https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 29 सितंबर 2020

बूथ पर कार्यकर्ता पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन जीत हमारी-सुहाष भगत


उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा

अनूपपुर। बूथ स्तर पर हर कार्यकर्ता पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करना शुरू कर दे चुनाव में अवश्य रूप से विजय हासिल होगी। हर कार्यकर्ता को चुनाव में सहभागी बनना है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहाष भगत एक दिवसीय दौरे में अनूपपुर  में मंगलवार को प्रबंध समिति और कोर समिति के पदाधिकारियों की बैठक लेते हुए कार्यों की समीक्षा के दौरान कहीं।

उन्होने पदाधिकारियों को चुनाव में किस तरह से काम करना है इसकी रूपरेखा तय की। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि प्रदेश संगठन महामंत्री ने जमीनी स्तर पर चल रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए हर पदाधिकारियों से तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल गुप्ता,मंत्री बिसाहूलाल सिंह, संभागीय संगठन मंत्री श्याम महाजन,भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम, पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास पुरी, सिद्घार्थ शिव सिंह, भाजपा जिला महामंत्री भूपेंद्र सिंह सेंगर सहित अन्य उपस्थिति रहें।

 

दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 1 अक्टूबर से और भोपाल दुर्ग 2 अक्टूबर से


 अनूपपुर। लोकसभा में सांसद हिमान्द्री सिंह ने बिलासपुर कटनी मार्ग में रेल यातायात प्रारभ्भ किये जाने के लिए  जोर-सोर से उठाया था, इसके बाद रेलमंत्री से बैठक के में भी कहीं थी। जिसके बाद मंगलवार को रेल मंत्रालय ने बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन को एक सुपरफस्ट एक्सप्रेस ट्रेन स्पेशल के रूप में दुर्ग से भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस चलाने के निर्देश दे दिए हैं।

ट्रेन नंबर 02853 दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 1 अक्टूबर को दुर्ग से प्रस्थान कर अनूपपुर 23.38 बजे आएगी, जहां 23.41 बजे प्रस्थान कर अमलाई 23.54 बजे तथा 23. 56 बजे प्रस्थान कर भोपाल अगली सुबह 10.30 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 02854 भोपाल से 15.40 बजे प्रस्थान कर उमरिया 00.17 बजे होते हुए अनूपपुर 02.15 बजे पहुंचेगी और बिलासपुर होते हुए दुर्ग जाएगी। ज्ञात हो कि बिलासपुर कटनी मार्ग में कोरोना महामारी के बाद वाया अनूपपुर पहली टे्रन है।

गोदामों में भंडारित 1.27 लाख चावल में 94 हजार क्विंटल अमानक चावल , 94 सैम्पल


जांच रिपोर्ट में
94
सैम्पल में 52 फेल, 5 सैम्पल की होगी पुन: जांच

नान ने मिलरो को नोटिस जारी कर चावल उठाव के दिए निर्देश

अनूपपुर। जिले के 13 गोदामों में भंडारित 1.27 लाख क्विंटल चावल की जांच रिपोर्ट में अब 10 सैम्पल जांच की मात्रा और बढ़ गई है। पूर्व में जहां 84 सैम्पल थे, वहीं अब 94 सैम्पल हो गए हैं। इनमें 52 फेल और 42 पास हैं। जबकि 5 सैम्पल को पुन: जांच कराया जाएगा, जिसके उठाव पर फिलहाल विभाग ने रोक लगा रखी है।

बताया जाता है कि भारतीय खाद्य निगम की जांच रिपोर्ट में कुल 1 लाख 27 हजार 500 क्विंटल चावल के भंडारण में 94 सैम्पल लिए गए थे। जिसमें 52 फेल बताए गए हैं। इन 52 सैम्पल में 94 हजार 982 क्विंटल अमानक या निम्न स्तर के पाए गए हैं। जिसके बाद मप्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन अनूपपुर के जिला प्रबंधक हेमंत तालेगांवकर ने जिले के 12 मिलरों को नोटिस जारी करते हुए चावल के अपग्रेडेशन की पूरी प्रक्रिया में व्यय, भंडारण शुल्क व ब्याज का वहन करने के निर्देश दिए है। जानकारी के अनुसार जिले में भंडारित चावल की सैम्पलिंग में 12 मिलरों का 94 हजार 982 क्विंटल चावल में ब्रोकन एवं डेमैज की मात्रा 8 प्रतिशत से 12 प्रतिशत अधिक पाई गई है।

जानकारी के अनुसार इनमें अमित राइस मिल अमलाई के 2587.95 टन, दीपेन्द्र केशरवानी राइस मिल वेंकटनगर के 1685.82 टन, केशरवानी राइस मिल फुगना के 1024.95 टन, बालगोंविद राइस मिल प्रोड्क्टस 1496.60 टन, आयशा राइस मिल खोड्री 3186 टन, अन्नपूर्णा राइस मिल कोतमा 3394.55 टन, अब्दुल वाहिद राइस मिल कोतमा 1329.90 टन, श्याम राइस मिल कोतमा 116 टन, गजानन राइस मिल कोतमा 174 टन, मां ज्वाला उचेहरा राइस मिल 133.40 टन, ओम राइस मिल 121.75 टन गोदामों में भंडारित हैं, जिसकी सैम्पलिंग जांच एफसीआई द्वारा की गई है। 

12 मिलरों को जारी हुई नोटिस

चावल में ब्रोकन व टूटन की मात्रा 8 प्रतिशत से 12 प्रतिशत मिलने पर चावल निर्धारित मापदंडो से निम्न क्वालिटी का मानते हुए नागरिक आपूर्ति विभाग ने सभी 12 मिलरों को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें निम्न गुणवत्ता चावल जमा करने वाले मिलरो को जिम्मेदार ठहराया है। इसके रिजेक्शन बनाकर उनके स्वयं के व्यय पर चावल के अपग्रेडेशन के निर्देश दिए गए है। चावल के अपग्रेडेशन की प्रक्रिया में हुए व्यय,भंडारण शुल्क व ब्याज का वहन मिलर द्वारा किया जाएगा तथा अपग्रेडेशन के बाद गुणवत्ताविहीन चावल जमा करने पर उनका लॉट स्वीकार नहीं किए जाने के निर्देश दिए है। 

 प्रबंधक नागरिक आपूर्ति अधिकारी हेमंत तालेगांवकर ने बताया कि हमने मिलरो को नोटिस जारी किया है, उन्हें चावल उठाने के निर्देश देते हुए अपनी व्यय पर जमा करने के भी निर्देश दिए हैं।

220 मतदान केन्द्र, 169070 मतदाता करेंगे मतदान, आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से होगा पालन - जिला निर्वाचन अधिकारी

 


अनूपपुर। उपचुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों, राजनैतिक पार्टियों, मीडियाजनों एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा उपयोग में लाए जा रहे विविध साधनों, माध्यमों तथा खर्च आदि के लिए निर्धारित सीमाओं, अनुमतियों एवं व्यय आदि के लिए आदर्श आचार संहिता एवं अन्य अधिनियमों में वर्णित प्रावधानों तथा उनके उल्लंघन पर की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने प्रेस कांप्रेंस में जानकारी दी।

उन्होने बताया कि प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों के साथ

अनूपपुर विधानसभा में उप चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता का पालन एवं शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने मीडियाजनों, राजनैतिक दलों तथा चुनाव प्रचार से जुड़ी संस्थाओं से आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने की अपील की है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने वर्तमान में कोरोना महामारी के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बारे में भी जानकारी दी। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 28 विधानसभा क्षेत्रों में एक चरण में चुनाव होगा। जारी घोषणानुसार मध्यप्रदेश में विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 9 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। 16 अक्टूबर 2020 को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन की संवीक्षा 17 अक्टूबर को की जाएगी तथा नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जाने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर निर्धारित की गई है। मतदान 3 नवम्बर 2020 को होगा तथा मतगणना की तिथि 10 नवम्बर निर्धारित की गई है। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया 12 नवम्बर के पहलें की जायेगी।

शांति पूर्ण एवं सुव्यवस्थित निर्वाचन संपन्न कराने हेतु आवश्यक पुलिस बल मौजूद- पुलिस अधीक्षक

एसपी मांगीलाल सोलंकी ने बताया कि निर्वाचन की घोषणा के उपरांत ही जिले की सीमा में नाकेबंदी कर दी गई है। शांति पूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने हेतु आवश्यक पुलिस बल मौजूद है। सेक्टर अधिकारियों के साथ क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रों का पुन: भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायेगी। कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग वर्जित रहेगा तथा सुबह 6 से रात्रि 10 बजे तक उपयोग के लिए संबंधित एसडीएम एवं रिटर्निंग आफीसर से अनुमति लेनी होगी। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति उपयोग किए जा रहे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को जब्त किया जाएगा।

220 मतदान केन्द्र, 169070 मतदाता करेंगे मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर 87 में 86731 पुरूष, 82336 महिला एवं 3 थर्ड जेंडर कुल 169070 मतदाता है। इनमें सर्विस वोटर्स की कुल संख्या 191 है। 220 मतदान केन्द्र हैं एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 31 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

आदर्श आचार संहिता का पालन

निर्वाचन की घोषणा के तत्काल पश्चात् आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार सहिंता का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थलों से चुनाव प्रचार संबंधी गतिविधिया वर्जित रहेंगी। शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के परिसर में चुनाव सभाएं नहीं होगीं।

कलेक्टर ने बताया कि संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994 के आदेशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। इस अधिनियम के तहत संपत्ति की स्वामी की लिखित अनुमति के बिना सार्वजनिक दृष्टि से आने वाली किसी सम्पत्ति को लिखकर या चिन्हित कर उसके स्वरूप को नष्ट करने पर जुर्माने से दण्डनीय होगा।

राजनैतिक दलों अथवा संस्थाओं द्वारा टीवी चैनल एवं केबल नेटवर्क पर चुनाव प्रचार संबंधी विज्ञापनों के प्रसारण के लिए जिला एमसीएमसी समिति से सर्टिफिकेट प्राप्त करना अनिवार्य होगा। विज्ञापन के लिए आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन के साथ विज्ञापन का कंटेन्ट आदि भी प्रस्तुत करना होगा। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, सीईओ जिला पंचायत मिलिंद कुमार नागदेवे, रिटर्निंग ऑफीसर विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर कमलेश पुरी उपस्थित रहे।

निर्माण कार्यो को लेकर जपं सीईओ ने सरपंच और सचिव को थमाया नोटिस


तीन साल के निर्माण कार्यो की मांगी जानकारी
,
तीन दिनों का दिया मोहलत

अनूपपुर। जनपद पंचायत अनूपपुर के दैखल गांव में ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्य और बाद में जिला पंचायत की टीम द्वारा निरीक्षण में पाई गई गड़बड़ी में अब जपं सीईओ विजय कुमार डहेरिया ने मंगलवार को ग्राम पंचायत सचिव सीताराम पनिका और सरपंच पार्वती पुरी के खिलाफ नोटिस जारी पिछले तीन सालों में हुए निर्माण कार्यो व उससे सम्बंधित कागजातों की तीन दिनों के अन्दर मांग की है। साथ ही पंचायत द्वारा कराए गए पुलिया निर्माण और उसमें सप्लायर के नहीं किए गए  समस्त भुगतान के भी निर्देश दिए हैं। 

सरपंच पर्वती ने बताया कि उन्हें मौखिक सूचना दी गई है और सादे कागज पर जानकारी सम्बंधित सूचनाएं भेजी गई है। विदित हो कि ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यो पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए इसकी शिकायत सीएम हेल्प लाइन और जिला प्रशासन से की थी। ग्राम पंचायत की गडबडिय़ों से अवगत कराया था। जिसमें मार्च माह के दौरान जिला पंचायत अनूपपुर की ओर से कार्यपालन यंत्री सहित तीन सदस्यी टीम ने जपं बदरा के एसडीओ एचआर कोष्टी, सहित पटवारी व अन्य राजस्व अधिकारियों के साथ पंचायत के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया था, जिसमें दर्जनों निर्माण कार्य की जांच बाद अधिकांश निर्माण को अधिकारियों ने गुणवत्ताहीन और घटिया बताते हुए दो पुलियों को निरस्त कर दिया था। साथ ही मौका पंचनामा तैयार कर निर्माण कार्यो में लगी राशि को शासकीय राशि का दुरूपयोग बताया था।


ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यो में वर्ष 2019 के दौरान पंचायत द्वारा बनाए गए 100 मीटर की परिधि में दो पुलिया ने गड़बड़ी की पोल खोल दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने गांव में बनी सड़क सहित पुलिया के खिलाफ सीएम हेल्प लाइन में शिकायत की जांच के लिए आगे का रास्ता बना दिया। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए मनमाने प्रस्ताव में निर्मित हुए तीन पुलियों का मूल्यांकन जनपद उपयंत्री एसडी द्विवेदी ने एक ही दिन में कर दिया था, जबकि वे मात्र दो दिनों के लिए ही अनूपपुर जपं कार्यालय में उपयंत्री के रूप में कार्यरत रहे।

सीईओ ने बताया कि मुझे पुलिया के सम्बंध में जानकारी नहीं हैं। दैखल सरपंच और सचिव को तीन वर्षो में हुए निर्माण कार्य सम्बंधित जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सप्लायर का भुगतान भी कराने के निर्देश दिए हैं।

सरपंच ग्राम पंचायत दैखल पार्वती पुरी ने बताया कि मैं सप्लायर का भुगतान कर दूंगी, इस सम्बंध में सीईओ के निर्देश प्राप्त हुए हैं। अन्य जानकारियों को भी सुपुर्द कर दिया जाएगा।

संपत्ति विरूपण निवारण पर करें सख्त कार्यवाई - कलेक्टर


विरूपण निवारण विशेष दल गठित
,
कार्यवाई प्रारभ्भ

अनूपपुर। उप निर्वाचन 2020 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने संपत्ति विरूपण निवारण दलों का गठन के साथ ही अमला सक्रिय हो गया। नगर में लगे बड़े-बड़े बैनर होडिंग निकालने कार्मचारी लग गये।

कलेक्टर ने मंगलवार को मप्र संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 की धारा 3 के अनुसार विधानसभा उप निर्वाचन-2020 का अनिवार्य पालन करने, किसी स्वामी की लिखित सूचना के बिना सार्वजनिक दृष्टि मे आने वाली किसी संपत्ति को स्याही, खडिय़ा, रंग या किसी अन्य पदार्थ से लिखकर या चिन्हित कर उसे विरूपित किए जाने की अनुमति नहीं है। इन प्रावधानों का उल्लंघन किया जाना दंडनीय है। इन दलों का कर्तव्य होगा कि शासकीय/ सार्वजनिक संपत्ति पर किसी भी प्रकार का विरूपण पाये जाने पर उसे तत्काल हटाने की कार्यवाही करेंगे तथा हटाने मे हुआ व्यय दोषी आए जाने वाले व्यक्ति से बकाया भू राजस्व के रूप मे वसूले जाने के योग्य होगा।

संपत्ति विरूपित करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की भी कार्यवाही की जाएगी। निजी संपत्ति पर किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री चिपकाना, दीवार लेखन आदि भी उक्त अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है। यदि कोई अभ्यर्थी या अन्य कोई व्यक्ति किसी निजी संपत्ति पर कोई प्रचार सामग्री लगाना चाहता है तो उसे संपत्ति के स्वामी से लिखित अनुमति प्राप्त कर संबन्धित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय मे अनुमति पत्र की छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

जारी आदेश के अनुसार शहरी क्षेत्र मे संबन्धित मुख्य नगरपालिका अधिकारी नोडल अधिकारी एवं संबन्धित थाना प्रभारी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी/कर्मचारी तथा संबन्धित निकाय के राजस्व निरीक्षक सदस्य होंगे। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र मे संबन्धित सीईओ जनपद नोडल अधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं संबन्धित पंचायत सचिव के माध्यम से पालना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिये गए हैं। संबन्धित नोडल अधिकारी अपने क्षेत्र मे की गयी दैनिक कार्यवाही का प्रतिवेदन जिला नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अमन मिश्रा को देंगे

जिले में कोरोना के 26 नए संक्रमित मरीज, 45 मरीज स्वस्थ्य होकर लौटे घर


अनूपपुर
। जिले में मंगलवार को प्राप्त हुए 139 रिपोर्ट में से 31 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में 22 पुरूष, 1 महिला, 2 बालक एवं 1 बालिका शामिल हैं। इनमें कोतमा में 4, पौराधार, अनूपपुर एवं जमुना में 3-3, भालूमाड़ा, गोविन्दा एवं राजनगर में 2-2, जैतहरी, बलबहरा,सुलखारी,छिल्पा,अमलाई, थोड़हा एवं आमाडाड़ में 1-1 संक्रमित पाए गए है।

रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में भेजने के साथ कम लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन कराया गया है। विदित हो कि अबतक प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में से जिले में 1068 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में कोरोना सक्रमितों की संख्या 220 है। वहीं मंगलवार को 45 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर रवाना किया गया। इस प्रकार अब तक 840 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर रवाना किए जा चुके हैं तथा 8 लोंगो की मृत्यु हो चुकी है। अब तक 15669 सैम्पल कोरोना जांच के लिए भेजे जा चुके हैं।

मैंने अपना अभिन्न मित्र खोया है - बिसाहूलाल सिंह


स्व राव का योगदान हमेशा याद रहेगा - रामलाल रौतेल

राव परिवार में शोक प्रकट करने पहुंचे जनप्रतिनिधि, समाजसेवी

अनूपपुरलोकनाथ राव से मेरे संबंध पैंतीस साल पुराने थे। उनके ना रह जाने से मेरी व्यक्ति गत क्षति हुई है। मैने अपना मित्र खो दिया है। मंगलवार को राव परिवार में श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने उपरोक्त विचार व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि यह परिवार मेरे सुख दुख का साथी है। इनकी पीड़ा में मैं बराबर भागीदार हूँ। इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रामलाल रौतेल, नमो एप के संभागीय संयोजक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज द्विवेदी, कांग्रेस नेता एडवोकेट उमेश राय, चैतन्य मिश्रा, डा.कौशलेन्द्र सिंह ने परिवार के मुखिया रेल्वे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव, जिला कांग्रेस महामंत्री जयंत राव, बोड्डी के निवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर दुखी परिवार के साथ खड़े रहने का भरोसा जताया।

इस दुखद अवसर पर पूर्व विधायक रौतेल ने कहा कि स्व. राव का योगदान अनूपपुर की जनता तथा रेलवे परिवार हमेशा याद रखेगा। भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने दुखी परिवार को ढ़ाढ़स बंधाते हुए कहा कि उनके ईमानदार, अनुशासित जीवन का असर उनके समाजसेवी पुत्रों में देखने को मिल रहा है, वह एक नेक व्यक्ति थे।

ज्ञात हो कि लक्ष्मण राव के पिता लोकनाथ राव रेलवे के सेवा निवृत्त कर्मचारी थे। विगत दिवस उनका 74 वर्ष की उम्र मे आकस्मिक निधन हो गया था। उनके आकस्मिक निधन से अनूपपुर में शोक है।


 

 

 

 

रविवार, 27 सितंबर 2020

पति और पुत्र की मौत के तीन माह बाद भी नहीं मिली अनुग्रह राशि

 


सोशल मीडिया पर आई जानकारी पर कलेक्टर ने दिया आश्वासन

अनूपपुर। पूर्व में पति की मौत और तीन माह पूर्व इकलौते पुत्र की बीमारी से हुई मौत के बाद बेसहारा जीवन जी रही बेबा चुनरी बैगा को अब प्रशासन द्वारा संबल योजना के तहत आर्थिक सहायता ५ हजार रूपए के साथ अनुग्रह राशि २ लाख रूपए भी दिया जाएगा। कलेक्टर ने सोशल मीडिया में मिली जानकारी के बाद तत्काल आश्वस्त करते हुए सहायता राशि और अनुग्रह राशि देने की बात कही है।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने रविवार को बताया कि इस प्रकार की जो भी सूचनाएं आम नागरिकों को मिलती है और मेरे पास पहुंचती है ऐसे व्यक्तियों को तत्काल लाभ दिलाया जाएगा। चुनरी बैगा के सम्बंध में अबतक कोई जानकारी नहीं मिली थी।

बताया जाता है कि जैतहरी विकासखंड के ग्राम पटनाकला में चुनरी बाई बैगा पति स्व. बद्री बैगा निवास करती है। पति की पूर्व में हुई मौत और बीमारी के दौरान तीन माह पूर्व इकलौता पुत्र छोटई भी उसे छोड़कर हमेशा के लिए (असामायिक मौत) चला गया। उसके बाद शासन की योजनाओं के तहत बेसहारा परिवार को तत्काल सहायता राशि नहीं मिल सकी। अबतक ग्रामीणों के आसरे जीवन पल रहा था। इस सम्बंध में स्थानीय मीडियाकर्मी ने इसकी सूचना कलेक्टर को दी, जिसके बाद कलेक्टर ने संवेदना दिखलाते हुए संबंधित अधिकारी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। घटना उस समय सामने आई, जब जनसम्पर्क के लिए गांवों की ओर निकले पूर्व विधायक रामलाल रौतेल गांव में समस्याओं को लेकर चर्चा कर रहे थे, तभी महिला अपनी पीड़ा बताते हुए फूट-फूट कर रोने लगी। घटना की सूचना तत्काल कलेक्टर को दी गई, जिसपर कलेक्टर ने जल्द सहायता राशि देने का आश्वासन दिया। 

जाली दस्तावेज बनाकर शासकीय जमीन को दूसरे के नाम करने वाले पटवारी की जमानत खारिज


लहसुई गांव का खसरा को कोतमा क्षेत्र का दर्शा कर निजी व्यक्ति के नाम चढ़ाने का मामला

अनूपपुर। शासकीय जमीन को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर दूसरे व्यक्ति के नाम करने वाले तत्कालीन पटवारी एसके सर्राटे की जमानत याचिका न्यायाधीश रविन्द्र कुमार शर्मा ने खारिज कर दी है।

मीडिया प्रभारी राकेश पांडेय ने रविवार को बताया की थाना कोतमा मे आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज है। जिसमें आरोपी द्वारा फर्जी ऋण पुस्तिका व नक्शा टे्रस व खसरा की कूटरचना कर अन्य लोगों के साथ षडयंत्र कर शायकीय भूमि को बेच दिया था। जबकि यह जमीन ग्राम लहसुई का खसरा क्रमांक 408 की थी, ग्राम कोतमा का दर्शा कर को निजी व्यक्ति के नाम चढ़ा दिया था। जिसे गोविंद प्रजापति द्वारा इस मामले के फरियादी प्रमोद जैन को विक्रय कर दिया था। इसके संबंध में प्रमोद जैन द्वारा परिवाद न्यायालय में दायर किया गया था तब न्यायालय द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने थाना कोतमा को आदेशित किया था। विवेचना की जा रही थी, जिससे बचने के लिए आरोपी एसके सर्राटे  द्वारा आवेदन उच्च न्यायालय जबलपुर में प्रस्तुत किया था, जिसमें उच्च न्यायालय द्वारा प्रार्थी के निवेदन पर आवेदन वापस लेने तथा सत्र न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने पर आवेदन प्रस्तुत होने पर शीघ्र निराकरण करने का आदेश एमसीआरसी में पारित किया था। इस बीच आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अपर लोक अभियोजक शैलेन्द्र सिंह द्वारा जमानत आवेदन का विरोध करते हुए अपराध को गंभीर बताया और शासकीय भूमि को शासकीय कर्मचारी होते हुए दूसरे किसी निजी व्यक्ति के नाम चढा देना व षडयंत्र में शामिल होकर कूटरचना जैसा गंभीर अपराध किया है। 

झूठ, फरेब के बूते बनी थी कमलनाथ की सरकार - रामलाल रौतेल


मेडियारास
,
चिल्हारी मे सम्पर्क अभियान में उमडी भीड़

अनूपपुर पं.दीनदयाल उपाध्याय जयंती के सेवा सप्ताह कार्यक्रम में रविवार को मेडियारास, चिल्हारी में सम्पर्क अभियान में कार्यकर्ताओं तथा ग्रामीणों से प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं चुनाव संचालक रामलाल रौतेल ने कहा कि मप्र में झूठ और फरेब के बूते कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनी। छल कपट से उनके ही विधायक नाराज हो गये, जिसके कारण सरकार गिर गयी। समाज के सबसे गरीब, पीडि़त अन्तिम पंक्ति के उत्थान के लिये उन्होंने जो सिद्धांत दिया था ,उस पर चलते हुए आज बहुत से प्रदेशों तथा केन्द्र में भाजपा सरकार कार्य कर रही है। रोटी ,कपड़ा, मकान, घर, शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा देने का कार्य सरकार कर रही है।

१५ महीने की सरकार ने तमाम कल्याणकारी योजनाओं को बन्द कर दिया। दस वर्ष तक मुझे विधायक बनाया, आपके मार्गदर्शन में मैने काम किया। अनूपपुर के तब के कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल सिंह ने भाजपा की सदस्यता लेकर विधायक पद से स्तीफा दिया। हमारी पार्टी ने उन्हे फिर प्रत्याशी बनाने का वायदा किया है। हम आपके स्नेह , आशीर्वाद के आभारी हैं।

सेक्टर मेडियारास एवं चिल्हारी में सेवा सप्ताह के तहत संपर्क अभियान चलाया जिसमें नमो एप संभागीय संयोजक मनोज द्विवेदी,मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण फुक्कू सोनी,चन्द्रिका द्विवेदी,राधा रौतेल,राजकुमार पटेल, गजाधर पटेल, शिवकुमार पटेल, अरविन्द मिश्रा,राजेश पटेल, कमल विश्वकर्मा,रमेश प्रताप सिंह,नर्मदा प्रसाद पटेल, सियालाल रौतेल सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित रहे।


 

 

कोरोना के 5 नए संक्रमित मरीज,4 पुरूष सहित 1 महिला संक्रमित


अब तक 1011 संक्रमित मरीज
,
सक्रिय 228

अनूपपुर। जिले में रविवार को प्राप्त 62 जांच रिपोर्ट में 5 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें 4 पुरूष और 1 महिला शामिल हैं। इनमें से जमुना में 2, कोतमा-राजनगर एवं अनूपपुर में 1-1 संक्रमित पाए गए है। रिपोर्ट प्राप्त के बाद संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने और  होम आइसोलेशन की कार्रवाई की जा रही है।

जिले में अब तक प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में 1011 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 228 है। रविवार को 64 व्यक्तियों को स्वस्थ होकर घरों के लिए रवाना हो गये। अब तक 775 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घरों के लिए जा चुके हैं तथा 5 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है। जबकि अन्य जिलो में टेस्टिंग पर संक्रमित पाए गए जिले के 3 निवासियों की मृत्यु हो चुकी है।

विद्युत वितरण कंपनीयो के निजीकरण का विरोध


केंद्र सरकार को चेतावनी
,
प्रदेश में बिजली होगी बंद

अनूपपुरकेन्द्र सरकार के द्वारा विद्युत वितरण कंपनीयो के निजीकरण के लिए 20 सितम्बर को राज्यों को जारी किए गए मानक बोली दस्तावेज (स्टैंडर्ड बिडिंग डॅकयूमेंटका) का विरोध मप्र विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन के प्रान्तीय सचिव जेपीएल शर्मा ने करते हुए राज्य तथा केन्द्र सरकार को चेतावनी दी है कि यदि इसे समय रहते वापस नहीं लिया गया तो संपूर्ण मध्य प्रदेश में बिजली कामगार पूर्ण रूप से बिजली बंद जैसा आन्दोलन करने के बाध्य होगा।

रविवार को प्रान्तीय सचिव ने प्रेस विज्ञाप्ति में बताया कि सन् 1992 में जारी टाटाराव कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद से यूनियन द्वारा समय-समय पर लगातार आन्दोलन के माध्यम से इसे रोकने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान सरकार के द्वारा बहुमत का तानाशाही पूर्ण ढंग से उपयोग करते हुए तमाम सरकारी क्षेत्र के उद्योगो को समाप्त कर लोगों की रोजी-रोटी छीन कर उन्हे बेरोजगार करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। प्रांतीय नेताओं ने समस्त विद्युत कर्मचारीयो से आव्हाहन किया है कि वे अपनी अस्तित्व की इस लड़ाई को लडऩे तथा उद्योग को बचाने हेतु तैयार रहें। केन्द्रीय ट्रेड यूनियन के आव्हान पर आयोजित आन्दोलन सफल बनाने हेतु शीघ्र दिशा निर्देश जारी किए जायेंगे।

शनिवार, 26 सितंबर 2020

कोरोना संक्रमण 33 नये मिलें, 55 व्यक्ति स्वस्थ हो घर रवाना


कोरोना की संख्या 1000 के पार
,
सक्रिया 287

अनूपपुर। लगातार बढ़ते कोरोना सक्रमण से जिले में संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार हो गई है। तेजी से बढ़ते संक्रमण से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की तैयारियों की कहानी बया कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को प्राप्त 280 जांच रिपोर्ट में 33 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें 20 पुरूष,11 महिलाएँ, 1 बालक एवं 1 बालिका शामिल हैं।

33 में संक्रमण में कोतमा में 14, बिजुरी 5, जमुना 3, गोविन्दा एवं पुष्पराजगढ़ में 2-2 तथा फुनगा,भालूमाड़ा, राजनगर, चोई, मनटोलिया, अनूपपुर एवं कोलमी में 1-1 संक्रमित पाए गए। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्को के  नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।

जिले अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में से 1006 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 287 है। शनिवार को 55 व्यक्तियों को स्वस्थ होकर अपने घरों के लिए रवाना किये गये। अब तक 711 स्वस्थ होकर अपने घरो के लिए जा चुके हैं तथा 8 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है।

यात्री ट्रेनों के संचालन के लिए सांसद ने रेल मंत्री के सामने उठाया मुद्दा


शीघ्र प्रारंभ होंगी कटनी- बिलासपुर लाइन की ट्रेनें

अनूपपुरसंसदीय क्षेत्र के शहडोल, अनूपपुर, उमरिया एवं  कटनी मार्ग पर यात्री ट्रेनों के संचालन तथा नागपुर हेतु सीधी ट्रेन के लिये सांसद हिमाद्री सिंह ने लोकसभा में आवाज बुलंद करने के बाद शनिवार को रेल मंत्री पियूष गोयल से वर्चुअल बैठक में इस मुद्दे को एक बार फिर उठाते हुए तत्काल प्रारभ्भ करने की मांग दोहराई।

सांसद हिमाद्री सिंह ने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल से वर्चुअल बैठक में संसदीय क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए तत्काल प्रारभ्भ करने की मांग की, जिस पर रेलमंत्री ने जल्द ही भोपाल-जबलपुर-कटनी-शहडोल-अनूपपुर-बिलासपुर रेलमार्ग के मध्य रेल सेवा प्रारम्भ करने की बात कहीं। उन्होंने अधिकारियो को आदेशित भी किया कि कटनी-शहडोल-अनूपपुर-बिलासपुर-नागपुर के मध्य सर्वेक्षण कर रेलवे कनैक्टिविटी पर रिपोर्ट बना कर उन्हें सूचित करें। 

सांसद हिमाद्री सिंह के प्रयास के लिये नमो एप संभागीय प्रभारी एवं भाजपा नेता मनोज द्विवेदी, रेल उपभोक्ता समिति के सदस्य गजेन्द्र सिंह, अजय शुक्ला, विकास पाण्डेय सहित अन्य लोगों ने आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया है।

शारीरिक मानसिक सहित सर्वांगीण विकास के लिए खेल जरुरी- रामेश कुमार सिंह


फिट इंडिया फ्रीडम रन में बच्चों एवं युवाओं ने दौड़

अनूपपुर। खेलों के आयोजन से मनुष्य का शारीरिक मानसिक सहित सर्वांगीण विकास होता है सभी को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी ध्यान देना चाहिए। मनुष्य को फिट रहने के लिए जरूर खेलना चाहिए। शनिवार को अमलाई कालरी स्टेडियम में जिला हॉकी संघ अनूपपुर एवं शहडोल के संयुक्त रूप से आयोजित फिट इंडिया फ्रीडम रन के समापन के बाद पुरुष्कार वितरण में संयुक्त कलेक्टर पद से त्यागपत्र देने वाले रामेश कुमार सिंह ने कहीं।

उन्होंने आयोजनकर्ताओं,फ्रीडम रन में भाग लेने युवाओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए

भाग लेने वाले युवाओं को मेडल लगाकर पुरस्कृत किया।

हॉकी संघ अनूपपुर के फिट इंडिया फ्रीडम रन में सैकड़ों बच्चों एवं युवाओं ने दौड़ लगा कर अमलाई स्टेडियम में एकत्रित हुए। जिला हॉकी संघ अनूपपुर के सचिव कैलाश गोटिया, जिला हॉकी संघ शहडोल सुरेंद्र क्लेमेंस, हॉकी खिलाड़ी शंकरराव बरगट, सुनील सिंह, रमेश शर्मा,सलीम सिद्दीकी,एहसान उलहक,वामन राव बरगट, गौरी भाईजान, रमेश सिंह पटवारी, खलील कुरैशी,राजू दी ग्रेट, छात्रावास अधीक्षक, कुंभ लाल यादव, विक्रांत तिवारी, शाहबाज खान, मनीष पांडे, सूरज श्रीवास्तव, नीरज गुप्ता, नियामुद्दीन, दीपक सिंह, विजय तिवारी सहित अन्य लोंग उपस्थित रहे।

अनूपपुर की विशेष पहचान, अधोसंरचना विकास हेतु वृहद स्तर पर किए जाएँगे कार्य- खाद्य मंत्री


नगरीय क्षेत्र में 21
करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण

अनूपपुरनगरीय क्षेत्र अनूपपुर में अधोसंरचनाओं एवं विभिन्न सेवाओं के सुधार हेतु युद्धस्तर पर कार्य किए जाएँगे। जिला मुख्यालय को विशेष पहचान दिलाने के लिए विकास कार्यों की सौगात जारी रहेगी। साफ सफाई, अधोसंरचना, सौंदर्यीकरण सभी क्षेत्रों में अभियान मोड पर कार्य किया जाएगा। अंतर्विभागीय सामंजस्य के विषयों में शासन स्तर से चर्चा कर बजट एवं स्वीकृतियाँ उपलब्ध कराई जाएँगी। यह बात शनिवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह नगरीय निकाय अनूपपुर में 21 करोड़ 3 लाख 43 हजार लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण के दौरान कहीं।

खाद्य मंत्री ने वार्ड क्रमांक 1 में 7.27 लाख रुपए की लागत से ओवरहेड वॉटर टैंक, वार्ड क्र. 7 में 5.30 लाख रुपए की लागत से आरसीसी नाली, वार्ड क्र. 2 में 7.23 लाख की लागत से संत रविदास भवन में बाउंड्रीवाल, वार्ड क्र. 1 में 4.53 लाख की का सांस्कृतिक मंच, वार्ड क्र.13 में 4.94 लाख की लागत से आरसीसी नाली, वार्ड क्र. 2 क़ब्रिस्तान में 15.17 लाख की लागत से शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही वार्ड क्र.9 में 16 लाख की लागत से निर्मित सुलभ कॉम्प्लेक्स तथा यूआईडीएसएसएमटी योजनांतर्गत अनूपपुर शहर में आगामी 30 वर्षों की जल आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए 20 करोड़ 42 लाख की लागत से निर्मित जल प्रदाय व्यवस्था का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने विभिन्न माँगो एवं समस्याओं को पर आवश्यक कार्यवाही हेतु अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा ऐसे विकास कार्य जिनके लिए शासन स्तर से सहयोग अपेक्षित है, उन पर वे सम्बंधित विभागों से चर्चा कर शीघ्रता से कार्य पूर्ण कराएँगे। कार्यक्रम में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, बृजेश गौतम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, आमजन उपस्थित रहे।

राशि कम मिलने से नाराज जिपं उपाध्यक्ष ने मंत्री और कलेक्टर को दिखाया त्याग पत्र, आश्वासन पर माने

कहा-अब नहीं दूंगा त्यागपत्र,पूर्व की भांति फंड आवंटन का मिला आश्वासन

अनूपपुर जिला पंचायत अनूपपुर उपाध्यक्ष राम सिंह आर्मो के शनिवार की सुबह त्याग पत्र दिए जाने का पत्र सोशल मिडिया में वायरल होने के बाद शाम को वापसी करने का ड्रामा सामने आया है। वायरल हुए त्याग पत्र के बाद खाद्य मंत्री और कलेक्टर के आश्वासन पर शाम त्यागपत्र वापस लेने की बात कही है।

नाराज जिपं उपाध्यक्ष ने वित्त की राशि में की गई कटौती, और अबतक कार्यालय नहीं मिलने से नाराज होते हुए 26 सितम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम अपने पद से त्याग पत्र लिखा था। जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रावधानों की अनदेखी का आरोप भी लगाया है।

उपाध्यक्ष ने अपने लेटरहेड पैड में लिखे त्याग पत्र में बताया है कि वह जिला पंचायत उपाध्यक्ष अनूपपुर का एक आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होने के साथ साथ भाजपा कार्यकर्ता भी है। पिछले पांच वर्षो से जिपं उपाध्यक्ष के पद पर है। लेकिन उपाध्यक्ष के कार्य क्षेत्र में परफॉरमेंस फंड 14वां वित्त की राशि विकास कार्यो को करने में खर्च की जाती है। जिस तरह से अध्यक्ष को 25 लाख उपाध्यक्ष को 15 लाख और सदस्यों को 10 लाख खर्च करने का प्रावधान मप्र शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रावधान की अनदेखी की जा रही है। जिसमें उपाध्यक्ष को 10 लाख और सदस्यों को 15 लाख दिया गया है, जो नियम विरूद्ध है। और मुझे प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा 5 वर्षो से कार्यालय नहीं दिया गया है। न ही निवास के लिए कमरा दिया गया है। जिससे विवश होकर उपाध्यक्ष पद से त्याग पत्र देता हूं।

जिपं सीईओ मिलिंद नागदेवे ने बताया कि वायरल हुए पत्र को देखा है लेकिन इस सम्बंध में कोई जानकारी नहीं है। वित्त मामले में प्रशासनिक अधिकारियों को कोई भूमिका नहीं है। इनमें जिपं सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की संयुक्त बैठक में सदस्यों द्वारा तय किया जाता है। कार्यालय के सम्बंध में कुछ दिन पूर्व ही उपाध्यक्ष ने कहा था,जिसमें हमने पत्राचार कर व्यवस्था बनाने के प्रति आश्वस्त किया था।

उपाध्यक्ष जिला पंचायत अनूपपुर रामन सिंह आर्मो ने बताया कि त्याग पत्र लेकर मैं मंत्री बिसाहूलाल सिंह और कलेक्टर से मिला, जिसमें मंत्री और अधिकारी ने फंड के प्रति आश्वस्त किया है। जिसके बाद मैंने त्याग पत्र नहीं सौंपने का मन बनाकर वापस लौट आया हूं।

नकाबपोश चोरों ने एटीएम तोडऩे का किया असफल प्रयास, बैंक प्रबंधक ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

 


सीसीटीवी में हथौड़ा के साथ कैद हुए दो नकाबपोशों की तस्वीर,
जांच में जुटी पुलिस

अनूपपुररामनगर थान से डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित भगत सिंह चौक स्थिल सेंट्रल बैक ऑफ इंडिया के एटीएम बूथ में घुसकर दो नकाबपोश चोरो ने हथौड़े से बूथ को तोडऩे का असफल प्रयास किया। लेकिन पैसे नहीं निकाल सके, जिसके बाद दोनों चोर भाग निकले। लेकिन एटीएम बूथ के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों नकाबपोश चोर हथौड़े के साथ कैद हो गए है। घटना की सूचना बैंक शाखा प्रभारी ने 26 सितम्बर की सुबह रामनगर थाना में दी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बताया जाता है कि दो नकाबपोश चोर द्वारा बड़ा हथौड़ा लेकर एटीएम बूथ में घुसे। इसकी जानकारी रात 2.40 बजे ही मुंबई स्थित ई सर्विलांस विभाग को लगी। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस मुख्यालय भोपाल को दी गई, जहां से इस घटना की सूचना एसडीओपी कार्यालय कोतमा को दी गई। एसडीओपी कोतमा एसएन प्रसाद एटीएम बूथ स्थल पहुंचे। पुलिस की सक्रियता में नकाबपोश फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह 4 बजे शाखा प्रबंधक सचिन श्रीवास्तव को दी गई, जहां शाखा प्रबंधक बैंक पहुंचकर घटना का मुआयना किया। अपराधियों द्वारा एटीएम की मशीन तोड़ी गई है, लेकिन वह राशि नहीं निकाल पाए।  गौरतलब है कि यह तीसरी घटना है जब क्षेत्र के एटीएम को चोरों द्वारा तोडऩे का प्रयास किया गया है

चरवाहे पर भालू ने किया हमला, गम्भीर रूप से घायल


अनूपपुर
। जिला मुख्यालय से 40 किमी. दूर आदिवासी बाहुल्य ग्राम कदमसरा के जंगल में बकरियों को चराने गए 65 वर्षीय चरवाहा राममिलन पिता अकालू भैना पर भालूओं ने हमला दिया। जिसमें चरवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चरवाहे ने अपने पुत्र को मोबइल पर घटना की जानकारी देकर मदद के लिए बुलाया, जहां परिजनों ने जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर कर दिया। फिलहाल राममिलन का उपचार जारी है। वन विभाग द्वारा उपचार के लिए घायल को प्राथमिक सहायता राशि दिया गया है।

बताया जाता है कि वन परिक्षेत्र जैतहरी के वेंकटनगर बीट अंतर्गत कदमसरा ग्राम के खिरनाटोला में चरवाहा राममिलन शनिवार २६ सितम्बर की दोपहर घर के 6 बकरियों को लेकर घर से 5-6 किमी. दूर बघोरी के जंगल की खाई में चरा रहा था। तभी खाईयों से निकले दो भालुओं ने उसे खदेडऩा आरम्भ कर दिया। वह भागा लेकिन भागते समय एक भालू ने पंजे से पीठ मुंह सहित शरीर के अन्य हिस्सों को काटकर जख्मी कर दिया। हल्ला मचाने पर भालू के झाडिय़ों की ओर भाग निकला। इस दौरान खून से लथपथ चरवाहा राममिलन किसी प्रकार पहाड़ी के उपर चढ़ आया और अपने पुत्र सोहन को फोन पर घटना की जानकारी दी। पुत्र सोहन एवं अन्य परिजन मौके पर पहुंचकर खून से लथपथ पिता को बाइक पर बैठाकर घर लाया, जहां से एम्बुलेंस 108 से जैतहरी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।

वनविभाग पदाधिकारी पहुंचे अस्पताल

जिला अस्पताल रेफर होकर आने पर वनविभाग के रेंजर सुरेश बहादुर सिंह, रामसुरेश शर्मा, शशिधर अग्रवाल, वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर, सतेन्द्र कुमार मिश्रा वनरक्षक राममिलने से मिलने पहुंचे, जहां प्रावधानों के अनुसार प्रारंभिक सहायता राशि दी।

सरकार के प्रति लोंगो का उत्साह वह समग्र विकास के लिये शुभ संकेत-चुनाव संयोजक रामलाल रौतेल

पटना,अमिलिहा,डोंगराटोला में कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न

अनूपपुर। विधानसभा अनूपपुर के ग्राम पटना, अमिलिहा, डोंगराटोला में शनिवार को आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चुनाव संयोजक रामलाल रौतेल ने कहा कि पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती अवसर पर सेवा सप्ताह के तहत बूथ स्तर पर सघन संपर्क अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं में तथा आम जनता मे भाजपा सरकार के प्रति जिस तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है,वह समग्र विकास के लिये शुभ संकेत है।

वरिष्ठ भाजपा नेता स्व लल्लू सिंह को याद करते हुए उन्होने कहा कि वह कहा करते थे कि पंडित दीनदयाल समाज के अंत्योदय के स्वप्न द्रष्टा थे। मानते थे कि समाज के अंतिम वर्ग के लोगों के विकास के बिना देश विकसित नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समाज तथा देश का समग्र विकास कर रहे हैं।


उन्होंने बिसाहूलाल सिंह के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि अनूपपुर के विकास के लिये बहुत से कार्य किये हैं। भाजपा की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम संगठन की मजबूती तथा कार्यकर्ताओं की एकजुटता के बल पर चुनाव जीतेंगे।

सेक्टर प्रभारी लाल प्रभाकर सिंह,लाल प्रभाकर सिंह, नमो एप संभागीय संयोजक मनोज द्विवेदी, अरुण सिंह, मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, विपिन पाठक ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पं.दीनदयाल ने अंत्योदय वर्ग को रेखांकित करते हुए दीन दुखियों, गरीबों के कल्याण की चिंता की। सेवा सप्ताह में हम सभी को बूथ स्तर पर जाकर सभी परिवारों से सघन संपर्क कर उन्हे शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य करना है। इस दौरान डोंगराटोला में वरिष्ठ समाजसेवी लालमन सिंह ने चुनाव संयोजक रामलाल रौतेल हाथों भाजपा की सदस्यता ली। उन्हे पार्टी का अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया गया।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...