https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 30 अगस्त 2018

पत्रकार वार्ता में दिग्विजय प्रधामंत्री,मुख्यमंत्री सहित भाजपा पर दागे कई सवाल

सवालों से झल्लाए बगल के नेता पत्रकारो को बताया भाजपा का मीडिया प्रभारी
अनूपपुर कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी को समाप्त करने और कार्यकर्ताओं में समन्वय बनाकर आगामी विधानसभा व लोकसभा में जीत का गुरूमंत्र देने गुरूवार २९ अगस्त की रात म.प्र. कांग्रेस समन्वय समिति एकता यात्रा के साथ समन्वय समिति अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अनूपपुर पहुंचे,वही देर रात तक दिग्विजय सिंह कंाग्रेस के स्थानिय नेताओ घर जा जा कर मिले। ३० अगस्त को प्रेसवार्ता के साथ साथ स्वसहायता भवन परिसर में कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया। वही प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया से सांझा किए गए बातों को ही मंच पर कार्यकर्ताओं के बीच सांझा किया। प्रेसवार्ता के दौरान दिग्विजय ङ्क्षसह ने देश और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने नोटबंदी, जीएसटी, आर्थिक दर की गिरावट, मोदी और पाकिस्तान सम्बंध सहित प्रदेश की व्यापमं और तेंदूूपत्ता श्रमिकों के लिए वितरित किए गए घटिया किस्म की चप्पले व जूतों पर सरकार को घेरा। यहीं नहीं उन्होंने पांच बिन्दूओं पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चुनौती देते हुए कहा कि अगर शिवराज में दम हो तो मेरे पांच आरोपों का मंच पर जवाब दें या फिर न्यायालय में मानहानि का दावा करें, मुझे स्वीकार होगा। दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं सहित किए गए घोटालों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व उनके परिवार के लोग शामिल हैं, उदाहरण के तौर पर पंाच बिन्दूओं को रखते हुए उन्होंने शिवराज सिंह परिवार को व्यापंम घोटाला, रेत के अवैध उत्खनन कारोबार, आंगनबाडी के पोषण आहार की ई-ट्रेंडरिंग घोटाला, तेन्दुपत्ता में मजदूरो की बोनस के पैसे से जूते, पानी की बोतल एवं साड़ी खरीदी में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। इतना ही नही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो महत्वपूर्ण व्यवस्था नोटबंदी एवं जीएसटी को बिना तैयारी के लागू करने तथा देश की अर्थव्यवस्था बिगाडऩे का आरोप लगाते हुए नोटबंदी और जीएसटी में लिए गए निर्णय को देशहित में मूखर्तापूर्ण निर्णय बताया। उनका कहना था कि नोटबंदी जैसी नीति भाजपा द्वारा पार्टी हित में लिया गया निर्णय था जिसमें भाजपा नेताओं के कालेधन के सफेद करने, सीए वर्ग को चांदी कमाने तथा मध्यम वर्ग के व्यापारियों के लिए बोझ डाल देश की आर्थिक व्यवस्थाओं को कमजोर किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पाकिस्तान दौरे पर देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना बताया। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा अगर कांग्रेस पाकिस्तान गई होती तो देशद्रोही कहा जाता, लेकिन प्रधानमंत्री ने बिना किसी प्रॉटोकॉल के पाकिस्तान यात्रा की तो देशभक्त कहलाए। 
सवालों से झल्लाए नेता, पत्रकारों ने किया बहिष्कार

दिग्विजय सिंह के २२ मिनट की प्रेसवार्ता के दौरान सवाल जवाब में मीडिया द्वारा पूछे जा रहे सवालों पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस समन्वय उपाध्यक्ष रामेश्वर निखरा बार बार झल्लाएं। जहां भाजपा पर लगाए गए आरोपों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के भी घोटालों व रेत कारोबार में शामिल होने के सवाल पर उपाध्यक्ष रामेश्वर निखरा ने मीडिया पत्रकार को भाजपा मीडिया प्रभारी आपत्तिजनक शब्दों से इशारा किया, जिसके बाद मीडियाकर्मियों ने आपत्ति जताते हुए प्रेसवार्ता का बहिष्कार कर दिया। विवादों के बीच खुद दिग्विजय सिंह मीडिया से उलझते नजर आए। लेकिन अंत में रामेश्वर निखरा ने मीडिया से माफी मांगी और स्वीकार किया कि उनसे बोलने में चूक हुई, उन्हें इन शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था।

घुटनो तक भरा पानी कलेक्ट्रेट परिसर में,चारो तरफ पानी पानी



अनूपपुर एक तरफ जिला प्रशासन स्वच्छता अभियान को लेकर मुहिम चला रही हैवहीं दूसरी तरफ जिले में चल रही इस अभियान में विभाग के कर्मचारी सिर्फ कैमरे के सामने ही अभियान चलाते दिखते हैजबकि जिला मुख्यालय में स्वच्छता अभियान के प्रति प्रशासन कितना गंभीर है यह तो जिला मुख्यालय में फैली गदंगी व अव्यवस्थाओं से ही लगाया जा सकता है। जहां 30 अगस्त की शाम हुई झमाझम बारिश से जहां संयुक्त कलेक्टर परिसर में बाढ़ सी आ गई, जो धीरे-धीरे बढ़ते हुए संयुक्त कलेक्ट्रेट में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के जाने वाले मुख्य द्वार के पास घुटने भर पानी भर गया, जहां जिला एवं पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों द्वारा घुटने भर पानी भरते देखा, जहां बारिश का पानी संयुक्त कलेक्ट्रेट एवं जिला पंचायत के बीच बने तालाब भर जाने के साथ ही दोनो कार्यालयो के कैम्पस में भरे बारिश का पानी निकासी की व्यवस्था नही होने के कारण पूरा पानी बह कर संयुक्त कलेक्ट्रेट में परिसर में भर गया, वहीं विद्युत खंभे की लाइट बंद होने के कारण पूरा परिसर अंधेरे से छाया रहा। जहां बारिश के बंद होने के बाद जब पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारी अपने घर जाने के लिए घुटने तक पानी को पार किए वहीं परिसर के अंदर इतना पानी भर जाने की संभावना किसी ने नही जताई। वहीं जिला प्रशासन की इस अव्यवस्था एवं संयुक्त कलेक्ट्रेट तक ही नही सीमित नही है, यही हालत कलेक्ट्रेट की मॉडल सड़क की है जहां पानी निकासी की व्यवस्था नही होने के कारण इस मार्ग से आने जाने वाले राहगीरो सहित छोटे वाहन चालको के लिए मुसीबत बनी हुई है, इसके पहले भी 20 अगस्त को जिला मुख्यालय में संयुक्त कलेक्ट्रेट के बगल से संचालित खनिज विभाग एवं नापतौल विभाग का परिसर डूब जाने के बाद लोगो को सड़को से प्राकृतिक सुंदरता अनुभव मिल रहा




गिरदावरी का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें - कलेक्टर



अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी ने पटवारियों समेत राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि खरीफ फसलों की गिरदावरी का कार्य समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। आपने कहा कि गिरदावरी के अभाव में कोई भी किसान शासन की जनहितकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न हो इस हेतु पूरी शक्ति से प्रयास करें। उल्लेखनीय है कि आयुक्त भू अभिलेख के निर्देशानुसार १३ सितम्बर तक गिरदावरी कार्य पूर्ण किया जाना है। ताकि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी कार्य जिसमें गिरदावरी के आधार पर कृषकों की फसल का सत्यापन किया जाना है प्रभावित न हो। गिरदावरी का कार्य समय पर सम्पन्न करने हेतु ७ सितम्बर तक गिरदावरी सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवधि में पटवारियों को युद्घस्तर पर कार्य कर समय पर गिरदावरी सम्पन्न करने हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिले में चयनित प्रशिक्षु पटवारी भी वरिष्ठ पटवारियों के मार्गदर्शन में गिरदावरी का कार्य पूर्ण करने में सहयोग करेंगे। अनूपपुर में अब तक १ लाख ७३ हजार हेक्टेयर रकबे की गिरदावरी की जा चुकी है।

मिल बांचे जिले में २८४३ वालंटियर करेगें सहभागिता



अनूपपुर। सर्व शिक्षा अभियान के प्रमुख हेमन्त खैरवाल ने बताया कि शासन के निर्देशाानुसार मिल बांचे मध्य प्रदेश कार्यक्रम ३१ अगस्त को जिले की समस्त ११६१शा.प्रा. एवं समस्त ३९३ माध्यमिक स्कूलो में आयोजित होगें। कार्यक्रम में सहभागिता हेतु कुल २८४३ वांलंटियर पंजीकृत हुए। जिसमें २१७७ पुरूष एवं ६६६ महिला हैं। विकास खंड अनूपपुर में ५९९,जैतहरी में ७४७,कोतमा में  ५३९ एवं पुष्पराजगढ में ९५८ वालंटियर पंजीकृत है। वालंटियर के रूप समस्त वर्गो ने उत्साह पूर्वक पंजीकरण किया गया है, जिसमें गृहणी,छात्र,जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक, स्वैच्छिक संगठन, सेवा निवृत्त सेवक, मीडियाकर्मी, डॉक्टर, अधिवक्ता, इंजिनियर, स्कूल चले हम के प्रेरक, खिलाड्ी, स्व.वयवसायी, जन अभियान परिषद एवं अन्य जनों ने पंजीकरण किया है। कलेक्टर अनुग्रह पी,मा.शा. तिपानखोली,पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह मा०शा० कन्या अनूपपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सलोनी सिडाना मा.शा.तिपानखोली में तथा वन मंडलाधिकारी जामसिंह भार्गव मा.शा.बरबसपुर में वालंटियर के रूप में सहभागिता करेगें। उक्त कार्यक्रम के दौरान गिफ्ट अ बुक के तहत प्रत्येक वालंटियर से शालाओं को प्रेरक पुस्तकें भेंट कर सकते है। इसके अतिरिक्त वालंटियर अपनी इच्छा से अन्य उपहार भी शाला को दे सकते हैं। मिल बांचे मध्य प्रदेश में पंजीकृत वालंटियर के अतिरिक्त भी अन्य लोगों से कार्यक्रम में सहभागिता हेतु आग्रह किया गया है।

कॉलेज की मनमानी व सीएम हेल्पलाईन पर शिकायतों में गलत जानकारी देने के विरोध में एवीव्हीपी ने सौंपा ज्ञापन



अनूपपुर पुष्पराजगढ़ विकासखंड के शासकीय महाविद्यालय राजेन्द्रग्राम में कॉलेज प्रबंधन की मनमानी तथा सीएम हेल्पलाईन पर दर्ज शिकायतों में गलत जानकारी देने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बैनर तले छात्र छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर तहसीलदार पुष्पराजगढ़ को ज्ञापन सौंपा। जिसमें महाविद्यालय प्रबंधन के ऊपर गम्भीर आरोप लगाए। आरोपों में मनमानी करने तथा सही जानकारी उपलब्ध न कराने व अपने हिसाब से प्रवेश के नियम बनाने की बातें उल्लेखित की। वहीं ज्ञापन में मुख्यमंत्री हेल्पलाईन में छात्र महेश सिंह उइके की शिकायत का जिक्र करते हुए महाविद्यालय द्वारा गलत जानकारी अपलोड करने की बात कही। एबीवीपी के छात्रों ने बताया कि स्नातक के बाद स्नातकोत्तर के लिए इच्छा मुताबिक विषय में प्राचार्य द्वारा प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। पूछे जाने पर गलत नियमावली बताई जाती है। छात्रों द्वारा सही नियमावली की कापियां सार्वजनिक रूप से बांटी वा दिखाई भी गई है। वहीं छात्रों का आरोप है कि जिन कागजों में आवेदन फार्म बनाया गया है, वह रद्दी पेपर पर बने हैं। इन कागजों के दूसरे पेज पर जाने क्या क्या लिखा है, जिसकी आवश्यकता आवेदन के समय नहीं होती है। उसी कागज के दूसरे पेज पर आवेदन फार्म बना कर प्रति पेज 10 रूपए प्रति आवेदन 40 रुपए वसूले जा रहे हैं। प्रभारी प्राचार्य के अंदर निरंकुशता के साथ मनमानी रवैया हावी हो गया है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर नियमानुसार कार्रवाई नहीं की गई तो एबीवीपी बैनर तले उग्र आंदोलन किया जाएगा और इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी।

मारपीट के आरोपियो को न्यायालय ने दोषी पाते हुए तीन छह माह कारावास की दी सजा



अनूपपुर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम बड़हर में मवेशी चराने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में न्यायालय ने मामले में दोषी पाते हुए तीन आरोपियों को छह माह का कारावास की सजा सुनाई है। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी एवं मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पांडेय के अनुसार घटना ग्राम बड़हर की है, जहां अस्थाई रूप से चौंकीदार के पद पर राजू नायक कार्य करता था। 23 अक्टूबर 2014 को मनौनीडांड के नर्सरी में लखन यादव, विजय यादव, नत्थू यादव के मवेशी नर्सरी में चरने के लिए घुस गए थे। जहां समझाने पर विजय यादव व लखन यादव ने क्या कर लोगे की धमकी दी। अगले दिन सुबह 8 बजे बड़हर बीट के फॉरेस्ट गार्ड दिनकर त्रिपाठी ने उसे जंगल चौकी चलते की बात कहते हुए बाइक पर बैठकर नत्थू यादव के होटल के सामन उतार दिया। होटल में नत्थू यादव पहले से बैठा था जहां लखन यादव, विजय यादव, ने राजू नायक को देखते ही गाली गलौच करते हुए मारपीट की। और जान से मारने की धमकी दी। राजू नायक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपीगणों के विरूद्ध मामला दर्ज कर आरोप पत्र प्रस्तुत किया गया था। जहां न्यायालय ने तीनों आरोपियों को छह-छह मास की सश्रम कारावास तथा 1000-1000 रूपए अर्थदंड की सजा सुनाई।

पुराना हेल्पर ने साथियो के साथ जीप का कांच तोड़कर 1 लाख 37 हजार रू. किया था पार



16 घंटे में पुलिस ने तीन चोरो सहित रू.किया बरामद

अनूपपुर थाना करनपठार के सरई गांव स्थित ढाबा के पास 21 अगस्त को जीप का कांच तोड़कर उसके अंदर  रखे 1 लाख 37 हजार रूपए की चोरी की शिकायत पर 30 अगस्त को करनपठार पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उसके पासे चोरी गए 1 लाख 37 हजार रूपए बरामद करने में सफलता पाई। गिरफ्तार आरोपियों में 22 वर्षीय दुर्गेश सिंह गोंड पिता ध्यान सिंह गोंड निवासी सरई के पास से 15 हजार रूपए, 24 वर्षीय नीलेश सिंह पिता कमल सिंह के पास से 1 लाख 8 हजार 500 रूपए तथा 35 वर्षीय गुड्डू सिंह पिता बहादुर सिंह के पास से 13 हजार 500 रूपए जब्त किए। पुलिस ने यह कार्रवाई 37 वर्षीय राजेन्द्र साहू पिता ईश्वरदीन साहू निवासी मैरटोला गोहपारू जिला शहडोल की शिकायत के 16 घंटे के भीतर की। जिसमें पुलिस ने राजेन्द्र साहू द्वारा संदेह के आधार पर दिए गए नामों पर पुलिस ने पकड़ी। थाना प्रभारी अरविंद साहू का कहना है कि घटना 21 अगस्त की रात की है, जहां 29 अगस्त को पीडि़त राजेन्द्र साहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराया था। शिकायत में राजेन्द्र साहू ने बताया था कि 21 अगस्त को वह जीप में महुआ भर कर बजांग गया था। जहां महुआ बेचकर १ लाख 37 हजार रूपए लेकर वापस गोहपारू लौट रहा था। लेकिन रात 11 बजे उसे वाहन चलाते हुए झपकी आने लगी। जिसमें उसने सरई गांव के पास ढाबे पर जीप रोककर अंदर सो गया। इसी दौरान लगभग 12 बजे पास के घर में कजलिया का कार्यक्रम चल रहा था, जिसे देखने वह वहां चला गया। कार्यक्रम के दौरान उसका पुराना हेल्पर दुर्गेश सिंह व उसके साथी नीलेश सिंह व गुड्डू मिले। कुछ देर बैठने के बाद सभी  चले गए। राजेन्द्र साहू भी उनके जाने के 15 मिनट बाद वापस जीप के पास लौटा तो पाया कि उसके जीप के खिड़की की कांच टूटा था तथा उसके छुपाए पैसे गायब थे। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के उपरांत आरक्षक अंकित कुमार, दिलीप सिंह, विमल सिंह, सैनिक सुनवालाल, रामसिंह की टीम बनाकर मामले में तीनों संदेहियों को पूछताछ के लिए बुलाया, जहां तीनों ने चोरी करने की बात स्वीकार करते हुए चुराए पैसे वापस लौटा दिए।

भालू के हमला से वृद्घा को लगे 50 टांके स्थिति नियंत्रण में

अनूपपुरवन परिक्षेत्र जैतहरी के उमरिया बीट अंतर्गत ग्राम निगौरा के बटुराडांड़ टोला में मवेशी चरा रही 50 वर्षीय वृद्घा सुकली बाई पति रत्ती सिंह गोंड़ पर झाडि़यों में छिपे भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, वृद्घा के हल्ला करने पर परिजनों व पड़ोसियों के पहुंचने पर भालू जंगल की ओर भाग गया। सुकली बाई के दाएं गाल, हाथ की कलाई, पीठ एवं शरीर के अन्य अंगों में गंभीर रूप से चोटें आने पर 108 एंबुलेंस से शा.चि.वेंकटनगर ले जाया गया जहां, प्राथमिक उपचार बाद पीडि़ता की स्थिति गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय भेजा गया। वृद्घा को लगभग 50 टांके लगाए गए। चिकित्सको ने खतरे से बाहर बताया है। घटना की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी पहुंचकर प्रारंभिक सहायता सहायता राशि प्रदान की।

विधायक बनने की होड़ मे पार्टी लाईन का नही ज्ञान

गांव विशेष के जनाधार पर विधानसभा पहुंचने का सपना
अनूपपुर जैसे-जैसे विधानसभा के चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे वैसे टिकट के दावेदार सफेद रंग के कुर्ते मे सजे अपने हर बड़े नेता के सामने चक्कर लगा चेहरा दिखाने की होड़ में है। ऐसा ही नजारा अनूपपुर विधानसभा के टिकट के लिए पंच, सरपंच,जनपद सदस्य के साथ जिला पंचायत के सदस्य भी दौड़ रहे है। इनके पीछे इन्हे दौडऩे वाले पार्टी के कल तक अदने से नेता के पीछे चलने वाला प्यादा था आज उसके कंधे मे बंदूक रख अपना प्रतिशोध लेने केे प्रयास में है। यह हाल दोनो ही राजनीतिक दल का है जिसे देखो वही विधायक बनने का सपना संजोए है और होना भी चाहिए पार्टी को हर बार नये चेहरे के साथ चुनावी दंगल मे आ कर किस्मत आजमाना किन्तु पार्टी को यह भी देखना जरूरी है कि टिकट का दावेदार पार्टी के लिए कितना निष्ठावान है क्या वह किसी की बैसाखी बन दावेदारी कर रहा है। दावेदार का पंचायत प्रतिनिधि होना टिकट की दावेदारी करना और कहना कि मै 3-4 वर्ष से पंचयतो मे काम किया। जैसे कई तरह से दावेदारी पेश करना यह मापदंड नही है अगर इस तरह से है तो कई दावेदार हो सकते है जिन्होने 4 से 5 वर्ष से पंचयतो का प्रतिनिधित्व कर रहे है। दलो को इस पर कड़ी नजर रखना चाहिए कि फला नेता का जनाधार कितना है समाज के सभी वर्गो मे सामंजस है या नही ऐसे मे टिकट के दावेदारो की पहचान होगी। कांग्रेस मे कई दावेदार है जो अपनी गांडी लेकर चार समर्थको के साथ स्वागत मे सबसे पहले खडे नजर आते है। दिग्विजय सिंह की एकता यात्रा पर एक अखबार मे प्रतिशत विज्ञापन मे सभी छोटे बड़े नेता नजर आ रहे है किन्तु जिलाध्यक्ष व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष को इसमे स्थान न मिलना कही न कही दर्शाता है कि पार्टी के अन्दर भारी गुटबाजी का शिकार है। किसी भी दल का प्रमुख उस विशेष क्षेत्र का मुखिया है जब उसकी उपेक्षा है तो समझ मे आता है कि वह विज्ञापन देने या दिलाने वाले की मंशा क्या है। कंागे्रस सूत्रो की माने तो पार्टी ने अपने टिकट तय कर दिये है। अनूपपुर में बुधवार को दिग्विजय सिंह के आगवन पर जो जो घटना क्रम हुये उससे यह तय हो गया।


बुधवार, 29 अगस्त 2018

तहसील कार्यालय में किया गया वीवीपीएटी का प्रदर्शन



अनूपपुर। जिले में स्वीप अभियान अंतर्गत बहुत सी गतिविधियाँ की जा रही हैं। मतदाताओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करने, मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराने हेतु सतत प्रयास किये जा रहे हैं। विकासखंड पुष्पराजगढ़ में २८ अगस्त को वीवीपीएटी मशीन का भौतिक प्रदर्शन किया गया। भौतिक प्रदर्शन में तहसीलदार पुष्पराजगढ़ पंकज नयन तिवारी एवं नायब तहसीलदार भूपेन्द्र मसराम ने उपस्थित जनो को वीवीपीएटी एवं ईवीएम मशीन की विस्तार से जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में इस बार ईवीएम के साथ वीवीपीएटी मशीन का भी प्रयोग किया जाएगा। ईवीएम के माध्यम से वोट देने के पश्चात मतदाता वीवीपीएटी मशीन में प्रदर्शित पर्ची में उन्होंने जिस प्रत्याशी को वोट डाला है उसकी क्रम संख्या, नाम एवं चुनाव चिन्ह देख सकेगे। यह पर्ची ७ सेकंड के लिए उपलब्ध रहेगी इसके पश्चात यह सील्ड बॉक्स में चली जाएगी। निर्वाचन की विश्वसनीयता को ब$ढाने एवं मतदाताओं को दोहरे निरीक्षण की सुविधा देने हेतु भारत निर्वाचन आयोग ने ईवीएम के साथ वीवीपीएटी मशीन की सुविधा की व्यवस्था की है।

रैली निकाल कर मतदाताओ को किया जागरूक
आगामी विधानसभा व अन्य चुनावों में मतदान करने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। नगर के उत्कृष्ट शासकीय उच्चतर माध्यमिक बिद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। रैली में जन-जन की पुकार है, वोट देना अधिकार है, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो,हमने सब ठाना है मतदान करने जाना है के नारे लगाये गए। उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय लखौरा से राजेन्द्रग्राम बाजार होते हुए नगर भ्रमण करते हुए जुलूस निकाला गया। जुलूस शहीद चौक से साप्ताहिक बाजार चौक होते हुये मुख्य मार्गो में निकाली गई। रैली में मुख्य रूप से क्षेत्रीय बिधायक फुन्देलाल सिंह तहसीलदार पंकज नयन तिवारी नायब तहसीलदार भूपेंद्र मसराम आदित्य द्विवेदी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नयन भान सिंह सहित बिद्यालय स्टाफ राजस्व अमला मौजूद रहा।

अनूसूचित जाति/अनूसूचित जनजाति छात्रों का पंजीयन हेतु लगाये जाएगे विशेष कैम्प



अनूपपुर। प्रभारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ऋषि सिंघई ने जिले अंतर्गत समस्त शासकीय उ०मा० हाई स्कूल के प्राचार्यो को अनूसूचित जाति/अनूसूचित जनजाति के समस्त विद्यार्थियों एवं हितग्रहियों को संबधित पंजीयन केन्द्र तक संस्था प्रभारी/शिक्षकों के साथ उपस्थित करतें हुये पंजीयन का कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया है। आपने ने यह भी निर्देशित किया है कि निर्धारित प्रारूप में रिकार्ड संधारण कर संकुल प्राचार्य के माध्यम से प्रतिवेदन दें। पंजीयन कार्य के अभाव में यदि कोई विद्यार्थी विभागी योजना से वंचित रहता है। तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबधित संस्था की होगी। उल्लेखनीय है कि  आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के निर्देशानुसार विभागीय योजनाओं का लाभ लेने हेतु नये सॉफ्टवेयर के अंतर्गत अनूसूचितजाति/अनुसूचित जनजाति के हितग्रहियों का प्रोफाइल पंजीयन करने के निर्देश दियें गये है। पंजीयन का कार्य ३० एवं ३१ अगस्त को समस्त संकुलों में किया जाएगा। संबधित संकुल प्राचार्य पंजीयन केन्द्र के प्रभारी रहेंगे तथा संबधित विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी एवं संबधित समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है।

कोतमा में दिन दहाड़े चोरी,लगातार चोरीयों से पुलिस पर उठे सवाल



अधिवक्ता के सूने घर को बनाया निशाना
अनूपपुर। कोतमा नगर के वार्ड ४ निवासी राममनोहर जायसवाल (अधिवक्ता) के घर मे २८ अगस्त की दोपहर  को सूने घर मे चोरो ने नगदी रुपये सहित सोने के गंहने पार कर दिये, घटना की सूचना थाना कोतमा मे दिये जाने पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ अपराध ३१३ धारा ४५४,३८० आईपीसी का प्रकरण दर्ज कर चोरो की तलाश कर रही है। बताया जाता है कि चोरो ने घर का ताला तोड कर नगदी रकम एंव १ जोडी सोने का झुमका, हार, मंगलसूत्र, चूडी, चैन, लेडीज अंगूठी, जेन्टस अंगूठी, सोने का लाकेट की चोरी कर ले गये है। चोरी की खबर लगते ही थाना प्रभारी आर.के.बैस पुलिस टीम सहित डाग स्कावड को लेकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। नागरिको ने पुलिस से चोरी की घटनाओ पर रोक लगाने मांग की। पुलिस ने संदेहियो को लेकर पूछताछ कर रही है। नगर मे बढ़ती चोरी को लेकर २९ अगस्त को अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक वैष्णव शर्मा ने कोतमा पुलिस की बैठक कर चोरो को पकडने एंव गस्ती मे तेजी लाने के निर्देश दिये।
इनका कहना है
चोरी के खुलासे को लेकर टीम सक्रिय है, कुछ संदेहियो को अभिरक्षा मे लेकर  पूछताछ की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जायेगा।
वैष्णव शर्मा,अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक

राजेन्द्रग्राम बस स्टैण्ड यात्रीयों की परेशानी का सबब



 पुष्पराजगढ़। मुख्यालय राजेन्द्रग्राम मे बना बस स्टैण्ड अपनी बदहाली के आंसू रो रहा है १०० से अधिक बसों के ठहराव की यह दलदल और कीचड से सनी गंदगी मे तबदील हो चुका है भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी का स्वच्छता अभियान यहा दम तो$डता दिखाई देता है चारो तरफ गंदगी भरे वातावरण मे यात्री बसों का इंतजार करते है लाखों का राजस्व देने वाला ११९ ग्रामपंचायतों का एक मात्र यह बसस्टैण्ड करो$डो की लागत से बना है पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम से राजेन्द्रग्राम के इस बस स्टैण्ड का नामकरण कर इसकी शुरुआत धूमधाम से किया गया था अब यह मूलभूत सुविधाओं के आभाव मे खण्डहर नुमा इमारत मे तबदील हो गया है यहा गंदगी ही गंदगी भरी प$डी है जिसका सुध लेने वाला कोई नही है इस इमारत के चारो ओर जहां यात्री बसों की प्रतीक्षा करते है वहां बारिस का कीच$ड होटलो से निकला गंदा पानी मास के टुक$डे जानवरो के मलमूत्र उनका स्वागत करते मिलते है पुष्पराजगढ़ मे प्राय: सभी प्रकार के कार्यालयो के मुख्यालय संचालित है जिससे दूर दराज के ग्रामीणो को अपने काम हेतु राजेन्द्रग्राम आना प$डता है यहां तक आने का एक मात्र साधन स$डक है जिसमे चलने वाली सार्वजनिक परिवहन के बस टैक्सी आटो प्रमुख है जिनके ठहराव की जगह आज अस्त व्यस्त हो चुकी है जिसके ओर किसी का ध्यान नही जा रहा है शासन प्रशासन को आइना दिखाता पं. दीनदयाल राजेन्द्रग्राम बस स्टैण्ड अपने साथ हुई बेरुखी के लिए जाना जाता है।

मूलभूत सुविधाओ का आभाव
राजेन्द्रग्राम मे बना पं दीनदयाल उपाध्याय बसस्टैण्ड परिसर मे मूलभूत सुविधाओं का आभाव है जैसे सार्वजनिक लाइट की व्यवस्था स्वच्छ पेयजल साफसफाई शौचालय आदि व्यवस्थाओं के न होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना प$डता है जहां एक ओर पूरे भारत वर्ष मे शौचालय बनाए जा रहे है वही दूसरी तरफ राजेन्द्रग्राम के इस बस सटैण्ड मे शौचालय का आभाव है पुराना बना एक शौचालय किसी तरह से संचालित किया तो जाता है पर वहां के गंदगी भरे वातावरण मे महिलाएं जाने से कतराती है शौचालय के नाम से बना यह भवन खंडहर मे तबदील हो चुका है जिसकी दीवारो पे दरारे साफ दिखाई प$डती है इस बस स्टैण्ड मे सार्वजनिक शुद्घ पेयजल की व्यवस्था नही है जो हैण्डपम्प यहां संचालित है उनमे गंदा और बदबूदार पानी आता है कारण नाली के पानी का जमाव उचित निकासी न होने के कारण इन हैण्डपम्प के चारो तरफ हो जाता है पीएचई विभाग इन हैण्डपंम्प पर जल शुद्घीकरण हेतु किसी भी प्रकार का प्रयास नही करती है बस स्टैण्ड परिसर मे लाईट की उचित व्यवस्था न होने पर शाम से ही अंधेरा होने लगता है दूरदराज के यात्री अकेले मे डर अनुभव करते है।
बारिस से गंदा हुआ परिसर
बारिस के इस मौसम मे पहले से ही गंदा यह परिसर और भी गंदगी मे तबदील हो गया है बारिस के पानी से चारो तरफ प$डी कच्ची मिट्टी कीच$डों मे तबदील हो चुकी है ऐसे मे बेतरतीब तरीके से लगी गुमटियो पे दुकाने यात्रीयो की परेशानी कई गुना ब$ढाती है जहां इन दुकानो की वजह से सुनिश्चित जगह पर बस ख$डी नही हो पाती वही यात्रियो कों भी पानी मे भीगकर कीच$डो से सने परिसर से गुजरकर बस पक$डना प$डता है टैक्सी स्टैण्ड भी इसी परिसर पर होने से टैक्सियां भी अव्यवस्थित अपनी सुविधा के अनुसार ख$डी रहती है वाहन मालिक तो अपनी मनमाफिक जगह का चुनाव कर वाहन ख$डा कर लेते है किन्तु यात्री तेज रफतारो से निकलती हुई बस टैक्सी के बीच से जान जोखिम मे लेकर अपने बसों तक पहुंचते है वर्षो से यही क्रम चलता आ रहा है लेकिन यह परिसर इसी तरह संचालित होने के लिए मजबूर है शासन प्रशासन कोई भी इसके रखरखाव व संचालन के प्रति गंभीर नही है।
होटलो से दिनभर बहता है गंदा पानी
बसस्टैण्ड परिसर मे अवैध रुप से कब्जा कर कई होटल मालिक होटलो का संचालन करते है नालियो की उचित व्यवस्था न होने से इन होटलो से निकलने वाला गंदा और बदबूदार पानी बारह महीने स$डको पर बहता रहता है इससे राहगीरो को परेशानी का सामना करना प$डता है साथ ही बीमारियों का डर भी बना रहता है ये होटल संचालक अवैध कब्जा कर पहले बनी नालियो को पाटकर उस स्थान मे लंबी चौ$डी जगह मे टेबिल कुर्सी फ्रीज आलमारी आदि से सुसोभित कर अपने होटलो का संचालन करते है फिर इन्ही होटलो से निकलने वाला मल्वा गंदा पानी स$डको पर डाल देते है जिससे हमेशा गंदगी बनी रहती है अनाज के टुक$डो की स$डन की वजह से हमेशा बदबूदार वातावरण उक्त परिसर मे बना रहता है ये बेतरतीब खोले गये होटलों का साथ गुमटी के लगे फ्रूॅट्स सेन्टर संचालक देते है ये भी स्टैण्ड परिसर को आधा अपने कब्जे मे लिये हुए है इनकी वजह से पॉलीथिन आदि का बिखराव स$डको पर होता है साथ ही स$डे हुए फलो को किनारे न डाल कर परिसर मे ही और सडऩे के लिए फेक दिया जाता है बिना स्वीकृती खुले मे मास जानवरो का मास बेचने वाले गंदगी के इस वातावरण को और गंदा कर देते है।
इनका कहना है
मै दिखवा लेता हू अगर होटलो का पानी सड़को पर आ रहा है तो साफ सफाई कराई जाएगी
पंकज नयन तिवारी तहसीलदार पुष्पराजग$
मै अभी जिला पंचायत मे हूं आकर मौके का निरीक्षण कर साफ सफाई कराता हूं
सचिव ग्राम पंचायत शुक्ला यादव

आवारा कुत्तों ने चीतल को किया घायल,



राहगीरों की मदद से बची चीतल की जान
उपचार के बाद वनकर्मियों ने जंगल में छोड़ा
अनूपपुर जमुड़ी बीट के कक्ष क्रमांक आरएफ 380 शहडोल-अमरकंटक मार्ग के ग्राम छीरापटपर सजहा गांव में मंगलवार 28 अगस्त की शाम आवारा कुत्तों के झुंड ने जंगल से बाहर निकले एक चार वर्षीय नर चीतल को खदेड़ कर घायल कर दिया। इसी बीच राजेन्द्रग्राम से आ रहे अनूपपुर निवासी सीताराम भारद्वाज एवं उनके साथियों ने सड़क किनारे पड़े घायल चीतल को देखते हुए पास खड़े कुत्तों को भगाया और घायल चीतल को जीप में लादकर  वनविभाग कार्यालय को सुपुर्द कर दिया। जहां वनविभाग पदाधिकारियों एके निगम, आर राव, शशिधर ग्रवाल, निरंजन सिंह पोर्ते सहित चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार कर पुन: बुधवार को जंगल में विचरण के लिए छोड़ दिया गया।

शुकर की शिकार की तैयारी में वनविभाग ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, अन्य फरार



जीआई तार सहित अन्य सामग्रियां की जब्त
अनूपपुर वनपरिक्षेत्र अनूपपुर के ग्राम सकरिया में मंगलवार 28 अगस्त की रात मुखबिर की सूचना पर वनविभाग ने कार्रवाई करते हुए जंगली सुअर के शिकार की तैयारी में एक शिकारी अमरजीत राम पिता झीमरराम चौधरी को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 200 मीटर जीआई तार, 13 नग बांस की खूंटी, 9 नग कांच की बोतल सहित अन्य सामग्रियों को भी जब्त किया। इस कार्रवाई के दौरान 3-4 अन्य शिकारी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकले। वनपरिक्षेत्र अनूपपुर एके निगम के अनुसार जंगली सुअर शिकार के सम्बंध में मुखबिर की सूचना मिली थी, जिसके उपरांत परिक्षेत्र सहायक आर राव, रजनीश पटेल,नर्मदा प्रसाद पटेल, वनप्रेमी शशिधर अग्रवाल, सहित सुरक्षा श्रमिक सम्मिलित रहे। न्यायालय प्रस्तुत के उपरांत आरोपी को जेल भेज दिया गया। 

ग्रामीण अंचलों में चल रहे अवैधानिक कार्यो के खिलाफ भाजयुमो ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन



15 दिनों की दी मोहल्लत, कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
अनूपपुरबिजुरी नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में चल रहे अवैधानिक कार्यो जैसे शराब, जुआ एवं सट्टा, कोयला तथा कबाड़ के कारोबार पर अंकुश लगाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग में भारतीय जनता युवा मोर्चा के आधा सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने नगर में रैली निकालते हुए बिजुरी थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने बताया कि नगरीय क्षेत्र की सीमा सहित आसपास के ग्रामीण अचंलों में अवैध कारोबार का यह सिलसिला अधिक संख्या में संचालित हो रहा है। अखबारों में प्रकाशित खबरो के बाद भी पुलिस कार्रवाई में परहेज कर रही है। जबकि इस नशा और सट्टा के खेल में युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है। वहीं नगर के लायसेंसधारी दुकानें नियमों के विपरीत रात के 12 बजे तक खुली संचालित हो रही है। जिसके कारण शराबियों का उत्पाद देर रात तक गली-मौहल्लों में मचती रहती है। यहीं नहीं नगर के लायसेंसधारी शराब ठेकेदार द्वारा अपने ही आदमियों से लायसेंसी दुकान के अतिरिक्त नगर के सभी वार्ड और मोहल्लों व ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 200 से अधिक दुकानें संचालित कराई जा रही है। अगर पुलिस मामले में गम्भीरता नहीं दिखाती है तो आने वाले समय में नगर में शराब, सट्टा और जुआ जैसे अवैधानिक कार्य घर घर संचालित होने लगेंगे। वहीं भाजयुमो ने पुलिस को 15 दिनों की मोहल्लत देते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

संविधान पुस्तिका के होली जलाने पर गोंगपा ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन



9 अगस्त को संविधान पुस्तक के जलाने के विरोध में आयोजित की आमसभा
अनूपपुर देश की राजधानी दिल्ली के संसद मार्ग पर दिल्ली पुलिस के संरक्षण में भारत के संविधान की होली जलाने वाले देश द्रोहियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने तथा उनकी नागरिकता समाप्त करने की मांग में बुधवार 29 अगस्त को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कार्यकर्ताओं ने इंदिरा तिराहा पर आमसभा आयोजित कर सरकार  की अनदेखी पर जमकर तीखी प्रक्रिया जाहिर की। साथ ही शाम को रैली निकालते हुए तहसील कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर के नाम ज्ञापन को तहसीलदार ईश्वर प्रधान ने ज्ञापन ग्रहण किया, जिसे कलेक्टर तक पहुंचाने के आश्वासन दिए। अपने ज्ञापन में गोंगपा ने बताया है कि 9 अगस्त को भारत के संविधान की सरेआम होली जलाई गई तथा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के मुर्दाबाद के नारे लगा उन्हें अपमानित किया गया। जबकि संसद मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिल्ली पुलिस के बावजूद अम्बेडकर व संविधान मुर्दाबाद, एससीएसटी एक्ट पास करने वाले मुर्दाबाद और नरेन्द्र मोदी मुर्दाबाद का नारा लगाया गया। बावजूद देशद्रोहियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं गई है। जिसमें ज्ञापनकर्ताओ ने राष्ट्रपति से देशद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई मांग करते हुए नागरिकता समाप्त करने की अपील की है।

दिग्विजय सिंह जी को काले झंडे हम भी दिखला सकते हैं- मनोज द्विवेदी

 पार्टी का निर्देश नहीं ...न हमारे संस्कार हैं ।
 कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता म प्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी आज अनूपपुर में हैं। कल वे कार्यकर्ताओं के साथ संगत मे पंगत या सहभोज करेंगे। कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने श्री दिग्विजय जी के नाम से दैनिक कीर्तिक्रान्ति के संपादक के रुप मे सहभोज में मुझे भी आमंत्रित किया है। सभी को इस आमंत्रण के लिये कोटिश: धन्यवाद । ऐसे आमंत्रण से मुझे कोई परहेज नहीं है। एक सच्चे पत्रकार के रुप मे मुझे जाना चाहिए लेकिन नहीं जाउंगा।
माननीय श्री दिग्विजय सिंह जी आप के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जन आशीर्वाद यात्रा मे अनूपपुर पधारे हमारे नेता मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चॊहान जी को पुष्पराजगढ ,अनूपपुर मे काले झंडे दिखलाए। पता नहीं उन्हे यह निर्देश था या पांच साल के अपने निकम्मेपन को छिपाने,चुनावी वर्ष में जनता मे अपनी सक्रियता दिखलाने के लिये उन्होंने ऐसा किया।
मुझे उनके इस कदम ,इस कार्य पर घोर आपत्ति है। मैं इसका आपके समझ घोर विरोध दर्ज कराता हूं ऒर विरोध स्वरूप आपके सहभोज का आमंत्रण अस्वीकार करता हूं।
ऐसा नही है कि पुरुषार्थ सिर्फ कांग्रेस के चार कार्यकर्ताओं मे ही है। आज आप अनूपपुर पधारे हैं। कल सिंधिया ,कमलनाथ ,अजय सिंह राहुल या अन्य वरिष्ठ आएंगे। काले झंडे हम भी दिखला सकते हैं। कम साहसी हम भी नही हैं। लेकिन अतिथियों को काले झंडे दिखाने का न हमारी पार्टी का अभी तक कोई निर्देश है न ही हमारे संस्कार इसकी इजाजत देते।
आप हमारे देवतुल्य अतिथि हैं। राजनीति ,चुनाव अपनी जगह ,अतिथियों का सम्मान हमेशा अपनी जगह।
माननीय दिग्विजय सिंह जी आपकी विद्वता,आपकी सहजता के हम भी कायल हैं। जरा सा संस्कार ,जरा सी राजनीति ,थोडी सहजता सहभोज मे यहाँ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आप दे पाएं तो बडी उपलब्धि होगी।
( सादर जय श्री राम)

मंगलवार, 28 अगस्त 2018

हथियार की नोक पर चार आरोपियों ने की दो घरो से 70 हजार की लूट



कट्टा, चाकू एवं 54 हजार नगद जप्ती के साथ आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पटौराटोला में 27 अगस्त को सुनीता कोल पति शिवचरण कोल उम्र 35 वर्ष ने थाने पहुंच शिकायत करते हुए बताई की 26 अगस्त की रात अपनी बहन मीरा पति संतोष कोल उम्र 32 वर्ष एव बच्चो के साथ सो रही थी, जहां अचानक रात लगभग 1.30 बजे छोटू श्रीवास्तव, सुमित पनिका, दीपक नाई एवं लखन राठौर सभी कट्टा एवं चाकू के साथ घर में घुस पुलिस के साथ काम करने की बात कहते हुए हल्ला मचाने पर जान से मारने की धमकी देने लगे तथा छोटू श्रीवास्तव ने कट्टा दिखाते हुए घर में रखे जेवर एवं नगदी की मांग करने लगे तथा मुझसे चाभी छुड़ाते हुए अपने साथी सुमित पनिका को दिया, जहां सुमित पनिका ने पेटी में रखे 1 हजार रूपए निकाल लिया। इसी प्रकार दुखनी बाई कोल पति स्व. वंशू कोल उम्र 65 वर्ष निवासी सामतपुर वार्ड क्रमांक 6 ने शिकायत में बताया कि २६ अगस्त की रात वह अपनी बेटी गल्ली कोल पति स्व. पप्पू कोल उम्र 35 वर्ष के साथ अपने घर में सो रही थी जहां रात के समय चार लोगो ने घर का दरवाजा तोड घर में घुसते हुए पेटी में रखे 70 हजार रूपए लूट लिए। वहीं आवेदिका ने 50 हजार रूपए आवास का एवं 20 हजार रूपए बच्चो ने दिया था जिसे चारो आरोपियों ने पुलिस के साथ काम करने की बात कहते हुए लूट लिए। वहीं दोनो मामलो में पुलिस ने चारो आरोपियों के खिलाफ धारा 458, 419, 394 एवं 3 (2) 5 एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना प्रारंभ की गई। उक्त दोनो घटनाओं के बाद पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के निर्देशन एवं एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग के मार्गदर्शन में कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने उप निरीक्षक अभयराज सिंह, के.एल. वर्मा, सहायक उप निरीक्षक मंगला दुबे, पीएसआई प्रवीण साहू, प्रधान आरक्षक छत्रपाल ङ्क्षसह, आरक्षक शेख रसीद, आरक्षक शकील रजा, सनत द्विवेदी, सुहैल अनीश, दिनेश बंधईयां की टीम गठित की गई। जिसमें घर में घुस कर लूट के मामले में आरोपी छोटू उर्फ दुर्गा श्रीवास्तव पिता रामप्रसाद श्रीवास्तव उम्र 24 वर्ष, दीपक पिता कन्हैया सेन उम्र 22 वर्ष, लखन लाल पिता रामप्रसाद राठौर उम्र 28 वर्ष, सुमित पिता शिवदास पनिका उम्र 24 वर्ष सभी निवासी पटौराटोला अनूपपुर को 28 अगस्त को छोटू श्रीवास्तव के कब्जे से एक कट्टा एवं लखन एवं सुमित के पास से चाकू एवं दोनो प्रकरणो में आरोपियों से लूट की 54 हजार रूपए जप्त कर गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...