंट कर क्षत विक्षप्त कर दिया होगा। वहीं, कंकाल की हड्डियों को भी तितर-बितर कर दिया। इसके कारण आसपास के 50 मीटर के दायरे में कंकाल की हड्डियों के साथ साड़ी के भी टुकड़े पाए गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जगत विहीन कुआं में गिरने से युवक की मौत,दूसरा बाल-बाल बचा

अनूपपुर। कोतवाली अनूपपुर के ग्राम जमुड़ी के गौठियान मोहल्ला में गत रात्रि अंधेरे में जगत विहीन कुआ में गिरने से एक 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई, वही एक युवक बाल-बाल बचा। जानकारी अनुसार कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम जमुडी के गौठियान टोला में सोमवार की रात गांव में प्रचलित धार्मिक कार्यक्रम बिदरी का आयोजन चौरा में किया गया रहा,जिसमें गांव के लोगो के साथ मोहल्ले के 38 वर्षीय शिशुपाल सिंह पुत्र बाबूलाल सिंह भी सम्मिलित रहा,देर रात खाना पीना खाने बाद शिशुपाल अपने चचेरे भाई रामपाल के साथ खेत में बने जगत विहीन कुआं के आस-पास हाथ धोने गया तभी अचानक दोनों लोग अंधेरा होने पर कुआं में गिर गए जिससे शिशुपाल सिंह के सिर में गंभीर चोट आई व वह पानी में डूब गया, वही रामपाल सिंह जो तैरना जानता रहा पानी में तैरते हुये हो-हल्ला करने पर अड़ोस-पड़ोस के लोग पहुंचकर रस्सी से रामपाल को निकाला जो सुरक्षित है तथा शिशुपाल की पानी के अंदर खोजबीन कर देर रात उसे भी निकाल कर जिला चिकित्सा लय अनूपपुर लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मंगलवार की सुबह मृतक के परिजनों की उपस्थिति मे शव का पंचनामा कर गवाहों के कथन लेने बाद पोस्टमार्टम कराने बाद परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की।

सोमवार, 27 जून 2022

निलंबित शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह का नया कारनामा, हेरफेरी करने से पहले पुरानी स्टेक में पकड़ी गई नई धान

पयारी कैप में नई धान रिकार्ड में खत्म, पुरानी स्टेक में 700 बोरी नई धान मिलने के बाद मचा हडकंप अनूपपुर। जनपद पंचायत जैतहरी क्षेत्र अंतग्रत ग्राम पंचायत पयारी में संचालित पयारी कैंप में धान की हेराफेरी करने का वीडियो वॉयरल होने के बाद विभागीय अधिकारियों द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुये जांच कर पयारी शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह बघेल को वेयर हाउसिंग कॉर्पओरषन भोपाल के प्रबंध संचालक दीपक सक्सेना द्वारा 21 जून को निलंबित कर क्षेत्रीय कार्यालय रीवा में अटैच करते हुये कोतमा वेयर हाउस के शिव शंकर जायसवाल को तत्काल चार्ज देने के निर्देश दिये गये है। जिसमें निलंबित हुये शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह बघेन के खिलाफ गंभीर अनियमितता एवं धान की हेरफेरी किये जाने के मामले के बाद चार्ज देते समय नये मामला का खुलासा हुआ है। जिसमें पयारी कैप के अंदर 15 दिन पूर्व वर्ष 2021-22 की उपार्जन की नई धान जिसे वेयर हाउस के शाखा प्रबंधक द्वारा स्टॉक रजिस्टर में पूरी तरह से खत्म होने के बाद भी पयारी कैप में 700 बोरी धान पाई गई। जिसे शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह बघेल द्वारा हेराफेारी किये जाने की नीयत से राईस मिलरों को पुरानी धान बेचकर बचाया गया है। नई धान की स्टॉक पयारी कैप में होने के बाद पूरा विभाग अब चुप्पी साधने को विवश है। धान की हेराफेरी करने के जुगाड़ से बनाई थी रणनीति मामले में निलबंन की कार्यवाही के पूर्व ही शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह बघेल द्वारा एक ट्रक धान की हेराफेरी करने में जुगाड़ में थे। लेकिन इसके पूर्व ही निलंबन की कार्यवाही हो जाने तथा उक्त अवधि में प्रभार कोतमा के शिव शंकर जायसवाल को दिये जोने के समय एक नया मामला का खुलासा हो गया। जिसमें पयारी ओपन कैप के शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह बघेल द्वारा पुरानी धान के स्टेक में नई धान को रखकर उसकी हेराफेरी करने वाले थे। लेकिन इसके पूर्व ही शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह बघेल द्वारा अनियमितता किये जाने की बात सामने आई। जिसमे नई धान होने का खुलासा उक्त 700 बोरी में नीले रंग के टैग व बोरियों में सिलाई होना पाया गया। जबकि वर्ष 2020-21 में उपार्जित धान में लाल रंग की सिलाई व टेग था।इस पूरे मामले में प्रभारी लिये पयारी शाखा प्रबंधक शिव शंकर जायसवाल ने बताया कि मेरे द्वारा 26 जून को प्रभार लिया गया है। जहां नये धान की 700 बोरियां मिलने के बाद हमारे द्वारा तत्काल जानकारी वेयर हाउस के शाखा प्रबंधक सहित क्षेत्रीय प्रबंधक रीवा को मामले से अवगत करा दिया गया है। चार्ज देते समय पूरे मामला का हुआ खुलासा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन भोपाल द्वारा पयारी कैप से एक ट्रक धान की हेराफेरी के बाद जहां प्रबंध संचालक भोपाल द्वारा शाखा प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया। लेकिन इससे पूर्व भी शाखा प्रबंधक बघेल द्वारा अपनी मनमानी करते हुये सी ब्लॉक के स्टेक क्रमांक 18 में नई शाखा प्रबंधक जांर्च देते समय खुलासा हुआ। जबकि स्टॉक रजिस्टर में मिलान के दौरान वर्ष 2021-22 की धान 24 जुलाई को खत्म हो चुकी है। तो फिर 700 बोरी नई धान की बोरियां पयारी कैप में मिलना भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जाना था। लेकिन इसके पहले ही तत्कालीन शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह सिंह पयारी कैप का प्रभार ही छीन लिया गया है। पुरानी धान के स्टेक में मिली नई धान की 700 बोरियां पूरे मामले में वर्ष 2021-22 की धान के पयारी कैप से खत्म होने के बाद जहां पुरानी रखी गई धान के स्टैक में नई धान का मिलना और रिकार्ड में उस धान का कही भी लेखा जोखा न होना विवादित होने के कारण बन गया। जिसमें नई धान की 700 बोरी जिसे छिपाकर पुराने धान के स्टॉक में रखना संभावना बताई जा रही है कि उक्त धान को भी पुष्पराज सिंह द्वारा हेराफेरी करने के जुगाड़ में थे। लेकिन उनका जुगाड़ पूरी तरह से फेल हो गया है। वहीं जब इस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उनके पसीने छुटने लगे और पूरे मामले पर उक्त धान के पाये जाने पर जार्च अभी लेने के संबंध में बात कही गई। आखिर 700 बोरी ही क्यो पूरे मामले में जब 700 बोरी का लक्ष्य होने के संबंध में पतासाजी की गई तो पता चला कि तत्कालीन शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह के धान की हेराफेरी करने का मामला सामने आया। जिसमें उक्त 700 बोरी धान की हेराफेरी करने में एक ट्रक धान होता है। जिसमें अधिकतर ट्रको में 700 बोरी धान को लोड कर उसकी हेराफेरी की जाती है। आखिर कार शासकीय धान की हेराफेरी के मामले में इस तरह के अधिकारियों की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में बनी रहती है। जिनके पास गोदाम से धान व अन्य सामग्रियों को लोड़ करने का न तो कोई समय है और न ही गोदाम के रिकार्ड में कोई जानकारी अंकित है। कलेक्टर सोनिया मीना का कहना है कि पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी, नया धान अगर स्टॉक में खत्म होने पर उसे जब्त करते हुये संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

शनिवार, 25 जून 2022

77 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान कर निभाई जिम्मेदार नागरिक की भूमिका

1 लाख 27 हजार से अधिक मतदाताओं ने किया अपने मतों का प्रयोग किया अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड में प्रथम चरण का पंचायत राज संस्थाओं के आम निर्वाचन का मतदान हुआ। मतदान करने युवा, बुजुर्ग, महिलाओं, दिव्यांगों में उत्साह देखा गया। मतदान में हर वर्ग के मतदाताओं ने मतदान कर जिम्मेदार नागरिक होने के अपने कर्त्तव्य का पालन किया। पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के 321 मतदान केन्द्र में प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक 8.9, 11 बजे तक 25.97, 1 बजे तक 45 प्रतिशत एवं मतदान समाप्ति के बाद 77.5 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं 36 मतदान केंद्रो में शाम 5 से 7 बजे तक मतदान चला। जिसमे पुरूष 63696 महिला 63759 अन्य. 1 कुल 127352 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। मतदान केन्द्र में सुबह के पहर कई मतदान केन्द्रों में कहीं कम तो कहीं ज्यादा मतदाताओं ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदाताओं द्वारा प्रशासन को सहयोग प्रदान किया गया। मतदान के लिए निर्धारित 3 बजे तक मतदान केन्द्रों के 100 मीटर के अन्दर बड़ी संख्या में मतदाता मौजूद रहे, जिससे मतदान देर शाम तक चलता रहा। शाम 5 बजे के लगभग 285 मतदान केन्द्रों में मतदान पूर्ण हो चुका था। इस दौरान प्रशसनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी तथा सेक्टर प्रभारी व सेक्टर अधिकारी भ्रमण कर कानून व्यवस्था को बनाएं रखे। पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव में युवाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों तथा मीडिया प्रतिनिधियों व स्थानीय शासकीय सेवकों ने लोकतंत्र के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए अपने-अपने मतदान केन्द्रों में पहुंचकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। कलेक्टर ने की सघन मानीटरिंग कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के मतदान गतिविधि की सघन मानीटरिंग की। उन्होंने विभिन्न कन्ट्रोल रूम, कम्युनिकेशन सेन्टर के माध्यम से मतदान के गति पर नजर रखीं। स्वयं मैदानी अधिकारियों से जानकारी लेती रहीं व पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के अचलपुर, जुहली, अमगवा, करौदी, दोनिया, लालपुर पूर्व मतदान केन्द्रों में पहुँचकर मतदान कार्य का जायजा लिया। कलेक्टर सुश्री मीना ने मतदान सामग्री वापसी स्थल, स्ट्रांग रूम तथा खण्ड स्तरीय कम्यूनिकेशन टीम के कार्य का अवलोकन किया तथा आवश्यक जानकारी प्राप्त की। प्रेक्षक ने मतदान केन्द्रो में देखी वोटिंग प्रक्रिया राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक विनोद चतुर्वेदी ने पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के नौगाई, भमरहा, चंदनिया, पिचारवाही, पड़री, लेढरा, उफरीकला, मेढाखार, करपा मतदान केन्द्रों में पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया।

किरान दुकान में अवैध शराब बेचते दो पर मामला दर्ज

अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड में प्रथम चरण का मतदान दिवस 25 जून को राजेन्द्रग्राम में संदिग्ध स्थलों दबिश देकर 02 प्रकरण कायम किए गए। जिससे 7 पाव देशी मदिरा, 9 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरामद कर आरोपितों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)के तहत प्रकरण दर्ज किया गया हैं। ज्ञात हो कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन पर 24 जून की शाम से 25 जून तक शुष्क दिवस घोषित हैं। जिला आबकारी अधिकारी एस.एन.पाण्डेय ने शनिवार को बताया कि कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशन पर पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड में पंचायत चुनाव के दौरान प्रथम चरण का मतदान दिवस पर राजेन्द्रग्राम में संदिग्ध स्थलों दबिश देकर जहां थाना करन पठार के ओमप्रकाश सिंह मरारी पुत्र बहादुर सिंह मरावी ग्राम दमेहडी के कब्जे से 7 पाव देशी प्लेन मदिरा एवं लगभग 4 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं थाना राजेन्द्रग्राम के ग्राम धीरु टोला निवासी भागवती बाई पति सोनू यादव से लगभग 5 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरामद कर आरोपितों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)के तहत प्रकरण दर्ज किए गए। कार्यवाही में वृत्त प्रभारी उपनिरीक्षक सुधीर मिश्रा, आबकारी आरक्षक एसपी पांडे, दिनेश निगम एवं विक्रांत नामदेव शामिल रहें।

अनूपपुर-वेंकटनगर मार्ग में हाथियों ने जमाया डेरा, आधे घंटे रहा मार्ग बाधित

वन विभाग एवं पुलिस ने आवागमन किया बंद, दोनो ओर लगा लंबा जाम अनूपपुर। वन परिक्षेत्र जैतहरी के वेंकटनगर बीट के जरेली जंगल में दो हाथियों द्वारा डेरा जमाये हुये थे। 25 जून की रात लगभग 8.15 बजे ग्राम पंचायत कदमसरा स्थित रानी तालाब शिव मंदिर के पास अनूपपुर -वेंकटनगर मुख्य मार्ग के किनारे दोनो हाथी जमे हुये है। जिसके कारण वन विभाग एवं पुलिस द्वारा अनूपपुर-वेंकटनगर मुख्य मार्ग के आवागमन को हाथियों के हटने तक के लिये बंद कर दिया गया है। जिसके कारण सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। वन विभाग व पुलिस विभाग द्वारा आवागमन करने वाले लोगो सहित आसपास के ग्रामीणो को सावधानी बरतने, घर से बाहर नही निकले की समझाईश लाउड स्पीकर के माध्यम से देते हुये हाथियों द्वारा डेरा डाले गये स्थान के आसपास न जाने एवं हाथियों के हटने का इंतजार करने की बात कहीं हैं। जिन पर वन विभाग द्वारा लगातार निगरानी बनाये हुये है। जहां लगभग आधे घंटे इंतजार के बाद दोनो हाथियों द्वारा सड़क से थोड़ा आगे जाकर रूके गये है। जिसको देखते हुये वन विभाग एवं पुलिस द्वारा एक-एक कर वाहनों को निकाला जाने लगा है। जानकारी के अनुसार हाथी गढ़ियाटोला के जंगल की ओर से निकलने की संभावना बनी हुई है। लेकिन हाथी किस ओर रूख करेंगे इस पर वन विभाग का अमला हाथियों पर निगरानी बनाये हुये है। आदित्य सिंह

शुक्रवार, 24 जून 2022

प्रथम चरण मतदान पुष्पराजगढ़ विकाशखण्ड: 119 ग्राम पंचायतों के 321 मतदान केन्द्रों में 12 प्रतिशत मतदान

अनूपपुर। सात वर्षो के इंतजार के बाद मप्र में पंचायत चुनाव हो रहे हैं, जिससे ग्रमीण मतदातओं उत्साह हैं। जिले के पुष्पराजगढ़ विकाशखण्डइ में प्रथम चरण के चुनाव 119 ग्राम पंचायतों के 321 मतदान केन्द्रों में उम्मीतदवारों के चयन के लिए मतदान शुरू हो गया है। जहां पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है, जो कि दोपहर 3 बजे तक चलेगा। मतदान खत्म होने के बाद वोटों की गिनती भी मतदान केन्द्र पर किए जाने की तैयारी है। वहीं 10.30 बजे तक 20922 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग कर चुके हैं। जो 12.08 प्रतिशत हैं।
मतदान से पहले पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत में अनूपपुर के पुलिस अधीकक्षक अखिल पटेल ने संवेदनशील मतदान केंद्रो राजेन्द्रग्राम, किरगी टोला, गिरारी, लीलाटोला, रनईकाँपा, खेतगांव, ठाढ़पाथर, दमेहड़ी, भेजरी, बहपुर का भ्रमण कर वहाँ की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जहां उन्होंलने सुरक्षाबलों की उपस्थित के बारे में जानकारी ली व विशेष पुलिस अधिकारी से चर्चा की। साथ ही निर्देशित किया कि 100 मीटर के दायरे का पालन मतदाता पंक्ति बंद होकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करें। सेक्टर एवं जोनल पुलिस मोबाइल को सतत भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया।
पुप्पतराजगढ़ एसडीएम एवं रिटर्निग अधिकारी अभिषेक चौधरी ने बताया कि पुप्पहराजगढ़ विकाशखण्ड2 की 119 ग्राम पंचायतों के 321 मतदान केन्द्रों में मतदान शांति पूर्ण चल रहा हैं। 11 बजे तक 36 हजार से अधिक मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग कर चुके हैं। जो 22.2 प्रतिशत हैं।

मतदान पूर्व पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में आबकारी की कार्यवाही,अवैध शराब ठिकानो पर दबिश देकर 06 प्रकरण दर्ज

अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को देखते हुए मतदान के एक दिन पूर्व शुष्क दिवस अवधि में 24 जून की रात्रि वृत्त राजेन्द्रग्राम क्षेत्र में तीनों थानान्तर्गत विशेष अभियान के तहत अवैध शराब के 08 संदिग्ध स्थलों में दबिश देकर 06 प्रकरण कायम किए गए। जिला आबकारी अधिकारी एस.एन.पाण्डेय ने शनिवार को बताया कि कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशन में पुष्प राजगढ़ विकाशखण्डन में प्रथम चरण मतदान के पूर्व दिवस अवधि शुक्रवार की रात्रि अवैध शराब के 8 संदिग्ध स्थलों में दबिश देकर 6 प्रकरण कायम किए गए। जिसमें थाना करन पठार के ग्राम दमेहडी में प्रताप सिंह पुत्र हेमराज सिंह के कब्जे से 04 केन मांउट बीयर, 3 पाव ब्लूचिप व्हिस्की, 11 पाव देशी प्लेन मदिरा, सोनकुंवर पत्नी गोवर्धन मार्को के कब्जे से 12 पाव प्लेन एवं 3 लीटर हाथभट्टी मदिरा, तथा चंदनघाट स्थित टेडी लालपुर से रवीना पत्नी राजकुमार चौकसे के कब्जे से 9 पाव गोवा व्हिस्की, 5 पाव मैक्डॉवल व्हिस्की, 3 बोतल हंटर बीयर एवं 3 पाव देशी प्लेन मदिरा बरामद की गई। थाना अमरकंटक क्षेत्र के ग्राम पोंडकी में जेसा नायक पुत्र रामा नायक से 10 पाव गोवा व्हिस्की, 8 पाव ब्लूचिप व्हिस्की, 6 पाव रॉयल स्टेग व्हिस्की, 2 बोतल एवं 1 केन पावर बीयर बरामद की गई। तीसरी कार्यवाही थाना राजेन्द्रग्राम के ग्राम धीरु टोला में दबिश देकर आरोपी भीखम सिंह पुत्र भगवत सिंह से लगभग 6 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं आरोपी रामदास वल्द युगलू जायसवाल से लगभग 5 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरामद की गई। कुल 13.13 बल्क लीटर विदेशी मदिरा, 4.68 बल्क लीटर देशी मदिरा एवं 14 लीटर हाथभट्टी मदिरा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 11500 रुपये आकी गई हैं। सभी आरोपितों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)/ (च)के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाही आबकारी वृत्त प्रभारी उपनिरीक्षक सुधीर मिश्रा, आबकारी आरक्षक एसपी पांडे, दिनेश निगम एवं विक्रांत नामदेव शामिल रहें।

बाइक लुटेरो ने दिन दहाड़े बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रहे कॉलरी कर्मचारी से की 50 हजार की लूट

तीन दिन में बाइक लुटेरो ने 1 लाख 30 हजार के लूट की घटना को दे चुके थे अंजाम अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत चौपाटी तिराहा के पास बाइक सवार लुटेरो द्वारा दिन दहाड़े एक बार फिर कॉलरी कर्मचारी का रूपये से भरा बैग को लूट कर मौके से भाग निकले। इसके पहले भी 20 जून को कॉलरी कर्मचारी दयाराम केवट निवासी चोलना से 1 लाख 30 हजार रूपये की लूट की घटना को अंजाम दे चुके है। जिस पर भालूमाड़ा थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। तीन दिनों मे दूसरी बार बाइक लुटेरो ने लूट की घटना को अंजाम दिया हैं। अब लोग अब बैंक से नगद रूपये निकालने से कतरा रहें है। जानकारी के अनुसार 62 वर्षीय झुमका लाल पुत्र भोला गोड़ निवासी सकरा चौकी केशवाही थाना बुढार ने कोतमा थाना में शिकायत में बताया कि मीरा कालरी मे नौकरी करता है। 24 जून की दोपहर एसबीआई भालूमाड़ा में अपने खाता से 50 हजार रूपये नगद निकालते हुये 2 बैंक की पासबुक तथा एक अपनी पत्नी फूलबाई का बैंक पासबुक, गैस कार्ड एवं कालरी के अन्य दस्तावेज बैग मे रखकर मोटर सायकल नंबर एमपी 65 एस 6482 से अपने घर अकेले सकरा की तरफ जा रहा था। तभी कोतमा चौपाटी तिराहा पहुंचा पीछे तरफ से काले रंग की एक मोटर सायकल जिसमे 25 से 30 वर्षीय दो लड़के मोटर सायकल चलाते हुये मेरी लूना बाइक के पास आये और चलती बाइक से पीछे बैठा व्यक्ति बैग लूट कर भाग गये। मै चिल्लाते हुए बाइक का अटल द्वारा तक पीछा गया। लेकिन वे मौके से फरार हो गये। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के बाइक लुटेरो के खिलाफ धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। दोनो ही लूट की घटना एक समान फरियादियो द्वारा बताये अनुसार दोनो ही घटना में बाइक लुटेरो की उम्र 25 से 30 वर्ष है। जो एसबीआई बैंक से नगद रूपये निकाले जाने वालो पर नजर रखते हुए मौका पाकर रास्ते में उनका रूपयों से भरा बैग चलती बाइक से लूट कर भाग निकलते है। वहीं बाइक लुटेरो द्वारा लूट की पहली घटना को अंजाम देने व फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से नही लिया गया। जिसके बाद बाइक लुटेरो द्वारा कोतमा थाना क्षेत्र में बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहे कॉलरी कर्मचारी के साथ लूट की दूसरी घटना को भीड़भाड़ वाले इलाके में कर भाग निकले।

पंचायत चुनाव का प्रथम चरण: पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के 321 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल, सामग्री के साथ रवाना

अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार प्रथम चरण मतदान 25 जून को जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड में चुनाव के हेतु 321 मतदान केन्द्रों के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखौरा में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण केंद्र से शुक्रवार को मतदान सामग्री का वितरण कर पार्टी को रवाना किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने शुक्रवार को बताया कि प्रथम चरण मतदान 25 जून को जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड में होगा, जिसके लिए आज सुबह से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखौरा से मतदान दल, मतदान सामग्री के साथ अपने-अपने गंतव्य स्थानों के रवाना किया जा चुका है। उन्होंएने बताया कि पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड में 01 लाख 64 हजार 235 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के 321 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान केन्द्रों में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी क्र. 01, 02, 03 की तैनातगी के तहत 1284 मतदान कार्मिकों की ड्यिूटी के साथ ही 10 प्रतिशत रिजर्व स्टॉफ के रूप में 137 व 750 से अधिक मतदान केन्द्रों की संख्या अनुसार 9 कार्मिकों कुल 1421 मतदान कर्मियों की तैनातगी की गई है। निर्वाचन एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में 28 सेक्टर बनाए गए हैं। जिनमें 28 सेक्टर अधिकारी के साथ ही 3 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। साथ ही पुलिस बल व मोबाइल पार्टी की तैनाती की गई है।

पूर्व नपा बिजुरी अध्यक्ष ने थामा भाजपा का कमल, पूर्व विधायक ने दिलाई सदस्यता

अनूपपुर। भाजपा की नीति से प्रभावित हो कर नगर पालिका बिजुरी के पूर्व अध्यक्ष व कांग्रेस के आदिवासी नेता मनोहर सिंह ने पत्नी सहित शुक्रवार को पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल के हाथो भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता ग्रहण कर लिया। मनोहर सिंह का भाजपा में शामिल होना कांग्रेस के लिऐ बडी़ क्षति माना जा रहा है। ज्ञात हो कि मनोहर सिंह काभी दिनों से कांग्रेस में अपनी उपेक्षा से नराज चल रहें थे। वरिष्ठ आदिवासी नेता होने के साथ ही कांग्रेस से दो बार नपा बिजुरी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वहीं मनोहर सिंह के भाजपा में शामिल होने पर पूर्व विधायक जायसवाल ने बताया कि मनोहर सिंह भाजपा में शामिल नही हुऐ हैं, बल्कि घर वापसी किये हैं, मनोहर सिंह पहले भारतीय जनता पार्टी के ही सदस्य रहे, किन्तु कुछ विसंगतियों के कारण पार्टी से अलग हो होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गऐ थे। लेकिन पुनः इनका भाजपा में घर वापसी करने से निश्चित तौर पर पार्टी संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी।

मछली मारने तालाब गये अधेड़ का दूसरे दिन तालाब में तैरता मिला शव

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकरा के बजरंग तालाब में शुक्रवार की दोपहर 50 वर्षीय अधेड़ का शव तैरता हुआ देखा गया। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकालते हुये पंचनामा तैयार करते हुये शव का पोटमार्टम उपरांत परिजनो को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। मामले की जानकारी के अनुसार ग्राम सकरा स्थित बजरंग तालाब में शव के तैरते हुये देखे जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकालते हुये उसकी शिनाख्त करवाई गई। शव की पहचान ग्राम सकरा के वार्ड 10 में निवासी सतनू बैगा पिता गहनू बैगा के रूप में की गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि सतनू बैगा तालाब मे मछली मारने के लिये गुरूवार की दोपहर घर के पास स्थित तालाब में गया हुआ था। जो देर रात तक घर वापस नही आया। जिसकी परिजनों द्वारा तलाश की जा रही थी। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

गुरुवार, 23 जून 2022

15 दिनों के लिए फिर रद्द हुई 9 गाडियां यात्रियों के लिए बढ़ी परेशानी

अनूपपुर। रेल विभाग ने किसी न किसी बहाने ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह गाड़ियो को रद्द कर रहा हैं। अनूपपुर से कटनी जाने वाली 9 ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद किया गया हैं। गुरूवार को जारी आदेश में रेलवे बोर्ड के निर्देश पर 15 दिनों के लिए गाड़ियो का परिचालन रद्द किया गया है। 25 जून से 09 जुलाई तक 9 ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेंगा। जिसमें बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस 25 जून से 09 जुलाई तक रद्द रहेगी। बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर – रीवा एक्सप्रेस 24 जून से 08 जुलाई तक,रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा -बिलासपुर एक्सप्रेस 25 जून से 09 जुलाई तक, जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस 24 जून से 08 जुलाई तक, अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 25 जून से 09 जुलाई तक, रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति - संतरागाछी एक्सप्रेस 29 जून एवं 06 जुलाई तक, संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस 30 जून एवं 07 जुलाई तक एवं बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक रद्द रहेंगी।

संभागायुक्त ने पुष्पराजगढ़ के मतदान सामग्री वितरण केंद्र का किया निरीक्षण

निर्वाचन निष्पक्षता एवं सुचिता पूर्ण कराने के दिए निर्देश अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 का निर्वाचन प्रथम चरण में अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत में 25 जून को मतदान के लिए पुष्पराजगढ़ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखौरा में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण केंद्र का गुरुवार को शहडोल संभागायुक्त राजीव शर्मा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर को निर्देशित किया कि निर्वाचन निष्पक्षता एवं सुचिता पूर्ण कराया जाए तथा मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के निर्देशो का अक्षरश: पालन किया जाए। इस दौरान संभागायुक्त ने स्ट्रांग रूम सहित अन्य विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया तथा मतदान वितरण सामग्री के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर से विधिवत जानकारी प्राप्त की। संभागायुक्त ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से पुलिस बल तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली एवं निर्वाचन के दौरान उचित सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक निर्वाचन आयोग विनोद चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश चंद्र सागर, जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर सोनिया मीणा, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल कुमार पटेल, अपर कलेक्टर अनूपपुर सरोधन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े हुए अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

मंगलवार, 21 जून 2022

कांग्रेस ने अनूपपुर और पसान नगर पालिका चुनाव के लिए वार्डो के लिए उम्मी्दवारो की घोषणा

वार्ड नं. 9 ने चौंकाया, जिसने किया पार्टी का विरोध बनाया उसे उम्मीदवार अनूपपुर। कांग्रेस ने अनूपपुर और पसान नगर पालिका चुनाव के लिए वार्डो के लिए उम्मीदवारो की घोषणा कर दी हैं। करतार सिंह के हस्ता क्षर से जारी सूची में अनूपपुर नपा के 15 वार्डो के लिए वार्ड क्रमांक 1 से इन्द्रदवती वती राठौर,वार्ड क्रमांक 2 पुरूषोत्तेम चौधरी, वार्ड क्रमांक 3 सबरजीत कौर, वार्ड क्रमांक 4 दीपक शुक्लाव, वार्ड क्रमांक 5 सीमा, वार्ड क्रमांक 6 रामाधार, वार्ड क्रमांक 7 प्रवीण कुमारी, वार्ड क्रमांक 8 रीनू सोनी, वार्ड क्रमांक 9 अखिलेश सिंह, वार्ड क्रमांक 10 रानू कोल, वार्ड क्रमांक 11 राकेश गुप्तार, वार्ड क्रमांक 12 सरस्व ती केशरवानी, वार्ड क्रमांक 13 सीमा द्विवेदी, वार्ड क्रमांक 14 पिंकी दाहिया एवं वार्ड क्रमांक 15 से जितेन्द्र सोनी को उम्मीदवार बनाया गया हैं। वहीं वार्ड नं. 9 से कांग्रेस ने जिसे उम्मीदवार बनाया हैं वह अपने फेसबुक में कुछ दिनों पूर्व पार्टी की उठापठक व प्रदेश में उपचुनाव में मिली हार पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पर कई कड़ी टिप्पणी भी कर चुके हैं।
पसान नगर पालिका के 18 वार्डो में वार्ड क्रमांक 1 से पूजा सिंह गोंड, वार्ड क्रमांक 2 रिक्ति, वार्ड क्रमांक 3 तारापति, वार्ड क्रमांक 4 ओंकार सिंह कुशवाहा, वार्ड क्रमांक 5 सरोज लोधी, वार्ड क्रमांक 6 रेखा मिश्रा, वार्ड क्रमांक 7 सर्पराज, वार्ड क्रमांक 8 पुष्पार सिंह, वार्ड क्रमांक 9 अरविंद कुमार मिश्रा, वार्ड क्रमांक 10 चैनू रैदास, वार्ड क्रमांक 11 आफरीन बानो वार्ड क्रमांक 12 अशोक कुमार त्रिपाठी, वार्ड क्रमांक 13 सरफराज अहमद, वार्ड क्रमांक 14 मंजू साहू, वार्ड क्रमांक 15 मनीषा, वार्ड क्रमांक 16 राजेन्द्रद कुमार कोल, वार्ड क्रमांक 17 अमित सिंह एवं वार्ड क्रमांक 18 से आनंद प्रसाद को उम्मीदवार बनाया हैं।

सोमवार, 20 जून 2022

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ विद्याप्रवेश, केंद्रीय विद्यालय में प्राणायाम कर मनाया योग दिवस

अनूपपुर। 8वां, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर में उत्साह पूर्वक मनाया गया। विद्यालय के योगशिक्षक प्रमोद पांडेय के निर्देशन तथा क्रीड़ा प्रभारी बलराम चौधरी के संचालन में प्राणायाम के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत में सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अभिभावक संघ के सदस्यों ने 7 प्राणायाम पूरे मनोयोगपूर्वक किये। बलराम चौधरी ने इन आसनों के लाभ से भी परिचित करवाया।
इसके पूर्व विद्यालय के कक्षा 1 के बच्चों का प्रथम आगमन पर स्वागत कर उनका विद्याप्रवेश किया गया, जिसमें विद्यालय के वरिष्ठ विद्यार्थियों के स्वयं द्वारा रोपित और पोषित पौधों के साथ इन नन्हे मुन्हे बच्चों का हरित स्वागत किया गया साथ ही विद्यालय के शिक्षकों और प्राचार्या के द्वारा इन्हें मिष्ठान्न वितरित कर स्वागत किया गया। विद्यालय की प्राचार्या ने अपने संदेश में मानवता के लिए योग की टैगलाइन की सार्थकता के लिए सन्देश दिया कि तन,मन और विचारों की शुद्धि का सबसे सरल साधन योग को अपनाना समय और समाज की मांग है जिसे पूरा करना हम सबका दायित्व है,साथ ही उन्होंने कक्षा 1 के बच्चों का अभिनंदन करते हुए कहा कि ये सुखद संयोग है कि आज का यह कार्यक्रम विद्याप्रवेश प्रवेश के साथ सम्पन्न हो रहा है।

योग से मन और विचारों में एकाग्रता आती है - केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार

ऐतिहासिक स्थल अमरकंटक में सामूहिक योगाभ्यास कर दिया गया स्वाास्य् रहने का संदेश अनूपपुर। योग से मन और विचारों में एकाग्रता आती है, व्यक्ति मानसिक, शारीरिक और वैचारिक दृष्टि से मजबूत बनता है। हर आयु वर्ग के लोग यदि स्वस्थ रहने की ठान लें और योग को नियमित दिनचर्या में शामिल कर ले तो लाखों स्वस्थ मस्तिस्को के ऊर्जावान कार्यों से देश को दुनिया में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकेगा। आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को भारत की आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत देश के 75 प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों पर योग कार्यक्रम का आयोजन जिले के पवित्र नगरी नर्मदा उद्गम क्षेत्र अमरकंटक के नर्मदा मंदिर प्रांगण में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहीं। इस अवसर पर कलेक्टर सोनिया मीना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के संचालक प्रवीण, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, सीआरपीएफ के कमांडेंट राजीव चौधरी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी, छात्र-छात्राओं सहित आमजनों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां नर्मदा के चित्र में पुष्पअर्पण तथा समक्ष में दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय छात्राओं रुचि एवं सपना द्वारा वंदना गीत का प्रस्तुतीकरण किया गया। कलेक्टर सोनिया मीना ने सभी नागरिकों से योग को दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाने की अपील करते हुए कहा कि योग न केवल निरोग रहने में प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि में सहयोग करता है। साथ ही नियमित अभ्यास से मानसिक शांति भी प्राप्त होती है योग शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि योग तनाव का बेहतर तरीके से सामना कर सकने में सक्षम बनाता है। इसलिए योग शरीर को निरोग रखने और हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। योग के लिए साधन और संसाधनों की नहीं बल्कि संकल्प शक्ति का होना ही पर्याप्त है। कार्यक्रम को वर्चुअल (सीधा प्रसारण) माध्यम से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया जिसे देखने एवं सुनने के लिए एलईडी की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर की गई थी।
नर्मदा मंदिर परिसर अमरकंटक में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में लगभग 2000 लोगों ने प्रतिभागीता का लाइव प्रसारण द्वारा योगाभ्यास के विभिन्न आसन, प्राणायाम का अभ्यास मंच के माध्यम से योग प्रशिक्षक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय की योग विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक हरे राम पांडे, सरस्वती स्कूल के मुरलीधर, पतंजलि योगपीठ के वेद प्रकाश शर्मा, हरि नारायण पांडे, ज्वाला प्रसाद आर्य, रत्नेश बिलैया, प्रिया सिंह परिहार के द्वारा कराया गया। जिला न्यायालय में सूर्य नमस्कार
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के अध्यक्ष प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन के आदेशानुसार जिला न्यायालय अनूपपुर एवं सिविल न्यायालय कोतमा व राजेंद्रग्राम में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिला जिला न्यायालय अनूपपुर में पतंजलि योगपीठ के सदस्य एवं योग गुरु जयप्रकाश नारायाण शर्मा ने सूर्य नमस्कार व अनुलोम विलोम सहित अन्य योग क्रियाएं कराई। जहां समस्त न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं ने योग शिविर में शामिल होकर लाभ उठाया।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के केंद्रिय विद्यालय में योग शिक्षिका मधु शर्मा ने बच्चोंो सहित शिक्षकों अभिभावकों को योग की क्रियाओं को समझाया और योग आसनों को कराया।

शनिवार, 18 जून 2022

अनूपपुर-अमलाई सेक्शन में तीसरी रेललाइन का विद्युतीकृत का कार्य, एक सप्तासह रद्द रहेगी 18 गाडि़या

अनूपपुर। रेल परिचालन विगत 2 वर्षों से अनूपपुर कटनी के मध्य ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद होने से जहां यात्रियों को आर्थिक नुकसान के साथ कई तरह के नुकसान उठाने पड़ रहें हैं वही रेल विभाग ने किसी न किसी बहाने ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह कर आम यात्रियों की जेबों में डाका छाल रहा हैं। पहली बार कोरोना संक्रमण के कारण फिर विद्युत उत्पादन केंद्रों में कोयले की कमी का बहाना और एक बार फिर तीसरी लाइन के विद्युतीकरण के साथ अन्य कार्य के कारण 26 जून तक ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद किया हैं। रेलवे प्रशासन शनिवार को बताया कि अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनूपपुर-अमलाई सेक्शन में तीसरी रेललाइन विद्युतीकृत का कार्य 20 से 26 जून,सात दिन के तक किया जायेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी। इस बीच 18 गाडि़यों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेंगा। जिसमें बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18257 बिलासपुर –चिरिमिरी एक्सप्रेस 19 से 25 जून तक रद्द रहेगी। चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18258 चिरिमिरी -बिलासपुर एक्सप्रेस 20 से 26 जून तक, उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 25 जून को रद्द रहेगी। शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 26 जून (रविवार) को, 23 जून को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 26 जून को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस, 19 जून को बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस, 22 जून को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस, 21 जून को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 23 जून, को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस, दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 20, 23 एवं 25 जून,निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 21, 24 एवं 26 जून को रद्द रहेगी। 22 एवं 24 जून को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, 24 एवं 26 जून को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 19 एवं 21 जून को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, 20 एवं 22 जून को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 19 से 26 जून तक बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी –गोंदिया एक्सप्रेस एवं गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 20 से 27 जून तक रद्द रहेगी।

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में स्थापित करेगा 660 मेगावाट क्षमता की नई विद्युत यूनिट

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी और एसईसीएल के बीच एमओयू हस्ताक्षरित अनूपपुर। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के लिए शनिवार का दिन उस समय ऐतिहासिक बन गया जब उसके और कोल इंडिया लिमिटेड की साउथ ईस्टर्न कोल लिमिटेड (एसईसीएल) के मध्य 660 मेगावाट स्थापित क्षमता की एक यूनिट को अनूपपुर जिले के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में स्थापित करने के लिए एक संयुक्त उपक्रम कंपनी गठित करने का मेमोरेण्डम ऑफ अंडरस्टेडिंग (एमओयू) हस्ताक्षरित हुआ। एमओयू में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह और एसईसीएल के जनरल मैनेजर अरूपदत्त चौधरी ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर पावर जनरेटिंग कंपनी के डायरेक्टर कॉमर्शि यल प्रतीश कुमार दुबे, कार्यपालक निदेशक परियोजना उत्पादन बी. एल. नेवल, एसईसीएल के चीफ मैनेजर अजय कुमार सेन सहित पावर जनरेटिंग कंपनी के अभियंता उपस्थि‍त रहें। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी और एसईसीएल के मध्य गठित संयुक्त उपक्रम कंपनी सुपर क्रि टि‍कल आधुनिकतम तकनीक के आधार पर विद्युत उत्पादन करेगी। विद्युत यूनिट में एयर कूल्ड कंडेसर तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिससे विद्युत उत्पादन में अत्यंत कम पानी की जरूरत पड़ेगी। एसईसीएल 660 मेगावाट क्षमता की यूनिट के लिए उच्च गुणवत्ता का कोयले की सप्लाई करेगा। संयुक्त उपक्रम कंपनी के रूप में स्थापित होने वाली इस यूनिट की अनुमानित लागत ₹ 4665.87 करोड़ रहेगी। मध्यप्रदेश शासन की केबि‍नेट बैंठक में इस वर्ष जनवरी में इस संयुक्त उपक्रम कंपनी को गठित करने की स्वीकृति मिली थी। संभावना व्यक्त की गई है कि 660 मेगावाट स्थापित क्षमता की यह यूनिट वर्ष 2027-28 में क्रिकयाशील हो जाएगी। एसईसीएल के जनरल मैनेजर अरूपदत्त चौधरी ने एमओयू हस्ताक्षर होने के बाद संभावना व्यक्त की कि मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के उत्कृष्ट इंजीनियरों के बेहतर कार्यनिष्पादन और एसईसीएल की कोयला सप्लाई से अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में स्थापित होने वाली 660 मेगावाट की विद्युत यूनिट भविष्य में उत्पादन के नए प्रतिमान बनाएगी।

सोमवार, 13 जून 2022

खाद्यान्न घोटाला पयारी कैम्प : शाखा प्रबंधक ने एक ट्रक धान की कराई चोरी, वीडियो हुआ वॉयरल

28 फरवरी से पुरानी धान की मिलिंग व उठाव पर लगी थी रोक, शासकीय धान की रखवाली करने वाले ही कर रहे चोरी अनूपपुर। म.प्र. शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह के गृह जिले में लगातार खाद्यान्न की घोटालो का मामला छाया हुआ है। आये दिन खाद्यान्न से जुड़े कई मामले सामने आ रहे है। खाद्यान्न घोटालो के मामले में जिले के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ भी गिरफ्तार हुये है। लेकिन घोटालो का सिलसिला रूकने के नाम नही ले रहा है। नये मामले में पयारी कैप के शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह बघेल द्वारा 8 जून को एक ट्रक धान लगभग 700 बोरी कोतमा को बेचे जाने का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया में सुर्खियो में छाया हुआ है। एमपीडब्ल्यूएलसी की 30 हजार मैट्रिक टन क्षमता वाले पयारी कैप के सी ब्लॉक में भंडारित वर्ष 2020-21 की धान को प्रबंधक द्वारा 8 जून को ट्रक क्रमांक एमपी 65 जीए 1031 अन्नपूर्णा राईस मिल कोतमा को बेचे जाने का वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल रहा है। वीडियो वॉयरल होने के बाद फिर एक बार खाद्य मंत्री बिसाहूलाल की उनके गृह जिले में किरकिरी हुई है। मामले की जानकारी के अनुसार वर्ष 2020-21 की धान का ऑक्सन (नीलामी) होने के कारण 28 फरवरी को ही धान का उठाव बंद करने के आदेश हो चुका था। लेकिन पयारी कैम्प के शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह इसी का फायदा उठाते हुये वर्ष 2020-21 की धान की कालाबाजारी कर कोतमा में धान बेची गई। 8 जून को पयारी कैम्प से वर्ष 2020-21 की भंडारित धान में से एक ट्रक धान बेचे जाने के वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद बाद एक फिर ये तीनो विभाग सुर्खियो की टॉप सूची में आ गई और नागरिक आपर्ति विभाग अनूपपुर एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियो ने चुप्पी साध ली। जब इस संबंध में वेयर हाउस के जिला प्रबंधक अशोक कुमार रघुवंशी से बात की गई, तो उन्होने बताया की वीडियो मेरे पास भी पहुंचा है, मेरे द्वारा अपने क्षेत्रीय कार्यालय रीवा सहित खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी श्यामलाल प्रजापति को मामले से अवगत करा दिया गया है। वहीं नागरिक आपूर्ति विभाग के जिला प्रबंधक ए. के. रावत से बात किये जाने पर उन्होने इस तरह की कोई जानकारी उनके पास नही होने तथा वेयर हाउस के प्रबंधक से बात करने की बात कही गई। जबकि बेची गई उक्त धान नागरिक आपूर्ति विभाग की है और वेयर हाउस भंडारित एजेंसी मात्र है।
वीडियो में पड़ताल में धान निकली वर्ष 2020-21 की सोशल मीडियो में पयारी कैप से एक ट्रक धान बेचे जाने का वॉयरल हुये वीडियो में जब पड़ताल की गई तो धान वर्ष 2020-21 का ही होना पाया गया है। वीडियो में ट्रक क्रमांक एमपी 65 जीए 1031 सी ब्लॉक स्टेक से लोड़ हो रही है। धान के बोरो में लाल रंग की ब्रांडिंग व स्टेनसिल लगी हुई है, जो वर्ष 2020-21 पर शासन ने निर्देश जारी किये थे और वर्ष 2021-22 के बारदानों में नीले रंग की स्टेनसिल व सिलाई लगाये जाने थे। पूरे मामले में धान वर्ष 2020-21 के होना साफ नजर आ रहा है। जबकि वर्ष 2020-21 की धान की (नीलामी) ऑक्सन फरवरी माह में हो जाने के बाद 28 फरवरी 2022 को ही धान के उठाव में रोक लगा दी गई थी। जिसका फायदा उठाते हुये पयारी कैप के शाखा प्रबंधक ने पुरानी धान को बेच दिया गया। वर्ष 2021 में सोसायटी पर डाला गया था धान शॉर्टेज, अब बेच कर कर रहे पूरा पयारी कैप से वर्ष 2020-21 में एक ट्रक बेची गई धान का वीडियो वॉयरल होने के बाद जहां नया मामला सामने आया। जहां जिले के 16 आदिम जाति सहकारी समिति के प्रबंधको द्वारा 2020-21 में उपार्जित की गई धान का फर्जी रूप से शॉर्टेज डाला कर उनके कमीशन की राशि रोक दी गई थी, जिसके बाद उक्त सभी समिति प्रबंधको द्वारा कलेक्टर न्यायालय में प्रकरण दर्ज किया था। पूरे प्रकरण में न्यायालय अपर कलेक्टर द्वारा उक्त सभी आदिम जाति सहकारी समिति के प्रबंधको के पक्ष में 30 नवम्बर 2021 को फैसला करते हुये एक माह के अंदर सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन अनूपपुर के प्रबंधक को शॉर्टेज डाल कर काटी गई राशि का भुगतान किये जाने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन अब तक उन्हे राशि वापस नही की गई और वर्ष 2020-21 में उपार्जित धान का दिखाया गया शॉर्टेज को बराबर करने धान की बिक्री किये जाने तक आरोप लगना शुरू हो गया है। प्रबंधक संचालक नागरिक आपूर्ति निगम भोपाल तरूण पिथोड़े का कहना हैं कि पूरे प्रकरण में वेयर हाउस एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेकर दोषी पाये जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

बुधवार, 8 जून 2022

एक हाथी साथियों से बिछड़ा,तीनों को मिलाने वन विभाग कर रहा प्रयास

कच्चे घर को निशाना बनाकर खा रहे अनाज अनूपपुर। तीन हाथियों का समय पिछले दो माह से जिले के परिक्षेत्र में भ्रमण कर रहा हैं। यह तीन हाथियों का समूह डिंडोरी, शहडोल और उमरिया वन परिक्षेत्र में भ्रमण कर वापस 7-8 जून की रात अनूपपुर वन परिक्षेत्र में वापस आ जाता है। हाथियों का समूह कच्चे घर को अपना निशाना बनाता है और घर में लगे केले के पेड़, अनाज खाकर वापस जंगल की ओर चला जाता है। राहत की बात यह है कि हाथियों ने किसी को नुकसान नही पहुंचाया है। एक माह से तीन हाथी जिले के पुष्पराजगढ़ वन परिक्षेत्र में घूम कर रहे हैं। जिले के पड़ोसी जिले डिंडौरी और उमरिया में यह हाथी घूम फिर कर वापस जिले के सीमा में लौट आए हैं। डिंडोरी जिले में अपने साथियों से बिछड़ा एक हाथी पुष्पराजगढ़ वन परिक्षेत्र के राजेंद्रग्राम के बेनीबारी बीट के जंगल में मौजूद है, जबकि दो हाथी जो उमरिया जिले के पाली वन परिक्षेत्र में चले गए थे, वह 8 जून की सुबह से अनूपपुर के अहिरगवां वनपरिक्षेत्र से 100 मीटर दूर शहडोल रेंज के पथखई बीट में डेरा जमाए हुए हैं। एसडीओं वन राजेन्द्रग्राम मानसिंह मरावी ने बताया कि दोनों वन परिक्षेत्र का वन विभाग अमला हाथियों पर नजर बनायें हुए हैं। दोनो हाथी बुधवार की सुबह से शहडोल रेंज के पथखई बीट में आराम कर रहें हैं। अहिरगवां वन परिक्षेत्र आने में 100 की दूरी हैं। दोनों हाथी पाली से होते हुए घुनघुटी के जंगल पहुंच गए थे, जो मझगवां, देवरीटोला होते हुए शहडोल जिले के मुड़ना नदी से होते हुए अहिरगवां रेंज के टिटही बीट क्षेत्र के पिपरहा गांव तक पहुंच गए। वन विभाग का भी प्रयास है कि तीनों हाथी फिर मिल जाएं।

जर्जर होती सड़क से नाराज ग्रामीणों ने रोका रेत परिवहन, ठेकेदार ने मांगा 24 घंटे का समय

अनूपपुर। जिले के ग्राम पंचायत पसला के ग्रामीणों ने सड़क ख़राब होने को लेकर नाराजगी जताते हुए रेत का परिवहन कर रहे वाहनों को रोककर अपना विरोध करते हुए वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद करने की मांग की। रेत ठेकेदार ने 24 घंटे के अंदर सडक की मरम्मत का आश्वासन दिया हैं। जिसके बाद वापस रेत के वाहनों का परिवहन शुरू हुआ हैं। बुधवार को ग्राम पंचायत पसला के ग्रामीणों ने पसला सोन नदी से रेत का परिवहन कर रहे रेत वाहनों को रोक कर बंद किये जाने के लिए प्रर्दशन किया। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क ग्रामीणों के आवागमन के लिए बनाई गई थी और इस पर रेत वाहनों की वजह से दुर्घटनाएं होती रहती हैं। साथ ही बारिश का मौसम भी नजदीक हैं। बरसात की वजह से इस सड़क पर चलना दूभर हो जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि सोन नदी से रेत का परिवहन ग्राम पसला से अन्य जगह पर होता हैं। जिससे पसला में बने प्रधानमंत्री सड़क जर्जर हो गई। सड़क जर्जर होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि भारी भरकम रेत के वाहन गांव से गुजरते हैं। जिससे गांव मे बनी प्रधानमंत्री सड़क की हालत जर्जर हो चुकी हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि रेत ठेकेदार द्वारा 24 घंटे के अंदर सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। तो इन वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया जाएगा। रेत ठेकेदार ने 24 घंटे के अंदर सडक की मरम्मत का आश्वासन दिया हैं। जिसके बाद वापस रेत के वाहनों का परिवहन शुरू हुआ हैं।

नव निर्मित स्टॉपडेम में नहाने गये युवक की पानी में डूबने से मौत

अनूपपुर। चचाई थाना के देवहरा चौकी अंतर्गत ग्राम बरहाटोला(खम्हरिया) में बुधवार की दोपहर अपने साले एवं एक अन्य के साथ पड़ोस के सुथनानदी पर बने नव निर्मित स्टॉपडेम के पास मिट्टी से बांधे गये पानी में नहाने गए 25 वर्षीय युवक सोहन सिंह की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी देवहरा घटना स्थल पर पहुंचकर मौका निरिक्षण कर शव का पंचनामा कर पोस्टूमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार सोहन सिंह पुत्र जमादार सिंह निवासी ग्राम पडौर थाना भालूमाडा जो विगत 5 वर्ष से गहानियां के रूप में अपने ससुराल ग्राम बरहाटोला में रहता था, बुधवार की दोपहर 3 बजे अपने साला चंद्रभान सिंह एवं सुखलाल सिंह के साथ गांव के पास स्थित सुथनानदी में नव निर्मित स्टॉपडेम के पास मिट्टी से बांधे गये पानी में नहाने के लिए गया जहां नहाते समय अचानक तीन-चार फिट गहरे पानी में सोहन पानी में डूब गया डूबते देख चंद्रभान सिंह एवं सुखलाल सिंह ने पानी के अंदर सोहन को खोज कर उसे बाहर निकाला इसके पहले ही सोहन ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी ग्रामीणों के साथ पुलिस चौकी देवहरा को दिए जाने पर चौकी प्रभारी संजय खलखो दी गई।

ससुराल आये युवक की बांध में नहाते समय डूबने से मृत, दूसरे दिन एनडीआरएफ टीम ने शव को निकाला

अनूपपुर। जिले के राजेंद्रग्राम थाना अंतगर्त जुहिली गांव के बांध में मंगलवार को नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। दूसरे दिन बुधवार को एनडीआरएफ टीम और होमगार्ड के गोताखोरों की मदद से शव को बांध से निकाल लिया गया। राजेंद्रग्राम पुलिस के अनुसार 21 वर्षीय अमरपाल सिंह परस्ते निवासी ग्राम संचरा अपनी ससुराल ग्राम जुहिली आया था। एक महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। गांव के 3 लड़कों के साथ जुहिली बांध में मंगलवार को सुबह नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया, जिसे तैरना नहीं आने के कारण वह डूब गया साथ आए लड़कों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सकें। उन्होंने इसकी जानकारी घर वालों को दी। जब तक गांव के और घर के लोग बांध तक आते, वह पूरी तरह डूब चुका था। परिजनों ने इसकी जानकारी मंगलवार को राजेंद्रग्राम पुलिस को दी, पुलिस ने इसकी सूचना एनडीआरएफ टीम अनूपपुर को दी। एनडीआरएफ की टीम ने शव को तलाशने करते हुए रात हो जाने के कारण दूसरे दिन 8 जून को दोबारा गोताखोरों ने तलाश प्रारंभ की जिसे दोपहर को शव बांध के गहरे पानी से बाहर निकाला गया। राजेंद्रग्राम पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी हैं। परिजनों ने इसकी जानकारी मंगलवार को राजेंद्रग्राम पुलिस को दी, पुलिस ने इसकी सूचना एनडीआरएफ टीम अनूपपुर को दी। एनडीआरएफ की टीम ने शव को तलाशने करते हुए रात हो जाने के कारण दूसरे दिन 8 जून को दोबारा गोताखोरों ने तलाश प्रारंभ की जिसे दोपहर को शव बांध के गहरे पानी से बाहर निकाला गया। राजेंद्रग्राम पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी हैं। टीम मे मुन्नालाल टीम प्रभारी के साथ सुनील सिंह,भागवत सिह, धनसिह,बलधारी, रामभरोसे,लोकपाल, बालेंद्र, रामेश्वर सिंह शामिल रहें।

रविवार, 5 जून 2022

गर्म हवाओं के थपेड़ों ने किया बेहाल, फिर चली लू बयार, सड़को में लगा कर्फ्यू

अनूपपुर। गर्मी से बेहाल लोगों को मानसून का बेसब्री से इंतजार है। इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है और कोई सिस्टम भी नहीं है। इसके कारण एक बार फिर पारा चढ़ने लगा है। पूरे प्रदेश के साथ अनूपपुर जिले में इन दिनों फिर तेज गर्मी का दौर शुरू हो गया है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसके कारण तापमान बढ़े हुए हैं। शनिवार को तापमान में बढ़ोतरी हुई जो आज रविवार बनी हुई हैं। सप्ताह भर पहले बादल, हवा के कारण तापमान में गिरावट आई थी और तापमान 40 डिग्री से कम रहा, लेकिन अब मौसम शुष्क होने के साथ ही एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विज्ञानी के अनुसार इस समय मौसम शुष्क बना हुआ है। गर्म हवाएं आ रही हैं, इसके कारण तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। दो दिन मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा। इसके बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की उम्मीद है, साथ ही हवा का रुख भी पश्चिमी होने की संभावना रहेगी। इसके कारण तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है। फिलहाल कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है। जिले के लोगो को सूरज की तपिश एक बार फिर सता रही हैं। साथ ही मौसम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला है। गर्मी की वजह से जिले की सबसे व्यस्ततम सड़कें सुनी पड़ी हुई हैं। बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ हैं। रविवार का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस हैं। जून की शुरुआती दिनों में तापमान अधिक होने से गर्मी में इजाफा देखने को मिला हैं। लेकिन बीच में कुछ जगहों पर हुई बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई थी। तापमान अधिक होने के साथ हवा में नमी की मात्रा अधिक होने से उमस भी बेहाल कर रहा हैं। वहीं लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं। सुबह 9 बजे से ही तेज धूप के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक बाजार पूरी तरह से सुनसान रहता हैं। गर्मी बढ़ने के साथ ही ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बिजली कटौती की समस्या भी बढ़ गई हैं। ग्रामीणों इलाकों में अधिकतर समय बिजली की कटौती रहती हैं। जून महीने में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, वहीं अभी मानसून आने में देर हैं। लेकिन उससे पहले की गर्मी ने लोगों को काफी परेशान कर रही है। जून के पहले हफ्ते में ही तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच बना हुआ है। रात में भी उमस बढ़ने के कारण गर्मी रहती हैं। कुछ दिनों पहले हुई बारिश से लोगों को उम्मीद थी कि गर्मी में कमी आएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

पर्यावरण दिवस की तिथि से बल्कि अभी से ही संकल्प ले कि वृक्षों को अपना मित्र बनायें- शीला त्रिपाठी

अनूपपुर। हमारा और आपका दायित्व है कि हम प्रकृति के साथ तालमेल को बनाए रखें। आज हमारे चारों तरफ जो बीमारियां फैल रही है, ये कहीं ना कहीं हमारा प्रकृति से रुष्ट होने के कारण हुआ है। आज हम प्रकृति से दूर होते जा रहे हैं। आज की पीढ़ी को पेड़-पौधों की पूजा करने में शर्म महसूस होती है, यही वजह है कि हम बीमारियों के बीच घिरते जा रहे हैं। इसीलिए हमें इस पर्यावरण दिवस पर एक संकल्प लेना है कि हमें आज की तिथि से बल्कि अभी से ही वृक्षों को अपना मित्र बनाना होगा। अगर पेड़ों को हम अपना मित्र बनाते हैं तो उनको कैसे खुश रखा जाए, यह भी आपको जानना होगा। इसके लिए आप अपने घर में, घर के आस-पास किसी गार्डन में, सड़क के पास, अपने दोस्तों के यहाँ, रिश्तेदारों के यहाँ पेड़-पौधे लगाएं और पेड़-पौधों को लगाने के बाद आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है और आपको समय-समय पर उन्हें खाद, पानी भी देना होगा अर्थात उनकी देखभाल छोटे बच्चों की तरह करनी होगी। जब आपने वृक्षों को अपना दोस्त बनाया है, तो उनका ख्याल भी आपको ही रखना होगा, यही है आपका संकल्प। इस संकल्प से आपके चारों तरफ बहुत सारी ऑक्सीजन उत्पन्न होगी। यह एक सकारात्मक कदम न सिर्फ आपको आगे बढ़ाएगा बल्कि पूरा समाज इससे लाभांवित होगा। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को श्रीशील मण्डल की अध्यक्ष शीला त्रिपाठी सहित अन्य सदस्यों ने इंगांराजवि अमरकंटक परिसर में वृक्षारोपण के बाद कहीं। उन्होंठने कहा कि एक पेड़ अपका मन भी खुश रखेगा और आपके आसपास के वातावरण को भी शुद्ध रखेगा। कोरोना महामारी के समय आपने ऑक्सीजन के लिए, अपनों को परेशान होते देखा होगा। अगर आप और हम सब एक-एक पेड़ लगाएं, तो कितने टन ऑक्सीजन बनेगी और जब तक जीवन रहेगा, तब तक यह पेड़-पौधे हमें ऑक्सीजन देते रहेंगे। एक तरह से आप अपने लिए ऑक्सीजन प्लांट तैयार करेंगे। हमारा पर्यावरण जितना स्वच्छ होगा, उतना ही बेहतर हमारा जीवन होगा। यदि हम पेड़ों का उपकार भूल जाएंगे, तो आने वाले समय में बड़ा ही पछताएंगे। बदलते समय में प्रदूषण इतनी तेजी से बढ़ रहा है जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। अगर ऐसे ही प्रदूषण बढ़ता रहेगा, तो आने वाले कुछ वर्षो में हमारी पीढ़ियों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा। ऐसी भयानक समस्या को दूर करने के लिए हम सभी को पर्यावरण की सुरक्षा करने का बीड़ा उठाना होगा।" इस अवसर पर 100 से ज्यादा वृक्षों को रोपण किया गया। रोपित वृक्षों की देखभाल का संकल्प श्रीशील मण्डल के सदस्यों द्वारा एक साथ लिया गया।

बच्चों ने घर-घर किया पौधारोपण, लिया प्रण माँ की तरह पौधों का रखेगें ध्या

केंद्रीय विद्यालय के बच्चो ने घरो में पौध रोपड़ कर मनाया विश्वि पर्यावरण दिवस अनूपपुर। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण घर-घर में पौध रोपड़ कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व विद्यालय की प्रार्चाय प्रीति मिश्रा ने विद्यालय के वाट्शप समूह में बच्चोा को निर्देशित करते हुए कहा था कि अपनी पसंद का एक पौधा घर में किसी गमले, मग या छोटी बाल्टी में रोपित करें। हर दिन नियम से उसे पानी दे उसकी सेवा करें, छुट्टियों के बाद 21 जून को अपने अभिभावकों से अनुमति लेकर उस पौधे को विद्यालय लाना है और अपनी पसंद के स्थान पर रखकर हरियाली दान में अपना योगदान देने की बात कहीं थी।
विश्व पर्यावरण दिवस पर केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने अपने- अपने घरों में गमलों में पौध रोपड़ करते हुए छायाचित्र वाट्शप समूह में डाला। बच्चोंस ने विद्यालय प्रार्चाय का बातों को अक्षश: पालन करते हुए अपने घरों पर विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया। साथ ही बच्चों ने यह प्रण लिया है कि जिस प्रकार माँ हमारा ध्यान रखती है, उसी तरह हम भी पौधों का लालन पालन करेंगे एवं उन्हें एक सशक्त वृक्ष बनने में सहयोग करेंगे।

शनिवार, 4 जून 2022

वन मंडल कार्यालय में डेरा जमायें मजदूरों से मिली एसडीओपी, कहां गड्ढे की गिनती के लिए समिति गठित

अमरकंटक वन क्षेत्र में कराए 34 हजार गड्ढे, 12 हजार का नहीं किया भुगतान से नाराज, वनधिकारियों ने पुलिस को लिखा पत्र अनूपपुर। अमरकंटक वन परिक्षेत्र में पौधारोपण कार्य में कराए गए गड्ढे के एवज में मजदूरों को दो माह के बाद भी भुगतान नहीं होने लगभग 45 मजदूरों ने वनविभाग पुराना कार्यालय परिसर में पूरे भुगतान की मांग को लेकर डेरा जमा रखा है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व मजदूरों ने 31 मई को कलेक्टर कार्यालय में अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए पहुंचे थे। जिसमें मजदूरी भुगतान को लेकर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को शिकायत पत्र सौंपा था। इसमें अपर कलेक्टर ने जल्द भुगतान के आश्वासन दिए थे। जिसके बाद उन्हें 22 हजार गड्‌ढों का ही भुगतान किया है। वहीं शनिवार को मजदूरों ने पूरी मजदूरी मिलने तक वे यहीं प्रदर्शन की बात कहीं। वहीं वन मंडल के अधिकारियों ने अनूपपुर एसडीओपी कीर्ति बघेल को पत्र लिखकर मजदूरों को हटाने की मांग की थी। शनिवार को एसडीओपी मजदूरों से मिली तो मजदूरों ने बताया कि 31 मई को धरना देने के 2 दिन के बाद 2 जून को वन विभाग के अफसरों ने 22 हजार गड्ढों का भुगतान कर दिया गया है। हमसे 34 हजार गड्ढे खुदवाए हैं। 12 हजार गड्ढों का भुगतान नहीं किया गया है। जिस पर एसडीओपी ने मजदूरों को आश्वासन दिया कि गड्ढे की गिनती के लिए समिति गठित की है। इसमें मजदूर, वन विभाग एवं पुलिस का अमला भी शामिल है। जो गड्ढों की गिनती कर रिपोर्ट उनको सौंपेगा। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आयुष वृक्षारोपण क्षेत्र में स्थानीय मजदूर नहीं मिले। ऐसे में कटनी, उमरिया एवं सीधी जिले के मजदूरों को बुलाया था। उनका भुगतान किया जा चुका है। वन विभाग ने आरोप लगाया हैं कि भुगतान की बात भी मजदूर 31 मई से वन मंडल कार्यालय अनूपपुर में डेरा जमाए हुए हैं। उप वन मंडलाधिकारी के नाम से जारी पत्र में लिखा है कि मजदूरों से परिषर में गंदगी फैल रही है। शासकीय संपत्ति रखी हुई है, उसके चोरी होने का डर है। एसडीओपी कीर्ति बघेल ने बताया कि कुछ मजदूरों को शिकायत थी कि मजदूरी नहीं मिली हैं जबकि 28 मजदूरों का भुगतान हो चुका हैं किन्तुो पासबुक में दर्ज नही हुआ हैं। जिन्हेंं कहा गया हैं कि पासबुक जमा करें। कुछ मजदूरों का भुगतान बैंक में खाता न होने की वजह से भुगतान नहीं हुआ हैं। वही एक समिति बना कर खोदे गये गड्ढे की जांच कर कार्यवाई की जायेगी।

गुरुवार, 2 जून 2022

बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन में समान्यो टिकटे प्रारंभ, कुछ ट्रेनों में अलग-अलग तिथियों से मिलेगी टिकट

अनूपपुर। विभिन्न रेल मंडलों में समान्यए टिकट की सुविधा प्रारंभ होने के बाद बिलासपुर जोन में यह सुविधा नहीं होने पर समय-समय पर लोगो ने अपनी आवाज बुलंद की थी। वहीं इस सुविधा न मिलने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। 1 जून से सहित अलग- अलग तिथियों में 12 ट्रेनों में बिलासपुर से अनूपपुर होकर कटनी रेल सेक्शन से निकलने वाली प्रमुख ट्रेनों में रेलवे ने तत्काल समान्यव टिकट की सुविधा प्रारंभ की है। 1व 2 जून से ट्रेनों में समान्य टिकट 11265 मदन महल अंबिकापुर,12854 भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस, 18204 कानपुर दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस, 18214 अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस, 20848 उधमपुर दुर्ग एक्सप्रेस, 18208 अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस, 18235 भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस, 18248 रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस, 12556 जम्मू तवी दुर्ग एक्सप्रेस, 20971 उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस 20471 बीकानेर पुरी एक्सप्रेस 18574 भगत की कोठी विशाखापट्टनम एक्सप्रेस शामिल हैं। अलग-अलग तिथियों में ट्रेनों में समान्य टिकट 5 जून से 12824 निजामुद्दीन दुर्ग,30 जून से 15159 छपरा दुर्ग,4 जुलाई से 15231 बरौनी गोंदिया,17 जून से 18202 नौतनवा दुर्ग, 4 जुलाई से 18206 नौतनवा दुर्ग, 1 जुलाई से 18233 इंदौर बिलासपुर, 1 जुलाई से 22909 वलसाड पुरी, 10 जुलाई से 22910 पुरी वलसाड, 10 जुलाई से 22972 शालीमार उदयपुर, 13 जुलाई से 20472 पुरी बीकानेर, 14 जुलाई से 18573 विशाखापट्टनम भगत की कोठी, 3 जुलाई से 18477 पूरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस, 28 जून से 18478 ऋषिकेश पूरी उत्कल एक्सप्रेस, 8 जुलाई से 20807 विशाखापट्टनम अमृतसर एवं 22 जून से 20808 अमृतसर विशाखापट्टनम से जनरल टिकट की सुविधा ट्रेनों में उपलब्ध हो जाएगी। जिससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलना प्रारंभ हो जाएगी।

बुधवार, 1 जून 2022

वैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण के 16 प्रकरणों में 8 लाख से अधिक का जुर्माना

अनूपपुर। खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार खनिज विभाग द्वारा 01 से 31 मई तक अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन, अवैध भण्डारण में 16 प्रकरणों में 8 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया। खनि अधिकारी आशालता वैद्य ने 1 जून को रिर्पोट जारी करते हुए बताया कि न्यायालय कलेक्टर जिला अनूपपुर द्वारा प्रकरणों की सुनवाई कर 16 प्रकरणों का निराकरण कर 8 लाख 66 हजार 750 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। जिसमें खनिज बोल्डर के 04 प्रकरण, खनिज गिट्टी के 03 प्रकरण, खनिज रेत के 11 प्रकरण तथा खनिज कोयला का 01 प्रकरण कुल 19 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। वहीं निराकृत प्रकरणों में कुल राशि में से 3 लाख 34 हजार 10 रुपये संबंधित अनावेदकों से जमा कराई गई है। शेष अधिरोपित राशि को संबंधित अनावेदकों से शासकीय कोष में जमा कराये जाने हेतु कार्यवाही की जा रही है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 4 लाख से अधिक मतदाता जिले से लेकर ग्राम तक 4815 जनप्रतिनिधियों का करेंगे चुनाव

चुनाव सुचारू एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने आदर्श आचरण संहिता का पूर्णतःपालन जरूरी - जिला निर्वाचन अधिकारी चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही - पुलिस अधीक्षक अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है, जिससे आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न हो, इसके लिए आदर्श आचरण संहिता का पूर्णतः पालन किया जाना आवश्यषक है। जिले में 3 चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन सम्पन्न होंगे। जिसमे जिला पंचायत के 11, जनपद पंचायत के 73, सरपंच पद के 277 तथा पंच पद के 4454 पदों के लिए 4 लाख 27 हजार 656 मतदाता मतदान करेगे। बुधवार को कलेक्ट्रेट के नर्मदा सभागार में आयोजित पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सोनिया मीना ने बताई। जिसमें पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन उपस्थित रहें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि किसी भी राजनैतिक दल या अभ्यर्थी द्वारा ऐसा कोई भी कार्य नही किया जाए, जिससे धर्म, सम्प्रदाय एवं जाति के लोगों को ठेस पहुंचे या उनमें विद्वेश, तनाव पैदा हो। साथ ही किसी अभ्यर्थी के व्यक्तिगत जीवन के ऐसे पहलुओं की आलोचना नहीं की जानी चाहिए, जिसका सम्बंध सार्वजनिक जीवन या क्रियाकलापों से न हो। उन्होंने बताया कि जिले में 3 चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन सम्पन्न होंगे। तीनों चरणों के लिए निर्वाचन की सूचना एक साथ 30 मई को जारी कर दी गई है। चुनाव में कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए विभिन्न प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। मतपत्र के माध्यम से चुनाव होंगे तथा मतगणना भी मतदान दिवस को ही कराई जाएगी। अगर कही कोई दिक्कत होती है तो ऐसे स्थानों की मतगणना विकासखण्ड मुख्यालय पर कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत के 11, जनपद पंचायत के 73, सरपंच पद के 277 तथा पंच पद के 4454 पदों के लिए 4 लाख 27 हजार 656 मतदाता मतदान में शामिल होगे। जिसमें पुरूष 2 लाख 21 हजार 140 महिला 215493 अन्य 23 हैं। निर्वाचन कार्यक्रम के लिए 3 हजार 224 मतदान कार्मिक की ड्यिूटी लगाई गई है। साथ ही भिन्न-भिन्न कार्यों के लिए भी ड्यिूटी आदेश जारी किए गए हैं। जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ ही रिजर्व ड्यिूटी भी लगाई गई है। पत्रकारसे से मतदाताओं को मतदान दिवस के दिन अपने मतदान केन्द्र में पहुंचकर मतदान करने की अपील, कैम्पेन, मीडिया प्लेटफार्मस पर करें, जिससे वोटर टर्नआउट अच्छा रहे। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतों के तहत नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए 34 कलस्टर स्तरीय व्यवस्था की गई है, जिनमें एआरओ तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए धारा 144, शस्त्र लाईसेंस निरस्तगी, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम आदि के आदेश जारी किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में व्यवधान उत्पन्न करने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही संस्थित की जाएगी। चुनाव के मद्देनजर बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही की जा रही है। स्थायी वारंटों की तामीली, जिला बदर तथा शस्त्रों को थाने में जमा कराने का कार्य कराया जा रहा है। चुनाव को दृष्टिगत रख अंतर्राष्ट्रीय नाके स्थापित किए जाएंगे। झगड़ालू गांवों में अनुविभागीय दण्डाधिकारी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस का संयुक्त भ्रमण सुनिश्चित कराया जाएगा तथा पुलिस के द्वारा कोलाहल नियंत्रण, सम्पत्ति विरूपण तथा अन्य प्रतिबंधात्मक आदेशों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि शेडो एरिया को चिन्हांकित कर चुनाव समन्वय के लिए सम्पर्क स्थापना की व्यवस्था भी की जाएगी। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर चुनाव से संबंधित शिकायत के लिए सेल गठित किया गया है, जिसका दूरभाष नम्बर 07659-222917 है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था तथा मतदाता जागरूकता के लिए मीडिया, प्रशासन का हमेशा सहयोगी रहा है। उन्होने अपेक्षा व्यक्त की कि पूर्व की तरह ही मीडिया का सहयोग प्राप्त होगा।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...