https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 31 जनवरी 2018

निगवानी मे संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई

अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी अनूसूचित जाति मोर्चा द्वारा ग्राम निगवानी मे संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती बडे हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जुगुल किशोर, विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामदास पुरी, पूर्व विधायक दिलीप जयसवाल, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी दास चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे  पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी,भाजपा वरिष्ठ नेता जीवन लाल चौधरी, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री रामाधार चौधरी,अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष बब्बू महरा, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी दुर्गा प्रसाद चौहथा ,अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री शिव चौधरी जी, जाति मोर्चा के जिला सह कार्यालय मंत्री राजेश अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष राम किशोर रैदास जी, युवा मोर्चा जिला मंत्री दीपनारायण उमलिया, पसान मंडल अध्यक्ष भरत मंगोरिया, राजनगर मंडल अध्यक्ष श्याम लाल डगौर,बिजुरी मंडल अध्यक्ष सुनील पासी, कोतमा मंडल अध्यक्ष संतोष बंसलपसान मंडल महामंत्री पंकज मोंगरे, पसान मंडल मंत्री हिमांशु पासी, ददनी एवं समस्त भाजपाअनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और ग्रामवासी सम्मिलित रहे।।

बेलगंवा में धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती

राजेन्द्रग्राम। संत कुलभूषण कवि संत शिरोमणि रविदास की जयंती ग्राम पंचायत बेलगवां में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. टीआर चौरसिया, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डीपी सारम, रघुबीर सिंह, आरपी सिंह तथा नयन सिंह धुर्वे शामिल रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा पर फूलमाला और दीप प्रज्जवलित कर किया गया। डॉ. टीआर चौरसिया ने बताया कि महान संतों में अग्रणी थे संत रविदास। जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान किया। इनकी रचनाओं की विशेषता लोकवाणी का अद्भुत प्रयोग रही है। जिससे जनमानस पर इनका अमिट प्रभाव छोड़ा है। मधुर एवं सहज संत शिरोमणि रैदास की वाणी ज्ञानाश्रयी होते हुए भी ज्ञानाश्रयी एवं प्रेमाश्रयी शाखाओं के मध्य सेतु की तरह है। प्रोफेसर डीपी सारमे के अनुसार प्राचीनकाल से ही भारत में विभिन्न धर्मों तथा मतों के अनुयायी निवास करते रहे हैं। इन सबमें मेल-जोल और भाईचारा बढ़ाने के लिए संतों ने समय-समय पर महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ऐसे संतों में शिरोमणि रैदास का नाम अग्रणी है। वे सन्त कबीर के गुरूभाई थे उनके याद में माघ पूर्ण को रविदास जयंती मनाई जाती हैं।   

कोयला से लदा डम्फर पलटा, बाल बाल बचा चालक और खलासी

अनूपपुर रामनगर थाना क्षेत्र के झिरिया टोला तिराहे से कुछ दूरी पर कोयले से लदा डम्फर पुल के पास सुबह 3 बजे के अनियंत्रित होकर पलट गया। सड़क के किनारे पलटे डम्फर में कोयला सड़क पर बिखर गया। लेकिन इस घटना में चालक और खलासी दोनों सुरक्षित बच गए। बताया जाता है कि डम्फर धनपुरी ओसियन से बिजुरी साइडिंग जा रहा था। 

वाहन का पिछला पहिया निकला, चालक की मौत अमरकंटक दर्शन जाने के दौरान जालेश्वर के पास हुआ हादसा, पत्नी सहित बच्चें सुरक्षित

अनूपपुर शहडोल जिले के बुढार वार्ड क्रमंाक ८ से अमरकंटक दर्शन करने जा रहा परिवार बुधवार ३१ जनवरी की सुबह सड़क हादसे का शिकार हो गया। घटना सुबह ६.३० बजे अमरकंटक से ७ किलोमीटर पूर्व जालेश्वर के पास तेज रफ्तार में दौड़ रही कार का पिछला पहिया बाहर निकल गया और कार अनियंत्रित होकर दो पलटी मारते हुए पलट गई। जिसमें सवार ४५ वर्षीय अरूण सोनी पिता नत्थू सोनी की मौके पर मौत हो गई। जबकि पत्नी और दो बच्चे, जिसमें एक लड़का और एक लड़की सुरक्षित बच गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दिए जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि दम्पत्ति अपने बच्चों के साथ सुबह कार से अमरकंटक दर्शन के लिए निकला था। जहां अमरकंटक से पूर्व जालेश्वर में सड़क हादसे का शिकार हो गया।


ग्राम पथरौडी से अवैध बोल्डर चोरी करते 3 वाहन पकडाए

अनूपपुर कोतमा नगर सहित आसपास के क्षेत्रो में खनिज पदार्थो के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को लेकर आए दिन शिकायते होती रही, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देशन मे पुलिस टीम ने ३१ जनवरी बुधवार को केवई बैरियर के पास घेराबंदी कर पत्थरो का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते तीन वाहनो को जब्त थाना कोतमा मे खडा कराया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध रूप से पत्थरो का परिवहन करते तीन ट्रेक्टर जिनमें एमपी 18 एए 3177, एमपी 65 एए 0515 तथा एक बिना नंबर के ट्रैक्टर था, जिनसे वाहनो में लदे पत्थरो से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई, लेकिन वाहन चालक द्वारा मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज उपलब्ध नही करया गया। जिसके बाद पुलिस ने तीनो वाहनो को जब्त करते हुए वाहन चालको के खिलाफ  म.प्र. खनिज उत्खनन भंडारण, परिवहन निवारण अधिनियम 2006 की धारा 18 (1) 5 एवं मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। 

चलती ट्रेनो से कोयला चोरी करते दो आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर रेलवे गोविंदा सायडिंग से कोयला लोडकर निकलने वाले ट्रेनो मे चढकर क्षेत्र के कुछ आसामजिक तत्वो द्वाा गिरोह बनाकर कोयला चोरी करने की सूचना आरपीएफ अनूपपुर एवं मनेन्द्रगढ प्रभारी ओपी यादव को दी गई। जिसमें सूचना मिलते ही टीम बनाकर रेलवे लाईन 2047 एवं 2049 के मध्य दबिश देते हुए कोयला चोरी करते हुए आरोपी मो. सद्दाम मंसूरी पिता मकसूद मंसूरी उम्र 27 वर्ष निवासी फ्लिटर टोला वार्ड क्रमांक 1 एवं राजेश चौधरी पिता रामरिंख उम्र 25 वर्ष निवासी गोहन्ड्रा के कब्जे से वाहन क्रमांक सीजी 10 बीबी 9985 एवं एमपी 27 सी 9801 में लदे 3 क्विंटल कोयला जब्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 4 हजार के लगभग बताई जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने दोनो आरोपियो के खिलाफ  अपराध क्रमांक 02/18 धारा 3 (ए) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। कार्यवाही मे एएसआई सीपी मैत्री, ओपी भिवगडे, आर.एस. मरकाम, एमएल जाट, पीके मिश्रा, महेश शुक्ला शामिल रहे। 

साईकिल रिक्शा व हाथठेला चालको की पंचायत संपन्न पंजीकृत हितग्राहियो को दिए जाने वाले लाभ की दी गई जानकारी

अनूपपुर। मुख्यमंत्री हाथ ठेला व रिक्शा चालक  कल्याण योजना के अंतर्गत ३१ जनवरी को नगर पालिका अनूपपुर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष नगर कांग्रेस अनूपपुर सतेन्द्र स्वरूप दुबे तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में  रियाज अहमद, तौहिद खान तथा निरंजन यादव उपस्थित रहे। आयोजन में नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर ने बताया कि नगर में हाथ ठेला तथा रिक्शा चालको के लिए म.प्र. शासन द्वारा अनेको योजनाओ का संचालन किया है, जिसमें पंजीकृत हाथ ठेला व रिक्शा चालको व उनके आश्रित परिवारो को वित्त पोषण, प्रसूति सहायता, अंतेष्टी सहायता, छात्रवृत्ति तथा विवाह सहायता के रूप में लाभ प्रदान किया जा रहा है, वहीं आयोजन में रानी सिंह सीईओ नपा ने बताया कि नगर में अब तक २२ रिक्शा व १८ हाथ ठेला पंजीकृत है वहीं रिक्शा व हाथ ठेला चालको के नवीन पंजीयन ५ फरवरी से १५ फरवरी तक किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होने बताया कि इस अयोजना के अंतर्गत साईकिल रिक् शा एवं हाथठेला किराए पर लेकर चलाने वाले लोगो को एसजेएसआरवाय के अंतर्गत वित्त पोषण किया जा रहा है जिसमें साईकिल रिक् शा चालक एवं हाथ ठेला चालक को किरायेदार से मालिक बनाने की योजना शामिल है। वहीं कार्यक्रम में एल्डर मैन कृष्णानंद द्विवेदी, जाकीर, निलेश अग्रवाल सहित पंजीकृत हाथ ठेला व रिक्शा चालक उपस्थित रहे।

एक ही दिन में यातायात ने 100 वाहनो पर की कार्यवाही वसूल 29 हजार सम्मन शुल्क

अनूपपुर सड़क दुर्घटनाओ में हो रही मौतो को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन द्वारा नियमो के पालन नही करने वाले वाहन चालको के खिलाफ लगातार अभियान चलाने यातायात विभाग को निर्देश दिए गए है। जिसके बाद जिला यातायात विभाग द्वारा 30 जनवरी को अमरकंटक तिरहा, जैतहरी मार्ग, चचाई मार्ग तथा सांधा तिराहे में अभियान चलाते हुए दो पहिया, चार पहिया सहित भारी वाहनो के खिलाफ कार्यवाही की गई। जिसमें एक ही दिन में 100 वाहनो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 29 हजार रूपए का सम्मन शुल्क वसूला गया। जिला यातायात प्रभारी विजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटनाओ में बढ रहे मौतो के आंकडो में कमी लाने के साथ ही दुर्घटनाओ को कम करने लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अब भी कई वाहन चलाको द्वारा लगातार निर्देशो व जागरूकता के बाद यातायात नियमो के पालन नही करते पाए जाने पर कार्यवाही की गई है। जिसमें कुछ दो पहिया वाहन चालक द्वारा लगातार जागरूक करने के बाद वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग नही करने, बिना लायसेंस, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नही लगाने सहित तेज रफ्तार वाहन चलाए जाने वाले चालको पर कार्यवाही की गई। 

कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण समारोह एवं प्रशिक्षण संपन्न

अनूपपुर। जिला मुख्यालय में कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रृदांजलि अर्पित किया गया, जिसके बाद कांग्रेस सेवादल के जिला एवं ब्लॉक इकाइयों के पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। जिसमे वर्ष 2018 में म.प्र. में होने वाले विधान सभा चुनाव एवं वर्ष 2019 के होने वाले लोक सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों के संबंध में प्रशिक्षण देकर कार्ययोजना की घोषणा की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोतमा विधायक मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा की सेवादल कांग्रेस की नींव है। सेवादल के मजबूती के बगैर कांग्रेस मजबूत नहीं हो सकती, कार्यक्रम में पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने राष्ट्रपिता को श्रृद्धांजलि अर्पित कर महात्मा गांधी को देश का महानतम व्यक्ति जिन्होने सत्य, अहिंसा के बल पर देश को एकजूट कर आजादी दिलाई थी। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप मे जिला पंचायत सदस्य एवं म.प्र. कांग्रेस के राजनीतिक प्रशिक्षण विभाग शहडोल संभाग के प्रभारी विश्वनाथ सिंह ने महात्मा गांधी के आदर्शो पर चलकर सेवा दल को मजबूत किया जाए तभी कांग्रेस मजबूत हो सकती है। कार्यक्रम के प्रभारी प्रदेश सेवादल के संगठक रामकुमार वर्मा, प्रदेश कांग्रेस के राजनैतिक प्रशिक्षण विभाग के संयोजक हाजी मिर्जा नूरबेग, प्रदेश प्रशिक्षक हेमराज दुबे, अधिवक्ता अखिलेश सिंह, नवाब खान उमरिया, शाकिर फारूखी आदि ने प्रशिक्षण प्रदान किया। तत्पश्चात कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मंशा के अनुरूप सेवादल के राष्ट्रीय मुख्य संगठक महेद्र जोशी एवं प्रदेश सेवादल मुख्य संगठक योगेश यादव के निर्देशन पर नवनियुक्त सेवादल के पदाधिकारियों को नियुक्त कर उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जिला एवं ब्लॉक के पदाधिकारियों की सूची प्रकाशित की गई। जिसमें अनूपपुर सेवादल के मुख्य संगठक डॉ. एहसान अली अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। आयोजन में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष मंजू मिश्रा, एनएसयूआइ्र जिलाध्यक्ष मो. रफी, युवा कांग्रेस विधान सभा कोतमा अध्यक्ष गुड्डू चौहान, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कोतमा राजेश जैन, पुष्पराजगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष संतोष पांडेय, महिला प्रदेश कांग्रेस सचिव सरोज लोधी, ब्लॉक कोतमा के संगठन मंत्री संतोष मिश्रा, नगर पालिका अनूपपुर के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह, सेवादल के जिला संगठक नरेश शर्मा, संगठक धनासिंह परस्ते, पुरूषोत्तम लाल कनौजिया जिला महिला संगठक भाग्यवती सिंह, रशीद उमेश केवट, धर्मेन्द्र सोनी, रामदयाल नायक, मो. अशरफ, सुरेन्द्र सैयाम, गीता सैयाम, राममणी पटेल, ताज मोहम्मद, संतोष मिश्रा, संतोष राठौर, रामवतार संत, लमरू सिंह, रतन जोगी, सलीम अहमद, महेश राठौर, भूरा यादव, विजय सोनी, प्यारेलाल सेन, अरूण मिश्रा, पार्वती केवट, सूर्य प्रकाश पटेल, कुदन सिंह, सूर्य प्रकाश लोधी, शहादत खां, हीतेश्वरमणी, रमेश चौधरी, रामसजीवन गौतम, शैलेन्द्र सिंह, अमित धनवार, पार्षद सलीम अहमद, गेलावती, रत्नीबाई, प्रेमवती पासी, श्यामबाई, इन्द्रा बाई आदि सैकडों की तादात में सेवादल युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस भा.रा.छा. संघठन के भी पदाधिकारी अनूपपुर, जैतहरी, पुष्पराजगढ़, कोतमा, बिजुरी, राजनगर, भालूमाडा से सिरकत किया गया। 

महंगाई एवं बेरोजगारी को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियनो ने सौंपा ज्ञापन

 अनूपपुर कोयला श्रमिक संगठन के सदस्यो द्वारा 31 जनवरी बुधवार को एसडीएम कार्यालय कोतमा के पास आमसभा करते भ्रष्ट्राचार, बढती महंगाई, बेरोजगारी, श्रम कानून परिवर्तन बंद करने सहित अन्य मांगो को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौपा गया। ज्ञापन मे उल्लेख कर बताया कि आजादी के 7 दशक बाद भी जनता भयावह परिस्थति से गुजर रही है, जिसकी कभी कल्पना नही की गई। श्रम संगठनो द्वारा मिलकर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लेते हुए ज्ञापन सौपा जा रहा है। अपने उद्बोधन मे हरिद्वार ने कहा कि जनपद पंचायत मे चारो ओर शौचालय, पीएम आवास के नाम भ्रष्टाचार हो रहा है। न्यूनतम मजदूरी, ठेका मजदूरो को समान्य काम का समान्य मजदूरी, सार्वजनिक उद्योगो को निजीकरण बंद, गेज्युटी की राशि को बढ़ाना, कॉलरी श्रमिको को वापस बहाली एवं जिन किसानो की जमीने उद्योग के लिए अधिग्रहित की गई है उन्हे नौकरी एवं मुआवजा दिए जाने की मांग की गई। वहीं ज्ञापन सौपने वालो में हरिद्वार सिंह, महेश श्रीवास्तव, तुलसी पांडेय, कन्हैया सिंह, विजय सिंह, गोपाल शर्मा, देवेन्द्र निराला, निशा मिश्रा, ऋषि तिवारी सहित अन्य लोग शामिल रहे। 

सभी लोग आपसी समन्वय बनाकर बेहतर तरीके से कार्य कर ऋद्घालुओं को दें बेहतर सुविधायें-कलेक्टर महाशिवरात्रि पर्व पर अमरकंटक में ८ दिवसीय मेला ११ फरवरी से

अनूपपुर। परम्परागत रूप से जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में ११ फरवरी से १८ फरवरी तक महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर ८ दिवसीय मेले के व्यवस्थित आयोजन को अंतिम रूप देने हेतु कलेक्टर अजय शर्मा की अध्यक्षता में सर्किट हाउस अमरकंटक के सभागार में आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुनील जैन,सी.ई.ओ.जिला पंचायत के.व्ही.एस. चौधरी, नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष प्रभा पनारिया, उपाध्यक्ष राम गोपाल द्विवेदी एवं एस.डी.एम. पुष्पराजगढ बालागुरू के.,क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण मंडल, एसईसीएल,ओपीएम प्रबंधन के अधिकारी,कार्यपालन यंत्री लो०स्वा.यां. एच.एस.धुर्वे, जिला कार्यक्रम अधि.महिला एवं बाल विकास मंजूलता  सिंह,जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा,खनिज अधिकारी,मुख्य नगरपालिका अधिकारी,नवोदय विद्यालय की प्राचार्य कविता सिंह, पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी वन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर आशीष शर्मा,बी.डी.नायर सहायक संचालक उद्यानिकी,लो.नि.वि.स्थानीय पुलिस के अधिकारी, समाजसेवी, नगरवासी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बताया कि ८ दिवससीय अमरकंटक शिरात्रि मेंले में १० बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र पर प्रतिबंध होगा एवं मेले के दौरान संास्कृतिक विभाग द्वारा चयनित दल अपनी प्रस्तुति देगें। इस वर्ष मेला नवोदय विद्यालय के पास लगाया जायेगा। आपने कहा कि पवित्र नगरी अमरकंटक में लोग श्रृद्घा भाव से आते हैं। उनकी आस्था में हम सब खरे उतरें, ऐसा समन्वित प्रयास हम सबको मिलकर करना है। मेले में हर साल तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्घि होती है। उसी अंदाज में मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाना चाहिए। मेले के आयोजन का सम्पूर्ण दायित्व मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत के.व्ही.एस. चौधरी संभालेंगे। कलेक्टर ने कहां कि हम सबके समन्वित प्रयास से यह मेला गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष और बेहतर व्यवस्था के साथ संपन्न हो इसके लिए हर व्यक्ति को जिसे-जिस कार्य के लिए उत्तरदायी बनाया गया है। उन्हें पूरी सजगता एवं निष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वहन करना होगा। यात्रियों को हर संभव सुविधाएं मुहैया कराई जंाय। मेला स्थल नया होने के कारण आयोजन के पूर्व बिजली एवं पानी तथा सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किये जायेंगे। शुद्घ पेयजल एवं खाद्य सामग्री की व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को पूर्व की तरह व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मेला स्थल पर विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। परिवहन विभाग द्वारा यात्रियों के परिवहन हेतु अस्थायी परमिट जारी किए जाएंगे। मेले के प्रभारी एसडीएम पुष्पराजगढ रहेंगे,जिनकी देखरेख में कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
कलेक्टर ने महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित होने वाले ८ दिवसीय मेले में स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग तथा स्थानीय आश्रमों सहित डिण्डोरी जिले के सहयोग से बेहतर स्वास्थ्य सेवायें देने का निर्णय लिया, जिससे तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या का सामना नहीं करना प$डे। आपने इस अवसर पर नर्मदा मंदिर परिसर, कुन्ड के आसपास तथा अन्य मंदिरों में भी सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। मेला अवधि में कार्यपालिक दण्डाधिकारियों, पटवारी तथा कोटवारों की पर्याप्त संख्या में तैनातगी के निर्देश दिए। मेले के दौरान स्वास्थ्य तथा औषधि निरीक्षक द्वारा लगातार खानपान सामग्री के सैम्पल लिये जायेंगे। यह भी ध्यान रखा जायेगा कि होटलों में खाना गुणवत्तायुक्त हो तथा निर्धारित दर पर बिके। मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों के मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन दैनिक रूप से शाम ६ बजे से रात्रि १० बजे तक किया जायेगा। जिसमें अनूपपुर एवं डिण्डोरी जिले के ख्यातिप्राप्त लोक कलाकारों सहित एस.ई.सी.एल एवं स्कूलों के चयनित दलों द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेंगी।
पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ने बताया कि मेले में परम्परागत रूप से की जाने वाली व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जायेगा । पुलिस कर्मियों को लोगों से अच्छा व्यवहार रखने का प्रशिक्षण दिया जायेगा । भी$ड के नियंत्रण हेतु ड्रॉप गेट लगाने, कन्ट्रोल रूम की स्थापना, मेला परिसर में साफ-सफाई, महिला पुलिस सहित पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की जायेगी। पुलिस द्वारा नियमित रूप से पेट्रोलिंग की जायेगी तथा मेला प्रांगण में मेला अधिकारी द्वारा अधिकृत वाहन ही प्रवेश पा सकेंगे। आपने बताया की अनाधिकृत वाहनों की पार्किग पर कार्यवाही की जायेगी, आश्रम संचालकों से भी व्यवस्था में सहयोग का आग्रह किया। बैठक में आपने बताया कि किसी भी अप्रत्याशित घटना के दौरान बचाव हेतु प्रशिक्षित होमगार्ड का दल तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में आपात स्थिति के चिकित्सा दल के साथ बिस्तरों की व्यवस्था की जायेगी।

नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष प्रभा पनारिया ने कहा कि सफाई कार्य की पार्षद स्वयं मानीटरिंग करेंगे तथा जनसहयोग भी लेंगे।  उपाध्यक्ष राम गोपाल द्विवेदी ने विगत वर्षों के मेला आयोजन के अनुभव तथा इस वर्ष की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। मेले के दौरान साफ-सफाई तथा यात्री सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा। जिले के विभिन्न नगरीय निकायों से फायर ब्रिगेड एवं सफाई कर्मी तथा चलित शौचालयों की आवश्यकता होगी जो समय रहते उपलब्ध करा दिए जांये। उपाध्यक्ष राम गोपाल द्विवेदी नेे लोगों को पॉलीथीन के उपयोग न करने के लिए विशेष रूप से जागरूक करने, यात्रियों के ठण्ड से बचाव के लिए अलाव की भी व्यवस्था करने का सुझाव दिया। अमरकंटक में आयोजित होने वाले शिवरात्रि पर्व का व्यापक प्रचार -प्रसार करने हेतु स्थानीय पत्रकारेंा के दल को जवावदारी सौंपी जायेगी, जिसके लिए मीडिया प्रकोष्ठ का गठन किया जायेगा जो दैनिक घटनाओं तथा आगामी दिन के कार्यक्रमों की जानकारी प्रसारित करने के लिए जवावदार रहेगा। आवश्यक संसाधन नगरपरिषद अमरकंटक द्वारा उपलव्ध करायी जायेंगी। बैठक में साधु संतों, आश्रम संचालकों, मन्दिर पुजारी, पार्षदों तथा स्थानीय नागरिकों के सुझावों के अनुरूप व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप देने का निर्णय लिया गया।

संविलियन को लेकर ने मुख्यमंत्री का किया आभार, नए डीपीसी का किया गया स्वागत

अनूपपुर। मुख्यमंत्री द्वारा 21 जनवरी को अध्यापक संवर्ग को शिक्षा विभाग मे संविलियन करने ऐतिहासिक घोषणा की गई। जिसके उपलक्ष्य मे आजाद अध्यापक संघ अनूपपुर द्वारा शा. उत्कृष्ट विद्यालय के पीछे जमुनिहा टोला मे ३१ जनवरी बुधवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे समस्त अध्यापक एक दूसरे को मीठा खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त किया गया एवं मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया गया। इसके साथ ही सर्व शिक्षा अभियान में नए जिला परियोजना समन्वयक हेमंत खैरवार का स्वागत किया गया। कार्यक्रम मे मुख्यरूप से आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री रणजीत विक्रम सिंह, आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष विश्वास राज शुक्ला, संजय शुक्ला, अमिता रावल्कर, किरण पाण्डेय, शुष्मा द्विवेदी, धीरेन्द्र नरायण चतुर्वेदी, कुलदीप सारीवान, हीरालाल बैगा, सुरेश सिंह, रामचरण बैगा, समय लाल पटेल, बसंत लाल पटेल, डोमारी सिंह, जियालाल संत, संजय शुक्ला, भाई लाल बैगा, रावेन्द्र सिंह, निशांत सिंह, हरीराम सिंह, बृजेश तिवारी, हरिशचंद्र पटेल, मोहन सिंह मरावी, यू.एस. पटेल, रामचरण गुप्ता, सत्यनरायण पटेल, राजाराम द्विवेदी, दशरथ बुनकर, एचन्द्रमा प्रसाद तिवारी, नरेश कुमार पयासी, प्रकाश गौतम, राम विनोद पयासी एवं सैकडो अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।

भाजपा के 55 सदस्यो ने लिया कांग्रेस की सदस्यता

अनूपपुर जैतहरी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत चकेठी स्थित बरम बाबा तिराहे के पास कांग्रेस कमेटी की बैठक पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह की उपस्थिति में किया गया। जिसमें ग्रामीणो की समस्याओ को सुना गया। वहीं बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता धीरेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में ग्राम चकेठी के 55 भाजपा सदस्यो ने पहुंच कर पूर्व मंत्री बिसाहूलाल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष, विधानसभा अनूपपुर के संगठन प्रभारी सिद्वार्थ शिव सिंह, नपाध्यक्ष अनूपपुर राम खेलावन राठौर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला महामंत्री भगवती शुक्ला, नगर कांग्रेस उपाध्यक्ष रियाज अहमद की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता लिए। जिनमें रामायण प्रसाद शुक्ला, धनेन्द्र द्विवेदी, विकास द्विवेदी, अजय प्रसाद सोनी, राजेन्द्र सोनी, रेवा लाल वर्मा, गौरी शंकर सोनी, बद्री प्रसाद सोनी, डल्लू कोल, गोवर्धन सोनी, खेलन प्रसाद वर्मा, पंचम वर्मा, नारायण प्रजापति, सुनील द्विवेदी, अजय सोनी, बेलाबाई, रमेश्वर सिंह, बालकरण सिंह, ओमप्रकाश सोनी, नत्थू सोनी, द्रोपदी बाई सोनी, तिजिया बाई विश्वकर्मा, घनश्याम प्रसाद सोनी, अभिषेक वर्मा, करण चर्मकार, मुकेश कोल, सुमित वर्मा, कल्लू प्रसाद सोनी, मुरलीधर द्विेवदी, मैके विश्वकर्मा, सैकू कोल, चमरू कोल, गोरे बैगा, तिलकू कोल सहित अन्य ग्रामीणो ने कांग्रेस की सदस्यता ली।



मंगलवार, 30 जनवरी 2018

उड़ीसा से अनूपपुर आ रही गांजे की खेप को क्राइम ब्रांच व मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने किया जब्त ५१ किलो गांजे के साथ ४ आरोपी गिरफ्तार, अनूपपुर लाकर करते गांजे की तस्करी

 अनूपपुरछत्तीसगढ से होकर उड़ीसा से अनूपपुर जिले में  पहुंच रही गांजे की खेप को जहां छत्तीसगढ़ पुलिस ने मनेन्द्रगढ़ थाना अंतर्गत सिद्धबाबा घाट के नीचे घेराबंदी कर ४ आरोपियो को पकड़ा कार से ५१ किलो गांजा जब्त किया गया। लगातार जिले में पहुंचती गांजे की खेप में जहां पुलिस अधीक्षक द्वारा लगाम नही कसा जा रहा है, वहीं उड़ीसा से पहुंचने वाले गांजे जिले के राजेन्द्रग्राम, जैतहरी तथा भालूमाडा सहित अनूपपुर थाना होकर गुजरती है। इतना ही नही गांजे की खेप पहुंचने की जानकारी पुलिस अधिकारियो को होने के बाद भी गांजा तस्करो को खुली छुट दी गई। जिसके कारण आए दिन जिले में गांजा तस्करो द्वारा गांजा लाकर इसका स्टॉक किया जाता रहा है। लेकिन जैतहरी,राजेन्द्रग्राम,भालूमाडा तथा अनूपपुर थाने की पुलिस अधिकारियो द्वारा गांजा तस्करो को छूट दे रखी है।
अनूपपुर आ रहे गांजे को छग पुलिस ने किया जब्त
उड़ीसा से अनूपपुर आ रही गांजे की खेप को मुखबिर की सूचना पर कोरिया पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीम मनेन्द्रगढ़ की टीम को साथ लेकर सिद्धबाबा घाट के नीचे घेराबंदी कर टाटा जेस्ट कार क्रमांक एमपी ६५ सी १९७८ को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसमें कार में रखे ५१ किलो गांजे के साथ चार आरोपी जिनमें दिगम्बर राठौर पिता पितमलाल उम्र ३२ वर्ष, प्रकाश नापित पिता रामदीन नापित उम्र १९ वर्ष दोनो निवासी रामपुर, प्रदीप राठौर पिता राम निवास उम्र २६ वर्ष निवासी खाड़ा तथा मुकेश वर्मा पिता बद्रिका वर्मा उम्र २३ वर्ष वार्ड क्रमांक ८ निवासी भाटापारा जिला बलौद छ.ग. को गिरफ्तार किया गया।
जैतहरी व रामपुर-खांडा बना गांजा तस्करो का गढ़

जिले में उड़ीसा से लाई जा रही गांजे की खेप को गांजा तस्करो द्वारा छग से होकर राजेन्द्रग्राम, जैतहरी, भालूमाडा तथा बिजुरी की ओर से लाकर तस्करी की जाती है, वहीं पुलिस को इसकी जानकारी के बाद भी विभाग के अधिकारियो तथा कर्मचारियो की मिलीभगत से गांजा तस्करो को आसानी से इन थानो से होकर गुजरने की पूरी छूट दी गई है। जिसके कारण गांजा तस्कर आए दिन उड़ीसा से गांजा की बडी खेप को जिले में एकत्रित कर अन्य जिलो में सप्लाई किया जाता है। लेकिन पुलिस विभाग को गांजे की तस्करी में लगे सभी आरोपियो की जानकारी होने तथा उनके द्वारा उड़ीसा लाए जाने वाले गांजे की मुखबिर से सूचना मिलने के बाद कार्यवाही नही की जाती। जिसके कारण गांजा तस्करो के हौसले बुलंद है। 

भारत सरकार के श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ कोतमा में प्रदर्शन ३१ जनवरी को

अनूपपुर देश के दस केन्द्रीय टे्रड यूनियनों के आह्वान पर ३१ जनवरी को सत्याग्रह प्रदर्शन कोतमा एस.डी.एम.कार्यालय के समक्ष को एटक एवं सीटू यूनियन के सैक$डो कार्यकत्र्ता आमसभा कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौपेंगे। इस आंदोलन में एच.एम.एस.एवं इंटक भी शामिल होगा। मजदूरों के लिए संघर्ष करने वाली यूनियनें एटक एवं सीटू भी आंदोलन शामिल होगी। हसदेव क्षेत्र एवं जमुना-कोतमा क्षेत्र के आम मजदूरों से दोनो यूनियनों ने अपील किया है कि भारत सरकार के श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ अधिक से अधिक संख्या में कोतमा ११ बजे तक एस.डी.एम. कार्यालय के समक्ष पहुॅचे। एटक एवं सीटू के नेता गण आम सभा को संबोधित करेंगे तत्पश्चात् ज्ञापन एस.डी.एम.को सौंपेंगे। इस प्रकार का आंदोलन उमरिया,पाली,शहडोल,बु$ढार,कोतमा, बैकुण्ठपुर, सूरजपुर,भटगांव समूचे सी.आई.सी.फील्ड में किया जायेगा। 

अशिक्षा व अज्ञानता का फायदा उठा चिटफंड कंपनी ने लूटे ग्रामीणो के रूपए पांच वर्ष में दोगुना रूपए देने का दिया लालच, ग्रामीणो ने की एसपी से शिकायत

अनूपपुर जिले में चिटफंड कंपनी द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रो के गरीबो की अज्ञानता व बेरोजगारी का फायदा उठाते हुए लुभावने वादे कर पांच वर्षो में दोगुना राशि वापस देने का लालच देकर ठगा जा रहा है।  ऐसी ही एक मामले में ३० जनवरी को थाना जैतहरी अंतर्गत ग्राम वेंकटनगर में निवास करने वाले कई ग्रामीणो ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत करते हुए बुधवरिया गोड द्वारा एचबीएन डेयरीस् एंड एलाइड लिमिटेड कंपनी के माध्यम से पांच वर्ष तक किश्त के माध्यम से रूपए जमा कराने के बाद अब रूपए देने से मना किया जा रहा है। शिकायतकर्ता मामता यादव पति कामता यादव, कला यादव पति रामकुमार यादव, दसमतिया बाई पति सुरेश पनिका, रामकली केवट पति स्व. लक्ष्मण केवट, हेमवती यादव पति शिवकुमार यादव सभी निवासी वेंकटनगर के है। जो मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते है। वर्ष २०१० में बुधवरिया बाई हम सभी को एचबीएन डेयरीस् एण्ड एलाईड लिमिटेड कंपनी के बारे समझाने आई और उनके द्वारा तिमाही ९०० रूपए पांच वर्ष तक जमा करने के बाद रूपए दोगुना वापस देने की बात कहते हुए हम सभी से फार्म भरवाकर हम लोगो से प्रति तिमाही ९०० रूपए किश्त की राशि ले जाती रही। लेकिन ८ वर्ष बीत जाने के बाद हमे हमारे पैसे वापस नही किया जा रहा है। बुधवरिया गोड द्वारा हमारे अशिक्षित होने का फायदा उठाते हुए अगले माह पैसा देने की बात कह हम लोगो को धोखा दे रही है। जिस पर ग्रामीणो ने पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन से रूपए वापस दिलाए जाने की मांग करते हुए चिटफंड कंपनी तथा बुधवारिया बाई के खिलाफ कडी कार्यवाही की मांग की है। 
इनका कहना है
पूरे मामले की जांच के निर्देश थाना प्रभारी जैतहरी को दिए गए है, जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।

सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

जिला कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपिता व स्वतंत्रता सेनानी को दी श्रद्धांजलि

अनूपपुर। 30 जनवरी शहीद दिवस के दिन देश की स्वतन्त्रता आंदोलन की अगुआई करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी एवं स्वतंत्रता आन्दोलन में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को जिला कांग्रेस कामेटी द्वारा याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। आयोजन में नगरपालिका स्थित महात्मा गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सत्य एवं आहिंसा के मार्ग पर चलने की शपथ ली एवं स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद सेनानियो की याद में दो मिनट का मौन रखा। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष राकेश गुप्ता, नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौर, मयंक त्रिपाठी, शिवकुमार गुप्ता, जीवेन्द्र सिंह, सिद्धार्थ सिंह, योगेन्द्र राय, भगवती शुक्ला, जयंत राव, राकेश गुप्ता, चंन्द्रशेखर सिंह, सदर सलीम खान, पुरूषोत्तम चौधरी, अयाज खान, रेहाना बानो, राजेश पटेल, सतेन्द्र स्वरूप दुबे, बाबा खान, मनीष भोजवानी, नजीर अहमद, शिवम खेमका, मानसिंह, रियाज खान, जाकिर राठौर, दीपक शुक्ला, सुनील गुप्ता, बृजेश शिवहर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

कोतवाली, पुलिस लाईन सहित कन्या स्कूल ने नही मनाया शहीद दिवस

अनूपपुर। एक ओर जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पूरा देश सहित संयुक्त कलेक्ट्रेट के समस्त शासकीय कार्यालयो के अधिकारियो एवं कर्मचारियो द्वार ३० जनवरी की सुबह ११ बजे से दो मिनट का मौन रख महात्मा गांधी तथा देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदो को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं कोतवाली अनूपपुर, पुलिस लाईन तथा शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि तथा उनके सिद्धांतो को भुल अपने-अपने कार्यालयो के परिसरो में धुप तापते देखे गए। एक तरफ जहां एक दिन पहले ही अपर कलेक्टर द्वारा सभी शासकीय विभागो के अधिकारियो एवं कर्मचारियो को निर्धारित समय से पूर्व पहुंच कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शहीदो की स्मृति में श्रद्धा पूर्वक श्रद्धाजलि अर्पित किया जाना था। लेकिन इस श्रद्धांजलि में जहां शासकीय कन्या उमा.विद्यालय के प्राचार्य पी.के. लारिया जहां विद्यालय से अनुपस्थित रहे वहीं विद्यालय के शिक्षक सहित छात्र इधर उधर घुमते देखे गए, इतना ही नही कोतवाली अनूपपुर के प्रभारी विभेन्दु वेंकट टांडिया सहित उनके स्टॉफ भी इस कोतवाली परिसर में धुप सेकते तथा पुलिस लाईन में रक्षित निरीक्षक कमलेश सिंह परस्ते सहित अन्य स्टॉफ भी अनभिज्ञता दिखाते हुए बापू व शहीद हुए सेनानी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

प्रेरणा संवाद मे बच्चो ने बताया विधायक को अपना लक्ष्य

कोतमा। म.प्र. शासन की योजना अनुसार परीक्षा पूर्व बच्चो के आत्मविश्वास को बढाने एवं उनके लक्ष्य को जान उन्हे मागदर्शन दिए जाने को लेकर प्रेरणा संवाद का आयोजन किया जा रहा है। उसी कडी मे मंगलवार 30 जनवरी को नगर के वार्ड क्रमांक 8 मे संचालित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मे विधायक मनोज अग्रवाल के मुख्य अतिथि मे कक्षा 10वीं, 11 वीं एवं 12 वीं के छात्र-छात्राओ से संवाद किया गया। प्रेरणा संवाद के दौरान कई छात्र-छात्राओ ने अपने लक्ष्य के साथ विद्यालयो में फैली समस्याओ से अवगत कराया, जिसे विधायक द्वारा 1 सप्ताह मे समस्याओ का निदान करने आश्वासन दिया। कक्षा 11 वीं की छात्रा साक्षी कोल ने अपना लक्ष्य आईएएस बनने की बात कही जिस पर सभी लोगो ने उसका उत्साह बढाया एवं आने वाले दिनो मे कोचिंग के दौरान सहयोग करने का वादा किया। वहीं कक्षा 11वीं की छात्रा रानी मानिक पुरी ने बताया कि बारिश के दिनो मे कक्षा मे छत से पानी टपकने के उन्हे परेशान होना पड़ता साथ ही छत गिरने का भय बना रहता है एवं गर्मी के दिनो मे मैदान मे प्रार्थना के दौरान कई छात्राएं धूप मे बेहोश होती है जिसका निराकरण विधायक मनोज अग्रवाल ने जल्द किए जाने का भरोसा दिलाया। अपने उद्बोधन मे  विधायक ने कहा कि सभी बच्चे मन लगाकर पढाई करे और अपने लक्ष्य को प्राप्त करे। कार्यक्रम में प्राचार्य एच.एल. विश्वकर्मा, सोमदत्त रिछारिया, आरएन तिवारी, के.के गौतम, रविन्द्र जायसवाल, डॉ. हामिद, रामजी पटेल, सुधा त्रिपाठी सहित शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं शामिल रहे। 

अब तक नही बन सका बिजुरी-मौहरी व कुदरी-बेनीबहरा पहुॅच मार्ग जिले के प्रभारी मंत्री का आश्वासन नही आया काम, जनमानस में आक्रोश

अनूपपुर एक ओर जहां म.प्र. शासन प्रदेश में चहुंओर सडकों का जाल बिछाने का दावा कर रही है, वहीं बिजुरी नगर को जोडने वाली प्रमुख पहुंच मार्ग लोहसरा-मौहरी व माइनस कॉलोनी स्टाप से मौहरी पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य अब तक नही कराया जा सका है। विदित हो कि मौहरी नगरपालिका का प्रथम वार्ड है जो विभिन्न गॉवों के मध्य में है। जहां दूरस्थ ग्रामीणाचंलो के लोगों के लिए आने जाने का प्रमुख मार्ग है साथ ही छत्तीसगढ राज्य के गांवो को जोडने का कार्य भी करता है। बीते 15 वर्ष पूर्व एसईसीएल द्वारा माइनस कॉलोनी के स्टॉप से लेकर मौहरी गांव तक पक्की डामरीकृत सडक का निर्माण कार्य कराया गया था जो अब पूरी तरह से जर्जर हो चला है। इस मार्ग के जर्जर होने से कई गांवो से बिजुरी नगर का संपर्क टूटता जा रहा है तथा इस मार्ग से आवागमन करने में जहां ग्रामीणो सहित राहगीरो को मुश्किले पैदा हो रही है। इसी तरह लोहसरा से मौहरी सडक निर्माण कार्य की मांग भी समय समय पर जनप्रतिनिधि करते चले आ रहे हैं किन्तु अब तक इस मार्ग का निर्माण कार्य नही हो सका है।
कुदरी से बेनीबहरा पहुंच मार्ग
वर्षो से सत्ता में बैठे सासंद, विधायक, जनप्रतिनिधि से लेकर जिला कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों तक पिछले कई वर्षो से मांग कर ग्राम पंचायतों के सरपंच मिलकर करते आ रहे हैं, जिसमें कुदरी टोला से बेनीबहरा पहुॅच मार्ग में आवागमन करना जहां आमजन परेशान होते है वहीं बरसात के दिनो में कुदरी से साजाटोला मुख्य मार्ग स्थित पुल में पानी आने से बंद हो जाता है जिसके कारण कई गॉवों का आवागमन प्रभावित होता है।
प्रभारीमंत्री का आश्वासन नही आया काम

जिले के प्रभारी मंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक के बिजुरी नगर के कई दौरो में कुदरी-बेनीबहरा व लोहसरा-मौहरी, माईनस कालोनी स्टाप से मौहरी पहुॅच मार्ग बनाए जाने के लिए कई बार ग्रामीणो ने ज्ञापन सौपा, जिस पर प्रभारी मंत्री ने हर बार जल्द ही इन मार्गो का निर्माण जिला प्रशासन से कराए जाने का आश्वासन दिया गया। आम जनमानस खराब सडकों से आए दिन चोटिल हो रहे लेकिन इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया जा रहा। 

भाजपा नेता ने की खेल अधिकारी से अभद्रता, महिला अधिकारी पहुंची थाने खेल अधिकारी ने पैसा मांगने का लगाया आरोप, विधायक से स्थानांतरण की दे रहे धमकी

अनूपपुर भालूमाड़ा में २९ जनवरी को खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विधायक कप ट्रॉफी विवादों में उलझ गई, आयोजन को लेकर जहां भाजपा पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष भागीरथी पटेल ने जिला खेल अधिकारी स्वप्निल दुुबे के साथ अभ्रदता करते हुए विधायक द्वारा स्थानांतरण करने की धमकी दे डाली। जिससे सहमी खेल अधिकारी स्वप्निल दुबे भालूमाड़ा थाना पहुंचकर सम्बंधित भाजपा नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसमें महिला अधिकारी ने भाजपा नेता पर खेल आयोजन कराने शासन द्वारा आवंटित राशियां मांगने का आरोप लगाया। साथ ही शासकीय कार्य मेंं बाधा पहुंचाकर कार्यक्रम को भी प्रभावित करने की बात कही। घटना की सूचना पर थाना ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने मामले की जांच तथा दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बताया जाता है कि विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के भालूमाडा क्षेत्र में 29 जनवरी से 1 फरवरी तक विधायक कप टॉफी का आयोजन किया गया। जिसे कराने खेल एवं युवक कल्याण विभाग के अधिकारी स्वप्निल दुबे पूरी तैयारी कर चुकी थी। इसी दौरान भाजपा पिछडा वर्ग जिलाध्यक्ष भागीरथी पटेल ने कार्यक्रम का आयोजन अपने हाथ में लेते हुए खेल अधिकारी से पूरा पैसा हमें दे देने की बात कही। इस बात पर खेल अधिकारी ने भाजपा नेता से मार्ग दर्शन मांगते हुए कार्यक्रम विभाग स्तर पर ही कराने की अपील की। जिससे नाराज भागीरथी पटेल ने अधिकारी के साथ अपशब्दों का प्रयोग करते हुये उसे सरेआम अपमानित किया। लोगों का कहना था कि भाजपा नेता प्रतियोगिता आयोजन खुद कराने के लिए अधिकारी से पूरा पैसा मांग रहे थे। यहीं नहीं भाजपा नेता ने बिना किसी सहमति और राय लिए प्रतियोगिता के लिए पहले से ही सामग्रिया खरीदी कर खेल मैदान पहुंच गए। बताया जाता है कि खेल अधिकारी की इस दौरान किसी ने वाहन के टायर से हवा निकाल दी। वहीं मामले में अन्य स्थानीय भाजपाई नेताओं ने मामले से दरकिनार कर लिया है।
इनका कहना है
शासकीय कर्मचारी का मामला है,पूरे मामले की जांच कराई जाएगी, जो दोषी होगा उसके खिलाफ  कार्रवाई की जाएगी। 

वैष्णव शर्मा, ए एस पी अनूपपुर। 

जनसुनवाई में कलेक्टर ने जिलेभर से आए लोगों की समस्याओं का किया निदान

अनूपपुर। कलेक्टर अजय शर्मा ने जनसुनवाई में जिलेभर से आए लोगों की समस्याओं का निदान किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एव विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में आदर्श मार्ग मेन रो$ड अनूपपुर करतार सिंह केवलानी द्वारा बीमारी सहायता राशि उपलब्ध कराने के संबंध में आवेदन दी गई, ग्राम पंचायत बदरा के कलावती पति गजाधर ने पी.एम.आवास बनवाने हेतु आवेदन, ग्राम अमलई निवासी छत्रपाल केवट ने पट्टा दिलाये जाने के संबंध में आवेदन, ग्राम बहेराबांध के जयनाथ पिता नानशाय ने जनहित में दिये गये भूमि में तालाब निर्माण कराये जाने के संबंध में, ग्राम कोदैली संतोष कुमार पटेल ने नक्शा तर्मीम पुष्टि ओदश दिलाये जाने के संबंध में, एवं जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम बकैली भीमसेन केवट ने पेंशन सहायता संबंधी आवेदन दिया।

कलेक्टर साहब बहुत अच्छे हैं, बस दर्शन के लिए पत्नी के साथ चला आया भीमसेन के भरोसे को कायम रखा कलेक्टर ने

अनूपपुर भीमसेन ने दोनों हाथ जोड़ते हुए कहा साहब लोगों से सुना था कि हमारे कलेक्टर साहब बहुत अच्छे हैं, बस दर्शन के लिए पत्नी श्यामवती के साथ चला आया। मंगलवार ३० जनवरी को कलेक्ट्रेट कार्यालय में मुख्यालय से १२ किलोमीटर दूर बकेली गांव से आए ६५ वर्षीय भीमसेन केवट अपनी पत्नी के साथ कलेक्टर को देखने के लिए पहुंचा। जहां कलेक्टर ने आने का कारण पूछा तो भीमसेन ने दोनों हाथ जोड़ते हुए कहा साहब लोगों से सुना था कि हमारे कलेक्टर साहब बहुत अच्छे हैं, बस दर्शन के लिए पत्नी श्यामवती के साथ चला आया। इस वाक्य को सुनकर पूरे हॉल में एक मुस्कान की लहर बिखेर गई। हालांकि इस दौरान कलेक्टर ने बार बार कोई काम हो तो बताओं पर ग्रामीण भीमसेन ने कहा नहीं काम तो पूरी जिंदगी लगी रहती है, मैं तो बस आपसे मिलने आया हूं। काफी देर बाद अधिकारियों द्वारा बार बार पूछताछ करने पर पत्नी श्यामवती ने बताया कि भीमसेन लकवाग्रस्त है। बेटा विक्षिप्त है, बेटी शादी तक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करती थी, लेकिन अब पेट भरना मुश्किल हो रहा है। अगर दोनों पति-पत्नी का वृद्धापेंशन मिल जाता तो आगे की जिदंगी आसानी से कट जाती। जिसपर कलेक्टर ने अधिकारियों से तत्काल पेंशन दिलाने की कार्रवाई करने अधिकारियों को निर्देशित किया। 

4 आरक्षक पदो की भर्ती में जिले से अब तक 293 युवक-युवतियो ने किया आवेदन

अनूपपुर। प्रदेश शासन द्वारा जिले में आदिवासी युवक-युवतियो के लिए पुलिस भर्ती निकाली, जहां आदिवासी युवक - युवतियां बिना परीक्षा दिए सीधे पुलिस में भर्ती की जा रही है, जिसमें अनूपपुर जिले में भी बैगाओ के लिए 4 पद आरक्षक के स्वीकृत किए गए है, जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि १५ जनवरी से बढ़ाकर 31 जनवरी कर दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैगा युवक -युवतियो की भर्ती में अब तक २९३ आवेदन प्राप्त हो चुके है, जिनमें 233 युवक तथा 60 युवतियां सम्मिलित है। इसके साथ इनका चयन चयन समिति द्वारा की जा रही है, जिसमें 30 जनवरी को युवक-युवतियो का शरीरिक मापदंड जिनमें लंबाई, वजन, सहित अन्य के अनुसार चयन किया जा रहा है। जिसके बाद में समिति के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मारक्षित निरीक्षक कमलेश सिंह परस्ते सहित स्थानपना शाखा के अधिकारी कर्मचारी है। जो कि युवक-युवतियो का चयन करेगे।

अंधकारमय कक्षों में पढऩे को मजबूर बचपन, ७० फीसदी स्कूल नही बिजली की रोशनी,कैसे पूरा होगा कम्प्यूटर ज्ञान

अनूपपुर शिक्षा के मूलभूत सुविधाओ का होना जरूरी है और इसकी  जिम्मेदारी सरकार की होती है किन्तु जब यह सुविधा देने में नकाम होती व्यवस्था के लोगो सिर्फ कागजो में दी या इस ओर शासन की मंशानुरूप देने में नकाम रहे प्रशासन की जबाबदारी कब तय होगी। ऐसे में कैसे होगा शिक्षा में सुधार बच्चे कैसे पायेगे कम्प्यूटर ज्ञान और कैसे होगा बच्चो का विकाश जबकि जिले के लगभग ७० फीसदी स्कूलों में न तो बिजली की रोशनी जगमगा सकी है ना ही पंखे चले हैं। बिजली की कमी में अंधकारमय कक्षों में बच्चें आंखें फाड़कर अपनी आंखों की रोशनी गंवाने को तैयार है। जबकि खुद शिक्षक अंधियारे के कारण ब्लैक बोर्ड पर लिखने के बजाय मौखिक जुबानी शिक्षा बच्चों को उपलब्ध करा रहे हैं। यही कारण है कि उच्च विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं के अनुरूप मांगी जाने वाली जानकारी भी ऑन लाईन के माध्यम से स्कूलों द्वारा नहीं उपलब्ध कराई जा रही है। विभागीय जानकारी के अनुसार जिले में लगभग ५०० ऐसे विद्यालय है जहां बिजली की सुविधा आज तक उपलब्ध ही नहीं हो सकी है। इनमें अनूपपुर के ८३ स्कूल, जैतहरी के १२३ स्कूल, राजेन्द्रग्राम के ७१ स्कूल तथा कोतमा के ८० स्कूल शामिल है। जबकि शेष विद्यालयों में बिजली की तारें अगर पहुंची भी है तो उनमें आजतक बिजली का उपयोग नहीं हो सका। बिजली विभाग का मानना है कि उनके पास उपलब्ध सूची में  लगभग ३०० से अधिक स्कूलों में बिजली की सुविधा आधी किलोमीटर दूरी से गुजरती है, जहां स्कूलों तक बिजली उपलब्ध कराने में विभाग को कई खम्भे लगाने की आवश्यकता है। शिक्षा विभाग के अनुसार जिले में ११६१ प्राथमिक ३९१ माध्यमिक स्कूल सहित ६० उच्च विद्यालय तथा ६५ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रोशनी है।
पुष्पराजगढ़ में रोशनी सबसे कम
आंकड़ों में देखा जाए तो जिले के पुष्पराजगढ़ में बिजली की रोशनी से प्रभावित सर्वाधिक स्कूलें हैं। शिक्षा विभाग सूत्रों के अनुसार  पुष्पराजगढ़ में ५३८ प्राथमिक, १५४ माध्यमिक, १८ उच्च माध्यमिक तथा १७ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहित १९ जनशिक्षा केन्द्र सहित ७४६ संस्थाएं संचालित हैं। लेकिन में इनमें लगभग ५००-६०० स्कूलों में बिजली जैसी कोई सुविधा ही नहीं है। विभाग के अनुसार पुष्पराजगढ़ के अधिकांश गांवों में बिजली की सुविधा ही नहीं है। जबकि शासन द्वारा बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय सहित उच्च व उच्चतर विद्यालय में कम्प्यूटर लैब उपलब्ध कराया गया है। लेकिन बिजली के अभाव में इसका समुचित लाभ छात्र-छात्राएं नहीं मिल पा रहा है। वहीं प्राथमिक स्तर व आंगनबाड़ी केन्द्रों को नई पद्धति में ढालते हुए दीवारों को कलाकृतियों व छायाचित्रों से संजाया जा रहा है। लेकिन अंधकारमय कक्ष में बच्चों को न तो अक्षर ही दिखाई दे रहे हैं और ना ही तस्वीर। विभागीय सूत्रों के अनुसार जिले के अधिकांश प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में बिजली की सुविधा ही नहीं है।
नेत्र विशेषज्ञ का पक्ष
नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर जनक सारीवान के अनुसार आंख बहुत ही संवेदनशील है, जब हम किसी चीज को देखते है उसपर पडऩे वाली रोशनी के अनुसार ही हमारी आंखें वस्तु को बेहतर देख पाती है। जबकि उसी वस्तु को कम रोशनी में देखने पर अस्पष्ट दिखाई देता है। यानि बाहरी रोशनी के अनुसार आंखों के देखने का प्रभाव भी बदलता है या आंखों पर दवाब पड़ता है। अधिक दिनों तक इस प्रकार की लापरवाही आंखों के रोशनी को प्रभावित कर सकती है। 
इनका कहना है
कुछ स्कूलों में बिजली की असुविधा है। इसके लिए हमने सभी बिजली विहीन स्कूलों की सूची बिजली विभाग को सौंप आपूर्ति कराने का निर्देश दिया है। 
पीएन चतुर्वेदी,सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग


संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...